- Home
- छत्तीसगढ़
-
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र क्रमांक 6-4 के तहत् श्री माईकल लकड़ा निवासी, ग्राम कटंगजोर, तहसील पत्थलगांव को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता राशि श्री माईकल लकड़ा को उसके पुत्र मिबीस लकड़ा की पानी में डूबने से हुई मृत्यु के कारण प्रदान की गई है। - जशपुरनगर : जिले में इस साल की पहली नेशनल लोक अदालत का 8 फरवरी को आयोजित होगी होगा। लोक अदालत के लिए जिले में कुल 10 खंडपीठ बनाई गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित जिन्दल ने बताया साल की पहली नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण देश के साथ-साथ जिला जशपुर में भी आयोजित की जायेगी। जिसमें सम्पूर्ण जिले में खण्डपीठ का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय की खण्डपीठ क्रमांक 2 है। इसी प्रकार प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री जी.एस.कुजांम जशपुर की खण्डपीठ क्रमांक 1, स्थापना के वरिष्ठतम/प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी जशपुर की खण्डपीठ क्रमांक 3, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर कुमारी सुनीता साहू की खण्डपीठ क्रमांक 4, सी.जे.एम. श्री मनीष कुमार दुबे की खण्डपीठ क्रमांक 5 है।
श्री जिंदल ने बताया कि तहसील स्तर पर भी खंडपीठ का गठन किया गया है। जिसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुनकुरी श्री आनंद प्रकाश वारियाल की खण्डपीठ क्रमांक 6 है। न्यायिक मजिस्ट्रेट कुनकरी श्री राधेश्याम धुव्र की खण्डपीठ क्रमांक 7 है। तहसील पत्थलगाव में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुनील कुमार जायसवाल की खण्डपीठ क्रमांक 8 है, न्यायिक मजिस्ट्रेट पत्थलगावं कुमारी श्वेती बघेल की खण्डपीठ क्रमांक 9 है। तहसील बगीचा में न्यायिक मजिस्ट्रेट बगीचा श्री लोकेश कुमार की खण्डपीठ क्रमांक 10 है। उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत में राजीनामा होने से पक्षकारो के मध्य संबंध मधुर होते है। इससे न तो कोई पक्ष जीतता है और न ही कोई पक्ष हारता है। न्यायालय में आने जाने में लगने वाले समय तथा असुविधा से पक्षकार बचते है। उन्होंने पक्षकारों से नेशनल लोक अदालत का लाभ उठाकर अपने मामलों का आपसी समझौते से निराकरण कराने की अपील की है। - बेमेतरा : कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आज शाम जिला कार्यालय के सभा कक्ष मे धान उपार्जन केन्द्रांे के नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छोटे-सीमांत किसानों के धान का टोकन पहले कटवा (जारी) के खरीदी करवायें (5 एकड़/5 एकड़ से कम)। धान खरीदी केन्द्रों मे कैप कवर से ढ़के हुए रहे, ताकि धान को कोई नुक्सान ना हो। जिलाधिश ने एक से अधिक बार धान विक्रय करने वाले किसानों के टोकन का सत्यापन करने के निर्देश पटवारियों को दिए तथा इसका सख्ती से पालन करने को कहा और धान खरीदी केन्द्रो का दो दिनों के अन्दर निरीक्षण कर गु्रप मे फोटो भेजने को कहा तथा अगामी एक सप्ताह धान खरीदी के अंतिम सप्ताह मे प्रत्येक दिवस अपने प्रभार केन्द्रों का प्रतिदिन निरीक्षण करने को कहा।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री जगन्नाथ वर्मा, बेरला-दुर्गेश वर्मा, खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र कुमार मिश्रा , जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी आर.के.वारे, जिला विपणन अधिकारी श्री राहुल उपस्थित थे।
- TNISसूरजपुर : कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर0एस0 सिंह के मार्गदर्शन में आज 07 फरवरी 2020 को स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत् जिला सूरजपुर के ग्राम केतका, बसदेई, भटगांव एंव प्रतापपुर में कुष्ठ रोग के व्यापक भ्रांतियो को दूर करने हेतु मदारी आर्ट के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जनजागृत किया गया।जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. आदित्य राजवाड़े के द्वारा बताया कि स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी 2020 से 13 फरवरी 2020 तक चलाया जा रहा है उन्होने बताया की कुष्ठ रोग माइक्रो बैक्टीरियम लेप्रा के द्वारा होता है यह छुने से व अनुवांषिक रोग नही है। उन्होने बताया की कुष्ठ रोग की शुरूआत में पहचान एंव जांच करवाकर उपचार लेने से रोगी ठीक हो जाता है और शारीरिक विकलांगता से बच सकता है। कुष्ठ रोग की दवा सभी सरकारी चिकित्सालयों में निःषुल्क प्रदाय की जाती है।कार्यक्रम के दौरान जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. आदित्य राजवाड़े, डॉ. दिवाकर सिंह प्रभारी प्राथ0स्वा0केन्द्र केतका, श्रीमती मिना सोनी प्रभारी प्राथ0स्वा0केन्द्र बसदेई, डॉ. राजेष श्रेष्ठ खण्ड चिकित्सा अधिकारी प्रतापपुर, रामप्रताप राजवाड़े, अयोध्या प्रसाद जायसवाल, जिला मिडिया प्रभारी श्री सुरेष गुप्ता एंव अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
-
सूरजपुर : उप जिला निर्वाचन अधिकारी वहीदुर्रहमान ने बताया कि जिले के अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्र क्र0 04-प्रेमनगर (मतदान केन्द्र 1 से 265), 05-भटगांव (मतदान केन्द्र 1 से 300) एवं 06-प्रतापपुर (मतदान केन्द्र 135 से 279) के सभी 710 मतदान केन्द्रों में तथा सेवा निर्वाचकों के निर्वाचक नामावलियों के अंतिम भाग का अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 की स्थिति में आयोग द्वारा निर्धारित 07 फरवरी 2020 दिन शुक्रवार को सेवा निर्वाचकों से संबंधित निर्वाचक नामावलियों के अंतिम भाग की मतदाता सूची का निर्दिष्ट स्थानों में प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। -
खत्म हुई स्मार्ट कार्ड की अनिवार्यता
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्षन में एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ आर.एस.सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार 17 जनवरी 2020 से राज्य शासन ने ईलाज के लिए लोगों को बड़ी राहत देते हुये सभी अंत्योदय और प्राथमिकता राषन कार्डधारी परिवारों को रूप 5 लाख एवं शेष अन्य सभी राषन कार्डधारी परिवारों को रू. 50 हजार प्रतिवर्ष निर्धारित चिकित्सा पैकेजों के माध्यम से निःषुल्क प्रदाय किया जावेगा।
अब मरीज व उनके परिजनों को अस्पताल में भर्ती होने पर राषनकार्ड के साथ आधार कार्ड लेकर आना होगा। आधार कार्ड नहीं होने पर अन्य कोई भी एक शासकीय पहचान पत्र जैसेः- वोटर आई0डी0, ड्राईविंग लायसेंस, पेन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र इत्यादि राषन कार्ड के साथ लेकर जाना होगा। पहचान पत्र के लिये योजना में शामिल जिले के सभी परिवारों को स्मार्ट कार्ड पर निर्भर नहीं रहना होगा। राषनकार्ड के अलावा सामाजिक आर्थिक जातिय जनगणना-2011 क हिताग्राहियों को योजना का लाभ पूर्ववत् आयुष्मान भारत योजनांतर्गत रू. 5 लाख तक प्रतिवर्ष मिलता रहेगा। डाॅ0 खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना लागू होने से पूर्व अस्पतालों व कियोस्क केन्द्रों में बनाये गये ई-कार्ड से भी ईलाज यथावत् जारी रहेगा। योजनांतर्गत ई-कार्ड निःषुल्क बनाकर प्रदाय किया जावेगा। जिले के समस्त विकासखण्ड मुख्यालयों के शासकीय चिकित्सालयों में ई-कार्ड पंजीयन, सदस्यों का नाम जोड़ने एवं योजना अंतर्गत जानकारी प्रदान करना एवं चिकित्सालय में ईलाज प्राप्त करने सहायता प्रदाय करने हेतु कियोस्क सेंटर स्थापित किया गया हैं जहाॅं पर कियोस्क आॅपरेटर द्वारीा हितग्राही का तत्काल ई-कार्ड निःषुक्ल बनाकर प्रदाय किया जावेगा। मरीजों की सहायता हेतु प्रत्येक पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में टी.पी.ए. अस्सिटेंट रखा गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी/षिकायत हेतु निकटतम् स्वास्थ्य केन्द्र, अथवा टोल फ्री नम्बर 104 से संपर्क किया जा सकता है।
पंजीयन अस्पताल में भी बनेगा ई-कार्ड निःषुल्कः-
डाॅ0 खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु अब मरीज व उनके परिजनों को अस्ताल में भर्ती होनें पर राषनकार्ड के साथ आधार कार्ड लेकर जाना होगा। आधार कार्ड नहीं होने पर अन्य कोई भी एक शासकीय पहचान पत्र राषनकार्ड के साथ लेकर जाना होगा। अस्पताल में उपस्थित टी0पी0ए0 अस्सिटेंट द्वारा बी0आई0एस0 कर मरीज का ई-कार्ड तत्काल बनाकर प्रदाय किया जावेगा। योजनांतर्गत ई-कार्ड पूर्व से बनाकर रखने की आवष्यकता नहीं है। परिवार को योग्यता के आधार पर रू0 50 हजार तक का निःषुल्क ईलाज पंजीकृत शासकीय व निजी चिकित्सालय में प्रदाय किया जावेगा।
केवल शासकीय चिकित्सालयों में योजना अंतर्गत बीमारियों का उपचारः-
डाॅ0 खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत राज्य शासन द्वारा 140 से अधिक बीमारियों के पैकेज को केवल शासकीय चिकित्सालयों हेतु आरक्षित किया गया है। अर्थात् इन बीमारियों का ईलाज का लाभ योजना अंतर्गत निजी चिकित्सालयों में नहीं मिलेगा। आरक्षित पैकेज- मोतियाबिंद, सामान्य प्रसव, हार्निया, हाईड्रोसिल, नसबंदी, हिस्ट्रकटामी, ब्रिस्टलंप, एंट्रीकफिवर, युटीआई, मलेरिया, डायरिया, रिप्लेसमेंट, लेप्रोस्कोपिक, जरनल सर्जरी, आदि बीमारियों को शासकीय चिकित्सालयों हेतु आरक्षित किया गया है। आरक्षित पैकेजों के संबंध में अधिक जानकारी पंजीकृत शासकीय चिकित्सालयों में निजी चिकित्सालयों में पदस्थ टी.पी.ए. अस्सिटेंट, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अथवा टोल फ्री नम्बर 104 से प्राप्त कर सकते है।
जिले में कुल 25 शासकीय एवं 01 निजी चिकित्सालय पंजीकृत हैः-
डाॅ0 खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ वर्तमान में जिले के शासकीय चिकित्सालय अंतर्गत जिला चिकित्सालय सूरजपुर, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं पंजीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रदाय किया जा रहा है। साथ ही आवष्यकता होने पर हितग्राही जिले में 01 निजी चिकित्सालयों में भी योजनातंर्गत लाभ ले सकते है। - TNIS
सूरजपुर : षासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर से मुख्य परीक्षा 2020 में विज्ञान संकाय से परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त नियमित/स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को डाॅ एस.एस. अग्रवाल प्राचार्य के द्वारा सूचना जारी करते हुए बताया है कि विष्वविद्यालय के निर्देषानुसार समस्त प्रायोगिक परीक्षाएॅ माह फरवरी 2020 में ही सम्पन्न की जानी है जिसके लिए समस्त विज्ञान संकाय से परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को महाविद्यालय से सतत् सम्पर्क में रहने कहा है। उन्होंने बताया है कि वाह्य परीक्षक से तिथि प्राप्त होते ही अल्प सूचना पर प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जावेगी। परीक्षा में अनुपस्थिति का दायित्व परीक्षार्थी का होगा। - TNIS
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन के द्वारा राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई। इस बैठक में वन, जल संसाधन, पषुधन विकास, कृषि, उद्यान, क्रेडा विभाग के अधिकारियों के साथ ही समस्त जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, समस्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, आई0सी0आर0जी0 नोडल एवं समस्त तकनीकी सहायक उपस्थित थे।
बैठक में जिला सीईओ ने समीक्षा करते हुए नवीन गौठानों के कार्यो की प्रगति जानी जिसमें नवीन गौठानों के कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने कहा। सभी जनपद सीईओ को ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायकों के माध्यम से कार्य कराने एवं नियमित रुप से निगरानी करने हेतु निर्देषित किया। इसके साथ ही सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा को तकनीकी सहायकों के कार्यो के देखरेख करने एवं निर्देष के अनुरुप कार्य को सुनिष्चित करने को कहा। उन्होनें गौठानों में चारागाह के लिए पषुधन विकास विभाग के अधिकारी को निर्देष देते हुए कार्य में प्रगति लाने को कहा। नरवा कार्यक्रम के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारी को जिले में नरवा के समस्त कार्यो की माॅनिटरिंग करने को कहा और कार्य में प्रगति लाने निर्देष दिये।
श्री देवांगन ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियो को गौठान के कार्यो में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए प्रगति दर्ज कराने कहा उन्होंने आज की बैठक में दिये गये निर्देषों को अंतिम चेतावनी बताते हुए कहा है, कि शासन के कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य योग्य नहीं होगी और आज प्राप्त निर्देषों पर संतोषजनक कार्य नहीं पाये जाने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी पर अनुषासनात्मक कार्यवाही दर्ज करते हुए सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी। -
सूरजपुर : कलेक्टर दीपक सोनी के नेतृत्व में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन के मार्गदर्षन में जनपद पंचायत भैयाथान के आदर्ष गौठान ग्राम पंचायत सुन्दरपुर में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी गोबरधन योजना के अन्तर्गत बायोगैस संयंत्र की स्थापना की गई है। जिसमें 10 क्यूबिक टन क्षमता वाले बायो गैस संयंत्र से 15 परिवार को प्रतिदिन सुबह शाम 2-2 घंटे गैस भोजन बनाने हेतु मिल रही है।
पूर्व में यहां की महिलाएं लकड़ी से भोजन पकाती थी जिससे गांव की माताओं- बहनों को धुएं से नुकसान पहुंचता था एवं लकड़िया इकट्ठा करने हेतु छोटे-छोटे बच्चों को भी भेजा जाता था जिससे उनकी पढ़ाई पर असर पड़ता था।बायो गैस संयंत्र स्थापना के पश्चात् सत्तीपारा के लाभान्वित 15 परिवारों की माताओं-बहनों को अब रसोई के धुएं से निजात मिल गई है एवं बच्चे भी रसोई हेतु लकड़िया इकट्ठा करने नहीं जाते है जिससे इन परिवारों के बच्चे समय पर स्कूल जाते है एवं पढ़ाई पर भी ध्यान दे पा रहे है। महिलाओं का भी समय बचता है जिससे वे खेती व अन्य कार्यो में ज्यादा समय दे पाते है तथा उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।
प्रतिदिन बायो गैस संयंत्र में लगभग 250-300 किलोग्राम ताजे गोबर एवं 250 लीटर पानी की आवष्यकता पड़ती है जिसके लिए सभी लाभाविन्त परिवार सामूहिक सहभागिता के तहत स्वयं से सुबह शाम गोबर संयं़त्र में लाकर डालते है, तथा बायो गैस से निकलने वाले स्लरी खाद को आदर्ष गौठान में विक्रय करने हेतु एवं स्वयं के बाड़ी में उपयोग कर जैविक खेती को अपना रहे है। सभी परिवार बायो गैस संचालन हेतु 100 रुपये प्रतिमाह सहयोग राषि भी देते है। -
TNIS सुभाष गुप्ता
50 से अधिक बैंकों का पुलिस टीम ने किया सुरक्षा आडिट।
बैंकों के आसपास संदिग्धों की भी हुई छानबीन।
सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के निर्देश के बाद जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों एवं पुलिस की कई टीमों ने बैंकों की सुरक्षा आडिट का अभियान चलाया। इस दौरान सभी थाना-चौकी क्षेत्रों के बैंकों की तलाशी लेकर सायरन के साथ ही सीसीटीवी कैमरों की जांच की। पुलिस के अधिकारियों ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था, बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, बैंक के ग्राहक किसी प्रकार की ठगी का शिकार न हो, बैंक में लगे सुरक्षा अलार्म सिस्टम ठीक ढंग से काम कर रहे है अथवा नहीं इसे अपनी उपस्थिति में चेक करवाया।
पुलिस अधिकारियों ने जिन बैंक में गार्ड नहीं पाए उन बैंक प्रबंधकों को सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने के साथ ही सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए और बैंक के निकास व प्रवेश द्वार की जानकारी ली। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा बैंक के साथ ही एटीएम की भी सुरक्षा का जायजा लिया। शुक्रवार 07 फरवरी को जिले की पुलिस ने एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, सरगुजा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सेन्ट्रल बैंक, देना बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीबीआई, बैंक आफ इंडिया, यूनियन बैंक सहित 50 से अधिक बैंकों की जांच की।
पुलिस के जांच अभियान में बैंक में भीड़ लगाए लोग अचानक पुलिस को आया देख लाइन में खड़े हो गए। वहीं बिना काम के बैंक में मौजूद लोगों से पुलिस ने पूछतांछ के बाद बाहर का रास्ता दिखाया। संदिग्ध रूप से बैंक में मौजूद लोगों की पुलिस ने तलाशी ली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैंकों के शाखा प्रबंधकों को आवश्यक निर्देश दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने बैंक अधिकारियों को जांच के दौरान समझाइश दी कि बैंक की सुरक्षा में पाए गए कमियों को जल्द दुरूस्त कराये, जिन बैंकों में गार्ड नहीं है उन शाखा प्रबंधकों को जल्द ही सुरक्षा गार्ड रखने के निर्देश दिए गए है। थाना प्रभारियों ने बैंक के शाखा प्रबंधकों से मुलाकात कर बैंक के सामान्य कामकाज की जानकारी ली और उन्हें बैंक के बाहर तथा सड़क तक फोकस करने हेतु सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने एवं सीसीटीव्ही फुटेज पर हर समय निगरानी रखने को कहा है। बैंक की सुरक्षा एवं ग्रामीणजन किसी प्रकार की ठगी का शिकार न हो इसकी रोकथाम समेत सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस बैंकों की जांच कर रही है। बैंकों में आगजनी से बचाव के उपकरणों का भी जायजा लिया गया। बैंकों के शाखा प्रबंधकों व स्टाफ के साथ सुरक्षा पर चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार से औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा। - TNIS सुभाष गुप्ता
कम्प्यूनिटी पुलिसिंग बढ़ाने पर दिया जोर।
सूरजपुर: थानों में पंजीबद्व अपराधों खासकर महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए पंजीबद्व मामलों की गंभीरता व संवेदनशीलता के आधार पर निराकरण करने एवं पीड़ितों को जल्द न्याय मिले इस हेतु प्रकरण का चालान न्यायालय में पेश हो इसी उद्धेश्य से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने गुरूवार 06 फरवरी 2020 को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में पुलिस अधिकारियों व थाना-चौकी प्रभारियों एवं इन मामलों की जांच कर रहे विवेचकों की बैठक ली।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों से उनके यहां लंबित महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और उन्हें जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। कई मामलों में आरोपीगण दिगर राज्य के होने की जानकारी पर आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम को दिगर राज्य विधिवत् जाने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना में आने वाले फरियादियों की शिकायत अथवा समस्या को गंभीरतापूर्वक सुनकर त्वरित कार्यवाही करने, महिलाओं एवं बच्चों के आने-जाने वाले ऐसे स्थान जो सुनसान हो उन स्थानों पर पेट्रोलिंग करने, रात्रि के वक्त रेलवे स्टेशन, बस स्टापेज पर बस व अन्य सवारी वाहनों की आकस्मिक चेकिंग एवं ड्यूटी आने एवं वापस लौटते के दौरान संदिग्धों पर पैनी नजर रखने एवं अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत् थानों के दुरस्त ग्रामों में चलित थाना का आयोजन कर ग्रामीणों के शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करें।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। -
रायपुर : तीन दिनों से लापता चार नाबालिग बच्चों को पुलिस ने उड़ीसा से सकुशल बरामद कर लिया है बच्चे अपनी मर्जी से घूमने के लिए निकले थे बता दें कि रायपुर के टाटीबंध स्थित भारत माता स्कूल के नाबालिग बच्चे 2 लड़के और 2 लड़कियां 4 फरवरी को स्कूल जाने के नाम पर निकले थे लेकिन वे स्कूल ना जाकर ट्रेन से भिलाई होते हुए डोंगरगढ़ घूमने गए और उसके बाद उड़ीसा चले गए थे.
बच्चो के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने बच्चो की तलाश शुरू कर दी थी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार घूमने के दौरान एक बच्चे की तबियत खराब हो गई इसकी खबर उन्होंने किसी के मोबाइल पर दी इस नंबर के आधार पर पुलिस टीम बच्चों तक पहुंची. पुलिस ने चारों नाबालिग बच्चों को उड़ीसा के राउरकेला से सकुशल बरामद किया है. बताया जा रहा है कि बच्चो ने पहले से ही घूमने का प्लान बनाया था और इसकी सूचना अपने एक दोस्त को दी थी बहरहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. -
जशपुरनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के सचिव श्री अमित जिन्दल ने बीते दिनों बाल गृह जशपुर में मुआयाना किया। इस मौके पर आयोजित विधिक सहायता शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 32 के अनुसार यदि किसी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी या किसी संगठन या परिचर्या गृह या अस्पताल या प्रसूति गृह के अधिकारी को किसी ऐसे बच्चे का पता चलता है या उसका भारसाधन लेता है या वह बच्चा परित्यक्त या बिना परिवार का या अनाथ प्रतीत होता है तो उसका यह कर्तव्य है कि 24 घण्टे के भीतर बालक कल्याण समिति या निकटतम थाने या बालबद्व सेवाओ या बालक संरक्षण एकक को उक्त संबंध में इत्तिला देगा।
बच्चे को रजिस्ट्रकृत बाल देखभाल संस्था को सौपेगा। ऐसी सूचना न देने पर धारा 34 के तहत छहः माह की अवधि के कारावास से या दस हजार रूपये के कारावास से दण्ड का प्रावधान है तथा अधिनियम की धारा 50 के तहत बाल गृह की स्थापना का प्रावधान है तथा उक्त बाल गृह में बालको की देखरेख , उपचार , शिक्षा, प्रशिक्षण, विकास और पुर्नवास के लिए व्यवस्था की जाती है जिससे किशोर विकास से वंचित न रहे। श्री जिन्दल ने आगे बताया कि अधिनियम की धारा 46 में यह भी व्यवस्था है कि बालक के अठारह वर्ष की आयु पूर्ण करने पर बालक को समाज की मुख्य धारा में पुनः लाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके। श्री जिन्दल ने आगे बताया राज्य स्तरीय बाल संरक्षण समितियो के अलावा जिला स्तरीय बाल संरक्षण समितियो का बालको के कल्याण जिसमें उनका पोषण, शिक्षा, चिकित्सीय लाभ, जीवन स्तर भी है को सुनिश्चित करने का उत्तरदायित्व होगा। - जशपुरनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सत्र न्यायाधीश श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय की विशेष मौजूदगी में बीते दिनों प्रयास आवासीय विद्यालय में हमार अंगना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय ने इस मौके पर घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के बारे में बताते हुए कहा कि वर्तमान में समाज को महिलाओ के अधिकारो के लिए विशेष रूप से जागरूक होने की आवश्यक्ता है। उन्होंने पास्को , घरेलू हिंसा अधिनियम तथा महिलाओ के साथ होने वाले अपराधो विशेषकर जो अपराध साइबर क्राईम से संबंधित हैं, उनके बारे में विस्तार जानकारी दी। संविधान के तहत दिए गए मूल कर्तव्य का पाठ कर मूल कर्तव्य के बारे में भी विस्तार से बताया तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमित जिन्दल ने छात्रो को मोटर यान अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया।
- कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की ली बैठक
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभाग के काम-काज एवं शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी परियोजना अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों को अपने-अपने अधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के कुपोषित बच्चों एवं एनीमिक महिलाओं को 7 फरवरी से अनिवार्य रूप से गर्म पोष्टिक भोजन दिए जाने के निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि जशपुर जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार के बारे में जनजागरूकता एवं समुदाय के साथ सुपोषण की बात जैसे कार्यक्रम प्रभावी ढंग से संचालित किए जा रहे हैं। वर्तमान में जशपुर जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या 18942 तथा एनीमिक महिलाओं की संख्या लगभग 7500 है।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को कुपोषित बच्चों एवं एनीमिक महिलाओं को लक्षित कर सुपोषण कार्यक्रम प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के साथ ही प्रभावितों को इस चक्र से बाहर निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अनिवार्य रूप से सभी कुपोषित बच्चों के यहां गृह भेंट करने के साथ ही पालकों को कुपोषित बच्चों के खान-पान पर विशेष रूप से ध्यान देने तथ पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी देने को कहा। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के अंतर्गत आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए। कलेक्टर ने सभी आंगनबाड़ियों में पोषण वाटिका तैयार करने तथा आंगनबाड़ी के बच्चों को आहार में हरी सब्जी की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से एनीमिक महिलाओं को भी पौष्टिक आहार एवं हरी सब्जी खाने के लिए समझाईश देने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अजय शर्मा ने बैठक के कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में जानकारी दी। - TNIS सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेण्टर का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा केन्द्र में पीड़ित महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। केन्द्र प्रशासक के द्वारा बताया गया कि निरीक्षण दिनंाक को केन्द्र में 2 महिलाएं आश्रय गृह हैं उक्त दोनों पीड़िता घरेलू हिंसा से संबंधित हैं जिनमें कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। निरीक्षण दिन तक कुल 942 प्रकरण प्राप्त हुए हैं जिसमें से 926 प्रकरण हल किये जा चुके हैं, तथा 330 महिलाओं को आश्रय सुविधा प्रदान की गई है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा ने बताया कि सखी सेण्टर केन्द्र एवं राज्य सरकार की ऐसी संयुक्त योजना है जिसमें महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। ऐसी पीड़ित महिलाएं जिनके पास भोजन व आवास की कोई व्यवस्था ना हो उनको अस्थाई रूप से 5 दिनों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं केन्द्र के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती हैं। केन्द्र के माध्यम से पीड़ित महिलाओं को संभवतः सभी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया की जानकारी दी जाती हैं तथा उनका सहयोग किया जाता है। इस समय पुलिस अधीक्षक के साथ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर भी मौजुद रहें उनके द्वारा बताया गया कि सखी वन स्टाॅप सेण्टर और पुलिस की संयुक्त टीम को साथ मिलकर जिलें में महिला उत्थान के लिए काम करने की आवश्यकता है। महिलाओं के शोषण पर अंकुश लगाना सबका दायित्व है। - TNIS सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : सूरजपुर से पहल की गई योजना सूरजपुर ट्रायबल मार्ट को समूचे राज्य में लागू किये जाने पर दौरे पर आये राज्य खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने तड़के सुबह सूरजपुर पहुॅच कर कलेक्टर श्री दीपक सोनी से मुलाकात की और बधाई दी। उन्होंने योजना अंतर्गत अपनी प्रत्यक्ष सहभागिता देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएॅ दी और बताया कि सूरजपुर जिला अपनी नई-नई योजनाओं से आये दिन नये मुकाम हासिल कर रहा है। जिससे जिले की पहचान आज राज्य में अलग से देखी जा सकती है। निष्चित ही यह अच्छे नेतृत्व और जिले वासियों की मेहनत की देन है। आने वाले समय में जिले से और अधिक अपेक्षाएॅ रहेंगी कि यहाॅ जन विकास की बयार सदैव प्रगति की ओर दिखाई दें।
गौरतलब है कि राज्य में सूरजपुर ट्रायबल मार्ट जो सूरजपुर जिले से कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा प्रारंभ की गई, इसे एक अनूठी पहल मानते हुए आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास नवा रायपुर के द्वारा समस्त जिलों के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को पत्र जारी कर सूरजपुर ट्राइबल मार्ट के तर्ज पर कार्ययोजना लागू करते हुए इसी प्रकार का आयोजन अपने जिले में करने निर्देशित किया है। इससे निजी उत्पादों के विकास के साथ मिलने वाली वस्तुओं में भी गुणवत्ता का विषेष लाभ मिलेगा। - TNISविज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं गणित की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संपन्न
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ शासन योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निर्देषानुसार एवं कलेक्टर श्री दीपक सोनी के कुषल मार्गदर्षन तथा जिला षिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह क्षत्री व जिला मिषन समन्वयक श्री शषिकांत सिंह की उपस्थिति में 05 फरवरी 2020 को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन् एवं श्री चंद्रषेखर वेन्कटरमन की जीवनी पर आधारित भाषण, पोस्टर, पहेली, रंगोली प्रतियोगिताएं आदि कार्यक्रमों का जिला स्तरीय आयोजन डाॅ0 वसीम रजा वैज्ञानिक रायपुर की उपस्थिति में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में किया गया।
उक्त कार्यक्रम अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, कु0 गरिमा यादव, मार्डन काॅन्वेंट स्कूल प्रतापपुर, द्वितीय प्रषांत कुषवाहा, शा0उ0मा0वि0 करवां एवं सिद्धार्थ कुमार बरेठा, शा0मा0वि0 बालक रामानुजनगर तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम चंचल गुप्ता, शा0मा0मा0वि0 प्रतापपुर, द्वितीय प्रेमकुमारी राजवाडे़, शा0उ0मा0वि0 लटोरी, एवं चंचल बघेल, शा0मा0वि0 देवनगर तृतीय स्थान पर रहे। पहेली प्रतियोगिता में प्रथम विजेता दास शा0क0उ0मा0वि0 प्रतापपुर, द्वितीय अनामिका तिवारी तथा मिथलेष ठाकुर द्वितीय तथा ज्ञान सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किये। पहेली प्रतियोगिता में सुमन देवांगन शा0क0उ0मा0वि0 प्रतापपुर प्रथम रही इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रविकांत वैष्णव, शा0उ0मा0वि0 लटोरी, द्वितीय जय सिंह, शा0उ0मा0वि0 ओड़गी, तथा प्रियांषु सिंह मराबी, बालक उ0मा0वि0 रामानुजनगर तृतीय स्थान हासिल किये। चयनित प्रतिभागियों राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इनके पोस्टर एवं पेंटिंग आदि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदर्षनी हेतु भेजे जायेंगे। - TNIS सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्री दीपक सोनी के कुषल नेतृत्व व सतत् कार्यषीलता से निर्धारित तीन चरणों में पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया, मतदान, मतगणना एवं निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र वितरण प्रक्रिया निर्विवाद, शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराया गया है। उक्त प्रक्रिया में जिले के पहले चरण के अंतर्गत सूरजपुर व भैयाथान विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत 6 जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य 47, सरपंच 186, पंच 1391 पद के लिए, वही दूसरे चरण के मतदान में रामानुजनगर व प्रेमनगर के विकासखण्ड में 04 जिला पंचायत सदस्य, 36 जनपद सदस्य, 120 सरपंच, 817 पंच पद एवं अंतिम व तीसरे चरण में ओड़गी व प्रतापपुर विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत 5 जिला पंचायत सदस्य, 42 जनपद सदस्य, 175 सरपंच, 1182 पंच पद के लिए मतगणना उपरांत निर्वाचित उम्मीदवारों को क्रमषः अपर कलेक्टर कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय में अधिकारियों के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इस प्रक्रिया को सुचारु रुप से संपन्न कराने में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सुरक्षा बल के जवान सहित उत्साह के साथ मतदान प्रक्रिया में मतदान कर अपनी भागीदारी देने वाले मतदाताओं का आभार कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जताया है। -
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने महाविद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक लेकर अध्ययनरत छात्रों की समस्याओं के समाधान व सुचारु रुप से ई-लाइबे्ररी संचालन के लिए दिये आवष्यक निर्देष
सूरजपुर: सक्षम सूरजपुर पहल का मुख्य उद्देष्य प्रत्येक वर्ग के छात्रों को आवष्यक संसाधनों की उपलब्धता के साथ-साथ चुनौतियों पर सफलता हासिल करने के लिए सक्षम बनाने के लिए जिले के कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा प्रारंभ किये गये इस बहुआयामी पहल के अंतर्गत अलग-अलग चरणों में आयोजन कर षिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास से छात्र वर्ग निजी संस्थानों के जगह जिला प्रषासन के माध्यम से संचालित सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु ई-लाइबे्ररी में पुस्तक उपलब्ध रहेगी। जिससे नगर एवं दूरस्त ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी इसका लाभ ले सकेंगे। इसी क्रम में आज संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सोनी की उपस्थिति में सक्षम सूरजपुर अंतर्गत ई-लाइब्रेरी में महाविद्यालयों में उपलब्ध पुस्तकों को जोड़ने के लिए जिले के समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रभारियों की बैठक ली गई जिसमें ई-लाइब्रेरी के कार्यों का प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया गया।
इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बताया की सक्षम सूरजपुर ई-लाइब्रेरी के माध्यम से पुस्तक उपलब्ध कराना ही नहीं वरन जिले में शिक्षा के प्रभाव को विस्तृत रूप देने के लिए सक्षम सूरजपुर को प्रारंभ किया गया है। सक्षम सूरजपुर अंतर्गत मोटिवेशनल प्रोग्राम भी चलाये जाते हैं जिसमें छात्रों को मार्गदर्शन एवं परामर्श भी निःशुल्क प्राप्त हो रहा है। ई-लाइब्रेरी के अंतर्गत जिले के छात्रों के साथ ही पुस्तक प्रेमियों को उनकी इच्छा के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध हो ऐसा एक ग्लोबल माध्यम तैयार किया गया है इससे दूरस्थ अंचल के भी सदस्य अथवा छात्र ई-लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया महाविद्यालय को ई-लाइब्रेरी से जोड़कर अधिक से अधिक युवाओं को लाभ दिया जा सकता है महाविद्यालय में कई ऐसी पुस्तकें उपलब्ध होती हैं जो पंजीकृत सदस्यों के लिए बहुत ही उपयोगी होगी।
बैठक में उपस्थित समस्त महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रभारियों को ई-लाइब्रेरी की कार्ययोजना के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें महाविद्यालय के लाइब्रेरियन की आई0डी0 से छात्रों एवं सदस्यों को पंजीकृत कर आईडी प्रदान करना, महाविद्यालय में उपलब्ध पुस्तकों को ई-लाइब्रेरी में जोड़ना, सदस्यों एवं छात्रों को बुक इशु करना एवं सदस्यों एवं छात्रों से बुक प्राप्त करना तथा इसी प्रकार अन्य कार्यों को विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण श्री विनीत साहू ईडीएम एवं सहयोगी ऑपरेटर श्री दीपक के द्वारा प्रदाय किया गया। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपेंद्र सिंह क्षत्रि, सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक श्री शशिकांत सिंह, जिले के समस्त महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। -
रायपुर : पर्यटन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ अत्यंत समृद्ध राज्य है। यहां की प्राकृतिक गुफाएं, जलप्रपात, अभ्यारण्य एवं धार्मिक स्थलों के साथ ही जलाशय आदि पर्यटकों के लिए बेहद ही आकर्षक और मनभावन है। पर्यटन गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल का गठन किया गया है। पर्यटन मण्डल द्वारा प्रदेश में 128 स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रदेश के चुनिन्दा पर्यटन स्थलों में खान-पान एवं आवास के लिए सर्व सुविधायुक्त होटल, मोटल, रिसॉर्ट एवं रेस्टोरेन्ट संचालित किए जा रहे है।
छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के बारे में अधिक जानकारी तथा पैकेज टूर एवं रिसॉर्ट बुकिंग के लिए कॉल सेन्टर (टोल फ्री नम्बर) 1800-102-6415 पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा राजधानी रायपुर के घड़ी चौक, रेल्वे स्टेशन और एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ पर्यटन सूचना केन्द्र भी बनाया गया है, जहां आनलाईन बुकिंग करा सकते है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल की वेबसाईट www.tourism.cg.gov.in है। - रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की सातवी कड़ी का प्रसारण आगामी रविवार, 9 फरवरी को होगा। लोकवाणी में इस बार ‘परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम‘ विषय पर बात होगी। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. तथा क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है। -
बिलासपुर हाईकोर्ट ने बिलासपुर नगर निगम आयुक्त को अवमानना मामले में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. दरअसल नगर निगम बिलासपुर के चार कर्मचारियों ने नगर निगम बिलासपुर के आयुक्त प्रभाकर पांडे के खिलाफ अवमानना याचिका लगाई है. मामले की जानकारी अनुसार कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान वरिष्ठ कर्मचारियों को शासन के तय गाइडलाइन के अनुसार नियमितीकरण किए जाने का आदेश दिया था, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद आयुक्त ने कोर्ट के निर्देशों की सीधे तौर पर अवहेलना कर जूनियर और सर्विस ब्रेक कर्मचारियों को नियमित कर दिया.इसी को लेकर कर्मचारियों ने याचिका लगाई है.
- सूरजपुर : शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों की क्षमता में वृद्धि करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री दीपक सोनी के विशेष प्रयास से जिला प्रशासन द्वारा संचालित संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए क्षमता संवर्धन एवं व्यक्तित्व विकास की कक्षाओं का 20 जनवरी से 03 फरवरी तक विभिन्न सत्रों में आयोजन किया गया। सूरजपुर स्थित अरुणोदय एवं अरुणिमा संस्थानों के छात्र-छात्राओं को आत्मविश्वास बढ़ाने की ट्रेनिंग दी गई।
ज्ञात हो कि अरुणोदय संस्थान में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है, वही अरुणिमा संस्थान में बालक एवं बालिकाओं को जवाहर नवोदय विद्यालय एवं एकलव्य विद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। अधिकतर छात्र जिले के सुदूर एवं पिछड़े इलाकों से आते है, जिन्हें किताबी ज्ञान के साथ-साथ गुणवत्ता सुधार कराने की आवश्यकता महसूस होती रही है, इस बात को ध्यान रखते हुए युवा कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर विशेष कक्षाओं का आयोजन किया गया। इन कक्षाओं का संचालन पर्सनालिटी डेवलपमेंट एक्सपर्ट श्री अनुकूल द्विवेदी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। अपने विशेष पाठ्यक्रम के तहत् उन्होंने विद्यार्थियों को उनके आयु वर्ग के अनुसार वर्गीकृत करते हुए शारीरिक, सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक शिक्षा दी, उन्होंने छात्रों को अच्छे व्यक्तित्व के महत्त्व, भाषा कौशल, अनुशासन, सकारात्मकता, स्मरण शक्ति, लोककल्याण इत्यादि विषयों पर रोचक तरीके से ढेर सारी जानकारियों को विस्तार से अवगत कराया।
मष्तिस्क विकास के लिए उन्होंने प्रेरणात्मक कहानियां एवं सफल व्यक्तित्व के बारे चर्चा कर अपने विषय से अवगत कराते हुए विद्यार्थियों को लक्ष्य हासिल करने हेतु कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही गणित, अंग्रेजी के प्रश्नों को आसानी से हल करना सिखाया गया, जिसको समझने के बाद छात्रों ने बड़ी सरलता से सवाल हल कर जवाब देना शुरू कर दिया। विद्यार्थीयों को यह भी बताया गया कि किस प्रकार प्रतियोगी परीक्षा की रणनीति बनाई जाए जिससे वे आगामी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा व एकलव्य विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफल हो सके है। अंतिम सत्र में आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री विश्वनाथ रेड्डी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विद्यार्थी व्यवहारिक ज्ञान से सफलता को प्राप्त करें इस दिशा में एक अभिनव प्रयास रहा । - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में अपर कलेक्टर से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राकृतिक आपदा पीड़ित के 04 हितग्राही जो विकासखण्ड भैयाथान ग्राम बड़सरा से मृतक प्रकाष कुमार आत्मज राजेष कुमार जाति चमार की मृत्यु 04 सितम्बर 2018 को जहरीले सर्प के काटने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसकी पिता राजेष कुमार को, ग्राम कुर्रीडीह से मृतक पारस राम आत्मज राजा राम जाति गोंड़ की मृत्यु 12 नवम्बर 2017 को कुआं के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पत्नि लालमनी को, विकासखण्ड प्रेमनगर ग्राम रघुनाथपुर से मृतिका सुन्दरी बाई पति हीरा साय जाति गोंड की मृत्यु 13 जून 2019 को आकाषीय बिजली के गांज गिरने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतिका के निकटतम वारिस उसके पति हीरा साय को, विकासखण्ड सूरजपुर ग्राम रामनगर से मृतक किसन कुमार सारथी पिता जवाहिर सारथी जाति घसिया की मृत्यु 20 अप्रैल 2019 को रेड नदी के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पिता जवाहिर सारथी एवं माता श्रीमती धर्मी को चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। यह राशि आबंटन की प्रत्याशा में मांग संख्या 58 शीर्ष 2245 प्राकृतिक आपदा राहत के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में आबंटन की प्रत्याशा में विकलनीय होगा।