- Home
- छत्तीसगढ़
- बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के द्वारा बीते दिनों कृषि विज्ञान केन्द्र तथा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र ढोलिया, बेमेतरा का सामूहिक रूप से भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उनके द्वारा विभिन्न रबी फसलों, क्राप कैफेटेरिया, फलदार मातृ रोपणी, रबी अरहर, ड्रेगन फ्रूट का अवलोकन किया गया। उन्होने प्रयोगशाला, कार्यालय व कृषि विज्ञान प्रक्षेत्र एवं विभिन्न इकाईयों का भी अवलोकन करते हुए ट्राईकोडर्मा द्वारा फसल अवशेषों का प्रबंधन वेस्ट डी-कम्पोजर द्वारा कचरा प्रबंधन की काफी सराहना की एवं भू-जल रिचार्ज मृदा संरंक्षण एवं पौध रोपण इकाईयों के लिए महात्मा गांधी नरेगा से प्रोजेक्ट जमा करने को कहा।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रक्षेत्र मंे उनके द्वारा बाॅटल पाम का पौध रोपण किया गया। उन्होने कृषि विज्ञान केन्द्र व कृषि महाविद्यालय द्वारा की जा रही गतिविधियों की बहुत प्रशंसा करने के साथ ही मशरूम यूनिट, ट्राईकोडर्मा यूनिट,की भी सरहाना किया तथा स्व-सहायता समूहों को मशरूम एवं ट्राईकोडर्मा उत्पादन करने के लिए प्रेरित करने को कहा इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र व कृषि महाविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी तथा उपसंचालक कृषि, बेमेतरा उपस्थित रहे। -
बेमेतरा : जैविक खेती मिशन 2019-20 के अंतर्गत कृषि विभाग के द्वारा जिला स्तरीय जैविक किसान मंेला एवं स्वायल हेल्थ कार्ड विषय पर कृषक प्रशिक्षण का आयोजन गत दिनो विकासखण्ड साजा के ग्राम मौहाभाठा में किया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र, के वैज्ञानिकों को जैविक खेती पर उद्बोधन हेतु आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम मे कलेक्टर् श्री शिव अनंत तायल श्री दिनेश वर्मा (जनपद अध्यक्ष) जनपद पंचायत, साजा तथा सेवा सहकारी समिति मर्यादित, मौहाभाठा, साजा अध्यक्ष श्री हेमंत साहू उपस्थित थे।
कृषि विज्ञान केन्द्र, के वैज्ञानिक डॉ. (श्रीमती) एकता ताम्रकार के द्वारा उद्बोधन में जैविक कीट नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। फेरोमेन प्रपंच, एवं प्रकाश प्रपंच विधि द्वारा समन्वित कीट नियंत्रण की जानकारी दी। डाॅ. (श्रीमती) प्रज्ञा पाण्डेय ने उद्बोधन में हरी खाद के उत्पादन तथा उपयोग पर प्रकाश डाला साथ ही फसल चक्रण एवं ग्रीष्मकालीन खेत की जुताई करने की सलाह दी तथा उन्होंने कहा कि जैविक खेती के द्वारा ही भविष्य मंे वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। इसी विचार के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र ने जैविक खेती पर बल दिया। कृषि विज्ञान केन्द्र, के स्टाॅल में जैविक मटर, पत्तागोभी के साथ ट्राईकोडर्मा, वेस्ट डी-कम्पोजर, प्रकाश प्रपंच आदि का प्रदर्शन किया गया। साथ ही मेले मंे उपस्थित कृषकों को कृषि पंचांग का निःशुल्क वितरण कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के द्वारा किया गया। विभिन्न प्रदर्शनी का निरिक्षण करते हुए कलेक्टर एवं अतिथियों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का अवलोकन एवं सराहना किया। - सुभाष गुप्तासूरजपुर । शनिवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष सूरजपुर जगलाल सिंह के नेतृत्व में जनपद कार्यालय सूरजपुर में सरगुजा राजमाता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके फ़ोटो के नीचे दीपक जलाकर श्रद्धांजलि दिया गया इस दौरान नवनिर्वाचित जिला सरपंच ग्राम पंचायत पचिरा दिल भरन तिर्की, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अश्वनी संजय डोसी, रामकृष्ण, ओझा जिला पंचायत सदस्य बिहारी कुलदीप कौशलेन्द्र यादव आमिर अहमद गोरख संदीप तिवारी मिस्टर खेमराज विश्वकर्मा नदीम व अन्य कार्यकता मौजूद थे, एवं जनपद पंचायत के समस्त स्टाफ गढ़ उपस्थित थे
-
रायपुर : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के भाई सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए रायपुर के एक प्रायवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है एक मीडिया में आ रही खबर के मुताबिक यह हादसा बेमेतरा जिले के पास गुरुडांढ़ में हुआ जब कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के भाई एम एल भगत रायपुर से अंबिकापुर लौट रहे थे इसी दौरान एक ट्रक ने उसकी कार को ठोकर मार दी। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.
-
दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र के उर्रेपाल के पहाड़ी रास्ते में पेंट-शर्ट पहना हुआ एक नरकंकाल बरामद हुआ है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि बीते दिन शुक्रवार को श्रद्धालु भगवान शंकर और गणेश की प्रतिमा के दर्शन के लिए पहाड़ी पर गए थे। इसी दौरान रास्ते में नाले के पास नरकंकाल देखा। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी पुलिस आज शनिवार की सुबह बताए घटनास्थल पर पहुंची शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आसपास के थानों में गुमसुदगी की तस्दीक कराई जा रही है। पुलिस ने शव को पीएम रिपोर्ट के लिए भेजा है रिपोर्ट के बाद ही इस बारे में कुछ जानकारी मिल पाएगी
-
जोड़ों के दर्द ,बच्चों के दांत का पीलापन एवं पेट की बीमारी से मिला निजात
सूरजपुर : जिले के विकासखण्ड रामानुजनगर के ग्राम हनुमानगढ की बसाहट बनखेतापारा एवं विकासखण्ड ओड़गी के ग्राम देवडी की बसाहट केवटपारा एवं हरिजनपारा के नलकूप स्त्रोंत के जल में फ्लोराईड की मात्रा निर्धारित मापदण्ड 1.00 पी.पी.एम. से अधिक होने के कारण इन बसाहटों में शुद्ध पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई थी। फ्लोराईड प्रभावित जल स्त्रोंतो की शुद्धिकरण हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा हैण्डपंप अटैचमेन्टयुक्त फ्लोराईड रिमूवल प्लांट स्थापित किया गया था। हैण्डपंप अटैचमेन्टयुक्त फ्लोराईड रिमूवल प्लांट का सामायिक रखरखाव नहीं होने के कारण ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता में निरंतरता नहीं हो पा रही थी। जिसके कारण ग्रामवासियों द्वारा अषुद्ध पेयजल सेवन करने की संभावना बनी रहती थी।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी को उक्त बसाहटों में फ्लोराईड की अधिकता एवं दुष्प्रभाव के संबंध में अवगत कराया गया तत्पश्चात कलेक्टर श्री सोनी द्वारा हनुमानगढ के बनखेतापारा में 02, विकासखण्ड ओड़गी के ग्राम देवडी के केवटपारा एवं हरिजनपारा में क्रमषः 01-01 नग सोलर आधारित फ्लोराईड रिमूवल प्लांट जिसकी प्रति यूनिट लागत रू. 10.55 लाख के मान से कुल राषि रू. 42.20 लाख की जिला खनिज संपदा मद (डीएमएफ) से त्वरित स्वीकृति प्रदान की गई एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से तत्काल संयंत्र स्थापित कर ग्रामवासियों को फ्लोराईड रहित शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जाने का कार्य किया गया।
उपरोक्त फ्लोराईड प्रभावित बसाहटों की उपयोगिता का निरीक्षण कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्षन में 13 फरवरी 2020 को भारत सरकार, केन्दीय जल संवर्धन (सीडब्ल्यूसी) के उपनिदेषक श्री देवीषंकर गोयल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला प्रषासन के अधिकारियों द्वारा विकासखण्ड रामानुजनगर के ग्राम हनुमानगढ की बसाहट बनखेतापारा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल द्वारा बसाहट में स्थापित सोलर आधारित फ्लोराईड रिमूवल प्लांट संयंत्र स्थापना के पूर्व दूषित जल के सेवन से होने वाले नुकसान एवं स्थापना उपरांत स्वास्थ्य सुधार के संबंध में चर्चा की गई। ग्रामवासियों में जिला प्रषासन के पहल से प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा बताया गया कि संयंत्र के स्थापना उपरांत हड्डी के जोड़ो में होने वाले दर्द, बच्चों के दांत का पीलापन एवं पेट की बीमारी लगभग पूरी तरह से समाप्त हो गई है। -
राजनांदगांव जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केन्द्र खोल कर लगभग 1 करोड़ रूपये का गबन किया है मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक जिले के लालबाग थानाक्षेत्र के बखत रेंगाकठेरा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI का ग्राहक सेवा केंद्र स्थित है जिसमे 3000 हजार हितग्राहियों ने अपना रकम जमा किया था ग्राहकों के इन राशियों को कर्मचारियों-अधिकारीयों ने गबन कर लिया इसका खुलासा तब हुआ जब गांव की एक महिला अपने अकाउंट से पैसा निकालने भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पहुंची. तब उसे पता चला कि उसके खाते में एक भी पैसा नहीं है महिला ने इस बात की सूचना गांव के लोगों को दी जिसके बाद सभी ने बैंक जाकर रकम जांची जिसमे उनके खाते में जीरो अमाउंट नजर आया जिसके बाद लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया
ग्रामीणों ने इसकी सूचना सम्बन्धित पुलिस थाना में दी है. पुलिस ने इस मामले में ग्राहक सेवा केंद्र के मुख्य संचालक ईश्वर डोंगरे को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि नवीनीकरण के नाम पर पास बुक को जमा कराया गया था। इसके बाद राशि गबन करने का खेल खेला गया है। फिलहाल, मामले की जांच पुलिस कर रही है. - रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की 10 दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दौरानग्रामीण आर्थिक मॉडल को अमेरिका मेंखूब सराहा गया।मुख्यमंत्री के इस दौरे ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को ‘ग्रोइंग ट्राइबल स्टेट‘ के रूप में नई पहचान मिली है। छत्तीसगढ़ में ग्रामीण आर्थिक माडल के जरिए वैश्विक मंदी के बावजूद सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई। इसे हार्वर्ड विष्वविद्यालय के अमेरिकी विद्वानों की सराहना मिली। श्री बघेल छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री हैंे जिन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में व्याख्यान दिया। नोबल अर्थशास्त्री प्रो. अभिजीत बनर्जी से मुख्यमंत्री की सौजन्य मुलाकात में श्री बनर्जी ने भी छत्तीसगढ़ में समावेशी विकास के लिए उठाये गए कदमों की खुले दिल से तारीफ की।
मुख्यमंत्री श्री बघेल अमेरिकी प्रवास के दौरान एमआईटी स्लोन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, सेन फ्रांसिस्को में ज्प्म् सिलिकॉन वेली के कार्यक्रम सहित अन्य कई मंचों पर छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों को साझा किया। श्री बघेल विश्व की सबसे बड़ी पंचायत संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेम्बली भी पहुंचे और वहां की कार्यप्रणाली जानी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स और औद्योगिक प्रतिनिधियों से मिल कर श्री बघेल ने उन्हें बताया कि नई औद्योगिक नीति के तहत राज्य को इन्वेस्टमेंट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है।
सेन फ्रांसिस्को में श्री भूपेश बघेल ने इंडिया कम्युनिटी सेंटर, सेनजोस में ज्प्म् सिलिकॉन वेली द्वारा आयोजित सम्मेलन में भारतीय समुदाय को सम्बोधित किया और नाचा (नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन) के सदस्यों से भी मुलाकात कर लगभग 250 निवेशकों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में हर दृष्टि सेनिवेष फायदेमंद है। अपनी अमेरिका यात्रा के दौरानमुख्यमंत्री ने दुनिया की सबसे बड़ी डेटा सेंटर कंपनी-इक्विनिक्स का भ्रमण किया तथा वे सिलिकॉन वेली और रेड वुड शोर्स में ऑटो ग्रिड सिस्टम के औद्योगिक प्रतिनिधियों और निवेशकों से चर्चा में षामिल हुए जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ में कोर सेक्टर, आईटी, फूड प्रोसेसिंग, जैव-विविधता सहित अनेक क्षेत्रों में निवेश की ओर ध्यान आकर्षित किया ।
श्री भूपेश बघेल हार्वर्ड विश्वविद्यालय के भारत सम्मेलन में ‘लोकतान्त्रिक भारत में जाति और राजनीति’ विषय पर आयोजित चर्चा में शामिल हुए।उन्होंने हार्वर्ड के स्टूडेंट्स को विशेषकर नरवा, गरवा घुरवा और बाड़ी योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ ही कृषि विकास पर सुझाव दिए। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में हुये अभिनवकारी प्रयोग पर शोध हेतु जल्द ही हार्वर्ड विश्वविद्यालय का एक दल छत्तीसगढ़ का दौरा करेगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल को अगली बार भी हार्वर्ड विष्वविद्यालय में व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया । इस अवसर पर वहां के स्टूडेंटस ने मुख्यमंत्री से राज्य से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट स्पांसर करने कई मांग भी रखी।
बोस्टन में मुख्यमंत्री श्री बघेल की मुलाकात एमआईटी स्लोन स्कूल ऑफ मेनेजमेंट के प्रोफेसर श्री स्कॉट स्टर्न और सोशल प्रोग्रेस इम्पेरेटिव के सीईओ श्री माइकल ग्रीन से हुई। इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ राज्य के इकोनॉमिक एवं सोशल इंडेक्स, सोशल इकानॉमी सर्वे और सोशल ऑडिट सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने एमआईटी केम्ब्रिज ऑन इकोनॉमिक्स में नोबल पुरस्कार विजेता श्री अभिजीत बनर्जी से सौजन्य मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी, हॉट बाजार क्लिनिक योजना, सुपोषण अभियान और एथेनाल प्रोजेक्ट जैसे विषयों पर बातचीत की। प्रो. बनर्जी ने छत्तीसगढ़ सरकार के नवाचारों और ग्रामीण विकास की योजनाओं को सराहा और मुख्यमंत्री के अनुरोध पर जुलाई में छत्तीसगढ़ आने की सहमति दी ।
न्यूयार्क में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत और उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल ने यूनाइटेड नेशन के हेड क्वार्टर का भ्रमण किया और वहां की कार्यप्रणाली जानी। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल परमानेंट मिशन ऑफ इंडिया टू द यूनाइटेड नेशन न्यूयॉर्क (UNHQ) के कार्यक्रम में शामिल हुए। -
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद प्रदेश में इस साल सर्वाधिक धान खरीदी का रिकॉर्ड बना है। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर
देर रात तक होगी धान खरीदी: अंतिम आंकड़े आना बाकी
खरीदी के अंतिम दिन आज शाम तक लगभग 83 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है और देर रात तक धान खरीदी चलने की संभावना है। राज्य में गतवर्ष की तुलना में इस साल लगभग दो लाख 50 हजार से ज्यादा किसानों ने धान बेचा है। राज्य में धान खरीदी के लिए 85 लाख मीट्रिक टन का अनुमान लगाया गया है। प्रदेश में गत वर्ष समर्थन मूल्य पर लगभग 80 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया था।
प्रदेश में इस साल खरीदे गए धान का 14 हजार 500 करोड़ रूपए से ज्यादा का भुगतान किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में किया जा चुका है। प्रदेश की समितियों में किसानों को चौथा टोकन भी जारी किया गया है और चौथा टोकन पर 3.5 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। गतवर्ष 2018-19 में कुल 15 लाख 71 हजार किसानों ने धान बेचा था, जबकि इस साल अब तक 18 लाख 45 हजार किसानों से धान खरीदी की गई है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों से 2500 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से एक दिसम्बर 2019 से 15 फरवरी 2020 तक धान खरीदने का निर्णय लिया गया था। प्रदेश में इस वर्ष ज्यादा किसानों द्वारा पंजीयन कराने के फलस्वरूप धान बेचने की अवधि को 5 दिन और बढ़ाकर 20 फरवरी किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वयं खरीदी केन्द्रों में पहुंचकर किसानों से चर्चा की और धान खरीदी केन्द्रों की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने धान खरीदी में किसानों को कोई परेशानी नहीं होने की भी बात कही थी। मुख्यमंत्री ने धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों को मूलभूत जरूरतों जैसे पीने का साफ पानी, स्वच्छता परिसर और किसानों के बैठने के लिए व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर किसानों की सुविधा के लिए राज्य स्तरीय हेल्प लाईन नम्बर शुरू किया गया, जिसमें पुलिस विभाग के हेल्प लाईन नम्बर 112 पर भी किसानों को मदद की गई। मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा भारत सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की अनिवार्यता के कारण अंतर की राशि किसानों को देने के लिए कृषि श्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में मंत्रीमंडलीय उप समिति गठित की गई। समिति द्वारा अन्य राज्यों में किसानों को दिए जा रहे बोनस का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।
राछत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद प्रदेश में इस साल सर्वाधिक धान खरीदी का रिकॉर्ड बना है। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर
- कोरिया : जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत तिलोखन, मनवारी, केल्हारी, रोझी, पहाड़हंसवाही, बड़काबहरा, षिवगढ़, केवटी, कछौड़, रोकड़ा एवं बौरीडांड में 22 फरवरी तथा ग्राम पंचायत घाघरा, खैरबना, कोथारी, बुलाकीटोला, पसौरी, डुगला, सोनहरी, गरूड़डोल, ताराबहरा एवं पेण्ड्री में 28 फरवरी को विषेश ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर ने मनेन्द्रगढ़ अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मनेन्द्रगढ़ के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवष्यक निर्देष दिये हैं।
- महासमुंद : पशु औषधालय लोहारडीह में 20 फरवरी 2020 को पशुधन विकास विभाग द्वारा विकासखण्ड महासमुंद के गौठान ग्राम लोहारडीह, बनसिवनी एवं सोरिद के हितग्राहियों को 16 बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण किया गया। विभागीय व्यक्तिमूलक योजना के अंतर्गत 09 अनुसूचित जनजाति, 01 अनुसूचित जाति एवं 06 अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण कर उन्हे लाभान्वित किया गया है। प्रत्येक हितग्राही को बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 45 नग रंगीन चूजे एवं 16 किलोग्राम कुक्कुट खाद्यान्न वितरित किया गया। विभागीय व्यक्तिमूलक योजना के अंतर्गत बैकयार्ड कुक्कुट ईकाई की लागत राशि प्रति ईकाई तीन हजार रूपए है। जिसमें अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को 90 प्रतिषत शासकीय अनुदान एवं 10 प्रतिषत हितग्राही अंशदान रहता है। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को 75 प्रतिशत शासकीय अनुदान एवं 25 प्रतिशत हितग्राही अंशदान रहता है।लाभान्वित हितग्राही अनुसूचित जनजाति वर्ग से श्री किशन ध्रुव, जितेन्द्र ध्रुव, नीलम ध्रुव, मन्नू खैरवार, हरिलाल, दिलेश्वर, तुलसीराम, चुन्नीलाल, सुरेसिंग एवं अनुसूचित जाति वर्ग से मोहित बंजारे है। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग से लाभान्वित हितग्राही श्री नेतराम केवट, जगदीश यादव, जगमोहन यादव, हितेश चंद्राकर, संतकुमार निर्मलकर एवं श्री मोहन चंद्राकर शामिल है।
- महासमुंद : राज्य सरकार के मंशानुरुप जिले के मॉडल गौठानों में महिला स्व-सहायता समूहों के महिलाओं की आजीविका के साधन बनेंगे। गौठानों में महिला स्व-सहायता समूह की आजीविका से जुड़ी गतिविधियों के अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। उद्यान विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि इसके तहत महासमुन्द विकासखण्ड के मॉडल गौठान कछारडीह द्वारा 27 क्विंटल खाद का निर्माण किया गया। बसना विकासखण्ड के ग्राम नवागांव के भगवती महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा 18 क्विंटल खाद तैयार किया गया है। इसी प्रकार गायत्री महिला स्व-सहायता समूह पिथौरा के द्वारा 10 क्विंटल खाद तैयार किया गया। राधे-राधे महिला स्व-सहायता समूह हाड़ापथरा द्वारा 11 क्विंटल और चिमरकेल बसना के द्वारा 8 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी वर्मी कम्पोस्ट खाद स्व-सहायता समूहों से उद्यानिकी विभाग के द्वारा क्रय किया जा रहा है। इससे उनकी आमदनी में बढ़ोत्तरी हो रही है और साथ-साथ इस खाद का उपयोग बाड़ियों में भी किया जा रहा है। जहां से पौष्टिक सब्जियां प्राप्त होगी, जो कि स्वास्थ्य के लिये लाभदायक होगी। पौष्टिक सब्जियों से कुपोषण को दूर भगाने में काफी मदद मिलेगी तथा बाड़ी वाले कृषकों एवं स्व-सहायता समूह वाली महिलाओं दोनों के लिए आय का जरिया बन रहा है। -
इच्छुक अभ्यर्थी 25 फरवरी तक प्राप्त कर पंजीयन करा सकते है
महासमुंद, : जिला खनिज न्यास मद से जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में संचालित निःशुल्क कोचिंग नव-किरण अकादमी द्वारा पीएससी प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की कक्षाएं 17 फरवरी 2020 से प्रारंभ कर दी गई हैं। पीएससी प्रारंभिक परीक्षा की कक्षाएं प्रातः 7ः00 बजे से प्रातः 10ः00 बजे तक एवं शाम 04ः00 बजे से शाम 07ः00 बजे तक तथा पीएससी मुख्य परीक्षा की कक्षाएं प्रातः 07ः00 बजे से प्रातः 10ः00 बजे तक संचालित है। बताया गया कि पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए 221 एवं पीएससी मुख्य परीक्षा के लिए 48 अभ्यर्थियों का पंजीयन हो चुका है। इनमें से आज की कक्षा में पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए संचालित कक्षा में 165 एवं पीएससी मुख्य परीक्षा के लिए संचालित कक्षा में 42 अभ्यर्थी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 01 नवम्बर 2019 से संचालित पीएससी प्रांरभिक परीक्षा के लिए संचालित कक्षा में 291 अभ्यर्थियों ने अध्ययन करना प्रारंभ किया था, जिसमें से 192 अभ्यर्थी 09 फरवरी 2020 को छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल हुए। प्रारंभिक परीक्षा के लिए संचालित कक्षा में अंशकालीन विषय विशेषज्ञों के अलावा सिविल सेवा में चयनित प्रशासनिक अधिकारियों में भागवत जायसवाल एसडीएम बागबाहरा, सुश्री पूजा बंसल डिप्टी कलेक्टर सहित जिला के अधिकारियों द्वारा भी समय समय पर विशेष मार्गदर्शन अध्ययनरत अभ्यर्थियों को दिया जाता है। वर्तमान में पीएससी प्रारंभिक की 3 घंटे की कक्षा में छत्तीसगढ़, गणित दो विषय का अध्यापन हो रहा है। नवकिरण अकादमी द्वारा संचालित 17 फरवरी के बैच में पीएससी प्रारंभिक एवं मुख्य में अध्यापन के इच्छुक अभ्यर्थी महासमुन्द ब्लॉक में कार्यालय नवकिरण अकादमी जिला ग्रंथालय भवन, मिनी स्टेडियम परिसर महासमुन्द से एवं बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली में विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय से फॉर्म 25 फरवरी तक प्राप्त कर पंजीयन करा सकते है । -
महासमुंद : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) महासमुन्द में छात्रों में परीक्षा में तनाव, चुनौतियाँ एवं समाधान से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रायपुर के निर्देशानुसार यह कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा दुबे उपस्थित थी। उन्होंने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों में परीक्षा से तनाव मुक्त करने में प्राचार्यो एवं शिक्षकों का अहम योगदान है। अतः सभी प्राचार्य विद्यालयों में बच्चों की रूचि के अनुसार उन्हें मनोरंजक क्रियाविधि द्वारा गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करें तथा परीक्षा पूर्व छात्र-छात्राओं की काउन्सलिंग भी विद्यालय स्तर पर करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती मीना पाणिग्रही द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त सहायक प्रध्यापक श्री अरूण प्रधान, व्याख्याता श्री प्रकाश प्रधान, श्री संतोष साहू, श्री राजेश चन्द्राकर, श्री विजय कुमार दुबे द्वारा इस उन्मुखीकरण कार्यशाला में मार्गदर्शन दिया गया।
परीक्षा पर्व 2.0 बच्चों में तनाव मुक्त करने के लिए विकासखंड महासमुन्द, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली से 10-10 प्राचार्यों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें महासमुन्द से 10, बागबाहरा से 7, पिथौरा से 9, बसना से 4 एवं सरायपाली से 10 प्राचार्य ने डाईट महासमुन्द में अपनी सहभागिता दी। कार्यशाला में उपस्थित प्राचार्या के द्वारा समूह के निष्कर्षो के आधार पर प्रस्तुतीकरण किया गया तथा बच्चों में तनाव मुक्ति के लिए अपने अभिमत दिए। -
महासमुंद : किसान कल्याण एवं कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिले मे संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के घटक आईल सीड एवं आईल पॉम योजना अंतर्गत ग्राम कोना मे एक दिवसीय कृषक जागरूकता सह किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम मे तिलहन के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। किसानों को राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड रायपुर के द्वारा सरसां मिनिकीट वितरित किए गए थे, सरसां की किस्म गिरीराज का फसल प्रदर्शन आयोजित किया गया है। किसानों के प्रक्षेत्र मे जाकर सरसों प्रदर्शन के वस्तुस्थिति को देखा गया एवं किसानों को बताया गया की सरसां में लगने वाले कीटव्याधी की पहचान एवं इसके नियंत्रण की विधियां से किसानां को जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत कोना के सरपंच श्री विनोद चंद्राकर, राष्ट्रीय बीज निगम के प्रक्षेत्र प्रबंधक श्री महेन्द्र कुमार, विपणन प्रभारी श्री मनीष कुमार, विपणन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री उमेश चंद्राकर सहित आस-पास के कृषकगण उपस्थित थे। -
महासमुंद : नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर जिले के 14 हितग्राहियों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि संबंधित हितग्राहियों को आर.टी.जी.एस के माध्यम से प्रदाय किया जाएगा। इनमें ग्राम अछोला के श्री दिलीप कुमार घृतलहरे, नगर पंचायत तुमगांव की श्रीमती शांति बाई बांधे, ग्राम बरोंडाबाजार के श्री सचिन कुमार गायकवाड़ एवं श्री शैलेन्द्र कुमार गायकवाड़, ग्राम भोरिंग की सीमा चतुर्वेदानी एवं श्रीमती दिपिका टण्डन, ग्राम मुनगाडीह की निशा बंजारे, रीना बंजारे एवं दिनिका बंजारे, ग्राम बुंदेलाभाठा की विनीता सिदार, ग्राम गौरिया के श्री अशोक प्रधान, ग्राम मोहदा के श्री लीलेन्द्र साहू, ग्राम मानपाली के श्री प्रकाश साहू, ग्राम पिटियाझर के श्रीमती रोशनी बंजारे को राशि स्वीकृत की गई है। संबंधितों को स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए उन्हें मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज तथा संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा कराना होगा। -
महासमुन्द : राज्य शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में प्रदत्त पट्टों को भूमि स्वामी हक प्रदान करने के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले में 7 हजार 500 वर्गफीट के अतिक्रामकों को भूमि स्वामी हक प्रदाय किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने संबंधितों को शासन की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा है। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को इस संबंध में अतिक्रामकों को नोटिस जारी कर आवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुन्द श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि राजीव गांधी आश्रय योजना एवं राजस्व विभाग की प्राथमिकता वाली योजनओं के क्रियान्वयन के लिए नगरपालिका महासमुन्द एवं नगर पंचायत तुमगांव के विभिन्न वार्डों में राजस्व एवं नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है है कि राजीव गांधी आश्रय योजना का लाभ उठाएं। राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके तहत जिले में कुल तीन हजार 335 व्यक्तियां को सूचना पत्र जारी किया गया है। जिले में कुल तीन हजार 691 अतिक्रामक अधिभोगियों को नोटिस जारी किया गया है। अतिक्रामकों का भूमि बाजार मूल्य के 102 प्रतिशत् के बराबर राशि जमा करने पर भूमि स्वामी हक प्रदान करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पट्टेदारों से सूचना पत्र जारी कर आवेदन आंमत्रित किए जा रहे है। जिसके तहत शासन से प्राप्त लक्ष्य 40 करोड़ के विरूद्ध तीन हजार 335 व्यक्तियों को 70 करोड़ 27 लाख की प्रब्याजी, भू-भाटक जमा करने के लिए मांग पत्र, सूचना जारी की गई है।
इसके साथ एक अन्य योजना के तहत परिवर्तित भू-भाटक की राशि एक मुश्त 15 वर्ष का जमा करने पर आगामी 15 वर्ष की वार्षिक भू-भाटक पर छूट प्रदान की जाएगी। जिसके तहत जिले में बड़े बकायादारों को वसूली जमा करने के लिए तहसीलदारों के माध्यम से नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही पूर्व में प्रदत्त स्थाई, अस्थाई पट्टेधारियों को भी शासन की योजनानुसार भूमि स्वामी हक प्रदान करने का प्रावधान है। जिसके तहत रियायत पट्टेदारों को प्रचलित गाईड-लाईन दर के आधार पर भूमि के बाजार मूल्य के 100 प्रतिशत के बराबर रियायती पट्टो में परिवर्तित करने तथा भूमि के बाजार मूल्य के दो प्रतिशत के बराबर अतिरिक्त राशि जमा करने पर भूमि स्वामी हक में परिवर्तित करने की कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार पट्टे धारी अतिक्रमित भूमि व्वस्थापन के लिए अतिक्रामकों भूमि के बाजार मूल्य के 150 प्रतिशत के बराबर प्रब्याजी देने तथा दो प्रतिशत अतिरिक्त राशि जमा करने पर भूमि स्वामी हक प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में आवेदक, पट्टेधारी, अधिभोगी, अतिक्रामक संबंधित तहसील में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। -
जनगणना कार्य से संबंधित पहलुओं का बिन्दुवार दी गई जानकारी
सूरजपुर : कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी श्री दीपक सोनी के निर्देषन एवं अपर कलेक्टर एवं जिला जनगणना अधिकारी श्री एस0एन0 मोटवानी के उपस्थिति में अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी, अनुविभागीय जनगणना अधिकारी, चार्ज जनगणना अधिकारी, नगर चार्ज जनगणना अधिकारियों ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जनगणना 2021 के प्रथम चरण के कार्यो से संबंधित बारिकियों जैसे भवन नंबरिंग, नजरी नक्षे की मूल बातें, कच्चा, पक्का मकान, लोकेषन कोडिंग, संकेत सूची, मानचित्र दिषाएं, नजरी नक्षा तैयार करने चरणबद्ध तरीके तथा जनगणना मकानो के प्रकार एवं अन्य पहलुओ के बारे में बिन्दुवार जानकारी दिया गया। जनगणना कार्य निर्देषालय रायपुर से आये मास्टर ट्रेनर श्री प्रेमनाथ सिंह राजपूत एवं श्री दीपक चैधरी के द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को विस्तारपूर्वक पे्रजेंटेषन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
दूसरे दिन के प्रषिक्षण में बताया गया कि मकान सूचीकरण, ब्लाक का गठन, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने हेतु, अधारणाएं, अनुसूची के सभी 14 प्रष्नों को विस्तार से बताया गया इस जनगणना में प्रथम चरण में ही राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का अद्यतन मोबाईल एप्प के माध्यम से प्रगणक के द्वारा किया जायेगा। इस बारें में पी0पी0टी0 स्लाईड एवं मोबाईल एप्प की जानकारी दी गई। सुपरवाईजर द्वारा मोबाईल एप्प के माध्यम से अपने अधीन मकान सूची ब्लाक का नजरी नक्षा, टरमिनल सीमा बिन्दु एवं लैण्डमार्क की सहायता से करने की प्रक्रिया का प्रषिक्षण दिया गया। इस जनगणना की पूरी व्यवस्था एवं निगरानी जनगणना नियंत्रण एवं निगरानी पद्धति (सीएमएमएस) पोर्टल के माध्यम से किया जाना है।
भारत की जनगणना 2011 को आधार मानकर जनगणना 2021 के उद्देष्य समय-सीमा और प्रक्रिया के बारे में बताया गया कि नये जनगणना 2021 में मोबाईल एप्प के द्वारा पहली बार डाटा संग्रहण किया जायेगा। संपूर्ण जनगणना प्रक्रिया का नियंत्रण एवं प्रवेक्षण आॅनलाईन पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। जनगणना की कानूनी प्रावधान जनगणना अधिनियम 1948 एवं जनगणना नियम 1990 के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। प्रथम चरण की जनगणना छत्तीसगढ़ में 25 अप्रैल से 10 जून तक कुल 25 दिन चलेगा जिसमें भवन एवं मकानों पर नम्बरिंग, मकानों की सूचीकरण, मकानों की सूची को तैयार करना एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने का कार्य किया जायेगा। प्रथम चरण में प्रत्येक भवन की स्थिति परिवार के पास उपलब्ध सुविधाएं एवं परिवार द्वारा धारित परिसंपतियों का डाटा संग्रहण किया जायेगा। द्वितीय चरण का जनगणना 09 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक किया जायेगा। जनगणना संदर्भ तिथि 01 मार्च 2021 निर्धारित की गई है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं जिला जनगणना अधिकारी श्री एस0एन0 मोटवानी ने प्रषिक्षण में बताया कि जनगणना महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य है। जनगणना देष में सभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए आधार है जो स्थानीय प्रतिनिधियों के चुनाव से प्रारंभ होकर भारत के प्रथम नागरिक तक जाता है यह प्रभावी लोक प्रषासन का कार्य करता है तथा योजना एवं नितियों के लिए मूल्यवान बेंचमार्क जानकारी प्रदान करता है। प्रथम चरण के प्रषिक्षण में मकानसूचीकरण, मकान की गणना एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन करने बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने जनगणना से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ही विकास और लोक कल्याण की योजनाएं तैयार की जानी है। उन्होंने कहा कि जनगणना एक गंभीर चरणबद्ध तथा सामयिक कार्य है। इसके प्रत्येक चरण का कार्य महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे संबंधित अधिकारी जनगणना से संबंधित सभी प्रपत्रो का स्वयं जांच करे एवं अपने अधीनस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का सहयोग एवं मार्गदर्षन करें और कहा कि जनगणना निर्देशालय द्वारा आये इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बताई गई तत्वों का गंभीरता से सुने करें और उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। प्रषिक्षण में सूरजपुर के मास्टर ट्रेनर एवं समस्त चार्ज अधिकारियों के जनगणना लिपीक एवं आॅपरेटर उपस्थित थे। -
अब 6 माह से 3 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को भी दिया जायेगा पौष्टिक गर्म भोजन
कोरिया : छत्तीसगढ़ को कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त बनाने हेतु 02 अक्टूबर 2019 से प्रदेश में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत् जिले के चिन्हांकित कुपेाषित बच्चों को अतिरिक्त पौष्टिक आहार के रूप में अंडा एवं सोयाबादामपट्टी व एनीमिक महिलाओं को पौष्टिक गर्म भोजन का वितरण किया जा रहा है। योजना के बेहतर क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप 4353 बच्चे कुपोषण मुक्त हो चुके हैं वहीं 3642 महिलाओं के भ्इ में परिवर्तन आया है।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के बेहतर क्रियान्वयन एवं सकारात्मक परिणाम को देखते हुए, अब जिले के 06 माह से 03 वर्ष के कुपोषित बच्चों को पौष्टिक गर्म भोजन का वितरण किया जाएगा। जिस हेतु जिले के 06 एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के 5060 बच्चों को लक्षित किया गया है। इस योजना का शुभारंभ दिनाॅक 21.02.2020 को मनेन्द्रगढ़ परियोजना अंतर्गत ग्राम लाई में आयोजित अमृतधारा महोत्सव के दौरान माननीय मुख्य अतिथि एवं सम्माननीय अतिथिगणों की उपस्थिति में की किया जावेगा। जिसके तहत् 06 माह से 18 माह के बच्चों को चावल, दाल, सोयाबड़ी, भाजी की खिचड़ी एवं 18 माह से 03 वर्ष के बच्चों को रोटी, चावल, मूंगदाल, सोयाबड़ी, हरी भाजी उपलब्ध कराया जावेगा। कुपोषित बच्चों को गर्म भोजन का वितरण आॅगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराया जावेगा। जिस हेतु प्रति हितग्राही 8.35 रू. का प्रावधान किया गया है। इस प्रकार जिले के सभी कुपेाषित बच्चों को चिन्हांकित करते हुए उनके पोषण स्तर की सतत् निगरानी एवं अनुश्रवण किया जा रहा है। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। -
कोरिया : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. नंद कुमार साय की अध्यक्षता में 22 फरवरी 2020 को प्रातः 11 बजे सरगुजा संभाग अम्बिकापुर अंतर्गत मैनपाट में बैठक का आयोजन किया गया है। इस हेतु कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा वनमण्डलाधिकारी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र जारी कर बैठक से संबंधित अद्यतन जानकारी के साथ समय पर बैठक में उपस्थित होने के लिए कहा है।
-
कोरिया : छत्तीसगढ़ माध्यमिक षिक्षा मंडल द्वारा संचालित हाईस्कूल और हायरसेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने अपने प्रदत्त षक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है। कलेक्टर ने बताया कि विषेश परिस्थितियों में लाउडस्पीकर या ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की अनुमति अनुविभागीय मुख्यालयों पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी और अन्य क्षेत्र हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी दे सकेंगे। किन्तु रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अनुमति आदेष में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग में लाये जाने वाले लाउडस्पीकर व एम्प्लीफायर की संख्या का उल्लेख करना होगा। यह आदेष 30 अप्रैल 2020 तक प्रभावषील रहेगा।
-
6 माह से 3 वर्श के कुपोशित बच्चों को पौश्टिक गर्म भोजन देने का होगा षुभारंभ
कोरिया : सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में कल 21 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे से कोरिया जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल अमृतधारा में अमृतधारा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सर्वप्रथम प्रातः 11.30 बजे पारम्परिक खेल का आयोजन होगा। तत्पष्चात दोपहर 12.30 बजे छत्तीसगढ़ी व्यंज्जन प्रतियोगिता, दोपहर 1.30 बजे लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, दोपहर 2 बजे षुभारंभ एवं मुख्य अतिथि का उद्बोधन, षाम 4 बजे स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां, षाम 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि 7.30 बजे अमृतधारा महोत्सव का समापन होगा।
अमृतधारा महोत्सव में मुख्य अतिथि द्वारा जिले के 6 माह से 3 वर्श के कुपोशित बच्चों को पौश्टिक गर्म भोजन देने का षुभारंभ किया जायेगा। कोरबा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के मार्गदर्षन एवं मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक डाॅ. विनय जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस महोत्सव में बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह आयाम, नगर पालिका परिशद मनेन्द्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल एवं जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ के अध्यक्ष डाॅ. विनय षंकर सिंह अति विषिश्ट अतिथि के रूप में षामिल होंगे।
वहीं नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री अषोक जायसवाल, नगर पालिका परिशद षिवपुर-चरचा के अध्यक्ष श्री अजीत लकड़ा, नगर पंचायत झगराखांड के अध्यक्ष श्री रजनीष पाण्डेय, नगर पंचायत नई लेदरी की अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो, जनपद पंचायत सोनहत की अध्यक्ष श्रीमती लल्ली सिंह, जनपद पंचायत खड़गवां की अध्यक्ष श्रीमती सोनमती उर्रे एवं जनपद पंचायत भरतपुर की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी बैगा विषिश्ट अतिथि के रूप में षामिल होंगे। -
प्रष्नों के उत्तर समय सीमा में प्राप्त कर रायपुर पहुंचाने और प्रष्न रायपुर से लाने के लिए विभागों को दी गई जिम्मेदारी की संषोधित आदेष जारी
कोरिया : कलेक्टर ने छत्तीसगढ विधानसभा बजट सत्र 24 फरवरी से 1 अप्रैल के दौरान कलेक्टर कार्यालय से विधानसभा प्रष्नों के उत्तर समय सीमा में प्राप्त कर रायपुर पहुंचाने और प्रष्न रायपुर से लाने के लिए विभागों को दी गई जिम्मेदारी में आंषिक संषोधन करते हुए पुनः आदेष जारी कर दी है। संषोधित आदेष के अनुसार उन्होने 19 फरवरी के लिए कृशि विभाग, 20 फरवरी के लिए सिविल सर्जन बैकुण्ठपुर, 22 फरवरी के लिए रेषम विभाग, 24 फरवरी के लिए उद्यान विभाग, 25 फरवरी के लिए जिला कौषल विकास प्राधिकरण, 26 फरवरी के लिए मत्स्य विभाग, 27 फरवरी के लिए परिवहन विभाग, 28 फरवरी के लिए विपणन विभाग, 29 फरवरी के लिए लोक निर्माण विभाग, 2 मार्च के लिए आदिवासी विकास विभाग, 3 मार्च के लिए आबकारी विभाग, 4 मार्च के लिए षिक्षा विभाग, 5 मार्च के लिए श्रम विभाग, 6 मार्च के लिए जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, 7 मार्च के लिए जिला खनिज विभाग, 9 मार्च के लिए भू-अभिलेख विभाग, 11 मार्च के लिए जिला पंचायत, 12 मार्च के लिए जिला कोशालय, 13 मार्च के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, 16 मार्च के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना एवं 17 मार्च के लिए वनमंडल बैकुण्ठपुर को विधानसभा प्रष्नों के उत्तर समय सीमा में प्राप्त कर रायपुर पहुंचाने और प्रष्न रायपुर से लाने के लिए जिम्मेदारी दी है।
इसी तरह 18 मार्च के लिए जल संसाधन विभाग, 19 मार्च के लिए खाद्य विभाग, 23 मार्च के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, 24 मार्च के लिए पशु चिकित्सा विभाग, 25 मार्च के लिए आयुर्वेद विभाग, 26 मार्च के लिए समाज कल्याण विभाग, 27 मार्च के लिए खेल विभाग, 28 मार्च के लिए गृह निर्माण विभाग, 30 मार्च के लिए सर्व षिक्षा अभियान विभाग, 31 मार्च के लिए स्वास्थ्य विभाग और 1 अप्रैल के लिए अन्त्यावसायी विभाग को विधानसभा प्रष्नों के उत्तर समय सीमा में प्राप्त कर रायपुर पहुंचाने और प्रष्न रायपुर से लाने के लिए जिम्मेदारी दी है। - जशपुरनगर : जिला न्यायालय जशपुर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी ने विगत दिवस को बाल संम्पे्रषण गृह किशोर न्यायबोर्ड का मुआयना कर वहां बच्चों के आवास, भोजन एवं रख-रखाव की व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने वहां मौजूद बच्चों एव उनके पालकों को बच्चों को कानून के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। श्री कुरैशी ने कहा कि वर्तमान समय में मोबाईल एवं इंटरनेट का अत्यधिक उपयोग लोग करने लगे हैं। इंटरनेट व मोबाईल फोन के दुरूपयोग से बच्चों में मानसिक विकृतियां पैदा हो रही है। उन्होंने इस मौके पर मोबाईल फोन तथा इंटरनेट की सहज उपलब्धता तथा इसके दुरूपयोग से बच्चों मानसिकता पर पड़ने वाले प्रभाव की भी विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस के एक ओर जहां कई फायदे हैं वहीं इसके दुरूपयोग से नुकसान भी होता है। किशोर उम्र के बच्चे शराब, अफीम, गांजा का भी सेवन करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में अच्छे बुरे की समझ नहीं होती है। इसके बारे में बताना पालकों का दायित्व होता है। पालकों की उदासीनता की वजह से ही लोग बच्चों में गलत आदतें पैदा करते हैं और अपराधिक प्रवृत्ति के लोग उन्हें गलत रास्ते पर ले जाते हैं। उन्होंने लोगों से वर्तमान समय में बच्चों की स्थिति पर चिंतन मनन करने तथा उन्हें योग्य नागरिक बनाने के लिए जागरूक होने की अपील की। - जशपुरनगर : मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रंजीत टोप्पो ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 23 फरवरी को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक जिला चिकित्सालय जशपुर में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर लगेगा। इस शिविर में मुबई से आए कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ.दिनेश पेण्डारकर एवं जिला चिकित्सालय जशपुर के डे-केयर किमोथेरेपी प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सा अधिकारी डाॅ. लक्ष्मीकांत आपट व प्रशिक्षित स्टाॅप नर्स सुश्री बसंती लकड़ा एवं अनिमा एक्का अपनी सेवाएं देंगे। मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के लोगों से उक्त शिविर का लाभ उठाने की अपील है।