- Home
- छत्तीसगढ़
- सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्षन में शासकीय षिक्षक महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर के अकादमिक सहयोग से जिला प्रषासन द्वारा आयोजित मेन रोड़ तिलसिवां के दुर्गा मंदिर प्रांगण में 3 दिनों तक चलने वाले शैक्षिक मड़ई मेला का आज 13 फरवरी 2020 को समापन हुआ। जिसमें रायपुर शासकीय षिक्षा महाविद्यालय से आये बीएड, एमएड तथा विभिन्न विषयों के विषेषज्ञ षिक्षकों के द्वारा बच्चों के आवष्यकता एवं जरुरतों के अनुसार टीचिंग लर्निंग मटेरियल प्रदर्षित कर बच्चों को समझाया गया। जिसमें जिले के सभी विकासखण्डों से आये बच्चों ने शैक्षिक मड़ई मेला में लगे टीचिंग लर्निंग मटेरियल के विभिन्न विषयों जैसे सर्वगसमता व समरुपता, संख्याओं का खेल, ज्यामिति निर्देषांक, आयुर्वेदिक उपचार, मेक वर्डस विथ फन, झिलमिली सितारा, पार्टस आॅफ स्पीच, टेंस, पार्टस आॅफ बाॅड़ी, टाईप्स आॅफ सेंटेंष, मुहावरों की दुनिया, आओ जाने संधि, पर्यायवाची शब्द भण्डार, उपसर्गो की दुनिया, बाजार का वर्गीकरण, बैलेंस सीट, बैंकिंग एवं खाताबही, रक्तदान महादान, मनुष्यों का शरीर का अस्थि ढांचा, अंतः स्त्रावी ग्रंथियां, पारिस्थितिकी तंत्र, महाद्वीप और महासागर पहेली, मतदान प्रक्रिया, उर्जा के प्रकार ( गैर एवं पारंपरिक), मांग की कीमत लोच, सरकारी योजनाएं, क्राॅफ्ट स्टेषन, चुम्बकिय क्षेत्र रेखाएं, फैराडे के नियम, गति के प्रकार, कार्बन प्रतिरोध, चालक व कुचालक, विभिन्न उपकरणीय घटक, प्रतिबिंबो की भूलभुलाईया, संख्यावाची, सस्कृत धातु रुप, संस्कृत प्रत्यय, संस्कृत पषुओं के नाम, त्रिविमिय आकृतियों का आयतन, क्रमचय, बोडमास रुल, वृत के प्रमेय का सत्यापन, चतुर्भुज गजांन, कोणो का खेल, फलन के प्रति चित्रण, लघुतम समावत्र्य, आफबाउ का नियम, गैसे के नियम एवं रसायन आदि विभिन्न विषयों के बारे में बच्चों ने स्वयं भाग लेकर षिक्षण सामग्री का अवलोकन किया एवं मड़ई मेला में लगे आकर्षित शैक्षिक सामग्रियो को बच्चों ने खूब सराहा तथा षिक्षण सामग्री से विषय वस्तु को आसानी से समझा। मड़ई मेला में आये बच्चों ने बताया कि स्कूलों में भी पढाया जाता है लेकिन मड़ई मेला लगे षिक्षण सामग्री से हमे आसानी से समझने एवं सिखने का अवसर मिला जिसे हम कभी नही भूल सकते बच्चों ने इस प्रकार की प्रेरणादायी षिक्षण सामग्री को बड़े ही उमंग एवं जोष के साथ देखा और उसे अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही।
नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी योजना का भी मड़ई मेला में प्रदर्षनः
छत्तीसगढ की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी योजना का भी शैक्षिक मड़ई मेला में प्रदर्षन किया गया, मेले में योजना से संबंधित विभिन्न विषयों के माॅडल का प्रदर्षन किया गया जिसे बच्चों ने देखकर गौठान व इससे जुडे़ अन्य परिकल्पनाओं को समझा और रूचि लेकर प्रष्नों पुछकर योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इसके साथ ही षिक्षको के द्वारा नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाडी के उपयोगिता एवं उसके लाभ के बारे में बच्चों को विस्तार से समझाया गया और बताया गया कि इस योजना को अपने गांव-घर में अधिक से अधिक प्रयोग करके छत्तीसगढ़ की संस्कृति को जागृत करने के साथ हमारे पर्यावरण को भी मजबुत करने का कारगर उपाय है।
शैक्षिक मड़ई मेला 2020 का हुआ समापन
छत्तीसगढ़ षिक्षा आयोग रायपुर के सहयोग एवं जिला प्रषासन द्वारा आयोजित 11 फरवरी 2020 से 3 दिनों तक चलने वाला शैक्षिक मड़ई मेला का आज अपर कलेक्टर श्री एस0एन0 मोटवानी के मुख्य आतिथ्य में समापन किया गया। आज 13 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माॅ के प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान पुष्पगुच्छ देकर जिला षिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह क्षत्री एवं अन्य अधिकारियोें के द्वारा किया गया। तत्पष्चात् छत्तीसगढ़ के राज्यगीत ‘अरपा पैरी के धार‘ छात्रों द्वारा गाया गया। अतिथियों का छात्रों द्वारा बैच लगाकर स्वागत किया गया।
षिक्षा आयोग के सचिव डाॅ0 ओ0पी0 मिश्रा द्वारा कार्यक्रम प्रतिवेदन का वाचन किया गया। उन्होंने षिक्षा के नितियों के बारे में बताया तथा षिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए विभिन्न तकनीक का प्रयोग कर षिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कर सकते हैं। तथा जिला प्रषासन को शैक्षिक मड़ई मेला के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के परंपराओं के आधार पर विभिन्न प्रकार के षिक्षण सामग्री के माॅडल प्रस्तुतिकरण के लिए शासकीय षिक्षा महाविद्यालय के बीएड, एमएड प्रषिक्षणार्थियों एवं षिक्षकों को सुंदर एवं रोचक प्रदर्षनी के लिए सराहा। उन्होेने कहा कि सूरजपुर जिला प्रदेष का पहला जिला है जहाॅ शैक्षिक मड़ई मेला का आयोजन किया गया है। उन्हांेने जोर देते हुए कहा कि इस तरह का प्रदर्षन सभी स्कूलों में होना चाहिए जिससे सभी सामुदायों का विकास होगा।
संयुक्त संचालक षिक्षा महाविद्यालय श्रीमती जे0 एक्का ने मड़ई मेला के सफल आयोजन के लिए जिला प्रषासन एवं षिक्षा महाविद्यालय परिवार को विभिन्न प्रकार के शैक्षिक गतिविधियों के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि इससे दूर-दराज स्कूल से आये बच्चों को सिखने का अवसर मिला। आने वाले समय में षिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने का प्रयास करेंगे जिससे सभी को समान षिक्षा प्राप्त हो सके और सभी आगे बढ़ सकें।
अपर कलेक्टर एस0एन0 मोटवानी ने किया शैक्षिक मड़ई के षिक्षण सामग्री का अवलोकन एवं निरीक्षणः
आज के मुख्य अतिथि रहे श्री एस.एन.मोटवानी ने आज शासकीय महाविद्यालय के प्रषिक्षणार्थियों एवं षिक्षको द्वारा विभिन्न विषयों से संबंधित षिक्षण सामग्री के अंतर्गत माॅडल प्रदर्षनी का अवलोकन एवं निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विषयों के आधार पर लगे माॅडलों को देखा एवं समझा तथा माॅडल प्रदर्षित करने वाले प्रषिक्षणार्थी षिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा षिक्षा के क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम से निष्चित ही बच्चों को बहुत कुछ नया सिखने को मिला है, इसी प्रकार षिक्षा विभाग के द्वारा कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्षन में सक्षम सूरजपुर से जिले का शैक्षणिक स्तर सभी क्षेत्रों में लगातार आगे बढ़ रहा है, उन्होंने प्रदर्षित किये गये सभी माॅडलों को प्रेरणादायी बतायाा साथ ही जिला प्रषासन की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समय से पहले कुछ भी नहीं मिलता इसके लिए आप उचित योजना बनाईये सफलता मिलेगी।
जिला षिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह क्षत्री ने जिला प्रषासन एवं रायपुर से आये टीम को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन श्री पी0सी0 सोनी प्रचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सर्व षिक्षा अभियान के जिला समन्वयक श्री शषिकांत सिंह, श्री डी.के.बोदले सहायक प्राध्यपक, श्री सुनिल मिश्रा, श्रीमती लता मिश्रा, श्रीमती योगेष्वरी महाडिक, विकासखंड के समस्त षिक्षा अधिकारी, अन्य षिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं समस्त विकासखंडों से आये 2146 बच्चे उपस्थित थे। - सूरजपुर : छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा शासकीय क्रय के संबंध में निर्देश प्रसारित किए गए हैं जिसमें वर्ष 2,019-20 के बजट में प्रावधानित राशि से 28 फरवरी 2020 के पश्चात क्रय पर पूर्णत प्रतिबंध होगा। यह प्रतिबंध केंद्रीय क्षेत्रीय योजना, केंद्र प्रवर्तित योजना, (केन्द्रांश प्राप्त होने पर अनुपातिक राज्यांश सहित कुल राशि में से) विदेशी सहायता प्राप्त परियोजना केंद्रीय वित्त आयोग की अनुशंसा पर प्राप्त अनुदान नाबार्ड पोषित योजना एवं अतिरिक्त एवं विशेष केंद्रीय सहायता पोषित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु क्रय की जाने वाली सामग्री। निर्माण विभाग जैसे लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं वन विभाग से संबंधित चालू परियोजनाओं में भंडार की स्थिति का आकलन करने के उपरांत आगामी एक माह में उपयोग आने वाली सामग्री, जेलो शासकीय एवं राज्य कर्मचारी बीमा योजना अंतर्गत चल रहे अस्पतालों तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित छात्रावासों में व आश्रमों में भोजन, कपड़ा, दवाइयों का क्रय तथा अन्य प्रासंगिक व्यय, पोषण आहार हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रदाय किए जा रहे खाद्यान्न का क्रय तथा परिवहन आसवनियों से खरीदी गई देसी मदिरा का क्राय, पेट्रोल डीजल एवं वाहन मरम्मत से संबंधित क्रय, लेखन सामग्री से संबंधित क्रय के रुपये 5000 तक के, 28 फरवरी 2020 या इसके पश्चात वित्त विभाग द्वारा दी गई स्वीकृति से किए गए क्रय, इस आदेश के फलस्वरूप 28 फरवरी 2020 से चालू वित्त वर्ष की समाप्ति तक क्रय के लिए विभिन्न स्तरों पर छत्तीसगढ़ वित्त अधिकारों के प्रत्यायोजन भाग 1 एवं 2 में प्रदत्त शक्तियां अधिक्रमित रहेगी, उपरोक्त निर्देशों में किसी प्रकार का शिथिलीकरण केवल वित्त विभाग की अनुमति से किया जा सकेगा, एवं प्रतिबंध राजभवन सचिवालय, छत्तीसगढ़ विधानसभा, मुख्यमंत्री निवास तथा मुख्यमंत्री सचिवालय पेंट्री, माननीय उच्च न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालयों पर लागू नहीं होगा।
- इच्छुक अभ्यर्थी वाल्क इन इन्टरव्यू में 24 फरवरी को हो सकते है सम्मिलित
सूरजपुर : सचिवालय राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के द्वारा सूरजपुर जिले हेतु 02 नवीन ई-साक्षरता केन्द्र की स्थापना-संचालन के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। इस हेतु नगर पंचायत प्रतापपुर एवं नगर पंचायत विश्रामपुर का चयन किया गया है। कार्यक्रम के तहत् शहरी क्षेत्र के 14 से 60 वर्ष आयु समूह के लोगों को डिजिटल सााक्षरता प्रदान करने के लिए नगर पंचायत प्रतापपुर हेतु 02 ई-एजुकेटर (01 महिला अनिवार्य) एवं नगर पंचायत विश्रामपुर हेतु 02 ई-एजूकेटर (01 महिला अनिवार्य) का चयन किया जाना है।
आवेदक अपने मूल दस्तावेज एवं दस्तावेजों की 01 सेट छयाप्रति के साथ 24 फरवरी 2020 को दोपहर 12ः00 बजे से जिला पंचायत सूरजपुर के डाटा सेंटर में आयोजित वाल्क इन इन्टरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं। पद हेतु शर्तें एवं अर्हताएं आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूर्ण होना चाहिए, आवेदक सूरजपुर जिले का मूल निवासी होना चाहिए, एजूकेटर हेतु शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं/स्नातक हो एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से पीजीडीसीए हो अर्थात् पीएमजीडीआईएसएचए के पाठ्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण प्रदान कर सकें, शिक्षार्थियों का चिप्स के सहयोग से मान्यता प्राप्त मूल्यांकन एजेंसी द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा, तत्पश्चात् प्रति सफल शिक्षार्थी के मान से ई-एजूकेटर को पाँच सौ रूपये मानदेय प्रदान करने का प्रावधान है, एजूकेटर के चिन्हांकन में साक्षर भारत कार्यक्रम अंतर्गत कार्यरत् जिला/ब्लाॅक कार्यक्रम समन्यवकों अथवा काॅमन सर्विसेस के प्रशिक्षकों को प्राथमिकता दिया जाएगा, प्रथम चरण में केवल एक माह का पाठ्यक्रम तैयार किया गया है जिसमें शहरी क्षेत्र के 25 डिजिटल असाक्षर व्यक्तियों का बैच तैयार कर उन्हें प्रति दिन दो घण्टे ई-एजूकेटर के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, कोई व्यक्ति एजूकेटर के रूप में चयन के लिए पात्र नहीं होगा यदि वह अच्छे सदाचारिक चरित्र का न हो या किसी दण्डनीय अपराध के लिए सिद्धदोष किया जा चुका हो। -
बलरामपुर : शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में 6वां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समाारेह(लोकरंग 2020) का आयोजन किया गया। लोकरंग कार्यक्रम भूतपूर्व सैनिक श्री देवनंदन दीक्षित एवं शहीद परिजन श्रीमती चन्द्रावती देवी तथा श्री पोलीकार्प खलखो के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
लोकरंग कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं राज्यगीत के साथ किया गया। प्राचार्य श्री एन0के0 देवांगन ने अतिथियों का शाल एवं श्रीफल देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा विभिन्न उपलब्धियों से अवगत कराते हुये बताया कि शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर जिले का एक मात्र महाविद्यालय है जो नैक की ग्रैडिंग प्रक्रिया में शामिल है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि श्री देवनंदन दीक्षित ने 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में अपने शामिल होने का जिक्र करते हुये विद्यार्थियों से आह्वान किया कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिये सदैव तत्पर रहें। उन्होंने सामाजिक एकता पर बल देते हुये कहा कि हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई से पहले हम सब भारतीय हैं। हमारी रंगों में भारतीयता का रक्त प्रवाहित होता है। प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने युवावस्था में ही महाविद्यालय ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहने को कहा। जनभागीदारी अध्यक्ष श्री प्रदीप खेस्स ने कहा कि दूरस्थ अंचल में सीमित संसाधन के बावजूद महाविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास के लिय प्रयत्नशील है। महाविद्यालय के विकास में अधिक से अधिक जनसहयोग की आवश्यकता है।
अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय, राज्य एवं महाविद्यालयीन स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के पश्चात् छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें मुख्यतः कत्थक, करमा, गरबा, पंजाबी, नागपुरी तथा अन्य समूह नृत्य के साथ-साथ एकल एवं समूह गायन-वादन तथा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर आधारित नाटक का मंचन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर श्री विमल दूबे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जयगोविंद तिवारी, जनभागीदारी समिति के सदस्यगण, महाविद्यालयीन प्राध्यापकगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे। - बलरामपुर : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा सभी विभागों से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने एवं जिले के लक्ष्य को पूरा करने संबंधी कार्ययोजना पर चर्चा की गयी। ज्ञात हो कि 24 फरवरी 2020 को जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाना है जिसमें जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं/केन्द्रीय विद्यालय/नवोदय विद्यालय/मदरसा/निजी स्कूलों/महाविद्यालयों/तकनीकी शिक्षा संस्थान के माध्यम से 01 से 19 वर्षीय बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन कराया जायेगा एवं छूटे हुये बच्चों को 28 फरवरी 2020 माॅप-अप दिवस को दवा दी जायेगी।
एल्बेंडाजाॅल की खुराक 1 से 2 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी गोली तथा 2 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को एक पूरी गोली दी जायेगी। जिला नोडल अधिकारी(एनडीडी) डाॅ. रवि लिंकन बड़ा ने बताया है कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 24 फरवरी 2020 को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुल 392005 बच्चों(1 से 19 वर्ष) को एल्बेंडाजाॅल की गोली खिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सा अधिकारी, स्कूल, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करें। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने आम जनता से अपील की है कि 01 से 19 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूलों, महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर अपने बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजाॅल खिलायें, जिससे बच्चों को कृमि मुक्त कर बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सके। - बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के पश्चात् जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों ने अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने जनपद पंचायतों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष चुनाव के लिये पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किये थे। जिले के समस्त जनपदों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 06 जनपद पंचायतों के पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया विधिवत् सम्पन्न की। निर्वाचन की प्रक्रिया क्रमशः अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिये नाम-निर्देशन पत्र जमा करने के साथ शुरू हुई। निर्वाचित सदस्यों ने पहले अध्यक्ष के लिये तत्श्चात् उपाध्यक्ष के लिये अपना मत दिया।
जनपद पंचायत बलरामपुर हेतु अध्यक्ष श्री विनय पैकरा एवं उपाध्यक्ष श्री भानुप्रताप दीक्षित, जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर हेतु अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री बी0डी0 लाल, जनपद पंचायत वाड्रफनगर हेतु अध्यक्ष श्रीमती गीता सोनपाकर एवं उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गुप्ता, जनपद पंचायत राजपुर हेतु श्रीमती अनिता बेक एवं उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता जायसवाल, जनपद पंचायत शंकरगढ़ हेतु श्री शिवशंकर सिंह एवं उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू अग्रवाल तथा जनपद पंचायत कुसमी हेतु श्री हुमंत सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री हरिशंकर मिश्रा चुने गए। - जशपुरनगर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिला खनिज संस्थान न्यास निधि के अंतर्गत जिले में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एएनएम एवं स्टाफ नर्स सहित 29 पदों हेतु 27 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित कियाग या है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.रंजीत टोप्पो ने बताया कि फार्मासिस्ट के 10, लैब टेक्नीशियन के 9, एएनएम के 10 एवं स्टाफ नर्स 10 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त पद हेतु 17 फरवरी 2020 से 27 फरवरी 2020 तक आवदेन जमा किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट या कार्यालय मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मानव संसाधन शाखा से प्राप्त किए जा सकते हैं।
-
जशपुरनगर : जशपुर नगर के राजस्व एवं नगरपालिका के अमले के द्वारा शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न वार्डो में शिविर के माध्यम से जानकारी दी गई। इस अवसर पर जशपुर तहसीलदार श्री मिरी द्वारा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में प्रदत्त शासकीय स्थायी पट्टों को भूमि स्वामी हक में परिवर्तित करने के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया। राजस्व निरीक्षक श्री गोविन्द सोनी, राजस्व निरीक्षक ज्योति खलखो, राजस्व उपनिरीक्षक श्री प्रणव राय एवं पटवारी श्री फारूख जावेद, दिनेश बघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
शिविर में तहसीलदार श्री मिरी ने बताया कि यदि गैर रियायती स्थाई पट्टो के पट्टेदार अपनी पट्टे पर प्राप्त भूमि के संबंध में भू-स्वामी अधिकार प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें प्रचलित गाईड लाईन दर के आधार पर भूमि के बाजार मूल्य के दो प्रतिशत् के बराबर राशि जमा करनी होगी। रियायती स्थाई पट्टो के पट्टेदारों को 102 प्रतिशत् के बराबर राशि जमा करनी होगी। यदि कोई व्यक्ति नगरीय क्षेत्र में स्थित शासकीय भूमि के आबंटन के समय राज्य शासन से भूमि स्वामी हक में भूमि प्राप्त करना चाहता है, तो उसे बाजार मूल्य के बराबर प्रब्याजी के अतिरिक्त बाजार मूल्य का दो प्रतिशत् राशि देनी होगी। इस प्रकार 102 प्रतिशत् राशि जमा कर भूमि आबंटन का मालिकाना हक प्राप्त किया जा सकेगा। कोई व्यक्ति नगरीय क्षेत्र में स्थित अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन के समय राज्य शासन से भूमि स्वामी हक में भूमि प्राप्त करना चाहता है तो, उसे बाजार मूल्य के 150 प्रतिशत् के बराबर प्रब्याजी तथा दो प्रतिशत् अतिरिक्त इस प्रकार उसे कुल 152 प्रतिशत् राशि देनी होगी। उक्त प्रकार से भूमि प्राप्त करने पर संबंधित व्यक्ति पूर्ण रूपेण भूमि स्वामी माना जाएगा और उन्हें ऐसा भूमि स्वामी अधिकार प्राप्त होगा। जिस प्रकार के भूमि स्वामी अधिकार निजी परिवर्तित भूमि के भूमि स्वामी को प्राप्त होते हैं। -
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में प्रदत्त शासकीय स्थायी पट्टों को भूमि स्वामी हक में परिवर्तित करने के संबंध में जारी दिशा निर्देश पर जशपुर जिले के नजूल पट्टा धारियों को गुरूवार को एसडीएम जशपुर के द्वारा पट्टे का वितरण किया गया। इस अवसर पर जशपुर के पटवारी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान एसडीएम जशपुर श्री दशरथ सिंह राजपूत द्वारा जशपुर नगर स्थित पुरानीटोली की रहने वाली श्रीमती नैहरी बाई पति स्व. रमेश को उसके काबिज 538 वर्गफीट जमीन के पट्टे का नवीनीकरण कर उसे नवीनकृत पट्टा प्रदान किया गया। इसी तरह सरनाटोली के निवासी संजीय राम पिता बुधवा, चीरबगीचा निवासी वासील पिता सादीक को उनके द्वारा काबिज 538 वर्गफीट जमीन का स्थाई पट्टे का नवीनीकरण कर पट्टा प्रदान किया गया।
उन्होंने नगर के समस्त नजूल पट्टाधारियों से पट्टा प्राप्त करने हेतु आवेदन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि यदि गैर रियायती स्थाई पट्टो के पट्टेदार अपनी पट्टे पर प्राप्त भूमि के संबंध में भू-स्वामी अधिकार प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें प्रचलित गाईड लाईन दर के आधार पर भूमि के बाजार मूल्य के दो प्रतिशत् के बराबर राशि जमा करनी होगी। रियायती स्थाई पट्टो के पट्टेदारों को 102 प्रतिशत् के बराबर राशि जमा करनी होगी। यदि कोई व्यक्ति नगरीय क्षेत्र में स्थित शासकीय भूमि के आबंटन के समय राज्य शासन से भूमि स्वामी हक में भूमि प्राप्त करना चाहता है, तो उसे बाजार मूल्य के बराबर प्रब्याजी के अतिरिक्त बाजार मूल्य का दो प्रतिशत् राशि देनी होगी। इस प्रकार 102 प्रतिशत् राशि जमा कर भूमि आबंटन का मालिकाना हक प्राप्त किया जा सकेगा।
कोई व्यक्ति नगरीय क्षेत्र में स्थित अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन के समय राज्य शासन से भूमि स्वामी हक में भूमि प्राप्त करना चाहता है तो, उसे बाजार मूल्य के 150 प्रतिशत् के बराबर प्रब्याजी तथा दो प्रतिशत् अतिरिक्त इस प्रकार उसे कुल 152 प्रतिशत् राशि देनी होगी। उक्त प्रकार से भूमि प्राप्त करने पर संबंधित व्यक्ति पूर्ण रूपेण भूमि स्वामी माना जाएगा और उन्हें ऐसा भूमि स्वामी अधिकार प्राप्त होगा। जिस प्रकार के भूमि स्वामी अधिकार निजी परिवर्तित भूमि के भूमि स्वामी को प्राप्त होते हैं। श्री राजपुत ने बताया कि उक्त अधिकार प्राप्त होने से पट्टाधारकों को जब पट्टों के नवीनीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं होगी। जिसके लिये बार-बार कार्यालय आने में लगने वाले समय, परिश्रम व धन की बचत होगी। भूमि स्वामी हक प्राप्त यह जमीन डायवर्टेड भी होगी। जिसका उपयोग व्यक्ति भूमि स्वामी के हक से कर सकेगा। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक श्री गोविन्द सोनी, पटवारी मो. फारूख जावेद, दिनेश बघेल, बलराम डनसेना, निशांत बाघव उपस्थित थे। - जशपुरनगर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत् जिले को तीन नए 108 संजीवनी एक्सप्रेस की सुविधा प्राप्त हुई है। जशपुर विधायक श्री विनय भगत के द्वारा आज जिला अस्पताल परिसर से तीनों संजीवनी एक्प्रेस 108 को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डाॅ. रंजीत टोप्पो, डीएचओ डाॅ. आर.एस.पैंकरा, डीपीएम श्री अमित श्रीवास्तव एवं जिला अस्पताल के स्टाॅफगण उपस्थित थे।
मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री टोप्पो ने बताया कि कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत् जिले में ग्यारह संजीवनी एक्सप्रेस 108 की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसके तहत् जिले को संजीवनी एक्सपे्रस 108 की तीन गाड़ियां आज प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि यह संजीवनी एक्सप्रेस 108 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सन्ना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम एवं जिला अस्पताल जशपुर में रहकर यहां के क्षेत्रों में जनमानस को आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराएगी। -
बेमेतरा : संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) बेमेतरा मे दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आम जनता से भेंट मुलाकात कलेक्टर जनचौपाल मंगलवार 18 फरवरी को आयोजित होगा। नगरपालिका/पंचायत चुनाव की आदर्श आचरण संहिता के कारण जनचौपाल कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। संयुक्त कलेक्टर एवं जन शिकायत निवारण प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को समय सीमा की बैठक के बाद यह कार्यक्रम आयोजित होगा। पूर्व मे जनचौपाल प्रत्येक सोमवार को आयोजित होता था, अब प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होगा। -
बेमेतरा : मुख्यमंत्री की मंशानुरुप प्रदेश के सभी कार्यालयों मे नागरिक केन्द्रित प्रशासन की संस्कृति व्यवहार में विकसित होनी चाहिए। इसके लिए शासन के प्रत्येक संगठन मे एक सशक्त और प्रभावी आंतरिक शिकायत निवारण प्रणाली की महती आवश्यकता है। जो नागरिक सेवाओं की आपुर्ति मे विलंब, लापरवाही और गैर-जवाबदेही से उठने वाली शिकायतों का यथेष्ट निराकरण कर सके। साथ ही शिकायत निवारण प्रणाली को सरल, तत्काल, उत्तरदेय और प्रभावी भी होना चाहिए। कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर कहा है कि ऐसी अपनाई जाने वाली प्रणाली मे, इस बात पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए कि राज्य के कम शिक्षित और ग्रामों मे रहने वाली जनता तक सेवा सुपुर्दगी की आपूर्ति मे उठने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया जाय। सिर्फ कत्प्यूटरीकृत प्रणाली के भरोसे ही इस विषय को न छोड़ा जाय। आॅनलाईन सेवाओं और लोकसेवा गारंटी अधिनियम की सेवाओं मे भी शिकायती लोक अर्जियों का प्राप्त होना, इस बात का परिचायक हैं कि शिकायत निवारण मे व्यवस्था सुधर को भी ध्यान मे रखने की आवश्यकता है।
उक्त संबंध मे मुख्य सचिव छ.ग.शासन द्वारा संदर्भित परिपत्र के माध्यम से निर्देश प्रसारित किये गए है, जिसकी प्रति संलग्न है। कार्ययोजना तैयार करते हुए संदर्भित निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया की जावें। संदर्भित निर्देशों की अवहेलना पर कोई कार्यवाही नही करने की स्थ्तिि मे संबंधित कार्यालय प्रमुख को सीधे जिम्मेदार माना जावेगा। - बेमेतरा : छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा का छठवाँ सत्र 24 फरवरी से प्रारंभ होकर 2 अप्रैल 2020 तक चलेगा। विधानसभा सत्र के दौरान प्राप्त विधानसभा प्रश्नों की जानकारी तत्काल फैक्स एवं विशेष वाहन से भेजनी पड़ती है। सत्र के दौरान तत्काल कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किए है। विधानसभा सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना कलेक्टर के पूर्व अनुमति के बगैर किसी भी प्रकार के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे। विधानसभा प्रश्नों के उत्तर, जानकारी प्रेषित करने हेतु अपने-अपने कार्यालय में नोडल अधिकारी नियुक्त करें तथा नोडल अधिकारी का नाम फोन नम्बर, मोबाइल नम्बर से जिला कार्यालय को अवगत करऐं। विधानसभा सत्र के दौरान जो भी विधानसभा प्रश्न प्राप्त होता है, उसकी जानकारी निर्धारित समय के अंदर भेजे उसके लिए अपने अपने कार्यालय में एक पंजी संधारित करें एवं जानकारी प्राप्त होने से जवाब भेजे जाने तक की संपूर्ण जानकारी दर्ज कराऐं तथा पंजी हमेशा अद्यतन रखे। विधानसभा प्रश्न भेजे जाने, लंबित रहने, उसकी समयावधि आदि की नोडल अधिकारी प्रतिदिन समीक्षा भी करें। कलेक्टर ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को इस संबंध मे पत्र जारी किया है।
विधानसभा प्रश्न की जानकारी भेजी जाती है, उस जानकारी की एक प्रति जिला कार्यालय अधीक्षक शाखा को अवश्य भेंजे। विधानसभा प्रश्न का उत्तर भेजते समय पूर्व में उस विषय पर प्रेषित उत्तर एवं जानकारी को अवश्य अध्ययन कर लिया जाऐं, ताकि कोई विरोधाभाष या भ्रम नहीं रहे। कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालय में विधानसभा प्रश्नों की जानकारी भेजने एवं प्राप्त करने आदि के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करेंगे तथा अवकाश दिवस में भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर आदेश की प्रति अधीक्षक जिला कार्यालय को भेंजे। ध्यानाकर्षण सूचना का जवाब ध्यानार्षण सूचना प्राप्ति से 24 घंटे के अंदर अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश है। इस निर्देश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। कार्यालय प्रमुख अपने अपने कार्यालय में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी का फोन नम्बर एवं मोबाईल नम्बर तथा आवास का पूरा पता दर्शाने वाली सूची तैयार कर कार्यालय में रखे ताकि विधानसभा प्रश्न की तामिली, जानकारी प्राप्त करने में सुविधा हो। विधानसभा ड्यूटी एवं विधानसभा प्रश्नों का उत्तर बनाने आदि में विलंब या लापरवाही करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध अनुशात्मक कार्यवाही की जाएगी। - धमतरी : नगरी विकासखण्ड में पर्यटन के दृष्टिकोण से तेजी से विकसित हो रहे ग्राम जबर्रा में कलेक्टर श्री रजत बंसल ने मंगलवार को पूरी रात इस ग्राम में बिताकर ग्रामीण आजीविका और जीवन शैली को निकटता से अनुभव किया। उन्होंने लगभग 24 घण्टे ग्रामीणों के बीच बिताए। यहां निवासरत कमार जनजाति के युवक श्री राजकुमार के घर पर उन्होंने न सिर्फ पूरी रात बिताई, बल्कि उनके घर भोजन भी किया तथा आदिवासी संस्कृति सहित ग्रामीण परिवेश को नजदीक से जाना व परखा। साथ ही जबर्रा क्षेत्र में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर समीक्षा कर मुआयना किया।
कलेक्टर श्री बंसल मंगलवार की शाम अचानक ग्राम जबर्रा में पहुंचे, जहां पर उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इसी बीच कलेक्टर ने जबर्रा में ही रात्रि विश्राम की मंशा जाहिर की। यह सुन ग्रामीणों ने आश्चर्य मिश्रित प्रसन्नता जाहिर की। कलेक्टर ने कमार युवक श्री रामकुमार के घर पर रात्रि विश्राम (होम स्टे) किया तथा कड़कड़ाती ठंड में अंगीठी के अलाव का आनंद लिया। इसके बाद उन्होंने उक्त कमार युवक के घर रात्रि का भोजन भी किया, जिसमें चावल, उड़द की दाल, तिवरा की भाजी, जिमी कांदा और रखिया बड़ी का छत्तीसगढि़या स्वाद पहली बार चखा। इस दौरान देर रात तक कलेक्टर ग्रामीणों के बीच घिरे रहे। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी प्रमुख मांगें पूछी, जिस पर ग्रामीणों ने जबर्रा से चारगांव मार्ग और जबर्रा से मारागांव पहुंच मार्ग विकसित करने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीणों के आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत करते हुए उक्त मार्गों के निर्माण की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है, जल्द ही उक्त मार्गों पर निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रारम्भ किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही जबर्रा पर्यटन का गठन किया जाएगा, जिसमें सैलानियों के ठहरने, भोजन और विभिन्न पर्यटन संबंधी गतिविधियों की दर निर्धारित की जाएगी। इसके अलावा आय-व्यय की जानकारी का पंजी संधारण किया जाएगा। साथ ही आगामी 15 फरवरी को ग्रामसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें इससे संबंधित निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने बातों-बातों में ग्रामीण परिवेश, रहन-सहन, जीवन शैली तथा संस्कृति को काफी नजदीक से जाना। इसके पीछे वजह यह रही कि ईको-टुरिज्म के तौर पर तैयार हो रहे सघन वनों के बीच बसे ग्राम जबर्रा और वहां के स्थानीय रहवासियों की जरूरतें, ग्राम स्तर पर ही मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने, आजीविका के अवसर तलाश कर ग्रामीणों को स्वावलम्बी बनाने लगातार देश-विदेश से आ रहे सैलानियों को उनकी इच्छा के अनुकूल सुविधाएं स्थापित करने तथा सहित पर्यटन के अनुकूल प्राकृतिक रूप से माहौल तैयार किया जा सके। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के दुगली प्रवास के दौरान ग्राम जबर्रा में ईको-टुरिज्म स्थापित करने की घोषणा की गई थी, जिसे अमलीजामा पहनाते हुए कलेक्टर ने नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी प्रोजेक्ट के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों को मंजूरी दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि जबर्रा में अब तक एक हजार से अधिक देश-विदेश के सैलानी प्रवास कर चुके हैं। कलेक्टर ने कहा कि जबर्रा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं तथा इसे और अधिक बढ़ावा देने युद्ध स्तर पर कवायद की जा रही है। इसके बाद कलेक्टर ने आज सुबह कमार परिवार के साथ नाश्ते में स्थानीय व्यंजन ’पानभात’ का स्वाद चखा। तदुपरांत आज दोपहर दुगली में शहद प्रसंस्करण इकाई का मुआयना किया तथा इसके उपरांत मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम सोनझरी और भण्डारवाडी के बीच स्थित झाबीपथरा नाला में कैम्पा मद से किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उनके साथ डीएफओ श्री अमिताभ बाजपेयी, जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती नम्रता गांधी, निगम आयुक्त श्री आशीष टिकरिहा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता श्री आर.के. गर्ग, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री जे.एल. ध्रुव, जिला पंचायत के ए.पी.ओ. श्री धरम सिंह भी मौजूद थे।
इस दौरान बताया गया कि ग्राम जबर्रा में पर्यटन बोर्ड की ओर से स्ट्रीट लाईट लगाई जाएंगी, जिसके लिए 14 लाख रूपए की स्वीकृति मिल चुकी है। इसी तरह जबर्रा में गौठान निर्माण के लिए जिला पंचायत द्वारा पांच लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा नरवा प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न तटबंध, स्टॉपडेम एवं पहुंचमार्ग के लिए वन विभाग के कैम्पा मद से 50 लाख रूपए की स्वीकृति शासन से प्राप्त हो चुकी है। ग्राम के जंगलों में औषधीय पौधों के प्लांटेशन के लिए 10 लाख रूपए मनरेगा मद से मंजूर किए गए हैं। इसी तरह होम स्टे के उपकरण के लिए पर्यटन बोर्ड द्वारा तीन लाख रूपए की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा विभिन्न विभागों के द्वारा ग्रामीणों की आजीविका हेतु कृषि विभाग द्वारा रागी एवं मक्का बीज वितरित किए जा चुके हैं। साथ ही उद्यानिकी एवं मछलीपालन विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम जबर्रा में किया जा रहा है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय मरम्मत एवं निर्माण के लिए चार लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। -
बेमेतरा : प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के बाद गुरुवार 13 फरवरी को सभी जिलों में जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा। इस दिन सभी जनपद पंचायतों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए जनपद पंचायत सदस्यों का सम्मिलन आयोजित किया जाएगा और इसी दिन उनके निर्वाचन के प्रकाशन की अधिसूचना जारी की जाएगी। नवनिर्वाचित अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और सदस्यों को गुरुवार (13 फरवरी) को ही जनपद पंचायत के प्रथम सम्मिलन की सूचना जारी की जाएगी। जनपद पंचायतों का प्रथम सम्मिलन (विशेष) 18 फरवरी को होगा। ज्ञात हो कि बेमेतरा जिले मे चार जनपद पंचायत इनमे बेमेतरा, साजा, बेरला एवं नवागढ़ शामिल है ।
- बेमेतरा : शासन की फ्लैगशिप सुराजी गाँव योजना जो ग्रामीणों से सीधे जुडी हुई है इस महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा एवं बाड़ी (एन.जी.जी.बी.) के तहत जिला बेमेतरा के ग्राम पंचायता मेें गौठान निर्माण का कार्य प्रक्रियाधीन है। साथ ही पूर्व वर्ष में में स्वीकृत अधिकांश गौठान निर्माण कार्य को पूर्ण करा लिया गया है । जिसके आकस्मिक अवलोकन के लिए कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा आज बुधवार को ग्राम-बिलाई एवं बटार में आदर्श गौठान का निरीक्षण किया गया। उस दौरान ग्रामीण एवं मां सरस्वती स्व सहायता समूह के महिलाओं द्वारा आजीविका संवर्धन हेतु विभिन्न एक्टीविटी किया जा रहा है। जैसे:-गौठान के गोबर से जैविक खाद तैयार कर एवं चारागाह स्थल में सब्जी उत्पादन का कार्य किया जा रहा है ।जिसमें प्रमुख रूप से आलू, चना, तिवरा प्याज एवं पपीता आदि प्रमुख रूप से शामिल है। कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत के विभिन्न स्व सहायता समूह को विभिन्न प्रकार के आर्थिक गतिविधियों से जुड़कर आर्थिक लाभ लेने के लिए निर्देशित किया गया । इस अवसर पर श्रीमति रीता यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा नवीन साहू सहायक परियोजना अधिकारी अरविंद कश्यप कार्यक्रम अधिकारी के साथ ग्राम सचिव एवं विभिन्न ग्रामीण एवं स्व सहायता समूह उपस्थित थे।
- जशपुरनगर : प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजनांतर्गत किसानों को लाभांवित किए जाने हेतु जिले के सभी वाणिज्यिक बैंकों एवं ग्रामीण व सहकारी बैंकों में 15 दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत् सभी पात्र किसानों को वाणिज्यिक बैंको एवं ग्रामीण व सहकारी बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए किसानों को चउापेंदण्हवअण्पद (पी.एम. किसान डॉट जीओव्ही डॉट इन) पोर्टल की वेबसाईट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर संबंधित बैंक में आवेदन जमा कर किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। किसानों को आवेदन पत्र के साथ भूमि के रिकार्ड की एक प्रति और उसमें बोई गई फसलों का विवरण जमा करना होगा। पीएम किसान लाभार्थी उस बैंक शाखा में जा सकते हैं, जहां उनका खाता है।
कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि केसीसी रखने वाले पीएम किसान लाभार्थी आवश्यकता होने पर सीमा बढ़ाने के लिए भी अपनी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं। निष्क्रिय केसीसी कार्ड वाले लोग केसीसी की सक्रियता और नई सीमा की मंजूरी के लिए भी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं। केसीसी नहीं रखने वाले किसान, केसीसी के तहत सीमा की मंजूरी के लिए उनके द्वारा बोई गई फसलों का विवरण और भूमि रिकार्ड के विवरण के साथ बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1 लाख 24 हजार 440 किसान पंजीकृत हैं। जिनमें से 43 हजार 619 किसानों को केसीसी प्रदान किया गया है। पीएम किसान योजना के तहत् 68 हजार 175 किसान लाभांवित हुए है। उन्होंने बताया कि शेष 24 हजार 556 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाना है।
उन्होंने बताया कि ऐसे किसान जिनके पास केसीसी हैं और पशुधन एवं मत्स्य पालन के लिए स्वीकार्य सीमा को शामिल कराना चाहते हैं, वे भी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं। सभी बैंक शाखाओं से पीएम किसान लाभार्थियों की सूची तैयार करने का अनुरोध किया गया है, इसे केसीसी लाभार्थियों के सूची के साथ मिलान कर, ऐसे पीएम किसान लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है। इस सूची को बैंक द्वारा ग्राम पंचायतों के सरपंचों और बैंक सखी के साथ साझा की जाएगी, ताकि उक्त किसान भी केसीसी के लिए आवेदन कर सकें। केसीसी के लिए आवेदन पत्र कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भरा जा सकता है। - जशपुरनगर : संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री के कुमार ने आज यहां जिले के शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में अध्ययन अध्यापन की स्थिति और बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की गहन समीक्षा की। संयुक्त संचालक श्री कुमार ने बोर्ड परीक्षा के बेहतर परिणाम को लेकर जिले में अध्ययन अध्यापन की रणनीति पर संतोष जताते हुए कहा कि जशपुर जिले का बोर्ड परिणाम हमेशा से बेहतर रहा है। उन्होंने अधिकारियों को इसे रखने की बात कही। श्री कुमार ने बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर जसपुर जिले में परीक्षार्थियों को पाठ्यक्रम का रिवीजन कराने के साथ ही प्रश्न बैंक के प्रश्नों को ज्यादा से ज्यादा हल कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हो तो एक्स्ट्रा क्लास भी लगाई जानी चाहिए।
श्री कुमार ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में अध्ययन अध्यापन की व्यवस्था पर निगरानी रखने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि शिक्षक समय पर स्कूल आए और बच्चों को बेहतर तरीके से अध्ययन अध्यापन कराएं परीक्षा से पूर्व कोर्स कंप्लीट होना जरूरी है।
बैठक में मध्यान्ह भोजन, छात्रवृति, जाति प्रमाण पत्र, चिरायु स्वास्थ्य परीक्षण, किचन गार्डन, पंचायत संवर्ग कर्मचारियों के संविलियन, सेवा पुस्तिका संधारण की स्थिति की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन कुजूर ने जिले में बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए बच्चों को मार्गदर्शन देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी ने बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर विद्यार्थियों को कराई जा रही तैयार, शिक्षकों के ओरिएनटेशन की जानकारी दी। बैठक में जिला मिशन समन्वयक श्री विनोद पैकरा, बीईओ एवं बीआरसी उपस्थित थे। - जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मंलगवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर में स्वास्थ्य अधिकारियों को अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिये। बैठक में सी.एम.एच.ओ. द्वारा 24 फरवरी 2020 को सामुहिक दवा सेवन कराने एवं 28 फरवरी तक मॉप-अप राउंड गतिविधियां के संबंध में जानकारी दी गई।
बैठक में सी.एम.एच.ओ. डाॅ.टोप्पो ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस जिलेे के सभी अंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, तकनीकी शिक्षा संस्थान, महाविद्यालयों, आई.टी.आई., पालिटेक्निक कालेज, आश्रम-छात्रावास, के एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नाशक एल्बेन्डाजॉल की निःशुल्क गोली खिलाई जायेगी। जिसमें एक से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली पीसकर आंगनबाड़ी केन्द्रों में एवं 2 से 3 वर्ष के बच्चों को एक गोली पीस करके एवं 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली चबाकर खिलाई जायेगी। ऐसे बच्चें जिन्हें गोली नही खिलाई गई है, उन्हें मॉप-अप दिवस (28 फरवरी 2020) को किया जाना है। जशपुर जिला अंतर्गत लगभग 3,60,932 (तीन लाख साठ हजार नौः सौ बत्तीस) बच्चों को एल्बेन्डाजोल की गोली खिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
सी.एम.एच.ओ. डाॅ.टोप्पो ने बताया कि उक्त राष्ट्रीय कार्यक्रम हेतु जिले के सभी विकासखण्डों में रैपिड रिस्पांस दल का गठन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर किया गया है। ताकि सामूहिक दवा सेवन के पश्चात् किसी प्रकार के प्रतिकूल प्रतिक्रिया होने पर अतिशीघ्र उपचार किया जा सकें। साथ ही सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों से 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा पीड़ितों को निकट के स्वास्थ्य केन्द्र में रिफर करने के निर्देश दिए गए है। कार्यक्रमों की गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु जिला, विकासखण्ड तथा सेक्टर स्तर पर मॉनिटरिंग हेतु पर्यवेक्षक दल गठित करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, एसडीएम श्री दशरथ सिंह राजपूत, डिप्टी कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय सहित सभी एसडीएम एवं अधिकारी उपस्थित थे। - हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल सर्टिफिकेट की परीक्षाएं 02 एव 03 मार्च से होगी प्रारंभ
डिप्टी कलेक्टर श्री वहीदुर्रहमान नोडल अधिकारी नियुक्त
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक षिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा संचालित किये जाने वाले वर्ष 2020 की हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल सर्टिफिकेट की परिक्षाएं 02 एव 03 मार्च 2020 से प्रारंभ होगी। यह परीक्षा प्रातः 9 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक संपन्न होगी। परीक्षा संबंधित विभिन्न स्तर के कार्यो जैसे केन्द्र निर्धारण गोपनीय सामग्री रवानगी करने, गोपनीय सामग्री का वितरण करने तथा परीक्षा के दौरान केन्द्रों में आकस्मिक सघन जांच निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल भेजने एवं मूल्यांकन आदि कार्यो के लिए सहयोग हेतु श्री वहीदुर्रहमान डिप्टी कलेक्टर सूरजपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
परीक्षा सुचारु रुप से संचालित करने हेतु केन्द्रों में निरीक्षण के लिए अधिकारियों को उड़नदस्ता दल गठिन किया गया है। जिसमें उडनदस्ता दल 01 सूरजपुर से श्री नंदजी पाण्डेय तहसीलदार सूरजपुर (दल प्रभारी), श्री नरेंद्र जांगड़े कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत सूरजपुर, श्री कमलकांत सिंह बर्मन मंडल संयोजक जनपद पंचायत सूरजपुर, श्रीमती सुशीला लकड़ा पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग सूरजपुर, परीक्षा केंद्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केतका, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बसदेई एवं शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय बालक एवं कन्या स्कूल बिश्रामपुर, उड़नदस्ता दल क्रमांक 2 सूरजपुर श्री वेद प्रकाश गुप्ता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर (दल प्रभारी), श्री केसी साहू विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर, श्रीमती माया द्विवेदी पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग सूरजपुर (केतका), श्रीमती उमा साहू पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग सूरजपुर (बिश्रामपुर ग्रामीण), परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंदरई, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाटोरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतरा, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय करवां, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलाशपुर, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय सिलफिली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आजबनगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर, शासकीय माध्यमिक विद्यालय जयनगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनगरा, शासकीय हाई स्कूल मंजीरा का निरीक्षण करेंगे।
उड़नदस्ता दल क्रमांक 3 सूरजपुर श्री करमचंद जाटवर तहसीलदार रामानुजनगर (दल प्रभारी), श्री राजराम सिंह विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामानुजनगर, श्रीमती गंगोत्री मानिकपुरी पर्यवेक्षक महिला बाल विकास परियोजना रामानुजनगर, श्री अजय राठौर मंडल संयोजक रामानुजनगर, श्रीमती रागिनी गुप्ता पर्यवेक्षक महिला बाल विकास परियोजना रामानुजनगर, परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक देवनगर, शासकीय हाई स्कूल भुवनेश्वरपुर, शासकीय आदिम जाति कल्याण हाई स्कूल परशुरामपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर, शासकीय आदिम जाति कल्याण हाई स्कूल तिवरागुडी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णापुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अगस्तपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनपुर, उड़नदस्ता दल 4 सूरजपुर से श्री एम एल वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रेमनगर (दल प्रभारी), श्री आलोक कुमार सिंह विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमनगर, श्री प्रताप सिंह पैकरा सहायक शिक्षा अधिकारी प्रेमनगर, श्री राजेश कुजूर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक प्रेमनगर, सुश्री मोनिका किस्पोट्टा पर्यवेक्षक महिला बाल विकास प्रेमनगर, सुश्री हीरामणि राजवाड़े पर्यवेक्षक महिला बाल विकास प्रेमनगर, परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापाराकला, भगवानपुर, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्या प्रेमनगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकालो, सलका एवं उमेश्वरपुर, सदिव्यदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवनगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया, महंगई एवं तारा, उड़नदस्ता दल क्रमांक 5 सूरजपुर श्री अमरेंद्र सिंह तहसीलदार भैयाथान (दल प्रभारी) श्री फूलसाय मरावी विकास खंड शिक्षा अधिकारी भैयाथान, श्री अजेन दुबे विकासखंड स्त्रोत समन्वयक भैयाथान, सुश्री मीरा कुरील पर्यवेक्षक महिला बाल विकास सूरजपुर भैयाथान, कुमारी शीला वर्मा पर्यवेक्षक महिला बाल विकास भैयाथान, परीक्षा केंद्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवप्रसादनगर एवं बडसरा, आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एकलव्य शिवप्रसादनगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक भैयाथान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या भैयाथान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीपारा, दवना, चेन्द्रा, गंगौटी, सलका (अधिना) एवं सिरसी, उड़नदस्ता दल क्रमांक 6 सूरजपुर श्री अमित कुमार केरकेट्टा तहसीलदार और ओड़गी (दल प्रभारी) श्री जेपी साय विकास खंड शिक्षा अधिकारी ओड़गी, श्री मनोहर गुप्ता मंडल संयोजक जनपद पंचायत ओड़गी, श्री महेंद्र कुशवाहा कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत ओड़गी, श्रीमती कुसुम एक्का पर्यवेक्षक महिला बाल विकास परियोजना ओड़गी, परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओड़गी एवं लांजित, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक धरसेड़ी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बिहारपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोड़ एवं ठाडपात्थर, उड़नदस्ता दल क्रमांक 7 सूरजपुर श्री ओपी सिंह तहसीलदार प्रतापपुर (दल प्रभारी) श्री जनार्दन सिंह विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर -
जशपुरनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पहली लोक अदालत का आयोजन विगत 8 फरवरी को आयोजित किया गया। लोकअदालत में जिले में दस खण्डपीठ का गठन किया गया तथा नियमित 59 प्रकरण तथा प्री-लिटिगेशन के 44 प्रकरण निराकृत किए गए। उन्होंने बताया कि जिले में नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कुल 12 करोड़ 38 लाख 33 हजार 616 रुपए का समझौता राशि जमा किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिव अमित जिन्दल ने बताया कि लोक अदालत में वर्ष 1984 में विवाहित पक्षकार श्रीमति दशमति बाई तथा उसके पति श्री सुखराम भगत एक दूसरे से अलग रहते थे। लोकअदालत में उक्त पक्षकारों को परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री जी.एस. कुजाम महोदय की समझाईश तथा सुलह की कोशिशो से आपस में परिवार न्यायालय में भरण पोषण के मामले में राजीनामा किया गया। इसी तरह कई मामलों का निराकरण भी आपसी समझौते से सफल हुआ। -
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र क्रमांक 6-4 के तहत् श्रीमती देवमती नायक निवासी, ग्राम दोकड़ा, तहसील कांसाबेल को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता राशि श्रीमती देवमती नायक को उसकी माता रीझमनी की पानी में डूबने से हुई मृत्यु के कारण प्रदान की गई है।
- जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र जशपुर के द्वारा 7 दिवसयी आवासीय स्वरोजगार प्रशिक्षण का आयोजन कार्यालय उद्यमिता विकास केन्द्र जशपुर में किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र जशपुर के जिला समन्वयक ने बताया कि यह प्रशिक्षण 17 फरवरी से आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक-युवतियों को प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयु 18-45 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। प्रशिक्षण में हिस्सा लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र कार्यालय उद्यमिता विकास केन्द्र जशपुर में 15 फरवरी तक जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उद्यमिता विकास केन्द्र जशपुर सं संपर्क किया जाएगा।
- जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से आमजनों की शिकायतों को सुना। उन्होंने 51 प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित किया और समय सीमा के भीतर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। जनदर्शन मंे कांसाबेेल विकासखंड के ग्राम बटईकेला के निवासी दिव्यांग सुलेंन्द्र यादव अपने परिजन के साथ पहुंचा। सुलेंद्र दिव्यांग होने के कारण कहीं आने-जाने मेे असमर्थ है। जिस कारण से वह अपने परिवार का भरण-पोषण करने में असमर्थ है। सुलेंद्र ने भरण पोषण हेतु आर्थिक सहायता के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने उक्त आवेदन पर सुलेंन्द्र की मदद के लिए संबंधित विभाग के डीपीएम को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे थे। आवेदकों ने जल भराव, आर्थिक सहायता, वेतन भुगतान, रोजगार प्रदाय, मजदूरी भुगतान, पट्टा निरस्त कराने, भूमि-विवाद, खाता से राशि आहरण, ऋण माफ, गोचर गोठान हेतु कार्य, विद्युत लाईन काटने, नामांतरण, बेजा कब्जा सहित अन्य मामलों के आवेदन सौंपे। जिस पर कलेक्टर क्षीरसागर ने समस्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, कुनकुरी एसडीएम श्री रवि राही, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय जशपुर एसडीएम श्री दशरथ सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। - जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागवार समीक्षा ली। बैठक में लंबित आवेदन, नजूल पट्टा, धान खरीदी, जर्जर भवन, एनजीजीबी एवं अन्य मामलों की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, एसडीएम श्री दशरथ सिंह राजपूत, डिप्टी कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय सहित सभी एसडीएम एवं अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने जिले के नगरीय इलाकों में नजूल पट्टों के वितरण की स्थिति के बारे में अधिकारियांे से जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को पट्टो वितरण जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए। बैठक में सभी छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण-पत्र जारी करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए भी दिए। शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के जर्जर भवनों को डिस्मेंटल करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने समस्त शाला भवनों का रंग-रोगन कराने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समस्त सीएमओ को जिले के में भू-गर्भ के जलस्तर का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत जिलेे में गौठान निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की गई। जिले में बनने वाले समस्त गौठानों में लाईवलीहुड एवं क्रेडा सहित अन्य विभागों के योजनाओं का भी लाभ उठाने के निर्देश दिए गए। बैठक में मनरेगा, पीएम आवास योजना, सौर सुजला योजना, कृषि, उद्यानिकी, जल संसाधन विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को लंबित मामलों का निराकरण कर अन्य कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।