-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा संचालित "स्टेट प्लान ऑफ एक्शन कैलेंडर 2025" के अनुसार माह मई 2025 विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर अध्यक्ष / प्रधान जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में व श्रीमती निधि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के निर्देशन में जिला हॉस्पिटल बेमेतरा एवं भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान चोरभट्ठी में विधिक जागरूक्ता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए तम्बाकू सेवन से होने वाले असाद्धयरोग कैंसर जैसे खतरनाक जानलेवा बीमारी भी हो सकता है, जिसका उपचार अत्यधिक मंहगा साबित होता है तथा परिवारजनों को उससे काफी तकलीफ मिलती है। उक्त शिविर में तम्बाकू से होने वाले नुकसान एवं उससे जुडे खतरों के संबंध में जानकारी दी गई। प्रतिवर्ष 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। समान्यतः तम्बाकू जैसे गुटखा, बीड़ी, सिगरेट में नशे के कारण लोगों और बच्चों का भविष्य खराब होता जा रहा है, जिससे कैंसर रोग, फेफड़े रोग, व जबड़े का खराब होना दर्शित होता है। अधिकार मित्रों द्वारा लोगों से अपील की गई कि अपने घर परिवार व ज्यादातर अपने बच्चों को नशे से दूरी बनाकर रखने की बात बतायी गई। नालसा द्वारा संचालित डॉन (ड्रग जागरूक्ता और कल्याण नेविगेशन ड्रग मुक्त भारत के लिए) योजना 2025 के अंतर्गत नशीली दवाओं के दुरूपयोग के मामलें के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन योजना के लिए यूनिट गठन करने की प्रकिया जारी है। उक्त कार्यक्रम में उपरोक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के अधिकार मित्रों द्वारा पृथक-पृथक से जानकारी दिया गया। उक्त दिवस के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति साजा के ग्राम सुवरतला में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के संबंध में विधिक जागरूक्ता शिविर का आयोजन किया गया। नशा से चाहिए मुक्ति, नहीं तो होगा रोग। स्वस्थ्य रहना है तो सही चीज का करो उपयोग ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ में इन दिनों “सुशासन तिहार-2025” की गूंज हर गांव-शहर तक पहुंच रही है। इसी अभियान के तहत बेमेतरा जिले में 5 मई से समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। इसी क्रम में 8 मई को नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत मूरता में आयोजित समाधान शिविर में जितेन्द्र मानिकपुरी ने भी अपनी समस्या लेकर दस्तक दी।
जितेन्द्र लंबे समय से निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान थे। हर बार कोई न कोई कारण आड़े आता और उनका काम अधूरा रह जाता। लेकिन जब उन्होंने सुना कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं, तो वे आशान्वित होकर मूरता शिविर पहुंचे। राजस्व विभाग के स्टॉल पर जितेन्द्र ने निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया और सोचा कि हमेशा की तरह बाद में प्रक्रिया चलेगी। लेकिन तभी अधिकारी ने उन्हें रोका और तुरंत उनसे जरूरी जानकारी ली। मोबाइल के जरिए ऑन-द-स्पॉट परीक्षण किया गया और चंद मिनटों में उनका निवास प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो गया ।सभापति जिला पंचायत श्रीमती अंजु बघेल ने स्वयं जितेन्द्र को प्रमाण पत्र सौंपा। जितेन्द्र की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतने कम समय में मेरा काम पूरा हो जाएगा। मैं राज्य सरकार और जिला प्रशासन का दिल से धन्यवाद करता हूं।”यह कहानी सुशासन तिहार की सफलता की गवाही देती है, जहां शासन-प्रशासन आम जनता के दरवाजे तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों सुशासन तिहार-2025 की गूंज है, जिसमें बेमेतरा जिला भी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान करते हुए शासन-प्रशासन को जन-जन तक पहुंचाना है। जिले में 5 मई से शुरू हुए समाधान शिविरों का आयोजन 31 मई 2025 तक किया जा रहा है। इसके अलावा शिविरों में ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर, सुगर आदि स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है। जरूरत मंद पीड़ितों को जरूरी उपचार कर निशुल्क दवाइयां दी जा रही है। सुशासन तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल के बीच सम्पन्न हुआ, जिसमें विशेष तैयारियों के तहत बेमेतरा जिले में जिला कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में समाधान पेटियां स्थापित की गईं। इन पेटियों के माध्यम से जनता से कुल 1,40,780 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें मांग, शिकायतें और समस्याएं दर्ज थीं। शासन की मंशा थी कि इन आवेदनों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया गया। इनमें से केवल 3022 आवेदन शिकायतों से संबंधित थे, जबकि बाकी मांग और समस्याओं पर केंद्रित थे।
दूसरे चरण में इन आवेदनों का निराकरण एक माह के भीतर करने का लक्ष्य रखा गया था, जो पूरा कर लिया गया। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्रीगण, मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन शिविरों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है ताकि कार्य की पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहे। शिविरों में गुणवत्तापूर्ण निराकरण की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारी दें रहे है।इसी क्रम में समाधान शिविर के दूसरे दिन ही बीते 6 मई को जिले के विकास खंड साजा के ग्राम सहसपुर में मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय ने औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने बरगद की छांव में खाट पर बैठ जाना ग्रामीणों का हाल-चाल, विद्युत सब स्टेशन, हायर सेकंडरी स्कूल भवन और प्राचीन मंदिर के सौंदर्यीकरण की घोषणा की।
अब तीसरे चरण में 5 मई से 31 मई तक जिले में कुल 64 समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें नगरीय क्षेत्र के 37 और ग्रामीण क्षेत्र के 27 शिविर शामिल हैं। इन शिविरों में न सिर्फ जनसमस्याओं का समाधान किया जा रहा है, बल्कि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं के फॉर्म भी वितरित किए जा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।यह अभियान न केवल समस्याओं के समाधान तक सीमित है, बल्कि यह सुशासन की संस्कृति को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास है। आम जनता को शासन की योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी मिल रही है, और उनकी शिकायतों का समयबद्ध निराकरण किया जा रहा है। इससे जनता और प्रशासन के बीच की दूरी कम हुई है, और भरोसा मजबूत हुआ है। बेमेतरा में चल रहे समाधान शिविर निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में जनसेवा का नया अध्याय लिख रहे हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका ‘छत्तीसगढ़ जनमन’ नये क्लेवर के साथ मार्च का अंक प्रकाशित किया गया है। बाहरी पृष्ठ पर उत्साहित आमजन के रंगीन छायाचित्र के साथ निकाय चुनाव सुशासन पर मोहर अंकित है। उप संचालक जिला जनसम्पर्क बेमेतरा श्री शशि रत्न पाराशर ने बताया कि सुशासन तिहार-2025 अंतर्गत जिले में आयोजित समाधान शिविरों में जनमन और ब्रोसर का वितरण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ जनमन के इस विशेष एवं बेहद आकर्षक एवं महत्वपूर्ण जानकारी से भरे अंक का वितरण जनपद पंचायतों में भेजकर ग्राम पंचायतों तक सुनिश्चित कराया जा रहा है। इसके साथ ही सीमा की बैठक में ज़िला अधिकारियों को छत्तीसगढ़ जनमन पत्रिका का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ जनमन इस अंक में राज्य सरकार के ऐतिहासिक फैसलों, नई सरकार की योजनाओं के छत्तीसगढ़ के लिए उठाए गए कदमों की जानकारियों का समावेश है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधायक श्री दीपेश साहू ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
हितग्राहियों को सामग्री वितरण की
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करने और ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड के क्लस्टर ग्राम खमरिया में अठवा सुशासन समाधान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आयोजित किया गया। क्लस्टर खमरिया सहित इसमें 11 ग्राम पंचायतें-संण्डी, बहिंगा, डंगनिया ब, बहेरघट, सत्धा, सिंधौरी, देवरबीजा, घोटमर्रा, खम्हरिया डी, और भेड़नी-शामिल रहीं।
शिविर में 11 ग्राम पंचायतों से प्राप्त 3905 विभिन्न समस्याओं, मांगों और शिकायतों के आवेदनों का निराकरण संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया और जनसमूह के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। साथ ही ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई।इस अवसर पर बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू ने मेधावी विद्यार्थियों को साल और प्रमाण पत्र भेंट किए। साथ ही हितग्राहियों को राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, मोची बाक्स, पासबुक और बुजुर्गों को वय वंदन कार्ड सौंपे। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने जल संरक्षण की शपथ दिलाई। शिविर में जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका जनमन का वितरण किया गया ।
विधायक श्री दीपेश साहू ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा है, कि आम जनता को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं औचक निरीक्षण कर रहे हैं और भीषण गर्मी में भी जनता से सीधे मिलकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं तथा उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इन शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लें और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
शिविर के प्रथम सत्र में पूर्व विधायक श्री अवधेश चंदेल भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचंद्र अग्रवाल, क्षेत्र के पंच, सरपंच और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद थे। शिविर में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से संपर्क किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला बेमेतरा के समस्त नगरीय निकायों में सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण में समाधान शिविरों का आयोजन 05 मई 2025 से 31 मई 2025 के मध्य कलस्टरवार किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में आयोजित समाधान शिविरों के लिए संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा समाधान शिविर के प्रभारी अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आज 9 मई को नगर पालिका बेमेतरा कार्यालय भवन में समाधान शिविर आयोजित है। इस कलस्टर शिविर में 7 वार्डों के लोगों को वार्ड क्रमांक 08,09,10,11,12,13,14 उनकी आवेदन की समस्या का समाधान संबंधित अधिकारियों द्वारा निराकरण के बारे में बताया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के नवागढ़ क्षेत्र स्थित एक निजी संस्थान का निरीक्षण कलेक्टर के निर्देश पर किया गया। निरीक्षण में यह पाया गया कि संस्थान को प्रमुख अभियंता, जल संसाधन विभाग, रायपुर द्वारा वार्षिक 0.5475 मि.घ.मी. जल आबंटन की स्वीकृति प्राप्त है। इसमें से जुलाई से नवम्बर तक 0.1805 मि.घ.मी. जल पथरिया बैराज से तथा दिसम्बर से जून तक 0.367 मि.घ.मी. जल स्वयं के बैलेंसिंग रिजर्वायर से उपयोग करने की अनुमति दी गई है। किंतु वर्तमान में जल संसाधन संभाग मुंगेली से अनुबंध न होने के कारण पथरिया बैराज से जल आहरण नहीं किया जा रहा है।निरीक्षण में यह भी सामने आया कि संस्थान में निर्माण कार्य के लिए कुल 5 नग 9 इंच के बोर पम्प स्थापित हैं, जिनमें से 2 बोर पम्प सूखे पाए गए। शेष 3 बोरों से प्रतिदिन लगभग 4 हजार लीटर प्रति बोर जल आहरित किया जा रहा है। हालांकि संस्थान के पास केन्द्रीय भू-जल बोर्ड की अनुमति है, लेकिन राज्य शासन या जिला स्तर के सक्षम अधिकारी से स्वीकृति प्राप्त नहीं पाई गई।
जिला श्रम अधिकारी और जिला उद्योग अधिकारी द्वारा भी संस्थान का निरीक्षण कर श्रम एवं उद्योग नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में खेड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों ने उद्योगों द्वारा बड़े पैमाने पर बोर खनन एवं जल दोहन की शिकायत खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल के समक्ष की थी। मंत्री के निर्देश पर कलेक्टर ने जांच कर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया था।गौरतलब है कि इस वर्ष बेमेतरा जिले में भीषण गर्मी के कारण भू-जल स्तर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। नवागढ़ क्षेत्र को केन्द्रीय भू-जल आयोग द्वारा “क्रिटिकल” श्रेणी में रखा गया है और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। इसी स्थिति को देखते हुए कलेक्टर महोदय ने जिले में नए बोर खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। परिस्थितियों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए संस्थान को आज दिनांक से निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जल के अत्यधिक दोहन को रोका जा सके। साथ ही चेतावनी दी गई है कि निर्देश का पालन न करने पर संस्थान के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संस्था प्रबंधन की होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाविभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को सामग्री वितरण, बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड व छड़ी (स्टिक)
5000 से ज़्यादा आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण निराकार
बेमेतरा : जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करने और ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड के क्लस्टर ग्राम पंचायत मुरता में सुशासन समाधान शिविर का भव्य आयोजन किया गया।यह शिविर सुशासन तिहार 2025 के तहत किया गया। मुरता सहित 15 ग्राम पंचायत कामता, रनबोड़, घोघरा, मानिकपुर, मोतिमपुर, अतरगवां, गाडामोर, झाल, गांगपुर, बोरतरा, मोहतरा, हरमुड़ी, भैसामुडा, कौडिया, के ग्रामीण शामिल हुए। इन 15 ग्राम पंचायतों से विभिन्न समस्याओं, मांग व शिकायत के 5198 आवेदन प्राप्त हुए। जिनका संबंधित विभाग द्वारा गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया गया। शिविर में अधिकारियों ने किए गए निराकरण की बारी-बारी से माइक के जरिये ग्रामीणों व आवेदन कर्ता को जानकारी दी। अधिकारियों ने विभागीय योजना की भी जानकारी दी।
शिविर में संभागायुक्त दुर्ग श्री सत्यनारायण राठौर ने कहा कि राज्य शासन मंशा है कि छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान लिए आमजन को कही भटकना ना पड़े। इसलिए सरकार ने सुशासन तिहार अंतर्गत पहले आवेदन मंगाए फिर संबंधित विभाग से गुणवत्ता पूर्ण निराकार करवाए और अब किए गए निराकरण की जानकारी इस शिविर में आपके समक्ष संबंधित अधिकारी दे रहे है और विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दे रहे है। इसका लाभ आप सब उठाये। एक आवेदनकर्ता ने शिविर में ही आवेदन दिया। परीक्षण कर शिविर में ही जाती प्रमाण पत्र सौपा। उन्होंने श्री राठौर ने कहा कि आप इस शिविर में अभी भी आवेदन कर सकते है। जनदर्शन में भी यहां मेरे कार्यालय में भी दे सकते है। आपके आवेदनों का समाधान किया जाएगा। संभागायुक्त ने महिला बाल विकास, कृषि, मत्स्य पालन, खाद्य और स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं और आवेदन में मांग अनुसार हितग्राहियों को सुकन्या योजना में पास बुक, प्रधानमंत्री मातृव, नोनी सुरक्षा प्रमाण पत्र, किसानों को स्प्रे मशीन, मछुआरों को मछली जाल और 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड व छड़ी (स्टिक) वितरित की। उन्होंने कहा इस योजना के तहत देश के
5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।शिविर में सभापति जिला पंचायत श्री अंजू बघेल, अध्यक्ष जनपद नवागढ़ श्री खोरबाहरा साहू, अजय साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, एसडीएम श्रीमती दिव्या पोटाई सहित जिला अधिकारी जनप्रतिनिति सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। शिविर में स्वास्थ्य, कृषि, महिला बाल विकास सौर मत्स्य पालन विभाग के स्टाल लगाये गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की सुगर, बीपी आदि की जांच की गई। उन्हें जरूरी दवाईया दी गयी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मोटर यान अधिनियम, 1988 के तहत सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। जहां नवीन वाहनों में पंजीयन के साथ ही HSRP लगाई जाती है, वहीं छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने 1 अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत सभी वाहनों में भी HSRP लगाना आवश्यक कर दिया है।
इसी क्रम में दिनांक 09 मई 2025 को संयुक्त कलेक्टोरेट भवन, जिला बेमेतरा में सुबह 11 बजे से विशेष शिविर का आयोजन परिवहन विभाग, जिला बेमेतरा द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टोरेट भवन के समस्त विभागों के स्टॉफ एवं आम नागरिकों से अनुरोध है, कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर में ऑनलाइन आवेदन निर्धारित शुल्क के साथ पूर्ण करें।यह अभियान वाहन स्वामियों की सुविधा एवं नियमों के पालन हेतु संचालित किया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जेवरा क्लस्टर में 1904 प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण हुआ
विधायक ईश्वर साहू ने हितग्राहियों को सामग्री वितरित की
बेमेतरा : राज्य सरकार द्वारा सुशासन तिहार के तहत ग्रामीण अंचलों तक शासन-प्रशासन की पहुँच सुनिश्चित करने का कार्य जारी है। तिहार को तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं व मांगों के आवेदन लिए गए। इन आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल में पंजीकृत किया गया। द्वितीय चरण में सभी प्राप्त आवेदनों का ऑनलाइन निराकरण किया गया। तृतीय चरण के अंतर्गत 5 मई से 30 मई तक क्लस्टर स्तर पर समाधान शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को उनके आवेदन पत्रों के निराकरण की जानकारी दी जा रही है।
इसी कड़ी में विकासखंड साजा के ग्राम पंचायत जेवरा में आज दिनांक 8 मई 2025 को समाधान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में क्षेत्रीय विधायक श्री ईश्वर साहू ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ भी प्रदान किए गए। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 16 पासबुक, नोनी सुरक्षा योजना के अंतर्गत 5 बांड पेपर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 10 सम्मान पत्र वितरित किए गए। मत्स्य पालन विभाग से 1 जाल, खाद्य विभाग से राशन कार्ड और पंचायत विभाग से जॉब कार्ड का वितरण भी विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। समाधान शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाते हुए शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास सुदृढ़ किया जा रहा है।
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों का निराकरण की जानकारी दी। साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
विधायक श्री ईश्वर साहू ने विभागीय अधिकारियों को आगे भी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण कहा और पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ शीघ्र प्रदाय करने की बात कही। साथ ही ग्राम पंचायतों में स्वच्छ पेयजल और विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के को कहा।
जेवरा के समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से कुल 1904 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1814 मांग और 90 शिकायतें शामिल थीं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, पेंशन और निर्माण कार्यों से संबंधित कुल 1403 मांगें और 10 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनका निराकरण कर दिया गया।श्री ओमप्रकाश जोशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री जितेन्द्र साहू, श्री केशव पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री गोवेन्द्र पटेल, उपाध्यक्ष ज.प. श्री परमेश्वर वर्मा, जनपद सदस्य श्री नागेश्वर वर्मा, श्री दौलत नाथ जोगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों में साजा अनुभाग की अनुभागीय अधिकारी सुश्री पिंकी मनहर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संतोष घोषले, तहसीलदार श्री के.आर. वासनिक एवं सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 6 मई को ग्राम छिरहा में सुशासन तिहार के अंतर्गत बाल विवाह मुक्त बेमेतरा एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन एवं श्री राजेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम ने जनसमुदाय को अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जागरूक किया।
बाल विवाह उन्मूलन हेतु श्री आशीष जायसवाल, सीएचएल पर्यवेक्षक ने बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों से अपील की कि किसी भी बाल विवाह की स्थिति में तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दें। साथ ही, अभियान के तहत हस्ताक्षर कराकर लोगों को बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई। मिशन शक्ति के अंतर्गत श्रीमती सेवंतिका साहू एवं श्रीमती तमन्ना, जेंडर विशेषज्ञ द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जनसमुदाय से हस्ताक्षर कराए गए एवं बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
सखी वन स्टॉप सेंटर से श्रीमती रामेश्वरी साहू, पैरालिगल वकील एवं श्रीमती वीणा साहू, पैरालिगल कार्मिक ने सेंटर की सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी और महिलाओं एवं बालिकाओं को किसी भी प्रकार की हिंसा या संकट की स्थिति में सहायता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। यह अभियान जनसहभागिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने सक्रिय सहभागिता कर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता जताई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला शिक्षा कार्यालय में आज बुधवार को पीएमश्री स्कूलों में समर कैंप के आयोजन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे एवं जिला मिशन समन्वयक श्री नरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा की गई। बैठक में समर कैंप के आयोजन के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि समर कैंप का आयोजन दिनांक 13 मई से 22 मई 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे तक किया जाएगा। इस आयोजन में समस्त विद्यार्थी, शिक्षकगण, पालकगण एवं विशेष शिक्षकों को सादर आमंत्रित किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. बंजारे ने बताया कि दस दिवसीय समर कैंप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा। आयोजन के प्रचार-प्रसार हेतु फ्लेक्स लगवाने, प्रतिभागियों के लिए भोजन, जलपान, स्टेशनरी की समुचित व्यवस्था करने तथा आयोजन की पंजी संधारण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही फर्स्ट एड, ग्लूकोज, विशेषज्ञों की व्यवस्था एवं मानदेय प्रदान करने की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। यह भी तय किया गया कि प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्तर के अनुसार अलग-अलग विधाओं में गतिविधियां संचालित की जाएंगी। शासन स्तर पर समर कैंप की जानकारी ऑनलाइन लिंक के माध्यम से अपलोड की जाएगी तथा फोटो एवं वीडियो जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को प्रेषित किए जाएंगे
बैठक में जिला सहायक परियोजना अधिकारी श्री सुनील झा, परीक्षा जिला नोडल अधिकारी श्री एसपी कोशले, एपीसी श्री भूपेन्द्र कुमार साहू, श्री धनंजय प्रसाद शर्मा सहित जिले के समस्त पीएमश्री स्कूलों के प्राचार्य एवं संस्था प्रमुखगण उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारियों एवं प्रधानाचार्यों में श्रीमती सुदेशा चटर्जी, श्रीमती धनेश्वरी करभाल, श्रीमती टुकेश्वरी राजपूत, श्रीमती राजेश्वरी नेताम, श्री राजेन्द्र कुमार टांडिया, श्री भोजसिंह वर्मा, श्री बलदेव कंवर, श्री राघवेंद्र साहू, श्री मालिकराम, श्री मनीष चौबे, श्री बीके देवांगन, श्रीमती अर्चना साव, श्री अनिल कुमार डहाले सहित अन्य गणमान्यजन सम्मिलित हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
9 मई को बेरला के ग्राम खम्हरिया म.और बेमेतरा के ग्राम उमरिया में आयोजित होंगे।
बेमेतरा : सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत तीसरा चरण समाधान शिविर कल 8 मई-2025 ( गुरुवार ) जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम मुरता के मिनी स्टेडियम / दशहरा मैदान में आयोजित होगा । इस क्लस्टर में मुरता सहित ग्राम पंचायत कामता, रनबोड़, घोघरा, मानिकपुर, मोतिमपुर, अतरगवां, गाड़ामोर, झाल, गांगपुर, बोरतरा, मोहतरा, हरमुड़ी, भैसामुडा, कौडिया शामिल है । इसी प्रकार 8 मई को ही जनपद पंचायत साजा के ग्राम पंचायत जेवरा, स्कूल भवन में लगेगा । इसमें जेवरा सहित 12 ग्राम पंचायत कोपेडबरी, उमरवानगर, गोपालपुर, टिपनी, बनरांका, नवागांवकला, सौंरी, पतोरा, डंगनिया, खाती, हथमुड़ी को शामिल किया गया है । इन गाँवों के लोगों के सामने समाधान पेटी में दिए गए आवेदनों के निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारी बतायेंगे ।
9 मई शुक्रवार को भी दो समाधान शिविर जनपद पंचायत बेरला के ग्राम खम्हरिया म. ग्राम पंचायत भवन में आयोजित होगा । इसमें खम्हरिया म. सहित 11 ग्राम पंचायत संण्डी, बहिंगा, डंगनिया ब, बहेरघट, सत्धा, सिंधौरी, देवरबीजा, घोटमर्रा, खम्हरिया डी, भेड़नी शामिल किया गया है । वही जनपद पंचायत बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ के ग्राम उमरिया हाई स्कूल, परिसर में आयोजित होगा । इस शिविर में उमरिया सहित 13 ग्राम पंचायत पचभैया, सुखाताल, करमतरा, लालपुर, कोदवा, सनकपाट, बहरबोड, जांता, बेरा, बेतर, चिल्फी, बंधी को शामिल किया गया है ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला बेमेतरा में कक्षा 3 से 12वीं तक के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति वर्ष 2024-25 के लिए उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। जिले में कुल 70,375 विद्यार्थियों का पंजीयन छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल में किया गया, जिसमें 29,059 बालक एवं 41,316 बालिकाएँ शामिल हैं। अब तक इन विद्यार्थियों में से 97 प्रतिशत को छात्रवृत्ति की राशि का सफलतापूर्वक भुगतान किया जा चुका है। शेष विद्यार्थियों का भुगतान उनके बैंक खाते में आधार सीडिंग न होने अथवा खाते में लेन-देन की सक्रियता न होने के कारण लंबित है। जिला प्रशासन ने संबंधित पालकों एवं शिक्षकों से अपील की है कि वे शीघ्रता से आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कराएं ताकि सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाया जा सके।
इसी प्रकार जिले में जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र निर्माण का कार्य भी सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। अब तक इस दिशा में 99 से 100 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति कर ली गई है। यह उपलब्धि जिला कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संभव हुई है। इस अभियान में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री अरुण कुमार खरे, श्री जयप्रकाश करमाकर, श्री नीलेश चन्द्रवंशी, श्री लोकनाथ बांधे तथा प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती स्नेहलता महेश्वरी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन आगामी दिनों में भी शिक्षा एवं सामाजिक कल्याण के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु प्रतिबद्ध है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत एरमशाही में रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत श्रीमती ईश्वरी साहू के विरुद्ध हितग्राही से आवास योजना का लाभ देने हेतु ₹10,000 की मांग एवं वसूली की शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच में ग्रामीणों एवं शिकायतकर्ता के बयानों तथा आडियो प्रमाणों के आधार पर आरोप सिद्ध पाए गए। इनका यह कृत्य सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 एवं सेवा शर्तों के विरुद्ध पाए जाने पर छत्तीसगढ़ संविदा भर्ती अधिनियम 2012 के तहत सेवा से पृथक किया गया है।
इसी प्रकार, ग्राम पंचायत तेन्दुवा में रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत श्री नारायण साहू, जिनके विरुद्ध भी ग्राम पंचायत एरमशाही में हितग्राही से अवैध वसूली एवं पंचायत कार्य में अनधिकृत दखलंदाजी की शिकायत सिद्ध हुई, उन्हें भी संविदा नियमों के अंतर्गत पद से पृथक कर दिया गया है।ग्राम पंचायत एरमशाही की आवास मित्र श्रीमती नीरा साहू के विरुद्ध ₹25,000 की मांग कर आवास किश्त जारी करने के आरोप में शिकायत प्राप्त हुई थी। आडियो साक्ष्य एवं उनके स्वयं के स्वीकारोक्ति के आधार पर दोष सिद्ध होने पर उन्हें भी आवास मित्र पद से सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है। इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए है ।
जनपद पंचायत नवागढ़ प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि योजनाओं में पारदर्शिता और पात्र हितग्राहियों को बिना किसी दबाव अथवा वसूली के लाभ दिलाना शासन की प्राथमिकता है। अनियमितता अथवा भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा ; बेमेतरा विकासखंड व नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छिरहा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने विशेष रूप से शिरकत की। मंत्री श्री बघेल ने हितग्राहियों को किसान किताब, राशन कार्ड, मछली पालन के लिए आईसबॉक्स तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के अंतर्गत पासबुक का वितरण कर लाभान्वित किया।
यह समाधान शिविर ग्राम छिरहा क्लस्टर के तहत आने वाले 11 ग्राम पंचायतों — कठौतिया, मजगांव, छिरहा, जंगलपुर, गांगपुर छि., सौनपुरी, गगपुरा, नवागावकला, चरगंवा, बैहरसरी और मोढ़े के निवासियों के लिए आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने सुशासन तिहार 2025 के तहत समाधान पेटी में अपनी समस्याएं, मांगें और शिकायतें दर्ज कराईं। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने इन आवेदनों के निराकरण की जानकारी ही दी और विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया| शिविर में अध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा श्रीमती हेमा दिवाकर, श्री अजय साहू, एसडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जन उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने बारी-बारी से आवेदनों के निराकरण और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। जनसंपर्क विभाग ने मासिक पत्रिका जनमन वितरित की।
मंत्री श्री बघेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आपकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण आपके आवेदनों का त्वरित निराकरण कर रहे हैं और कोई भी नागरिक अपनी समस्या, मांग या शिकायत बेझिझक आवेदन के माध्यम से दर्ज करा सकता है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है, सरकार हर ग्रामीण तक अपनी हितकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। सुशासन तिहार के इस शिविर में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और योजनाओं का लाभ उठाया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज सुशासन तिहार के तहत बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम के प्रगतिशील किसान श्री रोहित साहू के खेतों का अवलोकन किया और उनके नवाचारी प्रयासों की खुले दिल से सराहना की।श्री साहू बीते 9 वर्षों से अपने 5 एकड़ खेत में केला और साढ़े तीन एकड़ में पपीता की खेती कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए कृषक श्री साहू ने बताया कि केला खेती से वे प्रति एकड़ डेढ़ लाख रुपये और पपीता से प्रति एकड़ एक लाख रुपये तक का शुद्ध लाभ अर्जित कर रहे हैं। इसके साथ ही वे अपने खेतों में 15 से 20 लोगों को नियमित रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री साहू की मेहनत और दूरदृष्टि की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता छत्तीसगढ़ के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि राज्य की मिट्टी उर्वरा है और किसान धान के साथ-साथ केले, पपीते जैसे लाभकारी फसलों की ओर भी बढ़ें तो उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है।मुख्यमंत्री ने कृषक श्री साहू से ताजा केला और पपीता भी ग्रहण किया और उनके कार्यों को “कृषि में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम” बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को वैकल्पिक और लाभकारी फसलों के लिए हर संभव सहायता देगी ताकि छत्तीसगढ़ का किसान समृद्ध और आत्मनिर्भर बने। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ईश्वर साहू साथ थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : सुशासन तिहार के तीसरे चरण में प्रदेश के कोने-कोने में योजनाओं की जमीनी सच्चाई जानने निकले मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत सहसपुर पहुँचे। यहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी श्रीमती अमरौतीन साहू के घर पहुँचकर उनके जीवन में आई खुशी को साझा किया। मुख्यमंत्री के आगमन पर भावुक और उत्साहित अमरौतीन साहू ने कहा, “मोर अब्बड़ भाग हे, मुख्यमंत्री मोर घर आए हे। ”छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति की गरिमा के साथ परिवारजनों ने अपने मुखिया का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने भी सादगी और आत्मीयता के साथ परिवार के बच्चों और बुजुर्गों से संवाद किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार हर जरूरतमंद परिवार को पक्का मकान देने के संकल्प को धरातल पर उतार रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर गरीब परिवार का जीवन स्तर ऊँचा और सम्मानजनक बने, यह हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। श्रीमती अमरौतीन साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें नया पक्का मकान मिला है, जिससे उनका परिवार अब सुरक्षित और गरिमामय जीवन जी रहा है। उन्होंने सरकार और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री श्री साय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का क्रियान्वयन और भी प्रभावी और पारदर्शी ढंग से किया जाए ताकि हर पात्र परिवार तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवास्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तीकरण और जनकल्याण योजनाओं की जमीनी हकीकत परखी
बेमेतरा : प्रदेश में सुशासन और जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय इन दिनों लगातार विभिन्न जिलों के दौरे पर हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने जिला बेमेतरा के सहसपुर ग्राम पंचायत स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया। बिना पूर्व सूचना के पहुंचे मुख्यमंत्री ने केंद्र में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया और वहां उपचाररत मरीजों से सीधे संवाद कर उनकी स्थिति जानी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मितानिन दीदियों से चर्चा करते हुए संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षित मातृत्व और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए यह आवश्यक है, कि सभी प्रसव स्वास्थ्य संस्थानों में कराए जाएं। मितानिनों को गांव-गांव जाकर महिलाओं को जागरूक करने और अस्पताल में प्रसव के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने चिकित्सा स्टाफ को निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए दवाइयों और उपचार सामग्रियों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आम जनता को समय पर तथा गुणवत्तापूर्ण उपचार मिलना राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। ग्रामीणों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार निरंतर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रही है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को और अधिक सशक्त एवं सुसज्जित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री साय ‘सुशासन तिहार’ के अंतर्गत प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण की बुनियादी संस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि योजनाओं का वास्तविक लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे और जमीनी स्तर की कमियों को तुरंत दूर किया जा सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने बरगद की छांव में खाट पर बैठ जाना ग्रामीणों का हाल-चाल, विद्युत सब स्टेशन, हायर सेकंडरी स्कूल भवन और प्राचीन मंदिर के सौंदर्यीकरण की घोषणा
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत अचानक आसमानी रास्ते बेमेतरा जिले के सहसपुर गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री ने गांव के बरगद वृक्ष की छांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने सहसपुर में विकास कार्यों की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं गांव में मुख्यमंत्री का आगमन बिना पूर्व सूचना के हुआ, जिससे ग्रामीण पहले तो अचंभित हुए लेकिन फिर उन्होंने पारंपरिक सदाबहार फूलों की माला और चंदन-आरती से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि वे यहां उनकी तकलीफें जानने और योजनाओं के जमीनी हालात देखने आए हैं।
बरगद की छांव में आयोजित चौपाल में मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, नल-जल योजना, धान खरीदी और स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि डेढ़ साल की सरकार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को पूरा किया गया है, जिसमें 18 लाख आवासों की स्वीकृति, किसानों को दो साल का बकाया बोनस और धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। चौपाल में ग्रामवासिनी श्रीमती पूनम साहू ने महतारी वंदन योजना के लाभों का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे उनके परिवार की जरूरतें सहजता से पूरी हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने इस योजना की निरंतरता का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने ग्रामीणों की मांग पर सहसपुर में हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए भवन, 13वीं-14वीं शताब्दी के फणी नागवंशी राजाओं द्वारा निर्मित शिव मंदिर व हनुमान मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और 33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की स्वीकृति की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा और आगामी महाशिवरात्रि मेले में वे स्वयं उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री ईश्वर साहू, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, सचिव श्री पी. दयानंद, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बताया प्रदेश की पहचान
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज सुशासन तिहार के अंतर्गत अपने आकस्मिक निरीक्षण के दूसरे दिन बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम सहसपुर में स्थित 13वीं-14वीं शताब्दी के प्राचीन भगवान शिव और हनुमान मंदिर के दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उल्लेखनीय है कि यह प्राचीन मंदिर कवर्धा के फणिनागवंशी राजाओं द्वारा नागर शैली में निर्मित किया गया था। सुरम्य प्राकृतिक वातावरण में स्थित यह मंदिर छत्तीसगढ़ की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है। शिव मंदिर सोलह स्तंभों पर टिका हुआ है, वहीं हनुमान मंदिर आठ भव्य स्तंभों से सुसज्जित है। आज भी इन मंदिरों का पुरातन वैभव यथावत सुरक्षित है और ये प्रदेश की प्राचीन वास्तुकला व कला संस्कृति का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में धर्म और आस्था के प्राचीन चिन्ह मौजूद हैं, जो हमारी संस्कृति की गहराई और परंपराओं की निरंतरता का परिचय कराते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की इस सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए सतत प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने ग्राम वासियों से संवाद कर गांव के विकास कार्यों की जानकारी भी ली और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को गांव की आवश्यकताओं के अनुरूप शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आबकारी विभाग वृत्त बेमेतरा द्वारा कलेक्टर बेमेतरा श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रमोद कुमार नेताम तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन कुमार खंडूजा के मार्गदर्शन में दिनांक 04.05.2025 को अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन कार्यवाही की गई। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा हाउसिंग बोर्ड बेमेतरा रोड में अस्थाई नाका लगाकर जांच की गई। जांच के दौरान आरोपी राजू साहू, उम्र 25 वर्ष, साकिन डेहका तहसील भाटापारा, जिला बलौदाबाजार के कब्जे से वाहन स्कूटी क्रमांक CG 25 D 9534 में कुल 288 पाव (प्रत्येक 180 एमएल) विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल शराब बिना होलोग्राम के बरामद की गई। कुल बरामद मदिरा की मात्रा 51.84 बल्क लीटर है, जिसका बाजार मूल्य ₹34,560/- आँका गया है। साथ ही आरोपी के वाहन की कीमत ₹30,000/- सहित कुल जप्ती मूल्य ₹64,560/- है। उक्त कार्यवाही में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59-क, 34(1) (क), 36 के तहत गैर जमानती अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड में लिया गया है। प्रकरण में विधिसम्मत विवेचना जारी है।
उक्त रेड कार्यवाही में आबकारी वृत्त बेमेतरा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती वीणा भंडारी, आबकारी आरक्षक श्री संतोष, श्री महेन्द नाग एवं वाहन चालक श्री पूर्णानंद सोम का सराहनीय योगदान रहा। जिला आबकारी विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर कार्यालय आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त-बेमेतरा के दूरभाष क्रमांक 7803036415 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सिंगदेही क्लस्टर अंतर्गत 6,074 आवेदनों का समाधान सकारात्मक रूपसे हुआ
बेमेतरा : जनकल्याण और पारदर्शी प्रशासन को समर्पित “सुशासन तिहार 2025” के अंतर्गत, आज सोमवार को विकासखंड बेरला के ग्राम पंचायत सिंगदेही में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्लस्टर सिंगदेही के अंतर्गत आने वाली 14 ग्राम पंचायतों से प्राप्त आवेदनों का त्वरित और प्रभावी समाधान किया गया। मुख्य अतिथि विधायक श्री दीपेश साहू ने शिरकत की उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य नागरिकों को सरकारी सेवाओं की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करना और शासन में पारदर्शिता व उत्तरदायित्व को बढ़ावा देना है। सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदनों पर लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हुआ है। निराकरण की जानकारी संबंधित अधिकारी दें रहे है। शिविर में जनपद पंचायत बेरला के उपाध्यक्ष श्री शुभम वर्मा जी भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे।
एसडीएम डॉ, दीप्ति वर्मा ने बताया कि विकासखंड बेरला में कुल 46,353 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से सिंगदेही क्लस्टर अंतर्गत 6,074 आवेदनों का समाधान सकारात्मक रूप से कर ग्रामीणों को पढ़कर सुनाया गया। ग्रामीणों की प्रमुख मांगों में प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, राशन कार्ड, और गैस सिलेंडर की उपलब्धता शामिल रही, जिन पर आवश्यक सर्वे पूर्ण कर पात्र हितग्राहियों को शीघ्र लाभान्वित करने का आश्वासन दिया गया।शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और जरूरी दवाईयाँ दी गयी।मुख्य अतिथि श्री दीपेश साहू ने शिविर में हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और दस्तावेज भी वितरित किए गए| खाद्य विभाग द्वारा 25 हितग्राहियों को राशन कार्ड, शिक्षा विभाग द्वारा 4 मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र, महात्मा गांधी नरेगा के तहत 15 मजदूर परिवारों को जॉब कार्ड,श्रम विभाग द्वारा 3 श्रमिकों को श्रम कार्ड,महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5 महिलाओं को सम्मान पत्र, नोनी सुरक्षा योजना के तहत 6 बालिकाओं को एलआईसी बॉन्ड, तथा सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 5 बालिकाओं को बैंक पासबुक का वितरण किया गया।इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (रा) बेरला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला, तहसीलदार बेरला सहित समस्त विभाग प्रमुख व अधिकारी-कर्मचारी, 14 पंचायतों के सरपंचगण और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला परिवहन अधिकारी ने सभी वाहन स्वामियों कहा है कि 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाना अनिवार्य किया गया है। HSRP हेतु वाहन स्वामी परिवहन विभाग की वेबसाइट https://cgtransport.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। जिला परिवहन कार्यालय, बेमेतरा में पंजीकृत ऐसे वाहन स्वामी जिनके मोबाइल नंबर वाहन पोर्टल में अपडेट नहीं हैं, उनसे अपील की जाती है कि वे निम्नानुसार आवश्यक दस्तावेज व्हाट्सएप के माध्यम से भेजकर मोबाइल नंबर अपडेट करवाए: जिला परिवहन अधिकारी, बेमेतरा के नाम आवेदन पत्र,आधार कार्ड की स्वसत्यापित प्रति और वाहन क्रमांक अंकित रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की स्वसत्यापित प्रति उपरोक्त दस्तावेजों को एक ही पीडीएफ फॉर्मेट में तैयार कर व्हाट्सएप नंबर 9826196593 पर कार्यालयीन समय में (प्रातः 10:30 बजे से सायं 4:00 बजे तक) भेजें। कृपया ध्यान दें कि इस नंबर पर केवल व्हाट्सएप संदेश भेजें, फोन कॉल न करें। मोबाइल नंबर अपडेट होने की सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से ही दी जाएगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खेड़ा समाधान शिविर : किसानों को किताब, बुजुर्गों को कार्ड, बच्चों को सम्मान पत्र वितरित
बेमेतरा : खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत खेड़ा में आयोजित समाधान शिविर में शिरकत की। यह शिविर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी पहल सुशासन तिहार-2025 के तीसरे चरण के तहत लगाया गया। जिले के तीन जनपद पंचायत — बेरला, साजा और नवागढ़ — के क्रमशः सिगदेही, कन्हेरा और खेड़ा ग्राम पंचायतों में एक साथ समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत खेड़ा में आयोजित शिविर में खेड़ा सहित कुल 13 ग्राम पंचायतों — घोरहा, पुटपुरा, बुंदेला, बिनैका, जेवरा एस., अधियारखोर एस, रमपुरा, खटई, बोटेबोड, गनियारी, बेवरा और अमोरा — की समस्याएं सुनी गईं। इन पंचायतों से कुल 2,641 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका विभागीय अधिकारियों द्वारा गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया गया।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने कहा, “आपकी सरकार और जिला प्रशासन अब आपके द्वार पर आकर आपकी समस्याओं का समाधान कर रहा है। आपके द्वारा दिए गए आवेदनों की स्थिति की जानकारी भी यहीं पढ़ कर सुनाई जा रही है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।” उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ताओं को शिविर में उपस्थित रहकर यह देखना चाहिए कि उनके आवेदन पर क्या कार्यवाही हुई है। इस अवसर पर मंत्री श्री बघेल ने ग्राम के दो किसानों श्री जितेंद्र वर्मा और श्री प्रीतम वर्मा को किसान किताब, बुजुर्गों को वय वंदन कार्ड, पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड, सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के प्रमाण पत्र, नोनी सुरक्षा योजना के अंतर्गत सामग्री और मछुआरों को मछली जाल वितरित किए। साथ ही कक्षा 9वीं और 11वीं के मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर उनका सम्मान किया।
शिविर में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, एसडीएम श्रीमती दिव्या पोटाई, जनप्रतिनिधि अजय साहू, ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्रामीणजन और जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री श्री बघेल ने शिविर के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, “समाधान शिविर में अधिकारी पूरी तैयारी के साथ आएं। अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी विस्तार से दें और यह भी स्पष्ट करें कि आमजन उन योजनाओं का लाभ कैसे ले सकते हैं। अधूरी जानकारी देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बताया कि जिले में सुशासन तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक संपन्न हुआ, जिसमें समाधान पेटियों के माध्यम से कुल 1,40,780 आवेदन प्राप्त हुए। दूसरे चरण के तहत अब तक 99,000 से अधिक आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा चुका है। जिले में सबसे अधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आए हैं — लगभग 90,000 में से 22,000 आवास स्वीकृत हो चुके हैं और 50,000 का सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है। स्वच्छता मिशन, पेंशन, बिजली कनेक्शन, राशन कार्ड, भूमि सीमांकन और फौती के मामलों का भी शत-प्रतिशत निराकरण किया जा चुका है। मंत्री श्री बघेल ने अंत में कहा, “यह समाधान शिविर केवल समस्याओं के निराकरण का मंच नहीं, बल्कि शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम भी है। हमारी सरकार हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।”