-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वच्छता और सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल बनीं ग्रामीण महिलाएंकोरिया : कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर जनपद की ग्राम पंचायत बुढ़ार आज स्वच्छता और कचरा प्रबंधन की मिसाल बन चुकी है। इस बदलाव की नायिकाएं हैं श्रीमती अंजली बाई, हिरामनी, मित्तल बाई और लीलावती दीदी, जिन्होंने अपनी कर्मठता और संकल्प से गांव में स्वच्छता की अलख जगाई।
संघर्ष की शुरुआतरू जब चुनौतियां आईं सामनेग्राम पंचायत बुढ़ार के सरपंच पुरन सिंह पैकरा ने जब स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित होकर गांव को साफ-सुथरा और आदर्श पंचायत बनाने का निर्णय लिया, तब इन ग्रामीण महिलाओं ने इस पहल का नेतृत्व करने का संकल्प लिया। लेकिन यह राह आसान नहीं थी। शुरुआत में गांव के लोगों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। स्वच्छता को लेकर उदासीनता, कचरा प्रबंधन की समझ का अभाव और सामाजिक रूढ़ियों के चलते इन महिलाओं को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने उनके प्रयासों का उपहास भी किया, लेकिन इन दीदियों ने हार नहीं मानी। इन्होंने घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया, लोगों को यह समझाया कि कचरे का सही निपटान न केवल पर्यावरण, बल्कि उनके स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। उनकी मेहनत रंग लाई और धीरे-धीरे गांव वाले इस अभियान में सहयोग देने लगे।
कचरा प्रबंधन से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदमग्राम पंचायत ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की मदद से महिला समूहों को कचरा प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी और उन्हें रिक्शा उपलब्ध कराया। अब ये महिलाएं हर बुधवार और शनिवार को घर-घर जाकर कचरा एकत्र करती हैं और उसे सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर में ले जाती हैं, जहां कचरे को अलग-अलग वर्गों में विभाजित किया जाता है। इन प्रयासों का आर्थिक लाभ भी दिखने लगा। पिछले कुछ महीनों में इन महिलाओं ने 350 किलोग्राम सूखा कचरा और 57 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा बेचकर समूह के लिए 22 हजार रुपये की अतिरिक्त आय अर्जित की। इस आय का उपयोग गांव की स्वच्छता सुविधाओं को और बेहतर बनाने में किया जा रहा है।
गर्व की उपलब्धि: ओडीएफ प्लस मॉडल पंचायत का दर्जाइन दीदियों की मेहनत और ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम पंचायत बुढ़ार को 14 अगस्त 2024 को ओडीएफ प्लस मॉडल पंचायत घोषित किया गया। यह सफलता दिखाती है कि जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं, तो केवल उनका परिवार ही नहीं, पूरा गांव सशक्त होता है। जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा-स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक आदत होनी चाहिए। जल, जंगल और जमीन को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करना हम सभी की जिम्मेदारी है। बुढ़ार की ये महिलाएं पूरे जिले के लिए प्रेरणादायक उदाहरण हैं। जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा गांव की ये महिलाएं न केवल अपने गांव को स्वच्छ बना रही हैं, बल्कि समाज को भी एक नई दिशा देने में सफल हो रही हैं।
महिला सशक्तिकरण की मिसालश्रीमती अंजली बाई, हिरामनी, मित्तल बाई और लीलावती दीदी जैसी महिलाएं यह साबित कर रही हैं कि यदि संकल्प और मेहनत हो, तो कोई भी बदलाव असंभव नहीं है। उनकी यह पहल न सिर्फ गांव को स्वच्छ बना रही है, बल्कि यह भी दिखा रही है कि महिला नेतृत्व समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। ग्राम बुढ़ार की ये महिलाएं साबित कर रही हैं कि जब नारी ठान ले, तो बदलाव अवश्य संभव होता है। महिला दिवस के इस अवसर पर, ये दीदियां न केवल अपने गांव बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन गई हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस अभियान की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
महापरीक्षा अभियान की तैयारियांबैठक में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार, अभियान के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जिला परियोजना अधिकारी को राज्य साक्षरता मिशन के निर्देशों का विकासखंडों तक प्रचार-प्रसार, नामांकन, पंजीकरण, डाटा कम्प्यूटरीकरण और परीक्षा की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम सचिवों की बैठक आयोजित कर परीक्षा केंद्रों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने और प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है।विकासखंड शिक्षा अधिकारी/नोडल अधिकारी को परीक्षा संचालन, मूल्यांकन और परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्रों की सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। संकुल प्राचार्यों और समन्वयकों को परीक्षा केंद्रों पर समन्वय, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और डाटा एंट्री में सहयोग करने का कार्य सौंपा गया है।
परीक्षा केंद्रों पर सुविधाएं होंगी सुनिश्चितकलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, महापरीक्षा अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए दीवारों पर नारा लेखन और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
जनभागीदारी से अभियान को सफल बनाने की अपीलजिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों से सामूहिक प्रयासों से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है, ताकि अधिक से अधिक शिक्षार्थी लाभान्वित हो सकें और साक्षरता दर में वृद्धि हो। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की मॉनिटरिंग से आयुष्मान कवरेज 106% के पारप्रदेश में कोरिया जिला बना अव्वलकोरिया : देशभर में गरीब व जरूरतमंदों को बेहतर इलाज की सुविधा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाकर 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकता है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ का कोरिया जिला आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरे प्रदेश में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा लगातार गरीब व जरूरतमंद तबकों के बेहतर इलाज के लिए प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना का लगातार विस्तार किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर राज्य के सरकारी अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि हो रही है।
बैकुंठपुर के विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े और भरतपुर- सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह के प्रयासों के कारण ही जिला अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ की पदस्थापना हुई है और सुविधाएं मुहैया होने लगी है।
मेहनत, मॉनिटरिंग और सक्रियताकलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की सतत मॉनिटरिंग, प्रशासन की सक्रियता और जनभागीदारी के कारण जिले में 94.6% आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जबकि 106.3% परिवार इस योजना के तहत कवर हो चुके हैं।जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले में 2.76 लाख राशन कार्डधारी परिवारों में से 2.61 लाख को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल चुका है। इसके अलावा, जिले के 45 ग्राम पंचायतों (134 गांवों) में 95% से अधिक कवरेज पूरा कर लिया गया है।
कलेक्टर के मार्गदर्शन में मिशन मोड पर चला अभियानस्वास्थ्य विभाग की नियमित समीक्षा बैठक और गांव-गांव लगाए गए शिविरों ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने अभियान की अगुवाई करते हुए सुनिश्चित किया कि हर पात्र व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिले।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने इस उपलब्धि पर कहाहर जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि हजारों गरीब परिवारों की चिकित्सा सुरक्षा का प्रमाण है।
इसके अलावा आरोग्य मिशन के तहत निकुष्ट उन्मूलन अभियान भी चलाया जा रहा है साथ ही आरोग्य शिविर में 6500 से अधिक महिलाओं से सम्बंधित बीमारियों की जांच, उपचार भी किया गया है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि जागरूकता अभियान के अलावा लगातार शिविर और स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष काउंटर स्थापित करने से योजना का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंच सका।
आयुष्मान कार्ड के मुख्य लाभबीपीएल परिवारों को 5 लाख और एपीएल परिवारों को 50 हजार तक का मुफ्त इलाज।1300 से अधिक बीमारियों का कैशलेस उपचार। सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा है।
कोरिया की यह उपलब्धि प्रदेश के लिए मिसालकलेक्टर चंदन त्रिपाठी के मेहनत और नियमित मॉनिटरिंग और स्वास्थ्य विभाग की मेहनत के कारण कोरिया जिला स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस उपलब्धि ने कोरिया को प्रदेशभर में स्वास्थ्य योजना क्रियान्वयन का मॉडल जिला बना दिया है और इस तरह पूरे प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने में अव्वल स्थान पर पहुंच गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बैकुण्ठपुर के तहत एल.ए.डी.सी.एस. योजना के अंतर्गत डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल और असिस्टेंट लीगल एड काउंसिल के संविदात्मक पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। यह साक्षात्कार 9 मार्च 2025 (रविवार) को प्रातः 10 बजे से जिला एवं सत्र न्यायालय, कोरिया, बैकुण्ठपुर में संपन्न होगा।
संबंधित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अपने प्रवेश पत्र, वैध पहचान पत्र एवं सभी मूल दस्तावेजों सहित निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जिला न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/korea पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी इस वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्र ने बताया कि यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और योग्य उम्मीदवारों को चयनित करने पर जोर दिया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पेयजल समस्या के त्वरित समाधान पर जोरशासन की महत्वपूर्ण योजनाओं पर तेजी से कार्य करेंआश्रम शालाओं, स्वास्थ्य व आंगनवाड़ी केन्द्रों में अधिकारी करेंगे नियमित निरीक्षणकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय समय-सीमा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों की लंबित योजनाओं और प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने आगामी गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जिले के दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों, आश्रम-शालाओं और आंगनवाड़ी केंद्रों में समुचित पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, बिगड़े हुए हैंडपंपों को तत्काल सुधारने और पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने जिले के दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं क्रेडा की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल पेयजल समस्या का निराकरण करने की हिदायत दी।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आचार संहिता समाप्त हो चुकी है, इसलिए शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं पर त्वरित गति से कार्य करें और हितग्राहियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें।
उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन प्रकरण, संविदा भर्ती कार्य सहित आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए।
एग्रीस्टैक परियोजना के तहत 5 मार्च से शुरू हो रहे कृषक पंजीयन शिविर के सम्बंध में कलेक्टर ने जानकारी ली और शिविर आयोजित होने वाले गांवों में मुनादी कराने के निर्देश दिए ।
किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त करने और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाने के उद्देश्य से एग्रीस्टैक परियोजना के तहत 5 मार्च से कृषक पंजीयन शुरू किया जा रहा है।
कलेक्टर ने सड़कों पर आवारा मवेशियों के घूमने, बैठने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पशुपालन विभाग, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश देते कहा मवेशी हटाने का अभियान चलाएं।
कलेक्टर ने आश्रम शालाओं, स्वास्थ्य केन्द्रों व आंगनवाड़ी केन्द्रों में सम्बंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं और अव्यवस्था पाए जाने पर तत्काल सम्बंधित विभाग द्वारा निराकरण कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम, श्री डी.डी. मंडावी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्वाचन 5 मार्च को जिला पंचायत, बैकुंठपुर में होगी संपन्न
कोरिया : जिला पंचायत कोरिया के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया को सुचारू एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम को पीठासीन अधिकारी तथा जिला पंचायत के उपसंचालक श्रीमती ऋतु साहू को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है।
निर्वाचन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 को जिला पंचायत कोरिया के मंथन सभाकक्ष में संपन्न होगी। यह निर्वाचन छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के तहत निर्धारित प्रक्रिया व नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा।पीठासीन अधिकारी इस निर्वाचन की अध्यक्षता करते हुए निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से प्रक्रिया को पूर्ण कराएंगे।
जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह पंचायत के कार्यों, विकास योजनाओं और नीतियों को दिशा देने में अहम भूमिका निभाता है। इस निर्वाचन को लेकर जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय जनता में उत्सुकता बनी हुई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.65 लाख करोड़ का बजट पेश किया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार के इस दूसरे बजट को ‘गति’ (GATI) की थीम पर आधारित बताया गया है, जिसमें गुड गवर्नेंस (G), इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सेलरेशन (A), टेक्नोलॉजी (T) और इंडस्ट्रियल ग्रोथ (I) पर जोर दिया गया है।
बजट की मुख्य विशेषताएं-कर्मचारियों को राहत: महंगाई भत्ता 53% किया गया, वैट में कटौती से पेट्रोल 1 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने के लिए बड़े निवेश का ऐलान किया गया। राज्य में 12 नए नर्सिंग कॉलेज, 6 नए फिजियोथेरेपी कॉलेज और रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) की स्थापना होगी। भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी, जबकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 75,000 करोड़ का प्रावधान किया गया। महतारी वंदन योजना के लिए 5,000 करोड़ और महिला कल्याण हेतु 50 करोड़ का प्रावधान है।
इस बजट को लेकर जिले के विभिन्न वर्गों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गई। बैकुंठपुर निवासी मनोज कुमार ने इसे किसानों, महिलाओं, छात्रों और बुजुर्गों के लिए लाभकारी बताया। व्यवसायी जय साहू ने कहा कि यह बजट सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। समाजसेवी राहुल खस के अनुसार, यह बजट विकास को नई दिशा देगा। वहीं, अधिवक्ता आशीष गुप्ता ने इसे व्यापक और संतुलित बताया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
100 पृष्ठों में वित्त मंत्री ने हाथ से लिखा ऐतिहासिक बजटकोरिया : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया। यह बजट 100 पृष्ठों की है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने का कदम बताया।उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट पेश करना एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है। नई परंपरा की शुरुआत अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही पेश किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार परंपरागत और अनूठे अंदाज में बजट तैयार किया गया। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी का मानना है कि इससे प्रामाणिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त करने और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाने के उद्देश्य से एग्रीस्टैक परियोजना के तहत 5 मार्च से कृषक पंजीयन शुरू किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार बैकुंठपुर, पटना, पोड़ी-बचरा और सोनहत तहसील के 281 गांवों में दो दिवसीय शिविर आयोजित किए जाएंगे।
किसानों को मिलेगी विशिष्ट फार्मर आईडीइन शिविरों में किसानों को विशिष्ट फार्मर आईडी प्रदान की जाएगी, जिससे वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। कलेक्टर ने बताया कि पंजीयन निःशुल्क होगा और किसानों को आधार कार्ड व आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर शिविर स्थल पर प्रस्तुत करना होगा।
5 मार्च से सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जिले के 281 गांवो में शिविर लगेगी। पंजीयन हेतु आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर व आवश्यक दस्तावेज जरूरत होगी। जिला प्रशासन ने किसानों से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पंजीयन कराने की अपील की है। वर्तमान में कई किसानों का पटवारी आईडी में सत्यापन लंबित है, जिसे इन शिविरों के माध्यम से जल्द पूरा किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि यह परियोजना जिले के किसानों को डिजिटल रूप से जोड़ने और कृषि क्षेत्र में पारदर्शिता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने परीक्षार्थियों और अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण संदेश दिया है। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से कहा कि परीक्षा के दौरान शांत मन से पढ़ाई करें, समय पर भोजन करें, भरपूर नींद लें और किसी भी प्रकार का तनाव न लें। उन्होंने मोबाइल और टीवी से दूरी बनाकर योग, व्यायाम और ध्यान को अपनाने की सलाह दी, जिससे मानसिक एकाग्रता बनी रहे।
अभिभावकों से विशेष अपीलकलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों पर अधिक अंक लाने का दबाव न डालें, बल्कि उनका मनोबल बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा सिर्फ एक पड़ाव है, जीवन नहीं। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, उन्हें पौष्टिक भोजन दें और शांत वातावरण में पढ़ाई करने का अवसर प्रदान करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षार्थियों का बढ़ाया हौसलाकोरिया : जिले में दसवीं बोर्ड परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल सलका, सारा, बिशुनपुर और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल महलपारा पहुंचकर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
विद्यार्थियों का फूलों से स्वागतसोनहत स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं का गुलाब फूल और बुके देकर स्वागत किया गया। साथ ही, उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए चॉकलेट वितरित किए गए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता ने जानकारी दी कि जिले में बोर्ड परीक्षा को सावधानीपूर्वक और पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जा रहा है। सभी केंद्राध्यक्षों को नकल रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं उड़नदस्ता टीम लगातार विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रही है ताकि परीक्षा निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो।
कलेक्टर ने दी शुभकामनाएंनिरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने छात्रों से संवाद किया और उन्हें धैर्य व आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए मेहनत जरूरी है, इसलिए तनावमुक्त रहकर परीक्षा दें और अपने लक्ष्य को हासिल करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बैकुंठपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एलएडीसीएस स्थापना अंतर्गत भृत्य/अटेंडेंट के संविदात्मक पद के लिए साक्षात्कार 9 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह साक्षात्कार जिला एवं सत्र न्यायालय, बैकुंठपुर में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा।
अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देशसाक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने प्रवेश पत्र, वैध पहचान पत्र एवं सभी मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय से आधे घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों। चूंकि साक्षात्कार प्रक्रिया में अधिक समय लग सकता है, इसलिए अभ्यर्थियों को पूरे दिन की तैयारी के साथ आने की सलाह दी गई है। सभी पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जिला न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/korea पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आने वाला है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, कोरिया द्वारा 5 मार्च 2025 (बुधवार) को शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय, बैकुण्ठपुर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा 319 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्तीप्लेसमेंट कैंप में सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड, एसआईएस इंडिया लिमिटेड और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। कंपनियों द्वारा सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर, ब्रांच मैनेजर, सेल्स ऑफिसर, ईडीओ, एफसीओ सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 5 मार्च 2025 को निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
युवाओं के लिए सुनहरा अवसरजिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह प्लेसमेंट कैंप युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जहां वे अपनी योग्यता के अनुसार निजी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में कुष्ठ रोग उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत आरोग्यम निकुष्ठ अभियान का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस अभियान की शुरुआत जिला स्तरीय कार्यशाला से हुई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कुष्ठ रोग की पहचान, रोकथाम और उपचार की विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अशरफ अंसारी ने कुष्ठ रोग के लक्षण, इसके प्रकार और संक्रमण के तरीकों पर प्रकाश डाला। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. अनित बखला ने इस रोग के उपचार और मरीजों को दी जाने वाली मुफ्त दवाइयों के बारे में बताया।
घर-घर होगी स्क्रीनिंग, मरीजों को मिलेगा निशुल्क उपचारइस अभियान के तहत जिलेभर में स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग करेंगे। संभावित मरीजों की पहचान होने पर उन्हें निकटतम स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा, जहां तत्काल निशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाएगी। अभियान को छह चरणों में निष्पादित किया जाएगा, जिससे जिले में कुष्ठ रोग के प्रभावी उन्मूलन की दिशा में ठोस कार्य हो सके।
’प्रचार रथ को हरी झंडी, कुष्ठ वॉरियर्स को किया गया सम्मानित’अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन, अस्पताल अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग, जिला श्रम अधिकारी और जिला महिला बाल विकास अधिकारी ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर कुष्ठ रोग से ठीक हो चुके कुष्ठ वॉरियर्स ने अपने अनुभव साझा किए और स्वास्थ्य विभाग से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कलेक्टर ने इन वॉरियर्स को शॉल, श्रीफल और सेल्फ केयर किट भेंट कर सम्मानित किया। इस अभियान के माध्यम से जिले में कुष्ठ रोग की पहचान और रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे समाज के हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवन जीने का अवसर मिले।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्रीमती उषा लकड़ा, जिला श्रम अधिकारी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अशरफ अंसारी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रेष्ठ मिश्रा, एपिडेमियोलॉजीस्ट डॉ. अभय जूगल किशोर तिर्की, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और झुमका बोट क्लब के बेहतर संचालन के लिए झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी, बैकुण्ठपुर ने नौका विहार, फिश एक्वेरियम, पार्किंग और कैफेटेरिया संचालन हेतु मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की हैं। यह निविदा दो वर्षों की अवधि के लिए होगी।
नौका विहार और सुविधाओं के लिए निविदा जारीझुमका बोट क्लब में पर्यटकों के लिए 05 नग 04-सीटर फैमिली शिकारा बोट, 14-14 सीटर की 03 मेकेनाईज्ड स्पीड बोट (बिना इंजन), 01 नग फिश एक्वेरियम, 01 पार्किंग एवं 01 कैफेटेरिया के संचालन हेतु निविदा जारी की गई है। निविदा विक्रय 03 मार्च 2025 से 19 मार्च 2025 दोपहर 12 बजे तक व निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 19 मार्च 2025 को दोपहर 2 बजे तक और निविदा खोलने की तिथि 19 मार्च 2025 दोपहर 3 बजे से है। निविदा प्रपत्र में निर्धारित शर्तों और अन्य जानकारियों का अवलोकन वेबसाइट korea.gov.in पर या झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी बैकुण्ठपुर कार्यालय, कलेक्टर कोरिया के सूचना पटल पर किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला पंचायत कोरिया में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक संपन्नकोरिया : ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक वंचित हितग्राही को पक्के मकान उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का क्रियान्वयन तेज़ी से किया जा रहा है। इस योजना को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए आवास मित्रों को प्रेरक की भूमिका सौंपी गई है। जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने आवास मित्रों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक हितग्राही को उनके मकान निर्माण के लिए प्रेरित करें और निर्माण कार्य में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
हितग्राहियों को जल्द से जल्द पक्के मकान उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। आवास मित्रों को निर्माण कार्य में सहायता देने और नियमित निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गई। सभी मैदानी कर्मचारियों को हितग्राहियों से सतत संवाद और समन्वय करने के निर्देश दिए गए। जिले में योजना के त्वरित क्रियान्वयन के लिए निरंतर निरीक्षण और प्रगति की समीक्षा की गई।
इस वित्तीय वर्ष में 5,401 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चयनित कर प्रथम किश्त जारी की गई है। इनमें से 260 से अधिक लाभार्थियों ने अपने पक्के मकान का निर्माण पूर्ण कर लिया है। बैकुंठपुर जनपद पंचायत के 3,850 हितग्राही और सोनहत जनपद पंचायत के 1,551 हितग्राही लाभान्वित हैं।सभी हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है और कई लाभार्थी अपने आवास निर्माण कार्य को पूरा कर चुके हैं। शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के लिए आवास मित्रों को सक्रिय किया गया है, जिन्हें हितग्राहियों की मदद करने और योजना को सफल बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जा रही है।
इस समीक्षा बैठक में जिला समन्वयक, सहायक अभियंता, सहायक परियोजना अधिकारी (मनरेगा) और जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में आवास निर्माण कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने और योजना को समय पर पूरा करने हेतु विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव 2025 की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों के पदभार ग्रहण एवं प्रथम सम्मिलन की तैयारियां जोरों पर हैं। पंचायत संचालनालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 27 फरवरी 2025 को ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंचों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। ग्राम पंचायतों में प्रथम सम्मिलन एवं उपसरपंच चुनाव राज्य सरकार के निर्देशानुसार, ग्राम पंचायतों का प्रथम विशेष सम्मिलन 3 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें नव-निर्वाचित पंच और सरपंच पदभार ग्रहण करेंगे। इसके बाद, ग्राम पंचायत के उपसरपंच का निर्वाचन 8 मार्च 2025 को किया जाएगा, जिसकी अधिसूचना उसी दिन जारी होगी।
जनपद पंचायत और जिला पंचायत के निर्वाचन से संबंधित अधिसूचना भी 27 फरवरी 2025 को प्रकाशित की जाएगी। इसके तहत जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव 4 मार्च 2025 को होगा और उसी दिन इसकी अधिसूचना जारी होगी। इसी तरह जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव 5 मार्च 2025 को होगा और उसकी अधिसूचना भी उसी दिन जारी की जाएगी। जनपद पंचायत का प्रथम सम्मिलन 7 मार्च 2025 और जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन 10 मार्च 2025 को आयोजित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 के प्रावधानों के अनुसार, निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का निर्वहन विधिक प्रक्रिया के तहत करना होगा। पंचायतों के प्रथम सम्मिलन में संबंधित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। राज्य सरकार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद क्षेत्र के अंतर्गत हुए जिला पंचायत सदस्य पद के लिए हुए चुनावों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। बैकुंठपुर विधानसभा के विधायक श्री भईयालाल राजवाडे़ की उपस्थिति में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
जिला पंचायत चुनाव के तहत कुल आठ क्षेत्रों से निर्वाचित प्रतिनिधियों की घोषणा की गई। बैकुंठपुर क्षेत्र से वंदना राजवाड़े (अनारक्षित महिला), सौभाग्यवती सिंह कुसरो (अजजा मुक्त), संगीता सोनवानी (अजा महिला), राजेश साहू (अनारक्षित मुक्त), गीता राजवाड़े (अनारक्षित महिला) और मोहित राम पैकरा (अनारक्षित मुक्त) विजयी हुए। वहीं, खड़गवां क्षेत्र से सुषमा कोराम (सीट क्रमांक 9) और स्नेहलता उदय (सीट क्रमांक 10, अजजा महिला) ने जीत दर्ज की। इससे पहले, पहले चरण की मतगणना के बाद सोनहत क्षेत्र से सुरेश कुमार सिंह (प्रथम सीट) और शिवकुमारी अशोक कुमार (द्वितीय सीट) को निर्वाचित घोषित किया जा चुका था।
समर्थकों में उत्साह, विजयी प्रत्याशियों ने जताया आभारचुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। प्रत्याशियों ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। इस अवसर पर गणमान्य नागरिकगण, जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी, प्रत्याशी, समर्थक और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने जताया आभारकोरिया : जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। नगर पंचायत पटना के साथ-साथ सोनहत एवं बैकुंठपुर जनपद पंचायत क्षेत्रों में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। इस ऐतिहासिक मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिलेवासियों, प्रशासन और चुनावी प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्मिकों का आभार प्रकट किया।
कलेक्टर ने कहा कि नगर पंचायत बनने के बाद पटनावासियों ने पहली बार लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया और आदर्श नागरिकता का परिचय दिया। पटना नगर पंचायत में 85.47 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं 17 फरवरी को सोनहत में 88.17 प्रतिशत जबकि 23 फ़रवरी को बैकुंठपुर के ग्रामीण मतदाताओं ने 74.61 प्रतिशत मतदान कर अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी का शानदार निर्वहन किया।
श्रीमती त्रिपाठी ने विशेष रूप से महिला एवं युवा मतदाताओं की भागीदारी की सराहना की और कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में सभी वर्गों की सहभागिता आवश्यक है और इस चुनाव में उनकी भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले जिला निर्वाचन, पुलिस प्रशासन, अधिकारियों कर्मचारियों और मीडिया प्रतिनिधियों को भी धन्यवाद दिया। कलेक्टर ने आशा व्यक्त की कि प्रशासन भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता और टीम वर्क के साथ जिले के विकास के लिए कार्य करता रहेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षा की तैयारियां पूर्णकलेक्टर ने दिए गोपनीयता व सुरक्षा बरतने के निर्देशकोरिया : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री का सुरक्षित वितरण जिले में किया गया। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार, संपूर्ण प्रक्रिया गोपनीयता और कड़ी सुरक्षा के साथ पूरी की गई। बोर्ड परीक्षा सामग्री का वितरण शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर में किया गया, जहां जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए गोपनीय दस्तावेजों का मिलान और वितरण किया गया।
बोर्ड परीक्षा की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए, जिले के सभी परीक्षा केंद्र अध्यक्षों को गोपनीय सामग्री सौंपी गई, जिसे सुरक्षा बलों के साथ थाना/चौकी में सुरक्षित जमा किया गया। परीक्षा दिवस पर संबंधित विषय का प्रश्न पत्र नियत समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता ने परीक्षा संचालन को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं, ताकि परीक्षा नकल मुक्त, सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
बोर्ड परीक्षा के लिए प्रशासन सतर्कप्रशासन ने परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, गोपनीयता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष दल सक्रिय रहेंगे। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों से ईमानदारी और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने की अपील की है, ताकि यह परीक्षा एक सफल और अनुशासित परीक्षा महोत्सव बन सके। इस दौरान नायब तहसीलदार श्री कामेश कश्यप, समन्वय संस्था के प्राचार्य श्री अमृत लाल गुप्ता, शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रकाश तिवारी, विनय मोहन भट्ट, पी. बड़ा, अमित परमार, और माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के प्रतिनिधि उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत 23 फरवरी को जिले के बैकुंठपुर विकासखण्ड में मतदान होना तय है। मतदान के तुरंत बाद मतगणना भी मतदान केंद्रों पर ही की जाएगी। इस प्रक्रिया को निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, व्हीलचेयर और रैंप जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही, मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा से बचने के लिए वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था जैसे अस्थायी लैम्प, जनरेटर या इमरजेंसी लाइट की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को भी सूचना भेजी गई है, ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने दिया प्रमाण पत्रकोरिया : पंचायत आम निर्वाचन के तहत आज सोनहत क्षेत्र के दो जिला पंचायत क्षेत्रों का जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्राप्त मतों का सारणीकरण कार्य सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने सारणीकरण के पश्चात परिणामों की घोषणा की और सम्यक रूप से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य को प्रमाण पत्र दिया। विदित हो कि आज सारणीकरण के पश्चात परिणामों को जारी करते हुए रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में सोनहत क्षेत्र में प्रथम सीट अनुसूचित जनजाति मुक्त में कुल 5 अभ्यर्थी मैदान में थे यहां कुल 16 हजार 310 वोट डाले गए थे और इनमें 650 वोट खारिज किए गए। यहां से प्रत्याशी कृष्ण कुमार सोन पाकर 2198, रजवंती को 608, राम प्रताप मरावी को 3875, सुरेश कुमार सिंह को 7895 तथा तिलकधारी सिंह गोंड को 1084 मत प्राप्त हुए।
सोनहत प्रथम सीट से सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले सुरेश कुमार सिंह को निर्वाचित घोषित करते हुए रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया। इसी क्रम में सोनहत क्षेत्र क्रमांक दो अजजा महिला से कुल तीन अभ्यर्थी मैदान में थे। यहां कुल 16 हजार 692 वोट डाले गए थे जिसमें 884 मत खारिज किए गए। प्राप्त मतों से जयवती चेरवा को 5047, शिवकुमारी सिंह को 3047 तथा शिवकुमारी अशोक कुमार को 7714 मत प्राप्त हुए। सोनहत द्वितीय सीट से सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाली शिवकुमारी अशोक कुमार को निर्वाचित घोषित करते हुए रिटर्निंग अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस कार्यवाही में सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती ऋतु साहू और अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने जिले की कई मदिरा दुकानों को अस्थायी रूप से बंद रखने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, 21 फरवरी को दोपहर 3 बजे से 23 फरवरी को मतगणना समाप्त होने तक जिले की विदेशी मदिरा दुकान, बैकुण्ठपुर, देशी (कम्पोजिट) मदिरा दुकान, बैकुण्ठपुर, विदेशी मदिरा दुकान, पण्डोपारा (ग्राम पंचायत सोरगा), एफ.एल.3(ग) (पर्यटन बार), मितान मोटल वीआर प्रोजेक्ट जेवी, ग्राम पंचायत चिरगुड़ा की मदिरा दुकानें बंद रहेंगी।
यह निर्णय त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। प्रशासन ने जिले के नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो, इसके लिए सभी नियमों का पालन किया जाए। गौरतलब है कि इस अवधि में मदिरा की बिक्री एवं उपभोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गोपनीय सामग्री प्राप्त करने हेतु सहायक नोडल अधिकारी नियुक्तकोरिया : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा संचालित की जाने वाली हाईस्कूल तथा हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा 01 मार्च से 28 मार्च 2025 के मध्य होगा। इस बाबत डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश पटेल ने जानकारी दी है कि उपरोक्त परीक्षा के गोपनीय सामग्री का वितरण 21 फरवरी को रायपुर से किया जाएगा उसे प्राप्त कर जिले की समन्वयक संस्था शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर में जमा की जाएगी और 25 फरवरी 2025 को वितरण की जाएगी। गोपनीय सामाग्री प्राप्त व जमा करने तथा वितरण कार्य हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रनई के व्याख्याता श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ समन्वयक हेतु नायब तहसीलदार बैकुण्ठपुर श्री कामेश सिंह कश्यप को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्कूली बच्चों से पढ़ाई के बारे में ली जानकारी, बढ़ाया आत्मविश्वासकोरिया : कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी आगामी 23 फरवरी को बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निवार्चन 2025 को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने पटना तहसील अंतर्गत ग्राम डुमरिया एवं रनई के विभिन्न मतदान केन्द्रों को निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कहा कि सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि मतदान तिथि में किसी भी प्रकार की परेशाानियों का सामना करना न पड़ें।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी अचानक रनई स्थित उचित मूल्य दुकान पहुंचकर व्यवस्था का जायजा भी ली। उन्होंने दुकान संचालक को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को सही समय पर राशन वितरण करें, नियमित रूप से दुकान खोले और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने प्राथमिक स्कूल डुमरिया पहुंचकर छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली और उन्हांेने बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए कहा कि पूरी जिम्मेदारी के साथ परीक्षा की तैयारी करें और समय पर भोजन और भरपूर नींद भी लंे। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम, तहसीलदार श्री प्रतीक जायसवाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।