- Home
- मनोरंजन
-
-अनिल बेदाग़-
फ़िल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर केएस मल्होत्रा का बर्थडे भी शानदार केक काटकर मनाया गयाराष्ट्रीय पुरस्कार विनर दिव्या दत्ता, यारियां फेम देव शर्मा और पोस्टर बॉयज़ फेम समीक्षा भटनागर के अभिनय से सजी निर्माता निर्देशक के एस मल्होत्रा (कुलजीत सिंह मल्होत्रा) की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म "अंत द एंड" 11 नवम्बर 2022 को ऑल इंडिया सिनेमाघरों में रिलीज के होने जा रही है। मुम्बई के वेलेनो कॉकटेल बार मे हुए एक भव्य समारोह में इस फ़िल्म का पोस्टर, ट्रेलर और म्युज़िक लॉन्च किया गया। इस फ़िल्म को doctor मनबीर सिंह (यूएसए) और हॉली बसिल फिल्म्स प्रेजेंट कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में निर्माता, निर्देशक और कलाकारो सहित फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम मौजूद रही। इस इवेंट को एंकर आरजे अनुराग पाण्डेय ने होस्ट किया।
इस फंक्शन में फ़िल्म का ट्रेलर और दो गाने दिखाए गए जिसे सभी ने काफी पसन्द किया। यहां गेस्ट के रूप में अशोक पंडित कुक्कू कोहली, अनिल नागरथ, कुमार मोहन, ऋषि राज, सतीश पुजारी, निशांत उज्ज्वल, समीर शेख, तेज सप्रू विजय कपूर, विनय चौकसी सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। निर्माता निर्देशक केएस मल्होत्रा ने सभी मेहमानों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर फ़िल्म के डायरेक्टर केएस मल्होत्रा का बर्थडे भी शानदार केक काटकर मनाया गया।देव शर्मा और समीक्षा भटनागर के अलावा फिल्म के एक और अदाकार अरुण बख्शी भी उपस्थित रहे जो मास्टर सलीम द्वारा गाए गए एक गीत में नजर आ रहे हैं।
देव शर्मा ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैने रोमांटिक, कॉमेडी और एक्शन फिल्मे तो की हैं लेकिन ऐसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म फर्स्ट टाइम करके बेहद मजा आया। अंत द एंड एक मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस थ्रिलर सिनेमा है, फ़िल्म में तीन अलग अलग कहानियां एक साथ चल रही हैं। इसमें मैं दिव्या दत्ता के पति का किरदार निभा रहा हूँ और तीनों कहानियों से जुड़ा हुआ हूँ, मेरे किरदार का इसमें कुछ ग्रे शेड भी है।"देव शर्मा ने अपनी साथी अदाकारा के बारे में कहा कि "समीक्षा भटनागर के साथ सेट पर काफी बेहतर ट्यूनिंग रही, शूटिंग करते करते हम फ्रेंड्स बन गए। उनके साथ इस फ़िल्म का पार्टी नम्बर लोग काफी पसन्द कर रहे हैं। हमारी फ़िल्म का काफी मजबूत पक्ष इसका संगीत है।"
बॉबी देओल के अपोजिट फ़िल्म "पोस्टर बॉयज" में काम करने वाली समीक्षा भटनागर अंत द एंड में एक चुनौती भरी भूमिका निभा रही हैं। वह कहती हैं "मेरा रोल एक ऐसी लड़की का है जो मॉडलिंग का शौक रखती है और मुम्बई आकर ऎक्ट्रेस बनना चाहती है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में मैं और देव शर्मा एक दूसरे के अपोजिट रोल प्ले कर रहे हैं। देव बहुत सपोर्टिव को एक्टर रहे हैं। ऑफ स्क्रीन हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं।"होली बेसिल फिल्म्स के बैनर तले इस पिक्चर को प्रोड्यूस करने वाले निर्देशक के.एस. मल्होत्रा का कहना है कि "अंत... एक सस्पेंस थ्रिलर है, जिसमें एक मर्डर-मिस्ट्री ड्रामा का सारा मसाला मौजूद है। फिल्म दर्शकों को अपनी सीट से अंत तक बांधे रखेगी। दिव्या दत्ता के अलावा फिल्म में मुकुल देव, देव शर्मा, समीक्षा भटनागर, दीपराज राणा, युगंत बद्री पांडे और अमन दहलीवाल जैसे अनुभवी कलाकार हैं।” फ़िल्म का एक धमाकेदार गीत शेक बूटी सिंगर प्रिया मलिक ने गाया।
सह-निर्माता के रूप में जुड़े गुरविंदर कौर रोज्जी के साथ डॉ मनबीर सिंह द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के डीओपी भराने के. धरन और हर्षद जाधव हैं। जीत सिंह द्वारा कोरियोग्राफी की गई है। एक्सक्यूटिव प्रोडूसर मनोज विश्वकर्मा, जतिन यादव व युवराज शुक्ला हैं और समीर शेख इसके एडिटर हैं। -
एजेंसी
मुंबई : भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। ड्रग्स केस को लेकर भारती और हर्ष के खिलाफ मुंबई एनसीबी ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की है।
अपनी बेहतरीन कॉमेडी से सभी का दिल जीतने वालीं कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। ड्रग्स केस को लेकर भारती और हर्ष के खिलाफ मुंबई एनसीबी ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। इस बारे में अभी तक हर्ष और भारती की ओर से कोई भी आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है, हालांकि कपल के फैन्स जरूर परेशान हो गए हैं।200 पेज की चार्जशीटमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के खिलाफ कोर्ट में मुंबई एनसीबी ने 200 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में कपल के ड्रग्स केस से जुड़ा पूरा ब्योरा मौजूद है। याद दिला दें कि साल 2020 में कपल को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था लेकिन जल्द ही उन्हें जमानत मिल गई थी, लेकिन अब इस केस में चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई है।क्या था पूरा मामलाबता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया को एनसीबी ने ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कहा गया था कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के घर-ऑफिस में छापेमारी के दौरान 86.50 ग्राम गांजा जब्त किया गया था। वहीं ये भी सामने आया था कि पूछताछ में कपल ने ड्रग्स के सेवन की बात को भी स्वीकार किया था। -
-अनिल बेदाग़-
मुंबई : भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की प्रमुख महिला क्रांतिकारी नीरा आर्या के जीवन पर आधारित फ़िल्म नीरा आर्या का मोशन पोस्टर मुंबई में लाँच किया गया। इस अवसर पर निर्देशक और अभिनेत्री रूपा अय्यर, प्रियंका चौहान, प्रणव देसाई, मनीष देसाई, गौतम श्रीवत्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिमा चौधरी के द्वारा लाँच किया गया।
आर टू पैट्रियोटिक फिल्म्स और रूपा अय्यर फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले निर्माण किया जाएगा। फ़िल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित होने के साथ कहानी में ट्विस्ट और टर्न आज के दर्शकों को पसंद आएँगे। निर्देशक रूपा अय्यर श्रीवत्स के अनुसार फिल्म नीरा आर्य की कहानी एक अनुभव की दिल दहला देने वाली यात्रा के इर्द-गिर्द घूमेगी, जिसने भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
रूपा अय्यर नीरा आर्य की भूमिका निभा रही हैं, बाकी कलाकारों को अभी निर्माताओं द्वारा तय किया जाना है। फ़िल्म का संगीत गौतम श्रीवत्स करेंगे यह देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत संगीत होगा।
रूपा अय्यर ने दक्षिण भारतीय भाषाओं (तमिल और कन्नड़) में 5 फिल्मों का निर्माण किया है। अपनी फिल्मों के लिए 2 राज्य पुरस्कार और 42 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते हैं। उन्होंने 4 वाणिज्यिक फीचर फिल्मों और 20 से अधिक वाणिज्यिक विज्ञापन फिल्मों का भी निर्देशन किया है। कलात्मक फिल्मों और सामग्री से भरी कहानियों के लिए उनकी समझ प्रशंसनीय है। उन्होंने महिलाओं और बच्चों पर आधारित अपनी फिल्म के लिए हाउस ऑफ लॉर्ड्स - लंदन में स्वर्ण पदक भी जीता है।
रूपा अय्यर ने कहा कि वह नीरा आर्य की मार्मिक कहानी से प्रभावित हुईं, जहां उनका अपना परिवार ही उनका दुश्मन बन गया और उनकी बहादुरी उनके खिलाफ निडर होकर लड़ रही थी। नीरा आर्या भारतीय राष्ट्रीय सेना के दिग्गज की फिल्म है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। यह एक बहुत ही समझदार और भावुक कहानी है जो दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देगी।
यह फिल्म प्रणव देसाई द्वारा आर एंड डीएस प्रोडक्शन के बैनर तले प्रस्तुत की गई है। अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) का एक समूह इस देशभक्ति फिल्म में निवेश करने और योगदान करने के लिए तत्पर हैं ।
फ़िल्म के लिए अन्य कलाकारों की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। उत्तर प्रदेश, हैदराबाद और कर्नाटक में फ़िल्म की शूटिंग संपन्न होगी।
-
एजेंसी
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थक और संगीतकार विशाल ददलानी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। विशाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर अरविंद की आलोचना की है। दरअसल, बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय मुद्रा रुपये पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा। वहीं अब विशाल ददलानी ने बिना किसी का नाम लिए अरविंद केजरीवाल की मांग की निंदा की है।
संगीतकार ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'भारत का संविधान कहता है कि हम एक धर्मनिरपेक्ष समाजवादी गणराज्य हैं। इसलिए, शासन में धर्म का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि मेरा ऐसे किसी व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है, जो धर्म के किसी भी हिस्से को सरकार के किसी भी पहलू में लाता है। जय हिंद।'
बता दें कि विशाल ददलान ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन यूजर्स उनका ट्वीट पढ़ने के बाद यह अनुमान लगा रहे हैं कि उन्होंने यह ट्वीट अरविंद केजरीवाल के लिए किया है। क्योंकि उन्होंने यह पोस्ट, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान जारी करने के कुछ घंटों के अंदर किया था।
बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार से अहम अपील की थी। उन्होंने कहा था कि हम सब चाहते हैं कि भारत विकसित देश के साथ-साथ अमीर देश बने। हम चाहते हैं कि हर परिवार अमीर परिवार बने। इसके लिए बहुत सारे कदम उठाने की जरूरत है। मेरी केंद्र सरकार से अपील है, पीएम से अपील है कि हमारी करेंसी पर गांधी जी की तस्वीर के साथ लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर भी होनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसा करने से पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। लक्ष्मी जी को समृद्धि की देवी माना गया है और गणेश जी सभी विघ्न को दूर करते हैं, इसलिए उन दोनों की तस्वीर नोटों पर लगनी चाहिए। इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने इंडोनेशिया का उदाहरण देते हुए कहा, वह एक मुस्लिम देश है। वहां की 85 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम हैं और हिंदूओं की संख्या मात्र 2 फीसदी है। इसके बावजूद उन्होंने अपने नोट के ऊपर गणेश जी की फोटो छापी है तो मैं समझता हूं कि यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है।
-
एजेंसी
मुंबई : सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। शनिवार की दोपहर को जैकलीन दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं। उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस फिल्म ’राम सेतु’ में नजर आएंगी। इस वक्त जैकलीन फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं लेकिन सुकेश चंद्रशेखर मामले को लेकर उन्हें दिल्ली पहुंचना पड़ा। फिलहाल सुकेश केस में जैकलीन को बड़ी राहत मिल गई है। उनकी अंतरिम जमानत की अवधि को 10 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। शनिवार की दोपहर को अभिनेत्री दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं। जमानत याचिका पर सुनवाई की पेशी में वह शामिल हुईं।
जमानत पर सुनवाईइससे पहले बीते 26 सितंबर को जैकलीन को कोर्ट ने 50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी सप्लिमेंट्री चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी बनाया था। कोर्ट में पेशी के लिए जाते हुए उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। वह वकीलों की टीम के साथ पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं। शनिवार को जैकलीन की रेग्यूलर जमानत की याचिका पर सुनवाई की तारीख दी गई थी।8 घंटे तक हुई थी पूछताछबता दें कि चार्जशीट में आरोपी होने के बाद जैकलीन को दिल्ली के अधिकारियों ने पूछताछ के लिए बुलाया था और करीब 8 घंटे तक उनसे पूछताछ चली थी। जैकलीन पर आरोप है कि वह सुकेश चंद्रशेखर की गतिविधियों के बारे में जानती थीं। इन सबके बावजूद वह उनके साथ रहीं। जैकलीन ने सुकेश से करीब 7 करोड़ की कीमत के महंगे गिफ्ट लिए थे। इनमे लग्जरी वस्तुएं शामिल थीं। केवल जैकलीन ही नहीं सुकेश ने उनके परिवार की भी आर्थिक रूप से मदद की थी। उनके अलावा मामले में नोरा फतेही का नाम भी सामने आया। दोनों अभिनेत्रियों का नाम ईडी की पहली चार्जशीट में गवाह के तौर पर शामिल था। जबकि बाद में जैकलीन को मामले में आरोपी बनाया गया। -
-अनिल बेदाग़-
सपनों को उड़ान देने वाली माया नगरी मुंबई की अभिनेत्री शीतल काले जल्द ही ट्रांसजेंडर श्री गौरी सावंत के जीवन पर बनी फिल्म 'ताली' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में गौरी सावंत का किरदार अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स मिस वर्ल्ड सुष्मिता सेन निभा रही है जो कि एक भावनात्मक और समाज को आईना दिखाने वाली फिल्म है। वहीं फिल्म ताली में शीतल काले एक सशक्त भूमिका निभा रही हैं।
शीतल इससे पहले भी कई फिल्म, विज्ञापन फिल्म और वेब सिरीज़ में काम कर चुकी हैं और आगे भी कई प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं। शीतल एक लगनशील अभिनेत्री है। किकू सलूजा की ड्रग्स माफिया पर बनी वेब सीरीज 'व्हाइट गोल्ड' में शीतल ने काम किया है साथ ही 'मोहमाया' नाम की वेब सीरीज में भी ये अपने अभिनय का जलवा दिखाया है जिसमें अनुपम खेर, त्रिधा चौधरी, सतीश कौशिक, मनोज शर्मा की प्रमुख भूमिका है। यह कॉमेडी के साथ मैसेज देने वाली सीरीज है जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है।
शीतल की पहली फिल्म 'अटल फैसला' है जिसमें उनके अभिनय की सभी ने तारीफ की। उनकी दूसरी फिल्म पौराणिक कथा पर आधारित फिल्म 'जय छठी माँ' है। जिसमें शीतल काले अहम भूमिका में दिखाई दीं। फिल्म 'जय छठी माँ' में प्रीति झिंगयानी और रवि किशन के साथ शीतल ने काम किया है। मकसूद रिजवी की फिल्म 'ब्रेकअप' में भी शीतल ने मुख्य भूमिका निभाई है।
इन्होंने अभिनेता अध्ययन सुमन के साथ फिल्म 'इनट्रेप्ड' में बेहतरीन भूमिका निभाई है जो सस्पेन्स और थ्रिल से भरी है और ओटीटी प्लेटफॉर्म में उपलब्ध है। इसके अलावा वह मिर्जापुर, एक के ऊपर दो, ब्लैक पोस्टर जैसे कई फिल्मों में शीतल नजर आ चुकी हैं। शीतल को फिल्मों में अलग अलग किरदार निभाना अच्छा लगता है। उनकी पसंदीदा अभिनेत्री रेखा, माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी हैं। ओटीटी पर आई फिल्मों के बारे में उनका कहना है कि यदि फिल्म का कॉन्सेप्ट अच्छा हो तो दर्शक जरूर देखेंगे। रही फिल्म में अश्लीलता की बात तो दर्शक समझदार हैं उन्हें पता है क्या देखना चाहिए। एक कलाकार के रूप में आप अपना बेहतरीन काम करो, अच्छे कन्टेंट और कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्मों को दर्शक हर सिनेमाघर या ओटीटी प्लेटफार्म उसे जरूर स्वीकारेंगे।शीतल जानवरों को बहुत प्यार करती हैं और जानवरों की सुरक्षा और हित में वह निरन्तर सराहनीय काम करते रहती हैं। -
-अनिल बेदाग़-
फिल्म समीक्षा: कहानी रबरबैंड कीकलाकार: प्रतीक गांधी, मनीष रायसिंघन, अविका गोर, गौरव गेरा और अरुणा ईरानीडायरेक्टर: सारिका संजोतरेटिंग: 3.5 स्टार्स
बॉलीवुड में यौन शिक्षा और कंडोम को लेकर हालांकि कई फिल्में बनी हैं मगर डायरेक्टर सारिका संजोत की इस सप्ताह रिलीज हुई सोशल कॉमेडी फिल्म "कहानी रबरबैंड की" काफी यूनिक और कई मायनों में अलग कहानी है। महिला निर्देशिका ने जिस तरह एक संजीदा सब्जेक्ट को हल्के फुल्के ढंग से पेश किया है, वह देखने लायक है।
फ़िल्म के पहले हिस्से में आकाश (मनीष रायसिंघन) और काव्या (अविका गोर) की प्यारी सी प्रेम कहानी को दर्शाया गया है। दोनों की नोकझोंक के बाद दोस्ती, प्यार और फिर शादी होती है। कहानी में मोड़ उस समय आता है जब आकाश द्वारा कंडोम का इस्तेमाल करने के बावजूद काव्या गर्भवती हो जाती है। इससे दोनों की जिंदगी में उथल पुथल मच जाती है। आकाश के मन में शक पैदा होता है कि काव्या के करीबी दोस्त रोहन (रोमिल चौधरी) का इस मामले में हाथ है। आकाश उस पर बेवफाई का इल्ज़ाम लगाता है तो काव्या नाराज़ होकर और गुस्से में अपने मायके चली जाती है। बाद में जब आकाश को एहसास होता है कि खराब और एक्सपायरी डेट वाला कंडोम होने के कारण वह सुरक्षा देने में सफल नहीं हुआ था तो आकाश कंडोम बनाने वाली कंपनी पर अदालत में मुकदमा दर्ज करवाता है। यहां से फ़िल्म की एकदम नई कहानी शुरू होती है। इस केस को उसका करीबी दोस्त नन्नो (प्रतीक गांधी) लड़ता है, जो अपने पिता के मेडिकल स्टोर पर बैठता है मगर एलएलबी की डिग्री भी रखता है। जबकि बचाव पक्ष की वकील सबसे विख्यात एडवोकेट करुणा राजदान (अरूणा ईरानी) होती है, जो अब तक एक केस भी नहीं हारी। अब कोर्ट में केस कौन जीतता है, इसके लिए आपको फ़िल्म देखनी पड़ेगी। लेकिन यह कोर्ट रूम ड्रामा काफी मजेदार भी है और आंख खोलने वाला भी है।