-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन के उपरांत, आज शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में जिला एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा ग्राम पंचायतों में उपसरपंच निर्वाचन हेतु मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, उन्होंने निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए और आवश्यक सावधानियों की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचंद्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल वाजपेयी, जिले के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं जनपद पंचायत के मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे। मालूम हो कि जिले की जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव दिनांक 04 मार्च, 2025 को दोपहर 2 बजे सम्पन्न होंगे।जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव दिनांक 05 मार्च, 2025 को दोपहर 2.00 बजे सम्पन्न होंगे। वही ग्राम पंचायतों में उप सरपंच का चुनाव दिनांक 8 मार्च, 2025 को दोप 12 बजे सम्पन्न होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 संपन्न हो गया है। इसके अंतर्गत पंचायत आम चुनाव 2025 हेतु जारी आदर्श आचार संहिता को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही प्रभावशून्य घोषित कर दिया गया है। यह निर्णय 25 फरवरी 2025 को चुनाव कार्यक्रम की समाप्ति और परिणामों की घोषणा के साथ लिया गया। आदर्श आचार संहिता की समाप्ति से प्रशासनिक कार्यों की सामान्य प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 01 मार्च 2025 से 28 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण 24 फरवरी 2025 को शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में केंद्राध्यक्षों को किया गया। यह सामग्री सील बंद पेटियों में पुलिस सुरक्षा के बीच बसों द्वारा संबंधित थानों में जमा करने के लिए रवाना की गई। सभी परीक्षा केंद्रों की सील बंद पेटियाँ सुरक्षित रूप से थानों में रख दी गई हैं। परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक निर्धारित किया गया है।इस वर्ष शिक्षा जिला बेमेतरा में कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें हाई स्कूल परीक्षा में 13,955 और हायर सेकंडरी परीक्षा में 8,572 परीक्षार्थी शामिल होंगे। गोपनीय सामग्री के वितरण के समय जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे, प्राचार्य श्री एस.पी. कोशले, व्याख्याता श्री संतराम साहू, श्री चितरेखा ठाकुर, श्री सत्येन्द्र सिंह राजपूत, श्री मनोज कुमार बक्शी, श्री गिरजा शंकर शर्मा, तथा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर से प्रतिनिधि श्री अंसुमन कसेर उपस्थित थे। सामग्री का सुव्यवस्थित और समय पर वितरण सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय के परीक्षा कक्ष प्रभारी श्री चेतन दास बंजारे भी मौजूद रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ की 16वीं विधानसभा के पांचवें सत्र का आयोजन सोमवार, 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 21 मार्च 2025 तक चलेगा। इस संदर्भ मे कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने एक पत्र जारी कर इस दौरान प्राप्त होने वाले प्रश्नों के उत्तर शीघ्रता से तैयार करने और संबंधित जानकारी शासन एवं उच्च कार्यालयों को भेजने के लिए जिले में डॉ. अनिल कुमार बाजपेयी, अपर कलेक्टर, को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है |अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे शीघ्र उत्तर तैयार कर संबंधित जानकारी को समय पर प्रस्तुत करें। नोडल अधिकारी से संबंधित जानकारी दूरभाष क्रमांक 07824-222065, 07824-222103, फ़ैक्स क्रमांक 07824-222029, मोबाइल नंबर 9399156338, ई-मेल [email protected] है | -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव कि तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने आज साजा जनपद पंचायत के पंडित देवीप्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय मे स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण पंचायत चुनावों की तैयारी की समग्र समीक्षा और मतदान सामग्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, रिटर्निंग अधिकारी धनीराम रात्रे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे |साजा और बेरला जनपदों में 23 फरवरी 2025 को त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण के चुनाव होंगे, जिनके लिए मतदान सामग्री का वितरण 22 फरवरी को किया जाना है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने इस दौरान स्ट्रॉन्ग रूम में मतदान सामग्री की सुरक्षा व्यवस्था और मतदान कर्मियों के वितरण सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से चल रही हैं और चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराना सर्वोपरि है। उन्होंने मतदान सामग्री की समय पर और सुरक्षित वितरण पर विशेष जोर दिया, ताकि सभी मतदान केंद्रों पर सामग्री सुगमता से पहुंचाई जा सके। जनपद पंचायत साजा के अधिकारियों ने भी कलेक्टर को निर्वाचन संबंधी तैयारियों की जानकारी दी और चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए इंतजामों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यह सुनिश्चित किया कि स्ट्रॉन्ग रूम और मतदान स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो, ताकि पंचायत चुनाव शांति पूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में बेमेतरा व नवागढ़ जिलापंचायत सदस्य के 07 विजयी प्रत्याशियों को आज रिटर्निंग अधिकारी जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल की उपस्थिति में विधिवत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह प्रमाण पत्र वितरण समारोह जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुआ, जहां जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों की औपचारिक घोषणा के साथ प्रमाण पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर जनपद पंचायत बेमेतरा और नवगढ़ के रिटर्निंग अधिकारी दिव्या पोटाई और प्रकाश भारद्वाज सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे |
जिलापंचायत सदस्य के निर्वाचित सदस्यों में प्रमुख नाम जिसमे अंजली नंदराम गंधर्व निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 कठौतिया, हरीश पंचराम साहू क्षेत्र क्रमांक 02 बालसमुंद, बालकुमारी ध्रुव क्षेत्र क्रमांक 03 चंदनु, शशि प्रभा गायकवाड़ क्षेत्र क्रमांक 04 बसनी, सुशीला जोशी क्षेत्र क्रमांक 05 मल्दा, अंजू बघेल क्षेत्र क्रमांक 06 संबलपुर और मधु राय क्षेत्र क्रमांक 07 प्रतापपुर शामिल हैं। ये सभी सदस्य बेमेतरा व नवागढ़ के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से चुने गए हैं और इनका चयन शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी टेकचंद अग्रवाल ने ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी और उन्हें अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों का यह चरण ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और पंचायत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सभी निर्वाचित सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का संकल्प लिया। बेमेेतरा व नवागढ़ जिला पंचायतों के सदस्य पर निर्वाचित हुए प्रत्याशियों को इस अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इन निर्वाचित जिला पचायत सदस्य को अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में विकास की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे कि ग्रामीण विकास की योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सके। इस प्रमाण पत्र वितरण समारोह के साथ, बेमेतरा व नवागढ़ जिला पंचायत सदस्य के सभी विजयी प्रत्याशियों ने ग्रामीण विकास और जनहित के लिए ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला चिकित्सालय बेमेतरा में प्रत्येक बुधवार को जिला मेडिकल बोर्ड के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव ने बताया कि आगामी बुधवार, 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि का शासकीय अवकाश होने के कारण, इस बार यह मेडिकल बोर्ड 27 फरवरी, गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। इस दिन लाभार्थी अपने चिकित्सा प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए जिला चिकित्सालय में पहुंच सकते हैं।इसी के साथ, दिव्यांग बोर्ड भी इसी दिन आयोजित होगा, जिससे दिव्यांगजनों को भी प्रमाण पत्र एवं अन्य संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी भी सुनिश्चित की गई है। जिला चिकित्सालय दुर्ग से अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. एम. के. नायक और ई.एन.टी. विशेषज्ञ डॉ. एम. के. मरकाम को विशेष रूप से बेमेतरा जिला चिकित्सालय में तैनात किया गया है, ताकि मेडिकल बोर्ड और दिव्यांग बोर्ड का सफलतापूर्वक संचालन सुनिश्चित किया जा सके।लाभार्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तारीख पर समय पर पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में नवागढ़ जनपद पंचायत के 24 विजयी प्रत्याशियों को आज रिटर्निंग अधिकारी प्रकाश भारद्वाज की उपस्थिति में विधिवत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह प्रमाण पत्र वितरण समारोह बेमेतरा में संपन्न हुआ, जहां निर्वाचित सदस्यों की औपचारिक घोषणा के साथ-साथ ग्राम पंचायत के पंच और सरपंच पदों पर विजयी प्रत्याशियों को भी उनके प्रमाण पत्र सौंपे गए।
नवागढ़ जनपद पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में प्रमुख नाम दशरीत सियाराम गोड, भुनेश्वरी रितु कुमार साहू, भारती आहिरे, पूजा नागेश्वर बजारे, धरमदास दिवाकर, अमित कुमार, खोरबाहरा साहू, श्रीमति सिलसिला कुर्रे, पूजा नरेन्द्र भारती, कमलेश्वरी बंजारे भंजन, नरेश वर्मा, शिवप्रसाद साहू, सावित्री तोरन राजपूत, केदार साहू, तारकेश्वरी साहू, देवेन्द्र कुमार वर्मा, भारती डैनी ठाकुर, मिथलेश वर्मा, माया हीरा बारले, उमेश जगदीश साहू, रानी साहू, जितेन्द्र कुमार मात्रे, मीना बाई साहू, और परमेश्वर वर्मा शामिल हैं। ये सभी सदस्य नवागढ़ के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से चुने गए हैं और इनका चयन शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी और उन्हें अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों का यह चरण ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और पंचायत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी निर्वाचित सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का संकल्प लिया।
नवागढ़ जनपद पंचायत के साथ ही ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंच पदों पर निर्वाचित हुए प्रत्याशियों को भी इस अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इन निर्वाचित पंच और सरपंचों को अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में विकास की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे कि ग्रामीण विकास की योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सके। इस प्रमाण पत्र वितरण समारोह के साथ, नवागढ़ जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के सभी विजयी प्रत्याशियों ने ग्रामीण विकास और जनहित के लिए ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण में बेमेतरा जिले में कुल 80.06% मतदान दर्ज किया गया। यह निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और लोगों ने बड़ी संख्या में अपने मतदान अधिकार का उपयोग किया। जिले के दोनों जनपद पंचायतों, बेमेतरा और नवागढ़ में, लोगों का मतदान के प्रति उत्साह देखा गया।
बेमेतरा जनपद पंचायत: 80.64%
मतदान बेमेतरा जनपद पंचायत में कुल 108 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ, जहां 152,768 कुल मतदाता थे। इनमें से 123,196 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 80.29% और महिला मतदाताओं का प्रतिशत 81% रहा, जो यह दर्शाता है कि महिलाओं ने इस बार मतदान में पुरुषों से भी अधिक सक्रिय भागीदारी दिखाई।
नवागढ़ जनपद पंचायत: 79.50%
मतदान नवागढ़ जनपद पंचायत में 111 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान संपन्न हुआ, जिसमें कुल 156,196 मतदाता पंजीकृत थे। इनमें से 124,173 मतदाताओं ने मतदान किया। नवागढ़ में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 79.42% रहा, जबकि महिलाओं का प्रतिशत 79.58% दर्ज किया गया। कुल मतदान का आंकड़ा बेमेतरा जिले में प्रथम चरण में कुल 219 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ। जिले में 308,964 मतदाताओं में से 247,369 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।कुल मतदान प्रतिशत 80.06% दर्ज किया गया, जिसमें पुरुष मतदाता 79.85% और महिला मतदाता 80.28% शामिल हैं। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा, जो महिलाओं की बढ़ती राजनीतिक जागरूकता और सहभागिता को दर्शाता है। शांतिपूर्ण चुनाव का माहौल निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान बेमेतरा जिले में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। जिला प्रशासन और पुलिस बल ने मिलकर सुचारू चुनाव संपन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्था की थी।
जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने और अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए। इस कारण मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत अच्छा रहा। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी और प्रत्येक मतदान केंद्र पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सख्त इंतजाम थे। चुनाव का महत्व और आगे की राह यह निर्वाचन ग्रामीण विकास और स्थानीय प्रशासन की दिशा तय करने के लिए महत्वपूर्ण है। त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में ग्राम पंचायतों का प्रमुख स्थान है, जहां से स्थानीय विकास और ग्रामीण जनता की समस्याओं के समाधान की पहल होती है।
बेमेतरा जिले में उच्च मतदान प्रतिशत स्थानीय लोगों के लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास और भागीदारी को दर्शाता है। अब सभी की नजरें अगले चरण के मतदान और नतीजों पर होंगी, जो जिले की आगामी पंचायत संरचना और नीतियों को तय करेंगे। इस मतदान में महिलाओं और युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने यह भी साबित किया कि लोग अब अपने अधिकारों के प्रति अधिक सजग और जागरूक हो रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मतदान दलों की सुरक्षित वापसी, चुनाव सामग्री का संकलन जारीबेमेतरा : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान बेमेतरा और नवागढ़ जनपदों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिला प्रशासन की सटीक रणनीति और सुरक्षा बलों की तैनाती ने यह सुनिश्चित किया कि मतदान बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके। मतदाताओं ने लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर उपस्थिति दर्ज कराई। अब मतदान समाप्ति के बाद मतदान दल अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सुरक्षित रूप से चुनाव सामग्री के साथ निर्धारित केंद्रों पर वापस लौटे।मतदान समाप्ति के बाद बेमेतरा और नवागढ़ जनपदों के मतदान दल चुनाव सामग्री के साथ संकलन केंद्रों मे पहुंच चुके है । बेमेतरा जनपद के मतदान दल अपनी सामग्री को कृषि उपज मंडी में जमा किया गया , जबकि नवागढ़ जनपद के मतदान दल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नवागढ़ में चुनाव सामग्री जमा कर लिया गया है । जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि सामग्री जमा करने की प्रक्रिया भी सुचारू और व्यवस्थित रूप से पूरी हो, ताकि अगली चरण की तैयारी में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
जिला प्रशासन का सराहनीय प्रयास
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक तैयारी की थी। सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया गया था, जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मतदान दलों को भी बेहतर ढंग से प्रशिक्षित किया गया था, जिससे चुनाव प्रक्रिया सुगम रही।
सुरक्षा और सुगमता के इंतजाम
मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती ने यह सुनिश्चित किया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रहे। मतदान दलों की वापसी के समय भी सुरक्षा बलों ने पूरी सतर्कता के साथ काम किया, जिससे सामग्री का सुरक्षित संकलन सुनिश्चित किया जा सके।
लोकतंत्र की सफलता
प्रथम चरण के मतदान में ग्रामीणों की भागीदारी और प्रशासन की उत्कृष्ट व्यवस्था ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की सफलता को सुनिश्चित किया है। अब सभी की निगाहें चुनाव के अगले चरणों पर हैं, जहां ग्रामीण मतदाता एक बार फिर से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और जिले की पंचायतों के लिए प्रतिनिधियों का चयन करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत पंच, सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणामों के टेबुलेशन (परिणाम सारणीकरण) की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इस प्रक्रिया के लिए दो महत्वपूर्ण दिन निर्धारित किए गए हैं – 19 फरवरी और 20 फरवरी। 19 फरवरी 2025 – पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्यों के परिणाम 19 फरवरी को पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणामों का अंतिम टेबुलेशन किया जाएगा। यह प्रक्रिया जनपद पंचायत कार्यालय में सम्पन्न होगी। इस दिन विजेता उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी, साथ ही उन्हें उनके विजयी प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, और इस अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं प्रशासनिक टीम उपस्थित रहेगी।
20 फरवरी 2025 – जिला पंचायत सदस्यों के परिणामइसके अगले दिन, 20 फरवरी को जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणामों का अंतिम टेबुलेशन होगा। इस दिन जिला पंचायत के विजेताओं की घोषणा की जाएगी और उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। जिला स्तर पर इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा के निर्देशन मे इस चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन की देखरेख में परिणाम की यह प्रक्रिया पारदर्शी रूप से सम्पन्न की जाएगी। सभी उम्मीदवारों और संबंधित अधिकारियों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायत चुनाव की यह प्रक्रिया ग्रामीण स्तर पर जनप्रतिनिधियों के चयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्थानीय प्रशासन को जनसुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए चुने हुए प्रतिनिधियों का सहयोग मिलेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सपरिवार पहुंचे मतदान केंद्र, लोकतंत्र में आस्था का किया प्रदर्शनबेमेतरा : बेमेतरा जिले के कुरा गांव में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के पहले चरण में खाद्य मंत्री दयाल दास ने अपने सपरिवार के साथ मतदान किया। अपने गृह ग्राम में पहुंचकर उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन किया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।मंत्री दयाल दास ने अपने परिवार के साथ स्थानीय मतदान केंद्र पर मतदान किया। उनके आगमन से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। दयाल दास ने इस अवसर पर कहा, "मतदान लोकतंत्र की नींव है, और हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करके देश के भविष्य निर्माण में योगदान दे।"
उन्होंने युवाओं और सभी मतदाताओं को मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेने का संदेश भी दिया। खाद्य मंत्री के मतदान केंद्र पर आने से ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल रहा। ग्रामीणों ने उन्हें मतदान केंद्र पर देखा और उनकी उपस्थिति से प्रभावित हुए। दयाल दास का सपरिवार मतदान में भाग लेना ग्रामीणों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।उनके साथ उनके परिवार के सदस्यों ने भी मतदान किया, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति उनके समर्पण का संदेश पूरे क्षेत्र में गया। सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कुरा गांव में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बेमेतरा, श्री रणबीर शर्मा ने आज शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में आयोजित एनएमएमएसई (नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा) 2024-25 का निरीक्षण किया। कक्षा आठवीं के लिए आयोजित इस परीक्षा की प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक संचालित हुई, जिसमें कुल 1119 पंजीकृत छात्रों में से 1074 छात्र उपस्थित रहे और 45 छात्र अनुपस्थित रहे, जिससे कुल उपस्थिति 95% से अधिक दर्ज की गई।
निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष श्री संतराम साहू, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे, डीएमसी श्री नरेन्द्र वर्मा, एपीसी श्री भूपेन्द्र कुमार साहू, पर्यवेक्षक शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने केंद्र की व्यवस्था और परीक्षा संचालन की सुचारूता की सराहना की। द्वितीय पाली दोपहर 1:00 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की गई, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने बेरला विकासखंड के दो परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।शासकीय महाविद्यालय बेरला में कुल 502 पंजीकृत छात्रों में से 484 छात्र उपस्थित रहे, जबकि 18 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार, शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बेरला में कुल 240 छात्रों में से 233 छात्र उपस्थित रहे, और 07 अनुपस्थित रहे, जिससे इस केंद्र पर 96% से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई। निरीक्षण के दौरान कन्या शाला की प्राचार्या श्रीमती पूर्णिमा दास, एपीसी श्री भूपेन्द्र कुमार साहू, बीआरसीसी बेरला श्री खोमलाल साहू, एबीईओ बेरला श्री ठाकुर एवं उईके सर सहित अन्य पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के नगरी निकाय चुनावों के परिणामों की घोषणा के बाद जिले के 01 नगर पालिका परिषद् तथा सभी 09 नगरीय निकायों में विजयी प्रत्याशियों को विधिवत रूप से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। नगर पालिका परिषद सहित सभी नगर पंचायतों में सफलतापूर्वक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद, बेमेतरा नगरपालिका परिषद सहित नगर पंचायत में अपनी जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों को विधिवत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। *नगर पालिका परिषद बेमेतरा में भाजपा प्रत्याशी विजय सिन्हा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर रणबीर शर्मा के नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया को शांति और निष्पक्षता से संपन्न किया गया। सभी 10 नगरीय निकायों के विजयी अध्यक्षों और पार्षदों को प्रमाण पत्र वितरण की प्रक्रिया प्रशासनिक स्तर पर पूरी की गई। रणबीर शर्मा ने सभी विजयी प्रत्याशियों को उनके भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता की महत्वपूर्ण भागीदारी को सराहा। इन चुनावों के परिणामों से बेमेतरा जिले में राजनीति के समीकरण और भविष्य के विकास की दिशा को लेकर उत्सुकता बढ़ी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला बेमेतरा के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा शिक्षकों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस विज्ञापन के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दाढ़ी, शिवलाल राठी बेमेतरा, सिंधौरी, कुसमी, हसदा, कठिया रांका, ठेलका, बेरला, थानखम्हरिया, परपोड़ी, राजा मोहगांव, साजा, देवरबीजा, मारो, नांदघाट और नवागढ़ में शिक्षकीय पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।कलेक्टर एवं अध्यक्ष, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति, जिला बेमेतरा (छ.ग.) द्वारा ज्ञापन क्रमांक/12496/स्था./अंग्रेजी माध्यम/संविदा भर्ती 05 दिसम्बर 2024 को विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें अभ्यर्थियों को 16 दिसम्बर 2024 तक स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। उक्त विज्ञापन के मेरिट सूची जारी उपरांत 12, 13 और 14 फ़रवरी 2025 को साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची पदवार एवं विषयवार जारी की गई थी। अपरिहार्य कारणों से इस संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को अब निरस्त कर दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 के तहत, 11 फरवरी 2025 को मतदान के समापन के उपरांत आज जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में प्रेक्षक श्री अमिताभ बाजपेयी द्वारा एक महत्वपूर्ण संवीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रिटर्निंग अधिकारी और सभी अभ्यर्थियों की उपस्थिति में मतदान प्रक्रिया की समीक्षा की गई। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, जिले में हुई इस संवीक्षा बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग ने जिले में हुए मतदान का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी नगरीय निकायों में औसतन 77.44 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो कि निर्वाचन प्रक्रिया में जनता की सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है। जिले के किसी भी मतदान केन्द्र से किसी भी प्रकार की गंभीर शिकायत प्राप्त नहीं हुई और मतदान कार्य शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।
प्रेक्षक श्री अमिताभ बाजपेयी ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी, राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सफल चुनाव प्रक्रिया में सभी का योगदान सराहनीय है और आगे की प्रक्रिया में भी इसी तरह का सहयोग अपेक्षित है। बैठक में नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के मतदान प्रतिशत की जानकारी दी गई। साथ ही अभ्यर्थियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और कुछ महत्त्वपूर्ण सुझाव भी दिए, जो भविष्य की निर्वाचन प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने में सहायक हो सकते हैं। इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद और पार्षद पद के अभ्यर्थी भी उपस्थित रहे। बैठक में शांतिपूर्ण वातावरण और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी संबंधित पक्षों की प्रशंसा की गई । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने मतदान दलों का बढ़ाया हौसला, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के दिए निर्देशचुनाव का सफल और सुरक्षित संचालन प्रशासन की प्राथमिकता - कलेक्टरजिले के 171 मतदान केंद्रों पर 75,106 मतदाता करेंगे मतदान, महिला मतदाता पुरुषों से अधिकबेमेतरा : बेमेतरा जिले के 01 नगर पालिका परिषद और 09 नगर पंचायतों में 11 फरवरी 2025 को चुनाव संपन्न होने जा रहा है। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां कि गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा सभी चुनाव संबंधी गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं। सोमवार को कलेक्टर ने स्वयं मतदान दलों को आवश्यक चुनाव सामग्री का वितरण कराया और उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू भी मौजूद रहे, जिन्होंने सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए।जिला और पुलिस प्रशासन दोनों ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह चौकन्ना हैं, और जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान सामग्रियों का वितरण कृषि उपज मंडी परिसर से किया गया, जहां सोमवार सुबह 7 बजे से ही नगरीय निकायवार सामग्री का वितरण शुरू हो गया। तकरीबन दोपहर 3 बजे तक सभी मतदान दलों को सामग्री वितरित की जा चुकी थी। नगर पालिका परिषद बेमेतरा के सामग्री वितरण के लिए 36 टेबल लगाई गई थीं, इसी प्रकार जिले के नगर पंचायतों मे भी सामग्री का वितरण किये जाने कि कार्यवाही कि गई। सभी मतदान दलों को बसों के माध्यम से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके गंतव्य तक भेजा गया। सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है ताकि उनकी सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने रवानगी के दौरान सर्वप्रथम विधिवत पूजा-अर्चना की और इसके बाद मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मतदान कर्मियों का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर शुभकामनाओं के साथ उन्हें उनके गंतव्य की ओर विदा किया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर दीप्ति वर्मा और सीएमओ कोमल ठाकुर भी उपस्थित रहे। सभी दल सकुशल अपने-अपने मतदान केंद्रों तक पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है।मतदान दलों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में धैर्य और संयम बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, साथ ही मतदान करने आने वाले मतदाताओं को हर संभव सुविधा प्रदान की जाए। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उनके लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पानी और छाया की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, सभी मतदान कर्मियों को सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ काम करें और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तत्पर रहें। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव कराना है। इसके लिए मतदाता और मतदान कर्मियों दोनों के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत से लेकर समाप्ति तक सुरक्षा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए, और सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखा जाए। लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतदान दलों को दिए गए इन निर्देशों के बाद सभी दलों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर कड़ी सुरक्षा के बीच प्रस्थान किया। सभी मतदान कर्मी पूरी तैयारी के साथ मतदाताओं को सर्वाेत्तम सुविधा देने और चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम:
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मतदाताओं और मतदान कर्मियों की सुरक्षा और सुविधा का खास ध्यान रखा है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा और एसपी श्री रामकृष्ण साहू की देखरेख में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, साथ ही सभी केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
मतदान केंद्रों और मतदाताओं का विवरण
बेमेतरा जिले के 01 नगर पालिका परिषद व 9 नगर पंचायतों के लिए 171 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें बेमेतरा नगर पालिका के 36 मतदान केंद्र शामिल हैं, जबकि 09 नगर पंचायतों में प्रत्येक के लिए 15-15 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं। कुल 75,106 मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 38,506 महिला मतदाता और 36,577 पुरुष मतदाता शामिल हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है।
चुनाव की तैयारियों पर प्रशासन की पैनी नजर
जिले में आचार संहिता लागू होते ही चुनाव की तैयारियों में तेजी आ गई थी। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के नेतृत्व में चुनावी गतिविधियों पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है। मतदान के दिन भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके। मतदान समाप्त होने के बाद सभी मतदान केंद्रों से मतपेटियों को सुरक्षित तरीके से जिला मुख्यालय तक पहुंचाने के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लोकतंत्र में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी: बेमेतरा में महिलाओं का वर्चस्व
बेमेतरा : आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए बेमेतरा जिले में मतदाता सूची जारी कर दी गई है। जिले के 10 नगरीय निकायों में कुल 75,106 मतदाता पंजीकृत हुए हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। यह एक सकारात्मक संकेत है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी निरंतर बढ़ रही है।बेमेतरा जिले के 10 नगरीय निकायों में 1 नगर पालिका और 9 नगर पंचायतें शामिल हैं। मतदाता संख्या के आधार पर नगर पालिका परिषद बेमेतरा सबसे बड़ी निकाय है, जहां कुल 27,009 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 13,209 पुरुष और 13,800 महिला मतदाता हैं।
नगर निकायों में मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है:नगर पालिका परिषद बेमेतरा: कुल जनसंख्या 28,536, कुल मतदाता 27,009 (पुरुष 13,209, महिला 13,800)
नगर पंचायत दाढ़ी: कुल जनसंख्या 4,980, कुल मतदाता 4,155 (पुरुष 2,069, महिला 2,086)
नगर पंचायत नवागढ़: कुल जनसंख्या 10,541, कुल मतदाता 9,606 (पुरुष 4,705, महिला 4,901)
नगर पंचायत साजा: कुल जनसंख्या 5,257, कुल मतदाता 4,858 (पुरुष 2,362, महिला 2,496)
नगर पंचायत देवकर: कुल जनसंख्या 6,358, कुल मतदाता 5,511 (पुरुष 2,685, महिला 2,826)
नगर पंचायत परपोड़ी: कुल जनसंख्या 3,741, कुल मतदाता 3,333 (पुरुष 1,615, महिला 1,718)
नगर पंचायत थानखम्हरिया: कुल जनसंख्या 8,373, कुल मतदाता 7,907 (पुरुष 3,813, महिला 4,094)
नगर पंचायत बेरला: कुल जनसंख्या 5,165, कुल मतदाता 5,122 (पुरुष 2,454, महिला 2,668)
नगर पंचायत कुसमी: कुल जनसंख्या 4,835, कुल मतदाता 3,991 (पुरुष 1,892, महिला 2,099)
नगर पंचायत भींभौरी: कुल जनसंख्या 4,592, कुल मतदाता 3,614 (पुरुष 1,773, महिला 1,841)
जिले की कुल नगरीय निकायों की जनसंख्या 82,378 है, जिसमें 75,106 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 36,577 पुरुष और 38,529 महिला मतदाता शामिल हैं।यह आंकड़े इस बात का संकेत हैं कि बेमेतरा जिले में महिलाओं की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी पुरुषों से अधिक हो रही है। चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और निर्धारित तिथि पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा: आगामी नगरीय निकाय और नगर पंचायत चुनाव 2025 के लिए बेमेतरा जिले में चुनावी कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान, चुनाव प्रक्रिया की तैयारी का जायजा लेने के लिए सामान्य प्रेक्षक अमिताभ बाजपेयी ने प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण किया। वे पीएम श्री स्वामी आत्मानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेमेतरा में आयोजित प्रशिक्षण केंद्र पहुँचे और वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। प्रेक्षक अमिताभ बाजपेयी ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, कर्मचारियों की उपस्थिति और चुनावी प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण में भाग ले रहे अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की और उन्हें चुनावी प्रक्रियाओं को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ संपन्न करने के लिए प्रेरित किया।
प्रशिक्षण सत्र में कुल 1062 कर्मचारियों मे 1046 कर्मचारियों उपस्थित थे और 16 अनुपस्थित पाए गए |जिला प्रशासन ने इस अवसर पर कर्मचारियों को चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। सामान्य प्रेक्षक ने भी सभी कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया और उन्हें चुनाव के दिन सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सुझाव दिए।प्रशिक्षण के समापन के बाद सभी कर्मचारियों ने चुनावी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करने की प्रतिबद्धता जताई।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स ने कर्मचारियों को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के संचालन से संबंधित व्यापक जानकारी दी। उन्होंने ईवीएम के विभिन्न हिस्सों जैसे बैलेट यूनिट (BU) और कंट्रोल यूनिट (CU) की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया। कर्मचारियों को यह सिखाया गया कि कैसे BU में मतदाता अपने वोट दर्ज करते हैं और CU के माध्यम से मतदान प्रक्रिया नियंत्रित होती है। मास्टर ट्रेनर्स ने सभी कर्मचारियों को इन उपकरणों के सेटअप, संचालन, और संभावित तकनीकी समस्याओं से निपटने के उपाय भी सिखाए, ताकि चुनाव के दिन किसी प्रकार की तकनीकी समस्या उत्पन्न न हो। जिला प्रशासन ने इस अवसर पर कर्मचारियों को चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। सामान्य प्रेक्षक ने भी सभी कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया और उन्हें चुनाव के दिन सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सुझाव दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत आगामी नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मदिरा विक्रय पर प्रतिबंध लागू किया जाएगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) के अंतर्गत प्राप्त शक्तियों का उपयोग करते हुए, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रणबीर शर्मा ने जिले में कुछ मदिरा दुकानों पर प्रतिबंध लागू करने का आदेश जारी किया है। निर्देशों के अनुसार, बेमेतरा जिले में 11 फरवरी 2025 को मतदान के दिन और उससे पहले 09 फरवरी 2025 की शाम 5:00 बजे से लेकर मतदान की समाप्ति तक सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, मतगणना के दिन, 15 फरवरी 2025, को भी मतगणना समाप्ति तक मदिरा विक्रय पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। हालांकि, जिले की कम्पोजिट मदिरा दुकान टेमरी और मारो को इस आदेश से छूट दी गई है।
इस आदेश के तहत जिन मदिरा दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा, वे इस प्रकार हैं | देशी और विदेशी मदिरा दुकानों मे बेमेतरा (कोबिया), साजा, थानखम्हरिया, बेरला, नवागढ़। कम्पोजिट मदिरा दुकानें दाढ़ी, देवकर, पिकरीपारा, परपोड़ी। अन्य मदिरा दुकानें सी.एस.-2 (घघ), एफ.एल.-1 (घघ), कम्पोजिट मदिरा दुकानें सी.एस.-2 (घघ-कम्पोजिट), और संबंधित अहाते। उक्त "शुष्क अवधि/शुष्क दिवस" के दौरान मदिरा का विक्रय, वितरण एवं संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : श्रम विभाग बेमेतरा द्वारा जारी आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के मतदान दिवसों पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जाएगा। यह अवकाश 11 फरवरी, 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी 2025 को लागू होगा। ऐसे कारखाने जो सप्ताह के सातों दिन संचालित होते हैं, वहां प्रथम और द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के लिए 2-2 घंटे का अवकाश दिया जाएगा। निरंतर प्रक्रिया वाले कारखानों में श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह आदेश सभी प्रकार के श्रमिकों, चाहे वे दैनिक वेतनभोगी हों या आकस्मिक श्रमिक, के लिए लागू होगा, ताकि वे आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आगामी नगरपालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सरकार ने मतदान और मतगणना के दिनों के लिए शराब की बिक्री और परोसने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। राज्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न मदिरा दुकानों, बार, होटल और क्लबों में शराब की बिक्री को बंद रखने हेतु 'शुष्क अवधि' घोषित की गई है।नगरपालिका चुनावों के लिए मतदान तिथि: 11 फरवरी 2025, मंगलवार, मतगणना तिथि: 15 फरवरी 2025, शनिवार | इन तिथियों से 2 दिन पहले से ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों और सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब की सभी दुकानें, होटल, बार, रेस्टोरेंट और क्लब बंद रहेंगे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए पहला चरण 17 फरवरी 2025, दूसरा चरण 20 फरवरी 2025, तीसरा चरण 23 फरवरी 2025 | हर चरण के मतदान से 2 दिन पहले से लेकर मतगणना समाप्ति तक 'शुष्क अवधि' रहेगी। इस अवधि के दौरान देशी और विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों सहित सभी एफ.एल.-1, एफ.एल.-2, एफ.एल.-3 और अन्य लाइसेंसधारी प्रतिष्ठानों में शराब की बिक्री और परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।प्रमुख निर्देश मे सभी मदिरा विक्रय प्रतिष्ठानों, होटल-बार, रेस्टोरेंट-बार, क्लब, और अन्य शराब बेचने या परोसने वाले स्थानों को 'शुष्क अवधि' के दौरान बंद रखा जाएगा। व्यक्तिगत भण्डारण या गैर-लाइसेंस प्राप्त परिसरों में शराब का संग्रह भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान । आबकारी विभाग द्वारा सख्त निगरानी रखी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी क्षेत्र में पुनर्मतदान की स्थिति उत्पन्न होती है, तो उसी तिथि के अनुसार उपरोक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। राज्य सरकार ने आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 24 की उप-धारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए यह निर्णय लिया है।शासन ने सभी संबंधित अधिकारियों और संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे इन आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें ताकि चुनावी प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हो सके
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आम/उप-निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, आगामी नगरपालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान की तिथियों पर राज्य के श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए सवैतनिक अवकाश की घोषणा की गई है।निर्धारित तिथियों के अनुसार नगरपालिकाओं के महापौर/अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए 11 फरवरी 2025, मंगलवार को मतदान होगा। त्रिस्तरीय पंचायत के जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंचों के निर्वाचन के लिए मतदान 17 फरवरी 2025, सोमवार, 20 फरवरी 2025, गुरुवार, और 23 फरवरी 2025, रविवार को होगा।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-ख के तहत, राज्य सरकार ने कारखाना अधिनियम 1948 और छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1953 के अंतर्गत आने वाले कारखानों/संस्थानों में कार्यरत श्रमिकों और कर्मचारियों को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस दिशा-निर्देश के अनुसार जिन कारखानों और संस्थानों में सप्ताह के सातों दिन कार्य होता है, वहां प्रथम और द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन 02-02 घंटे का अवकाश दिया जाएगा। जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं, वहां काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह सुविधा सभी श्रमिकों और कर्मचारियों, चाहे वे दैनिक वेतनभोगी हों या आकस्मिक श्रमिक, सभी के लिए मान्य होगी, ताकि वे अपने मतदान के अधिकार का पूर्ण रूप से प्रयोग कर सकें। राज्य शासन ने इस कदम के माध्यम से श्रमिकों और कर्मचारियों की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने और चुनावी प्रक्रिया में उनकी सक्रिय सहभागिता को बढ़ावा देने का प्रयास किया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, नगरपालिकाओं के महापौर/अध्यक्ष और पार्षदों के पदों के लिए मतदान 11 फरवरी 2025, मंगलवार को सम्पन्न होगा। इसी प्रकार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंचों के निर्वाचन के लिए मतदान क्रमशः 17 फरवरी 2025, सोमवार; 20 फरवरी 2025, गुरुवार; और 23 फरवरी 2025, रविवार को होगा। राज्य शासन ने मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए परक्राम्य लिखित अधिनियम, 1881 की धारा 25 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए संबंधित तिथियों पर सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश की घोषणा की है। इसके तहत 11 फरवरी 2025, मंगलवार को नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए संबंधित क्षेत्रों में स्थित शासकीय कार्यालयों और संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 17 फरवरी 2025 सोमवार, 20 फरवरी 2025, गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। 23 फरवरी 2025, रविवार पहले से ही शासकीय अवकाश होने के कारण अलग से सार्वजनिक अवकाश की आवश्यकता नहीं है। इस घोषणा के साथ, शासन ने संबंधित मतदान क्षेत्रों के सरकारी संस्थानों और कार्यालयों में अवकाश सुनिश्चित करते हुए मतदान प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है और त्रिस्तरीय पंचायत एवं निकाय चुनावों में नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा देना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने किया सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन आज रविवार, 09 फरवरी 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बेमेतरा जिले में परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई, जिसमें जिले भर से अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था और अनुशासन की सख्त निगरानी की गई, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सकी। प्रथम पाली, जो सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित की गई, में प्रारंभिक सामान्य ज्ञान परीक्षा हुई। इस पाली में 2149 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1503 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 646 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में, दोपहर 03:00 बजे से 05:00 बजे तक आयोजित एप्टीट्यूड टेस्ट में कुल 1480 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 669 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
बेमेतरा जिले में परीक्षा संचालन के लिए कुल 05 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनका निरीक्षण स्वयं जिले के कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने किया। कलेक्टर ने परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित छात्रों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक संसाधनों, जैसे पीने के पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की भी जानकारी ली। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष उड़नदस्ता टीमों का गठन किया गया था, जो किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या नकल की घटनाओं पर सख्त नजर रखे हुए थे। इसके अलावा, परीक्षा के सफल आयोजन के लिए संयुक्त कलेक्टर दीप्ति वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था, जिनकी देखरेख में पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी परीक्षाएं निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हों। उन्होंने परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे किसी भी प्रकार की अनियमितता या समस्या को तुरंत रिपोर्ट करें और सभी व्यवस्थाओं का सख्ती से पालन करें। इस प्रकार, बेमेतरा जिले में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का सफल और शांतिपूर्ण आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए गए ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।