-
कोरिया 27 जून : जिला षिक्षा अधिकारी ने आज यहां बताया कि षासकीय उत्कृश्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महलपारा, बैकुण्ठपुर में प्रवेष हेतु अंतिम तिथि 30 जून 2020 निर्धारित की गई है। इस हेतु निर्धारित तिथि तक कक्षा 1 से 12 तक के इच्छुक विद्यार्थी अथवा पालक आवेदन प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय के श्री जयनाथ बाजपेयी मोबाईल नंबर 9425519004, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय बैकुण्ठपुर में श्री देवेष जायसवाल मोबाईल नंबर 9425256607 एवं षासकीय उत्कृश्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महलपारा, बैकुण्ठपुर में मोबाईल नंबर 9424260054, 9407638650 अथवा 7987416106 पर संपर्क किया जा सकता है। -
कोरिया 27 जून : कृषि विभाग के उप संचालक ने अमानक उर्वरक स्कंध का जिले में भण्डारण एवं विक्रय तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। जिसका नाम 20ः20ः0ः13 है और इसका निर्माण प्रदीप फासफेट लिमिटेड भुनेष्वर उडीसा द्वारा किया गया है। यह कार्यवाही राकेष खाद भण्डार कोचिला, पटना, बैकुण्ठपुर से लिये गये उर्वरक के नमूने के जांच के फलस्वरूप की गई है। -
कोरिया 27 जून : कृषि विभाग के उप संचालक ने अमानक उर्वरक स्कंध का जिले में भण्डारण एवं विक्रय तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। जिसका नाम एसएसपी पाउडर है और इसका निर्माण एग्रोफोस इंडिया लिमिटेड मेघानगर देवास इन्दौर, मध्यप्रदेष द्वारा किया गया है। यह कार्यवाही राकेष खाद भण्डार कोचिला, पटना, बैकुण्ठपुर से लिये गये उर्वरक के नमूने के जांच के फलस्वरूप की गई है। -
कोरिया 27 जून : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 15.7 मिमी औसत वर्शा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 30.5 मिमी वर्शा खडगवां तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 271.6 मिमी औसत वर्शा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख षाखा के अधिकारियों ने आज यहाॅ बताया कि 01 जून 2020 से 27 जून 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 283.7, सोनहत तहसील में 314.9, मनेन्द्रगढ तहसील में 274.0, खड़गवां तहसील में 215.6, चिरमिरी तहसील में 235.7 और भरतपुर तहसील में 306.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। -
कोरिया 27 जून : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिले के विकासखंड खडगवां के ग्राम पोडीडीह में समूह के माध्यम से किये जा रहे मत्स्य पालन कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने मत्स्य विभाग के अधिकारी से मछली पालन एवं उत्पादन, मछली बीज एवं उसके विक्रय से अर्जित होने वाले आय की जानकारी ली। मछुआ समूह के सदस्यों से उत्पादन बढाने के साथ अतिरिक्त आय अर्जित करने के उपायों पर चर्चा की। इस दौरान मत्स्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि 60 हेक्टेयर के तालाब में मछली पालन किया जा रहा है। समूह के सदस्यों द्वारा तालाब के पास एक कक्ष बनाये जाने की मांग की गई ताकि जाल आदि जरूरी सामग्री को वहां रखा जा सके।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत षिवपुर में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत नरवा डीपीआर के तहत पुसौर नाला भाग 2 में बने स्टैगर्ड कन्टुर ट्रेंच ब्रसवुड चेक डेम का अवलोकन किया। उन्होंने स्टैगर्ड कन्टृर ट्रेंच के स्थल में मनरेगा से वृक्षारोपण करने तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से जलसंवर्धन व सिंचाई हेतु स्टाप डेम बनाने पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, एसडीएम खडगवां श्री पी व्ही खेस, तहसीलदार खडगवां श्री अषोक सिंह, जनपद पंचायत खडगवां के सीईओ श्री अग्निहोत्री सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। -
गौठान में अधिक से अधिक संख्या में पशुओं को लाने दिये निर्देष
कोरिया 27 जून : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिले के विकासखंड खडगवां स्थित बरदर गौठान का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने गौठान में अधिक से अधिक संख्या में पशुओं को लाने तथा गौठान परिसर के अन्दर किनारों में नेपियर घास लगाने व फलदार पौधों का रोपण कराने के निर्देष दिये।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बरदर में बरदर जलाषय से होने वाले कृशि सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता व बरदर क्षेत्र में कृशकों से ली जाने वाली रबी फसल की जानकारी जल संसाधन और कृशि विभाग के अधिकारियों से ली तथा किसानों का समूह बनाकर खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने एवं पर्याप्त मात्रा में रबी फसल के उत्पादन में वृध्दि करने के निर्देष दिये। इसी तरह उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी का अवलोकन कर डाक्टरों के रेसीडेंसियल क्वाटर के लिए इस्टीमेट बनाने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता को निर्देष दिये।
कलेक्टर श्री रौठार ने ग्राम पंचायत खडगवां में धान उपार्जन संग्रहण केंद्र में चबूतरा निर्माण कार्य का अवलोकन कर गुणवत्ता पूर्ण व निर्धारित समय में पूरे करने के निर्देष दिये। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत मानक अनुसार बोर्ड टाईल्स लगाने कहा। जनपद पंचायत के पास स्थित सरपंच सदन को उपयोग करने व जनपद पंचायत से लगे हुए कैंटीन को हटाकर अन्य स्थान पर षिफ्ट करने के निर्देष दिये। जनपद पंचायत के सामने दोनो दिषाओं में बाउंड्रीवाल एवं प्लांटेषन का कार्य 14वां वित्त व मनरेगा से करने, जर्जर प्रसाधन के स्थान पर सुलभ षौचालय बनाने और तहसील एवं जनपद कार्यालय में काम से आये लोगों के लिए कुछ देर तक विश्राम करने के लिए उपयुक्त स्थल का चयन करने के लिए संबंधितों को निर्देषित किये। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, एसडीएम खडगवां श्री पी व्ही खेस, तहसीलदार खडगवां श्री अषोक सिंह, जनपद पंचायत खडगवां के सीईओ श्री अग्निहोत्री सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। -
कलेक्टर ने ली विकासखण्ड खड़गवां के पोडीडीह स्थित एकलव्य विद्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों एवं पंचायत सचिवों की बैठक
कोरिया 26 जून : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर ने विकासखण्ड खड़गवां के पोडीडीह स्थित एकलव्य विद्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों एवं पंचायत सचिवों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने केंद्र एवं राज्य की योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिष्चित करने संबंधितों को निर्देष दिये।
श्री राठौर ने समस्त ग्राम पंचायतों के षासकीय भवनों में फेंसिंग, प्लांटेषन, बाउंड्रीवाल प्रस्ताव 14वां वित्त एवं मनरेगा के अभिसरण से स्वीकृति हेतु भेजने, केंद्र व राज्य के योजनाओं का उचित क्रियान्वयन सुनिष्चित करने, मनरेगा योजना अंतर्गत बने नवीन तालाब के मेड में वृक्षारोपण कराने, सभी गौठानों में नेपियर घास लगाने तथा गौठानों में मवेषियों का नियमित आवाजाही अधिक से अधिक संख्या में लाना सुनिष्चित करने, 14 वां वित्त से प्राप्त होने वाली राषि का व्यय सावधानी पूर्वक करने, ग्राम पंचायत का कार्यालय निर्धारित समय पर प्रतिदिन खोलने, 14वां वित्त से ग्राम पंचायत के परिसंपत्तियों का रख रखाव किये जाने, ग्राम पंचायत के अधूरे निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देष दिये।
बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा कृशि विभाग के अधिकारियों ने अपने विभागीय योजनाओं एवं कार्यों का संक्षिप्त में विवरण प्रस्तुत किया। तत्पष्चात कलेक्टर ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, एसडीएम श्री पी व्ही खेस, तहसीलदार खडगवां श्री अषोक सिंह, जनपद पंचायत खडगवां के सीईओ श्री अग्निहोत्री सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। - कोरिया : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर ने अपने भ्रमण के दौरान खड़गवां विकासखण्ड का दौरा कर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उद्यानिकी, वन विभाग, मत्स्य विभाग सहित कई विभागों द्वारा की जा रही कार्यों का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया। उन्होंने ग्राम पंचायत बंजारीडांड में बैंक सखी के माध्यम से मनरेगा श्रमिकों के मजदूरी भुगतान का अवलोकन किया। स्वयं सहायता समूह के द्वारा वन उपज संग्रहण केंद्र में वन से संग्रह किये गये वनोपजों का अवलोकन किया तथा विक्रय हेतु समर्थन मूल्य की सूची अंकित करने के निर्देष दिये । ग्राम में निर्मित अटल बाजार के 5 दुकानों को पंचायत के माध्यम से नीलाम कराने संबंधितों को निर्देष दिये । उन्होंने हाईस्कूल बंजारीडांड के बाउंड्रीवाल कार्य को षीघ्र पूरा करने तथा स्कूल का गेट मेन रोड की ओर बनाने कहा। उन्होंने स्कूल में फलदार पौधों का रोपण करने के भी निर्देष दिये। उन्होंने बंजारीडांड के फारेस्ट नर्सरी का अवलोकन करते हुए पर्याप्त मात्रा में आम, कटहल, जामुन, अमरूद के साथ अन्य फलदार एवं छायादार पौधे तैयार करने के निर्देष दिये गये। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में उद्यान विभाग का नर्सरी होना चाहिए।उन्होंने ग्राम पंचायत दुबछोला में ग्राम पंचायत को 14 वां वित्त व मनरेगा से बाउंड्रीवाल का तकनीकी प्राक्कलन बनाकर स्वीकृति के लिए भेजने हेतु निर्देषित किया, साथ ही ग्राम पंचायत में बने लोक सेवकों के विवरण में उपस्थिति दिन का दीवाल लेखन व पंचायत भवन में कारपेट फर्स को ठीक करने हेतु निर्देष दिये । बाजार षेड चबुतरा निर्माण कार्य प्रोफाइल सीट के साथ कराने हेतु निर्देषित किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत नरवा डीपीआर के तहत पुसौर नाला भाग 1 में बने स्टाप डेम में गाद सफाई, बोल्डर चेक डेम व ब्रसवुड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, एसडीएम श्री पी व्ही खेस, तहसीलदार खडगवां श्री अषोक सिंह, जनपद पंचायत खडगवां के सीईओ श्री अग्निहोत्री सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
-
कोरिया 26 जून : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस एन राठौर ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपीलीय अधिकारी नियुक्त कर दिया है। जिसके अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बैकुण्ठपुर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपर कलेक्टर अपीलीय अधिकारी होंगे। -
कोरिया 26 जून :चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 25.8 मिमी औसत वर्शा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 45.3 मिमी वर्शा सोनहत तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 255.9 मिमी औसत वर्शा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख षाखा के अधिकारियों ने आज यहाॅ बताया कि 01 जून 2020 से 26 जून 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 264.8, सोनहत तहसील में 312.2, मनेन्द्रगढ तहसील में 267.9, खड़गवां तहसील में 185.1, चिरमिरी तहसील में 228.9 और भरतपुर तहसील में 276.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। -
स्कूल शिक्षा मंत्री ने गुरू तुझे सलाम अभियान में पालकों से हुए रूबरू
कोरिया 25 जून : यदि शिक्षक अपना काम ठीक नहीं करे तो बच्चों की पढ़ाई ठप्प हो जाएगी। उसी प्रकार विद्यार्थी शिक्षक के निर्देशानुसार घर पर और स्कूल में नियमित पढ़ाई नहीं करें तो स्कूल का परिणाम अच्छा नहीं आएगा। स्कूल के संचालन और दिन-प्रतिदिन के कार्यों की देखरेख पालक नहीं करें और बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दें, तो स्कूल के होने और न होने का कोई अर्थ नहीं होगा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस आशय के विचार आज पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों, विद्यार्थियों और पालकों के बीच के संबंध को मजबूत करने के लिए प्रदेशव्यापी ’गुरू तुझे सलाम’ अभियान के तीसरे चरण के कार्यक्रम में पालकों से रूबरू होते हुए व्यक्त किए।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों के संचालन के लिए प्रमुख स्तंभ हैं - शिक्षक-विद्यार्थी और पालक। इनका स्कूल के विकास के लिए मिलकर योगदान देना अत्यंत आवश्यक है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह प्रयास पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम अंतर्गत ’गुरू तुझे सलाम’ अभियान में सफल होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि सभी पालक सक्रिय हैं और न केवल अपने बच्चों के लिए ऑनलाईन पाठों को लाभ उठाने मोबाइल और डाटा देते हैं, बल्कि स्वयं भी इस पोर्टल से जुड़कर पालकों के लिए उपलब्ध करावाएं गए मंच का बेहतर उपयोेग करते हुए आज राज्य स्तर तक पहुंच गए हैं। डॉ. टेकाम ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में अच्छा कार्य करने के लिए इन समितियों की सक्रियता बहुत आवश्यक है।
शाला प्रबंधन समिति में मुख्यतः पालकों को ही शामिल किया जाता है। ताकि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में अच्छी पढ़ाई की सुविधा दिलवाने में योगदान दें और गुणवत्ता पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से पालकों द्वारा जो महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं, उसके आधार पर आगे स्कूलों की स्थिति में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के 28 जिलों से चयनित पालकों ने ऑनलाइन शिक्षण के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त संचालक श्री योगेश शिवहरे, सहायक संचालक समग्र शिक्षा श्री डॉ. एम. सुधीश, सहायक संचालक एवं मीडिया प्रभारी श्री प्रशांत कुमार पाण्डेय, श्री सत्यराज आर., श्री आशीष गौतम भी उपस्थित थे। सूरज कुमार (कोरिया)इस कार्यक्रम में ऑनलाईन जुड़ कर अपना विचार व्यक्त किये। -
कोरिया 25 जून : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 1.0 मिमी औसत वर्शा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 4.0 मिमी वर्शा भरतपुर तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 234.1 मिमी औसत वर्शा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख षाखा के अधिकारियों ने आज यहाॅ बताया कि 01 जून 2020 से 25 जून 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 245.2, सोनहत तहसील में 266.9, मनेन्द्रगढ तहसील में 242.5, खड़गवां तहसील में 179.6, चिरमिरी तहसील में 217.7 और भरतपुर तहसील में 252.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। -
कोरिया 25 जून : बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे से बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा, सामाजिक सहायता पेंषन योजना, कर्मचारियों की नियमितीकरण, संविलियन एवं पदस्थापना सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी। जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्य सहित संबंधितों को निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है। - कोरिया 25 जून : समर्थन मूल्य पर बेचे गये धान की बोनस राषि का प्रथम किस्त राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 12289 रूपये शासन द्वारा ग्राम दुग्गी विकासखण्ड खड़गवां के किसान श्री विजय सिंह के खाते में जमा करा दी गई है। किसान विजय ने बताया कि उसे उस उक्त रूपये पैसे की जरूरत थी। सरकार का निर्णय बेहद उचित एवं न्यायपूर्ण है। मानवीय जीवन में जरूरत के समय यदि कोई काम आये तो वह निष्चित रूप से फरिष्ता ही होता है।
किसान विजय ने बताया कि उन्होनें आदिम जाति सहकारी सेवा समिति मर्यादित खडगवां में अपनी धान के कुल उपज का 70 क्विंटल धान बेचा था। बोनस के रूप में राषि का प्रथम किस्त खाते में जमा करा दी गई है। उसे कुल 46816 रूपये बोनस राषि प्राप्त होगी। प्राप्त राषि का उपयोग खेती को बढ़ावा देने के लिए कृशि कार्य में ही उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गांव, गरीब एवं किसानों की हितैशी है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती प्रदान करने तथा लोगों का आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके सषक्तिकरण हेतु लगातार प्रयासरत है। नई औद्योगिक नीति में कृशि को स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा कि बोनस राषि मिलने से उसके साथी किसान और उनके परिवारों में भी खुषी का माहौल है। षेश बोनस राषि की किस्त के मिलने की उम्मीद से खुष होने के साथ ही उन्होंने सरकार की प्रषंसा करते हुए धन्यवाद दिया। -
पेड क्वारंटाइन सेंटर होटल अलविना से निश्चित परिधि क्षेत्र कन्टेमेंट जोन घोषित
कोरिया : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सत्य नारायण राठौर के द्वारा जिले में नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 12 के अंतर्गत पेड क्वारंटाइन सेंटर होटल अलविना में पेड क्वारेंटाईन किये गये दो मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु वार्ड क्रमांक 12 में पेड क्वारंटाइन सेंटर होटल अलविना से निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसके अनुसार पूर्व दिशा में टेक्सी स्टैण्उ हल्दीबाडी चिरमिरी, पश्चिम दिशा में आजाद मोटर पार्टस, उत्तर दिशा में पुरानी देशी मदिरा दुकान तथा दक्षिण दिशा में श्री मंदिप गिरी के मकान की सीमा तक को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है।
उक्त कंटेनमेंट जोन में आम नागरिकों का सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस आदेश का कडाई से पालन कराने हेतु कंटेनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी के रूप में अनुविभागीय दण्डाधिकारी खडगवां-चिरमिरी श्री पी व्ही खेस्स नियुक्त किये गये हैं। - कोरिया 23 जून : महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न क्षेत्रांें में कार्य करने वाले प्रतिष्ठित लोगों से वर्ष 2020-21 के पुरस्कारों के लिए आॅनलाईन नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्मश्री पुरस्कारों के लिए आवेदन 16 अगस्त 2020 तक महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट ूूूण्चंकउंूंतकेण्हवअण्पद का अवलोकन किया जा सकता है।
-
कोरिया : जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति कोरिया द्वारा जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए संचालित विभिन्न टर्म लोन योजनाओं में वर्श 2020-21 हेतु प्राप्त लक्ष्य के विरूध्द जिले के बेरोजगार एवं इच्छुक आवेदकों से 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा सहित अन्य जानकारी के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति कोरिया के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता हैं। -
समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
कोरिया 23 जून : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कलेक्टोरेट, जिला पंचायत एवं जिला हास्पीटल में लिफ्ट की सुविधा पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कोविड अस्पताल, क्वारेंटाईन सेंटर की जानकारी लेते हुए भेजे गये सैंपल की जांच रिपोर्ट के संबंध में चर्चा की। इसी क्रम में उन्होंने उद्योग विभाग से फूड प्रोसेसिंग युनिट लगाने के लिए फुलपुर के पास चिहांकित किये गये जमीन तथा उद्योग स्थापना मंे हितग्राहियों को मिलने वाली सब्सिडी तथा ब्याज और स्टाम्प ड्यूटी में छूट के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी आरईएएस एवं पीडब्लूडी से अधूरे निर्माण कार्य की जानकारी ली,कारण पूछा तथा पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। साथ ही पीएचसी एवं सीएचसी के अधूरे निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करवाने कहा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होगी। टेंडर के शर्तों के अधीन निर्माण कार्य न होने पर कडी कार्यवाही की जायेगी।
इसी तरह कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में आम जनों की सेवा हेतु स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी को सप्ताह में नियत तिथि को बैठने कहा। बैठक में उन्होंने खाद बीज के भण्डारण की जानकारी ली तथा ज्यादा मूल्य में खाद बीज न बिके इसके लिए निगरानी रखने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि नरकेली गौठान के पास नारियल के प्लांटेषन के लिए जगह चिंहांकित करना है। किराये के भवनों में संचालित शासकीय कार्यालयों की जानकारी ली तथा यथासंभव उन कार्यालयों को शासकीय भवनों में शिफ्ट करने कहा।
बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पदस्थापना मुख्यालय में रहने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने पंचायत भवनों के सूचना पटल पर महत्वूपर्ण कांटेक्ट नम्बर को स्पष्ट रूप से अंकित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने कहा कि अंकित की जा रही समस्त सूचनाएं आवश्यक रूप से दिखनी चाहिए। इसी तरह बैठक में कलेक्टर ने वृक्षारोपण की प्लानिंग, आंगनबाडी केंद्रों में मुनगा एवं फलदार पौधों का रोपण करने, बाउंड्रीवाल विहीन स्कूलों में बाउंड्रीवाल बनाने के प्रस्ताव तैयार करने आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
कोरिया 23 जून : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 27.8 मिमी औसत वर्शा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 35.5 मिमी वर्शा चिरमिरी तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 224.4 मिमी औसत वर्शा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख षाखा के अधिकारियों ने आज यहाॅ बताया कि 01 जून 2020 से 23 जून 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 240.8, सोनहत तहसील में 265.9, मनेन्द्रगढ तहसील में 233.6, खड़गवां तहसील में 176.6, चिरमिरी तहसील में 217.2 और भरतपुर तहसील में 212.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। - कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिले के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत लाई के ग्राम अमृतधारा में हसदेव नदी में स्थित प्रसिध्द पर्यटन स्थल अमृतधारा जलप्रपात को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन स्थल अमृतधारा स्थित विश्राम गृह में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि अमृतधारा जलप्रपात में पर्यटकों के ठहरने के लिए काटेज, कैंटीन, लोगों की आवष्यकता के अनुरूप सेवाएं के साथ साथ सभी अतिआवष्यक सुविधाएं जल्द से जल्द पूरी की जायेगी। काटेज के 3 अपार्टमेंट लगभग पूर्ण होने के कगार पर हैं। यहां ठहरने के लिए षीघ्र ही राषि भी तय कर आनलाईन बुकिंग की सुविधा दी जायेगी।बैठक में कलेक्टर ने केन्टीन भवन को षीघ्र ही प्रारंभ करने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया और कहा कि कैंटीन में नाष्ता के साथ साथ खाने की भी व्यवस्था हो। बैठक में उन्होंने वाटर सप्लाई, ओपन जिम, फुलवारी तथा प्राथमिक षाला में षेड निर्माण, विद्युत, षौचालय, वाच टावर, जल प्रपात की ओर सीढी निर्माण, पब्लिक की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल पर पानी, टायलेट, सोलर पैनल, बेरिकेटिंग, बच्चों के लिए फिसल पट्टी, झूला, नहाने के लिए स्वीमिंग पूल के समान सुविधा, विश्राम गृह के समीप की पुरानी बिल्डिंग को डिस्मेंटल करने, एक तरफ से दूसरे तरफ जाने की व्यवस्था, पर्यटन सूचना केंद्र एवं पुलिस सहायता केंद्र बनाने सहित अन्य विशयों पर चर्चा करते हुए पर्यटकों को आकर्शित करने अधिकारियों से सुझाव लिए।कलेक्टर ने पर्यटन स्थल अमृतधारा में बनाये गये जिला पंचायत संसाधन केंद्र भवन, केंटीन भवन, पार्किंग स्टैंड, मंदिर के पास के सामुदायिक भवन, गार्ड रूम, लोकल हैन्डीक्राफ्ट मार्केट, वाच टावर, काटेज आदि का अधिकारियों के साथ जायजा भी लिया। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी मनेन्द्रगढ श्री वी एन झा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आर.पी.चैहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज षुक्ला, लोक निर्माण, जल संसाधन एवं विद्युत विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-
कलेक्टर ने किया सोरगा रोपणी का अवलोकन
कोरिया 19 जून : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने अपने भ्रमण के दौरान जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम सोरगा स्थित षासकीय उद्यान रोपणी का अवलोकन किया । उन्होंने रोपणी में रोपित पौधों के देख रेख एवं रखरखाव सहित फलदार पौधों से होने वाले आय, उद्यान में तैयार किये जाने वाले पौधों की उपलब्धता के संबंध में संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों से जानकारी ली और आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि पौधा का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है। पेड-पौधों से एक ओर प्राणवायु आक्सीजन मिलती है वहीं दूसरी ओर और भी कई फायदे होते हैं।
कलेक्टर ने रोपणी में लगे फलदार पौधों आम, लिची, नासपति आदि से अर्जित होने वाले आय तथा अर्जित आय की उपयोगिता की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर एक समिति बनाने कहा ताकि रोपणी से अर्जित आय का अधिक से अधिक सदुपयोग हो सके। इस दौरान कलेक्टर ने कम समय में तैयार होने वाले तथा अधिक फल देने वाले नारियल के पौधे लगाने कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बिजली की समस्या तथा पानी की उपलब्धता सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
तत्पष्चात कलेक्टर ने रोपणी के समीप स्थित चारागाह का भी जायजा लिया। यहां संबंधित अधिकारी ने चारागाह से नेपियर स्लिप बेचकर 36 हजार की आय अर्जित होने की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंच तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंद्रषेखर षर्मा, पटना की नायब तहसीलदार श्रीमती अंकिता पटेल सहित ग्रामीणजन एवं सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। - कोरिया 19 जून : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 9.9 मिमी औसत वर्शा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 17.9 मिमी वर्शा चिरमिरी तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 171.5 मिमी औसत वर्शा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख षाखा के अधिकारियों ने आज यहाॅ बताया कि 01 जून 2020 से 19 जून 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 169.7, सोनहत तहसील में 202.3, मनेन्द्रगढ तहसील में 200.5, खड़गवां तहसील में 133.8, चिरमिरी तहसील में 168.6 और भरतपुर तहसील में 154.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
कोरिया 19 जून : जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 24 जून को दोपहर 1 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आहूत की गई है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री वेदान्ती तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती फूलमती सिंह, श्री रविषंकर सिंह, श्री दृगपाल सिंह उईके, श्रीमती उशा सिंह, श्रीमती ज्योत्सना राजवाडे, श्री विजय राजवाडे, श्रीमती सुनीता कुर्रे, श्रीमती चुन्नी बाई और सभी जनपद पंचायत के अध्यक्ष को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है। बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जायेगी। - कोरिया 19 जून : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिला खनिज संस्थान न्यास योजनांतर्गत 60 प्रतिषत उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र ‘‘कृशि एवं अन्य सम्बध्द गतिविधियां‘‘ के तहत दी गई 27 लाख 92 हजार 800 रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। जिसमें विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत लाई में कृशकों के प्रक्षेत्र में चीकू पौध रोपण कार्य सूक्ष्म सिंचाई सहित, ग्राम पंचायत गरूडोल में कृशकों के प्रक्षेत्र में लीची पौध रोपण कार्य सूक्ष्म सिंचाई सहित तथा ग्राम पंचायत उजियारपुर में कृशकों के प्रक्षेत्र में तेजपत्ता पौध रोपण कार्य सूक्ष्म सिंचाई सहित, विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत बिषुनपुर में कृशकों के प्रक्षेत्र में लीची पौध रोपण कार्य सूक्ष्म सिंचाई सहित तथा ग्राम पंचायत रटगा में कृशकों के प्रक्षेत्र में तेजपत्ता पौध रोपण कार्य सूक्ष्म सिंचाई सहित, विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत सोनहत में कृशकों के प्रक्षेत्र में लीची एवं तेजपत्ता पौध रोपण कार्य सूक्ष्म सिंचाई सहित और विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत उधनापुर में कृशकों के प्रक्षेत्र में लीची पौध रोपण कार्य सूक्ष्म सिंचाई सहित कार्य के लिए कुल 15 लाख 42 हजार 800 रूपये तथा पपीता हाईब्रिड पौध उत्पादन वितरण कार्य के लिए 12 लाख 50 हजार रूपये षामिल है। उल्लेखनीय है कि कार्य प्रारंभ नहीं होने के कारण संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी के प्रस्ताव पर यह स्वीकृति निरस्त की गई है।
- कोरिया 18 जून : विधायक भरतपुर-सोनहत श्री गुलाब कमरो की अनुषंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 5 लाख रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत पिपरिया गौठान, ग्राम पंचायत घुटरा गौठान, ग्राम पंचायत लाई गौठान, ग्राम पंचायत बिहारपुर गौठान एवं ग्राम पंचायत ताराबहरा गौठान में षेड निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने उक्त कार्य के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं।