-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एक वृहद स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिले के जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक साथ आयोजित इस शिविर में 516 से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इनमें से 176 से अधिक महिलाएं उच्च जोखिम वाली पाई गईं, जिनमें से 15 महिलाओं में खून की कमी पाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यशवंत ध्रुव ने बताया कि अभियान का उद्देश्य मातृ मृत्यु दर को शून्य के स्तर पर लाना है। इसके लिए हर महीने की 9 और 24 तारीख को गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क प्रसव पूर्व जांच और आवश्यक परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। शिविर में उच्च जोखिम वाली महिलाओं की सोनोग्राफी, उपचार एवं विशेष परामर्श प्रदान किया गया।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. लोकेश साहू, गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. विभा बर्मन एवं डॉ. खुशबू देवांगन ने बताया कि उच्च जोखिम वाली महिलाओं में वे शामिल थीं जिनका पहला प्रसव ऑपरेशन से हुआ हो, जिनका पहले गर्भपात या मृत शिशु जन्म हुआ हो, कम वजन या कम ऊंचाई, कम उम्र में गर्भधारण, आनुवांशिक बीमारियां, रक्त की कमी, सिकलिंग, हेपेटाइटिस बी और सी, एचआईवी पॉजिटिव, सिफलिस, उच्च रक्तचाप एवं शुगर जैसी समस्याएं शामिल थीं। अभियान के तहत इन महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया। शिविर में दी गई सेवाओं एवं परामर्श के जरिए मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में सहयोगी कदम उठाए गए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 11 जून को विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड़ ने जानकारी दी कि विश्व रक्तदाता दिवस प्रतिवर्ष 14 जून को मनाया जाता है। इसी क्रम में जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 11 जून को स्वास्थ्य मेला के अंतर्गत रक्तदान के महत्व पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इस अवसर पर नियमित, पर्याप्त और निःशुल्क रक्तदान की आवश्यकता पर बल देते हुए लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा रक्तदान हेतु प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई जाएगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रक्तदान और प्लाज्मा दान की आवश्यकता और इसके प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, नए रक्तदाताओं को नियमित रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना, और रक्तदाताओं के सकारात्मक प्रभाव को उजागर करना है।
इसके अलावा, इस कार्यक्रम के माध्यम से रक्तदान से जुड़ी एकजुटता, करुणा और सामुदायिक मूल्यों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। ग्रामीण समुदायों में रक्तदाताओं को सम्मानित करने तथा अधिक से अधिक रक्तदाताओं का पंजीयन सुनिश्चित कर निरंतर रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जनप्रतिनिधियों, युवाओं और आम नागरिकों की सहभागिता के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और रक्तदान जैसे महान कार्य में सहभागी बनें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 38 आवेदन प्राप्त हुए
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में आज मंगलवार को समय सीमा की बैठक के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल द्वारा कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जन चौपाल में सीईओ ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 38 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी।
इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से तहसील नांदघाट के ग्राम गिधवा निवासी शिवकुमार सेन ने खेत पर कब्जा करने वाले के ऊपर जांचकर उचित कार्यवाही के संबंध में आवेदन दिया, तहसील दाढ़ी नयापारा निवासी भाऊराम ने अपने पिता के नाम की शासकीय योजना अंतर्गत प्राप्त भूमि एवं मकान पर कब्जा करने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील नांदघाट के ग्राम केसला निवासी मोतीलाल ने ऑनलाइन राजस्व अभिलेख रिकॉर्ड दुरस्त करने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील नवागढ़ के ग्राम कुंरा के तनिष्का महिला स्व. सहायता समूह द्वारा मनमानी कर घोखाधड़ी व विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी करने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बेमेतरा के ग्राम झिरिया निवासी मनेश ने सरपंच पदाधिकारियों के विरूद्ध अन्य क्रांती के मामला दर्ज कर पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन दिया, इसी प्रकार तहसील बेमेतरा के ग्राम खम्हरिया के निवासी रमेश्वर यादव ने अपने पुरखौती जमीन के सामने को अन्य व्यक्ति द्वारा घेरे जाने के संबंध में आवेदन दिया, इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। सीईओं ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल वाजपेयी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला पंचायत संसाधन केन्द्र बेमेतरा में बीते दिवस 09 जून 2025, दिन सोमवार को सुबह 11ः00 बजे से जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज बेमेतरा के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में प्रतिष्ठित कंपनी नुट्रिएंट्री CROP केयर पीवीटी एल्टीडी बिलासपुर द्वारा फील्ड ऑफिसर पद हेतु 35 पद एवं एग्रीकल्चर एडवाइजर पद हेतु 18 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। कार्यक्रम में कुल 33 अभ्यर्थियों ने सहभागिता दर्ज की, जिनमें से 05 अभ्यर्थियों का चयन फील्ड ऑफिसर पद हेतु किया गया। रोजगार मेले के सफल आयोजन से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए एवं स्थानीय स्तर पर ही चयन प्रक्रिया पूरी की गई, जिससे अभ्यर्थियों को सुविधा मिली। आयोजन के दौरान समस्त प्रक्रिया को पारदर्शी एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : ’’डॉ खूबचंद बघेल, कृषक रत्न पुरस्कार हेतु प्रत्येक वर्ष कृषकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र उप संचालक कृषि एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र को उप संचालक कृषि एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ सफलता की कहानी (अधिकतम दो पेज में एवं छायाचित्र/विडियो सी.डी. संलग्न करें) प्रस्तुत करेंगे। कृषकों से आवेदन पत्र प्राप्त करने के अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 है, अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। उक्त सूचना की संपूर्ण जानकारी कृषि विभाग की वेबसाईट www.agriportal.cg.nic.in पर उपलब्ध है। इसी प्रकार राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर, 2025 के अवसर पर 2.00 लाख रुपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र पुरस्कार दी जाएगी।
योग्यता का मापदण्ड इस प्रतिस्पर्धा में केवल ऐसे कृषक ही सम्मिलित होने के लिए पात्र होंगे जो विगत दस वर्षों से कृषि का कार्य छत्तीसगढ़ क्षेत्र में कर रहे हो, छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी हो, कुल वार्षिक आमदनी में से न्यूनतम 75 प्रतिशत् आय कृषि से हो एवं तकाबी/सिचाई शुल्क/सहकारी बैंकों का कालातीत ऋण न हो।चयन एवं मूल्यांकन का मापदण्ड:-
कृषक का चयन एवं मूल्यांकन निम्न बिन्दुओं के आधार पर किया जावेगा - फसल विविधीकरण एवं उत्पादकता वृद्धि हेतु नवीन कृषि तकनीकी अपनाने का स्तर। उन्नत कृषि तकनीकी के प्रचार-प्रसार एवं अन्य कृषकों द्वारा अपनाने के लिये प्रेरित करने हेतु प्रयास। विगत तीन वर्षों में विभिन्न फसलों की उत्पादकता का स्तर।
कृषि एवं सहयोगी क्षेत्र में कृषक द्वारा किया गया उल्लेखनीय/नवोन्वेषी कार्य।
पुरस्कार का कार्यक्षेत्र:- कृषि के क्षेत्र में सर्वाेत्तम कार्य करने वाले किसान को यह पुरस्कार दिया जाएगा। ऐसा कृषक, जो खेती में नई तकनीकी को अपनाता हो, जिसकी फसल सघनता अच्छी हो, समन्वित कृषि प्रणाली एवं फसल विविधीकरण अपनाता हो, कृषि के क्षेत्र में नवोन्वेषी कार्य करता हो, भूमि एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो. कृषि संसाधनों का श्रेष्ठतम उपयोग करता हो, कृषि विपणन में जिसका योगदान हो, इत्यादि को यह पुरस्कार का वितरण राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दिया जावेगा। पुरस्कार हेतु कृषकों से प्राप्त आवेदन पत्र में उल्लेखित गुण-दोष के आधार पर तथ्यों का सत्यापन विकासखंड स्तरीय डॉ खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार छानबीन समिति द्वारा किया जावेगा। कृषकों का चयन जिला स्तरीय छानबीन समिति एवं राज्य स्तरीय जूरी के द्वारा किया जावेगा और उनके द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
बेमेतरा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल द्वारा आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर टीएल के संबंधित पत्र, विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और अन्य गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों तथा टीएल के प्रकरणों को समय सीमा में कार्यवाही नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में दिए गए निर्देशों एवं टीएल में दर्ज प्रकरणों पर गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिला पंचायत सीईओ द्वारा आज समय-सीमा बैठक का आयोजन कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने नए सर्वे के सत्यापन की स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त अपूर्ण आवासों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए, ताकि हितग्राहियों को समय पर आवास का लाभ मिल सके। सीईओ ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में किस प्रकार प्रभावी रूप से कार्य किया जाए, इसकी कार्यप्रणाली अधिकारियों को समझाई और साफ-सफाई के स्तर को और बेहतर करने हेतु ठोस कदम उठाने को कहा।इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्राप्त लंबित आवेदनों की स्थिति की जानकारी लेते हुए सीईओ ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि लंबित आवेदनों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों पर भी त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए, अन्यथा संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ट्राइबल विभाग द्वारा संचालित धरती आबा योजना की भी समीक्षा की गई, जिसमें जानकारी दी गई कि 15 से 20 जून तक चयनित ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का समेकित लाभ मिल सके।
राज्यपाल दौरा, वृक्षारोपण, शाला प्रवेश उत्सव और योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा
बैठक में आगामी 17 जून को प्रस्तावित राज्यपाल श्री रमेन डेका के दौरे की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा की राज्यपाल द्वारा ग्राम टेमरी को गोद लिया है। उसके विकास, एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आदि की तैयारी के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने अधूरे कार्यों को समय पर पूर्ण करें, जल वन जन अभियान के अंतर्गत जिले में जल संरक्षण एवं स्वच्छता से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सीईओ ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि जो भी शासकीय भवन निर्माणाधीन हैं, उनमें रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए।सीईओ ने आगामी जुलाई माह से प्रारंभ होने वाले वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले की समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाना है। इसके लिए सभी विभाग अपनी पूर्व-तैयारियों को शीघ्र पूरा करें। बैठक में शाला प्रवेश उत्सव की रूपरेखा की भी समीक्षा की गई। सीईओ ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि स्कूलों में समय पर तैयारी पूर्ण कर बच्चों के स्वागत हेतु उत्सव को प्रभावशाली ढंग से आयोजित किया जाए। इसके साथ ही शासकीय कर्मचारियों के स्थानांतरण आवेदन की स्थिति की भी जानकारी ली गई।
उन्होंने ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की योजना पर चर्चा की गई। जिला स्तर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए तथा जन भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया।
उन्होंने आगामी बारिश के मौसम में पौधारोपण को बढ़ावा देने शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने को कहा और स्वयं को भी वृक्षारोपण करने को कहा। उन्होंने सभी विकासखंड में चल रहें कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन की जानकारी ली और जिले में खाद बीज भंडारण और वितरण के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने बिजली विभाग से कहा की जिन जिन जगहों पर ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं उन ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य भी किया जाना सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने ग्रामीण अंचल या खेतों में लटकते हुये तार कनेक्शन तत्काल ठीक कर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया की अभी बरसात के मौसम में बहोत से जेहरीले सांप कीड़े का भय रहता हैं इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में एंटीवेनम वेक्सीन रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने डायरिया से बचाव और जागरूकता प्रचार प्रसार करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड ई-केवाईसी, व्यवस्थापन एवं आबंटन, खाद एवं बीज भण्डारण, मिट्टी नमूना संग्रहण, शौचालय निर्माण, निराश्रित पेंशन, मध्याहन भोजन, अनाज भंडारण, मनरेगा, भू-अर्जन सहित अन्य विषयों पर जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम अनिल वाजपेयी एसडीएम बेमेतरा प्रकाश भारद्वाज, नवागढ़ दिव्या पोटाई, बेरला दीप्ती वर्मा सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग रायपुर द्वारा गठित न्यायपीठ के माध्यम से महिलाओं से संबंधित मामलों की सुनवाई जिले में की जाएगी। इस संबंध में आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक एवं आयोग सदस्य 13 जून 2025 को प्रातः 11ः00 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, बेमेतरा में उपस्थित होकर विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। यह विशेष सुनवाई सत्र उन मामलों पर केंद्रित रहेगा, जो महिलाओं के उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, लैंगिक भेदभाव एवं महिला अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित हैं। संबंधित पीड़ित महिलाओं को आयोग के समक्ष अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने समस्त संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारियों के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित रहें, ताकि मामलों का त्वरित एवं न्यायसंगत निराकरण सुनिश्चित किया जा सके। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह पहल जिले में न्याय तक सरल पहुँच एवं पीड़ित महिलाओं को न्याय मिलेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले के शिवनाथ नदी में अवैध रेत खनन की शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। प्राप्त शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए नदी के बाहर रोड साइड में 347 ट्रैक्टर रेत को जब्त किया गया है। यह रेत बिना वैध खनन अनुमति के जमा किया गया था। मामले की जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि उक्त रेत ग्राम साल्हेभाठा ब्लॉक साजा निवासी श्री उत्तम कुमार गुप्ता द्वारा लाया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद पंचायत साजा अंतर्गत ग्राम पंचायत सालीभर्री (ख) के सरपंच व ग्राम सचिव की उपस्थिति में जब्त रेत को नीलाम किया गया।
नीलामी में 2.5 एचपी ट्रैक्टर के मालिक श्री राकेश पटेल पिता श्री रामेश्वर, श्री सतीश यादव पिता श्री शंभुलाल, श्री बबलू साहू पिता श्री रामधन द्वारा कुल 02 लाख 85 हजार 250 रूपये में रेत को क्रय किया गया। खनिज विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से यह संदेश स्पष्ट होता है कि जिले में अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं एवं किसानों को पर्याप्त वोल्टेज के साथ निर्बाध विद्युत सप्लाई देने के लिए अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाई जा रही हैं। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा विभागीय संभाग बेमेतरा के अंतर्गत स्थित 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र(सबस्टेशन) झाल में 05 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाकर 04 जून 2025 को उर्जीकृत किया गया, जिससे उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले लगभग 1955 उपभोक्ताओं एवं किसानों को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी। पूर्व से सबस्टेशन में 05-05 एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। 05 एमवीए के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से उपकेंद्र की क्षमता बढकर 15 एमवीए हो गई है, जिससे ओवरलोड की समस्या का निराकरण हो गया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री संजय खंडेलवाल ने बताया कि उक्त कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत लगभग 97 लाख 72 हजार रुपए की लागत से पूर्ण किया गया है। उन्होेंने बताया कि सबस्टेशन में पहले से मौजूदा दोनो ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाते थे। खासकर धान की फसल के मौसम में लोड शेडिंग एवं लो वोल्टेज की समस्या होती थी एवं फीडर की लंबाई अधिक होने के कारण अंतिम छोर के उपभोक्ताओं तक सुचारु मात्रा में वोल्टेज नहीं पहुंच पाता था। उन्होेंने कहा कि नया ट्रांसफार्मर लोड को पंडरभट्ठा एवं ढोलिया फीडर में समायोजित करेगा जिससे लो वोल्टेज एवं लोड शेडिंग जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। श्री खंडेलवाल ने उक्त कार्य को क्षेत्र में उपभोक्ताओं एवं किसानों के हित में सतत विद्युत आपूर्ति के लिए सराहनीय बताते हुए कहा कि 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन झाल में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के लग जाने से ग्राम पंडरभट्टा, झाल, अतरिया, पेंडरीतरई एवं मजगांव आदि ग्रामों के लगभग 1955 उपभोक्ता एवं किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता वृत्त श्री सलिल कुमार खरे, कार्यपालन अभियंता परियोजना श्री मोहम्मद जलालुद्दीन, कार्यपालन अभियंता एसटीएम श्री पी.के.पलसोकर तथा उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि पॉवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं एवं किसानों तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं। अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से किसानों एवं उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा ; प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) दिवस का आयोजन कल जून 2025 को जिले भर के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में किया जाएगा। राज्य कार्यालय स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा के आदेश पर यह विशेष अभियान संचालित होगा।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड़ ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रारंभ यह अभियान हर माह की 9 और 24 तारीख को आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जांच और जटिल प्रकरणों की समय पर पहचान कर उन्हें सुरक्षित मातृत्व सेवाएं प्रदान करना है। इस दिन गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण प्रसव पूर्व जांच मेडिकल ऑफिसर और स्त्री रोग विशेषज्ञों की देखरेख में की जाएगी।
डीपीएम सुश्री लता बंजारे ने बताया कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल बेमेतरा में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी भी गर्भवती महिला को इस अभियान के लाभ से वंचित न रहना पड़े। इस दौरान हाई रिस्क प्रेगनेंसी (HRP) की पहचान कर समय रहते उपचार की व्यवस्था की जाएगी।जिला समन्वयक हिना सिन्हा ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत “मदर्स पिकनिक” का भी आयोजन किया जाएगा। इसके तहत गर्भवती महिलाओं को लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर का विजिट कराया जाएगा, जिससे उनका प्रसव संबंधी तनाव कम हो और उन्हें सुरक्षित प्रसव के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जा सके। जिला प्रशासन ने सभी गर्भवती महिलाओं से अपील की है कि वे इस अभियान का लाभ उठाएं और सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला रोजगार कार्यालय, कौशल विकास प्राधिकरण, बेमेतरा एवं जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 9 जून 2025 (सोमवार) को प्रातः 11:00 बजे से एक जिला स्तरीय एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । यह मेला जिला पंचायत संसाधन केंद्र बेमेतरा में आयोजित किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मेले में नुट्रिएंट्री क्रॉप केयर पीवीटी एलटीडी बिलासपुर द्वारा युवाओं की भर्ती की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति फील्ड ऑफिसर कुल पद 35, वेतनमान ₹9,000–₹16,000, कार्यस्थल बेमेतरा, एग्रीकल्चर एडवाइजर कुल पद 18, वेतनमान ₹12,000 – ₹20,000 के पदों पर की जाएगी |
इस रोजगार मेले में 10वीं एवं 12वीं पास अभ्यर्थी जिनकी शैक्षणिक योग्यता संबंधित पद के लिए उपयुक्त हो, वे भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, एवं पहचान पत्र के साथ मेले में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राशनकार्ड धारियों को एकमुश्त मिले तीन माह का चावल उचित मूल्य के दुकानों पर भी रखी जाए निगरानी
पूरे जून माह तक राशनकार्डधारी ले सकते है आगामी तीन माह का चावल
विभाग के रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती, प्रस्ताव पीएससी और व्यापम को भेजने के दिए निर्देश
चावल जमा करने की कार्यवाही में तेजी लाने के दिए निर्देश
खाद्य मंत्री ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा
बेमेतरा ; खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज मंत्रालय महानदी भवन में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। मंत्री श्री बघेल ने बैठक में कहा कि सरकार ने प्रदेश के सभी राशनकार्ड धारियों को माह जून से अगस्त तक तीन माह का एकमुश्त चावल देने का निर्णय लिया है। राज्य के सभी 13965 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से हितग्राहियों को एक जून से चावल वितरण प्रारंभ हो गया है। उन्होंने चावल वितरण में तेजी लाने के साथ ही सभी राशनकार्ड धारियों को आगामी तीन माह का एकमुश्त चावल मिले इस पर विशेष रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चावल वितरण में गड़बड़ी की शिकायत आने पर तत्काल कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित हो। उन्होंने उचित मूल्य के दुकानों में चावल भंडारण की स्थिति की भी जानकारी ली।
मंत्री श्री बघेल ने बैठक में वर्ष 2022-23 से वर्ष 2024-25 के स्टॉक सत्यापन की कार्यवाही की भी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि सितम्बर 2022 की स्थिति में भौतिक सत्यापन उपरांत कम पाए गए खाद्यान्न की वसूली तेजी के साथ किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि 335 उचित मूल्य के दुकानों में लगभग 124 करोड़ के राशन सामग्री कम पाए गए थे। जिसमें से 119 करोड़ रूपए की वसूली की जा चुकी है। पांच करोड़ रूपए कीर वसूली शेष है। जिस पर कार्यवाही की जा रही है। वहीं 27 उचित मूल्य दुकान संचालकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गई थी। मंत्री श्री बघेल ने शेष वसूली भी शीघ्र करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मंत्री ने चना वितरण एवं भंडारण की स्थिति की भी जानकारी ली।
खाद्य मंत्री श्री बघेल ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 और 2024-25 में मिलर्स द्वारा केन्द्रीय और राज्य पुल में चावल जमा की स्थिति की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि मिलर्स द्वारा 2023-24 के शेष 0.88 लाख मीट्रिक टन चावल को जमा करने के लिए 30 जून तक का समय दिया गया है। इसी प्रकार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 25.43 लाख मीट्रिक टन चावल जमा किया जाना है। जिसके विरूद्ध 14.86 लाख मीट्रिक टन उपार्जित कर लिया गया है। जो चावल जमा का 58.43 प्रतिशत है। शेष चावल की जमा करने की कार्यवाही तेजी गति से चल रही है। मंत्री श्री बघेल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के चावल जमा करने की तिथि 30 जून के पश्चात समय में वृद्धि नही करने और तेजी के साथ चावल जमा कराने के निर्देश दिए। मंत्री श्री बघेल ने आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीदी की तैयारी, समितियों में खरीदी व्यवस्था की तैयारी सहित संग्रहण केन्द्र में धान की भौतिक स्थिति, मिलर्स को प्रोत्साहन राशि का भुगतान, न्यायालयीन प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की। खाद्य मंत्री श्री बघेल ने बैठक में विभागीय स्थापना की जानकारी लेते हुए कहा कि रिक्त पदों की पूर्ति हेतु शीघ्र भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने वित्त विभाग से अनुमति ले चुके पदों के लिए पीएससी और व्यापंम को भर्ती प्रस्ताव भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मंत्री श्री बघेल ने उपभोक्ता आयोग की प्रगति का भी समीक्षा की। उन्होंने ने कहा कि राज्य एवं जिला स्तर पर अध्यक्षों और सदस्यों के रिक्त पदों पर विधिसम्मत भरने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने उपभोक्ता आयोग में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर जोर दिया। मंत्री श्री बघेल ने विधिक मापविज्ञान विभाग की प्रगति की समीक्षा की। नाप तौल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2024-25 में नाप तौल के सत्यापन एवं मुद्रांकण से 13.5 करोड़ रूपए की राजस्व प्राप्ति हुई है। वहीं 2.21 लाख नाप तौल उपकरणों का सत्यापन किया गया है। मंत्री श्री बघेल ने कहा कि माप तौल प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। वहीं लायसेंस प्रदान करने की समय सीमा भी कम की जाए। बैठक में खाद्य विभाग की सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले, नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक श्रीमती किरण कौशल, मार्कफेड के प्रबंध संचालक श्री रमेश शर्मा, विधिक मापविज्ञान विभाग के संचालक श्री देवेन्द्र भारद्धाज सहित खाद्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वन मंत्री ने जल संकट से निपटने के लिए दिए अहम बातें बतायी
बेमेतरा जिले को हराभरा करना हम सबकी जिम्मेदारी : श्री केदार कश्यप
बेमेतरा : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला पंचायत के सभागार में आयोजित जल-वन-जन संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, अपर मुख्य सचिव वन श्रीमती ऋचा शर्मा और वन मंत्री श्री केदार कश्यप प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संगोष्ठी का आयोजन वनमंडल दुर्ग द्वारा आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जल संकट और पर्यावरण के महत्व पर पावर प्रजेंटेशन के ज़रिए तथ्यों और आँकड़ों को साझा किया। उन्होंने जल संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और जल संचयन के महत्व पर जोर दिया।प्रगतिशील किसानों ने कम पानी वाली फसलों के बारे में जानकारी दी और अपने गांवों को जल संकट से बचाने के उपाय बताए।
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि बेमेतरा जिला वन विहीन है, और इसे हराभरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन अपने स्तर पर काम कर रहा है, पर स्थानीय लोगों को भी सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने ट्यूबवेल, पंप बोरिंग, उद्योग आदि के बारे में जानकारी ली | उन्होंने सरकारी कार्यालयों, ग्राम पंचायत भवनों और भवन निर्माण स्थलों पर रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाने पर बल दिया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से कम पानी की फसलों, जैसे कोदो-कुटकी, अरहर, मक्का, दलहन, तिलहन जैसी फसलों को अपनाने पर जोर दिया। वन मंत्री ने जल संकट से निपटने के लिए “जल मित्र ग्राम” की अवधारणा पर भी चर्चा की, जिसमें हर गाँव को अपना जल बजट तैयार करने और वर्षा जल संग्रहण को प्राथमिकता देने की आवश्यकता बताई।
खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने कहा कि जल संरक्षण सिर्फ सरकार या प्रशासन का काम नहीं, बल्कि हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि खाद्य उत्पादन की दिशा में भी हमें फसलों के चयन में विवेक रखना होगा और किसानों को कम पानी वाली फसलों के लिए प्रोत्साहित करना होगा। उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी लोग अपने घरों में भी वर्षा जल संचयन की व्यवस्था बनाएं। अपर मुख्य सचिव वन श्रीमती ऋचा शर्मा ने कहा कि हमें वर्षा जल संचयन को आदत में शामिल करना होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि स्कूलों और कॉलेजों में जल जागरूकता अभियान चलाकर नई पीढ़ी को इस अभियान से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि वन विभाग की ओर से “एक घर-एक पौधा” अभियान के रूप में लिया जाए , जिससे हर घर में कम से कम एक पौधा लगाया जाए और उसकी देखभाल सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्री शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिह्न में पौधा भेंट किया।
इस अवसर पर इस अवसर पर विधायक श्री दीपेश साहू, विधायक श्री ईश्वर साहू,पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, वनमंडलाधिकारी दुर्ग दीपेश कपिल, एसडीओ वन एच,वी दुबे,रेंजर माधुरी तिवारी,पूर्व विधायक श्री अवधेश चंदेल,अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ रजकर बोर्ड श्री प्रह्लाद राजकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा, अध्यक्ष जनपद श्रीमती हेमा दिवाकर, अजय साहू, श्री राजेन्द्र शर्मा सहित जनप्रतिनिधि किसान गणमान्य नागरिक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिक्षक विहीन और एकल शिक्षक शालाओं में अब पढ़ाई के लिए और बेहतर ,उपयुक्त माहौल तैयार
बेमेतरा : राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत बेमेतरा जिले में शिक्षकों के युक्तियुक्तरण की प्रक्रिया ने जिले की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा दी है। जिले के सभी शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षक विद्यालयों में अब शिक्षक उपलब्ध हैं, जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिला है। बेमेतरा जिले की कुल 1299 शालाओं में से 360 शालाओं का युक्तियुक्तरण कर 344 अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना की गई। इस प्रक्रिया के तहत:प्राथमिक शालाओं में 248 अतिशेष शिक्षकों को नई जगह भेजा गया।माध्यमिक शालाओं के 56 और हाई/हायर सेकेंडरी के 37 व्याख्याताओं की नियुक्ति की गई।
विकासखंड बेरला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलौरी और बेमेतरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चन्दनू को अब रसायन विज्ञान विषय के व्याख्याता मिल गए हैं। वाणिज्य विषय के शिक्षक अब बेरला, मोहभट्ठा, गोड़नगिरी और परपोड़ा स्कूलों में भी उपलब्ध हैं।विकासखंड बेमेतरा के छिरहा, खंडसरा, दाढ़ी और सेमरिया स्कूलों में भी वाणिज्य विषय के व्याख्याता पदस्थ हुए हैं। वही नवागढ़ विकासखंड के एक स्कूल को भी वाणिज्य विषय का व्याख्याता मिल गया। छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल ने केवल वर्तमान शिक्षण व्यवस्था को ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को भी संवारने का काम किया है। शिक्षक विहीन और एकल शिक्षक शालाओं में अब पढ़ाई के लिए और बेहतर ,उपयुक्त माहौल तैयार हुआ है। विद्यार्थियों और अभिभावकों में भी खुशी की लहर है। बच्चे अब विषय विशेषज्ञों से और बेहतर पढ़ाई कर सकेंगे । परिणामस्वरूप परीक्षा परिणाम बेहतर होने की उम्मीद है और शिक्षा की गुणवत्ता में भी वृद्धि होगी। यह कदम न केवल विद्यालयों को नई ऊर्जा देगा, बल्कि शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाने के सरकार के संकल्प को भी मजबूती प्रदान करेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय ढोलिया में विविध कार्यक्रमों का आयोजन
बेमेतरा : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, ढोलिया बेमेतरा में "एक पेड़ माँ के नाम 2.0" अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में अधिष्ठाता ने छात्रों को पर्यावरणीय असंतुलन, ग्लोबल वार्मिंग तथा ग्रीन हाउस गैसों के प्रभावों की जानकारी दी और पौधरोपण को जीवन शैली में अपनाने की अपील की। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को प्रकृति के संरक्षण के लिए अधिकाधिक वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों में पर्यावरणीय चेतना जागृत करने हेतु रंगोली, पोस्टर प्रदर्शनी, भाषण, एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में डॉ. टी.डी. साहू, डॉ. साक्षी बजाज (कार्यक्रम समन्वयक, एनएसएस), श्रीमती कुंती बंजारे, डॉ. हेमलता निराला, श्रीमती प्रतिभा सिंह, डॉ. भारती बघेल, डॉ. प्रीति पैंकरा, डॉ. नूतन सिंग, डॉ. सरिता शर्मा, डॉ. महानंद, डॉ. रामेश्वर तथा डॉ. संजीव गुर्जर सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं कर्मचारीगणों की महत्वपूर्ण सहभागिता रही। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण हेतु सामूहिक प्रयासों को प्रेरित करना रहा। महाविद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में भी इसी तरह पर्यावरणीय गतिविधियों को निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है: वन मंत्री श्री केदार कश्यप
पेड़ लगाना तो पहला कदम है, असल जिम्मेदारी उसकी देखरेख और संरक्षण करना है
बेमेतरा : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज स्वामी विवेकानंद स्टेडियम के पास एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने रुद्राक्ष का पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की। खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने चंदन का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री दीपेश साहू, विधायक श्री ईश्वर साहू, अपर मुख्य सचिव वन श्रीमती ऋचा शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री वी श्रीनिवास राव सहित अन्य अतिथियों ने भी तकरीबन 200 पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ’उन्होंने पीपल पेड़ की पूजा की।
वन मंत्री श्री केदार कश्यप और खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने जल-वन-जन: एक प्राकृतिक बंधन अभियान के अंतर्गत शहर के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया और जिले में जल-वन-जन अभियान के तहत चल रहे जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी।
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि “पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। जल, जंगल और जमीन को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। पेड़ लगाना तो पहला कदम है, असल जिम्मेदारी उसकी देखरेख और संरक्षण करना है। हमारी संस्कृति में पेड़ों को पानी देना और उनकी सेवा करना पुरानी परंपरा है। यही परंपरा हमें निभानी होगी, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ वातावरण में सांस ले सके।
’उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मन की बात और अलग-अलग मंच से एक पेड़ माँ के नाम लगाने का आह्वान करते है। यह एक जन आंदोलन के रूप में उभरना चाहिए। हम सबको एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देख रेख भी करनी चाहिए।’
उन्होंने कहा कि जल संकट की गंभीरता को समझना जरूरी है। “आज पानी बिक रहा है, ये सोचने वाली बात है। हमें जल संरक्षण के लिए हर संभव उपाय करने होंगे। किसानों से आग्रह है कि धान की जगह कम पानी वाली फसलें अपनाएं, ताकि जल संकट पर काबू पाया जा सके।
वन मंत्री ने शिक्षा, जल संसाधन और कृषि विभाग के साथ अन्य। विभाग के अधिकारियों और कार्यक्रम में उपस्थित किसान, नागरिक, महिलाओं से भी कहा कि वे स्कूल परिसरों, तालाबों और पंचायत क्षेत्रों,घरों के आसपास में वृक्षारोपण करें और पौधों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि “हर व्यक्ति को पेड़ लगाने के साथ ही उन्हें बचाने की जिम्मेदारी लेनी होगी। पानी के संरक्षण में जनभागीदारी सबसे जरूरी है।खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने कहा कि “पूरा जिला जल संकट से जूझ रहा है। पेड़ लगाना और उनका संरक्षण करना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। इसके साथ ही पानी की बचत और उसका महत्व समझना भी उतना ही आवश्यक है। अगर हम अब नहीं जागे तो भविष्य में गंभीर संकट झेलना पड़ेगा। खाद्य मंत्री ने कहा कि जल और वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। इनके महत्व को समझते हुए हम सबको आगे आना होगा और हर स्तर पर इन्हें संरक्षित करने का काम करना होगा।
विधायक श्री दीपेश साहू ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के इस अवसर पर वृक्षारोपण कर हम प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वृक्ष न सिर्फ हमें शुद्ध वायु और छाया प्रदान करते हैं, बल्कि धरती को हराभरा और जीवंत भी बनाते हैं। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि पर्यावरण संरक्षण को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और अधिकाधिक पौधे लगाकर हरियाली को बढ़ावा दें।
विधायक श्री ईश्वर साहू ने वृक्षारोपण महज एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण देने का हमारा संकल्प है। प्रत्येक पौधा हमारी धरती का अभिन्न अंग है। इस पुनीत कार्य को एक जन आंदोलन बनाएं और धरती को फिर से हरा-भरा बनाएं।
कार्यक्रम के अंत में फलदार और छायादार पौधों का वितरण किया गया और उन्हें संरक्षित करने की अपील की गई। इस दौरान सभी अतिथियों ने पर्यावरण की रक्षा और जल संकट के समाधान के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया। जल संरक्षण की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, वनमंडलाधिकारी दुर्ग दीपेश कपिल, एसडीओ वन एच,वी दुबे,रेंजर माधुरी तिवारी, पूर्व विधायक श्री अवधेश चंदेल, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रजकर बोर्ड श्री प्रहलाद राजकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा, अध्यक्ष जनपद श्रीमती हेमा दिवाकर, अजय साहू, श्री राजेन्द्र शर्मा, सहित जनप्रतिनिधि किसान गणमान्य नागरिक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है: वन मंत्री श्री केदार कश्यप
पेड़ लगाना तो पहला कदम है, असल जिम्मेदारी उसकी देखरेख और संरक्षण करना है
बेमेतरा : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज स्वामी विवेकानंद स्टेडियम के पास एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने रुद्राक्ष का पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की। खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने चंदन का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री दीपेश साहू, विधायक श्री ईश्वर साहू, अपर मुख्य सचिव वन श्रीमती ऋचा शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री वी श्रीनिवास राव सहित अन्य अतिथियों ने भी तकरीबन 200 पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ’उन्होंने पीपल पेड़ की पूजा की।
वन मंत्री श्री केदार कश्यप और खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने जल-वन-जन: एक प्राकृतिक बंधन अभियान के अंतर्गत शहर के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया और जिले में जल-वन-जन अभियान के तहत चल रहे जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी।
वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि “पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। जल, जंगल और जमीन को बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। पेड़ लगाना तो पहला कदम है, असल जिम्मेदारी उसकी देखरेख और संरक्षण करना है। हमारी संस्कृति में पेड़ों को पानी देना और उनकी सेवा करना पुरानी परंपरा है। यही परंपरा हमें निभानी होगी, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ वातावरण में सांस ले सके।
’उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मन की बात और अलग-अलग मंच से एक पेड़ माँ के नाम लगाने का आह्वान करते है। यह एक जन आंदोलन के रूप में उभरना चाहिए। हम सबको एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देख रेख भी करनी चाहिए।’
उन्होंने कहा कि जल संकट की गंभीरता को समझना जरूरी है। “आज पानी बिक रहा है, ये सोचने वाली बात है। हमें जल संरक्षण के लिए हर संभव उपाय करने होंगे। किसानों से आग्रह है कि धान की जगह कम पानी वाली फसलें अपनाएं, ताकि जल संकट पर काबू पाया जा सके।
वन मंत्री ने शिक्षा, जल संसाधन और कृषि विभाग के साथ अन्य। विभाग के अधिकारियों और कार्यक्रम में उपस्थित किसान, नागरिक, महिलाओं से भी कहा कि वे स्कूल परिसरों, तालाबों और पंचायत क्षेत्रों,घरों के आसपास में वृक्षारोपण करें और पौधों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि “हर व्यक्ति को पेड़ लगाने के साथ ही उन्हें बचाने की जिम्मेदारी लेनी होगी। पानी के संरक्षण में जनभागीदारी सबसे जरूरी है।खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने कहा कि “पूरा जिला जल संकट से जूझ रहा है। पेड़ लगाना और उनका संरक्षण करना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। इसके साथ ही पानी की बचत और उसका महत्व समझना भी उतना ही आवश्यक है। अगर हम अब नहीं जागे तो भविष्य में गंभीर संकट झेलना पड़ेगा। खाद्य मंत्री ने कहा कि जल और वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। इनके महत्व को समझते हुए हम सबको आगे आना होगा और हर स्तर पर इन्हें संरक्षित करने का काम करना होगा।
विधायक श्री दीपेश साहू ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के इस अवसर पर वृक्षारोपण कर हम प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वृक्ष न सिर्फ हमें शुद्ध वायु और छाया प्रदान करते हैं, बल्कि धरती को हराभरा और जीवंत भी बनाते हैं। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि पर्यावरण संरक्षण को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और अधिकाधिक पौधे लगाकर हरियाली को बढ़ावा दें।
विधायक श्री ईश्वर साहू ने वृक्षारोपण महज एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण देने का हमारा संकल्प है। प्रत्येक पौधा हमारी धरती का अभिन्न अंग है। इस पुनीत कार्य को एक जन आंदोलन बनाएं और धरती को फिर से हरा-भरा बनाएं।
कार्यक्रम के अंत में फलदार और छायादार पौधों का वितरण किया गया और उन्हें संरक्षित करने की अपील की गई। इस दौरान सभी अतिथियों ने पर्यावरण की रक्षा और जल संकट के समाधान के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया। जल संरक्षण की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, वनमंडलाधिकारी दुर्ग दीपेश कपिल, एसडीओ वन एच,वी दुबे,रेंजर माधुरी तिवारी, पूर्व विधायक श्री अवधेश चंदेल, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रजकर बोर्ड श्री प्रहलाद राजकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा, अध्यक्ष जनपद श्रीमती हेमा दिवाकर, अजय साहू, श्री राजेन्द्र शर्मा, सहित जनप्रतिनिधि किसान गणमान्य नागरिक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत प्लास्टिक कचरे के सुरक्षित निपटान की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल की गई। विकासखंड बेरला के कुसमी स्थित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में मां गौरी स्वयं सहायता समूह द्वारा एकत्रित 5.4 क्विंटल प्लास्टिक कचरे का विक्रय किया गया, जिससे समूह को 10,220 की आय प्राप्त हुई।
यह प्लास्टिक कचरा गांवों में कार्यरत स्वच्छता दीदियों द्वारा घर-घर से एकत्रित कर यूनिट तक पहुँचाया गया। इसका उद्देश्य गांवों में प्लास्टिक प्रदूषण को नियंत्रित कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना है। एकत्रित कचरे को सेग्रीगेट (छंटाई) कर एवं बंडलिंग के पश्चात पंजीकृत रीसाइकलर्स को बेचा गया, जिससे यह कचरा पुनर्चक्रण की प्रक्रिया में लाया जा सका। इस संपूर्ण प्रक्रिया का संचालन कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचंद अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया। उनके नेतृत्व में जिले में गांव-स्तर पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु स्थायी ढांचे विकसित किए जा रहे हैं। कुसमी में स्थापित यह प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक आदर्श उदाहरण बनकर उभरी है।
इस पहल ने जहां पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया, वहीं महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मां गौरी स्वयं सहायता समूह की इस सफलता से प्रेरित होकर अन्य समूहों को भी इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला प्रशासन का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक कदम है, बल्कि स्वच्छता दीदियों की भूमिका को भी नई पहचान दे रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा संचालित ’’स्टेट प्लान ऑफ एक्शन कैलेंडर 2025’’ के अनुसार माह जून 2025 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में व श्रीमती निधि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के निर्देशन में तथा श्री मो. जहाँगीर तिगाला व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी, श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी की उपस्थिति में न्यायाधीश आवासीय परिसर बेमेतरा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त दिवस पर सचिव महोदया ने उपस्थित सभी नागरिकों और अधिकारी, कर्मचारी को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना हमारा महत्वपूर्ण कर्तव्य है तथा अपने आस-पास के वातावरण को, आज के दिवस पर लगाये गये सभी पौधों की सुरक्षा एवं संवर्धन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उक्त दिवस पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला जेल बेमेतरा परिसर में जेल अधिकारियों के साथ पौधारोपण किया गया। साथ ही तालुका विधिक सेवा समिति साजा के अध्यक्ष श्रीमान विवेक केरकेट्टा व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी के द्वारा नव निमार्णाधीन नवीन व्यवहार न्यायालय परिसर साजा एवं न्यायालयीन कर्मचारी आवासीय परिसर साजा में पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई। इसके अलावा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा एवं कार्यालय लीगल एड डिफेंस के कौंसिल एवं कर्मचारियों व अधिकार मित्रों द्वारा कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। उक्त दिवस पर ग्राम लीगल एड क्लीनिक प्रतापपुर के अधिकार मित्र मार्तण्ड सिंह द्वारा ग्राम छिरहा एवं लीगल एड क्लीनिक कुसमी के अधिकार मित्र वर्षा गौतम के द्वारा एक्ता चौक बेमेतरा में पौधारोपण कर विधिक जागरूक्ता शिविर का आयोजन किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज बेमेतरा जिले के ग्राम भंसुली (विधानसभा क्षेत्र नवागढ़) में आयोजित चावल उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में मंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का संकल्प है, कि कोई भी नागरिक भूखा न सोए। उन्होंने कहा कि यह चावल वितरण कार्यक्रम इस संकल्प की दिशा में एक सशक्त कदम है। इस दौरान इच्छुक राशन कार्डधारियों को तीन माह का एकमुश्त राशन वितरित किया गया और योजना के लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई।मंत्री श्री बघेल ने बताया कि राज्य शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जून, जुलाई और अगस्त माह का चावल एक साथ आवंटित कर दिया गया है। राशन कार्डधारी नागरिकों को अपनी सुविधा के अनुसार एक माह या तीन माह का चावल एकसाथ उठाने का विकल्प उपलब्ध है। इसमें तीन माह का चावल एकमुश्त उठाने की कोई बाध्यता नहीं है।
अन्य राशन सामग्री जैसे शक्कर, नमक, चना एवं गुड़ का वितरण नागरिक आपूर्ति निगम के उपलब्ध स्टॉक के आधार पर प्रत्येक माह पृथक-पृथक आबंटन कर किया जाएगा। मंत्री श्री बघेल ने बताया कि चावल उत्सव के दिन ही तीन माह के चावल का वितरण सुनिश्चित किया गया है। इस कार्य के लिए परिवहन और सुरक्षित भंडारण की व्यापक व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जो समय सीमा के भीतर राशन सामग्री का भंडारण और वितरण के बाद सत्यापन की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। ग्रामवासियों ने इस योजना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल उनके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद श्रीमती हेमा दिवाकर, श्री अजय साहू, पंच, सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि, खाद्य विभाग के अधिकारीगण, और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आज दोपहर साजा विकासखंड के ग्राम बरगढ़ा में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मंत्री ने माँ सरस्वती के चित्र पर प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।मंत्री श्री नेताम ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा, “देशभर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 29 मई से 12 जून तक यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से जोड़ना, वैज्ञानिकों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करना और किसानों की समस्याओं का समाधान करना है।”
मंत्री श्री नेताम ने कहा, “इस अभियान में केंद्र और राज्य सरकार के कृषि वैज्ञानिक मिलकर दल बनाकर किसानों से संवाद कर रहे हैं। वे उन्नत और संतुलित कृषि की जानकारी किसानों को दे रहे हैं तथा किसानों से फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए सुझाव भी ले रहे हैं। यह अभियान किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने जल संरक्षण संवर्धन की शपथ दिलाई।
मंत्री श्री नेताम ने इस अवसर पर 7 सेवा सहकारी समिति (सैगोना, खाती, कन्हेरा, भरदाकला, अकलवारा, घोटवानी और केहका) में चबूतरा निर्माण और 3 ग्राम (नवागांव कला, कोंगियाखुर्द और गाड़ाडीह) में भवन निर्माण की घोषणा की। उन्होंने किसानों को कृषि सामग्री का वितरण भी किया।
विधायक श्री ईश्वर साहू ने अपने संबोधन में कहा, “केंद्र और राज्य सरकार किसानों की भलाई के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस अभियान से किसानों को नई तकनीक और योजनाओं की जानकारी मिल रही है। हमारे क्षेत्र के किसानों के लिए यह सुनहरा अवसर है।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने मंत्री का स्वागत करते हुए कहा, “जिले के चारों विकास खंडों में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार रथ के माध्यम से कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी और मत्स्य पालन विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। 78 ग्रामों में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों से संवाद और उन्नत कृषि की जानकारी साझा की जा रही है।कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा, “हमारी सरकार किसानों की हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आप सभी से अनुरोध है कि इस अभियान का पूरा लाभ उठाएं, वैज्ञानिकों से संवाद करें और उन्नत कृषि पद्धतियों को अपनाकर अपनी आय दोगुनी करने की दिशा में कदम बढ़ाएं।उप संचालक कृषि श्री मोरध्वज ने जिले में कृषि की स्थिति और किसान संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्री जितेंद्र साहू, सरपंच श्री शेषनारायण, श्री राजेन्द्र शर्मा, जनप्रतिनिधि, किसान, ग्रामीण जन, कृषि वैज्ञानिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले में बढ़ते जल संकट को देखते हुए पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी इंग्लिश मीडियम स्कूल बेमेतरा में विद्यार्थियों के बीच जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता स्कूल के इको क्लब के तत्वावधान में तथा वार्ड क्रमांक 21 के पार्षद श्री लक्की साहू के सहयोग से आयोजित की जा रही है। हाई स्कूल और हायर सेकंडरी कक्षाओं के छात्रों के लिए प्रस्तावित यह प्रतियोगिता 4 जून 2025 को प्रातः 8ः00 बजे से शुरू होगी, जिसकी अवधि 1 घंटा 30 मिनट निर्धारित की गई है। आयोजन स्थल स्कूल परिसर ही रहेगा। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को “जल संरक्षण का महत्व एवं उपाय”, “जल संकट के समाधान” तथा “जल है तो कल है” जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएँ श्री सुधीर कुमार (व्याख्याता हिन्दी) एवं श्री हुलेन्द्र कुमार (सहायक शिक्षक, विज्ञान प्रयोगशाला) से संपर्क कर सकते हैं। उनके मोबाइल नंबर क्रमश 9977363697 एवं 8839520183 हैं। प्रतियोगिता हेतु आवश्यक ड्राइंग शीट एवं निबंध लेखन के कागज वार्ड पार्षद द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे, जबकि रंग, पेन तथा अन्य आवश्यक सामग्री प्रतिभागियों को स्वयं लानी होगी। प्रतियोगिता की श्रेष्ठ प्रविष्टियों को प्रदर्शनी में शामिल किया जा सकता है अथवा प्रकाशन हेतु चयनित किया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों से अपील की है, कि वे जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचारों और रचनात्मकता के माध्यम से सकारात्मक योगदान दें तथा समाज में जल के प्रति जिम्मेदारी का संदेश फैलाएं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला प्रशासन एवं उद्यानिकी विभाग बेमेतरा के तत्वावधान में 3 से 4 जून 2025 को कृषि उपज मंडी प्रांगण, बेमेतरा में दो दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में आम की विभिन्न किस्मों, आम के पौधों और आम से बने व्यंजन एवं पेय पदार्थों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही, आम के पौधों एवं फलों की बिक्री की भी व्यवस्था की गई है।
’सहायक संचालक उद्यानिकी श्री हितेन्द्र मेश्राम ने बताया कि आम महोत्सव में जिले के कृषक अपने आम फलों और आम से बने व्यंजनों का निःशुल्क प्रदर्शन भी कर सकते हैं। आम महोत्सव के दौरान स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी, स्वसहायता समूह की महिलाएं और जिले के नागरिक आम महोत्सव में प्रदर्शित सामग्री का अवलोकन कर सकते हैं।’
’प्रदर्शन हेतु संपर्क सूत्र:
श्री शिशिर ठाकुर (उद्यान अधीक्षक, बेमेतरा): 7828281733
श्री शिव कुमार दोहरे (उद्यान अधीक्षक, बेरला): 9977136115
सुश्री मनीषा भास्कर (प्रभारी उद्यान अधीक्षक): 8966080110
श्री विक्रम महिलांग (उद्यान अधीक्षक, नवागढ़): 7828724673
यह आयोजन प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। जिला प्रशासन ने जिले वासियों से इस आम महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने और इस आयोजन का लाभ उठाने की अपील की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
साइकिलिंग शरीर को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में सहायक: विधायक श्री दीपेश साहू
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता: कलेक्टर
बेमेतरा : विश्व सायकल दिवस के एक दिन पूर्व, 02 जून को फिटनेस को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने के उद्देश्य से बेमेतरा शहर के जयस्तंभ चौक से प्रातः 7ः00 बजे सायकल रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री दीपेश साहू उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, नगरपालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री टेकचंद्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अनिल वाजपेयी, श्री अजय साहू, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे एवं बड़ी संख्या में नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
रैली के समापन पर मुख्य अतिथि श्री दीपेश साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि सबसे बड़ा धन स्वास्थ्य है। साइकिल चलाना न केवल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं ईंधन बचत का भी सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि साइकिलिंग शरीर को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में सहायक है। मोटापे को कम करने, हृदय स्वास्थ्य सुधारने और तनाव को कम करने में साइकिलिंग की अहम भूमिका है। श्री साहू ने उपस्थित लोगों को नियमित साइकिलिंग का संकल्प दिलाया।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन आधा से एक घंटा साइकिलिंग करने से हृदय संबंधी रोगों की आशंका कम होती है और शरीर ऊर्जावान बना रहता है।नगरपालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा ने साइकिलिंग को सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्याओं का समाधान भी मिलता है। साइकिलिंग को रोजमर्रा की आदतों में शामिल करने का आग्रह किया। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने साइकिलिंग को आत्मअनुशासन व सामुदायिक समरसता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि साइकिलिंग न केवल एक उत्तम व्यायाम है, बल्कि यह आर्थिक रूप से भी किफायती साधन है। ’कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और साइकिलिंग को जन-आंदोलन का रूप देना रहा। उपस्थित नागरिकों ने स्वस्थ एवं स्वच्छ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री सुनील झा ने किया। आभार व्यक्त डिप्टी कलेक्टर एवं खेल अधिकारी श्रीमती पिंकी मनहर ने किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विश्व साइकिल दिवस (03 जून) के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार तथा 'फिट इंडिया मूवमेंट' को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 02 जून 2025 को बेमेतरा में एक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली प्रातः 07:00 बजे जय स्तम्भ चौक से प्रारंभ होकर नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण करते हुये पुनः जय स्तम्भ चौक पर समाप्त होगी। रैली का आयोजन खेलो इंडिया सेंटर (मल्लखंब प्रशिक्षण केंद्र), बेमेतरा द्वारा किया जा रहा है। इसमें जिले के युवा, खेलप्रेमी नागरिक एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।
इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें अपनी दैनिक जीवनशैली में व्यायाम और शारीरिक गतिविधियों को शामिल करने हेतु प्रेरित करना है। ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत यह संदेश दिया जा रहा है कि नियमित व्यायाम, जैसे साइकिल चलाना, न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को ऊर्जावान बनाए रखता है। जिला प्रशासन एवं खेल विभाग द्वारा आम नागरिकों से इस रैली में भाग लेने की अपील की गई है ताकि जिले में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया जा सके।