-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महतारी वन्दन योजना बनी वरदानकोरिया : कोरिया जिले के पटना तहसील के ग्राम हतबन्ध की रहने वाली श्रीमती धनमत बाई का जीवन हमेशा से संघर्षों से भरा रहा। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि दिनभर मजदूरी और बाजार में सरई पान बेचने के बाद भी घर चलाना मुश्किल था। कभी बच्चों के लिए खिलौने खरीदने की इच्छा अधूरी रह जाती, तो कभी सब्जी, राशन सामग्री खरीदने में परेशानी होती। धनमत बाई के चेहरे पर संघर्ष की लकीरें साफ झलकती है, लेकिन उनकी आत्मशक्ति कभी कमजोर नहीं पड़ी। वे जानती थीं कि उम्मीद का एक दीपक पूरे अंधकार को मिटा सकता है। ऐसे समय में महतारी वन्दन योजना उनके लिए वरदान बनकर आई।
धनमत बाई को इस योजना के तहत हर महीने आर्थिक सहायता मिलने लगी। इस राशि ने उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव लाया। उन्होंने कहा, यह मदद मेरे परिवार के लिए काफी लाभप्रद होने लगा है। अब मैं अपने नाती-पोतों को खिलौने खरीदकर उनकी खुशियां देख सकती हूं और घर का खर्च भी चला सकती हूं।
अब धनमत बाई का आर्थिक स्थिति पहले से कुछ बेहतर हुआ है। उनके नाती-पोते खिलौनों के साथ खेलते हैं और घर में पहले की तुलना में ज्यादा खुशियां हैं। यह बदलाव केवल एक योजना का परिणाम नहीं, बल्कि सरकार के गरीबों के जीवन में बदलाव लाने की सोच का प्रमाण है। श्रीमती धनमत बाई, विष्णुदेव साय सरकार को दिल से धन्यवाद देती हैं। उन्होंने कहा, ष्इस योजना ने हमें न केवल आर्थिक मदद दी, बल्कि हमारे आत्मविश्वास को भी बढ़ाया है। महतारी वन्दन योजना ने साबित कर दिया कि सही समय पर सही मदद किसी के जीवन को पूरी तरह बदल सकती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : सलबा ग्राम पंचायत की निवासी श्रीमती श्यामबाई, एक वृद्ध विधवा, जीवन के संघर्षों से जूझते हुए अकेलेपन में अपना समय व्यतीत कर रही थीं। उनका पुराना मकान जर्जर स्थिति में था, जहां बारिश के मौसम में दीवारें गिरने का डर और सांप-बिच्छुओं का खतरा हर पल मंडराता रहता था। सीमित आय और कोई स्थायी सहारा न होने के कारण उनका जीवन अंधकारमय था। लेकिन उनकी जिंदगी में उम्मीद की एक नई किरण तब जगी जब प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत उनका नाम स्वीकृत हुआ। सरकारी योजना के तहत उन्हें एक लाख 30 हजार रुपये की सहायता राशि चार किस्तों में प्रदान की गई। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी गई, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
जिले, जनपद और ग्राम पंचायत के अधिकारियों के सहयोग और मार्गदर्शन से श्रीमती श्यामबाई ने पक्का मकान बनाने का कार्य समय-सीमा के भीतर पूरा कर लिया। नए घर के साथ, उन्हें मनरेगा योजना के तहत 95 दिनों की मजदूरी भी प्राप्त हुई, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में थोड़ी स्थिरता आई। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उन्हें शौचालय मिला और उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन भी प्रदान किया गया।
आज श्रीमती श्यामबाई अपने नए घर में सुरक्षित और सुकून भरा जीवन व्यतीत कर रही हैं। वह कहती हैं, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा अपना पक्का घर होगा। अब बारिश का डर नहीं, न सांप-बिच्छुओं का खतरा। मैं इसके लिए सरकार की आभारी हूं।‘ यह सरकारी योजनाओं की सफलता की मिसाल है, बल्कि यह भी दिखाती है कि सही नीयत और सामूहिक प्रयास से समाज के सबसे कमजोर वर्गों को जीवन में नई शुरुआत का अवसर दिया जा सकता है। श्रीमती श्यामबाई की यह कहानी बताती है कि जब उम्मीद का दीप जलता है, तो अंधेरे जीवन में रोशनी फैलाने के लिए एक छोटा सा आशियाना भी काफी होता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सशस्त्र सेना झंडा दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, अतिरिक्त दंडाधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ लेपन पिन लगाकर किया गया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं, सेवारत सैनिकों और उनके आश्रितों को ध्वज लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक शामिल हुए।विशेष रूप से, पूर्व सैनिक स्वर्गीय सी मैन राघवेन्द्र रामावत की पत्नी श्रीमती वनिता रामावत को उनके गृह निवास पर जाकर जिला सैन्य अधिकारी द्वारा शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। बता दें सशस्त्र सेना झंडा दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता को देश की सुरक्षा और सैनिकों के योगदान के प्रति जागरूक करना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले सहित विभिन्न स्थानों पर जनहितकारी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में आज शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में ब्लड डोनेशन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कॉलेज के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और अन्य कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अब तक 27 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। रक्तदाताओं को सम्मानित करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल और जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अशरफ अंसारी ने उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान कर उनके प्रयासों की सराहना की।
जनहितकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसारजिले में सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से 9 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक विभिन्न विकासखंडों में गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इनमें ब्लड डोनेशन शिविर, हेल्थ कैंप, मितानिन सम्मेलन और योजनाओं की जानकारी देने के लिए विशेष कार्यक्रम शामिल हैं। आज के कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसायटी, जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम और पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभी शिक्षक-छात्रगण मौजूद रहे। इस आयोजन ने न केवल रक्तदान की महत्ता को उजागर किया, बल्कि जनसेवा और जागरूकता को भी बढ़ावा दियज्ञं
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करें व पात्र हितग्राहियों को ही आवास का लाभ मिले-सांसदहर घर साफ पेयजल पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी से काम करें-विधायक राजवाड़ेकोरिया : कोरबा लोकसभा के सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के मंथन कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में करीब 27 महत्वपूर्ण एजेण्डे पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बैकुंठपुर विधानसभा के विधायक भईया लाल राजवाड़े के अलावा कोरिया कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी के कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न एजेंडे पर जिलेवार जानकारी ली और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। सांसद श्रीमती महंत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वीकृत आवास योजना में हितग्राहियों को आवास पूर्ण करने पर होने वाली समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। सांसद ने मनरेगा में श्रमिकों को भुगतान के सम्बंध में जानकारी ली और सम्बंधित अधिकारियों को समय पर भुगतान करने निर्देश दिए।सांसद श्रीमती महंत ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, बिजली जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों को गम्भीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग न करें। उन्होंने जिले में जीर्ण आंगनवाड़ी केंद्रों का जायजा लेते हुए कहा कि ऐसे आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन न करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय, तालमेल के साथ ही कार्य करें ताकि जिले के लोगों को इसका लाभ हो सके।विधायक राजवाड़े ने पौड़ी बचरा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर में पेयजल सुविधा के निराकरण के लिए नजदीकी जलाशय से पानी सप्लाई करने के निर्देश दिए। समूह जल प्रदाय योजना पर जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल सप्लाई की सुविधा को प्रत्येक ग्राम पंचायत में चालू करें।विधायक राजवाड़े ने सभी स्कूलों खासकर लड़कियों के विद्यालय में शौचालय और जल की उपलब्धता कराने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को रोटावेटर सप्लाई कार्य में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए। जल संसाधन के अधिकारियों से कहा कि किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले में अभियान चलाकर नहरों को साफ करने और सुधार करने का सुझाव दिए।
विधायक श्री राजवाड़े ने सिकल सेल की स्थिति पर जानकारी ली, कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने बताया सभी शिविर स्थलों और स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच की जा रही है और त्वरित कार्रवाई से कार्ड बनाकर हितग्राहियों दिया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मिड-डे मिल, एकलव्य विद्यालय, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एकीकृत वाटर शेड प्रबंधन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, सर्फेस माइनर इरीगेशन स्कीम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, जनजातीय कार्य, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन आदि एजेण्डे पर कोरिया एवं एमसीबी जिले के अधिकारियों ने जानकारी दी।
कोरिया एवं एमसीबी जिले से अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी सांसद एवं विधायक के समक्ष अपनी बातें रखी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो निर्देश व सुझाव प्राप्त हुए हैं, उसे पूरी गम्भीरता के साथ कार्य किया जाएगा। बैठक में सांसद प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि सहित दोनो जिले के अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छता और आत्मसम्मान का प्रतीक है शौचालयकोरिया : जनपद पंचायत मुख्यालय सोनहत के नया बस स्टैंड में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने और उनकी समस्याओं का समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य है।कलेक्टर ने कहा कि पानी की समस्या आज एक बड़ी चुनौती बन गई है और इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि नालों को रोककर जल संरक्षण के उपाय करें। उन्होंने पंचायत से लेकर जिला स्तर तक सभी को जल संरक्षण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
उन्होंने स्वच्छता और शौचालय निर्माण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शौचालय हर घर की पहचान है। यह न केवल आत्मसम्मान बढ़ाता है, बल्कि बीमारियों को भी रोकता है। सभी को शौचालय का निर्माण कर इसे सही तरीके से उपयोग करना चाहिए। बाल विवाह की समस्या पर कलेक्टर ने कहा कि यह सामाजिक और कानूनी अपराध है। उन्होंने समाज से बेटियों को बचाने और उन्हें शिक्षित करने की अपील की।
विभिन्न विभागों ने दी योजनाओं की जानकारीशिविर में राजस्व, आदिवासी विकास, खाद्य, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, शिक्षा, और अन्य विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। आयुष्मान कार्ड, वनाधिकार पट्टा, जाति प्रमाण पत्र, और मत्स्य पालन सामग्री जैसे लाभ वितरण भी किया गया।शिविर में कुल 166 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को इनका समयबद्ध निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना राजवाड़े, और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ठंड से बचाव के लिए स्वेटर और मोजा पाकर खिल उठे मासूमकोरिया : जिले के दूरस्थ प्राथमिक शाला मधौरा में आज का दिन विद्यार्थियों के लिए खास रहा, जब जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने स्कूल पहुंचकर बच्चों से संवाद किया और उन्हें ठंड से बचाव के लिए जनसहयोग के माध्यम से स्वेटर, मफलर और मोजा भेंट किए।दोपहर करीब 2 बजे, कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी स्कूल पहुंचीं और बच्चों के साथ समय बिताया।उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई और शौक के बारे में बातचीत की। कलेक्टर ने पहाड़े और कविताएं सुनाने के लिए कहा, जिस पर बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों के मासूम जवाबों और कविताओं को सुनकर कलेक्टर ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, ’’वाह... शाबाश बेटा।’’
ठंड में भी गर्मजोशी से भरा माहौलकड़कड़ाती ठंड के बीच कलेक्टर ने जनभागीदारी के तहत स्कूल के 43 बच्चों को स्वेटर, मफलर और मोजे वितरित किए। बच्चों ने इन उपहारों को पाकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जनपद सदस्य श्री रामप्रताप मरावी और जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता ने भी बच्चों को गरम कपड़े भेंट किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बच्चों के चेहरे पर मुस्कान, अभिभावकों में संतोषकलेक्टर ने बच्चों को ठंड से बचने के लिए खुद का ख्याल रखने की सलाह दी और उनकी पढ़ाई में रुचि लेने पर जोर दिया। कलेक्टर का यह मानवीय और प्रेरणादायक पहल देखकर शिक्षक और अभिभावक भी अभिभूत हुए। विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने कलेक्टर और प्रशासनिक टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल न केवल बच्चों को ठंड से बचाएगी, बल्कि उनके मनोबल को भी बढ़ाएगी। इस विशेष मुलाकात ने बच्चों के जीवन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया, जिससे यह दिन उनके लिए यादगार बन गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों के खुले बैंक खातेकोरिया : सोनहत विकासखंड में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और पासबुक वितरित किए। शिविर में सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत सात बेटियों को पासबुक प्रदान की गई। इसके साथ ही, आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि भारत और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिलना चाहिए।
इस अवसर पर उन्होंने नोनी सुरक्षा योजना के तहत चार हितग्राहियों को सदस्यता प्रमाण पत्र और आंगनबाड़ी केंद्र महुआपारा व ठाकुरहथ्थी के बच्चों राजकिशोर सिंह, सौम्य मौर्य और सौरभ देवंशी को जाति प्रमाण पत्र वितरित किए। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चों के जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र समय पर बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों में यदि कोई कमी हो तो उसका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
सरकारी योजनाओं से बढ़ रहा है भरोसाशिविर में सुकन्या समृद्धि योजना और नोनी सुरक्षा योजना जैसी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। कलेक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : रबी वर्ष 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदा, कीट, बीमारियों और फसल कटाई उपरांत नुकसान से सुरक्षा प्रदान करने का अवसर दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने इस योजना के तहत बजाज आलियांज कंपनी को अधिकृत किया है।किसानों के लिए फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। कृषकों को इस योजना के प्रति जागरूक करने के लिए 1 से 7 दिसंबर 2024 तक ’’फसल बीमा सप्ताह’’ मनाया जा रहा है। जिले की आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में शिविरों का आयोजन कर किसानों को बीमा कराने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
अधिसूचित फसलें एवं प्रीमियम दरेंकोरिया जिले में रबी मौसम के लिए गेहूं सिंचित, गेहूं असिंचित, चना, राई-सरसों और अलसी को अधिसूचित किया गया है। इन फसलों की प्रति हेक्टेयर प्रीमियम दरें निम्नानुसार हैं - गेहूं सिंचित 555 रुपये, गेहूं असिंचित 375 रुपये, चना 480 रुपए, राई-सरसों 420 रुपए, और अलसी 225 रुपए हैं।
बीमा कराने की प्रक्रियाऋणी किसान अपनी संबंधित समिति या बैंक के माध्यम से सहमति पत्र भरकर बीमा करवा सकते हैं। अऋणी किसान ग्राहक सेवा केंद्रों या फसल बीमा पोर्टल पर स्वयं पंजीकरण करवा सकते हैं। किसान विस्तृत जानकारी के लिए नजदीकी ग्राम सेवा केंद्र, क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, या टोल फ्री नंबर 1800-209-5858 पर संपर्क कर सकते हैं।
किसानों से अपीलप्रशासन ने सभी किसानों से अपील की है कि वे अधिसूचित फसलों का बीमा कराकर प्राकृतिक आपदाओं और अन्य जोखिमों से बचाव सुनिश्चित करें। फसल बीमा योजना किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम ळें - कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए राजीव युवा उत्थान योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह कोचिंग प्रशिक्षण जिला बिलासपुर में निजी संस्थाओं के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त, श्रीमती उषा लकड़ा ने जानकारी दी कि इच्छुक उम्मीदवार 23 दिसंबर 2024 तक अपना आवेदन पत्र संभागीय मुख्यालय, कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जिला सरगुजा में जमा कर सकते हैं।
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसका उद्देश्य राज्य के युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं में प्रवेश के लिए सक्षम बनाना है। आवेदन की प्रक्रिया और विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पद पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत चयनित युवाओं को सिविल सेवा परीक्षा की उच्च स्तरीय कोचिंग दी जाएगी, जिससे उन्हें परीक्षा की कठिनाइयों को पार करने में मदद मिलेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस पहल का किया स्वागतकोरिया : सड़कों और चौराहों पर आवारा मवेशियों की समस्या और उससे बढ़ती दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए, कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने समय-सीमा बैठक में पशु विभाग के उप संचालक डॉ. विभा बघेल सहित संबंधित अधिकारियों को आवारा मवेशियों हटाने में कोताही बरतने पर कड़ी फटकार लगाई थी। कलेक्टर के निर्देशों का असर आज स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है।
पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों ने सक्रियता दिखाते हुए पटना क्षेत्र के घुमंतू मवेशियों को हांककर टेमरी गौठान तक पहुंचाया। इस कार्य में विभाग की टीम ने मवेशियों को व्यवस्थित तरीके से इकट्ठा कर गौठान में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया। सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर आवारा मवेशियों के विचरण के कारण यातायात बाधित होने और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था। राज्य शासन की पहल पर कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने इस समस्या को प्राथमिकता दी और संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सड़कों और चौराहों से मवेशियों को हटाकर गौठानों में भेजा जाए।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि कलेक्टर की सख्ती से न केवल सड़कों पर आवागमन सुगम होगा, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी कम होगा। कलेक्टर ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि इस प्रकार की समस्याओं का समाधान समय पर नहीं किया गया, तो जिम्मेदार कर्मचारियों, अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस सक्रियता को लेकर आमजन में संतोष का माहौल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : ग्राम पीपरबहरा निवासी श्री राम सिंह एवं श्रीमती फूल कुंवर की पुत्री, बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा कुमारी पूजा, पिछले छह महीनों से अपनी अंकसूची न मिलने की समस्या से परेशान थीं। समस्या का समाधान न होने पर वह जनदर्शन में कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी के समक्ष अपनी व्यथा लेकर पहुंचीं। पूजा ने बताया कि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा ने बीएससी द्वितीय वर्ष के रसायन शास्त्र प्रायोगिक परीक्षा में उन्हें अनुपस्थित दिखाया था, जबकि उन्होंने परीक्षा दी थी।इस त्रुटि को लेकर उन्होंने कई बार विश्वविद्यालय से पत्राचार किया, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। कलेक्टर ने पूजा की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय को तत्काल निर्देश दिए कि वे इस मामले का समाधान करें और समुचित जानकारी उपलब्ध कराएं। कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद, विश्वविद्यालय ने पूजा की उत्तीर्ण अंकसूची जारी कर दी। पूजा ने अपनी राहत व्यक्त करते हुए कलेक्टर का आभार व्यक्त किया और कहा, "अगर पहले कलेक्टर से मिलती, तो समस्या का समाधान जल्दी हो जाता।" कलेक्टर की इस पहल ने यह साबित किया कि जनदर्शन आम जनता की समस्याओं के समाधान में कितना प्रभावी मंच है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला प्रशासन ने सोनहत में 06 दिसम्बर 2024 को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिला अधिकारियों से कहा है कि उक्त शिविर में पहुंचकर महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में आम लोगों को अवगत करांए। श्रीमती त्रिपाठी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि इस शिविर में बड़ी संख्या में आए और अपनी समस्याओं को दर्ज कराएं।
बता दें जनसमस्या निवारण शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना और जनहित के मुद्दों पर तत्परता से कार्यवाही करना है। इन शिविरों में जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। शिविर के दौरान नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे और तुरंत आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकेंगे। प्रशासन ने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं प्रस्तुत करने का आग्रह किया है, ताकि समय पर उनका निवारण हो सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनदर्शन रू समस्याओं को सुनने और हल करने के साथ लोगों की उम्मीद की किरण भी हैकोरिया : ग्राम भैंसवार की कच्ची गलियों में रहने वाली सोनामती का जीवन संघर्षों का पर्याय बन चुका था। एक समय था जब वह अपने परिवार के साथ खेतों में काम किया करती थी। लेकिन कुछ साल पहले एक अजीब-सी तकलीफ ने उसे घेर लिया। उसके बांए हाथ ने धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया। अनगिनत इलाज और तीन ऑपरेशनों के बावजूद हाथ ठीक नहीं हुआ। दर्द और बेबसी के बीच, वह अब दूसरों पर निर्भर हो गई थी।
सोनामती के पति अनिल कुमार का कमाई का साधन भी सीमित था। वे अपनी पत्नी की तकलीफ तो समझते थे, लेकिन इलाज और घर चलाने के बीच उलझे हुए थे। सोनामती के लिए अब हर दिन एक नई चुनौती बन गया था। वह ना घर के कामकाज में हाथ बंटा पाती, ना ही अपने बच्चों की देखभाल में। इसी बीच, एक पड़ोसी ने बताया कि जिले की कलेक्टर, श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, हर हफ्ते जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित करती हैं। ष्कलेक्टर के पास जाओ, शायद कोई हल मिले, पड़ोसी ने सलाह दी।
सोनामती ने सारी हिम्मत जुटाकर अपने पति के साथ जनदर्शन का रुख किया। वहां उन्होंने अपनी तकलीफ बताई उसका हाथ ठीक नहीं हो पाया है और विकलांगता के कारण रोजमर्रा की जिंदगी और भी मुश्किल हो गई है। उन्होंने विकलांग प्रमाण-पत्र बनवाने की गुहार लगाई ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
कलेक्टर ने उसकी बात ध्यान से सुनी और तत्काल समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया। सोनामती के लिए यह एक उम्मीद की किरण थी। कुछ ही दिनों में विकलांग प्रमाण-पत्र बनकर उनके हाथों में था। यह प्रमाण-पत्र सिर्फ एक दस्तावेज नहीं था। यह सोनामती के लिए एक नया जीवन था। इसके जरिए उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हुआ। अब उन्हें आर्थिक मदद और विशेष सुविधाएं मिलने लगीं।
सोनामती की आंखों में आंसू थे, लेकिन ये आंसू अब खुशी के थे। ‘मैं हार मान चुकी थी। लेकिन कलेक्टर मैडम ने मुझे मेरी ताकत लौटा दी,‘ वह कहती हैं। जनदर्शन जैसे कार्यक्रम, जहां प्रशासन आम जनता की समस्याओं को सुनता और हल करता है, उन लोगों के लिए उम्मीद की किरण है, जो अपनी आवाज को दबा हुआ महसूस करते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उम्मीद की एक किरण लेकर आई मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनाकोरिया : सोनहत विकासखंड के छोटे से गांव सलगवां में रहने वाले 75 वर्षीय प्रेमजीत की जिंदगी उस वक्त अंधकारमय हो गई, जब डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें स्किन कैंसर है। उनके बेटे बिहारी और पोते शिवम के लिए यह खबर किसी वज्रपात से कम नहीं थी। आर्थिक तंगी से जूझ रहा यह परिवार सोचने लगा कि इलाज की महंगी प्रक्रिया को कैसे पूरा किया जाएगा।
आयुष्मान कार्ड ने शुरुआती राहत दी, लेकिन जब डॉक्टरों ने बताया कि इलाज लंबा और खर्चीला होगा, तो उनकी चिंता बढ़ गई। यही वह वक्त था जब उम्मीद की एक किरण लेकर आई मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना। अस्पताल प्रबंधन ने योजना के तहत आवेदन कराया और जल्द ही इलाज के लिए 3 लाख 36 हजार रुपये स्वीकृत हो गए।
शिवम ने निभाया अपना फर्जशिवम ने अपने दादा के इलाज की पूरी जिम्मेदारी संभाल ली। वह अस्पताल में घूम-घूमकर अपने दादा को टेस्ट कराते, दवाइयों का प्रबंध करता और हर वक्त अपने दादा के पास मौजूद रहता।
संस्कार असली संपत्तिप्रेमजीत की आंखों में अपने पोते के लिए गर्व और आभार था। उन्होंने कहा, ‘जिंदगी के इस मोड़ पर जब मैं टूट चुका था, शिवम ने मुझे संभाला।‘ उन्होंने एक दोहा सुनाते हुए कहा, ‘पूत कपूत तो क्यों धन संचय, पूत सपूत तो क्यों धन संचय। ‘‘धन नहीं, संस्कार असली संपत्ति है। मैंने संस्कारवान पोता कमाया है।
संजीवनी बनी सरकारी योजनाशिवम का कहना है, ‘अगर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना न होती, तो हम अपने दादा का इलाज नहीं करवा पाते। यह योजना वास्तव में गरीबों के लिए वरदान है। मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।‘
नई उम्मीद की शुरुआतआज प्रेमजीत की तबीयत पहले से बेहतर है। उनके चेहरे पर संतोष और विश्वास झलकता है। शिवम के त्याग और मुख्यमंत्री की योजना ने न केवल प्रेमजीत को नया जीवन दिया, बल्कि यह दिखाया कि जब परिवार और सरकार दोनों साथ हों, तो बड़ी से बड़ी मुश्किल को पार किया जा सकता है। यह कहानी सिर्फ कैंसर से लड़ाई की नहीं, बल्कि परिवार, संस्कार और आशा की जीत की भी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज किए गए निरीक्षण के दौरान सात वाहनों को अवैध खनिज परिवहन करते हुए पकड़ा गया। खनिज अधिकारी भूषण कुमार पटेल और उनकी टीम ने ट्रेक्टर सीजी 16 सीएम 6930 वाहन चालक मनोज कुमार, वाहन मालिक श्री वीर साय, सोल्ड महेन्द्रा ट्रेक्टर वाहन चालक हीरा सिंह, वाहन मालिक श्री सुशील साहू, सोल्ड महेन्द्रा ट्रेक्टर वाहन चालक रमेश कुमार, वाहन मालिक श्री रामधनी, टेªक्टर सीजी 16 ए 2321वाहन चालक बब्लू, वाहन मालिक कमलेश साहू, टीपर सीजी 15 डीआर 2591 वाहन चालक श्री सुरेश, वाहन मालिक राजू खटीक, टीपर सीजी 16 ए 2454 वाहन चालक श्री प्रताप सिंह, वाहन मालिक रवि गुप्ता एवं मिनी ट्रक सीजी 16 ए 20 98 वाहन चालक अखिलेश कुमार, वाहन मालिक सुदर्शन है। इन सभी वाहनों को अवैध ईंट, रेत और गिट्टी परिवहन करते हुए पकड़ा गया। सातों वाहनों को समीपस्थ बैकुंठपुर, चरचा एवं पटना थानों में अभिरक्षा में रखा गया है।
खनिज विभाग ने छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 और खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के नियम 21 से 23 (ख) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों से अर्थदंड की राशि खनिज मद में जमा कराई जाएगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसी गतिविधियों की जानकारी संबंधित विभाग को दें। यह कदम प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और कानून के सख्त पालन के लिए उठाया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया के 13 गांवों में पहुंचा साफ पानी, हजारों परिवारों को मिली राहतकोरिया : पानी, जो जीवन का आधार है, उसकी कमी से जूझते ग्रामीण अब राहत की सांस ले रहे हैं। राज्य सरकार की जल जीवन मिशन योजना ने कोरिया जिले के सैकड़ों घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाकर न केवल जीवन को सरल बनाया है, बल्कि ग्रामीणों की दिनचर्या में बड़ा बदलाव भी लाया है। सपना हुआ साकार: सुंदरी की मुस्कान में छलकी खुशी सोनहत विकासखंड के पोड़ी ग्राम पंचायत के श्रीमती सुंदरी के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं।पहले उन्हें दूरदराज के कुओं और तालाबों से पानी लाना पड़ता था, जिससे न केवल समय, बल्कि मेहनत भी बहुत लगती थी। लेकिन अब घर में लगे नल से साफ पानी मिलने से उनकी जिंदगी आसान हो गई है। वे कहती हैं, ’’अब मुझे बच्चे को छोड़कर पानी लाने की चिंता नहीं करनी पड़ती। यह सरकार का बड़ा उपहार है।’’
किचकिच से मुक्ति: मानसिंह का बदला जीवनग्राम कछवाखोह के मानसिंह बताते हैं कि उनके लिए घर में नल लगने का सपना कभी हकीकत नहीं लग रहा था। पानी की किल्लत और आपसी झगड़ों ने उनके जीवन को कठिन बना रखा था। लेकिन जल जीवन मिशन के तहत उनके घर तक नल कनेक्शन पहुंचा, और अब पानी की किचकिच से छुटकारा मिल गया है। मानसिंह भावुक होकर कहते हैं, ’’यह हमारे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं।’’
आंकड़ों में उपलब्धि:13 गांवों में 1477 घरों तक नल कनेक्शन पहुंच चुका है और हजारों ग्रामीणों को स्वच्छ और सुरक्षित पानी की सुविधा मिल रही है।
सराहनीय प्रयास:कलेक्टर द्वारा लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है जहाँ खामियां है, उसे दूर किया जा रहा है और जिले के अन्य गांवों व घरों में भी शीघ्र नल कनेक्शन व पानी मिले इस पर कार्य किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में न केवल पानी की समस्या का समाधान किया है, बल्कि उनके जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाया है। इस पहल के लिए कोरिया जिले के ग्रामीण प्रशासन और अधिकारियों को जनता की ओर से धन्यवाद मिल रहा है।
जल जीवन मिशन का असरःयह योजना न केवल जल संकट से राहत दिला रही है, बल्कि स्वास्थ्य, स्वच्छता और समय की बचत जैसे कई आयामों में ग्रामीणों की जिंदगी को बेहतर बना रही है। इन गांवों के लोग अब गर्व से कह सकते हैं, ’’हर घर नल, हर घर जल।’’ -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कृषक उन्नति योजना से मजबूत हुए किसान, खेतों में दिखा समृद्धि का असरकोरिया : छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार ने किसानों की खुशहाली और आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता देते हुए धान खरीदी में एक बार फिर इतिहास रच दिया है। इस वर्ष प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये तय किया गया है, जो देश में सबसे अधिक है। इसके साथ ही, सरकार ने प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने की सुविधा देकर किसानों को बड़ी राहत दी है। ग्राम सरडी के किसान रमेश दुबे ने बताया कि उन्होंने इस वर्ष 200 क्विंटल धान बेचा है।रमेश ने कहा, “पिछले साल ‘कृषक उन्नति योजना’ के तहत मिले 1.80 लाख रुपये से हमने एक ट्रैक्टर खरीदा और खेत में दो बोरवेल भी लगवाए। इस बार भी योजना से मिलने वाली राशि से एक और बोरवेल लगवाने और एक ट्रैक्टर खरीदने की योजना है। विष्णु सरकार की नीति ने हमारी खेती और जीवन को बदल दिया है। अब हम केवल आत्मनिर्भर ही नहीं, बल्कि बेहतर भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं।”
इसी तरह, बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम खरवत के किसान चन्द्रप्रकाश राजवाड़े ने भी इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “धान की खरीदी के लिए केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं पारदर्शी और सुव्यवस्थित हैं। बारदाना की उपलब्धता, तौल में पारदर्शिता और समय पर भुगतान से हमें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही।कृषक उन्नति योजना से मिलने वाली राशि ने हमारे परिवार के लिए आर्थिक सुरक्षा और सम्मान की राह खोल दी है।” पारदर्शी प्रक्रिया से बढ़ा किसानों का विश्वास धान खरीदी प्रक्रिया में जिला प्रशासन की सक्रियता और योजना के सफल क्रियान्वयन ने किसानों का विश्वास मजबूत किया है। खरीदी केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सरकार ने बारदाना, तौल और भुगतान को पूरी तरह पारदर्शी बनाया है।
कृषि में नवाचार और समृद्धि का दौरविष्णु सरकार की किसान-केंद्रित नीतियां छत्तीसगढ़ को कृषि के क्षेत्र में अग्रणी बना रही हैं। राज्य के किसान न केवल धान बेचकर लाभ कमा रहे हैं, बल्कि अपने खेतों में गेंहू, सरसों जैसी फसलें भी उगा रहे हैं। बेहतर समर्थन मूल्य और कृषक उन्नति योजना से मिलने वाले लाभ से किसान आधुनिक उपकरण, बोरवेल और अन्य संसाधन जुटाकर खेती को उन्नत बना रहे हैं।
न्याय और समृद्धि की दिशा में कदमकिसानों का कहना है कि विष्णु सरकार ने उन्हें न केवल मेहनत का उचित मूल्य दिया है, बल्कि उनके जीवन में समृद्धि और स्थायित्व का आधार भी तैयार किया है। इस ऐतिहासिक निर्णय से छत्तीसगढ़ के किसान देश के लिए एक मिसाल बन गए हैं।
किसानों के लिए सरकार का वादामुख्यमंत्री विष्णु सरकार ने कहा है, “हमारी प्राथमिकता किसानों को सम्मान और समृद्धि देना है। कृषि छत्तीसगढ़ की आत्मा है, और हमारी सरकार इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।” छत्तीसगढ़ में यह योजना केवल एक आर्थिक पहल नहीं, बल्कि किसान सम्मान का पर्व बन चुकी है, जो राज्य को नई दिशा और पहचान दे रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने एक और किसान परिवार का जीवन बदल दिया है। बैकुंठपुर विकासखण्ड ग्राम खाड़ा निवासी स्वर्गीय कुंती बाई के पुत्र 56 वर्षीय सरजू अब एक पक्के घर में अपने परिवार के साथ आरामदायक जीवन बिता रहे हैं। सरजू ने बताया कि पहले उनका घर मिट्टी और खपरैल का था, जो बारिश के मौसम में पानी टपकने और कीड़े-मकोड़ों की समस्या से भर जाता था। सीमित स्थान और आर्थिक तंगी के कारण परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
सरजू ने भावुक होकर कहा, “हम किसान हैं और आर्थिक स्थिति भी कमजोर होने के कारण पक्का घर बनवाना हमारे लिए सपना जैसा था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेरी मां के नाम पर यह घर स्वीकृत हुआ। अब, उनकी यादें इस घर के साथ हमेशा हमारे साथ हैं। यह घर हमारी जिंदगी की बड़ी मुश्किलों का समाधान बन गया है।”
नई उम्मीद और बेहतर जीवनसरजू के परिवार के लिए यह योजना वरदान साबित हुई है। अब पक्के घर में न तो बारिश की चिंता होती है और न ही कीड़े-मकोड़ों की समस्या। पर्याप्त जगह होने के कारण परिवार के सभी सदस्य सहजता से रह पा रहे हैं। उन्होंने कहा, “पुराने घर की सभी परेशानियां अब अतीत की बात हो चुकी हैं। यह घर मेरे परिवार के लिए सुरक्षा और सम्मान का प्रतीक बन गया है।”
सरजू और उनके परिवार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना न केवल उनके जीवन को बेहतर बना रही है, बल्कि हर जरूरतमंद परिवार के लिए एक नई उम्मीद जगा रही है।
सपनों को साकार करने की योजनाःप्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों परिवारों को पक्के मकान की सुविधा मिल रही है। यह योजना न केवल आवास प्रदान करती है, बल्कि बेहतर जीवन के सपने को साकार करती है। सरजू का परिवार आज इसी योजना की सफलता का एक उदाहरण है, जो यह दर्शाता है कि सही नीतियां आम जनता के जीवन में कितना बड़ा बदलाव ला सकती हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तत्परता से कार्य सुनिश्चित करने के निर्देशकोरिया : षष्ठम विधानसभा का चतुर्थ सत्र 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सत्र की तैयारी और विधानसभा प्रश्नों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय, कोरिया में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश कुमार पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
नोडल अधिकारी श्री उमेश कुमार पटेल सत्र के दौरान विधानसभा प्रश्नों, ध्यानाकर्षण सूचनाओं और प्रस्ताव सूचनाओं की जानकारी संकलित करेंगे। संबंधित विभागों और कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय सीमा के भीतर तैयार कर राज्य शासन को भेजे जाएं।
कलेक्टर के निर्देशकलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने निर्देश दिए हैं कि सत्र के दौरान विधानसभा प्रश्नों और सूचनाओं का त्वरित, सटीक और समर्पित समाधान किया जाए। संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी तत्परता के साथ कार्य करें ताकि विधानसभा सत्र में किसी प्रकार की देरी या समस्या न हो। जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया को गंभीरता से लें और विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय पर प्रस्तुत करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला प्रशासन की अपीलः लाभार्थी बड़ी संख्या में पहुंच कर लाभ उठाएं
कोरिया : जिले में ’वन नेशन, वन राशनकार्ड’ योजना के तहत ई-केवाईसी प्रक्रिया को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के उद्देश्य से आधार अपडेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर छिन्दडांड़, पटना, सरभोका, कटगोड़ी, सोनहत, बंजारीडांड और जिल्दा के धान उपार्जन केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में क्या होगा?इस शिविर का उद्देश्य उन राशनकार्ड धारकों के आधार अपडेशन को पूरा करना है, जिनकी प्रक्रिया अभी लंबित है। जिला खाद्य विभाग ने सभी लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपने और परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड के साथ शिविर में पहुंचें। बुजुर्ग और दिव्यांगजनों के लिए भी यहां विशेष सहायता उपलब्ध होगी।
शिविर का महत्वशिविर में आधार अपडेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाभार्थी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (च्क्ै) के तहत राशन की निर्बाध सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। यह कदम राशन वितरण में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में अहम है।
जिला प्रशासन की अपीलजिला प्रशासन ने सभी लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे इस विशेष शिविर का लाभ उठाएं और समय पर अपनी जानकारी अपडेट कराएं। इससे उन्हें भविष्य में राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वन नेशन, वन राशनकार्ड योजनायह योजना लाभार्थियों को देशभर में किसी भी राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से राशन प्राप्त करने की सुविधा देती है। ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना इस योजना का एक अनिवार्य हिस्सा है।
शिविर का असरजिला प्रशासन का यह प्रयास राशनकार्ड धारकों के लिए राहत लेकर आया है। इस पहल से राशन वितरण में पारदर्शिता बढ़ेगी और जरूरतमंदों को समय पर राशन मिल सकेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ऋण वसूली के लिए गांवों में लगेगी शिविरजाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने में करें त्वरित कार्यवाही - कलेक्टरकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा की। जिला शिक्षा अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से जाति-निवास प्रमाण पत्र के संबंध में कलेक्टर ने जानकारी ली। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आंगनबाड़ी केन्द्रो में आने वाले बच्चों कोे प्रमाण पत्र समय पर देने एवं दस्तावेज की कमी होने पर उनके पालको से सम्पर्क कर प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिये।
ऋण वसूली हेतु लगेंगे शिविरअंत्याव्यवसायी से हितग्राहियों द्वारा लिये गये ऋण वसूली के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी तहसीलदारो को सख्त निर्देश दिये हैं। कि ऐसे हितग्राहियों को चिन्हांकित करते हुए गावों में शिविर लगाकर उनसे वसूली की जाये।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों को रखें ताकि समय पर निराकरण हो सके, इस हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी दिये। नीति आयोग के सम्पूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी विकासखण्ड के अंतर्गत लक्ष्य की प्राप्ति की समीक्षा भी की गई।
जल-जीवन के कार्य में तेजी लाएंजल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप समय पर कार्य करने हेतु कड़े निर्देश दिये है। कलेक्टर ने जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय में नही रहने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे मुख्यालय में नियमित रूप से रहें साथ ही समय पर कार्यालय पहुंचे ताकि आम लोगो को किसी भी प्रकार की परेशानियांें का सामना करना न पड़ें। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल के अधिकारी श्री डी.के.शर्मा को जिले में पीएम सूर्य घर योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसके लाभ दिलाने के लिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को घुमन्तू व आवारा मवेशियों को शिफ्ट करने में हीलाहवाली करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा है कि शासन द्वारा लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है, सड़कों व चौक-चौराहे पर मवेशियों के जमावड़ा से सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने पशु कल्याण समिति के गठन सम्बंध में भी जानकारी ली और इस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त आवेदनों का करें समय पर निराकरणकलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने राजस्व अधिकारियों से बटवारा, नामांतरण, फौती सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के लिए एसडीएम, तहसीलदार को स्पष्ट निर्देश दिए। श्रीमती त्रिपाठी ने बैठक में जनदर्शन, पीजी पोर्टल एवं जन शिकायत पोर्टल एवं जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का समय पर निराकरण कर सम्बंधित आवेदकों को जानकारी देने को कहा।आज जनदर्शन में विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर 47 आवेदकों ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन दी। सभी आवेदनों को तत्काल सम्बंधित अधिकारियों परीक्षण कर समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के लिए प्रेषित किए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में इच्छुक व्यक्ति ले सकते है योजना का लाभकोरिया : महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से प्राप्त जानकारी अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत खाने की वस्तुएं बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) संचालित है। योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 के लिए जिले में 100 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं।योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में कार्यरत व कार्य करने की इच्छुक व्यक्ति योजना का लाभ ले सकते है, जिसमें परियोजना अनुदान प्रदान की जाएगी। योजना अंतर्गत लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपए अनुदान प्रदान की जाएगी। आवेदन ऑनलाइन पीएमएफएमई के पोर्टल में करना होगा। जिसमें फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक व अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा।
महाप्रबंधक ने बताया है कि व्यक्तिगत तथा स्वयं सहायता समूह दोनों को योजना में अनुदान मिलेगा तथा गुड उद्योग, राईस मिल, कोदो मिल, मसाला उद्योग, आटा चक्की, पोहा मिल, बेसन निर्माण, नमकीन मिक्चर निमार्ण, पापड़ निमार्ण, बेकरी, टमाटर सॉस, चिप्स, पापड़ी, रेवडी, ब्रेड, मिठाई, गुपचुप, लड्डू, रेडी दू ईट निर्माण जैसे सभी तरह के खाने की वस्तुएं बनाने वाले उद्यमी इस योजना का लाभ लेने के लिए 31 दिसम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कलेक्टर परिसर में सम्पर्क कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उद्यानिकी फसलों के प्रति किसानों में बढ़ी रूचिकोरिया : कोरिया जिले के विभिन्न गांवों में सूरज की पहली किरणों के साथ ही खेतों में गेंदे के फूलों की महक फैल जाती है। यह महक न केवल इन खेतों तक सीमित है, बल्कि किसानों के जीवन को भी खुशबूदार बना रही है। कभी धान, दलहन और तिलहन की खेती करने वाले किसान अब गेंदे के फूलों से अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने में जुटे हैं।
खेती का नया अध्यायसरकार की ‘पुष्प क्षेत्र विस्तार योजना‘ के तहत बैकुंठपुर में 10 हेक्टेयर भूमि पर गेंदा फूलों की खेती की शुरुआत की गई। योजना में शामिल 17 किसानों ने प्रति हेक्टेयर 5,330 पौधे लगाए। यह फसल 65-70 दिनों में तैयार हो जाएगी। खेती में प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये की लागत आई है, लेकिन उत्पादन के बाद 2 से 2.5 लाख रुपये तक का मुनाफा होने की उम्मीद है।
किसानों ने दी रोचक जानकारियांझरनापारा के संजय पैकरा का कहना है कि कभी धान व दलहन की खेती से मुश्किल से 25-30 हजार रुपये कमाते थे। उद्यानिकी विभाग के सहयोग से गेंदे की खेती शुरू की। ड्रिप एरिगेशन तकनीक एवं सामुदायिक फेसिंग अपनाने के बाद उन्होंने एक हेक्टेयर में 150-200 क्विंटल तक फूलों का उत्पादन की संभावना है, जिससे उनकी आय डेढ़ से दो लाख रुपये तक पहुंचने की संभावना है। 0.60 हेक्टेयर भूमि पर गेंदा फूल उगाने वाले ग्राम बुडार के उदराज ने बताया कि धान की खेती से सिर्फ 10 से 20 हजार रुपये तक मुनाफा होता था, लेकिन अब ड्रिप एरिगेशन तकनीक के माध्यम से 100-120 क्विंटल फूलों का उत्पादन की संभावना है और 50 हजार से डेढ़ लाख रुपये तक मुनाफे की उम्मीद है।
ग्राम रनई की श्रीमती आशा देवी ने बताया कि पहले धान, दलहन व तिलहन की खेती से 20 हजार रुपये से ज्यादा की आय नहीं हो पाती थी, लेकिन गेंदे फूल की खेती और ड्रिप एरिगेशन तकनीक से उनकी फसल उत्पादन क्षमता दो से तीन गुना वृद्धि होने की संभावना है और एक हेक्टेयर से 2 से 2.5 लाख रुपये का मुनाफा पाने को तैयार हैं।
धान से फूलों तक का सफरधान की खेती पर निर्भर रहने वाले इन किसानों ने गेंदे की खेती को अपनाकर यह साबित कर दिया कि बदलाव ही प्रगति का आधार है। फूलों की खेती करने से जहां पानी की बचत होगी। उद्यानिकी फसलों ने न केवल उनकी आय बढ़ाएगा, बल्कि उनके जीवन में स्थिरता और संतोष भी लाएगा।
खुशबूदार भविष्यगेंदे के फूलों ने किसानों के जीवन को जिस तरह खुशबूदार बनाया है, वह अन्य किसानों को भी इस दिशा में प्रेरित करेगा। यह कहानी केवल एक सफल खेती की नहीं, बल्कि एक खुशहाल जीवन की है, जहां फसल चक्र में बदलाव, मेहनत और तकनीक ने मिलकर किसानों के सपनों को सच करेगा। फूलों की खेती और ड्रिप एरिगेशन का जादू ड्रिप एरिगेशन ने पानी की खपत को नियंत्रित कर उत्पादन क्षमता को बढ़ाएगा, जिससे किसानों को सफलता हासिल होगी। इस तकनीक ने न केवल उनकी आय में इजाफा करेगी है, बल्कि मेहनत को भी सार्थक बनाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अपीलः किसान अपना धान पूरी तरह सुखाकर और अच्छी तरह से पैक कर लेकर आएंकोरिया : जिले में बेमौसम बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने धान खरीदी केंद्रों में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी प्रबंधकों और नोडल अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि किसानों के धान को बारिश से सुरक्षित रखने के लिए पॉलिथीन शीट्स और तिरपाल जैसी सामग्री का पर्याप्त इंतजाम किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि बारिश के दौरान किसानों के धान भीगने से नुकसान हो सकता है, जिसे रोकने के लिए जरूरी है कि खरीदी केंद्रों पर पहले से तैयारी हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि खरीदी प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित निरीक्षण करें और सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखें। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपना धान पूरी तरह सुखाकर और अच्छी तरह से पैक कर केंद्रों पर लेकर आएं।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा, किसानों की मेहनत की फसल को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए। यह प्रशासन की प्राथमिकता है कि धान खरीदी प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी हो। धान खरीदी केंद्रों में व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है और बेमौसम बारिश की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।