- Home
- छत्तीसगढ़
- जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रम के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को इलेक्शन मोड से बाहर आकर ग्रामीण विकास के कार्याें को तत्परता से संचालित करने तथा शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन को युद्ध स्तरपर पूरा कराए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सुराजी ग्राम योजना के तहत् गौठानांे के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा कराए जाने के साथ ही नालों में बहते जल के संग्रहण के लिए नाला उपचार का कार्य भी वृहद पैमाने पर शुरू कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में विभागवार लंबित समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को तत्परता से पत्रों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभांवित कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय किएजाने हेतु जिले में चल रहे कार्यक्रम की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को शत् प्रतिशत् किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें सहकारी समितियों के माध्यम से ऋण एवं आदानसामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। किसानों को क्रेडिट कार्ड प्रदाय किए जाने हेतु गांवों में संबंधित बैंकर्स सहित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं पटवारियों की मौजूदगी में कैम्प लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित न रहे। इसके लिए डोर-टू-डोर संपर्क कर आवेदन लिया जाना चाहिए।
वन भूमि अधिकार पट्टा से लाभांवित कृषकों को भी अनिवार्य रूप से किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाने के साथ ही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की हितग्राही महिलाओं को भी समय सीमा में राशि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देशदिए गए। बैठक में उप संचालक कृषि श्री कंवर ने प्रधानमंत्री किसानसम्मान निधि योजना के कृषकों को क्रेडिट कार्ड दिए जाने के संबंध में शासन के निर्देश के विस्तार से जानकारी भी बैठक में कृषि भूमि के डायवर्सन एवं नजूल पट्टे के वितरण के संबंध में शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने एवं सभी पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि नजूल पट्टे के वितरण के लिए गैर रियायती पट्टाधारी से 2 प्रतिशत् रियायती पट्टाधारी से 102 प्रतिशत् तथा बेजा कब्जाधारी से 152 प्रतिशत् राशि लेकर पट्टा दिया जाना है।
उन्होंने बैठक में कक्षा पहली से लेकर 5 वीं तक के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शालावार एवं संकुलवार कैम्प लगाने तथा संबंधित शालाओं के एक शिक्षक को इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी का दायित्व सौपने के भी निर्देश दिए। बैठक में जशपुर नगर में शासन के निर्देशानुसार आगामी शिक्षा सत्र से अंग्रेजी माध्यम का एक स्कूल संचालित करने के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में जिले में स्कूल एवं छात्रावासों के निर्माण की अद्यतन स्थिति, अनुसूचित जाति, जनजाति विकास प्राधिकरण एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के लंबित कार्याें को तेजी से पूरा कराए जाने तथा पूर्व सरपंचों पर बकाया शासन कीराशि की वसूली के लिए धारा 92 के तहत् नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री रोहित व्यास, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी समस्त एसडीएम एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। -
ग्राम पंचायत पीढ़ा में जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में किया गया षिविर का उद्घाटन
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री ओमप्रकाष राजवाड़े से प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई शा0 बालक उ0 मा0 वि0 सूरजपुर का विषेष सात दिवसीय ग्रामीण षिविर ग्राम पंचायत पीढ़ा विकासखण्ड सूरजपुर में 18 फरवरी 2020 से 24 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया है। आज इस शिविर का उदघाटन ग्राम पंचायत पीढ़ा के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती रूपा सिंह के मुख्य अतिथ्य तथा एवं प्रभारी प्राचार्य श्री सुनील कुजूर की अध्यक्षता में तथा संस्था के प्राचार्य श्री लेफ सिंह के मार्गदर्षन में संपन्न हुआ। इस शिविर का थीम नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी जो संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर द्वारा निर्धारित है।
उदघाटन के पश्चात स्वयंसेवकों को 8 दलों में विभाजित कर ग्राम पंचायत में साफ-सफाई का कार्य संचालित करने हेतु मदद किया गया प्रथम दिवस स्थानीय आंगनबाड़ी परिसर मुख्य मार्ग के दोनों ओर की साफ सफाई की गई। उद्घाटन के अवसर पर ग्राम पंचायत की सचिव श्रीमती दुर्गावती सिंह श्री लोकेश सिंह हेड मास्टर से संतोष ठाकुर सहित ग्राम पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश रजवाड़े के द्वारा किया गया। - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में मक्के की फसल को बढ़ाने जिले में विभिन्न प्रयास जारी हैं इसी क्रम में आज सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह एवं जिला पंचायत सूरजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन की उपस्थिति में कृषकों को हाईब्रिड मक्का बीज का वितरण किया गया।
बतातें चलें कि कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को शत् प्रतिषत चिहांकित कृषकों को बीज वितरण करने के निर्देष दिये हैं तथा यह कार्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में करने के निर्देष दिये हैं जिससे पारदर्षिता बनी रहें। इसी तारतम्य में आज 19 फरवरी 2020 को कृषि विभाग के द्वारा जिले के विकासखण्ड रामानुजनगर के ग्राम बद्रिकाश्रम में मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं प्रेमनगर क्षेत्र विधायक श्री खेलसाय के हाथों मक्का क्षेत्र विस्तार के अंतर्गत कलस्टर बद्रिकाश्रम में 20 कृषकों को 4-4 किलोग्राम हायब्रिड बीज का वितरण किया गया। इसके साथ ही 152 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विज्ञानिक डाॅ0 रविन्द्र तिग्गा उपस्थित रहकर मृदा स्वास्थ्य पर विषेष व्याख्यान दिया गया तथा कृषि विभाग के उपसंचालक कृषि के द्वारा कृषि विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान श्री खेलसाय सिंह ने कृषकों का मार्गदर्षन करते हुए बताया कि कृषकों के उन्नति एवं विकास के कार्य निरंतर गतिमान हैं मृदा से संबंधित जानकारी व प्रषासन के सहयोग से अच्छी खेती और कम लागत में अच्छा उत्पादन कर सकते हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन के द्वारा कृषकों को मृदा परीक्षण का महत्व एवं अनुषासित उर्वरक उपयोग की सलाह दी गई। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेष राजवाडे़, सदस्य शषि सिंह, उप संचालक कृषि श्री दिनेष चन्द्र कौषले, जनपद पंचायत के सीईओं श्री भानु प्रताप चुरेन्द्र, एसएपीओ खिलती सिंह कुषवाहा, जी.आर.पाण्डेय मिट्टी परीक्षण अधिकारी उपस्थित थे। -
जनगणना कार्य से संबंधित पहलुओं का बिन्दुवार दी गई जानकारी
सूरजपुर : कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी श्री दीपक सोनी के निर्देषन एवं अपर कलेक्टर एवं जिला जनगणना अधिकारी श्री एस0एन0 मोटवानी के उपस्थिति में अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी, अनुविभागीय जनगणना अधिकारी, चार्ज जनगणना अधिकारी, नगर चार्ज जनगणना अधिकारियों ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जनगणना 2021 के प्रथम चरण के कार्यो से संबंधित बारिकियों जैसे भवन नंबरिंग, नजरी नक्षे की मूल बातें, कच्चा, पक्का मकान, लोकेषन कोडिंग, संकेत सूची, मानचित्र दिषाएं, नजरी नक्षा तैयार करने चरणबद्ध तरीके तथा जनगणना मकानो के प्रकार एवं अन्य पहलुओ के बारे में बिन्दुवार जानकारी दिया गया। जनगणना कार्य निर्देषालय रायपुर से आये मास्टर ट्रेनर श्री प्रेमनाथ सिंह राजपूत एवं श्री दीपक चैधरी के द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को विस्तारपूर्वक पे्रजेंटेषन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
भारत की जनगणना 2011 को आधार मानकर जनगणना 2021 के उद्देष्य समय-सीमा और प्रक्रिया के बारे में बताया गया कि नये जनगणना 2021 में मोबाईल एप्प के द्वारा पहली बार डाटा संग्रहण किया जायेगा। संपूर्ण जनगणना प्रक्रिया का नियंत्रण एवं प्रवेक्षण आॅनलाईन पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। जनगणना की कानूनी प्रावधान जनगणना अधिनियम 1948 एवं जनगणना नियम 1990 के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। प्रथम चरण की जनगणना छत्तीसगढ़ में 25 अप्रैल से 10 जून तक कुल 25 दिन चलेगा जिसमें भवन एवं मकानों पर नम्बरिंग, मकानों की सूचीकरण, मकानों की सूची को तैयार करना एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने का कार्य किया जायेगा। प्रथम चरण में प्रत्येक भवन की स्थिति परिवार के पास उपलब्ध सुविधाएं एवं परिवार द्वारा धारित परिसंपतियों का डाटा संग्रहण किया जायेगा। द्वितीय चरण का जनगणना 09 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक किया जायेगा। जनगणना संदर्भ तिथि 01 मार्च 2021 निर्धारित की गई है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं जिला जनगणना अधिकारी श्री एस0एन0 मोटवानी ने प्रषिक्षण में बताया कि जनगणना महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य है। जनगणना देष में सभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए आधार है जो स्थानीय प्रतिनिधियों के चुनाव से प्रारंभ होकर भारत के प्रथम नागरिक तक जाता है यह प्रभावी लोक प्रषासन का कार्य करता है तथा योजना एवं नितियों के लिए मूल्यवान बेंचमार्क जानकारी प्रदान करता है। प्रथम चरण के प्रषिक्षण में मकानसूचीकरण, मकान की गणना एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन करने बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने जनगणना से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ही विकास और लोक कल्याण की योजनाएं तैयार की जानी है। उन्होंने कहा कि जनगणना एक गंभीर चरणबद्ध तथा सामयिक कार्य है। इसके प्रत्येक चरण का कार्य महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे संबंधित अधिकारी जनगणना से संबंधित सभी प्रपत्रो का स्वयं जांच करे एवं अपने अधीनस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का सहयोग एवं मार्गदर्षन करें और कहा कि जनगणना निर्देशालय द्वारा आये इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बताई गई तत्वों का गंभीरता से सुने करें और उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। प्रषिक्षण में सूरजपुर के मास्टर ट्रेनर एवं समस्त चार्ज अधिकारियों के जनगणना लिपीक एवं आॅपरेटर उपस्थित थे। -
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज बुधवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। जिलाधीश ने अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इन कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अप्रारम्भ कार्यो को करने के निर्देश दिये। जिलाधीश ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन सम्पन्न हो चुका है और चुनाव की आदर्श आचरण संहिता भी समाप्त हो चुकी है। जिला पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री बलराम मोरे, कृषि विभाग के उप संचालक, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक, कृषि विज्ञान केन्द्र ढोलिया के कृषि वैज्ञानिक जनपद पंचायत बेमेतरा, साजा, बेरला, एवं नवागढ़ के सी.ई.ओ. आरईएस के एसडीओ के सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, जिला समन्वयक (आवास), जिला समन्वयक (स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण), यंग प्रोफेशनल (एन.आर.एल.एम), जिला पंचायत के सभी अधिकारी एवं जनपद पंचायत के सभी कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, सहायक प्रोग्रामर उपस्थित थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न एजेंडो पर चर्चा किया गया, महात्मा गांधी नरेगा के कार्यक्रम अधिकारियों को सभी स्वीकृत कार्यो को प्रारंभ कर लेबर बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया एवं सुराजी गांव योजनांतर्गत स्वीकृत गौठानो एवं नरवा अंतर्गत स्वीकृत कार्यो को प्राथमिकता से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, तथा मजदूरों के पूर्व वर्ष के लंबित भुगतान, समयबद्ध मजदूरी भुगतान को 91 प्रतिशत से बढ़ाकर 96 प्रतिशत कराये जाने, जियों टैगिंग को शत-प्रतिशत किये जाने हेतु निर्देश दी गई। सभी गौठानों में पर्याप्त मात्रा में पैरादान के माध्यम से चारा उपलब्ध कराया जाना है। पैरादान करने के लिए किसानों को प्रेरित करें। वर्ष 2017-18 तक के कार्यो को मार्च तक पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायतों में किये गये सामाजिक अंकेक्षण के निकासी बैठक एवं वसूली नहीं किये जाने पर सामाजिक अंकेक्षण प्रदाता ईकाई बेमेतरा के उपर नाराजगी व्यक्त किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत भूमिहीन पात्र हितग्राहियों को भूमि उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
वित्तीय वर्ष 2016-19 तक के अपूर्ण आवासों को आर.पी.एल. प्रशिक्षण के तहत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत 81 ग्राम पंचायतों में जारी किये गये राशि को परीक्षण कराकर एक सप्ताह के भीतर हितग्राहियों को भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गये। ई-पंचायत एवं 14 वें वित्त अंतर्गत राशि अंतरण में आ रही समस्याओं के संबंध में अवगत नहीं कराये जाने के कारण डी.पी.एम. के उपर नाराजगी व्यक्त की गई। एन.आर.एल.एम. अंतर्गत बैंक लिंकेज तथा गौठानों में स्व सहायता समूहों को सक्रिय करने तथा स्व सहायता समूहों द्वारा मसरूम उत्पादन की जानकारी ली गई। जिसमें प्रगति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना एवं सुपोषण योजना की विस्तृत समीक्षा की गई। जिसमें उपलब्धि लाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण, समग्र विकास योजना की भी समीक्षा की। - कोरिया : जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में आज जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन संपन्न हुआ। जहां मुख्य अतिथि भरतपुर-सोनहत विधायक एवं उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण श्री गुलाब कमरो ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को प्रारम्भ किया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरिया के तत्वाधान में जिले में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन रामानुज मिनी स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम में़ नगर पालिका अध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल भी शामिल हुए।
मुख्य अतिथि श्री कमरो ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के इस आयोजन की प्रशंसा की व सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कलेक्टर ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुुए सभी प्रतिभागियों को अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया। राजगीत अरपा पैरी के धार से जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रारंभ हुई। जिसमें पुरुष वर्ग हेतु 20 किमी व महिला वर्ग हेतु 10 किमी की दूरी निर्धारित की गई थी। पुरूष वर्ग में विकासखंड सोनहत के संतोष राजवाड़े प्रथम एवं महिला वर्ग में भी सोनहत की ही संगीता राजवाड़े प्रथम स्थान पर रही। जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा 5-5 हजार रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार दूसरे से दसवें स्थान पर रहे दोनो वर्गों के प्रतिभागियों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कार राशि, ट्राफी व मेडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
इस आयोजन में एसडीएम बैकुंठपुर श्री ए एस पैकरा, एस डी एम सोनहत श्री कौशल तेंदुलकर, डिप्टी कलेक्टर नयन तारा सिंह तोमर एवं बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग के शिक्षक, शिक्षिकायें, पी टी आई, शैक्षिक समन्वयक, भरतपुर सोनहत, मनेन्द्रगढ,़ खड़गंवा व बैकुंठपुर के नोडल अधिकारी, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। -
बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अजय किशोर लकड़ा के मार्गदर्शन में धान के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्यवाही तथा चेकपोस्टों में नजर रखी जा रही है। रामानुजगंज स्थित कन्हर चेकपोस्ट में एक ट्रक में अवैध धान लाया जा रहा था। संदेह के आधार पर खाद्य निरीक्षक श्री मंगेश कांत एवं मंडी सचिव श्री सी.पी. गुप्ता की संयुक्त टीम ने ट्रक को जब्त कर धान की जांच की। जांच में पाया गया कि ट्रक क्रमांक आर.जे. 09 जीसी 1696 में 671 बोरी धान लोड कर लाया जा रहा था तथा वाहन चालक के पास से प्राप्त बिल, भाड़ा, चिट्ठी के अनुसार ट्रक में मसूरी धान 671 बोरी (302 क्विंटल) गल्ला दुकान बेल रोड़ ओबरा, औरंगाबाद से नागपुर महाराष्ट्र जा रही थी।
परन्तु जांच में धान काॅमन प्रतीत होने पर अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री आर.एस. कुजूर से धान का जांच कराया तथा धान का काॅमन धान होना पाया गया। वाहन चालक के पास इस संबंध में किसी भी प्रकार की वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त धान सहित ट्रक पर कार्यवाही करते हुए थाना रामानुजगंज को अग्रिम कार्यवाही तक सुपुर्द किया गया है। -
बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के तहत् प्रथम चरण में निर्मित 80 गोठानों में व्यवस्था हेतु नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों की संयुक्त बैठक लेकर गोठानों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा पर्याप्त मात्रा में पशुओं की चारा हेतु पैरा संग्रहण के निर्देश दिये। संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने प्रथम चरण में निर्मित सभी 80 गोठानों में पशुओं के चारा हेतु पैरा संग्रहण की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने पशुओं लिए अगले एक वर्ष तक की चारा हेतु पैरा की व्यवस्था एक सप्ताह के अन्दर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को दिये। साथ ही उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में जिले में 214 गोठानों पर कार्य किया जाएगा, जिसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से ग्राम पंचायत के सचिवों की मासिक बैठक के दौरान गोठान के सफल संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ आवश्यक सामंजस्य स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि हर गोठान में महिला समूह के माध्यम से ग्रामीण आजीविका का साधन जुटाना है, जिससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ योजना है, अतः मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत् चल रहे सभी कार्यो की समीक्षा करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने गोठान के नोडल अधिकारियों से चरवाहों के मानदेय का भुगतान के संबंध में जानकारी लेते हुए चरवाहों का मानदेय शीघ्र भुगतान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कृषि, पशु, मत्स्य पालन एवं उद्यानिकी से जुड़े सभी कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने की बात कही। कलेक्टर ने पटवारियों से अपने-अपने क्षेत्र के कृषि उपज मंडी समिति से सम्पर्क कर पंजीकृत कृषकों का रिकार्ड तीन दिवस के अन्दर एकत्रित करने के निर्देश दिये, जिससे किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाया जा सके।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने बताया कि वर्तमान में संचालित प्रत्येक गोठान में एक वर्ष हेतु 70-70 ट्रैक्टर पैरा संग्रहण करना है, अतः सभी सचिव एवं पटवारी इस कार्य को प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि गोठानों को ग्रामीण आजीविका का केन्द्र बनाने हेतु समूह के माध्यम से गोठानों में जैविक खाद उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मुर्गी एवं बतख पालन हेतु शेड निर्माण कराने की बात कही, साथ ही चारागाह एवं बाड़ी विकास कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने गोठान से संबंधित समस्याओं को विकासखण्ड स्तर पर ही निराकरण करने को कहा। उन्होंने कहा कि नरवा के विकास हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में 10-10 नालों का सुधार कार्य कार्य होना है। उन्होंने नाला सुधार कार्य से होने वाले फायदे को ग्रामीणों को देने को कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, उद्यानिकी, कृषि, पशु, मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत सचिव, पटवारी तथा गोठान से जुड़े कर्मचारी सहित राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, जन शिकायत से संबंधित विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिये। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि धान खरीदी का आज अंतिम दिन है। उन्होंने किसानों को जारी किये गये टोकन का सत्यापन कर धान की खरीदी करने को कहा। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से अतिक्रमण भूमि का सर्वे, नजूल भूमि के पट्टे वितरण, राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् पट्टा वितरण के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने डायवर्सन, विवादित, अविवादित नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण की जानकारी लेते हुए सीमांकन से संबंधित प्रकरणों को अभियान चलाकर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये।
उन्होंने प्रधानमंत्री सम्मान निधि हेतु अधिक से अधिक कृषकों का पंजीयन कराने के साथ ही वन अधिकार पट्टा धारियों को भी किसान सम्मान निधि से जोड़ने की बात कही। कलेक्टर श्री झा ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से सामुदायिक एवं व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा के प्रकरणों के निराकरण तथा गोठानों का सामुदायिक पट्टा हुआ है या नहीं इसकी जानकारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से ली। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के संबंध में जानकारी लेते हुए टैंकर मुक्त पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिये। साथ ही टैंकर मुक्त पेयजल व्यवस्था में होने वाली परेशानी को अवगत कराते हुए जिला प्रशासन की ओर से शासन को पत्र जारी करने की बात कही।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसियों से पूर्ण किये गये कार्यों का पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने को कहा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जिला स्तरीय अधिकारियों से सुपोषण अभियान के तहत् नियुक्त नोडल अधिकारियों से आंगनबाड़ी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण कर समीक्षा करने के निर्देश दिये। समय-सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी, सर्व जिला स्तरीय अधिकारी, सर्व तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित थे। -
‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ विषय पर होगी बात
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 8वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 8 मार्च को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों की भावनाओं और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की गई है। लोकवाणी में इस बार का विषय ‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ रखा गया है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 26, 27 एवं 28 फरवरी को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकता है। - बेमेतरा : - जाति सत्यापन के लिए गठित जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति का पुनर्गठन किया गया। कलेक्टर बेमेतरा द्वारा जारी आदेश के अनुसार समिति के अध्यक्ष श्रीमती रीता यादव मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा, आर.के. जाम्बुलकर, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकरी एवं सी.एस. ध्रुव जिला शिक्षा अधिकारी को सदस्य जगन्नाथ वर्मा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेमेतरा सदस्य/जाति विशेषज्ञ, श्रीमती मेनका चन्द्राकर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सदस्य/सचिव होंगे।
- बेमेतरा :- मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 06 माह से 03 वर्ष के मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषित किये जाने अतिरिक्त पोषण आहार के रूप में हितग्राहियों को गरम भोजन खिचड़ी प्रदाय का कार्य जिले मे प्रारंभ किया गया है। बच्चों को प्रतिदिन 100 ग्राम खिचड़ी दिया जावेगा, साथ ही शिशुवती माताओं को व गंभीर एनिमिक माताओं को 250 ग्राम गरम भोजन खिचड़ी प्रदाय किया जा रहा है ताकि बच्चे सुपोषण की ओर अग्रसर हो सके व माताओं के स्वास्थ्य में सुधार हो सके। उक्त कार्य एन.आर.एल.एम. के समूह व स्थानीय स्व सहायता समूह को सौंपा गया है। जिले की 6 बाल विकास परियोजनाओं में प्रतिकात्मक रूप से गरम भोजन प्रदाय का कार्य प्रारंभ किया गया। परियोजना बेरला, बेमेतरा, साजा, नवागढ़, नांदघाट, खण्डसरा की परियोजनाओं में 619 शिशुवती महिलाओं को व 10 गंभीर एनीमिक महिलाओं को एवं 06 माह से 03 वर्ष के 463 मध्यम कुपोषित बच्चों एवं 91 गंभीर कुपोषित बच्चों को गरम भोजन खिचड़ी प्रदाय की जा रही है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा ने कल धनगांव खण्डसरा प्रवास के दौरान इस अभियान का अवलोकन किया। इसके अलावा उन्होने बेमेतरा शहर के आंगनबाडी केन्द्र का भी अवलोकन किया। उपरोक्त कार्य से ग्रामीण महिलाओं में अत्यंत हर्ष का वातावरण निर्मित हुआ है व महिला एवं बच्चे स्वेच्छा से आंगनबाड़ी केन्द्र में आकर गरम भोजन खिचड़ी का सेवन कर रहे है। - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन के मार्गदर्षन में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा एवं बाडी को समझने के लिए आज 20 दिसम्बर 2020 को जिले के नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचो को नोडल अधिकारियों के द्वारा कराया जायेगा गौठानों का भ्रमण।
संबंधित गौठान के नोडल अधिकारियों के द्वारा जिले मे पूर्ण हुए संबंधित गौठानों के समीप पंाच ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंचों को भ्रमण कराकर गौठानों के महत्व के बारे में अवगत कराया जायेगा। जिसमें पषुओं के स्वास्थ्य एवं पानी की व्यवस्था, चारागाह, पैरादान, जैविक खाद की बारे में प्रत्यक्ष रुप से अवगत कराकर जानकारी दी जायेगी। - किसान खरीफ फसल के साथ ही कर रहे रबी फसल का उत्पादनसूरजपुर : जिला सूरजपुर के जनपद पंचायत रामानुजनगर से 05 किमी दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत छिन्दिया में एक जीवनदायनी रम्पानाला जिसकी शुरूआत ग्राम पंचायत मकरबंधा से होते हुए ग्राम पंचायत छिन्दिया, मदनपुर से होते हुए झिंक नदी में मिल जाती है, ग्राम पंचायत छिन्दिया में इस नाला का सर्वाधिक क्षेत्र आता है। ग्राम पंचायत छिंदिया में कुल जनसंख्या 2012 है जिसमंें महिला 989, पुरुष 1023 की जनसंख्या है जो अ0ज0जा0 1682, अ0जा0 8, अन्य पिछड़ा वर्ग 300 एवं अन्य 22 लोग इस गांव में निवासरत करते है। जो कि इस नदी से अपने आजीविका के लिए निर्भर रहते है।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में रम्पानाला को ट्रिटमेंट करने के उदेष्य् से डी0पी0आर0 तैयार किया गया जिसमें कुल 5 किमी के नाले को मकरबंधा से लेकर छिन्दिया तक वाटरशेड के सम्पूर्ण कार्य लिये गये। जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा विषेष रूची लेकर कार्य प्रारम्भ किया गया। नाले में कुल 30 नग लुज बोल्डर चेक डेम, 6 नग गलीप्लग, 2 नग गेबियन स्ट्रेक्चर, 2 नग अण्डर ग्राउड डाईक, 2 नग स्टाप डेम का कार्य लिया गया है। कार्य को पूर्ण करने के उदेष्य् से ग्रामीणों से चर्चा कर प्रारम्भ की गई, ग्राम पंचायत छिन्दिया एवं मकरबंधा के नरेगा श्रमिकों द्वारा कार्य किया गया, कार्य करने से उस श्रमिकों को रोजगार तो मिला ही मिला साथ ही साथ वाटरषेड के क्षेत्र में एवं अभूतपूर्ण कार्य तैयार हुआ, जिस नाले में 6 से 7 माह पानी रहता था एवं पूर्व में किसान सिर्फ बरसात के पानी पर निर्भर रहते थे और सिर्फ अपने परिवार के आजीविका चलाने भर का फसल ले पाते थे।
लेकिन आज वर्तमान में नाले के तैयार हो जाने से पूरे साल भर पानी उपलब्ध रहता है। जिससे किसान सिर्फ अपने परिवार की आजीविका चलाते है बल्कि अपने आय में भी वृद्धि कर रहे है। नाला ट्रिटमेंट हो जाने के पश्चात् लगभग 30 किसानों के सिंचित रकबा में वृद्धि हुआ है। जिसके कारण किसान खरीफ फसल के साथ-साथ रबी फसल भी ले रहे हैं। जिसमें मुख्यतः गेंहू, टमाटर, आलु, सरसों, मक्का एवं अन्य सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं। जिससे इनके जीवन खुषहाल है। -
ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा छात्रावास एवं आश्रमों में पंहुचाया जा रहा सेनेटरी पैड
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी की निर्देषन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन के मार्गदर्षन में महिला स्वयं सहायता समूह को स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के सहयोग से माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु सूरजपुर जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन की 10 ग्राम संगठन (महिला समूह) को 1-1 लाख रुपये की राषि का चेक विष्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 मई 2019 को कम लागत के गुणवत्ता युक्त बायोडिग्रेबल सेनेटरी नेपकीन खरीदने के लिये प्रदाय किया गया है। सेनेटरी नेपकिन को आस-पास की ग्राम पंचायतों की महिलाओं एवं किषोरी बालिकाओं को उपलब्ध कराये जाने हेतु एस.एच.जी. के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है।
अभी तक वर्तमान में जिले की 10 ग्राम संगठनांे द्वारा 24000 पैकेट सेनेटरी पैड क्रय कर गांव की लगभग 7500 महिलाओ एवं आदिवासी कन्या छात्रावास/आश्रम की लगभग 2190 किषोरी बालिकाओं को कम लागत में आसानी से सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया गया है। जिसमें ग्राम संगठन की महिलाओं को 96000/-रुपये का लाभ हुआ है। इन सेनेटरी नेपकिन के इस्तेमाल से हर महिलाएं व किषोरी बालिकाएं स्वच्छ, सुरिक्षत व सभी बिमारियों से मुक्त हो रही है, साथ ही महिलाओं एवं किषोरियों को उनके स्वच्छता को लेकर जागरुक करने एवं 100 प्रतिषत् बायोडिग्रेबल व इकोफ्रेडली सेनेटरी नेपकिन का उपयोग करने एवं सुरक्षित निपटान हेतु ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा गांव-गांव में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
ग्राम संगठन की महिलाओं को इससे एक व्यवसाय मिला है जिससे कि ये संगठन एवं स्व-सहायता समूह आर्थिक सषक्तिकरण की ओर बढ़ रहे है। इनसे प्रेरित होकर अन्य समूह (जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत सलका, चुनगड़ी एवं गंगौटी की महिला स्व-सहा. समूह) अपने स्वयं की लागत से सेनेटरी पैड क्रय कर ग्रामीण क्षेत्रों में विक्रय कर आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। ग्राम संगठन एवं एस.एच.जी. की महिलाओं का कहना है कि सुरक्षित नेपकिन के उपयोग से सक्रमण, गर्भाषय कैंसर व प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं में कमी आई है एवं किषोरी बालिकाओं की स्कूल में उपस्थिति बढ़ रही है। -
बारदाना को लेकर कई जिलों से किसानो के द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की खबरे आ रही है आज बेमेतरा जिले में किसानो ने बारदाना नहीं मिलने पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। नवागांव कला-छिरहा चौक के पास किसान सड़क पर बैठ गए। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुँच चुकी थी और किसानों को शांत कराने में जुटी हुई थी.
-
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत और उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल ने यूनाइटेड नेशन के हेड क्वार्टर का भ्रमण किया। एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर यूनाइटेड नेशन न्यूयॉर्क श्री आनंद पांडेय ने इस अवसर पर उनका स्वागत करते हुए यूनाइटेड नेशन हेड क्वार्टर का भ्रमण करते हुए पूरी प्रकिया के संबंध में जानकारी प्रदान की ।
इसके तत्पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परमानेंट मिशन ऑफ इंडिया टू द यूनाइटेड नेशन न्यूयॉर्क ¼UNHQ½ के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर भारत के राजदूत और संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि श्री सैयद अकबरुद्दीन ने उनका स्वागत किया तथा उनके साथ छत्तीसगढ़ में वर्तमान में चल रहे आर्थिक आद्योगिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ और राज्य सरकार के नवाचारों और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी । उन्होंने छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजिटल टेक्नोलॉजी और नॉन कोर सेक्टर में निवेश हेतु उपस्थित निवेशकों को आमंत्रित किया। उपस्थित निवेशकों ने छत्तीसगढ़ के बारे में जानकर और यहां निवेश हेतु उचित वातावरण होने का स्वागत किया तथा निवेश के लिए अपनी रुचि भी व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ का निर्माण वर्ष 2000 में हुआ। उस समय छत्तीसगढ़ का बजट 6000 करोड़ का हुआ करता था। आज यह एक लाख करोड़ को पार कर गया है। लेकिन प्रति व्यक्ति आय को देखें तो बड़ा अंतर दिखता है। लगभग 40 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू ने 1955 में भिलाई स्टील प्लांट का निर्माण कराया। उसके बाद रायपुर, रायगढ़ सहित कई स्थानों में निजी क्षेत्र के स्टील प्लांट खुले। बालकों में सबसे पहले एल्युमिनीयम का प्लांट स्थापित हुआ। छत्तीसगढ़, उड़ीसा और झारखंड तीन ऐसे राज्य हैं जहां लोहा, कोयला और बाक्साइट है। हमारे छत्तीसगढ़ में हीरा भी है लेकिन उसकी खुदाई अभी शुरू नहीं हुई है।
सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खनिज संसाधन पर्याप्त मात्रा में है। हमारे यहां कोर सेक्टर में बहुत से उद्योग हैं। यहां पहले साढे 4 हजार मेगावाट विद्युत का उत्पादन होता था जो बढ़कर 22 हजार मेगावाट हो चुका है। यहां से गोवा, तेलंगाना, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट सहित अनेक राज्यों को बिजली की आपूर्ति की जाती है। उन्होंनेे कहा कि हमारे यहां सीमेंट प्लांट बहुत हैं। कोर सेक्टर में हमारे यहां बड़े बड़े प्लांट लगे लेकिन इसके बाद भी यहां लोगों के जीवन स्तर में बड़ा अंतर दिखाई देता है। कोरबा जहां कोल ब्लाक भी है। यह जिला अकेले दस हजार मेगावाट विद्युत का उत्पादन करता है। यहां एल्युमिनियम प्लांट भी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने 110 आकांक्षी जिले घोषित किए हैं उनमें दस जिले छत्तीसगढ़ में हैं। उनमें कोरबा भी शामिल है। वहां उद्योग भी है खनिज भी है उसके बाद भी आकांक्षी जिला है। यह हमारे लिए सोचनीय है और इसलिए हमने हमारी सरकार बनने के बाद व्यक्ति को इकाई माना और एक व्यक्ति का विकास कैसे हो सकता है। यह मान कर काम करना शुरू किया। सीएम बघेल ने राज्य की भौगोलिक, प्राकृतिक संसाधनों, सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक विशेषताओं की विस्तार से जानकारी देते हुए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
-
29 फरवरी तक चलाया जायेगा गैर संचारी रोकथाम पखवाड़ा
सूरजपुर 18 फरवरी 2020/ कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर के मार्गदर्शन में आज 18 फरवरी 2020 जिला सूरजपुर के समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में गैर संचारी पखवाड़ा ‘‘प्यारी बिटिया दिवस’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर जरही, बोझा व सोनगरा मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया एंव विद्यालयीन बच्चों के बिच प्रतियोगिता आयोजित कर मासिक धर्म के समय क्या-क्या सावधानी बरतरी चाहिए बताया गया।। एन0सी0डी0 नोडल अधिकारी डाॅ0 दीपक कुमार जायसवाल ने लोगो एवं विद्यार्थियों को गैर संचारी रोगोें के बारे में में जानकारी दी एवं बताया कि गैर संचारी पखवाड़ा 15 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्र में मनाया जा रहा है। जिसमें बी0पी0, शगुर व कैंसर का स्क्रींनिग किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संस्था प्रभारी श्री कमलेष सोनी, मो0 मुस्ताक हसन अंसारी, मीना राजवाड़े एंव खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक प्रतापपुर श्री सतीष श्रीवास्तव के साथ समस्त कर्मचारी का विषेष योगदान रहा।समाचार क्रमांक 1808/अजित/2020 फोटो 05 -
सूरजपुर 18 फरवरी 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री एस0एन0 मोटवानी की उपस्थिति में आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने नजूल पट्टा वितरण की जानकारी ली एवं राज्य शासन के कार्यो में सक्रियता दिखाते हुए अधिक से अधिक लोगो को लाभ देने के निर्देष दिये। उन्होंने अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नगरपालिका अधिकारी को नगर व क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने एवं अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिये। इसके अतिरिक्त गिरदावरी की आॅनलाईन की जा रही एंट्री के संबंध में जानकारी लेते हुए एंट्री एवं आवष्यक सुधार कार्य कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देष दिया साथ ही तहसीलदारों को सीमांकन, बंटवारा, विवादित प्रकरण व अन्य लंबित प्रकरणों पर जल्द कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देष के साथ दुरूस्त होकर कार्य करने को कहा। उन्होंने किसान समृद्धि योजना में पीएम कृषकों का चिहांकन सही रूप से करने एवं अधिक से अधिक कृषकों को लाभ पहुॅचे इस उद्देष्य से कार्य करने को कहा तथा कार्य में शीघ्र प्रगति लाने निर्देष दिये।कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्रों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निराकरण में प्रगति लाने को कहा एवं जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों के वापस होने के कारण की जानकारी लेते हुए संबंधित लोक सेवा केन्द्र को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देष दिये। उन्होनें समस्त अधिकारियों को आम नागरिकों के लिए तत्परता से कार्य करने को कहा और नागरिकों के हितों की सुरक्षा का दायित्व जिला प्रषासन को बताया इस हेतु कार्य में प्रगति लाने के निर्देष दिये। इसके अतिरिक्त जनचैपाल व समय-सीमा में लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए समस्त प्रकरणों को समय-सीमा के अंदर निराकरण करने के निर्देष दिये। उन्होनें समाधान सूरजपुर की बैठक में विभाग के अधिकारियों को दिये गये निर्देषों की समीक्षा करते हुए बिजली विभाग को ग्राम पंचायत डुमरिया मंे ट्रासंफार्मर लगाने एवं बिजली तारे जो अन्यत्र झुले हुए हैं उन्हें दुरूस्त करने तथा राष्ट्रपति भवन पण्डोनगर में भवन गेट के पास लगे हुए पोल को दुरी पर लगाने को कहा जिससे भवन की गरिमा और सुदंरता बनी रहे।कलेक्टर ने शासन की फ्लैगषिप योजना जैस सुपोषण, नजुल पट्टा वितरण, एन.जी.जी.बी., हाट बाजार क्लिनिक योजना, घर पहुॅच पेंषन योजना व अन्य योजना में जिले के कार्यो की प्रगति व निरंतरता की जानकारी लेते हुए आवष्वक दिषा निर्देष दिये व कार्यो को दुरूस्त होकर करने को कहा। इसके अतिरिक्त विभागिय विभिन्न कार्यो की जानकारी लेते हुए आवष्यक निर्देष देते हुए समीक्षा की गई। नगर में साफ-सफाई के विषेष ध्यान देने नगरपालिका अधिकारियों को निर्देष दिये, पेय जल के लिये लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग को निर्देषित किया, विभिन्न कार्य जो जिले में संचालित किये जा रहे हैं जैसे-केनापारा मछली पालन, लघु उद्योगों का संचालन, सूरजपुर ट्रायबल मार्ट एवं अन्य कार्यो की समीक्षा भी बैठक के दौरान की गई।बैठक में समस्त अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं समस्त विभागाप्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। -
सूरजपुर, छत्तीसगढ़सुभाष गुप्ता
संयुक्त कार्यालय में संपन्न की गई समय-सीमा की बैठकसूरजपुर 18 फरवरी 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री एस0एन0 मोटवानी की उपस्थिति में आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई।बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने नजूल पट्टा वितरण की जानकारी ली एवं राज्य शासन के कार्यो में सक्रियता दिखाते हुए अधिक से अधिक लोगो को लाभ देने के निर्देष दिये। उन्होंने अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नगरपालिका अधिकारी को नगर व क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने एवं अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिये। इसके अतिरिक्त गिरदावरी की आॅनलाईन की जा रही एंट्री के संबंध में जानकारी लेते हुए एंट्री एवं आवष्यक सुधार कार्य कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देष दिया साथ ही तहसीलदारों को सीमांकन, बंटवारा, विवादित प्रकरण व अन्य लंबित प्रकरणों पर जल्द कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देष के साथ दुरूस्त होकर कार्य करने को कहा। उन्होंने किसान समृद्धि योजना में पीएम कृषकों का चिहांकन सही रूप से करने एवं अधिक से अधिक कृषकों को लाभ पहुॅचे इस उद्देष्य से कार्य करने को कहा तथा कार्य में शीघ्र प्रगति लाने निर्देष दिये।कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्रों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निराकरण में प्रगति लाने को कहा एवं जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों के वापस होने के कारण की जानकारी लेते हुए संबंधित लोक सेवा केन्द्र को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देष दिये। उन्होनें समस्त अधिकारियों को आम नागरिकों के लिए तत्परता से कार्य करने को कहा और नागरिकों के हितों की सुरक्षा का दायित्व जिला प्रषासन को बताया इस हेतु कार्य में प्रगति लाने के निर्देष दिये। इसके अतिरिक्त जनचैपाल व समय-सीमा में लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए समस्त प्रकरणों को समय-सीमा के अंदर निराकरण करने के निर्देष दिये। उन्होनें समाधान सूरजपुर की बैठक में विभाग के अधिकारियों को दिये गये निर्देषों की समीक्षा करते हुए बिजली विभाग को ग्राम पंचायत डुमरिया मंे ट्रासंफार्मर लगाने एवं बिजली तारे जो अन्यत्र झुले हुए हैं उन्हें दुरूस्त करने तथा राष्ट्रपति भवन पण्डोनगर में भवन गेट के पास लगे हुए पोल को दुरी पर लगाने को कहा जिससे भवन की गरिमा और सुदंरता बनी रहे।कलेक्टर ने शासन की फ्लैगषिप योजना जैस सुपोषण, नजुल पट्टा वितरण, एन.जी.जी.बी., हाट बाजार क्लिनिक योजना, घर पहुॅच पेंषन योजना व अन्य योजना में जिले के कार्यो की प्रगति व निरंतरता की जानकारी लेते हुए आवष्वक दिषा निर्देष दिये व कार्यो को दुरूस्त होकर करने को कहा। इसके अतिरिक्त विभागिय विभिन्न कार्यो की जानकारी लेते हुए आवष्यक निर्देष देते हुए समीक्षा की गई। नगर में साफ-सफाई के विषेष ध्यान देने नगरपालिका अधिकारियों को निर्देष दिये, पेय जल के लिये लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग को निर्देषित किया, विभिन्न कार्य जो जिले में संचालित किये जा रहे हैं जैसे-केनापारा मछली पालन, लघु उद्योगों का संचालन, सूरजपुर ट्रायबल मार्ट एवं अन्य कार्यो की समीक्षा भी बैठक के दौरान की गई।बैठक में समस्त अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं समस्त विभागाप्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।समाचार क्रमांक 1806/अजित/2020 फोटो 01 से 02सूरजपुर, छत्तीसगढ़ - बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले 28 सहकारी समितियों के 37 धान उर्पाजन केन्द्रों के माध्यम से पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है। जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में अब तक 1214609.80 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 113505.60 क्विंटल मोटा धान, 1100604.20 क्विंटल पतला धान एवं 500 एच.एम.टी. धान की खरीदी हुई है। जिसमें मिलिंग हेतु 644170 क्विंटल धान का उठाव हो चुका है।जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 32187.60, रनहत में 29618.80, कुसमी में 39394.40, कामेश्वरनगर में 67122, कोदवा में 8018.40, गोपालपुर में 37300.80, चांदो में 29248, जमड़ी में 42750.40, जोकापाठ (भरतपुर) में 4681.60, डीपाडीह में 10909.60, डोंगरो में 23704, त्रिकुण्डा में 78028, धंधापुर में 32325.40, डौरा में 20944.40, पस्ता में 12540.80, बड़कागांव में 30785.60, बरतीकला में 42998.40, तातापानी में 21569.60, बरदर में 18471.80, बरियों में 40663.20, बलंगी में 21255.20, बलरामपुर में 61738.60, महाराजगंज में 36321.40, भुलसीकला में 14037.60, भंवरमाल में 65470.60, महावीरगंज में 58060.80, रघुनाथनगर में 27291.60, जिगड़ी (बासेन) में 10654.40, राजपुर में 40387.20, रामचन्द्रपुर में 37027.20, रामनगर में 45609.20, बसंतपुर मंे 35211.60, वाड्रफनगर में 44751.80, डिण्डो में 27024, विरेन्द्रनगर में 36673.20, सेवारी में 33270.20 एवं सामरी में 6562.40 क्विंटल धान किसानों से खरीदी गयी है।
- बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विगत माह 03 जनवरी 2020 आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक के निर्णयानुसार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के ऋण प्रकरणों का बैंकों को वित्त पोषण हेतु अनुमोदित कर ऋण स्वीकृत हेतु संबंधित बैंक शाखाओं को प्रेषित किया गया है। सभी हितग्राही संबंधित बैंक में शीघ्र ऋण स्वीकृत करवाकर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलरामपुर को अवगत करायें। ताकि उद्यमिता प्रशिक्षण का आयोजन किया जा सके एवं समस्त बैंको को निर्देशित किया गया है कि आवेदनों में स्वीकृत प्रदान कर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को सूचना दें।
- बलरामपुर : जिला चिकित्सालय बलरामपुर में 21 फरवरी 2020 दिन शुक्रवार को आयोजित होने वाली मेडिकल बोर्ड की बैठक महाशिवरात्री का अवकाश पड़ जाने के कारण स्थगित कर दी गई है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने जानकारी दी है उक्त मेडिकल बोर्ड की बैठक आगामी 24 फरवरी 2020 दिन सोमवार को आयोजित की जायेगी।
- बलरामपुर : राज्य सरकार की योजना प्रगतिशील मत्स्य कृषकों को राज्य से बाहर अध्ययन भ्रमण योजना के अंतर्गत पांच दिवस के लिए जिले के 11 मत्स्य पालकों का दल अध्ययन भ्रमण पर पश्चिम बंगाल कोलकाता के लिए रवाना हुये।सहायक संचालक मत्स्य श्री मूरत सिंह ने बताया कि विभागीय योजनान्तर्गत जिले के मत्स्य कृषकों को अध्ययन भ्रमण के लिए राज्य के बाहर ले जाया रहा है। भ्रमण के दौरान मत्स्य पालक मछली पालन की नई तकनीकी सीखने के साथ ही कोलकाता केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षण संस्थान में एक्वाकोनिक्स व सीवरेज मत्स्य पालन का अध्ययन व अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि मत्स्य कृषक मछली पालन उत्पादन संबंधी तथा अनुसंधान केन्द्र एवं कोलकाता डायमंड हार्वर के स्थानीय मछली बाजार का भ्रमण करेंगे तथा मार्केटिंग का गुण भी सीखेंगे। भ्रमण के लिए मत्स्य कृषक रामकृत राम, बसंत, उर्सिला, आलोक नाथ, अमृत, प्रदीप, राम अवध, अब्बू प्रकाश, रोशन, कमलेश एवं गौर विश्वास रवाना हुये।इस अवसर पर मत्स्य निरीक्षक बलरामपुर श्री रविशंकर पैंकरा, मत्स्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित मत्स्य पालन उपस्थित थे
- बलरामपुर : विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय बलरामपुर स्थित ग्राम दहेजवार से कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, जिला महिला क्लब की सदस्य सहित युवा वर्ग एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों के लिए 5 किलोमीटर तथा पुरुषों के लिए 10 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई थी। मैराथन दौड़ समाप्ति के पश्चात् विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।मैराथन दौड़ पश्चात् कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि मैराथन दौड़ में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए 23 फरवरी 2020 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मैराथन दौड़ के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के तहत् नरवा संवर्धन की चर्चा करते हुए कहा कि गांव में नरवा संवर्धन के तहत् नालों का विकास कर उसमें बारहमासी पानी की व्यवस्था करना है। कलेक्टर ने पर्यावरण के संतुलन हेतु विद्यार्थियों से पेड़ लगाने एवं पेड़ों को बचाने का संकल्प लेने को कहा। जनपद पंचायत बलरामपुर के अध्यक्ष श्री विनय पैकरा ने कहा कि विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ के आयोजन का उद्देश्य समाज को नरवा संवर्धन के लिए जागरूक कर नरवा का विकास करना है। उन्होंने कहा कि नरवा संवर्धन के द्वारा हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। जनपद उपाध्यक्ष श्री भानू प्रताप दीक्षित ने दौड़ की महत्व को बताते हुए कहा कि हमें अच्छा जीवन के जीने के लिए अच्छी शिक्षा एवं अच्छा स्वास्थ्य की जरूरत होती है। उन्होंने प्रतिभगागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए दौड़ के साथ ही नियमित व्यायाम भी जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जन्म दिन पर प्रत्येक वर्ष एक पौधा लगाकर उसकी रक्षा एवं पानी का उचित उपयोग करने को कहा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का ने मैराथन दौड़ के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैराथन दौड़ की शुरूआत करने की प्रेरणा प्राचीन रोम के सैनिक फिडिपीडेस से मिली। जिन्होंने फारस पर रोम की जीत की खबर पहुंचाने के लिए एथेंस तक 26 मील की दौड़ बिना रुके लगाई थी। हालांकि जीत की खबर सुनाने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था।
मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग प्रतिभागियों में प्रथम कुमारी प्रियंका सिह को 01 हजार रूपये, द्वितीय कुमारी पुष्पा को 500, तृतीय कुमारी श्वेता खाखा को 300 रूपये, चतुर्थ कुमारी मंगीता सिंह को 200 रूपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार कु. सुकृता सिंह, कु. अंजली कुर्रे, कु. दिव्या सिंह, कु. पूजा सिंह, कु. अमृता सिंह एवं कु. प्रियांशु दास को 100-100 रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। पुरूष वर्ग में प्रथम मनोज सिंह को 01 हजार रूपये, द्वितीय अखलेश को 500, तृतीय द्विवेश को 300 रूपये, चतुर्थ संजय पुरी को 200 रूपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार सुभाष कुमार, अशोक कुमार यादव, सत्यदीप सिंह, चन्द्र दयाल सिंह, धन सागर एवं विष्णु सिंह को 100-100 रूपये नगद एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री गोविन्द राम, उपाध्यक्ष श्री नवीन गुप्ता, जिला महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रचना झा, महिला क्लब के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ज्योति बी. बैरागी, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज, जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, विकासखण्ड स्तरीय युवा वर्ग सहित स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।