- Home
- Bemetara
- बेमेतरा 12 मार्च : सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत बुधवार 18 मार्च 2020 को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष बेमेतरा मे जनसूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी के लिए जिला स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कार्यशाला मे उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
-
बेमेतरा 12 मार्च : जिला पंचायत बेमेतरा के सामान्य सभा की बैठक सोमवार 16 मार्च 2020 को 12ः00 बजे आयोजित होगी, जिसमे विभिन्न एजेण्डा जैसे कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग की योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों आदि की समीक्षा की जायेगी ।
- बेमेतरा 12 मार्च : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना वर्ष 2020-21 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन 07 मार्च 2020 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा मे किया गया था, जिसका परीक्षा परिणाम जारी किया जा चुका है। परीक्षा परिणाम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बेमेतरा के कार्यालय मे कार्यालयीन समय मे अवलोकन किया जा सकता है। परीक्षा परिणाम मे यदि कोई दावा आपत्ति हो तो साक्ष्य अभिलेख सहित 16 मार्च 2020 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
- बेमेतरा 12 मार्च : भारतीय थल सेना द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए 16 अप्रैल से 25 अप्रैल 2020 तक भर्ती रैली का आयोजन जिला मुख्यालय कवर्धा के आउटडोर स्टेडियम में किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भर्ती रैली में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें सैनिक सामान्य ड्यूटी(जीडी) पद के लिए आवेदक की आयु 17 वर्ष छह माह से 21 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।
इसी प्रकार सैनिक लिपिक (क्लर्क)/स्टोर कीपर पद के लिए आयु 17 वर्ष 06 माह से 23 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता बारहवीं या समकक्ष पास (कला, वाणिज्य या विज्ञान विषयों में कम से कम कुल 60 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक अनिर्वाय है)। 12वीं कक्षा में अंग्रेजी व गणित, एकाउंट, बुक कीपिंग में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य होना चाहिए। सैनिक तकनीकी पद के लिए आयु 17 वर्ष 06 माह से 23 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता बारहवीं कक्षा अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंको में उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषयों में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो। सैनिक नर्सिंग सहायक/सैनिक नर्सिंग सहायक (वेटनरी) पद के लिए आयु 17 वर्ष 06 माह से 23 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता बारहवीं या समकक्ष कक्षा अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, वनस्पति और प्राणी विज्ञान विषयों सहित कम से कम 50 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। सैनिक ट्रेडमैन पद के लिए आवेदक की आयु 17 वर्ष 06 माह से 23 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, उच्च शिक्षा उत्तीर्ण एवं प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य होना चाहिए।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भर्ती रैली में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी थलसेना की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटज्वाइनइंडियनआर्मीडाॅटएनआईसीडाॅटइन में आॅनलाइन पंजीयन, आवेदन कर सकते हंै। इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी आॅनलाइन पंजीयन करने के पश्चात् प्रवेश पत्र, रैली स्थान की जानकारी थल सेना के वेबसाइट एवं अपने ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, दस रूपए के स्टाम्प पेपर पर दिये गए प्रारुप के अनुरुप नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र, बीस रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो तथा समस्त प्रमाण पत्रों के दो प्रमाणित छायाप्रति लाना आवश्यक है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भर्ती रैली हेतु आयु की गणना 01 अक्टूबर 2020 की स्थिति में की जाएगी। रैली के प्रथम चरण में शारीरिक योग्यता की परीक्षा होगी, जिसके अंतर्गत आवेदकों को 1600 मीटर की दौड़, न्यूनतम् 6 बीम लगाना, 9 फिट गढ्ढा कूदना एवं बैलेंसिंग बीम पर चलना होगा। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे। अंतिम चरण में अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2575212, 2575204 या मुख्यालय भर्ती कार्यालय (म.प्र. एवं छ.ग.) पूछताछ दूरभाष नंबर 0761-2600242 या भारतीय थलसेना के वेबसाईट वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटआर्मीरिक्रूटमेंटडाॅटसीजीडाॅटएनआईसीडाॅटइन या जिला रोजगार कार्यालय बेमेतरा व कबीरधाम से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
रोजगार अधिकारी ने बताया की बेमेतरा जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों मे शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण का आयोजन किया जावेगा। शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदक 19 मार्च तक अपना अवेदन पत्र जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा को प्रस्तुत कर सकते हैं। -
बेमेतरा 09 मार्च : नोवल कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आम नागरिकों को इसके लक्षण व बचाव के संबंध में अवगत कराया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकरी श्री शिव अनंत तायल के निर्देश के अनुसार जिले के सभी शासकीय,अर्द्धशासकीय संस्थाओं, जहाँ बायोमेट्रिक से उपस्थिति दी जाती है, इन संस्थाओ में आगामी 31 मार्च तक बायोमेट्रिक उपस्थिति मे छुट दी जाय, जिससे कोरोना के संक्रमण के रोकथाम मे सहायक हो सके ।
श्री तायल ने कहा है कि स्वच्छता और जागरूकता के माध्यम से वायरस को फैलने से आसानी से रोका जा सकता है, तथा इस संक्रमण के उपचार के लिए जिला अस्पताल बेमेतरा के आईसोलेशन वार्ड मे चार बेड की व्यवस्था की गई है। और नागरिको से अपील करते हुए कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु लक्षण और बचाव के उपाय बताकर सावधानी बरतने को निर्देशित किया जा रहा है जो इस प्रकार है।
कोरोना वायसर के लक्षणः- तेज बुखार आना, सिरदर्द, नाक बहना, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, गले में खराश, सीने में जकड़न, कोरोना वायरस कैसे फैलता है, संक्रमित व्यक्ति के खुली जगह पर में छींकने व खांसने से, संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले लगने से, संक्रमित जगह से संपर्क में आने के बाद बिना हाथ धोए आपनी आंख, मुंह एवं नाक को छुने से, इनके जरिए कारोना वायरस फैलता है।
कोरोना वायरस से बचाव के उपाय संक्रमित व्यक्ति के, निकट सम्पर्क में आने से बचे, नियमित रूप से दिन मंे कई बार हाथो को साबुन एवं साफ पानी से धोए, बिना हाथ धोए अपनी आंख, मंुह एवं नाक को ना छुए, संक्रमित सामाग्रियो के सम्पर्क में आने के बाद आंख या नाक को छुने से बचे, सार्वजनिक स्थनोें पर न थूंके, जीवित पशुओं से संपर्क या कच्चे/अधपके मांस के सेवन से बचें, जीवित पशुओं के बाजारों मे या जानवरों के वध किये जाने वाले स्थलों पर न जाऐं।
नोवेल कोरोना के लक्षण हो तो अपने नजदीकी जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज अस्पताल, अथवा टोल फ्री न 104 पर संपर्क करे। साथ ही साथ राज्य सर्वेलेंस इकाई से दूरभाष न. 0771-222001, 2235091, मोबाईल नं. 09713373165, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा 09165246080 अथवा दूरभाष न. 07824-222069 पर सम्पर्क कर कते है। - बेमेतरा 09 मार्च : प्रदेश के गृह, जेल एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य मे आज सोमवार को दोपहर बेमेतरा मे पंचायत एवं नगरीय निकाय के जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गृह मंत्री श्री साहू ने सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा ने भी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को होली पर्व के अवसर पर बधाई दी। इस अवसर पर श्री अवनीश राघव, टी.आर. जनार्दन, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला मंगतराम साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़,पार्षद श्रीमती रश्मि फणेन्द्र मिश्रा, आशीष राम ठाकुर के अलावा ललित विश्वकर्मा, सुमन गोस्वामी, सनतधर दीवान, सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
-
जिला चिकित्सालय तथा टोल फ्री नंबर 104 से ली जा सकती है जानकारी
बेमेतरा 09 मार्च : नोवल कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आम नागरिकों को इसके लक्षण व बचाव के संबंध में अवगत कराया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकरी श्री शिव अनंत तायल के निर्देश के अनुसार जिले के सभी शासकीय,अर्द्धशासकीय संस्थाओं, जहाँ बायोमेट्रिक से उपस्थिति दी जाती है, इन संस्थाओ में आगामी 31 मार्च तक बायोमेट्रिक उपस्थिति मे छुट दी जाय, जिससे कोरोना के संक्रमण के रोकथाम मे सहायक हो सके ।
श्री तायल ने कहा है कि स्वच्छता और जागरूकता के माध्यम से वायरस को फैलने से आसानी से रोका जा सकता है, तथा इस संक्रमण के उपचार के लिए जिला अस्पताल बेमेतरा के आईसोलेशन वार्ड मे चार बेड की व्यवस्था की गई है। और नागरिको से अपील करते हुए कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु लक्षण और बचाव के उपाय बताकर सावधानी बरतने को निर्देशित किया जा रहा है जो इस प्रकार है।
कोरोना वायसर के लक्षणः- तेज बुखार आना, सिरदर्द, नाक बहना, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, गले में खराश, सीने में जकड़न, कोरोना वायरस कैसे फैलता है, संक्रमित व्यक्ति के खुली जगह पर में छींकने व खांसने से, संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले लगने से, संक्रमित जगह से संपर्क में आने के बाद बिना हाथ धोए आपनी आंख, मुंह एवं नाक को छुने से, इनके जरिए कारोना वायरस फैलता है।
कोरोना वायरस से बचाव के उपाय संक्रमित व्यक्ति के, निकट सम्पर्क में आने से बचे, नियमित रूप से दिन मंे कई बार हाथो को साबुन एवं साफ पानी से धोए, बिना हाथ धोए अपनी आंख, मंुह एवं नाक को ना छुए, संक्रमित सामाग्रियो के सम्पर्क में आने के बाद आंख या नाक को छुने से बचे, सार्वजनिक स्थनोें पर न थूंके, जीवित पशुओं से संपर्क या कच्चे/अधपके मांस के सेवन से बचें, जीवित पशुओं के बाजारों मे या जानवरों के वध किये जाने वाले स्थलों पर न जाऐं।
नोवेल कोरोना के लक्षण हो तो अपने नजदीकी जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज अस्पताल, अथवा टोल फ्री न 104 पर संपर्क करे। साथ ही साथ राज्य सर्वेलेंस इकाई से दूरभाष न. 0771-222001, 2235091, मोबाईल नं. 09713373165, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा 09165246080 अथवा दूरभाष न. 07824-222069 पर सम्पर्क कर कते है। -
बेमेतरा 07 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा शासन के निर्देशानुसार स्थानीय स्तर पर कार्यरत स्व-सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण किये जाने हेतु आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास ईन्द्रावती भवन अटल नगर रायपुर द्वारा छ.ग. के समस्त जिलों के छात्रावास/आश्रमांे में लगने वाली राशन सामग्री का क्रय स्थनीय स्व-सहायता समूहों के माध्यम से किये जाने प्राप्त आदेश के परिपालन मे मार्च 2020 से जिला बेमेतरा अंतर्गत आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित सभी 16 प्री मैट्रिक छात्रावास/आश्रमों में आवश्यक सामग्रियों का क्रय स्थानिय स्व-सहायता समूह के माध्यम से प्रारंभ किया जा चुका है। रास्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत के माध्यम से इन समूहांे का चयन किया गया है।
-
बेमेतरा 07 मार्च : छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा 2020 के अंतर्गत विषय- विज्ञान की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें दर्ज 14828 परीक्षार्थियों में कुल 14443 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 385 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में कुल 69 परीक्षा केन्द्र में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित हुई। दूरभाष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी परीक्षा केन्द्रों से परीक्षोपरांत अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के सील बंद पैकेट संबंधित पुलिस थाने एवं जिला मुख्यालय के केन्द्रों की गोपनीय सामाग्री समन्वय केन्द्र बालक उ.मा.वि. बेमेतरा में सकुशल जमा कर दिया गया है। जिला स्तर पर गठित उड़नदस्ता के द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया। जिला बेमेतरा के सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा सुव्यवस्थित एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न हुई।
- बेमेतरा 06 मार्च : नोवल कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आम नागरिकों को इसके लक्षण व बचाव के संबंध में अवगत कराया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकरी श्री शिव अनंत तायल के निर्देश के अनुसार जिले के सभी शासकीय,अर्द्धशासकीय संस्थाओं, जहाँ बायोमेट्रिक से उपस्थिति दी जाती है, इन संस्थाओ में आगामी 31 मार्च तक बायोमेट्रिक उपस्थिति मे छुट दी जाय, जिससे कोरोना के संक्रमण के रोकथाम मे सहायक हो सके ।
श्री तायल ने कहा है कि स्वच्छता और जागरूकता के माध्यम से वायरस को फैलने से आसानी से रोका जा सकता है, तथा इस संक्रमण के उपचार के लिए जिला अस्पताल बेमेतरा के आईसोलेशन वार्ड मे चार बेड की व्यवस्था की गई है। और नागरिको से अपील करते हुए कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु लक्षण और बचाव के उपाय बताकर सावधानी बरतने को निर्देशित किया जा रहा है जो इस प्रकार है। कोरोना वायसर के लक्षणः- तेज बुखार आना, सिरदर्द, नाक बहना, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, गले में खराश, सीने में जकड़न, कोरोना वायरस कैसे फैलता है, संक्रमित व्यक्ति के खुली जगह पर में छींकने व खांसने से, संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले लगने से, संक्रमित जगह से संपर्क में आने के बाद बिना हाथ धोए आपनी आंख, मुंह एवं नाक को छुने से, इनके जरिए कारोना वायरस फैलता है।
कोरोना वायरस से बचाव के उपाय संक्रमित व्यक्ति के, निकट सम्पर्क में आने से बचे, नियमित रूप से दिन मंे कई बार हाथो को साबुन एवं साफ पानी से धोए, बिना हाथ धोए अपनी आंख, मंुह एवं नाक को ना छुए, संक्रमित सामाग्रियो के सम्पर्क में आने के बाद आंख या नाक को छुने से बचे, सार्वजनिक स्थानों पर न थूंके, जीवित पशुओं से संपर्क या कच्चे/अधपके मांस के सेवन से बचें, जीवित पशुओं के बाजारों मे या जानवरों के वध किये जाने वाले स्थलों पर न जाऐं।
नोवेल कोरोना के लक्षण हो तो अपने नजदीकी जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज अस्पताल, अथवा टोल फ्री न 104 पर संपर्क करे। साथ ही साथ राज्य सर्वेलेंस इकाई से दूरभाष न. 0771-222001, 2235091, मोबाईल नं. 09713373165, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा 09165246080 अथवा दूरभाष न. 07824-222069 पर सम्पर्क कर कते है। - बेमेतरा : राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा अंतर्गत 2 से 6 मार्च 2020 तक 5 दिवसीय मानसिक विमंदित बच्चो व पालको का कौशल विकास प्रशिक्षण बेमेतरा के टाउनहाल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के 55 बच्चो एवं उनके पालक/अभिभावक उपस्थित थे। कौशल विकास प्रशिक्षण बी.आर.पी. समावेशी शिक्षा ने दिया प्रशिक्षण में कौशल विकास प्रशिक्षण में चित्रकारी, साहित्यिक गतिविधियां, पेपर वर्क, मटके को सजाना, फुलो का गुलदस्ता बनाना, रंगोली बनाना, खेल को बढ़ावा देने के लिए फुटबाल, वालीबाल, हेण्डबाल, कुर्सी दौड़, बैडमिंटन, साॅफ्टबाल खेल खिलाया गया।
सायंकाल को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के अवसर पर जिला मिशन समन्वयक श्री कमोद सिंह ठाकुर एवं ए.पी.सी. श्री के.एन. शर्मा ने बच्चो द्वारा बनाये गये सामग्री का अवलोकन किया एवं पालको को बताया कि बच्चो के कौशल विकास को देखते हुए उन्हे प्रोत्साहित करे ताकि बच्चे आगे जाकर आत्मनिर्भर हो सके। सभी बच्चो को प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डी.एम.सी. श्री कमोद सिंह ठाकुर, ए.पी.सी. श्री कमल नारायण शर्मा, प्रोग्रामर श्री नेहिल वर्मा, समावेशी शिक्षा प्रभारी श्रीमती रेणुका चौबे, बेमेतरा विकासखण्ड के बी.आर.पी. श्री सतीश शर्मा, चारो विकासखण्ड के बीआरपी(सी.डब्ल्यू.एस.एन.) श्रीमती रजनी देवांगन बेमेतरा, सुश्री गंगा प्रसाद बेरला, श्रीमती सरिता सतनामी नवागढ़, श्री चंद्रकांत वर्मा उपस्थित थे। - बेमेतरा 07 मार्च : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने शांति समिति की बैठक में सभी आंगतुको का स्वागत किया, तत्पश्चात् बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष के भांति होलिका त्यौहार शांति व सद्भाव पूर्ण माहौल मे मनाये जाने का आग्रह सभी सदस्यों से किया, तथा होलिका दहन का स्थल मुख्य सड़क, वृक्षों के नीचे तथा बिजली के तार के नीचे अथवा आसपास न किये जाने का प्रस्ताव रखा गया जिसकी सभी उपस्थित सदस्यों ने सहमति दी।जिलाधीश ने सोशल मीडिया आदि का उपयोग किसी प्रकार के गलत एवं आपत्तिजनक संदेशों के प्रचार-प्रसार हेतु न किये जाने का सदस्यों द्वारा आग्रह किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा संबंधित के विरूद्ध आई.टी. एक्ट के तहत कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। उन्होने बिजली के तार के नीचे पैरावट एवं भूसा, सकरी गलियों मे होलिका दहन नही करने की अपील की। पुलिस द्वारा गश्त किया जायेगा। श्री तायल ने शुष्क दिवस के दौरान अवैध शराब बिक्री आदि पर रोकथाम हेतु जिला आबकारी व पुलिस विभाग को कार्यवाही करने का निर्देश दिया तथा अफवाहों से सतर्क रहने के निर्देश दिऐ ।
- बेमेतरा 07 मार्च : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल के निर्देश पर होली के त्यौहारी सीजन को ध्यान मे रखते हुए कार्यालय उपसंचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी श्री कमलकांत पाटनवार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजू कुर्रे व नमूना सहायक श्री वरूण पटेल द्वारा गत दिवस को फर्म शिव शंकर मिष्ठान भण्डार बेरला से बंूदी लड्डू का विधिक नमूना संकलित किया व फर्म बिकानेर स्वीस्ट्स, आडिल रेस्टोरेन्ट व देवागंन भोजनालय, सिंन्हा हाॅटल, अन्य का निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुरूप अनुपालन करने निर्देशित किया गया ताकि होली त्यौहार के अवसर पर आमजन को स्वच्छ एवं सुरक्षित मिठाइयां और खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके इसलिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों होटल, मिष्ठान भंडार इत्यादि का निरीक्षण किया जा रहा है। सभी खाद्य प्रतिष्ठान संचालकों को अपने प्रतिष्ठान में स्वच्छता रखने तथा खाद्य वाहकों को हैंड ग्लब्स, हेड वियर इत्यादि का अनिवार्य रूप से उपयोग करने तथा उपयोग में आने वाले कच्चे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। विभाग द्वारा यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
- बेमेतरा : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों मे कौशल आधारित रोजगार के अवसर उपलब्ध करा कर गरीबी दूर करने के लिए, बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम दर्री(टेमरी) मे बिहान बाजार की शुरुआत किया गया। यहाँ पर समूह द्वारा 3 हाॅस्टल टेमरी का 1 मारो का 2 हाॅस्टल को राशन दैनिक उपयोग की वस्तु सप्लाई होगा। ज्योति समुह के द्वारा बने उत्पाद साबुन चप्पल पैरा आर्ट कम्पोष्ट साबुनदानी और भी समूह द्वारा बने उत्पाद की बिक्री समुह द्वारा की जायेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती रीता यादव, सहायक परियोजना अधिकारी भाग्यश्री मिश्रा जनपद पंचायत नवागढ़ के सीईओ नरपत साहू, हाॅस्टल अधीक्षक उपस्थित थे।
- बेमेतरा 06 मार्च : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिव अनंत तायल ने जिले में बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की वैधानिक प्रावधानों के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बेमेतरा जिला सीमा क्षेत्र में तीव्र संगीत ध्वनि विस्तारक के प्रयोग तथा कोलाहल का प्रतिषेध एवं मोटरयान के विद्युत हाॅर्न अथवा ऐसा हाॅर्न जिससे पैदल चलने वाले घबरा जाये, उन्हें संत्रास या क्षोभ कारित हो को प्रतिबंधित किया है।
ज्ञात हो कि हाई/हायरसेकण्डरी स्कूल परीक्षा 02 मार्च से 31 मार्च 2020 तक होगी। जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक के समय में किसी भी स्थान में तीव्र संगीत बजाया अथवा बजवाया, ध्वनि विस्तारक यंत्र चलाया अथवा चलवाया तथा किसी भी प्रकार का कोलाहाल प्रतिबंधित है। आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी व्यक्ति को विषेष प्रयोजन के लिए छुट की आवश्यकता हो तो वह अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लिखित अनुमति प्राप्त कर सकेगा। अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुमति देते समय शर्ते तथा समय सीमा तय करते हुए अनुमति प्रदान कर सकेगा। यदि अनुमति प्रदान किये जाने के उपरांत एस.डी.एम. उचित समझते है कि शर्ताें का पालन नहीं किया जा रहा है तो अनुमति निरस्त कर सकेंगे। वहीं बिना अनुमति के लाउडस्पीकर जप्त किये जायेंगे। - बेमेतरा 6 मार्च : वर्तमान में चाईना देश के बुहान में कोराना वायरस का प्रकोप फैला हुआ है चुकि भारत के कई नागरिक चाइना देश व्यापार अथवा उच्च स्तरीय अध्ययन हेतू प्रवास करते रहते है जिस आवागमन के कारण से, भारत के कई क्षेत्रो में संदिग्ध प्रकरण प्राप्त हुए है जिस हेतू भारत सरकार द्वारा अलर्ट जारी किया गया है तथा नागरिको से अपील करते हुए कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु लक्षण और बचाव के उपाय बताकर सावधानी बरतने को निर्देशित किया जा रहा है जो इस प्रकार है।
कोरोना वायसर के लक्षणः- तेज बुखार आना, सिरदर्द, नाक बहना, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, गले में खराश, सीने में जकड़न, कोरोना वायरस कैसे फैलता है, संक्रमित व्यक्ति के खुली जगह पर में छींकने व खांसने से, संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले लगने से, संक्रमित जगह से संपर्क में आने के बाद बिना हाथ धोए आपनी आंख, मुंह एवं नाक को छुने से, इनके जरिए कारोना वायरस फैलता है।कोरोना वायरस से बचाव के उपाय
संक्रमित व्यक्ति के, निकट सम्पर्क में आने से बचे, नियमित रूप से दिन मंे कई बार हाथो को साबुन एवं साफ पानी से धोए, बिना हाथ धोए अपनी आंख, मंुह एवं नाक को ना छुए, संक्रमित सामाग्रियो के सम्पर्क में आने के बाद आंख या नाक को छुने से बचे,
टीपः- वे सभी लोग जो 01 जनवरी 2020 के बाद चीन, थाईलैंड, मकाउ, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, ताईवान, अमेरिका, जापान, मलेशिया, फ्रंास, वियतनाम, कम्बोडिया, नेपाल व श्रीलंका की यात्रा किये हो उनको उपरोक्त किसी प्रकार के लक्षण नही है, परन्तु वापस आपस आने के 28 दिन बाद उपरोक्त लक्षण हो तो अपने नजदीकी जिला चिकित्सालय, मेडिकल कालेज अस्पताल, अथवा टोल फ्री न 104 पर संपर्क करे। साथ ही साथ राज्य सर्वेलेंस इकाई से दूरभाष न. 0771-222001, 2235091, मोबाईल नं. 09713373165, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा 09165246080 अथवा दूरभाष न. 07824-222069 पर सम्पर्क कर कते है। - बेमेतरा 06 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों, सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने केलिए मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी प्रारंभ किया है।ं लोकवाणी का आठवीं कडी का प्रसारण 08 मार्च रविवार को प्रातः 10.30 से 10.55 बजे तक आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों में एक साथ किया जायेगा।जिसका विषय “महिलाओं को बराबरी के अवसर” है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने बताया कि मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी को सुनने के लिये जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करने तथा आवश्यक व्यवस्था करने के लिए सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
- बेमेतरा - छ.ग. नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973(क्र. 23 सन् 1973) की धारा 13(1) के तहत् परपोड़ी निवेश क्षेत्र गठन का छ.ग. राजपत्र मे प्रकाशन दिनांक 12 दिसंबर 2014 को किया गया है। परपोड़ी निवेश क्षेत्र में ग्राम पथरीखुर्द, भटगांव, तितरियाभाट, बंजारपुर, धौराभाठा, कुरलू, गातापार, जानो सम्मिलित ग्राम है। संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग ने बताया कि छ.ग. नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973(क्र. 23 सन् 1973) की धारा 15(1) के तहत् परपोड़ी निवेश क्षेत्र के वर्तमान भूमि उपयोग संबंधि मानचित्र एवं रजिस्टर का प्रकाशन 04 मार्च को कार्यालय नगर पंचायत परपोड़ी में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। वर्तमान भूमि उपयोग मानचित्र आम जनता के अवलोकन हेतु रखा गया है। यदि उक्त मानचित्र मे किसी भी प्रकार का आपत्ति अथवा सुझाव हो तो प्रदर्शनी स्थल नगर पंचायत परपोड़ी कलेक्टोरेट बेमेतरा (छ.ग.) एवं संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग मे प्रकाशन दिनांक से एक माह के भीतर लिखित आवेदन दे सकते है।
-
बेमेतरा -संचालनालय पंचायत द्वारा सभी जिला कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस रविवार 8 मार्च के अवसर पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि वर्ष 2019-20 में त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत से अधिक महिलायें पंचायतों में निर्वाचित होकर अपने पदेन दायित्व का निर्वहन कर रही हैं, यह महिला सशक्तिकरण की अनुकरणीय पहल है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के जनपद पंचायत बेमेतरा, बेरला, साजा एवं नवागढ़ के सी.ई.ओ. को विकासखण्ड की प्रत्येक ग्राम पंचायतों मे इस का आयोजन करने के निर्देश दिए है।पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च को मनाया जाना है। जिसके संबंध में संचालनालय पंचायत विभाग द्वारा दिशा-निर्देश प्रसारित किये गये हैं, उक्त तिथि को ग्राम पंचायत मुख्यालय में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा में महिला पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, उत्तराधिकार तथा अवसर की समानता पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए महिला स्व-सहायता समूह, स्वच्छता दूत, महिला जागृति समिति, महिला मण्डल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, ए.एन.एम कार्यकर्ता और सामुदायिक संसाधन व्यक्ति आदि का सहयोग लिया जाएगा। - बेमेतरा :- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल द्वारा बेमेतरा जिले में रंग पर्व होली के अवसर पर आगामी 10 मार्च 2020 दिन मंगलवार को जिस दिन रंग खेला जाएगा उस दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त आशय की आदेश कलेक्टोरेट कार्यालय से जारी कर दिया गया है। 10 मार्च शुष्क दिवस के अवसर पर जिले में स्थित समस्त देशी-विदेशी मंदिरा एफ.एल.-1 सी.एच.-2 एवं मको सम्पूर्ण जिले में मद्य भंडारण भण्डारागार बंद रहेगा। कलेक्टर ने पुलिस एव आबकारी अमले को सम्भावित मंदिरा विक्रय अड्डों पर सतत निगरानी और नियन्त्रण रखने के आदेश दिये है
- बेमेतरा :-ऊर्जा एवं जलसंरक्षण हेतु एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह-जागरुकता कार्यशाला सम्पन्न कृषि विज्ञानकेन्द्र, बेमेतरा एवं छ.ग. राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) बेमेतरा के संयुक्त तत्वाधान में जिले के किसानो को ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मंे जिला कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप् में श्रीमती रीता यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमेतरा के अधिष्ठता डाॅ. के.पी. वर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्रीजी.पी. आयम, सहायक अभियंता (के्रडा) श्रीडी.एस. सिदार, ऊर्जा दक्ष उपकरण के डीलर श्री राकेश सोमनानी एवं अन्य वैज्ञानिकगणों की उपस्थिति रही। किसानो को ऊर्जा एवं जल संरक्षण की जानकारी डी. एस. सिदार के द्वाराविस्तृत रूप से दी गई। इनके द्वारा सोलरसुजला योजना के तहत् विभागीय अनुदान सहित सिंचाई पम्पों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम केमुख्य अतिथि बेमेतरा कलेक्टर श्री तायल ने ऊर्जा संरक्षण के विषय पर किसानों को बारीकी से समझाया तथा उन्हे जल संरक्षण के लिए भी जागरुक किया।कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठता ने किसानो को जैविक खाद का महत्व बताते हुए उन्हे जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया तथा फसल अवशेष की उपयोगिता की भी जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख श्री आयम द्वारा किसानों को ऊर्जा एवंजल का प्राणी मात्र के लिए महत्व को समझाते हुए इन प्राकृतिक संसाधनों के समुचित उपयोग एवं संरक्षण हेतु कृषकों को सलाह दी गई एवं खेती के विभिन्न तकनिकों तथा जैविक विधि द्वारा मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बढ़ाने का सुझाव दिया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री जितेन्द्र जोशी ने ऊर्जा एवं जल संरक्षण हेतु उपयुक्त व चिन्हित कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में कृष विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण डाॅ. एकता ताम्रकार, डाॅ. चेतना बंजारे, डाॅ. प्रज्ञा पाण्डेय, एवं डाॅ वेधिका साहू की भूमिका सराहनीय रही।
-
बेमेतरा :- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल के निर्देश पर त्यौहारी सीजन को ध्यान मे रखते हुए कार्यालय उपसंचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, जिला- बेमेतरा के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रोशन वर्मा द्वारा कल फर्म केशरवानी मिष्ठान भण्डार, दाढ़ी से बर्फी का विधिक नमूना संकलित किया गया है व फर्म अशोक होटल से खराब बुंदी लड्डू व बर्फी को मौके पर नष्ट कराया गया। फर्म कांशीराम होटल, लक्ष्मी मिष्ठान भण्डार का निरीक्षण कर जलेबी बनाने हेतु अखाद्य रंग से तैयार किए गए मैदा को नष्ट कराया गया एवं खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुरूप अनुपालन करने निर्देशित किया गया।
होली त्यौहार के अवसर पर ताकि आमजन को स्वच्छ एवं सुरक्षित मिठाइयां/खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके इसलिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला बेमेतरा द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों होटल, मिष्ठान भंडार इत्यादि का निरीक्षण किया जा रहा है। सभी खाद्य प्रतिष्ठान संचालकों को अपने प्रतिष्ठान में स्वच्छता रखने तथा खाद्य वाहकों को हैंड ग्लब्स, हैंेड वियर इत्यादि का अनिवार्य रूप से उपयोग करने तथा उपयोग में आने वाले कच्चे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। विभाग द्वारा यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
-
बेमेतरा :- गुरुवार 5 मार्च को शाम 4 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित होगी। एण्डीण्एमण् ने सर्व संबंधितो को बैठक मे उपस्थित होने का आग्रह किया है।
- बेमेतरा :- छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी के विषय इतिहास, भौतिक शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन एवं कृषि में गणित एवं विज्ञान की परीक्षा दिनांक 04.03.2020 को सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले के 67 परीक्षा केन्द्रों में दर्ज 6814 परीक्षार्थियों में से कुल 6710 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 104 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। श्रीमती ज्योति सिंह संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी बेमेतरा, सी.एस.ध्रुव जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य गठित उड़नदस्ता दलों द्वारा सतत् निगरानी केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पश्चात् बेमेतरा में नकल प्रकरण निरंक रहा एवं परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित हुआ।
- बेमेतरा :- राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा के निर्देशानुसार जिला नोडल अधिकारी डाॅ. समता रंगारी (अंधत्व) के मार्गदर्शन में 08 से 14 मार्च तक ’विश्व ग्लाकोमा सप्ताह’ का आयोजन किया जाएगा। ग्लाकोमा के संबंध में 28 फरवरी को नेत्र सहायक अधिकारियों की बैठक में निर्देशन दिया गया है कि जिला चिकित्सालय एवं प्रत्येक विकासखण्ड के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नेत्र परीक्षण का आयोजन कर लोगों में जागरूकता अभियान चला कर लोगों का इलाज एवं निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। नोडल अधिकारी डाॅ. समता रंगारी ग्लाकोमा के संबंध में विस्तार से चर्चा की ग्लाकोमा (काॅचबिंद) आँख के अंदर एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आँखों का तनाव धीरे-धीरे बढ़ता है और आॅप्टिक नर्व को नुकसान पहुॅचाता है। अतः परिणाम नजर धीरे-धीरे बंद हो जाती है, सही समय पर ईलाज कराने पर रोशनी जाने से रोका जा सकता है।
40 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को समय-समय पर अपनी आँखों की जांच करानी चाहिए। आँखों के अंदर लगातार एक्वस हुमर नामक तरल प्रवाहित होते रहता है। आँखों की निश्चित आकृति बनाये रखने के लिए निश्चित मात्रा का एक्वस हुमर तैयार होते रहता है और उसी मात्रा में आँखों से बाहर निकलते रहता है। यदि बाहर निकलने का रास्ता किसी वजह से बंद हो जाता है तो आँखों के अंदर तरल की मात्रा बढ़ने से आँखों का तनाव बढ़ जाता है। ये तनाव सीधा आॅप्टिक नर्व को नुकसान पहुॅचाकर धीरे-धीरे नजर बंद कर देता है। अगर सही समय पर इलाज न किया जाये, तो व्यक्ति हमेशा के लिए अंधा हो सकता है। ग्लाकोमा की शिकायत 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को, अपने परिवार में किसी को होने से, चश्में का नंबर जल्दी-जल्दी बदलना, बी.पी. या डायबिटीक के मरीज को हो सकती है। यदि आपको आँखों से बल्ब के चारों ओर रंगीन गोले नजर आए, आँखों में दर्द महसूस हो, रोषनी कम लगे तो यह काला मोतियाबिंद (ग्लाकोमा) हो सकता है।
ग्लाकोमा का कोई ईलाज संभव नहीं है, परंतु इसे बढ़ने से रोका जा सकता है। यदि ग्लाकोमा के कारण दृष्टि चली गई है तो उसे जांच कर उपचार किया जाये तो बची हुई दृष्टि को बचाया जा सकता है। आँखों की दृष्टि जाने से पहले ही मरीज को स्वयं जल्द-से-जल्द इसकी जांच करानी चाहिए तभी इस बीमारी को रोका जा सकता है। इस बीमारी से बचने के लिए एक बार नेत्र विषेशज्ञ से जांच अवश्य करानी चाहिए। यदि एक बार ग्लाकोमा हो जाए, तो हमें पूरी उम्र देखभाल करने की आवश्यकता पड़ती है। बैठक में नेत्र सहायक अधिकारी श्री विजय देवांगन, श्री व्ही.के बघेल, श्री डी.के.साहू, श्री सोहित साहू, श्री कमलेश कुमार डड़सेना, श्री अजीत कुमार कुर्रे, श्री विनोद कुमार साहू, श्री राकेश कुमार साहू, श्री लवकुश पटेल, श्री ओंकार सिंह चद्रांकर, कुमारी दीपा शर्मा, श्रीमती सीमा मण्डावी, श्रीमती आशा बरवा, श्रीमती सुषमा साहू, श्री गुलाब चंद सिन्हा, श्री लोकेश कुमार सोनवानी, अब्दुल हाशिम खान उपस्थित थे।
