- Home
- हेल्थ
-
बेमेतरा : कोरोना टीकाकरण के बाद के प्रतिकूल प्रभाव से निपटने के लिए भी डॉक्टरों की टीम तैयार की जा रही है। एडवर्स इवेंट्स फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन ( एईएफआई) के प्रबंधन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला स्तर पर टीमों का गठन किया जा रहा है।
इसको लेकर जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना वायरस वैक्सीन से संबंधित दुष्प्रभावों से निपटने की व्यवस्था भी रखनी होगी। कोविड-19 के टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटनाओं से निपटने के लिए सही रिपोर्टिंग और समय पर सूचना देने की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। टीकाकरण निगरानी प्रणाली में बूथ स्तर से सूचना तंत्र विकसित किया जा रहा है। इसके लिए एईएफआई कमेटी की बैठक सीएमएचओ कार्यालय में सोमवार को दोपहर एक बजे से रखी गई है।
सीएमएचओ डॉ . एस के शर्मा ने बताया, कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए टीकाकरण एक प्रभावी माध्यम है। कोविड-19 से बचाव के लिए आगामी महीने से व्यापाक स्तर पर टीके लगाये जाने की संभावनाओं के साथ ही प्रथम चरण की तैयारी की जा रही है।
ऐसे में वैक्सीन का दुष्प्रभाव कुछ लोगों में संभव है। इन वजह से अन्य लोगों में कोई दुष्प्रचार न हो, इसके लिए मजबूत निगरानी और प्रबंधन तंत्र जरूरी है। ताकि, आम लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो। टीकाकरण के बाद के प्रतिकूल प्रभाव से निपटने विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बनाई गई है।
जिले में सरकारी व निजी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं भी ली जा रही है। जिला स्तरीय एईएफआई कमेटी में सीएमएचओ, जिला टीकाकरण अधिकारी, एमडी मेडीसीन, एमडी स्त्रीरोग व अन्य रोगों के विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है।
टीम के द्वारा टीका लगने के बाद 30 मिनट तक किसी तरह के प्रतिकूल प्रभाव होने पर संबंधित टीका सत्र प्रभारी के माध्यम से सूचना मिलने पर तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा निगरानी की जाएगी कि वैक्सीन किस वजह से प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। इसकी रिपोर्ट स्टेट कार्यालय को भेजी जायेगी।
डॉ. शर्मा ने बताया, “अन्य नियमित टीकाकरण की तरह कोविड-19 टीकाकरण के बाद भी बुखार, सूजन एवं एलर्जी जैसे-छोटे साइड इफेक्ट हो सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए टीकाकरण सत्रों पर लोगों को किसी भी तरह की आपातकालीन सेवा मुहैया कराने के लिए एम्बुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। ताकि, टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में किसी भी तरह की भ्रांति न रहे।“
इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस की टीम रहेगी एक्टिव
कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) की टीम एक्टिव रहेगी। टीकाकरण स्थल से लेकर कोल्ड चैन सहित महामारी से निपटने के लिए निगरानी में तैनात स्वास्थ्य अमला फील्ड स्तर की रिपार्ट प्रतिदिन सीएमएचओ कार्यालय व नोडल अधिकारी को सौंपेंगे।
कोल्ड चैन पाइंट के नजदीक होगा टीकाकरण स्थल
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शरद कोहाड़े ने बताया, “कोरोना वायरस को मात देने के लिए प्रथम चरण पर सरकारी व प्राइवेट हेल्थ वर्करों जिनकी तादाद 5,126 को वैक्सीन दी जाएगी। जिले में टीकाकरण के लिए 26 वैक्सीन कोल्ड चैन पाइंट बनाए गए हैं। ऐसे स्कूल व सार्वजिनक भवनों को टीकाकरण स्थल बनाया जाएगा जहां से कोल्ड चैन पाइंट नजदीक हो।
कलेक्टर ने टीकाकरण स्थल के चयन को लेकर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सोमवार से कलेक्टर द्वारा कोल्ड चैन पाइंट और टीकाकरण स्थल का निरीक्षण करने के लिए जिले में दौरा किया जाएगा। टीकाकरण की तैयारियों में वैक्सीन का टेम्प्रेचर मैंनटेन करने से लेकर टीकाकरण सत्र के लिए 5 सदस्यीय टीम और पर्याप्त कमरों वाले भवनों को प्राथमिकता में रखा जाएगा।
ताकि तीन कमरों वाले टीकाकरण स्थल में जांच कक्ष, वेटिंग कक्ष, टीकाकरण कक्ष और बिजली, पानी, पंखे, शौचालय की भी सुविधाएं होनी जरुरी है। हर टीकाकरण स्थल पर 5 सदस्यीय टीम तैनात रहेगी। जिनमें एक वैक्सीनेटर, 2 सपोर्ट स्टाफ, एक सुरक्षाकर्मी और एक कर्मचारी फ्रंटलाइन वर्करों के दस्तावेज वेरिफाई करने के लिए तैनात होगा।
जिला व ब्लॉक स्तर पर बनेंगे कंट्रोल रुम
जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जिला प्रशासन ने 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एक जिला व सिविल अस्पताल सहित कुल 26 वैक्सीनेशन साइट यानी टीकाकरण स्थल को चिन्हित किया है। प्रथम चरण में इन्हीं साइट्स पर फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी।
इसके अलावा वैक्सीनेशन प्रक्रिया की निगरानी के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे। सभी ब्लॉकों के ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गयी है इसके लिए जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर के मार्गदर्शन में कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर एक कार्यशाला का आयोजित की गयी थी।
कार्यशाला में क्षेत्र के समस्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, आरएचओ महिला एवं पुरुष एएनएम सम्मिलित हुई । कार्यशाला में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.शरद कोहाड़े द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन की जानकारी प्रतिभागियों को पीपीटी के माध्यम से दी गई । -
स्वस्थ्य जीवन अपना कर, दे रहे नशा नहीं करने की सीख
मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को समझना और उनका निराकरण करना वर्तमान समय में बहुत जरूरी है। कोरोनाकाल में हर व्यक्ति मानसिक तनाव और चिंता से गुजर रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए बलौदाबाजार के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को पहुंचाई जा रही हैं।
जिसमें वह लोग भी शामिल हैं जो मानसिक बीमारी की वजह से अत्याधिक नशा सेवन करते हैं। बेहतर मानसिक इलाज के फलस्वरूप कई लोगों ने नशा सेवन छोड़कर स्वस्थ्य जीवन अपनाया है और अन्य लोगों को भी नशाखोरी नहीं करने की सीख दे रहे हैं।
जिला चिकित्सालय में ऐसे लोगों का इलाज किया जाता है और विशेष काउंसिलिंग कर मानसिक विकारों को दूर करने का प्रयास किया जाता है। ताकि नशा सेवन करने वाले लोग चिकित्सकीय लाभ लेकर नशे से दूर रहकर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें।
राज्य सरकार भी अब प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डॉक्टरों को मानसिक बीमारियों और मानसिक रोगियों की पहचान करने तथा ऐसे रोगियों का इलाज सुविधा मुहैय्या कराए जाने का प्रयास कर रही है। सरकारी प्रयास की बदौलत ही जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य केन्द्रों में मानसिक रोगियों को परामर्श प्रदान किया जा रहा है।
डॉ. राकेश कुमार प्रेमी मनो चिकित्सक (एनएमएचपी) और कार्यक्रम कंसल्टेंट डॉ. सुजाता पांडेय ने बताया, “जिले में मानसिक रोग को लेकर लोगों में जागरूकता आई है और मानसिक बीमार व्यक्तियों विशेषकर हर तरह की नशा का सेवन करने वाले व्यक्ति इससे लाभान्वित भी हो रहे हैं”।
नशा छोड़कर हर समस्या का मिला समाधान- जिला चिकित्सालय में पूरी तरह नशा सेवन ( शराब एवं अन्य नशा) छोड़ने वाले लोगों ने बताया “नशा करना समस्या का समाधान नहीं है बल्कि नशा नहीं करने से हर समस्या का समाधान मिला”।
तहसील पलारी जिला बलौदाबाजार के रहने वाले 37 वर्षीय शेष नारायण वर्मा बताते हैं “उन्हें इलाज नहीं कराने के पहले भीड़भाड़ ,ज्यादा लोगों के सामने जाने और गाड़ी पर बैठने पर डर लगता था।लेकिन शराब पीकर लोगों के सामने जाने और गाड़ी पर बैठने में नहीं डर लगता था”। इस तरह वह शराब का अत्याधिक सेवन करने के आदी हो गए।उनकी इस आदत ले लोग उन्हें शराबी कहकर उनसे घृणा करने लगे। दो साल पहले जिला चिकित्सालय में उनका इलाज शुरू हुआ और वह पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और शराब पीना भी छोड़ दिया है।
इसी तरह 35 वर्षीय उमा शंकर भी हैं, अत्याधिक शराब सेवन से मानसिक रूप से अस्वस्थ्य होने की वजह से चार माह पूर्व ही वह जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उनका इलाज अभी चल रहा है लेकिन उन्होंने शराब पूरी तरह से छोड़ दिया है।अब समाज, घर परिवार के अन्य लोगों को नशा नहीं करने और ऐसी परिस्थिति में मानसिक रोगों का इलाज संभव है, इसकी सीख लोगों को दे रहे हैं।
भर्ती कर इलाज की सुविधा जल्द- सीएमएचओ डॉ.खेमलाल सोनवानी ने बताया नशे की लत एक मानसिक बीमारी है। अधिकांश लोग मानसिक समस्याओं से जूझते हुए शराब या अन्य प्रकार के नशे का सेवन करने लगते हैं।आजकल नशे के प्रकार भी बढ़ रहे हैं, और नशे की लत गंभीर मानसिक बीमारी है जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में किया जाता है। जल्द ही जिला अस्पताल में भर्ती कर नशे की लत के शिकार ऐसे मरीजों का इलाज भी शुरू किया जाएगा।
स्पर्श क्लिनिक में विशेष इलाज- जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम , बलौदाबाजार के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में स्पर्श क्लिनिक संचालित है। जिला नोडल अधिकारी एवं मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार प्रेमी द्वारा नशामुक्ति के लिए नशा सेवन करने वाले लोगों का इलाज किया जा रहा है।अप्रैल 2020 से 23 दिसंबर 2020 तक नशा मुक्त इलाज के क्रम में 53 व्यक्तियों ( शराब सेवन 26, तंबाकू /गुड़ाखू /बीड़ी 27) का इलाज चल रहा, जिसमें से 24 लोग ऐसे हैं जिनके द्वारा किसी प्रकार का नशा सेवन नहीं किया जा रहा है। इन्य 29 लोगों का फॉलोअप के माध्यम से इलाज किया जा रहा है। -
बेमेतरा : कोरोना का टीका सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स (स्वास्थ्य कर्मचारियों) को लगेगा। जिले में प्राइवेट और सरकारी समेत करीब 5,500 फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर हैं।इसमें जिले के उपस्वास्थ्य केंद्रों से लेकर प्राथमिक, सामुदायिक, जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पतालों के स्वास्थ्य विभाग के कर्मी के साथ ही निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मचारी भी शामिल हैं। जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों के डेटा फीडिंग का काम तेजी से जारी है। प्रदेश में सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को ही कोरोना की वैक्सीन लगेगी।
जिला टिकाकरण अधिकारी डॉ. शरद कोहाडे़ ने बताया, “निजी और सरकारी अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य कर्मचारियों की जानकारी एकत्र कर ली गई है। सबसे पहले इन्हीं को टीका लगाया जाएगा।फिलहाल, इनके फोन नंबर सत्यापित करने का काम चल रहा है। इसके लिए जिला स्तर पर इन मोबाइल नंबरों पर बात करके पता किया जा रहा है। “जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग ऐसी तैयारी कर रहा है कि कोरोना की वैक्सीन आने के बाद टीकाकरण में कोई परेशानी न आए। बेमेतरा जिले में डीप फ्रिजर व आईस लाइंड रेफ्रीजरेटर की संख्या 48 है। वैक्सीन स्टोर के लिए जनवरी माह में डीप फ्रीजर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी।टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजा गया एसएमएस या सूचना ही सही मानी जाएगी। साथ ही, जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राथमिक व मीडिल स्कूलों के भवनों को भी कोरोना का टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा। जिससे अस्पतालों में आने वाले रुटीन मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों में भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सीएमएचओ डॉ. एसके शर्मा ने बताया,“प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्राइवेट अस्पतालों के स्टॉफ व चिकित्सकों की सूची तैयार कर ली गई है। इसके लिए राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी गयी है। केंद्रीय और राज्य स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बाद जिले में कोरोना के वैक्सीन को सुरक्षित रखने के इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं।सरकारी, निजी, मेडिकल कॉलेज और डेंटल के स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी एकत्र कर ली गयी है। टिकाकरण केंद्रों में कोल्ड चेन भी मेंटेन है, जैसे ही वैक्सीन आएगी, टीकाकरण शुरू कर देंगे। टिकाकरण पाइंट में डीप फ्रीजर और आईस लाइंड रेफ्रीजरेटर (आईएलआर फ्रीजर) से वैक्सीन का टेम्प्रेचर मेनटेन करने की व्यवस्था का जायजा भी ले लिया गया है।“
स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित टीकाकरण के कार्य प्रभावित न हो इसको ध्यान में रखते हुए कोरोना वैक्सीन के लिए अलग से स्टोर की व्यवस्था की जा रही है। आईस लाइंड रेफ्रीजरेटर में वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेंटी ग्रेट तापमान पर स्टोर किया जा सकता है। डॉ. शर्मा ने बताया, “वैक्सीन का टिकाकरण सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए अंतर विभागीय समन्वय समिति भी कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित की गई है।वैक्सीन लगाने के बाद किसी तरह साइड इफेक्ट होने की सूचना मिलने पर स्पेशल टीम द्वारा आपात चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए एम्बुलेंस 24 घंटे अलर्ट पर रहेंगे।“ दूसरे चरण में पुलिस कर्मी और तीसरे में 60 साल से अधिक उम्र के वृद्वों को टीकाकरण का लाभ मिल सकेगा।
टीकाकरण स्थल में एक सत्र में 100 लोगों को लगेगा टीका
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया, कोरोना के टीके को लेकर केंद्र सरकार ने ऑपरेशनल गाइडलाइंस के मुताबिक भारत में कोरोना वैक्सीन आने के बाद एक दिन में 100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।एक वैक्सीनेशन साइट पर एक सत्र (यानी एक दिन) में अधिकतम 100 लाभार्थियों को वैक्सीन देने की उम्मीद है। लेकिन अगर किसी वैक्सीनेशन साइट पर पर्याप्त लॉजिस्टिक और वेटिंग रूम, ऑब्जरवेशन रूम के साथ क्राउड मैनेजमेंट की सुविधा भी है, तो एक और वैक्सीनेटर ऑफिसर जोड़कर एक दिन में 200 लोगों को कोरोना का टीका दिया जा सकता है।इस लिहाज से पर्याप्त लॉजिस्टिक और वेटिंग रूम की सुविधा न होने पर एक दिन में एक सेंटर पर केवल 100 लोगों की कोरोना का टीका दिया जाएगा। सरकार ने स्पष्ट किया कि वायरस संक्रमण के कारण, केवल 13-14 लोगों को एक घंटे में और एक दिन में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। प्रत्येक टीकाकरण स्थल में पांच टीकाकरण अधिकारी होंगे, जिनमें एक सुरक्षा गार्ड भी होगा , और तीन कमरे होंगे – एक प्रतीक्षा के लिए, दूसरा टीकाकरण के लिए और तीसरा अवलोकन के लिए – टीकाकरण क्व दौरान 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाए रखना आवश्यक होगा।डॉ. शर्मा ने बताया, टीकाकरण की प्रक्रिया में वेटिंग हॉल में बैठने की सुविधा रहेगी। टीकाकरण हॉल में संबंधित व्यक्ति के आधारकार्ड व पहचान पत्र की ऑनलाइन पोर्टल से मिलान किया जा सकेगा। वैक्सीन लेने से पहले स्वास्थ्य ठीक होना जरुरी होगा। वैक्सीन लगने के बाद अवलोकन कक्ष में 30 मिनट तक निगरानी की जाएगी। किसी तरह के साइड इफेक्ट होने पर एम्बुलेंस से सीधे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। -
जशपुर में आत्महत्या का दर को कम करने का प्रयास
जशपुर : जिले में आत्महत्या दर को काम करने के लिए `लक्ष्य’ कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत मानसिक रोगियों की निशुल्क जांच और उपचार किया जाएगा|
मानसिक रोग आत्महत्या की एक बड़ी वजह होती है| तनावग्रस्त व्यक्ति अक्सर तनाव से निपटने के लिए कई बार आत्महत्या की राह चुन लेता है या फिर मानसिक रोग का उपचार न होने के कारण रोगी अपनी जान लेता है| मानसिक रोगों से जुड़ी गलत धारणाओं की वजह से परिवार ऐसे रोगों को छिपाते है|
जिला कलेक्टर महादेव कवरे की अध्यक्षता में जशपुर जिले में शत प्रति मानसिक रोगियों की जांच और उपचार के लक्ष्य के साथ यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है| आत्महत्या दर को 2022 तक 15 प्रति लाख और जिले में 42 स्पर्श क्लिनिक शुरू करवाना इस कार्यक्रम का लक्ष्य है।
बीते 6 महीने में जशपुर जिले में 105 लोगों ने आत्महत्या की है और 219 लोगों ने आत्महत्या का प्रयास किया है। जिला मानसिक चिकित्सा के नोडल अधिकारी डॉ. कांशीराम खुसरो बताते हैं: “आत्महत्या के मामले में जिले की दर 24.85 व्यक्ति प्रति लाख है जो राष्ट्रीय आत्महत्या के दर से बहुत ज्यादा है।‘’
नैशनल क्राइम रेकॉर्ड्स ब्युरो की 2019 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में आत्महत्या दर 10.4 प्रति लाख है|
डॉ. खुसरो कहते हैं आत्महत्या की दर को 2022 तक 15 व्यक्ति प्रति लाख तक करने का हमारा लक्ष्य है। इसके लिए सरकार द्वारा मानसिक रोगियों को मिलने वाली सुविधाएं देना, मानसिक विकलांक का सर्टिफिकेट देना प्राथमिकता है।
निमहान्स बेंगलुरु के डॉ गोपी और उनके स्टाफ की मदद से छत्तीसगढ़ कम्युनिटी मेन्टल केअर प्रोग्राम "CHaMP" चलाया जा रहा है जिसमें 72 डॉक्टर्स और 46 आरएमए प्रशिक्षित होकर सभी मानसिक रोगियों की पहचान, जांच, उपचार और रेफर का काम करेंगे।
गेटकीपर की ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैंगेटकीपर यानी समाज के वह लोग जो अपने आसपास ऐसे लोगों की पहचान कर सकें कि उनमें आत्मघाती कदम के लक्षण दिखे तो मानसिक स्वास्थ्य केंद्र को सूचना दें और उस व्यक्ति को मानसिक स्वास्थ्य का लाभ लेने के लिए प्रेरित करे। इन गेटकीपर्स को बकायदा स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके साथ ही 17-18 दिसंबर से नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एण्ड अलीड स्कीनकेस (निम्हास- बेंगलुरू) द्वारा डॉक्टर और आऱएमए के लिए मानसिक रोगियों की पहचान करने के लिए ट्रैनिंग आयोजित की गई|
42 स्पर्श क्लिनिक खोलने का भी है लक्ष्यविभाग के कार्यकर्ता फील्ड में जाकर लोगों को मानसिक तनाव के बारे में बताते हैं| विभाग स्पर्श क्लीनिक और डि-एडीक्शन सेंटर भी चलाते हैं। पूरे जिले में 8 सीएससी 34 पीएससी हैं और सभी जगह यानी 42 जगहों पर स्पर्श क्लीनिक खोलने की योजना है। कोरोना काल में डिप्रेशन, एनजायटी टेंशन के मामले बढ़ें हैं। ड्रग इन्ड्यूसड डिप्रेशन के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं, डाक्टर खुसरो ने बताया।
कोविड में ज्यादा डरे हैं लोगकोविड के दौरान ने 275 लोगों को होम आइसोलेशन के मरीजों को टेलीफोन द्वारा काउंसिलिंग की गई है। 5-6 केस रोज आ रहे हैं। कोविड पॉजिटिव होने के बाद कई लोग डरे हुए हैं और उन्हें यह लगता था कि उन्हें यह जानलेवा बीमारी हो गई है तो उनका पूरा परिवार खत्म हो जाएगा। ऐसे लोगों को अवसाद से बचाने के लिए काउंसिलिंग कारगर साबित होती है|
-
2.37 लाख बच्चों तक स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पहुंच बनाई बस्तर विकासखण्ड में सर्वाधिक 99% बच्चों को लगा वैक्सीन।
जगदलपुर : जापानी बुखार से बचाव के लिये जेई टीकाकरण अभियान की अवधि 1 अतिरिक्त दिन के लिये बढ़ा दी गयी है। पहले जेई टीकाकरण अभियान 23 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक मनाया जाना था, लेकिन 18 दिसम्बर को गुरु घासीदास जयंती के राजकीय अवकाश के कारण अब यह 19 दिसम्बर तक कर दी गयी है।
इस टीकाकरण अभियान का मुख्य उद्देश्य 1 से 15 वर्ष के बच्चों को जेई के टीके लगाकर मस्तिष्क ज्वर से सुरक्षित करना है । 23 नवम्बर को प्रारंभ हुआ यह अभियान अब अंतिम पड़ाव की ओर है और इसके तहत बस्तर जिले में 16 दिसम्बर तक 93 प्रतिशत बच्चों को जेई के टीके लग चुके है।
विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बस्तर जिले के कुल 2.55 लाख बच्चों को जेई के टीके लगाए जाने है जिनमे 2.37 लाख बच्चों को टीके लगाए जा चुके हैं। अब केवल 17,677 बचे हुए बच्चे जिनमें बस्तर ब्लॉक के 799, बकावण्ड के 794,बड़े किलेपाल के 670, लोहण्डीगुड़ा के 873, दरभा के 1544, नानगुर के 3984, तोकापाल के 4243, जगदलपुर शहर के 4770, बच्चों को जापानी इंसेफेलाइटिस के टीके लगेंगे।
जैपनीज इंसेफ्लाइटिस टीकाकरण की शुरुआत प्रदेश में 4 वर्ष पूर्व सुकमा जिले से की गई थी । भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप छत्तीसगढ़ के अन्य 5 जिले में भी यह टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है ।
27 दिनों तक चलने वाले इस इस अभियान में बस्तर ब्लॉक की स्थिति सबसे अच्छी है जहाँ 99% तक लक्ष्य की प्राप्ति हो चुकी है। इसके अतिरिक्त बकावंड ब्लॉक में 98%, लोहंडीगुड़ा 97%,बड़े किलेपाल 96%, दरभा 92 % तोकापाल में 84% , नानगुर में 89% ,जगदलपुर में 87% ,बच्चों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपनी पहुँच बनाई।
जैपनीज इंसेफ्लाइटिस टीकाकरण अभियान की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के.चतुर्वेदी ने कहा बच्चे को मस्तिष्क ज्वर से बचाने के लिए उनका टीकाकरण कराना विभाग के साथ-साथ माता पिता की भी जिम्मेदारी है । अब 1 दिन शेष रह गए है ऐसे में टीके से छूटे हुए अपने बच्चों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें और इस अभियान को शत प्रतिशत सफल करने में सहयोग करें। इस अभियान में कोरोना संक्रमण से बचाव का भी ध्यान रखा जा रहा है। टीकाकरण के लिए बच्चों के बीच सोशल डिस्टेनसिंग रखने, टीकाकरण के दौरान मास्क, ग्लव्स का प्रयोग करने आदि का विशेष तौर से ध्यान रखने के निर्देश दिये गये है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी.आर.मैत्री ने जानकारी देते हुए बताया, अब तक के आंकडों के अनुसार यह अभियान बेहतर स्थिति में दिख रहा है|, इन्सेफेलाइटिस को जापानी बुखार के नाम से भी जाना जाता है| यह एक प्रकार का दिमागी बुखार है जो वायरल संक्रमण के कारण होता है| यह संक्रमण ज्यादा गंदगी वाली जगह पर पनपता है और क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। जापानी इन्सेफेलाइटिस में बुखार होने पर बच्चे की सोचने, समझने, और सुनने की क्षमता प्रभावित हो जाती है. तेज बुखार के साथ बार- बार उल्टी होती है। प्रायः यह वायरस 1 से 15 साल की उम्र के बच्चों को अपनी चपेट में लेता है, डाक्टर मैत्री ने बताया । -
17 जनवरी से 19 जनवरी 2021 के बीच होगा आयोजित
कलेक्टर ने ली टास्क फोर्स की बैठक
अभियान में प्रत्येक बच्चे को किया जाएगा कवर
विगत दिनों में कलेक्टोरेट में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लियें ज़िला टास्क फोर्स की बैठक ली गयी । बैठक में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे । बैठक में बताया कि इस बार पल्स पोलियो अभियान 17 जनवरी से 19 जनवरी 2021 के बीच आयोजित किया जायेगा ।
पल्स पोलियो अभियान के अंर्तगत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की यानी पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसके तहत टीकाकरण केंद्रों में 17 जनवरी को बूथ परएवं 18 तथा 19 जनवरी को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। ताकि कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित न रहे।
आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान की जानकारी देते हुए ज़िला टीकाकरण अधिकारी डॉ.अनिल परसाई ने बताया, “इस बार जिले में लगभग 3.50 लाख से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा।जिलेमें 1,370 से अधिक बूथ बनाए जाएंगे जिसमें प्रत्येक बूथ पर 4सदस्यों की टीम रहेगी । इस टीम द्वारा बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी और 18 और 19 जनवरी को किसी कारणवश पोलियो की दवा पीने से छूटे बच्चों को घर-घर जाकर पल्स पोलियो टीम द्वारा पोलियोरोधीदवापिलाई जायेगी ।“
पल्स पोलियो अभियान के बारें में अभी से प्रचार-प्रसार की गतिविधियों को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए लोगों को शार्ट मैसेज सर्विस (एसएमएस) के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जाऐगी। साथ ही दीवार लेखन, बैनर, पोस्टर्स का प्रयोग कर जागरुकता बढाने का काम होगा। अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने केलिए बूथ संचालित होंगे, जहां दो पृथक कक्ष एवं शौचालय इस कार्य के लिए आरक्षित रखे जायेंगे।
डॉ. परसाई ने कहा “पल्स पोलियो अभियान को सफल करने के लियेंमहिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी संचालित किए जाने के लिए कहा गया है।विशेष रुपसे हाई रिस्क एरिया जैसे रेलवे बस्ती, घुमन्तु परिवार, ईंट भट्ठा, अर्बन स्लम आदि का चिन्हांकन किया जाएगा एवं ऐसे क्षेत्रों में पल्स पोलियो अभियान के लक्षित बच्चों तक पहुँच बनाकर उनको पोलियो की दवा दी जायेगी ताकि कोई बच्चा ना छूटे एवं सभी चिन्हांकित पोलियो बूथ पर पोलियों की दवा निर्धारित समय पर पिलाई जाएगी। -
शारीरिक या मानसिक आघात की चाइल्ड लाइन को 1098 पर दें सूचना
बच्चों को दें 'गुड टच व बैड टच' की जानकारी, बचाएं उन्हें शोषण से
कोरोना संकटकाल में उनके संपूर्ण स्वास्थ्य की सुरक्षा पर जोर
कोरोना संक्रमण के संकटकाल का व्यापक असर बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा है. लॉकडाउन के कारण लगातार घर में रहने व स्कूलों व कोचिंग संस्थानों के नियमित नहीं खुलने के कारण उनकी दिनचर्या पर असर पड़ा है. उनके जीवनशैली में अचानक हुए इस बदलाव के कारण उनका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ है. ऐसे में बच्चों में कई नकारात्मक सोच उभरने की आशंका भी बढ़ी है. इस परिस्थिति में उन्हें भावनात्मक मदद मिलनी जरूरी है अन्यथा वह किसी बड़े शारीरिक व मानसिक आघात का शिकार हो सकते हैं. बच्चों को इस संकट से उबारने के लिए 'दी ब्लू ब्रिगेड', ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ एवं ‘यूनिसेफ’ ने मिलकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करने व उन्हें बच्चों के प्रति उनकी नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से एक मार्गदर्शिका जारी की है.
मार्गदर्शिका के अनुसार बच्चों के साथ किसी प्रकार की भी ऐसी घटना जिसमें शारीरिक शोषण, बच्चें की पिटाई, किसी वस्तु से चोट पहुंचाना, घर से निकालना, काटना, जलाना या ज्यादा ही सख्ती से पेश आना, उपयुक्त भोजन एवं सुरक्षा प्रदान नहीं करना, अपमानित करना, अनुचित भाषा का प्रयोग करना, यौन शोषण करना व उपेक्षा करना आदि शामिल हों, इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को 1098 पर कॉल कर देनी है.
आवश्यक टीकाकरण को भी दी गयी है तरजीह :
कोविड 19 संक्रमण के असर के मद्देनजर बच्चों के आवश्यक टीकाकरण को भी तरजीह दी गयी है. बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र, जिला अस्पताल सहित सामुदायिक व प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर टीकाकरण जरूर दिलाया जाना चाहिए. बच्चों को दिये जाने वाले टीकाकरण में विशेषतौर पर हेपेटाइटिस बी, काली खांसी, टीबी, हिब इंफेक्शन, दिमागी बुखार, पोलियो, खसरा व रूबेला, डिप्थेरिया व टिटनेस शामिल हैं. ये टीकाकरण बच्चों को जानलेवा बीमारियों से रक्षा करने के साथ उनके रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने का काम करती हैं.
गर्भस्थ शिशु का भी रखा गया है पूरी तरह ध्यान :
मार्गदर्शिकामें कोविड 19 संकटकाल में गर्भस्थ शिशु के भी स्वास्थ्य का संपूर्ण ध्यान रखते हुए गर्भवती महिलाओं से प्रसव के लिए सरकारी या निजी स्वास्थ्य केंद्रों का चयन करने के लिए कहा गया है. इस बात पर बल दिया गया है कि स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के क्या फायदे हैं और इसकी तैयारी किस प्रकार होनी चाहिए. साथ ही जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा भगिनी प्रसूति सहायता योजना आदि की भी जानकारी दी गयी है. गर्भवती महिलाओं में कोविड 19 के भय को दूर करने, तथा गर्भवती को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा या नर्स से मिलवाना व सरपंच या पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग दिलावाने के लिए लोगों से अपील की गयी है.
'गुड टच, बैड टच' व्यवहार के प्रति भी जागरूकता :
जारी मार्गदर्शिका में बच्चों को शारीरिक स्पर्श के बारे में भी सजग व जागरूक बनाने के लिए कहा गया है. बच्चों को यह बताने की अपील की गयी है कि यदि कोई उन्हें अनुचित ढंग से छुए तो उसे रोकें और मदद के लिए जोर से चिल्लाए. ऐसे व्यवहार जिनमें वे स्वयं को सहज महसूस नहीं करते उन्हें बैड टच के रूप में देखा जाता है. पैर के बीच, नितंब व जांघों के बीच, छाती व चेहरा को छूना या ऐसे कोई भी स्पर्श जिससे बच्चा असहज होता है बैड टच की श्रेणी में आता है. ऐसी बातों को मां, पिता, दादा दादी व शिक्षक आदि से बताने के लिए कहा गया है.
कोविड के दौरान घर पर ही सीखने की प्रक्रिया पर बल :
कोविड के दौरान इस बात पर जोर दिया गया है कि बच्चों के घर पर सीखना जारी रहे. कोविड-19के कारण बच्चों के सामने शिक्षा को लेकर कई चुनौतियां हैं. ऐसी चुनौतियों के बीच बच्चे घर पर रहते हुए सीखना जारी रखें. स्वयं को सीखने की प्रक्रिया में व्यस्त रख इस महामारी में तनाव से निपटन में मदद मिलेगी. सीखने की प्रक्रिया में उनके भाई बहन, माता पिता, या चाचा चाची अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं. उनके साथ पंसदीदा कहानियां पढ़ने या खेलने सहित अन्य रचनात्मक कार्य में मदद कर सकते हैं. -
छह टोल प्लाज़ा पर हुई शुरुआत, सात दिनों तक चलेगा अभियान
स्वास्थ्य विभाग और परिवहन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में भारी वाहन जैसे बस, ट्रक और डंपर चलाने वाले 45 साल से अधिक उम्र के ड्राइवरों की आंखों की जांच के लिए सात दिवसीय नेत्र परीक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत प्रदेश के छह टोल प्लाज़ा से की गई जहॉ प्रथम दिवस पर 473 ड्राइवरों का नेत्र परीक्षण किया गया है ।
इस नेत्र परीक्षण अभियान का उद्देश्य ड्राइवरों की आंखों की जांचकर उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श देने के साथ साथ उचित मार्गदर्शन भी देना है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ की मिशन संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में आज इन नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन टोल प्लाज़ा आरंग,सिमगा,झलप,राजनंदगॉव,बालौद एवं बिलासपुर में किया गया।
राज्य अंधत्व निवारण नियंत्रण समिति एवं राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुभाष मिश्रा ने बताया,परिवार के भरण-पोषण की खातिर वाहन चालक दिन और रात में लंबी दूरी तक वाहन चलाने के लिए मजबूर हैं। विभाग में वाहन चालकों के लिए आंखों की जांच से लेकर किसी भी बीमारी का इलाज कराने की सुविधा उपलब्ध है। इसके बावजूद अधिकांश वाहन चालक इन सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। इसलिए इन लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता लाने के लिए भी यह शिविर लगाये जा रहेहै। इस दौरान वाहन चालकों के हेल्थ चैकअप में मुख्य तौर पर आंखों की जांच गई ।
उन्होनें कहा भारी वाहन चालकों की आंखों की हर माह जांच होनी चाहिए । साथ ही वाहन मालिक की भी जिम्मेदारी है कि वह अपने वाहन चालकों की नियमित रूप से आंखों की जांच कराएं। ताकि रात और सुबह होने वाले सड़क हादसों को कम किया जा सके ।
डॉ. मिश्रा ने कहा नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा चालकों को आवश्यक परामर्श भी दिया गया है । चालकों को सलाह दी गई कि वह नेत्र समस्या को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। यदि कहीं कोई समस्या हो तो तत्काल चिकित्सकों से संपर्क करें। बिना किसी नेत्र विशेषज्ञ की सलाह के आंखों में दवाओं का प्रयोग न करें ।
क्यों जरुरी है नेत्र जांच
उम्र बढ़ने के साथ साथ हमारी दृष्टि भी कमज़ोर होती जाती है40 वर्ष की आयु पार करने के बाद, करीब की वस्तुओं पर फोकस करना कठिन हो जाता है । इसलिए समय समय पर नेत्र चिकित्सक से जांच कराना आवश्यक होता है| नेत्र परिक्षण के दौरान नेत्र चिकित्सक से अपनी आंखों और दृष्टि के बारे में सभी परेशानियों पर चर्चा करें । उन्हें अपने परिवार में आंखों की समस्याओं के किसी भी इतिहास के बारे में भी जरूर बताएं|
इन सब समस्याओं का समय पर पता चलने से दृष्टि में आने वाली परेशानी को कम या खत्म किया जा सकता है । -
19 नवंबर को महिलाओं के लियें स्पेशल ‘दाई-दीदी क्लीनिक’ की हुई है शुरूआत
रायपुर : विशेष रूप से महिलाओं को समर्पित ‘दाई-दीदी क्लीनिक’ के अंतर्गत संचालित मोबाईल क्लीनिक के द्वारा आज गुढ़ियारी के पहाड़ी चौक में शिविर लगाया गया जिसमें21 किशोरी बालिकाओं और 42 महिलाओं की जांच की गई । इस अवसर पर रामकृष्ण परमहंस वार्ड के पार्षद श्रीकुमार मैनन, दानवीर भामाशाह वार्ड के पार्षद सुंदरलाल जोगी भी उपस्थित थे ।साथ ही क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएवं मितानिन मौजूद रहीं ।‘दाई-दीदी क्लीनिक’ में कुल 63 लोगों की जांच की गई ।जिसमें 38 महिलाओं का शुगर टेस्ट एल्ब्यूमिन और ब्ल्ड प्रेशर टेस्ट भी किया गया 1 महिला का ईसीजी भी किया गया था ।
महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यावेक्षक रीता चौधरी ने बताया, दाई-दीदी क्लीनिक गाड़ियों की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 19 नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर किया था । यह स्पेशल महिला मेडिकल मोबाइल क्लीनिक देश में अपनी तरह की पहली अनूठी क्लीनिक है इसमें केवल महिला मरीजों को ही निःशुल्क इलाज की सुविधा है ।विभाग द्वारा आज गुढ़ियारी के पहाड़ी चौक में शिविर लगाकर 21 किशोरी बालिकाओं और 42 महिलाओं की जांच कराई गई ।जिसमें कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन भी किया गया है ।
मातारानी चौक निवासी सावित्री यादव 63 वर्षीय ने बताया,फास्टिंग और खाना खाने के उपरांत मेरी यहॉ शुगर की जांच की गई । उसके बाद मुझे दवाइयों का वितरण किया गया । साथ ही मेरे बीपी (रक्तचाप )की जांच भी की गई । दाई-दीदी क्लीनिक मोबाइल वाहन से बहुत सारी समस्याओं का घर बैठे ही निराकरण हो गया ।
शुक्रवारी बाजार निवासी 18 वर्षीय अमेरिका साहू कहती हैं, दाई दीदी क्लीनिक वाहन विशेषकर किशोरी बालिकाओं और नव युवतियों के लिए बहुत अच्छी शुरुआत है । इसके अंदर जो पूरा स्टाफ कार्य कर रहा है वह महिलाएं हैं । जिसके कारण हम कोई भी परामर्श बिना झिझक के ले सकते हैं मैंने भी अपने आंतरिक समस्याओं की चर्चा खुलकर की और यहां से उन समस्याओं के निराकरण का परामर्श भी मिला और महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त हुई ।
केवल महिला मरीजों को ही मिलेगा निःशुल्क इलाज
क्लीनिक की गाड़ियों में केवल महिला मरीजों को ही निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है । दाई-दीदी क्लीनिक गाड़ियों में केवल महिला स्टाफ और महिला डॉक्टर, महिला लैब टेक्नीशियन के साथ महिला एएनएम ही कार्यरत हैं।
रायपुर, भिलाई एवं बिलासपुर में हुई है शुरूआत
इस क्लीनिक के शुरू होने से महिला श्रमिकों एवं स्लम क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं एवं बच्चियों को अपने घर के निकट ही महिला डॉक्टरों के माध्यम से इलाज की सुविधा मिलेगी। इस क्लीनिक का संचालन मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत किया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश के तीन बड़े नगर पालिक निगम रायपुर, भिलाई एवं बिलासपुर में महिलाओं के लिए एक-एक दाई-दीदी क्लीनिक शुरू की जा रही है।
मिलेंगी विशेष जांच सुविधाएं
इस क्लीनिक में महिलाओं के प्राथमिक उपचार के साथ-साथ महिला चिकित्सक द्वारा स्तन कैंसर की जांच, हितग्राहियों को स्व स्तन जांच का प्रशिक्षण, गर्भवती महिलाओं की नियमित एवं विशेष जांच आदि की अतिरिक्त सुविधा होगी।
स्लम क्षेत्रों पर है खास ध्यान
महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से शहरों में स्थित आंगनबाड़ी के निकट पूर्व निर्धारित दिवसों में यह क्लीनिक स्लम क्षेत्र में लगाया जाएगा। इस क्लीनिक के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं, बच्चों आदि के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न हितग्राहीमूलक परियोजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
महिलाएं निःसंकोच ले सकेंगी परामर्श
गौरतलब है कि जनरल क्लीनिक में महिलाओं के लिए पृथक जांच कक्ष और काउंसलर नहीं होने से महिलाएं परिवार नियोजन के साधन, कॉपर-टी निवेशन, आपातकालीन पिल्स की उपलब्धता, गर्भनिरोधक गोलियां, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली, गर्भनिरोधक इंजेक्शन, परिवार नियोजन परामर्श, एसटीडी परामर्श में झिझक का अनुभव करती है। इस महिला क्लीनिक में डेडीकेटेड महिला स्टाफ होने से अब इस प्रकार के परामर्श निःसंकोच लिये जा सकेंगे। -
मोबाइल मेडिकल यूनिट से मिल रही स्वास्थ्य सेवाऐं ।
दवाइयों का किया गया निशुल्क वितरण ।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत आज मोवा मे मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से क्षेत्र में रहने वाले निवासियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया ।
स्वास्थ्य परीक्षण का उद्देश्य लोगों को उनके घर तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना है । इस दौरान मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से सुबह 10से 5 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी देते हुए मोबाइल मेडिकल यूनिट के प्रभारी डॉ. अतीश प्रधान ने बताया, मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से आज मोवा में 37 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है ।
जिसमें विशेष रूप से शुगर की जांच रक्तचाप स्तर की जांच के साथ-साथ अन्य ग़ैर संचारी रोग (नॉन कम्युनिकेबल डिज़ीज़ ) और संचारी रोग (कम्युनिकेबल डिज़ीज़) की भी जांच भी की गई थी । चार लोगों की विशेष जांच की गई जो शुगर के मरीज थे । जरूरत के अनुरूप दवाई भी प्रदान की गई है ।
रायपुर निगम क्षेत्र में आयोजित मोबाइल मेडिकल यूनिट के शिविर में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुरूप मोहल्ले में ही चिकित्सकों द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा देने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट भेजी जा रही हैं । यह अलग-अलग वार्डो में पहुंचकर क्षेत्र के लोगों की निशुल्क जांच एवं दवाइयां प्रदान कर रही हैं ।मोबाइल मेडिकल यूनिट में पैथोलॉजी की सुविधा शुगर हिमोग्लोबिन व अन्य जांच भी की जा रही है ।
मोबाइल मेडिकल यूनिट से लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी सुरेश कहते हैं कि यहां आकर जांच करवाई तो मुझे पता चला कि मेरी शुगर सामान्य से अधिक है । जांच के उपरांत मुझे दवाईयॉ भी दी गई है ।
मोबाइल मेडिकल यूनिट के सफल संचालन में स्टाफ नर्स हिना ढीढी, फार्मेसिस्ट तरुण कुमार साहू लैब टेक्नीशियन आरती रामटेके और माखंलाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
-
रायपुर : विश्व स्ट्रोक दिवस या विश्व आघात दिवस हर वर्ष 29 अक्टूबर को मनाया जाता है। स्ट्रोक ब्रेन अटैक के नाम से भी जाना जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को स्ट्रोक से होने वाले खतरों के प्रति आगाह करने के साथ साथ उनको इससे बचाव के उपाय भी सुझाना है । विश्व स्ट्रोक संगठन के अनुसार स्ट्रोक का खतरा हर चार व्यक्तियों में से एक को होता है। इसलिए इस बार की थीम “वह एक न बनें” रखी गयी है।
इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने बताया आजकल लोग काफी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं क्योंकि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण किसी की नौकरी छूट गयी है तो किसी का व्यापार बंद हो गया है । ऐसे में उनको स्ट्रोक होने का जोखिम और अधिक है| इसलिए स्ट्रोक के प्रति अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ।
विश्व स्ट्रोक संगठन के अनुसार पूरी दुनिया में हर वर्ष लगभग 1.70 करोड़ लोग स्ट्रोक्स की समस्या का सामना करते हैं जिसमें से 60 लाख लोग तो मर जाते हैं जबकि 50 लाख लोग स्थायी रूप से विकलांग हो जाते हैं । दुनिया में होने वाली मौतों में स्ट्रोक दूसरा प्रमुख कारण है जबकि विकलांगता होने का यह तीसरा प्रमुख कारण है । इतना गंभीर होने के बाबजूद भी कम से कम आधे से अधिक स्ट्रोक्स को लोगों में पर्याप्त जागरूकता पैदा कर रोका जा सकता है । किसी भी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में आप नियमित जाँच करवा सकते हैं ।
क्या है स्ट्रोक?
जब रक्त वाहिका नलिकायें किसी रुकावट या रिसाव के कारणमस्तिष्क कोरक्त की आपूर्ति नहीं कर पाती हैं तो ऐसी स्थिति को स्ट्रोक कहते है । इसको ब्रेन अटैक के नाम से भी जाना जाता है ।
स्ट्रोक्स के लक्षणों को FAST रणनीति के माध्यम से आसानी से पहचाना जा सकता है –
F – फेस : किसी व्यक्ति के मुस्कुराने पर उसका चेहरा एक तरफ लटक रहा है तो उसे स्ट्रोक का खतरा हो सकता है
A – आर्म : किसी व्यक्ति द्वारा दोनों हाथों को उठाने पर एक हाथ का न उठ पाना या गिर जाना
S – स्पीच : यदि किसी व्यक्ति द्वारा साधारण शब्द बोलने पर उसकी आवाज में लडख़ड़ाहट होना
T –टाइम टू एक्शन :यदि आपको उपरोक्त में से कोई भी लक्षण है तो एम्बुलेंस के लिए आपातकालीन नंबर पर कॉल करें
कैसे बचा जा सकता है स्ट्रोक से ?
उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करके- स्ट्रोक्स केलगभग आधे से ज़्यादा मामले उच्च रक्तचाप से जुड़ें होते हैं। इसलिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाकरउच्च रक्तचाप को नियंत्रित किया जा सकता है।
सप्ताह में पांच बार व्यायाम करने से- स्ट्रोक्सके एक तिहाई से अधिक मामले उन लोगों में होते हैं, जो कि नियमित रूप से व्यायाम नहीं करते हैं।इसलिए सप्ताह में पांच बार 20 से 30 मिनट व्यायाम करना चाहिए
स्वस्थ और संतुलित आहार खाना से- लगभग एक चौथाई स्ट्रोक्स के मामलेअसंतुलित आहार विशेषकर फलों एवं सब्जियों के कम सेवन करने से जुड़े होते हैं। इसलिए खाने में फल एवं सब्जियों को भी संतुलित मात्रा में सेवन करना चाहिए साथ ही स्ट्रोक्स का ज़ोखिम कम करने के लिए नमक का सेवन कम करना चाहिए।
संतुलित वज़न बनाए रखना- लगभग 5 में से 1 स्ट्रोक मोटापे से जुड़ा होता है। इसलिए व्यायाम एवं उचित खानपान के माध्यम से वज़न को नियंत्रित रखना चाहिए।
कोलेस्ट्रॉल कम करना- चार में से एक से ज़्यादा स्ट्रोक के मामले उच्च कोलेस्ट्रॉल से जुड़े होते हैं। इसलिए कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के बारे में अपने चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए।
धूम्रपान से दूरी बनाकर- धूम्रपान रोकने से स्ट्रोक का ज़ोखिम कम होता है। इसलिए धूम्रपान से दूरी बनाकर रखना चाहिए ।
अल्कोहल से दूरी बनाकर- प्रतिवर्ष एक मिलियन से अधिक स्ट्रोक अत्यधिक अल्कोहल के सेवन से जुड़ें है। इसलिए अल्कोहल का सेवन कम करने से स्ट्रोक के ज़ोखिम को कम करने में मदद मिलती है।
मधुमेह को नियंत्रित करके- मधुमेह को नियंत्रित करके स्ट्रोक्स का जोखिम कम किया जा सकता है क्योंकि मधुमेह से स्ट्रोक का ज़ोखिम बढ़ जाता है। यदि आप मधुमेह से पीड़ित है, तो मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए उपचार और जीवन शैली बदलाव के बारे में अपने चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। -
दुर्ग : कोविड-19 के मामले अब कम तो हो रहे हैं लेकिन अभी भी सतर्कता बहुत ही आवश्यक है इसलिए ऐसे में बुजुर्गों का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है। इस वक्त मौसम भी बदल रहा है, इस स्थिति में और भी ज्यादा सजग रहने की जरूरत है। इन दिनों में बुजुर्गों की सेहत के प्रति लापरवाही उन्हें परेशानी में डाल सकती है। आमतौर पर बुजुर्गों में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। ऐसे में उनको संक्रमण का खतरा अधिक रहता है।
जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर बताते हैं कोरोना वायरस का संक्रमण बुजुर्गों को होने की संभावना ज्यादा रहती है।
इसकी वजह यह है कि उनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, और उन्हें दूसरी बीमारियां भी होती हैं। इसलिए उनका खास तौर पर ख्याल रखना जरूरी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों के देखभाल में सावधानियां बरने की सलाह दिए हैं। मानसून सीजन खत्म होने के बाद सर्दी का मौसम आ रहा है।ऐसे में बीपी व शुगर के मरीजों को सर्दी, खांसी के लक्षण होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेना जरुरी है। वहीं बुजुर्गों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाने के अलावा मास्क का उपयोग भी करना चाहिए। इसके अलावा बीड़ी, सिगरेट व शराब जैसे मादक पदार्थों के सेवन से परहेज करना चाहिए। ठंड के दिनों में शरीर का तापमान गर्म कपड़ों के पहनने से बढा रहता है। वहीं ठंड के दिनों में खान-पान पर भी सावधानियां रखनी चाहिए। जिससे बीपी व शुगर का खतरा नहीं रहता है।
उन्होंने कहा, कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुर्ग में 3.16 लाख घरों में पहुंच कर कोरोना व सर्दी खांसी के लक्षणों वाले लोगों की पहचान की है। सर्वे के दौरान लोगों को यह भी बताया गया है कि परिवार के बुजुर्ग लोगों का इस समय विशेष ख्याल रखें ताकि वे अपने आप को उपेक्षित महसूस ना करें और कोरोना से लड़ सकें । इसकेलिए आप उनके बीच रोज कुछ समय बिताएं। उनसे बातचीत करें उनसे पूछे कोई परेशानी तो नहीं है। अगर उन्हें किसी तरह की परेशानी है तो उसका समाधान करने की कोशिश करें। जहां तक संभव हो सके, कोरोना की चर्चा करने से बचें। ऐसी बातें करें जिनसे हंसी-खुशी का माहौल बने।
डा.सिंह ने इस संक्रमण से बचने के लिए बुजुर्गों को क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए के बारे में बताते हुए कहा कि उम्रदराज लोगों को संक्रमण से बचाव के सभी संभव उपाय अपनाते हुए घर पर ही नियमित रूप से व्यायाम या योगा करना चाहिए साथ ही उन्हें नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ और चेहरा धोते रहना चाहिए। घर से बाहर न निकलने का सख्ती से पालन करते हुए बाहर से आए लोगों से मिलने में परहेज करना चाहिए अगर मिलना बहुत जरूरी है तो कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर मिलना सुरक्षित होगा। बुजुर्गों को घर में बना ताजा पोषण युक्त आहार व मौसमी फल, जूस, सूप, हर्बल टी या काढ़ा नियमित लेना चाहिए।
सीएमएचओ ने कहा 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को पहले से चल रही दवाओं का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए, साथ ही सर्दी जुकाम खांसी बुखार से पीड़ित लोगों से दूरी बनाकर रखना चाहिए। बुजुर्गों के कपड़े, चादरों और दूसरी चीजों की साफ सफाई नियमित रूप से करनी चाहिए। बुजुर्गों को बुखार जुकाम या सांस लेने में तकलीफ की समस्या होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और मितानिन से संपर्क करना चाहिए। -
1.आयोडीन अल्पता विकार संबंधी जगाएंगे जागरूकता
21 से 27 अक्टूबर तक जिला स्तर पर मनेगा कोरोना सुरक्षा एवं आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण सप्ताह
(21 अक्टूबर विश्व आयोडीन अल्पता दिवस विशेष)
रायपुर : आयोडीन की कमीं की वजह से कई तरह के रोग होते हैं। खासकर गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के लिए आयोडीन जरूरी पोषक तत्वों में से एक है। बावजूद इसके बावजूद लोगों को जानकारी नहीं होने की वजह से आयो़डीन अल्पता विकार एक प्रमुख स्वास्थ्य समस्या बन गया है। इसी के मद्देनजर 21 अक्टूबर को प्रतिवर्ष वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस मनाया जाता है।इस वर्ष कोविड-19 महामारी को देखते हुए जिला स्तर पर 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच कोरोनावायरस और आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
डॉ. प्रदीप सक्सेना अतिरिक्त उप महानिदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश का अनुपालन करते हुए संचालक स्वास्थ्य सेवायें नीरज बंसोड़ ने सभी जिलों को 21 से 27 अक्टूबर के बीच वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्य नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन ने बताया समाज में आयोडीन अल्पता विकार एवं आयोडीन युक्त नमक के सेवन के संबंध में जागरूकता लाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं।प्रतिवर्ष विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, परंतु इस वर्ष कोविड-19 महामारी की वजह से सभी जिलों को निर्देशित किया गया है किसी भी एक दिन सुविधा के अनुसार आयो़डीन अल्पता विकार संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।प्रदेश के सभी जिलों के जिला अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों तक में वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस के महत्व को बताते हुए आयोडीन युक्त नमक एवं खाद्यपदार्थों के सेवन के प्रति जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जनजागरूकता की जरूरत- डॉ. कमलेश जैन ने बताया आयोडीन अल्पता विकार एवं आयोडीन युक्त नमक एवं खाद्यपदार्थों के सेवन के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है। आयोडीन की कमीं का सर्वाधिक असर गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को होता है।गर्भवती महिलाओं में आयोडीन की कमी से गर्भपात, नवज़ात शिशुओं का वज़न कम होना,शिशु का मृत पैदा होना और जन्म लेने के बाद शिशु की मृत्यु होना आदि होते हैं।वहीं शिशु में आयोडीन की कमी से बौद्धिक और शारीरिक विकास समस्यायें जैसे मस्तिष्क का विकास धीमा होना, शरीर का कम विकसित होना, बौनापन, देर से यौवन आना, सुनने और बोलने की समस्यायें तथा समझ में कमी आदि समस्याएं होती हैं।
आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम- कोरोनावायरस को देखते हुए इस वर्ष 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर के बीच जिला स्तर पर कोविड-19 एवं आयोडीन अल्पता से संबंधित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता, मास्क दिवस, स्लोगन लेखन दिवस, रंगोली दिवस, दीया या कैंडल दिवस , कोवि़ड संक्रमण बचाव एवं आयोडीन युक्त नमक के सेवन संबंधी शपथ दिवस, गेंदा फूल का वितरण संबंधी कार्यक्रम आयोजित होंगे।
-
दुर्ग : जिले में सघन कोरोना सर्वे अभियान 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया गया था । इस दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में 3.17 लाख घरों में कोविड-19 से सम्बंधित लक्षण वाले मरीजों की पहचान की गयी है।इस कार्य में जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन व महिला पुलिस स्वयंसेविकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सर्दी-खांसी के लक्षण वाले 2,897 लोगों की पहचान की हैं। सर्वे टीम ने 2,842 लोगों की एंटीजन टेस्ट कराया जिसमें 218 कोविड-19 पॉजेटिव लोग मिले। सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया 2,030 संभावित लक्षणों वाले लोगों का सेम्पल आरटीपीसी टेस्ट के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया दुर्ग जिले के कुछ शहरी क्षेत्रों में अभी सर्वे का कार्य जारी है | जल्द हीयह कार्य एक दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए स्थानीय स्वास्थ्य अमला द्वारा कोरोना से निपटने के लिए घर-घर सघन सर्वे में कोविड-19 से सम्बंधित लक्षण वाले लोगों की जानकारियां जुटाई जा रही हैं।सर्वे टीम के द्वारा उच्च जोखिम वाले-60 वर्ष से अधिक, गर्भवती महिला, 5 वर्ष के कम आयु के बच्चे, उच्च रक्तचाप, डायबीटीज से ग्रसित व्यक्ति के 506 लोगों का सेम्पल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।
सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया, आज धमधा ब्लॉक के मेडेसरा उप स्वास्थ्य केंद्र व ग्रामीणों से मुलाकात कर कोरोना सर्वे से संबंधित जानकारी ली गयी । वहीं मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को उच्च जोखिम वाले मरीजों की पहचान के बाद लगातार ग्रामीणों से संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।सीएमएचओ डॉ. सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ योगेश शर्मा के साथ कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों व गतिविधियों का जायजा लिया गया। वही स्वास्थ्य विभाग की एक्टीव सर्विलेंस टीम को उच्च जोखिम वाले लोगों के स्वास्थ्य के प्रति अतिरिक्त सावधानियां बनाए रखने का निर्देश भी दिया गया।
उन्होंने कहा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों में सर्दी, खांसी, बुखार व गले में खराश जैसे लक्षण वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाने , बाहरी व्यक्तियों के दूरी बनाए रखने के बारे में बताया जा रहा है। बुजुर्गो की देखभाल में परिवार के सदस्यों को सावधानियों के साथ ही खान पान में विशेष ध्यान रखने की समझाईश भी दी जा रही है।सीएमएचओ ने लोगों से कहा घर –घर पहुंचने वाले सर्वे दल को स्वास्थ्य की सही जानकारी देकर सघन कोरोना सर्वे सामुदायिक संक्रमण को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं । कोरोना पॉजिटिव लोगों की जल्द पहचान से ही संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी । -
जांजगीर-चांपा : ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रति वर्ष अक्टूबर को स्तन कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए ग्रामीण स्तर पर महिला संगठनों में स्वसहायता समूह, मितानिन व आंगनबाडी कार्यकर्ता भी आगे बढकर अभियान चला रही हैं।
13 अक्टूबर से स्तन कैंसर माह को मनाने के लिए आज जाजंगीर-चांपा जिले के पामगढ ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत मेंऊ की महिलाओं ने नरसिंह चौक मुहल्ले की चौपाल में एक बैठक का आयोजन किया।
आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 नरसिंह चौक मेंऊ की कार्यकर्ता सावित्री दिनकर ने बताया, स्तन कैंसर पुरुषों और महिलाओं दोनों को हो सकता है, परन्तु यह महिलाओं में अधिक होता है। कई कारणों से स्ततनों में बढ़ने वाली असामान्य कोशिकाएं कभी कभी गांठ का रूप ले लेती हैं जो आगे चलकर कैंसर में परिवर्तित हो सकती हैं ।
उन्होंने कहा, ब्रेस्ट में गांठ या स्थानीय चमड़ी मोटी होना जो आसपास से अलग दिखना, ब्रेस्ट के आकार या स्वरूप में बदलाव, ब्रेस्ट त्वचा में परिवर्तन, जैसे कि डिंपलिंग, उल्टां निप्पल, निप्पल के आस-पास की त्वचा का छिलना, स्केलिंग, क्रस्टिंग या फ्लेकिंग लाल होना या निप्पल खड़ा होना ब्रेस्टं कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने महिलाओं को बताया,यदि बीमारी के लक्षण के बारे में समय रहते पता चल जाए तो इसका उपचार हो सकता है। ऐसी स्थिति में मितानिन और एएनएम से लक्षण के बारे में चर्चा कर नजदीक के अस्पताल में चिकित्सकीय परामर्श व इलाज कराया जा सकता है |इसके हेतु समुदाय में जागरुकता लाने के लिए मितानिन व स्वसहायता समूहों की महिलाएं मुहल्ले में लगभग 250 घरों में पहुंच कर परिवार के महिला सदस्यों से भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करेंगी।
इस मौके पर मितानिन शशी बंजारे व रमशीला टंडन ने बताया, नरसिंह चौक मुहल्ले में लगभग 15 से 50 साल तक 200 से अधिक महिलाओं व किशोरियों को माहवारी स्वच्छता अभियान से जोड़ा जाएगा। स्वस्थ्य नारी–स्वस्थ्य परिवार बनाने को मितानिन दीदी ने स्वच्छ माहवारी के लिए सेनेटरी पेड का इस्तेमाल करने की शपथ दिलाई । अब हर बेटी,बहु व महिला के सम्मान के लिए हर नारी को एक कदम आगे बढ़ाने की जरुरत है। वहीं बैठक में बी स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी के ब्लॉक समन्वयक संजय कुमार साहू ने बताया, उनकी संस्था महिलाओं को बी स्माइल फाउंडेशन के माध्यम से 12 महीने के लिए 300 रुपए में 72 सेनेटरी पेड का सेट उपलब्ध कराएगी।
अनिल कुमार साहू ने बताया महिलाओं में जागरुकता की कमी के कारण माहवारी के दौरान सैनेटरी पेड का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। इसलिए यह करने के लिए महिलाओं व युवतियों को समूह की महिला गृहभेंट कर प्रेरित कर रहीं हैं। इस दौरान माहवारी के समय परंपरागत संसाधनों के बदले सेनेटरी पेड को स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित एवं ज्यादा हितकारी होने की जानकारी भी दी गयी ।
बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता पर ध्यान देने के बाद महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर जैसे बीमारियों और सवाइकल कैंसर के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर नरसिंह चौक आंगनबाड़ी केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सावित्री दिनकर , सहायिका तीजमती दिनकर और जय माँ चंद्रहासिनी महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष मैना बाई लहरे, सम्मेबाई लहरे, तीज बाई दिनकर, मालती दिनकर, सचिव उषा रोही दास और कल्याणी महिला स्वसहायता समूहकी अध्यक्ष नन्दनी खांडे, सचिव दामिनी जांगड़े, मनीषा बंजारे, रामकुमारी बंजारे, कुमारी रोहिदास, मुकनी सोनवानी व कांति सोनवानी भी उपस्थित रही। -
23 नवंबर से 18 दिसंबर की अवधि, राज्य सरकार ने की निर्धारित
टास्क फोर्स की बैठक में अभियान की तैयारियों पर हुई चर्चा
रायपुर : जैपनीज इंसेफलाइटिस ( जेई) के टीके 23 नवंबर से प्रदेश के पांच जिलों में लगाए जाएंगे। राज्य सरकार ने जेई टीकाकरण अभियान के लिए 23 नवंबर से 18 दिसंबर की अवधि निर्धारित की है। इसे लेकर गुरूवार को राज्य स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई।
अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्लई की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जेई टीकाकरण संबंधित तैयारियों के साथ ही संभावित परेशानियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। हर दौरान अपर मुख्य सचिव ने जेई अभियान में 1 वर्ष से 15 वर्ष तक के लक्षित सभी बच्चों को जैपनीज इंसेफलायटिस( जेई) का टीका अनिवार्य रूप से लगाए जाने और अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का निर्देश दिया।उल्लेखनीय है जैपनीज इंसेपलायटिस ( जेई) एक गंभीर बीमारी है, जिसके 70 प्रतिशत रोगी या तो मृत हो जाते हैं अन्यथा दीर्घकालिक न्यूरोल़जिकल विकलांगता से ग्रसित हो जाते हैं। यह बीमारी 1 से 15 वर्ष के बच्चों को ही ज्यादा प्रभावित करता है।इस बीमारी की रोकथाम टीकाकरण से ही संभव है। भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य के बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी और कोंडागांव जिले में जेई टीकाकरण अभियान चलाया जाना है। इसके लिए राज्य सरकार ने भी 23 नवंबर से 18 दिसंबर की अवधि निर्धारित की है।
चार सप्ताह चलेगा अभियान- राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए जेई टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। अभियान चार सप्ताह तक चलाया जाएगा।पहले दो सप्ताह सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों जहां पर 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे पढ़ते हों, वहां टीकाकरण किया जाएगा। इसी तरह अगले दो सप्ताह ( अभियान के तीसरे और चौथे सप्ताह) अभियान समुदाय अर्थात गांव के स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, अतिरिक्त केन्द्रों, उपकेन्द्रों तथा अन्य नियमित टीकाकरण सत्र स्थल ईंट भट्ठे आदि स्थलों पर चलाया जाएगा।ईंटभट्ठे में टीकाकरण अभियान के लिए मोबाइल टीम की सहायता ली जाएगी। इस दौरान यह प्रयास किया जाएगा कि कोई भी बच्चा टीके से वंचित ना रहे। डॉ. ठाकुर ने बताया इस जेई अभियान के दौरान मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित टीकाकरण सत्र यथावत चलते रहेंगे।
जिला स्तर पर प्रशिक्षण- जिला स्तर पर अभियान के शत-प्रतिशत सफलता और कार्यक्रम के नियमित रूप से पर्यवेक्षण, कोल्ड चेन श्रृखला सुदृढ़ीकरण, एईएफआई प्रबंधन, डाटा संकलन के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में जिला स्तरीय बैठक आयोजित होगी। बैठक में सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर ,सम्मिलित होंगे। इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) मुख्य रूप से शामिल होंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, एएनएम एवं स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं को 15 अक्टूबर तक प्रशिक्षण जिला स्तर पर दिया जाएगा।
कोर ग्रुप का गठन- जिला स्तर पर जेई ऑपरेशनल कोर ग्रुप का गठन किया जाएगा। इसकी बैठक में कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी ( महिला एवं बालव विकास विभाग) जिला कार्यक्रम अधिकारी ( आदिमजाति कल्याण विभाग), जिला समन्वयक मितानिन, नगर निगम अथवा नगर पालिका के प्रतिनिधि विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, कार्यक्म सहयोगी संस्थाएं यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, यूएनडीपी, रोटरी एवं स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे। -
डीपी विप्रा शिक्षा महाविद्यालय के छात्रों को दिया जायेगा दो दिवसीय प्रशिक्षण
9 और 10 अक्टूबर को होगा प्रशिक्षणबिलासपुर : राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय, सेंद्री द्वारा डीपी विप्रा शिक्षा महाविद्यालय के छात्रों के लिए विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष मेंदो दिवसीय लाइफ स्किल और बाल मनोविज्ञान विषय प्रशिक्षण का आयोजन 9 से 10 अक्टूबर को किया गया है ।
प्रशिक्षण सिस्को वेबेक्स के माध्यम से आयोजित होगा । प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षा विषय में स्नातक शिक्षा और डिप्लोमा शिक्षा (बीएड और डीएड) कर रहे छात्रों को अपने विद्यार्थी के मनोविज्ञान को समझना और उसके अनुरूप कार्य करना है ।
प्रशिक्षण का आयोजन राज्य मानसिक चिकित्सालय,सेंद्री,बिलासपुर के अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीआर नंदा और डीपी विप्र शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.विभा मिश्रा के संयुक्त मार्गदर्शन में किया जाऐगा ।
इस वर्ष की थीम है ‘’Mental health for all. Greater investment. Greater access’’``मानसिक स्वास्थ्य सभी के लिए, अधिक निवेश, ज्यादा पहुँच’’अर्थात मानसिक स्वास्थ्य सेवाएँ सभी के लिए हर जगह उपलब्ध होनी चाहियें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुऐ मनोचिकित्सक डॉ. मल्लिकार्जुन सागि ने कहा ऑनलाइन प्रशिक्षण में 150 स्नातक शिक्षा और डिप्लोमा शिक्षा के छात्र भाग लेंगे । इस प्रशिक्षण के दौरान साइकाइट्रिक सोशल वर्कर प्रशांत रंजन पांडे भी प्रशिक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे ।
भावी शिक्षकों को प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान प्रारंभिक शिक्षा एवं बाल मनोविज्ञान के माध्यम से शिक्षण कौशल,जीवन कौशल के तरीके भी सुझाये जायेगे। बच्चों को कैसे तनाव और मानसिक समस्या से बचाया जाये पर भी इस सत्र में चर्चा होगी ।
प्राचार्य डॉ.विभा मिश्रा ने बताया शिक्षण कार्य करना एक विशेष विधि है। जब तक इसकी जानकारी नहीं होगी तब तक शिक्षा का उद्देश्य सफल नहीं हो सकता। बाल मनोविज्ञान के ज्ञान से कक्षा में सबसे पहले अपने छात्रों की मनोदशा को समझते है। इसलिये बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, ताकि शिक्षक उनकी समस्याओं को समझ सके और शिक्षा में अवरोध उत्पन्न करने वाली चीजें सामने आ सकें। ``जब तक हम बच्चों की समस्याओं और तनाव को दूर नहीं करेंगे तब तक उनके साथ किया जाने वाला प्रयास सफल नहीं होगा।‘’
उन्होंने बताया माडयूल के अनुसार बाल मनोविज्ञान विषय का गहनता के साथ अध्ययन जरुरी है ।शिक्षा के क्षेत्र में बदलते परिदृश्य के अनुरुप बच्चों के मनोविज्ञान को समझते हुए अध्यापन कार्य कराने से ही आप एक सफल शिक्षक बन सके इसलिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है । -
नई दिल्ली : कोरोना वायरस पर दुनियाभर में अध्ययन जारी हैं। हर दिन कोई न कोई नई जानकारी सामने आती है। ऐसे ही एक अध्ययन में पता चला है कि कोरोना वायरस त्वचा पर कई घंटे तक सक्रिय रह सकता है। इसमें यह बात भी सामने आई है कि सामान्य मास्क असुविधाजनक तो हो सकते हैं, लेकिन इनसे फेफड़ों के नुकसान का खतरा नहीं है।
सार्वजनिक स्थल पर जरूर पहनें फेस : मास्क, फेफड़ों को नहीं होता नुकसान शोधकर्ताओं का दावा है कि सामान्य फेस मास्क असुविधाजनक तो हो सकते हैं, लेकिन वे फेफड़ों के लिए जरूरी ऑक्सीजन के प्रवाह को रोक नहीं सकते। यहां तक कि फेफड़ों की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को भी मास्क पहनने से नुकसान नहीं होता।शोधकर्ताओं ने गैस एक्सचेंज प्रक्रिया के तहत सर्जिकल मास्क पहनने के प्रभाव का अध्ययन किया। शरीर में उपलब्ध खून में ऑक्सीजन के प्रवेश व कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन की प्रक्रिया को गैस एक्सचेंज कहते हैं। अध्ययन में 15 स्वस्थ फिजिशियन व फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित सेना के अवकाशप्राप्त 15 सैनिकों को शामिल किया गया। उन्हें मास्क पहनाकर ठोस सतह पर छह मिनट तक चलाया गया है। इससे पहले और बाद में भी उनके खून में ऑक्सीजन व कार्बन डाईऑक्साइड की उपलब्धता के स्तर की जांच की गई। दोनों में से किसी के गैस एक्सचेंज पैमाने पर कोई असर नहीं पड़ा।
15 सेकेंड में निष्क्रिय भी हो सकता है वायरस : मेडिकल जर्नल क्लीनिकल इंफेक्शियस डिजीज में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, प्रयोगशाला में त्वचा पर शोध के बाद वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना वायरस त्वचा पर नौ घंटे से ज्यादा सक्रिय रह सकता है, जबकि एंफ्लूएंजा जैसे वायरस सिर्फ दो घंटे तक सक्रिय रहते हैं।हालांकि, त्वचा पर 80 फीसद अल्कोहल वाले सैनिटाइजर को 15 सेकेंड तक रगड़ने के बाद ये दोनों ही वायरस निष्क्रिय हो जाते हैं। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन का कहना है कि अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर के इस्तेमाल या 20 सेकेंड तक साबुन-पानी से अच्छी तरह हाथ धोकर कोरोना संक्रमण के खतरे को टाला जा सकता है।
अच्छी नींद भी है जरूरी : शोधकर्ताओं ने फिनलैंड के नेशनल डाटाबेस का उपयोग करते हुए अध्ययन में बताया है कि अगर किसी कोरोना संक्रमित को नींद संबंधी परेशानी है तो उसकी स्थिति ज्यादा गंभीर हो सकती है। उन्होंने पाया कि अगर किसी को ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया यानी ओएसए की समस्या है तो कोरोना संक्रमण की स्थिति में उसे अस्पताल में भर्ती किए जाने का खतरा पांच गुना बढ़ जाता है।