-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कोरिया जिले के बैकुंठपुर रेंज के सलबा बीट में 11 हाथियों का दल देखा गया है। यह दल बकिरा बहरा क्षेत्र में किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद बीट सलबा के कक्ष क्रमांक 481 कंदा बारी में विश्राम कर रहा है। वन विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बनाए हुए है और ग्रामीणों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसी प्रकार की जन या पशु हानि नहीं हुई है। हालांकि, प्रभावित क्षेत्र बकिरा में फसल क्षति का आकलन किया जा रहा है। ग्रामीणों को जंगल न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की समझाइश वन विभाग द्वारा दी गई है। हाथियों के संभावित विचरण मार्ग, जैसे सलका, करील धोवा, भंडार पारा और विशुनपुर में मुनादी कराई गई है। खड़गवां, चिरमिरी और बैकुंठपुर के वन विभाग के कर्मचारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।
वन विभाग ने अनुमान लगाया है कि हाथी दल विशुनपुर होते हुए नगर की ओर बढ़ सकता है। संभावित खतरे को देखते हुए सभी संबंधित गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।
वन विभाग ने अपील करते हुए कहा है कि ग्रामीण सतर्क रहें और हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दें। प्रभावित किसानों के फसल नुकसान का आकलन पूरा कर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला प्रशासन ने सोनहत तहसील के ग्राम कटगोड़ी में 21 नवंबर 2024 को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिला अधिकारियों से कहा है कि उक्त शिविर में पहुंचकर महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में आम लोगों को अवगत करांए। श्रीमती त्रिपाठी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि इस शिविर में बड़ी संख्या में आए और अपनी समस्याओं को दर्ज कराएं।
बता दें जनसमस्या निवारण शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना और जनहित के मुद्दों पर तत्परता से कार्यवाही करना है। इन शिविरों में जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। शिविर के दौरान नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे और तुरंत आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकेंगे। प्रशासन ने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं प्रस्तुत करने का आग्रह किया है, ताकि समय पर उनका निवारण हो सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छता और शौचालय उपयोग का महत्व समझना होगा-कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठीकोरिया : जिला स्वच्छ भारत मिशन की प्रबंध समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ’’हमारा शौचालय-हमारा सम्मान’’ अभियान पर विशेष चर्चा हुई। यह अभियान मानव अधिकार दिवस 10 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें स्वच्छता और शौचालय उपयोगिता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।कलेक्टर की अपीलकलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा, स्वच्छता और शौचालय उपयोग का महत्व समझना और इसे बचपन से ही अपनाना आवश्यक है। खासकर महिलाओं और बुजुर्गों की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाना बेहद जरूरी है।ष् कलेक्टर ने जिले वासियों से अपील की है कि स्वस्थ जीवन के लिए अपने घर और परिसर को साफ रखें। उन्होंने विशेष रूप से शौचालय उपयोग और स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के तहत पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे।व्यक्तिगत, सामुदायिक, ब्लॉक, और जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ शौचालय निर्माण को लेकर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। पानी की गुणवत्ता परीक्षण पर ईकोलाई बैक्टीरिया की उपस्थिति का परीक्षण किया जाएगा। सामुदायिक शौचालय निर्माण की प्रगति का आकलन किया गया। स्वच्छाग्रहियों को सक्रिय रूप से जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
बता दें जिले में सामुदायिक शौचालयों में 6 पूर्ण, 17 प्रगतिरत और 13 अप्रारंभ वहीं व्यक्तिगत शौचालयों में 531 पूर्ण, 205 प्रगतिरत और 164 अप्रारंभ है। जिले के 243 ग्रामों में 233 ग्राम पृथक्करण शेड से सुसज्जित हैं। स्वच्छाग्रहियों के माध्यम से कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। जिले के 67 ग्रामों को एस्पायरिंग और 176 ग्रामों को ओडीएफ प्लस मॉडल घोषित किया गया है।
प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत ग्राम पंचायत लटमा में इकाई स्थापित की गई है, जबकि मझगवां में निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसके अलावा फिकल स्लज मैनेजमेंट यूनिट का काम चेरवापारा में पूरा हो चुका है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि ’’हमारा शौचालय-हमारा सम्मान’’ अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन सभी वर्गों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ होगी कार्यवाहीराजस्व प्रकरणों को करें त्वरित निराकरणकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा की।अवैध धान, परिवहन, भण्डारण पर निगरानीउन्होंने धान खरीदी केंद्रों में नोडल अधिकारियों को हर शनिवार ऑनलाइन अपडेट करने तथा धान खरीदी केंद्रों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि किसानों को खरीदी केंद्रो में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अवैध धान, परिवहन, भण्डारण पर निगरानी रखने के तथा इनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर ने लंबे समय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं व शासन को इस सम्बंध में जानकारी प्रेषित के लिए भी कहा है।
अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट उकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आईडी कार्ड बनाने में लाए तेजीकलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूली छात्र- छात्राओं के आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रगति की जानकारी लेते हुए छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट उकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आईडी कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बच्चों के आधार और यूडाइस नंबर को समय पर स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल में अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।
सड़कों व चौक-चौराहे पर मवेशियों के जमावड़ा होगी कार्यवाहीजिला पशु चिकित्सा अधिकारी को घुमन्तू व आवारा मवेशियों को शिफ्ट करने में हीलाहवाली करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा है कि शासन द्वारा लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है, सड़कों व चौक-चौराहे पर मवेशियों के जमावड़ा से सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने पशु कल्याण समिति के गठन सम्बंध में भी जानकारी ली और इस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
अवैध शराब, गांजा व अन्य नशीले पदार्थ रखने पर होगी कार्यवाहीकलेक्टर ने आबकारी विभाग को जिले में अवैध शराब, गांजा व अन्य नशे के खिलाफ छापामार कार्यवाही करने को कहा है। श्रीमती त्रिपाठी ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज के आसपास स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, स्कूल शिक्षा व पुलिस की टीम लगातार निरीक्षण करते रहें साथ ही युवाओं को मादक द्रव्यों/पदार्थों तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम हेतु जन- जागरूकता में सक्रिय रूप से भागीदार बनाने पर भी जोर दिया।
प्राप्त आवेदनों का करें समय पर निराकरणकलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने राजस्व अधिकारियों से बटवारा, नामांतरण, फौती सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के लिए एसडीएम, तहसीलदार को स्पष्ट निर्देश दिए। श्रीमती त्रिपाठी ने बैठक में जनदर्शन, पीजी पोर्टल एवं जन शिकायत पोर्टल एवं जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का समय पर निराकरण कर सम्बंधित आवेदकों को जानकारी देने को कहा। आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा में कहा कि जिले के प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बने और प्रत्येक व्यक्ति तक आयुष्मान कार्ड का वितरण हो, प्रत्येक व्यक्ति को योजना का लाभ मिले यह सुनिश्चित करें।
उन्होंने कार्ययोजना बनाकर समयावधि में लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करने को कहा। नीति आयोग के सम्पूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी विकासखण्ड के अंतर्गत लक्ष्य की प्राप्ति की समीक्षा की गई। आज जनदर्शन में विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर 40 आवेदकों ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन दी। सभी आवेदनों को तत्काल सम्बंधित अधिकारियों परीक्षण कर समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के लिए प्रेषित किए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कोरिया द्वारा हमारा शौचालय हमारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को आदत और संस्कार में बदलना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य है।
उत्कृष्ट हितग्राहियों को मिलेगा सम्मान
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने बताया कि मानवाधिकार दिवस के अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत से दो और जनपद पंचायत स्तर पर तीन उत्कृष्ट व्यक्तिगत शौचालय हितग्राहियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा, राज्य स्तर पर प्रत्येक जनपद से पांच हितग्राहियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
कोरिया जिले की सहभागिता
कार्यक्रम में कोरिया जिले से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी और जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।इस अवसर पर कोरिया जिले के 58 हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय के स्वीकृति आदेश प्रदान किए गए। साथ ही 55 हितग्राहियों के बैंक खातों में प्रोत्साहन राशि का डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भुगतान किया गया।
जनचेतना बढ़ाने की पहल
कार्यक्रम में जिला, जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर बड़े पैमाने पर ग्रामीणों की सहभागिता देखी गई। यह आयोजन स्वच्छता के प्रति जनचेतना बढ़ाने और समाज में स्वच्छता को आदत के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छ भारत मिशन श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक 20 नवम्बर 2024 को प्रातः 10.30 बजे को कलेक्ट्रेट सभा में आयोजित की गई है। सदस्य सचिव जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन विभाग, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, उपं संचालक पंचायत, समाज कल्याण विभाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को बैठक में उपस्थित होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जूनापारा, बैकुंठपुर निवासी मोहम्मद कादिर को प्रधानमंत्री आवास (शहरी) निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद, बैकुंठपुर ने आवास की द्वितीय क़िस्त की राशि उनके खाते में डाली गई थी। बता दें मोहम्मद कादिर, बैंक से पहले ही अन्य कार्य के लिए ऋण लिए हुए थे। एचडीएफसी बैंक ने उनके खाते से पीएमवाय से मिली राशि को ऋण की राशि में समायोजन कर लिया था। मोहम्मद कादिर ने जब बैंक जाकर जानकारी ली तो बैंक वाले दो टूक जवाब दिया कि उनके खाते से ऋण की राशि में समायोजन किया गया। ऐसे सिथिति में उन्हें प्रधानमंत्री आवास निर्माण में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
तब मोहम्मद कादिर ने जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन में पहुँच कर कलेक्टर को आवेदन देकर अवगत कराया कि उन्हें आवास के लिए मिली राशि को पुनः उनके खाते में जमा की जाए। कलेक्टर ने तत्काल बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इस बाबत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने तत्परता के साथ बैंक में बात की और एलडीएम के माध्यम से हितग्राही के खाते में राशि पुनः जमा करने के निर्देश एचडीएफसी बैंक, बैकुंठपुर को दिया गया। अंततः मोहम्मद कादिर द्वारा बताए गए बैंक खाते में 52 हजार 936 रुपए की राशि बैंक द्वारा वापस की गई। मोहम्मद कादिर ने जिला प्रशासन की संवेदनशीलता त्वरित पहल का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि अब उन्हें मानसिक व आर्थिक समस्या से राहत मिली गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जिले में व्यापक जनसुरक्षा कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सभी ग्राम पंचायतों में बैंकों के सहयोग से आयोजित हो रहा है।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के हर वर्ग तक इन योजनाओं के लाभ पहुंचाना है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 वर्ष के व्यक्तियों को मात्र 20 रुपए वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है। वहीं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष के लोगों को 436 रुपए वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है।
कलेक्टर ने की अपीलजिला कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने नागरिकों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा, ष्ये योजनाएं समाज के हर वर्ग के लिए सुलभ और उपयोगी हैं। लोग कैंप में आकर आसानी से पंजीकरण करा सकते हैं।
अभूतपूर्व भागीदारीजिले में अब-तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 99,200 और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 33,600 पंजीकरण हो चुके हैं। कैंपों में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर इन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।
बैंक अधिकारियों की भूमिकाअग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार ने कहा, ष्प्रधानमंत्री बीमा योजनाएं देश के हर नागरिक को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति इस सुरक्षा कवच से जुड़ सके।ष् जनसुरक्षा कैंप के माध्यम से प्रशासन की यह पहल आर्थिक सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ग्राम पंचायत स्तर पर इन कैंपों के आयोजन से अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलने की उम्मीद है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वस्थ व समृद्ध कोरिया बनाने में सबकी भागीदारी जरूरी-विधायक श्री भईया लाल राजवाड़ेकोरिया को विकास की नई सीढ़ी पर ले जाएंगे-कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठीकोरिया : जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर जिला पंचायत, बैकुंठपुर के ऑडिटोरियम में भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पत्थलगांव के विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्रीमती साय ने आदिवासी विकास विभाग द्वारा लगाए प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने ’’पंडो हट्स’’ जाकर सेल्फी फ़ोटो ली, तो उन्होंने आदिवासी जनजाति के पारंपरिक आभूषण, खान-पान व दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
आदिवासी संस्कृति, परम्परा व इतिहास को जाने नई पीढ़ी
श्रीमती साय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासियों के हित और विकास के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है। श्री मोदी ने आदिवासियों के गौरवगाथा को सामने लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के अलावा जनजाति समाज के महानायक थे। उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति, परम्परा व इतिहास को जानना नई पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम सब आदिवासी ही हैं। अंग्रेजों के फूट करो राज करो की नीति की वजह से हम सबको अलग-थलग करने का प्रयास किया। भारतीय संस्कृति की महत्ता पर भी श्रीमती साय ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
कोरिया को स्वस्थ, शिक्षित व समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध
विशिष्ट अतिथि बैकुंठपुर विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े ने कहा कि बिरसा मुंडा आदिवासी समाज का ही नहीं सम्पूर्ण समाज के महानायक थे और इसी वजह से उन्हें धरती का भगवान का दर्जा मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी देश के विकास के लिए नीति बनाते, छत्तीसगढ़ के विकास के लिए श्री विष्णु देव साय काम कर रहे हैं तो विधायक के नाते कोरिया को स्वस्थ, शिक्षित व समृद्ध बनाने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं।
विकास की नई सीढ़ी की ओर ले जाने के लिए सबकी भागीदारी
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि जिले की 60 प्रतिशत आबादी आदिवासी हैं और वन क्षेत्र हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व घोषित किया, ऐसे में यह अंचल यहाँ पर्यटन की आपार संभावनाएं से भरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले के 154 गांवों को शामिल किया गया है, जिसके तहत आदिवासी बहुल गांवों के युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। ट्राइबल मार्केटिंग सेंटर स्थापित होंगे और होम स्टे के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने जिले को विकास की नई सीढ़ी की ओर ले जाने के लिए सबकी भागीदारी का आव्हान भी किया।
इसके पहले मुख्य अतिथि का स्वागत आदिवासी नृत्य और पारंपरिक गीतों से की गई। श्रीमती साय इसकी सराहना की। जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि आदिवासी समाज की कला, संस्कृति, परम्परा और इतिहास सचमुच बेहद उत्कृष्ट है। जल-जंगल और जमीन की संरक्षण के प्रति जीवटता आदिवासी समाज में देखा जा सकता ळें
प्रतिभा का सम्मान और हितग्राहियों को सामग्री वितरण
इस अवसर पर शहीद परिवार के सदस्य श्रीमती रंजीता एक्का को श्रीफल शाल भेंट किया गया तो कुमारी रिया भगत, कुमारी प्रियंका लकड़ा एवं कुुमारी प्रिति को उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम लाने पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा वनाधिकार मान्यता पत्रों का हितग्राहियों को वितरण किया गया तो कृषि विभाग से ग्राम मदनपुर के सम्बल साय, श्री जुकमेन, ग्राम माटीझ्ारिया के धनमान सिंह, ग्राम चिल्का के श्री सकतर सिंह, श्री लाल सिंह, श्री कल्याण सिंह, श्री जयमंगल सिंह, श्री कैलाश सिंह, श्री शिवलाल सिंह एवं श्री शिवलाल मसूर मिनी किट का वितरण किया गया। इसी तरह आदिवासी विकास विभाग द्वारा ग्राम छरछा के श्री जयलाल, कंचन, वैदन्ती, बंसती एवं राकेश को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया इसी तरह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती कुसरो, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े, श्रीमती चुन्नी पैकरा, श्रीमती सुनीता कुर्रे व गणमान्य नागरिक श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, जनजाति गौरव समाज के जिला उपाध्यक्ष श्री रामप्रताप सिंह सहित अनेक समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया में श्रीमती गोमती साय की उपस्थिति में हुआ जनजतीय गौरव दिवस का शुभारंभकोरिया : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस को पूरे देश में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई जिले से 6600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में 150 रुपये का स्मारक सिक्का और विशेष स्मारक डाक टिकट का विमोचन भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन आदिवासी समाज और पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने आदिवासी समाज के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और उनकी संस्कृति की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए ’’बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव उपवन’’ बनाने की घोषणा की।
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिला पंचायत के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में पत्थलगांव विधानसभा की विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय ने 26 नवम्बर तक चलने वाले इस दिवस का विधिवत शुभारंभ भी किया। श्रीमती साय ने आदिवासी समाज के उत्थान और केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होनें आदिवासियों की संस्कृति, परम्परा व देश के विकास में आदिवासियों के योगदान को रेखांकित भी की। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि श्रीमती साय को स्मृति चिन्ह भेंट भी की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
किसान गरीब नहीं, अन्नदाता हैं उन्हीं के भरोसे हम सब हैं- कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठीजिले के सभी 21 धान खरीदी केंद्रों में किए हैं माक़ूल व्यवस्थानोडल अधिकारी कर रहें धान खरीदी केंद्रों की निगरानीअवैध धान परिवहन, भंडारण पर प्रशासन की कड़ी नजरकोरिया : 14 नवम्बर से ज़िले में खरीफ सीजन 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो गई है। कलेक्टर सहित जिला नोडल अधिकारियों को सौंपे गए धान उपार्जन केन्द्रों में पहुंचकर किसानों का फूल मालाओं, तिलक से स्वागत किया और इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन (काँटबांटे) की पूजा कर धान खरीदी का शुभारम्भ किया।
जिले की कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने पटना तहसील के तरगंवा धान खरीदी केंद्र में सुबह करीब 10 बजे पहुँचकर किसान श्रीमती कमला बाई साहू, श्रीमती पुष्पा जायसवाल, श्री रामकिशुन साहू, श्री सीताराम सहित जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और धान, तौल-कांटा की पूजा करके किसानों को मुँह मीठा, फूलमाला, श्रीफल और शाल भेंट कर धान खरीदी का शुभारंभ किए।
किसान गरीब नहीं अन्नदाता हैं
कलेक्टर ने कृषक श्रीमती कमला बाई से जानकारी ली कि कितने एकड़ में धान लगाए थे और कितने क्विंटल धान बेच रहे हो। श्रीमती कमला बाई ने कहा गरीब किसान हूँ, एक- दो क्विंटल ही धान बेचने लेकर आई हूँ, ज्यादा खेत नहीं है। कलेक्टर ने बहुत सहजता से बात सुनते हुए कहा किसान कभी गरीब नहीं होते, वे अन्नदाता हैं, जिनकी मेहनत की बदौलत ही आज हम सब यहां पर हैं।
ऑनलाइन भुगतान की ली जानकारी
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कम्प्यूटर कक्ष पहुंचकर श्रीमती कमला बाई के खाते में बेचे गए धान की ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया की जानकारी भी ली।
किसानों की मेहनत का परिणाम मिलने लगा
इसी तरह पटना धान उपार्जन केन्द्र पहुंचकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने किसानों से बातचीत की बल्कि उन्होंने किसानों से कहा आप लोगों की मेहनत का परिणाम अब मिलने लगा है, निश्चित ही किसान छत्तीसगढ़ की रीढ़ हैं, ऐसे में सभी किसानों का सम्मान करना हम सबकी जवाबदेही है।
प्रशासन व राज्य सरकार का जताया आभार
ग्राम अंडा निवासी दिनेश साहू ने बताया कि वे आज करीब 26 किवंटल धान बेचने लाए हैं, इनसे मिलने वाली राशि का उपयोग खेत निर्माण के साथ बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए उपयोग करेंगे। इसी तरह अंकित पांडे ने बताया कि आज 60 क्विंटल धान बेच रहे हैं, मिलने वाली राशि का उपयोग किसानी कार्य के साथ घरेलू कार्य में उपयोग करेंगे। इन्होंने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने के व ख़रीदी केंद्रों में समुचित व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन व राज्य सरकार का आभार जताया।
किसानों का किया गया स्वागत
धान खरीदी केंद्र छिंदिया, सरभोका, रजौली, धोराटिकरा, सलबा, सोनहत, छिंदडाँड़, जामपारा, बंजारीडाँड़, अकलासरई, चिरमी, सोनहत, जिल्दा, बेमा, झरनपारा, बड़ेकलुआ गिरजापुर सहित विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का नोडल अधिकारियों ने किसानो को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
छोटे किसानों की स्थिति में होगा सुधार
यहां पहुंचे किसानों ने कहा कि श्री विष्णुदेव सरकार खुले दिल से हम किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीद रही है। इससे छोटे किसानों की आर्थिक स्थिति में और सुधार आएगा साथ ही बाजार में रौनक बढ़ेगी।
पहले दिन 1645 क्विंटल धान की खरीदी
सहायक पंजीयक श्री विजय उइके ने जानकारी दी है कि आज जिले के करीब 53 किसानों से 1645 क्विंटल से अधिक धान खरीदी की गई है। लगभग सभी धान केंद्रों में किसान धान लाना शुरू कर चुके हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : आज कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग का समीक्षा बैठक आयोजित किया गया, जिसमें जिले के सभी प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति का मूल्यांकन किया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
बैठक में आयुष्मान भारत के तहत सभी लाभार्थियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को शत-प्रतिशत पूरा करने पर जोर दिया गया। लेप्रोसी (कुष्ठ रोग) उन्मूलन के लिए विशेष माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए गए, जिसके तहत संदेहास्पद केसों की पहचान हेतु व्यापक सर्वेक्षण करने और जहां लेप्रोसी केस मिले हैं, उन क्षेत्रों के 5 किलोमीटर के दायरे में सर्वेक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।
संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने और NAQS (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) के तहत स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए नामित संस्थानों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, मैटरनल डेथ रेट, वैक्सीनेशन, एनसीडी क्लीनिक, सिकल सेल जांच, एएनसी जांच, एनिमिया एचबी जांच, तथा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर छात्रावासों और स्कूलों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए भी माइक्रोप्लान बनाने पर चर्चा की गई।
कलेक्टर ने सभी कार्यक्रमों की प्रगति को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी योजनाओं का संचालन सुचारू रूप से किया जाए। बैठक में विभिन्न योजनाओं की सफलता और चुनौतियों पर भी चर्चा हुई और आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए नई रणनीतियाँ बनाई गईं।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशरफ अंसारी, जिला परियोजना अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पहले दिन 21 समितियों में 53 टोकन जारी, 1600 क्विंटल से अधिक की धान की होगी खरीदीसमर्थन मूल्य पर धान खरीदी 14 नवम्बर से 31 जनवरी तक3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी धान खरीदीकोरिया : जले के अन्नदाता अब दीपावली, राज्योत्सव और छठ पूजा के बाद खेत-खलिहान की ओर बड़ी संख्या में लौट रहे हैं, जहां किसान अपने उपजाए लहलहाती व पके फसलों को काटने व मिंजाई में लगे हुए हैं, ताकि वे अपने फसल की कटाई-मिंजाई के बाद उपज का सही दाम लेने के लिए धान बेच सकें। प्रदेश सहित कोरिया जिले में भी 14 नम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारम्भ हो रहे हैं, जो 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।
किसानों में दिखी धान बेचने की उत्सुकता
ग्राम कंचनपुर निवासी किसान श्री डिगावन राम ने अपनी उपज धान को बोरी में भरते समय बताया कि उन्होंने छह एकड़ में धान के फसल लगाए हैं, मिंजाई कार्य चालू है, टोकन कटते ही धान बेचने के लिए जाएंगे। इसी तरह ग्राम जामपारा निवासी श्री जय कुमार राजवाड़े, श्रीमती रजनी राजवाड़े करीब 3 एकड़ में धान लगाए हैं वहीं ग्राम बुडार निवासी श्रीमती गिरिजापति पनिका, श्रीमती मंजू और सुनीता राजवाड़े ढाई एकड़ में धान की फसल लगाए हैं। इन्होंने हंसते हुए कहा कि धान अब पक गया है, काट रहे हैं फिर जल्दी बेचने के लिए ले जाएंगे। इन किसानों ने बताया कि विष्णु सरकार 3100 रुपये प्रति किवंटल की दर से प्रति एकड़ 21 किवंटल धान खरीदी करेगी। इन किसानों ने यह भी बताया कि बारिश ठीक होने इस वर्ष धान की पैदावार अधिक होने की संभावना है।
पहले दिन किसानों से करीब 1600 क्वि. से अधिक की होगी धान खरीदी
डीएमओ ने बताया कि पहले दिन के लिए अब-तक 21 समितियों में 53 टोकन जारी हुआ हो चुका है, इन किसानों से 1600 क्वि. से अधिक की धान खरीदी की जाएगी।
पंजीकृत किसानों की संख्या 22 हजार 757
जानकारी मुताबिक विगत खरीफ वर्ष 2023-24 में पंजीकृत किसानों की संख्या 22 हजार 347 थीं, 30 हजार 650 हेक्टेयर में धान बोए गए हैं, जबकि इस खरीफ वर्ष 2024-25 में पंजीकृत किसानों की संख्या 22 हजार 757 है और 28 हजार 623 हेक्टेयर से अधिक रकबे में धान बोए गए हैं। इस वर्ष जिले में धान उपार्जन का लक्ष्य 137195 मैट्रिक टन है।
धान के अवैध परिवहन को रोकने के जांच दल
जिले में धान/ चावल की रिसाइक्लिंग रोकने के लिए 21 उपार्जन केंद्रों में जिला नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। सभी केंद्रों में नया साफ्टवेयर इंस्टॉल किया गया है। इसी तरह तहसील स्तर पर धान के अवैध परिवहन, विक्रय को रोकने के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया।
पांच स्थानों पर चेक पोस्ट
जिले में बैकुंठपुर व सोनहत विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम डुमरिया, नगर, टेंगनी, सुरमी चौक, एवं गोईनी में चेक पोस्ट बनाया गया, जिसकी निगरानी के लिए टीम गठन किया गया है।
बारदाना की पर्याप्त मात्रा
जिले को 17 लाख 22 हजार नग नए बारदाना प्राप्त हो चुके हैं। समितियों में विपणन संघ गोदाम में 1 लाख 60 हजार 334 नग पीडीएस बारदाना प्राप्त किया गया है एवं स्वयं धान उपार्जन केंद्र द्वारा उचित मूल्य दुकानों से 34 हजार 931 नग प्राप्त की किया गया इस तरह 1 लाख 95 हजार 265 नग पीडीएस बारदाना प्राप्त किया गया है। वहीं मिलर्स बारदाना के लिए मिलरों के पास 8 लाख 40 हजार 487 नग उपलब्ध है, जिसमें से राजस्व, खाद्य, सहकारिता, विपणन के द्वारा 2 लाख 76 हजार 68 नग का सत्यापन किया जा चुका है।
समुचित व्यवस्था
धान खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए बिजली, पानी एवं शेड की समुचित व्यवस्था की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गुणवत्तायुक्त पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें - कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठीकोरिया : आज जिला पंचायत के मंथन कक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दौरान कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, संकुल प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हालत में छात्र-छात्राएं आय-जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटे, इसके लिए समय-सीमा तय कर निराकरण करें। कलेक्टर ने अपार आईडी कार्ड की समीक्षा करते हुए एक-एक संकुल प्रभारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी प्राचार्यो एवं संकुल प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी स्कूलों के सभी विद्यार्थियों का अपार आईडी कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें, इसमें किसी तरह की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
कलेक्टर ने कहा हमारी प्राथमिकता सही समय पर स्कूल पहुचें और गुणवत्तापूर्वक विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई कराएं। सोनहत व बैकुण्ठपुर के दूरस्थ अंचल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की नैसर्गिक प्रतिभा का मूल्यांकन अवश्य करें। साथ ही पढ़ाई-लिखाई में पीछे रहने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षा लगाकर उन्हें अध्ययन-अध्यापन कराएं। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि त्रैमासिक परीक्षा परिणाम के आधार पर बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें, ताकि छमाही परीक्षा परिणाम बेहतर हो।
उन्होंने सभी शिक्षक-शिक्षकाओं को समय पर स्कूल पहंुचने की हिदायत दी। कलेक्टर ने कहा कि अंग्रेजी, गणित व विज्ञान जैसे विषयों पर फोकस करते हुए बच्चों को अधिक से अधिक समय देकर उन्हें रूचि पूर्वक अध्ययन कराएं। उन्होनें समस्त शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि जिला कोरिया को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाने में सबकी भागीदारी जरूरी है। ऐसे में आप सभी अपनी जिम्मेदारियों के साथ बच्चों के बेहतर भविष्य गढ़ने की दिशा में आगे बढ़े। इस अवसर जिला पंचातय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
(विशेष लेख-एल.डी. मानिकपुरी)कोरेया : छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है, जिसे पूरे देश में ष्धान का कटोराष् के रूप में जाना जाता है। यहां की अर्थव्यवस्था में खेती-बाड़ी का अहम स्थान है, और यह मेहनतकश किसानों की कड़ी मेहनत पर निर्भर है। श्री विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने किसानों के हित को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है, जिसके परिणामस्वरूप कृषि क्षेत्र में कई साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं।
किसानों के सम्मान में ऐतिहासिक निर्णय
श्री साय के नेतृत्व में सरकार ने प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदने का साहसिक फैसला मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही लिया। यह कदम किसानों की मेहनत का सम्मान है, जिससे न केवल उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य मिलने लगा, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने लगा। इसके अलावा, दो वर्षों से लंबित धान बोनस राशि को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ष्सुशासन दिवसष् के अवसर पर सीधे 13 लाख से अधिक किसानों के खातों में 3716 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई। यह निर्णय इस बात का प्रतीक है कि सरकार हर कदम पर किसानों का साथ देने के लिए प्रतिबद्ध है।
खरीफ सीजन 2023-24 में धान की रिकॉर्ड खरीद
विगत खरीफ वर्ष में प्रदेश के किसानों से 145 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया, जो एक रिकॉर्ड था। इस वर्ष भी सरकार ने 14 नवंबर से धान खरीदी प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। 34 लाख 51 हजार 739 हेक्टेयर में बोए गए धान की पंजीकृत 27 लाख 1 हजार 109 किसानों से धान की खरीदारी की जाएगी।
भूमिहीन किसानों का दर्द समझने वाली सरकार
विष्णु सरकार ने न केवल किसानों की स्थिति को समझा, बल्कि भूमिहीन कृषि मजदूरों के दर्द को भी महसूस किया। इसके लिए उन्होंने 500 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है और दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत प्रति वर्ष 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का वादा निभाया है। यह सहायता उन भूमिहीन मजदूरों के लिए सहारा है, जो खेती से जुड़े होते हुए भी अपनी आजीविका के लिए संघर्ष करते हैं।
आदिवासियों के पैरों में कांटा न चुभें
छत्तीसगढ़ की डबल इंजन की सरकार ने हमेशा से आदिवासी और वनाश्रित परिवारों की चिंता की है। श्री साय ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के पारिश्रमिक को 4 हजार रुपये से बढ़ाकर 5 हजार 500 रुपये कर दिया, जिससे लगभग 12.5 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, चरण पादुका योजना लागू की गई है, जिससे जंगल में काम करते समय संग्राहकों के पैरों में कांटे न चुभें और उन्हें काम में आसानी हो। यह योजनाएं वनाश्रित समुदायों की जीवनशैली को सशक्त बनाने के साथ-साथ उनकी गरिमा को बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण प्रयास हैं।
सुशासन और विकास का प्रतीक
विष्णु सरकार का यह कदम छत्तीसगढ़ में सुशासन और विकास का प्रतीक है। यह सरकार न केवल किसानों और कृषि मजदूरों के उत्थान के प्रति संवेदनशील है, बल्कि हर वर्ग के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के प्रति भी कटिबद्ध है। कृषि और ग्रामीण विकास के माध्यम से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए यह योजनाएं एक आधारशिला साबित होंगी।
इस प्रकार, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने छत्तीसगढ़ में किसानों के पसीने का सम्मान करते हुए उन्हें उनकी मेहनत का उचित मूल्य देने के लिए कदम बढ़ाए हैं। इन साहसिक नीतियों और योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में एक नये कृषि युग की शुरुआत हो रही है, जो न केवल किसानों की बल्कि पूरे प्रदेश की समृद्धि का आधार बनेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी अवधि के दौरान आने वाली समस्याओं/कठिनाईयों के त्वरित गति से निराकरण एवं अवैध धान परिवहन संग्रहण की जानकारी हेतु कोरिया जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 31 में धान खरीदी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसमें धान खरीदी अवधि दिनाक 14 नवम्बर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक 24 घण्टे सहायक ग्रेड 02 अमृताश मिश्रा, श्री विफलदास मानिकपुरी, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री परमांनद, श्री नारायण राजवाड़ें एवं सचिव श्री बृजभान सिंह तथा श्री दिलीप कुमार को कलेक्टर परिसर स्थिति जिला स्तरीय धान नियंत्रण कक्ष क्रमांक 31 में डयूटी लगाई गई है। धान उपार्जन एवं कस्टम मिलिंग से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। दूरभाष नम्बर 07836-232330 तथा कॉल सेंटर नम्बर 1800-233-3663 में भी दर्ज कराया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय होंगी मुख्य अतिथिकोरिया : आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाने के लिए वर्ष 2025 को भारत सरकार ‘जनजातीय गौरव दिवस वर्ष‘ घोषित करने पर विचार कर रही है।
उक्त तारतम्य में जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा सम्पूर्ण देश में राज्य, जिला एवं जनपद स्तर पर वर्ष भर चलने वाले समारोह की शुरुआत करने के लिए 15 नवम्बर को एक वृहद कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है।
कोरिया जिले के जिला पंचायत के ऑडिटोरियम में आयोजित एक दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधानसभा के विधायक श्रीमती गोमती साय मुख्य अतिथि होंगी।
आयोजन के सम्बंध में जारी दिशा- निर्देशों के समुचित क्रियान्वयन व सम्बंधित विभागों के साथ समन्वय करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी एवं आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त, श्रीमती उषा लकड़ा को सहायक नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास विभाग ने इस सम्बंध में महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए हैं। जिला मुख्यालय पर होने वाले एक दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जमुई, बिहार से जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। पीएम जनमन योजना में शामिल जिलों में दो तरफा संवाद एवं शेष जिलों में केवल प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी।इस दौरान स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके वंशजों का सम्मान किया जाएगा। पी.एम. जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत ग्राम, विकासखंड एवं जिला स्तर पर योजनाओं का प्रचार-प्रसार तथा सामाजिक-आर्थिक विकास, आजीविका एवं उद्यमिता, कला संस्कृति और धरोहर, शिक्षा एवं कौशल विकास, स्वास्थ्य एवं जीवन शैली पर 15 से 26 नवंबर 2024 तक की अवधि में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
सभी चिन्हांकित ग्रामों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें वन अधिकार अधिनियम, पेसा अधिनियम, सतत विकास लक्ष्य का पंचायत स्तर पर स्थानीयकरण एवं गौरवशाली जनजातीय इतिहास के बारे में चर्चा की जाएगी।
इसके अलावा जिला, विकासखण्ड स्तर, छात्रावास आश्रमों एवं प्रमुख स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन करने के साथ विभागीय आश्रम, छात्रावास, एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद, निबंध, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, छात्रवृत्ति संबंधी जागरूकता, कैरियर काउंसलिंग, चित्रकारी, भाषा एवं जागरूकता रैली के अलावा संविधान की प्रस्तावना का वाचन, स्वच्छता अभियान, नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ शपथ, पौधरोपण आदि का आयोजन भी किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब तक जिले से 648 भक्तों ने किए रामलला के दर्शनकोरिया : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को अयोध्या धाम यात्रा का लाभ देने के उद्देश्य से चलाई जा रही श्री रामलला दर्शन यात्रा योजना के तहत आज कोरिया जिले से 108 श्रद्धालु छठे चरण में रवाना हुए। कलेक्ट्रेट परिसर, बैकुंठपुर से यह श्रद्धालु बस द्वारा अम्बिकापुर पहुंचे, जहां से विशेष ट्रेन के माध्यम से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। अब तक इस योजना में कोरिया जिले के कुल 648 भक्तजन शामिल होकर श्री रामलला के दर्शन कर चुके हैं।
यात्रा से पहले सभी श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिससे यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। यात्रा में 56 महिलाएं और 52 पुरुष शामिल हैं, जो जय सियाराम के उद्घोष के साथ अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। महिलाओं ने भजन गुनगुनाते हुए यात्रा की शुरुआत की, जिससे यात्रा का माहौल भक्तिमय हो गया।
इस योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो योजना का लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं के संपूर्ण प्रबंध और सुविधाओं का ध्यान रख रही है। योजना का लाभ चयनित ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के लाभार्थियों को दिया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर भक्तों को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : बैकुंठपुर जनपद पंचायत के विकास विस्तार अधिकारी, सुश्री रितु अग्रवाल एवं विकासखंड के ग्राम पंचायत महोरा के जामझरिया के सरपंच पति श्री मुकेश कुमार सिंह ने गांव के ही करीब 60-62 वर्षीय श्री रामखिलावन की आकस्मिक मृत्यु व उनके बच्चों के लालन-पालन के सम्बंध में प्रशासन को जानकारी दी। जनपद पंचायत बैकुंठपुर में पदस्थ विकास विस्तार अधिकारी सुश्री रितु अग्रवाल व सरपंच पति श्री मुकेश सिंह ने बताया कि गांव के करीब 60-62 वर्षीय श्री रामखिलावन कुछ महीनो से उनके कमर व पैर में दर्द होने के कारण बीमार थे। वहीं इनके एक पुत्र को सांप काट दिया था, जिसकी मृत्यु हो गई और श्री रामखिलावन की पत्नी इन्हें छोड़कर दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली है। श्री रामखिलावन को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का भी लाभ मिलने से पक्का आवास में निवासरत थे।
सरपंच ने बताया कि श्री रामखिलावन की स्वास्थ्य की देखभाल इनके बच्चों द्वारा किया जा रहा था। श्री रामखिलावन को उचित मूल्य दुकान से समय पर राशन (चावल) मिल रहा था। इनके 14 वर्षीय बड़े पुत्र लगातार अपने पिताजी का सेवा कर रहे थे।
दीवाली के कुछ दिनों पहले ग्राम में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण व श्रम विभाग द्वारा शिविर लगने के दौरान श्री रामखिलावन की स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिलने पर जिला चिकित्सालय की टीम घर पहुँच कर जांच, उपचार भी किया था। डॉक्टरों ने परीक्षण में पाया कि उन्हें रायपुर में भर्ती कर इलाज कराया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी श्री आलोक भुवाल ने उन्हें दीपावली के बाद ट्रायसकिल भी देने वाले थे ताकि श्री रामखि़लावन उठ-बैठ सके।
06 नवम्बर को सरपंच के पति से विकास विस्तार अधिकारी ने दूरभाष पर बात करके गांव पहुंचने की जानकारी दी तब श्री मुकेश सिंह ने बताया कि श्री रामखिलावन की मृत्यु 5 अक्टूबर को सम्भवतः रात को हो गया था, जिसकी जानकारी सुबह करीब 9 बजे श्री रामखिलावन के बच्चों ने रोते हुए जानकारी दी। श्री रामखिलावन की दाह संस्कार का रस्म ग्राम सरपंच के नेतृत्व में किया गया व श्रद्धांजलि योजना के तहत मदद भी की गई है साथ ही आगे भी अन्य कार्य किया जाएगा।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री आशीष गुप्ता, बाल कल्याण अधिकारी सुनील शर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती उषा लकड़ा, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, श्री रामखिलावन के घर पंहुचकर आश्वस्त किया था कि दीपावली पर्व के बाद श्री रामखिलावन को वृद्धा आश्रम रायगढ़ व बच्चों को अम्बिकापुर या अन्य किसी हॉस्टल में शिफ्ट किया जाएगा। श्री रामखिलावन की आकस्मिक मृत्यु पश्चात जिला प्रशासन के निर्देश पर फिलहाल तीनों बच्चों को बालगृह में रखें हैं साथ ही एक अन्य बच्चे को आश्रम में रखे हैं।
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने बच्चों से मुलाकात की और उन्हें ढाँढस भी दिया, वहीं अधिकारियों को गांव भेजकर समुचित जानकारी लेने व बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आमजन शासन की योजनाओं का लाभ लें -विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े’’सूर्य की रोशनी से घर होगा रोशन’’ -कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठीकोरिया : आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुड़ेली के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के मैदान में किया गया।
एक पेड़ माँ के नाम जरूर पौधा रोपण करें
जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में क्षेत्र के विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े ने आमजनों से कहा कि सरकार की मंशा है कि लोगो की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो। उन्होंने कहा कि इसीलिए प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का आयोजित कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की एक प्रमुख योजना एक पेड़ माँ के नाम के तहत जरूर पौधा रोपण करे ताकि आने वाली पीढी के लिए एक हरियाली बनी रहे। उन्होंने पीएम सूर्य योजना यानी सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली प्राप्त करने के लिए सम्बंधित विभाग में जाकर जानकारी लें और उसका लाभ उठाने की अपील ग्रामीणों से की। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में इन अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जाती है, आप सभी लोग लाभ उठाएं।
कोरिया कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि जन समस्या समाधान शिविर लगाने का उद्देश्य यही है कि ग्रामीण भाई-बहन सरकार की योजनाओं से रूबरू हो सके, उनका लाभ ले सके। शिविर में मांग, शिकायत, समस्या आदि आवेदन प्राप्त हुए हैं। न्यायालयीन प्रक्रिया व मांग से सम्बंधित आवेदनों का विचार-विमर्श कर उचित निराकरण किया जाएगा और स्थल पर बहुत सारे आवेदनों का निराकरण भी किया गया।
सूर्य से घर रौशन होगा
कलेक्टर ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक किलोवाट रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने वाले व्यक्ति को 30 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है, जबकि 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने वालों को सब्सिडी 60 हजार रुपये तक मिल जाती है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की यह महत्वाकांक्षी योजना बहुत उपयोगी है। अब सूर्य से घर रौशन होगा, इसलिए इसका लाभ जरूर उठाएं और जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी इस योजना को आम लोगों को जरूर बताएं।
स्वास्थ्य का समुचित देखभाल करें
श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने किसानों से कहा कि बहुत जल्दी धान खरीदी प्रारंभ होने वाले हैं, टोकन के अनुसार धान विक्रय करें। उन्होंने स्वास्थ्य की समुचित देखभाल के लिए जांच उपचार कराएं और अपनी जीवनशैली में उचित बदलाव लाएं। उन्होंने विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े को बेहद ऊर्जावान और जुनून से भरे प्रतिनिधि बताया। हर लोगों की बात को सुनते हैं और समाधान के लिए खुद जुट जाते हैं। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े ने भी आम लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीऔर विष्णु देव साय सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जरूर लाभ लें।शिविर स्थल पर राजस्व, आदिवासी विकास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, खाद्य, स्वास्थ्य, मत्स्य पालन विभाग, श्रम, आयुष्मान विभाग, पशु पालन विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, कृषि, लोक सेवा यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, शिक्षा, उद्यानिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आम लोगों से आवेदन प्राप्त किए और इन विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी भी दी गई।
हितग्राहियों को मछली जाल व पट्टा वितरण
विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के द्वारा आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा, समाज कल्याण विभाग के तहत तीन बुजुर्गों को छड़ी, मत्स्य विभाग से दो हितग्राहियों को मछली जाल तथा राजस्व विभाग द्वारा पांच किसानों को किसान किताब वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 114 लोगों के मधुमेह, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, हाइपरटेंशन आदि जांच की गई शुगर व बीपी के मरीजों को निःशुल्क दवाई वितरण किया गया।
सेहत का विशेष ध्यान रखें
गोदभराई रस्म तथा अन्नप्रासन कार्यक्रम विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े, कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित गोदभराई रस्म तथा अन्नप्रासन कार्यक्रम में शामिल हुए और शिशुओं को खीर भी खिलाए। इस अवसर पर विधायक ने गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं से कहा कि सेहत का विषेष ध्यान रखें। भरपूर पौष्टिक एवं गरम भोजन समय पर करें।आज शिविर में करीब 93 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 91 आवेदन मांग से सम्बंधित था तो दो आवेदन समस्या की थीं, जिसमें से 10 आवेदनों का निराकरण स्थल पर किया गया। शेष आवेदनों को समय-सीमा के भीतर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए गए। शिविर मे गणमान्य नागरिक श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, श्रीमती सौभाग्यवती कुसरो, श्रीमती आशा महेश साहू, एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, जनपद सीईओ एलेक्जेंडर पन्ना व अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर जिला कोरिया में वर्ष 2024-25 में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए मतपत्रों के मुद्रण हेतु मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा फार्म की कीमत 100 रुपये निर्धारित की गई है, जिसे कलेक्टर कार्यालय की स्थानीय निर्वाचन शाखा से प्राप्त किया जा सकता है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2024 है और इसे दोपहर 2 बजे तक कलेक्टर कार्यालय में प्राप्त किया जाना अनिवार्य है।उसी दिन, अपराह्न 4 बजे निविदाएं निविदाकारों या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोली जाएंगी। पंचायत चुनाव के मतपत्र मुद्रण के लिए आवश्यक कागज कलेक्टर कार्यालय की स्थानीय निर्वाचन शाखा द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक निविदाकार अधिक जानकारी के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन शाखा) से संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2024 के लिए नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने 01 जनवरी 2024 की स्थिति में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार राज्य की विधानसभा की निर्वाचक नामावली का डेटा प्राप्त कर वार्ड तथा ग्राम पंचायतवार निर्वाचक नामावली करने हेतु जिले को उपलब्ध कराया है। आयोग ने अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर 2024 में किए गए पुनरीक्षण के अनुसार प्रदेश की विधानसभाओं की अद्यतन निर्वाचक नामावली का डेटा जिलों को उपलब्ध कराया है।
ऐसे मतदाता जो 01 जनवरी 2024 की तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके थे, किंतु भारत निर्वाचन आयोग की सूची में उनका नाम 8 फरवरी 2024 की प्रकाशन तिथि के बाद जोड़ा गया है, ऐसे सभी मतदाता स्थानीय निकाय के निर्वाचन हेतु तैयार की जा रही निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने पात्र होंगे। सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इन पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए निर्धारित प्रारूप (क/क-1) में दावे प्राप्त करें। आयोग ने इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया है ताकि नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के लिए एक त्रुटिरहित और अद्यतन निर्वाचक नामावली तैयार की जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
15 विभागों के 55 अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन समय पर थे अनुपस्थित, सभी को जारी को हुआ कारण बताओ नोटिसकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज सुबह साढ़े दस बजे कलेक्टोरेट परिसर स्थित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने इस दौरान छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, नगर निवेश, जिला साक्षरता मिशन अभिकरण, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, खाद्य विभाग, श्रम विभाग, जिला आबकारी कार्यालय, स्थानीय निर्वाचन, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, भू-अभिलेख शाखा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय एवं स्थापना शाखा सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। करीब 15 विभागों के 55 अधिकारी- कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।अनुपस्थित कर्मियों का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के प्रतिकूल होकर शासनादेश एवं कार्य के प्रति लापरवाही का द्योतक है।
इन सभी कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने जिले के सभी कर्मियों को निर्धारित कार्यालयीन समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारियों का यह दायित्व है, कि वे निर्धारित समय में अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रह कर शासकीय कार्य का संपादन करे तथा राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे ताकि आम जनता को उसका समुचित लाभ प्राप्त हो सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दीपावली पर्व सुरक्षित और सुखद मनाने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्धकोरिया : दीपावली के त्योहार के मद्देनजर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी करते हुए फायर ब्रिगेड, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
पटाखा विक्रय स्थलों पर फायर ब्रिगेड की तैनाती अनिवार्य
आगजनी जैसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए सभी स्थायी और अस्थायी पटाखा दुकानों के पास फायर ब्रिगेड तैनात करने का निर्देश दिया गया है। जिला सेनानी को इसका जिम्मा सौंपा गया है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
चिकित्सा सुविधा 24 घंटे उपलब्ध
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 24 घंटे चिकित्सकीय स्टाफ उपलब्ध रहें। दीपावली के दौरान आकस्मिक चिकित्सा सेवाओं को पूरी तरह मुस्तैद रखा जाएगा।
विद्युत विभाग सतर्क, निरंतर आपूर्ति की जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल ने पटाखा दुकानों के आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। 24 घंटे का एक दल तैनात रहेगा, जो विद्युत आपूर्ति में किसी भी समस्या को तुरंत हल करेगा। इसके साथ ही, पटाखा विक्रय क्षेत्रों में विद्युत तारों को व्यवस्थित किया जाएगा।
नगर पालिका द्वारा सफाई और पानी की व्यवस्था
मुख्य नगर पालिका अधिकारी, बैकुंठपुर व सोनहत को निर्देश दिया गया है कि साफ-सफाई के लिए विशेष प्रबंध, पटाखा दुकानों के पास पानी के टैंकर और सफाई कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए गए हैं। दुकानों का लेआउट ऐसा होगा कि अग्निशमन वाहनों को आने-जाने में कोई बाधा न हो और दुकानों के सामने वाहन पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा। जिला प्रशासन के इन इंतजामों का उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि सभी, दीपावली का त्योहार सुरक्षित और सुखद वातावरण में मना सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : बैकुंठपुर के मेसर्स "जोधपुर राजस्थान स्वीट्स" के विक्रेता श्री करण सिंह पर खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए न्याय निर्णयन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री अरुण कुमार मरकाम ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बैकुण्ठपुर ने 19 मार्च 2024 को महलपारा चौक स्थित इस प्रतिष्ठान से खोये का 250 ग्राम नमूना लेकर परीक्षण के लिए रायपुर की खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा था। 24 अप्रैल 2024 को आई रिपोर्ट में नमूने को "अवमानक" घोषित किया गया।
बता दें प्रतिवेदन के विरूद्ध श्री करण सिंह आत्मज श्री नरपत सिंह द्वारा निर्धारित समयावधि में अपील भी प्रस्तुत नहीं किया गया। जिससे यह स्पष्ट है कि अभियुक्त श्री करण सिंह आत्मज श्री नरपत सिंह, मेसर्स जोधपुर राजस्थान स्वीट्स, महलपारा चौक, बैकुण्ठपुर, द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 26(2)(ii) का उल्लंघन किया गया है, जो इसी अधिनियम की धारा 5 के अन्तर्गत जुर्माने से दण्डित किये जाने योग्य है।
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट 2006 के तहत इस पर कानूनी कार्यवाही की गई। श्री करण सिंह को निर्धारित समय में अपील का अवसर दिया गया था, परंतु उन्होंने इसका लाभ नहीं उठाया। मामले की जांच और विक्रेता के बयान के बाद, न्याय निर्णयन अधिकारी ने अधिनियम की धारा 51 के तहत 50 हजार रुपये के जुर्माने का आदेश दिया है। श्री करण सिंह को निर्देश दिया गया है कि वह 15 दिनों के भीतर यह राशि जमा करें, अन्यथा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।