- Home
- Koriya
- कोरिया 11 मार्च : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों में कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण आगामी 13 मार्च को किया जायेगा। इस कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कुल 228 दिव्यांगों को 24 लाख 99 हजार 965 रूपये की राशि का मोटराईज्ड ट्रायसायकल, ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, छड़ी एवं स्मार्ट केन दिया जायेगा।
विकासखंड बैकुण्ठपुर में जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में 63, विकासखंड खडगवां के सामुदायिक भवन में 38, विकासखंड सोनहत के सामुदायिक भवन में 34, विकासखंड भरतपुर के सामुदायिक भवन में 45 एवं विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक भवन में 48 दिव्यांगों को उनकी निःशक्तता न्यूनतम कर गतिशीलता बढ़ाने तथा उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रबल करने के उद्देश्य से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर ने सृदृढ़ व्यवस्था करने हेतु समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया। - 16 मार्च तक दावा आपत्ति आमंत्रित
कोरिया 09 मार्च : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्श योजना के तहत कक्षा 6वी में प्रवेष हेतु प्रवेष परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी जारी कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। परीक्षा परिणाम के संबंध में यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो वे 16 मार्च तक अपना दावा आपत्ति कलेक्टोरेट स्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्श योजना के अंतर्गत राज्य के उत्कृश्ट एवं प्रतिश्ठित षालाओं में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु निःषुल्क प्रवेष दिलाया जाता है। इस योजना के अंतर्गत जिले में वर्श 2020-21 में अनुसूचित जनजाति वर्ग में कक्षा 6वीं में प्रवेष के लिए 5 सीट एवं अनुसूचित जाति वर्ग में कक्षा 6वीं में प्रवेष के लिए 1 सीट निर्धारित है। - नगर पालिका क्षेत्र बैकुण्ठपुर में 293 हितग्राही लाभांवित
कोरिया 09 मार्च : अपना मकान बनाना हर व्यक्ति का सपना होता है, लेकिन विभिन्न परिस्थितियों के कारण बहुत से लोग स्वयं का मकान नहीं बना पाते हैं या आर्थिक परेशानी मकान बनाने में बाधा डालती है। गरीब तबके की जनता मेहनत मजदूरी कर रोटी और कपड़ा की व्यवस्था तो कर लेती है पर खुद का आशियाना बना पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आम जनता को उम्मीद होती है तो शासन-प्रशासन से सहयोग की। लोगों की इन्हीं उम्मीदों को पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के साथ-साथ जिले की प्रशासनिक टीम निरंतर कार्य कर रही हैं।
राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर की टीम नगरीय क्षेत्र में आवासहीनों के लिए तेजी से आवास बनाने का कार्य समर्पित होकर कर रही है। इसी का परिणाम है कि नगर पालिका क्षेत्र बैकुण्ठपुर के अंतर्गत 293 हितग्राहियों को पक्का मकान उपलब्ध करवाया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप मोर जमीन मोर मकान योजनांतर्गत जिनके पास पक्का मकान नहीं उन्हें पक्का मकान उपलब्ध कराकर लोगों के आवास की समस्या का संवेदनशीलता के साथ समाधान किया जा रहा है। नगर पालिका क्षेत्र बैकुण्ठपुर में आवास पाकर लाभान्वित हितग्राही बहुत उत्साहित हैं।
उनका कहना है कि मोर जमीन मोर मकान योजना के अंतर्गत उनका पक्के मकान का सपना पूरा हो गया है। इसके साथ ही जिन हितग्राहियों के पक्के मकान निर्माणाधीन हैं वे भी अपने अशियाने का सपना पूरा होते देख खुश हैं। इसी तरह जिले के अन्य नगरीय निकायों में भी मोर जमीन मोर मकान योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप निर्माणाधीन आवासों का निर्माण यथाशीघ्र पूर्ण कर शेष कच्चे मकान में रह रहे हितग्राहियों को भी पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्रों के परिवार को पक्के आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोर जमीन-मोर मकान योजना संचालित है। इस योजना का लक्ष्य शहरी क्षेत्र में रहने वाले कमजोर आय वर्ग एवं आवासहीन परिवार को मूलभूत सुविधाओं सहित पक्का आवास उपलब्ध कराना है। प्रदेश में यह योजना सभी नगरीय निकायों में क्रियान्वित है। -
कोरिया 07 मार्च : कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा में मृत के वारिस के लिए 24 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने विकासखंड भरतपुर के ग्राम कुंवारपुर के रामसुख की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस चन्दाराम, रामऔतार, रामभुवन, रामदुलारे, रामबाई एवं बड़काबाई के लिए 4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। इसी तरह उन्होंने ग्राम कंजिया के रघुनाथ सिंह की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस चन्द्रवती, कमलबाई, हीरालाल, गोरख सिंह एवं रामप्रताप के लिए 4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है।
कलेक्टर ने विकासखंड भरतपुर के ग्राम देवगढ़ के राकेश की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस खुलनसाय बैगा, विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम घुटरा के प्रकाश की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस मंगलीबाई और ग्राम भौंता के सतीश सिंह की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस देवसिंह तथा विकासखंड खड़गवां के ग्राम छोटेकलुआ की संगीता की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस दलबीर सिंह के लिए भी 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी है। -
विधिक जागरूकता पर हाईकोर्ट के ऑडिटोरियम में होगा 20 एवं 21 मार्च को शार्ट फिल्म फेस्टिवल आम जनता के लिए प्रदर्शन निःशुल्क
कोरिया 07 मार्च : कानूनी जागरूकता से जुड़े विषयों को रचनात्मक रूप से आम लोगों तक पहुंचाने के लिए शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक जागरूकता पर शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 21 व 22 मार्च को उच्च न्यायलय के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। यह आयोजन पूरी तरह निःशुल्क है। शार्ट फिल्म फेस्टिवल हेतु अब तक 54 देशों की 637 एंट्री मिल चुकी है। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस प्रशांत मिश्रा के मार्गदर्शन में शार्ट फिल्मि फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। फिल्म फेस्टिवल हेतु जीपीआरएसएस द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कानूनी जागरूकता पर आधारित देश की पहली शार्ट फिल्म प्रतियोगिता शूट फॉर लीगल अवेयरनेस 2020 में 05 से 10 मिनट की फिल्मों के लिए चार विषय तय किये गये थे। इसमें मानव तस्करी, बाल अधिकार (बाल श्रम निषेध और शिक्षा का अधिकार), नशामुक्ति और पीड़ितों का पुनर्वास एवं साइबर क्राइम विषय शामिल हैं। इन चार विषयों के 6 कैटेगरी में फिल्में मंगाई गई थी जिसमें छत्तीसगढ़ी, अंग्रेजी व अन्य भारतीय भाषाएं, सुपर शार्द्स, इन हाउस, गैर प्रतिस्पर्धी श्रेणी और नो वॉर्डर्स केटेगरी शामिल है। इन हाउस में राज्य और जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों की एंट्री शामिल है।
शार्ट फिल्म फेस्टिवल के सीजन-3 के लिए पाकिस्तान, ईरान, अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया, चिली, कोलंबिया, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, इजिप्ट, फ्रांस, जर्मनी सहित 54 देशों की फिल्में प्राप्त हुई हैं। छत्तीसगढ से भी बड़ी संख्या में फिल्में प्राप्त हुई हैं। जूरी के निर्णय के मुताबिक भारतीय प्रतियोगियों को 22 पुरस्कार दिये जायेंगे एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों के लिए 2 सम्मान होंगे। छत्तीसगढ़ी में बेस्ट शार्ट फिल्म् में प्रथम को 1 लाख और द्वितीय को 51 हजार रूपये दिये जाएंगे। इसी तरह हिन्दी, अंग्रेजी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी बेस्ट शार्ट फिल्मे में प्रथम को 1 लाख रूपये और दूसरी को 51 हजार रूपये के एक-एक पुरस्कार दिये जाएंगे। बेस्ट सुपर शार्ट्स को 21 हजार, रनर अप को 11 हजार और सेकेंड रनर अप को 5100 रूपये के पुरस्कार दिये जाएंगे।
अन्य जानकारी हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल से दूरभाष क्रं 07752-410210 पर, विधिक सहायता अधिकारी शशांक शेखर दूबे से 9131525540 पर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर के सचिव उमेश उपाध्याय से मोबाईल नंबर 9893355994 अथवा जीपीआरएसएस रेक्स मेहता से मोबाईल नंबर 9111189999 पर संपर्क कर सकते हैं। -
कोरिया 07 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 8वीं कड़ी का प्रसारण कल 8 मार्च को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘महिलाओं को बराबरी के अवसर’ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा।
- कोरिया 06 मार्च : रेडक्रास सोसायटी एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आज विकासखंड भरतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में तहसीलदार भरतपुर, खाद्य निरीक्षक भरतपुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जनकपुर के उप सरपंच सहित कुल 40 लोगों ने रक्तदान किया और रक्तदान हेतु अन्य व्यक्तियों को प्रेरित किया। शिविर में समस्त रक्तदाता को स्मृति स्वरूप रेडक्रॉस सोसायटी के प्रमाण-पत्र एवं बैग वितरण किये गये। उल्लेखनीय है कि अगला ब्लड डोनेशन कैंप जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में 7 मार्च को आयोजित होगा।
- कोरिया : कलेक्टर के मार्गदर्शन में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रातः 10 बजे से “आवव बगराबो आखर अंजोर” संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संगोष्ठी की रूपरेखा से अवगत कराते हुए बताया कि संगोष्ठी में महिलाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिये जायेंगे। जहां श्रीमती नीलिमा कच्छप प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर महिलाओं की प्रगति में शिक्षा का महत्व, श्रीमती विवेक सिद्दीकी शिक्षक जिला जेल बैकुण्ठपुर आत्मरक्षा, श्रीमती रेखा यादव प्राचार्य शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सारा युवतियों का कैरियर एवं चुनौतिया, सुश्री नेहा गुप्ता रिसोर्स पर्सन महिला सशक्तिकरण, सुश्री शहनाज जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य में स्वच्छता की भूमिका और सुश्री कृतिका गुप्ता ई-एजूकेटर बैकुण्ठपुर डिजिटल साक्षरता विषय पर व्याख्यान देंगी।
संगोष्ठी में आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने हेतु विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। रिसोर्स पर्सन के आमंत्रण हेतु श्री उमेश कुमार जायसवाल जिला परियोजना अधिकारी जिला लोक शिक्षा समिति, कार्यक्रम संचालन हेतु श्री के.के.गुप्ता विकासखंड परियोजना अधिकारी विकासखंड लोक शिक्षा समिति सोनहत, बैठक व्यवस्था हेतु श्री कुश कुमार पाठक सहायक ग्रेड 02 लोक शिक्षा समिति कोरिया, शिक्षार्थियों का प्रमाण पत्र वितरण हेतु श्री मोहम्मद शफीक डाटा एन्टी ऑपरेटर जिला लोक शिक्षा समिति, आमंत्रित अतिथियों के स्वागत हेतु सुश्री एलिस महिमा खलखो सहायक ग्रेड 03 विकासखंड लोक शिक्षा समिति बैकुण्ठपुर एवं उद्घाटन सत्र अंतर्गत आवश्यक व्यवस्था हेतु श्री उमेश कुमार सहायक ग्रेड 03 विकासखंड लोक शिक्षा समिति सोनहत को दायित्व सौंपा गया है। कार्यक्रम का नोडल अधिकारी श्री मोहनलाल साहू विकासखंड परियोजना अधिकारी विकासखंड लोक शिक्षा समिति बैकुण्ठपुर को बनाया गया है। - कोरिया : रेडक्रास सोसायटी एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिले के 03 विकासखंडों में कल 5 मार्च से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। विकासखंड मनेन्द्रगढ में 5 मार्च, भरतपुर में 6 मार्च एवं बैकुण्ठपुर में 7 मार्च को आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में शामिल होकर ब्लड डोनेट किया जा सकता है। ब्लड डोनेशन कैंप में प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण पत्र दिया जायेगा तथा 25 से अधिक बार रक्तदान कर चुके व्यक्तियों का सम्मान भी किया जायेगा। ब्लड डोनेशन कैंप जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर सहित मनेन्द्रगढ एवं जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित होगा।
- वायरस से संबंधित शंका होने पर तुरंत अस्पताल में करायें जांच - कलेक्टरकोरिया : विश्वव्यापी कोरोना वायरस से घबराने एवं चिंता करने की कतई जरूरत नहीं है। इसकी पहचान एवं जांच की सुविधा राज्य स्तर पर उपलब्ध है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां कोरोना वायरस के संबंध में राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कोरोना वायरस के लक्षणों और संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी समस्त जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिये हैं।उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस विषाणुओं का समूह है, जिससे सामान्यतः जानवरों में बीमारियां होती हैं। कभी-कभी ये मनुष्यों में संक्रमण करता है। सर्दी-खांसी, उल्टी, सिरदर्द एवं बुखार इसके लक्षण हैं। छोटे बच्चों और बुजुर्ग व्यक्तियों में एवं ऐसे व्यक्तियों में जिनमें प्रतिरक्षण की क्षमता कम होती है, उनमें ये निमोनिया, ब्रोंकाइटिस जैसी गंभीर बीमारियां उत्पन्न करता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से हवा द्वारा, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से - जैसे छूने या हाथ मिलाने से, अथवा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक को छूने से फैलता है। इसलिए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बरतना बहुत जरूरी है। वायरस से बचाव के लिए आवश्यक है कि संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से बचें। बार-बार हाथों को धोकर स्वच्छ रखें। सामान्य सर्दी, खांसी एवं बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह लें एवं जांच अवश्य कराएं।सीएचएमओ ने बताया कि जिला चिकित्सालय में अलग से आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा चुका है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु राज्य स्तर पर विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में मरीज की पहचान होने पर रायपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं एम्स रायपुर में इलाज की सुविधा है। संपूर्ण इलाज यहां निःशुल्क किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए बैकुण्ठपुर स्थित शासकीय जिला चिकित्सालय के नंबर 07836-232993 एवं राज्य सर्विलेंस इकाई के नंबर 0771-223509, 9713373165 अथवा टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं।कलेक्टर ने वायरस के संबंध में किसी तरह के अफवाहों में नहीं आने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि चीन सहित विभिन्न देशों को कोरोना वायरस के लिए संवेदनशील माना गया है। उन्होंने चीन, साउथ कोरिया, जापान, वियतनाम, हांगकांग, इंडोनेशिया सहित सभी संभावित देशों की यात्रा न करने की बात कही है।
- कोरिया 03 मार्च : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने 10 मार्च को होली पर्व के अवसर पर शुष्क दिवस घोशित किया है। इस दिन जिले की समस्त देषी-विदेषी मंदिरा की फुटकर दुकाने तथा भण्डारण मद्य भण्डागार पूर्णतः बंद रहेगी। कलेक्टर ने 10 मार्च को घोशित शुष्क दिवस का पूर्णतः पालन करने के लिए आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये है।
-
कोरिया 03 मार्च : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में आयोजित जनचैपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न विकासखंडों से आये आम लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को यथाषीघ्र निराकरण करने के निर्देष दिये।
जनचैपाल में विभिन्न जगहों से आये लोगों ने अपनी षिकायतों एवं समस्याओं के संबंध में चर्चा करते हुए आवेदन पत्र कलेक्टर को दिये। जिसमें ग्राम तरगंवा के आंेकार नाथ तिवारी ने खरीफ फसल क्षति की मुआवजा राषि, ग्राम मोगरा के जसमती ने नवीन राषन कार्ड बनाने, ग्राम खरवत चेरवापारा के गुलाब प्रसाद ने निर्माण कार्य पर रोक, थाना पटना क्षेत्र के जगतपाल खैरवार ने मजदूरी भुगतान कराने, ग्राम बुड़ार की षिवकांति ने राषन कार्ड नवीनीकरण, ग्राम लोहारी के कृश्ण कुमार साहू ने भूमि त्रुटि सुधार तथा ग्राम साजापहाड़ के वार्ड क्रमांक 01 के महेन्द्र, राजेष एवं दुलार साय सहित समस्त ग्रामवासियों ने ग्राम में विद्युतीकरण कराने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये।
कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को उचित समय में निराकरण कर जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देष दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकाय के अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
कोरिया : कलेक्टर के मार्गदर्षन में साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री षहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत ई-साक्षरता केंद्र मनेन्द्रगढ के षिक्षार्थियों का 10वां, 11वां, 12वां एवं 13वां बैच का आॅनलाइन बाह्य मूल्यांकन विगत दिवस जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ के डाटा सेंटर में संपन्न हुआ। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा संचालित पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के बाद शिक्षार्थियों के अर्जित ई-कौशल के आंकलन के लिए बाह्य मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। बाह्य मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोषन सोसायटी (चिप्स) के द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि परीक्षा के पूर्व 14 से 60 वर्श आयु समूह के षिक्षार्थियों को डिजिटल साक्षरता प्रदान करने के लिए ई-एज्यूकेटर तथा विशय विषेशज्ञों द्वारा ई-साक्षरता केंद्रों में डिजिटल उपकरणों का परिचालन सिखाया गया। जिसमें मोबाईल इंटरनेट, आनलाईन मोबाईल सेवा, सोषल नेटवर्किंग इत्यादि षामिल हैं। - कोरिया : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत राज्य के उत्कृष्ट एवं प्रतिष्ठित शालाओं में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु निःशुल्क प्रवेश दिलाया जाता है। इस योजना अंतर्गत जिले में वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जनजाति वर्ग में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 05 सीट एवं अनुसूचित जाति वर्ग में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 01 सीट निर्धारित है। योजना अंतर्गत प्रवेश लेने हेतु प्रवेष परीक्षा दिनांक 07.03.2020 दिन शनिवार को दोपहर 12.00 से 02.00 बजे तक शा0आदर्ष उ0मा0वि0 (ओड़गी नाका) बैकुन्ठपुर में आयोजित की गई है।
योजना अंतर्गत जिले में वर्ष 2020-21 में प्रवेष हेतु निधारित मापदण्ड के आधार पर पात्र-अपात्र विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है। सूची आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। प्रवेष परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेष-पत्र दिनांक 04.03.2020 से आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। परीक्षा दिवस को परीक्षा केन्द्र में निर्धारित समय से 01 घंटा पूर्व अर्थात प्रातः 11 बजे विद्यार्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है। - कोरिया : जिला रोजगार अधिकारी ने आज यहां बताया कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु 04 व 05 मार्च को दो दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 04 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में एवं दिनांक 05 मार्च को बैकुण्ठपुर स्थित शासकीय आईटीआई, सलका में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कारपेंटर, मेसनरी, फिटर, बारबेंडिंग एण्ड स्टील फिक्सींग, इलेक्ट्रिषियन, प्लंबर एवं वेन्डर के कुल 850 पदों पर भर्ती की जायेगी। भर्ती मेसर्स एल. एण्ड टी. कान्स्ट्रेक्षन स्किल ट्रेनिंग सेंटर, चेन्नई द्वारा की जायेगी। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक दो पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड, पद के अनुसार शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की मूल एवं एक-एक स्वप्रमाणित प्रति के साथ प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ अथवा मोबाईल नंबर 9406462563 एवं दूरभाश क्रमांक 07771243484 पर भी संपर्क किया जा सकता है। - कोरिया 28 फरवरी : आम लोगों की मांगों और समस्याओं का मौके पर ही निराकरण के लिए आज यहां विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत नौगई में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में ग्राम पंचायत नौगई के अलावा आस पास के ग्राम के ग्रामीणों ने बडी संख्या में भाग लिया और अपनी मांगों और समस्याओं के संबंध में 139 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। जिनमें राजस्व विभाग को मांग के 15 एवं षिकायत के 1, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मांग के 65 एवं षिकायत के 2, षिक्षा विभाग को मांग के 4, खाद्य विभाग को मांग के 4, वन विभाग को मांग के 9, पीएचई विभाग को मांग के 9, के्रडा विभाग को मांग के 10, स्वास्थ्य विभाग को मांग के 2, मत्स्य विभाग को मांग के 1, पीएमजेएसवाई विभाग को मांग के 2, पशुधन विकास विभाग को मांग के 1, उद्यानिकी विभाग को मांग के 3, अग्रणी बैंक को मांग के 2, श्रम विभाग को मांग के 1 तथा सेतु विभाग को मांग के 1 प्राप्त आवेदन में से कुल 62 आवेदन पत्रों का मौके पर ही निराकरण कर संबंधितों को राहत पहुंचाई गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह ने ने षिविर को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य षासन द्वारा गांव, गरीब और किसानों के समन्वित विकास के लिए हर क्षेत्र में योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने अपनी मांगों और समस्याओं के संबंध में अधिक से अधिक आवेदन षिविर में प्रस्तुत करने की बात कही। इसी तरह जनपद पंचायत सोनहत के अध्यक्ष श्रीमती लल्ली सिंह एवं उपाध्यक्ष श्री गुलाब चंद चैधरी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी षिविर को संबोधित किया।
कलेक्टर ने भी जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर को संबोधित किया। उन्होंने अनुभाग स्तर पर ही लोगों के राजस्व संबंधी मामलों को निपटाने के लिए चैपाल लगाने की बात कही। नांमांतरण, बंटवारा के अविवादित मामले ग्राम पंचायत में ही निपटाने, सुपोशण अभियान के बेहतर क्रियान्वयन आदि के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा। उन्होंने समस्त प्रकार के हितग्राहियों की सूची आंगनबाड़ी केंद्रों में चस्पा करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि वन अधिकार पट्टा वितरण का कार्य फिर से षुरू होगा।
तत्पष्चात षिविर में विभिन्न विभागों के षासकीय योजनाओं के तहत सामग्री एवं प्रमाण पत्र आदि प्रदान किया गया। इस अवसर पर ग्राम की सरपंच, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर. एस. सेंगर, तहसीलदार श्री रजक सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। - कोरिया : जिले के विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत पैनारी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान में अनियमितता पाये जाने के कारण दुकान को निरस्त कर शासकीय उचित मूल्य दुकान मेण्ड्रा में संलग्न कर दिया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत गिद्धमुड़ी में शासकीय उचित मूल्य दुकान को निरस्त कर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खड़गवां में, ग्राम पंचायत बरमपुर में दुकान को निरस्त कर ग्राम पंचायत अखराडांड़ में, ग्राम पंचायत बंजारीडांड़ में दुकान को निरस्त कर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बंजारीडांड़ में एवं ग्राम पंचायत गढ़तर में दुकान को निरस्त कर ग्राम पंचायत ठग्गांव में संलग्न किया गया है।
पुनः आबंटन की कार्यवाही हेतु आदिम जाति सहकारी समिति, बहुउद्देशीय सहकारी समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य समितियों से 02 मार्च से 16 मार्च 2020 तक कार्यालयीन समय पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र खड़गवां अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते है। आवेदन पत्र के साथ दुकान संचालन हेतु पंजीयन प्रमाण-पत्र, बैंक खाते आदि से संबंधित जानकारी देनी होगी। - कोरिया : छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा सत्र 2019-20 में आयोजित हाईस्कूल परीक्षा 03 मार्च से 26 मार्च एवं हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा 02 मार्च से 31 मार्च तक प्रातः 9 बजे से 12.30 बजे तक जिले में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों के माध्यम से संपन्न होगी। इस हेतु कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा परीक्षा केन्द्रों में नकल रोकने एवं परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन हेतु जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। प्रत्येक उड़नदस्ता दल परीक्षा के दौरान आबंटित परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक सघन जांच एवं निरीक्षण करेंगे। उन्होंने उड़नदस्ता दल प्रभारियों को उन्हें आबंटित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रतिदिन जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
- कोरिया : रेडक्रास सोसायटी एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिले के 03 विकासखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। विकासखंड मनेन्द्रगढ में 5 मार्च, भरतपुर में 6 मार्च एवं बैकुण्ठपुर में 7 मार्च को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक ब्लड डोनेट किया जा सकता है। ब्लड डोनेशन कैंप में प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण पत्र दिया जायेगा तथा 25 से अधिक बार रक्तदान कर चुके व्यक्तियों का सम्मान भी किया जायेगा। ब्लड डोनेशन कैंप जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर सहित मनेन्द्रगढ एवं जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित होगा।
- कोरिया : जिले के सभी विकासखण्डों में कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण आगामी 9 मार्च को किया जायेगा। कलेक्टर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कुल 228 दिव्यांगों को 24 लाख 99 हजार 965 रूपये की राशि का मोटराईज्ड ट्रायसायकल, ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, छड़ी एवं स्मार्ट केन दिया जायेगा। विकासखंड बैकुण्ठपुर में जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में 63, विकासखंड खडगवां के सामुदायिक भवन में 38, विकासखंड सोनहत के सामुदायिक भवन में 34, विकासखंड भरतपुर के सामुदायिक भवन में 45 एवं विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक भवन में 48 दिव्यांगों को उनकी निःशक्तता न्यूनतम कर गतिशीलता बढ़ाने तथा उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रबल करने के उद्देश्य से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा।
- कोरिया : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय बैकुंठपुर से प्राप्त प्रकरण के आधार पर डबरीपारा निवासी श्री संदीप कुमार सोनी एवं श्री सुदीप सोनी आत्मज स्व. कृष्णा सोनी के द्वारा अतिक्रमित नजूल भूमि का शासन की गाइडलाइन दर पर भूमिस्वामी हक प्रदान किया। अतिक्रमित नजूल भूमि प्लॉट क्रमांक 306/1 जिसका रकबा क्रमशः 720 वर्गफीट है। भूमिस्वामी हक प्रदान करने के एवज में गाइडलाइन दर का 152 प्रतिशत पर प्रत्येक द्वारा 5 लाख 55 हजार 846 के अनुसार कुल राशि 11 लाख 11 हजार 692 रुपये शासकीय खाते में चालान के माध्यम से जमा करा दिया गया है। नगरीय निकायों से प्राप्त आवेदन पर विचार करते हुए शासन स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। भूमिस्वामी हक प्राप्त करने पर उनके द्वारा शासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि 11 सितम्बर 2019 छत्तीसगढ़ शासन राजस्व आपदा एवं प्रबंधन विभाग द्वारा जारी परिपत्र जिसमें नगरीय क्षेत्रीय में अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन शासकीय भूमि के आबंटन के निर्देश दिए गए थे जिसके परिप्रेक्ष्य में कोरिया जिले के नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन एवं शासकीय भूमि के आबंटन तथा रियायती दर पर वितरित पट्टों को फ्री होल्ड करने की कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी/नजूल अधिकारी मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर एवं चिरमिरी खड़गवां द्वारा किया जा रहा है। - कोरिया : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो की अनुशंसा पर कलेक्टर ने जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में षेड एवं प्रतीक्षालय निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से ग्राम पंचायत चनवारीडांड के चैरापारा देवालय के पास एवं चिरईपानी में सांस्कृतिक षेड निर्माण कार्य तथा ग्राम पंचायत बुलाकीटोला के ग्राम ढोड़की तिराहा में यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य किया जायेगा। कलेक्टर ने संबंधित क्रियान्यवन एजेंसी को उक्त निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देष दिये हैं।
- कोरिया 27 फरवरी 2020/ : कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा में मृत के वारिस के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम चरचा के राजू कुमार की स्टाप डेम में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रंगलाल के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी है।
- कोरिया : जिले के विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत नौगई के पंचायत भवन प्रांगण में अब कल 28 फरवरी को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु पूर्व में 26 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई थी। कलेक्टर ने संबंधितों को निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर को सफल बनाने में योगदान देने के निर्देश दिये हैं।
- कोरिया : जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत सागरपुर स्थित झुमका डेयरी की अलाभप्रद गायें, बछिया एवं बछड़ों की नीलामी 2 मार्च को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक की जायेगी। इस हेतु इच्छुक आम नागरिक निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पशु चिकित्सा सेवाएं के उपसंचालक के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।