- Home
- छत्तीसगढ़
-
महासमुंद, 22 फरवरी 2020/राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्र एवं राज्य शासन के आदेशानुसार जिले में फाइलेरिया, हाथीपांव, हाईड्रोसील एवं कृमि के खात्मे के लिए 24, 25 एवं 26 फरवरी 2020 को सामुहिक दवा सेवन एवं कृमि मुक्ति दिवस का अभियान चलाया जा रहा है एवं छुटे हुए व्यक्तियों को दवा खिलाने के लिए माफप राउंड 27, 28, 29 फरवरी 2020 तक रहेगा। इसके अन्तर्गत एक वर्ष के छोटे बच्चों, गर्भवती माताओं एवं अत्यंत वृद्धजन अथवा गम्भीर रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को छोड़कर सभी व्यक्तियों को डी.ई.सी एवं एल्बेन्डाजॉल की दवाई खिलाई जाएगी। जिले में इस बार सामुहिक दवा सेवन एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम एक साथ चलाया जा रहा है जिसमें जिले के सभी, आगनबाड़़ी, शासकीय एवं निजी स्कूलां, मदरसा तथा सभी महाविद्यालय के बालक एवं बालिकाओं को 24 फरवरी 2020 को दवा खिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.पी.वारे एवं सिविल सर्जन डॉ. आर.के.परदल ने जानकारी दी की जिले मे दस लाख दो हजार 833 व्यक्तियों को डी.ई.सी. के साथ मे कृमि नाशक एल्बेन्डाजॉल की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया हैं। इसके लिए विकासखण्डवार औषधि वितरकों का गठन किया गया है। विकासखण्ड सरायपाली में 552, बसना में 502, पिथौरा में 610, बागबाहरा में 562 एवं महासमुन्द में 740 इस प्रकार पूरे जिले में कुल दो हजार 966 दवा वितरकों का दल गठन किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मितानिनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 350 के जनसंख्या पर एक औषधि वितरक का गठन किया गया है। जो घर-घर जाकर लोगों को डी.ई.सी. एवं एल्बेन्डाजॉल की दवा खिलाएंगे साथ ही दवा के नफा-नुकसान की भी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। एक बार डी.ई.सी. एवं एलबेंडाजॉल की निर्धारित खुराक का सेवन करना हैं। इस दवा का असर एक वर्ष तक शरीर में रहता है, जिससे फाईलेरिया के परजीवी यदि कम संख्या मे शरीर में है तो परजीवी की मृत्यु हो जाती हैं अथवा वे निष्क्रिय अवस्था में चले जाते है और दूसरे व्यक्ति मे फैलाव की संभावनाए घट जाती है। इस प्रकार हाथीपांव की कुरूपता एवं अकर्मण्यता को जन्म देने वाली इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है तथा नई पीढ़ी को इस अभिशाप से बचाया जा सकता है एवं बच्चां के आंत में कृमि रहने पर बच्चां के शारीरिक एवं मानसिक विकास में अवरोध उत्पन्न होता है, इसलिए एक वर्ष से अधिक सभी बच्चों को कृमिनाशक दवाई एलबेंडाजॉल की सही एवं निर्धारित खुराक खिलाना भी अति आवश्यक है।
डॉ. परदल ने समस्त जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे सभी इस अभियान को फाइलेरिया मुक्त बनाने मे सक्रिय सहयोग प्रदान करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.पी.वारे एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.व्ही.पी.सिंह ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं डी.ई.सी. एवं एल्बेन्डाजॉल की दवा खाएं एवं सभी को इस दवा के सेवन करने के लिए प्रेरित करें तथा जिले के नागरिकों को हाथीपांव (फाईलेरिया) एवं कृमि मुक्त करने मे सहयोग प्रदान करें। - महासमुंद : लाईवलीहुड कॉलेज एवं आईसीआईसीआई अकादमी फॉर स्किल्स दुर्ग द्वारा बेरोजगार दिव्यांगजनों युवाओं को निःशुल्क रोजगार उन्मुखी कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। लाईवलीहुड कॉलेज एवं आईसीआईसीआई अकादमी फॉर स्किल्स दुर्ग द्वारा संयुक्त तत्वावधान में स्टेट लेवल एवं लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी ;ैच्स्ैब्द्ध के माध्यम से दिव्यांग युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाना है, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने बताया कि इसके तहत 18 वर्ष से 30 वर्ष के बेरोजगार दिव्यांगजन युवकों को सेलिंग स्किल्स एवं ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।इनके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवी पास (दोनो ट्रेड हेतु) निर्धारित है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण तीन माह का गैर आवासीय प्रशिक्षण है, इसके लिए यूनिफॉर्म और एक समय का भोजन आईसीआईसीआई अकादमी द्वारा वहन किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए एड्रेस एवं आईडी पु्रफ आधार कार्ड, एपिक कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस एवं अन्य शासकीय दस्तावेज, दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, दिव्यांगता प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेज के रूप में लिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 27 फरवरी 2020 को दोपहर 01ः00 बजे ग्राम खैरा स्थित शासकीय बहुविकलांग विशेष विद्यालय महासमुंद के पास समर्थ केन्द्र परिसर में दिव्यांगजनों का कौशल उन्मुखीकरण कैम्प लगाया जा रहा है, जिसमें अपने स्तर से दिव्यांगजनों को अवगत कराना सुनिश्चित करे।
-
महासमुंद : राज्य शासन द्वारा दीनदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास कार्यक्रम के तहत जिले के समस्त दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण कर प्रमाण पत्र जारी किया जाना है। जिले में निवासरत सभी दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी करने तथा विभिन्न योजनाओं जैसे दिव्यांग छात्रवृत्ति, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का निःशुल्क प्रदाय, शल्य क्रिया प्रशिक्षण, रोजगार एवं स्वरोजगार संबंधी कार्यक्रम से लाभांवित कर उनके पुनर्वास एवं सशक्तिकरण हेतु विभिन्न विभागों की सहभागिता अनिवार्य है। इस संबंध में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर जिले के विभिन्न विकासखण्डों में आगामी 28 फरवरी से 11 अप्रैल 2020 तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक होगा।
विकासखण्ड सरायपाली के सिंघोडा में 28 फरवरी 2020 को कलेण्डा सि., परसकोल, भगत सरायपाली, रक्शा, रिमजी, सिंघोडा, रूढ़ा, लांती, बटकी, खरखरी, चारभांठा, चिवराकुटा, घाटकछार, छिबर्रा रे, पण्डरीपानी, बदलीमाल, बांझापाली ग्राम पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 29 फरवरी 2020 को पाटसेंद्री में पाटसेंद्री, नवरंगपुर, मोहदा, गिरसा, लिमगांव, छिन्दपाली, दमोदरहा, दर्राभांठा, कंवरपाली, बिरकोल, बाराडोली, नवागढ़, बोन्दानवापाली, दर्राभाठा बी, बोडेसरा, बालसी, प्रेतनडीह, कनकेवा, मोखापुटका, बरिहापाली, परसदा, भिखापाली, केन्दुढ़ार, ऑवलाचक्का, बहेरापाली, नूनपानी, मुंधा, जम्हारी, मोहनमुण्डा, डुडुमचुवा, कोसमपाली, केंदुवा, अमरकोट, चकरदा, रिसेकेला, बिजातीपाली, जलपुर, बानीगिरोला, बैदपाली ग्राम पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
विकासखण्ड बसना के पिरदा में 05 मार्च 2020 को चनाट, रंगमटिया, ढालम, दलदली, अजगरखार, सरकण्डा, बिजराभांठा, पुरूषोत्तमपुर, चिपरीकोना, लोहडीपुर, जमदरहा, बनडबरी, कुरमाडीह, सलखण्ड, बडेसाजापाली, बुटीपाली, मुनगाडीह, बेलटिकरी, बुन्देलाभांठा, भंवरचुंवा, हरदा में तथा पिथौरा विकासखण्ड के सावित्रीपुर, ढ़ाबाखार, रेमडा, बामडाडीह, नरसिंगपुर, जगदीशपुर, बोइरडीह, चनौरडीह, पिरदा, तरेकेला, बरेकेल, कोटगढ़, भस्करापाली, सांईसरायपाली, रजपालपुर, लिमदरहा, बैतारी, झगरेनडीह, गोडमर्रा, बरनईदादर, भतकुन्दा, भीखापाली, पथरला, जबलपुर, आरंगी, पर. सरायपाली, बम्हनी ग्राम पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
महासमुन्द विकासखण्ड के पटेवा में 07 मार्च 2020 को झलप, छिलपावन, सिंघनपुर, लखनपुर, ढांक, कछारडीह, जामपाली, डूमरपाली, कुर्रूभाठा, सरेकेल, तुरेंगा, कोलपदर, मुनगासेर, पचरी, जोबाकला, बरेकेलकला, नरतोरा, पथर्री, सिंधौरा, छिन्दौली, बावनकेरा, चिरको, रायतुम, रूमेकेल, बनपचरी, भटगांव जोगीडीपा, रामखेड़ा, मानपुर, पाली, झारा, सिंघी, सोरम, चौकबेड़ा, नवागांव, बोड़रा, बम्बूरडीह, तोरला, पटेवा, बंदोरा, चुहरी, मरौद, लोहारडीह, कौंवाझर, खटट्ा, सिनोधा, भावा ग्राम पंचायतों में, 12 मार्च 2020 को जलकी में जलकी, छपोराडीह, अछोला, जोबा, अछोली, बेलटुकरी,भोरिंग,खैरझिटी,कुकराडीह,गढ़सिवनी, परसाडीह, मालीडीह, बांसकुडा, लहंगर, पीढ़ी, सिरपुर, पासिद, अमलोर, सुकुलबाय, अचानकपुर, कौंदकेरा, परसदा ब, सोरिद, कांपा, गोपालपुर, बेलटुकरी, अछरीडीह ग्राम पंचायतों के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार पिथौरा विकासखण्ड के भुरकोनी में 14 मार्च 2020 को धनोरा, घोंच, बगारपाली, घोघरा, कुम्हारीमुडा, बढ़ईपाली, मोंहदा, नयापाराकला, खेडीगांव, मुडागांव, भुरकोनी, बिराजपाली, कोदोपाली, नवागांवकला, कोल्दा, नवागांवखुर्द, सोहागपुर, चरौदा, परसदा, बुन्देली, छिन्दौली, बोईरलामी, बेलडीह, लिलेसर में ग्राम पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। बसना विकासखण्ड के भंवरपुर 19 मार्च 2020 को लम्बर, करनापाली, माधोपाली, लोहरीनडीपा, खोगसा, कुसमूर, सागरपाली, दुर्गापाली, बिरसिंगपाली, सुखीपाली, बिछिया सा, कोटेनदरहा, दुलारपाली, संतपाली, रोहिना, भंवरपुर, मेढ़ापाली, उड़ेला, बरतियाभांठा, उमरिया, पलसापाली ब, रूपापाली, चंदखुरी, भैंसाखुरी, बाराडोली, नौगड़ी, दुरूगपाली, गनेकेरा, कोलिहादेवरी, सिंघनपुर, कुम्हारी, गौरटेक, जगत, जोगीपाली, छुईपाली, बरबसपुर, मोहका, बरडीह, गिधली, भूकेल, खरोरा, गुढ़ियारी, बरपेलाडीह, पौसरा, बडे़टेमरी, पठियापाली, धनापाल, नगर पंचायत बसना के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
विकासखण्ड महासमुन्द के खट्टी में 21 मार्च 2020 को खट्टी, बिरकोनी, घोड़ारी, मुढ़ेना, बेलसोण्डा, बेमचा, खरोरा, साराडीह, नांदगांव, बम्हनी, भलेसर, बरोंडाबाजार, चिंगरौद, लाफिनखुर्द, लाफिनकला, मचेवा, मोंगरा, लभराखुर्द, शेर, कनेकेरा, मोरधा, धनसुली, बकमा, परसदा ख, लभराकला, बोरियाझर, कोसरंगी, झालखम्हरिया, उमरदा, बड़गांव, बरबसपुर, नगर पालिका महासमुन्द के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। पिथौरा विकासखण्ड के लहरौद में 26 मार्च को जम्हर, छिवर्रा, कोकोभांठा, गोडबहाल, मुढीपार, भिथीडीह, अठारहगुडी, लक्ष्मीपुर, सरकंडा, अमलीडीह, लहरौद, किशनपुर, खैरखूंटा, गोपालपुर, टेका, डोंगरीपाली, पिलवापाली, बरेकेलखुर्द, राजासेवैयाखुर्द, परसापाली, जंघोरा, बरतुंगा, खुटेरी, अरण्ड, ठाकुरदियाखुर्द, कौहाकुडा, ठाकुरदियाकला, दुरूगपाली, गड़बेड़ा, कसहीबाहरा, सोनासिल्ली, लामीडीह, लाखागढ़, चारभांठा, पाटरदादर, अनसुला,सपोस, बल्दीडीह, मेमरा, भोकलुडीह, डुमरपाली, गिरना, सुखीपाली, चिखली, सांकरा, उतेकेल, सागुनढ़ाप, पिपरौद, माटीदरहा, रिखादादर, बगारदरहा, परसवानी, बडेलोरम, सिंहारपुर, लारीपुर, ढ़ोढरकसा, छोटेलोरम, जोराभरन, कटंगतराई, सलडीह, मोहगांव, छुवालीपतेरा, कंचनपुर, जामजुडा, देवरी, पेण्ड्रावन, नवागांव, सिरको, खुर्सीपहार, देवसराल, बडेटेमरी, बिजेमाल, नगर पंचायत पिथौरा के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
विकासखण्ड बागबाहरा के सुखरीडबरी में 28 मार्च 2020 को सुखरीडबरी, गबौद, बरबसपुर, खुसरूपाली, दाबपाली, कलमीदादर, डोकरपाली, सिर्रीपठारीमुडा, दारगांव, सुरसुनिया, लमकेनी, तेन्दुकोना, कोमा, पतेनापाली, खल्लारी, बी.के.बाहरा, आंवराडबरी, कन्हारपुरी, शिकारीपाली, हरनादादर, जुनवानीखुर्द, जुनवानीकला, आनवरपुर, नगर पालिका परिषद बागबाहरा के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी विकासखण्ड के कोमाखान में 04 अप्रैल 2020 को कोमाखान, सिवनीकला, पटपरपाली, घोयनाबाहरा, सुवरमाल, टेमरी, देवरी, सिमगांव, कुसमी, खैरटखुर्द, सालेभाठा, करहिडिह, कसहीबाहरा, हाथीबाहा, टेका, टुहलू, बकमा, भालुचूवां, सोनापुटी, खोपली, खैरटकला, भोथा, घुचापालीकला, टोगोंपानीकला, कोसमर्रा, बोईरगांव, पतेरापाली स, नर्रा झिटकी, परकोम, परसुली, खट्टी, पंडरीपानी, राटापाली, बोकरामुडाकला, बोकरामुडा खुर्द, द्वारतलाकला, कसेकेरा, कुलिया, बिन्द्रावन, कुलिया ग्राम पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार गांजर में 09 अप्रैल 2020 को गांजर, भदरसी, मुनगासेर, मोगरापाली, बिराजपाली, बागबाहराकला, बिहाझर, टेढहीनारा, तुपकबोरा, छुईहा, खुर्सीपार, खाडादराहा, कौसरा, चिंगरिया, बगहामुडा, बोडीदादर, डोंगरगांव, खेमडा, बसुलाडबरी, नरतोरी,मोगरापाली स, सम्हर ग्राम पंचायतों के लिए एवं कमरौद में 11 अप्रैल 2020 को कमरौद, पचेडा, मामाभांचा, अरण्ड, मोहन्दी, हाडाबंद, ओंकारबंद, म.क. बाहरा, चरौदा, भिमखोज, तुसदा, खुटेरी, तमोरा, धरमपुर, खम्हरिया, बोडराबांधा चुरकी, पोटिया, डुमरपाली, ढ़ोड, कुरूभाठा, आमाकोनी, जामली ग्राम पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सेक्टर पर निर्धारित तिथि 28 फरवरी 2020 से 11 अप्रैल 2020 के मध्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित सत्यापन शिविर में पंजीकृत, अपंजीकृत दिव्यांगजनों को लाया जाएगा एवं उनका परीक्षण कर 40 प्रतिशत से कम या उससे अधिक दिव्यांगता के विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनों को चिकित्सकीय मापदण्ड के आधार पर पृथक-पृथक सूची तैयार कर लाभांवित करने हेतु प्रकरण तैयार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उपकरण हेतु आवयक दस्तावेजों में दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र, फोटो 03 नग दिव्यांगता दर्शित, आय प्रमाण पत्र (60 हजार वार्षिक) प्रस्तुत करना होगा, वहीं दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं नवीनीकरण हेतु नवीनीकरण हेतु पूर्व का दिव्यांगता प्रमाण पत्र, फोटो 02 नग दिव्यांगता दर्शित, आधार कार्ड देना होगा।
शिविर स्थल पर आयोजित शिविर में सेक्टर के ग्राम पंचायतों के दिव्यांग हितग्रहियों का प्रमाणीकरण तथा जिन हितग्राहियों का पूर्व से दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है, उनका नवीनीकरण किया जाएगा। न्क्प्क् फार्म जिन दिव्यांग जनों का पूर्व में युडीआईडी कार्ड (दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र) जारी नहीं किया गया है, उनका फार्म भरवाना, सहायक उपकरण का चिन्हांकन कर फार्म भरना, दिव्यांगजनों का उनके आवश्यकता अनुरूप कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु फार्म भरना, पेंशन का कार्य, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों के नवीन पेंशन प्रकरण हेतु फार्म भरना एवं पेंशन शिकायतों का निराकरण करना, बस पास, रेल्वे पास, दिव्यांगजनों को उनके पात्रता अनुसार बस पास एवं रेल्वे पास के आवेदन फार्म भरवाए जाएंगे। इन शिविरों के सफल सम्पादन के लिए जिले के संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है, उन जिम्मेदारियों के अनुरूप दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए गए है। - कोरिया : कोरिया जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल अमृतधारा में महाषिवरात्रि पर्व पर आयोजित अमृतधारा महोत्सव में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गयी विकास फोटो प्रदर्षनी में लोगों की देर रात्रि तक भारी भीड़ लगी रही। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ विधायक डाॅ. विनय जायसवाल, चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री अषोक जायसवाल, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ के अध्यक्ष डाॅ. विनय षंकर सिंह, नगर पालिका परिशद मनेन्द्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, नगरीय एवं जनपद पंचायतों के प्रतिनिधि, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ श्री आर. पी. चैहान सहित बड़ी संख्या में अधिकारी/कर्मचारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजनों ने प्रदर्षनी का अवलोकन किया और भूरी-भूरी प्रषंसा की।
विकास फोटो प्रदर्षनी देखने आये दर्षक श्री रोहित कुमार नायक ने कहा कि विकास फोटो प्रदर्षनी में राश्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, विधायकों, सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, जिले में मंत्रियों, अतिथियों, प्रभारी सचिवों के दौरा कार्यक्रमों, विभिन्न योजनाओं के षुभारंभ अवसर, अभिनव योजनाओं, हेलमेट जागरूकता रैली, सुराजी षिक्षा अभियान, हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों का सम्मान, नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी से संबंधित, जिले के युवा प्रतिभाओं, खिलाड़ियों, षहीदों के परिजनों को सम्मान, जनमन पत्रिका वितरण, षिषु-जन्म प्रमाण पत्र वितरण, कर्म माफी प्रमाण पत्र, गांधी विचार यात्रा, सुराजी सुपोशण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, युवा महोत्सव, आदिवासी नृत्य महोत्सव, राषन कार्ड वितरण, नवीन न्यायालय भवन के उद्घाटन, मुआवजा राषि वितरण, विभिन्न जनसमस्या निवारण षिविर आदि का बेहतर एवं लुभावने तरीके से संयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं एवं प्रषासन द्वारा किये जा रहे अभिनव पहल को फोटो के माध्यम से प्रदर्षित करना प्रषासन का प्रषंसनीय कार्य है। - कोरिया : जनगणना 2021 के प्रथम चरण में मकानसूचीकरण एवं मकानों की गणना तथा राश्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने के लिए विगत दिवस जिला कार्यालय के सभाकक्ष में दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रषिक्षण संपन्न हुआ। प्रषिक्षण में जनगणना निदेषालय रायपुर के प्रषिक्षक श्री दीपक चैधरी एवं श्री प्रेम नाथ सिंह राजपूत द्वारा प्रदेष में आगामी 25 अप्रैल 2020 से 10 जून 2020 तक मकानसूचीकरण तथा राश्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
- जशपुरनगर : आईसीआरजी महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत जिला पंचायत के सभाकक्ष में जलवायु संवेदनशील संरचनाओं एवं नरवा,गरूवा,घुरवा, बाड़ी योजना को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 20 फरवरी को किया गया। कार्यशाला में जलवायु संवेदनशील संरचनाओं से संबंधित कराये गए कार्यो की समीक्षा तथा जलवायु संवेदनशीलता से पड़ने वाले प्रभाव पर जानकारी दी गयी।
कार्यशाला में बताया गया कि राज्य के 9 जिले के 33 विकासखण्डो में आईसीआरजी योजना संचालित है। जशपुर जिला अंतर्गत 6 ब्लाॅक बगीचा, दुलदुला, कुनकुरी, मनोरा, फरसाबहार तथा कांसाबेल के 30 ग्राम पंचायतों में आईसीआरजी अंतर्गत विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में राज्य नोडल अधिकारी सुश्री नमिता मिश्रा ने अपने संबोधन में बताया कि जलवायु के अनुकूलन के लिए हमें अभी से जल,जंगल, जमीन के संरक्षण और संवर्धन पर संवेदनशील कार्य करना होगा। इसके लिए राज्य सरकार की बहुआयामी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी के माध्यम से हम सभी मिलकर संयुक्त भागीदारी निभाएं तो अपने वातावरण को जलवायु अनुकूल बनाने में हम सफल हो सकेंगे।
कार्यशाला में आईसीआरजी के जिला प्रभारी ने जशपुर जिला के 6 विकासखंडो में उनकी टीम द्वारा चयनित ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्य और मनरेगा की मदद से आजीविका संवर्धन हेतु कराये गए कार्यो का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से समुदाय को साथ लेकर कार्य करने की जरूरतों पर चर्चा किया गया तथा महात्मा गांधी नरेगा योजना के साथ ऐसे निर्माण कार्य जिनकी मदद से प्रकृति में संतुलन बनाते हुए ग्रामीणों को रोजगार के अवसर भी मिल सके।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस. मण्डावी ने कार्यशाला में जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम में होने वाले बदलाव पर प्रकाश डाला। उन्होनें कहा कि सभी को मिलकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है, इससे प्रकृति के संतुलन में सहायता मिलेगी तथा साथ ही भू-जल संवर्धन हेतु जल स्त्रातों को पुर्नजीवित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि नरेगा अंतर्गत कराये जा रहे कार्य इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। कार्यशाला में नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना के लाभार्थी गौठान समिति के सदस्य तथा ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों से भी संवाद करते हुए उनके विचारांे और शंकाओं के समाधान भी बताए गए।
एक दिवसीय कार्यशाला में आईसीआरजी टीम के साथ नरवा,गरूवा,घुरवा और बाड़ी से जुड़े सभी संबंधित जिला अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, योजना के लाभार्थी तथा ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित सदस्य शामिल हुए। अंत में जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री पी. के. हरित ने सभी उपस्थित अधिकारियों और कार्यशाला के प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। -
जिला खनिज संस्थान न्यास कोरिया की समीक्षा बैठक संपन्न
कोरिया : कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत वित्तीय वर्श 2016-17 से 2019-20 तक स्वीकृत कार्यों की प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों की अद्यतन स्थिति की निर्माण एजेंसियों से जानकारी ली गई तथा सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरे करने हेतु निर्देषित किया गया। कलेक्टर ने वित्तीय वर्श 2016-17 के स्वीकृत किन्तु अभी तक पूर्ण नहीं होने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माण एजेंसियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने संबंधित अधिकारी को निर्देषित किये तथा पूरे हो सकने वाले अधिकांष कार्यों को 31 मार्च के पहले पूर्ण करने कहा। प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा हेतु षीघ्र ही बैठक आयोजित करने तथा कार्य प्रगति से संबंधित फोटोग्राफ जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने कहा।
बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी से आर.सी.सी. पुलिया, रिटर्निंग वाल, सड़क एवं नाली निर्माण तथा वाटर प्यूरिफिकेषन प्लांट की स्थापना, लोक निर्माण विभाग से जिला अस्पताल में सीटी स्केन भवन निर्माण, लाईवलीहुड काॅलेज एवं छात्रावास भवन, बहरासी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण, राषन दुकान भवनों के निर्माण, उद्यानिकी से ग्राम पंचायत सलका एवं बस्ती में पौधारोपण एवं भमि विकास कार्य, सिडलिंग युनिट चेरवा पारा, पांचों विकासखण्डों में वर्मी पोर्टेबल बेड, मसाला एवं प्याज मिनिकिट वितरण, कृशि विभाग से वर्मी कांटा निर्माण, सामूहिक नलकूप खनन कार्य, षिक्षा विभाग से मैग्नेटिक ग्रीन बोर्ड स्थापना कार्य, महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णोध्दार एवं माडल केंद्र में उन्नयन कार्य, जिले में कुपोशित एवं एनिमिक महिलाओं को गर्म ताजा भोजन उपलब्ध करााने, 18 नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों में एलपीजी कनेक्षन एवं आवष्यक सामग्री क्रय करने, समाज कल्याण विभाग से कृत्रिम अंग खरीदी एवं वितरण, नषामुक्ति, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग से हसदेव उद्गम स्थल का संरक्षण कार्य, के्रडा विभाग से माडल गौठान में सोलर पंप लगाने सहित अन्य संबंधित विभागों से उनके विभागीय कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा आवष्यक निर्देष दिये। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी मौजूद थे। - बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर ने बताया है कि द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के आरओपी अनुसार नवीन एवं बैकलाॅक के कुल 17 पदों में से पात्र 13 पद जिला प्रबंधक-डाटा, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, नर्सिंंग आॅफिसर (एनएमएचपी), नर्सिंग आफिसर (एनएचएम), प्रोग्राम एसोसिएट पी.एच.एन., आॅपथालमिक असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, ए.एन.एम., ओ.टी. टेक्निशियन, डेंटल असिस्टेंट, सचिविक सहायक, सोशल वर्कर, एवं स्टाॅप नर्स, के अभ्यर्थियों का लिखित/कौशल परीक्षा उपरांत उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण सह वरीयता सूची एवं चयनित एवं प्रतीक्षा सूची तैयार कर लिया गया है।
चयनित अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग एवं मूल दस्तावेजों के सत्यापन हेतु 26 फरवरी 2020 को प्रातः 11.00 बजे कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशल बलरामपुर में आयोजित किया गया है। प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग हेतु आने की आवश्यकता नहीं है आवश्यकता होने पर पृथक से जानकारी प्रदान की जायेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट पर अवलोकन कर सकते हैं। - बलरामपुर : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन आज 23 फरवरी 2020 को प्रातः 7.00 बजे से किया जायेगा। मैराथन दौड़ का आयोजन शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर प्रांगण से प्रारंभ कर चांदो रोड होते हुए पचावल से वापस शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के प्रांगण में सम्पन्न किया जायेगा।
जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सामरी विधायक श्री चिंतामणी महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम, उपाध्यक्ष श्रीमती राधा सिंहदेव उपस्थित रहेंगे। मैराथन दौड़ में पुरूष वर्ग के लिए 20 किलोमीटर एवं महिला वर्ग के लिए 10 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई है। जिसमें प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 5000, द्वितीय को 2500, तृतीय को 1500, चतुर्थ को 1000, पंचम को 500 एवं छठवां से दसवां तक 250 रूपये महिला/पुरूष को नगद पुरस्कार दिया जायेगा। विकासखण्ड से चयनित 10-10 महिला/पुरूष धावकों जिला स्तरीय मैराथन दौड़ में सम्मिलित होंगे। -
जशपुरनगर : राष्ट्रीय कृषि मेला 23 फरवरी से 25 फरवरी तक रायपुर के तुलसीबारा डेरा स्थित थोक फलमण्डी परिसर में आयेाजित होगा। मेले में राज्य के प्रगतिशील पशु पालकों और स्व-सहायता समूहों द्वारा विभिन्न पशुधन उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ. तंवर ने बताया कि प्रदर्शनी में दूध, घी, अण्डा, गौमूत्र, वर्मी कम्पोस्ट, जैविक कीटनाशक, जैविक खाद, बकरे, मुर्गी, मुर्गा, गौनाईल, सहित अन्य पशु उत्पाद प्रदर्शनी में किफायती दर पर विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे।
- जशपुरनगर : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत विनिर्माण उद्योग एवं सेवा उद्योग की स्थापना पर ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों को अधिकतम 35 प्रतिशत् तक अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वंय का उद्यम एवं व्यवसाय स्थापना हेतु बेरोजगार युवक-युवतियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इसयोजना के तहत् उद्योग स्थापना हेतु 25 लाख रुपए एवं सेवा व्यवसाय ईकाई हेतु 10 लाख रुपए तक ऋण प्रदान किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य वर्ग के पुरूष उद्यमी को इकाई लागत का अधिकतम 25 प्रतिशत् तथा महिला अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक एवं दिव्यांग हितग्राही को अधिकतम 35 प्रतिशत् तक अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। शहरी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के पुरूष हितग्राही को 15 प्रतिशत् तािा शेष अन्य वर्ग को 25 प्रतिशत् तक अनुदान दिया जाता है।
हितग्राही की उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है। अधिकतम आयु सीमा एवं वार्षिक आय का बंधन नहीं है। महाप्रबंधक उद्योग श्री सीआर टेकाम ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत मिक्चर उद्योग, बेकरी, आचार निर्माण, तेल पेराई, मसाला पैकिंग, आलू चिप्स, पापड़, क्रेसर गिट्टी, चिमनी ईंट निर्माण, फाईल कवर निर्माण, काॅपी निर्माण, ट्रंक पेटी निर्माण, प्रिटिंग प्रेस, दोनापत्तल निर्माण, वस्त्र निर्माण, स्टील वुडन फर्नीचर, फेब्रिकेशन, लेथ मशीन वर्क, पोहा मुरमुरा सहित अन्य उद्योग लगाए जा सकते हैं। सेवा व्यवसाय के अंतर्गत वर्कशाॅप फोटो स्टूडियो, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्राॅनिक रिपेयरिंग, सर्विसिंग, सिलाई आदि हैं। विस्तृत जानकारी जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र जशपुर से प्राप्त की जा सकती है। -
जशपुरनगर :मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार अंतर्गत विनिर्माण उद्योग की स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख, सेवा उद्योग के लिए 10 लाख तथा व्यवसाय के लिए अधिकतम 2 लाख रुपए तक का ऋण दिए जाने का प्रावधान है। महाप्रबंधक उद्योग श्री सीआर टेकाम ने बताया कि योजनांतर्गत अनुसूचित जाति जनजाति, वर्ग के उद्यमियों को ईकाई लागत का 25 प्रतिशत् अनुदान (अधिकतम डेढ़ लाख) रुपए देय होगा। सामान्य वर्ग की महिला उद्यमी, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक, नक्सल पीड़ित व्यक्ति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उद्यमियों को 15 प्रतिशत् अनुदान इस योजना के तहत् देय होगा। योजनांतर्गत लाभांवित सामान्य वर्ग के उद्यमियों को 5 प्रतिशत् तथा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के उद्यमियों को 8 प्रतिशत् ब्याज अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। श्री टेकाम ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत हितग्राही को 8वीं उत्तीर्ण तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होना अनिवार्य है। इस योजनांतर्गत उद्यमियों को औद्योगिक नीति के अनुरूप ब्याज अनुदान के साथ ही स्थाई पूंजी निवेश अनुदान स्टाम्प शुल्क से छुट, औद्योगिक क्षेत्र में भू-आबंटन पर प्रीमियम में छूट, भूमि व्यपवर्तन से छूट के साथ ही औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन भी प्राप्त होंगे।
- जशपुरनगर : आॅटोमोबाईल्स डीलर्स को अब तक बेचे गए बीएस-4 वाहनों के पंजीयन अप्रूएल की समस्त पेडिंग फाईल 29 फरवरी 2020 तक अनिवार्य रूप से जिला परिवहन कार्यालय जशपुर में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश रावटे ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 1 अपै्रल 2020 से बीएस-4 वाहनों का पंजीयन नहीं किया जाना है। उन्होनंे कहा कि हमने सभी डीलर्स व खरीददारों से ऐसे वाहनों की समस्त पेडिंग फाईल 29 फरवरी तक प्रस्तुत करने को कहा है ताकि समय सीमा के भीतर ऐसे वाहनों को पंजीयन किया जा सके। जिला परिवहन अधिकारी ने वाहन विक्रेताओं को भी बीएस-04 वाहनों के पंजीयन संबंधी पत्र भेजकर उन्हें बीएस-4 वाहनों की पेडिंग फाईल अनिवार्य रूप से 29 फरवरी तक प्रस्तुत करने को कहा है। किसी भी वाहन की विक्री के पश्चात् डीलर को 7 दिनों के भीतर पेपर जमा करना होता है। इसके बाद पेनाल्टी का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि 1 अपै्रल से बीएस-4 वाहनों को पंजीयन नहीं किया जाना है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय-सीमा के बाद किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं होगी।
- जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में 20 फरवरी को जशपुर के जिला पंचायत सभाकक्ष में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग संस्थान तथा जिला उद्योग व व्यापार केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में एम.एसएमई डीआई के डायरेक्टर श्री राजीव एस नायर, डिप्टी डायरेक्टर परगनिया, राष्ट्रीय लघु उद्योगिक निगम के मैनेजर श्री रंगारी ने जशपुर जिले में कृषि,उद्यानिकी एवं वनोत्पाद आधारित उद्योग लगाने पर जोर देते हुए कहा कि जिले में इसकी बेहतर संभावनाएं हैं। उक्त तीनों क्षेत्रों से संबंधित प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना कर बेहतर लाभार्जन किया जा सकता है। यह कार्यशाला उद्यमियों,नव उद्यमियों पंजीकृत हितग्राहियों व्यवसासियों को उद्योग एवं व्यापार से संबंधित भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला में स्थानीय बैंकर्स एवं व्यवसायियों ने भी हिस्सा लिया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डायरेक्टर श्री नायर ने कहा कि जशपुर में बहुतायत रूप से साल बीज उपलब्ध है। इसका संग्रहण करके प्रोसेसिंग यूनिट के माध्यम से तेल उत्पादन के साथ ही इसकी अवशेष को अन्य खाद्य पद्धार्थों के लिए तैयार किया जा सकता है। उन्होंने जिले में बहुतायत रूप से आम फलोत्पादन को देखते हुए यहां अमचूर की भी यूनिट स्थापित करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि प्रासेसिंग यूनिट की लागत अमूमन 50 से 75 लाख रुपए आती है। इसकी स्थापना पर शासन द्वारा 45 प्रतिशत् की कैपिटल सब्सिडी तथा इंट्रेस्ट सब्सिडी 70 प्रतिशत् देय होती है। डिप्टी डायरेक्टर श्री परगरिया एवं मैनेजर रंगारी ने भी भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवे मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कार्यशाला में मौजूद उद्यमियों के प्रश्नों एवं शंकाओं का भी समाधान किया।
कार्यशाला में बताया गया कि देश में आयोजित होने वाले व्यापार मेला/प्रदर्शनी में यदि कोई अनूसूचित जाति, जनजाति का उद्यमी अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगाता है, तो इस पर आने वाला शत् प्रतिशत् व्यय तथा अन्य वर्ग के उद्यमी को व्यय राशि का 80 प्रतिशत् एमएसएमई द्वारा दिया जाता है। एमएसएमई में पंजीयन कराने के बाद उद्यमी के उत्पाद के विक्रय एवं एक्सपोर्ट में भी सहयोग प्रदाय किए जाने की व्यवस्था की गई है। कार्यशाला में जिले में लीची, नाशपाती, आलू, काजू, टाउ, चाय, मिर्च की खेती को देखते हुए इसके प्रासेसिंग यूनिट की स्थापना के लिए नवउद्यमियों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यशाला में महाप्रबधक जिला एवं व्यापार केन्द्र जशपुर श्री सीआर.टेकाम ने छत्तीसगढ़ शासन की नई औद्योगिक नीति 2019-24 के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र सरगुजा श्री अब्दुल साकिर, प्रबंधक उद्योग कोरिया श्री नरेन्द्र साहू, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री भदौरिया, सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री डी.के.इजारदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। - बेमेतरा : विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम कँुरा व पौसरी थाना नांदघाट के दो परिवारों में नाबालिग बालिकाओं का विवाह किये जाने की सूचना पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सह बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी श्री रमाकांत चंद्राकर के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी व्योम श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती रानू मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार चंद्राकर, आनंद धृतलहरे आउटरीच वर्कर राजू प्रसाद शर्मा, चाईल्ड लाईन बेमेतरा से दिनेश कश्यप एवं शैलेजा गेण्डेª, पुलिस विभाग थाना नांदघाट श्रीमती अनुपमा दुबें महिला आरक्षक, कमलेश्वर अंचल आरक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध नागरीको की सहायता उन बालिकाओं के निवास स्थान पर पहुँच कर उक्त बालिकाओं, उसके परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, जिससे विवाह किये जाने के तथ्य की पुष्टि हुई।
एक बालिका का विवाह जिला - बेमेतरा स्थित गा्रम-सिघौरी, तह. बेमेतरा, थाना बेमेतरा एवं दूसरी बालिका का विवाह जिला-बलौदाबाजार स्थित ग्राम-परसवानी कें लड़के से संपन्न होना प्रस्तावित था, जिसे समझाईस देकर व आवश्यक कार्यवाही कर विवाह स्थगित किये जाने की सूचना दिया गया है। बालिकाओं परिजनों के अनुसार हमें यह ज्ञात नहीं था कि 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह गैर कानूनी है।
अधिकारियों द्वारा समझाईश दिये जाने पर उन्होने उक्त बालिकाओं का विवाह 18 वर्ष के उपरांत किये जाने की शपथपूर्वक कथन किया। बालिकाओं व परिजनों को बालक कल्याण समिति, बेमेतरा में समझाईश हेतु बुलाया गया है तथा उन्हे बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 में उल्लेखित प्रावधानों के बारे में बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु की बालिका व 21 वर्ष से कम आयु का बालक का विवाह करना या करवाना अपराध है, जो भी व्यक्ति ऐसा करता या कराता है या विवाह में सहयोग प्रदान करता है,तो उसे भी 02 वर्ष तक कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रू. तक हो सकता है अथवा दोनो से दण्डित किया जा सकता है। - बेमेतरा : सुराजी गांव योजना के अर्तगत जिले नवागढ़ ़वि.ख. के सुदूरवर्ती ग्राम नारायणपुर मे आदर्श गौठान का निर्माण किया गया है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने आज नारायणपुर पहँूच कर गौठान का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने स्वसहायता समूह द्वारा तैयार किये जा रहे वर्मी कम्पोस्ट खाद के संबंध मे जानकारी ली। जिला पंचायात सी.ई.ओ. ने सरपंच को स्वसहायता समूह के द्वारा बहुद्देशीय क्रियाकलापो के संबंध मे जानकारी दी कि स्वसहायता समूह गौठान से और अधिक आय अर्जित कर सकते है। इस अवसर पर जनपद पंचायत सी.ई.ओ. नरपत साहू, ए.पी.ओ. मनरेगा नवीन साहू उपस्थित थे।
-
मुख्य अतिथि श्री कमरो ने की अमृतधारा के अधोसंरचना सौंदर्यीकरण के लिए 72 लाख रूपये की घोशणा
6 माह से 3 वर्ष के कुपोषित बच्चों को पौष्टिक गर्म भोजन देने की योजना का हुआ शुभारंभ
कोरिया : सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में गत 21 फरवरी को कोरिया जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल अमृतधारा में अमृतधारा महोत्सव का आयोजन गया। महोत्सव के दौरान ही मुख्य अतिथि श्री कमरों के द्वारा जिले के 6 माह से 3 वर्ष के कुपोषित बच्चों को पौष्टिक गर्म भोजन देने की योजना का शुभारंभ किया गया। छत्तीसगढ़ को कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त बनाने हेतु 02 अक्टूबर 2019 से प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के बेहतर क्रियान्वयन एवं सकारात्मक परिणाम को देखते हुए, इस नवीन योजना की शुरूआत जिले में की गई है। इसके साथ ही कोरिया जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल अमृतधारा क्षेत्र को विकसित करने एवं इसके सौंदर्यीकरण के लिए 72 लाख रुपये की घोषणा भी श्री कमरों ने की। हर्ष और उल्लास तथा शिवभक्ति के मनोभाव के साथ अमृतधारा महोत्सव का अनुभव जिले की समस्त जनता के लिए शानदार रहा। संस्कृति एवं धार्मिकता के इस सुंदर समागम में जिले की महिलाओं एवं बच्चों को सुपोषण की सौगात मिली।
मुख्य अतिथि श्री कमरो ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कोरिया जिला प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इस प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकें, इसके लिए जिले के कई स्थल पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किये जाएंगे। इसी कड़ी में जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल अमृतधारा क्षेत्र का विकास एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिले में स्थित गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सबको निःषुल्क उपचार की सुविधा देने के लिए हमने प्रदेष में दो नई योजनाएं लागू की हैं- डाॅ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री विषेश स्वास्थ्य सहायता योजना। इन योजनाओं से 50 हजार से लेकर 20 लाख रूपये तक निःषुल्क उपचार की सुविधा राषन कार्ड के जरिये मिलेगी। साथ ही स्थानीय पर्वों पर शासकीय अवकाश की घोषणा कर स्थानीय संस्कृति एवं सभ्यता को संरक्षित किया जा रहा है। मनेन्द्रगढ़ विधायक डाॅ. विनय जायसवाल ने अमृतधारा महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेष सरकार किसानों के हित, छत्तीसगढ़ी स्वाभिमान की रक्षा तथा प्रदेष में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
कलेक्टर ने अपने संबोधन में इस नवीन योजना की जानकारी देते हुए कहा कि अब जिले के 06 माह से 03 वर्ष के कुपोषित बच्चों को पौष्टिक गर्म भोजन का वितरण किया जाएगा। इस हेतु जिले के 06 एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के 5060 बच्चों को लक्षित किया गया है। इसके तहत 06 माह से 18 माह के बच्चों को चावल, दाल, सोयाबड़ी, भाजी की खिचड़ी एवं 18 माह से 03 वर्ष के बच्चों को रोटी, चावल, मूंगदाल, सोयाबड़ी, हरी भाजी उपलब्ध कराया जावेगा। कुपोषित बच्चों को गर्म भोजन का वितरण आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराया जावेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है।जिसके तहत जिले के चिन्हांकित कुपेाषित बच्चों को अतिरिक्त पौष्टिक आहार के रूप में अंडा एवं सोयाबादामपट्टी व एनीमिक महिलाओं को पौष्टिक गर्म भोजन का वितरण किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान ही ‘‘कोरिया बिहान दर्शन पुस्तिका‘‘ का विमोचन किया गया। यह पुस्तिका महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं प्रयासों दर्शाती है। अतिथियों द्वारा मेला स्थल पर विभिन्न षासकीय विभागों द्वारा लगाये गये षासकीय योजनाओं से संबंधित स्टालों का अवलोकन किया गया। अतिथियों ने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदेष सरकार की प्रमुख योजनाओं, षासकीय कार्यक्रमों एवं अभिनव पहल से संबंधित विकास फोटो प्रदर्षनी की जमकर सराहना की। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
’बच्चों ने दिखाया शिव तांडव, पंडवानी और सूफी संगीत ने बंधा समां’
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित अमृतधारा महोत्सव में स्कूली बच्चों एवं डांस ग्रुप के द्वारा शिव तांडव की शानदार प्रस्तुतियों ने अतिथियों का मन मोह लिया। छत्तीसगढ़ी व हिंदी गीतों पर भी प्रस्तुतियां पेश की गई, जिसने सभी अतिथियों एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पंडवानी गायिका ऋतु वर्मा और सूफी संगीत प्रस्तुति ने अमृतधारा महोत्सव के आनंद को दुगुना कर दिया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री अषोक जायसवाल, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ के अध्यक्ष डाॅ. विनय षंकर सिंह, नगर पालिका परिशद मनेन्द्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, नगरीय एवं जनपद पंचायतों के प्रतिनिधि, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेन्द्रगढ श्री आर. पी. चैहान सहित बड़ी संख्या में अधिकारी/कर्मचारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। -
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में आयोजित तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संकुल केंद्र सुन्दरगंज के पाठकपुर के माध्यमिक शाला मैदान में पांच पंचायत सुन्दरगंज पाठकपुर हरिपुर मजीरा और मोहनपुर के 12 प्राथमिक एवं 5 माध्यमिक स्कूल के लगभग 700 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आज इस कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर श्री सुनील पोर्ते, श्री सीमांचल त्रिपाठी और श्री सुदर्शन राजवाड़े के द्वारा किया गया। प्रतिभागियों के द्वारा मार्चफास्ट करते हुए सभी अतिथियों को सलामी देकर खेल प्रारम्भ किया गया। खेल प्रभारी दिनेश साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ 400 मीटर दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद गोल फेंक खो खो कबड्डी वॉलीबॉल नृत्य गायन निबंध भाषण जलेबी दौड़ चित्रकला मेहंदी शामिल था।
कार्यक्रम का समापन भटगांव विधानसभा के विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े जिला पंचायत सदस्य श्री महेश्वर पैकरा जनपद पंचायत सदस्य श्री राम कुमार मरावी पाठकपुर सरपंच सुन्दरगंज सरपंच श्री कामेश्वर द्वारा हुआ। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विधायक श्री राजवाडे़ ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना की और सुन्दरगंज में बाउंड्रीवाल के लिए 5लाख रूपये एवं पाठकपुर मैदान समतलीकरण के लिए भी 5 लाख की घोषणा की और सभी स्थान प्राप्त बच्चों को ट्रॉफी प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किया। इस वर्ष का चैंपियनशिप प्राथमिक स्तर पर शा. प्रा.शाला सुन्दरगंज व मा. शा.सुन्दरगंज रहा जिसको सुन्दरगंज सरपंच के द्वारा 2000-2000 रूपये नगद प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में संकुल प्रभारी चन्द्रदेव पांडेय शोभनाथ महानन्दी कृष्ण कुमार गुप्ता आनंद श्रीवास्तव श्री वर्मा सिर रमेश विश्वकर्मा रितेश गुप्ता धनी राम राजवाड़े एक्का मैडम पूजा सिंह दिनेश साहू राकेश भवाल बसंत मंडल मनोज तिर्की शिव जायसवाल नागेश्वर सिंह विकास जायसवाल हेम साय धर्मानंद गोजे व संकुल के समस्त शिक्षको का योगदान रहा। - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन एंव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय सूरजपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 24 फरवरी 2020 एंव माॅप अप दिवस 28 फरवरी 2020 को मनाया जावेगा। इसी के संबंध में आज 22 फरवरी 2020 को जन जागरूकता हेतु मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ0 शषि तिर्की, जिला नोडल अधिकारी डाॅ0 अजय मरकाम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ0 अनिता पैकरा, श्री सी0के0 महेष्वरी और कृष्ण कुमार, जिला समन्वयक एन0डी0डी0 जिला सूरजपुर के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जन जागरूकता रथ को रवाना किया।
- सूरजपुर :कलेक्टर महोदय सूरजपुर श्री दीपक सोनी के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय सूरजपुर में कैंसर षिविर का आयोेजन 23 फरवरी 2020 को समय दोपहर 03.00 से 05.00 बजे तक किया जायेगा। कैंसर के संभावित मरीजोे की जांच हेतु विष्व प्रसिद्ध कैंसर रोग विषेषज्ञ डॉ. दिनेष पेंडारकर एवं डॉ. सी0एम0 त्रिपाठी के द्वारा कैंसर कैंम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तारतम्य में आज 22 फरवरी 2020 को जन जागरूकता हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शषि तिर्की, जिला नोडल अधिकारी एनसीडी डाॅ0 दीपक कुमार जायसवाल जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ0 अनिता पैकरा, और श्री सी0के0 महेष्वरी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जन जागरूकता रथ को रवाना किया गया।
-
कलेक्टर के निर्देषों पर प्लास्टिक उपयोग न करने किया जा रहा जागरूक
सूरजपुर : देश में प्लास्टिक को लेकर क्रांति के बाद सभी स्थानों पर प्लास्टिक से निजाद पाने विभिन्न प्रयास किय जा रहे हैं इसी बीच सूरजपुर जिले के कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देषन में जिले को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चला कर प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की पहल किया जा रहा है। प्लास्टिक के पर्यावरण को नुकसान पहुॅचाने वाले स्वभाव से आम लोगों को अवगत कराते हुए जिले में प्लास्टिक उपयोग न करने की समझाइष दी जा रही है इसमें महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएॅ, स्कूली बच्चे बढ़कर चढ़कर भाग ले रहे हैं और जनसहभागिता को आवह्ान करते हुए प्लास्टिक के उपयोग पर अंकुष लगाने व इसके स्थान पर कपडे़ व जूट के बैग, मिट्टी की सामग्री, कम्पोस्टेबल कैरी बैग का उपयोग करने जागरूकता फैलाई जा रही है।इसी के संदर्भ में नगरपालिका परिषद सूरजपुर क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त अभियान’’ के तहत महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा प्लास्टिक के विकल्प के रूप में पेपर बेग, कपड़े के झोले, तथा मिट्टी के बर्तनों के अलावा केन्द्रीय पर्यावरण एवं प्रदुषण बोर्ड के द्वारा अधिकृत कम्पोस्टेबल कैरी बैग के माध्यम से रोजगार के नये अवसर सृजित किया गया है। दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के तहत गठित महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा जिले में कम्पोस्टेबल कैरी बैग के क्रय-विक्रय का कार्य किया जा रहा है, साथ ही महिलाओं के द्वारा पुराने एवं अनुपयोगी कपड़ों से झोले बनाकर प्लास्टिक थैली के विकल्प के रूप में व्यवसाय किया जा रहा है। इसके साथ ही पुराने न्यूज पेपर का उपयोग कर पेपर बैग बनाकर भी बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्लास्टिक उपयोग से वन्य जीवों एवं मानवीय जीवन पर होने वाले प्रतिकुल प्रभावों के कारण प्लास्टिक के विकल्प के रूप में समूह के द्वारा तैयार किए जा रहे पेपर बेग, जूट बेग तथा कपड़े के झोलों को बनाकर बाजारों में उपलब्ध कराया जा रहा है जो आज उनकी आजीविका का साधन भी बना है। इसके उपयोग से न फिर प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से पर्यावरण एवं मानवीय जावन पर होने वाले विपरीत प्रभावों को रोका जा सकता है बल्कि स्थानीय एवं प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर आजीविका के नए अवसरों का सृजन होगा। - संगोष्ठी के साथ साफ-सफाई कर स्वयं सेवक दे रहे व्यक्तित्व विकास का संदेष
सूरजपुर : संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय योजना इकाई शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर का विशेष 7 दिवसीय ग्रामीण षिविर ग्राम पंचायत पीढ़ा में 18 फरवरी 2020 से आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर के निरिक्षण के लिए सरगुजा विश्व विद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डाॅ.अनिल कुमार सिन्हा व इंदिरा गांधी पुरुस्कार से सम्मानीत राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयं सेवक श्री अजय कुमार गुप्ता का आज षिविर में आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने उदबोधन करते हुए बताया कि हर व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ विशेष गुण छुपे रहते हैं उसे आप पहचानकर उन उर्जा को बाहर निकालकर अपने भविष्य व देश के निर्माण में लगायें। उन्होंने एन.एस.एस. के स्वयं सेवकों को समाज के कमजोर वर्गो के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत समाज सेवा व व्यक्त्तिव विकास के साथ-साथ टीम में रहकर अनुशासित ढंग से जीवन जीने की कला सिखाती है। दुरस्थ अंचल बिहारपुर जैसे क्षेत्र का रहने वाले स्वयं सेवक श्री अजय कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में अपनी मेहनत व लगन से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार तक का सफर से छात्रो को अवगत कराया।
इस षिविर में अभी तक किये गये कार्यो के अन्तर्गत ग्राम के देवालय सभी पारा-मोहल्ला के मुख्य मार्ग, शिवमंदिर हैण्डपम्पों के आस-पास सोखता गड्ढा बनाना, नालीयों की सफाई, आंगनबाड़ी केन्द्रों के आस-पास की सफाई, ग्राम संपर्क अभियान, रैली का आयोजन आदि प्रमुख रुप से शामिल है। शिविर दिनचर्यानुसार प्रतिदिवस प्रातः पी.टी., परेड, योग अभ्यास, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोेजित कि जाती है। बौधिक परिचर्चा सत्र में डाॅ.संध्या जायसवाल ने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी छात्रों व ग्रामवासीयों को दी उन्होने रोगो से बचने के उपाय व्यापम के फायदे, नशा से नुकसान आदि के बारे में विस्तार से बताया।
जिला गायत्री परिवार सूरजपुर के द्वारा शिविर में नशा मुक्ति अभियान, पर्यावरण संरक्षण, बड़ो का आदर संबंधित टेली फिल्म का प्रदर्शन व महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में गांव के अमन-चैन हेतु दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक आदि की भी प्रस्तुति कि जाती है। शिविर में किये जाने वाले कार्यों से ग्रामवासी व स्वयं सेवक उत्साहित है। शिविर का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री ओमप्रकाश राजवाड़े व संस्था के प्राचार्य श्री लेफ सिंह व जिला संगठक प्रो.एम.सी.हिमधर के निर्देशन में किया जा रहा है। - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसदेई के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष सात दिवसीय शिविर माध्यमिक शाला प्रांगण नेवरा में लगाया गया है जिसमें आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें विभिन्न बीमारियों का इलाज व बी पी शुगर कैंसर का विशेष रूप से उपचार के बाद निशुल्क दवा वितरण भी किया गया। यह शिविर शासन की योजना नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी पर आधारित है, इसके साथ-साथ विभिन्न प्रकार की सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु यह शिविर लगाया गया है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच प्रतिनिधि श्री रामविलास सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग से डॉ मीना सोनी, दिनेश रजवाड़े, सच्चिदानंद कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, विकास कुशवाहा, भूपेंद्र सिंह, माया शर्मा ,गीतांजलि रजवाड़े, राजकुमारी, लवागो रजवाड़े , डिंपल पांडे ,के साथ पूरा स्वास्थ्य विभाग के अमले ने शिविर में अपनी स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किया गया व कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा जिसमें मुख्य रूप से टिलेश्वर यादव, शत्रुघ्न तिवारी, सुरेश, पंकज रजक, चंद्रकांत रजवाड़े कृष्णा केसरी, कामेश्वर रजवाड़े, प्रमोद रजवाड़े, लल्लन देवांगन, विकास कुमार, हरीकृष्ण, कुनाल रजवाड़े, अश्वनी रजवाड़े, देवेंद्र रजवाड़े, उदय रजवाड़े ,नारेंद्र रजवाड़े, टिकेश्वर देवांगन, सनी रजवाड़े ,डोलेश्वर रजवाड़े ,नीलेश कुशवाहा, वीरेंद्र रजवाड़े, रामा सिंह ,रामलाल, मुंशी राम, आशीष कुमार ,भागवत प्रसाद, रूपेश कुमार, तिलेश्वर देवांगन, हिमांशु, प्रशांत, शिव शंकर, अशोक सिंह, रघुवीर ,टिकेश्वर रजवाड़े कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना बसदेई ने किया। - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिला चिकित्सालय सूरजपुर के सभाकक्ष में 25 फरवरी 2020 को प्रातः 02 बजे आत्महत्या रोकथाम हेतु मीडिया एडवोकेषी कार्यषाला का आयोजन किया गया है। कार्यषाला में सेंटर फाॅर एडवांस रिसर्च (सीफाॅर) संस्था नई दिल्ली के प्रतिनिधि आरती घर एवं अतीक जैदी द्वारा प्रषिक्षण दिया जायेगा। जिसमें जिले के समस्त मिडिया प्रतिनिधियों को उपस्थित होने कहा गया है।
- सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में 20 फरवरी 2020 को अंतिम रूप से धान खरीदी संपन्न की गई। राज्य शासन के निर्देशों का पालन करते हुए धान खरीदी में व्यवस्थाओं और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया था, पूरे धान खरीदी समय के दौरान कलेक्टर के निर्देशों पर जिले में निगरानी दल के द्वारा समस्त धान खरीदी केंद्रों एवं क्षेत्रों में अवैध धान को लेकर दबिश दी गई और काफी हद तक टीम अवैध धान पर अंकुश लगाने में सफल भी रही है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने स्वयं भी धान खरीदी के दौरान केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लेते हुए खरीदी केंद्र की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जिससे जिले में शांतिपूर्ण धान खरीदी संपन्न हुई है।
खाद्य विभाग सूरजपुर से जारी अंतिम प्रमाण पत्र के अनुसार जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में 20 फरवरी तक समस्त समितियों में समर्थन मूल्य पर कुल 31787 किसानों से 1 लाख 60 हजार 349.31 मे.टन धान की खरीदी की गई है जिसमें किसानों द्वारा लाए गए समितियों में धान की तौल एवं एंट्री का कार्य पूर्ण हो चुका है। कलेक्टर ने विपणन संघ के अधिकारियों को समितियों से धान उठाओ में गति लाने के निर्देश दिए हैं तथा मौसम के अनुरूप समितियों में स्टेक किए गए धान का उचित रखरखाव एवं पर्याप्त व्यवस्था रखने कहा है जिससे खरीदी गई धान पूर्ण रूप से सुरक्षित हो। वहीं राईस मिलरों को भी धान उठाव करते हुए सीएमआर में चावल जमा करने हेतु गति लाने निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में सहकारी बैंक से प्राप्त जानकारी अनुसार किसानों के खाते में समर्थन मूल्य के अनुसार धान का मूल्य भी क्रेडिट कर दिया गया है जिसमें जिले के 31787 किसानों को कुल 2 अरब 94 करोड़ 19 लाख 92 हजार 830.50 रूपये का भुगतान किया गया है
गौरतलब है कि पिछले खरीफ वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य पर कुल 26324 किसानों से धान खरीदी गई थी, जो इस वर्ष राज्य शासन की मंशा अनुसार पूर्व वर्ष की तुलना में 31787 किसानों से धान की खरीदी कर 5463 अधिक किसको को लाभान्वित किया गया है।