- Home
- छत्तीसगढ़
-
TNIS
जशपुर : जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के बांकी नदी डिपा मोड़ के पास एक बाइक और कार के बीच जबरदस्त भिड़त हो गई जिससे दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जा रहा है कि घोलेंग गांव के रहने वाले विशाल कुजूर और आनंद तिग्गा किसी काम से जशपुर आए हुए थे.वे यहां अपना काम निपटाने के बाद वापस घोलेंग की ओर जा रहे थे तभी बांकी नदी के मोड़ के पास सामने से आ रही एक कार से बाइक जा भिड़ी. इस भीषण हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए, जिसके कारण बाइक पर सवार विशाल और आनंद तिग्गा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां उनकी हालत को देखते हुए इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है ।
- महासमुन्द : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा 13 फरवरी 2020 को न्यू सर्किट हाऊस रायपुर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की शिकायतों के संबंध में जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे शिकयतकर्ता जो किसी लोक सेवक द्वारा किए गए उत्पीड़न या उत्पीड़न रोकने में बरती गई उपेक्षा के संबंध में शिकायत दर्ज कराना चाहते हो, वे अपनी शिकायत रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, मानव अधिकार भवन ब्लॉक-सी जी.पी.ओ. कॉम्पलेक्स आई.एन.ए नई दिल्ली-110023 के पते पर या ई-मेल बतण्दीतब/दपबण्पद के माध्यम से 31 फरवरी 2020 तक भेज सकते है। जो शिकायत जांच के लिए उपयुक्त मानी जाएगी उन शिकायतों को जन सुनवाई के लिए ग्राह्य किया जाएगा। जिन पक्षकारों के प्रकरणों को सुना जाएगा,उन पक्षकारों को सुनवाई की तिथि के पूर्व सूचित कर दिया जाएगा।
- बस्तर : कृषि विभाग के सचिव तथा कांकेर जिले के प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन ने आज जिले में संचालित विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों तथा कृषि व उद्यानिकी विकास की गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने आज प्रातः ग्राम बागोडार के किसान द्वारिका साहू के खेत में लगाये गये चना एवं गेहूॅ की कतार बोनी का अवलोकन किया तथा लाभकारी फसलों की खेती करने के लिए उसकी प्रशंसा करते हुए उसे उद्यानिकी फसलों की भी खेती करने और मछली पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही उसके खेत के किनारे खाली जमीन में पपीता का पौधा लगाने हेतु उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक को निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने विष्णु पटेल के बाड़ी में की जा रही सब्जी की खेती का भी अवलोकन किया तथा ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें लाभकारी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने गांव के किसानों द्वारा परम्परागत घुरवा का उन्नयन कर बनाये गये स्मार्ट घुरवा का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, कृषि विभाग के उप संचालक नरेन्द्र कुमार नागेश, सहायक संचालक उद्यानिकी व्ही..के. गौतम सहित कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
उन्नत नस्ल वत्स प्रदर्शनी का अवलोकन
प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन ने ग्राम माकड़ी खूना में पशुधन विकास विभाग द्वारा लगाये गये उन्नत नस्ल वत्स प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में देशी गाय का कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न गिर, शाहीवाल, जर्सी, एचएफ इत्यादि नस्ल के बछड़ों का प्रदर्शन किया गया। बछड़ोें को कृमि की दवा नहीं पिलाने की जानकारी मिलने पर उन्होंने संबंधित सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी जितेन्द्र लोन्हारे का एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे एवं पशुधन विकास विभाग के उप संचालक नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
उन्नत नस्ल वत्स प्रदर्शनी के अवलोकन पश्चात प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन ने आंगनबाड़ी केन्द्र माकड़ी खूना का भी अवलोकन किया तथा केन्द्र में दर्ज बच्चों एवं उनके पोषण स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उक्त आंगनबाड़ी केन्द्र में 13 बच्चे दर्ज तथा 08 गर्भवती माताओं को पौष्टिक गर्म भोजन का वितरण किया जा रहा है। प्रभारी सचिव ने रसोई कक्ष का भी अवलोकन किया तथा पकाये गये भोजन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त किया।
सेंदार नाला डायवर्सन का निरीक्षण
प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन ने आज चारामा विकासखण्ड के ग्राम परसोदा पहुंचकर जल संसाधन विभाग द्वारा बनाये जा रहे सेंदार नाला डायवर्सन का निरीक्षण किया। कार्यपालन अभियंता आर.आर. वैष्णव ने बताया कि उक्त डायवर्सन से 1215 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। डायवर्सन की सिंचाई नहर का निर्माण जून माह तक पूर्ण हो जाने की जानकारी उनके द्वारा दी गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटतरा का आकस्मिक निरीक्षण
जिले के प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन ने ग्राम कोटतरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सह आयुष केन्द्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया एवं केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में जाकर सुविधाओं की जानकारी ली। चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध होने तथा शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव होने और प्रतिदिन की 30 से 35 ओपीडी होने की जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके भी उपस्थित थे। - TNIS सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0एस0 सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार चीन में कई लोगों की जान लेने वाले कोराना वायरस को लेकर जिला सूरजपुर में अलर्ट जारी किया गया है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला अस्पताल अधीक्षक को अलर्ट करने का सर्कुलर जारी किया है। जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अलर्ट जारी करते हुए वायरस से संबंधित तमाम जानकारी दी है।
डाॅक्टरों का कहना है कि य वायरस स्वाइन फ्लू और जीका वायरस से कहीं ज्यादा खतरनाक है। स्वास्थ्य विभाग विभिन्न विभागों के जरिए यह पता लगाने की कोषिष में है कि जिले से कहीं कोई व्यक्ति चीन तो नहीं गया हैं। कोई हाल ही में चीन से तो नहीं लौटा है। अगर वह किसी तरह की बीमारी से ग्रसित है तो उनकी जांच गंभीरता से की जाएगी, ताकि जिले में कहीं से इस वायरस के पनपने का खतरा ना हो। रोग की जानकारी हेतु दूरभाष नम्बर 07771-223509, 9713373165 के साथ 104 टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क कर सकते है। सूरजपुर जिले के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ0 आर0एस0 सिंह 9826778450, व जिला सर्वेलेंस ईकाई के डाॅ0 राजेष पैकरा, मोबईल नंबर 6260388912 पर भी सपंर्क कर जानकारी ले सकतें है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ0 आर0एस0 सिंह का कहना है कि यह जानलेवा वायरस है, जो एक मनुष्य से दुसरे में फैलता है। जिस तरह से मौसमी बीमारियों से लड़ने के लिए हमारे शरीर में रोग प्रतिरोध क्षमता विकासित हो जाती है, मगर इस वायरस को लेकर ऐसा नहीं है। आपातकालीन में जिला सूरजपुर के अधीनस्थ जिला चिकित्सालय सूरजपुर एवं जिला के अधीनस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में N-95 Respirator Mask & 810 Personal Protective Equipment (PPE) &26, उपलब्ध है।
कोरोना वायरस क्या है -
यह विषाणुओं का समुह है, जिससे सामान्यतः जानवरों में बीमारी होती है। कभी-कभी यह मनुष्यों में संक्रमण करता है। मनुष्यों में इसके लक्षणः- सर्दी, खांसी, बुखार इत्यादि।कैसे फैलता हैः-सवंमित व्यक्ति के खांसनें, छीेंकने से हवा के द्वारा दूसरे व्यक्ति में पहॅुंच जाता है। छूने व हाथ मिलाने से भी यह वायरस दूसरों में पहूंच जाता है। सवंमित सामग्रियों के संपर्क में आने से भी फैलता है।इसके लक्षणः- सामान्य सर्दी-खांसी व बुखार। सिरदर्द, गले में खरास,। छोटे बच्चों और बुजूर्गो में रेाग प्रतिरोधक क्षमता का कम हो जाना। इससे निमोनिया और बों्रकाइटिस बीमारी जन्म ले लेती है।बचावः- सवंमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें। आपने हाथ साबुन से बार-बार धोते रहें। सामग्रियों के संपर्क में आने के बाद आॅख या नाक को छूने से बचंे, सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह ले एवं घर में आराम करें। -
शांतिपूर्ण संपन्न हो रहा मतदान, दोपहर 01 बजे तक 55.59 प्रतिषत् मतदान किया गया दर्ज
सूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 के तहत आज दूसरे चरण का मतदान जिले के रामानुजनगर व प्रेमनगर विकासखंड के अंतर्गत रामानुजनगर विकासखंड के 172 मतदान केन्द्रों एवं विकासखंड प्रेमनगर के 77 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से ही बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रो पर उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में शिरकत कर रहे हैं। इस दौरान मतदान व्यवस्थाओ का जायजा और मतदाताओं के उत्साहवर्धन सहित अन्य पहलुओं से संबंधित जानकारियों के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी सुबह मतदान प्रारंभ होनें के बाद से ही अलग-अलग केंद्रों पर पहुंच जायजा ले रहे हैं। बहरहाल अभी तक मतदान जिले में पूरी तरह से शांति व निर्विघ्न रूप से चल रहा है। कलेक्टर श्री सोनी केंद्रों पर जायजा लेने के दौरान दिव्यांगों, बुजुर्गों व बीमार मतदाताओ के लिए व्यवस्था एवं मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित करते हुए कलेक्टर श्री सोनी ने सभी मतदाताओं से नैतिक मतदान करने कहा और अपने बुजुर्गो और दिव्यांगों को मतदान केन्द्र लाने भी अपील किया है। इस दौरान उन्होंने विकासखण्ड रामानुजनगर के मतदान केन्द्र परसापारा, कृष्णापुर, देवनगर, मतदान केन्द्र क्रमांक 19, पस्ता पटपरियापारा, नारायणपुर, सामुदायिक भवन कृष्णपुर, देवनगर मतदान केन्द्र क्रमांक 18, कन्या प्राथमिक शाला रामानुजनगर, डूगूपारा व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर, त्रिपुरेष्वरपुर, हरिजनपारा त्रिपुरेष्वरपुर का दौरा कर निरीक्षण किया।
मतदान सामग्री संग्रहण केन्द्र का किया निरीक्षणः-
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने विकासखण्ड रामानुजनगर के सामग्री संग्रहण केन्द्र पंहुचकर वहा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सामग्री संग्रहण की उचित व्यवस्था करने एवं मतदान दलों के लिए भोजन-पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने संबंधित अधिकारियों को दुरुस्थ होकर कार्य करने के निर्देष दिये जिससे सामग्री संग्रहण कार्य शांति एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। दोपहर 01 बजे तक की प्राप्त जानकारी अनुसार 55.59 प्रतिषत मतदान केन्द्रों में दर्ज किया गया है। अभी तक किये गये दौरे में सभी व्यवस्था संतोषजनक पाई गई एवं मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है।
आयोग से जारी सेल्फी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर मतदाता ले रहें भाग-
पंचायत मतदान के द्वितीय चरण में मतदाताओं का उत्साह सुबह से लेकर अभी तक मतदान केन्द्रों पर उमड़ी भीड़ व दोपहर 01 बजे तक हुए 55.59 प्रतिषत् मतदान ने निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषांे पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आयोजनों का परिणाम केन्द्रो पर दिख रहा है, इसके साथ-साथ निर्वाचन आयोग के द्वारा सेल्फी जोन में ली गई बेस्ट सेल्फी प्रतियोगिता पर काफी संख्या में लोगों ने अपनी फोटो अपलोड कर रहे हैं जिसे देखा जा सकता है। - TNIS सुभाष गुप्तासूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020 के अन्तर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी के निर्देषन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन के द्वारा जनपद पंचायत सूरजपुर मे 27 जनवरी 2020 एवं जनपद पंचायत प्रेमनगर व रामानुजनगर में 30 जनवरी 2020 को मतदान दल ड्यूटी से अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी को निलंबित किया गया।
निलंबित अधिकारी एवं कर्मचारी जनपद पंचायत प्रेमनगर से श्री सुनील कुमार सिंह प्रधान पाठक मा.शा. अनुजनगर वि.खं. सूरजपुर पीठासीन अधिकारी, श्री सत्यनारायण जायसवाल प्रधान पाठक मा.शा. डबरीपारा वि.खं. सूरजपुर पीठासीन अधिकारी, श्री रविशंकर मिर्रे प्रयोग शाला तकनीशियन, शा.महाविद्यालय रामानुजनगर मतदान अधिकारी-1, श्री राजेन्द्र राजवाड़े प्रधान पाठक प्रा.शा. भरतपुर वि.खं. सूरजपुर मतदान अधिकारी-1, श्री सुरेन्द्र कुमार सहा.शिक्षक (पंचायत) प्रा.शाला कुशवाहापारा मतदान अधिकारी-3, श्री अजीत राय एम.पी.डब्ल्यू उप स्वास्थ्य केन्द्र सलका मतदान अधिकारी-3, जनपद पंचायत रामानुजनगर से श्री केशव प्रसाद सहा.ग्रेड-शा.महाविद्यालय ओड़गी, श्री रामस्वरूप सिंह प्रधान पाठकम, प्रा.शा. माडर वि.खं. ओड़गी, श्री विजय बहादुर सिंह सहा.शिक्षक एलबी मा.शा. मसनकी वि.खं. ओड़गी मतदान अधिकारी-1, श्री सुनील कुमार ग्रा.कृषि.विस्तारअधिकारी सूरजपुर, श्री प्रमोद नारायण यादव अनुरेखक भू-अभिलेख सूरजपुर मतदान अधिकारी-2, जनपद पंचायत सूरजपुर से श्री संदीप तिर्की सहायक शिक्षक (पंचायत) प्रा.शा. पकनी मतदान अधिकारी-3, श्री निरोज सोनवानी सहायक शिक्षक एलबी प्रा.शा. तेलगवा भैयाथान मतदान अधिकारी-3, श्री देवशरण राजवाड़े सहायक शिक्षक एलबी प्रा.शा. कोडाकूपारा चन्द्रेली प्रतापपुर मतदान अधिकारी-2, श्री संतोष कुमार कश्यप शिक्षक (पंचायत) खण्ड शिक्षा कार्यालय प्रतापपुर मतदान अधिकारी-1, श्री चंदन साय सहायक शिक्षक एलबी मा.शा. श्यामपुर प्रेमनगर मतदान अधिकारी-2, श्री ए.के. तिवारी शिक्षक एलबी मा.शा. तेलगवां भैयाथान मतदान अधिकारी-1, श्री मनोज कुमार सिंह सहायक शिक्षक एलबी प्रा.शा. पलढा प्रतापपुर मतदान अधिकारी-2, श्री संजय कुमार सिंह सहायक ग्रेड-2 हाई स्कूल खड़गवांकला प्रतापपुर मतदान अधिकारी-3 अनुपस्थित पाये गये जिन्हे तत्काल निलंबित कर दिया गया है। -
TNIS
दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर मिल रही है मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार आज पुलिस के समक्ष एक दर्जन नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की इच्छा जताते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। कुल 12 नक्सलियों ने आत्मसमपर्ण किया है जिसमे से एक लाख के इनामी नक्सली भीमे कवासी भी शामिल है आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक और जिले के कलेक्टर के समक्ष कटेकल्याण थाना क्षेत्र के सुरनर मतदान केंद्र में आत्मसमर्पण किया है.
-
बिलासपुर। कोटा बीईओ आफिस का बाबू चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया है। शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची एसीबी टीम ने उसे सबूत के साथ गिरफ्तार किया। छात्र बीमा सुरक्षा राशि दिलाने के नाम पर मृत छात्र के पिता से बाबू ने रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ग्रामीण दिलहरण यादव की शिकायत पर एसीबी ने कारवाई की है। आरोपित बड़े बाबू बेदूराम कैवर्तय को रंगे हाथों एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया। बताया गया है कि आवेदक के पुत्र की पिछले दिनों पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई थी। उसकी छात्र सुरक्षा बीमा की राशि दिलाने के लिए आरोपति बाबू रकम की मांग कर रहा था।
- TNISजिला नारायणपुर में 08 फरवरी 2020 को 21 कि.मी. अबूझमाड़ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष 2019 की मैराथन दौड़ की सफल आयोजन तथा जनसमर्थन को देखते हुए इस साल भी मैराथन दौड़ का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौड़ में बस्तर संभाग के धावक के अलावा देश के विभिन्न राज्यों तथा विदेशी धावक भी शामिल होगें। जिला नारायणपुर से शुरू होकर अबूझमाड़ के बासिनबहार गांव तक आयोजित इस दौड़ को सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आज बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पी., संभागायुक्त बस्तर श्री अमृत खलखो, कलेक्टर नारायणपुर श्री एल्मा और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा तैयारियों की समीक्षा की गई।
अबुझमाड़ पीस मैराथन के नाम से आयोजित इस दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पुरूष वर्ग के धावक को एक लाख 21 हजार रूपए, द्वितीय स्थान 61 हजार रूपए, तृतीय स्थान 31 हजार रूपए, चतुर्थ स्थान के लिए 21 हजार रूपए एवं पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले धावक को 11 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार महिला वर्ग के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले महिला धावक को एक लाख 21 हजार रूपए, द्वितीय स्थान 61 हजार रूपए, तृतीय स्थान 31 हजार रूपए, चतुर्थ स्थान के लिए 21 हजार रूपए एवं पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले धावक को 11 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला नारायणपुर के पांच पुरूष और पांच महिला मूल निवासी प्रतिभागी विजेता को विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा। अबुझमाड़ मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी अपना आनलाईन पंजीयन करने हेतु वेबसाइट www.abujhmadmarathon2020.com पर कर सकते हैं।
जिला नारायणपुर एवं अबुझमाड़ क्षेत्र को नाम और पहचान दिलाने वाला इस आयोजन के समापन समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण करेंगे। अबुझमाड़ मैराथन के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, एनएमडीसी, एसएआईएल एवं अन्य व्यवसायिक संस्था के अलावा स्थानीय नागरिक उत्साह से अपना भागीदारी निभा रहे हंै। -
कांकेर जिले के विकासखंड दुर्गूकोंदल में स्थापित गौठानों में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के तहत पैरादान का कार्य उत्साह पूर्वक किया जा रहा है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एल. फाफा ने जानकारी दी है कि विकासखण्ड में 19 निर्मित गौठानों में पशुओं के लिए पैरा एकत्र किया जा रहा है, ग्रामीणों ने महिला स्व-सहायता समूह के महिलाओं की प्रेरणा से पैरा दान करने बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हंै। पैरादान से गांव के निर्मित गौठानों में पैरा इकट्ठा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत हानपतरी के आश्रित ग्राम हिंगनपुरी के गौठान में अब तक 25 ट्राली पैरा ग्रामीणों एवं महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा एकत्रित किया गया है। ग्राम के सत्यम स्व-सहायता समूह, शिवम स्व-सहायता समूह एवं बजरंग स्व-सहायता समूह की महिलाएं रमुला बाई गावड़े, कुमारी सलाम, गोदावरी पटेल के नेतृत्व में समूह के सदस्यों के माध्यम से इकट्ठा किया गया है। गौठान समिति के अध्यक्ष शिवलाल धु्रवा, कोषाध्यक्ष विजय पटेल, लता पटेल, हीरो सलाम, सीताबाई गोटा, समरोबाई धु्रव, चैतीबाई धु्रव, प्रभातीन पटेल द्वारा लोगों को गौठान में पैरादान के लिए प्रेरित किया जा रहा है, साथ ही गौठान के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। ग्राम पंचायत कोड़ेकुर्से, हाटकोंदल, कर्रामाड़, तरहुल, पेड़ावारी, लोहत्तर, मंगहुर, मेड़ो, चाहचाड़, हानपतरी, आमाकड़ा, राऊरवाही, तराईघोटिया, पाऊरखेड़ा, कोदापाखा, भंडारडिगी, डांगरा, कांेडे, सिवनी, गोयदा के गौठानों में पशुओं की देखभाल के लिए पैरा की व्यवस्था दान के रूप में इकट्ठा की जा रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा इस संबंध में लोगों को प्रेरित कर रहे हैं और पैरा को गौठानों में दान करने की अपील भी की जा रही हैै।
इस कार्य मेें ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव, स्वसहायता समूह के सदस्य एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। जिसे राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के तहत अपनी पुरानी परंपरा को स्थापित करने सरकार की लक्ष्य को पूरा करने में ग्रामीणजन जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उत्साहपूर्वक कार्य कर रहे हैं, जिससे गौठानों में पशुओं को आसानी से साल भर चारा उपलब्ध हो सकेगा। -
विकासखण्ड रामानुजनगर में 84163 एवं प्रेमनगर में 42388 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
सूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 का द्वितीय चरण के लिए मतदान आज रामानुजनगर विकासखंड एवं प्रेमनगर विकासखंड में होगा। जिसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी के निर्देषन में 31 जनवरी 2020 को पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर ने सुरक्षा एवं मतदाताओं की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान करने अपील की है।
इसी क्रम में एसडीएम एवं तहसीलदार की उपस्थिति में विकासखण्ड रामानुजनगर एवं प्रेमनगर में मतदान सामग्री का वितरण किया गया। वितरण स्थल से ही मतदान अधिकारी ड्यूटी लिस्ट प्राप्त कर पीठासीन अधिकारी अपने सहयोगी कर्मचारी के साथ चेक लिस्ट के माध्यम से मतदान सामग्री का मिलान किये। मतदान दलों को समस्त सामग्री प्राप्त हो चुकी है। मतदान दल सुरक्षा बल के साथ निर्धारित वाहनों में बैठकर मतदान केंद्र की ओर रवाना हुए जहां वे 7ः00 बजे से 3ः00 बजे तक मतदान संपन्न कराएंगे। सामग्री वितरण में मतदान दलों को एक बड़ी एवं एक छोटी मत पेटी, संबंधित पंचायत का मतदाता सूची, मतपत्र, हरित पत्र मुद्रा, अमिट स्याही, पीतल के शील, घूमते तीरों वाली रबर की मोहर, अभ्यर्थियों की सूची एवं नमूना हस्ताक्षर, मतदान प्रकोष्ठ, आयोग द्वारा प्रदाय पोस्टर, मतदाता पर्ची, मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी एवं अन्य आवश्यक सामग्री तथा दस्तावेज कपड़े की थैली के साथ प्रदाय किए गए हैं। मतदान उपरांत प्राधिकृत अधिकारी के देखरेख में मतपत्रों की गणना किया जाएगा। मतदान पश्चात समस्त सामग्री को सेक्टर अधिकारी की देखरेख में सामग्री वापसी संग्रहण स्थल में जमा करेंगे।
बता दें कि रामानुजनगर विकासखण्ड में कुल 84163 मतदाता, पुरुष 42405, महिला 41758 तथा प्रेमनगर विकासखण्ड में कुल 42388 मतदाता, पुरुष 21096, महिला 21291 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। रामानुजनगर विकासखण्ड में जिला पंचायत सदस्य के लिये 03 पद के विरुद्ध 23 प्रत्याषी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 24 पद के विरुद्ध 136 प्रत्याषी, सरपंच के लिए 71 पद के विरुद्ध 290 प्रत्याषी, पंच पद के लिए 554 के विरुद्ध 1316 प्रत्याषी तथा प्रेमनगर विकासखण्ड में जिला पंचायत सदस्य के लिये 01 पद के विरुद्ध 7 प्रत्याषी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 12 पद के विरुद्ध 77 प्रत्याषी, सरपंच के लिए 41 पद के विरुद्ध 172 प्रत्याषी, पंच पद के लिए 263 के विरुद्ध 623 प्रत्याषी अपनी किस्मत अजमाएंगे।
मतदान शांतिपूर्ण प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं हैं चाक-चैबंद-
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से तथा निष्पक्ष एवं बिना डर और भय के मतदान करने के लिए पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। रामानुजनगर विकासखंड में 172 एवं पे्रमनगर विकासखंड में 77 मतदान केन्द्र बनायें गये है। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की गई है, आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव रामानुजनगर एवं प्रेमनगर में होना है इसके लिए रामानुजनगर एवं प्रेमनगर के लिए सभी मतदान केंद्रों में पुलिस जवान तैनात रहेंगे। पुलिस पेट्रोलिंग की टीम पेट्रोलिंग करेगी तथा पुलिस बल नाकाबंदी में तैनात रहेंगे सुरक्षा को देखते हुए रिजर्व मतदान दलों के लिए भी रामानुजनगर और प्रेमनगर के लिए पुलिस बल मौजूद रहेंगे। जोनल अधिकारियों के साथ रामानुजनगर और प्रेमनगर के लिए पुलिस तैनात रहेंगे। जरूरत को देखते हुए थाना रिजर्व पुलिस की व्यवस्था की गई है इसमें रामानुजनगर और प्रेमनगर के लिए पुलिसकर्मी थाना में रिजर्व रहेंगे और आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न स्थानों में भेजे जाएंगे।
निर्वाचन सामग्री के वितरण के पश्चात मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना-
निर्वाचन सामग्री वितरण के पष्चात रामानुजनगर से एसडीएम षिवकुमार बनर्जी, जनपद सीईओ भानुप्रताप चुरेन्द्र, तहसीलदार श्री करमचन्द जटवार तथा प्रेमनगर से डिप्टी कलेक्टर पुष्पेन्द्र शर्मा, जनपद सीईओ एमएल वर्मा, तहसीलदार, अंकिता तिवारी ने निर्वाचन कार्य के लिए रवाना हो रहे, मतदान दलों को निष्पक्ष, स्वतंत्र, निर्विघ्न होकर मतदान कराने के लिए कहा साथ ही मतदान दलों का उत्साहवर्धन करते हुए सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिये सभी मतदान दलों को शुभकामनाएं दी तथा हरी झण्डी दिखाकर मतदान दलों कोे मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया। - सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में देष को अहिंसा की राह दिखाकर आजाद भारत की नींव रखने वाले महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर आज जिला कार्यालयों में मौन रख उन्हें याद किया गया। इस दौरान संयुक्त जिला कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री के0पी0 साय की उपस्थिति में समस्त कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारियों ने महात्मा गांधी के शहादत दिवस 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की।
इसी बीच जिला पंचायत सूरजपुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन के द्वारा समस्त कर्मचारियों के बीच आज बापू को स्मरण करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नेे बताया कि महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं, उन्हें हमें जेहन में रखकर देष की तरक्की के लिए कार्य करना चाहिए जिसमें सभी वर्गो का समावेष निहित हो और उनका विकास सुनिष्चित हो। - रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण की गवर्निग बॉडी की प्रथम बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि खिलाड़ियों को अत्याधुनिक खेल सुविधाएं और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रदेश में अत्याधुनिक खेल अकादमियां प्रारंभ की जाएगी, इन आकदमियों के लिए स्टेडियमों के चयन का दायित्व मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित प्राधिकरण की कार्यकारिणी समिति को सौंपा गया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से खेल आकदमियों के लिए स्टेडियमों का चयन शीघ्र करने के निर्देश दिए ।
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया की खिलाड़ियों को विभिन्न खेल गतिविधियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की जाएगी। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों-गेंडी, भौंरा, फुगड़ी जैसे खेलों को प्रोत्साहित किया जाएगा। पारंपरिक खेल अब विलुप्त होते जा रहे हैं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की प्रदेश के महत्वपूर्ण खेल स्टेडियम अब छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण के आधीन रखे जाएंगे । खेल अकादमी का संचालन सी.एस.आर. मद के माध्यम से किया जाएगा । मुख्यमंत्री ने इसके लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित प्राधिकरण की कार्यकारिणी समिति को सौंपा ।
छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण में दो सांसदों, पांच विधायकों और दो उत्कृष्ट खिलाड़ियों के मनोनयन के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल को अधिकृत किया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ में हॉकी, तीरंदाजी, एथलेटिक, क्रिकेट, स्विमिंग, आर्चरी, इंडोर गेम्स (मार्शल आर्ट), फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, कबड्डी और खो-खो की अकादमी प्रारंभ करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, नगरीय विकास मंत्री डॉ शिव डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल सहित अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, सचिव खाद्य डॉ कमलप्रीत सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री अविनाश चम्पावत, नगरीय विकास विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह, संचालक खेल श्रीमती श्वेता सिन्हा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। -
धमतरी में गंगरेल बांध में हुए नाव हादसे में लापता एक 5 वर्षीय बच्ची का शव आज गुरुवार को पुलिस की गोताखोर टीम ने बरामद की है बता दें कि मंगलवार शाम गंगरेल बांध में नाव पटल गई थी। इसके कारण 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची लापता थी। हादसा रूद्री क्षेत्र के कोलियारी-अकलाडोंगरी में हुआ था। पीड़ित परिवार नारायणपुर से अकलाडोंगरी घूमने आया था। इस दौरान डैम में घूमने के दौरान तेज हवा के साथ लहर आई और पानी नाव में भरने से पलट गई थी।
-
राजनांदगांव जिले के बाघनदी थानाक्षेत्र में आज गुरुवार (30 जनवरी) को नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या की है। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मिली जानकारी के अनुसार नवागांव निवासी लालसिह यादव बुधवार रात को खाना खा कर अपने घर में सो रहा था। इस दौरान पांच से सात हथियारबंद माओवादी लालसिंह के घर पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए और आज सुबह उसकी लाश सड़क पर मिली नक्सलियों ने ग्रामीण की गोली मारकर हत्या की है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
- रायपुर : आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अब उनकी स्थानीय भाषा और बोली में शिक्षा दी जाएगी, ताकि बच्चे अपनी मातृभाषा और बोली में उचित और प्रभावी तरीके से सीखें और उनका समुचित विकास हो सके। छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग भाषा और बोली प्रचलन में है। सुदूर वनांचल अनुसूचित क्षेत्रों में विशेष रूप से स्थानीय बोलियां प्रचलन में है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हाल ही में स्कूलों में बच्चों को स्थानीय भाषा में शिक्षा देने की पहल की है। इस पहल को आगे बढ़ाते हुए कलेक्टरों को आंगनबाड़ी केंद्रों में दी जाने वाली अनौपचारिक स्कूल पूर्व शिक्षा में छत्तीसगढ़ी, गोंडी, हल्बी, भतरी, सरगुजिया, कोरवा, पाण्डो, कुड़ुख तथा कमारी जैसी स्थानीय भाषा और बोलियों का समावेश करने कहा गया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर बस्तर कांकेर जिले में छत्तीसगढ़ी और गोंड़ी, कोण्डागांव और दंतेवाड़ा में गोड़ी, हल्बी और भतरी, नारायणपुर में गोड़ी और हल्बी, बीजापुर में तेलगू, गोड़ी, हल्बी, बस्तर में हल्बी, धु्रव-हल्बी, गोड़ी तथा सुकमा में गोड़ी बोली जाती है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने समस्त जिला कलेक्टरों को पत्र जारी कर बच्चों को यथासंभव उनकी मातृभाषा में पढ़ाने के लिए कहा है। इसके लिए कलेक्टरों को महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारियों को मार्गदर्शन देते हुए एक सप्ताह में कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा गया है। उल्लेखनीय है कि बच्चों में उचित मानसिक, शारीरिक तथा सामाजिक विकास की नींव डालने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से स्कूल पूर्व अनौपचारिक शिक्षा दी जा रही है।
अनौपचारिक स्कूल पूर्व शिक्षा के लिए उपलब्ध संसाधनों और पाठन सामग्री का स्थानीय भाषा या बोली में अनुवाद कराया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय भाषाओं के जानकार अधिकारी, कर्मचारी या कार्यकर्ता की पहचान कर उनके माध्यम से अन्य सभी कार्यकारियों को प्रशिक्षित करने कहा गया है। इसके लिए प्रत्येक जिले में प्रशिक्षकों की सूची तैयार की जाएगी। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए भाषा के विकास के लिए उचित संदर्भ तैयार किया जाएगा, जिसका आंगनबाड़ी केन्द्रों में दी जा रही अनौपचारिक शिक्षा में उपयोग किया जा सके। - रायपुर : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। जशपुर जिले में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन 06 फरवरी को किया गया है। जिला स्तरीय मैराथन दौड़ जशपुर नगर के रणजीता स्टेडियम से सबेरे 8 बजे शुरू होगी। दौड़ में पुरूष वर्ग के लिए 20 किलोमीटर तथा महिलावर्ग के लिए 10 किलोमीटर की दूरी निर्धारित है। जशपुर जिले के सभी विकासखंडों में 25 से 31 जनवरी तक विकासखंड स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। विकासखंड स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को जिला स्तर पर शामिल होने का मौका मिलेगा। जिला स्तरीय मैराथन दौड़ में सभी विकासखंडों से पुरूष एवं महिला वर्गों के 1 से 15 तक चयनित प्रतिभागी एवं जिले में निवासरत कार्यरत धावक-धाविका मैराथन हिस्सा लेंगे।
मैराथन दौड़ में विजयी होने वाले महिला और पुरूष वर्ग के दस-दस प्रतिभागियांे को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 5000 रूपए, द्वितीय को दो हजार 500 रूपए, तृतीय एक हजार 500 रूपए, चतुर्थ स्थान पर एक हजार रुपए एवं पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले को 500 रूपए और छठवंे से दसवें स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 250-250 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। - TNISसूरजपुर : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा संविधान की प्रस्तावना एवं हमर अंगना (घरेलू हिंसा के विरूद्ध प्रयास) के संबंध में जागरूकता/संवेदीकरण कार्यक्रम पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर श्री हेमंत सराफ जी के दिशानिर्देशन में प्रभारी सचिव श्रीमती छाया सिंह के निर्देश पर पैरालीगल वालेंटियर श्री सत्य नारायण सिंह एवं पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती आशा सिंह के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्ही एवं शासकीय हाई स्कूल कोट में विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर संविधान
-
सूरजपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी के निर्देषन एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री वहीदुर्रहमान के मार्गदर्षन में तृतीय चरण विकासखण्ड प्रतापपुर एवं ओड़गी के मतदान हेतु रिजर्व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी (नम्बर 01,02 व 03) का प्रषिक्षण जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में संपन्न हुआ।
प्रषिक्षण में रिजर्व मतदान कर्मियों को गोदरेज टाईप मतपेटी की संपूर्ण जानकारी एवं मतदान के आधे घण्टे पूर्व पेपर सील लगाकर मतदान प्रारंभ करने की कार्यवाही करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक संपन्न होगा। मतदान के पष्चात् समस्त मतदान कर्मी जिसमें पीठासीन अधिकारी गणना प्राधिकृत अधिकारी हो जायेगा एवं समस्त मतदान कर्मी गणना सहायक हो जायेंगे। मतदान कर्मियों को सामग्री संग्रहण केन्द्र में उठाने के पूर्व समस्त सामग्रियों की जांच एवं किस किस वार्ड का मतदान कराना है उसका मतपत्र एवं मतदाता सूची की चिन्हित प्रति एवं अन्य चार प्रतियां प्राप्त कर लेवे नियमानुसार मतदान अधिकारी नम्बर 1 मतदाता का विभिन्न 18 दस्तावेजों के माध्यम से पहचान कर समस्त मतदाताओं को अण्डर लाईन एवं महिला मतदाता में टीक मार्क लगाकर मार्किंग करेंगे एवं अमीट स्याही लगाने का कार्य करेंगा मतदान अधिकारी नम्बर 2 जो ंपंच एवं सरपंच के मतपत्रों के अधिकारी होगा व नियमानुसार संबंधित मतदाता को संबंधित वार्ड का मतपत्र देगा एवं मतदाता सूची की एक प्रति में टीकमार्क भी करेगा।
मतपत्र के प्रतिपर्ण पर मतदाता का हस्ताक्षर या अंगुठे का निषान लेकर सरल क्रमांक में लिखना अनिवार्य होगा एवं काउंटर नंबर 1 में तीन प्रकार के लिफाफे रखे जायेंगें। जिसमें परिणाम पत्रक 16 पंच, 17 सरपंच, 18 जनपद सदस्य, 19 जिला पंचायत सदस्य, मतपत्र का लेखा, पीठासीन की डायरी, संबंधीत लिफाफे में पिनअप कर जमा करने होंगें। सभी प्रकार का मतपत्र को नियमानुसार खडा एवं आडा मोड़कर घूमते हुए तीर वाला मोहर देंगे एवं कक्ष क्रमांक 1 में मतदान कर मतपेटी में डाल देगा इसके पष्चात मतदान अधिकारी नम्बर 3 के पास जायेगा व मतदाता सूची में संबंधित व्यक्ति के समक्ष राईट के चिन्ह लगायेगा एवं जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का मतपत्र मोड़कर देगा एवं नियमानुसार घुमते तीर का चिन्ह देकर कक्ष क्रमांक 2 में मतदान करायेगा एवं मतपेटी में डालकर मतकक्ष से बाहर चले जायेगा।
मतदान की विभिन्न सात परिस्थितियां का भी वर्णन किया गया एवं मतदान समाप्ति के पष्चात् प्रपत्र 15 मतपत्र लेखा (पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य) का पृथक-पृथक तैयार किया जायेगा एवं मतपेटी खोलकर चादर या दर्री पर समस्त मतपत्रों को निकालकर पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य का अलग-अलग 50-50 के बण्डल बनाये जायेगे इसके पष्चात संबंधित मतपत्रो की गिनती की जायेगी एवं मतपत्र लेखा प्रपत्र 15 के भाग 2 में मतपत्रों का विवरण कम या अधिक का जानकारी दर्ज की जायेगी। इसके पष्चात वार्ड नं. 1 से मतगणना प्रांरभ होगा एवं उसी तरह सरंपच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की गणना अंत में की जायेगी।
गणना परिणाम पंच के प्रपत्र 16 में, सरपंच का 17 में, जनपद सदस्य का 18 में एवं जिला पंचायत सदस्य का गणना परिणाम 19 में नियमानुसार भरकर गणना एजेंट को गणना पर्ची दे दी जायेगी और नियमानुसार पंच के समस्त मतपत्रों को बण्डलिंग करके सीट दो में सील कर दी जायेगी एवं उसी तरह सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य मतपत्रों को गिनकर सीट 3 में चपडा लगाकर सील मोहर कर दी जायेगी। मतदान कर्मियो को परिनियत लिफाफे (निर्धारित 5 लिफाफा) एवं अन्य लिफाफों की जानकारी दी गई। मतदान कर्मियों को गणना पर्ची देना है न की गणना परिणाम। मतपेटी (गोदरेज टाईप) तैयार करने एवं बंद करने की प्रक्रिया भी बताई गई एवं प्रषिक्षणार्थी द्वारा प्रायोगिक तौर से मतपेटी के विभिन्न पहलुओं को भी जाना।
उक्त प्रषिक्षण जिला स्तरीय मास्टर टेªनर्स श्री पी0 सी0 सोनी प्राचार्य रामानुजनगर द्वारा विस्तार से दिया गया। प्रषिक्षण में जिला षिक्षा अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह क्षत्री, समग्र षिक्षा समन्वयक श्री शषिकांत सिंह एवं विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी श्री के0सी0 साहू उपस्थित रहे। - TNIS
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर के मार्गदर्शन में 04 फरवरी 2020 को जिला सूरजपुर में अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस मनाया जायेगा। जिला चिकित्सालय एंव जिले के समस्त विकासखण्डों एंव हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह एंव कैंसर से ग्रसित मरीजो की जांच की जायेगी। जिसमें मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर द्वारा अपील की गई है कि अधिक से अधिक मरीज आकर अपनी जांच निःषुल्क कराकर इस कैम्प का लाभ लेवें। - सुभाष गुप्ता TNISसूरजपुर : 71 वें गणतंत्र दिवस बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित हुआ एवं गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न विभागो के द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा प्रदर्शित ई-लाईब्रेरी को स्कूलों में संचालित ई-लाइब्रेरी को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया और उन्हें झांकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न 13 विभागों से झांकी का प्रदर्शन किया गया जिसमें वन विभाग से जंगल तोर महिमा हे अपार, महिला बाल विकास विभाग से पोषण अभियान एनीमिया एवं सुपोषण, आदिम जाति विकास विभाग से आदिवासी नृत्य संस्कृति सुआ नृत्य का प्रदर्शन, कृषि विभाग किसानों की निरंतर विकास, जिला उद्योग विकास विभाग, पशुधन विकास विभाग से दुग्ध उत्पादन, शिक्षा विभाग से ई-लाइब्रेरी के संबंध में, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जल ही जीवन है, विद्युत विभाग अक्षय ऊर्जा क्रेेड़ा विभाग से सोलर पंप, उद्यानकी से बाड़ी विकास, स्वास्थ्य विभाग से सुगम स्वस्थ सूरजपुर, एसईसीएल बिश्रामपुर से अवैध कोयला खनन पर प्रदर्शन किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए को प्रथम स्थान, आदिवासी विकास विभाग को द्वितीय स्थान, स्वास्थ्य विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिसे मुख्य अतिथि स्कूली षिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय टेकाम के द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुस्तकालय में कार्य कर रहे लाइब्रेरियन को उनके ईशु एवं वापसी कराने हेतु ई-लाईब्रेरी में उत्कृष्ट कार्यों के लिए ममता चैधरी लाईबे्ररियन, पुनीत राम साहू लाईबे्ररियन, गीतांजली साहू लाईबे्ररियन, एंजल कुजुर लाईब्रेरियन, उमाकान्त मिश्रा लाईबे्ररियन को सम्मानित किया गया। -
अंतिम रिपोर्ट में दर्ज किया गया कुल 82.51 प्रतिशत मतदान
मतदान एवं मतगणना कराकर सकुषल लौटे मतदान कर्मी
सूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 लोकतंत्र के महापर्व पर जिला सूरजपुर के विकासखंड सूरजपुर के 250 मतदान केन्द्रों एवं विकासखंड भैयाथान के 133 मतदान केन्द्रों में आज 28 जनवरी 2020 को प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजकर 25 मिनट तक भयमुक्त, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण में मतदान के लिए दिव्यांग, पैरालिसिस से पीड़ित एवं बुजुर्गो ने कठिनाईयों को नजर अंदाज कर मतदान केन्द्र पहुंच कर अपना मतदान किया। सभी मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया।
विकासखंड सूरजपुर के 250 मतदान केन्द्रों एवं विकासखंड भैयाथान के 133 मतदान केन्द्रों की निरंतर जानकारी प्राप्त करने हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए थे। नियंत्रण कक्ष से रात्रि 9 बजकर 25 मिनट तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी सूची में सूरजपुर विकासखंड में पुरूष 83.03 प्रतिषत्, महिला 81.68 प्रतिषत् कुल 82.35 प्रतिषत मतदान दर्ज किया गया वहीं भैयाथान विकासखंड में पुरूष 84.03 प्रतिषत्, महिला 81.48 प्रतिषत् कुल 82.76 प्रतिषत मतदान दर्ज किया गया है। इस प्रकार प्रथम चरण के मतदान में रात्रि 9 बजकर 25 मिनट तक की जानकारी के अनुसार कुल पुरूष 83.41 प्रतिषत, महिला 81.61 प्रतिषत् कुल मतदान 82.51 प्रतिषत दर्ज किया गया है।आज के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 के प्रथम चरण के अंतर्गत मतदान जिले के विकासखंड सूरजपुर एवं भैयाथान के मतदान केंद्रो पर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के नेतृत्व में सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण मतदान चाक-चैबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ।
मतदान एवं मतगणना के पष्चात सभी मतदान दलों के द्वारा मतदान सामग्रियों को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी की उपस्थिति में सीलबंद कर संग्रहण कक्ष में जमा किया गया। सभी मतदान कर्मी अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराकर सकुषल अपने मुख्यालय में वापिस हुए। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न करने के लिए मतदान कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। -
बिलासपुर : अंतागढ़ टेप कांड मामले में आज बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई कोर्ट ने अजीत जोगी व अमित जोगी को राहत देते हुए अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली है । ज्ञात हो कि अंतागढ़ विधानसभा चुनाव मामले में मंतूराम पवार की खरीद-फरोख्त को लेकर रायपुर में दोनों के खिलाफ कांग्रेस नेता किरणमई नायक ने एफआईआर दर्ज कराई थी।
- TNISजशपुरनगर : जशपुर जिले के बगीचा जनपद की ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ के वार्ड क्रमांक 17 के पंच पद का मतपत्र त्रुटिपूर्ण होने की खबर पूरी तरह से भ्रामक है। जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री विनोद सिंह ने बताया कि उक्त ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 17 के प्रत्याशी द्वारा जानबूझकर मतपत्र के त्रुटिपूर्ण होने की अफवाह फैलाते हुए मतदान की प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतपत्र में प्रत्याशियों के नाम अल्फाबेटिकल क्रम में रखे जाते हैं।सीईओ श्री विनोद सिंह ने बताया कि चुनाव चिन्ह आबंटन के दौरान अल्फाबेटिकल क्रम में त्रुटि होने के कारण पंच पद के एक प्रत्याशी के नाम के क्रम एवं चुनाव चिन्ह में त्रुटि हुई थी। जिसे जांच पड़ताल के दौरान उसी दिन सुधार कर संबंधित प्रत्याशी के नाम के क्रम और चुनाव चिन्ह की सूचना उसे पंचायत सचिव द्वारा विधिवत लिखित में दी गई, जिसकी पावती भी ली गई है। पावती पंचायत सचिव के पास उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ के वार्ड क्र 17 के पंच पद का मतपत्र सही मुद्रित हुआ है। वहां चुनाव रूकने की खबर का भी उन्होंने खंडन किया है। श्री सिंह ने बताया कि पण्ड्रापाठ में बिना किसी व्यवधान के त्रिस्तरीय पंचायत पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई है।
- सूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 लोकतंत्र के महापर्व का पहले चरण का मतदान आज जिले के सूजरपुर विकासखंड के 250 मतदान केन्द्रों एवं विकासखंड भैयाथान के 133 मतदान केन्द्रों पर शांति व निर्विघ्न रूप से चल रहा है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेष कुकरेजा आज 07 बजे मतदान प्रारम्भ होने से लेकर अभी भी मतदान केन्द्रों का जायजा, सुरक्षा व्यवस्था सहित मतदान केन्द्रों पर पहुॅचें मतदाताओं का उत्साहवर्धन कर रहें हैं। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण में दिव्यांगों के लिए व्यवस्था एवं मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित करते हुए कलेक्टर श्री सोनी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी मतदाताओं से नैतिक मतदान करने कहा और अपने बुजुर्गो और दिव्यांगों को मतदान केन्द्र लाने भी अपील किया है। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र नमदगिरी, पर्री, झांसी, बसदेई, बसदेई गोंडपारा, सिरसी, भैयाथान एवं सत्यनगर का दौरा कर निरीक्षण किया।
दोपहर 01 बजे तक की प्राप्त जानकारी अनुसार 50 प्रतिषत मतदान केन्द्रों में दर्ज किया गया है। अभी तक किये गये दौरे में सभी व्यवस्था संतोषजनक पाई गई एवं मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है। आयोग से जारी सेल्फी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर मतदाता ले रहें भाग-पंचायत मतदान के पहले चरण में मतदाताओं का उत्साह सुबह से लेकर अभी तक मतदान केन्द्रों पर उमड़ी भीड़ व दोपहर 01 बजे तक हुए 50 प्रतिषत् मतदान ने निर्वाचन आयोग के दिषा निर्द्रेषांे पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आयोजनों का परिणाम केन्द्रो पर दिख रहा है, इसके साथ-साथ निर्वाचन आयोग के द्वारा सेल्फी जोन में ली गई बेस्ट सेल्फी प्रतियोगिता पर काफी संख्या में लोगों ने अपनी फोटो अपलोड कर रहे हैं जिसे देखा जा सकता है।