- Home
- छत्तीसगढ़
-
दुर्ग 28 मार्च 2020/ कोविड - 19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च 2020 की रात्रि 12 बजे से 21 दिन तक पूर्णतः लाॅकडाउन किया गया है। नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने एवं नागरिकों को पेयजल प्रदाय प्रतिदिन सुनिश्चित करने निगम का अमला सक्रिय है। जलशोधन संयंत्र विभाग के कर्मचारी संपूर्ण भिलाई निगम क्षेत्र में जलप्रदाय हेतु कार्यरत् है। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने जल प्रदाय व्यवस्था दुरूस्त रहे इसके लिए आर.के. साहू, अधीक्षण अभियंता एवं सत्येन्द्र सिंह, अधीक्षण अभियंता को इसकी जिम्मेदारी दी है। परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल व्यवस्था में किसी भी प्रकार की उदासीनता बरती जाने पर इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा करने का उल्लेख जारी आदेश में किया गया है।
-
लिए परमिट लेना अनिवार्य होगा, निगम भिलाई के
लिए इनसे करें संपर्कदुर्ग 28 मार्च 2020/ आपातकालिक परिस्थिति जैसे मेडिकल कारणों से निजी वाहन से जिले के बाहर जाना यदि अत्यन्त आवश्यक है, तो उन्हे परमिट जारी करने के लिए उनके स्थानीय निकाय के कार्यालय में निर्धारित प्रारुप में आवेदन दिये जाने व जांच उपरान्त अनुशंसा सहित प्रकरण अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को प्रेषित करने एवं परिमिट जारी करने की प्रक्रिया संबंधित निगम द्वारा की जानी है।नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र के लिये आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 69 (4) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ए.के. द्विवेदी उपायुक्त को इस कार्य के लिए अधिकृत किया है। संबंधित आवेदन प्राप्त होने पर उसकी जांच उपरान्त अनुशंसा सहित लौटती डाक से अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, दुर्ग को भेजने की कार्यवाही श्री द्विवेदी करेंगे। -
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लोगों से अपील की है कि वो इस संकट की घड़ी में दैनिक वेतनभोगी मजदूरों और जरूरतमंदों की आगे आकर मदद करें। इसके लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में आवश्यक सहयोग राशि प्रदान की जा सकती है। मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए भारतीय स्टेट बैंक के खाता नंबर 30198873179, IFSC CODE: SBIN0004286 पर यह सहयोग राशि जमा की जा सकती है। इसके साथ यूपीआई और बार कोड को स्कैन करके भी लोग सहायता राशि आसानी से मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कर सकते हैं। यूपीआई आईडी: cgcmrelieffund@sbi.
-
प्रदेश के सभी 6 मेडिकल कॉलेजों में भी की जाए व्यवस्थामुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय मंे आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना वायरस से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं और लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के इंतजामों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर के एम्स और जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग किट और मास्क की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने एहतियाती उपायों के तहत हर जिले में कोरोना प्रभावितों के इलाज लिए सौ-सौ बेड की व्यवस्था करने और प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में कोरोना प्रभावितों के इलाज की आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे और सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल लॉकडाउन के दौरान सभी कलेक्टरों से सम्पर्क में है तथा राजधानी रायपुर में लगातार बैठक लेकर जरूरी निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण और बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की पहल भी कर रहे हैं, जिससे लॉकडाउन के दौरान गरीब और कमजोर तबकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
बैठक में जानकारी दी गई कि रिम्स मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 हॉस्पिटल के रूप में तैयार किया जा रहा है, यहां 500 बेड की व्यवस्था की जा रही है। अगले 10 दिनों में यह अस्पताल तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ के जो लोग दूसरे प्रदेशों में गए हैं, उन्हें वहीं रहने को कहा गया है। उनके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं कलेक्टर के माध्यम से कराई जा रही है। इसी तरह दूसरे प्रदेशों के जो लोग छत्तीसगढ़ में आए हैं, उन्हें यहां रूकने के लिए कहा गया है। उन्हें भी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि फल, सब्जी, दूध की आपूर्ति तथा गेंहू की कटाई और धान की खेती में लगे किसानों और मजदूरों को न रोका जाए। खाद, बीज और धान की आपूर्ति में लगे हमालों को न रोका जाए। मजदूरों को काम करते समय सोशल डिसटेंसिंग बनाए रखने की समझाईश दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को फल और सब्जी की आपूर्ति बाजार और उपभोक्ताओं तक बनाए रखने से न रोका जाए, नहीं तो इन चीजों के दाम बढ़ सकते हैं। उन्होंने आटा, बेसन और शक्कर की आपूर्ति भी बनाए रखने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त और प्रमुख सचिव डॉ. श्रीमती मनिंदर कौर द्विवेदी, स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री आर. प्रसन्ना, खाद्य एवं परिवहन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव नगरीय प्रशासन श्रीमती अलरमेल मंगई डी., खनिज विभाग के सचिव श्री अंबलगन पी., मार्कफेड एमडी श्रीमती शम्मी आबिदी, संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. प्रियंका शुक्ला, संचालक स्वास्थ्य श्री नीरज बंसोड़ और आयुक्त जनसम्पर्क श्री तारण प्रकाश सिन्हा उपस्थित थे।
-
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम आम जनता के नाम अपने संदेश में कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव और इसके फैलाव को रोकने के लिए 21 दिन के लाॅक डाउन के दौरान राज्य में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही कलेक्टरों को कालाबाजारी पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। श्री बघेल ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा है कि 21 दिन के लॉक डाउन का आप अनुशासित होकर पालन कर रहे है इसके लिए आपका धन्यवाद। कोरोना वायरस के फैलाव की चेन को तोड़ने के लिये यह कितना जरूरी है। इस लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी न रहे इसके पूरे प्रबंध किये गये है और मैं व्यक्तिगत तौर पर पूरे प्रदेश से इसकी रिपोर्ट ले रहा हूँ।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि मेरे ध्यान में यह आया है कि कुछ स्थानों पर लॉक डाउन के संकट का लाभ उठाकर कुछ व्यापारियों ने आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ा दिए हैं और कुछ लोग कालाबाजारी में लग गये है। यह अत्यंत ही आपत्तिजनक है। व्यापारी भाईयों से निवेदन है कि वे अनुचित लाभ न उठाएं और सेवा भाव से लोगों को दैनंदिनी आवश्यकता वाली वस्तुओं की आपूर्ति करें। हम किसी कीमत पर कालाबाजारी नहीं होने देंगे। उन्होंने बताया कि सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं कि कालाबाजारियों से कड़ाई से निपटनें और आम जनता को सही दामों पर वस्तुओं को उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। कुछ व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुुत अच्छे से कर रहे हैं। अपनी दुकान के सामने दूरी बनाए रखने के लिए निशान लगा रखे हैं। इसका अनुसरण दूसरे व्यापरियों को भी करना चाहिए। कलेक्टरों को यह भी निर्देश दिए गए है कि आवश्यक वस्तुओं, सब्जी, फल आदि के परिवहन की व्यवस्था में कोई बाधा नहीं आये। जो लोग साग-भाजी, फल आदि के काम से जा रहे हैं, उन्हें नहीं रोका जाए। साग-भाजी और फल की सभी को आवश्यकता है। इसकी आपूर्ति बनी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी फसल कटाई का समय है, इसमें यथासंभव मशीनों से कटाई को कहा गया हैं, जितने मजदूर भाई-बहन है उनसे आग्रह है कि वे काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें दूर-दूर रहकर काम करें और सावधानी बरतें।श्री बघेल ने कहा कि पुलिस विभाग इस संकट की घड़ी में प्रशंसनीय कार्य कर रहा है, मैं उनकी सराहना करता हूँ। मेरा उनसे भी आग्रह है कि वो आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में मदद करे और जो लोग रोजमर्रा की वस्तुओं के क्रय के लिए निकल रहे हंै उनकी भी मदद करें। उन्होंने कहा कि मुझे यह भी जानकारी मिली है कि तरबूज की फसल आसपास की नदियों में खराब होने की कगार पर है। किसानों को ऐसी फसलों को शहर में लाने देने और उसको बेचने की माकूल व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के जितने डाॅक्टर, नर्स और अमले के सदस्य हैं, जिला प्रशासन के लोग दिन रात लोगों की सेवा में लगे हैं, उन्हें मै धन्यवाद देता हूं। संकट की घड़ी में दायित्व समझकर 24 घंटा काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गरीब, निराश्रित और ऐसे मजदूर वर्ग के लोग जो लॉक डाउन के कारण परेशानी में हैं, उनके भोजन, आश्रय आदि की व्यवस्था सभी जिला कलेक्टरों द्वारा की जा रही है। मेरा उनसे आग्रह है कि वो जहां हैं वहीं रहे और यात्रा न करेंगे। ऐसे सभी लोगों के लिए जिला स्तर पर हेल्प लाइन खोली गई है, जिससे आप सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हंै।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता से मेरी एक बार फिर हाथ जोड़कर अपील है कि वो लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करे। बहुत आवश्यक होने पर केवल एक व्यक्ति ही घर से निकले। सोशल डिस्टेनसिंग का कड़ाई से पालन करें और बार बार अपने हाथ धोते रहंे। यह ध्यान रखे कि हमारे राज्य में जब तक एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है तब तक हम इस महामारी के संकट से बच नहीं सकते हैं। इसलिए हर वो व्यक्ति जो विदेश से आया है या जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है उसे स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट कर उनकी सलाह अनुसार अपना उपचार कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम आप सब के सहयोग से इस महामारी का सामना करने में सफल होंगे।
-
10 बजे से 1 बजे तक खुले रहेंगे कृषि-केन्द्र
कोरबा 27 मार्च 2020/कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण बने हालातों में भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण पहल की है। लाॅकडाउन की इस स्थिति में किसानों की सहुलियत के लिये खाद-बीज की दुकानें भी खुली रहेंगी। राज्य शासन के इस संबंध में निर्देष जारी करने के बाद कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने भी कोरबा जिले में कृषि केन्द्रों के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित कर दिया है। कोरबा जिले में किसानों को खाद एवं बीज उपलब्ध कराने के लिये कृषि-केन्द्र प्रातः दस बजे से दोपहर एक बजे तक खुलेंगे।इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती कौषल ने बताया कि राज्य शासन द्वारा खेती के लिये बीज और खाद को आवष्यक वस्तुओं की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है। जिले के किसानों ने भी फसलों के लिए उर्वरक एवं बीज की समय-समय पर आवष्यकता की ओर ध्यान दिलाया था। किसानों द्वारा कृषि विभाग के मैदानी कर्मचारियों द्वारा इस संबंध में लगातार संपर्क कर हो रही परेषानी से भी अवगत कराया जा रहा था। राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय से अब किसानों की समस्या का समाधान हो गया है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने खाद-बीज को आवष्यक वस्तु की श्रेणी में मानते हुए किसानों की सुविधा को के लिये संबंधित प्रतिष्ठानों को शर्तों के अधीन परिचालन की अनुमति दे दी है। जारी की गई अनुमति के अनुसार खेती-किसानी से जुड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में एक समय में एक ही किसान खेती के लिये जरूरी खाद-बीज व अन्य सामान खरीद पायेगा। कृषि-केन्द्रों और खाद-बीज की दुकानों के बाहर किसानों के हाथ धोने के लिये साबुन, सेनिटाईजर एवं स्वच्छ पानी की व्यवस्था दुकानदार द्वारा की जायेगी, ताकि प्रत्येक खरीदी करने आने वाले किसान हाथ धोने के बाद ही दुकान में प्रवेष करें। दुकानदार द्वारा खाद बेचने के लिये भुगतान करने उपयोग की जाने वाली पीओएस मषीन, जिस पर कृषकों को अंगूठा लगाना होता है, जिसे अनिवार्यतः सेनिटाइज की व्यवस्था की जायेगी और ऐसा हर एक उपयोग के बाद किया जायेगा।क्रमांक 1279/नागेष/रात्रे/ -
कोरबा 27 मार्च 2020/वीडियो काॅन्फेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस के फैलाव की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक क्विंटल चावल और दस-दस किलो दाल का स्टाॅक रखने के निर्देष दिये। उन्होंने सभी नगरीय निकायों के वार्डों में भी इसी तरह की व्यवस्था रखने के निर्देष दिये। नगरीय निकाय क्षेत्रों या ग्राम पंचायतों में अकेले रहने वाले बुजुर्गों, गरीबों, अकेले दिव्यांगों, बेसहारा लोगों और भिक्षुओं के लिये इस लाॅकडाउन की स्थिति में किसी भी प्रकार से भोजन की व्यवस्था नहीं होने पर यही चावल एवं दाल से उन्हें दिया जा सकेगा।
कलेक्टर ने कहा कि ऐसे जरूरतमंद लोगों को खाना पकाकर एक स्थान पर खाना खिलाने से भीड़ होने की आषंका होगी और कोरोना वायरस का संक्रमण होने की सम्भावना भी बढ़ जायेगी। इसीलिये किसी भी परिस्थिति में ऐसे जरूरतमंद लोगों को पकाकर एक ही स्थान पर खाना नहीं खिलाया जाये। ऐसे लोगों को बिना पकी खाद्य सामग्री दाल-चावल (सूखा भोजन) दे दिया जाये ताकि वे अलग-अलग पकाकर उसे खा सकें। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से सभी वार्डों और ग्राम पंचायतों मंे एक-एक क्विंटल चावल और दस-दस किलो दाल की व्यवस्था आने वाले चैबिस घण्टों में करके रिपोर्ट देने के निर्देष भी दिये हैं। उन्होंने जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को भी लगातार खोलने के निर्देष खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिये। -
नगर-पालिका दीपका में आवष्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिष्चित करने हेतु 21 वार्डों के लिये हेल्पलाईन नंबर जारी
कोरबा 27 मार्च 2020/कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये जिले में लागू धारा-144 तथा लाॅकडाउन के दौरान आवष्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिये नगर पालिका दीपका के 13 दुकानदारों ने लोगों तक सब्जियाॅं, दूध, दवाई, राषन आदि पहुॅंचाने के लिये अपने नाम और मोबाईल नंबर जनहित में जारी किये हैं। इस दौरान आवष्यक वस्तुओं को जरूरत के हिसाब से लोगों द्वारा दुकानदारों को फोन करके अपने घर मंगाया जा सकता है। घर पहुॅंच सेवा हेतु दुकानों/प्रतिष्ठानों के नाम गीता किराना कटघोरा रोड दीपका मो. 9826175174, कन्हैया किराना कटघोरा रोड दीपका मो. 8103157787, बालाजी सुपर बाजार कटघोरा रोड दीपका मो. 9229211401, मुकेष किराना कटघोरा रोड दीपका मो. 8002319419, महिमा किराना कटघोरा रोड दीपका मो. 9755785276, भूपेन्द्र किराना पाली रोड दीपका मो. 9039961593, महावीर किराना पाली रोड दीपका मो. 9826161969, प्रकाष किराना बजरंग चैक दीपका मो. 8871590774, अन्नपूर्णा किराना प्रगति नगर दीपका मो. 9516212023, मधुबन होटल पाली रोड दीपका मो. 9229670823, शालीमार होटल कटघोरा रोड दीपका मो. 9993729311, अंकल जी स्वीट्स बुधवारी बाजार दीपका मो. 8085555820 एवं संजू डेली नीड्स प्रगति नगर दीपका मो. 7974059016 हैं।लाॅकडाउन के दौरान उपरोक्त दुकानदारों द्वारा घर पहुॅंच सेवा के तहत् वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं को वरीयता दी जायेगी। नोवेल कोरोना वायरस नियंत्रण के अधीन लागू धारा-144 तथा लाॅकडाउन के कारण लोगों को घर से बाहर न निलकने तथा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये सोषल डिस्टेंसिंग बनाये रखने में यह घर पहुॅंच सेवा कारगर साबित होगी।दीपका के 21 वार्डों के लिये हेल्पलाईन नंबर जारी:- जिले में लागू धारा-144 तथा लाॅकडाउन के दौरान सभी आवष्यक वस्तु जैसे सब्जी, दूध, राषन, दवाई, बे्रड आदि की आपूर्ति अबाध तरीके से नगर में बनी रहे तथा लोगों को सभी खाने-पीने की चीजों की किल्लत न हो और सही दाम पर सभी सामान उपलब्ध हो सके इसकी निगरानी हेतु 21 वार्डों को तीन समूह में बांटकर अलग-अलग हेल्पलाईन नंबर जारी किये गये हैं। वार्ड क्रमांक 1 से 7 तक के लिये हेल्पलाईन नंबर 91650-58844, वार्ड क्रमांक 8 से 14 तक के लिये हेल्पलाईन नंबर 79748-72042 एवं वार्ड क्रमांक 15 से 21 तक के लिये हेल्पलाईन नंबर 79994-68705 है। इन हेल्पलाईन नंबरों में आवष्यक वस्तुओं की आपूर्ति में हो रही किसी भी परेषानी से संबंधित जानकारी हेतु सम्पर्क किया जा सकता है। -
कोरबा 27 मार्च 2020/एकता और अखण्डता के क्षेत्र में दिये जाने वाले सर्वोच्च नागरिक सम्मान सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता सम्मान 2019 के लिये नामांकन 30 अप्रैल 2020 तक भारत सरकार द्वारा आमंत्रित की गई है। इस सम्मान हेतु इच्छुक नागरिक या संस्था भारत सरकार गृह मंत्रालय के आॅनलाईन पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट नेषनल यूनिटी अवार्ड्स डाॅट एमएचए डाॅट जीओव्ही डाॅट इन पर नामांकन प्रस्तुत कर सकते हैं।
-
कलेक्टर श्रीमती कौषल ने गाड़ियों, वाहन-चालकों, हमालों के नाम और फोन नंबर प्रषासन को उपलब्ध कराने दिये निर्देष, एसपी श्री मीणा के साथ सुबह थोक व्यापारियों से की मुलाकात
कोरबा 27 मार्च 2020/कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कोरबा जिले में राषन, सब्जियों, दवाओं आदि की कमीं से बचने के लिये इनकी लगातार आपूर्ति करने जिला प्रषासन द्वारा सभी जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं। कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने आज सुबह दर्री रोड स्थित थोक व्यापारियों से इस संबंध में मुलाकात की और अति आवष्यक सामानों की आपूर्ति में आ रही परेषानियों क -
बुधवारी बाजार में भी कुछ सब्जी दुकानों को कराया बंद, सोषल डिस्टेंसिंग की सटीक व्यवस्था करने आयुक्त नगर निगम को दिये निर्देष
कलेक्टर-एसपी ने आज शहर के बाजारों का निरीक्षण कर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये किये गये इंतजामों का जायजा लियाकोरबा 27 मार्च 2020/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती किरण कौषल ने आज सुबह बुधवारी बाजार, इतवारी बाजार सहित दर्री रोड, पुराना बस स्टैण्ड, सीतामणी क्षेत्र का दौरा कर कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये जिले में किये गये इंतजामों का जायजा लिया। उन्हांेने पुराना बस स्टैण्ड रोड, दर्री रोड सहित सीतामणी क्षेत्र में लगभग पाॅंच राषन दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। इन दुकानों पर दुकानदारों द्वारा ग्राहकों की सोषल डिस्टेंसिंग के लिये कोई इंतजाम नहीं करने तथा भीड़ लगाकर राषन सामग्री बेचने पर कलेक्टर श्रीमती कौषल ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल ऐसी दुकानों को अपने सामने ही बंद करा दिया। श्रीमती कौषल ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि ग्राहकों के बीच एक-एक मीटर की दूरी बनाये रखने के लिये दुकानों के सामने गोले या चैकोर खाने या लाईन खिंचवायें। अपनी दुकानों में दो से अधिक लोगों को न रखें, साथ ही ग्राहकों की भीड़ न लगने दें। उन्होंने चेताया कि सामान लेने आने वाले लोगों को एक-एक कर सामान दिया जाये। कलेक्टर ने यह भी चेतावनी दी कि ग्राहकों के बीच सोषल डिस्टेंसिंग के इंतजाम के बिना किसी भी दुकान को राषन सामग्री बेचने की अनुमति नहीं दी जायेगी और ऐसी सभी दुकानों को प्रषासन द्वारा बंद करा दिया जायेगा तथा दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी। इस दौरान जिले के पुलिस कप्तान श्री अभिषेक मीणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल भी मौजूद रहे।कलेक्टर ने आज सुबह बुधवारी बाजार का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने फुटकर सब्जी बाजार में दुकानों और ग्राहकों के बीच पहुॅंचकर सोषल डिस्टेंसिंग के लिये किये गये इंतजामों का जायजा लिया और ग्राहकों तथा सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की। कलेक्टर ने कुछ सब्जी विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों के बीच एक-एक मीटर की दूरी बनाये रखने के लिये किये गये इंतजामों की सराहना की तो वहीं कुछ सब्जी दुकानों को ऐसे इंतजामों के नहीं होने के कारण तत्काल बंद कराने के निर्देष नगर निगम के अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने इस दौरान सब्जियों के दामों की भी जानकारी लोगों तथा विक्रेताओं से ली। उन्होंने विक्रेताओं को सब्जियों को अधिक दामों पर नहीं बेचने और सब्जियों का अनावष्यक स्टाॅक नहीं करने के लिये भी हिदायत दी। कलेक्टर ने सब्जी विक्रेताओं को बार-बार हाथ धोने के लिये सेनेटाईजर या डेटोल-सेवलाॅन युक्त पानी अपने पास रखने की सलाह दी और सब्जियों को तौलने के बाद बार-बार हाथ धोते रहने के लिये कहा।इसके बाद कलेक्टर ने थोक सब्जी बाजार भी पहुॅंची, जहाॅं उन्होंने थोक सब्जी विक्रेताओं से बात की। श्रीमती कौषल ने थोक सब्जी विक्रेताओं को कोरोना वायरस से बने मौजूदा हालातों में शासन-प्रषासन का सहयोग करने और कोरबावासियों को सब्जियों की लगातार आपूर्ति में मदद करने की अपील की। कलेक्टर ने यह भी कहा कि थोक विक्रेताओं द्वारा सब्जियों की नीलामी के समय सुबह लगने वाली भीड़ को रोकने के लिये कुछ दिनों तक नीलामी प्रक्रिया स्थगित कर दी जाये। कलेक्टर ने सब्जियों के ए एवं बी दो ग्रेड निर्धारित कर दर भी निर्धारित करने के निर्देष दिये। उन्होंने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल और नगर निगम आयुक्त श्री राहुल देव को सब्जियों के थोक दाम तय करने के लिये थोक विक्रेताओं के साथ बैठक करने के भी निर्देष दिये। श्रीमती कौषल ने सब्जियों के थोक दाम तय कर रेट-लिस्ट भी दुकानों के बाहर चस्पा करने के निर्देष दिये। श्रीमती कौषल ने थोक विक्रेताओं की दुकानों के सामने ग्राहकों के लिये एक-एक मीटर की दूरी की सोषल डिस्टेंसिंग कराने के निर्देष भी विक्रेता संघ को दिये। उन्होंने थोक बाजार परिसर में बेरिकेटिंग कराकर लोगों की भीड़ नियंत्रित करने और सोषल डिस्टंेसिंग बनाये रखने के भी निर्देष दिये।श्रीमती कौषल ने थोक विक्रेताओं से सब्जियाॅं खरीदकर बेचने वाले फुटकर विक्रेताओं के नाम पते आदि उपलब्ध कराने के निर्देष भी थोक सब्जी विक्रेताओं को दिये। ताकि शहर एवं जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सब्जियों की भरपूर मात्रा में आपूर्ति सुनिष्चित की जा सके और विक्रेताओं को किसी प्रकार की परेषानी न हो। सब्जी विक्रेताओं ने कलेक्टर को बताया कि लाॅकडाउन के कारण शहर के आसपास के स्थानीय सब्जी उत्पादकों के खेतों पर सब्जी तोड़ने वाले मजदूरों की भारी कमीं हो गई है। जिससे जिले में सब्जी की आवक कम होती जा रही है। कलेक्टर ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुये सब्जी तोड़ने वाले कामगारों की सूची प्रषासन को उपलब्ध कराने को कहा। कलेक्टर ने यह भी आष्वासन दिया कि इन सभी कामगारों को सब्जी तोड़ने के काम पर जाने के लिये सभी आवष्यक सहयोग देने ग्राम पंचायतों के माध्यम से सरपंच-सचिवों और संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया जायेगा।क्रमांक 1274/नागेष/रात्रे/फोटो क्रमांक 1 से 5 तक। -
महासमुंद 27 मार्च 2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के बचाव हेतु लागू किए गए लॉक डाऊन की स्थिति में विभिन्न उद्यानिकी एवं अन्य कृषकों से प्राप्त आवेदन एवं ज्ञापन के संबंध में स्पष्ट किया है कि जिले के कृषक अपने खेत, परिक्षेत्र में मजदूरों एवं दैनिक दर पर कार्य करने वाले श्रमिको से कार्य ले सकेंगें। कार्य के दौरान मज़दूरों के लिए मास्क तथा हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था खेत, परिक्षेत्र के मालिक को करनी होगी, तथा यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सभी मजदूर कार्य करने के समय कम से कम एक मीटर की परस्पर दूरी बनाए रखें।
उन्होंने कहा कि यह भी स्पष्ट किया जाता है कि खाद्यान्न, सब्जी, मसालें एवं अन्य उद्यानिकी फसलों के उत्पादन को जिले के भीतर एवं जिले के बाहर परिवहन करने की अनुमति जारी निर्देशों के अंतर्गत दी गई है। -
महासमुंद 27 मार्च 2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने जिले में लोकस्वास्थ्य एवं लोकहित के दृष्टिगत नोवेल कोरोना (कोविड-19) वायरस एवं उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिए एक साथ एक स्थान पर समूहों में एकत्रित एवं उपस्थित होने के परिणामस्वरूप उक्त बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम एवं नियंत्रण करने के लिए जिले में फसल कटाई एवं कृषि से संबंधित अन्य कार्य के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने फसल कटाई एवं अन्य कृषि कार्य जिसमें दो या दो अधिक व्यक्तियो, मजदूर की आवश्यकता पड़ती है उन कार्यों को करते समय व्यक्तियों एवं मजदूरों के बीच कम से कम 1 से 2 मीटर की दूरी रखते हुये कटाई का काम करने व कार्य मे आते-जाते समय निर्धारित दूरी बनाकर चलने की अपील की है।फसल कटाई के दौरान व्यक्तियों, मजदूरों द्वारा नाक, मुह में कपडा, गमछा या मास्क से ढंककर फसल कटाई करने की अपील की है।फसल कटाई के दौरान व्यक्तियों, मजदूरों के द्वारा समय- समय पर अपने हाथ साबुन से धोएं।ग्राम पंचायत स्तरीय दल को उक्त कार्य में लगे व्यक्तियों की स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेने एवं कार्य करते समय निर्धारित दूरी का पालन कराने का निर्देश दिए हैं।यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। -
महासमुंद 27 मार्च 2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने जिले में लोकस्वास्थ्य एवं लोकहित के दृष्टिगत नोवेल कोरोना (कोविड-19) वायरस एवं उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु दवा एवं दैनिक उपयोग की अतिआवश्यक सामग्रियों से संबंधित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालन की अनुमति दी गई हैं। जिले में विभिन्न फसलों के लिए उर्वरक एवं बीज की समय-समय पर आवश्यकता संभावित है तथा कृषकों द्वारा भी मैदानी कर्मचारियों से इस संबंध में संपर्क भी किया जा रहा है।
चूंकि उर्वरक एवं बीज व्यवसाय क्रमशः ''आवश्यक वस्तु अधिनियम'' की धारा-03 के अंतर्गत गठित "उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985" एवं "बीज (नियंत्रण) आदेश, 1983" से परिचालित होते है, इस प्रकार से ये दोनों कृषि "आवश्यक वस्तु" की श्रेणी में आते है। उन्होंने कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इनसे संबंधित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को निम्न शर्तों के अधीन परिचालित करने की अनुमति प्रदान की हैं। व्यावसायिक प्रतिष्ठान में एक समय में एक ही कृषक की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए, दुकान के बाहर साबुन एवं स्वच्छत पानी की व्यवस्था की जाए तथा प्रत्येक क्रेता हाथ धोने के बाद ही दुकान में प्रवेश करें, उर्वरक विक्रय की जाने वाली "पी. ओ.एस. मशीन" जिस पर कृषक को अंगूठा लगाना होता है, अनिवार्यत: सिनेटाइज की जाए तथा ऐसा प्रत्येक उपयोग के बाद किया जाए एवं प्रतिष्ठानों की व्यवसाय अवधि सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी। - कलेक्टर श्री दीपक सोनी की पहल से सोषल डिस्टेंस पालन के साथ रोजमर्रा की जरूरतों की उपलब्धता हो रही पूरीVजिले भर में शुरू हुई यह कवायद, सामाजिक दूरी के नियम का कड़ाई से कराया जा रहा पालन( सुभाष गुप्ता )सूरजपुर 27 मार्च 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा जारी निर्देष के परिपालन में स्थानीय परिवेष अनुसार जिले में रोजमर्रा की जरूरत से जुड़ी सामाग्रियों को मंडी में भीड़भाड से फैलने वाले संक्रमण से बचाव के साथ उपलब्धता के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के सतत् निगरानी में कवायदों के पालन के क्रम में सबसे महत्वपूर्ण पहल बतौर जिला मुख्यालय में स्टेडियम ग्राउंड परिसर को सुरक्षित मण्डी के तर्ज पर संचालन शुरू कराया गया है। इसके अलावा जिले के अन्य क्षेत्रो में भी आमजन की सुविधा अनुसार इसी तरह की पहल शुरू कराया जा रहा है। पूर्व में इन स्थानों पर आमजनों को रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीद करने के दौरान सोषल डिस्टेंस मेंटेंन करने में समस्या उत्पन्न हो रही थी, इस महत्वपूर्ण समस्या को त्वरित स्वयं संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देष पर सूरजपुर स्टेडियम ग्राउंड में सभी सब्जियों व फलों सहित अन्य रोजमर्रा की सामग्रियों को षिफ्ट किया गया है। जिसमें प्रषासन के द्वारा सभी ठेले व व्यापारी के स्थान को मार्क कर निर्धारित किया गया है जिसमें निर्धारित दुरी का ध्यान रखा गया है इसके साथ ही ग्राहकों को भी खरीददारी के समय प्रषासन द्वारा ठेलों के सामने की गई मार्किंग में रहकर ही सामान खरीदने के निर्देष हैं जो एक दुसरे से एक मीटर की दुरी को ध्यान में रखकर मार्क किये गये हैं।इधर कलेक्टर के निर्देष पर जिले के अधिकारी लगातार इन स्थानों में अपनी नजर बनायें हुए हैं और निरीक्षण कर रहे हैं साथ ही पुलिस की कड़ी निगरानी के साथ प्रसाषन द्वारा तय समय में ही ग्राहक खरीददारी कर रहे हैं। इसके साथ ही इसी प्रकार की व्यवस्था सभी नगरीय निकायों में भी की गई है। इसके अलावा गाड़ीयों की पार्किंग को भी व्यवस्थित किया गया है। कोरोना महामारी से लड़ने में शासन व प्रषासन अपने तमाम जद्दोजहद में लगा हुआ है और और कई सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। लगातार लोंगों से अपील की जा रही है कि अनावष्यक घरांे से न निकले और आवष्यक वस्तुओं की खरीद करने आने पर मास्क लगायें, घर जाने पर खुद को सेनेटाईज करंे तथा निर्देषों का पालन करते हुए सभ्य नागरिक होने का परिचय दें साथ ही इस कठिन घड़ी में एकता के साथ कोरोना वायरस को हराने में
-
कोरोना वायरस की रोकथाम के उपायों सहित सभी जिलों में खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज शाम अपने निवास कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं और आम जनता को खाद्यान्न सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति के संबंध में बैठक लेकर इसकी समीक्षा करेंगे।मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू को इस संबंध में सभी जिलों से जानकारी लेने को भी कहा है। मुख्यमंत्री की बैठक के पहले अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से वीडियो कांफ्रेसिंग करेंगे और जिलों में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए इंतजामों और लागों को खाद्यान्न सहित अन्य दैनिक जरूरतों के सामान की आपूर्ति हेतु की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। -
नवनिर्मित जिले गौरेला मरवाही से खूबदास लहरे की रिपोर्ट
भारत देश के प्रधानमंत्री जब से संपूर्ण भारत में लाभ डाउन करने का आदेश व निर्देश जारी किया है तब से रोजमर्रा के जीवन जीने वाले गरीब परिवार एवं असहाय लोगों का जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है इस हालात पर यदि कोई जनप्रतिनिधि समाजसेवी व पूंजीपति प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा यदि ऐसे परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है तो वह समाज के हितों में एक नए आयाम देखने को मिलता है एक तरफ गौरेला पेंड्रा मरवाही की कलेक्टर शिखा राजपूत के द्वारा ग्राम पंचायतों में गरीबों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शक्ति से आदेश व निर्देश जारी किया गया है इस महामारी करोना कोविड 19 संक्रमण वायरस से देश जूझ रहा है जहां भुखमरी और बेरोजगारी बढ़ रही है वही बढ़ती समस्याओं को देखकर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के तहसील मरवाही से ग्राम पंचायत लोहारी निवासी खूब दादू लहरें व शुभम सिंह बघेल के द्वारा विकलांगों को घर में जा जाकर व गरीब असहाय महिलाओं को भोजन हेतु खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराएं इस काम से क्षेत्रवासी व ग्रामवासी तथा खाद्यान्न प्राप्त कर्ताओं ने दुआएं दी। -
अधिकतम विक्रय मूल्य की अवहेलना करने पर होगी कठोर दण्डात्मक कानूनी कार्यवाही
सूरजपुर 27 मार्च 2020/अनुविभागीयदण्डाधिकारी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार छ.ग. शासन से प्राप्त निर्देषों पर सब्जियों को आवष्यक वस्तु अंतर्गत शामिल करते हुए उनके मूल्यों की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है। कोरोना महामारी के दौरान लाॅकडाउन की स्थिति में प्रायः यह देखा जा रहा है कि सब्जी विक्रेताओं द्वारा सब्जियों को निर्धारित बाजार मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय कर मुनाफाखोरी किया जा रहा है जिस हेतु जन सामान्य के हितो को देखते हुए व इस गंभीर घड़ी में रोजमर्रा की वस्तुओं में सब्जी को आवष्यक वस्तु अंतर्गत शामिल कर शासन के द्वारा अधिकतम मूल्य को निर्धारित करते हुए आलु 25रू, बैगन 15रू, सेम 35रू, परवल 35रू, कुन्दरू 35रू, लौकी 20रू, पत्तागोभी 10रू, फूल गोभी 15रू, हरी मिर्च 35रू, षिमलामिर्च 45रू, लहसून 70रू, प्याजभाजी, हरा 15रू, पालक 15रू, मेथीभाजी 15रू, मूली 15रू, गाजर 25रू, मटरफली 25रू, बरबटी 20रू, करेला 35रू, मुनगा 70रू, टमाटर 20रू, अदरक 75रू, खीरा 15रू, भिण्डी 35रू, लाल भाजी 15रू, चुकुन्दर 35रू प्रति किलो किया गया है। इन दिये गये मूल्यों से अधिक मुल्य पर सब्जियों का विक्रय किये जाने पर कठोर दण्डात्मक कानूनी कार्यवाही किये जाने के निर्देष दिये गये हैं।सुभाष गुप्ता TNIS -
एसडीएम व डिप्टी कलेक्टर कर रहे चैत्रनवरात्र व रमजान में मंदिर, मस्जिदों की निगरानी(
सुभाष गुप्ता TNIS)
सुरजपुर 27 मार्च 2020/कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेष भर में तमाम जद्दोजहद की जा रही हैं, इसमें सबसे बड़े खतरे जो कि कम्युनिटी इंफेक्षन का है से बचाव के लिए संपूर्ण भारत में 21 दिनों का लाॅकडाउन किया गया है। इसके बावजूद प्रदेष व जिलों से लोग एक स्थान से दुसरे स्थान जाकर ऐसे स्थानों को संक्रमित कर रहें हैं जो संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों से दुर थे, इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देष पर सूरजपुर से लगी हुई समस्त सीमाओं को सील कर दिया गया है, जिसमें आवष्यक सेवाओं व वस्तुओं के वाहनों को छोड़कर किसी भी प्रकार से जिले में प्रवेष व गमन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। आज अपर कलेक्टर श्री एस.एन. मोटवानी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीष राठौर के साथ सूरजपुर एवं कोरिया के ग्राम कमलपुर को सील कर दिया गया जिसमें दो एवं चार पहिया वाहनों का सघन जांच किया जा रहा है, दोपहिया पर आने वाली स्वास्थ्य कर्मियों को उनकी आईडी चेक कर ड्यूटी पर जाने दिया गया। जो नियमों की अवहेलना कर रहे हैं उन पर सख्तकारवाई की जा रही है।
इसके अलावा जिले के अंदर चैत्रनवरात्र व रमजान के अवसर पर लोग घरों से बाहर न निकले इसके लिए एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा व डिप्टी कलेक्टर श्री वहीर्दुहमान के द्वारा दल बल के साथ जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों की निगरानी की जा रही है, जिसमें मस्जिदों व मंदिरों में भीड़ एकत्र न हो इसका निरीक्षण करते हुए लोगों को घर से ही नमाज अदा करने व पूजा पाठ करने कहा जा रहा है।
-
बेमेतरा 27 मार्च 2020:-कोरोना से बचने के लिए वर्तमान में केवल एक ही विकल्प है और वो है सोशल डिस्टेन्सिंग अर्थात् लोगों से दूरी बना के रखना व भीड़ में एकत्रित नहीं होना। इस सोच को आगे बढ़ाते हुए बेमेतरा कलेक्टर ने कर्फ्यू में अत्यावश्यक सेवा को जारी रखने के लिए ई-पास की परिकल्पना की है। वर्तमान में आम जनता को पास प्राप्त करने के लिए सुदूर क्षेत्र से ब्लॉक मुख्यालय या जिला मुख्यालय आना पड़ता है। ई पास शुरू होने से जिले के व्यापारियों को दैनिक आवश्यकता के सामान कि आपूर्ति के लिए कार्यालय आने से निजात मिलेगी जिससे व्यापारीगण के समय और संसाधन की बचत होगी। ई-पास योजना शुरू हो जाने से जिले के किसी भी आवेदनकर्ता को कार्यालय नहीं आना पड़ेगा,कोई भी व्यक्ति आवश्यकता पड़ने पर ई पास हेतु इंटरनेट के माध्यम से आवेदन कर सकता है। यदि आवेदन उपयुक्त या विचारणीय पाया जाएगा तो जिला प्रशासन के द्वारा ई-पास को स्वीकृत कर दिया जाएगा। पास स्वीकृत होते ही आवेदक अपने मोबाइल में ई-पास का पीडीएफ डाउनलोड कर सकेगा। बेमेतरा कलेक्टर ने बताया कि भविष्य में ई-पास को व्हाट्स एप एवं ई-मेल के माध्यम से भी भेजे जाने की सुविधा प्रदाय कि जा सकती है।साथ ही समयनुसार और भी सुविधाएं जिले के नागरिक को उपलब्ध कराई जाएगी। बेमतेरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के निवासियों से अपील की है कि जिले के नागरिक जो इंटरनेट का उपयोग करते है वह इस ई पास योजना का लाभ उठाए जिससे कि कार्यालयों में अनावश्यक भीड़ पर अंकुश लगेगा साथ ही कोरोना के संक्रमण से भी बचाव होगा। बेमेतरा कलेक्टर ने यह भी आपील की है कि जिले के नागरिक अनावश्यक आवेदन ना देवे ताकि पास जारीकर्ता अधिकारी का महत्त्वपूर्ण समय खराब ना हो। जिले के नागरिक ई पास हेतु आवेदन बेमेतरा जिले के वेब साइट https://bemetara-gov-in के माध्यम से कर सकते है ।
-
जरुरत मंद लोगो की करें मदद
बेमेतरा 27 मार्च 2020:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लोगो से अपील की है कि, वो इस संकट के समय मे दैनिक वेतनभोगी मजदूरों और जरुरत मंदो की आगे आकर मदद करें, इसके लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष मे आवश्यक सहयोग राशि प्रदान की जा सकती है। मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए भारतीय स्टेट बैंक के खाता नंबर 30198873179, आईएफसी कोड एसबीआईएन0004286 पर यह सहयोग राशि जमा की जा सकती है। -
सांसद श्रीमती महंत ने 51 हजार, पूर्व महापौर ने एक लाख एक रूपये की दी सहायता
कलेक्टर-एसपी ने जमा कराये 25-25 हजार रूपयेकोरोना प्रभावितों की मदद के लिये बना रिलिफ फण्ड, जन सामान्य भी दे सकते हैं योगदानकोरबा 27 मार्च 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित लोगों की मदद के लिये जिला स्तर पर बनाये गये कोविड-19 रिलिफ फण्ड कोरबा में एक ही दिन में दो लाख 26 हजार रूपये जमा हो गये हैं। सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने आज 51 हजार रूपये इस फण्ड में जमा कराये हैं। पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने एक लाख एक हजार रूपये की सहायता कोरोना प्रभावितों की मदद के लिये दी है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल और श्री अभिषेक मीणा ने 25-25 हजार रूपये इस रिलिफ फण्ड मंे आज जमा कराये। थोक सब्जी विक्रता संघ ने स्व प्रेरणा से आज कोरोना वायरस प्रभावितों की सहायता के लिये 25 हजार रूपये की राषि इस फण्ड में जमा करायी है।कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने जिलावासियों, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों और आम नागरिकों से भी कोरबा जिले में कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिये इस रिलिफ फण्ड में अधिक से अधिक राषि दान स्वरूप जमा कराने की अपील की है। कलेक्टर श्रीमती कौषल ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के कारण हुये लाॅकडाउन से गरीबों, बेसहारा और निराश्रित लोगों, भिक्षुओं सहित बड़ी संख्या में जन-जीवन प्रभावित हुआ है। काम बंद हो जाने और अपने घरों तक नहीं पहुॅंच पाने के कारण भी कई प्रवासी कामगार जिले में फंस गये हैं। ऐसे सभी लोगों तक भोजन-पानी, दवायें आदि आवष्यकतानुसार पहुॅंचाने के लिये यह फण्ड अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने आमजनों से इस फण्ड में हाथ खोलकर राषि दान करने की अपील की है।91901-00701-51794 बैंक खाते में जमा की जा सकती है दान राषि:-कोरोना प्रभावितों की मदद के लिये एक्सिस बैंक की पावर हाउस रोड स्थित शाखा में विषेष खाता कोविड-19 रिलिफ फण्ड कोरबा के नाम से खोला गया है। जिसका खाता क्रमांक 91901-00701-51794 है। शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन भी अपनी इच्छा के अनुसार इस बैंक खाते में कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिये राषि जमा करा सकते है। -
एसडीएम व डिप्टी कलेक्टर कर रहे चैत्रनवरात्र व रमजान में मंदिर, मस्जिदों की निगरानी
सुरजपुर 27 मार्च 2020/कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेष भर में तमाम जद्दोजहद की जा रही हैं, इसमें सबसे बड़े खतरे जो कि कम्युनिटी इंफेक्षन का है से बचाव के लिए संपूर्ण भारत में 21 दिनों का लाॅकडाउन किया गया है। इसके बावजूद प्रदेष व जिलों से लोग एक स्थान से दुसरे स्थान जाकर ऐसे स्थानों को संक्रमित कर रहें हैं जो संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों से दुर थे, इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देष पर सूरजपुर से लगी हुई समस्त सीमाओं को सील कर दिया गया है, जिसमें आवष्यक सेवाओं व वस्तुओं के वाहनों को छोड़कर किसी भी प्रकार से जिले में प्रवेष व गमन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। आज अपर कलेक्टर श्री एस.एन. मोटवानी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीष राठौर के साथ सूरजपुर एवं कोरिया के ग्राम कमलपुर को सील कर दिया गया जिसमें दो एवं चार पहिया वाहनों का सघन जांच किया जा रहा है, दोपहिया पर आने वाली स्वास्थ्य कर्मियों को उनकी आईडी चेक कर ड्यूटी पर जाने दिया गया। जो नियमों की अवहेलना कर रहे हैं उन पर सख्तकारवाई की जा रही है।इसके अलावा जिले के अंदर चैत्रनवरात्र व रमजान के अवसर पर लोग घरों से बाहर न निकले इसके लिए एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा व डिप्टी कलेक्टर श्री वहीर्दुहमान के द्वारा दल बल के साथ जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों की निगरानी की जा रही है, जिसमें मस्जिदों व मंदिरों में भीड़ एकत्र न हो इसका निरीक्षण करते हुए लोगों को घर से ही नमाज अदा करने व पूजा पाठ करने कहा जा रहा है। -
सुरजपुर 27 मार्च 2020/प्रदेष सहित जिले में कोरोना महामारी के संकट से बचाव व रोकथाम हेतु संपूर्ण लाॅकडाउन को अधिक प्रभावी बनाने के लिए जरूरतमंदों के लिए पार्षदों अथवा प्रतिनिधियों के माध्यम से आवष्यक सामग्री पहुॅचाएॅ जाने का प्रबंध किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देष पर नगरपालिका सूरजपुर तथा नगर पंचायत बिश्रामपुर के लिए स्वेच्छा से आगे आये पार्षद तथा एल्डरमैन के नाम से आईडी कार्ड जारी किया जा रहा है। जिनके द्वारा अपने वार्ड में जरूरतमंदों को विभिन्न सुविधाएॅ घर पहुॅच दिये जाने का कार्य किया जायेगा जिसमें रोजमर्रा की सामग्री भी शामील हैं, इससे प्रषासन का मानना है कि लाॅकडाउन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है तथा सामानों के खरीद के लिए निकली भीड़ को भी कम किया जा सकता है।
इसी क्रम में नगर पंचायत विश्रामपुर जिला-सूरजपुर (छ.ग) वार्ड क्रमांक 01 के लिए सुश्री भावना सिंह (पार्षद), मोबाईल नम्बर 7747895634, श्रीराजेश शर्मा (एल्डरमैन), मोबाईल नम्बर 9826170025, श्री दीपक कुशवाहा, मोबाईल नम्बर 8319191257, वार्ड क्रमांक 02 के लिए श्री दिलिप सोनी (एल्डरमेन), मोबाईल नम्बर 9826105998, श्री जय प्रकाष, मोबाईल नम्बर 9098853468, श्री संतोष गुप्ता, मोबाईल नम्बर 7489137644, वार्ड क्रमांक 03 के लिए श्री मुर्तजा असारी, मोबाईल नम्बर 9926195305, श्री सीनेश केरकेट्टा, मोबाईल नम्बर 9770945122, वार्ड क्रमांक 04 के लिए श्री गंगा प्रसाद रवि (पार्षद) मोबाईल नम्बर 9826441905, श्री आर्दश यादव मोबाईल नम्बर 7974842119, श्री अवनीश यादव, मोबाईल नम्बर 9399092247, वार्ड क्रमांक 05 के लिए श्री संतोष, मोबाईल नम्बर 6262572738, श्री शिशिर लेका, मोबाईल नम्बर 8319002535, श्री राहुल साहू मोबाईल नम्बर 9340097242, वार्ड क्रमांक 06 के लिए श्री विनोद राय, मोबाईल नम्बर 9926191715, श्री आकाश प्रजापति, मोबाईल नम्बर 9340536788, वार्ड क्रमांक 07 के लिए श्री रविशंकर (पार्षद) मोबाईल नम्बर 7566191247, श्री राकेश पटेल मोबाईल नम्बर 7999920294, श्री आशीगन मिंज, मोबाईल नम्बर 8103966191, वार्ड क्रमांक 08 के लिए श्री अमलोग एक्का, मोबाईल नम्बर 9977454599, श्री रतनेन प्रजापति, मोबाईल नम्बर 9399927326, श्री दीपक मोबाईल नम्बर 7489328932, वार्ड क्रमांक 09 के लिए श्री अमरेश प्रसाद (पार्षद) मोबाईल नम्बर 9424256534, श्री शुक्ला प्रसाद, मोबाईल नम्बर 7999061151, श्री संतोप ठाकुर मोबाईल नम्बर 8518906944, वार्ड क्रमांक 10 के लिए श्री अंशुल बजेठा (पार्षद) मोबाईल नम्बर 6232880186, श्री अविनाश सिंह, मोबाईल नम्बर 6260644187, वार्ड क्रमांक 11 के लिए श्री विनोद शर्मा, मोबाईल नम्बर 9644391432 श्री अंलकार नायक, मोबाईल नम्बर 7957300761, श्री विशाल स्वाई 9098785280, वार्ड क्रमांक 12 के लिए श्री संजीत यादव, मोबाईल नम्बर 9977373050, श्री कुन्दन विश्वकमार्, मोबाईल नम्बर 9340093137, श्री राजेश राय, मोबाईल नम्बर 9340888319, वार्ड क्रमांक 13 के लिए श्री धर्मेन्द्र सिंह मोबाईल नम्बर 8319014427, वार्ड क्रमांक 14 के लिए श्री सुधीर दुबे मोबाईल नम्बर 7898152353, श्री सुमित सिंह मोबाईल नम्बर 8770250242, वार्ड क्रमांक 15 के लिए श्री जय प्रकाश यादव (पार्षद), मोबाईल नम्बर 8319924261, श्री सुशील विश्वकर्मा मोबाईल नम्बर 6266363874 श्री जीतेन्द्र गुप्ता मोबाईल नम्बर 9755431639 जन सेवा के लिए आगे आयें हैं जिन्हें जिला प्रषासन द्वारा आईडी जारी किया जा रहा है।इसी प्रकार नगरपालिका परिषद् सूरजपुर , जिला - सूरजपुर ( छ0ग0 ) में वार्ड क्र0 - 01 के लिए राजेश कुमार साहू, मोबाईल नंबर 8120593460, होलसाय सिंह मोबाईल नंबर 9926645214, वार्ड क्र0 -02 के लिए जियाजुल हक मोबाईल नंबर 8889390117 ,लालचन्द राजवाडे मोबाईल नंबर 9131243492, वार्ड क्र0 -03 के लिए गिरधारीसाहू मोबाईल नंबर 9977461671, मनोज रजक 9977420502 वार्ड क्र0 - 04 के लिए संजय जैन मोबाईल नंबर 9977833401, बिरेन्द्र बंसल मोबाईल नंबर 9826785152, वार्ड - 05 के लिए मो0 इमरान मोबाईल नंबर 7985684688 मनीलाल साहू मोबाइल नंबर 7692011046 वार्डक्र. 06 के लिए शातिलाल डोसी मोबाईल नंबर 8839066930, राजेश गुप्ता मोबाईल नंबर 9770661922 वार्डक्र. 07 के लिए गैबीनाथ साहू मोबाईल नंबर 9926311480, राजपाल कसेरा मोबाईल 8770423276 वार्डक्र. 08 के लिए रितेश गुप्ता मोबाईल नंबर 9826853128, महेन्द्र साहू मोबाईल नंबर 8871826249 वार्डक्र. 09 के लिए रामसिंह मोबाईल नंबर 6266384617, त्रिलोक कसेरा मोबाईल नंबर 6268461321, वार्ड क्र0 -10 के लिए तनवीर खान मोबाईल नंबर 8435991350 शंकर कश्यप मोबाइल नंबर 9098702039 वार्ड क्र0-11 के लिए संतोष सोनी मोबाईल नंबर 8770073204,नियाजु मोबाइल नंबर 9926154406, वार्ड क्र0-12 के लिए विकास कुमार साहू मोबाईल नंबर 8103558140, राजेश गोयल मोबाईल नंबर 9826197151 वार्ड क्र0-13 के लिए राजेश सोनवानी मोबाईल नंबर 9098004576 पप्पू हुसैन मोबाईल नंबर 9754628833 वार्ड क्र0-14 के लिए पवन साहू मोबाईल नंबर 6264814809, ज्ञानेन्द्र शास्त्री मोबाईल नंबर 7974906485 वार्ड क्र0-15 के लिए सूरेन्द्र देवांगन मोबाईल नंबर 6266301074, भुपेन्द्र देवांगन मोबाईल नंबर 7000476217 वार्ड क्र0-16 के लिए आनन्द सोनी मोबाईल नंबर 9977461565, पंकज कुमार सिंघल मोबाईल नंबर 9977579555 वार्ड क्र0-17 के लिए हरिनारायणसाहू मोबाईल नंबर 6266173398, सुरेश सोनवानी 9754282670 वार्ड क्र0-18 के लिए अजय सोनवानी मोबाईल नंबर 8815629874, सुनील कुमार सारथी मोबाईल 7801052428 जन सेवा के लिए आगे आयें हैं।कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देष पर स्वेच्छा से आगे आये पार्षद, एल्डरमेन एवं समाजसेवीयों को प्रत्येक वार्ड में दो-दो की संख्या पर डयुटी पर लगाया गया है। जिन्हे वार्ड में विभिन्न कार्यो को करने बताया गया है जिसमें वार्ड के निवासी जिन्हें राशन, दूध, सब्जी की आवश्यकता है , वार्डवासी से एक दिन पूर्व जानकारी लेकर उसके दूसरे दिन सुबह 9.00 बजे से 11.00 बजे तक सामग्री निर्धारित दुकान जैसे सब्जी दुकान, अनाज दुकान, दूध दुकान इत्यादि से लेकर 1.00 बजे तक जा कर उन वार्ड वासियों को सामग्री उपलब्ध करा देवें। अगले दिन के लिए उनसे सामग्री की सूची ले लेवे। वार्डों से मात्र दो व्यक्ति जिन्हें प्रशासन द्वारा परिचय पत्र दिया जाएगा जिन्हें बाहर आने-जाने की अनुमति होगी। इससे घरों से, वार्ड वासियों को बाहर आना नहीं पड़ेगा एवं लॉकडाउन के नियमों का पूर्णता पालन हो पाएगा। क्योंकि आने वाले दिनों में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण होने की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है जिसे रोके जाने हेतु वॉलिंटियर का सहयोग बहुत ही कीमती होगा। सब्जी एवं फल वालों को फेरी लगाकर ठेले चक्के वाले, हाथ ठेले के द्वारा सामग्री बेचने प्रोत्साहित किया जाए ताकि एक स्थान पर ज्यादा भीड़ एकत्रित ना हो । जिला में धारा 144 प्रभाव सील है।सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि दैनिक उपयोग की वस्तुएं यथासंभव सब्जी ,फल एवं अनाज की दुकाने समय पर खोलें, किसी भी स्थिति में बंद ना हो। अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी द्वारा मूल्य भी नियंत्रित, निर्धारित किया जाए जिससे आम जनता को सही मूल्य पर चीजें मिल सके। दुकाने निर्धारित समय पर खुले एवं बंद हो, खुलने एवं बंद होने के समय का स्टिकर लगा हो जिससे आम जनता अवगत हो। मेडिकल दुकानेअति आवश्यक सेवाएं होने से उनके सामने भी अन्य दैनिक वस्तुओं में दुकानों की तरह सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराए जा कर लोगों को दवाएं उपलब्ध कराई जाए। इससे बाजार ,सड़क पर भीड़ कम होगी एवं महामारी को रोका जा सकेगा। -
-दान से प्राप्त राशि से बड़े पैमाने पर हाईजिनिक लंच पैकेट तैयार कर जरूरतमंदों में किये जायेंगे वितरित
-वालंटियर करेंगे वितरित, इससे सेवाभावी लोगों को घर से बाहर जाने का खतरा भी नहीं उठाना पड़ेगा और सेवा का अवसर भी उपलब्ध होगा-नवरात्रि पर्व में अनेक श्रद्धालू कन्या भोजन कराते हैं। लाॅकडाउन के चलते इस में दिक्कत होगी। इस दौरान दान राशि से अनेक परिवारो की कन्याओं को भी मिल सकेगा भोजन।दुर्ग 27 मार्च 2020/ सम्पूर्ण विश्व में आई कोरोना वायरस की आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सेवाभावी संगठनों और नागरिकों से अपने नागरिकों की पोषण, सुरक्षा के लिए मुक्त हस्त से संकट में फंसे लोगों की मदद करने की अपील की है। इसके लिए सेवा भावी नागरिक/संस्थाएं/संगठन घर मे सुरक्षित रहते हुए भी लोगों की मदद कर सकते हैं। नागरिको/संस्थाओं/संगठनो के द्वारा दान की गई सहयोग राशि से लोगों के लिए लंच पैकेट तैयार कराए जाएंगे। यह पैकेट पूरी तरह हाईजिनिक होंगे और इनके वितरण में संक्रमण से रोकथाम के विशेष उपायों की व्यवस्था होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने वालंटियर्स तैयार कर लिए हैं। चूंकि जिला प्रशासन द्वारा ऐसे आपदा ग्रस्त लोगों का चिन्हांकन किया जा रहा है अतएव आपके द्वारा दी गई सहयोग राशि का लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंच सकेगा। सेवाभावी संस्थाओं/नागरिकों द्वारा चिन्हांकित जगहों पर भी उनकी सहयोग राशि से जरूरतमंदों को लंच पैकेट पहुंचाए जा सकेंगे। वर्तमान में नवरात्रि पर्व भी चल रहा है। अनेक परिवारो मे इस दौरान कन्या भोजन कराने की परंपरा है। ऐसे दान-दाताओं द्वारा दी दान राशि से अनेक परिवारो की कन्याओं तक भोजन सुरक्षित तरीके से पहुंच सकेगा। जिला प्रशासन के द्वारा पृथक से इसके लिए बैक खाता भी खोला जा रहा है। साथ ही विभिन्न स्थानों जैसे नगर निगम कार्यालय दुर्ग, भिलाई, रिसाली एवं भिलाई चरोदा में इससे संबंधित काउंटर्स भी खोले जा रहे हंै। इस बैंक खाते अथवा संबंधित काउंटर्स में दान दाता राशि जमा करा सकेगें। इसके लिए अथवा इससे संबंधित किसी भी तरह की पहल के लिए इसका समन्वय कर रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन के मोबाइल नंबर 6262470000 पर संपर्क किया जा सकता है।