- Home
- छत्तीसगढ़
- महासमुन्द 12 मार्च : छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग मंत्रालय नवा रायपुर की अधिसूचना के तहत 07 मार्च 2020 द्वारा प्रदेश की प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियों को पुनर्गठित करने के लिये ‘‘प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियों की पुनर्गठन योजना 2019’’ की कंडिका-05 पुनर्गठन की प्रक्रिया को उपान्तरित किया गया है। उक्त पुनर्गठन की कंडिका 08 प्रबंध को छ़ोडकर शेष कंडिकाएँ यथावत् रहेंगी। सहकारी संस्थाएँ के उप पंजीयक श्री जी.एस. शर्मा ने बताया कि उपरोक्त अधिसूचना की कंडिका-05 ’’पुनर्गठन की प्रक्रिया’’ के अनुसार समिति के पुनर्गठन संबंधी प्रस्ताव पर प्रभावित एवं परिणामी सोसायटी के सदस्य, सोसायटियों एवं बैंक शाखा तथा अन्य द्वारा दावा-आपत्तियां सूचना प्रकाशित होने की तारीख से 15 दिवस की समयावधि में महासमुन्द के कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाए किसान राईस मिल, स्टेशन रोड, महासमुन्द के समक्ष तीन प्रतियों में प्रस्तुत कर सकेंगे।
-
महासमुन्द 12 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जिले के दस हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें ग्राम अतरझोला के श्री नारद रामकृष्ण, छिब्बरा के श्री शौकीलाल बरिहा, डुमरपाली के आरतो रावत, परसकोल के श्रीमती राममोहनी भोई, अमलीडीह के श्री सुन्दर लाल सिदार, तेलीबाॅधा के भोजराम खड़िया, कुकराडीह के कुमारी रूखमणी चेलक, तुमगाॅव के श्रीमती सोनारीन बाई, बोरिद के श्रीमती डिगेश्वरी एवं ग्राम बिरकोनी के श्री शत्रुघन लाल साहू को स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गयी है।
स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए संबंधितों को मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र साक्ष्य के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास प्रस्तुत करना होगा। स्वीकृत राशि का भुगतान आर.टी.जी.एस. के माध्यम से किया जाएगा। -
महासमुन्द 12 मार्च : जिला पंचायत महासमुन्द अन्तर्गत क्षेत्रीय समन्वयक के 05 पद एवं लेखा सह एम.आई.एस. सहायक के 04 पद के लिए विज्ञापन जारी किए गए थे। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन पदों में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन, समूह चर्चा एवं कौशल परीक्षा 23 मार्च 2020 को प्रातः 11ः00 बजे से आयोजित होगा। क्षेत्रीय समन्वयक का साक्षात्कार जिला पंचायत के सभाकक्ष में एवं लेखा सह एम.आई.एस. का कौशल परीक्षा शासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज बरोण्डाबाजार में आयोजित होगा।
- महासमुन्द 12 मार्च : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के अभिनव पहल नवजीवन के अन्तर्गत नवजीवन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत कैरम, चेस, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन ग्राम पंचायत, संकुल, विकासखंड एवं जिला स्तर पर होगा। नवजीवन प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न स्तरों पर अलग-अलग तिथियों में किया जाएगा।
इस संबंध में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली नवजीवन प्रतियोगिता आगामी 03 अप्रैल से 07 अप्रैल 2020 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, स्थानीय ग्राम पंचायत स्तर के विद्यालयों के प्रधान पाठक-प्राचार्य, नवजीवन सखी - सखा एवं आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता संयोजक होंगें। संकुल स्तर पर होने वाली नवजीवन प्रतियोगिता 09 अप्रैल से 13 अप्रैल 2020 तक आयोजित होगी। इसके लिए सरपंच (संकुल स्तर के ग्राम पंचायत स्तर के सरपंच), सचिव(संकुल स्तर के ग्राम पंचायत के सचिव), करारोपण अधिकारी, स्थानीय संकुल स्तर के विद्यालयों के प्रधान पाठक-प्राचार्य, संबंधित संकुल समन्वयक एवं पर्यवेक्षक आॅगनबाड़ी संयोजक होंगी।
इसी तरह विकासखंड स्तर पर होने वाली नवजीवन प्रतियोगिता 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2020 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए अनुविभागीया अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक एवं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी समन्वयक होंगे। जिला स्तर पर होने वाली नवजीवन प्रतियोगिता 27 अप्रैल से 28 अप्रैल 2020 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला खेल अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी और महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक(स्वास्थ्य विभाग), जिला परियोजना अधिकारी लोक शिक्षण समिति एवं नेहरू युवा केन्द्र संयोजक होंगे। इस प्रतियोगिता के लिए स्तर तय किए गए है, जिसमें प्राथमिक शाला स्तर, उच्च प्राथमिक शाला स्तर, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री शाला स्तर और ओपन स्तर निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायत स्तर से कैरम, चेस, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में चयनित प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागी संकुल स्तर पर, संकुल स्तर से चयनित प्रतिभागी विकासखंड स्तर पर तथा विकासखंड स्तर से चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर अपना प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री जैन ने संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। - महासमुन्द 12 मार्च : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहाॅ कलेक्टर के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर समय-सीमा के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होनें बैठक में कहाॅ कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना के तहत पात्र हितग्राहियों एवं श्रमिकों के अधिकाधिक प्रकरण तैयार कराएॅ। इस संबंध में उन्होनें वन, महिला एवं बालविकास, जिले के सभी नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतों, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों को अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से लक्ष्य प्रदान कियें। उन्होनें किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के लिए भी कहा।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने जिले में स्थापित किये जाने वाले अंग्रेजी माध्यम के आदर्श विद्यालय के लिए की गयी आवश्यक तैयारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होनें जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के निजी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों से बच्चों की सूची प्राप्त कर लें, उन्हें चिन्हान्कित कर उनके पालकों की बैठक लें। इसके अलावा शिक्षा के अधिकार के तहत छुटे हुए बच्चों की सूची तैयार कर एडमिशन लेने की तैयारी करें। उन्होनें इसके लिए एडमिशन डेस्क खोलने के लिए भी कहा। बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने लोक सेवा गारंटी, सी.एम. जन चैपाल, पी.जी.एन. पोर्टल, पी.एम. पोर्टल, कलेक्टर जन चैपाल सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा की।
इसके अलावा स्थायी पट्टे, लंबित भू-भाटक सहित राजस्व के अन्य प्रकरणों की समीक्षा कर निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, सरायपाली एस.डी.एम. श्री कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय, सभी अनुविभागों के अनुविभागीय अधिकारीगण सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थें। - 25, 26 एवं 27 मार्च को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके करा सकते हैं अपने सवाल रिकार्ड, आगामी कड़ी का प्रसारण 12 अप्रैल को
कोरिया 12 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘पानी की परवाह‘ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503, पर 25, 26 एवं 27 मार्च को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 9वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 12 अप्रैल को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10रू30 से 10रू55 बजे तक होगा। - बलरामपुर 12 मार्च : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार आउटडोर स्टेडियम कबीरधाम में आगामी 16 अप्रैल 2020 से थल सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिले के इच्छुक उम्मीदवार थल सेना भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। इस भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी से शुरू हो गया है तथा 31 मार्च 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। निर्धारित वेबसाइट पर प्रवेश पत्र का तारीख और रैली के विवरण के साथ प्रिंट आउट लेना अनिवार्य होगा, जिसे भर्ती के समय प्रस्तुत करना होगा। कलेक्टर श्री संजीव कमार झा ने युवाओं से अपील की है वे अधिक से अधिक संख्या भर्ती रैली में शामिल हो, ताकि भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दें सकें।
भर्ती हेतु वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जॉइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर अपना पंजीयन करा सकतें है। पंजीयन के बाद संबंधित ट्रेड के योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं, जिसमें सामान्य ड्यूटी सैनिक, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग, सैनिक नर्सिंग सहायक, वेटनरी, सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर एवं सैनिक ट्रेडमेन के पद शामिल हैं। भर्ती के सम्बंध में विस्तृत जानकारी उपरोक्त वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। विभिन्न पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन हेतु निर्धारित योग्यतानुसार 8वीं एवं उच्च शिक्षा प्राप्त उत्तीर्ण अंकसूची में दर्ज नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि के अनुसार भरना होगा। आवेदक का ई-मेल पता होना आवश्यक है, साथ ही मोबाईल नम्बर अनिवार्य है। सभी आवेदकों को एक ओटीपी के माध्यम से अन्य सूचनायें अभ्यर्थी के मोबाईल नम्बर पर प्रेषित की जायेगी। इस भर्ती रैली में प्रत्येक योग्य अभ्यर्थी का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा, इन सभी में योग्य पाये जाने पर लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। - बलरामपुर 12 मार्च : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का जिले में सफल क्रियान्वयन एवं संचालन किया जा रहा है। सुपोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा पोषण पखवाड़े की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह, सामरी विधायक श्री चिंतामणि महाराज तथा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने सुपोषण रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सुपोषण रथ जिले के सभी विकासखण्डों में घूम-घूमकर गानों, नारो तथा पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएगी।
सुपोषण अभियान के वांछित लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत् तथा शत्-प्रतिशत् कुपोषण मुक्ति हेतु संकल्पित है। राज्य शासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में सुपोषण अभियान सफल हो रहा है और कुपोषित बच्चे एवं एनीमिक महिलाओं की संख्या में लगातार कमी आयी है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जानकारी दी है कि पूर्व में भी पोषण रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया था, जिसका हमें वांछित परिणाम प्राप्त हुआ है। लोगों में जानकारी का अभाव सुपोषण अभियान की सफलता के लिए बाधा है, इसीलिये नागरिकों को सुपोषण अभियान के अन्तर्गत पूरक पोषण आहार की जानकारी, महिलाओं को एनीमिया की जानकारी विभिन्न माध्यमों से दी जा रही है। इसी क्रम में सुपोषण रथ को भी रवाना किया गया है, ताकि अभियान की सूक्ष्म एवं महत्वपूर्ण जानकारी जन-जन तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ियों के माध्यम से कुपोषित बच्चों को पूरक पोषण आहार तथा शिशुवती माताओं को गर्म भोजन दिया जा रहा है। इन सभी प्रयासों का एक मात्र उद्देश्य है कि जिला सुपोषित होकर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की सतत् निगरानी की जा रही है और महिला एवं बाल विकास विभाग पूरी योजना के नोडल के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम एनीमिक महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें आवश्यक सुझाव एवं दवाईयां उपलब्ध करा रही है। सुपोषण अभियान के प्रति जागरूकता हेतु समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है। जिला प्रशासन सुपोषण अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्पित एवं प्रतिबद्ध है। इस दौरान महिला एवं बाल विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री जे.आर. प्रधान, विधायक प्रतिनिधि श्री विनोद तिवारी, गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
कोरिया 12 मार्च : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों में कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण कल 13 मार्च को किया जायेगा। इस कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कुल 228 दिव्यांगों को 24 लाख 99 हजार 965 रूपये की राशि का मोटराईज्ड ट्रायसायकल, ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, छड़ी एवं स्मार्ट केन दिया जायेगा।
विकासखंड बैकुण्ठपुर में जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में 63, विकासखंड खडगवां के सामुदायिक भवन में 38, विकासखंड सोनहत के सामुदायिक भवन में 34, विकासखंड भरतपुर के सामुदायिक भवन में 45 एवं विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक भवन में 48 दिव्यांगों को उनकी निःशक्तता न्यूनतम कर गतिशीलता बढ़ाने तथा उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रबल करने के उद्देश्य से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर ने सृदृढ़ व्यवस्था करने हेतु समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया। - सूरजपुर 12 मार्च : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री एस0एन0 मोटवानी की अध्यक्षता में एस0डी0एम0 श्री षिव कुमार बनर्जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मराबी, उपाध्यक्ष श्री नरेष राजवाड़े, जिला मास्टर ट्रेनर श्री महेन्द्र पाण्डेय एवं जिला पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में जिला पंचायत के स्थायी समिति के गठन के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 (क्रमांक 1 सन 1994) में प्रावधानित धारा-47 के साथ सहपठित छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत स्थायी समितियां (सदस्यों का निर्वाचन उनकी शक्तियां और कृत्य तथा सदस्यों का कार्यकाल और कामकाज के संचालन की प्रक्रिया) नियम, 1994 के अंतर्गत जिला पंचायत के स्थायी समिति का सदस्य एवं सभापति निर्वाचित किया गया। जिसमें कृषि स्थायी समिति अनिता चेरवा, गीता सत्यानारायण पप्पु जायसवाल, बिहारी लाल कुलदीप, सुहागवती राजवाडे़, षिक्षा स्थायी समिति बिहारी लाल कुलदीप, लवकेष रामसेवक पैकरा, लक्ष्मी राजवाडे़, संचार तथा संकर्म समिति उषा सिंह, दुर्गा संतोष सार्थी, महेष्वर पैकरा, शषि सिंह, सहकारिता और उद्योग समिति अजय श्याम, अनिता चेरवा, मंजू संतोष मिंज, लवकेष रामसेवक पैकरा, वन समिति अजय श्याम, उषा सिंह, मंजू संतोष मिंज, सुहागवती राजवाड़े, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति उषा सिंह, दुर्गा संतोष सारथी, लक्ष्मी राजवाडे़, सुहावती राजवाडे़, स्वच्छता समिति दुर्गा संतोष सार्थी, मंजू संतोष मिंज, लक्ष्मी राजवाडे़, शषि सिंह, गौठान समिति अनिता चेरवा, बिहारी लाल कुलदीप, महेष्वर पैकरा, शषि सिंह को निर्वाचित किया गया है। इसी क्रम में (दो समिति सामान्य प्रषासन समिति, षिक्षा समिति को छोड़कर) प्रत्येक समिति के लिये एक सभापति कृषि समिति सुहागवती राजवाडे़, संचार तथा संकर्म समिति उषा सिंह, सहकारिता और उद्योग समिति अनिता चेरवा, वन समिति मंजू संतोष मिंज, गौठान समिति बिहारी लाल कुलदीप, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति दुर्गा संतोष सारथी, स्वच्छता समिति शषि सिंह का निर्वाचन किया गया। -
किसानों के साथ है प्रशासनिक अमला, नियमित तौर पर ओलावृष्टि से प्रभावित क्षति आकलन के साथ वितरण किया जा रहा क्षतिपूर्ति राशि -कलेक्टर श्री दीपक सोनी
सूरजपुर 12 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा मौसम में हुए बदलाव सें ओलावृष्टि के साथ अन्य कारणों से किसानों की फसलों पर पहुंचे क्षति सें कृषक व उनके परिवारों पर किसी भी तरह से प्रभाव का असर न पड़े, इस मंशा को साकार करने में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने संवेदशीलता के साथ खुद भी प्रभावित क्षेत्रों में शामिल सबसे दूरस्थ क्षेत्र का दौरा करने के साथ विभिन्न विभागों की टीम को प्रभावित क्षेत्रों में किसानों के बीच पहुंचकर उनके खेतो में हुए क्षति का आकलन कर त्वरित रूप से जानकारी प्रेषित करनें के निर्देश पर अबतक करीब 755 किसानों को दिसम्बर माह से विगत माह तक हुए ओलावृष्टि से आर्थिक क्षति से राहत दिलाने के लिए करीब 34 लाख 20 हजार 565 रुपए जारी किया गया है। इसके अलावा कलेक्टर श्री सोनी ने सभी अधिकारियों को नियमित तौर पर आकलन प्रतिवेदन को प्रेषित करनें के निर्देश पर अमला संबंधित प्रगति पर समीक्षा कर रहे हैं। इसके वजह से क्षतिपूर्ति राशि किसानों को त्वरित रूप से प्राप्त होनें सें खराब हुई फसलों के प्रभाव के असर सें बचाने के साथ विपरीत परिस्थितियों में किसानों को किसी भी तरह से परेशान नहीं होनें का भरोसा दिलाने के दिशा में सतत् रूप से प्रशासनिक टीम जुटी हुई है।
उक्त संबंध में एस.डी.एम. भैयाथान श्री प्रकाष सिंह राजपूत के द्वारा कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश के परिपालन करते हुए बताया है कि जिलें के सबसे दूरूस्थ क्षेत्रों में आने वाले ग्रामों में संयुक्त टीम द्वारा कैम्प कर किसानों सहित फसलों के रकबे का सर्वे कराया जा रहा है। इसके लिए तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी के संयुक्त दल, कृषि, उद्यनिकी विभाग के अमले के द्वारा किसानों के प्रभावित फसलों के रकबे का सर्वे कर सत्यापन कर रहे है। इसी क्रम में संयुक्त दल द्वारा किये जा रहे सर्वे कार्य में जिले के विकासखंड ओड़गी में सर्वे करने पर क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के ग्राम पंचायत कुबेरपुर, नवगई, खालबहरा, सपहा, नवाटोला एवं अन्य विकासखण्डों में पहुॅचकर भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया, जहां करीब 755 किसानों की फसल ओलावृष्टि से प्रभावित पाई गई है। सर्वे में कृषकों की फसल जिसमें अरहर, सरसों, जौ, गेहुॅ, सन, साग-सब्जी एवं मटर की फसल ओलावृष्टि से प्रभावित होना पाया गया है। इसके साथ ही राज्य शासन की मंषानुरूप सभी कृषको को राहत पहुॅचाये जाने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में प्रभावित किसानों को चिन्हित कर मुआवजा की राषि वितरण किया जा रहा है।उसी के तारतम्य में आज 755 किसानों को ओलावृष्टी से फसल की हानि होने के कारण जिला प्रषासन के द्वारा सहायता राषि 34 लाख 20 हजार 565 रुपये स्वीकृत किया गया है। जिससे सभी 755 किसानों को सहायता राषि 34 लाख 20 हजार 565 रुपये की मुआवजा राषि वितरण किया जा रहा है। यह राशि प्रभावित किसानो को बैंक के माध्यम से आरटीजीएस एवं शेष किसानों को चेक के माध्यम से राषि वितरण किया जा रहा है। क्षतिपूर्ति राशि के जारी होनें की खबर सें कृषकों में उत्साह का संचार हुआ है। इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से किसानों को उनकी क्षतिपूर्ति राशि बतौर मुआवजा राशि को दो दिवस में आहरण कर सकते है।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बताया कि प्रभावित किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके इसे ध्यान में रखते हुए ओलावृष्टी से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के लिये जिला प्रषासन की टीम द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्हे समय पर सत्यापन कर जिले के सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा राषि का भुगतान किया जा रहा है। - बेमेतरा 12 मार्च : जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा मे श्रीमती लक्ष्मी सिंह, प्राचार्य ज.न.वि. बेमेतरा की अध्यक्षता मे गत दिनों अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य रुप सेे संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह एवं निर्देशक वत्सला फाउण्डेशन श्रीमती ज्योति सिंघानिया उपस्थित रहे। सर्वप्रथम प्राचार्य द्वारा पुष्पगुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया गया। प्राचार्य द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे मे संबोधित करते हुए कहा आज हर क्षेत्र महिलाऐं अपनी अलग पहचान बना रही है। आज पूरी दुनिया की ज्यादातर महिलाऐं पुरुषों पर निर्भर नही है और इसलिए महिलाओं को प्रात्साहित करने के लिए ही “वोमेन्स डे“ मनाया जाता है। ताकि हर क्षेत्र मे महिलाऐं इसी तरह आगे बढ़ती रहें। घर, समाज, परिवार और यहां तक कि दुनिया बिना महिला के संभव नही है। इसके बिना कोई भी कल्पना नही की जा सकती है। जब तक समाज की मानसिकता नही बदलेगी, महिलाओं से जुड़ी तमाम समस्याएं दूर नही होगी।
संयुक्त कलेक्टर के उद्बोधन मे बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सबको बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए महिला सशक्तिकरण और महिलाओं छात्राओं को सम्पूर्ण रुप से सशक्त होकर पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर अपना योगदान पूर्ण करने की बात कही। पुरानी रुढिवाद और पुरुष प्रधान देश के दौर मे महिला अपने आप को मजबूत कर अपना पूर्ण सम्मान और अपना योगदान देते हुए देश के महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर रह कर अपना वर्चस्व कायम कर रही है। छात्र-छात्राओं को अपना अनुभव बताते हुए छात्रों को अपने पठन-पाठन मे एकाग्रचित होकर प्रातः समय जल्दी उठ कर पढ़ने से मन और बुद्धि का सही समन्वय होता है, जिससे याददाश्त एवं याद करने की प्रक्रिया मे फायदा होता है। इसी के साथ अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करते रहना जब तक मंजिल हासिल न हो। इसी के साथ निर्देशक वत्सला फाउण्डेशन श्रीमती ज्योति सिंघानिया द्वारा भी छात्र-छात्राओं अपने उद्बोधन में विद्यालय गतिविधियों के अलावा छात्र अपने जीवन मे माता-पिता से प्राप्त संस्कारों को ध्यान मे रखते हुए अपना अध्ययन पूर्ण करना एवं समाज मे एक सभ्य नागरिक का दायित्व पूर्ण करते हुए समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपना पूर्ण योगदान दे सके इसके लिए प्रेरित किया। - बेमेतरा 12 मार्च : सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत बुधवार 18 मार्च 2020 को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष बेमेतरा मे जनसूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी के लिए जिला स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कार्यशाला मे उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
-
बेमेतरा 12 मार्च : जिला पंचायत बेमेतरा के सामान्य सभा की बैठक सोमवार 16 मार्च 2020 को 12ः00 बजे आयोजित होगी, जिसमे विभिन्न एजेण्डा जैसे कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग की योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों आदि की समीक्षा की जायेगी ।
- बेमेतरा 12 मार्च : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना वर्ष 2020-21 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन 07 मार्च 2020 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा मे किया गया था, जिसका परीक्षा परिणाम जारी किया जा चुका है। परीक्षा परिणाम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बेमेतरा के कार्यालय मे कार्यालयीन समय मे अवलोकन किया जा सकता है। परीक्षा परिणाम मे यदि कोई दावा आपत्ति हो तो साक्ष्य अभिलेख सहित 16 मार्च 2020 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
- बेमेतरा 12 मार्च : भारतीय थल सेना द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए 16 अप्रैल से 25 अप्रैल 2020 तक भर्ती रैली का आयोजन जिला मुख्यालय कवर्धा के आउटडोर स्टेडियम में किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भर्ती रैली में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें सैनिक सामान्य ड्यूटी(जीडी) पद के लिए आवेदक की आयु 17 वर्ष छह माह से 21 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।
इसी प्रकार सैनिक लिपिक (क्लर्क)/स्टोर कीपर पद के लिए आयु 17 वर्ष 06 माह से 23 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता बारहवीं या समकक्ष पास (कला, वाणिज्य या विज्ञान विषयों में कम से कम कुल 60 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक अनिर्वाय है)। 12वीं कक्षा में अंग्रेजी व गणित, एकाउंट, बुक कीपिंग में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य होना चाहिए। सैनिक तकनीकी पद के लिए आयु 17 वर्ष 06 माह से 23 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता बारहवीं कक्षा अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंको में उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषयों में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो। सैनिक नर्सिंग सहायक/सैनिक नर्सिंग सहायक (वेटनरी) पद के लिए आयु 17 वर्ष 06 माह से 23 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता बारहवीं या समकक्ष कक्षा अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, वनस्पति और प्राणी विज्ञान विषयों सहित कम से कम 50 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। सैनिक ट्रेडमैन पद के लिए आवेदक की आयु 17 वर्ष 06 माह से 23 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, उच्च शिक्षा उत्तीर्ण एवं प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य होना चाहिए।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भर्ती रैली में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी थलसेना की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटज्वाइनइंडियनआर्मीडाॅटएनआईसीडाॅटइन में आॅनलाइन पंजीयन, आवेदन कर सकते हंै। इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी आॅनलाइन पंजीयन करने के पश्चात् प्रवेश पत्र, रैली स्थान की जानकारी थल सेना के वेबसाइट एवं अपने ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, दस रूपए के स्टाम्प पेपर पर दिये गए प्रारुप के अनुरुप नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र, बीस रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो तथा समस्त प्रमाण पत्रों के दो प्रमाणित छायाप्रति लाना आवश्यक है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भर्ती रैली हेतु आयु की गणना 01 अक्टूबर 2020 की स्थिति में की जाएगी। रैली के प्रथम चरण में शारीरिक योग्यता की परीक्षा होगी, जिसके अंतर्गत आवेदकों को 1600 मीटर की दौड़, न्यूनतम् 6 बीम लगाना, 9 फिट गढ्ढा कूदना एवं बैलेंसिंग बीम पर चलना होगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे। अंतिम चरण में अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2575212, 2575204 या मुख्यालय भर्ती कार्यालय (म.प्र. एवं छ.ग.) पूछताछ दूरभाष नंबर 0761-2600242 या भारतीय थलसेना के वेबसाईट वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटआर्मीरिक्रूटमेंटडाॅटसीजीडाॅटएनआईसीडाॅटइन या जिला रोजगार कार्यालय बेमेतरा व कबीरधाम से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
रोजगार अधिकारी ने बताया की बेमेतरा जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों मे शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण का आयोजन किया जावेगा। शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदक 19 मार्च तक अपना अवेदन पत्र जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा को प्रस्तुत कर सकते हैं। -
क़ादिर रज़वी, जशपुर/कांसाबेल
जशपुर जिले के कांसाबेल में शराब दुकान को स्तानन्तरित करने को लेकर नव निर्वाचित पंचायत ने कलेक्टर और आबकारी विभाग को आवेदन किया है। यही नही कांसाबेल राजीव नगर चौक की स्थति लोगो ने इतना गंदा बना रखा है इसे इंसान तो दूर की बात जानवर को भी बगल से गुजरना मुश्किल हो गया है। यहाँ शराब की दुकान और होटलों से, शादी में हुए कचरे को देख कर अब लगने लगा है कभी महामारी होगी तो यही से होगी। इस तरह कचरे को फेका जाना और जमा होना, शासन प्रशासन ग्राम पंचायत का नज़र अंदाज़ करना समझ से परे है।
जिस स्थान पर शराब की दुकान है ठीक उसके सामने शासकीय बालक छात्रावास है बगल में शिशु मंदिर स्कूल है और बच्चे में शराबियों की गति विधि देख उन पर गहरा असर पड़ने लगा है। बगीचा मेन रोड पर शराब की दुकान का संचालन हो रहा है। इसके चारों ओर शराबी शराब की बोतल को पीकर जहां तहां फेक देते है।और आज तक इस काँच के टुकड़े से कई घायल हो चुके है बगल में किसान का खेत इन काँच के टुकड़े से खेती करने के लायक नही रहा है। शराबी रोड के किनारे बैठकर शराब पीकर लड़ाई झगड़े गली गलौच करने लगते है और ये सब आते जाते स्कूल के बच्चे हॉस्टल के बच्चे देख इनपर बुरा असर पड़ता है इसलिए यथा शीघ्र यहाँ से शराब दुकान को हटाया जाना बहुत जरूरी है। - महासमुन्द 11 मार्च : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन की उपस्थिति में आज 12 मार्च 2020 को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित की गयी है। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी सम्पूर्ण जानकारी सहित निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
-
महासमुन्द 11 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जिले के आठ हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें बिरकोनी के शिव शक्ति महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती मुकेश्वरी साहू को एवं श्रीमती राजकुमारी साहू, ग्राम हाथीबाहरा के श्री खूबसिंग ठाकुर, ग्राम सरायपाली के श्री अशोक बुड़ेक, ग्राम टोंगोपानी कला के गीताबाई साहू, ग्राम अंतर्ला के श्री मायाधर कर, ग्राम डुमरपाली के श्री बिरंची डडसेना, एवं महासमुन्द वार्ड क्रमांक 03 के श्री प्रदीप कुमार मक्कड़ को स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गयी है। स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए संबंधितों को मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र साक्ष्य के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास प्रस्तुत करना होगा। स्वीकृत राशि का भुगतान आर.टी.जी.एस. के माध्यम से किया जाएगा। - महासमुन्द 11 मार्च : आदिमजाति एवं अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 07 मार्च 2020 को परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस संबंध में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री एन.आर. देवांगन ने बताया कि इस परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों के प्राप्तांको की सूची कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास महासमुन्द के सूचना पटल पर अवलोकन के लिए चस्पा की गयी है। इसके लिए 16 मार्च 2020 तक कार्यालयीन समय में दावा-आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है। नियत तिथि के पश्चात् दावा-आपत्ति पर किसी भी प्रकार के विचार नहीं किया जाएगा।
- महासमुन्द 11 मार्च : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री सुनील कुमार जैन द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2020 के लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 9(2) के अंतर्गत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और नियम 2 (ख) के अंतर्गत अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। इनमें रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) के लिए महासमुन्द अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी को जनपद पंचायत क्षेत्र महासमुन्द के अन्तर्गत ग्राम पंचायत साराडीह के सरपंच पद के लिए, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा श्री भागवत जायसवाल को जनपद पंचायत क्षेत्र बागबाहरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कन्हारपुरी के वार्ड नम्बर 8,9,10, 11,12, एवं 13, ग्राम पंचायत सिर्रीपठारीमुड़ा के वार्ड नम्बर 6, ग्राम पंचायत जामली के वार्ड नम्बर 11, एवं ग्राम पंचायत तेन्दुकोना के वार्ड नम्बर 12 के लिए, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिथौरा श्री बी.एस. मरकाम को जनपद पंचायत क्षेत्र पिथौरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लाखागढ़ के वार्ड नम्बर 13, ग्राम पंचायत जगदीशपुर के वार्ड नम्बर 3, ग्राम पंचायत देवरी के वार्ड नम्बर 1, ग्राम पंचायत सोनासिल्ली के वार्ड नम्बर 5, ग्राम पंचायत कसहीबाहरा के वार्ड नम्बर 1 के लिए, इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली श्री कुणाल दुदावत को जनपद पंचायत क्षेत्र सरायपाली के ग्राम पंचायत केंदुवा के वार्ड नम्बर 3, ग्राम पंचायत बांझापाली के वार्ड नम्बर 8, ग्राम पंचायत भुथिया के वार्ड नम्बर 8, ग्राम पंचायत चिवराखुंटा के वार्ड नम्बर 8, ग्राम पंचायत देवलभांठा के वार्ड नम्बर 11 के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) तहसीलदार महासमुन्द श्री मूलचंद चोपड़ा को जनपद पंचायत क्षेत्र महासमुन्द के ग्राम पंचायत साराडीह के सरपंच पद के लिए, नायब तहसीलदार, बागबाहरा श्री बलराम तम्बोली को जनपद पंचायत क्षेत्र बागबाहरा के ग्राम पंचायत कन्हारपुरी वार्ड नम्बर 8,9,10,11,12,13, ग्राम पंचायत सिर्रीपठारीमुड़ा के वार्ड नम्बर 6, ग्राम पंचायत जामली के वार्ड नम्बर 11, ग्राम पंचायत तेन्दुकोना के वार्ड नम्बर 12 के लिए, तहसीलदार पिथौरा श्री टी.आर. देवांगन को जनपद पंचायत क्षेत्र पिथौरा के ग्राम पंचायत लाखागढ़ के वार्ड नम्बर 13, ग्राम पंचायत जगदीशपुर के वार्ड नम्बर 3, ग्राम पंचायत देवरी के वार्ड नम्बर 1, ग्राम पंचायत सोनासिल्ली के वार्ड नम्बर 5, ग्राम पंचायत कसहीबाहरा के वार्ड नम्बर 1 के लिए, तहसीलदार सरायपाली श्री युवराज सिंह कुर्रे को जनपद पंचायत क्षेत्र सरायपाली ग्राम पंचायत केंदुवा के वार्ड नम्बर 3, ग्राम पंचायत बांझापाली के वार्ड नम्बर 8, ग्राम पंचायत भुथिया के वार्ड नम्बर 8, ग्राम पंचायत चिवराखुंटा के वार्ड नम्बर 8, ग्राम पंचायत देवलभांठा के वार्ड नम्बर 11 के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह अपीलीय प्राधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान को जनपद पंचायत सरायपाली एवं पिथौरा के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत के लिए तथा अपर कलेक्टर श्री आलोक पाण्डेय को जनपद पंचायत महासमुन्द एवं बागबाहरा के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत के लिए अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। - कोरिया 11 मार्च : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों में कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण आगामी 13 मार्च को किया जायेगा। इस कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कुल 228 दिव्यांगों को 24 लाख 99 हजार 965 रूपये की राशि का मोटराईज्ड ट्रायसायकल, ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, छड़ी एवं स्मार्ट केन दिया जायेगा।
विकासखंड बैकुण्ठपुर में जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में 63, विकासखंड खडगवां के सामुदायिक भवन में 38, विकासखंड सोनहत के सामुदायिक भवन में 34, विकासखंड भरतपुर के सामुदायिक भवन में 45 एवं विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक भवन में 48 दिव्यांगों को उनकी निःशक्तता न्यूनतम कर गतिशीलता बढ़ाने तथा उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रबल करने के उद्देश्य से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर ने सृदृढ़ व्यवस्था करने हेतु समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया। - सूरजपुर 11 मार्च : छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग मंत्रालय रायपुर की अधिसूचना एवं उपपंजीयक सहकारी संस्थाएॅ सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेष की प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों के पुर्नगठन के लिये ’’प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटी पुर्नगठन योजना 2019’’ प्रकाषित की गई है।
जिसकी प्रति जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर सहित सूरजपुर जिले की सहकारी बैंक शाखाओं, समस्त आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों तथा कार्यालय-उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं सूरजपुर के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु प्रकाषित किया गया है। उपरोक्त पुर्नगठन संबंधी प्रस्ताव पर प्रभावित एवं परिणामी सोसायटी के सदस्य,सोसायटियों एवं बैंक शाखा तथा अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा आपत्तियां सूचना प्रकाषन तिथि से 15 दिवस 13 मार्च 2020 से 27 मार्च 2020 के भीतर जिले के उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएॅं सूरजपुर के समक्ष लिखित में 03 प्रतियों में प्रस्तुत कर सकेंगे। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई भी विचार नहीं किया जायेगा। - सूरजपुर 11 मार्च : ख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार 13 मार्च 2020 को जनपद पंचायत सूरजपुर के स्थायी समितियों के गठन हेतु जनपद पंचायत सभाकक्ष सूरजपुर में 12 बजे सामान्य सभा का सम्मिलन आयोजित किया गया है। उक्त सम्मिलन में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने को कहा गया है।
- महासमुन्द 09 मार्च : समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने बताया कि दिव्यांगजन पुनर्वास कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजन प्रमाणीकरण तथा सेवा-सुविधा प्रदाय शिविर का आयोजन 28 फरवरी से 11 अप्रैल 2020 तक कुल 13 शिविरों का आयोजन किया जाना था। उन्होनें ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में जारी एडवाइजरी के अंतर्गत 12 मार्च से 31 मार्च 2020 तक स्थगित किया गया है।