-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : धरती आबा शिविर नवागढ़ विकासखंड के ग्राम बोईकछार में 23-24 जून को आयोजित धरती आबा शिविर अपरिहार्य कारणों से इस तारीखों के स्थान पर 24-25 जून को आयोजित होगा। उक्त जानकारी सहायक आयुक्त, जिला आदिम जाति विकास श्री अभिषेक जायसवाल ने दी। बेमेतरा जिले में 15 जून से 30 जून 2025 तक धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से आदिवासी बहुल क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं की पूर्ण संतृप्ति एवं जनजागरूकता के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक शासन की सभी व्यक्तिगत हकों (Individual Entitlements) का लाभ बिना किसी बाधा के पहुंचाया जा सके।
बेमेतरा जिले में चार प्रमुख आदिवासी बहुल गांव—ग्राम झालम (जनपद बेमेतरा), बुड़ेरा और कोरवाय (जनपद साजा) तथा बोईकछार (जनपद नवागढ़) को इस अभियान के तहत चिन्हित किया गया है। यहां पर ग्राम पंचायत या शासकीय भवनों में दो दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम झालम से 16 एवं 17 जून को शिविर संपन्न शुरुआत हुई है । जिसमें जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत समग्र जनहित सेवाएं एक ही स्थान पर मुहैया कराई गईं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 : बेमेतरा में नागरिक सहभागिता की अपील
बेमेतरा जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु तैयारियाँ तेज, नागरिकों से फीडबैक देने की अपील
बेमेतरा : भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने एवं कार्यों के आकलन के उद्देश्य से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण का आयोजन जून 2025 के अंतिम सप्ताह से 15 अगस्त 2025 तक किया जाएगा। इस राष्ट्रीय स्तर के सर्वेक्षण के लिए Academy of Management Studies (AMS), लखनऊ को स्वतंत्र एजेंसी के रूप में चयनित किया गया है, जो देशभर के गांवों में स्वच्छता संबंधी आकलन करेगी। बेमेतरा जिले के चयनित ग्राम पंचायतों में भी यह सर्वेक्षण किया जाएगा। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 में चार प्रमुख बिंदुओं पर मूल्यांकन किया जाएगा –
1. सेवा स्तरीय प्रगति
2. गांव का प्रत्यक्ष अवलोकन
3. स्थापित यूनिट्स का अवलोकन
4. नागरिक फीडबैक
इस संबंध में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल द्वारा 20 जून 2025 को बैठक आयोजित कर जिला एवं जनपद पंचायत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने सर्वेक्षण के लिए जमीनी स्तर पर व्यापक तैयारियाँ सुनिश्चित करने, प्रचार-प्रसार, दीवार लेखन तथा नागरिकों से अधिकाधिक फीडबैक प्राप्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे SBMSSG 2025 मोबाइल ऐप डाउनलोड कर स्वच्छता सर्वेक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपना बहुमूल्य फीडबैक अवश्य दें। एंड्रॉइड उपयोगकर्ता इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर में SBMSSG 2025 सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं, अथवा निम्न लिंक के माध्यम से सीधे डाउनलोड किया जा सकता है – SBMSSG 2025 ऐप डाउनलोड करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रयास आवासीय विद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु जारी वर्गवार मेरिट सूची एवं प्रतीक्षा सूची में आंशिक संशोधन किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बेमेतरा ने बताया संशोधित चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची अब विभागीय पोर्टल https://eklavya.cg.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से अनुरोध है कि अद्यतन सूची पोर्टल से अवश्य देखें।
काउंसलिंग की तिथि एवं समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम यथावत रहेगा। जिसके अंतर्गत अनुसूचित जनजाति एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह बालक की काउंसलिंग 23 जून को, अनुसूचित जनजाति एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह बालिका हेतु 24 जून, अनुसूचित जाति बालक, बालिका हेतु 25 जून, अन्य पिछड़ा वर्ग बालक, बालिका हेतु 26 जून तथा सामान्य वर्ग एवं अल्पसंख्यक बालक, बालिका हेतु 27 जून को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरिट सूची में दर्शित विद्यार्थी काउंसलिंग हेतु निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान में अनिवार्य दस्तावेजों सहित उपस्थित हो सकते हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल मुख्य अतिथि होंगे
कलेक्टर की नागरिकों अपील सामूहिक योगाभ्यास में भाग लें
बेमेतरा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर स्वामी विवेकानंद स्टेडियम (कंतेली), बेमेतरा में ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम कल 21 जून 2025 को प्रातःकाल आयोजित किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली विद्यार्थी, स्वैच्छिक संगठन, योग संस्थान और आम नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे।कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है, कि वे कल जून की सुबह निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर सामूहिक योगाभ्यास में भाग लें। उन्होंने कहा कि “योग शरीर, मन और आत्मा के संतुलन का साधन है। इसे अपनाकर हम स्वस्थ और संतुलित जीवन जी सकते हैं। यह दिन हमें हमारी सांस्कृतिक विरासत और शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य की ओर लौटने का अवसर देता है।”योग दिवस कार्यक्रम में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया जाएगा, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं।जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की व्यापक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिरनपुर कांड में मृतक के नाम पर गार्डन व मूर्ति के लिए 10 लाख की घोषणा, कई विकास कार्यों का मिला सौगात
बेमेतरा : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज एक दिवसीय प्रवास पर बेमेतरा जिले पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम करमु तथा नगर पंचायत थानखम्हरिया में विभिन्न धार्मिक और विकासात्मक कार्यक्रमों में भाग लिया। दौरे की शुरुआत ग्राम करमु से हुई, जहां उपमुख्यमंत्री ने जनसहयोग से बनने वाले माँ चंडी मंदिर के नवनिर्माण हेतु भूमि पूजन किया। इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा नगर पंचायत थानखम्हरिया पहुंचे, जहाँ लगभग 653.62 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 36 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में साजा विधायक ईश्वर साहू, दुर्ग सांसद विजय बघेल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चंदन अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अनेक पार्षदगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विजय बघेल ने की। दीप प्रज्वलन और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने थानखम्हरिया नगर पंचायत को 7 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। विकास योजनाओं की श्रृंखला में उपमुख्यमंत्री ने बिरनपुर कांड में मृतक भुनेश्वर साहू (साजा विधायक ईश्वर साहू के सुपुत्र) की स्मृति में साजा क्षेत्र में एक गार्डन और मूर्ति स्थापना के लिए 10 लाख रुपये की विशेष घोषणा भी की, जिसे उपस्थितजनों ने भावुक श्रद्धांजलि के रूप में सराहा।
मंच से संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा, नगर पंचायत थानखम्हरिया में 7 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं किसी भी क्षेत्र की दिशा और दशा बदलने में सक्षम हैं। राज्य सरकार जनता की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील है।” उन्होंने आगे बताया कि थानखम्हरिया में एसडीओपी कार्यालय और आईटीआई कॉलेज की स्थापना को लेकर भी गंभीर प्रयास किए जाएंगे। वहीं, विधायक श्री ईश्वर साहू ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए 30 लाख रुपये के नवीन कार्यों की घोषणा करते हुए जनता को भरोसा दिलाया कि हर कस्बा और गांव तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित "मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना" के अंतर्गत श्रमिक परिवारों के होनहार बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश स्तरीय टॉप-10 मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत टॉप-10 में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को ₹1,00,000 की प्रोत्साहन राशि एवं ₹1,00,000 का दोपहिया वाहन क्रय हेतु अनुदान प्रदान करने का प्रावधान है, जिससे उनकी उच्च शिक्षा एवं आवागमन की सुविधा को सशक्त किया जा सके।
इसी तारतम्य में 15 जून 2025 को सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस रायपुर में आयोजित गरिमामय समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा बेमेतरा जिले की दो प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। श्रीमती अनीता साहू, पंजीकृत हितग्राही (श्रमिक) की पुत्री कु. रितु साहू, जिन्होंने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तरीय टॉप-10 में 10वां स्थान प्राप्त किया, को ₹2,00,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार, श्रीमती गंगेश्वरी वर्मा, पंजीकृत श्रमिक की पुत्री कु. गीतिका वर्मा को कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर टॉप-10 में स्थान पाने के लिए ₹2,00,000 की सम्मान राशि प्रदान की गई। इस प्रकार जिला बेमेतरा की इन दो बेटियों ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। दोनों छात्राओं को कुल मिलाकर ₹4,00,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। यह सफलता न केवल व्यक्तिगत मेहनत की मिसाल है, बल्कि छत्तीसगढ़ शासन की कल्याणकारी योजनाओं की सकारात्मक परिणाम भी है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
थान खम्हरिया विश्राम गृह परिसर में पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाए जा रहे सराहनीय अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को और अधिक सशक्त बनाते हुए उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने नगर पंचायत थान खम्हरिया स्थित विश्राम गृह परिसर में मौलसिरी के पौधे का रोपण किया साथ ही सांसद दुर्ग विजय बघेल और स्थानीय विधायक ईश्वर साहू ने नीम के पौधे का वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और मातृ स्मृति को समर्पित इस पहल की सराहना करते हुए इसे प्रत्येक नागरिक के जीवन से जोड़ने का आह्वान किया। नीम के पौधे का रोपण कर उप मुख्यमंत्री ने न केवल हरियाली को बढ़ावा दिया, बल्कि अपनी माता के प्रति श्रद्धा और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रकृति और माँ दोनों जीवनदायिनी हैं। यदि हम एक पेड़ माँ के नाम लगाते हैं, तो यह एक भावनात्मक और सामाजिक जिम्मेदारी दोनों की पूर्ति है। इस अवसर पर सांसद दुर्ग संभाग श्री विजय बघेल और स्थानीय विधायक श्री ईश्वर साहू ने भी वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने पौधारोपण कर इस अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील की कि वे अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें, जिससे भावी पीढ़ी को एक हरा-भरा और स्वच्छ पर्यावरण मिल सके। इस अवसर पर पौधारोपण के साथ ही विश्राम गृह परिसर की साज-सज्जा एवं स्वच्छता को लेकर भी विशेष निर्देश दिए गए, जिससे यह स्थल एक पर्यावरणीय आदर्श स्थल बन सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वि.स. साजा अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रगति पर जताई चिंता, अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
बेमेतरा : उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने थान खम्हरिया प्रवास के दौरान विश्राम गृह में प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विकास कार्यों, विशेष रूप से थान खम्हरिया नगर पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा बैठक मे सांसद दुर्ग संभाग विजय बघेल और साजा विधायक ईश्वर साहू उपस्थित थे |
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत क्षेत्र में अधूरे पड़े कार्यों पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देशित किया कि अधूरे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल प्रारंभ कर समय-सीमा में पूर्ण किया जाए ताकि स्थानीय नागरिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब उनका समय पर क्रियान्वयन हो। जनता के हित में चल रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में नगर पंचायत के स्वच्छता, पेयजल, सड़क मरम्मत और अधोसंरचना संबंधी विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में उन्होंने पंचायत क्षेत्रों में भी चल रहे विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए पंचायत सचिवों और जनपद अधिकारियों को फील्ड विजिट बढ़ाने और कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, सड़क, स्वच्छता, पंचायत भवन निर्माण जैसे कार्यों को गति दी जाए ताकि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ समय पर मिल सके। उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि शासन की योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब उनका समयबद्ध क्रियान्वयन होगा। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना सभी विभागों की जिम्मेदारी है।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर रणबीर शर्मा, एसएसपी रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, जनपद सीईओ, नगर पंचायत के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित फील्ड विजिट करें और कार्यों की निगरानी सुनिश्चित करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले से लगभग 25 किमी दूर साजा विकासखंड अंतर्गत तहसील थान खम्हरिया के ग्राम करमु में स्थित प्राचीन माँ चण्डी मंदिर के नव-निर्माण हेतु भूमिपूजन समारोह का आयोजन श्रद्धा और भव्यता के साथ किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री श्री विजय शर्मा, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल तथा साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ईश्वर साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत माँ चण्डी की विधिवत पूजा-अर्चना एवं आशीर्वाद प्राप्ति के साथ हुई। गृहमंत्री श्री विजय शर्मा एवं सांसद श्री बघेल ने मंदिर प्रांगण में पूजा कर समस्त ग्रामवासियों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। तत्पश्चात् पूरे वैदिक रीति-रिवाज से मंदिर जीर्णोद्धार कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया। मंदिर के पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है और इसकी स्थापना लगभग 45 से 50 वर्ष पूर्व की गई थी। माँ चण्डी माता का यह स्थल ग्रामवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है, जिसकी गरिमा अब एक भव्य स्वरूप में निखरेगी।
कार्यक्रम स्थल पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि माँ चंडी मंदिर हमारे पूर्वजों द्वारा निर्मित एक आस्था का केंद्र है, जिसे उन्होंने अत्यंत श्रद्धा और समर्पण से बनाया था। अब इसे और भी सुंदर व भव्य रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक ग्रामवासी अपने ग्राम के धार्मिक स्थलों को इसी तरह सशक्त और संरक्षित करने का कार्य करें, तो न केवल ग्राम, बल्कि पूरा समाज सशक्त और गौरवपूर्ण बन जाएगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे अपनी मेहनत और समर्पण से माँ चंडी मंदिर की गरिमा व महत्ता को और अधिक बढ़ाएं। उन्होंने ग्राम पंचायत के समग्र विकास हेतु 15 लाख रुपये की घोषणा भी की।सांसद श्री विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा की यह मंदिर स्थल हमारी आस्था का केन्द्र है, और हम सब मिलकर इसे भव्य स्वरूप देंगे। माँ चण्डी का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, यही मेरी कामना है। ग्राम करमु की यह धार्मिक भूमि अत्यंत पवित्र है। चण्डी माता का यह मंदिर जनआस्था का प्रतीक है। इसका भव्य निर्माण न केवल श्रद्धा का केंद्र बनेगा, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी यह क्षेत्र समृद्ध होगा। विधायक श्री ईश्वर साहू ने कहा की ग्राम करमु की जनता का उत्साह देखते ही बनता है। मैं इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी ग्रामवासियों को बधाई देता हूँ। यह मंदिर हमारे क्षेत्र की धार्मिक पहचान बनेगा और इसके निर्माण कार्य को हर आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, एसएसपी रामकृष्ण साहू, पूर्व विधायक श्री लाभचंद बाफना, रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक, तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल अजय साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश तिवारी, समाज सेवक बसंत अग्रवाल, ओमप्रकाश जोशी राजेंद्र शर्मा, सरपंच लोकनाथ पटेल, मंदिर समिति के सदस्यगण सहित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। समूचे आयोजन में भक्तिभाव और जन सहभागिता की अद्वितीय झलक देखने को मिली। समारोह का समापन प्रसाद वितरण और आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम (कंतेली) में ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम हेतु मुख्य अतिथियों की नामांकन किया गया है, जिसके अंतर्गत श्री बघेल को बेमेतरा जिले के कार्यक्रम के लिए नामांकित किया गया है।कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कार्यक्रम की तैयारी के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे हैं। कार्यक्रम के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके सहयोग के लिए सहायक नोडल अधिकारी के रूप में उप संचालक समाज कल्याण, जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयुर्वेद विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका आज दो दिवसीय दौरे पर बेमेतरा पहुँचे। उन्होंने सर्किट हाउस परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत मोल श्री का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने भी पौधारोपण कर अभियान में सहभागिता निभाई।
राज्यपाल श्री डेका ने सर्किट हाउस स्थित सभाकक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नवागढ़ विकासखंड के गोद लिए ग्राम टेमरी में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि, उद्यानिकी, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की।
राज्यपाल ने जैविक खेती को बढ़ावा देने पर विशेष बल देते हुए कहा कि टेमरी गांव में जैविक भिण्डी की खेती की संभावनाएँ बेहतर हैं। उन्होंने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने बाड़ी में जैविक भिण्डी का उत्पादन करें। उद्यानिकी अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि ग्राम टेमरी का वातावरण भिण्डी उत्पादन के लिए उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि गोद लिए गए ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया कि ग्राम विकास की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा मिशन मोड में कार्य कर ग्राम को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाए।
बैठक के दौरान राज्यपाल को गांव में तीन तपेदिक (टी.बी.) रोगियों की जानकारी दी गई, जिस पर उन्होंने व्यक्तिगत रूप से छह माह की दवा हेतु आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। उन्होंने संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाता विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, श्री डेका ने आठ मेधावी विद्यार्थियों को उनके परिवार सहित श्रेष्ठ रेस्टोरेंट में भोजन हेतु 5-5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की तथा उनके बैंक खातों की जानकारी लेने को कहा। राज्यपाल ने श्रीराम बुनकर सहकारी समिति देवरबीजा के सदस्यों से भेंट की और उनकी भवन मरम्मत व अन्य समस्याओं के समाधान हेतु कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता–2025 में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों से भी मुलाकात कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समापन पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने राज्यपाल महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल श्री रमेन डेका दिनांक 19 एवं 20 जून 2025 को बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे। इस अवसर पर वे जिला प्रशासन के अधिकारियों से भेंट करेंगे तथा ग्राम टेमरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार, राज्यपाल श्री डेका 19 जून को अपराह्न 03ः30 बजे राजभवन, रायपुर से प्रस्थान कर शाम 04ः45 बजे सर्किट हाउस, बेमेतरा पहुँचेंगे। यहाँ उनका आगमन और विश्राम निर्धारित है। इसके उपरांत शाम 05ः00 बजे वे जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस, बेमेतरा में निर्धारित है।अगले दिन, 20 जून को प्रातः 10ः00 बजे वे सड़क मार्ग से ग्राम टेमरी, जिला बेमेतरा के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह 11ः00 बजे ग्राम टेमरी में आगमन उपरांत वृक्षारोपण करेंगे एवं प्रमुख नागरिकों के साथ बैठक में शामिल होंगे। वह दोपहर 12ः45 बजे वे राजभवन, रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और अपराह्न 02ः15 बजे रायपुर स्थित राजभवन में पुनः आगमन करेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने दिया प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने का संदेश, मतदान केन्द्रों के शत-प्रतिशत सत्यापन के निर्देश
बेमेतरा : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की तैयारियों के अंतर्गत आज जिला कार्यालय बेमेतरा के दिशा सभाकक्ष में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एआरओ) एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन से जुड़े समस्त कार्य अत्यंत जिम्मेदारी और गंभीरता से समय-सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी 2 जुलाई 2025 को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) एवं बीएलओ सुपरवाइजर का प्रशिक्षण भी विधानसभा स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसकी समुचित तैयारी अभी से सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने यह भी निर्देशित किया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व जिले के सभी मतदान केन्द्रों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन कर लिया जाए तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया भी समय-सीमा में पूर्ण की जाए। कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री सुनील कुमार झा द्वारा पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने नामावली पुनरीक्षण की प्रक्रिया, आवश्यक फॉर्म, समय-सीमा, और डाटा प्रविष्टि से संबंधित तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ. अनिल कुमार बाजपेयी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश कुमार भारद्वाज, तहसीलदारगण, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य निर्वाचन से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों को पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति सजग एवं सक्षम बनाना था, ताकि मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित की जा सके और आगामी चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा संचालित डान योजना 2025 के क्रियान्वयन हेतु अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन व श्रीमती निधि शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के निर्देशन में सम्पूर्ण बेमेतरा जिले में डान यूनिट द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्राधिकरण एवं अन्य विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर एक इकाई संरचना (टीम) का गठन किया गया, जिसके अन्तर्गत चाइल्ड लाइन विभाग और अधिकार मित्रों की संयुक्त टीम द्वारा प्रचार-प्रसार की जानकारी के समय बेमेतरा बस स्टैंड मे एक 15 वर्षीय बालक बीड़ी का नशा सेवन करते हुए पाया गया। उस बालक को नशे की लत छुड़वाने एवं नशे से होने वाली गंभीर बीमारी जैसे कैंसर, हृदय रोग, फेफड़े रोग आदि से बचने के संबंध मे जानकारी दी गई। उक्त बालक द्वारा गंभीर बीमारी की जानकारी से अवगत होने के पश्चात् भविष्य में नशा ना करने का प्रण लिया एवं अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी के संबंध में ना बताने हेतु निवेदन किया गया। इसके साथ ही उक्त स्थान मे उपस्थित नागरिकों को भी नशे के प्रकार एवं उनसे होने वाले दुष्प्रभाव से बचने की जानकारी दी गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में 15 जून से 30 जून 2025 तक धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से आदिवासी बहुल क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं की पूर्ण संतृप्ति एवं जन जागरूकता के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है, कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक शासन की सभी व्यक्तिगत हकों (Individual Entitlements) का लाभ बिना किसी बाधा के पहुंचाया जा सके।
बेमेतरा जिले में चार प्रमुख आदिवासी बहुल गांव-ग्राम झालम (जनपद बेमेतरा), बुड़ेरा और कोरवाय (जनपद साजा) तथा बोईकछार (जनपद नवागढ़) को इस अभियान के तहत चिन्हित किया गया है। यहां पर ग्राम पंचायत या शासकीय भवनों में दो दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
ग्राम झालम में 16 एवं 17 जून को शिविर संपन्न हुआ, जिसमें जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत समग्र जनहित सेवाएं एक ही स्थान पर मुहैया कराई गईं। शिविर में 27 आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए जिससे ग्रामीणों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का मार्ग प्रशस्त हुआ। साथ ही, 65 आधार कार्ड (नवीन व अद्यतन) तैयार किए गए। इसके अलावा 12 राशन कार्ड आवेदन, 18 श्रम कार्ड आवेदन, 5 जाति प्रमाण पत्र, तथा 6 निवास प्रमाण पत्र के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए।शिविर में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री अभिषेक जायसवाल की निगरानी में विभागीय अधिकारियों ने स्थल पर दस्तावेज सत्यापन कर त्वरित सेवाएं दीं। जन जागरूकता रैली ने भी ग्रामीणों में योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया आगामी शिविर ग्राम बुड़ेरा (19-20 जून), बोईकछार (23-24 जून), एवं कोरवाय (26-27 जून) में आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में लाभार्थियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल स्क्रीनिंग, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, पेंशन योजनाएं, महिला बाल विकास की योजनाएं, जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, बाड़ी विकास, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, व्यक्तिगत शौचालय, विद्युत कनेक्शन, कौशल विकास और मुद्रा लोन जैसी बहुआयामी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से शासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि योजनाओं की पहुंच केवल कागजों तक सीमित न रहे, बल्कि वे प्रभावी रूप से जरूरतमंदों तक पहुंचें। धरती आबा जनभागीदारी अभियान न केवल प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है बल्कि यह आदिवासी अंचलों में सशक्तिकरण, सहभागिता और समावेशी विकास की दिशा में उठाया गया एक ठोस और दूरदर्शी कदम भी है।यह अभियान “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” की भावना को साकार करने की दिशा में बेमिसाल पहल बनकर उभर रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास विभाग अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण,रायपुर के निर्देशानुसार शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) बेमेतरा (जिला नोडल) एवं इसके अंतर्गत संचालित आईटीआई बेरला, नवागढ़, मारो एवं परपोडी में सत्र 2025-26 एवं 2025-27 हेतु विभिन्न तकनीकी व्यवसायों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विद्युतकार, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, मेकेनिक डीजल, फिटर, वेल्डर एवं स्वींग टेक्नोलॉजी जैसे ट्रेड्स में 25 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थी संचालनालय की वेबसाइट cgiti.admissions.nic.in पर उपलब्ध “ऑनलाइन एप्लीकेशन 2025” लिंक के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं। आवेदन से पूर्व वेबसाइट पर प्रकाशित प्रशिक्षण विवरणिका का सावधानीपूर्वक अध्ययन करना अनिवार्य है, जिसमें संस्थानवार ट्रेड, सीटों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता आदि की विस्तृत जानकारी दी गई है।
प्रवेश हेतु पात्रता
अभ्यर्थी की आयु 01 अगस्त 2025 को न्यूनतम 14 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं रखी गई है। चयन होने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी को एसएमएस के माध्यम से सूचना प्रदान की जाएगी। अतः आवेदन करते समय सही एवं सक्रिय मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करें। यह प्रशिक्षण युवाओं को तकनीकी दक्षता प्रदान कर रोजगार व स्वरोजगार की दिशा में सशक्त बनाएगा। जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक पात्र युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर, एसपी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने ली सुरक्षा एवं प्रबंधन व्यवस्था की जानकारी
बेमेतरा : जिला कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का माह जून 2025 का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण आज प्रातः 11 बजे संयुक्त रूप से संपन्न हुआ। निरीक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, ताले एवं सील की स्थिति, रिकॉर्ड पंजी तथा प्रवेश-निकास प्रक्रिया की बारीकी से जांच की गई। कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्वाचन प्रक्रिया में ईवीएम और वीवीपैट की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए वेयरहाउस की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री प्रकाश भारद्वाज, जिला कोषालय अधिकारी, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी तथा पुलिस विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी निरीक्षण प्रक्रिया में सहभागिता करते हुए वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि प्रत्येक तिमाही में इस प्रकार का आंतरिक निरीक्षण करना आवश्यक है ताकि पारदर्शिता एवं निर्वाचन की विश्वसनीयता बनी रहे। निरीक्षण प्रक्रिया शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हुई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारत सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के निर्देशानुसार “एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड” (One Nation One Ration Card) योजना के तहत समस्त राशन कार्डधारियों के लिए ई-केवायसी कराना अनिवार्य किया गया है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले में राशन कार्ड संख्या 2,86,490/- इनमें सदस्यों की कुल संख्या 9,57,477 है। इनमें से 8,53,544 ई-केवायसी पूर्ण है। शेष 1,03,933 ई-केवायसी अपूर्ण है। उन्होंने संबंधित राशन कार्ड धारियों से अपील की है कि 30 जून 2025 से पहले ई-केवायसी करालें।
छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत 81.56 लाख राशनकार्ड सक्रिय हैं, जिनमें कुल 2.73 करोड़ सदस्य पंजीकृत हैं। इनमें से अब तक 2.35 करोड़ सदस्यों का ई-केवायसी सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है, जबकि लगभग 38 लाख सदस्यों का ई-केवायसी अब भी शेष है। ’भारत सरकार द्वारा 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को ई-केवायसी से छूट दी गई है। शेष सभी सदस्यों को ई-केवायसी कराना अनिवार्य है। यह प्रक्रिया सभी उचित मूल्य दुकानों में उपलब्ध ई-पॉस मशीनों के माध्यम से की जा सकती है। इसके अतिरिक्त “मेरा ई-केवायसी” (Mera eKYC) नामक मोबाइल एप्प के माध्यम से भी हितग्राही स्वयं अपना ई-केवायसी कर सकते हैं। इसके लिए हितग्राही को अपने एंड्रॉइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से उक्त एप्प डाउनलोड कर, राज्य का चयन कर, आधार नंबर एवं ओटीपी के माध्यम से फेस ई-केवायसी करना होगा।’ सभी अपात्रता, असुविधा एवं खाद्यान्न वितरण में बाधा से बचने के लिए शेष सभी लाभार्थियों से 30 जून 2025 तक अपना ई-केवायसी अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने की अपील की गई है। जिला प्रशासन ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे समय-सीमा में इस प्रक्रिया को पूर्ण कर योजना का लाभ सतत प्राप्त करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : वर्षा ऋतु में मछलियों के प्रजनन काल को देखते हुए जिले में सोमवार 16 जून से मत्स्याखेट पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 15 अगस्त 2025 तक जारी रहेगा। जिला मत्स्य पालन विभाग के अनुसार, सभी नदी तालाब मत्स्योद्योग अधिनियम के प्रावधान के तहत यह प्रतिबंध लगाया है। जिले के समस्त नदियों, नालों तथा छोटी नदियों, सहायक नदियों में जिन पर सिंचाई के तालाब, जलाशय (बड़े या छोटे) निर्मित किए गए हैं, उनमें किये जा रहे केज कल्चर के अतिरिक्त सभी प्रकार का मत्स्याखेट पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। यह प्रतिबंध छोटे तालाब या अन्य जल स्त्रोत जिनका संबंध किसी नदी नाले से नहीं है, के अतिरिक्त जलाशयों में किये जा रहे केज कल्चर में लागू नहीं होंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रोगियों को मिलेगा निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श, स्क्रीनिंग एवं जेनेटिक कार्ड
बेमेतरा : जिले में 18 जून को समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड़ ने बताया कि यह आयोजन राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। यह आयोजन आरोग्य मेला के साथ थीम आधारित कार्यक्रम के रूप में किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को सिकल सेल रोग के बारे में जागरूक करना और पीड़ितों को समुचित चिकित्सीय सहायता प्रदान करना है।डॉ. बसोड़ ने बताया कि सिकल सेल एक आनुवंशिक रक्त विकार है, जो विशेषकर अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में अधिक देखा जाता है। इस दिन जिले के सभी आयुष्मान केंद्रों में सिकल सेल से संबंधित निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श, स्क्रीनिंग, जेनेटिक कार्ड वितरण एवं रोगियों के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस दिवस के प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल हैं:-
ऽ सिकल सेल रोग के बारे में समुदाय में जागरूकता फैलाना,
ऽ रोगियों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श देना,
ऽ संभावित रोगियों की सिकल सेल स्क्रीनिंग,
ऽ स्क्रीनिंग उपरांत पात्र व्यक्तियों को जेनेटिक कार्ड प्रदान करना,
ऽ सिकल सेल से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति समाज में फैले भेदभाव को कम करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम,
ऽ समुदाय आधारित जनसहभागिता गतिविधियां आयोजित करना।ज्ञात हो कि विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस प्रत्येक वर्ष 19 जून को मनाया जाता है। वर्ष 2008 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इसे मान्यता दी गई थी ताकि सिकल सेल रोग को एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में पहचाना जा सके।
जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे निकटतम आयुष्मान आरोग्य केंद्र में जाकर इस कार्यक्रम में भाग लें, जानकारी प्राप्त करें और आवश्यकता होने पर अपनी जांच कराकर उचित परामर्श प्राप्त करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित दिशा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं को लेकर निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने ग्राम टेमरी में राज्यपाल महोदय के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। स्थानांतरण नीति के तहत प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।’अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा
श्री शर्मा ने 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन हेतु उप संचालक समाज कल्याण और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।’
’गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्यों पर जोर
कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे जिला खनिज निधि (डीएमएफ) के तहत निर्धारित दरों और गुणवत्ता के अनुसार निर्माण कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’
’वय वंदन योजना एवं स्वामित्व योजना की समीक्षा
श्री शर्मा ने वय वंदन योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदन कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।’
’स्वामित्व योजना की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे स्वामित्व चार्ट तैयार कर तय समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि स्वामित्व कार्ड केवल दस्तावेज नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और अधिकारों का प्रमाण है।लंबित विद्युत बिलों के शीघ्र भुगतान के निर्देश
बैठक में शासकीय कार्यालयों के लंबित विद्युत बिलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विद्युत विभाग से समन्वय बनाकर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें।’
’कृषि, शिक्षा एवं छात्र हित से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा श्री शर्मा ने किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता, छात्र-छात्राओं को गणवेश एवं पाठ्यपुस्तकों के समय पर वितरण, तथा सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत पात्र बालिकाओं को शीघ्र सायकल वितरण के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए।मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की ’
उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग पूरी तत्परता से कार्य करें एवं घोषणाओं को शीघ्र अमल में लाया जाए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, जिले के सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के अंत में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि “जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी जनहित के कार्यों को समर्पित भाव से करें, ताकि जिले का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हो सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 40 आवेदन प्राप्त हुए
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति में आज मंगलवार को समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष में जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमे जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन में आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 40 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी।
इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से तहसील साजा के ग्राम तेन्दुआ निवासी अंगद ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण जियोटेक कर किस्त भुगतान कराने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बेमेतरा के ग्राम भिलौरी निवासी सरपंच व समस्त ग्रामवासी ने शास गौठान से बरदिहा गुरू मंदिर तक मुरमीकरण, डामरीकरण कराने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील दाढ़ी के ग्राम मजगांव निवासी मोहन सिन्हा ने स्थगन के बावजूद अवैध निर्माण कार्य जारी होने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील थान खम्हरिया ग्राम टेढी निवासी सुरेन्द्र वर्मा ने कृषि भूमि विक्रय करने हेतु बिक्री नकल जारी करने के लिए हल्का पटवारी को आदेशित देने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील साजा के ग्राम सोमई खुर्द निवासी शांती बाई ने अपने निजी जमीन को कोटवार के द्वारा मनमानी कर जेसीबी खुदाई कर अतिक्रमण के संबंध में आवेदन दिया, इसी प्रकार तहसील बेमेतरा के ग्राम अर्जुनी निवासी रोहित मेहर ने अबादी भूमि देने के संबंध में आवेदन दिया। इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोडने, खाद गड्डा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धा पेंशन हेतु दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर सी.ई.ओ जिला पंचायत श्रीं टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल वाजपेयी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सिकल सेल के संबंध में जागरूक करने के साथ ही किया जाएगा मरीजों को निःशुल्क चिकित्सीय प्रबंधन
बेमेतरा : विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस प्रतिवर्ष 19 जून को मनाया जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 18 जून 2025 को विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस मनाया जाएगा। सीएमएचओ, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक बसोड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में समस्त आयुष्मान मंदिरों में 18 जून 2025 को होने वाला आरोग्य मेला को विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस थीम आधारित → आयोजन किया जाएगा। सिकल सेल एक आनुवंशिक विकार है। विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस का उद्देश्य सिकल सेल रोग के बारे में लोगों की जानकारी एवं समझ बढ़ाना तथा रोगियों और उनके परिवार तथा उनकी देखभाल करने वालों द्वारा अनुभव की जाने वाली चुनौतियों के बारे में भी लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस 2008 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषित किया गया था, जो सिकल सेल रोग को एक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में मान्यता देता है।
विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस का महत्व
यह दिवस सिकल सेल रोग के बारे में लोगों की जानकारी और समझ बढ़ाने के लिए है। इसके साथ ही रोग से पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के समर्थन को बढ़ावा देना, सिकल सेल रोग के इलाज और रोकथाम के लिए शोध को प्रोत्साहित करना और रोग से पीड़ित लोगों के लिए स्वास्थ्य देखभाल में सुधार करने के लिए प्रयास करता है। इस दिवस में समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सिकल सेल के संबंध में जागरूक करने के साथ ही सिकल सेल मरीजों को निःशुल्क चिकित्सीय प्रबंधन किया जाएगा। इसके साथ ही सिकल सेल स्क्रीनिंग तथा स्क्रीनिंग किये गये व्यक्तियों को सिकल सेल जेनेटिक कार्ड प्रदाय करना और सिकल सेल से संबंधित भेदभाव को कम किये जाने हेतु व्यापक जागरूकता, समुदाय आधारित कार्यक्रम आदि किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : उच्चतम न्यायालय के रिट पीटिशन (C) क्र. 1404/2023, सुकन्या संस्था विरुद्ध यूनियम ऑफ इंडिया व अन्य में पारित निर्णय दिनांक 03 अक्टूबर 2024 के निर्णय की कंडिका 231 (iii) के निर्देशानुसार नालसा के द्वारा प्राप्त एसओपी के तहत श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा की अध्यक्षता में एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कलेक्टर बेमेतरा रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी, जेल अधीक्षक, जेल विजिटर्स एवं अन्य सदस्यों की उपस्थित में गठित ’’जिला यूनिट’’ द्वारा जिला जेल बेमेतरा का निरीक्षण तथा जांच किया गया। जिला जेल में जाति आधारित भेदभाव या इसी तरह की भेदभावपूर्ण प्रथाएं अभी भी जेलों के अंदर हो रही है या नहीं, साथ ही जिला जेल के समस्त बैरकों में जाकर उपस्थित बंदियों एवं जिला जेल के अधिकारियों/कर्मचारियों से उक्त संबंध में चर्चा किये जाने पर जाति आधारित भेदभाव या इसी तरह की भेदभावपूर्ण प्रथाओं के संबंध में निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही बोर्ड ऑफ विजिटर्स द्वारा भोजन की गुणवत्ता, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अस्पताल की व्यवस्था, जेल अभिलेख एवं अधोसंरचना का भी निरीक्षण तथा जांच किया गया। जिला जेल अधीक्षक श्री दिनेश ध्रुव, एलएडीसीएस डिप्टी चीफ, श्री मोतीलाल वर्मा, असिस्टेंट श्री अमन दुबे, सुश्री गीता दास, अधिकार मित्र (पी.एल.व्ही.) की उपस्थिति रही।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से
बेमेतरा : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आई.टी.आई.) बेरला, जिला-बेमेतरा (छत्तीसगढ़) में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 एवं 2025-2027 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 16 जून से 25 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। संस्था में एक वर्षीय व्यवसायों में कोपा, वेल्डर और मेकेनिक डीजल तथा द्विवर्षीय व्यवसायों में विद्युतकार एवं फिटर पाठ्यक्रम एन.सी.व्ही.टी. के अंतर्गत संचालित किए जा रहे हैं।
प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार cgiti.cgstate.gov.in पोर्टल में जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से लोक सेवा केंद्र या च्वॉइस सेंटर में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सभी रजिस्ट्रेशन के पश्चात मेरिट सूची जारी की जाएगी, जिसके आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रशिक्षार्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु cgiti.cgstate.gov.in पोर्टल में उपलब्ध प्रवेश विवरण पुस्तिका का अवलोकन कर सकते हैं। सम्पूर्ण जानकारी हेतु अभ्यर्थी संस्था के कार्यालय में उपस्थित होकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।