- Home
- छत्तीसगढ़
- जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की विशेष पहल पर आगामी 8 मार्च से जिले की महिलाओं को कार ड्राईविंग का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से यह अभिनव कार्यक्रम जिले में महिलाओं को सक्षम एवं सबल बनाने के उद्देश्य से संचालित होगा। कार ड्राईविंग का 45 दिन का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरंात जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं को ड्राईविंग लाईसेंस भी बनवाकर दिया जाएगा। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, समस्त एसडीएम, सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में सभी एसडीएम एवं जनपदों के सीईओ को अपने-अपने इलाके में 18 से 45 साल की महिलाओं का पंजीयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 7 मार्च तक पंजीयन पूर्ण कर इसकी जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं ताकि 8 मार्च से विधिवत कार ड्राईविंग का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा सके। पंजीयन सीईओ जनपदपंचायत कार्यालय एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निःशुल्क किया जाएगा। प्रशिक्षण की व्यवस्था यदि स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षणकर्ता उपलब्ध हो, तो उनके माध्यम से अन्यथा जिला स्तर से वाहन चालक प्रशिक्षक की व्यवस्था जिला प्रशासन करेगा।
कलेक्टर ने सभी जनपदों के सीईओ को पंचायतों के माध्यम से इसका प्रचार भी करने को कहा। एक बैच में अधिकतम 50 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पंजीयन की संख्या 50 से अधिक होने पर पृथक से बैच शुरू किया जाएगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ मद से जिला मुख्यालय जशपुर एवं कुनकुरी में महिलाओं को ड्राईविंग का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके अंतर्गत जिला सेनानी के अधीन महिला, होमगार्ड एवं नर्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं को भी निःशुल्क ड्राईविंग प्रशिक्षण दिया जाएगा। -
कलेक्टर ने ली उड़नदस्ता दल प्रभारियों की बैठक
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं उड़नदस्ता दल के प्रभारियों की संयुक्त बैठक ली। यह बैठक जिला पंचायत के सभागार में हुई। कलेक्टर ने उड़नदस्ता दल के प्रभारियों को परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने तथा नकल पर कड़ाई से अंकुश के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति में विशेषरूप से सावधानी बरतने की हिदायत दी। कलेक्टर ने कहा कि केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान यदि नकल की गतिविधियां मिली तो, इसके लिए केन्द्राध्यक्षों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को पर्यवेक्षकों को भी बोर्ड के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित करने को कहा। कलेक्टर ने उड़नदस्ता दल के प्रभारियों को दल के सदस्यों के साथ नियमित रूप से परीक्षा केन्द्रों का मुआयना करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से 26 मार्च तक चलेंगी। नकल की रोकथाम के लिए 5 जिला स्तरीय तथा 15 अनुभाग एवं खंड स्तरीय उड़नदस्ता दल गठित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल के प्रभारी सहायक संचालक मछली पालन श्री डी.के. इजरदार, सहायक संचालक रेशम श्री मनीष पवार, उपसंचालक पशु चिकित्सा जी.एस.तंवर, डीएमसी श्री विनोद कुमार पैंकरा एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एस.के.वाहने को बनाया गया है। प्रत्येक दल में इसके अलावा तीन अधिकारियों को रखा गया है। इसी तरह अनुभाग एवं खंड स्तरीय उड़नदस्ता दलों के प्रभारी की जिम्मेदारी संबंधित इलाके के एसडीएम विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार को सौंपी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.कुजूर ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं 9.30 बजे से 12.30 बजे तक होंगी। उन्होंने उड़नदस्ता दल के प्रभारियों को केन्द्रों के मुआयना के दौरान प्रश्न पत्र एवं पुस्तिकाओं के लेखा की जांच करने तथा शेष प्रश्नपत्रों एव उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखवाने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, समस्त एसडीएम, सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। - 06 माह से 03 वर्ष के कुपोषित बच्चों को किया जा रहा है पौष्टिक गर्म खिचडी का वितरण
कोरिया : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिले को कुपोषण मुक्त करने हेतु जिला प्रशासन के पहल पर जिले के 06 माह से 03 वर्ष तक के चिंहांकित सभी कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक गर्म खिचड़ी वितरण का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का औपचारिक शुभारंभ विगत दिनों महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर मनेन्द्रगढ़ परियोजना अंतर्गत ग्राम लाई में आयोजित अमृतधारा महोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।
योजना का प्रारंभ विगत 25.02.2020 से जिले के सभी एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के लगभग 1700 आगनबाडी केन्द्रों में किया गया है। जिसके तहत् 06 माह से 18 माह के कुपोषित बच्चों को पौष्टिक गर्म खिचड़ी एवं 18 माह से 03 वर्ष के कुपोषित बच्चों को रोटी, चावल, मूंगदाल, सोयाबड़ी की खिचडी एवं हरी भाजी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिस हेतु प्रति हितग्राही 8.35रू. का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के बेहतर क्रियान्वयन एवं सकारात्मक परिणाम को देखते हुए, अब जिले के 06 माह से 03 वर्ष के कुपोषित बच्चों को पौष्टिक गर्म खिचड़ी का वितरण किया जाएगा। जिस हेतु जिले के 06 एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के 4982 बच्चों को लक्षित किया गया है। इस प्रकार जिले के सभी कुपेाषित बच्चों को चिन्हांकित करते हुए उनके पोषण स्तर की सतत् निगरानी एवं अनुश्रवण किया जा रहा है। जिसके सकारात्मक परिणाम स्वरूप बच्चे कुपोषण से मुक्त होकर समान्य श्रेणी में आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ को कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त बनाने हेतु 02 अक्टूबर 2019 से प्रदेश में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत् जिले के चिन्हांकित कुपेाषित बच्चों को अतिरिक्त पौष्टिक आहार के रूप में अंडा एवं सोयाबादाम पट्टी व एनीमिक महिलाओं को पौष्टिक गर्म भोजन का वितरण किया जा रहा है। योजना के बेहतर क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप 4353 बच्चे कुपोषण मुक्त हो चुके हैं वहीं 3642 महिलाओं के भ्इ में परिवर्तन आया है। - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा सूरजपुर के उत्पादों को बाजारो में अच्छे मूल्य पर विक्रय करने और मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के मंषानुरूप किसानों की समृद्धि हेतु सेफ फुड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की स्थापना की गई है। जिनके द्वारा जिले में किसानों के विभिन्न फसलों को बडे़ बाजारों में विक्रय कर स्थानिय बाजारों से अधिक दाम प्राप्त करने कवायद की जा रही है। इसी संबंध में आज 26 फरवरी 2020 को आनंद रिहदंम सूरजपुर में सूरजपुर सेफ फुड फार्मस प्रोड्युसर कम्पनी लिमिटेड की प्रथम वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। बतातें चले कि इस कंपनी में अबतक 270 उत्पाद समूहों के अंतर्गत 6510 कृषकों को सदस्य बनाया गया है। साथ ही कुल 4666 अंषधारक भी है। कंपनी के अंतर्गत फसल कोदो, मक्का, महुआ, गेहुॅ, जिराफूल, सोनम, सरसों, उड़द दाल, मूंगफली, प्याज, तिल, टमाटर, आलू, मसूर, फुलगोभी, मटर, साल बीज आदि उत्पादों के लिए उत्पादक समूहों का गठन किया गया है।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के प्रयासों से कंपनी द्वारा बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 15 टन कोटो एवं 13.7 टन सांवा अप्रसंस्कृत रूप में 25 रूपये प्रति किलोग्राम के दर पर विक्रय करने का किर्तीमान स्थापित किया है, जो स्थानिय स्तर पर 15 रूपये से 18 रूपये तक मात्र विक्रय किया जा रहा था। इसी के साथ कंपनी द्वारा 65 रूपये प्रति किलोग्राम के दर पर 4 लाख 22 हजार रूपये का मूंगफली विक्रय किया गया है। कंपनी के माध्यम से अबतक कुल 14.17 लाख रूपये का व्यापार किया गया है। कलेक्टर श्री सोनी के द्वारा कंपनी के माध्यम से उत्पादों को आॅनलाईन विक्रय हेतु भी प्रयास किया जा रहा है, जिसमें वर्तमान में मोरिंगा पावडर अमेजन वेबसाईट पोर्टल पर विक्रय हेतु उपलब्ध भी किया गया है तथा अन्य उत्पादों को आॅनलाईन विक्रय हेतु प्रयास जारी है।
आज प्रथम वार्षिक आमसभा में लगभग तीन हजार पांच सौ सदस्यों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कंपनी के नये निर्देषक मण्डल का चयन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सोनी ने उद्बोधित करते हुए कंपनी की सराहना की और बताया कि कंपनी जिले के लघु एवं सीमांत किसानों को उचित बाजार उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगी। कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रषासन द्वारा विभिन्न विभागों के समन्वय से निरंतर सहयोग प्रदान किया जाएगा। उनके द्वारा कृषकों को जैविक कृषि हेतु प्रोत्साहित करते हुए उत्पादों की बाजार के मांग के आधार पर उत्पादन कर विक्रय किये जाने हेतु कहा गया जिससे कृषकों की आय में वृद्धि होगी। - बलरामपुर : मौसम में अचानक हुए बदलाव तथा ओलावृष्टि के कारण जिले का रामचन्द्रपुर और बलरामपुर विकासखण्ड प्रभावित हुआ है। किसानों के फसलों एवं सब्जियों को भी भारी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा से फोन पर बात की। उन्होंने कलेक्टर से फसलों को हुए नुकसान की जानकारी ली तथा सर्वे का कार्य शीघ्र पूर्ण कर किसानों को उचित मुआवजा देने संबंधी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं स्थिति पर नजर बनाये हुए है।
राजस्व, कृषि और उद्यानिकी विभाग की संयुक्त टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सर्वे का कार्य कर रही है। कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वे पटवारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें और निर्धारित राजस्व नियमों के अनुसार सर्वे का कार्य समय पर पूर्ण करें। प्रभावित किसानों के क्षतिग्रस्त क्षेत्र के रकबा का आंकलन कर प्रविष्टि करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रभावित कोई भी किसान छूटना नहीं चाहिए। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने ओलावृष्टि से प्रभावित बलरामपुर विकासखण्ड के डौरा और डुमरखोला क्षेत्र का दौरा कर किसानों से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार किसानों को आश्वस्त किया है कि पूरा शासन-प्रशासन उनके साथ है। फसलों को हुए नुकसान की सम्पूर्ण क्षतिपूर्ति दी जाएगी।
कलेक्टर ने जानकारी दी है कि प्राकृतिक आपदा के फलस्वरूप फसलों की क्षति होने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में निहित प्रावधानों के अनुसार आर्थिक सहायता दी जाती है। चूंकि जिले में प्राकृतिक आपदा के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है, सर्वे उपरांत प्रावधानों के तहत् किसानों को उचित मुआवजा राशि प्रदान किया जाएगा। -
सूरजपुर: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर का विशेष 7 दिवसीय ग्रामीण शिविर का समापन ग्राम पंचायत पीढ़ा के सरपंच के मुख्य आतिथ्य व विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री सुनिल कुजुर के अध्यक्षता में व विशिष्ट अतिथि श्री दयानंद चैबे, श्री प्रवीण तिवारी, श्री गुलाब चंद साहू, के द्वारा स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रजवल्लन के साथ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा शिविर थीम नरवा, गरुवा, घुरुवा अऊ बारी के अन्तर्गत किये गये कार्यो से ग्राम पंचायत के लोग काफी उत्साहित एवं जागरुक हुए है। इनके कार्यो को हम ग्रामवासी आगे और बड़ायेगें और अपने ग्राम पंचायत को स्वच्छ व सुन्दर बनायेगें। स्वागत उदबोधन में प्रभारी प्राचार्य श्री सुनिल कुजुर ने शिविर आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती रुपा सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया। विशेष 7 दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन कार्यक्रम अधिकारी श्री ओम प्रकाश राजवाडे़ ने बताया कि इस 7 दिवसीय शिविर में ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आमापारा , खालपारा, उपरपारा, तलवापारा के सभी सड़कों, गलियों, की सफाई की साथ ही ग्राम पंचायत में स्थित 15 हेण्डपम्पों के आस-पास नालियों की सफाई व सोखता गड्डा का निर्माण किया। स्वयं सेवाकों ने ग्राम में स्थित मंदिरों, देवालय के आस-पास की सफाई भी की। शिविर दिनचर्यानुसार बौधिक परिचर्चा जन संपर्क कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किये जाते थे। बौधिक परिचर्चा मे डाॅ.संध्या जायसवाल व उनके टीम के द्वारा स्वास्थ्य, विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लक्ष्ण, उनसे बचने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।
स्वयं सेवकों के द्वारा प्रत्येक दिवस जनसंपर्क कर ग्राम पंचायत के जनसंख्या आंकड़ा, साक्षरता, रोजगार आदि बिन्दु पर कार्य किये। इस जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को साफ-सफाई, शौचालय का उपयोग करने हेतु जागरुक किया। प्रतिदिन पी.टी. परेड, योगाभ्यास व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते थे। शिविर का निरीक्षण सरगुजा विश्व विद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डाॅ.अनिल कुमार सिन्हा व जिला संगठक प्रो.एम.सी.हिमधर ने किया। इस दौरान डाॅ. अनिल कुमार सिन्हा ने स्वयं सेवकों के अंदर छुपी प्रतिभा को पहचानकर उसे अपने जीवन के विकास व देश के विकास में लगाने हेतु प्रेरित किया। समापन अवसर पर विद्यालय से श्री एस.डी.तिवारी, श्री बी.एन.तिर्की, श्री योगेश पाण्डेय, श्रीमती कमलेश पाण्डेय, श्री राविन्स लकड़ा, श्री एम.एस.टोप्पो, श्री अजय उपाध्याय, श्री हिरामणी पाण्डेय, श्री गुलाबचंद साहू आदि के साथ-साथ ग्रामीणों में श्री प्रेमसाय राजवाडे़़, श्री ओमनारायण सिंह, श्री प्रमोद सिंह आदि के साथ-साथ माध्यमिक शाला के छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित थे। शिविर का सफल संचालन में संस्था के प्राचार्य श्री लेफ सिंह का निर्देशन व सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश राजवाडे़ ने किया। - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर के मार्गदर्शन में नगर पालिका सूरजपुर अध्यक्ष श्री के0के0 अग्रवाल की अध्यक्षता में आज 26 फरवरी 2020 को तम्बाकू नियंत्रण कार्यषाला पंचायती राज संस्था के सदस्य का जिला चिकित्सालय सूरजपुर के सभाकक्ष में कार्यषाला आयोजित किया गया। कार्यषाला में कार्यक्रम के नोडल डाॅ0 दीपक मरकाम के द्वारा तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
राज्य से आई राज्य विधिक सलाहकार सुश्री ख्याती जैन के द्वारा कोटपा एक्ट 2003 के अंतर्गत धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री जगलाल सिंह जी के द्वारा उपस्थित समस्त जन प्रतिनिधियों एंव आम जनों को तम्बाकू नियंत्रण के बारे में संबोधित किये। नगर पालिका अध्यक्ष श्री के0के0 अग्रवाल के द्वारा भी तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मेें बताया गया। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भी तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव एंव कोटपा एक्ट के अंतर्गत होने वाली कार्यवाही के बारे में बताया गया साथ ही जन प्रतिनिधियों से जन जागरूकता करने हेतु मदद की अपील की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कुलदीप बिहारी, एल्डरमेन श्री मधुसूदन साहु, वरिष्ठ पार्षद श्री गैबीनाथ साहु, पार्षद श्री आंनद सोनी के साथ समस्त पार्षदगण एंव अस्पताल के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। - सूरजपुर : कलेक्टर सूरजपुर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु 25 फरवरी 2020 को रात्रि 08.30 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह के द्वारा सामु0स्वा0केन्द्र रामानुजनगर में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रात्रिकालीन देर से आये श्री राजेष पटेल, ग्रामीण चिकित्सा सहायक को चेतावनी देते हुए निर्धारित ड्यूटी समय में उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया गया साथ ही ड्यूटी में तैनात स्टाफ नर्स दीपिका भगत एवं गिता साहु को अपने निर्धारित ड्रेस कोड में नही होने पर उन्हे फटकार लगाई तथा हिदायत दी गई की आने वाले समय में अपने निर्धारित डेªस कोड में ड्यटी करने कहा गया।वार्ड में सफाई की व्यवस्था ठीक न होने पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देषित किया गया की रात्रिकालीन में भी एक स्वच्छक की ड्यूटी लगाये तथा प्रसव कक्ष में विषेष साफ सफाई रखने हेतु कहा गया। खराब पड़े एम्बुलेंस को तत्काल सुधारने हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देषित किया गया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में नदारत वाहन चालक श्री अमर दास एवं बिना सूचना के अनुपस्थित वार्ड ब्वाय श्री चन्द्रभान सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
-
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मुक्तानंद खुटे ने अपने विभागीय अमलो को बाल विवाह को सजगता से रोकने के निर्देश जारी किये है। ग्रामीण अब टोल फ्री नं0 1098 के माध्यम से बाल विवाहों की सूचना देने लगे है। वर्तमान में संयुक्त टीम ने तीन नाबालिक बालिका समेत 4 बाल विवाह रोके है।
जिले के दुरुस्त क्षेत्र ओड़गी विकास खण्ड के करौटी बी में एक 15 वर्षिय बालिका एवं 20 वर्षिय बालक के बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें तत्काल कार्यवाही करते हुए संयुक्त टीम जिला बाल संरक्षण इकाई, परियोजना अधिकारी ओड़गी, चैंकी प्रभारी चेन्द्रा, चाईल्ड लाईन की टीम गांव में पहुंची जहां पर 15 वर्षिय बालिका को अन्यत्र भेज दिया गया था और उसके पिता भी अन्यत्र थे। समझाईस देने पर दोनों प्रस्तुत हुए एवं परिजन भी इस विवाह को बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद करने को सहमत हुए, वही उसी ग्राम का एक 20 वर्षिय बालक का मण्डप लगा हुआ था, उसे भी समझाईस दी गई की बालक 21 वर्ष पूर्ण किये बिना विवाह नहीं कर सकता। बालक बीएससी का छात्र है, समझाईस पर घर वाले अपने मण्डप को उखाड़ दिये और विवाह नहीं करने का संकल्प लिया।
बाल विवाह रोकने में जिला बाल संरक्षण इकाई से मनोज जायसवाल, जैनेन्द्र दुबे, श्रीमती अंजनी साहू एवं पवन धीवर महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी ओड़गी श्रीमती निलांजना प्रजापति एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चैंकी चेन्द्रा से चैकी प्रभारी श्री एल0पी0 गुप्ता, बमबल चैधरी, चाईल्ड लाईन ओड़गी से श्रीमती राधा यादव, कुमारी अनवरी खातुन उपस्थित थे। -
बंजर भूमि को तकनीकि ज्ञान से सफल खेती कर महिलाओं ने बनाया पालनहार
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा एवं बाड़ी (एनजीजीबी) के अंतर्गत प्रथम चरण में 11 आदर्ष गौठानों समेत कुल 86 गौठानों की स्थापना की गयी है। इसी क्रम में नरवा, गरुवा, घुरुवा एवं बाड़ी (एनजीजीबी) के बाड़ी अवयव की कार्यवाही उद्यान विभाग की देखरेख में की जा रही है। सूरजपुर के आदर्ष गौठानों में बाड़ी विकास के कार्य से महिलाओं को जोड़कर उन्हें स्वरोजगार की मुख्य धारा में संलग्न किया गया है, वहीं ग्राम पंचायत में स्कूल तथा आंगनबाड़ियों में इन्हीं बाड़ियों से सब्जियाॅ उपलब्ध कराई जा रही है जिससे सुपोषित सूरजपुर के सपने को सफल होते देखा जा सकता है। महिलाएॅ आज आत्मनिर्भर होकर पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं और ग्रामीण विकास हेतु अपना योगदान भी साझा कर रही हैं, इस बदलाव से ग्रामीण ढांचे में असामान्य बदलाव देखा जा सकता है, जहाॅ महिला विकास और बच्चों के स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखा गया है वहाॅ विकास की धारा सतत् प्रवाहमान दिखाई पड़ती है।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा बाड़ी विकास हेतु महिला संगठनों एवं समूहों पर विष्वास जताते हुए उन्हें प्राथमिकता देने के निर्देष दिये जिससे प्रषासन की पहल तथा गौठान प्रबंधन समितियों के प्रयासों से आदर्ष गौठानों में आदर्ष बाड़ियों का निर्माण कराया गया है। इन बाड़ियों का मुख्य उद्देष्य स्वच्छ, सुपोषित, पीड़कनाषी रहित फल-सब्जियों का उत्पादन कर अन्य कृषकों हेतु उदाहरण प्रस्तुत करना और सबसे अग्रणी उद्देष्य महिला समूहों को वर्ष भर रोजगार प्रदान करना साथ ही स्कूली बच्चों को वर्ष भर मध्यान्ह भोजन हेतु हरे साग-भाजी व पोषण युक्त फलाहार की व्यवस्था करना है।गौरतलब है कि बाड़ियों हेतु चयनित भूमि सालों से बंजर पड़ी थी, लेकिन जिले के गौठान प्रबंधन समितियों की महिलाओं ने प्रषासन के सहयोग से सही उर्वरक और मृदा परीक्षण के माध्यम से मेहनतकष संकल्प के कारण आज यहाँ की भूमियाँ पालनहार हो गयी हैं। गौठान प्रबंधन समितियों के द्वारा बताया गया कि ‘‘आदर्ष बाड़ी में उन्होने अदरक, हल्दी, लौकी, टमाटर, गाजर, मटर, मिर्च, बैगन, आलू, चुकंदर, धनिया, गेंदा, ग्लेडियोलस आदि की खेती की है। सूरजपुर जिले के सभी 11 आदर्ष गौठान प्रबंधन समितियों के द्वारा अबतक कुल 66112 रूपये के फल-सब्जियों का विक्रय ग्रामों के स्कूलों व आंगनबाड़ियों को मध्यान्ह भोजन हेतु किया जा चुका है। - बेमेतरा :- कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से रबी फसल के नुकसान के आंकलन करने के निर्देश राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान उन्होने अधिकारियों से विवादित-अविवादित नामांतरण के प्रकरण बंटवारा, सीमांकन, इसके अलावा भू-अर्जन के प्रकरणों की जानकारी ली। जिलाधीश ने बेमेतरा शहर मे पौनी-पसारी योजना के तहत दुकानो का निर्माण करने के निर्देश दिए, इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, संयुक्त कलेक्टर श्रीमति ज्योति सिंह, एस.डी.एम. बेमेतरा - श्री जगन्नाथ वर्मा, बेरला- श्री दुर्गेश वर्मा, नवागढ़- श्री डी.आर.डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री संदीप ठाकुर, डी.एस. उईके, सीएमओ बेमेतरा होरी सिंह ठाकुर एवं सभी तहसीलदार -नायब तहसीलदार एवं नगरीय निकाय के सी.एम.ओ. उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसीलदारों से पटवारियों को उनके निर्धारित मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने भू- अर्जन, न्यायालयीन प्रकरणों, सीमाकंन के प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिले में शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण होने पर उसे हटाने कि कार्यवाही करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में इसके अलावा खसरा, बी-वन नकल प्रदाय की समीक्षा की। कलेक्टर ने अपील संबंधित आवेदनों के निराकरण तथा विवादित मामलों का भी समय पर निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में धारा 170 (ख), भू-अर्जन, अभिलेखों का अद्यतीकरण, भू-राजस्व एवं विभिन्न करों की वसूली की स्थिति, भू-भाटक का निर्धारण, पंचायत उपकर, शाला भवन उपकर, डायवर्सन, टैक्स वसूली, आरसीसी की वसूली आदि विषयों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6-4 के प्राकृतिक आपदा से संबंधित पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि के प्रकरण शीघ्र तैयार करने निर्देश दिए। प्रकरण तैयार करते समय अधिकारी अपनी संवेदनशीलता का परिचय दें। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि मैदानी क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच अवश्य करें। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत नागरिक सेवाओं के अंतर्गत लंबित आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की
- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक संपन्नकोरिया : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रोरेट के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में वित्तीय वर्श 2016-17 से वर्श 2019-20 तक डीएमएफ के तहत स्वीकृत, प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्हेांने वित्तीय वर्श 2016-17 के 05 कार्य, वर्श 2017-18 के 21 कार्य एवं वर्श 2018-19 के 02 कार्यों के पूर्ण न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए 8 दिवस के भीतर सभी कार्य पूरे करने तथा वर्श 2019-20 के 65 प्रगतिरत कार्यों को 20 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देष दिये। इसी तरह उन्होंने जिले में स्थापित विकासखण्डवार हैण्डपंपों, नल जल प्रदाय योजना, स्थल जल प्रदाय योजना, वाटर प्यूरिफिकेषन प्लांट (वाटर एटीएम), नलकूप खनन, आयरन रिमूवल प्लांट, फ्लोराईड रिमूवल प्लांट, सोलर ड्यूल पंप आदि की अद्यतन स्थित की जानकारी ली और संबंधितों को आवष्यक निर्देष दिये।बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गर्मी में पेयजल की समस्या न हो। इसके लिए उन्होंने जलस्तर नीचे आने वाले हैंडपंपों में राईजर पंप लगाने के निर्देष दिये। इसी क्रम में उन्होंने आंगनबाडी केंद्रों, स्कूलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगे हैण्डपंपों की जानकारी ली तथा प्राप्त षिकायतों का त्वरित निराकरण करने कहा।बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिषन पर चर्चा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के घरों में पाइप लाइन के माध्यम से ‘हर घर नल से जल‘ उपलब्ध कराने की योजना हेतु निर्देषित किया। उन्होंने पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान हेतु लांग टर्म साल्यूषन के प्रस्ताव तैयार करने निर्देषित किया। उन्होंने वाटर रिचार्ज के लिए विषेश ध्यान देते हुए लांग टर्म उपाय हेतु बोल्डर चेक, तालाब, कुंआ, स्ट्रेचर ट्रैंच, ट्रैंच, गली प्लगिंग, नाला बंधान आदि जैसे उपायों के प्रस्ताव देने कहा। दूरस्त अंचल के ग्रामों में जहां पानी की समस्या है पानी टंकी बनाकर सिंगल फेस पंप से वाटर सप्लाई देने के भी निर्देष दिये। इस अवसर पर पीएचई के कार्यपालन अभियंता ने जिले के जलस्तर नीचे चले जाने वाले संभावित 117 गांवों के लिए पर्याप्त मात्रा में राइजर पाइप उपलब्ध होने की जानकारी दी। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता, एसडीओ, इंजिनियर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- सह-पुराततत्वविदों की टीम पहुंची जशपुर, पुरातात्विक महत्व के अवशेषों को सहजने जिला प्रशासन की पहलजशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज जिला ग्रंथालय के सभाकक्ष में पुरातत्व संघ की एक विशेष बैठक हुई। इस बैठक में सह-पुरातत्वविदों की टीम के लोग भी शामिल थे। बैठक में एक माह के भीतर पुरातत्व संग्राहलय की स्थापना किए जाने का निर्णय लिया गया। सह-पुरातत्वविदों की टीम जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के विभिन्न पुरातात्विक महत्व के स्थलों का भ्रमण कर वहां प्राप्त होने वाले अवशेषों एवं टूल्स को संग्रहित करेगी। जिसे पुरातत्व संग्राहलय में प्रदर्शित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले के लोगों से जिनके पास पुरातात्विक महत्व की,मूर्ति एवं अन्य सामग्री को पुरातत्व संग्रहालय जशपुर को देने की अपील की है। जिसे पुरातत्व सग्राहलय में संरक्षित कर प्रदर्शित किया जाएगा। संग्राहलय को दान देने वाले व्यक्ति का नाम भी उस सामग्री के साथ उल्लेखित किया जाएगा। बैठक में सह-पुरातत्वविद बालेश्वर कुमार बेसरा एवं अंशुमाला तिर्की सहित टीम के अन्य सदस्यों ने जशपुर जिले के पुरातात्विक महत्व के स्थलों, आदिमानवों से जुड़ी सामग्रियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जशपुर के जयमरगा पहाड़ी की कंदराओं में आदिमानव के आवास की निशानियां मिली है। यह इलाका पर्यटन की दृष्टि से अच्छा है। उन्होंने बताया कि जिले के कई ऐेसे स्थान हैं, जो आदिमानवों के रहवास के केन्द्र रहे हैं। उन्होंने पड़ोसी राज्य के सीमडेगा से लेकर जशपुर इलाके तक की पहाड़ियों एवं जंगलों को आदिमानवों के रहवास का प्रमुख केन्द्र बताया। उन्होंने बताया कि इस इलाके में पुरापाषाणकाल से लेकर नवपाषाण काल तक के कई ऐसे अवशेष मिले हैं। इस अवसर पर सह-पुरातत्वविद की टीम ने सिमडेगा से लेकर जशपुर इलाके के कई स्थलों से एकत्र टूल्स का प्रदर्शन करते हुए इसके बारे में जानकारी दी।
बैठक में को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि जशपुर जिले में कई ऐसे स्थान हैं, जो पुरातात्विक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विशेष रूप से जशपुर जिले में इन्हीं महत्वपूर्ण स्थलों के सूक्ष्म अध्ययन के लिए टीम को आमंत्रित किया गया है। यह टीम एक माह तक जशपुर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर पुरातात्विक महत्व के स्थलों एवं पुरापाषाणकाल मध्यपाषाण काल एवं नव पाषाण काल के अवशेषों को संग्रहित करेगी। उन्होंने वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, एनईएस काॅलेज के प्राचार्य डाॅ.विजय रक्षित सहित समस्त एसडीएम, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिमजाति कल्याणविभाग के अधिकारियों से पुरातत्व अन्वेषण टीम को आवश्यक सहयोग देने की बात कही। बैठक में अधिवक्ता श्री रामप्रकाश पाण्डेय, पत्रकार श्री विश्वबंधु शर्मा ने भी जिले के पुरातात्विक महत्व के स्थलों के बारे में अपने विचार रखे। बैठक में एसडीएम श्र्री दशरथ राजपूत, योगेन्द्र श्रीवास, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.कुजूर, संकल्प प्राचार्य श्री विनोद गुप्ता, मिथलेश पाठक, राजेन्द्र प्रेमी, सौरभ सिंह, उमेश साहू, सहित लोग उपस्थित थे। - जिले के पर्यटन स्थलों सहित महत्वपूर्ण स्थानों के फोटोग्राफी एवं विडियोंग्राफी की दी जानकारीमहासमुंद : जिला प्रशासन ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स क्लाइबिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा जिले के पर्यटन स्थलों को फोटो टेकिंग व वीडियोग्राफी के माध्यम से पर्यटकों को जानकारी उपलब्ध कराएगी।इस कड़ी में महासमुन्द जिले के पर्यटन स्थलों को महासमुन्द कलेक्टर सुनील जैन जी के मार्गदर्शन एवं डॉ. रवि मित्तल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के समन्वय में जिले के विभिन्न पर्यटन स्थल, पुरातात्विक स्थल, सांस्कृतिक महत्व के स्थलों सहित ऐसे स्थलों की विडियोंग्राफी एवं फोटोग्राफी कराई गई है, जिन्हें भविष्य में पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जा सकता है। स्पोर्ट्स क्लाइबिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की टीम के सदस्य आज यहां कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन से मुलाकात की। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।भेंट के दौरान बताया गया कि जिले के सुअरमार गढ़ , 400 वर्ष पुराना बाम्हनसरा का वट वृक्ष, कोमाखान जमीदारी का किला राजमहल,कसेकेरा महादेवा, घुचापाली चंडी मन्दिर , नवजीवन केन्द्र , चंडी मंदिर बिरकोनी, का क्लाइबिंग कर फोटोज ट्रैकिंग का कार्य किया गया है। इसके लिए रायपुर के 9 कंटेंट क्रिएटर गजल चौहान,गीतांजलि सिंह चौहान, राहुल हियाल,अभितांशु सोनी,अभिषेक ठाकुर, दीपक कुमार पटेल, सैयद अर्शन हुसैन,सन्दीप राठौर,राजीव सोनी जो अपनी विधाओं के विशेषज्ञ हैं अपनी टीम के साथ ग्राफिक्स की। इसी के साथ खल्लारी, सिरपुर,शिशुपाल पर्वत ,सिघोड़ा मंदिर, गढ़फुलझर सहित आसपास के पुरातत्विक व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तथा विहान समूह के कार्यों के प्रचार प्रसार के लिए संस्था काम कर रही है पूरे टीम का नेतृत्व राजेश लोया के नेतृत्व में ऐतिहासिक स्थलों के भृमण पर क्षेत्र के इतिहासकार विजय शर्मा ने पुरातात्विक महत्व व पर्यटन की संभावना के बारे में टीम को अवगत कराया गया। इस दौरान श्री रेखराज शर्मा, श्री संदीप ताम्रकर भी उपस्थित थे।
- महासमुंद : स्व सहायता समूह यह नाम आपने सुना ही होगा, काफी समय से समूह गठन कि अवधारणा पर कार्य किया जा रहा हैद्य जिसमे 10 या इससे अधिक महिलाओ को मिलाकर एक समूह बनता हैद्यसमूह बनने के बाद महिलाये आपस मे बैठकर समूह एवं सदस्यों द्व्रारा किये जा रहे गतिविधि एवं बचत पर चर्चा करती हैद्य जैसे- जैसे समूह पुराना होता जाता है, वैसे ही समूह को शासन कि विभिन्न योजनाओ का लाभ भी मिलने लगता हैद्य वर्त्तमान मे महिला समूहों को गौठान एवं गृह उद्योग से जोड़कर सामाजिक एवं आर्थिक रूप से बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा हैद्यमहासमुंद जिले मे छ.ग. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत सरायपाली और महासमुंद विकासखंड से 16-16 थ्स्ब्त्च् को चयनित कर ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्था (आर्सेटी) महासमुंद मे 6 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन 24 फरवरी को किया गया, जिसमे स्वसहायता समूह के सदस्यों मे से ही पढ़ी लिखी महिलाओ को महिला समूहों मे ही जाकर समूह के वित्तीय लेख, प्रबंधन, सूक्ष्म ऋण योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना, बैंक से सम्बंधित ऋण लेने हेतु आवेदन करना तथा प्राप्त ऋण का बैंक मे नियमित वापसी करने, बैंक मे समूह एवं ग्राम संगठन के खाते खोलने तथा अन्य वित्तीय साक्षरता प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण दिया गयाद्य जिससे ग्रामीण महिलाओ मे वित्तीय जानकारी को उनके ग्राम मे पहुच कर आसानी से उपलब्ध किया जा सके।प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम मे जिला महासमुंद कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. रवि मित्तल, प्रशिक्षण मे शामिल सदस्यों से मिलने पहुचेद्य देना आरसेटी संचालक श्री संजीव प्रकाश ने आर्सेटी द्वारा 6 दिवसों मे दिये गए प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान करते हुए एफएलसीआरपी द्वारा किये जाने वाले कार्यो के बारे मे संक्षिप्त परिचय दिया। कलेक्टर द्वारा उपस्थित सदस्यों से प्राप्त प्रशिक्षण के बारे मे जानकारी भी लिए तथा अपने विचार भी रखेद्य समूह द्वारा एकता से कार्य करने पर जीवन मे निश्चित ही बदलाव लाया जा सकता है, जिसके लिए शासन समूहों को विभिन्न आजीविका गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास भी कर रही है। जिला पंचायत सीईओ द्वारा सभी सदस्यों को अपने कार्यक्षेत्र के ग्रामो मे अच्छे से कार्य करने हेतु शुभकामनाएं भी दिये। जिले के मुखिया को अपने बीच उपस्थित देखकर सदस्यों में अत्यधिक उत्साह देखा गया।कार्यक्रम के अंत मे एफएलसीआरपी सदस्यों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र कलेक्टर एवं जिला सीईओ द्वारा द्वारा वितरित किया गया तथा प्रशनावली प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त सदस्यों को ईनाम भी वितरण किया गया। कार्यक्रम मे लीड बैंक ऑफिसर श्री अरुण मिश्रा, जिला पंचायत से छत्स्ड प्रभारी एवं क्च्ड एवं आर्सेटी के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
- महासमुंद : शासकीय आशीबाई गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सायकल वितरण समारोह में आज मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा सम्मिलित हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक विनोद चंद्राकर, द्वारकाधीश यादव, भागीरथी चंद्राकर जनपद पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर सुनील कुमार जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल विशेष रूप से उपस्थित थे।इस अवसर पर मंत्री श्री लखमा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की योजना है कि छात्राओं को निःशुल्क सायकल दी जाए जिससे उन्हें स्कूल जाने में सुविधा हो । उन्होंने ने कहा कि कलम की ताकत सबसे बड़ी होती है इसलिए सब बच्चों को खुब पड़ना चाहिए । इस अवसर पर विधायक विनोद चंद्राकर ने भी छात्राओं को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन तोषण गिरि गोस्वामी ने तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य जी आर सिन्हा ने किया। इस अवसर अपर कलेक्टर शरीफ मोहम्मद ख़ान , एस डी एम सुनील चंद्रवंशी , जिला शिक्षा अधिकारी बी एल कुर्रे आदि उपस्थित थे।
- महासमुंद : जिला पंचायत में आयोजित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर फाइलेरिया मुक्ति अभियान एवं कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रदेश के वाणिज्य कर (उत्पाद शुल्क), वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद श्रीमती छाया चंद्राकर विधायक श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर, विधायक सरायपाली श्री किस्मत लाल नंद, विधायक खल्लारी श्री द्वारकाधीश यादव जिला पंचायत के नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल सहित सभी जिला पंचायत सदस्यों ने डीईसी की गोली एवं कृमि नाशक गोली खाकर जिले को फाइलेरिया एवं कृमि मुक्ति बनाने का संकल्प लिया।
- कलेक्टर ने चंद्रोदय पब्लिक स्कूल के बच्चों को अल्बेंडाजॉल और डीईसी की गोलियां खिलाकर राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन एवं कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की शुरूआत कीमहासमुंद : समय-समय पर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार जिला स्वास्थ्य सेवाएं एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले में एक बार फिर फाइलेरिया, हाथीपांव, हाइड्रोसिल एवं कृमि उन्मूलन के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं शुरू किया गया है। पूर्व नियोजित तीन दिवसीय चरणों के पहले दिन 24 फरवरी 2020 सोमवार को कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री दाऊलाल चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष श्री भागीरथी चंद्राकर एवं चंद्रनाहू शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर ने चंद्रोदय पब्लिक स्कूल के बच्चों को अल्बेंडाजॉल और डीईसी की गोलियां खिलाकर अभियान की शुरूआत की। बच्चों के साथ अतिथियों एवं अधिकारियों सहित उपस्थित विद्यालयीन स्टाफ ने दवा का सेवन किया।उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम अंतर्गत केन्द्र एवं राज्य शासन के आदेशानुसार जिलेवासियों को फाइलेरिया, हाथीपांव, हाईड्रोसिल एवं कृमि जैसे विकारों से बचाने के लिए 24, 25 एवं 26 फरवरी 2020 को सामुहिक दवा सेवन एवं कृमि मुक्ति दिवस का अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे ने बताया कि इसके अन्तर्गत एक वर्ष के छोटे बच्चों, गर्भवती माताओं एवं अत्यंत वृद्धजन या गम्भीर रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को छोड़कर सभी व्यक्तियों को डीईसी एवं एल्बेन्डाजॉल की दवाएं खिलाई जा रही हैं। इसके तहत आज जिले में सामुहिक दवा सेवन में आंगनबाड़़ी केंद्रों, शासकीय एवं निजी विद्यालयों, मदरसा सहित सभी महाविद्यालयों के बालक एवं बालिकाओं को दवा खिला कर फाइलेरिया और कृमि जैसे विकारों से सुरक्षित किया गया। जिसमें पालकों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई और अपने बच्चों को निशुल्क दवा सेवन करवा कर जागरूकता का परिचय दिया।सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल ने बताया कि यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। जिसमें छूटे हुए व्यक्तियों को दवा खिलाने के लिए माफप राउंड 27, 28, 29 फरवरी 2020 तक चलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने स्थानीय नागरिकों से इसी तरह स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की।इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डॉ वीपी सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार, जिला कार्यकम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री मनोज सिन्हा, डॉ मुकुंद राव जिला सलाहकार (शिशु स्वास्थ्य) एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों सहित चंद्रोदय पब्लिक स्कूल का स्टाफ रहा। कार्यक्रम प्रबंधन एवं मंच संचालन में डीपीएम श्री ताम्रकार एवं विद्यालयीन व्यवस्थागत सहयोग के लिये चंद्रोदय पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री नवीन चंद्राकर का योगदान उल्लेखनीय रहा।
- महासमुंद : पशु चिकित्सालय झलप के तहत गौठान ग्राम कछारडीह में 22 फरवरी 2020 को बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण किया गया। व्यक्तिमूलक योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के 03, जनजाति वर्ग के 02 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को कुक्कुट इकाई वितरण कर 09 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।इसी प्रकार पशु औषधालय बावनकेरा के अंतर्गत गौठान ग्राम दर्रीपाली के 13 हितग्राहियों बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण किया गया। जिसमें 11 अनुसूचित जनजाति एवं 02 अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राही शामिल है। पशु औषधालय पटेवा एवं रायतुम के अंतर्गत 07 कुक्कुट इकाई वितरण किया गया। जिसमें 04 अनुसूचित जनजाति, 01 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 02 हितग्राही लाभान्वित हुए। पशु चिकित्सा एवं सेवाएं के उपसंचालक ने बताया कि प्रत्येक हितग्राही को बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 45 नग रंगीन चूजे एवं 16 किलो खाद्यान वितरित किया गया। इस योजना के अंतर्गत बैकयार्ड कुक्कुट इकाई की लागत राषि प्रति इकाई तीन हजार रूपये है। जिसमें अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को 90 प्रतिषत शासकीय अनुदान एवं 10 प्रतिषत हितग्राही अंषदान रहता है। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों का 75 प्रतिषत शासकीय अनुदान एवं 25 प्रति हितग्राही अंषदान रहता है।ग्राम कछारडीह के लाभान्वित हितग्राहियों में हरीशचंद्र, मनहरण, श्रीमती सुमित्रा, बालाराम, हीराराम, दिनेश्वर, सुकदेव, श्रीमती संतोषी, ग्राम अमोरा एवं पीलाराम ग्राम उल्बा शामिल है। इसी प्रकार ग्राम दर्रीपाली के देवशरण, हिरदे राम, तिलक राम, नकुलसिंह, श्रीमती धानबाई, बोधनसिंह, तिरिथराम, परमानंद, विरेन्द्र, मुगलसिंह, कुमार एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभान्वित हितग्राहियों में सेवाराम, एवं मोतीराम शामिल है।
- महासमुंद : प्रदेश के स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, सहकारिता मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रक) मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल एवं परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के पांच जरूरतमंदो के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया गया है।इनमें विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम दाबपाली निवासी श्री नागेश नायक, ग्राम बागबाहरा के लाक संध्या फुलवारी नृत्य पार्टी के अध्यक्ष सुनिता साहू, विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम बलतीकारी निवासी श्री हेमन्त कुमार प्रधान, स्थानीय वार्ड क्रमांक 02 ईमलीभाठा निवासी श्री नंद कुमार लहरे एवं विकासखण्ड महासमुन्द के ग्राम सिनोधा निवासी श्री मोहम्मद अजहर शामिल है। स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता परिचय पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो-फोटो एवं अन्य दस्तावेज एवं साक्ष्य के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में अविलम्ब प्रस्तुत करें। उक्त राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।
- महासमुंद : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार 22 फरवरी 2020 को आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक श्री धीरज नायक एवं मधुकर श्याम हरित की संयुक्त टीम द्वारा विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम मेमरा निवासी ईश्वरलाल साव के रिहायशी मकान में 20.0 लीटर महुआ मदिरा तथा एक हजार किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (च), 34(2), 59(क) के तहत गिरफ्तार 23 फरवरी 2020 को न्यायलय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया। वहीं ग्राम मेमरा निवासी शंकर अग्रवाल के कब्जे से चार लीटर तथा ग्राम गोपालपुर निवासी मालिकराम बरिहा के कब्जे से चार लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। इस कार्रवाई में आबकारी विभाग के आरक्षक श्री रोहित सिंहसार, श्री इरफान अली एवं नगर सैनिक श्री राजेश चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- महासमुंद : जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों का प्रथम सम्मिलन आज जिला पंचायत महासमुन्द के प्रांगण में प्रदेश के वाणिज्य कर (उत्पाद शुल्क), वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, विधायक श्री विनोद चन्द्राकर, श्री द्वारिकाधीश यादव, किस्मत लाल नन्द, श्री चन्दन कश्यप एवं श्री विक्रम मण्डावी विशेष रूप से उपस्थित थे।प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत राज चुनाव सम्पन्न हुआ है। ग्राम पंचायत स्तर पर शासन द्वारा पंचायतों को अधिकार सम्पन्न बनाया गया, जिसके जरिए ग्राम पंचायतों के माध्यम से सड़क निर्माण, उद्योग एवं स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं एवं आकाक्षाओं के अनुरूप कार्य करने का व्यापक अधिकार दिया गया है। आज ग्राम पंचायतों के माध्यम से लोगों को वृद्धावस्था पेंशन एवं अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के जरिए लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़़े लोगों के हित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है, जिसने किसानों का ऋण मांफी किया, वहीं धान खरीदी के साथ-साथ तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि भी दी जा रही है। सरकार हर मोर्चे पर आमजन की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर विकास के कार्य सम्पादित करें।सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने नव-निवार्चित जिला पंचायत के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक पंहुचाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ताल-मेल बनाकर कार्य करें। उन्होंने पद की गरिमा को बनाए रखकर आमजन की समस्याओं के निदान का आग्रह किया है। महासमुन्द विधायक श्री विनोद चन्द्राकर ने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम स्तर पर विकास करने की महती जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी का जनप्रतिनिधि पूरी प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन करने का प्रयास करें। विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव ने सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरने तथा विकास का मार्ग प्रशस्त करने के लिए जिला पंचायत के प्रतिनिधियों का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि गांव में रहने वाले लोगों की आवश्यकता पंचायत राज के तहत चुने गए प्रतिनिधियों के माध्यम से पूरी होगी। विधायक सरायपाली श्री किस्मत लाल नन्द ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान जिला पंचायत नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।इससे पहले प्रभारी मंत्री सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को शपथ दिलाई गई। सम्मिलन कार्यक्रम में जिले को कुपोषण से मुक्त करने के लिए ‘‘सुपोषण शपथ’’ दिलाई गई, वहीं जिले को फाइलेरिया से मुक्त करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलबेण्डाजोल की दवाई भी खिलाई गई। इस दौरान कलेकटर श्री सुनील कुमार जैन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत महासमुन्द के अध्यक्ष श्री भागीरथी चन्द्राकर, श्री आलोक चन्द्राकर, श्री दाऊलाल चन्द्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, एसडीम महासमुन्द श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
- 28 फरवरी को मनाया जाएगा मॉप-अप दिवसबलरामपुर : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) अभियान का शुभारंभ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में किया गया। कक्षा 6 से 12 वीं तक के बच्चों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी एनडीडी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला समन्वयक एनडीडी, प्राचार्य व शिक्षकों के समक्ष सामूहिक रूप से कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजॉल की टेबलेट का सेवन कराया गया। इस अभियान के अंतर्गत जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसा, निजी स्कूलों, महाविद्यालयों, तकनीकी शिक्षा संस्थान के माध्यम से 1 से 19 वर्षीय बच्चों को कृमिनाशक दवा ऐल्बेंडाजॉल की गोली का सेवन कराया कराया गया एवं छुटे हुये बच्चों को 28 फरवरी 2020 मॉप-अप दिवस को दवा सेवन कराया जायेगा।एल्बेंडाजॉल की खुराक 1 से 2 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी गोली तथा 2 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को एक पूरी गोली दी गयी। मॉप-अप दिवस 28 फरवरी को कृमि नाशक दवा का सेवन कराने संबंधी जानकारी के लिये मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सा अधिकारी, स्कूल, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में संपर्क कर सकते हैं।
- बलरामपुर : आदिवासी विकास विभाग के छात्रावास/आश्रम अधीक्षकों एवं मण्डल संयोजकों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने छात्रावास एवं आश्रम अधीक्षकों को एन.आर.एल.एम. के स्व सहायता के समूहों द्वारा वितरित किये जा रहे उत्पादों के समय पर आपूर्ति एवं भुगतान संबंधी निर्देश दिये। उन्होंने छात्रावास, आश्रमों एवं एकलव्य आवासीय विद्यालयों के छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ तत्काल निराकरण करने संबंधी निर्देश दिये।कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षकों एवं मण्डल संयोजकों को उत्कर्ष, एकलव्य एवं प्रयास विद्यालय के प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिक से अधिक आवेदन कराने को कहा। शिष्यावृत्ति पोर्टल में छात्रों के व्यक्तिगत विवरण की एण्ट्री स्वीकृति एवं उपस्थिति व व्यय राशि की एण्ट्री समय-सीमा में करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने खाद्यान् उठाव वर्ष 2018-19 की जानकारी मण्डल संयोंजकों को हार्डकाॅपी एवं साफ्ट काॅपी कार्यालय में जमा करने करने को कहा। कलेक्टर ने छात्रावास/आश्रमों के द्वारा उनकों प्रदाय अग्रिम राशि का 28 फरवरी 2020 तक समायोजन करने के निर्देश दिये। लम्बे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों की जानकारी प्रतिमाह एवं सामग्री का मांग प्रस्ताव कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., सहायक आयुक्त आदिवासी श्री आर.के. शर्मा, सर्व मंण्डल संयोजक सहित छात्रावास-आश्रम के अधीक्षक/अधीक्षिकाएं उपस्थित थे।
- बलरामपुर : नवनिर्वाचित जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन और शपथ ग्रहण समारोह आडिटोरियम भवन बाजारपारा में सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम और उपाध्यक्ष श्रीमती राधा सिंहदेव को क्रमशः सत्य निष्ठा और पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्य करने की शपथ दिलायी। इसी क्रम में जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्य श्रीमती पुष्पा नेताम श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा, श्रीमती विजेता तिर्की, श्रीमती अनिता मिंज, श्रीमती प्रभात बेला मरकाम, श्रीमती हीरामनी निकुंज, श्री अंकुश सिंह, श्रीमती गीता देवी सोन्हा, श्री विनोद कुमार जायसवाल, श्रीमती पूर्णिमा पैंकरा, श्री रामचरितर सोनवानी, श्री राजेश यादव ने भी सत्य निष्ठा और पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्य करने की शपथ ली।शपथ ग्रहण समारोह में राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए जिले के विकास एवं प्रगति के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की बात कही। उन्होने सभी नवनिर्वाचितों को क्षेत्र का नियमित भ्रमण करने और आम जनता के कल्याण के लिए कार्य करने का आग्रह किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने जिला पंचायत के निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को बधाई व शुभकानाएं दी। उन्होने कहा कि जिले के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन को सहयोग के साथ कार्य करना है। जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित अन्य महिला भी सदस्य के रूप में चुनकर आयीं हैं जो महिला सशक्तिकरण का परिचायक है और निश्चित रूप से महिलाओं के नेतृत्व में जिला प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढे़गा।इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उप संचालक श्री चन्द्रमा यादव, प्राचार्य विमल दुबे, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित आमजन उपस्थित थे।