- Home
- छत्तीसगढ़
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नेटवर्क मार्केटिंग का प्रचार प्रसार करना पड़ा भारी
प्रशासन ने शिक्षकों को दिया कड़ा संदेश शिक्षकीय कार्य छोड़कर दूसरे कार्य करते पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाईजशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार और जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-जशपुर के दिनांक 08/04/2025 के माध्यम से प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार श्रीमती जयमीला लकड़ा, शिक्षक, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बागबहार, विकासखण्ड पत्थलगांव, जिला जशपुर के द्वारा विद्यालयीन समय का पालन नहीं किया जाता है। पब्लिक एप एवं एन.डी.टी.वी. मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ न्यूज में नेटवर्क मार्केटिंग का प्रचार-प्रसार एवं श्रीमती लकड़ा के डांस करने का विडियो वायरल है। जिससे प्रथम दृष्टया आरोप सही पाया गया है।
श्रीमती लकड़ा का उक्त कृत्य से छात्र छात्राओ का अध्यापन कार्य प्रभावित हुआ है, जो उनके पदीय गरिमा के विपरीत है, जो छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 एवं नियम 07 का स्पष्ट उल्लघंन है। अतः श्रीमती जयमीला लकड़ा, शिक्षक, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बागबहार, विकासखण्ड पत्थलगांव, जिला जशपुर को छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) में वर्णित प्रावधानों के अनुरूप शासकीय सेवा से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। श्रीमती जयमीला लकड़ा का निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पत्थलगांव, जिला जशपुर नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में श्रीमती जयमीला लकड़ा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने कहा गांव स्वच्छ और सुंदर रहेगा तो नहीं फैलेगी बीमारीजशपुरनगर : स्वच्छता श्रमदान जनपद पंचायत दुलदुला के ग्राम पंचायत करड़ेगा कलेक्टर श्री रोहित व्यास और जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों के सहयोग से श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया है।करडे़गा बाजार डांड में अधिकारियों और ग्रामवासियों ने परिसर की साफ सफाई की
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने ग्रामवासियों को आग्रह किया कि ऐसे ही अपने गांव स्वच्छ और सुंदर बनाए गांव साफ सुथरा रहेगा तो बीमारियां नहीं फैलेगी लोग बीमार नहीं होंगे और लोगों को डाक्टरों के पास भी जाना नहीं पड़ेगा। सभी लोगों को अपने दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता और योग को भी शामिल करना चाहिए। योग से शरीर और मन स्वस्थ रहता है। थकान कम लगेगा और दिनचर्या व्यवस्थित हो जाती है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पीएम श्री सेजेस शिवलाल राठी स्कूल, बेमेतरा के कक्षा 6वीं से 8वीं तक के 120 विद्यार्थियों का दल पांच शिक्षकों के साथ दिनांक 11 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) को रायपुर स्थित साइंस सेंटर एवं पुरखौती मुक्तांगन के एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर गया। यह भ्रमण ‘Exposure Visit’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को खेल-खेल में विज्ञान की अवधारणाओं से परिचित कराना, नवाचार और तकनीकी ज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करना तथा अनुसंधान की भावना को प्रोत्साहित करना था।
रायपुर साइंस सेंटर में विद्यार्थियों ने ‘जादुई पानी का नल’, ‘तैरती गेंद’, ‘दर्पण भूल-भुलैया’ जैसे विज्ञान के अद्भुत प्रयोगों को देखा और समझा। इसके अलावा उन्होंने ‘3-डी शो’ एवं ‘तारा मंडल’ का भी आनंद लिया। केंद्र के बाहर उद्यान में लगी सरल मशीनों, ध्वनि, प्रकाश एवं विज्ञान से संबंधित मॉडल्स को भी विद्यार्थियों ने उत्सुकता से परखा।छात्रों ने ‘शिशु कक्ष’ में विभिन्न प्रकार की पहेलियों और विज्ञान किट्स के माध्यम से सरल प्रयोग भी किए। इसके बाद उन्होंने पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण कर छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला, संस्कृति और पारंपरिक धरोहरों को नजदीक से जाना व सराहा।यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभव रहा, जिससे उन्हें पाठ्यपुस्तक से परे जाकर विज्ञान एवं संस्कृति को व्यवहारिक रूप में समझने का अवसर मिला।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जल संरक्षण संवर्धन के तहत जल बचाने की अपील
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार के दिशा निर्देश में बगीचा विकास में जनपद पंचायत सीईओ श्री के के श्रीवास की उपस्थिति में जल संरक्षण संवर्धन के लिए जल जागृति अभियान के तहत ग्राम पंचायत बम्बा में जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों के सहयोग से श्रमदान कर तालाब का सफाई किया गया और जल बचाव का संदेश दिया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्राचार्यों की समीक्षा बैठक में समर कैम्प को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
जशपुरनगर : जिला पंचायत सभाकक्ष में बुधवार को शिक्षा विभाग के सभी प्राचार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने रूबरू होते हुए कहा कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए हम सभी को मिल कर प्रयत्न करना होगा। इसके लिए शासन द्वारा भी जिले को पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त हो रहा है। किसी भी स्कूल में संसाधन की कोई कमी ना हो इसके लिए हम सभी मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी सभी स्कूलों में दौरा कर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर कमियों को दूर करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि जब भी किसी क्षेत्र के भ्रमण में जाएं तो आस पास के स्कूलों का निरीक्षण अवश्य करें और शिक्षा व्यवस्था सुदृढ करने में अपना सहयोग करें।
जनप्रतिनिधियों की भी सक्रिय सहभागिता की है आवश्यकता- कलेक्टरइस अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि स्कूलों में प्रबंधन से लेकर सभी गतिविधियों में सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने सभी स्कूलों के प्राचार्यों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उन्हें स्कूल गतिविधियों में शामिल करने को कहा। जिन बच्चों की उपस्थिति बहुत कम है उनके परिजनों को बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने हेतु प्रोत्साहित करने एवं पालक बालक बैठक प्रतिमाह आयोजित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल करते हुए बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अप्रैल माह में नियमित कक्षाओं का संचालन कर 10 प्रतिशत से अधिक पाठ्यक्रम इसी माह पूर्ण करवाने को कहा।
जशपुर के बच्चे बनाएंगे टेलिस्कोपऐसे बच्चे जो 9वीं, 10वीं एवं 12वीं कक्षा में प्रवेश करने वाले हैं, ऐसे छात्र जो पढ़ाई में कमजोर हैं उनके लिए कलेक्टर ने विशेष उपचारात्मक कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने 11वीं में प्रवेश करने वाले छात्रों को अपने विषय चयन में सहयोग देने के लिए प्रशिक्षित नोडल शिक्षकों द्वारा कैरियर कॉउंसलिंग के सेशन आयोजित करवाने के भी निर्देश दिए। बच्चों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जागरूकता लाने के लिए टेलिस्कोप मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर ने वर्कशॉप के साथ बच्चों को टेलीस्कोप किट प्रदान कर उन्हें उपयोग के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने बताया कि विभा साइंस क्लब का गठन कर प्रत्येक स्कूल में किया जाएगा। जिसके लिए प्रत्येक विद्यालय के 2 शिक्षकों को दिल्ली के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित कर विज्ञान के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें सभी को उत्साह पूर्वक भाग लेना है।
नेटवर्क मार्केटिंग करने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई
बैठक में कलेक्टर ने नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़कर अलग व्यवसाय में कार्य करने वाले शिक्षकों को अपने शासकीय कार्य में कोताही बरतते हुए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने के लिए सख्त कार्रवाई करने के जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए अन्य लोगों के नाम के माध्यम से कार्य करने वालों की भी जानकारी एकत्र कर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने प्राचार्यों को भी ऐसी जानकारी मिलने पर तुरन्त एसडीएम एवं सक्षम अधिकारी को जानकारी देने तथा ऐसी जानकारी पर अधिकारियों को शिक्षकों पर विभागीय जांच कर शासकीय सेवा से बर्खास्त करवाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों एवं शराब का सेवन कर विद्यालय आने वाले शिक्षकों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करने को कहा।
समर कैम्प में बच्चों की रुचि अनुसार सिखाएं कलाएं
कलेक्टर ने बच्चों की वार्षिक परीक्षा सम्पन्न होने के उपरांत 01 मई से समर कैम्प का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस समर कैम्प में बच्चों को उनकी रूचि अनुसार कला के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर देने हेतु योग्य प्रशिक्षकों की सहायता से प्रशिक्षण देने को कहा। समर कैम्प में कलेक्टर ने बच्चों को जानकारी देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने एक्सपोजर विजिट के तहत जिला न्यायालय, कलेक्टर कार्यालय, जिला संग्रहालय, बार काउंसिल, तहसील कार्यालय आदि का भ्रमण करवाने को कहा।इस बैठक में डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर, जिला रोजगार अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह, सभी बीईओ, सभी प्राचार्य सहित यशस्वी जशपुर, नव संकल्प, नवगुरुकुल, पॉलिटेक्निक, आईटीआई के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
काम नहीं तो वेतन नहीं
संस्थागत प्रसव के दौरान मां और बच्चे को अस्पताल में 48 घंटे विशेष निगरानी में रखेंगे
आयुष्मान योजना का लाभ मरीजों को जरूर दें
फरसाबहार विकासखंड में टीबी कार्यक्रम का ऑनलाइन एंट्री की धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त की
गंभीर मरीजों को 108 एम्बुलेंस की सुविधा समय पर उपलब्ध कराएजशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी श्री जी एस जात्रा , विकास खंड स्वास्थ्य अधिकारी डीपीएम ,बीपीएम, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि जो सीएचवो और आरएचवो काम नहीं कर रहे हैं तो उनके वेतन रोकने की कार्रवाई करें विभागीय कार्रवाई के साथ निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच के साथ उनकी सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा के दौरान फरसाबहार विकासखंड में टी बी कार्यक्रम की ऑनलाइन एंट्री की गति बहुत धीमी होने के कारण कलेक्टर ने इस गंभीरता से लिया और गहरी नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि काम नहीं करने वाले कर्मचारियों पर कारवाई करें बिना काम का उन्हें वेतन बिल्कुल भी नहीं दे और नोटिस जारी करके कार्रवाई जरूर करने के दिए निर्देश ।
कलेक्टर ने मातृ और शिशु मृत्यु दर की भी समीक्षा की उन्होंने कहा कि संस्था गत प्रसव और गर्भवती माताओं का घर में होने वाले डिलिवरी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह इसकी अपडेट जानकारी देने के निर्देश दिए। मितानी के माध्यम से गर्भवती माताओं का अस्पताल में संस्थागत प्रसव कराने के लिए कहा हैं। कलेक्टर ने मातृ और शिशु मृत्यु दर का आडिट करवाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि संस्था गत प्रसव होने पर मां और बच्चे को 48 घंटे अस्पताल में अनिवार्य रूप से रखना है। अस्पताल से जल्दी से छुट्टी नहीं देना है।कलेक्टर ने जिन स्वास्थ्य केंद्र में केरडा के द्वारा विद्युत आपूर्ति की जा रही है। उसको ठीक करवाने के लिए कहा उन्होंने जिन स्वास्थ्य केन्द्र में एप्रोच रोड नहीं है। उसको ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं।पत्थलगांव विकास खंड के लुड़ेग में आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र,जोकारी, पोतेंगा जशपुर विकास खंड के भागलपुर, करबला के स्वास्थ्य केन्द्र में विघुत आपूर्ति की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। जशपुर जिले में 230 बिस्तर अस्पताल के कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में 108 एम्बुलेंस और 102 एम्बुलेंस की सुविधा की जानकारी ली। और जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ देने के लिए कहा साथ ही रात्रि के समय में इमरजेंसी मरीजों को तत्काल वाहन को सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
जशपुर जिले में गर्भवती माताओं को योग का अभ्यास भी करवाया जा रहा है। ताकि बच्चों का नार्मल डिलीवरी हो सके ।
उन्होंने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं।
जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाकर उनका बेहतर इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने आई टी बाम्बे के तहत गर्भवती माताओं का गोद लिया गया है। उनको बच्चों को कैसे दूध पिलाने की जानकारी और निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने सिकल सेल और थैलेसीमिया के प्रभावित मरीजों का चिन्हांकन करके बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं।
दांत के डॉक्टर को स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन कितने मरीजों का चेकअप किया गया है। उसका रजिस्टर में एंट्री करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मनोचिकित्सक को मनोरोगी का काउंसलिंग करने के निर्देश दिए हैं। और चिन्हांकित मरीजों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कुष्ठ रोग उन्मूलन, आयुष्मान योजना की भी समीक्षा की उन्होंने कहा कि जिन लोगों का कार्ड नहीं बनना है उनका कार्ड बनवाने के निर्देश दिए हैं। और मरीज इलाज करवाने के लिए आते हैं तो आयुष्मान ब्लागिंग करवाने के निर्देश दिए हैं। शासन की सभी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान केंद्रीय और राज्य के अंतर्गत संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा किए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
श्री राम-जानकी मंदिर में की पूजा, प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज महासमुंद ज़िले के ग्राम खल्लारी में आयोजित आदिवासी कंवर पैंकरा समाज की महासभा में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान समाज के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री का पारंपरिक रीति-रिवाजों से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पूर्व मुख्यमंत्री श्री साय ने ग्राम खल्लारी स्थित राम जानकी मंदिर पहुंचकर श्रीराम और माता जानकी की विधिवत पूजा अर्चना की। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और विकास के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज महासमुंद जिले की ग्राम खल्लारी में आयोजित आदिवासी कंवर, पैंकरा समाज महासभा में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान खल्लारी स्थित हेलीपैड में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के आगमन पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, महासमुन्द विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व सांसद श्री चुन्नी लाल साहू, छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर, श्री येतराम साहू, अध्यक्ष कंवर पैंकरा समाज श्री हरिवंश मिरी, अध्यक्ष कंवर पैंकरा खल्लारी महासभा श्री मान सिंग दीवान एवं कंवर, पैंकरा समाज के प्रतिनिधि व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आत्मीयता से स्वागत किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह ने भी पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : राज्यपाल श्री रमेन डेका आज बिलासपुर के लखीराम ऑडिटोरियम में आयोजित मध्यदेशीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विमल कुमार गुप्ता ने की। स्थानीय विधायक श्री अमर अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। राज्यपाल श्री डेका ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि की आसंदी से राज्यपाल ने बिलासपुर में राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन आयोजित करने के लिए बधाई दी। उन्होंने व्यापार के साथ-साथ समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए महासभा की सराहना की। उनके सेवा कार्य को अन्य समाज के लिए अनुकरणीय बताया।मुख्य अतिथि की आसंदी से राज्यपाल ने कहा कि समाज में नशे की प्रवृति बढ़ना चिंतनीय है। इसे रोकने के लिए शासन-प्रशासन को कड़े कदम उठाने होंगे। अन्यथा युवा पीढ़ी भटक कर गलत रास्त चुन लेगी। उन्होंने कहा कि दहेज, उपहार, आडंबर के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाना होगा। समाज को इन चीजों को रोकने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि समाज के लिए मैने क्या किया, इस पर विचार किया जाना चाहिए न कि इस बात पर कि समाज ने मुझे क्या दिया।उन्होंने एक पेड़ मां के नाम पर जारी अभियान के अंतर्गत सभी को सहभागिता निभाने की अपील की। हर आदमी को अपने घर और आस-पास पेड़ लगाकर उनकी सुरक्षा करनी चाहिए। प्रकृति और मानव तथा जीव जन्तुओं के बीच अद्भुत संतुलन है। इस संतुलन को बनाये रखने के लिए हमे अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने टीबी मुक्त अभियान से सभी समाजों को जुड़ने का आह्वान किया। टीबी मरीजों के पोषण आहार के लिए मदद करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि हमें बड़े-बड़े कामों पर नहीं बल्कि छोटे-छोटे कामों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बदलते समय के अनुरूप अपने आप को ढालने के लिए अनुकूलन पर जोर दिया।विधायक श्री अमर अग्रवाल ने बिलासपुर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में आये देश भर के अतिथियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि बैठक में आज समाज की प्रगति और कमियांें को दूर करने के लिए मंथन हुआ है, इसका आगामी दिनों में समाज सहित देश को जरूर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि समाज मजबूत होने पर देश भी मजबूत होगा। मध्यदेशीय वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विमल कुमार गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया और प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।उन्होंने कहा कि लगभग सवा सौ साल पुरानी मध्यदेशीय वैश्य महासभा का छत्तीसगढ़ में प्रथम सम्मेलन आयोजित हुआ है। उन्होंने सबके सहयोग और सहभागिता से किये जा रहे सामाजिक सेवा कार्यों से सभा को अवगत कराया और इसे आगे भी जारी रखने का संकल्प दोहराया। समाज के प्रतिभाओं का इस अवसर पर सम्मान भी किया गया। मध्यदेशीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुरेश गुप्ता ने अंत में आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायपुर : मानव जीवन के समग्र विकास और तनाव प्रबंधन में आध्यात्मिक दृष्टिकोण की उपयोगिता आज भी सहायक सिद्ध होती है। कठिन परिस्थितियों में व्यक्ति अध्यात्म का सहारा लेते हुए मानसिक शांति प्राप्त करता है। यह विचार कल भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (IIPA) की छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय शाखा, रायपुर द्वारा प्रशासनिक अकादमी, निमोरा में आयोजित श्रीमद् भगवद् गीता के माध्यम से जीवन प्रबंधन विषय पर व्याख्यान में व्यक्त किया।
मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) श्री राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन प्रबंधन की एक वैज्ञानिक और व्यावहारिक ग्रंथ है, जिसमें हर परिस्थिति में संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि गीता में नेतृत्व, निर्णय क्षमता, आत्मचिंतन, कर्मयोग और समत्व जैसे प्रबंधन के मूल सिद्धांत समाहित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक सेवा जैसे उत्तरदायित्वपूर्ण क्षेत्र में कार्य करते समय व्यक्ति को कई बार मानसिक दबाव, नैतिक द्वंद्व और जटिल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे समय में गीता के ज्ञान का अभ्यास मानसिक संतुलन और स्पष्ट दृष्टिकोण प्रदान करता है।
इस परिचर्चा में अखिल भारतीय सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी और क्षेत्रीय शाखा के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों ने भी गीता के विभिन्न श्लोकों और उनके प्रशासनिक तथा व्यक्तिगत जीवन में उपयोग पर अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन छत्तीसगढ़ शाखा के सचिव श्री अनूप श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक ज्ञान का आदान-प्रदान था, बल्कि यह भी संदेश लेकर आया कि आधुनिक प्रशासनिक जीवन में पारंपरिक मूल्यों और ग्रंथों से प्रेरणा लेकर कैसे संतुलित और प्रभावी कार्यशैली विकसित की जा सकती है। इस अवसर पर श्री एस.के. मिश्रा, श्रीमती इंदिरा मिश्रा, श्री सी.एच. वेहार, डॉ. संजय कुमार अलंग प्रमुख रूप से उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने लोगों से उनकी समस्याएं मौके पर सुनी
सुशासन तिहार की भी जानकारी दी
बेमेतरा: कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज साजा जनपद में सुशासन तिहार 2025 की तैयारियों को लेकर सभी जिला अधिकारियों की विभागवार समीक्षा बैठक ली। बैठक में कार्यक्रम की सुचारु रूप से क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के उपरांत कलेक्टर ने साजा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और वहाँ की चिकित्सा सुविधाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, मरीजों को दी जा रही सेवाओं तथा स्वच्छता व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने इलाज हेतु आए मरीजों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं व सुझावों को गंभीरता से सुना।
कलेक्टर ने अस्पताल के प्रसूति कक्ष, मरीज वार्ड, दवाई वितरण कक्ष एवं इंजेक्शन कक्ष का निरीक्षण कर स्टाफ को समुचित इलाज और बेहतर व्यवहार के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मरीजों को पोषणयुक्त भोजन प्रदान किया जाए और इसकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं हो। साथ ही साजा ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर ‘वय वंदन योजना’ अंतर्गत शत प्रतिशत कार्ड निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत काउंसलिंग पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने एसडीएम, तहसील कॉमन सर्विस, सेंटर लोक सेवा केंद्र आदि का भी निरीक्षण किया। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत ‘समाधान पेटी’ में आवेदन करने आये और कार्यालयीन कार्य से आये उपस्थित लोगों से उनकी समस्याएं मौके पर सुनी गईं।
कलेक्टर ने कहा कि सरकार आम जनता की छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान हेतु यह अभियान चला रही है। नागरिक 11 अप्रैल तक समाधान पेटी में आवेदन डाल सकते हैं, जिनका समय सीमा में पूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी 5 मई से 31 मई तक ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे लोगों को उनके क्षेत्र में ही प्रशासनिक सेवाएँ प्राप्त हो सकें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खल्लारी में आदिवासी कंवर पैकरा समाज के महासभा में शामिल होंगे
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 10 अप्रैल, गुरुवार को महासमुंद के दौरे पर रहेंगे। प्रोटोकॉल से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय मधुबन धाम जिला धमतरी से दोपहर 03.05 बजे महासमुंद के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे तथा 3.45 बजे महासमुंद के खल्लारी पहुंचेंगे। जहां वे आदिवासी कंवर पैकरा समाज के महासभा में शामिल होंगे। कार्यक्रम समाप्ति पश्चात वे शाम 4ः50 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : राजस्व पखवाड़ा के तहत जिले में आज 10 अप्रैल 2025 को बिल्हा तहसील में घोघरा एवं पोड़ी (ह.), सीपत तहसील में उड़ागी, सकरी तहसील मे निरतू, खरगहना एवं छतौना में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने शिविरों का लिया जायजा, कहा लोगों को आवेदन देने में न हो दिक्कत
11 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदन
बिलासपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में चल रहे राज्यव्यापी सुशासन तिहार में लोगों द्वारा अपनी समस्याओं का निराकरण के लिए आवेदन देने का सिलसिला जारी है। लोग शिकायत पेटी में आवेदन दे रहे हैं। कलेक्टर ने आज ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आवेदन लेने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। कलेक्टर ने लोगों से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण के लिए बेझिझक आवेदन करने कहा। अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को आवेदन देने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सुशासन तिहार के पहले चरण में आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक जिले के सभी ग्राम पंचायतों, नगर निगम, नगरीय निकायों और जिला मुख्यालयों में आवेदन लिए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार एवं सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल मौजूद थे।
कलेक्टर ने सबसे पहले नगर निगम के वार्ड क्रमांक 53 के लिए प्रभात चौक के सामुदायिक भवन में आवेदन लेने की प्रक्रिया का जायजा लिया। बताया गया कि यहां आज 27 आवेदन मिले हैं। कलेक्टर ने सुशासन तिहार का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने लगातार मुनादी कराने कहा। इसके साथ ही कलेक्टर ने वार्ड क्रमांक 59 और ग्राम पंचायत सेंदरी में भी लगाए गए शिविर का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों को आवेदन देने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी व्यक्ति को आवेदन देने से मना या रोका न जाए। कलेक्टर ने आवेदन देने आए लोगों से चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने सभी से अपील की कि मांग और समस्याओं से संबंधित आवेदन बेझिझक दे।
लोगों ने जताया सुशासन तिहार पर भरोसा-
वार्ड क्रमांक 53 की श्रीमती कविता भोई ने नाली निर्माण के लिए आवेदन दिया। उन्हें विश्वास है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में उनकी समस्या का निराकरण होगा। इसी प्रकार इसी वार्ड की श्रीमती दुर्गा पटेल ने सड़क मरम्मत के लिए आवेदन दिया। श्रीमती पटेल ने कहा कि शिविर के जरिए हम अपनी समस्याएं प्रशासन और सरकार तक पहुंचा सकते हैं। यह बहुत अच्छा जरिया है। हमें अब अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के फेरे लगाने की कतई जरूरत नहीं है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षक संस्था कोनी के सीओई भवन में 15 अप्रैल को 9.30 बजे से अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से विद्युतकार, फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर व्हीकल मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक, वेल्डर इलेक्ट्रानिक्स, टर्नर, आइसीटीएसएम एवं कोपा उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ सम्मिलित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा अंतर्गत ग्राम बोडसरा के आंगनबाड़ी केन्द्र 02 में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था । जिसमें प्राप्त आवेदनों का अंतिम मूल्यांकन सूची जनपद पंचायत बिल्हा एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बिल्हा के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। सहायिका पद हेतु दावा-आपत्ति 21 अप्रैल तक किया जा सकता है। इच्छुक आवेदिका एकीकृत बाल विकास विभाग में कार्यालयीन समय में दावा-आपत्ति आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा अंतर्गत स्वीकृत नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर भरती हेतु आवेदन मंगाए गए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु केन्द्र उमरिया, छपरापारा, गौरखुरी, ढोडीनार, बेडापाट एवं सहायिका हेतु केन्द्र उमरिया, झालापारा, छपरापारा, बिरहोरपारा, गौरखुरी, बारीडिह, ढोडीनार एवं बगथपारा हेतु आवेदन किया जा सकता है। कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल है। इच्छुक आवेदिका निर्धारित प्रपत्र में सीधे अथवा पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालयीन समय में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय कोटा में आवेदन कर सकती है। आवेदन के संबंध में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय कोटा के सूचना पटल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : सत्र 2025-26 हेतु बिलासपुर जिले में संचालित 34 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में विद्यालयों में प्रवेश कीप्रकिया प्रारंभ हो गई है जिसमें 21 विद्यालयों में अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम तथा 13 विद्यालयों में हिन्दी माध्यम में प्रवेश हेतु विद्यार्थी आवेदन कर सकते है।
प्रवेश हेतु समय सारणी निम्नानुसार निर्धारित की गई है- प्रवेश हेतु आवेदन तिथि 10 अप्रैल से 5 मई 2025 तक, अधिक आवेदन की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से सीट आबंटन, 06 मई से 10 मई 2025 तक, प्रवेश की अन्य आवश्यक कार्यवाही 11 मई से 15 मई 2025 तक
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अनिल तिवारी ने प्रवेश के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दोनो माध्यम से आवेदन स्वीकार किये जायेगें किन्तु 1 विद्यार्थी केवल 1 हि विद्यालय में आवेदन कर सकेगा। अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालयों में कक्षावार रिक्त सीटों की संख्या cg school.in के Sages पोर्टल से अथवा विद्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर महतारी दुलार योजना के अंतर्गत सीधे प्रवेश दिया जावेगा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में बालक तथा बालिकों को 50 50 प्रतिशत सीट आरक्षित रहेगें।बी.पी.एल एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालको के बच्चो को कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के विरूद्ध प्रवेश दिया जायेगा, इसके लिए पालको को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र अथवा बी.पी.एल की सर्वे सूची प्रस्तुत करना होगा।रिक्त सीट के विरूद्ध अधिक पात्र आवेदक होने पर बच्चो का चयन लाटरी से किया जावेगा।
बिलासपुर जिले में बिलासपुर जिला खनिज संस्थान न्यास के माध्यम से 4 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों तारबाहर, लाला लाजपतराय, लाल बहादुर शास्त्री एव तिलक नगर में नर्सरी कक्षाए संचालित है जिसमें केजी-1 में प्रप्येक विद्यालयों में 25 सीटों पर बच्चो को प्रवेश दिया जायेगा, शासन के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों कक्षा 1 में प्रवेश हेतु विद्यार्थी की आयु 31 मई 2025 की स्थिति में 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह होनी चाहिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : भारत स्काउट्स और गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा एक माह तक निरंतर चलने वाले प्याऊ घर का आज सम्पूर्ण राज्य में एक साथ शुभारंभ हुआ। इसी तारतम्य में बिलासपुर जिला में 6 स्थानों पर प्याऊ घर का शुभारंभ राज्य मुख्य आयुक्त डा सोमनाथ यादव के करकमलों से हुआ। ग्रीष्मकाल की तीव्र गर्मी को देखते हुए प्यासे राहगीरों को राहत पहुंचाने हेतु प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के 6 अलग - अलग क्षेत्रों में 9 अप्रैल को प्याऊ घर का भव्य उद्घाटन डॉ. सोमनाथ यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मुख्य आयुक्त चंद्रप्रकाश बाजपेयी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ अनिल तिवारी जिला शिक्षा अधिकारी,राज्य संगठन आयुक्त स्काउट विजय कुमार यादव, व सहायक राज्य आयुक्त स्काउट श्री भूपेंद्र शर्मा उपस्थित थे।
प्याऊ घर के उद्घाटन के साथ ही जिला संघ बिलासपुर के द्वारा डॉ. सोमनाथ यादव का जन्म दिवस भी मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. सोमनाथ यादव ने इस अवसर पर कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स हर उस स्थान पर तैयार रहते हैं, जहां जनता के प्रति सेवा देने का कार्य संचालित हो। यह पहल न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण है,बल्कि स्काउटिंग के मूल सिद्धांत – सेवा, त्याग और समर्पण का वास्तविक स्वरूप भी प्रस्तुत करता है। गर्मी के इस मौसम में राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु चलाए जा रहे प्याऊ घरों के विषय में जानकारी दिया गया l
कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के मुख्यालय आयुक्त गाइड श्रीमती गायत्री तिवारी(प्राचार्य सेजेस सरकंडा),जिला संगठन आयुक्त गाइड बीना यादव , जिला संगठन आयुक्त स्काउट महेंद्र बाबू टंडन, जिला सचिव लता यादव , जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट संतोष त्रिपाठी , जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती माधुरी यादव, स्काउटर - शत्रुहन लाल सूर्यवंशी , अनील सोनवानी, शशांक विश्वकर्मा निखिल सिंह,गाइडर - सुष्मिता शर्मा, डॉ.भारती दुबे,अपर्णा सारखेल,स्वाति हार्डिकर,किरणबाला पाण्डेय,रत्ना कश्यप, डॉ.पूनम सिंह,आरती राय, उषा रानी नेताम, रश्मि गुप्ता, लक्ष्मी बृजवासी, रागनी चौधरी, अनीता दान, शशिकला साहू, देवकिरण साहू , निशा साहू एवं निधि कश्यप , जिले के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स एवं रेंजर्स, स्काउटर - गाइडर मुख्य रूप से समिल्लित हुए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 47 तथा जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत स्थायी समितियां नियम 1994 के नियम 6 में प्रदत्त शक्तियों के तहत जनपद पंचायत कोटा, बिल्हा एवं तखतपुर के सदस्यों एवं सभापतियों के निर्वाचन सम्मिलन की कार्यवाही संपन्न कराने पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें जनपद पंचायत कोटा में 16 अप्रैल को सवेरे 11 बजे से जनपद पंचायत कोटा के सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एस. दुबे पीठासीन अधिकारी एवं सीईओ श्री युवराज सिन्हा सहायक पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में निर्वाचन सम्मिलन होगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत बिल्हा में 16 अप्रैल को सवेरे 11 बजे से जनपद पंचायत बिल्हा के सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी श्री बजरंग सिंह वर्मा पीठासीन अधिकारी एवं सीईओ श्री एस.एस. पोयाम सहायक पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में निर्वाचन सम्मिलन संपन्न होगी। जनपद पंचायत तखतपुर में 22 अप्रैल को सवेरे 11 बजे से जनपद पंचायत सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी श्री शिवकुमार कंवर पीठासीन अधिकारी एवं सीईओ श्री सत्यव्रत तिवारी सहायक पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में निर्वाचन सम्मिलन संपन्न होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 47 तथा जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत स्थायी समितियां नियम 1994 के नियम 6 में प्रदत्त शक्तियों के तहत जिला पंचायत बिलासपुर के स्थायी समिति के सदस्यों एवं सभापतियों के निर्वाचन सम्मिलन की कार्यवाही संपन्न कराने अपर कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी को पीठासीन अधिकारी एवं तहसीलदार श्री मुकेश देवांगन, नायब तहसीलदार श्री राहुल शर्मा को सहायक पीठासीन अधिकार नियुक्त किया गया है। निर्वाचन सम्मिलन 15 अप्रैल को सवेरे 11 बजे से जिला पंचायत के सभा कक्ष में संपन्न होगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार डिस्ट्रीक्ट आउटरिच एण्ड केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत कलेक्टर श्री अवनीश शरण की अध्यक्षता में एक दिवसीय औद्योगिक विकास नीति 2024-30, आरएएमपी, ईओडीबी का संभाग स्तरीय कार्यक्रम जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा पी. पी. टी. के माध्यम से औद्योगिक नीति 2024-30 के अंतर्गत एमएसएमई के प्रदर्शन को बढ़ावा देने, तेजी लाने एवं ईजी आफ डूइंग बिजनेस के सफल कार्यान्वयन सुधार हेतु यूजर जागरूकता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला व्यापार एवं उद्योग बिलासपुर के मुख्य प्रबंधक, संचालक उद्योग संचालनालय से सहायक संचालक श्रीमती एमेस्वरी साहू, जीपीएम, मुंगेली, जांजगीर-चांपा एवं कोरबा के महाप्रबंधकों एवं उद्योगपतियों सहित छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री हरीश केडिया, जिला उद्योग संघ के महासचिव श्री शरद सक्सेना एवं जिले के 11 विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला प्रशासन की अभिनव पहल - दिव्यांग, बुजुर्ग व जरूरतमंद लोगों के लिए राहत
सोनहत व बैकुण्ठपुर जनपद क्षेत्र के लिए अलग-अलग नम्बर जारी
कोरिया : जिले वासियों को सुशासन तिहार से जुड़ी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने एक अभिनव पहल के तहत हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से लोग अपने सवालों का समाधान पा सकते हैं जैसे कि आवेदन कहां करें, कैसे भरें, आवेदन कहां मिलेगा, आवास के लिए क्या करना पड़ेगा, पानी के लिए कैसे आवेदन बनाएं और आवेदन को कहां जमा करना है आदि। इस बारे में हेल्पलाइन नंबर पर आवश्यक जानकारी दी जा रही है। इसके साथ इन नम्बरों पर दिव्यांग, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं एवं जरूरतमंद लोगों के घर पहुंचकर सुशासन संगवारी द्वारा आवेदन लिखने व जमा करने में मदद भी की जा रही है।
हेल्पलाइन नंबर
जनपद पंचायत सोनहत क्षेत्र के लिए हेल्पलाइन नंबर 9691453929 और 9770318723 उपलब्ध हैं, जबकि बैकुंठपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए 7089610076 और 9340799216 नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर कॉल करके जिलेवासी सुशासन तिहार के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।जिला प्रशासन की पहल- आम लोगों को मिलने लगी राहत
यह पहल जिला प्रशासन की ओर से आम लोगों को राहत देने और सुशासन तिहार में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। हेल्पलाइन के माध्यम से आम नागरिकों को अब बिना किसी परेशानी के जरूरी जानकारी मिल रही है, जिससे वे अपने आवेदन प्रक्रिया में सहायता पा रहे हैं और सुशासन तिहार के तहत अपनी समस्याओं का समाधान पाने में यह हेल्पलाइन नंबर कारगर साबित हो रहा ळें -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर दो मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए कुल 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम खैरझिटी के मृतक श्री भूपेन्द्र ध्रुव एवं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत गाम खुर्शीपहार के मृतक श्री केशव लाल निषाद के वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संबंधित विभाग द्वारा 30 दिवस के अंदर किया जाएगा नागरिकों के समस्याओं का निदान
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में 08 अप्रैल से 31 मई 2025 तक सुशासन तिहार 2025 संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बताया कि समस्या और मांग से संबंधित आवेदन करने का आज 09 अप्रैल को दूसरा दिन है। इस सुशासन तिहार में पहले चार दिन आमजनों द्वारा समस्याओं का बताया जाएगा और अगले तीस दिन में जिला प्रशासन द्वारा उन समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों, विभाग प्रमुखों के कार्यालयों, हाट बाजारों में आवेदन उपलब्ध है। जहां नागरिकों सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच अपनी समस्या और मांग के संबंध में आवेदन लिखकर समाधान पेटी में डाल देंगे तथा पावती प्राप्त कर लेगें। संबंधित विभाग द्वारा अगले 30 दिवस के अंदर नागरिकों के समस्याओं का निदान किया जाएगा।