-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले मे कोरोना संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश कुमार शर्मा ने 45 साल से अधिक सभी नागरिकों से कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण कराने की अपील की है। डाॅ. शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर छोटी सी लापरवाही भी खुद पर और परिवार के अन्य लोगों पर बहुत भारी पड़ सकती है। उन्होने कहा कि कोरोना का नया म्यूटंेट वायरस पहले से अधिक घातक और तेजी से फैलने वाला है। इसकी रोकथाम के लिए सामान्य सर्दी, खांसी के लक्षण होने पर भी तत्काल कोरोना की जांच कराएं। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग टीकाकरण कराएं और कोरोना को हराएं। डाॅ. शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिले में कॉविड के पाॅजिटिव मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, नया वायरस इतना घातक है कि आईसीयू में आने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हम सभी को गंभीरतापूर्वक समझना होगा कि हम कहीं ना कहीं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं। यह महामारी एक स्तर पहुंचकर पर नियंत्रित हो गई थी परंतु हमारे असंयमित व्यवहार और कोविड प्रोटोकाॅल का पालन पूरी तरह नहीं करने पर यह वापस से फिर बढ़ रही है।
डाॅ. शर्मा ने कहा कि लोगों की सामान्य भूल हैं कि ‘मुझे कोविड हो गया होगा और मैं ठीक हो गया हूं और मेरी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ गई है, यह समझ पूरी तरह से गलत है। इस बीमारी की शुरुआत हमेशा कम लक्षणों से ही होती है, अगर हम समय पर सचेत हो जाएं, डॉक्टर की निगरानी में अपना टेस्ट कराएं और ट्रीटमेंट लेंगे तो इस बीमारी से ठीक हो सकते हैं। पर यदि हम खुद बिना टेस्ट कराए बिना डाॅक्टर की सलाह के होकर दवाईयां खाएंगे और टेस्ट नहीं कराएंगे तो यह बीमारी घातक रूप ले लेगी और इससे हम ही नहीं हमारे परिवार के अन्य सदस्य आस-पड़ोस के लोग भी संक्रमित हो सकते हैं। इसी तरह अगर लक्षण आने के बावजूद हम बिना टेस्ट कराए, सब जगह घूमेंगे तो बाकी जगह भी हम सबको इंफेक्शन फैला सकते हैं।
डाॅ. एस के शर्मा ने बताया कि जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है, हो सकता कि उनमें से 90 प्रतिशत लोगो में इस बीमारी के माइल्ड सिम्पटम्स आकर संक्रमण ठीक भी हो गया हो। परंतु ऐसे लोगों द्वारा कोविड प्रोटोकाॅल का पालन नहीं करने की लापरवाही कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों और कैंसर, किडनी, डायबिटीज के मरीजों तथा बुजुर्ग के लिए भारी पड़ेगी और इस बीमारी से संक्रमित होने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।
डॉ. शर्मा ने जिला वासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह ढंकने मास्क जरूर पहने। मास्क का कोई विकल्प नहीं है। वैक्सीन शरीर में एंटीबॉडी विकसित करती है और शरीर में वायरस से लड़ने की शक्ति पैदा करती है। डाॅ. शर्मा ने शरीर में वायरस का प्रवेश रोकने के लिए सभी लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, भीड़भाड़ में जाने से बचने और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करते रहने जैसेे प्रोटोकॉल का लंबे समय तक पालन करने का आग्रह किया है ताकि इस कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर शिव अनंत तायल ने कल रविवार को जिले के विकासखण्ड साजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा मे तैयार किये गये कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आम नागरिकों से बेहिचक टीकाकरण की अपील करते हुए कहा कि शासन के निर्देश पर 45 वर्ष से ऊपर के आयु समूह के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों मे लगाया जा रहा है।आम नागरिक कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रथम एवं द्वितीय खुराक अवश्य रुप से लगवाएं। निरीक्षण के दौरान साजा अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती रश्मि ठाकुर एवं ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अश्वनी वर्मा उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला चिकित्सालय बेमेतरा सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों मे कोविड टीकाकरण कार्य जारी है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने बीते दिनों बेरला क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर कोविड टीकाकरण कार्य की प्रगति का मुआयना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधीश द्वारा बेरला ब्लॉक के सरदा, आनंदगांव, भीभौरी, गुधेली, हसदा, के वैक्सिनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया गया, कलेक्टर द्वारा वैक्सिन की उपलब्धता एवं लक्ष्य पूर्ण करने की सुनिश्चितता पर ध्यान देने की बात कही, गांवों मे कोटवार के जरिए मुनादी कराने एवं वैक्सिनेशन सेन्टर तक लोगों को पहुंचाने के लिए सचिवों को निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाडी के क्रियान्वयन साजा विकासखण्ड क्षेत्र में प्रथम फेस में 19 एवं द्वितीय फेस में 30 पंचायतों का चिन्हांकन कर छ.ग. शासन के निर्देशानुसार गौठान निर्माण के साथ-साथ नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी विकास के कार्यो को संपादित कराये जाने के लिए प्रस्तावित किया जाकर कार्य पूर्ण कराया गया। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने बताया कि शासन के मंशानुरूप ग्राम की अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ने के साथ -साथ ग्राम मे ही आर्थिक गतिविधियों के संचालन से न केवल स्वयं सहायता समूहों का वरन अन्य ग्रामीणों के रोजगार में वृद्धि की परिकल्पना प्रथम फेस में निर्मित गौठानों मे साकार होते नजर आ रही है । प्रथम फेस के स्वीकृत सभी गौठानों में कार्य पूर्ण कराया जाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं गौठान समिति के माध्यम से विभिन्न प्रकार के आर्थिक गतिविधियाॅं संचालित हो रही है जिसमें मुख्य रूप से गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन से पशुपालको के माध्यम से गौठान समिति द्वारा गोबर की खरीदी कर पशु पालकों को सीधे तौर पर आर्थिक लाभ के साथ-साथ, गौठान स्थल में मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन, फलोंउद्यान, मत्स्य पालन, मौसमी त्यौहारों हेतु आवश्यक सामाग्री का निर्माण, कोरोना काल में फुडकीट तैयार करना, अगरबत्ती, पेन, कीटनाशक, बैग, तार-जाली, गोबर से विभिन्न प्रकार के उत्पाद निर्माण जैसे:-दीया, लकड़ी, खाद, गमला, आदि।
ज्ञातव्य हो कि ग्राम पंचायत ठेलका जनपद पंचायत साजा मुख्यालय से समिपस्थ 8 किमी की दुरी पर स्थित है । यहां पशुओं के प्रबंधन के लिए पारंपरिक तरिके का ही प्रयोग किया जाता रहा। गांव में चारे की समुचित व्यवस्था नही होने के कारण पशु ग्रामीणों की खेती को नुकसान पहुंचाते थे। ठेलका में लगभग माह मार्च-अप्रेल तक खेतों में फसल लहलहाते है। ऐसे में गौठान निर्माण कर गांव के सभी पशुओं को गौठान के भीतर ही सुनियोजित तरिके से रखे जाने से फसल की नुकसानी में कमी आई हैं। गांव में गौठान निर्माण से ग्रामीण अत्यधिक प्रसन्नता महशुस कर रहे। पशुपालन विभाग के सर्वे के अनुसार कुल 675 पशुधन है। जो कि गौठान स्थल पर उपलब्ध होते। यहां पशु चराई की परंपरागत प्रक्रिया के तहत ग्रामीण चरवाहों के माध्यम से पशुओं की चराई की जाती रही है। इसी क्रम में छ.ग.शासन की मंशानुरूप जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा प्रचलित गौठान को आधुनिक रूप से विकसित करने की पहल की गई, जिसमें पशुओं के लिए समुचित पेयजल प्रबंधन के लिए पानी टंकी के निर्माण, छाया व्यवस्था हेतु शेड का निर्माण, पशुओं के लिए ग्रामीण जनो के सहयोग से चारे का संकलन, कोटना का निर्माण किचड आदि के बचाव के लिए भूमि विकास कार्य, सीपीटी निर्माण कार्य, गोबर गैंस संयंत्र, वर्मी शेड, मत्स्य पालन हेतु तालाब निर्माण, पशुशेड, वर्मीतैयारी हेतु शेड, कचरा प्रबंधन शेड आदि का निर्माण कराया गया है। साथ ही साथ ग्राम पंचायत में लगभग 5 एकड़ भूमि में पशुओं लिए चारागाह का विकास ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया है । जिसमें मक्का, ज्वार के साथ-साथ नेपियर घास भी रोपित किए गये थें।
साथ ही उक्त चारागाह हेतु चिन्हांकित भूमि में ग्राम की स्व-सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से सब्जी-भाजी उत्पाादन कर आर्थिक गतिविधिया संचालित की जा रही हैं। मां शक्ति महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा लगभग 2 एकड़ रकबे में सब्जी की खेती कर एक सीजन में ही लगभग 0.75 लाख रूपये का लाभ प्राप्त किया जा चुका हैं । स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उक्त भूमि में विभिन्न फसलें जैसे- अरहर, हल्दी, जिमीकंद, गोभी, भाजी, प्याज इत्यादि फसलें भी लगाई गई हैं।
मवेशियों के उचित प्रबंधन, देखरेख के लिए ग्राम स्तर पर गौठान प्रबंधन समिति का चयन किया गया है। जिनके द्वारा गौठान का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है । गौठान के संबंध में समिति द्वारा नियमित बैठक आयोजित कर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उडान स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पशु अवशेषों का वैज्ञानिक तरिके से प्रबंधन कर गोबर से आधुनिक खाद तैयार करने, गौ-मूत्र से किटनाशक तैयार करने एवं गौठान स्थल पर विभिन्न प्रकार के आर्थिक गतिविधि संचालित की जा रही है। गौठान समिति के माध्यम से अबतक 1406.66 क्विंटल गोबर खरिदी की जाकर 110.20 क्विंटल वर्मी खाद उडान स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तैयार की जा चुकी है एवं लगभग खाद 80 क्विंटल खाद बिक्री की जा चुकी है।ग्रामीणों, स्व-सहायता समूह की महिलाओं, पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम गौठान प्रबंधन के सदस्यों को जनपद पंचायत से मुख्य कार्यपालन अधिकारी कांति ध्रुव एवं मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी के साथ-साथ पी.आर.पी./सहायक विकास विस्तार अधिकारी/तकनीकी सहायक/सरपंच/सचिव/ग्राम रोजगार सहायक के माध्यम से लगातार प्रेरित करने का कार्य किया जाता रहा, इसके अलावा कृषि विभाग से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा भी गौठान मे सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया गया है। साथ ही अन्य संबंधित विभागों मत्स्य पालन, पशुपालन, उद्यानिकी के अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र को भी गौठान स्थल में विभिन्न प्रकार के आर्थिक गतिविधियों के संचालन की जिम्मेवारी दी गई है।
ग्राम पंचायत ठेलका, स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियाॅं:-जागृति स्वयं सहायता समूह द्वारा साबुन निर्माण एवं कीटनाशक, बंशी स्वयं सहायता समूह द्वारा दोना पत्तल निर्माण/वर्मी खाद बोरी, माॅं शक्ति स्वयं सहायता समूह द्वारा बाड़ी विकास कार्य, उडान स्वयं सहायता समूह द्वारा वर्मी खाद/कीटनाशक निर्माण एवं मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन किया जा रहा है। जय मां कर्मा स्वयं सहायता समूह द्वारा गोबर का धुप, अगरबत्ती, मछली पालन एवं गुलाल निर्माण, शिव पार्वती स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वच्छता संबंधी कार्य किया जा रहा है। स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा शासकीय कार्यालयों, ग्राम पंचायतों हाट बाजारों आदि में समय-समय पर स्टाॅल/प्रदर्शनी आयोजित कर सामाग्री विक्रय हेतु प्रदर्शनी के साथ-साथ प्रचार प्रसार किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इन गतिविधियों से अब तक लगभग 2.50 लाख रूपये से अधिक का लाभ प्राप्त हो चुका है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कोरोना टीकाकरण कार्य मे ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के कारण जनपद पंचायत साजा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लुक के पंचायत सचिव पंचराम निषाद को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश मे कहा गया है कि ग्राम पंचायत लुक के 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीकाकरण कार्य कराये जाने हेतु ड्यूटी लगाई गयी थी।
उनके द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र देवकर मे अनुपस्थ्ति रहने एवं मोबाईल के माध्यम से संपर्क करने पर भी संपर्क नही हो पाने, पंचायत क्षेत्र मे ग्रामीणों को टीकाकरण कराये जाने हेतु किसी भी प्रकार के कार्यवाही नही करने, तथा कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय अपने दायित्वों के निर्वहन मे घोर लापरपाही बरती गई। निलंबन अवधि मे पंचायत सचिव श्री निषाद का मुख्यालय जनपद पंचायत साजा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि मे उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने 03 अप्रैल को एक आदेश जारी कर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के 100 मीटर की परिधि में विभिन्न विभाग यथा-खाद्य शाखा, आदिवासी विकास विभाग, कृषि विभाग, आबकारी विभाग, खनिज विभाग आदि संचालित है जहां दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं महिलाओं का आवागमन रहता है। संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में जुलूस, धरना एवं प्रदर्शन होने से दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा शासकीय कार्य प्रभावित होता है। अतएव संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के 100 मीटर की परिधि के आसपास शंाति, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखना आवश्यक है, ताकि शासकीय कार्य सुगमता से सम्पन्न कराया जा सके। अतः यह आवश्यक है कि उपरोक्त क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश प्रसारित कर जुलूस, धरना, सभा एवं प्रदर्शन आदि के आयोजन को रोका जावे।
यह संवेदनशील क्षेत्र है जिसके आसपास लोक शांति बनाए रखने हेतु जुलूस, धरना, आमसभा एवं प्रदर्शन को रोका जाना आवश्यक है। उपरोक्त के आधार पर मुझे यह समाधन हो गया है कि लोक शांति बनाए रखने के लिए उपरोक्त क्षेत्रों में जुलूस, धरना, आमसभा व प्रदर्शन हेतु प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक है। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इस आदेश से प्रभावित होने वाले व्याक्तियों को सूचना की तामीली एवं सूने जाने हेतु पर्याप्त समय न होने के कारण एकपक्षीय रूप से यह आदेश पारित किया जा रहा है।
मैं शिव अनंत तायल, जिला दंडाधिकारी बेमेतरा धारा 144 दं.प्र.स. में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बेमेतरा नगर स्थित संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के 100 मीटर की परिधि में जुलूस, धरना, आमसभा, प्रदर्शन पर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करता हूं।
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी/सुरक्षाकर्मी को छोड़कर कोई भी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के समूह द्वारा भले ही वे अनुज्ञप्तिधारी हो, किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ, अस्त्र-शस्त्र, धार-धार घातक हथियार आदि लेकर नहीं चलेगा। धार्मिक परम्परा अनुसार रखे जाने वाले कृपाण आदि पर यह कंडिका प्रभावशील नहीं होगी। विभिन्न सभाओं, रैली, जुलूस, आदि करने के पूर्व संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी/कार्यपालिक दण्डााधिकारी से अनुमति लिया जाना आवश्यक होगा। आवेदन पत्र में सभाओं, रैली, जुलूस आदि के स्थान, दिनांक एवं समय का उल्लेख करते हुए पूर्ण विवरण दिया जाना आवश्यक होगा। सभा, रैली, जुलूस आदि में लाउड स्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि के लिए उपयोग किये जाने के पूर्व संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी/कार्यपालिक दण्डाधिकारी से अनुमति लिया जाना अनिवार्य होगा। कार्यालय परिसर के 100 मीटर के भीतर 05 से अधिक व्यक्ति एकसाथ प्रवेश नहीं करेंगें। यह आदेश सभी प्रकार के दलों, संगठनों, संघो तथा आम जनता पर लागू होगा तथा जारी तिथि से 02 माह तक प्रभावशील रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 188, भा.द.वि. के अंतर्गत अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले मे कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज एक पत्र जारी कर बेमेतरा जिले के समस्त सचिव जनपद पंचायत-बेमेतरा/बेरला/साजा एवं बेरला को कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण हेतु कोरोना टेस्ट व वैक्सिन के कार्यों मे प्रगति लाने के निर्देश दिए है और सचिवों को बाहर से आने वाले व्यक्ति या ऐसे व्यक्ति जिनके घर का कोई सदस्य कोरोना से पीड़ित है या किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी, दस्त अथवा अन्य स्वास्थ्यगत परेशानी है, ऐसे समस्त व्यक्तियों का कोरोना जांच नियमित रुप से करावें साथ ही 45 वर्ष से अधिक के सभी महिला/पुरुष को निर्धारित टीका केन्द्रों मे ले जा कर कोरोना वैक्सिन लगवाने मे आवश्यक सहयोग करें।कलेक्टर ने जारी पत्र मे कहा कि ग्राम पंचायत स्तर से जुड़े ग्रामीण व पंचायत स्तर के सभी पदाधिकारी सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करेंगे व शासन के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने कल शाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे बेमेतरा के व्यापारियों की बैठक ली। जिलाधीश ने समय-समय पर शासन द्वारा जारी कोरोना गाईडलाइन का पालन करने को कहा।
व्यापारियों ने भी एकमत होकर सहमति जताई की व्यापारीगण भी शासन प्रशासन को भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे। बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय दीवान, एएसपी विमल कुमार बैस, खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल व्यापारी प्रतिनिधियों मे केशवदास मोटवानी, उत्तमचंद माहेश्वरी, रविपाल अरोरा, सुरेश तेजवानी, विमल लखानी, वसीम खान, जगजीत सिंग आदि उपस्थित थे।
बैठक मे बताया गया कि सभी व्यापारियों/कर्मचारियों/ग्राहकों को मास्क पहनना अनिर्वाय होगा। समस्त व्यापारिक गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिर्वाय होगा।सभी व्यवसायियों को अपने दुकान/संस्थान में विक्रय हेतु मास्क रखना अनिर्वाय होगा, ताकि बिना मास्क पहने खरीददारी करने के लिए आये ग्राहकों को सर्वप्रथम मास्क का विक्रय/वितरण किया जावे एवं तत्पश्चात अन्य वस्तुओं/सेवाओं का विक्रय किया जावे।
प्रत्येक दुकान/संस्थान में स्वयं तथा आगंतुकों के उपयोग हेतु सैनिटाईजर रखना अनिर्वाय होगा, अगर किसी बाजार या अन्य किसी क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन घोषित हो जाता है तो उस क्षेत्र के समस्त व्यवसाय बंद हो जायेंगे एवं उस क्षेत्र में कंटेनमेंट जाने के समस्त नियमों का पालन करना होगा।यदि किसी व्यवसायी के द्वारा उपरोक्त शर्तो में से किसी एक या एक से अधिक शर्तो का उल्लंघन किया जाता है तो उसकी दुकान/संस्थान को तत्काल प्रभाव से 15 दिवस के लिए सील कर दिया जावेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को मौसम आधारित कृषि सलाह सलाह दी है कि आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होने की संभावना हैं। अतः किसान भाइयों को सलाह दी हैं कि गेहूं एवं चने फसल की कटाई शीघ्र करें। परिपक्व गेहूं फसल की कटाई में समय एवं उर्जा की बचत हेतु ट्रेक्टर चालित रीपर या कम्बाइन हार्वेस्टर का उपयोग करें।
ग्रीष्म कालिन धान की फसल में तना छेदक कीट के प्रकोप से फसल को बचाने हेतु प्रारम्भिक नियंत्रण के लिए प्रकाश प्रपंच अथवा फिरोमेन ट्रेप का उपयोग करें। आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होने की संभावना हैं।अतः किसान भाइयों को सलाह दी जाती हैं कि ग्रीष्म कालीन धान में आवश्कतानुसार सिंचाई करें। मक्का फसल नरमंजरी अवस्था में होने पर नत्रजन की तीसरी मात्रा का छिड़काव करें।ग्रीष्म कालीन तिल फसल नही लगाई गई हैं तो खेत की जुताई कर बुवाई करें। तापमान में वृद्धि होने की संभावना को देखते हुए किसान भाइयों को सलाह दी जाती हैं कि मक्का फसल में आवश्कतानुसार सिंचाई करें।
ग्रीष्म कालीन फसल बोआई के पश्चात् सिंचाई करें। इसी तरह बेल वाली फसलों की मचान/सहारे को ठीक करें तथा कुंदरू एवं परवल में उर्वरक दे।ग्रीष्म कालीन साग-सब्जी फसलों में सिंचाई व्यवस्था ठीक से करें तथा तापमान कीट फैलने के लिए अनुकूल हैं उसको ध्यान में रखते हुए भिन्डी, बैंगन जैसी फसलों में रोज कीटों की निगरानी करें। फरवरी में बुवाई की गई फसले जैसे भिन्डी, बरबटी, ग्वारफली इत्यादि में गुडाई कर सिंचाई करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला बेमेतरा में 16 जनवरी से प्रारंभ कोविड-19 टीकाकरण अभियान निरंतर जारी है, जिसमें प्रथम चरण में जिले के सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, ग्रामस्तर से मितानिन दीदी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को शामिल कर टीकाकरण कर रहे है, द्वितीय चरण भी प्रारंभ हो गया है जिसमें जिले के सभी अग्रीम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का टीकाकरण प्रारंभ किया गया, शासन से निर्देश प्राप्त होने पर 01 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकगण अपने नजदीकी शासकीय अस्पताल (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय) में जाकर कोविड-19 का टीकाकरण अवश्यक कराये ,टीकाकरण स्थल में अपने साथ आधारकार्ड, पहचान पत्र मोबाईल नम्बर अवश्य लेकर जावें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.शर्मा के द्वारा जानकारी दी गई कि आज तक 5098 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविशिल्ड वैक्सीन के प्रथम डोज दिया गया एवं 4435 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को द्वितीय डोज काटीकाकरण किया गया है, इसी 2781 अग्रीम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को प्रथम डोज़ एवं 1550 द्वितीय डोज़ का टीकाकरण किया गया है, तथा इसी क्रम मे जिला बेमेतरा मे 31 मार्च 2021 तक कोविड-19 टीकाकरण के अन्तर्गत प्रथम डोज कुल 8071 व द्वितीय डोज 6557 व आयु 60 वर्ष से अधिक कुल 15031 एवं 45 वर्ष से 56 वर्ष तक के कुल 2406 लोगों का का टीकाकरण किया गया है।
कोविड-19 का टीका सुरक्षित है, और प्रथम डोज प्राप्त करने के बाद निश्चित समय अवधि में द्वितीय डोज का टीकरकण अवश्य करायें तभी आपकों कोविड-19 का टीका लाभकारी होगा।इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाप्रदाता, अग्रीम पंक्ति के कर्मचरियों जिन्हे प्रथमडोज का टीका नही लगा है, वे नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीकाकरण करावे और जिन्हे प्रथम डोज टीकाकरण हुआ है, वे द्वितीय डोज का टीका अवश्य करावें।
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण में टीकाकरण एक प्रभावी माध्यम है, अतः निर्धारित आयु वर्ग के नागरिकों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें, साथ ही कोविड-19 संक्रमण के बचाव संबंधित दिशा निर्देशों (मास्क लागना, दोगज की दूरी का पालन करना, हाथों की सफाई करना) का पालन करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज विकासखण्ड नवागढ़ का दौरा कर जनपद पंचायत कार्यालय मे सरपंच एवं पंचायत सचिवों की संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए हमें और अधिक एहतियात बरतने की जरुरत है। श्री तायल ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोविड जांच कार्य मे तेजी लायें और कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण हेतु आम नागरिाकों को प्रेरित करें। कलेक्टर ने बैठक मे कहा कि प्रत्येक पंचायत मे पलायन पंजी संधारित किया जाना चाहिए।बाहर से आने प्रवासी श्रमिकों का कोविड टेस्ट अनिवार्य रुप से करायें। इस अवसर पर तहसीलदार रेणुका रात्रे, जनपद पंचायत सीईओ नरपत साहू, बीएमओ नवागढ़ आशीष वर्मा, बीपीएम जितेन्द्र देवांगन सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कल कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिले के नवागढ़, खण्डसरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जानकारी भी दी स्वास्थ्य केन्द्रों मे स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
श्री तायल ने कोरोना मरीजों के लिए जरुरी सुविधा, पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ वैक्सिनेशन के लिए आने वाले बुजुर्गो का खास देखभाल रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमएचओ डाॅ. सतीश शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी नवागढ़ डाॅ. आशीष वर्मा एवं चिकित्सकीय स्टाॅफ उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 परिशिष्ट-1 (पांच) के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा एक विपत्तिग्रस्त परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला विकासखण्ड के ग्राम-भिलौरी निवासी गणेश्वरी साहू की आग मे जलने से होने पर परिजन लेखूराम साहू को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कोरोना संक्रमण के मामलों मे गिरावट के बाद एक बार फिर दुनियाभर मे इसके मामलों मे वृद्धि होने लगी है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कोरोना से बचाव और प्रसार को रोकने के लिए कोविड-19 प्रभावित सभी लोगों को अपने पिछले दिनो मे मिलने-जुलने वाले प्राथमिक कॉन्ट्रैक्ट की जानकारी अनिवार्य रुप से देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा हैं कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए यह जरूरी हैं कि कोरोना प्रभावित लोेंगो के काॅन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग का कार्य पूर्व सावधानी और प्रभावी रूप से किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। जिलाधीश ने कहा कि कोविड टीकाकरण के बाद भी नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क धारण करना आवश्यक है। यह समझना सबसे बड़ी भूल होगी कि महामारी खत्म हो गई है।
कलेक्टर ने कोरोना संक्रमित क्षेत्र में नियमित रूप से सेनेटाइजेशन करने को कहा है तथा शासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ नागरिकों से अपील की हैं कि वे कोरोना नियंत्रण के लिए निर्धारित सामाजिक आचरण और कोरोना संबंधी नियमों का पालन स्वयं करें और दूसरों को भी कराये। इन नियमों का पालन नहींे करने वालों पर कड़ी कार्रवाई किया जायेगी।
जिलाधीश ने कहा है कि कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के लिए यह बेहद जरूरी है कि करोना प्रभावित लोग पिछले दिनों में अपने किन- किन रिश्तेदारों ,घर -परिवार के लोगों, ऑफिस , व्यापार, यार -दोस्तों से मिले हैं उनकी सूची अनिवार्य रूप से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम को उपलब्ध करें । इससे उनके ऐसे आत्मीयजन, प्रियजनऔर अपने लोगों के बीच कोरोना वायरस को रोकने और उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा करनें में सहायता मिलेगी ।
कलेक्टर श्री तायल ने अधिकारियो को यह भी निर्देशित किया है कि ऐसे लोग जो जानबूझकर या लापरवाही से ऐसी जानकारी को नहीं देते हैं या छुपाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें । उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के न्यूनतम 15 प्राथमिक कॉन्टेक्ट लोगों की सूची बनाई जाती है जिससे इन लोगों की भी जांच की जा सके और उनमें करोना पाए जाने पर उनका भी तत्काल ईलाज किया जा सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री शिव अनंत तायल ने जिले मे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रभावशील भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता के धारा 144 के अन्तर्गत दुकानों एवं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खोलने एवं बन्द करने के समय निर्धारण सहित संचालन के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये है। कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी कार्यालय द्वारा कल 30 मार्च को जारी आदेश के अनुसार भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) नियंत्रण के संबंध में पूर्व में लागू अधिकांश प्रतिबंधों में समय-समय पर स्वतः छूट प्रदान की गयी थी। उपरोक्त आंशिक प्रतिबंधों संबंधी आदेशों की समीक्षा की गई, जिसमें वर्तमान में कोरोना पाॅजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के फलस्वरूप जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक स्तर पर पूर्व में अधिरोपित प्रतिबंधों/शर्तो का कढ़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु इस कार्यालय के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 1973 की धारा 144 प्रभावशील की गयी है 24 मार्च 2021 के द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये थे।
जिले में प्रभावशील धारा 144 के परिपेक्ष्य में समस्त नगरीय निकायों/नगर पालिका बेमेतरा के सीमा क्षेत्र के भीतर स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालन का समय प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक, रेस्टोरेन्ट होटल ढाबा मे केवल प्रातः8ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक, रेस्टोरेंट होटल ढाबा से केवल टेक-अवे (पार्सल) एवे होम डिलीवरी रात्रि 11ः30 बजे तक निर्धारित किया किया गया है।
पेट्रोल पम्प एवं मेडिकल स्टोर्स नियंत्रण से मुक्त रहेंगे। सभी दुकानों के सामने दुकानदारों को स्वयं फ्लैक्स छपवाकर दुकानों के खुलने एवं बंद करने के समय सीमा को प्रदर्शित करना होगा। सभी व्यापारियों/कर्मचारियों/ग्राहकों को मास्क पहनना अनिर्वाय होगा। समस्त व्यापारिक गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिर्वाय होगा। सभी व्यवसायियों को अपने दुकान/संस्थान में विक्रय हेतु मास्क रखना अनिर्वाय होगा, ताकि बिना मास्क पहने खरीददारी करने के लिए आये ग्राहकों को सर्वप्रथम मास्क का विक्रय/वितरण किया जावे एवं तत्पश्चात अन्य वस्तुओं/सेवाओं का विक्रय किया जावे। प्रत्येक दुकान/संस्थान में स्वयं तथा आगंतुकों के उपयोग हेतु सैनिटाईजर रखना अनिर्वाय होगा, अगर किसी बाजार या अन्य किसी क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन घोषित हो जाता है तो उस क्षेत्र के समस्त व्यवसाय बंद हो जायेंगे एवं उस क्षेत्र में कंटेनमेंट जाने के समस्त नियमों का पालन करना होगा। यदि किसी व्यवसायी के द्वारा उपरोक्त शर्तो में से किसी एक या एक से अधिक शर्तो का उल्लंघन किया जाता है तो उसकी दुकान/संस्थान को तत्काल प्रभाव से 15 दिवस के लिए सील कर दिया जावेगा। -
बेमेतरा 30 मार्च 2021-बाल विकास योजना बेमेतरा अन्तर्गत 22 सेक्टरों मे आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पूरक पोषण आहार रेडी-टू-ईट निर्माण/प्रदाय हेतु सक्षम स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों से प्रस्ताव आमंत्रित किया गया था। जिसकी ग्रेडिंग एवं अभिलेखों के आधार पर चयन समिति द्वारा अंतिम वरीयता सूची तैयार किया गया है। उक्त अंतिम वरीयता सूची जिला कार्यालय के सूचना पटल तथा बेमेतरा जिले के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटसीजीडाॅटबेमेतराडाॅटजीओव्हीडाॅटइन (www.cg.bemetara.gov.in) पर देखी जा सकती है। अंतिम वरीयता सूची के आधार पर जिला कार्यालय मे 06 अप्रैल 2021 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत कक्षा पहली से आठवी तक शालाओ में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चो के शिक्षको का जिला स्तरीय पांच दिवसीय ऑनलाइन (वर्चुअल) 22 मार्च से 26 मार्च 2021 तक जिला परियोजना कार्यालय बेमेतरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त ऑनलाइन कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ के चयनित 80 शिक्षकांे को जिले के मास्टर ट्रेनर श्रीमती रेणुका चौबे (समावेशी शिक्षा प्रभारी) एवं श्रीमती रजनी देवांगन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में विशेष आवश्यकता वाले बच्चो की समस्याओं तथा उनकी शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर कर उनके शिक्षण/प्रशिक्षण को उपयोगी बनाने के लिए दिव्यांगतावार पाठ्यक्रम अनुकूलन, दिव्यांगतावार चिन्हांकन चेक लिस्ट तथा समावेशी शिक्षा का नियोजन एवं प्रबंधन की अवधारणा से अवगत कराने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में प्रतिभागियो की भौतिक उपस्थिति संभव नही है जिस कारण से कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया।उक्त पाठ्यक्रम अनुकलन कार्यक्रम में जिले के जिला मिशन समन्वयक श्री कमोद सिंह ठाकुर, सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री कमलनारायण शर्मा, ऑनलाइन के माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज एक आदेश जारी कर वर्तमान मे कोरोना महामारी के चलते भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशो एवं गाइडलाईन का पालन करते हुए, 28 मार्च को होलिका दहन एवं 29 मार्च 2021 को होली पर्व के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश वर्मा को बेमेतरा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रश्मि ठाकुर को साजा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री संदीप ठाकुर को बेरला एवं तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सुश्री रेणुका रात्रे को नवागढ़ अनुभाग क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक भीड़-भाड़ मे जाने से बचें। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरुर पहने सोशल डिस्टेंस का पालन करें।उन्होंने कहा कि कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन कर हम कोरोना के इस गंभीर संकट से बच सकते हैं। हमें और अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है।
18 से 42 वर्ष आयु समूह के लोगों की सामान्यतः प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होती है लेकिन इस बात की आशंका होती है कि ये कोरोना कैरियर बन जाएं और काफी लोगों तक संक्रमण फैला दें।इससे आपके परिवार के वृद्धजनों अथवा कम प्रतिरोध वाले लोगों को कोविड की आशंका होती है। इसलिए ऐसे आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर को मेंटेन करने की आवश्यकता है।
पुलिस कप्तान दिव्यांग कुमार पटेल ने कहा कि घर में यदि एक भी व्यक्ति पाजिटिव पाया जाता है तो अन्य व्यक्तियों को भी कोरोना होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति को तुरंत आइसोलेट कर देना चाहिए तथा पूरी तरह से होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करना चाहिए।
तीसरे बिन्दु पर बात करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के लक्षण पाये जाने पर तुरंत जांच करानी चाहिए। अभी तक हुई कोविड मौतों पर यह निष्कर्ष निकला है कि टेस्टिंग में विलंब कराये जाने के चलते मरीज की हालत गंभीर हुई। चैथे बिन्दु पर कलेक्टर ने कहा कि जांच में पाजिटिव आने पर चिकित्सकों के परामर्श का पूरी तरह से पालन करें।
यदि हास्पिटलाइजेशन या होम आइसोलेशन के लिए कहा जाता है तो चिकित्सक के निर्देश का पूरी तरह से पालन करें। इसके अलावा कलेक्टर ने कोविड संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा भीड़भाड़ वाली जगह में जाने से बचने का आग्रह भी किया।’
कलेक्टर ने जिले वासियों से प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील भी की। कहा कि यह पूर्ण रूप से सुरक्षित और प्रभावी टीका है, जिसके कोई भी विपरीत प्रभाव अभी तक सामने नहीं आए हैं। लिहाजा निर्भय होकर सभी नागरिक कोरोना का टीका लगवाएं तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी प्रोटोकाल का पालन करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जारी किया आदेश
बेमेतरा : कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अब सार्वजनिक स्थलों में बिना मास्क या फेसकवर के पाए जाने पर 500 रूपए का अर्थदण्ड लगाने का निर्णय लिया है।राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इसके लिए महामारी रोग अधिनियम-1897 के तहत पूर्व में जारी अधिसूचना में संशोधन का आदेश जारी कर दिया हैः-जिसके तहत अब सार्वजनिक स्थलों में बिना मास्क या फेस कवर के पाए जाने पर लोगों से 500 रूपए अर्थदण्ड वसूला जाएगा, पूर्व में यह राशि 100 रूपए थी जिसे बढ़ाकर अब 500 रूपए कर दिया गया है।कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों से मास्क लगाकर ही अपने घरों से बाहर निकलने, मास्क लगाने, सोशल और फिजिकल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करने और थोड़ी-थोड़ी देर में अपने हाथों को साबुन से धोते रहने की पुनः अपील भी की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : वर्तमान समय मे कोरोना संक्रमण के फैलाव को ध्यान मे रखकर उस पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष श्री शिव अनंत तायल ने आज शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली।
जिलाधीश ने कोविड-19 के सेम्पलिंग एवं वैक्सिनेशन कार्य की प्रगति की जानकारी ली। 45 वर्ष से अधिक आयु समुह के लोगों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए।श्री तायल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आरटीपीसीआर, एन्टीजन, टू-नाॅट टेस्ट के लक्ष्य अनुसार जांच पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस हेतु डोर टू डोर सर्वे कर लक्षणग्रस्त लोगों का कोविड जांच अनिवार्य रुप से कराने की बात कही।
बैठक मे डिप्टी कलेक्टर एवं कोविड-19 टीकाकरण के नोडल अधिकारी श्री संदीप ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस के शर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. वन्दना भेले, डीएचओ डाॅ प्रदीप कुमार घोष, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुपमा तिवारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक (मितानिन) अल्का दुबे एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य डाॅक्टर बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेंगे। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों मे कोरोना जांच कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने कहा कि सभी बीएमओ अपने विकासखण्ड के अन्तर्गत जनपद पंचायत सीईओ एवं बीईओ सहायक बीईओ से संमन्वय स्थापित कर उनके अधिनस्थ मैदानी अमले को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर ने होली पर्व के दौरान डाॅक्टरों की आपातकालीन ड्यूटी लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। बैठक के दौरान सीएमएचओ डाॅ. शर्मा ने बताया कि जिले मे 25 मार्च को कोरोना के 113 पाॅजिटिव प्रकरण पाये गये।
जिला बेमेतरा जिले मे अब तक कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम डोज 8016 व दूसरा डोज 6367 लगाया जा चुका है। उन्होने बताया कि 60 वर्ष से उपर के कुल 12178 व 45 से 59 वर्ष आयु समूह के कुल 1661 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।
डाॅ. शर्मा ने लोगों से अपील की है कि होली पर्व के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे न जायें, दो गज की दूरी मास्क है जरुरी नियम का पालन करें। समय-समय पर साबून से हाथ धोते रहें, सनेटाईसर का उपयोग करें। ताकि कोरोना का संक्रमण एवं फैलाव को रोका जा सके।
डाॅ. शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें और अधिक एहतियात बरतने की जरुरत है। लोग यह न समझें कि कोरोना टीका लगने के बाद हम सुरक्षित हैं बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : वर्तमान समय मे कोरोना संक्रमण के फैलाव को ध्यान मे रखकर उस पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष श्री शिव अनंत तायल ने आज शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली।
जिलाधीश ने कोविड-19 के सेम्पलिंग एवं वैक्सिनेशन कार्य की प्रगति की जानकारी ली। 45 वर्ष से अधिक आयु समुह के लोगों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए।श्री तायल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आरटीपीसीआर, एन्टीजन, टू-नाॅट टेस्ट के लक्ष्य अनुसार जांच पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस हेतु डोर टू डोर सर्वे कर लक्षणग्रस्त लोगों का कोविड जांच अनिवार्य रुप से कराने की बात कही।
बैठक मे डिप्टी कलेक्टर एवं कोविड-19 टीकाकरण के नोडल अधिकारी श्री संदीप ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस के शर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. वन्दना भेले, डीएचओ डाॅ प्रदीप कुमार घोष, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुपमा तिवारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक (मितानिन) अल्का दुबे एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य डाॅक्टर बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेंगे। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों मे कोरोना जांच कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने कहा कि सभी बीएमओ अपने विकासखण्ड के अन्तर्गत जनपद पंचायत सीईओ एवं बीईओ सहायक बीईओ से संमन्वय स्थापित कर उनके अधिनस्थ मैदानी अमले को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर ने होली पर्व के दौरान डाॅक्टरों की आपातकालीन ड्यूटी लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। बैठक के दौरान सीएमएचओ डाॅ. शर्मा ने बताया कि जिले मे 25 मार्च को कोरोना के 113 पाॅजिटिव प्रकरण पाये गये। जिला बेमेतरा जिले मे अब तक कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम डोज 8016 व दूसरा डोज 6367 लगाया जा चुका है।
उन्होने बताया कि 60 वर्ष से उपर के कुल 12178 व 45 से 59 वर्ष आयु समूह के कुल 1661 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। डाॅ. शर्मा ने लोगों से अपील की है कि होली पर्व के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे न जायें, दो गज की दूरी मास्क है जरुरी नियम का पालन करें।
समय-समय पर साबून से हाथ धोते रहें, सनेटाईसर का उपयोग करें। ताकि कोरोना का संक्रमण एवं फैलाव को रोका जा सके। डाॅ. शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें और अधिक एहतियात बरतने की जरुरत है। लोग यह न समझें कि कोरोना टीका लगने के बाद हम सुरक्षित हैं बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल द्वारा बेमेतरा जिले में रंग पर्व होली के अवसर पर आगामी 29 मार्च 2021 दिन सोमवार को जिस दिन रंग खेला जाएगा उस दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
29 मार्च शुष्क दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण जिले में स्थित समस्त देशी-विदेशी मंदिरा एफ.एल.-1(घघ) सी.एस.-2(घघ), सी.एस.-2(घघ-कम्पोजिट) एवं मद्य भंडारण भण्डारागार बंद रहेगा।कलेक्टर ने पुलिस एव आबकारी अमले को सम्भावित मंदिरा विक्रय अड्डों पर सतत निगरानी और नियन्त्रण रखने के आदेश दिये है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी के तहत बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के ग्राम पलेनी, सोमईकला, देउरगांव के महिला समूह द्वारा गौठानों मे उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट को उद्यानिकी फसल लेने वाले कृषकों को विक्रय किया गया गौठान ग्राम पलेनी से 25.80 क्विं., सोमईकला से 17.40 क्विं., देउरगांव गौठान से 5 क्विं. वर्मी कम्पोष्ट का विक्रय सब्जी भाजी की खेती करने वाले कृषकों को किया गया क्षेत्र में वर्मी कम्पोष्ट की मांग कृषकों द्वारा किया जा रहा है, कृषक आगामी खरीफ में जैविक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु तैयारी कर रहे है।
आने वाले समय में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग में कमी होना संभावित है। कृषि विभाग द्वारा संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण के माध्यम से वर्मी कम्पोष्ट, हरी खाद, डी-कंपोजर, पीएसबी, रायजोबियम, एजेक्टोवेक्टर, गौमूत्र का प्रयोग करने हेतु कृषकों को प्रेरित किया जा रहा है, कृषक भी परिस्थिति अनुसार जैविक खेती करने की मंशा जाहिर कर रहे है।
इससे कृषकों को कम खर्च कर लाभ प्राप्त करने में सहयोग मिलेगा। जिले के अनेक महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा गौठानों मे वर्मी कम्पोष्ट के साथ-साथ लाल, पालक भाजी, चुकन्दर, पलाश फूल से गुलाल बनाकर विक्रय किया जा रहा है। जिससे समूहों का आत्मबल बढ़ रहा है एवं उन्हे आर्थिक लाभ मिल रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे से बीते दिनों उनके राजधानी रायपुर स्थित शासकीय निवास मे बेमेतरा जिले के स्वसहायता समूह द्वारा तैयार किये गये हर्बल गुलाल भेंट किया गया। बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम झालम की आदिवासी स्व-सहायता महिला समूह द्वारा तैयार किया गया हर्बल गुलाल उन्हे भेंट किया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अन्तर्गत होली पर्व को ध्यान मे रखते हुए हर्बल गुलाल तैयार किया गया है। कैबिनेट मंत्री श्री चौबे ने महिला समूह द्वारा तैयार किये गये हर्बल गुलाल की सराहना करते हुए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।