- Home
- छत्तीसगढ़
- बेमेतरा 17 मार्च : छ.ग. शासन सहकारिता विभाग द्वारा लोकहित में पूर्व में जारी ‘‘जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़ की प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों की पुनर्गठन योजना 2019‘‘ को राज्य सरकार द्वारा उपान्तरित किया गया है। उक्त उपान्तरित पुनर्गठन की योजना का प्रकाशन 07 मार्च 2020 को छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) में किया गया हैं। उपान्तरित योजना का प्रकाशन दावा/आपत्ति आमंत्रित करने हेतु मय मूल पुनर्गठन योजना 2019 अनुसूची एक, दो एवं तीन सहित जिला बेमेतरा के समस्त प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के मुख्यालय, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग/नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. दुर्ग प्रक्षेत्र जिला बेमेतरा तथा बैंक की समस्त शाखाओं व उप पंजीयक, सहकारी संस्थायें बेमेतरा कार्यालय के सूचना पटल में 18 मार्च 2020 को किया गया हैं।
जिला बेमेतरा अंतर्गत समितियों के पुनर्गठन सम्बंधी प्रस्ताव पर प्रभावित एवं परिणामी सोसाइटियों के सदस्य, सोसाइटियां एवं बैंक शाखा तथा अन्य उक्त पुनर्गठन योजना के सम्बंध में कोई भी दावा/आपत्तिया लिखित में 15 दिवस की समयावधि के भीतर अर्थात दिनांक 03 अपै्रल 2020 तक जिले के उप पंजीयक सहकारी संस्थायें बेमेतरा के समक्ष कार्यालय में कार्यालयीन समय में तीन प्रतियों में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त दावा/आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा। उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएँ बेमेतरा के समक्ष कार्यालय मे कायालयीन समय में तीन प्रतियों मे प्रस्तुत कर सकते है। - बेमेतरा 17 मार्च : आज 17 मार्च 2020 कोे हाई स्कूल परीक्षा 2020 के अंतर्गत विषय-संस्कृत की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें दर्ज 13579 परीक्षार्थियों में कुल 13211 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 368 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में कुल 69 परीक्षा केन्द्र में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित हुई। दूरभाष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी परीक्षा केन्द्रों से परीक्षोपरांत अमूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं के सील बंद पैकेट संबंधित पुलिस थाने एवं जिला मुख्यालय के केन्द्रों की गोपनीय सामाग्री समन्वय केन्द्र बालक उ.मा.वि. बेमेतरा में सकुषल जमा कर दिया गया है। जिला स्तर पर गठित उड़नदस्ता के द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया। जिला बेमेतरा के सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा सुव्यवस्थित एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न हुई। जानकारी निम्नानुसार हैः-
क्र. दल प्रमुख का नाम निरीक्षण किये गये केन्द्र का नाम
1 श्री कुलदीप नारंग(कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग) मोहभट्ठा, मोहगांव, बोरतरा,2 श्री हरिदास रमन(सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई बेमेतरा) जेवरा, कठियारांका, नांदघाट, कूंरा3 श्री रमाकांत चंद्राकर(जिला कार्यक्रम अधिकारी.म.बा.वि. बेमेतरा) नांदल, अंधियारखोर,4 श्री दलेष्वर साहू(खाद्य निरीक्षक, बेमेतरा) आनंदगांव, भिंभौरी, बालक बेरला, कन्या बेरला5 श्री मदन ठाकुर(सहा.जिला आबकारी अधिकारी, बेमेतरा) कारेसरा, पदुमसरा, खंडसरा, बैजलपुर, खैरझिटीकला6 श्री एच.एस.राजपूत(प्र.उप-संचालक, कृषि. बेमेतरा) बैजलपुर, जेवरी7 श्री पंकज जैन(एस.डी.ओ. ग्रामीण यां सेवा. बेमेतरा) चिल्फी8 श्री आर.कष्यप(वि.खं.षि.अधि. बेरला) लेंजवारा, कुसमी, सरदा, आनंदगांव, - कोरिया 17 मार्च : कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि आम जनता के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि जिन व्यक्तियों के मामले न्यायालय में लंबित है उन्हें अपने अधिवक्ता से चर्चा किये बिना न्यायालय में उपस्थित होना आवश्यक नहीं है। अपने अधिवक्ता से संपर्क कर मामले के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा अधिवक्ता द्वारा आवश्यक बताये जाने पर ही न्यायालय में उपस्थित हों। अन्य व्यक्ति जिनके मामले न्यायालय में लंबित नहीं है उन्हें न्यायालय परिसर में अनावश्यक रूप से प्रवेश न करने के निर्देश दिये गये हैं।
-
आगामी कड़ी का प्रसारण 12 अप्रैल को
जशपुरनगर 17 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘पानी की परवाह‘ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 25, 26 एवं 27 मार्च को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 9वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 12 अप्रैल को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।़ - जशपुरनगर 17 मार्च : राज्य शासन द्वारा प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए निरंतर उपाय किए जा रहे हैं। खाद्य विभाग द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों मंे खाद्यान्न, राशन सामाग्रियों के वितरण में आधार प्रमाणीकरण को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि में राशन दुकानों से राशन सामग्री वितरण के दौरान उचित मूल्य के दुकानदारों द्वारा हितग्राहियों से बायोमेट्रिक्स प्रमाणीकरण नही कराया जाएगा। हितग्राहियों को 31 मार्च तक राशन सामग्री का वितरण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से न करते हुए टेबलेट में हितग्राहियों का फोटो लेकर अथवा वन टाईम पासवर्ड के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर द्वारा खाद्य अधिकारी, ए.एफ.ओ.एवं खाद्य निरीक्षकों को शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
- जशपुरनगर, 17 मार्च : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि शासन द्वारा जशपुर जिले के जशपुर विकासखण्ड के ग्राम सकरडेगा में नलजल प्रदाय योजना की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए शासन द्वारा 31 लाख 62 हजार रूपए मंजूर किए गए है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता द्वारा इसका विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है। यह स्वीकृति ग्रामीण जल प्रदाय योजना के तहत नाबार्ड पोषित योजनाएं (अनुसूचित जाति-जनजाति) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी निर्माण कार्य मद के अंतर्गत है।
-
सूरजपुर 17 मार्च : माननीय उच्च न्यायालय के निर्देषन में कोरोना वायरस से बचाव के संबंध माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्षन में न्यायालय परिसर में सिंगल एन्ट्री प्वाइंट सुनिश्चित किया गया है। इसके अंतर्गत न्यायालय परिसर में आने एवं जाने वाले समस्त अधिवक्ताओं, कर्मचारियों एवं पक्षकारों को हाथ धुलाया जा रहा है एवं उन्हें कोरोना से बचाव हेतु सफाई के बारे जानकारी दी जा रही है। कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये न्यायालय में बहुत ज्यादा अनिवार्य प्रकरणों का ही सुनवाई किया जा रहा है। इसके संबंध में इस बात का भी ध्यान दिया जा रहा है कि न्यायालय परिसर में अनावश्यक भीड़ न बढ़े।
न्यायालय परिसर के मैनगेट में हाथ धुलाने के साथ-साथ लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के संबंध मंे आवश्यक सुझाव दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बताया जा रहा है कि बाहर से घर लौंटे तो हाथ-पैर धोंये, बाजार के फास्ट फूड, मांसाहारी, तले गले चीजों के सेवन करने से बचें एवं ज्यादा से ज्यादा पत्तेदार सब्जियों का इस्तेमाल करें एवं सब्जी बनाने से पहले उन्हें अच्छे से धो लें। अनावश्यक यात्रा से बचें एवं किसी आवश्यक कार्यवश बाहर जा रहे हो तो अच्छी क्वालिटी के साफ सुथरा मास्क लगायें। साफ-सफाई पर अच्छे से ध्यान दिये जाने पर कोरोना वायरस के साथ-साथ किसी भी वायरस से बचा जा सकता है। -
एकफसलीय खेती करने वाले किसानों का बढारूझान, बीते वर्ष हुई थी 468 हेक्टेयर में मक्के की खेती, वहीं इस वर्ष 5 गुना बढ़ा मक्के का रकबा
सूरजपुर 17 मार्च : राज्य शासन के मंषानुसार किसानों को अपने खेतों में ही बहुफसलीय कृषि पद्धति के साथ खरीफ की फसल धान उत्पादन के बाद रबी की फसल के अंतर्गत मक्के की खेती उत्साह से लबरेज कृषक बड़ी संख्या में कर रहें हैं जिससे गांव से पलायन में रोकथाम के साथ-साथ फसल उत्पादन से आर्थिक रूप से सषक्त हो रहे हैं। बहरहाल आपकोंबतातें चले कि जिले के कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करते हुए मक्के फसल उत्पादन के लिए कृषि विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की टीम द्वारा करीब 48 से अधिक षिविर आयोजित कर बीते वर्ष 2018-19 में हुए 468 हेक्टेयर रकबा के जगह इस वर्ष करीब 1965 हेक्टेयर में बोनी की जा चुकी है, जो बीते वर्ष की तुलना में पांच गुना अधिक है। इस दौरान खेतों में मक्के की बोनी पष्चात् नियमित तौर पर खेतों में कृषि विभाग के अमले द्वारा किसानों को आवष्यक परामर्ष दिया जा रहा है। इससे उत्साहित करीब 7500 किसान को जिले में 2985 हेक्टेयर के लिए बीज वितरण किया जा रहा है।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बीज वितरण होने के पष्चात् वर्तमान समय में खेतों में हरियाली की रौनक बरकरार हैं। उक्त संबंध में उप संचालक कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शासन द्वारा मक्के की खेती के पैदावार की खरीदी समर्थन मूल्य पर क्रय करने के लिए उद्योगो से समन्वय किया गया है। अलावा बहुफसलीय कृषि से जोड़ने के बहुआयामी उद्देष्य को सार्थक करने के साथ स्वस्फुर्त रूप से कृषि कार्य में जोड़ने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देष पर जिले में मक्के क्षेत्र के विस्तार हेतु विभिन्न स्तर पर कवायद की जा रही है। जिसमें पारदर्षिता से कृषकों को लाभ पहुॅचाएॅ जाने के उद्देष्य से जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जिले में 50 कलस्टर बनाकर सिंचाई सुविधा वाले क्षेत्रों में कृषको का चयन कर मक्का बीज का वितरण किया जा रहा है। इससे कृषकों के हितों की रक्षा के साथ जिले के विकास को सुनिष्चित किया जा रहा है। प्रषासन द्वारा बनाये गये कलस्टर में मनरेगा के सिंचाई क्षेत्र, कृषि विभाग द्वारा निर्मित सिंचाई क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन मक्का फसल के विस्तार हेतु 7500 कृषकों का चयन किया गया है जिसमें विभिन्न कलस्टर में षिविर का आयोजन करके मक्का बीज का वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में समाधान सूरजपुर के अंतर्गत नोडलबनाये गये अधिकारियों को मक्का विस्तार हेतु आबंटित ग्रामों में प्रयासों के लिए एवं निगरानी हेतु कहा गया जिनके द्वारा भी युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए मक्का विस्तार हेेतु प्रयास किया जा रहा है।
जिले में अबतकषिविर के माध्यम से 7345 कृषकों को लाभांवित करते हुए 393 क्विंटल मक्के के बीज का वितरण किया गया है, जिसमें वितरण किये गये मक्के का 1965 हेक्टेयर के रकबे में रोपण किया जा चुका है। षिविर में मक्का बीज वितरण किये गये किसानों में काफी हर्ष हैं, और अच्छी आमदनी का विष्वास भी रख रहें है इससे मक्के की खेती में कृषकों का रूझान भी देखा जा सकता है। ज्ञात हो कि शुरुआती जून माह तक मक्का फसल तैयार हो जायेगा जिससे किसानों के आमदनी में वृद्धि होगी। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के प्रयासों व निर्देषन पर जिले में यह भी सुनिष्चित किया जा रहा है, कि संपूर्ण कृषि कार्य में जैविक खाद का उपयोग किया जायें, इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये गये हैं। -
सूरजपुर 17 मार्च : कभी हालातों व परिस्थितियों के बीच जुझती महिलाओं को एक नई मुकाम हासिल करने में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के नेतृत्व में एन.आर.एल.एम. योजना अंतर्गत महिला ग्राम संगठन नित्यदिन नये आयामों में सफल हो रही हैं। वहीं आज केषवनगर की भवानी महिला ग्राम संगठन ने सफल रूप से एक वर्ष पूरे किये हैं। भवानी महिला ग्राम संगठन केषवनगर के द्वारा जिलाप्रषासन सूरजपुर के सहयोग से 17 मार्च 2019 में प्रारंभ किया गया था। प्रारंभ में बिहान योजना के माध्यम से इनको सामुदायिक निवेष कोष के रुप में 7 लाख 20 हजार रुपये दिया गया इसके पष्चात् संगठन की महिलाओं के द्वारा आरसीसीपोल के साथ चैनलिंक फेंसिग का कार्य मात्र एक वर्ष के अंतराल में ही एक सफल उद्यमी के रूप में संचालित करते हुए करीब 1 करोड़ से अधिक राषि का सामग्री विक्रय कर होने वाले मुनाफे से न केवल अपना वरन् अपने परिवार के सदस्यो की जरूरत को पूर्ण करने में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हैं। संगठन के सदस्यों ने बताया है कि उन्होनें जिले के कलेक्टर श्री सोनी की प्रेरणा से नियमित तौर पर अलग-अलग कार्य विभाजन कर व्यवस्थित रूप से संचालन कर महिला सषक्तिकरण की मिसाल पेष कर रही हैं। आपको बताते चले कि इस महिला संगठन में कुल 30 महिलाएं कार्यरत है जिसमें 16 महिलाएं चैनलिंक कार्य में 14 महिलाएं पोल निर्माण कार्य में लगे हुए है। पूर्व में महिलाओं द्वारा असंगठित तौर पर रोजीमजदूरी कर प्रतिमाह 800 से 1000 रुपये तक कमा रही थी परन्तु आज महिलाएं प्रतिमाह 6 हजार रुपये तक कमा रही है।
इनमें 5 विधवा, 4 परित्यक्ता एवं 21 महिलाएं अतिगरीब श्रेणी की हैं। इस कार्य का मार्गदर्षन कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा निरंतर अपने निगरानी पर किया जाता रहा है। जिसका लाभ संगठन की महिलाओं को मिल रहा है राज्य के मुख्यमंत्री भी संगठन के कार्य की प्रषंसा अपने लोकवाणी कार्यक्रम में 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कर चुके है। महिलाओं के पास अबतक शासन एवं निजी स्तर से 1 करोड़ 77 लाख 11 हजार 550 रुपये का आर्डर राषि प्राप्त हो चुका है। महिला संगठन ने केक काटकर 1 वर्ष पूर्ण होने एवं अपने आप को आत्मनिर्भर बनने का अनुभव महसूस करने पर अपनी खुषियां की साझा की हैं। -
खाद्य मंत्री श्री भगत व परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर बढाया ढांढस, अर्पित की श्रद्धांजलि
सूरजपुर 17 मार्च : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री अमरजीत भगत अपने गृहग्राम पार्वतीपुर में पितृशोक होने की वजह से सामाजिक रीति रिवाज का निर्वहन कर रहे हैं। इस दौरान उनके पिता स्वर्गीय दखलूराम भगत का देहावसान होने पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रीगण, विधायकों सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पार्वतीपुर पहुंच शोक की बेला में मंत्री श्री भगत सहित परिवार कें सदस्यों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करने के साथ श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में आज राज्य सरकार में कैबिनेट व स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व ग्रामोद्योग मंत्री रुद्रगुरु सहित विधायक देवेंद्र यादव, विधायक शिशुुपाल सोरी, विधायक शकुंतला साहू, विधायक ममता चंद्राकर, विधायक छन्नी साहू, विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा, विधायक रश्मि आशीष सिंह, विधायक शैलेश पांडेय, विधायक लालजीत सिंह राठिया व विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव पहुचकर मंत्री श्री भगत सहित परिवार के सदस्यों सें मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक की आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया है। आज विश्रामपुर व सिलफिली में हैलिपैड पर हैलीकॉप्टर सें पहुंचे। - कोरिया 17 मार्च : बीते दिनों जिले में हुई तेज बारिश से सब्जी, फसल एवं मवेशियों को हुई क्षति के मुआवजे के संबंध में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज समय सीमा की बैठक में सभी तहसीलदारों को सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टरेट के प्रथम तल में स्थित सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने समस्त तहसीलदारों से भारी बारिश के कारण सब्जी, फसल एवं मवेशियों को हुई क्षति की जानकारी ली और सर्वे करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के उपायों के संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी किए समस्त प्रतिबंधों के पालन हेतु विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपने स्तर पर आम जनता को इस महामारी के संबंध में जागरूक करने के प्रयास करें। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कोरोना वायरस के लक्षण एवं रोकथाम के उपायों के प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग्स लगाए जाने की जानकारी ली। सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेडिकल दुकानों का निरीक्षण करें एवं सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ के साथ सुरक्षात्मक उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बैठक करें। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जनता को जागरूक करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बैठक में बताया कि राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है। इसका पालन अवश्य करें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। यदि कोई व्यक्ति बाहर से यात्रा करके आया हो तो उसे होम आइसोलेशन पर रखें। बार-बार हाथ धोएं। खुद सुरक्षित रह कर ही दूसरों को सुरक्षित रखा जा सकता है।
कोरोना वायरस के प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सायकल वितरण हेतु निर्देश दिए कि सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन करते हुए निश्चित संख्या में छात्राओं को बुलाकर सायकल वितरण किया जाए। नशा उन्मूलन अभियान को जिले में प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने हेतु अन्य राज्यों की कार्ययोजना से प्रेरणा लेकर जिले में लागू करने हेतु समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने नदियों की सफाई के संबंध में सिंचाई विभाग को कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देशित किया। सभी अनुविभागीय अधिकारियों से भू-भाटक की वसूली एवं फ्री होल्ड की जानकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से नगरीय निकायों में पट्टा वितरण की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में कलेक्टर ने शासकीय विभागों को स्व सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित सामग्री प्रदाय करने के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी विभाग अपनी आवश्यकता अनुसार सामग्री की जानकारी सीईओ जिला पंचायत को उपलब्ध कराएं। साथ ही जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर एवं अन्य नगरीय निकायों में गढ़ कलेवा की स्थापना हेतु सभी सीएमओ को स्थान निर्धारित कर जानकारी सीईओ जिला पंचायत को देने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में लंबित टोकन वाले किसानों से धान खरीदी के लिए कल 18 मार्च की तिथि निर्धारित कर दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर ने सावधानी पूर्वक सत्यापित धान की खरीदी किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही पूर्व में जप्त अवैध धान एवं गाड़ियों को प्रक्रिया अनुरूप छोड़ने को भी कहा। उल्लेखनीय है कि शासन के नवीन आदेशानुसार दिनांक 20/02/2020 को लंबित टोकन वाले किसान से धान खरीदी 19/03/2020 तक किया जायेगा।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि लोकवाणी के अगले प्रसारण में पानी के विषय पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बात करेंगे। पानी के महत्व को समझते जिले में भी तालाब निर्माण के कार्य को बड़े पैमाने पर किया जाए। नया तालाब, तालाब गहरीकरण, डबरी एवं वर्ष जल संरक्षण इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए काम करें। इसी तरह उन्होंने बैठक में स्क्रैप डिस्पोसल हेतु प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही करने, स्वास्थ्य केंद्रों में प्राथमिकता से विद्युत व्यवस्था दुरूस्त रखने, ग्राम हरचैका के विकास हेतु कार्ययोजना तैयार करने, लघु वनोपज प्रसंस्करण, वृक्षारोपण, कार्यालयों के रात्रिकालीन निरीक्षण, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, ऋण पुस्तिका के सत्यापन एवं मुख्यमंत्री घोषणा संबंधित कार्यों के क्रियान्वयन पर चर्चा की। विवाह पंजीयन एवं श्रम पेंशन के कार्यों में प्रगति लाने तथा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत आवेदनों के निराकरण करने के निर्देश दिए। -
कोरिया 17 मार्च : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेष हेतु प्रवेष परीक्षा 26 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे से आयोजित की जायेगी। इस हेतु इच्छुक पात्र विद्यार्थियों से 11 अप्रैल तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय अथवा विकासखंड षिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टोरेट स्थित आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय अथवा विकासखंड षिक्षा अधिकारी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। - बलरामपुर 17 मार्च : कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम हेतु मरीजों के सहयोग हेतु जिला सर्विलेंस ईकाई बलरामपुर में हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि हेल्पडेस्क एवं मरीजों की सहायता के लिए डॉक्टरों सहित निम्न अधिकारियों-कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई गई है, जो 24 घंटे सातों दिन अपनी सेवाएं देंगे। जारी आदेशानुसार जिला सर्विलेंस अधिकारी डाॅ. अरूण कुमार, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. रवि लिंकन बड़ा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का, जिला प्रबंधक डाटा श्री सौरभ कुमार कश्यप एवं डाटा एंट्री आॅपरेटर श्री अनिल पैकरा को ड्यूटी तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक लगायी गई है। इस संबंध अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 104 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
- बलरामपुर 17 मार्च : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक के दौरान कोरोना वायरस से बचाव एवं आवश्यक सावधानी की जानकारी अधिकारियों के साथ साझा की और उन्हें निर्देर्शित किया कि अपने कार्यालय में स्वच्छता हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों तथा संग्रहण केन्द्रों में धान को सुरक्षित रखने हेतु निर्देश दिये। नजूल एवं शासकीय भूमि के पट्टा वितरण हेतु सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए संबंध्ंिात अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर ने जनगणना के तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह अति महत्वपूर्ण कार्य है, इसे समय-सीमा में ही सम्पादित करना है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कोरोना वायरस के लक्षणों एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी अधिकारियों को देते हुए कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है तथा किसी भी प्रकार डर और भय की स्थिति निर्मित न होने दें। उन्होंने कहा कि सावधानी के तौर पर अपने हाथों को निरंतर साफ रखें तथा आंख व नाक को छूने से बचें। उन्होंने राजस्व एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्रों के होटल एवं लाॅज में रूकने वाले यात्रियों में यदि किसी को सर्दी-खांसी के साथ बुखार की समस्या हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में उसकी जांच कराएं एवं आवश्यक सावधानियां बरतते हुए कार्यवाही करें। कलेक्टर ने के.सी.सी. के प्रकरणों की स्थिति की जानकारी ली तथा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए शत्-प्रतिशत लोगों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने को कहा। बैंको के साथ समन्वय कर अधिकारी के.सी.सी. के प्रकरणों को जल्द से जल्द निपटाएं।
कलेक्टर ने धान उठाव और संग्रहण की जानकारी अधिकारियों से ली तथा धान का उठाव जल्द से जल्द करने को कहा। उन्होंने सभी तहसीलदारों को अपने क्षेत्र के पटवारियों का आॅनलाईन रिकार्ड दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 01 अप्रैल से 05-05 पटवारियों के ऑनलाइन रिकार्ड जांच की जाएगी। उन्होंने अभिलेख शुद्धता के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। राजस्व परिपत्र 6-4 के मामलों का निराकरण सर्वेच्च प्राथमिकता के साथ करने को कहा। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार बायोमैट्रिक मशीनों का उपयोग तत्काल प्रभाव से बन्द करें। कलेक्टर ने कहा कि जिला एवं तहसील स्तर पर किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन एवं जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने समय-सीमा की बैठक में मनरेगा, कूप एवं डबरी निर्माण, ट्यूबवेल खनन्, नरवा के निर्माणाधीन कार्यों पर भी चर्चा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, श्री अजय किशोर लकड़ा, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सर्व विभाग प्रमुख उपस्थित थे। -
बलरामपुर 17 मार्च : पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड बलरामपुर, राजपुर, कुसमी एवं शंकरगढ़ के लिए 01 जनवरी 2020 की स्थिति में फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली तैयार किया जाना है। छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम-14 के अनुसार पंचायतों के निर्वाचन के पूर्व या किसी पंचायतों के रिक्त स्थानों को भरने के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किया जाता है।
उक्त कार्य के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपील अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने विकासखण्ड बलरामपुर, राजपुर, कुसमी एवं शंकरगढ़ के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अधिकारी एवं तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त सभी विकासखण्डों के लिए अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर को अपील अधिकारी नियुक्त किया गया है। - सूरजपुर 17 मार्च : छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019 20 से संबंधित बिल को कोषालय एवं उप कोषालय में प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2020 को निर्धारित किया गया है। जिला कोषालय अधिकारी जी के पटेल ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा शासन के समस्त विभागों को वर्ष 2019-20 के बजट से संबंधित समस्त प्रकार के देयकों को 25 मार्च 2020 तक अनिवार्यता कोषालय में प्रस्तुत करने हेतु पत्र जारी किया गया हैं। अंतिम तिथि के पश्चात वित्त विभाग की अनुमति से ही कोषालय में बिल स्वीकार किए जाएंगे। राजभवन सचिवालय, विधानसभा सचिवालय, मुख्यमंत्री सचिवालय, माननीय उच्च न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालय, मंत्री गणों, विधायकों के स्वेच्छा अनुदान, केन्द्रांश की राशि व विधायकों के स्वत्वों से संबंधित देयकों पर या प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
इसी अनुक्रम में वित्त विभाग के द्वारा एक और निर्देश में समस्त चेक आहरण अधिकारियों को अपने चेक बुक कोषालय में जिला कोषालय अधिकारी के पास 25 मार्च को शाम 5रू00 बजे तक अनिवार्यतः जमा करने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं, इसमें समस्त चेक आहरण अधिकारियों को उपयोग किए गए एवं निरंक चेक का विवरण कोषालय अधिकारी को चेक बुक के साथ देंगे। इसके बाद 26 मार्च से ऐसे अपरिहार्य प्रकरणों में जिसमें जनहित या प्रशासन के हित से जुड़े हो उसमें कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात भुगतान हेतु चेक जारी किए जायेंगे। -
दुरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को वनोपज संग्रहण से प्राप्त हो रहा स्वरोजगार
सूरजपुर 17 मार्च : राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल की मंषानुसार समग्र विकास की अवधारणा को साकार करने के लिए वन-धन केन्द्र के माध्यम से दूरस्थ अंचल के गांव हो या मैदानी क्षेत्र के गांव यहां के रहवासियों को रोजगार के अवसरों से सीधा लाभ प्राप्त हो इसके लिए चरणबद्ध रुप से कार्ययोजना का संचालन जिले के कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं वन मण्डलाधिकारी श्री जे0आर0 भगत के मार्गदर्षन में क्रियान्वित किया जा रहा है। पौध रोपण के कार्य में सुरक्षा हेतु बांस ट्री-गार्ड निर्माण के लिए ग्राम सत्यनगर में 18 दिसम्बर से वन विभाग एवं आजीविका मिषन के तहत बांस प्रसंस्करण के माध्यम से बांस ट्री गार्ड बनाने का प्रषिक्षण देने कि शुरुआत की गई जो आज 5000 से अधिक ट्री गार्ड विभिन्न गांव की महिलाएं तैयार कर चुकी है। इससे उन्हें गांव में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहा है। जिससे पौध रोपण के पष्चात पूर्व में सुरक्षा दृष्टि से होने वाली क्षति भी काफी कम होगी और वन क्षेत्र रकबा का विस्तार होगा।
हाटबाजारों से वनोपज संग्रहण कर तैयार होंगे विविध उत्पाद-
वन-धन आजीविका के मिषन को वृहद रूप में मुर्त आकार देते हुए जिले में विकास केन्द्र एवं संग्रहण केन्द्र के रुप में वनाच्छादित क्षेत्रों में सहज उपलब्ध विभिन्न 44 प्रजातियों के वनोपज संग्रहण कर वन धन विकास केन्द्र के रूप में प्राथमिक प्रसंकरण ईकाई ग्राम पंचायत अभयपुर में महुआ प्रसंस्करण, जामुन बीज पाउडर, बहेडा पाउडर, ग्राम पंचायत छिन्दिया में इमली प्रसंस्करण, ग्राम पंचायत केतका में चिरौंजी गुठली, हर्रा पाउडर, ग्राम पंचायत घुई में बहेड़ा चुर्ण प्रसंस्करण, बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत नवगई में कांटाझाडू, लाख प्रसंस्करण, ग्राम पंचायत मोहरसोप में कांटाझाडु निर्माण, ग्राम पंचायत लांजित में इमली प्रसंस्करण, ग्राम पंचायत मोरभंज में माहुलपत्ता प्रसंस्करण, ग्राम पंचायत ओड़गी में दोनापत्तल निर्माण, साल बीज प्रसंस्करण, प्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम पार्वतीपुर में लड्डू प्रसंस्करण, कांटा झाडु निर्माण का कार्य महिला ग्राम संगठन की सदस्यों के द्वारा हाट बाजारों से खरीदकर प्रसंस्करण केन्द्र में इन्हें तैयार कर उत्पादों की बिक्री से आर्थिक लाभ अर्जित कर आर्थिक असमानताओं को दुर करने के दिषा में अग्रसर हैं। अबतक इन प्रसंस्करण ईकाई के माध्यम से हर्रा वनोपज का 36.91 क्विंटल का, धवई फूल 13.49 क्विंटल का, नागरमोथा 1.21 क्विंटल का, चरोटा 13.23 क्विंटल का, बहेडा 17.24 क्विंटल का क्रय कर प्रसंस्क्रण ईकाई में लाने के साथ एक लाख 49 हजार 630 रूपये भुगतान राषि जारी की जा चुकी है।
इसके अतिरिक्त मैदानी क्षेत्रों में वन-धन केन्द्र सूरजपुर विकासखंड में ग्राम पंचायत जयनगर, तिलसिवां, गिरवरगंज, केतका, पार्वतीपुर, षिवनंदनपुर, सतपता, कमलपुर, मदनपुर, अजबनगर, मोरभंज में प्रसंस्करण ईकाई के रूप में आचार, पापड़, चिक्की, मषरूम, मसाला सहित विविध उत्पाद एक ही स्थान पर आधुनिक तकनीक के साथ निर्माण कार्य प्रारंभ करने से स्थानिय स्तर पर वृहद रूप से उत्पादन तैयार कर पूर्व की अपेक्षा अधिक मात्रा में होने से आर्थिक उन्नति की राह सषक्त हुई है।
- ऑनलाइन बिक्री के माध्यम से नये आयामों को छुतीग्राम की महिलाएं बनी मिसाल
सूरजपुर 17 मार्च : जिले में महिला सशक्तिकरण एवं आजीविका हेतु कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्षन व निर्देषन में विभिन्न विभागों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें अलग-अलग ग्रामों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आजीविकावर्धन कार्य किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय मौजुदा खेती एवं उपलब्ध संसाधनों के बेहतर निर्माण से अच्छे रोजगार उपलब्ध किये जा रहे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा लघु उद्योग एवं संगठन ईकाई स्थापित कर महिलाओं को आमदनी का जरिया मुहैया कराया गया है। इन्ही स्थापित ईकाई में सूरजपुर विकासखंड के ग्राम पार्वतीपुर में मोंिरंगा उत्पाद ईकाई की स्थापना जिला प्रशासन के द्वारा वन विभाग के सहयोग से की गई है। जिसका कार्य सूरज ग्राम संगठन पार्वतीपुर के द्वारा किया जा रहा है। संगठन में भी ऐसी महिलाओं को स्थान दिया गया है, जो आर्थिक रूप से पिछड़ी हुई हैं, एवं रोजगार का अभाव था जिसमें विधवा, परित्यक्ता एवं एंकाकी महिला को प्राथमिकता दी गई है।
सूरज ग्राम संगठन में 126 महिला सदस्य वर्तमान में सम्मिलित हैं। जिसमें से प्रत्यक्ष रूप से 36 महिलाएं इस इकाई में कार्यरत है इन महिलाओं के द्वारा प्रतिदिन दो से तीन सौ रूपये आय अर्जित कर रहे हैं। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के प्रयासों से आज मोरिंगा के उत्पाद अमेजन आॅनलाईन साईट पर उपलब्ध करायेगयें हैं जिससे वैष्विक स्तर पर सूरजपुर के इन उत्पादों को पहचान मिली है, और यहाॅ की महिलायें नये आयामों को छुकर अन्य के लिये मिसाल बन कर सामने आई है।
जिला प्रशासन के द्वारा महिला संगठन को उत्पादों के संग्रहण के लिए प्रोसेसिंग भवन भी प्रदाय किया गया है। सूरज ग्राम संगठन पार्वतीपुर का गठन 4 सितम्बर 2019 को किया गया है। सूरज ग्राम संगठन पार्वतीपुर के द्वारा मोरिंगा पावडर, मुनगा पत्ती (फ्लेक्स) का उत्पाद तैयार किया जा रहा हैं। संगठन के द्वारा 29 अक्टूर 2019 से मोरिंगा पावडर के उत्पाद के साथ-साथ मोरिंगा केक, बिस्किट एवं टोस्ट भी बनाये जा रहें हैं। वर्तमान में संगठन द्वारा मोरिंगा पावडर 448 किलोग्राम एवं 80 किलोग्राम मोरिंगा पत्ती का विक्रय कर 5 लाख 12 हजार रूपये की कमाई कर लिये है। इस प्रकार महिलाएं उत्पादन में निरन्तरबढोत्तरी कर लाभ अर्जित कर रहे हैं। वर्तमान में इनके पास 10 लाख रुपये का आर्डर प्राप्त है। महिलाओं के द्वारा मोरिंगा उत्पाद पाउडर, फ्लेक्स, टोस्ट, ब्रेड,बिस्किट आदि बनाकर छत्तीसगढ़ राज्योंत्सव 2019 रायपुर सांइस काॅलेज मैदान में प्रदर्शनी सह विक्रयस्टाल लगाकर महिलाए अपने उत्पादों का प्रचार-प्रसार एवं विक्रय किये। जिससे उनका व्यापारिक संबंध राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय बाजार से हुआ।
महिलाओं के द्वारा 09 नवम्बर 2019 को माननीय मुख्यमंत्री जी के सूरजपुर जिले के सिलफिली ग्राम आगमन पर रोजगार रूट का स्टाल लगाया गया। मुनगा के लाभ- मुनगे की पत्ती से आयुर्वेदिक दवा तैयार किया जाता है, जो लगभग 300 प्रकार की बीमारियों के ईलाज में काम आती है साथ ही पत्तियो एवं फुल से घरेलु उपचार में हर्बल मेडिसिन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, मुनगे के समस्त उत्पादों की बाहरी बाजारों में अच्छी मांग है। -
सुगम स्वस्थ सूरजपुर में लगातार जुड़ रहे स्वैच्छिक सुराजी सैनिक, प्रोत्साहन राशि बतौर किया गया 5 लाख 77 हजार रूपये का भुगतान
सूरजपुर 17 मार्च : जिले में चिकित्सा सेवाओं को सर्वसुगम उपलब्धता के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के सुगम स्वस्थ सूरजपुर के अंतर्गत शुरू की गई पहल में सुराजी स्वैच्छिक जीवन रक्षक सैनिक के रूप में वाहन स्वामियों व चालकों के द्वारा अभीतक 1704 मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिससे समय पर उपचार होने से कई जिंदगियाॅ बचाई गई है। इस पहल में शामिल अपने गांव सहित आस-पास में गंभीर हालातों में चिकित्सा सुविधाएं त्वरित रूप से स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर जिला अस्पताल तक समय से पहुचाने के लिए सुगम स्वस्थ सूरजपुर पहल के तहत् इस मुहिम से जोड़ने के लिए प्रारंभ किया गया, जिसमें एंबुलेंस तथा 108 सर्विस वाले वाहन के सभी जगह उपलब्ध न होने पर नई सोच का उदय करते हुए ग्राम स्तर के वाहन मालिकों को प्रोत्साहित किया गया और उपलब्ध वाहनों को पंजीकृत कर एंबुलेंस के कार्य में लाया जा रहा है।
इससे चिकित्सा के क्षेत्र में नई क्रांति आई है, किसी भी आपातकालीन स्थिति में सुगम स्वस्थ सूरजपुर की वाहनेंमरीजों को तत्काल स्वास्थ्य केन्द्रों में पहुॅचाने में सहायक बनीं हैं। वर्तमान समय में सुगम स्वस्थ्य सूरजपुर की सेवाओं से प्राप्त आंकड़ों की बात करें तो 16 मार्च 2020 की स्थिति में कुल 1183 वाहनों सुगम स्वस्थ सूरजपुर अंतर्गत पंजीकृत किया गया है, जिनके माध्यम से कुल 1704 मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्र तक लाया गया है। मरीजों को एक फोन काॅल से तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र तक लाने वाले ये वाहन चालक आज सुराजी सैनिक नाम से पुकारे जाने लगे हैं अबतक स्वास्थ्य केन्द्रों के द्वारा मरीजों को केन्द्र तक लाने के एवज में प्रोत्साहन राषि के तौर पर सुराजी सैनिकों को कुल 5 लाख 77 हजार एक सौ रूपये का भुगतान किया गया है।
जिले में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति का आकलन इस बात से लगाया जा सकता है कि मातृ मृत्यु दर 271 एवं नवजात शिशु मृत्यु दर 55 है। विशलेषण करने पर यह स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होता है कि इन मृत्यु में एक बडा कारण व्यक्ति का अस्पताल में सही समय पर नहीं पहुंच पाना है। जिले में छः 108 एम्बुलेंस, 11 महतारी एक्सप्रेस (102) की सेवा भी उपलब्ध है। गत वर्ष 2018-19 जिलें में 615 में घर प्रसव हुए हैं। इसका मूल कारण भी अस्पताल तक व्यक्ति का नहीं पहुंच पाना हीं है। इसके अतिरिक्त समय-समय पर मलेरिया एवं उल्टी दस्त आदि संक्रमित रोगों से भी बडी संख्या में लोग प्रभावित होते हैं। ऐसी स्थिति में त्वरित ईलाजहेतु अस्पताल तक नहीं पहुंच पाने के कारण महामारी जैसी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बढ़ जाती है। यदि आम जनता सरलता से चिकित्सालय तक पहुंच सके उस दशा में उनका उचित ईलाज सरलता से संभव हो पाता है। समय पर नहीं पहुंचने की स्थिति में कई बार रोगों की जटिलता जानलेवा भी हो जाती है।
आम नागरिक को अस्पताल तक सरलता से पहुंचाने हेतु एक अभिनव प्रयोग की आवश्यकता है। अभिनव प्रयोग की अवधारणा यह है कि वाहन के पहुंचने की बजाए रोगी के ग्राम से हीं वाहन की उपलब्धता कराने से अस्पताल पहुंचने के समय में बडी कमी लाई जा सकती है। इससे गर्भवती माता के प्रसव में एवं अन्य जटिल प्रकरण में रोगी को तत्काल लाभ प्रदाय किया जा सकता है। इसे मूर्त रूप देने के लिए जिले में सुगम स्वस्थ सूरजपुर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा सेवा प्रारंभ की गयी है। जिससे दूरस्थ ग्रामवासियों को लाभ प्राप्त हो रहा है। -
बेमेतरा 17 मार्च : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) के साप्ताहिक भेंट-मुलाकात जनचैपाल कार्यक्रम में पहुॅचे जिले के आमजनों की मॉगों एवं समस्याओं को एक-एक कर गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनचैपाल में 36 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान के अलावा जिला स्तर के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भेंट-मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से लोगों ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हैण्डपंप की मांग, स्कूल में आहाता निर्माण, शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान, बेजा कब्जा हटाने, आदि के संबंध में आवेदन दिया। उन्होंने भेंट-मुलाकात जनचैपाल के सभी आवेदनों की आॅनलाइन एण्ट्री कर समय सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश दिए गये। - बेमेतरा 17 मार्च : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज मंगलवार को समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री जनचैपाल, कलेक्टर जनचैपाल एवं उच्च कार्यालयों से प्राप्त पत्रों के निकारण की जानकारी ली। जन शिकायत निवारण विभाग (पी.जी.एन ) से प्राप्त पत्रो के निराकरण के निर्देश दिये। जिलाधीश ने हाल ही मे बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से रबी फसल के नुकसान के आंकलन करने के निर्देश राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य शासन के निर्देश पर जिन किसानों का पहले से टोकन कटा है उन किसानों से धान खरीदी की जाए। उन्होने उपार्जन केन्द्रो से धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जनगणना कार्य की जानकारी ली इसके अलावा उन्होने विधान सभा सत्र के प्रश्नों एवं ध्यानाकर्षण का जवाब समय पर प्रेषित करने के निर्देश दिए। इसकी एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को भी देवें।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से शहरी क्षेत्रों मे राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत आबादी भूमि के पट्टों के नवीनीकरण की जानकारी ली बैठक मे जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान जिला स्तर के अधिकारी, जनपद पंचायतो के सी.ई.ओ., नगरीय निकाय के सी.एम.ओ. उपस्थित थे। -
बेमेतरा 17 मार्च : राज्य शासन द्वारा प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए निरंतर उपाय किए जा रहे हैं। खाद्य विभाग द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों मंे खाद्यान्न, राशन सामाग्रियों के वितरण में आधार प्रमाणीकरण को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि में राशन दुकानों से राशन सामग्री वितरण के दौरान उचित मूल्य के दुकानदारों द्वारा हितग्राहियों से बायोमेट्रिक्स प्रमाणीकरण नही कराया जाएगा। हितग्राहियों को 31 मार्च तक राशन सामग्री का वितरण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से न करते हुए टेबलेट में हितग्राहियों का फोटो लेकर अथवा वन टाईम पासवर्ड के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने खाद्य अधिकारी, ए.एफ.ओ.एवं खाद्य निरीक्षकों को शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
- बेमेतरा 17 मार्च : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आम जनता से कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सबसे बेहतर यही है कि इसके प्रभाव में आने से स्वयं को बचाया जा सके। उन्होंने इसके लिए अनावश्यक प्रवास से बचने तथा यातायात के सार्वजनिक साधनों के उपयोग में भी सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने अतिआवश्यक होने पर ही सामाजिक कार्यक्रमों को सादगीपूर्ण तरीके से एवं कम लोगों की उपस्थिति मे आयोजित करने की अपील की। कलेक्टर ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी ने कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया है या किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्र की यात्रा की है, तो वे अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाएं, जिससे उनके मन में किसी भी प्रकार की शंका न रहे तथा वायरस प्रभावित पाए जाने पर तत्काल उपचार किया जा सके।
कलेक्टर श्री तायल ने कोरोना वाइरस संक्रमण से बचाव हेतु संक्रमण के लक्षण की पहचान करते हुए कारगर कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संक्रमण में प्रारंभिक लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार, सिर दर्द, गले में खराश एवं उपचार न मिलने पर निमोनिया ब्रोंकाइटिस, सांस लेने में तकलीफ इत्यादि गंभीर लक्षण हो सकते हैं। संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से हवा द्वारा संक्रमण, संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने एवं हाथ मिलाने से, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक को छूने से भी यह वायरस फैलता है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव हेतु संक्रमित व्यक्ति के निकट में आने से बचें, अपने हाथ साबुन से बार-बार धोते रहे, आंख या नाक को छूने से बचें। सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार आने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह ले, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि खांसते छींकते समय रूमाल का उपयोग किया जाए तथा हाथ मिलाने से बचें।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो विदेश जाकर आपके गांव या मोहल्ले में अभी आ रहा हो या किसी व्यक्ति में कोरोना वाइरस के संक्रमण के लक्षण दिखें तो उसकी सूचना तत्काल अपने नजदीकी जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज अस्पताल, अथवा टोल फ्री न 104 पर संपर्क करे। साथ ही साथ राज्य सर्वेलेंस इकाई से दूरभाष न. 0771-222001, 2235091, मोबाईल नं. 09713373165, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा 09165246080 अथवा दूरभाष न. 07824-222069 पर सम्पर्क कर कते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलेटिन भी जारी किया जा रहा है। इसे विभाग की वेबसाइट सीजीहेल्थडांटएनआईसीडांटईन ( cghealth.nic.in ) पर प्रतिदिन देखा जा सकता है ।
इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 104 पर 24 घंटे जानकारी ली जा सकती है। कार्यालयीन समय पर राज्य सर्विलांस इकाई के हेल्पलाइन फोन नंबर 07712235091 पर फोन करके भी जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा ईमेल आईडी सीजीएपीडेमिकएडदरेडजीमेलडांटकाॅम ¼[email protected]½ पर ईमेल कर भी कोरोना वायरस के संबंध में अपडेट लिया जा सकता है। -
रायपुर : प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है मंत्री टी एस सिंहदेव को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने राजस्थान में पर्यवेक्षक की जवाबदेही दी है उनके साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला भी मौजूद होंगे।
- कोरिया 16 मार्च : विधायक बैकुण्ठपुर श्रीमती अंबिका सिंहदेव की अनुषंसा पर कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 82 लाख 03 हजार रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के नगर पालिका बैकुण्ठपुर के चिल्ड्रेन्स पार्क में षेड निर्माण, ग्राम पंचायत मझगवां में सामुदायिक भवन से लीलावती के घर तक 150 मीटर सीसी सडक निर्माण, ग्राम पंचायत कुडे़ली में सांस्कृतिक मंच निर्माण, ग्राम पंचायत पीपरा में ग्राम पटेलपारा में ष्यामलाल घर से रामाषंकर यादव के घर तक 200 मीटर एवं ग्राम आंजोखुर्द पटेलपारा में देवालय से इन्द्रदेव के खेत तक 200 मीटर सीसी सडक निर्माण, ग्राम पंचायत पटना के बडकापारा में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत केनापारा के माध्यमिक षाला केनापारा में अहाता निर्माण, ग्राम पंचायत सलका के स्टेडियम में बाथरूम एवं चेंजिंग रूम, प्राथमिक षाला महलपारा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, ग्राम पंचायत डबरीपारा में बलदेव सिंह के घर से बगीचा तक 200 मीटर सीसी सडक निर्माण एवं ग्राम पंचायत डबरीपारा में चबूतरा षेड निर्माण कार्य किया जायेगा।
इसी तरह विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत तेंदुआ के लोहारपारा ट्रांसफार्मर के पास, ग्राम पंचायत चिरगुडा में पानी टंकी के पास, ग्राम पंचायत रनई में बैगापारा रामकुमार बरगाह घर के पास, ग्राम पंचायत केनापारा में हरिजन बस्ती रामदयाल घर के पास, ग्राम पंचायत देवरी में वार्ड क्र.9 राजेष नाई के घर के पास एवं वार्ड क्र. 10 प्यारेलाल बरगाह घर के पास, ग्राम पंचायत मुरमा में सावित्री देवी/रामनारायण तिवारी घर के पास, ग्राम पंचायत छिन्दिया में धर्मेन्द्र दुबे घर के पास, ग्राम पंचायत टेंगनी में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेंगनी, ग्राम पंचायत डबरीपारा में कोतरापारा मनीश सिंह घर के पास तिराहा एवं वार्ड क्र. 8 विजय मिस्त्री घर के पास, ग्राम पंचायत बुढार में पंडोपारा आंगनबाड़ी के के पास, ग्राम पंचायत षिवपुर पसला में उपरपारा षिवप्रसाद घर के पास, ग्राम पंचायत कुडेली में बांधपारा में अमोलपारा पिता झीमलराम राजवाडे घर के पास एवं गीतादेवी पति मानसाय राजवाडे घर के पास, ग्राम पंचायत तथा विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत सकरिया में पतिराज घर से रामजीत घर के बीच में सार्वजनिक उपयोग हेतु नलकूप/हैण्डपम्प खनन कार्य किया जायेगा। उन्होंने उक्त निर्माण कार्य के लिए नियुक्त संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को निर्माण एवं विकास कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देष दिये हैं।