- Home
- छत्तीसगढ़
-
कोरिया 28 मार्च 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण व रोकथाम के संबंध में प्रतिदिन भारत शासन एवं राज्य शासन से जारी आदेशों व निर्देशों के परिपालन से संबंधी समस्त प्रशासकीय एवं लिपिकीय कार्य हेतु कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
प्रथम पाली में प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक सर्व शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक श्री अजय मिश्रा एवं एम.आई.एस.प्रशासक (शिक्षा विभाग) श्री विनय मोहन भट्ट को दायित्व सौंपा गया है। इनके साथ सहायक कर्मचारी टी.एम.सी श्री संजीव सिन्हा एवं सहायक ग्रेड-03(निर्वाचन शाखा) श्री संदीप सिंह उपस्थित रहेंगे। इसी तरह द्वितीय पाली में सायं 5.30 बजे से रात्रि 12 बजे तक सांख्यिकी अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंह एवं श्रम निरीक्षक श्री मुकेश कुमार राठौड़ को दायित्व सौंपा गया है। इनके साथ सहायक कर्मचारी सहायक ग्रेड-02 (जिला खनिज न्यास संस्थान) श्री जी. सूर्यवंशी एवं डाटा एण्ट्री आपरेटर (कौशल विकास) श्री कुलदीप जायसवाल उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर द्वारा संबंधितों को अपने निर्धारित समय पर जिला कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य सम्पादन करने हेतु आदेशित किया गया है। -
कोरिया 28 मार्च 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण व रोकथाम के संबंध में प्रतिदिन भारत शासन एवं राज्य शासन से जारी आदेशों व निर्देशों के परिपालन से संबंधी समस्त प्रशासकीय एवं लिपिकीय कार्य हेतु कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
प्रथम पाली में प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक सर्व शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक श्री अजय मिश्रा एवं एम.आई.एस.प्रशासक (शिक्षा विभाग) श्री विनय मोहन भट्ट को दायित्व सौंपा गया है। इनके साथ सहायक कर्मचारी टी.एम.सी श्री संजीव सिन्हा एवं सहायक ग्रेड-03(निर्वाचन शाखा) श्री संदीप सिंह उपस्थित रहेंगे। इसी तरह द्वितीय पाली में सायं 5.30 बजे से रात्रि 12 बजे तक सांख्यिकी अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंह एवं श्रम निरीक्षक श्री मुकेश कुमार राठौड़ को दायित्व सौंपा गया है। इनके साथ सहायक कर्मचारी सहायक ग्रेड-02 (जिला खनिज न्यास संस्थान) श्री जी. सूर्यवंशी एवं डाटा एण्ट्री आपरेटर (कौशल विकास) श्री कुलदीप जायसवाल उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर द्वारा संबंधितों को अपने निर्धारित समय पर जिला कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य सम्पादन करने हेतु आदेशित किया गया है। -
महासमुंद 28 मार्च 2020/ कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने जिले में लॉकडाउन स्थिति रहने तक आम नागरिकों के लिए सब्जियों की सुगमता से आपूर्ति के लिए दर निर्धारित किया है जिसमें लौकी 10 रुपए प्रति नग, बैंगन 20 रुपए प्रति किलोग्राम, टमाटर 20 रुपए प्रति किलोग्राम, बीन्स 40 रुपए प्रति किलोग्राम, बरबटी 40 रुपए प्रति किलोग्राम, खीरा 20 रुपए प्रति किलोग्राम, मिर्च 25 रुपए प्रति 250 ग्राम, केला 20 रुपए प्रति किलोग्राम, कुंदरू 20 रुपए प्रति किलोग्राम, करेला 40 रुपए प्रति किलोग्राम, ग्वारफली एक माह बाद आएगा।
उपरोक्तानुसार दर समस्त फुटकर विक्रेताओं के लिए भी लागू रहेंगे। प्रस्तावित दर से अधिक दर पर बिक्री करने पर संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। -
कोरबा 28 मार्च 2020/कोरोना वायरस से बचाव हेतु लागू लाॅकडाउन के दौरान आमजन को आलू-प्याज सही दर पर उपलब्ध हो सके इसके लिये तहसीलदार कोरबा श्री सोनित मेरिया, नायब तहसीलदार कोरबा श्री पवन कोसमा, नायब तहसीलदार कोरबा श्री पंचराम सलामे, नायब तहसीलदार कोरबा श्री सोनू अग्रवाल, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली श्री दुर्गेष शर्मा तथा खाद्य विभाग से शुभम मिश्रा खाद्य निरीक्षक एवं पंकज बरूआ खाद्य निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा इतवारी बाजार स्थित दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फर्म एसके ओनियन प्रोप्राईटर अषोक कुकरेजा के थोक दुकान में प्याज को 1300 रूपये प्रति 40 किलो में बेचा जा रहा था। जबकि प्याज यूनियत द्वारा निर्धारित दर 1100 रूपये प्रति 40 किलो है। गोदाम में 361 कट्टी (40 किलो) प्याज तथा 445 कट्टी (50 किलो) आलू उपलब्ध पाया गया। प्रोप्राईटर द्वारा प्याज के स्टाॅक से संबंधित कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं किये गये न ही आवक की जानकारी उपलब्ध करायी गई। इससे पूर्व एसके ओनियन को दो बार चेतावनी दी गई थी कि दुकान को जिला प्रषासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में ही संचालित किया जाये तथा प्याज को अधिक दाम मंे न बेचे अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। उपलब्ध प्याज का स्टाॅक से संबंधित जानकारी न होने तथा दी गई चेतावनी को न मानने के कारण फर्म एस.के. ओनियन को आगामी आदेष तक सील कर दिया गया। बरपाली स्थित राकेष किराना स्टोर्स के यहाॅं भी निरीक्षण के दौरान आवष्यक वस्तुओं को एमआरपी से अधिक दाम में बेचने के कारण तथा दुकान को निर्धारित समय-सीमा से अधिक समय तक संचालित करने के कारण संचालक पर दस हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
-
कोरबा 28 मार्च 2020/कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल के निर्देष पर आवष्यक वस्तु जैसे आलू-प्याज, शक्कर, तेल आदि की बिक्री निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध हो तथा कालाबाजारी, मुनाफाखोरी न हो और आम जनता को बिना परेषानी के सही दाम पर आवष्यक वस्तु मिल सके, इसकी जाॅंच के लिये नायब तहसीलदार कोरबा श्री पवन कोसमा, नायब तहसीलदार सोनू अग्रवाल, खाद्य निरीक्षक श्री पंकज बरवा सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा दीपक सुपर मार्केट, जगरुफ किराना दुकान सहित रजगामार क्षेत्र के सभी किराना दुकान मे पहुचकर रजगामार के सभी किराना स्टोर का निरीक्षण किया गया एवं दुकान संचालक को हिदायत दिया गया कि इस समय देश मे कोरोना के संकट को देखते हुये यदि किसी भी व्यवसायी के द्वारा अपने फायदा के लिये खाद्य सामग्री विशेषकर आलू, प्याज, दाल, चावल, तेल, शक्कर को जनता को निर्धारित मुल्य से अधिक मे बिक्री किया गया और दोबारा किसी के द्वारा हमे शिकायत प्राप्त हुआ तो दुकान संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया जायेगा। अधिकारियों द्वारा सभी दुकानदारों को आवष्यक वस्तुओं को निर्धारित मूल्य में ही की बिक्री करने के लिए कड़ी फटकार लगायी गई।
-
जिला स्तरीय निगरानी के लिये होंगे छह प्रभारी अधिकारी
सभी नगरीय तथा तहसीलांे के लिये 32 राजस्व निरीक्षक-पटवारियों की होगी दस टीमकोरबा 28 मार्च 2020/कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये जिले में लागू धारा-144 एवं लाॅकडाउन के दौरान सभी व्यावसायिक दुकान, प्रतिष्ठान बंद किये गये हैं। इस दौरान केवल अति आवष्यक वस्तुओं की आपूर्ति केवल निर्धारित समय तक लोगों को उपलब्ध करायी जा रही है। जिले में लागू लाॅकडाउन के दौरान अति आवष्यक सेवाओं के उपलब्धता जैसे दवाई, फल, सब्जी, राषन, दूध, पषु चारा, कृषि बीज लोगों तक सही दाम पर तथा आवष्यक मात्रा में उपलब्ध हो सके इसकी निगरानी हेतु कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने कोविड-19 लाॅजिस्टिक फेसिलिटेषन टीम गठित की है। इस टीम में जिला स्तरीय छह प्रभारी अधिकारियों सहित 32 राजस्व निरीक्षक-पटवारियों की दस टीमें शामिल हैं। जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारियों में श्री विजेन्द्र पाटले संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परिवहन अधिकारी, श्री बसंत कुमार उप पंजीयक सहकारी संस्थायें, श्री आषीष चतुर्वेदी खाद्य अधिकारी, श्री रामनरेष दुबे अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी, श्री एस.एस. जोषी नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक, श्री लालन कुमार पटेल उप निरीक्षक कोतवाली हैं।यह टीम कोरबा जिले के सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ जिले के पाॅंचों तहसीलों में भी आवष्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने हेतु आवष्यकतानुसार क्षेत्रों का भ्रमण करके निगरानी रखेंगे। जिससे आवष्यक वस्तु उनके अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर लोगों को मिल सके तथा कोई व्यापारी/दुकानदार आवष्यक वस्तुओं को एमआरपी से अधिक दामों में लोगों को न बेच सकें। कलेक्टर श्रीमती कौषल ने यह निर्देष दिये हैं कि यदि कोई दुकानदार, संस्थान आवष्यक वस्तुओं को एमआरपी से अधिक दाम में बेचते हुये पाये जाते हैं तो उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता 1860 के तहत् कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती कौषल ने गठित टीम के अधिकारीगण को यह निर्देष दिये हैं कि किसी भी माध्यम से प्राप्त षिकायत, फिडबैक इत्यादि पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिष्चित करेंगे तथा व्हाट्सअप के माध्यम से नियमित रिपोर्टिंग करेंगे।क्रमांक 1285/नागेष/रात्रे/ -
एक साथ श्रमिकों को वाहनों में भरकर यहाॅं-वहाॅं ले जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही, प्रबंधन भी बनेगा पार्टी
कोरबा 28 मार्च 2020/कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देषभर में लागू इक्कीस दिन के लाॅकडाउन से कोयला खदानों को छूट दी गई है। ऐसी स्थिति में कोयला खदानों में आने वाले ट्रकों के चालकों एवं परिचालकों को संक्रमण से बचाने के लिये भी जिला प्रषासन ने व्यवस्थायें की हैं। कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने कोयला परिवहन मार्गों पर किसी भी परिस्थिति में जाम नहीं लगने देने के निर्देष पुलिस अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि किसी भी स्थिति में कोल परिवहन करने वाला कोई भी वाहन सड़कों पर अनावष्यक खड़ा नहीं रहना चाहिये। कलेक्टर ने कहा कि वाहनों के खड़े होने से उसके चालक-परिचालक अनावष्यक ही यहाॅं-वहाॅं विचरण करेंगे, जिससे संक्रमण के फैलाव की गुंजाईष रहेगी। कलेक्टर ने कोयला खदान प्रबंधनों को खदानों में आने वाले वाहनों के चालकों तथा परिचालकों के साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिये जारी किये गये शासन के दिषा-निर्देषों का पालन सुनिष्चित करने के निर्देष भी दिये हैं। कलेक्टर ने पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देषित किया है कि सामान लाने ले जाने वाले वाहनों जैसे ट्रक आदि में सवारियों का बैठाया जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाये। सामान ढोने वाले वाहनों में जाॅंच के दौरान सवारियाॅं मिलने पर उस वाहन के चालक-परिचालक के साथ-साथ वाहन मालिक के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देष कलेक्टर ने दिये हैं।पुलिस कप्तान श्री अभिषेक मीणा ने खदान एवं कोयला प्रबंधन के अधिकारियों को श्रमिकों को बड़ी संख्या में वाहनों में भरकर यहाॅं-वहाॅं नहीं ले जाने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि ऐसा करने पर संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध तो कार्यवाही होगी ही साथ ही खदान या कारखाना प्रबंधन को भी कानूनी तौर पर इसके लिये पक्षकार बनाया जायेगा। उन्होंने ऐसे श्रमिकों का परिवहन करने वाले वाहनों और उसके चालक-परिचालकों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही करने के निर्देष पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये हैं।क्रमांक 1283/नागेष/रात्रे/ - कलेक्टर ने बैठक में दिये निर्देष, कोताही पर होगी कार्यवाहीकोरबा 28 मार्च 2020/कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने कोरोना वायरस के संक्रमण से 21 दिन के लाॅकडाउन के दौरान कारखानों और खदानों में न्यूनतम जरूरत के अनुसार कर्मियों से काम कराने के निर्देष जारी किये हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये राज्य शासन द्वारा इस संबंध में निर्देष भी जारी किये गये हैं परन्तु ऐसी स्थिति मंे आॅफ फ्राॅम वर्क होने वाले कर्मियों के भोजन, आवास और अन्य सुविधाओं का ध्यान भी राज्य शासन के निर्देष पर जिला प्रषासन द्वारा रखा जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने आज महत्वपूर्ण बैठक में ऐसे सभी आॅफ फ्राॅम वर्क कर्मियों की पूरी जानकारी खदान प्रबंधनों और औद्योगिक संस्थानों से मांगी है। श्रीमती कौषल ने आॅफ फ्राॅम वर्क कर्मियों के भोजन, पानी, उनके रहने की व्यवस्था और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सेनेटाईजेषन, दवाओं आदि की सभी व्यवस्थाओं के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने बाहर से काम करने आये लोगों के लिये खदान एवं कारखाना प्रबंधनों द्वारा की गई व्यवस्था के बारे मंे भी पूछा। श्रीमती कौषल ने ऐसे सभी नियमित एवं ठेका कर्मियों को खदान एवं कारखाना प्रबंधनों द्वारा न्यूनतम मजदूरी देना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। श्रीमती कौषल ने आॅफ फ्राॅम वर्क कर्मियों को उचित स्थानों पर ठहराने, उनके भोजन-पानी की व्यवस्था और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सेनेटाईजेषन आदि की व्यवस्थायें सुनिष्चित करने के निर्देष भी खदान एवं कारखाना प्रबंधन के अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्टर ने यह भी कहा कि यह सभी कर्मचारी स्थानीय तौर पर या बाहर से आकर खदानों या कारखानों के ही कामगार हैं और आॅफ फ्राॅम वर्क की स्थिति में उनकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी खदान या कारखाना प्रबंधनों की है। कलेक्टर ने आॅफ फ्राॅम वर्क रहने वाले किसी भी कर्मी या उसके परिवार की भोजन, आवास या सेनेटाईजेषन की व्यवस्था में कोताही बरतने पर कार्यवाही की चेतावनी भी बैठक में दी।
-
जिला कलेक्टर ने कोयला खदान प्रबंधन और कारखानों के अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देष
कोरबा 28 मार्च 2020/कोरबा जिले में संचालित सभी कोयला खदानों और कारखानों में काम करने वाले लोगांे को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिये सेनेटाईजेषन और सोषल डिस्टेंसिंग की सभी व्यवस्थायें करना खदान तथा कारखाना प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी। कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कोयला खदानों के महाप्रबंधकों तथा औद्योगिक संस्थानों के अधिकारियों-प्रतिनिधियों की बैठक में इस संबंध में जरूरी निर्देष दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा और अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल भी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर ने खदानों और कारखानों के नियमित तथा ठेका कर्मियों के परिवारों मंे से विदेष यात्रा कर लौटे या अन्य राज्यों से कोरबा आये लोगों का सर्वे कर उनकी सूची तैयार करने को कहा। उन्होंने ऐसे सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर सर्दी, खांसी, बंुखार होने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रषासन को सूचना देने के निर्देष भी अधिकारियों को दिये।कलेक्टर ने कोयला खदानों और कारखानों में काम के समय कामगारों के बीच कम से कम एक-एक मीटर की दूरी बनाये रखने के निर्देष अधिकारियों को दिये ताकि उनके बीच कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने खदानों और कारखानों में काम के हिसाब से न्यूनतम और उपयुक्त कामगारों को ही काम पर लगाने के लिये कहा। श्रीमती कौषल ने यह भी कहा कि उम्र दराज कर्मियों के स्थान पर युवा श्रमिकों को अधिक से अधिक काम पर लगाया जाये। श्रीमती कौषल ने किसी भी परिस्थिति में भीड़ या अनाधिकृत व्यक्तियों का खदानों और कारखानों में प्रवेष प्रतिबंधित भी कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रवेष द्वारों पर अधिक संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी नहीं होने देने के निर्देष भी खदान और कारखाना प्रबंधन के अधिकारियों को दिये।खदान के अंदर कोयला खोदने के काम में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों और खदान से लगे शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी रहने वाले लोगों के लिये को मास्क, सेनेटाईजर आदि उपलब्ध कराने की पूरी व्यवस्था खदान प्रबंधन को करनी होगी। बैठक में कलेक्टर ने निर्देषित किया कि खदान में प्रवेष द्वार पर ही अलग से रजिस्टर का संधारण किया जाये जिसमें खदान में जाने वाले कर्मचारी-अधिकारी का नाम, पदनाम, निवास-स्थान और अन्य विवरण दर्ज किया जा सके। उन्होंने खदानों के बैरियर, कांटाघर, वर्कषाॅप, कम्प्यूटर सेंटर, कण्ट्रोल रूम, आॅफिस, गैराज और खदानों मंे लगी मषीनों को भी यथा-समय, यथा-स्थान सेनेटाईज करने के निर्देष अधिकारियों को दिये। श्रीमती कौषल ने कोयला उत्पादन और परिवहन में लगे ट्रकों को भी प्रतिदिन सेनेटाईज करने के निर्देष अधिकारियों को दिये हैं।कलेक्टर ने खदानों और कारखानों में कामगारों को लाने-ले जाने के लिये सार्वजनिक बस सेवा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। केवल दोपहिया या चारपहिया वाहनों में ही कामगार खदानों और कारखानों तक जा सकेंगे। दोपहिया वाहनों में एकल सवारी और चारपहिया वाहनों में दो सवारियों को आने-जाने की अनुमति रहेगी। कलेक्टर ने बताया कि कोयला परिवहन में लगी गाड़ियों, खदानों में ब्लास्टिंग के लिये काम आने वाले बारूद के परिवहन वाली गाड़ियों में चालक-परिचालक के अलावा तीसरा अन्य व्यक्ति प्रतिबंधित रहेगा। चालक-परिचालक के अलावा अन्य लोग गाड़ी में पाये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के तहत् पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने सभी खदानों में काम करने वालों के बीच कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये एक-एक टास्क फोर्स भी गठित करने के निर्देष दिये जो कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी करेगी। -
तीन दिन में कोरबा के रिलिफ फण्ड में जमा हुये साढ़े 27 लाख रूपये
कोरोना प्रभावितों की मदद के लिये बना रिलिफ फण्ड, जन सामान्य भी दे सकते हैं योगदानकोरबा 28 मार्च 2020/मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के आह्वान और जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल की अपील पर कोरबा के जिला स्तरीय कोविड-19 रिलिफ फण्ड में तीन दिनों में ही साढ़े 27 लाख रूपये जमा हो गये हैं। आज कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित लोगों की मदद के लिये जिला स्तर पर बनाये गये कोविड-19 रिलिफ फण्ड कोरबा में एसईसीएल की गेवरा कोयला खदान प्रबंधन ने 25 लाख रूपये इस फण्ड मंे जमा किये हैं। गेवरा कोयला खदान के महाप्रबंधक श्री एस.के. पाॅल ने कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल को रिलिफ फण्ड मे योगदान का 25 लाख रूपये का चेक आज कलेक्टोरेट में प्रदान किया। इसी प्रकार कटघोरा की दो राईस मिलों ने भी आगे आकर जरूरतमंदों की भोजन व्यवस्था के लिये 25 क्विंटल चावल एसडीएम श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी को सौंपा। कटघोरा की अनुराग राईस मिल ने 20 क्विंटल चावल और नारायण अग्रवाल ने पाॅंच क्विंटल चावल कोरोना प्रभावित गरीब बेसहारा लोगों के भोजन के लिये दिया है। कल सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने 51 हजार रूपये इस फण्ड में जमा कराये थे। इसके साथ ही पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने एक लाख एक हजार रूपये कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल और पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा ने 25-25 हजार रूपये इस रिलिफ फण्ड मंे कोरोना प्रभावितों की मदद के लिये दिये हैं। थोक सब्जी विक्रता संघ और काॅन्ट्रेक्टर्स एसोषिएसन कोरबा ने 25-25 हजार रूपये की राषि इस फण्ड में जमा करायी है।कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने जिलावासियों, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों और आम नागरिकों से भी कोरबा जिले में कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिये इस रिलिफ फण्ड में अधिक से अधिक राषि दान स्वरूप जमा कराने की अपील की है। कलेक्टर श्रीमती कौषल ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के कारण हुये लाॅकडाउन से गरीबों, बेसहारा और निराश्रित लोगों, भिक्षुओं सहित बड़ी संख्या में जन-जीवन प्रभावित हुआ है। काम बंद हो जाने और अपने घरों तक नहीं पहुॅंच पाने के कारण भी कई प्रवासी कामगार जिले में फंस गये हैं। ऐसे सभी लोगों तक भोजन-पानी, दवायें आदि आवष्यकतानुसार पहुॅंचाने के लिये यह फण्ड अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने आमजनों से इस फण्ड में हाथ खोलकर राषि दान करने की अपील की है।बैंक खाता नंबर 91901-00701-51794 में जमा की जा सकती है दान राषि:- कोरोना प्रभावितों की मदद के लिये एक्सिस बैंक की पावर हाउस रोड स्थित शाखा में विषेष खाता कोविड-19 रिलिफ फण्ड कोरबा के नाम से खोला गया है। जिसका खाता क्रमांक 91901-00701-51794 है। शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन भी अपनी इच्छा के अनुसार इस बैंक खाते में कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिये राषि जमा करा सकते हैं। -
दुुर्ग 28 मार्च 2020/जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए विदेश यात्रा से वापस आये नागरिकों का चिन्हांकन कर कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की जा रही है। 28 मार्च तक विदेश यात्रा से आये 279 यात्रियों का दुर्ग जिले में चिन्हांकन हो गया है। इनमें से 128 नागरिकों ने होम आइसोलेशन की 14 दिवस की अनिवार्य अवधि पूरी कर ली है। 160 व्यक्ति वर्तमान में होम आइसोलेशनध् क्वारन्टीन में हैं। केवल 51 व्यक्तियों में सर्दी-खांसी के सामान्य लक्षण मिले हैं जिसके परिप्रेक्ष्य में सभी के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। इनमें से 32 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हो चुकी है। 18 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आनी है। एक नागरिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव पाए गए नागरिक के 7 परिजनों के सैंपल भी टेस्ट के लिए भेजे गए थे, सभी निगेटिव आये हैं।
यदि कोई व्यक्ति विदेश यात्रा से वापस आया है अथवा कोई व्यक्ति ऐसे यात्री के संपर्क में रहे हैं तो उनके लिए 14 दिवस का होम आइसोलेशन/क्वारन्टीन अनिवार्य है ऐसे व्यक्ति घर से न निकले न ही किसी से मिले जुले। ऐसे व्यक्ति टोल फ्री नंबर 104 पर तत्काल जानकारी दें ताकि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पहुंचकर एहतियात संबंधी आवश्यक कार्रवाई कर सके। इस संबंध में किसी भी तरह की सूचना नगरीय निकाय के निदान के टोलफ्री नंबर 1100 में भी दी जा सकती है।कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने नागरिकों से अपील की है कि कम से कम घर से बाहर निकले। साथ ही इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए मार्गदर्शन का पूरी तरह पालन करें ताकि इसके संक्रमण से बचा जा सके। -
दुर्ग 28 मार्च 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में रात्रि कालीन सैनिटाइजिंग का कार्य भी किया जा रहा है कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए निगम भिलाई द्वारा संपूर्ण क्षेत्र को सैनिटाइजिंग करने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अलावा अत्यधिक क्षेत्र को कवर करने के लिए अधिक से अधिक वाहनों को उपयोग मे लाया जा रहा है। त्वरित रूप से कार्य करते हुए रात्रि में भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी निगम क्षेत्रों में सैनिटाइजिंग का कार्य कर रहे हैं।
रात्रि में फागिंग भी की जा रही है। रात्रि में अनावश्यक घरों से निकलने वालों को घरों पर ही रहने समझाइश दी जा रही है और जो दुकाने निर्धारित समय अवधि के बाद भी खुली होती हैं उनसे जुर्माना वसूल कर दुकानों को बंद कराया जा रहा है जोन क्रमांक 4 क्षेत्र के 9 दुकानों को गत रात्रि बंद कराकर 4100 रुपए जुर्माना वसूल किया गया! खुर्सीपार क्षेत्र के शिवाजी नगर वार्ड क्रमांक 28 छावनी, शंकर नगर, क्रांति चैक, दुर्गा मंदिर, बर्फ फैक्ट्री लाइन, मंगल बाजार, अंकुश चैक, जागृति स्कूल, कारगिल चैक, राधा कृष्ण मंदिर तथा बिजली नगर के क्षेत्र में रात्रि में सैनिटाइजिंग करने का कार्य प्रमुखता से किया गया। -
दुर्ग 28 मार्च 2020/वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित दिनांक 24 मार्च की रात्रि 12ः00 बजे से 21 दिनों के लाक डाउन के कारण कई गरीबों असहाय लोगों के सामने रोजी रोटी के उपजे संकट से निवारण के लिए जहां विभिन्न संस्थाएं समाज व समुदाय आगे आ रहे हैं वहीं भिलाई के कुछ संगठन ने भी अन्य देश वासियों की तरह संवेदनशीलता दिखाते हुए अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए जरूरतमंद लोगों के लिए राशन एवं अन्य आवश्यक सामग्री भिलाई निगम को प्रदाय की है। श्री राम सिंधी पंचायत नगर भिलाई के लक्ष्मण अल्याणी, भीमसेन, शीशपाल, अजय भसीन ने 75000 रुपए की सामग्री जैसे चावल, मसाला, नमक, तेल, दाल, आटा एवं मॉस्क आदि प्रदाय किए हैं। लिंक रोड के थोक एवं फुटकर व्यवसायी जिसमें उदय सिंह, जिनेश जैन, अनिल अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल ने भी इसी प्रकार की राशन सामग्री निगम के कार्यालय में स्टोर करवाई है ताकि असहाय जरूरतमंदों तक सामग्री पहुंचाई जा सके। इसी प्रकार अजीत सिंह इंटरप्राइजेज ने 51000 रुपये की खाद्य सामग्री देने की सहमति प्रदान की है निगम द्वारा ऐसे इच्छुक संगठनों, समाजसेवियों, व्यापारियों आदि जो इस प्रकार की सहायता करना चाहते हैं वह चंद्रपाल हरमुख मोबाइल नंबर 9109176812 पर संपर्क कर सकते हैं। श्री राम सिंधी पंचायत के संचालक ने बताया कि जिस तरह देश पर कोरोना वायरस जैसे संक्रमण का संकट मंडरा रहा है ऐसे में देश के प्रत्येक नागरिकों को सामने आकर मदद करने की जरूरत है जिससे किसी की भी मौत भूख से न हो साथ ही उन्होंने शहरवासियों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील भी की है और लोगों में जागरूकता फैलाने का भी संदेश दिया है। निगम के जय जैन एवं विनोद चंद्राकर प्राप्त सामग्रियों को स्टोर करके रखने का कार्य कर रहे हैं।
-
दुर्ग 28 मार्च 2020/ नगर निगम भिलाई के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा वार्ड 31 चर्च गली, लोधी पारा बस्ती, कबीर मंदिर एरिया, दुर्गा मंदिर क्षेत्र के घरों में व नालियों में मैलाथियान आयल का छिड़काव किया गया। कोरोना वायरस पाए गए मरीज के घर के आस-पास के क्षेत्र में सघन रूप से सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है। वार्ड 33 के घरों के कुलर मे टेमीफास् का छिड़काव किया गया। वार्ड 31 मिलावट पारा क्षेत्र, तिरंगा नगर, लोधी पारा, दुर्गा मंदिर एरिया में वाहनों के माध्यम से सैनिटाइजिंग का कार्य गया। वार्ड 24 शारदा पारा बाबा कॉलोनी के सभी क्षेत्रों में मैलाथियान दवाई का छिड़काव किया गया। वार्ड 25 संतोषी पारा, शर्मा कॉलोनी, सतनामी मोहल्ला, बंगाली मोहल्ला, यादव पारा, विवेकानंद कॉलोनी मे मेलाथियान एवं मलेरिया आयल का छिड़काव किया गया। वार्ड 16 कुरूद क्षेत्र में एवं उसके आसपास दवाई का छिड़काव किया गया। वार्ड 4 कृष्णा नगर डॉ अशोक लाइन, राजीव किराना स्टोर, अश्विन वसनीक घर के आस पास, राजपूत किराना स्टोर के पीछे बीसमीला किराना स्टोर के पास, श्याम चैक में फाॅगिंग मशीन द्वारा धुआ छोड़ने का कार्य किया गया। वार्ड 21 बैकुंठ धाम पप्पू मिठाई लाइन, प्रभा के घर के पास, राष्ट्रीय विद्यालय, सिद्धार्थ विद्यालय रोड के पास हैंड मशीन द्वारा एवं व्हीकल माउंटेन के माध्यम से धुआं का छिड़काव किया गया। जोन 4 शिवाजी नगर वार्ड क्रमांक 28 छावनी चैक, शंकर नगर, क्रांति चैक, दुर्गा मंदिर, बर्फ फैक्ट्री लाइन, मंगल बाजार, अंकुश चैक, जागृति स्कूल, कारगिल चैक, राधा कृष्ण मंदिर, बिजली नगर, वार्ड 27 घासीदास नगर वाम्बे आवास में टेमीफाॅस का उपयोग किया गया। सैनिटाइजिंग कार्य हेतु अधिकतर क्षेत्रों को कवर करने के लिए अग्निशमन के वाहनों का उपयोग किया जा रहा है।
-
दुर्ग 28 मार्च 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खुर्सीपार क्षेत्र मे कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के घरों के आसपास सहित सीमा क्षेत्र से लगे हुए वार्ड में सघन रूप से सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है। यहां अग्निशमन के वाहन के माध्यम से ब्लीचिंग पाउडर के घोल का छिड़काव किया जा रहा है वाहन के उपयोग से अधिक क्षेत्रों को कवर किया जा सकता है। वार्ड क्रमांक 31 मिलावट पारा, तिरंगा नगर, लोधी पारा, दुर्गा मंदिर, चर्च गली, कबीर मंदिर, दुर्गा मंदिर, वार्ड क्रमांक 36 कोआपरेटिव के पास, वार्ड क्रमांक 38 दीनदयाल कॉलोनी चंद्रमा चैक, गोविंद स्टडी तथा वार्ड क्रमांक 33 के क्षेत्र में सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में शाम को प्रतिदिन फागिंग कराई जा रही है जिसके लिए हैंड फागिंग मशीन तथा व्हीकल माउंटेन का सहारा लिया जा रहा है। क्षेत्र में मलेरिया आयल, मेलाथियान का भी छिड़काव किया जा रहा है।
मरीज के घरों के आसपास के लोगों को अपने घरों से न निकलने की हिदायत दी जा रही है। - दुर्ग 28 मार्च 2020/ कोविड - 19 नोवल कोरोना वायरस के बचाव हेतु शासन प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है। भिलाई निगम के संपूर्ण क्षेत्रों में वाहनों से सेनेटाइजेशन एवं शाम को फाॅगिंग कराई जा रही है। लोगों को घरों पर ही रहने निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है। नगर पालिक निगम भिलाई प्रबंधन द्वारा वाहनों में लगे लाउड स्पीकर के माध्यम से शासन प्रशासन से प्राप्त दिशा निर्देशों को लगातार प्रचारित किया जा रहा है। समस्त जोन के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घरों तक पहुंच कर सैनिटाइज का कार्य कर रहे हैं! आमजन को जागरुक करने के लिए निगम प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है तथा शासन-प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था को सुनिश्चित कराने संदेशों को प्रचारित किया जा रहा हैं। भिलाई निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार लोगों के घरों एवं आसपास के क्षेत्रों में जाकर मैलाथियान का छिड़काव तथा सैनिटाइज का कार्य कर रहें हैं। मच्छर उन्मूलन के लिए टेमिफाॅस का उपयोग भी लगातार किया जा रहा है।
-
19 के रोकथाम और नियंत्रण की मुहीम के तहत चल रहे लॉकडाउन के दौरान रायपुर शहरी क्षेत्र के तीस हजार जरूरतमंद परिवारों तक निःशुल्क खाद्यान्न सामग्री प्रदाय किए जाने की मानवीय पहल रायपुर नगर निगम द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। जरूरतमंद परिवारों को नगर निगम द्वारा निर्धारित मात्रा में प्रति परिवार के मान से चावल, दाल, तेल, मसाला सहित अन्य खाद्यान्न सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर शुरू की गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विपदा की इस घड़ी में जरूरतमंदों की निःशुल्क मदद की इस सेवा का विधिवत शुभारंभ आज अपने निवास कार्यालय से राशन सामग्री के पैकेट के वितरण करते हुए किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नगर निगम रायपुर की इस पहल की सराहना की और इसे पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय बताया। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि संकट की इस घड़ी में कोई भी जरूरतमंद परिवार भूखा नहीं रहेगा। उनकी जरूरत का सामान शासन-प्रशासन, स्वयंसेवी, समाजसेवी संस्थाओं एवं छत्तीसगढ़ के दानदाताओं की मदद से उन तक जरूर पहुंचेगा।
नगर निगम रायपुर द्वारा शुरू की गई इस पहल के अंतर्गत प्रत्येक जरूरतमंद परिवारों को चावल, दाल, तेल, मसाले, आलू, आटा, दूध का पैकेट, मास्क, साबुन आदि रायपुर में निवासरत सभी दिहाड़ी मजदूर परिवारों को तथा बिना राशन कार्डधारी परिवारों को वितरित किया जा रहा है। निःशुल्क राशन वितरण की जिम्मेदारी संबंधित वार्डों के पार्षदों, जोन कमिश्नरों एवं वार्ड कर्मियों को सौंपी गई है, जो अपनी निगरानी में जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सामग्री का पैकेट उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे। नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर ने बताया कि रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत दिहाड़ी मजदूरी करने वाले एवं बिना राशन कार्डधारी लगभग 3000 परिवारों का चिन्हांकन कर उन्हें निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण शुरू कर दिया हैं। उन्होंने बताया कि खाद्यान्न वितरण के दौरान भी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों के आवश्यक जानकारी देने के साथ ही उन्हें सतर्कता बरतने की हिदायत दी जा रही है। लोगों से अपने रोजमर्रा के कामकाज के दौरान भी सोशल डिस्टेन्स का पालन करने की अपील की जा रही है।
-
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से तीन घंटे मैराथन बैठक लेकर की कोरोना से बचाव के उपायों की समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन के दौरान सभी गांवों में जरूरतमंद लोगों के लिए दो-दो क्विंटल चावल रखने के निर्देश दिए है, ताकि जरूरतमंद परिवारों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने पीडीएस के तहत को दो माह के मुक्त राशन का वितरण प्रारंभ करने, दूध, सब्जी की दुकानों के साथ अनाज मंडी और पेट्रोल पंप जैसे पहले खुले रहते थे, वैसे ही खुले रखने के निर्देश दिए। श्री बघेल आज यहां अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉकडाउन में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे।
तीन घंटे तक चली इस मैराथन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मंत्रीगण, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कमिश्नर, आई.जी., जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, नगर निगम के कमिश्नर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सीमावर्ती राज्यों से छत्तीसगढ़ लौटने वाले श्रमिकों को राज्य की सीमा पर सुविधाजनक स्थान जैसे स्कूल, आश्रम, हॉस्टल आदि स्थानों में ठहरने की व्यवस्था करें। वहीं पर उनके भोजन आदि की व्यवस्था की जाए और उन्हें राज्य के अंदर नहीं आने दिया जाए। श्रमिकों का इंटर स्टेट बार्डर पर चिकित्सीय परीक्षण कराएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण और बचाव के लिए राज्य में जो व्यवस्था की गई है उसकी देशभर से सराहना मिल रही है। उन्होंने कहा जिलों में कलेक्टरों द्वारा की गई व्यवस्था से सब्जियों के दामों में कमी आयी है। वहीं बस्तर में लघु वनोपज के संग्रहण का काम भी शुरू हो गया है। बैठक में गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुब्रत साहू सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
श्री बघेल ने कहा कि अन्य राज्यों में फसे श्रमिकों, यात्रियों, विद्यार्थियों आदि के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इसके लिए सभी कलेक्टर संबंधित राज्यों के कलेक्टरों से सम्पर्क में रहें। उन्हांेंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य से जो लोग बाहर हैं उनकी पूरी सूची तैयार कर ली जाए। रोजी-रोटी की तलाश में आए दूसरे राज्यों के लोगों को यह बिलकुल महसूस नहीं होना चाहिए कि वे दूसरे राज्य में आए हैं। उनसे अपनेपन का व्यवहार किया जाए। उन्होंने अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आकर अपने गांव जाने वाले लोगों को चिन्हाकिंत कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण मितानिन और स्वास्थ्य कार्यताओं से कराया जाए, यदि कोई लक्षण मिलता है तो डॉक्टरों से उनके ईलाज की व्यवस्था की जाए। ऐसे लोगों को निर्धारित दिनों तक निगरानी में रखा जाए। श्री बघेल ने यह भी कहा कि जो लोग कोरोना से आम जनता को बचाने के कार्यों में लगे है जैसे डॉक्टर, अस्पताल का स्टॉफ, पुलिसकर्मी और अन्य विभागों के लोग इस काम में लगे है, उनकी भी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। मजदूरों को खेतों में काम करने से ना रोका जाए। सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। मजदूरों को मनरेगा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। खाद, बीज और कीटनाशक की दुकानें खुले रखने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए।
उन्होंने बंद पड़े कारखानों में मजदूरों के लिए कारखाना मालिकों से श्रमिकों के लिए भोजन रहने की व्यवस्था की जाए। यदि उनके द्वारा व्यवस्था नहीं की जाती है तो उनके लिए जिला प्रशासन के माध्यम से व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाकडाउन में सामाजिक संस्थाओं द्वारा अच्छा सहयोग मिल रहा है। उनके द्वारा किए जा रहे मदद का पूरा रिकार्ड रखा जाए जिससे उनका सम्मान किया जा सके। उन्होंने सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्राणाली के तहत राशन भंडारण की जानकारी ली और कहा कि दो माह के राशन वितरण तत्काल कराए। जिलों में खाद्यान्न भंडारण की कार्यवाही जल्द पूर्ण की जाए। सभी जिलों में कंट्रोल रूम के नम्बर प्रचारित किए जाएं।
मनरेगा के कार्यों में तेजी लायी जाए तथा कार्यांे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। सभी कलेक्टर लॉकडाउन की स्थिति में भूमिहीन कृषक-मजदूरों की सूची रखें तथा यह देखें कि किस वर्ग को ज्यादा जरूरत है। उन्होंने बताया कि किसानों को राजीव गांधी किसान मितान योजना में राशि उपलब्ध करायी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपकरण आदि की क्रय स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। छत्तीसगढ़ से अन्य राज्यों या अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ में आने वाले श्रमिकों को राष्ट्रीय राजमार्ग में भोजन आदि की व्यवस्था की जाए। स्वंय सेवी संगठनों को इनके लिए भोजन पकाने के लिए चावल उपलब्ध कराए जाए।
अन्य राज्यों से आने वाले माल वाहक वाहनों की जांच सख्ती से की जाए। उन्होंने अंबिकापुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को रांची से लाए जा रहे एक टैंकर में मजदूरों को भर कर लाए जा रहे टेंकर के मालिक और चालक के विरूद्ध कार्रवाई करने तथा संबंधित प्रदेश के जिला अधिकारियों से चर्चा करने तथा मजदूरों के रहने और भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से ज्याद मजदूर राज्य में आने की संभावना के मद्देनजर अधिक सजगता बरती जाए। राज्य की सीमा पर ही उन्हें शिविर में रखा जाए। उनके रहने और भोजन की व्यवस्था की जाए।
-
सुभाष गुप्ता
चैक-चैराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को मास्क, सेनटाइजर का उपयोग करने दिए निर्देश।जवानों को सोशल डिस्टेनसिंग में रहकर ड्यूटी करने दी निर्देश।पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने ड्यूटी में तैनात जवानों को खाने-पीने, विटामिन सी की दवा देने थाना-चौकी प्रभारियों को दिए निर्देश।पुलिस अधिकारी, कर्मचारी विषम परिस्थिति में निरंतर ड्यूटी पर है तैनात।कोरोना वायरस को लेकर पुलिस बरत रही सतर्कता।सूरजपुर: शनिवार 28 मार्च 2020 को पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज, सरगुजा श्री रतनलाल डांगी ने सूरजपुर पहुंचकर जिला पंचायत के सभाकक्ष में एहतियात बरतते हुए पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा सहित पुलिस के अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में आईजी श्री रतनलाल डांगी ने कहा कि संक्रमण रोकने किए गए लाॅक डाउन के दौरान कानून व्यवस्था और जन सुविधा को ध्यान में रखा जाए, शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार जरूरी सुविधाओं व परिवहन बाधित न हो इसकी लगातार मानिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि थाना-चौकी की साफ-सफाई की व्यवस्था को और पुख्ता की जावें, लाॅक डाउन का पालन करवाते हुए नागरिकों से शालीनतापूर्वक वार्तालाप करने के निर्देश दिए।सूरजपुर के दौरे पर पहुंचे आईजी सरगुजा श्री रतनलाल डांगी व एसपी श्री राजेश कुकरेजा ने सूरजपुर नगर के अग्रसेन चौक, सुभाष चौक, कृष्णपुर नाकाबंदी प्वाईन्ट सहित अन्य स्थानों पर तैनात पुलिस बल का जायजा लिया। आईजी सरगुजा ने चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करते देख प्रसन्नता जाहीर की। उन्होंने जवानों से कहा कि सोशल डिसटेनसिंग का पालन करें, लोगों से सुरक्षित दूरी बनाये रखे, मास्क, सेनिटाईजर आदि के उपयोग के साथ-साथ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन की जावे।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने लाॅकडाउन के दौरान पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी जो विषम परिस्थिति में निरंतर फिक्स प्वाईन्ट, नाकाबंदी एवं पेट्रोलिंग ड्यूटी मजबूती से डटकर कर रहे है, उन्हें स्वच्छ जल, पोषण युक्त खाद्य पदार्थ एवं विटामिन सी की दवा देने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। निर्देश के तहत् थाना-चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में तैनात पुलिस के जवानों को पोषण युक्त खाद्य पदार्थ, स्वच्छ पानी व विटामिन सी की दवा उपलब्ध करा रहे है ताकि पुलिस के जवान स्वस्थ्य रहकर ड्यूटी कर सके। पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया कि जिले के सभी जवानों को शुद्ध पानी, खाद्य पदार्थ व विटामिन ’’सी’’ की दवा दी जा रही है।पुलिस अधीक्षक ने पुलिस राजपत्रित अधिकारी को कहा कि अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर पुलिस बल का मनोबल बनाए रखें एवं शासन के निर्देशों का पालन करवाए। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील है कि वो लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें। बहुत आवश्यक होने पर केवल एक व्यक्ति ही घर से निकले। सोशल डिस्टेनसिंग का कड़ाई से पालन करें और बार बार अपने हाथ धोते रहें। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि पुलिस कर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर का आवश्यक रूप से इस्तेमाल करन व संक्रमण से बचने सेनेटाइजर से हाथ धोने की समझाईश दे। -
- इसके लिए एक्सिस बैंक के खाता नंबर 919010086484727 में सहयोग राशि दी जा सकती है
-दान से प्राप्त राशि से बड़े पैमाने पर हाईजिनिक लंच पैकेट तैयार कर जरूरतमंदों में किये जायेंगे वितरित-वालंटियर करेंगे वितरित, इससे सेवाभावी लोगों को घर से बाहर जाने का खतरा भी नहीं उठाना पड़ेगा और सेवा का अवसर भी उपलब्ध होगा-नवरात्रि पर्व में अनेक श्रद्धालू कन्या भोजन कराते हैं। लाॅकडाउन के चलते इस में दिक्कत होगी। इस दौरान दान राशि से अनेक परिवारो की कन्याओं को भी मिल सकेगा भोजनदुर्ग 28 मार्च 2020 /सम्पूर्ण विश्व में आई कोरोना वायरस की आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सेवाभावी संगठनों और नागरिकों से अपने नागरिकों की पोषण, सुरक्षा के लिए मुक्त हस्त से संकट में फंसे लोगों की मदद करने की अपील की है। इसके लिए जिला प्रशासन ने कोविड 19 रिलीफ फण्ड, दुर्ग आरम्भ किया है। एक्सिस बैंक के इस खाते के account number -919010086484727 में सहयोग राशि दे सकते हैं। इसका IFSC CODE UTIB0000590 है।इसके लिए सेवा भावी नागरिक/संस्थाएं/संगठन घर मे सुरक्षित रहते हुए भी लोगों की मदद कर सकते हैं। नागरिको/संस्थाओं/संगठनो के द्वारा दान की गई सहयोग राशि से लोगों के लिए लंच पैकेट तैयार कराए जाएंगे। यह पैकेट पूरी तरह हाईजिनिक होंगे और इनके वितरण में संक्रमण से रोकथाम के विशेष उपायों की व्यवस्था होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने वालंटियर्स तैयार कर लिए हैं। चूंकि जिला प्रशासन द्वारा ऐसे आपदा ग्रस्त लोगों का चिन्हांकन किया जा रहा है अतएव आपके द्वारा दी गई सहयोग राशि का लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंच सकेगा। सेवाभावी संस्थाओं/नागरिकों द्वारा चिन्हांकित जगहों पर भी उनकी सहयोग राशि से जरूरतमंदों को लंच पैकेट पहुंचाए जा सकेंगे। वर्तमान में नवरात्रि पर्व भी चल रहा है। अनेक परिवारो मे इस दौरान कन्या भोजन कराने की परंपरा है। ऐसे दान-दाताओं द्वारा दी दान राशि से अनेक परिवारो की कन्याओं तक भोजन सुरक्षित तरीके से पहुंच सकेगा। जिला प्रशासन के द्वारा पृथक से इसके लिए बैक खाता भी खोला जा रहा है। साथ ही विभिन्न स्थानों जैसे नगर निगम कार्यालय दुर्ग, भिलाई, रिसाली एवं भिलाई चरोदा में इससे संबंधित काउंटर्स भी खोले जा रहे है। इस बैंक खाते अथवा संबंधित काउंटर्स में दान दाता राशि जमा करा सकेगें। इसके लिए अथवा इससे संबंधित किसी भी तरह की पहल के लिए इसका समन्वय कर रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन के मोबाइल नंबर 6262470000 पर संपर्क किया जा सकता है। -
दुर्ग 28 मार्च 2020/कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु आईसोलेशन, होम कोरेन्टाइन तथा आम नागरिकों द्वारा उपयोग किये जाने वाले मास्क, ग्लब्स, कपडे, आदि जैव चिकित्सा अपशिष्ट को निम्नानुसार नगरीय निकायों के द्वारा चिन्हांकित एस.एल.आर.एम. सेंटर से प्रतिदिन संग्रहण कर उसका निष्पादन नियमानुसार वैज्ञानिक विधि से मेसर्स एस.एम.एस. वाटर ग्रेस इन्वायरो प्रोटेक्ट प्रा.लि. लिमिटेड, सिलतरा, रायपुर द्वारा किया जाना सुनिश्चित होगा तथा क्षेत्रीय अधिकारी, पर्यावरण संरक्षण मण्डल, दुर्ग के माध्यम से साप्ताहिक प्रतिवेदन दिया जाना सुनिश्चित होगा।
-
ग्रामीण सहभागिता से कोरोना महामारी से लड़ने में मिल रही मदद
दुर्ग 28 मार्च 2020/कोरोना वायरस कोविड-19 से लड़ने की वैश्विक लड़ाई में शासन प्रशासन के साथ ही अब ग्रामीण भी बढ़चढ़ कर हाथ बंटाने लगे हैं। कोरोना से लड़ने की महाजंग में ग्रामीणजन मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए होकर आगे आ रहे है। साथ ही ग्रामीणजन एक दूसरे को इससे बचने के लिए जागरूक भी कर रहे है। प्रशासन द्वारा जरूरतमंद लोगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार दैनिक जरूरत की खाद्य एवं अन्य जरूरी सामग्री मुहैया कराई जा रही है।भिक्षुक एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है राशन एवं अन्य जरूरी सामग्री -जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे भिक्षुक एवं जरूरतमंद लोगों तक उनके घर पहुंचकर उन्हें राशन एवं अन्य जरूरी सामग्री प्रशासन द्वारा पहुंचाई जा रही है। इस पुनीत कार्य में कई सामाजिक संगठन स्वयंसेवी संस्था सहित कई नागरिक सामने आये हैं जिसके चलते इस विपदा की घड़ी में भारी परेशानी का सामना कर रहे लोगों को सुकून मिला है।आने वाले दिनों में जरूरतमन्दों की आवश्यकता को देखते हुए हो रहा अन्न संग्रहण -ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पंचायत द्वारा अनाज भंडारण किया गया है जिससे जरूरत पड़ने पर जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाने में मदद मिल सके। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में यह किया गया है। ग्राम पंचायतों के द्वारा किए जा रहे इस प्रयास से कोरोना से लड़ने की इस महाविपदा में इस संकट से उबरने में मदद मिलेगी।बेमेतरा में फंसे पाटन क्षेत्र के लोगों को स्थानीय अमले ने कराया भोजन -प्रशासन की मुस्तैदी एवं सार्थक पहल ने पाटन क्षेत्र के लोगों को सुकून एवं राहत पहुंचाया है। कुछ दिन पहले पाटन क्षेत्र ग्राम उमदा, पुखरा के ग्रामीण बेमेतरा जिला गये हुए थे। लाॅक डाउन होने से भारी परेशान थे। वे वहाॅ से चलकर अपने गाॅव लौट रहे थे इस बात की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन को हुई वैसे ही इन ग्रामीणों की मदद के लिए प्रशासन आगे आया और ग्रामीणों के धमधा पहुंचने पर भोजन की व्यवस्था की गई।झारखण्ड के मजदूरों को पहुंचाई राहत -भिलाई चरौदा में फंसे झारखण्ड राज्य के मजदूरों को दैनिक जरूरत की सामग्री के साथ ही आवश्यक राहत पहुंचाई गई। मजदूरों के यहाॅ फंसे होने की सूचना पर ड्रीम सिटी निवासी श्री अमिताभ मिश्रा ने कमिश्नर भिलाई चरोदा के माध्यम से लाॅक डाउन की स्थिति में मदद की और पूरे समय तक करने का आश्वासन दिया।सरपंच ने ग्रामीणों को बांटा मास्क कोरोना से बचाव के बताया उपाय -ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अपने ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को मास्क का वितरण किया गया। उन्होंने ने ग्रामीणों को मास्क बांटने के साथ ही महामारी कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए उपाय भी ग्रामीण को बताया। ग्रामीणों को लाॅक डाउन का पूर्णतः पालन करने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों ने सरपंच द्वारा बताए गए सुझाव व उपाय का पालन करने अपनी सहमति दिया। इस तरह कई ग्रामों के सरपंच कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे है। ग्रामीणों को मास्क वितरण किया जा रहा है। ग्रामीणों को घर पर ही रहने व लाॅक डाउन का पालन करने प्रेरित किया जा रहा है। -
कोई भी गरीब व्यक्ति भोजन से वंचित न रहे:- कलेक्टर
कोरिया 28 मार्च 2020/ भारत मे कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा आगामी 3 सप्ताह के लिये राज्य में लॉक डाउन की घोषणा की गयी है। जिसके फलस्वरूप समस्त जिलों में भिखारियों एवं अन्य निराश्रित व्यक्तियों के बुरी तरह प्रभावित होने की संभावना को देखते ऐसे व्यक्तियों की जीवन रक्षा के लिये उन्हें भोजन प्रदान करने हेतु राज्य शासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।इस संबंध में कलेक्टर श्री डोमन सिंह के द्वारा समस्त नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जिले में खास तौर पर नगरीय क्षेत्रों में ऐसे निराश्रित व्यक्तियों एवं भिखारियों के क्षेत्र एवं आवश्यकता वाले व्यक्तियों को चिन्हित करें। जिले में स्वैच्छिक संस्थाएं, रेडक्रास सोसायटी, लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, रामकृष्ण मिशन, गायत्री परिवार, गुरूद्वारा, अक्षय पात्र, मारवाड़ी समुदाय तथा अन्य समाज सेवी संगठनों से संपर्क कर निराश्रित व्यक्तियों एवं भिखारियों के लिये पका हुआ भोजन तैयार कर उसको पृथक-पृथक पैकेट तैयार कर वितरित करें।उन्होंने निर्देशित किया है कि भोजन वितरण के समय यथासंभव डोर टू डोर जाकर भोजन उपलब्ध करवायें। किसी भी हालात में एक स्थान पर 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित न हो पाये। भोजन वितरण के समय आपस में एक मीटर की दूरी बनाये रखें तथा जिला प्रशासन एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। भोजन वितरण के समय भोजन प्रदाय करने वाले व्यक्तियों को संक्रमण से रोकथाम संबंधी उपाय कराया जाना आवश्यक है। आवश्यकतानुसार पुलिस स्टॉफ को भी साथ रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि भोजन वितरण का कार्य सुचारू रूप से हो सके। लॉक डाउन जब तक रहेगा या अन्य कोई निर्देश जारी होने तक भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।कलेक्टर ने कहा है कि भोजन वितरण में उपयोग में लाये गये वाहनों में यह सुनिश्चित करें कि वाहन में भोजन वितरण के लिए प्राधिकृत व्यक्ति स्वयं सेनेटाईज्ड हो तथा प्रत्येक बार हाथ-पांव को साबुन से धोयें तथा एक समय में अधिक भीड़ एक जगह ना हो। साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि नगरीय क्षेत्रों में स्वैच्छिक संस्थाएं नहीं हैं तो अंतिम विकल्प के रूप में उक्त राशि समाज कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर ने संबंधित समस्त अधिकारियों को सम्पूर्ण रणनीति बनाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने एवं प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। -
बलरामपुर 28 मार्च 2020/ नाॅवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखा गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है, किन्तु आंगनबाड़ी केन्द्र बंद होने के कारण ये सेवायें भी बाधित थी। बच्चों को पूरक पोषण आहार की आवश्यकता है ताकि बच्चों को इस परिस्थिति में दिक्कतों का सामना करना न पड़े और उनका स्वास्थ्यगत समस्याएं न हो। पूरक पोषण आहार की महत्ता को देखते हुए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देश पर जिले के समस्त आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों के 03 से 06 वर्ष आयु वर्ग के सामन्य, मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को गर्म भोजन के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 125 ग्राम रेडी-टू-ईट प्रतिदिन के मान से 750 ग्राम रेडी-टू-ईट का पैकेट आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा घर-घर जाकर सोशल डिस्टेन्सिंग एवं सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए वितरित किया जा रहा है। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा ग्रामीणों को कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचने हेतु आवश्वक जानकारी दी जा रही है।
-
टोल फ्री नम्बर से कृषक अपनी समस्याओं को करा सकते हैं अवगत
बलरामपुर 28 मार्च 2020/ जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में नाॅवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप को देखते हुए लॉक डाउन में जिले के किसानों की हो रही समस्या को देखते हुए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशन में उप संचालक कृषि बलरामपुर द्वारा कृषक सहायता केन्द्र की स्थापना की गई है। किसानों द्वारा टोल फ्री नम्बर 18002332663 एवं फोन नम्बर 07831-273072 पर सुबह 08 बजे से सायं 06 बजे तक कॉल कर सकते है। टोल फ्री नम्बर 18002332663 पर फोन करने पर कृषकों के किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। उक्त नम्बर पर कृषक फोन करके कृषि संबंधित समस्या एवं बीज, उर्वरक, कीटनाशक विक्रय केन्द्रों के न खुले होने तथा परिवहन में हो रही बाधा से संबंधित अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। कृषक सहायता केन्द्र के सुचारू रूप से संचालन के लिए सहायक संचालक कृषि श्री रौशन कुमार ओगरे को नोडल अधिकारी एवं श्री हिन्द कुमार भगत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं श्री जी.पी. खाण्डेकर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।