-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने कहा - सर्वे में शामिल होकर योजना से लाभान्वित हो
कोरिया : आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के 51 हजार परिवारों को पीएम आवास की 300 करोड़ से अधिक की राशि जारी की है। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप जिले के सभी जरूरतमंद परिवार को पक्का घर मिले इसकी लगातार सर्वे किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि अभी आवास प्लस प्लस का सर्वे 30 अप्रैल तक चलेगा और इसका दायरा बढ़ाते हुए कुछ अतिरिक्त छूट के प्रावधान भी किए गए हैं।कलेक्टर ने सर्वे में शामिल होकर योजना का लाभ लेने की बात कही और पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे भी इसकी जानकारी आमजन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि पंचायती राज लोकतंत्र की जड़ है और ग्राम विकास की रीढ़ है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम सचिन से यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपूर्ण मकानों की सूची तैयार कर उनका समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने कहा - सर्वे में शामिल होकर योजना से लाभान्वित हो
कोरिया : आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के 51 हजार परिवारों को पीएम आवास की 300 करोड़ से अधिक की राशि जारी की है। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप जिले के सभी जरूरतमंद परिवार को पक्का घर मिले इसकी लगातार सर्वे किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि अभी आवास प्लस प्लस का सर्वे 30 अप्रैल तक चलेगा और इसका दायरा बढ़ाते हुए कुछ अतिरिक्त छूट के प्रावधान भी किए गए हैं।कलेक्टर ने सर्वे में शामिल होकर योजना का लाभ लेने की बात कही और पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे भी इसकी जानकारी आमजन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि पंचायती राज लोकतंत्र की जड़ है और ग्राम विकास की रीढ़ है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम सचिन से यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपूर्ण मकानों की सूची तैयार कर उनका समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रदेश में मोदी की एक और गारंटी पूरीः डिजिटल सेवाओं की पहुंच अब गांव तक, ग्रामीणों को मिलेगी नकद भुगतान सहित नागरिक सुविधाएं
जिले में जनभागीदारी से चलेगा 'आवा पानी झोंकी‘ अभियान
महिलाओं को अटल डिजिटल सुविधा केन्द्रों से मिलेगी मदद-कलेक्टर
कोरिया : त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाएं ग्रामीण विकास की मूल कड़ी हैं। मैं पांच साल पंच रहा और निर्विरोध रूप से सरपंच का दायित्व संभालने का अवसर भी मिला। अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए यदि आप अच्छा काम करेंगे तो जनता का स्नेह हमेशा मिलेगा और गांव के विकास में आप बड़ी भूमिका निभा पाएंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर से ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ का वर्चुअल शुभारंभ कर पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि पंचायती राज दिवस के खास मौके पर शुरू हुई इस योजना से छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में डिजिटल क्रांति आएगी और प्रदेश के सरकारी सेवाओं और योजनाओं की पहुंच आम लोगों तक सुगम होगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण के उद्देश्य से प्रदेश के 11 हजार 693 ग्राम पंचायतों में मोर गांव मोर पानी महाअभियान का शुभारंभ कर पंचायत प्रतिनिधियों और नागरिकों से जल संरक्षण का आह्वान करते हुए शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री श्री साय ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंचायतें हमारे लोकतंत्र की जड़ें हैं और इन्हें मजबूत करना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था कि ग्राम पंचायतों में नगद भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि ग्रामीणों को बैंक शाखाओं तक न जाना पड़े। आज मोदी की इस गारंटी को पूरा करते हुए अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया गया।आज जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत, जूनापारा में किया गया था। जिले के 20 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्रों का मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा वर्चुअल शुभारंभ किया गया। बैकुण्ठपुर एवं सोनहत जनपद पंचायत के 10-10 ग्राम पंचायतों में यह सुविधा प्रारंभ की गई है।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र से आम ग्रामीणों को खासकर महिलाओं को यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा सीएससी के माध्यम से एक ही छत के नीचे विभिन्न सरकारी योजनाओं का पंजीयन, पासपोर्ट आवेदन, वित्तीय समावेशन सेवाएं, नागरिक सुविधाओं की पहुंच, जन्म/मृत्यु पंजीयन एवं प्रमाण पत्र, नगद आहरण, आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र, फंड ट्रांसफर, बिजली बिल भुगतान, विवाह पंजीयन, राजस्व सेवाएं हेतु आवेदन, पेंशन, ई-डिस्ट्रक्ट सेवाओं के माध्यम से प्रमाण पत्र मिलेगा।
उन्होंने कहा फिलहाल जिले के 20 ग्राम पंचायतों में यह सुविधा शुरू की गई है आने वाले समय में अन्य ग्राम पंचायतों में यह सुविधा प्रारम्भ की जाएगी।कलेक्टर ने श्मोर गांव, मोर पानीश् अभियान के बारे में कहा कि कोरिया में श्आवा पानी झोंकीश् अभियान जनभागीदारी के तहत शुरू की गई है ताकि भूजल स्तर को बढ़ाया जा सके। उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह बहते पानी को रोकना होगा। सोख्ता बनाना होगा, हरियाली बढ़ाना होगा, इसके लिए हर व्यक्ति को पानी बचाने के लिए आगे आना होगा।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, सदस्य श्रीमती सौभाग्यवती कुसरो, जनपद सदस्य, ग्राम सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत जिले में संचालित निर्माण कार्यों की निगरानी और मूल्यांकन अब और अधिक पारदर्शी और समयबद्ध होगी। जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर कोरिया जिले में ईएमबी (ई-मेजरमेंट बुक) मॉड्यूल को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सभी एजेंसियों से अपेक्षा की है कि वे इस मॉड्यूल का शत-प्रतिशत पालन करें और निर्धारित समयसीमा में कार्यों का मूल्यांकन एवं सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।
इस संबंध में जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि सभी जनपद पंचायतों, निर्माण एजेंसियों, मनरेगा अधिकारियों और तकनीकी टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ईएमबी मॉड्यूल के माध्यम से प्रत्येक मनरेगा कार्य का मूल्यांकन मस्टररोल समाप्ति के 5 दिवस के भीतर तकनीकी सहायक द्वारा किया जाएगा, और अगले 5 दिवस में ऑनलाइन सत्यापन संबंधित इंजीनियर अथवा अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इस नई व्यवस्था के तहत कार्यों का मूल्यांकन और सत्यापन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 'नरेगा सॉफ्ट' में दर्ज किया जाएगा, जिससे मजदूरों को मस्टररोल समाप्ति के 10 दिनों के भीतर मजदूरी का भुगतान किया जा सकेगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने यह भी बताया कि ईएमबी मॉड्यूल का क्रियान्वयन भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 10 मार्च से पूरे प्रदेश में प्रारंभ किया गया है, और अब कोरिया जिले में इसे पूर्ण रूप से लागू कर दिया गया है। इससे ना केवल भुगतान प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होगी, बल्कि मैदानी स्तर पर कार्य कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इच्छुक अभ्यर्थी 5 मई 2025 तक कर सकते हैं आवेदन
कोरिया : जिले में बच्चों के संरक्षण और उनके कल्याण के कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति में ‘सपोर्ट पर्सन’ के पदों पर भर्ती की जाएगी। यह प्रक्रिया राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी मॉडल गाइडलाइन के तहत की जा रही है। जिला बाल संरक्षण इकाई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व में 22 नवम्बर 2024 को जारी किए गए विज्ञापन के जवाब में अपेक्षित संख्या में आवेदन प्राप्त नहीं हुए थे, जिसके कारण यह पुनः विज्ञापन प्रकाशित किया गया है।
इस भर्ती के तहत योग्य, अनुभवी और इच्छुक व्यक्तियों/अशासकीय संस्थाओं / संगठनों से रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है। आवेदन 5 मई 2025 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी या जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग के पास निर्धारित आवेदन प्रारूप में जिले में सपोर्ट पर्सन के रूप में इम्पैनल्ड होने की इच्छुक संस्थाएं या व्यक्ति निर्धारित तिथि तक आवेदन जमा कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.korea.cg.gov.in और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में सूचना पटल देखा जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिवपुर-चरचा और बैकुण्ठपुर में नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइट, पेंशन और प्रमाणपत्र जैसे मामलों का तत्काल निराकरण
कोरिया : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किया गया सुशासन तिहार अब केवल सरकारी कार्यक्रम न रहकर जनसमस्याओं के त्वरित समाधान का त्योहार बनता जा रहा है। जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों शिवपुर-चरचा और बैकुण्ठपुर में पहले चरण में नागरिकों की शिकायतों और आवश्यकताओं पर जिस सक्रियता से कार्य किया गया, उसने लोगों के विश्वास को मज़बूत किया है। नाली सफाई, स्ट्रीट लाइट सुधार, गंदगी हटाना, पेंशन मंजूरी और प्रमाणपत्र जारी करने जैसे मुद्दों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। अधिकारी आवेदनों को गंभीरता से लेकर तुरंत समाधान कर रहे हैं और नागरिकों को उनके मोबाइल नंबर पर फॉलोअप कॉल भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप, कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया था कि सभी आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसका प्रभाव अब ज़मीन पर भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
आम जनता की संतुष्टि
सुभाष नगर वार्ड शिवपुर-चरचा निवासी श्री उपेंद्र सिंह द्वारा वृद्धावस्था पेंशन हेतु दिए गए आवेदन का शीघ्र समाधान के लिए कार्यवाही की गई। वार्ड क्रमांक 1 निवासी श्री संजय दास के राशन कार्ड से नाम कटवाने का आवेदन पूरा हुआ। बैकुण्ठपुर वार्ड 2 में निवासरत श्री रामसुमेर केंवट द्वारा मिशन स्कूल रोड की सफाई की मांग पर त्वरित सफाई की गई। श्री सूबेदार गुप्ता ने नाली पर बने अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की मांग की और अब समाधान कर दिया गया है, इसी तरह श्री सुखदेव राम बेक के आवेदन पर रैन बसेरा में कटे लकड़ियों को हटवाया गया।इसके अलावा अन्य सभी मामलों में संबंधित अधिकारी, आवेदनो को तुरंत समाधान की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं, जिससे नागरिकों में संतोष और आभार की भावना देखी जा रही है। सुशासन तिहार ने प्रशासन और जनता के बीच की दूरी कम की है और शासन को जन-हितैषी रूप में प्रस्तुत किया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त जनआवेदनों के शीघ्र और प्रभावी निराकरण हेतु आज जिला कार्यालय में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में सभी विभागीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर ने सबसे पहले नगरीय निकायों से संबंधित आवेदनों की समीक्षा की तथा उसके पश्चात विभागवार आवेदनों की संख्या, प्रकार एवं अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन आवेदनों का विषय संबंधित विभाग से नहीं है, उन्हें तत्काल संबंधित विभाग को अग्रेषित किया जाए।
कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही समाधान होने के पश्चात आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सूचित करना अनिवार्य किया जाए, ताकि आम जनता को शासन-प्रशासन की तत्परता का अनुभव हो। ज्ञात हो कि सुशासन तिहार के प्रथम चरण में (8 से 11 अप्रैल 2025) जिले में 62,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें अधिकांश शिकायतें, मांग और सुझाव से संबंधित हैं।
बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप व उनके निर्देश के तहत हम सबको सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का समाधान तेजी से करना है। बता दें यह तिहार शासन की "जनहित में त्वरित कार्यवाही" की नीति को मूर्त रूप प्रदान करता है। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा प्रत्येक आवेदन हमारे लिए एक जिम्मेदारी है। अधिकारियों को चाहिए कि वे पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और आवेदकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर, ग्रामीण विकास में पीजी को प्राथमिकता
कोरिया : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर प्रदान करने लगातार नई पहल कर रही है। इसी क्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ) के 200 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।
इन पदों में 193 रिक्त पद एवं 7 बैकलॉग पद शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया का संचालन सीजी व्यापम द्वारा किया जा रहा है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 2 मई 2025 तक व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक निर्धारित की गई है, जबकि ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय पर आवेदन करें और परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी व्यापम की वेबसाइट से नियमित रूप से लेते रहें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तिथि में संशोधन किया है। अब राज्य के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त तथा अशासकीय शालाओं में 25 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
पहले यह अवकाश 1 मई से शुरू होने वाला था, लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य पर गर्मी के पड़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने यह निर्णय लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर से जारी आदेश के अनुसार, यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा। शिक्षकों पर यह आदेश लागू नहीं होगा तथा पूर्व में जारी आदेश की अन्य सभी शर्तें पूर्ववत लागू रहेंगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निकाय कर्मचारी ने दिखाया मानवीय संवेदना का उदाहरण
घर से बैंक ले जाकर दिलाया समाधान
कोरिया : उम्र भले ही 83 की हो गई हो, पर उम्मीद अब भी ज़िंदा है, यह साबित कर दिखाया थाना पारा वार्ड-2 निवासी सेवानिवृत्त पुलिस उप निरीक्षक श्री बैजू सिंह ने, जिन्हें केवाईसी अपडेट नहीं होने के कारण पेंशन की राशि नहीं मिल पा रही थी। परंतु सुशासन तिहार 2025 के तहत आई उनकी फरियाद को न केवल सुना गया, बल्कि उसे संवेदनशीलता के साथ सुलझाया भी गया।
नगर पंचायत पटना के कर्मचारी श्री जावेद ने उनकी परेशानी को गंभीरता से लेते हुए खुद उनके घर पहुंचकर सहायता की पहल की। श्री बैजू सिंह को अपने साथ बैंक ले जाकर उन्होंने बैंक मैनेजर से समस्या बताई और आवश्यक प्रक्रिया तत्काल पूरी करवाई। देखते ही देखते वर्षों की सेवा देने वाले इस बुजुर्ग पुलिसकर्मी को उनकी पेंशन फिर से मिलने लगी।श्री सिंह ने भावुक होते हुए कहा, श्आज भी अगर कोई हमारे दरवाज़े तक आकर मदद करता है, तो लगता है कि वर्दी की सेवा बेकार नहीं गई।श् श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा विष्णु के सुशासन से मेरी समस्या का समाधान त्वरित गति से हुआ। इस छोटे से कार्य ने दिखा दिया कि सुशासन सिर्फ फाइलों तक सीमित नहीं, जब संवेदनशीलता और सेवा का भाव जुड़ता है, तो शासन जनता के दिलों तक पहुंचता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हर ग्राम पंचायत में होगी विशेष ग्राम सभा, प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन भी सुनेंगे ग्रामीण
कोरिया : 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर कोरिया जिले में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दिन जिले की 20 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्रों का शुभारंभ होगा, जहां से महतारी वंदन योजना के तहत पहला ट्रांजेक्शन किया जाएगा। साथ ही समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देशानुसार जनपद पंचायतों को समस्त तैयारियां पूर्ण करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी पंचायतों में स्वच्छ पेयजल, बैठने की व्यवस्था और प्रचार-प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि पंचायतों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इन केंद्रों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि जनप्रतिनिधि सीधे तौर पर ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर सकें। ग्राम सभाओं के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सभी ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे। राज्य स्तर पर होने वाले आयोजनों का प्रसारण भी ग्राम पंचायतों में सुनने की व्यवस्था की जा रही है।
डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि पंचायतों को सशक्त बनाकर लोकतांत्रिक भागीदारी को मजबूत किया जा रहा है। 73वें संविधान संशोधन के तहत स्थापित पंचायती राज व्यवस्था आज ग्रामीण भारत के शासन की रीढ़ बन चुकी है, और यह दिवस उस सहभागिता को उत्सव के रूप में मनाने का अवसर है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुशासन तिहार में जारी हुए निःशुल्क जॉब कार्ड
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का लाभार्थियों ने किया आभार व्यक्त
कोरिया : प्रदेशभर में मनाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत कोरिया जिले में ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों का तेजी से निराकरण किया जा रहा है।इसी क्रम में जनपद पंचायत बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केनापारा में 85 ग्रामीणों को महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत निःशुल्क जॉब कार्ड वितरित किए गए।
गौरतलब है कि ग्रामवासियों ने समाधान पेटी में आवेदन डालकर रोजगार हेतु जॉब कार्ड की मांग की थी। जिला प्रशासन द्वारा इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार की गई और मौके पर जाकर उन्हें जॉब कार्ड प्रदान किए गए।इस पहल से अब इन ग्रामीणों को सरकारी मजदूरी कार्यों में रोजगार प्राप्त हो सकेगा। लाभार्थियों ने कहा कि इतने कम समय में उनके आवेदन का समाधान हो जाएगा वह सोचे नहीं थे, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का सुशासन तिहार ने उनके जीवन में खुशियां लाई है, इसके लिए बहुत आभारी हैं। ग्रामीणों में प्रशासन की इस तत्परता से उत्साह का माहौल है और सरकार-शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार के तहत जिले के हर ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदनों की जांच कर निराकरण किया जा रहा है। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी शिकायतों और मांगों का शीघ्र समाधान करें और आवेदकों को जानकारी भी दें। ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम वास्तव में जनता की बात सुनने और उसे हल करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त जनआवेदनों के शीघ्र और प्रभावी निराकरण हेतु आज जिला कार्यालय में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में सभी विभागीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में कलेक्टर ने सबसे पहले नगरीय निकायों से संबंधित आवेदनों की समीक्षा की तथा उसके पश्चात विभागवार आवेदनों की संख्या, प्रकार एवं अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन आवेदनों का विषय संबंधित विभाग से नहीं है, उन्हें तत्काल संबंधित विभाग को अग्रेषित किया जाए।
कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही समाधान होने के पश्चात आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सूचित करना अनिवार्य किया जाए, ताकि आम जनता को शासन-प्रशासन की तत्परता का अनुभव हो।ज्ञात हो कि सुशासन तिहार के प्रथम चरण में (8 से 11 अप्रैल 2025) जिले में 62,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें अधिकांश शिकायतें, मांग और सुझाव से संबंधित हैं।बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप व उनके निर्देश के तहत हम सबको सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का समाधान तेजी से करना है। बता दें यह तिहार शासन की ‘जनहित में त्वरित कार्यवाही‘ की नीति को मूर्त रूप प्रदान करता है। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा प्रत्येक आवेदन हमारे लिए एक जिम्मेदारी है। अधिकारियों को चाहिए कि वे पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और आवेदकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुशासन तिहार के तहत नगर पंचायत पटना की सक्रिय पहल
कोरिया : सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त जन शिकायतों के त्वरित निराकरण की दिशा में नगर पंचायत पटना द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। वार्ड क्रमांक 15 में साफ-सफाई नहीं होने की शिकायत मिलने पर प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड 15 में गंदगी और जाम नाली को लेकर नागरिकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाई। सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरे की सफाई के साथ-साथ नाली में जमे मलबे को भी हटाया गया, जिससे जल निकासी में आ रही समस्या का समाधान हो सका। नगर पंचायत पटना के सफाई कर्मचारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई किए जाने से स्थानीय नागरिकों, विशेषकर शिकायतकर्ता को राहत मिली है। इससे क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर होगी। नगर पंचायत द्वारा संदेश दिया गया कि सुशासन तिहार केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान का वास्तविक प्रयास है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पेयजल व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी-कलेक्टर
भीषण गर्मी में पेयजल संकट से निपटने पीएचई विभाग रहे हरदम एलर्टकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनज़र आम नागरिकों को साफ एवं सुचारु पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि पेयजल व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आकाश पोद्दार ने जानकारी दी कि कलेक्टर के मार्गदर्शन और निर्देशानुसार जिले के दूरस्थ व प्रभावित क्षेत्रों में लगातार तेजी से जल समस्या का निराकरण किया जा रहा है।कलेक्टर द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले के सभी गांवों में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों एवं तकनीकी कर्मचारियों की टीम लगातार काम कर रही है। श्री पोद्दार ने बताया कि कुछ गांवों में हेण्डपम्प के बिगड़ने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिन्हें प्राथमिकता में लेकर तत्काल मरम्मत कर दी गई है। ग्राम सरईगहना में पेयजल संकट की सूचना मिलते ही कलेक्टर ने स्वयं संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके अंतर्गत वहाँ भी पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है। सरईगहना निवासी श्रीमती दूरपति पंडो ने बताया कि पानी की समस्या से निजात मिली है। श्री पोद्दार ने यह भी बताया कि वर्तमान में गिरते भूजल स्तर के कारण कुछ क्षेत्रों में जल उपलब्धता की समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसे में आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कहीं भी पेयजल संबंधी समस्या उत्पन्न होती है, तो वे विभाग से तत्काल संपर्क करें या निर्धारित दूरभाष नंबर पर सूचित करें, जिससे समय पर कार्रवाई की जा सके। कलेक्टर ने गर्मी में पेयजल संकट से निपटने के लिए पीएचई विभाग को हरदम एलर्ट रहने के निर्देश भी दिए हैं ताकि आम नागरिकों को पेयजल समस्या का सामना करना न पड़े।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खरीफ सीजन से पहले तैयारियों पर 'वन टू वन' समीक्षा
धान के बदले दलहन-तिलहन के रकबे में वृद्धि पर विशेष जोरकोरिया : कोरिया जिले में आगामी खरीफ सीजन की तैयारियों को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने परंपरागत धान की खेती की जगह दलहन एवं तिलहन फसलों जैसे मूंग, उड़द, मूंगफली, तिल, सरसों एवं मक्का के रकबे को बढ़ाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि इन फसलों से न केवल किसानों को बेहतर आमदनी होगी, बल्कि पोषण और मिट्टी की गुणवत्ता भी सुधरेगी। कलेक्टर त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करें और इन लाभकारी फसलों की खेती के लिए प्रेरित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार किसानों को उचित बाजार उपलब्ध कराएगी और समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल 2025-26 के तहत जिले में तिलहन उत्पादन को प्राथमिकता देने की बात कही। तिलहन फसलों का रकबा बढ़ने पर जिले में तेल मिल की स्थापना का भी प्रयास किया जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर प्रसंस्करण और रोजगार के अवसर सृजित होंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिले में जैविक खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, क्योंकि उपभोक्ताओं में अब जैविक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इससे किसानों को बेहतर दाम, उपजाऊ जमीन और स्वस्थ समाज का लाभ मिलेगा। बैठक में खाद-बीज की उपलब्धता, भंडारण और वितरण व्यवस्था की निगरानी के निर्देश दिए गए। फसल बीमा योजना के ऑप्ट आउट विकल्प के सफल क्रियान्वयन पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। वनाधिकार पट्टाधारी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने के लिए पोर्टल पर नियमित पंजीयन कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही मिलेट्स (श्री अन्न) की खेती को बढ़ावा देने हेतु कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया। कलेक्टर ने बताया कि बीज उत्पादन के क्षेत्र में कोरिया जिला, सरगुजा संभाग में प्रथम स्थान पर है, जो जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने अधिकारियों से राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त करने के लिए और अधिक परिश्रम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कृषि, मत्स्य, पशुपालन, सहकारिता विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्कूल छात्रों और आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से किया गया अवगत
कोरिया : समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में ग्राम विकास समिति बैकुंठपुर द्वारा श्री सुखदेव सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल, पटना में एक प्रभावशाली नशा मुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं एवं आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि नशा न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि इसके कारण गंभीर बीमारियाँ, सड़क दुर्घटनाएँ, पारिवारिक तनाव, बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव, आर्थिक तंगी और समय का दुरुपयोग जैसी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। नशा व्यक्ति की सोच को नकारात्मक दिशा में मोड़ देता है और समाज में असंतुलन पैदा करता है।
संस्था प्रभारी ने जानकारी दी कि जो व्यक्ति नशे की लत से ग्रसित हैं और स्वयं उससे छुटकारा पाने में असमर्थ हैं, उनके लिए धौराटिकरा, बैकुंठपुर स्थित नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनमें आवास, परामर्श, चिकित्सा, भोजन, योग, शिक्षा एवं जीवन कौशल विकास की सेवाएं शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में स्कूल के व्यवस्थापक श्री प्रेम सागर सिंह, प्राचार्य श्री अशोक कुमार यादव, पत्रकार, स्थानीय नागरिक, शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने इस अभियान की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक सकारात्मक कदम बताया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गांव-गांव पहुंचकर गर्भवती, शिशुवती व बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए करेगा जागरूकता
कोरिया : पोषण पखवाड़ा (08 अप्रैल से 22 अप्रैल) के अंतर्गत आज जिला कलेक्टोरेट परिसर से पोषण रथ को अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ जिले के दूरस्थ गांवों में पहुंचकर गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं, 5 वर्ष तक के बच्चों तथा एनीमिया व कुपोषण से पीड़ित लोगों को स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक करेगा।
पोषण रथ के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के सहयोग से उचित पोषण, शिशु देखभाल, मातृ स्वास्थ्य और संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही विटामिन, प्रोटीन, टीका सहित स्वास्थ्यवर्धक आहार व दवाइयों के उपयोग से संबंधित सलाह भी दी जाएगी।
रथ को रवाना करते हुए अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम ने कहा, यह पहल निश्चित रूप से गांव-गांव में पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाएगी और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में प्रेरित करेगी। इस अवसर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजस्व से सम्बंधित लंबित प्रकरणों का करें शीघ्र निपटारा
कोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में डॉ. चतुर्वेदी ने विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि राजस्व, राशन, पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय निर्माण जैसे जनसरोकार के मामलों को प्राथमिकता पर लिया जाए। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
आय-जाति-निवास प्रमाण पत्रों की समयबद्धता पर जोर
डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि आय, जाति एवं निवास प्रमाणपत्रों के लिए प्राप्त आवेदनों को लोक सेवा केंद्रों, तहसील एवं एसडीएम कार्यालयों से निर्धारित समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से जारी किया जाए। इस कार्य में लापरवाही या विलंब की स्थिति में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अपूर्ण दस्तावेज जमा करने वाले आवेदकों से सम्पर्क कर पूरी दस्तावेज इक्कट्ठा करें और नियमानुसार ही प्रमाण पत्र बनाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगले एक सप्ताह में ठोस प्रगति हर हाल में दिखाई देनी चाहिए।
हर आवेदन है जिम्मेदारी का प्रतीक
सुशासन तिहार के अंतर्गत जिले में प्राप्त आवेदनों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी 5 मई से प्रारंभ होने वाले समाधान शिविर से पूर्व सभी आवेदनों का निराकरण अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए। डॉ. चतुर्वेदी ने अधिकारियों को सजगता और जवाबदेही से कार्य करने की अपील करते हुए कहा, 'सुशासन तिहार के अंतर्गत आमजन ने विश्वास और अपेक्षा के साथ आवेदन प्रस्तुत किए हैं, अतः प्रत्येक आवेदन उनके अधिकार और उम्मीद का प्रतीक है। इसमें कोई भी लापरवाही या चूक किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं होगी।'
जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर सीईओ ने सभी अधिकारियों से कहा कि यथा समय आवेदनों का निराकरण करें और उसका लाभ सम्बंधित हितग्राहियों को मिले। आज जनदर्शन में 24 आवेदन प्राप्त हुए, सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आवेदनों का सही परीक्षण कर उसका समाधान करें। डॉ. चतुर्वेदी ने सभी विभागों से यह भी अपेक्षा जताई कि वे अपने कार्यों में गंभीरता एवं संवेदनशीलता बनाए रखें, ताकि शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ समय पर आम जनता को मिल सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पात्र हितग्राहियों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
कोरिया : छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं की पहुंच को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया है। इसी कड़ी में आज से पूरे प्रदेश में श्मोर दुआर साय सरकार’ विशेष महाभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान 15 से 30 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ‘आवास प्लस 2.0’ सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा आयोजित किय जा रहा है।
पात्र परिवारों को मिलेगा पक्का घर
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के स्थायी प्रतीक्षा सूची तथा पूर्व की आवास प्लस सूची में छूटे हुए पात्र ग्रामीण परिवारों की पहचान कर उन्हें पक्के आवास का लाभ दिलाना है। जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत हर गांव में जन-जागरूकता फैलाने के लिए मुनादी, दीवार लेखन, पोस्टर, पंपलेट, सोशल मीडिया प्रचार जैसे माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है।
तीन चरणों में होगा सर्वेक्षण कार्य
प्रथम चरण 15-19 अप्रैल तक अभियान का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा सांकेतिक सर्वेक्षण के साथ होगा। साथ ही ग्राम स्तर पर रैली, निबंध- चित्रकला प्रतियोगिताएं, रंगोली एवं गीत लेखन आदि आयोजनों से जन सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। द्वितीय चरण 20 से 28 अप्रैल तक ग्राम नोडल अधिकारी और सर्वेक्षक घर-घर जाकर शत-प्रतिशत परिवारों का सर्वे करेंगे। तृतीय चरण 29 से 30 अप्रैल तक सर्वेक्षण पूर्णता के प्रमाण-पत्र सरपंच एवं सर्वेक्षक के हस्ताक्षर से जिला कार्यालय को भेजे जाएंगे।
हर ग्राम पंचायत में पीएम आवास पंचायत एम्बेसडर नियुक्त किए जाएंगे, जो सामाजिक रूप से सक्रिय एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति होंगे। अभियान को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय रखने के लिए नागरिकों से अपील की गई है कि वे #MorDuwarSaySarkar और #MorAwaasMorAdhikar जैसे हैशटैग के साथ फोटो और वीडियो साझा करें। राज्य शासन द्वारा सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि अभियान को मिशन मोड में क्रियान्वित कर 30 अप्रैल 2025 तक सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया जाए, ताकि कोई भी पात्र ग्रामीण परिवार योजना के लाभ से वंचित न रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण एवं ऑनलाइन प्रविष्टि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने की।डॉ. चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चले सुशासन तिहार के प्रथम चरण में जिलेभर से लगभग 62 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत क्षेत्र से 49 हजार, सोनहत से 10,300, तथा नगर पालिका बैकुण्ठपुर, शिवपुर-चरचा व नगर पंचायत, पटना से लगभग 2,100 आवेदन समाधान पेटी के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा 3,300 आवेदन ऑनलाइन भी प्राप्त हुए हैं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों की शीघ्र ऑनलाइन एंट्री कराई जाए, ताकि समाधान की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके। इसके लिए कम्प्यूटर ऑपरेटरों के माध्यम से विभागवार एंट्री कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं जिन कम्प्यूटर ऑपरेटर को एंट्री करने का दायित्व सौंपा गया है, उस कार्य की सतत निगरानी रखें और सभी आवेदन सप्ताह के भीतर एंट्री कराया जाए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि केवल आवेदन की प्रविष्टि ही नहीं, बल्कि उनका त्वरित निराकरण भी अनिवार्य है। साथ ही आवेदकों को सम्बंधित कार्यवाही की जानकारी देना भी आवश्यक है, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ मिल सके। डॉ. चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि जिन आवेदनों का निराकरण जिला स्तर पर संभव नहीं है, उन मामलों की जानकारी शासन व संचालनालय को अवगत कराई जाए। वहीं, यदि कोई आवेदन अपूर्ण स्थिति में प्राप्त हुआ हो, तो संबंधित आवेदकों से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने की प्रक्रिया भी अपनाई जाए।अंत में उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार राज्य शासन की एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी पहल है और इसमें सभी अधिकारियों को गंभीरता, संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला प्रशासन की अभिनव पहल - दिव्यांग, बुजुर्ग व जरूरतमंद लोगों के लिए राहत
सोनहत व बैकुण्ठपुर जनपद क्षेत्र के लिए अलग-अलग नम्बर जारी
कोरिया : जिले वासियों को सुशासन तिहार से जुड़ी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने एक अभिनव पहल के तहत हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से लोग अपने सवालों का समाधान पा सकते हैं जैसे कि आवेदन कहां करें, कैसे भरें, आवेदन कहां मिलेगा, आवास के लिए क्या करना पड़ेगा, पानी के लिए कैसे आवेदन बनाएं और आवेदन को कहां जमा करना है आदि। इस बारे में हेल्पलाइन नंबर पर आवश्यक जानकारी दी जा रही है। इसके साथ इन नम्बरों पर दिव्यांग, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं एवं जरूरतमंद लोगों के घर पहुंचकर सुशासन संगवारी द्वारा आवेदन लिखने व जमा करने में मदद भी की जा रही है।
हेल्पलाइन नंबर
जनपद पंचायत सोनहत क्षेत्र के लिए हेल्पलाइन नंबर 9691453929 और 9770318723 उपलब्ध हैं, जबकि बैकुंठपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए 7089610076 और 9340799216 नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर कॉल करके जिलेवासी सुशासन तिहार के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।जिला प्रशासन की पहल- आम लोगों को मिलने लगी राहत
यह पहल जिला प्रशासन की ओर से आम लोगों को राहत देने और सुशासन तिहार में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। हेल्पलाइन के माध्यम से आम नागरिकों को अब बिना किसी परेशानी के जरूरी जानकारी मिल रही है, जिससे वे अपने आवेदन प्रक्रिया में सहायता पा रहे हैं और सुशासन तिहार के तहत अपनी समस्याओं का समाधान पाने में यह हेल्पलाइन नंबर कारगर साबित हो रहा ळें -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : सुशासन तिहार के दूसरे दिन भी जिला प्रशासन ने "समाधान ऑन व्हील्स" के माध्यम से एक नई पहल की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य जिले के दूरस्थ अंचलों तक प्रशासन की योजनाओं और सेवाओं को पहुंचाना है। इस पहल के तहत, सुशासन संगवारी टीम ने सोनहत और बैकुंठपुर जनपद पंचायत के गांव-गांव पहुंचकर आम नागरिकों से आवेदन प्राप्त किए और उन्हें आवेदन भरने में सहायता प्रदान की।
कलेक्टर की अपील, समाधान पेटी में अपनी समस्याएं, मांग जरूर जमा करें
जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे सुशासन तिहार में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। 8 से 11 अप्रैल तक लोग अपनी समस्याओं, शिकायतों और मांगों से संबंधित आवेदन समाधान पेटी में डाल सकते हैं। इसके अलावा, कलेक्टरेट परिसर, एसडीएम कार्यालय, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, नगर पालिका और नगरीय निकाय वार्डों आदि स्थानों में समाधान शिविर लगाए गए हैं, जहां निःशुल्क आवेदन लिया जा रहा है और कर्मचारियों द्वारा मदद भी दी जा रही है।
समाधान ऑन व्हील्स और सुशासन गीत को मिली सराहना
इस अभियान का उद्देश्य लोगों को सुशासन तिहार के दौरान अपनी समस्याओं, शिकायत व मांग से सम्बंधित आवेदन प्राप्त करना और उसका त्वरित निराकरण करना है। साथ ही "समाधान ऑन व्हील्स" के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई सुशासन गीत के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है। "समाधान ऑन व्हील्स" की यह पहल प्रशासन और जनता के बीच सीधे संवाद का एक प्रभावी तरीका बनकर उभरी है। ग्रामीणों ने इस पहल को सराहनीय कार्य बताया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लंबित प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश
कोरिया : आज जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में कलेक्टर और एसपी ने जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए अधिकारियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि जिले में आपसी सौहार्द और सामंजस्य बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनी रहे। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करें और वहां शांति व्यवस्था के लिए प्राथमिकता के आधार पर समन्वयित प्रयास करें।
पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने समाज में तनाव और टकराव पैदा करने की कोशिश करने वाले आदतन व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता जताई। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय स्तर पर तनाव के कारकों की पहचान कर शीघ्र समाधान करने पर जोर दिया।
बैठक में यह भी कहा गया कि शांति समितियों का पुनर्गठन और उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित करने और उनकी शांति व्यवस्था में सहभागिता सुनिश्चित करने के सुझाव दिए गए।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से आसूचना तंत्र को मजबूत करने और विभिन्न सरकारी तंत्रों जैसे कोटवार, शिक्षक, पटवारी, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी विभागों को समन्वित रूप से कार्य करने की अपील की और कहा कि प्रशासन की कार्य प्रणाली में तटस्थता, पारदर्शिता और संवेदनशीलता होना चाहिए। उन्होंने सुशासन तिहार में भी समन्वय होकर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर व एसपी ने पुराने व लम्बित प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में लिए गए निर्णयों के आधार पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को और भी सुदृढ़ बनाने के लिए आगामी दिनों में प्रभावी कदम उठाएंगे। बैठक में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : सुशासन तिहार 2025 को और अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाने के लिए राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (एनआईसी) द्वारा एक नया पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर "सुशासन तिहार 2025" से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होगी। साथ ही, एक यूजर मैनुअल भी तैयार किया जा रहा है, जिसे पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा।
आवेदकों के लिए प्रत्येक आवेदन का एक विशिष्ट चौदह अंकों का क्रमांक होगा, जिसमें पहले दो अंक वर्ष 2025 को इंगित करेंगे, तीसरे अंक से आवेदन के मोड (ऑनलाइन, ऑफलाइन, नगरीय, ग्रामीण आदि) का पता चलेगा, जो स्वचालित रूप से जनरेट होगा। इसके बाद, छः अंकों का लोकेलिटी कोड होगा, जो पोर्टल पर उपलब्ध होगा। अंत में, पांच अंक आवेदन क्रमांक के रूप में होंगे।
आवेदकों के लिए खाली आवेदन पत्र का प्रारूप सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों में उपलब्ध कराया गया है। यह आवेदन पत्र जिला, विकासखंड, ग्राम पंचायत, ग्राम, नगरीय निकायवार कोड सहित डाउनलोड किया जा सकता है। इसे प्रिंट कराकर उपयोग किया जाएगा।
पोर्टल पर ग्राम, नगरीय निकाय, वार्ड और लोकेलिटी कोड के आधार पर आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध है, जो आवेदकों द्वारा उपयोग में लाई जा सकती है। समाधान पेटी में आने वाले आवेदन पत्रों के लिए, पोर्टल में आवेदन क्रमांक स्वतः जनरेट हो जाएंगे। इसके अलावा, जिलों से संबंधित विभिन्न जानकारी जैसे समाधान शिविरों की तिथि आदि भी पोर्टल पर अपलोड करने की सुविधा होगी।