-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नीति आयोग के राज्य नोडल अधिकारी ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण कियाकोरिया : नीति आयोग के आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सम्पूर्णता अभियान की प्रगति की समीक्षा आज बैकुण्ठपुर विकासखंड में की गई। छत्तीसगढ़ राज्य नोडल अधिकारी एवं यंग प्रोफेशनल श्री शिवम् मिश्रा ने कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों की योजनाओं और क्रियान्वयन की स्थिति का निरीक्षण किया।
सम्पूर्णता अभियान का उद्देश्य 6 प्रमुख संकेतकों में संतृप्ति प्राप्त करना है, जिनमें स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि और एन.आर.एल.एम. विभागों के विभिन्न मानक शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के तहत ए.एन.सी. रजिस्ट्रेशन, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर स्क्रीनिंग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को अनुपूरक भोजन, कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण कार्ड के लिए नमूना संग्रह, और एन.आर.एल.एम. के तहत स्व-सहायता समूहों के रिवॉल्विंग फंड जैसे प्रमुख लक्ष्यों पर कार्य हो रहा है।
श्री मिश्रा ने कृषि विभाग की मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र और स्व-सहायता समूहों का दौरा किया। इसके साथ ही, स्व-सहायता समूह की महिलाओं के साथ रिवॉल्विंग फंड की चर्चा की और उनकी प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान श्री मिश्रा ने शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैकुण्ठपुर में ष्स्वच्छता ही सेवा 2024ष् शपथ समारोह में भी भाग लिया। समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सीईओ, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि और एन.आर.एल.एम. के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सामुदायिक सहभागिता से बच्चों को शारीरिक और मानसिक विकास में मिलेगा लाभकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार आज संकुल केन्द्र झरनापारा में न्योता भोज (तिथि भोजन) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 300 स्कूली बच्चों को पौष्टिक और स्वस्थ भोजन प्रदान किया गया। यह पहल भारत सरकार और नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के तहत की जा रही है, जिसमें बैकुण्ठपुर ब्लॉक को शामिल किया गया है।
कार्यक्रम में कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम ने प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि तिथि भोजन के माध्यम से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर तरीके से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार के साथ-साथ स्कूलों और समुदाय के बीच संबंधों को भी मजबूत करेगी।
इस अवसर पर नीति आयोग से श्री शिवम मिश्रा और डॉ. इरशाद खान भी उपस्थित थे। वहीं, सेवानिवृत्त शिक्षिका सुश्री अनीता चौहान ने बच्चों को कॉपी और पेन वितरित किए। सभी बच्चों, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ भी ली। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सीईओ श्री ए. पन्ना, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती आशा महेश साहू, बीडीसी श्री संजय पैकरा, सरपंच श्रीमती हीरा कुमारी, मंडी सदस्य श्रीमती सराजे पैकरा और शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अशोक यादव व श्री सुनील सिंह उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में 20 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता इस पखवाड़े के दौरान घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि वर्तमान में जिले में 88.7 प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का पंजीकरण पहले ही किया जा चुका है। अब शेष 11.3 प्रतिशत हितग्राहियों का पंजीकरण इस अभियान के माध्यम से पूरा किया जाएगा।आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अन्त्योदय एवं प्राथमिकता के राशन कार्डधारी परिवारों को हर वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा, अन्य राशन कार्डधारी परिवारों को योजना के तहत प्रति वर्ष 50 हजार रुपये तक का निःशुल्क इलाज का लाभ मिलता है। बता दें विगत दिनों जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड पंजीकरण बनाने हेतु विशेष निर्देश दिए थे। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि जिले में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आंगनवाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षणकलेक्टर ने ग्रामीणों से की चर्चा, समस्याओं का होगा समाधानकोरिया : आज जिले के सोनहत विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले दुरस्थ आंगनबाड़ी केंद्र धनपुर, बसुलाडाड़ व गोयनी पहुँच कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता व सहायिका से गर्भवती महिलाओं तथा बच्चो के टीकाकरण व वजन त्यौहार के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। बच्चों को नियमित रूप से मेन्यू अनुसार प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने आनंदपुर के सरपंच से निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत एवं निर्माण कार्यों की प्रगति के सम्बंध में जानकारी व उचित मूल्य दुकान में उपलब्ध खाद्य सामग्री की वितरण के सम्बंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सरपंच से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मकान निर्माण में सहयोग करने को कहा।
कलेक्टर ने उपस्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता से आयुष्मान कार्डधारियों की जानकारी लेते हुए सभी के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड का लाभ जरूरतमन्द तबकों के लिए बहुत आवश्यक है। इस कार्य को जिम्मेदारी से करने को कहा। इसी तरह उन्होंने सिकल सेल, एनीमिया, कुष्ठ रोग जांच की प्रगति के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की।कलेक्टर ने नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण कराकर उप स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन करने के निर्देश दिए। गोयनी में कलेक्टर ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी मांग एवं समस्याओं को सुना एवं एसडीएम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के दूरस्थ स्कूल पहुंच कर कलेक्टर ने बच्चों को ‘स्कूल‘ का महत्व बतायाकोरिया : हर बच्चे नियमित स्कूल जाए, वह स्वस्थ रहे, समय पर उन्हें भोजन मिले, स्कूल में पढ़ाई बेहतर हो, बच्चों को पढ़ाई के अलावा नैतिक शिक्षा व खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने प्रेरित करें ताकि इन नोनिहालों का भविष्य सुनहरा हो और परिवार, समाज व देश में अपना नाम रौशन कर सके। यह बात आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने सोनहत विकासखण्ड के ग्राम आनन्दपुर एवं गोयनी के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची तब शिक्षकों व स्कूली स्टॉफ के साथ साझा की। कलेक्टर ने शिक्षको से मेन्यू के अनुरूप विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन देने तथा बच्चो की पढ़ाई के सम्बंध में जानकारी ली। आनंदपुर ग्राम के प्राथमिक व माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया।
बच्चों से सीधा संवादः कविता और सवालों से बना खास दिन कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने बच्चों से विभिन्न विषयों पर सवाल किए और उनकी प्रतिभा को परखा। तीसरी कक्षा की छात्रा संध्या ने कलेक्टर को सुंदर कविता सुनाई, जिसे सुनकर कलेक्टर ने ‘वेरी गुड‘ कहा। छात्र दीपक ने भी गिनती को कविता के रूप में प्रस्तुत किया, जिससे कलेक्टर प्रभावित हुईं। कलेक्टर बनीं शिक्षिका, बच्चों ने सवालों के दिए उत्तर गोयनी के माध्यमिक शाला में कलेक्टर ने कुछ समय के लिए शिक्षिका की भूमिका निभाई और बच्चों से सब्जियों व फलों के नाम पूछे। बच्चों ने उत्साहपूर्वक सही उत्तर दिए, जिससे कलेक्टर संतुष्ट दिखीं।
सामुदायिक शौचालय एवं स्कूल बाउंड्री वॉल का होगा निर्माण कलेक्टर ने धनपुर में किचन शेड तथा मुख्य मार्ग से स्कूल तक सीसी रोड हेतु सम्बंधित अधिकारी को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आनंदपुर में प्रधान पाठक ने प्रथमिक शाला में एक ही शिक्षक होने से पढ़ाई में आ रही परेशानियों से अवगत कराया। प्रधान पाठक ने शिक्षक व्यवस्था और स्कूल में बाउंड्री वॉल कराने का अनुरोध भी किया। कलेक्टर ने सामुदायिक शौचालय एवं स्कूल में बाउंड्री वॉल के निर्माण हेतु जनपद सीईओ को निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आंगनवाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षणकलेक्टर ने ग्रामीणों से की चर्चा, समस्याओं का होगा समाधानकोरिया : आज जिले के सोनहत विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले दुरस्थ आंगनबाड़ी केंद्र धनपुर, बसुलाडाड़ व गोयनी पहुँच कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता व सहायिका से गर्भवती महिलाओं तथा बच्चो के टीकाकरण व वजन त्यौहार के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। बच्चों को नियमित रूप से मेन्यू अनुसार प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।
कलेक्टर ने आनंदपुर के सरपंच से निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत एवं निर्माण कार्यों की प्रगति के सम्बंध में जानकारी व उचित मूल्य दुकान में उपलब्ध खाद्य सामग्री की वितरण के सम्बंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सरपंच से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मकान निर्माण में सहयोग करने को कहा।
कलेक्टर ने उपस्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता से आयुष्मान कार्डधारियों की जानकारी लेते हुए सभी के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड का लाभ जरूरतमन्द तबकों के लिए बहुत आवश्यक है। इस कार्य को जिम्मेदारी से करने को कहा। इसी तरह उन्होंने सिकल सेल, एनीमिया, कुष्ठ रोग जांच की प्रगति के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की।कलेक्टर ने नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण कराकर उप स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन करने के निर्देश दिए। गोयनी में कलेक्टर ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी मांग एवं समस्याओं को सुना एवं एसडीएम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान चलाया गया’कोरिया : पंडित ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय में आज परिवहन विभाग द्वारा लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में कॉलेज के 27 विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए। साथ ही, पुलिस विभाग ने विद्यार्थियों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान भी चलाया।
इस अभियान के तहत, पुलिस विभाग के अधिकारियों ने छात्रों को ट्रैफिक नियमों, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग तथा सड़क पर सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्रों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सावधानी बरतने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा, ष्यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल ड्राइविंग के कानूनी पहलुओं से अवगत कराता है, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित करता है। लर्निंग लाइसेंस कैंप और सड़क सुरक्षा पर इस जागरूकता अभियान ने छात्रों के बीच उत्साह और जागरूकता को बढ़ावा दिया, जिससे भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी की उम्मीद जताई जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
किसानों, महिलाओं और छोटे उद्यमियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराएं - कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठीकोरिया : जिला स्तरीय सलाहकार परामर्शदात्री समिति एवं पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने आगामी 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले क्रेडिट केम्प की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बैंकों के माध्यम से संचालित विभिन्न शासकीय ऋण योजनाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसमें प्रगति लाने हेतु जोर देते हुए बैंकों को निर्देश दिए कि वे किसानों, महिलाओं और छोटे उद्यमियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराएं। बैठक में प्रमुख रूप से पीएम स्वनिधि, स्टैंड अप इण्डिया, स्व सहायता समूह, मुद्रा ऋण, पशुपालन केसीसी, सहित अन्य शासन द्वारा प्रायोजित योजनाओं के तहत दिए जाने वाले स्वरोजगार ऋणों की प्रगति की समीक्षा की गई।
उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से अधिक से अधिक प्रकरण तैयार कर बैंकों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही बैंक अधिकारियों को भी ऋण प्रकरण निर्धारित समय सीमा निपटारा करने तथा अपने लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा स्वयं सहायता समूह ऋण एवं लखपति दीदी योजनांतर्गत मुद्रा ऋण के प्रकरण तय समयसीमा मे निराकरण करने निर्देष तथा जिले का ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर जोर दिया।
बैठक के दौरान अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार द्वारा विभिन्न बैंकों के कार्य निष्पादन तथा अपने-अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता में काफी सुधार हुआ है और अधिक से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों एवं बैंक प्रबंधकों के साथ टीम वर्क से कार्य करते हुए आगामी बैठक से पूर्व और भी बेहतर परिणाम देने की अपील की गई। बैठक में रिजर्व बैंक के एल.डी.ओ. नाबार्ड के डी.डी.एम, एवं विभिन्न बैंक शाखा प्रबंधक, महाप्रबंधक उद्योग, उप संचालक कृषि, उप संचालक पशुपालन, कार्यपालन अधिकारी अंत्यव्यवसायी, सहायक संचालक उद्यान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आपसी सहमति, समझौता से होगी समाधानकोरिया : तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार 21 सितम्बर को आयोजित है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा ने जानकारी ने दी है कि माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद रिजवान खान ने न्यायाधीशगण, बैंक अधिकारियों एवं जिला अधिवक्ता संघ के साथ विगत दिनों आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के सम्बंध में एक अहम बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिए थे।
बता दें नेशनल लोक अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मोहम्मद रिजवान खान ने बैंक, नगर पालिका, दूरभाष के अधिकारियों, बीमा कम्पनी के अधिवक्ता एवं अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक प्रकरण चिन्हांकित कर लोक अदालत के पूर्व, प्रकरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत करने का निर्देश दिए थे। लोक अदालत में उन्होंने अधिवक्तागण से राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, पारिवारिक मामले एवं क्लेम प्रकरण को लोक अदालत के माध्यम से आपसी सहमति, समझौता के माध्यम से समाधान व निराकृत किए जाएंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी और विद्यार्थियों ने किया अवलोकनकोरिया : देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में ''विकसित भारत'' प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना थीम पर आधारित एक छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का आयोजन जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें श्री मोदी के बाल्यकाल से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा को दर्शाया गया है।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने अन्य अधिकारियों और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि ष्प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के जीवन की झलक को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया है। यह प्रदर्शनी न केवल प्रधानमंत्री के जीवन को करीब से जानने का अवसर देती है, बल्कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण से प्रेरणा लेने का एक माध्यम भी है।ष्
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं और देश के सर्वांगीण विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला जनसंपर्क के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री के जीवन और उनके योगदान पर विस्तृत जानकारी भी दी। विद्यार्थियों ने कहा कि इस प्रदर्शनी से उन्हें अपने जीवन में भी कर्तव्यनिष्ठा और अडिगता से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है।
प्रदर्शनी में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास योजनाओं की जानकारी भी छाया चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत की गई, जिससे आमजन इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित हो सके। यह प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में चलेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : आज 17 सितंबर को ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ पखवाड़ा का जिले में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रट सभाकक्ष में अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरूण मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत के ग्राम भैंसवार में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान आई.डी.क्रमांक. 532003012 को दो भागों में विभाजित करते हुए एवं नवीन पृथक राषन दुकान का सृजन बदरा एवं जामटिकरा को संयुक्त रूप से कलेक्टर द्वारा अनुमोदित किया गया। उक्त शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन हेतु इच्छुक महिला स्व सहायता समूहों लैम्प्स, अन्य समूह एवं सहकारी समितियों से दुकान आंबटन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।संबंधित आवेदन पत्र प्रस्ताव सहित जिसमें दुकान संचालन हेतु पूॅजी की व्यवस्था महिला स्व सहायता समूह के लिए ग्रेडिंग पंजीयन, बैंक खाता सहित 28 सितम्बर 2024 कार्यालयीन तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नमावली निर्धारित कार्यक्रम अनुसार तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपील प्राधिकारी नियुक्त किया है।कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर एवं सोनहत को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसील बैकुण्ठपुर, बचरा-पोड़ी, पटना एवं सोनहत के तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। फोटोयुक्त निर्वाचक नमावली तैयार करने सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए अपीलीयी अधिकारी अपर कलेक्टर होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी/अपर कलेक्टर/डिप्टी कलेक्टर के मध्य पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए श्रीमती अंकिता सोम, अपर कलेक्टर कोरिया को उन्हें पूर्व में आवंटित कार्यों के अतिरिक्त नोडल अधिकारी, नगरीय प्रशासन विभाग (नगर पालिका बैकुण्ठपुर/शिवपुर चरचा/नगर पंचायत पटना), मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना/प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना तथा पूर्व आदेश द्वारा जिला रोजगार अधिकारी को लाइवलीहुड कालेज में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है।इसके अलावा हितग्राहियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के साथ समन्वय करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु प्रभारी अधिकारी नामांकित किया गया था, में आंशिक संशोधन करते हुए जिला रोजगार अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है। सहायक नोडल अधिकारी, अपर कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अब कार्यों का सम्पादन करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नवनियुक्त सदस्यों को शाल श्रीफल देकर किया गया सम्मानितकोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने रेडक्रॉस की गतिविधियों, सदस्यता अभियान, रेडक्रॉस दवा दुकान, ब्लड सेंटर, एंबुलेंस के संचालन, निःक्षय मित्र अभियान, सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर जानकारी ली गई। बैठक में नवनियुक्त सदस्यों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अधिक से अधिक सदस्य बनाने हेतु प्रेरित करने को कहा।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र छात्राओं के रेडक्रॉस सोसायटी जोड़ने की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को रेडक्रॉस की गतिविधियों से अवगत कराएं, जिससे उनके मन में सेवा एवं दान की भावना आए। साथ ही उनकी सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। इसी तरह उन्होंने कॉलेज के छात्र छात्राओं को भी प्रोत्साहित किए जाने की बात कही।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर प्रियंका रानी गुप्ता, सोनहत एसडीएम श्री राकेश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, श्री शैलेश शिवहरे, महेंद्र वेद, डॉ गौरव कांत बड़ेरिया, श्री नरेश सोनी, श्री बसंत राय, श्री सुभाष सोनी, श्री रवि गुप्ता, श्री आशीष बड़ेरिया, श्री हीमांशु अवस्थी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
4 हजार 240 हितग्राहियों के खाते में पहुंची पहली किश्तकोरिया : आज अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कोरिया जिले के हजारों परिवारों को पक्के मकान का मालिक बनने के लिए लगभग 17 करोड़ रूपए सीधे हस्तांतरित किए। प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले के 4 हजार 240 पात्र हितग्राहियों को आज उनके आवास योजना की प्रथम किश्त की राशि प्राप्त हुई।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी हितग्राहियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर करते हुए सीधे हितग्राही के खातों में आदान राशि प्रदान की। उन्होंने बताया कि जिले में 2024-25 में वंचित वर्ग के 5 हजार 244 हितग्राहियों को आवास योजना में लाभान्वित किया जाना है।इसके अंतर्गत आज बैकुंठपुर जनपद पंचायत में 2 हजार 950 पात्र हितग्राहियों को तथा सोनहत जनपद पंचायत में 1 हजार 290 पात्र हितग्राहियों को प्रथम किश्त राशि प्रदान कर दी गई है। राज्य स्तरीय समारोह में आज प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश के लाखों हितग्राहियों को योजना का लाभ देते हुए डीबीटी के माध्यम से लाभान्वित किया है।जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि सभी हितग्राहियों को जल्द पक्के मकान का सपना साकार करने के लिए मैदानी अमले के द्वारा हर संभव मदद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून से प्रतिवेदित दिनांक तक 1049.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तहसील बैकुण्ठपुर में 1022.6, सोनहत में 967.7, पटना में 1281.4 एवं पोड़ी बचरा में 926.6, मिमी कुल वर्षा दर्ज की गई है। तहसील बैकुण्ठपुर में 37.7, सोनहत में 90.3, पटना में 60.1 एवं पोड़ी बचरा में 84.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आम लोगों की समस्याओं का करें समाधानकोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में समय-सीमा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी विभागों को समय पर प्रकरणों के निराकरण के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
बैठक में कलेक्टर ने जाति-निवास-आय प्रमाण पत्र वितरण की प्रगति पर विशेष ध्यान देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र शीघ्र जारी किए जाएं। साथ ही पशुपालन विभाग को मवेशियों के टीकाकरण पर जोर देने और पशुपालकों को मवेशियों को खुले में न छोड़ने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से सड़क निर्माण हेतु अधिग्रहीत भूमि के मुआवजा प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करने और जर्जर सरकारी भवनों की पहचान कर उन्हें डिस्मेंटल करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए, कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को रेडक्रॉस सोसायटी का सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण को शीघ्र पूर्णता के निर्देश भी दिए।
बैठक में शिक्षा विभाग के अंतर्गत पीएम श्री स्कूल और स्कूल जतन योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने अपूर्ण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षण देकर उन्हें योजना का लाभ देने के लिए महाप्रबंधक उद्योग को भी निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने कृषि विभाग से रबी फसल के लिए खाद-बीज की मांग पर जानकारी ली और धान के स्थान पर दलहन, तिलहन, और रागी जैसी वैकल्पिक फसलों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर जनदर्शन में मिले 29 आवेदन कलेक्टर ने सभी आवेदनों पर गंभीरता से समीक्षा करते हुए, संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवेदनों का जल्द निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में मुख्य रूप से राजस्व मामलों, मजदूरी भुगतान, सहित अन्य मामलों से संबंधित 29 आवेदन प्राप्त हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवारा मवेशियों और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देशकोरिया : जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने संयुक्त रूप से जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक में आवारा मवेशियों को सड़कों से हटाने, अपराधियों पर नकेल कसने और यातायात प्रबंधन सहित अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को हटाने के लिए नगरीय निकाय, पशुपालन और जनपद पंचायत के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर बैठे मवेशियों से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए मवेशियों के मालिकों का चिन्हांकन कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक श्री परिहार ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों के साथ नियमित संपर्क बनाए रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि अपराधियों के मन में कानून का डर होना चाहिए, जबकि आम जनता के साथ पुलिस का दोस्ताना व्यवहार बना रहे।
यातायात प्रबंधन को लेकर बाजार और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वाहनों की पार्किंग को सुव्यवस्थित करने के लिए नगर पालिका और ट्रैफिक पुलिस को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। घड़ी चौक में बने पार्किंग स्थल का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए आम जनता को जागरूक करने पर भी जोर दिया गया। श्री परिहार ने अवैध नशीली पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग और सवारियों को बैठाने पर भी सख्त कदम उठाने की बात कही।
बैठक में चिटफंड कंपनियों के अवैध संचालन पर तत्काल कार्यवाही और अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिले में डीजे (डिस्क जॉकी) और माउंटेन व्हीकल के संचालन पर प्रतिबंध लगाने और सड़कों किनारे लगने वाले पंडालों को हटाने की बात कही गई। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर सहित जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला अधिकारियों द्वारा शैक्षिक संस्थानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।इसी कड़ी में 14 सितंबर को सुदूर वनांचल विकासखंड सोनहत के शासकीय प्राथमिक शाला जोगिया का जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक श्री बहादुर राम बघेल 17 अगस्त 2024 से बिना किसी पूर्व सूचना के लगातार अनुपस्थित पाए गए।
शाला प्रबंधन के समिति के सदस्य एवं छात्र छात्राओं के पालकों के द्वारा बताया गया कि सहायक शिक्षक श्री बघेल शाला में नियमित नहीं आते है इससे विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है एवं उन पर दुष्प्रभाव पढ़ रहा है। श्री बघेल का कृत्य प्रथम दृष्टयता गंभीर कदाचरण में पाया गया जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम, 1965 के नियम 3 के विपरीत होने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपिल) नियम 1966 के नियम 9 के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला जोगिया के सहायक शिक्षक श्री बहादुर राम बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में कार्य इनका वर्तमान मुख्यालय विकासखंड सोनहत के शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निर्धारित किया जाता है। निलंबन काल में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : 21वीं पशु संगणना 2024 के लिए कोरिया जिले में एक दिवसीय "हैंड्स-ऑन" प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न हुआ। पशुधन विकास विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में जिले के प्रगणकों और सुपरवाइजर्स को उनकी जिम्मेदारियों और ऑनलाइन पशु संगणना ऐप के उपयोग की जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर डॉ. रूपेश सिंह ने सभी प्रगणकों और सुपरवाइजर्स को सटीकता से कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।उन्होंने पशु पालकों की जानकारी को सही ढंग से दर्ज करने पर जोर दिया, जिसमें उनके नाम, पते और पशुधन की कैटेगरी की सही जानकारी शामिल है। इस बार पशु संगणना को ऑनलाइन मोड में पूरा किया जाना है, जिसके लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से संगणना कार्य का अभ्यास कराया गया।उपसंचालक डॉ. विभा सिंह ने जिले के सभी कृषकों और पशुपालकों से अपील की कि वे प्रगणकों को सही जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि संगणना में पशुधन की नस्लवार सटीक जानकारी दर्ज हो सके। इस कार्यक्रम में अति. उपसंचालक डॉ. राकेश कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : स्वास्थ्य संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. अनिल शुक्ला ने जिला प्रवास के दौरान आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेंगनी का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया एवं स्वास्थ्य अधिकारियो एवं कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डॉ. अनिल शुक्ला ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेंगनी के फार्मासिस्ट को कार्य मे लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा पाए गए कमियों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिये।उन्होनें राष्ट्रीय कार्यक्रमों के साथ साथ संस्थागत प्रसव को बढ़ाने हेतु निर्देश दिये। छूटे हुए आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों का सत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशरफ अंसारी, विकास खण्ड प्रभारी पटना बी.एम.ओ डॉ प्रशांत सिंह , विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक तबिता भगत बी.ई.टी.ओ अमृत लाल टुंडे समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के ब्लाक नोडल अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कारीगरों, उद्यमी एवं शिल्पकारों को दी गई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारीकोरिया : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत पटना पंचायत भवन में शिविर का आयोजन कर इच्छुक कारीगरों, शिल्पकारों एवं उद्यमी को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस शिविर में लगभग 200 हितग्राहियों ने भाग लिया।ज्ञातव्य है कि भारत सरकार द्वारा परम्परागत कारीगरों एवं शिल्पकारों की विश्वकर्मा के रूप में पहचान कर उनका कौशल उन्नयन करने, उनकी योग्यता, क्षमता एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु आधुनिक औजार टूलकिट प्रदान करने, संपार्श्विक मुक्त ऋण प्रदान करने व उन्नति के लिए विभिन्न बाजारांे से जोड़ने हेतु प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रारंभ किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब तक 816 श्रम पंजीयन एवं 774 का किया गया नवीनीकरणकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार श्रम विभाग द्वारा जिले में 27 अगस्त से 22 अक्टूबर तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में श्रम पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में अब तक 816 श्रम पंजीयन एवं 774 का नवीनीकरण किया गया। श्रम पदाधिकारी ने श्रमिकों से आग्रह किया है कि अधिक-से-अधिक शिविर में उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराएं तथा विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ लें।बता दें कि विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के अंतर्गत 13 सितम्बर को ग्राम रटगा, 18 सितम्बर को ग्राम सारा, 20 सितम्बर को ग्राम गदबदी, 24 सितम्बर को ग्राम अमरपुर, 26 सितम्बर को ग्राम मनसुख, 30 सितम्बर को ग्राम पिपरा, 03 अक्टूबर को ग्राम छिंदिया, 07 अक्टूबर को ग्राम नरकेली, 09 अक्टूबर को ग्राम पतरापाली, 11 अक्टूबर को ग्राम सरभोका, 15 अक्टूबर को ग्राम सावांरावां, 17 अक्टूबर को ग्राम तेन्दुआ, 21 अक्टूबर को ग्राम बिलारो में श्रम विभाग के द्वारा श्रम पंजीयन के द्वारा शिविर का आयोजित किया जायेगा।
इसी प्रकार विकासखण्ड सोनहत के अंतर्गत 16 सितम्बर को ग्राम घुघरा, 19 सितम्बर को ग्राम कटगोड़ी, 23 सितम्बर को ग्राम मधला, 25 सितम्बर को ग्राम नौगई, 27 सितम्बर को ग्राम मझारटोला, 01 अक्टूबर को ग्राम सुन्दरपुर, 04 अक्टूबर को ग्राम केशगवां, 08 अक्टूबर को ग्राम बेलिया, 10 अक्टूबर को ग्राम बोड़ार, 14 अक्टूबर को ग्राम लटमा, 16 अक्टूबर को ग्राम रजौली, 18 अकलासरई, 22 अक्टूबर को ग्राम कुशहा में श्रम विभाग के द्वारा श्रम पंजीयन शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभाग के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के दिए निर्देशनवीन निर्माणाधीन जिला चिकित्सालय एवं एम.सी.एच भवन का किया निरीक्षणकोरिया : संभागीय संयुक्त संचालक डॉ0 अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजित कर विभाग के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। संयुक्त संचालक डॉ0 शुक्ला ने खराब परफॉर्मेंस वाले कार्यक्रमों में नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक तथा जिला अस्पताल के सिविल सर्जन एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागीय संयुक्त संचालक डॉ0 अनिल कुमार शुक्ला द्वारा मुख्य रूप से क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की सराहना की गई एवं कुष्ठ कार्यक्रम के प्रति नाराजगी जाहिर की गई, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, मुख्य स्वास्थ्य कार्यक्रम में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया। नर्सिंग होम एक्ट में पंजीकृत सभी संस्थाओं में लगातार निरीक्षण तथा छुटे हुए आयुष्मान हितग्राहियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। डॉ. शुक्ला ने कोरिया जिले को सरगुजा संभाग के अंतर्गत सभी जिलों की अपेक्षा बेहतर कार्य के लिए सराहना की।
इस दौरान उन्होंने नवीन निर्माणाधीन जिला चिकित्सालय एवं एम.सी.एच भवन का निरीक्षण किया तथा जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय में पोषण अभियान अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह 2024 कार्यक्रम में शामिल होकर संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करने का आहृान किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनहत एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़ार का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा पाये गये कमियों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।