- Home
- Koriya
- नोवल कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव के संबंध में एडवाइजरी जारी
कोरिया 20 मार्च : कोरोना वायरस के संबंध में संपूर्ण जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवाईजरी जारी की गई है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में सभी लोगों से सुरक्षात्मक उपायों के पालन करते हुए अपने एवं परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने, आवश्यक सावधानी बरतने, किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने या शंका होने पर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर परामर्श लेने की अपील की है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवायजरी के अनुसार कोरोना वायरस से बचाव के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि ये वायरस कैसे फैलता है। ये वायरस संक्रमित व्यक्ति के खुली जगह में छींकने या खांसने से, संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले लगने से, संक्रमित जगह से संपर्क में आने के बाद बिना हाथ धोए अपनी आंख, मुंह व नाक को छूने से फैलता है। इसके बचाव के लिए अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें, साबुन से लगातार हाथ धोते रहें, छीकनें और खांसने के दौरान अपना मुंह ढ़के, जब आपके हाथ गंदे दिखे तब अपने हाथों को साबुन और बहते पानी से धोएं, प्रयोग के तुरंत बाद टिशू को किसी बंद डिब्बे में फेंक दें एवं अस्वस्थ महसूस होने पर डॉक्टर से मिले।
उन्होंने उल्लेखित बातों से अवगत कराते हुए कहा कि यदि आपको खांसी या बुखार हो तो किसी से संपर्क में न आएं, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, जीवित पशुओं से संपर्क या कच्चे अथवा अधपके मांस के सेवन से बचें, खेतों की यात्रा जीवित पशुओं के बाजारों में या जानवरों के वध किए जाने वाले स्थलों पर न जाएं। शासन द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार यदि कोई व्यक्ति जिसने 1 फरवरी 2020 के बाद चीन, इटली, ईरान, थाईलैण्ड, मकाऊ, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, ताईवान, अमेरिका, जापान, मलेशिया, फ्रांस, वियतनाम, कम्बोडिया, कनाडा, नेपाल, श्रीलंका व अन्य कोरोना प्रभावित देशों में यात्रा की है और उसमें बुखार, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना, जुकाम, सीने में जकडन, खांसी, सिरदर्द, निमोनिया जैसे लक्षण पाये जाते है या यात्रा से वापस आने के 28 दिन के भीतर उक्त लक्षण दिखाये दे तो जिला चिकित्सालय अथवा मेडिकल कालेज में संपर्क कर अपना इलाज करवाये। उक्त देशों की यात्रा से लौटे तथा कोरोना वायरस के संक्रमण जैसे लक्षण पाये जाने पर व्यक्ति को संदिग्ध मानकर 28 दिवस के होम आइसोलेशन में रखा जाता है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि होम आइसोलेटेड व्यक्ति एक अलग हवादार व स्वच्छ कमरे में रहे। खांसते व छीकते समय रूमाल का उपयोग करें, नियमित रूप से हाथ धोए तथा प्रयोग किए हुए कपड़ों को साबुन से धोकर अच्छे से सुखाए। अधिक से अधिक मात्रा में तरल पदार्थ ले। इसके साथ ही होम आइसोलेटेड व्यक्ति भीड़ वाले स्थान में न जाए, घर के सार्वजनिक स्थानों जैसे कीचन, हाल का उपयोग कम करें। परिवार के अन्य सदस्यों से एक मीटर की दूरी बनाकर रहे। हाथ व चेहरा नियमित रूप से धोये। घर में बाहरी व्यक्ति या मेहमानों को न बुलाये। किसी बर्तन में ही छींके या थूके, जिससे संक्रमण का खतरा कम से कम हो।
होम आइसोलेटेड व्यक्ति के परिजनों के लिए सावधानियों के बारे में जारी एडवायजरी के बारे में उन्होंने बताया कि जहां तक हो सके परिवार से कम से कम व्यक्ति (संभव हो तो सिर्फ एक) ही होम आइसोलेटेड व्यक्ति की देखभाल करे। देखभाल करने वाल व्यक्ति हमेशा मास्क पहन कर ही होम आइसोलेटेड व्यक्ति के समीप जाए। जहां तक हो सके परिवार के बाकी सदस्य अलग कमरे में रहे, यदि ऐसा नहीं संभव हो तो कम से कम एक मीटर की दूरी बना कर रखे। होम आइसोलेटेड व्यक्ति का विचरण सीमित रखने में सहयोग करें। घर के जिन साझे स्थानों का उपयोग होम आइसोलेटेड व्यक्ति द्वारा भी किया जा रहा है, उनके खिड़की, रोशनदान इत्यादि खुले रखें।
परिवार के सभी सदस्य नियमित रूप से हाथ धोएं। होम आइसोलेटेड व्यक्ति के संपर्क में आये सभी कपड़े, बेडशीट, टॉवल इत्यादि उनके द्वारा छुये गये सतह जैसे टेबल बेड फ्रेम इत्यादि तथा उनके द्वारा उपयोग किये जा रहे बाथमरू, टॉयलेट इत्यादि की नियमित रूप से डिसइन्फेक्टेन्ट से साफ करें। आइसोलेटेड व्यक्ति में अथवा परिवार के किसी भी सदस्य में कोई भी लक्षण उत्पन्न होने पर तत्काल फोन पर जिला नोडल अधिकारीध् मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या जिला सर्वेलेंस अधिकारी को सूचित करें। यदि घर में पालतू पशु हों तो उन्हें होम आइसोलेटेड व्यक्ति दूर रखें। अधिक जानकारी के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय से अथवा राज्य सर्वेलेंस इकाई के दूरभाष नंबर 0771-2235091, 9713373165 या टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते है। - कोरिया 19 मार्च : कलेक्टर ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु मेडिकल दुकान संचालक, अनाज व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों एवं ड्रग इन्सपेक्टर्स की बैठक लेकर उन्होंने शासन द्वारा जारी किये गये आदेशों से अवगत कराया। उन्होंने दुकान में आने वाले व्यक्तियों को हाथ धोने की व्यवस्था उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
बैठक में कलेक्टर ने हैण्ड सेनिटाइजर एवं मास्क को आवश्यक वस्तु अधिनियम में शामिल होने की जानकारी देते हुए दुकानों में उपलब्धता के संबंध में चर्चा की तथा दुकानों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए इसकी कालाबाजारी न करने के निर्देश दिये। उन्होंने ड्रग इन्सपेक्टर्स को नियमित रूप से दुकानों की जांच करने निर्देशित किया। इसी तरह कलेक्टर ने अनाज व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों को दुकानों में अनावश्यक रूप से भीड़ इक्ट्ठा न होने देने तथा नियम विरूध्द भण्डारण नहीं करने कहा। शासन के निर्देशों का पालन न करने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर एसडीएम, मेडिकल दुकान संचालक, ड्रग इन्सपेक्टर एवं अनाज व्यापारी संघ के प्रतिनिधि सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। - कोरिया 19 मार्च : विधायक भरतपुर-सोनहत श्री गुलाब कमरो की अनुषंसा पर कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 5 लाखरूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत सेमरा में षिव मंदिर के पास षेड निर्माण, ग्राम पंचायत कछौड़ के कछौड़ नाका में यात्री प्रतीक्षालय एवं ग्राम पंचायत केल्हारी के भैंसाताल में षेड निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने उक्त निर्माण कार्य के लिए नियुक्त संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को निर्माण एवं विकास कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देष दिये हैं।
- कोरिया 18 मार्च : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार सभी कार्यालयों में हैण्ड सैनिटाईजर का उपयोग किया जा रहा है। उनके द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु समस्त विभाग प्रमुखों को यह निर्देशित किया है कि आने वाले व्यक्तियों को कार्यालय में प्रवेश करने के पूर्व हाथ धोने की व्यवस्था करना है। हाथ धोने में हैण्ड सैनिटाईजर का उपयोग करना है। काम होने के बाद अनावश्यक रूप से कार्यालय में न रूकने के लिए निवेदन करना है। जिसके परिपालन में सभी कार्यालयों में आने वालों को हैण्ड सैनिटाईजर का उपयोग कर उनका हाथ धुलाया जा रहा है और काम होने के बाद अनावश्यक रूप से कार्यालय में न रूकने के लिए निवेदन भी जा रहा है।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन आदि सभी सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना से बचने के उपाय से संबंधित जानकारी देने एवं पंपलेट वितरण करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने जिले में सभी लोगों से सुरक्षात्मक उपायों के पालन करते हुए अपने एवं परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने, आवश्यक सावधानी बरतने, किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने या शंका होने पर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर परामर्श लेने की अपील की है। - कोरिया 18 मार्च : राज्य शासन के वित्त विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार समस्त चेक आहरण अधिकारियों को अपनी चेक बुक कोषालय अधिकारी के पास 25 मार्च को शाम 5 बजे तक जमा कराना होगा तथा उपयोग किए गए एवं निरंक चेक का विवरण कोषालय अधिकारी को चेक बुक से साथ देंगे। 26 मार्च 2020 से ऐसे अपरिहार्य प्रकरणों मेें, जिनमें कि कतिपय व्ययों को जो जनहित या प्रशासन के हित में अनिवार्य है, जिला कलेक्टर के समक्ष पूर्ण प्रकरण व विषयवस्तु औचित्य सहित प्रस्तुत कर भुगतान संबंधी आदेश प्राप्त किया जा सकता है।
26 मार्च 2020 से वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक निर्देशित प्रक्रिया के अनुसार कलेक्टर से स्वीकृति प्राप्त प्रकरणों में चेक काटने हेतु कोषालय अधिकारी संबंधित चेक आहरण एवं संवितरण अधिकारी को चेक बुक उपलब्ध कराएंगे जिस पर संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी के हस्ताक्षर एवं कोषालय अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षर किया जाएगा। वित्तीय वर्ष के लेन-देन की समाप्ति के पश्चात आहरण एवं संवितरण अधिकारी की अभिस्वीकृति लेकर चेक बुक वापस किया जा सकेगा। - कोरिया 18 मार्च : कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर मास्क और हैंड-सैनिटाइजर को आवश्यक वस्तु अधिनियम - 1955 के तहत आवश्यक वस्तुओं की सूची में शामिल किया है। कलेक्टर ने बताया है कि अधिनियम के दायरे में आने के बाद मास्क और हैंड-सैनिटाइजर के उत्पादन, गुणवत्ता, वितरण और लॉजिस्टिक्स (कोविड-19 के प्रबंधन के लिए) को सरकार द्वारा नियंत्रित किया जा सकेगा।
कलेक्टर ने यह भी बताया है कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत हैंड-सैनिटाइजर के साथ 2-प्लाई एवं 3-प्लाई सर्जिकल मास्क तथा एन-95 मास्क को शामिल किया गया है। भारत के राजपत्र में 13 मार्च को इसके प्रकाशन के साथ ही यह पूरे देश में लागू हो गया है। यह अधिसूचना 30 जून 2020 तक प्रभावी रहेगी। -
कोरिया 18 मार्च : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज यहां बताया कि जिला चिकित्सालय में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के संबंध में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का हेल्पलाईन नंबर 07836-232800 है। प्रतिदिन 24 घण्टे कंट्रोल रूम के संचालन हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।
जिसके अनुसार ड्रेसर ग्रेड 01 श्री विजय सोनी प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक, सहायक ग्रेड 02 श्रीमती आरती वर्मा दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक, जिला मीडिया प्रभारी श्री के.पी.सोनी शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक, भृत्य श्री देवेन्द्र कौल रात्रि 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक, वार्ड ब्वाय श्री अजय प्रकाश भगत रात्रि 12 बजे से प्रातः 4 बजे तक तथा वार्ड ब्वाय श्री सुधीर कुमार प्रातः 4 बजे से प्रातः 8 बजे तक कंट्रोल रूम के संचालन हेतु अपनी सेवाएं देंगे। - कोरिया 18 मार्च : कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा में मृत के वारिस के लिए 8 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम बौरीडांड की सुनीता की आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके वारिस छत्रपाल सिंह एवं ग्राम पिपरिया के रामा की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस शांति बाई के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी है।
- कोरिया 17 मार्च : कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि आम जनता के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि जिन व्यक्तियों के मामले न्यायालय में लंबित है उन्हें अपने अधिवक्ता से चर्चा किये बिना न्यायालय में उपस्थित होना आवश्यक नहीं है। अपने अधिवक्ता से संपर्क कर मामले के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा अधिवक्ता द्वारा आवश्यक बताये जाने पर ही न्यायालय में उपस्थित हों। अन्य व्यक्ति जिनके मामले न्यायालय में लंबित नहीं है उन्हें न्यायालय परिसर में अनावश्यक रूप से प्रवेश न करने के निर्देश दिये गये हैं।
- कोरिया 17 मार्च : बीते दिनों जिले में हुई तेज बारिश से सब्जी, फसल एवं मवेशियों को हुई क्षति के मुआवजे के संबंध में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज समय सीमा की बैठक में सभी तहसीलदारों को सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टरेट के प्रथम तल में स्थित सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने समस्त तहसीलदारों से भारी बारिश के कारण सब्जी, फसल एवं मवेशियों को हुई क्षति की जानकारी ली और सर्वे करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के उपायों के संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी किए समस्त प्रतिबंधों के पालन हेतु विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपने स्तर पर आम जनता को इस महामारी के संबंध में जागरूक करने के प्रयास करें। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कोरोना वायरस के लक्षण एवं रोकथाम के उपायों के प्रचार-प्रसार हेतु होर्डिंग्स लगाए जाने की जानकारी ली। सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेडिकल दुकानों का निरीक्षण करें एवं सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ के साथ सुरक्षात्मक उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बैठक करें। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जनता को जागरूक करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बैठक में बताया कि राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है। इसका पालन अवश्य करें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। यदि कोई व्यक्ति बाहर से यात्रा करके आया हो तो उसे होम आइसोलेशन पर रखें। बार-बार हाथ धोएं। खुद सुरक्षित रह कर ही दूसरों को सुरक्षित रखा जा सकता है।
कोरोना वायरस के प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सायकल वितरण हेतु निर्देश दिए कि सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन करते हुए निश्चित संख्या में छात्राओं को बुलाकर सायकल वितरण किया जाए। नशा उन्मूलन अभियान को जिले में प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने हेतु अन्य राज्यों की कार्ययोजना से प्रेरणा लेकर जिले में लागू करने हेतु समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने नदियों की सफाई के संबंध में सिंचाई विभाग को कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देशित किया। सभी अनुविभागीय अधिकारियों से भू-भाटक की वसूली एवं फ्री होल्ड की जानकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से नगरीय निकायों में पट्टा वितरण की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में कलेक्टर ने शासकीय विभागों को स्व सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित सामग्री प्रदाय करने के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी विभाग अपनी आवश्यकता अनुसार सामग्री की जानकारी सीईओ जिला पंचायत को उपलब्ध कराएं। साथ ही जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर एवं अन्य नगरीय निकायों में गढ़ कलेवा की स्थापना हेतु सभी सीएमओ को स्थान निर्धारित कर जानकारी सीईओ जिला पंचायत को देने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में लंबित टोकन वाले किसानों से धान खरीदी के लिए कल 18 मार्च की तिथि निर्धारित कर दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर ने सावधानी पूर्वक सत्यापित धान की खरीदी किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही पूर्व में जप्त अवैध धान एवं गाड़ियों को प्रक्रिया अनुरूप छोड़ने को भी कहा। उल्लेखनीय है कि शासन के नवीन आदेशानुसार दिनांक 20/02/2020 को लंबित टोकन वाले किसान से धान खरीदी 19/03/2020 तक किया जायेगा।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि लोकवाणी के अगले प्रसारण में पानी के विषय पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बात करेंगे। पानी के महत्व को समझते जिले में भी तालाब निर्माण के कार्य को बड़े पैमाने पर किया जाए। नया तालाब, तालाब गहरीकरण, डबरी एवं वर्ष जल संरक्षण इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए काम करें। इसी तरह उन्होंने बैठक में स्क्रैप डिस्पोसल हेतु प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही करने, स्वास्थ्य केंद्रों में प्राथमिकता से विद्युत व्यवस्था दुरूस्त रखने, ग्राम हरचैका के विकास हेतु कार्ययोजना तैयार करने, लघु वनोपज प्रसंस्करण, वृक्षारोपण, कार्यालयों के रात्रिकालीन निरीक्षण, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, ऋण पुस्तिका के सत्यापन एवं मुख्यमंत्री घोषणा संबंधित कार्यों के क्रियान्वयन पर चर्चा की। विवाह पंजीयन एवं श्रम पेंशन के कार्यों में प्रगति लाने तथा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत आवेदनों के निराकरण करने के निर्देश दिए। -
कोरिया 17 मार्च : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेष हेतु प्रवेष परीक्षा 26 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे से आयोजित की जायेगी। इस हेतु इच्छुक पात्र विद्यार्थियों से 11 अप्रैल तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय अथवा विकासखंड षिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टोरेट स्थित आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय अथवा विकासखंड षिक्षा अधिकारी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। - कोरिया 16 मार्च : विधायक बैकुण्ठपुर श्रीमती अंबिका सिंहदेव की अनुषंसा पर कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 82 लाख 03 हजार रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के नगर पालिका बैकुण्ठपुर के चिल्ड्रेन्स पार्क में षेड निर्माण, ग्राम पंचायत मझगवां में सामुदायिक भवन से लीलावती के घर तक 150 मीटर सीसी सडक निर्माण, ग्राम पंचायत कुडे़ली में सांस्कृतिक मंच निर्माण, ग्राम पंचायत पीपरा में ग्राम पटेलपारा में ष्यामलाल घर से रामाषंकर यादव के घर तक 200 मीटर एवं ग्राम आंजोखुर्द पटेलपारा में देवालय से इन्द्रदेव के खेत तक 200 मीटर सीसी सडक निर्माण, ग्राम पंचायत पटना के बडकापारा में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत केनापारा के माध्यमिक षाला केनापारा में अहाता निर्माण, ग्राम पंचायत सलका के स्टेडियम में बाथरूम एवं चेंजिंग रूम, प्राथमिक षाला महलपारा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, ग्राम पंचायत डबरीपारा में बलदेव सिंह के घर से बगीचा तक 200 मीटर सीसी सडक निर्माण एवं ग्राम पंचायत डबरीपारा में चबूतरा षेड निर्माण कार्य किया जायेगा।
इसी तरह विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत तेंदुआ के लोहारपारा ट्रांसफार्मर के पास, ग्राम पंचायत चिरगुडा में पानी टंकी के पास, ग्राम पंचायत रनई में बैगापारा रामकुमार बरगाह घर के पास, ग्राम पंचायत केनापारा में हरिजन बस्ती रामदयाल घर के पास, ग्राम पंचायत देवरी में वार्ड क्र.9 राजेष नाई के घर के पास एवं वार्ड क्र. 10 प्यारेलाल बरगाह घर के पास, ग्राम पंचायत मुरमा में सावित्री देवी/रामनारायण तिवारी घर के पास, ग्राम पंचायत छिन्दिया में धर्मेन्द्र दुबे घर के पास, ग्राम पंचायत टेंगनी में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेंगनी, ग्राम पंचायत डबरीपारा में कोतरापारा मनीश सिंह घर के पास तिराहा एवं वार्ड क्र. 8 विजय मिस्त्री घर के पास, ग्राम पंचायत बुढार में पंडोपारा आंगनबाड़ी के के पास, ग्राम पंचायत षिवपुर पसला में उपरपारा षिवप्रसाद घर के पास, ग्राम पंचायत कुडेली में बांधपारा में अमोलपारा पिता झीमलराम राजवाडे घर के पास एवं गीतादेवी पति मानसाय राजवाडे घर के पास, ग्राम पंचायत तथा विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत सकरिया में पतिराज घर से रामजीत घर के बीच में सार्वजनिक उपयोग हेतु नलकूप/हैण्डपम्प खनन कार्य किया जायेगा। उन्होंने उक्त निर्माण कार्य के लिए नियुक्त संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को निर्माण एवं विकास कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देष दिये हैं। -
कोरिया 16 मार्च : कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कार्यालय स्थित उनके चेम्बर में खाद्य, कृषि, सहकारिता, मार्कफेड, मतस्य, वेटनरी, उद्यानिकी, रेशम, केवीके एवं क्रेडा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों से लंबित कार्यों की जानकारी प्राप्त की और उन्हें जल्द से जल्द कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने धान के रखाव एवं उठाव तथा विकासखंडवार लंबित टोकन वाले किसानों एवं खरीदी योग्य धान की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सत्यापित धान की ही खरीदी हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उल्लेखनीय है कि शासन के नवीन आदेशानुसार दिनांक 20/02/2020 को लंबित टोकन वाले किसान से धान खरीदी 16/03/2020 से 19/03/2020 तक किया जायेगा। इसके साथ ही कलेक्टर ने धान खरीदी के दौरान जप्त किये गये अवैध धान को शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रियानुसार छोड़े जाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने बताया कि राज्य शासन द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के समुचित सुरक्षात्मक उपाय के रूप में उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा हितग्राहियों का बायोमेट्रिक्स प्रमाणीकरण स्थगित कर दिया गया है। इसलिए शासन के निर्देश अनुसार खाद्यान्न या राशन वितरण आधार प्रमाणीकरण की बजाय टेबलेट में हितग्राहियों का फोटो लेकर अथवा ओ.टी.पी (वन टाइम पासवर्ड) के माध्यम से किया जाये। कलेक्टर ने बैठक में वेटनरी एवं केवीके के अधिकारियों को समन्वित रूप से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं का चयन कर कार्ययोजना तैयार करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को आजीविका का साधन मिल सके। इसी तरह राम वनगमन मार्ग के रूप में चयनित स्थलों के विकास हेतु उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। - कोरिया 16 मार्च : राज्य शासन द्वारा प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए निरंतर उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न, राशन सामाग्रियों के वितरण में आधार प्रमाणीकरण को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि में राशन दुकानों से राशन सामग्री वितरण के दौरान उचित मूल्य के दुकानदारों द्वारा हितग्राहियों से बायोमेट्रिक्स प्रमाणीकरण नही कराया जाएगा। हितग्राहियों को 31 मार्च तक राशन सामग्री का वितरण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से न करते हुए टेबलेट में हितग्राहियों का फोटो लेकर अथवा वन टाईम पासवर्ड के माध्यम से किया जाएगा। खाद्य विभाग के सचिव ने आदेश जारी कर राज्य के सभी संभागायुक्त, कलेक्टरों और सभी खाद्य नियंत्रक एवं खाद्य अधिकारियों को शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
- कोरिया 15 मार्च : मुख्य सचिव श्री आर.पी.मण्डल ने आज राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ जिले के विकासखण्ड भरतपुर के अंतर्गत सीतामढ़ी हरचौका का दौरा किया। छत्तीसगढ़ में राम वनगमन मार्ग के तहत चिन्हांकित सीतामढ़ी हरचौका में स्थित शिव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। मान्यता है कि भगवान राम ने अपने वनवास काल के दौरान चित्रकूट से होते हुए हरचौका से ही छत्तीसगढ़ प्रवेश किया था, जहां उन्होंने कुछ समय व्यतीत किया। श्री मण्डल ने इस धार्मिक स्थल तक लोगों के आसानी से पहुंच सहित उनके ठहरने, धार्मिक स्थल के सौंदर्यीकरण, मंदिर के उन्नयन, पर्यटक सुविधा केंद्र, विद्युत व्यवस्था आदि विकसित करने की कार्य-योजना जल्द से जल्द तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा है।
इस दौरान उन्होंने ग्राम सरपंच से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी ली। सरपंच ने बताया कि नवरात्र के दौरान यहां श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है। इस संबंध में मुख्य सचिव ने प्रवेश द्वार एवं पाथवे के निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यहां टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर बनाये जाने की भी बात कही। श्री मंडल ने कहा कि मंदिर के उन्नयन के साथ ही आसपास के क्षेत्र को पुरातन स्वरूप देते हुए विकसित किया जाए। मंदिर के नजदीक बहनेवाली मवई नदी के किनारे सीढ़ियां एवं घाट बनाने और कॉटेज सुविधा विकसित करने कहा है। श्री मण्डल ने कहा कि राम वन गमन पथ के चिन्हित स्थलों का विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान प्रधान मुख्य वन सरंक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी, पर्यटन सचिव श्री अंबलगन, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, एस पी चंद्रमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तूलिका प्रजापति भी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव श्री मण्डल ने हरचौका स्थित शिव मंदिर में दर्शन किये एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु आसपास के क्षेत्र का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की एवं उनके भी सुझाव लिए। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राम गमन पथ को पर्यटन की दृष्टि से विकास करने की कार्य-योजना तैयार की जा रही है। इनमें प्रथम चरण में कोरिया जिले के सीतामढ़ी हरचौका सहित 9 केंद्र शामिल हैं। इनके विकास का मुख्य उद्देश्य लोगों को राम वन गमन मार्ग एवं स्थलों से परिचित कराना है। इन स्थलों पर पहुंच मार्ग का उन्नयन, पर्यटक सुविधा केंद्र, बिजली आदि का विकास किया जायेगा। उन्होंने मन्दिर परिसर से सटी मवई नदी का भी निरीक्षण किया। मन्दिर परिसर और मवई नदी को मिलाकर खूबसूरत पर्यटन केंद्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं। - कोरिया 15 मार्च : कलेक्टर ने आज ग्राम हरचौका में स्थित सामुदायिक भवन में समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक ली एवं ग्राम हरचौका को आदर्श ग्राम की तर्ज पर विकसित करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को हरचौका के विकास एवं उन्नयन के लिए कार्य योजना तैयार कर समय सीमा की बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी विभागों को उनके विभागीय फंड से इन विकास कार्यों को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग हितग्राही मूलक योजनाओं का चयन करें। ऐसी कार्ययोजना तैयार की जाए जिससे स्थानीय लोगों को आजीविका का साधन मिल सके। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी ग्राम के विकास हेतु सुझाव लिए। बैठक में अपर कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, ग्राम जनप्रतिनिधि एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
- कोरिया 13 मार्च : जिले के सभी तहसील में आज कुल 16.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 35.2 मिमी वर्शा मनेन्द्रगढ़ तहसील में दर्ज की गई है। भू-अभिलेख षाखा के अधिकारियों ने बताया कि विगत 7 मार्च से 13 मार्च 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 14.2, सोनहत तहसील में 27.4, मनेन्द्रगढ तहसील में 45.3, खड़गवां तहसील में 4.2 और भरतपुर तहसील में 45.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
- कोरिया 13 मार्च : छत्तीसगढ़ औद्योगिक नियोजन (स्थायी आदेश) अधिनियम 1961 के तहत श्रमिकों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 वर्ष के स्थान पर 60 वर्ष कर दी गई है। यह अधिसूचना आदेश छत्तीसगढ़ राजपत्र असाधारण श्रम विभाग द्वारा प्रकाशित भी करा दी गई है। समस्त औद्योगिक उपक्रम में इस अधिसूचना के प्रावधान लागू होंगे।
- कोरिया 13 मार्च : त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2020 के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 की स्थिति में तैयार की जायेगी। इस हेतु रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त कर दिये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैकुण्ठपुर क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावली तैयार एवं पुनरीक्षित करने हेतु बैकुण्ठपुर क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं कलेक्टर अथवा अपर कलेक्टर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया हैं।
- कोरिया 13 मार्च : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के द्वारा आज उनके चेम्बर में नगर पालिका चरचा के अंतर्गत वार्ड नं. 12 टीना दफाई के निवासी पंजीकृत श्रमिक बाल किषुन पिता सोहन की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उत्तराधिकारी पत्नी राधा को 1 लाख 05 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि श्रम विभाग द्वारा निर्माणी श्रमिकों के लिए संचालित विष्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अंत्येष्टि सहायता एवं अनुग्रह राषि भुगतान योजना के तहत यह सहायता राशि प्रदान की गई है।
-
वजन त्यौहार और पोषण पखवाड़ा के कार्यक्रम स्थगित
हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट वितरण जारी रहेगा
कोरिया 13 मार्च : केन्द्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के तारतम्य में राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि नोवल कोरोना वायरस (ब्व्टप्क्-19) से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे। इस अवधि में हितग्राहियों को प्रावधान अनुसार रेडी-टू-ईट का वितरण यथावत जारी रहेगा। वजन त्यौहार एवं पोषण अभियान अंतर्गत पोषण पखवाड़ा के कार्यक्रमों को आगामी आदेश तक स्थगित रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इस संबंध में मंत्रालय से महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने विभागीय आयुक्त, सभी संभागीय संभागायुक्तों, कलेक्टरों, जिला कार्यक्रम अधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को परिपत्र जारी कर दिया है। - कोरिया 13 मार्च : नोवल कोरोना वायरस (ब्व्टप्क्-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए नगरीय निकायों की सीमा के अंतर्गत स्थित सभी सार्वजनिक पुस्तकालय (लाइब्रेरी) तथा शासकीय, अर्धशासकीय और निजी व्यायाम शाला (जिम), तरणताल (स्वीमिंग पुल) एवं वॉटर पार्क अनिवार्य रूप से 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे।
नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी. ने नोवल कोरोना वायरस (ब्व्टप्क्-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रदेश के सभी कलेक्टरों, नगर निगम आयुक्तों, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। -
दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण आज, समय सीमा की बैठक संपन्न
कोरिया 12 मार्च : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि दिशा समिति की बैठक अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में होना प्रस्तावित है। उन्होंने विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन की जानकारी लेते हुए संबंधितों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने राम वनगमन मार्ग के संबंध में राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हरचैका एवं सीतामढ़ी का दौरा करने की जानकारी दी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसमें कोई लापरवाही न हो।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी विकासखण्डों में कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण कल 13 मार्च को किया जायेगा। इस कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कुल 228 दिव्यांगों को 24 लाख 99 हजार 965 रूपये की राशि का मोटराईज्ड ट्रायसायकल, ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, छड़ी एवं स्मार्ट केन दिया जायेगा। विकासखंड बैकुण्ठपुर में जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में 63, विकासखंड खडगवां के सामुदायिक भवन में 38, विकासखंड सोनहत के सामुदायिक भवन में 34, विकासखंड भरतपुर के सामुदायिक भवन में 45 एवं विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक भवन में 48 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा। इसके लिए समाज कल्याण अधिकारी को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर ने राज्य शासन द्वारा वजन त्यौहार के संबंध में जारी दिशानिर्देश से अवगत कराया और कहा कि जिले में 16 से 25 मार्च तक वजन त्यौहार आयोजित कराया जाना है। इस हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में सामूहिक विवाह 28 से 30 मार्च के तक कराया जायेगा। जिसमें 28 मार्च को मनेन्द्रगढ, बैकुण्ठपुर एवं सोनहत, 29 मार्च को भरतपुर एवं खडगवां तथा 30 मार्च को चिरमिरी में विवाह कराना प्रस्तावित है। योजना के तहत जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना बैकुण्ठपुर के 25, सोनहत के 17, भरतपुर के 25, मनेन्द्रगढ के 50 खडगवां के 35 एवं चिरमिरी के 10 सहित कुल 162 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य मिला है। सभी विवाहितों को विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने समस्त विभाग प्रमुखों को विधानसभा में चल रहे सत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने राज्य शासन की 5 महत्वाकांक्षी योजनाओं जिनमें मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना, सार्वभौम पीडीएस, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना एवं मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना शामिल हैं, इनके बेहतर संचालन के विषय में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की बहुत बड़ी राशि सुपोषण अभियान पर खर्च की जा रही है। व्यय का अनुमोदन पंचायतों से कराना है तथा सुपोषण पर हुए समस्त व्यय का रिकार्ड संधारित करना है।
इसी तरह कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय व्यंजनों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तर पर गढ़ कलेवा बनाया जाना है। महिला समूह को इसकी जिम्मेदारी दी जायेगी। बैठक में उन्होंने एनजीटी के तहत सभी विभागों से कार्य प्रगति, विभाग में उल्लेखनीय कार्य, अनुपयोगी सामग्री हटाने आदि की जानकारी ली तथा अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने कहा। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी विकासखण्डों के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में तथा सभी नगरीय निकायों, तहसील तथा खण्ड स्तरीय कार्यालयों में भी सप्ताह में एक दिन होने वाले जनचैपाल की जानकारी लेते हुए स्थानीय स्तर पर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गौठान समिति का नये सिरे से गठन किया जायेगा। बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने एवं किसी भी परिस्थिति में विद्युत बंद नहीं होने देने के निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस के संबंध में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों से आमजनों को अवगत कराने तथा प्रचार-प्रसार करने कहा।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जिले की समस्त जनता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से काॅलेज के विद्यार्थियों को हेलमेट जनजागरूकता हेतु शपथ दिलाया जायेगा। उन्होंने सभी शासकीय अधिकारियों को जगतपुर के ग्राम बारबांध में जाकर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने और उन्हें लाभान्वित करने के पूर्व में दिये गये निर्देश के पालन की जानकारी ली। उन्होंने महलपारा स्थित शासकीय स्कूल में आगामी शैक्षणिक सत्र से इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई शुरू करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
बैठक के दौरान बिहान कैन्टीन, नदियों को प्रदूषण मुक्त करने, विवाह पंजीयन की प्रगति, जेनेरिक दवाईयांे की उपलब्धता, सभी कार्यालयों में प्रतिदिन राष्ट्रगान कराने, पशुओ के कृत्रिम गर्भाधान, चारा कलेक्शन, वृध्दाश्रम में नियमित हेल्थ चेकअप, पेंशन, ऋण पुस्तिका सत्यापन, रात्रिकालीन कार्यालयों में सुरक्षा, जेल निरीक्षण, पेंच रिपेयर, आवास आबंटन, वन अधिकार पट्टा वितरण, किसान सम्मान निधि, एथेनाल निर्माण, जन्म, मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र, सड़क सुरक्षा सम्मान के अंतर्गत हेलमेट पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों का सम्मान करने, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, स्कूल, छात्रावास, आश्रम का निरीक्षण, कौशल विकास, जिला अस्पताल में संध्या ओपीडी, श्रम पेंशन, लोक सेवा गारंटी, स्वच्छता अभियान, नशामुक्ति कार्यक्रम, प्लास्टिक यूज पर प्रतिबंध आदि की जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को निर्धारित समय सीमा में पेंडिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार सहित डिप्टी कलेक्टर, नगरीय निकाय के अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। - 25, 26 एवं 27 मार्च को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके करा सकते हैं अपने सवाल रिकार्ड, आगामी कड़ी का प्रसारण 12 अप्रैल को
कोरिया 12 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘पानी की परवाह‘ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503, पर 25, 26 एवं 27 मार्च को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 9वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 12 अप्रैल को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10रू30 से 10रू55 बजे तक होगा। -
कोरिया 12 मार्च : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों में कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण कल 13 मार्च को किया जायेगा। इस कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कुल 228 दिव्यांगों को 24 लाख 99 हजार 965 रूपये की राशि का मोटराईज्ड ट्रायसायकल, ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, छड़ी एवं स्मार्ट केन दिया जायेगा।
विकासखंड बैकुण्ठपुर में जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में 63, विकासखंड खडगवां के सामुदायिक भवन में 38, विकासखंड सोनहत के सामुदायिक भवन में 34, विकासखंड भरतपुर के सामुदायिक भवन में 45 एवं विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक भवन में 48 दिव्यांगों को उनकी निःशक्तता न्यूनतम कर गतिशीलता बढ़ाने तथा उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रबल करने के उद्देश्य से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर ने सृदृढ़ व्यवस्था करने हेतु समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया।