-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) महिला एवं बाल विकास विभाग, बेमेतरा (छ.ग.) के द्वारा भारत सरकार की योजना अंतर्गत संकल्प HEW अंतर्गत महिला केन्द्रित विषयों पर 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, श्री चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास बेमेतरा के निर्देशानुसार एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सी.पी.शर्मा के मार्गदर्शन में ‘‘संकल्प HEW अंतर्गत महिला केन्द्रित विषयों पर 10 दिवसीय (02 सितम्बर 2025 से 12 सितम्बर 2025 तक) विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए विशेष अभियान के तहत आज परियोजना साजा सेक्टर परपोड़ी के ग्राम गाड़ाडीह में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विशेष अभियान के तहत 02 सितम्बर 2025 से 12 सितम्बर 2025 तक महिला एवं बाल विकास विभाग की समस्त योजनाओं और नीतियों पर क्षमता निर्माण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लिंग संवेदीकरण, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा, कानूनी जागरूकता, उच्च शिक्षा, व्यवसायिक प्रशिक्षण और पहलों के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण, महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता, पॉक्सो अधिनियम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा।
आज के कार्यक्रम शा.उ.मा.वि. गाड़ाडीह एवं आंगनबाड़ी केन्द्र गाड़ाडीह में महिलाओं एवं छात्राओं को छत्तीसगढ़ राज्य के पिछले 25 वर्षाे के उपलब्धियों को बताया गया साथ ही संकल्प HEW अंतर्गत महिला केन्द्रित कानूनी अधिकारो के बारे में जानकारी दिया गया जिसमें घरेलू हिंसा, सखी वन स्टॉप सेंटर, भ्रण हत्या, कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, बाल विवाह रोकथाम, विभागीय योजनओं की जानकारी, गुड टच-बैड टच, बाल संरक्षण संबंधी, चाइल्ड लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 आदि विषयों की जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम में श्री व्योम श्रीवास्तव जिला बाल संरक्षण अधिकारी, श्रीमती सेवन्तिका साहू जेण्डर विशेषज्ञ, श्री राजेंद्र चंद्रवंशी समन्वयक चाईल्ड हेल्पलाइन 1098, सखी वन स्टॉफ सेन्टर 181 केन्द्र प्रशासक श्रीमती रामेश्वरी साहू पैरालिगल वालेंटियर, शा.उ.मा.वि. गाड़ाडीह के प्राचार्या श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, स्कूल के समस्त शिक्षकगण एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 03 सितंबर 2025 प्रतिवेदित दिनांक तक की स्थिति में सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 448 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील थानखम्हरिया में 719.3 मि.मी. तथा न्यूनतम 312 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 408.5 मि.मी. वर्षा, नांदघाट तहसील में 411.6 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 423.4 मि.मी., देवकर तहसील में 405.5 मि.मी, वर्षा दाढ़ी तहसील मे 530.8 मि.मी., वर्षा भिंभौरी तहसील में 324 मि.मी. एवं साजा तहसील में 497 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में “विद्यालयों का प्रभावी प्रशासन और प्रबंधन” विषय पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय परामर्श कार्यशाला का शुभारंभ आज से अटल नगर, रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, ग्रामीण संपर्क प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र में हुआ। यह कार्यशाला 2 से 4 सितम्बर 2025 तक आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला मे बेमेतरा जिले के संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट प्राचार्य एवं प्रोफेसर ने भी भाग लिया।
कार्यशाला का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के अनुरूप विद्यालय परिसरों के प्रभावी संचालन और प्रशासनिक दक्षता को और अधिक मजबूत बनाना है। इस प्रशिक्षण में राज्यभर से चयनित संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट प्राचार्य एवं प्रोफेसर, साथ ही समग्र शिक्षा के अधिकारी भाग ले रहे हैं।
कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञ प्रतिभागियों को शैक्षिक नेतृत्व, विद्यालय प्रबंधन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, छात्र हित में नवाचार तथा विद्यालय परिसरों के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दे रहे हैं। प्रतिभागियों को व्यावहारिक गतिविधियों एवं समूह चर्चाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस कार्यशाला का लक्ष्य शिक्षण संस्थानों में प्रशासनिक पारदर्शिता, बेहतर प्रबंधन और शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करना है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नेत्रदान से किसी को मिल सकती है नई रोशनी – जागरूकता कार्यक्रमों से लोगों को किया जा रहा प्रेरित
बेमेतरा : रजत महोत्सव के अवसर पर बेमेतरा जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को नेत्र सुरक्षा, नेत्र जांच और नेत्रदान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जा रही हैं। पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और जिला चिकित्सालय में आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमृत लाल रोहलेडर और अंधत्व निवारण नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. राज के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान में नेत्र सहायक अधिकारी दीपा शर्मा एवं विद्या सागर रात्रे मरीजों और आगंतुकों को नेत्रदान की महत्ता समझाकर उन्हें प्रेरित कर रहे हैं। वहीं, सीएमएचओ कार्यालय मीटिंग हॉल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों को भी नेत्रदान हेतु प्रोत्साहित किया गया।
डॉ. बी.एल. राज ने बताया कि सामान्यतः 5 से 60 वर्ष की आयु के व्यक्ति नेत्रदान के लिए उपयुक्त होते हैं। हालांकि, रेबीज, एड्स, ब्लड कैंसर, नेत्र कैंसर, सेप्टीसीमिया, तपेदिक, कुष्ठ रोग, सर्पदंश, विषाक्तता, जलकर या डूबकर मृत्यु जैसे मामलों में नेत्रदान संभव नहीं है। नेत्रदान केवल मृत्यु उपरांत किया जा सकता है, और इसकी प्रक्रिया मृत्यु के 6 घंटे के भीतर पूरी करनी होती है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान से शरीर की कोई विकृति नहीं आती। दान की गई आंखों का उपयोग केवल कॉर्निया प्रत्यारोपण में होता है, जिससे ऐसे व्यक्ति को दृष्टि मिल सकती है, जिसके कॉर्निया में सफेदी आने से देखने में समस्या हो रही हो। आंखों के अन्य हिस्सों जैसे रेटिना या ऑप्टिक नर्व से जुड़ी बीमारियों में नेत्रदान का उपयोग नहीं हो पाता।
जिले में नेत्रदान हेतु नियुक्त किये गए विशेष संपर्क अधिकारी अंतर्गत विद्या सागर वि.ख. बेमेतरा रात्रे 9098908099, गुलाबचंद सिन्हा वि.ख. बेरला 9098759477, विनोद कुमार बघेल वि.ख. साजा 7000679177, ओंकार चन्द्राकर खण्डसरा 9981766897, सोहित कुमार साहू वि.ख. नवागढ़ 7089092860 शामिल हैं | कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों से नेत्रदान का संकल्प लेने का आवाहन किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. अमृत लाल रोहलेडर, नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. राज, डीपीएम सुश्री लता बंजारे, जिले के नेत्र सहायक अधिकारीगण और पेंशनर समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर रणबीर शर्मा बोले – त्योहारों को सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं, कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज शाम कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में गणेश विसर्जन और ईद-ए-मिलाद पर्व की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
कलेक्टर श्री शर्मा ने समिति के सदस्यों से कहा कि जिले में दोनों पर्वों को शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन और पुलिस द्वारा हर संभव तैयारी की जा चुकी है, लेकिन त्योहार तभी सफल होंगे जब समाज के सभी वर्ग मिलकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि त्योहार खुशी और सद्भाव का संदेश देने के लिए होते हैं। छोटी-छोटी बातों में उलझने के बजाय हमें मिलजुलकर ऐसा माहौल बनाना है, जिससे जिले की गंगा-जमनी तहजीब और मजबूत हो। गणेश विसर्जन और ईद-ए-मिलाद दोनों ही पर्व आस्था और अनुशासन से जुड़े हैं। इसलिए सभी नागरिक संयम, शांति और भाईचारे का परिचय दें। प्रशासन की ओर से डीजे और पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नशे की हालत में विसर्जन या जुलूस में शामिल न हों। कानून तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में एसएसपी श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सभी चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात रहेगा। प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों और शांति समिति से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। जुलूस निर्धारित मार्ग और समय पर ही निकलेंगे, साथ ही यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम रहेंगे। उन्होंने बताया कि डीजे और पटाखों के उपयोग पर पूरी तरह से रोक रहेगी। हुड़दंगियों और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस की विशेष नजर होगी। सीसीटीवी और कैमरों से निगरानी की जाएगी।
बैठक में उपस्थित समाज प्रमुखों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और जिले की शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एडीएम अनिल वाजपेयी, एसडीएम प्रकाश भारद्वाज, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय साहू, एसडीओपी मनोज तिर्की, जिला स्तरीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण सहित विभिन्न समाज के समाज प्रमुख उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 02 सितंबर 2025 प्रतिवेदित दिनांक तक की स्थिति में सवेरे 8.00 बजे तक जिले में 432.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील थानखम्हरिया में 683.8 मि.मी. तथा न्यूनतम 301 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील मे 398.7 मि.मी. वर्षा, नांदघाट तहसील में 399.6 मि.मी. वर्षा, बेरला तहसील में 405.9 मि.मी., देवकर तहसील में 401 मि.मी, वर्षा दाढ़ी तहसील मे 507.2 मि.मी., वर्षा भिंभौरी तहसील में 317 मि.मी. एवं साजा तहसील में 475 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध शराब विक्रय पर करें कड़ी कार्रवाई
लंबित प्रकरणों का अविलंब निराकरण करना सुनिश्चित करें
जीएसटी एवं टीडीएस दाखिल करने का कार्य प्राथमिकता से करें
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी लंबित प्रकरणों का निराकरण नियत समय पर करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी स्व मूल्यांकन करते हुए विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और सेवाओं में अपेक्षित प्रगति लाएं।
कलेक्टर श्री शर्मा ने आगामी जनगणना कार्य की प्रारंभिक तैयारी के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी आबादी जनगणना कार्य से ना छूटे, यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनगणना कार्य को गंभीरता से लेते हुए कार्य करेंगे। उन्होंने त्रुटि रहित और शुद्ध जनगणना कार्य को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को सजकता से कार्य करने कहा है। उन्होंने कहा कि जनगणना के दौरान सभी अधिकारी नागरिकों के साथ सौम्य व्यवहार रखेंगे। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है, कि जनगणना अधिकारियों के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुए चाही गई जानकारी प्रेषित करेंगे।
कलेक्टर ने जिले के सभी किसानों का अनिवार्य रूप से धान विक्रय हेतु पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि धान विक्रय के लिए किसान पंजीयन किया जाना अति आवश्यक है। बिना धान पंजीयन के कोई भी कृषक धान विक्रय नहीं कर सकेगा, इसे ध्यान में रखकर कृषि विभाग एवं राजस्व अधिकारियों को शत प्रतिशत किसानों का धान पंजीयन कार्य को निर्धारित तिथि के पूर्व पूर्ण कर लेने निर्देशित किया गया है।
बैठक में कलेक्टर ने खेती किसानी में आई प्रगति और वर्षा की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने बैठक में उर्वरक की उपलब्धता की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग और आवश्यकता अनुसार सभी समितियां से उर्वरक उपलब्धता कराएं। कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में गहरी चिंता करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य खेल मैदानों सहित खुले मैदान में शराब सेवन किए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। कलेक्टर ने बैठक में जिले में अवैध शराब विक्रय पर लगाम लगाने के लिए राजस्व, पुलिस एवं आबकारी विभाग को पैनी नजर रखने निर्देशित किया है। कलेक्टर ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी दशा में कोचियों के द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय ना हो यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि अवैध रूप से संचालित चखना सेंटरों पर भी कड़ी कार्रवाई किया जाए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने सरकारी खरीदी बिक्री के लिए बनाए गए जैम पोर्टल में पारदर्शिता के साथ खरीदारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने हिदायत देते हुए कहा कि सरकारी खरीदी में शासन द्वारा निर्धारित मानदंडों का पालन करें। कोई भी खरीदी करने के पूर्व निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए संबंधित फॉर्म्स को भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा की खरीदी में गड़बड़ी पाए जाने की दशा में किसी भी अधिकारी को बक्सा नहीं जाएगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागों में हुए लेनदेन के संबंध में प्रतिमाह जीएसटी दाखिल करना सुनिश्चित करें। इसी तरह से प्रतिमाह टीडीएस कटौती दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही नहीं बरतने कहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : निदेशक विस्तार सेवायें, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा में केवीके बेमेतरा एवं कृषि विभाग बेमेतरा के संयुक्त तत्वाधान में बलराम जयंती के उपलक्ष्य में प्राकृतिक खेती, गौ कृषि वाणिज्यम एवं तिलहन उत्पादन विषय पर किसान दिवस का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री तोषण कुमार ठाकुर ने किसान दिवस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कृषकों को प्राकृतिक खेती के पांच स्तंभबीजामृत, जीवामृत, फसल आच्छादन, वापसा एवं पौध संरक्षण के बारे में जानकारी दिया एवं कृषकों को बताया कि समय के साथ खेती में मिट्टी की उर्वरक उपयोग क्षमता में जो कमी आ रही है. जिसके कारण अधिक रासायनिक उर्वरक उपयोग करने के बावजूद उत्पादन में वृद्धि नही हो पा रहा है, उसके समाधान के लिए तथा मृदा स्वास्थ्य व कृषि उपज की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए प्राकृतिक खेती के महत्व को समझना व अपनाना जरूरी है। श्री विद्यानंद ठाकुर ने बलराम दिवस की महत्ता को बताया गया, साथ ही साथ उन्होने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वयं एक किसान है, और गौ-पालन के साथ प्राकृतिक खेती भी करते है। खेती को टिकाउ, कम खर्चीला व लाभप्रद बनाने के लिए सभी किसानों को प्राकृतिक खेती करना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनका संगठन किसानों की कृषि से संबंधित समस्याओं को शासन व प्रशासन के संज्ञान में लाते हुए उसके निराकरण हेतु निरंतर प्रयासरत व प्रतिबद्ध है। श्री रवि वर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में खेती में कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने व उत्पादन लागत को कम करने के लिए सीड ड्रिल एवं अन्य उपयोगी कृषि यंत्रों का कृषकों को उपयोग करने का सलाह दिया जिससे ज्यादा से ज्यादा उत्पादन व लाभ प्राप्त किया जा सके। उन्होने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश व देश में बेमेतरा जिला की परंपरागत पहचान जिले के कृषकों द्वारा फसल विविधकरण एवं प्रगतिशील खेती को अपनाने से हुई है और इस पहचान को बनाये रखने की जिम्मेदारी हम सभी किसानों की है।
इस अवसर पर कृषकों को सलाह दिया कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु कृषक एक एकड़ खेती के लिए एक गाय अवश्य पालें तथा गांव में यदि 50 एकड़ में खेती होती है तो 48 एकड़ क्षेत्रफल में विभिन्न फसल लगाये एवं 2 एकड़ क्षेत्रफल पर कृषक नेपीयर, बरसीम, मक्का इत्यादि जैसे चारें वाली फसलों को अवश्य उगाये ताकि कुशलता पूर्वक गौपालन का कार्य किया जा सके।
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषकों को रासायनिक खाद व कीटनाशकों के उपयोग कम से कम करने करने के लिए प्रेरीत किया ताकि रसायनयुक्त कृषि उपज से मानव स्वास्थ्य में होने वाली गंभीर बीमारीयों को कम से कम किया जा सके। शुरुआत में कृषक कम क्षेत्रफल में प्राकृतिक खेती को अपनाकर इसके लाभ को ध्यान में रखते हुए इसका विस्तार कर सकतें है। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के साथ 80 से अधिक कृषि अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं कृषकगण की सक्रिय भागीदारी रही।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा की अध्यक्षता में व श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा की उपस्थिति में बैंक अधिकारियों एवं फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों के साथ प्रधान न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में संबंधित अधिकारियों से अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण के लिए उनके समय सीमा पर प्रस्तुतिकरण पंजीयन एवं नोटिस तामिली व न्यायालय में लंबित चेक बाउंस के प्रकरणों के निराकरण पर चर्चा की गई। अधिकारीगण से प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के पक्षकारों पर नोटिस की तामिली एवं उनके साथ सौहाद्रपूर्ण रूप से राजीनामा करने पर चर्चा की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति में आज मंगलवार को समय-सीमा की बैठक के उपरांत कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न अंचलों से आए नागरिक अपनी-अपनी समस्याएं, मांगें एवं शिकायतें लेकर पहुंचे। कलेक्टर श्री शर्मा ने जनदर्शन में आए सभी आवेदनों को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर एवं समक्ष बुलाकर आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। वहीं गंभीर और जांच योग्य प्रकरणों को टीएल पंजी में दर्ज कर नियमानुसार शीघ्र निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
प्रधानमंत्री आवास एवं पेंशन संबंधी आवेदन अधिक
आज आयोजित जनचौपाल में सबसे अधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति और अस्वीकृति की जानकारी से संबंधित रहे। इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन, बैटरी चालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने, आम रास्ता खुलवाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने तथा खाद गड्ढे को हटाने जैसी समस्याओं से जुड़े आवेदन भी प्राप्त हुए। कुल मिलाकर आज के जनदर्शन में 35 आवेदन प्राप्त हुए।
ग्रामीणों की समस्याएं और मांगें
ग्राम नगधा, तहसील नवागढ़ निवासी रामकृष्ण वर्मा ने आवेदन देकर अपनी भूमि को अन्य व्यक्तियों के खसरा नंबर में दर्ज होने की त्रुटि को सुधारने और भूमि वापस दिलाने की मांग की। ग्राम तूमा (झिरिया), तहसील बेमेतरा निवासी प्रेमकुमार साहू ने आवेदन देकर गांव में जले हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलवाने की मांग रखी। ग्राम गुजेरा, तहसील नवागढ़ निवासी श्याम साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने हेतु आवेदन किया। ई-लोडर एवं छोटा हाथी संघ, बेमेतरा ने आवेदन देकर ई-रिक्शा चालकों द्वारा समान ढोने पर उचित कार्यवाही की मांग की।
कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता पर निपटाया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रेमलता मंडावी, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जनदर्शन में सौंपा श्रवण यंत्र - शासन की योजनाओं से बदल रही ग्रामीणों की जिंदगी
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इस पहल का उद्देश्य है कि जिले के दूरस्थ ग्रामीण भी अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रख सकें और त्वरित समाधान पा सकें। आज का जनदर्शन ऐसा ही एक भावुक और अविस्मरणीय क्षण लेकर आया, जब श्रवण बाधित मूलचंद मनहरे को शासन की योजना के अंतर्गत श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया। ग्राम सांकरा (तहसील बेरला) निवासी मूलचंद मनहरे लंबे समय से गंभीर कान की समस्या से जूझ रहे थे। उनकी सुनने की क्षमता लगभग समाप्त हो चुकी थी। अपनी व्यथा और उम्मीद को साथ लेकर वे आज कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे और आवेदन पत्र के माध्यम से कान की मशीन उपलब्ध कराने का निवेदन किया।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने उनकी पीड़ा को संवेदनशीलता से सुना और तुरंत ही समाज कल्याण विभाग को श्रवण यंत्र की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कुछ ही देर में श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया और कलेक्टर ने स्वयं अपने हाथों से मूलचंद मनहरे को सौंपा। जैसे ही यंत्र उनके कानों में लगाया गया, मूलचंद की आँखों से खुशी के आँसू छलक पड़े। वहाँ मौजूद सभी लोग इस भावनात्मक दृश्य के साक्षी बने।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाओं का उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति मूलभूत सुविधाओं और सहायक उपकरणों से वंचित न रहे। श्रवण यंत्र, कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर, पेंशन योजनाएं और विभिन्न सहायता कार्यक्रमों के माध्यम से हजारों दिव्यांगजन अपनी जिंदगी में नया आत्मविश्वास पा रहे हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” अंतर्गत राज्यपाल श्री रमेन डेका के गोद ग्राम टेमरी में मिशन द्वारा संचालित आजीविका गतिविधियों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर राज्य मिशन प्रबंधन इकाई रायपुर से श्रीमति एलिस लकरा, मुख्य संचालन अधिकारी एवं श्रीमति अनिता मिंज, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के तहत तिरंगा महिला संकुल संगठन, टेमरी में दीदियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिवार समावेशन, आजीविका गतिविधियों के अंतर्गत आय वृद्धि, आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण उपलब्ध कराने, आजीविका प्लानिंग तथा ग्राम स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से “लखपति दीदी” बनाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में यह भी बताया गया कि मिशन के अंतर्गत स्व-सहायता समूह की दीदियों को स्वरोजगार एवं आजीविका संवर्धन से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ग्राम स्तर पर उत्पादन, विपणन एवं कौशल विकास प्रशिक्षण जैसी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं, जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके।
इस अवसर पर जिले से कार्यक्रम प्रबंधक, बीपीएम, क्लस्टर स्तर के पीआरपी एवं कैडर उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों ने दीदियों से संवाद कर उनकी प्रगति एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी ली तथा निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया। बैठक में टेमरी की दीदीयों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पहले वे केवल पारंपरिक खेती पर निर्भर थीं, जिससे परिवार की आमदनी सीमित थी। लेकिन बिहान मिशन से जुड़ने के बाद उन्हें मशरूम उत्पादन एवं सब्जी प्रसंस्करण का प्रशिक्षण मिला। आज वे हर महीने नियमित आय अर्जित कर रही हैं और अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि बिहान से हमें नया जीवन मिला है। अब हम आत्मनिर्भर हैं और अपने बच्चों की शिक्षा व परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले में आपसी भाईचारा, सौहार्द्र और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कल 2 सितम्बर 2025, शाम 5 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष (दिशा कक्ष) में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सभी समाज प्रमुख, धर्मगुरु एवं जिले के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। बैठक में आगामी त्यौहारों, पर्व-त्योहारों तथा जनसामान्य की सहभागिता से शांति एवं सद्भावना बनाए रखने पर चर्चा की जाएगी। जिला प्रशासन ने सभी संबंधितों से समय पर उपस्थित होने और रचनात्मक सुझाव देने की अपील की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशानुसार उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी, तस्करी एवं नकली खाद की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में उर्वरक निरीक्षक, विकासखंड साजा द्वारा सहसपुर स्थित मेसर्स ग्रोफास्ट एग्रोवेन्चर्स का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एमओपी उर्वरक में 35.90 मीट्रिक टन का अंतर पीओएस स्टॉक एवं भौतिक स्टॉक में पाया गया। पूर्व में भी फर्म को कमियों पर सुधार हेतु नोटिस दिया गया था, किन्तु पुनः अनियमितता पाए जाने पर उर्वरक निरीक्षक ने कार्रवाई की अनुशंसा की।
अनुशंसा पर कार्यवाही करते हुए जिला बेमेतरा के उप संचालक कृषि एवं प्राधिकृत अधिकारी मोरध्वज डड़सेना ने उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 की धारा 31 के तहत फर्म का उर्वरक प्राधिकार पत्र क्रमांक FBMT419/2023, वैधता 22 जून 2028 तक हैं, को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान संबंधित फर्म किसी भी प्रकार का उर्वरक का भंडारण या विक्रय नहीं कर सकेगी। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला पंचायत संसाधन केंद्र बेमेतरा में आज ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत नवनिर्वाचित महिला सरपंचों के लिए “महिला मित्रक एवं महिला सशक्तिकरण” विषय पर दो दिवसीय आवश्यक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला सरपंचों को ग्राम पंचायत संचालन में उनकी जिम्मेदारियों, शासन की योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना है। प्रशिक्षण शिविर में बेरला एवं नवागढ़ जनपद पंचायतों की महिला सरपंचों को आमंत्रित किया गया। उन्हें बताया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर किस प्रकार योजनाओं को लागू किया जाए तथा ग्रामीण विकास कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता कैसे सुनिश्चित की जाए।
प्रशिक्षण में जिला पंचायत संसाधन केंद्र के संकाय सदस्य उमाशंकर खंडे, नरेंद्र बंजारे, संगीता पांडे एवं स्वच्छ भारत मिशन सलाहकार द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई। विशेष रूप से ग्राम पंचायत में स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, एवं गांव को ओडीएफ प्लस से मॉडल गांव बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता पद्माकर के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है। शिविर में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक पंचायत हर्षलता वर्मा भी उपस्थित रहीं। उन्होंने महिला सरपंचों से संवाद करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है कि प्रशिक्षण में बताई गई बातों को गंभीरता से अपनाकर उन्हें कार्यक्षेत्र में लागू किया जाए। साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि वे पंचायत संचालन में शासन के नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन कर पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर महिला सरपंचों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताया और ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए अपने अनुभव साझा किए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर पूरे प्रदेश में रजत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला बेमेतरा स्थित छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के जिला कार्यालय में बैनर और पोस्टर के माध्यम से शासन की विभिन्न ऊर्जा योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रदर्शनी में बायोगैस परियोजना, सोलर ड्यूल पंप, सोलर हाई मास्ट, सौर सुजला योजना तथा ऊर्जा संरक्षण से संबंधित जानकारियाँ शामिल की गई हैं। इसका उद्देश्य जिले की जनता को अक्षय एवं गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के अधिक से अधिक उपयोग हेतु प्रेरित करना है।
यह प्रदर्शनी 15 अगस्त 2025 से प्रारंभ होकर 31 मार्च 2026 तक जिला कार्यालय परिसर (संयुक्त कलेक्टोरेट भवन, द्वितीय तल, कक्ष क्रमांक-79) में निरंतर जारी रहेगी। जिले के नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और उनका लाभ उठाएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘‘बिहान’’ के तहत स्व-सहायता समूहों की सफलता की कहानियों पर आधारित विशेष प्रसारण ‘‘दीदी के गोठ’’ का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर से प्रसारित हुआ तथा जिले के सभी जनपद एवं संकुल स्तरों पर एक साथ देखा और सुना गया।
मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का संदेश
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्व-सहायता समूह की दीदियों को निरंतर आत्मनिर्भरता की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। केंद्रीय मंत्री (पंचायत एवं ग्रामीण विकास) श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संदेश में ग्रामीण विकास की असली ताकत महिलाओं में निहित बताते हुए दीदियों को नवाचार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने भी अपने संदेश में समूहों को संगठित होकर कृषि एवं गैर-कृषि आधारित गतिविधियों को अपनाकर आजीविका बढ़ाने की बात कही।
जिले में हुआ सामूहिक प्रसारण
जिला बेमेतरा के सभी जनपद पंचायतों एवं संकुल स्तरीय कार्यालयों में ‘‘दीदी के गोठ’’ का सामूहिक प्रसारण किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायकगण, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधि, बिहान के अधिकारी-कर्मचारी, सक्रिय महिला कैडर एवं बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की सदस्याएँ उपस्थित रहीं।
लखपति दीदी बनने की प्रेरणा
जनप्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधन में बिहान से जुड़ी महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाएँ संगठित होकर कृषि कार्य एवं व्यवसायिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएँ। इससे न केवल उनकी आमदनी में वृद्धि होगी बल्कि वे ‘लखपति दीदी’ बनने की दिशा में भी अग्रसर होंगी।
दीदियों ने साझा की सफलता की कहानियाँ
कार्यक्रम में शामिल दीदियों ने बिहान से जुड़कर अपने जीवन में आए सकारात्मक बदलावों और सफलता की कहानियों को साझा किया। कुछ ने कृषि क्षेत्र में नवाचार के अनुभव बताए तो कुछ ने छोटे व्यवसाय एवं स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणादायी कहानियाँ प्रस्तुत कीं।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
‘‘दीदी के गोठ’’ न केवल प्रेरणा देने वाला कार्यक्रम साबित हो रहा है, बल्कि यह महिलाओं को आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और संगठन की शक्ति का अनुभव भी करा रहा है। जिले में इस प्रसारण को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला पंचायत के सभा कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रेमलता की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एपीओ नरेगा, आवास समन्वयक, सहायक अभियंता, अनुविभागीय अधिकारी (ग्राम.या.से.), पीओ नरेगा, विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक एवं सर्व आवास नोडल उपस्थित रहे। बैठक में 20 अक्टूबर तक के लक्ष्य एवं उपलब्धि की समीक्षा की गई तथा सभी लक्षित आवासों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सीईओ जिला पंचायत ने प्रत्येक स्तर पर जियोटैग, किस्त गैप की समीक्षा कर समय पर FTO जारी करने पर जोर दिया। चेकर सत्यापन को 100% पूर्ण करने तथा मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया गया। साथ ही मनरेगा मानव दिवस सृजन एवं मस्टर रोल समय पर जारी कर आवास निर्माण को गति देने पर बल दिया गया।
वर्ष 2025-26 हेतु स्वीकृत लंबित आवासों को शीघ्र स्वीकृति देने एवं प्रत्येक आवास में अनिवार्य रूप से रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग निर्मित कराने के भी निर्देश दिए गए।
स्वच्छ भारत मिशन एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाने पर जोर
बैठक में पंचायत विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की गई। चारों जनपदों के सीईओ, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के समस्त समन्वयक, बिहान योजना के कर्मचारी तथा ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सीईओ जिला पंचायत ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की स्थिति का जायजा लिया और अप्रारंभ कार्यों पर नाराजगी जताते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में कचरा संग्रहण केंद्र का निर्माण अब तक नहीं होने पर ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एसडीओ को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही निश्चित तौर पर की जाएगी।
ग्राम पंचायतों को मॉडल गांव बनाने एवं स्वच्छता के सभी आयामों को पूर्ण करने हेतु स्व सहायता समूहों के माध्यम से कचरा इकट्ठा कर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट तक पहुंचाने के लिए कहा गया। सामुदायिक शौचालयों को सुचारू रूप से प्रारंभ कराने और मनरेगा के विभिन्न कार्यों की प्रगति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर किया गया सम्मानित
रस्साकशी, दौड़, कबड्डी जैसे विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता में बालक/बालिकाओं ने दिखाया दमखम
आयोजन का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और खेल के साथ साइकिलिंग को जन-आंदोलन का रूप देना रहा
खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि यह आपसी भाईचारे, अनुशासन और जीवन में सफलता की ओर करता है प्रेरित
बेमेतरा : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती (29 अगस्त) के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस एवं फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत जिले में तीन दिवसीय खेल महोत्सव 29 से 31 अगस्त तक जिला मुख्यालय बेमेतरा में आयोजित किया गया। “हर गली, हर मैदान, खेले सारा हिंदुस्तान” की तर्ज पर हुए इस कार्यक्रम में रस्साकशी, दौड़, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, तीरंदाजी एवं शतरंज जैसे विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं।
इसी क्रम में आज 31 अगस्त 2025 को मोर खेल-मोर गौरव थीम पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिले के कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने हिस्सा लिया। साइकिल रैली को साजा एसडीएम श्रीमती पिंकी मनहर एवं बेरला एसडीएम श्रीमती दीप्ति वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली परशुराम चौक से प्रारंभ होकर सिग्नल चौक, गस्ती चौक, प्रताप चौक होते हुए बेसिक स्कूल ग्राउंड परिसर में संपन्न हुई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपयी, बेमेतरा एसडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम श्रीमती दिव्या पोटई, डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्षलता वर्मा,एसडीओपी श्री मनोज तिर्की, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, पार्षद नीतू कोठारी सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
साइकिल रैली और खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों का उत्साह
राष्ट्रीय खेल दिवस एवं फिट इंडिया मूवमेंट के तहत परशुराम चौक पर सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा। बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, युवाओं एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया।विशेष रूप से कक्षा दूसरी का ईशांत साहू साइकिल रैली का स्त्रोत बना। उनका आत्मविश्वास और उत्साह देखकर उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।तीन दिवसीय खेल महोत्सव
29 से 31 अगस्त तक आयोजित इस खेल महोत्सव में रस्साकशी, दौड़, कबड्डी, खो-खो जैसे विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं हुईं। बालक/बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों और महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, स्वास्थ्य जागरूकता को प्रोत्साहित करना और छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना रहा। विजेता खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि
“फिट इंडिया मूवमेंट केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी जीवनशैली का हिस्सा है। युवा ही देश का भविष्य हैं, और जब युवा खेलों व फिटनेस की ओर अग्रसर होंगे तो समाज और देश दोनों मजबूत बनेंगे। खेल व्यक्ति में अनुशासन, टीम भावना और धैर्य विकसित करते हैं, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी हैं।”पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि
“यह प्रतियोगिता बालक/बालिकाओं की भागीदारी समाज में समानता और आत्मनिर्भरता का संदेश देती है। इस प्रकार के आयोजनों से छुपी प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिलता है। जैसे पुलिस में अनुशासन और फिटनेस आवश्यक हैं, वैसे ही हर नागरिक को अपने जीवन में फिटनेस को प्राथमिकता देनी चाहिए।”अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपयी ने कहा कि
“राष्ट्रीय खेल दिवस केवल खेलों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह टीम भावना, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा देता है। युवाओं को चाहिए कि वे खेलों में सक्रिय भागीदारी कर जिले का नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।”यह आयोजन साबित करता है कि
खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि भाईचारे, अनुशासन और सफलता की ओर प्रेरित करने का सशक्त साधन हैं। छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक की भागीदारी ने यह संदेश दिया कि “खेलो और फिट रहो” ही स्वस्थ समाज और सशक्त भारत की नींव है।कार्यक्रम के समापन अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं स्कूली बच्चों को ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का शपथ दिलाया। उन्होंने कहा कि “हम सभी संकल्प लें कि स्वास्थ्य और फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएँगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।”
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रथम टीम को 7000 रुपये का मिला नकद पुरस्कार
बेमेतरा : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में शनिवार को सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन तथा स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिले के चारों विकासखंडों से चयनित टीमों ने भाग लिया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बेरला एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरला की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 7000 रुपये का पुरस्कार जीता। द्वितीय स्थान पर सेजेस सिंघौरी की टीम रही जिसे 5000 रुपये प्रदान किए गए, वहीं तृतीय स्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया (बेमेतरा) की टीम को मिला और उन्हें 3000 रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त जेवरा (बेमेतरा), कुसमी, कंडरका (बेरला), केहका एवं परसबोड (साजा) की पाँच टीमों को 2000-2000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
निर्णायक मंडल में जिला यातायात प्रभारी डीएसपी राजेश कुमार झा, समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी, नगर पालिका पार्षद नीतू कोठारी, सेजेस बेरला एवं बेमेतरा की प्राचार्य अर्चना साव तथा सुदेशा चटर्जी शामिल रहीं। जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. चतुर्वेदी ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विद्यार्थियों के विचार प्रेरणादायी हैं। डीएसपी राजेश झा ने अपने उद्बोधन में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर बल दिया और कहा कि “शराब पीकर, अधिक गति से, बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना कभी स्वीकार्य नहीं हो सकता।” उन्होंने विद्यार्थियों के अभिव्यक्ति कौशल को जीवन में सफलता का प्रमुख सूत्र बताया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मेजर ध्यानचंद की जयंती (29 अगस्त) को पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2019 में इसी दिन प्रधानमंत्री जी द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया गया था। इसी तारतम्य में भारत सरकार के निर्देशानुसार 29 से 31 अगस्त 2025 तक राष्ट्रव्यापी स्तर पर विविध खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में जिले में भी 29 से 31 अगस्त तक संलग्न मार्गदर्शिका के अनुसार खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का प्रभावी और गरिमामयी आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित हो सके।जारी कार्यक्रम अनुसार 29 अगस्त को कार्यक्रम की शुरुआत सुबह की सभा में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करने, फिट इंडिया शपथ तथा 60 मिनट की खेल गतिविधियों से होगी। इसी दिन संसद खेल महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ सांसद दुर्ग संभाग श्री विजय बघेल के करकमलों से संबंधित संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के मुख्यालयों में किया जाएगा। 30 अगस्त कों विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, फिटनेस टॉक और स्थानीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 31 अगस्त को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। जिले में पारंपरिक एवं आधुनिक खेलों की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी, जिनमें रस्साकशी, दौड़, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, तीरंदाजी, शतरंज जैसे खेल शामिल हैं। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 300 मीटर चाल, 1 किमी पैदल चाल, योग एवं स्वास व्यायाम जैसी विशेष गतिविधियाँ रखी गई हैं। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कारस्वरूप कप, टी-शर्ट और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा भव्य रजत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह टाउन हाल दुर्ग रोड, कंटेली में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।कार्यक्रम में राज्य के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री दयाल दास बघेल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। महोत्सव की अध्यक्षता दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल करेंगे।
इस अवसर पर बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य तेलघानी विकास बोर्ड श्री जितेंद्र कुमार साहू, जनपद पंचायत बेमेतरा अध्यक्ष श्रीमती हेमा दिवाकर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड श्री प्रहलाद रजक, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री विजय सिन्हा तथा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजय साहू भी उपस्थित रहेंगे।
रजत महोत्सव में जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल होकर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली 25 वर्षीय यात्रा का साक्षी बनेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की गई
जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र की जनता की मांगों पर विशेष ध्यान दें
बेमेतरा : जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल एवं साजा विधायक श्री ईश्वर साहू की विशेष उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में जिला खनिज संस्थान के अंतर्गत स्वीकृत सभी महत्वपूर्ण कार्यों के अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में मंत्री श्री दयालदास बघेल ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला खनिज न्यास संस्थान के अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्य महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता एवं विकास कार्यों की आवश्यकता के आधार पर निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा कि जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समुचित ढंग से होनी चाहिए। उन्होंने कहा की गुणवत्ता में विशेष ध्यान देवें। गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य होने पर संबंधित अधिकारी के प्रति जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य में तेजी लाएं। कार्य की महत्ता को देखते हुए अविलंब पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्वीकृत निर्माण कार्यों में विलंब ना करें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी निर्माण कार्यों में कोई गड़बड़ी ना हो, शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन करें। किसी भी निर्माण कार्य को लेकर भविष्य में कोई समस्या उत्पन्न ना हो, इस बात पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।
बैठक में साजा विधायक श्री ईश्वर साहू ने शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में संसाधन सुविधा बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में आवश्यकता के अनुसार संसाधन सुविधा बढ़ाने के लिए स्वीकृति देवें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेई, एसडीएम बेमेतरा प्रकाश भारद्वाज एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बताया कि जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत 60% उच्च प्राथमिकता एवं 40% अन्य प्राथमिकता के कार्यों को स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र की जनता की आवश्यकता को ध्यान में रखकर निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा एवं जनप्रतिनिधियों की मांग प्रस्ताव के आधार पर जिला खनिज न्यास संस्थान के अंतर्गत निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि जिला खनिज न्यास संस्थान के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य ना करें, जिससे आपत्ती निर्मित हो। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्यों के लिए खरीदे जाने वाले सामग्रियों में निर्धारित बाजार मूल्य का ध्यान रखें। उन्होंने कहा के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता संबंधित विभागीय अधिकारी और निर्माण एजेंसी की है। इसमें किसी प्रकार से समझौता नहीं किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि जिले में संस्थान के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य पेयजल जैसे अति महत्वपूर्ण कार्यों में राशि की स्वीकृति दी गई है। कलेक्टर श्री शर्मा ने स्पष्ट करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही होने की दशा में संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी, तस्करी, डायवर्सन, जमाखोरी, अधिक कीमत पर विक्रय, अमानक एवं नकली खाद के विक्रय पर रोक लगाने हेतु सतत् निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में उर्वरक निरीक्षक डॉ. श्याम लाल साहू द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न खाद विक्रय केन्द्रों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।
पाए गए प्रकरणों में स्कंध पंजी एवं बिल बुक का संधारण नहीं करना, स्कंध एवं निर्धारित दर का प्रदर्शन नहीं करना, उर्वरक निरीक्षक को आवश्यक जानकारी उपलब्ध न कराना तथा पीओएस मशीन से खाद वितरण न करना प्रमुख रूप से शामिल है। कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के बावजूद संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। प्राधिकृत अधिकारी सह उप संचालक कृषि मोरध्वज डड़सेना ने उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 की धारा-31 के तहत खाद विक्रय केन्द्रों के उर्वरक प्राधिकार पत्र निरस्त करने का आदेश जारी किया है जिसके अंतर्गत मेसर्स रेवेन्द्र कृषि केन्द्र, ग्राम हथमुड़ी, वि.खं. बेमेतरा | मेसर्स ओम कृषि केन्द्र, ग्राम पड़कीडीह, वि.खं. बेमेतरा | मेसर्स समृद्धि सुमन कृषि केन्द्र, ग्राम खण्डसरा, वि.खं. बेमेतरा शामिल हैं |
निरस्तीकरण के बाद इन केन्द्रों पर भंडारण एवं विक्रय से संबंधित किसी भी प्रकार का व्यवसाय प्रतिबंधित रहेगा। जिला कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टीमों द्वारा खाद वितरण की नियमित निगरानी की जा रही है और अनियमितता पाए जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में 2 उर्वरक विक्रय केन्द्रों के लाइसेंस निलंबित भी किए जा चुके हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन–बिहान के अंतर्गत किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों और सफलता की कहानियों को साझा करने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय रेडियो कार्यक्रम “दीदी के गोठ” का शुभारंभ किया जा रहा है। इस विशेष श्रृंखला का पहला प्रसारण 31 अगस्त 2025 को दोपहर 12:15 बजे आकाशवाणी के सभी केंद्रों से होगा।
कार्यक्रम के पहले प्रसारण में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा उप मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री श्री विजय शर्मा प्रदेशभर की बिहान दीदियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं अपनी प्रेरणादायी सफलता की कहानियां साझा करेंगी, जो अन्य समूहों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगी।
दीदी के गोठ” के माध्यम से बिहान से जुड़ी महिलाओं के कार्यों, उनकी उपलब्धियों तथा आजीविका संवर्धन के लिए किए जा रहे नवाचारों की जानकारी प्रदेशभर में पहुंचाई जाएगी। यह पहल न केवल स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को प्रोत्साहित करेगी बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में और अधिक सशक्त बनाने का माध्यम भी बनेगी। जिले में भी यह कार्यक्रम सभी संकुलों में प्रसारित होगा, जहां समूह की महिलाएं एकत्र होकर इस प्रसारण को सुनेंगी और प्रेरणा प्राप्त करेंगी |

.jpg)


.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)