-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक संशोधित आदेश जारी कर जिले के नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण अंचल/राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित ढ़ाबा के संचालन का समय प्रातः 06 बजे से 08 बजे तक निर्धारित किया गया था।वर्तमान मे राष्ट्रीय राजमार्ग पर से होकर गुजरने वाले ट्रकों/परिवहन संबंधी अन्य वाहनों के चालक परिचालक व आमजन की सुविधा हेतु ढ़ाबा संचालन मे वृद्धि कर रात्रि 10 बजे तक संचालन की अनुमति दी जाती है। कार्यालय द्वारा जारी आदेश की शेष कंडिका पूर्ववत रहेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले मे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए जिले को 10 अप्रैल 2021 से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। जिसके तहत अंर्तजिला आवागमन हेतु ई-पास तथा अन्तर्राज्यीय आवागमन हेतु मैनुअल पास की प्रक्रिया अपनाई गई थी। 25 मई 2021 से राज्य शासन द्वारा कंटेनमेंट जोन समाप्त करने के संबंध मे निर्देश प्राप्त होने पर अब ई-पास तथा अंतर्राज्यीय पास जारी करने की कार्यवाही समाप्त हो गई है।अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान ने बताया कि अब अन्य राज्यों/जिलों मे जाने हेतु ई-पास व अंतर्राज्यीय पास की आवश्यकता नही होगी। बेमेतरा जिले मे इस अवधि मे कुल 3113 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमंे सम्यक विचारोपरांत 1341 अर्तजिला ई-पास जारी किया गया व 1772 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त किये गये। इसी तरह 165 अंतर्राज्यीय ई-पास इस अवधि मे जारी किये गये थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कोरोना संक्रमण को शहर से लेकर गांव तक खत्म करने के लिए मितानिनों द्वारा घर-घर सर्वे कर कोरोना के लक्षण वाले लोगों की पहचान की जा रही है। वहीं मौसमी बीमारियों और कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों की पहचान होने पर मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयों का वितरण किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ एसके शर्मा ने बताया, “ग्रामीणजनों को उनके गांव में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैय्या कराने की दिशा में जेएईएस मोबाइल मेडिकल की टीम द्वारा साजा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम मनियारी और सिलघट में शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान शिविर में दो दिनों में 64 मरीजों को निःशुल्क दवाई का भी वितरण किया गया”।
मोबाइल मेडिकल टीम के यूनिट प्रभारी डॉ अविनाश कुर्रे ने बताया, “आज ग्राम मनियारी में मोबाइल वैन के साथ जैसे ही हमारी टीम पहुंची ग्रामीणों के चेहरे में खुशी देखने को मिली। स्वास्थ्य के प्रति सजग होकर बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने शिविर में पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। डॉ कुर्रे ने बताया, लोगों को समझाया जा रहा है कि अपनी व अपनों की सुरक्षा के लिए घर में ही रहे। आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर मास्क लगाकर निकले। उन्होंने बताया कि अब लोगों का घरों में ही पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वास्थ्य परीक्षण करके घरों में ही दवाई उपलब्ध करा रही है। इस दौरान लोगों को बताया मोबाइल मेडिकल वैन से डरे नहीं। जिन्हें भी किसी प्रकार का शंका है वह अपना स्वास्थ्य का परीक्षण करवाए”।
इस दौरान 34 मरीजों का पहचान कर उनका इलाज किया गया। इनमें सर्दी और खांसी के 9, सिरदर्द के 4 शुगर टेस्ट 2 डयरिया 1, आँख 1 , स्कीन फंगल इन्फेक्शन 6, वीकनेस और बॉडी पेन 7, बुखार 2 और गैस्ट्रिक के 2 मरीज शामिल हैं । इनका उपचार कर निशुल्क दवाई का वितरण किया गया
एमएमयू की टीम ने सिलघट में कैम्प लगाकर 30 ग्रामीणों का उपचार किया
मोबाइल मेडिकल टीम के जिला प्रभारी रुपेंद्र मिश्रा ने बताया, “शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाने के नियमों का पालन किया जा रहा है। मरीजों को उपचार के पश्चात निशुल्क दवाई का वितरण करते हुएस्वास्थ्य विभाग की टीम को विशेष सतर्कता बरतने की बात कही गई। मोबाइल मेडिकल की टीम में डॉक्टर अविनाश कुर्रे, फार्मासिस्ट चंद्रभूषण, एएनएम केसर सिंहा, लैब टैक्निशियन टोपसिंग व पॉयलट नाराद निर्मलकर ने सुबह से शाम तक मेडिकल टीम में लोगों को सेवा प्रदान किया। उन्होंने बताया, जिले में दो मोबाइल मेडिकल टीम हर दिन शिविर लगा रही है। महीने में 25 गांवों का चयन कर शिविर लगाए जा रहे हैं”। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज एक आदेश जारी कर पूर्व में घोषित कंटेनमेंट जोन (लाॅकडाउन) की प्रक्रिया पर पुर्नविचार करते हुये छ.ग. राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप बेमेतरा जिला को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। कोविड-19 पाॅजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के अनुक्रम में बेमेतरा जिला अंतर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र को 31 मई 2021 प्रातः 06.00 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुये जिला बेमेतरा में सार्वजनिक आवागमन एवं अन्य गतिविधियों पर कड़े प्रतिबंध आरोपित किये गये थे।
बेमेतरा जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दर 08 प्रतिशत कम हो जाने पर पूर्व में घोषित कंटेनमेंट जोन (लाॅकडाउन) की प्रक्रिया पर पुर्नविचार करते हुये छ.ग. राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप बेमेतरा जिला को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर राजस्व जिला बेमेतरा की सीमा के अंतर्गत निम्नानुसार आदेश पारित की जाती हैः-जिसमें दुकानों/संस्थानों की वर्ग एवं कार्यावधि निर्धारित किया गया है, जिसमें सभी प्रकार की स्थायी एवं अस्थायी दुकानें, शाॅपिंग माॅल, डिपार्टमेंटल स्टोर्स, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुग्ध वितरण, सेलून, ब्यूटी पार्लर प्रातः 6.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक, रेस्टोरेंट/होटल/ढाबा में टेक-अवे एवं होम डिलीवरी (होटल में ठहरे हुए आगंतुक व्यक्तियों के लिए हाॅटल के अन्दर खाने की व्यवस्था की जा सकेगी) नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्रातः 6.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक एवं रेस्टोरेंट/होटल/ढाबा में टेक-अवे एवं होम डिलीवरी नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र से बाहर (ग्रामीण अंचल/राष्ट्रीय राजमार्ग में) प्रातः 6.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
जारी आदेश मे यह भी कहा गया है कि शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्रकार के साप्ताहिक बाजार आगामी आदेश पर्यंत बंद रहेंगे। समाचार पत्रों का वितरण प्रातः 06ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक तथा संध्याकालीन समाचार पत्रों का वितरण सायं 05ः00 बजे से 06ः30 बजे तक किया जा सकेगा। सभी पान/सिगरेट, ठेला तथा चैपाटी, चाट, समोसा, गुपचुप, गन्ना रस, फास्ट-फूड इत्यादि के विक्रय हेतु ठेलों का संचालन प्रातः 06ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक किया जा सकेगा तथा कोरोना व्यवहार का पालन करना अनिवार्य होगा। ठेला के संचालन स्थल पर डस्टबीन रखा जाना अनिवार्य होगा। किसी प्रकार के खाद्य सामाग्री स्थल पर न फैलाया जाये और न ही किसी प्रकार की अस्वच्छता हो इसका पूर्ण ध्यान रखा जाना आवश्यक होगा। जिले की समस्त प्रकार के देशी/विदेशी मदिरा दुकानों का संचालन संध्या 6.00 बजे तक होगा तथा इस बाबत पूर्व में जारी निर्देश यथावत रहेगें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। सिनेमा/मल्टीप्लेक्स/छबिगृह/सभी जिम, स्विमिंग पूल आगामी आदेश पर्यंत बंद रहेंगे।
सभी दुकानों के सामने दुकानदारों को स्वयं फ्लैक्स छपवाकर दुकानो के खुलने एवं बंद करने के समय सीमा को प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। सभी पार्क, रिसाॅर्ट तथा समूह उपस्थिति वाले सभी धार्मिक स्थल, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल आम जनता हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगंे। सभी प्रकार के सभा, जुलूस, धरना प्रदर्शन, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक आयोजन इत्यादि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे, जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश पूर्ववत प्रभावशील रहेगा। विवाह कार्यक्रम वर अथवा वधू के निवास-गृह में ही आयोजित करने तथा कोविड-19 प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन की शर्त के अधीन आयोजित में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या पूर्ववत 10 रहेगी। इसी प्रकार अंत्येष्टि, दशगात्र, मृत्यु इत्यादि संबंधी कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 10 रहेगी तथा इन प्रयोजन हेतु कार्यक्रम आयोजन की अनुमति संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लिया जाना अनिवार्य होगा। जिले में सभी स्कूल/काॅलेज/कोचिंग संस्थान विद्यार्थीयों हेतु बंद रहेंगे। छात्रावास में केवल परीक्षा देने वाले विद्यार्थीयों को ही निवास की अनुमति होगी। शासन से अनुमति प्राप्त परीक्षाओं के अतिरिक्त अन्य प्रकार की सभी शैक्षणिक गतिविधि बंद रहेगी। कृषि क्षेत्र में बीज, उर्वरक, कीटनाशक विक्रय हेतु दुकान/गोडाउन तथा कृषि मशीनरी के विक्रय/मरम्मत हेतु दुकानों को प्रातः 06ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक खुलने की अनुमति होगी। उपरोक्त अवधि में कृषि सामग्री के परिवहन हेतु भी अनुमति रहेगी। वाहन मरम्मत/पंक्चर सुधार, स्टेशनरी शाॅप, लाॅन्ड्री सर्विसेस, आटा-चक्की, पैकेजिंग मटेरियल व संबंधित इकाइयों के संचालन हेतु प्रातः 06ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक अनुमति रहेगी। वाहन विक्रय हेतु शो-रूम/रिपेयरिंग वर्कशाप खुल सकेगें तथा कोरोना व्यवहार का पालन अनिवार्य होगा। सभी दुकानों में ग्राहकों के खड़े होने हेतु स्थल चिन्हांकित किया जाना अनिवार्य होगा तथा धूप आदि से बचाव के उपाय किया जाना आवश्यक होगा। बेमेतरा जिले में कोविड -19 टीकाकरण के लिए ‘‘सीजी टीका’’ पोर्टल में पंजीयन हेतु बनाये गये सुविधा केन्द्र में निःशुल्क पंजीयन किया जावेगा। इसके अतिरिक्त ‘‘सीजी टीका’’ पोर्टल में च्वाईस सेंटर को संचालन की अनुमति सायं 06ः00 बजे तक होगी, जहां हितग्राही अपना पहचान पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आई.डी.कार्ड., ड्राईविंग लाईसेंस आदि लेकर जा सकेगा, परंतु इन केन्द्रों में कोरोना प्रोटोकाॅल, मास्क तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। उल्लंघन की दशा में अर्थदण्ड अधिरोपित करने के साथ केन्द्र की आई.डी. निरस्त की जा सकेगी।प्रत्येक दुकान संचालक को अपने संस्थान में कार्यरत सभी व्यक्तियों को कोरोना से बचाव हेतु समयानुसार कोविड-19 संक्रमण की जांच व टीकाकरण कराया जाना अनिवार्य होगा। समस्त प्रकार की एकल दुकानें एवं एकल किराना/डेली नीड्स दुकानें, माॅल/सुपर मार्केट/सुपर बाजार में स्थित दुकाने, फल/सब्जी, अन्डा, मछली, मांस, पोल्ट्री तथा दुग्ध/दुग्ध उत्पाद संबंधी दुकानें प्रातः 06ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक खोली जा सकेगी। किसी दुकान में मास्क/फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने या भीड़-भाड़ होने की दशा में अर्थदण्ड के साथ 30 दिवस हेतु दुकान नियमानुसार सील की जावेगी। संबंधित दुकानदार फल/सब्जी, अन्डा, मास, मछली, पोल्ट्री एवं किराना सामग्री/ग्राॅसरी की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देगें। आॅटो व टेक्सी की सेवायें जिले में उपलब्ध होगी तथा इनमें ड्रायवर के अतिरिक्त अन्य दो सवारी ही एक बार में बैठ सकेगें। जिले में संचालित मेडिकल दुकानें, पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसियाॅ, पी.डी.एस. दुकानें अपने निर्धारित अवधि में संचालित रहेंगी अर्थात ये दुकानें प्रतिबंधों से मुक्त रहेगी। ई-कामर्स एप्लीकेशन जैसे अमेजाॅन, फ्लिपकार्ट इत्यादि के माध्यम से वस्तुओं की होम डिलीवरी तथा कोरियर डिलीवरी की जा सकेगी। बेमेतरा जिले के अंतर्गत सभी कार्यालय आज दिनांक से सामान्य रूप से संचालित रहेगें तथा आम जनता भी शासकीय विभागों में आवश्यकतानुसार उपस्थित होकर कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुये अपने कार्यो का संपादन करा सकेंगे। कार्यालय में अधिकारी/कर्मचारी सामान्य रूप से उपस्थित हो कार्यो का निष्पादन करेगें। औद्योगिक संस्थानों एवं निर्माण ईकाईयों को अपने कैम्पस के भीतर मजदूरों को रखकर व अन्य आवश्यक व्यवस्था करते हुये उद्योगों के संचालन व निर्माण की अनुमति रहेंगी तथा लाॅकडाउन की शर्तो का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। इसी तरह शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित श्रम मूलक निर्माण कार्य, मनरेगा के कार्य यथावत कोविड नियमांे का पालन करते हुये जारी रहेंगे। सभी व्यापारियों/कर्मचारियों/ग्राहको को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। समस्त व्यापारिक गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी व्यवसायियों को अपने दुकान/संस्थान में विक्रय हेतु मास्क रखना अनिवार्य होगा, ताकि बिना मास्क पहने खरीद्दारी करने के लिए आये ग्राहको को सर्वप्रथम मास्क का विक्रय/वितरण किया जावे एवं तत्पश्चात् अन्य वस्तुओं/सेवाओं का विक्रय किया जावे। प्रत्येक दुकान/संस्थान में स्वयं तथा आंगतुको के उपयोग हेतु सेनेटाइजर रखना अनिवार्य होगा, अगर किसी बाजार या अन्य किसी क्षेत्र में कन्टेंनमेंट जोन घोषित हो जाता है तो उस क्षेत्र के समस्त व्यवसाय बंद हो जायेगे एवं उस क्षेत्र में कन्टेंमेन्ट जाने के समस्त नियमों का पालन करना होगा। यदि किसी व्यवासायी के द्वारा उपरोक्त शर्तो में सेे किसी एक या एक से अधिक शर्तो को उल्लंघन किया जाता है, तो उसकी दुकान/संस्थान को तत्काल प्रभाव से 15 दिवस के लिए सील कर दिया जावेगा। सभी एसडीएम/एसडीओपी/तहसीलदार एवं थाना प्रभारी/मुख्य नगर पालिका अधिकारी/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सतत भ्रमण कर निगरानी रखेगें। उल्लंघन की स्थिति में समुचित वैधानिक कार्यवाही करेगें।
सभी इंसीडेंट कमांडर अनुविभागीय अधिकारी/तहसीलदार एवं थाना प्रभारी अपने प्रभार क्षेत्र के सभी कंटेनमेंट जोन में प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक दिवस सायं 06ः00 बजे से अगली सुबह 06ः00 बजे तक रात्रीकालीन कफ्र्यू प्रभावशील होगा। इस अवधि में अतिआवश्यक मेडिकल ईमरजेंसी के अलावा आवागमन प्रतिबंधित होगा। इस आदेश द्वारा लाॅकडाउन का आदेश शिथिल किये जाने से अब बेमेतरा जिले से अन्यत्र जिले/अंतर्राज्यीय यात्रा में जाने वाले यात्रियों को ई-पास/मैनुअल पास की आवश्यकता नहीं होगी। सभी शासकीय व निजी संस्थाओं में बगैर मास्क के प्रवेश प्रतिबंधित होगा तथा कार्यालय/संस्थाओं में हैण्ड सैनेटाईजर व मास्क अनिवार्य रूप से उपलब्ध रखा जाना आवश्यक होगा। मीडियाकर्मीयों द्वारा यथा संभव वर्क फ्राम होम द्वारा कार्य सम्पादित करेंगे। अत्यावश्यक कार्य होने पर बाहर निकलने पर अपना आई.डी. कार्ड साथ रखेंगे तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क संबंधी कोरोना प्रोटोकाॅल का सख्त पालन सुनिश्चित करेंगे। उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य किसी बिन्दुओं पर पृथक से आदेश जारी किया जा सकेगा। किसी भी प्रकार की संशय की स्थिति में जिला मजिस्ट्रेट बेमेतरा द्वारा जारी निर्देश अंतिम व सर्व संबंधितों को मान्य होग। यह आदेश अल्प समयावधि में लागू किया जाना आवश्यक है वर्तमान परिवेश में इस आदेश से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों को सम्यक समय में तामीली नहीं होने के कारण यह आदेश एकपक्षीय रूप से जारी किया जाता है इस आदेश का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार व कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जावे। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति/प्रतिष्ठानों पर भारतीय दण्ड सहिता 1860 की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51-60 तथा अन्य सुसंगत विधि अनुसार कड़ी कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय योजना अन्तर्गत बेमेतरा जिले में सत्र् 2020-21 से शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय बेमेतरा संचालित है। स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में जिले के बच्चों के लिये चित्रकला, पेंटिंग, पेपर आर्ट एवं योगा जैसे विभिन्न कौशलों का विकास हेतु ऑनलाइन समर कैंप चलाया जा रहा है। ऑनलाइन प्रशिक्षण के द्वारा छात्र छात्राओं के विभिन्न कौशलों का विकास किया जा रहा है, इन विधाओं में विद्यालय के अधिकांश छात्र छात्राएं रूचि एवं आनंद पूर्वक भाग ले रहे हैं फलस्वरूप अध्यापन के साथ-साथ बच्चों मंे विभिन्न कौशलों का विकास हो रहा है। इसी कड़ी में गणित की शिक्षिका नीतू सोनी ने बच्चो को विभिन्न सब्जियों के प्रयोग एवं ईयर बर्ड के द्वारा पेंटिंग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के सब्जियों की मदद से बहुत ही सुंदर सुंदर पेंटिंग बनाया जिसमें से वंश तिवारी कक्षा तीसरी, अदिति कक्षा चैथी, दीक्षा पांडे एवं पुलकिता कक्षा सातवीं, आस्था साहू, एवं मोनिका आदि छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट पेंटिंग बनाया।
विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी के मार्गदर्शन में प्रतिदिन विद्यालय के विभिन्न शिक्षकों के द्वारा बच्चों को विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके । कोरोना काल में विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं हो पाने के कारण अध्यापन से जोड़कर रखने हेतु विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के ज्ञान से अवगत कराते हुए एक सुदृढ़ भविष्य की स्थापना किये जाने का प्रयास किया जा रहा है इसका उद्देश्य यह भी है कि घर में बच्चो का खालीपन दूर हो एवं अध्यापन में रूचि बना रहे। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने विद्यालय के शिक्षकों को उनके प्रशसनीय कार्य के लिये बधाई देते हुए विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु सतत् प्रयास करने की अपील की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स ने जारी की एडवाइजरी
बेमेतरा : म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस से बचाव के लिए कोविड- 19 नेशनल टास्क फोर्स और एक्सपर्ट ग्रुपद्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया है, जिसमें गंभीर रोग से प्रभावित लोगों को इस बीमारी से बचने की विशेष सलाह दी गयी है। एक्सपर्ट ग्रुपमें इस रोग से बचाव के उपायों की जानकारी देते हुए इस रोग से जुड़े अफवाहों व भ्रांतियों से भी बचने की अपील की है। एक्सपर्ट ग्रुपने बताया है म्यूकोरमाइकोसिस एक फंगस संक्रमण है जिसका प्रसार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं होता है।
बुखार व ठंड सहित कोविड 19 के अन्य लक्षण दिखने पर आपदा मित्र हेल्पलाइन नंबर 14410 या कोविड हेल्पलाइन नंबर 1912 पर फोन कर आवयश्क जानकारी ली जा सकती है। साथ ही हेल्थ हेल्पलाइन सेवा 104 से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेरायड सेवन करने वालों को करता है प्रभावित-म्यूकोरमाइकोसिस एक फंगल संक्रमण है जो मुख्य रूप से उन लोगों को प्रभावित करता है जो अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए दवा ले रहे हैं। विशेषरूप से स्टेरायड दवा लेने वालों को म्यूकोरमाइकोसिस अधिक प्रभावित करता है। ऐसे व्यक्तियों के साइनस या फेफड़े, हवा से फंगल बीजाणुओं के अंदर जाने के बाद प्रभावित होते हैं। म्यूकोरमाइकोसिस से ग्रस्त होने की संभावना उन लोगों को अधिक होती है जो अनियंत्रित मधुमेह से प्रभावित है। इसके अलावा लंबे समय तक आइसीयू में भर्ती रहे मरीज, अंग प्रत्यारोपण आदि रोगियों को यह बीमारी सबसे अधिक प्रभावित करती है।
आंख व नाक में दर्द व लाली हो तो रहें सावधान-म्यूकोरमाइकोसिस गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है जिसके चेतावनी के संकेत ओर लक्षणों में आंख और नाक के आसपास दर्द और लाली रहना, बुखार, सिर दर्द, खांसी, सांस लेने में कठिनाई, खूनी उल्टी व मानसिक स्थिति में बदलाव आना शामिल है।
बचाव के उपायों को अपनायें और लगाये मास्क-विशेष सुरक्षात्मक उपाय अपना कर म्यूकोरमाइकोसिस की रोकथाम की जा सकती है। यदि धूल भरे निर्माण स्थल पर जा रहें हैं तो मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें। मिट्टी, बागबानी, काई या खाद आदि से जुड़े काम करते समय जूते, लंबी पैंट, पूरी बाजू वाली कमीज और दस्ताने अवश्य पहनें।
मधुमेह पीड़ित लोगों को रखना है अधिक ध्यान-कोविड 19 नेशनल टास्क फोर्स और एक्सपर्ट ग्रुपद्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कोविड-19 रोगियों सहित मधुमेह रोगियों एवं कमजोर इम्यूनिटी वाले व्यक्तियों म्यूकोरमाइकोसिस होने की संभावना अधिक होती है। ऐसे लोगों को यदि नाक में रूकावट या जमाव, नाक से काल और खूनी स्राव, गाल की हड्डी पर दर्द, चेहरे के एक तरफ दर्द, सुन्न ओर सूजन होना, नाक व तालू के उपर कालापन आना, दांत में दर्द, दांतों का ढ़ीला होना, जबड़े में दिक्कत आदि हो तो म्यूकोरमाइकोसिस होने की संभावना बहुत अधिक होती है। इसके अलावा छाती में दर्द और सांस लेने में परेशानी भी म्यूकोरमाइकोसिस होने के लक्षण होते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
टोल-फ्री नंबर 14443 पर मिलेगी रोग व बचाव की पूरी जानकारी क्षेत्रीय भाषाओं मे
बेमेतरा : कोविड संक्रमण की रोकथाम की दिशा में आयुष मंत्रालय भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आयुष मंत्रालय द्वारा कोविड संक्रमण से बचाव के लिए समय-समय पर गाइडलाइन जारी किया गया है जिसमें विशेष तौर पर प्रकृति प्रदत्त औषिधीय वस्तुओं की उपलब्धता और उपयोग, योग, व्यायाम और सही खानपान के महत्व पर बल दिया गया है। अब आयुष मंत्रालय ने एक कदम बढ़ाते हुए संक्रमण से बचाव तथा संक्रमण से उबरने के पश्चात शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यक देखभाल के लिए आमजन को फोन के माध्यम से जानकारी देने का निर्णय लिया है। हेल्पलाइन संक्रमण की पूर्णतरू रोकथाम और संक्रमण से उबरने वाले रोगियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा।
टॉल फ्री नंबर 14443 से मिलेगी जानकारी-आयुष मंत्रालय ने लोगों को स्वास्थ्य विशेषज्ञों के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श व जानकारी देने के लिए टॉल फ्री नंबर 14443 जारी कर सामुदायिक सहायता हेल्पलाइन की शुरूआत की है। इसके जरिये कोविड-19 से जुड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए आयुष आधारित उपाय बताये जायेंगे। यह हेल्पलाइन पूरे देश में शुरू की गयी है। टोल फ्री सेवा पूरे सप्ताह सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक संचालित रहेगा।
नजदीकी आयुष केंद्रों का लें सकते हैं पता-इस टोल फ्री हेल्पलाइन के माध्यम से आयुष की विभिन्न विधाओं जैसे आयुर्वेद, होमियोपैथी, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और सिद्ध के विशेषज्ञों द्वारा लोगों को चिकित्सीय परामर्श दिए जाएंगे ताकि लोग शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रह सकें। यहां मौजूद विशेषज्ञ रोगी की काउंसलिंग और उपयोगी उपचार के अलावा उनके नजदीकी आयुष केंद्रों की जानकारी भी देंगे।
हिंदी और अंग्रेजी व क्षेत्रीय भाषा होंगी मौजूद-कोविड-19 से उबरने वाले रोगियों को दोबारा रोजमर्रा के काम शुरू करने में हेल्पलाइन मददगार साबित होगा, इसकी उम्मीद है। यह हेल्पलाइन इंटरऐक्टिव वॉइस रेस्पांस (आईवीआर) आधारित है जहां प्री रिकॉर्डेड मैसेज की मदद से हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषा में जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी। मंत्रालय ने कहा है आईवीआर सिस्टम से जल्द ही अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को भी जोड़ा जायेगा। हेल्पलाइन एक बार में 100 कॉल्स प्राप्त कर सकती है। भविष्य में जरूरत को देखते हुए कॉल्स की क्षमता को बढ़ा दिया जायेगा। मंत्रालय को प्रोजेक्ट स्टेप-वन संस्था द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
विश्व की प्राचीनतम चिकित्सा प्रणाली है आयुष-आयुष प्रणाली प्राचीनतम चिकित्सा प्रणाली है जिसका आज भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके तहत आने वाली उपचार की विधियों को औपचारिक रूप से मान्यता प्रदान कर दी गई है। आयुष प्रणाली असरदार, सुरक्षित, आसानी से उपलब्ध और सस्ती है तथा इसे कोविड-19 का इलाज करने में कारगर पाया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार द्वरा एडवाइजरी जारी
बेमेतरा: कोविड-19 के फैलाव की रोकथाम के लिए संक्रमण के प्रसारण को रोकना बेहद जरुरी है, जिसमें तक मास्क, सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता अभी तक सबसे प्रभावी हथियार साबित हुए हैं. इसको लेकर केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के महकमे ने सरल दिशा-निर्देश जारी किए हैं.एडवाइजरी मेंहवादार स्थानों के महत्व को रेखांकित करते हुए घरों, कार्यस्थानों एवंसार्वजनिक परिवन वाहनों में हवा के बेहतर प्रवाह पर अधिक बल दिया गया है.
घरों को हवादार रखने की करें कोशिश-एडवाइजरी में कहा गया है कि घरों के अंदर की हवा को बाहर निकालने एवं बाहर की ताजा हवा को अंदर आने देने से वायरस से संक्रमण की सम्भावना कम जाती है. घर जितना हवादार होगा, संक्रमण प्रसारण का खतरा उतना कम होगा. यदि घर में कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति हो तो उनके कमरे की खिड़कियाँ खुली रखें एवं पंखे को ऐसे मोड़े जिससे संक्रमित व्यक्ति से हवा घर के अन्य लोगों की तरफ सीधे की ओर न बह सके. यदि घर में खिड़की या वायु संचार के अन्य तरीकों के आभाव में कमरों के अंदर वायरस की संख्या बढ़ जाती है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है.एडवाइजरी में सलाह दी गयी है कि जिन घरों में वायु संचालन के उचित उपाय न हों, वहां ग्राम पंचायतों द्वारा जालीध् झरोखे के साथ निकास पंखा लगाया जाना चाहिए.
कार्यस्थानों में वायु-संचालन सुनिश्चित करना जरुरी-कार्यस्थानों में एसी चलाते समय ध्यान रखने की सलाह दी गयी है. यह कहा गया है कि जब एसी चल रहा हो तब भी बाहर की हवा अंदर लाने और वायरस के कणों को कम करने के लिए खिड़कियों और दरवाजे को आधा खुला रखना जरुरी है. साथ ही अंदर की हवा को अधिक मात्रा में बाहर करने के लिए एग्जास्ट फैन लगाने की भी सलाह दी गयी है. कार्यालयों, सभागारों एवं शौपिंग मॉल आदि जगहों जहाँ बाहर से हवा अंदर लाने के माध्यम सीमित होते हैं, वहां की छतों पर केन्द्रीय फिल्टर लगाने की बात कही गयी है.
सार्वजनिक परिवहन वाहनों में हवा के प्रवाह बनाएं रखने की सलाह-जारी एडवाइजरी में सार्वजनिक परिवहन वाहनों में हवा के प्रवाह को बनाए रखने की सलाह दी गयी है. यह कहा गया है कि जहाँ तक संभव हो वाहनों की खिड़कियों को खुली रखें. वहीं, वातानुकूलित बसों और ट्रेनों में हवा के प्रवाह को सुधारने के लिए निकास पंखा( एक्जास्ट फैन) लगाने की सलाह दी गयी है. साथ ही उचित वायु संचार और दिशात्मक वायु प्रवाह को लोगों की दिशा से विपरित करके संक्रमण के प्रसारण को रोकने की बात कही गयी है.
सामुदायिक स्तर पर कोरना जाँच को बढ़ावा-कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे शहर के साथ गाँवों में भी पहुंचने लगी है. इसको ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी में सामुदायिक स्तर पर कोरोना की जाँच को बढ़ावा देने की बात कही गयी है. क्षेत्र में प्रवेश कर रहे लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से कोरोना की जाँच करने को अनिवार्य कहा गया है. क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं जैसे आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को रैपिड एंटीजन टेस्ट करने के लिए प्रशिक्षित करने की सलाह दी गयी है. साथ ही आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को संक्रमित व्यक्तियों पर निगरानी रखने के लिए सभी को ऑक्सीमीटर प्रदान करने की भी बात कही गयी है. इसके लिए जाँच या निगरानी में जुटे सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को एक प्रमाणित एन95 मास्क देने की सलाह दी गयी है.ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार- एक साथ 2 मास्क का प्रयोग करें, आंतरिक स्थानों पर वायु संचार सुनिश्चित करें, दूरी बनायें रखने की संभव प्रयास करें, साबुन से नियमित हाथ साफ करते रहें, कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें, सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशानुसार कोविड मरीजों के डिस्चार्ज उपरांत होने वाली समस्यओं के लिये पोस्ट कोविड केयर ओपीडी प्रारंभ किये जाने के संबंध में प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार वर्तमान में कोविड-19 मरीजों के उपचार पश्चात् डिस्चार्ज किये जाने के उपरांत कुछ मरीजों में साँस लेने में कठिनाई, थकान, कमजोरी जैसे लक्षण परिलक्षित हो रहे हैं। इसके साथ ही विगत कुछ दिनों में उपचारित हो चुके कोविड मरीजों मे म्यूकोरमैकोसिस के प्रकरण भी राज्य में बढ़े हैं। जिसके परिपेक्ष्य में कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों के नियमित फॉलोअप और उपरोक्त लक्षणों के उपचार के लिए जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर ओपीडी प्रारंभ किया गया है। जिला अस्पताल के इस क्लीनिक में मरीजों के उपचार के लिए ओपीडी का गठन किया गया है।
ओपीडी की नई व्यवस्था में उपचार के लिए उपलब्ध चिकित्सक उपस्थितरहेंगे तथा कोविड मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं जैसे-अवसाद, बेचैनी, नींद में कमी इत्यादि से संबंधित परामर्श एवं उपचार हेतु जिला अस्पताल में ओपीडी संचालित करेंगे। पोस्ट कोविड केयर एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए पृथक ओ.पी.डी. पंजी संधारण किया जावेगा।सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. वंदना भेले ने बताया इस यूनिट में डॉ अरविंद साहू (अस्थि रोग विशेषज्ञ चिकित्सक) 9893148842, डॉ. दीक्षा कश्यप (चिकित्सा अधिकारी) 7011937327, डॉ. नरेश लांगे (नेत्र रोग) 9425156424, डाॅ. दीपक मिरे चिकित्सा अधिकारी, मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षित 9406353630, डॉ. सुचिता गोयल चिकित्सा अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षित, डॉ. योगिता बाली देवांगन (फिजियोथेरेपिस्ट) 8109645932 शामिल हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के अपने निवास कार्यालय में 25 मई 2013 को हुए बस्तर अंचल के झीरम घाटी नक्सल हमले में शहीद नेताओं और जवानों को नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। झीरम घाटी के नक्सल हमले में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता श्री विद्याचरण शुक्ल, श्री नंदकुमार पटेल, श्री महेन्द्र कर्मा, श्री उदय मुदलियार, श्री योगेंद्र शर्मा सहित अनेक नेतागण और सुरक्षा बलों के जवान शहीद हो गए थे। श्री बघेल ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
मुख्यमंत्री श्री बघेल दंतेवाड़ा और जगदलपुर में शहीद श्री महेंद्र कर्मा की प्रतिमा के अनावरण के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर बस्तर विश्वविद्यालय और डिमरापाल स्थित स्वर्गीय श्री बलिराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल का नामकरण शहीद श्री महेंद्र कर्मा के नाम पर किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेमेतरा जिले के कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री संदीप ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री होरी सिंह ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला साहू कार्यक्रम से जुड़े रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कोरोना संक्रमण की लड़ाई में लागतार स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेते हुए एवं कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के कुशल मार्गदर्शन में बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड के कोविड केयर सेंटर का अंतिम कोविड मरीज श्री मदन धीमर उम्र 36 निवासी ग्राम राखीजोबा 31 दिन बाद कोरोना को हराते हुए सकुशल डिस्चार्ज किया गया। खण्डचिकित्सा अधिकारी अश्वनी वर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल मे भर्ती के दौरान उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 83 प्रतिशत एवं एचआरसीटी स्कोर 23/25 था। इलाज के दौरान संक्रमण के कारण ऑक्सीजन लेवल 76 चला गया था जो की 95 के ऊपर होना था परंतु बिना हिम्मत हारे कोविड केयर टीम साजा के कठिन प्रयास और निरंतर कोविड गाइडलाइन के तहत उपचार से मरीज का हौसला बुलंद करते रहे एवं अंततः आज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। मरीज ने सम्पूर्ण टीम के प्रति आभार व्यक्त किया ।
ज्ञात हो की साजा, थान खम्हरिया मे 20 -20 आक्सीजन बेड व देवकर मे 10 आक्सीजन बेड उपलब्ध है। बेहतर प्रबंधन, पौष्टिक आहार एवं 24 घंटे स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता से साजा एवं थान खम्हरिया कोविड केयर सेंटर से अब तक 70 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कोरोना महामारी से पूरा विश्व वर्तमान में प्रभावित है। बेमेतरा जिला एवं छत्तीसगढ़ राज्य भी वर्तमान में इस महामारी के प्रकोप से अछूता नहीं है। जिला कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती रीता यादव की अगुवाई में जिला प्रशासन द्वारा जिले में लॉकडाउन लगाया जा कर कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में काफी हद तक सफलता प्राप्त हुई है साथ ही शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करने का प्रयास भी किया जा रहा है।
इस महामारी में जिले में प्रभाव सील लॉक डाउन के कारण आम जनों को हो रही आर्थिक समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए श्रीमती रीता यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत गांव गांव में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं। वर्तमान में जिले में लगभग 40000 श्रमिक कार्यरत हैं जिनको महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत निजी डबरी, नाली निर्माण, तालाब गहरीकरण, तालाब निर्माण, भूमि सुधार, नाला सफाई आदि कार्यों में नियोजित कर गांव में ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। गांव में ही रोजगार प्राप्त होने से ग्रामीण लोगों में ना केवल हर्ष व्याप्त है बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ हो रही है। मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती रीता यादव के मार्गदर्शन में जिले के चारों विकास खंडों में महात्मा गांधी नरेगा के कार्य प्राथमिकता से स्वीकृत करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है।
कलेक्टर शिव अनंत तायल की अगुवाई में जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा कार्य स्थल पर ही कोरोनावायरस जांच एवं टीकाकरण हेतु भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है जिससे कार्य स्थल पर ही अधिक से अधिक लोगों का कोरोना जांच एवं टीकाकरण हेतु पंजीयन आदि की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके एवं आम जनों को इसके लिए परेशानियों का सामना ना करना पड़े। साथ ही मनरेगा कार्य स्थल पर ही ग्रामीणों को कोरोनावायरस से बचाव एवं अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है एवं किसी प्रकार के अफवाह में ना आने समझाई दी जा रही है।
इस क्रम में जनपद पंचायत साजा अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत संचालित कार्यों का निरीक्षण सुश्री कांति ध्रुव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा, अरविंद कश्यप कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत साजा, श्रीकांत साहू तकनीकी सहायक मनरेगा द्वारा ग्राम पंचायत केवतरा, चिल्फी बेंदर्ची, भेडरवाणी, बोड, शोमाईकला, आदि ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर श्रमिकों को टीकाकरण से लेकर कोरोनावायरस से बचाव के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही आगामी वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए वर्षा जल को यथासंभव रोकने हेतु प्रयास किए जाने के लिए ग्रामीणों को उत्साहित किया गया जिससे भूमिगत जल में वृद्धि हो सके। निरीक्षण के दौरान संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 03 मे सहकारी विपणन समिति मर्या. द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान आई डी 431007001 के संचालन/विक्रेता द्वारा असमर्थता व्यक्त किये जाने के कारण उसे निलंबित कर उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु दुकान आई डी 501007011 मे संलग्न किया गया है।
वार्ड नं.03 के शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन एजेंसी सहकारी विपणन समिति मर्या. को असमर्थता के कारण ही निरस्त किया जाता है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान आई डी 431007001 संलग्न राशनकार्ड 597 के संचालन हेतु (स्थानीय नगरिय निकाय/महिला स्वसहायता समूह द्वारा/प्राथमिक कृषि शाखा समिति/अन्य सहकारी समिति/राज्य सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम/वन सुरक्षा समितियां) जो 03 माह पूर्व पंजीकृत हों, पात्र हैं।
आवेदनकर्ता संस्था समिति या समूह के पास उनके खाते मे न्यूनतम 30 हजार रुपये होना अनिवार्य है। दुकान आबंटन जिस संस्था या समिति या समूह को होगी उसे अपनी समिति का ही विक्रेता और संस्था के पैसे से ही दुकान संचालन की बाध्यता होगी। ईच्छुक संस्था या समिति या समूह अपना आवेदन कार्यालयीन समय मे 06 जून 2021 तक संबंधित दस्तावेज समिति का पंजीयन, संस्था के सदस्यों का विवरण, बैंक पास बुक की छायाप्रति, अध्यक्ष/सचिव की आधार एवं पैन कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर जमा कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से किया सम्मानित
बेमेतरा : स्वामी आत्मानंद मेघावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत सत्र 2019-20 की हाई स्कूल, हॉयर सेकंडरी परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले बेमेतरा जिला के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की तरफ से जिलाधीश श्री शिव अनंत तायल के द्वारा कल जिला कार्यालय बेमेतरा के दृष्टि सभाकक्ष में एक गरिमामय कार्यक्रम में प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान कर छात्रों को सम्मानित किया।
सम्मान राशि प्रति विद्यार्थी 1.50 लाख रुपए उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही है, साथ ही जिला शिक्षा विभाग के द्वारा भी 5-5 हजार की सम्मान राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रत्येक विद्यार्थियों को प्रदान की गई। इस अवसर पर जिलाधीश ने बच्चों को कड़ी मेहनत से अपना लक्ष्य प्राप्त करने का संदेश दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामना दी। इस अवसर पर उपस्थित जिले की जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी, जिला पंचायत पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री दुर्गेश वर्मा ,सहायक संचालक श्रीमती कलावती भगत ने भी बच्चों को इस सफलता पर अपनी बधाई दी।
कोरोना प्रोटोकॉल के नियमो का पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले के चार विद्यार्थियों ने 2020 की हाई स्कूल परीक्षा की प्रवीण्य सूची मे स्थान प्राप्त किया जिनमें ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रशंसा राजपूत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसके साथ कल के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बातचीत भी की थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी साथ ही उनके पढ़ाई, पारिवारिक पृष्ठभूमि एवं भविष्य मे उनके जीवन लक्ष्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बेहतर एवं उच्च शिक्षा के लिए हर संभव मदद कर रही है और यह मदद आगे भी जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने और सफलता हासिल कर माता-पिता और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि आप सब से बात करके प्रसन्नता हुई है। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे लोगों से सत्संग करने और श्रेष्ठ आचार-विचार को अपनाने की सीख दी। अन्य विद्यार्थियों में वरुण साहू, जनता उच्च.माध्यमिक विद्यालय भिंभौरी ने सातवां स्थान, पूनम साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा ने नवम स्थान एवं हीतेश बंजारे इंडियन पब्लिक स्कूल बेमेतरा ने दसवां स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुनील कुमार झा ने किया। इस सम्मान समारोह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा के प्राचार्य एम आर ध्रुव, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल की प्राचार्य अलका तिवारी, इंडियन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राम कुमार भारती, जिला शिक्षा कार्यालय से दिनेश कारूनिक, अवस्थी सहित बच्चों के पालक गण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 परिशिष्ट-1 (पांच) के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा 03 विपत्तिग्रस्त परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 प्रकरण मे बेमेतरा तहसील के ग्राम-सेमरिया निवासी प्रीति धु्रव की आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन पोषण धु्रव, तहसील साजा के ग्राम-घौराभाठा निवासी राजकुमार यादव की पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन रजनी यादव, तहसील बेरला के ग्राम घटियाकला निवासी रोहणी निषाद की आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन रमेश कुमार निषाद इन सभी जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रुपए (कुल 12 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले मे 29364 मि.टन खाद एवं 15949 क्विं बीज का भण्डारण
बेमेतरा : बेमेतरा जिले मे खरीफ 2021 की तैयारी को देखते हुये किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिये जिले में इस वर्ष विभिन्न फसलों के कुल 36835 क्विं. बीज वितरण करने का लक्ष्य तय किया गया है। जिनमें से किसानो के अग्रिम उठाव हेतु अभी तक जिले के समस्त सहकारी समितियों में 15949 क्विं. बीज भंडारित किया जा चुका है तथा भंडारण कार्य निरंतर जारी है। जिले के किसानों से सहकारी समितियों में भंडारित बीज एवं उर्वरक का तत्काल आवश्यकतानुसार उठाव करने की अपील की गयी है।
अभी तक जिले के समितियों में धान, अरहर एवं सनढेंचा फसलों के बीज भंडारित किया गया है। खरीफ 2021 में विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीजो के विक्रय दर निर्धारित किया गया है। जिनमें धान मोटा 2400 रूपये प्रति क्विं., धान पतला 2700 रूपये प्रति क्विं., सुंगधित धान 3000 रू. प्रति क्विं., कोदो-कुटकी एवं रागी 4590 रू. प्रति क्विं., अरहर 9250 रू. प्रति क्विं., उड़द 9000 रू. प्रति क्विं., मूंग 9500 रू. प्रति क्विं., मूंगफली 8000 रू. प्रति क्विं., तिल 12000 रू. प्रति क्विं., रामतिल 8550 रू. प्रति क्विं., ढ़ेचा 6000 रू. प्रति क्विं. एवं सनई 8000 रू. प्रति क्विं., निर्धारित है। कृषक समितियों से भंडारित प्रमाणित बीज का तत्काल आवश्यकतानुसार अग्रिम उठाव कर सकते है। आधार बीजों के विक्रय दरें प्रमाणित बीजो के विक्रय दरों से 100 रू. प्रति क्विं. अधिक होगी।
उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में खरीफ 2021 हेतु 68900 मि.टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके विरूद्व अभी तक 29364 मि.टन उर्वरक जिले में उपलब्ध है। जिनमें से यूरिया 9094 मि.टन., डी.ए.पी. 9318 मि.टन., एम.ओ.पी. 3652 मि.टन., एस.एस.पी. 5159 मि.टन. एवं एन.पी.के. 2141 मि.टन., का भण्डारण जिले के सहकारी समितियों एवं निजी कृषि केन्द्रों में विक्रय हेतु किया जा चुका है। इसें यूरिया 266.50 रू. प्रति बोरी, डी.ए.पी. 1200 रू. प्रति बोरी, एनपीके 1747 रू. प्रति बोरी, पोटाश 1000 रू. प्रति बोरी, एसएसपी (पावडर) 375 रू. प्रति बोरी, एसएसपी (दानेदार) 406 रू. प्रति बोरी एवं एसएसपी जिंकेटेड 391 रू. प्रति बोरी की दर निर्धारित हैं।
खरीफ वर्ष 2021 के लिये वस्तु ऋणमान में वर्मी कम्पोस्ट भी शामिल किया गया है। ऋणी किसान अपन-अपने समितियों से ऋण के माध्यम से आवश्यकतानुसार वर्मी कम्पोस्ट 10 रू. प्रति किग्रा. की दर से उठाव कर सकते है।
बीज की गुणवत्ता दर में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर विकासखण्ड स्तर में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्राम स्तर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी एवं जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कृषि प्रधान बेमेतरा जिले मे आगामी मानसून को ध्यान में रखकर खरीफ फसल की तैयारियां शुरू कर दी गई है। उप संचालक कृषि श्री एम.डी. मानकर जिला-बेमेतरा ने बताया कि इस वर्ष खरीफ 2021 में बेमेतरा जिले को उर्वरक का लक्ष्य 68900 मि.टन प्राप्त हुआ है।
जिसमें डबल लाॅक, समितियों एवं निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रो में अभी तक 28680 मि.टन भण्डारण किया जा चुका है। जिसमें से कृषकों को 6095 मि.टन वितरण किया जा चुका है। शेष उर्वरक समितियों में भण्डारित है। जिसका वितरण कृषकों को किया जा रहा है। इसी प्रकार बीज की मांग 36835 क्विं. विभिन्न फसलों हेतु किया गया है। बीज निगम एवं अन्य निजी क्षेत्र द्वारा अभी तक 13744.30 क्विं. बीजों का भण्डारण किया जा चुका है। जिसमें से कृषकों को 3083.40 क्विं. बीजों का वितरण किया जा चुका है। शेष बीजों का वितरण समितियों द्वारा कृषकों को किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने वर्तमान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए बेमेतरा जिला में दिनांक 10 अप्रेल 2021 से पूरे जिले को कांटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें आप सभी गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों का पूरा सहयोग मिला है। फलस्वरूप कोविड-19 के पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में कमी आई है लॉकडाउन से आम लोगों को आर्थिक, सामाजिक समस्याओं से जुझना पड़ा लौकडाउन महामारी को समाप्त करने का एकमात्र उपाय नहीं है यह केवल विकल्प मात्र है।
कलेक्टर श्री तायल ने कहा है कि लोगों की समस्याओं को देखते हुये तथा संक्रमण की दर घटने के कारण आम जनता को राहत देते हुये तथा आम जनजीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिले में 17 मई 2021 से लॉकडाउन में सशर्त छुट दी गयी है। सर्व विदित है कि महामारी का खतरा अभी टला नहीं है हम सभी को मिलकर वैश्विक महामारी कोविड-19 का सामना करना है लॉकडाउन में दिये गये छूट में नागरिकों से आग्रह है कि कोविड-19 के नियमों जैसे सामाजिक / शारीरिक दूरी मारक का उपयोग, हैण्ड सेनेटाईजर के उपयोग तथा शासन द्वारा संक्रमण से बचाव हेतु समय-समय पर जारी किये गये गाईड लाईन का पालन करते रहें, ताकि हम सम्पूर्ण बेमेतरा जिले एवं प्रदेश एवं राष्ट्र को कोरोना महामारी से मुक्त कराने अपना सहयोग दे पाये। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विद्याधर पटेल एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव के निर्देशानुसार बेमेतरा जिले के ग्राम दाढ़ी विकासखंड बेमेतरा मे 16 वर्ष 8 माह की नाबालिग बालिका एवं सजा विकासखंड के ग्राम -कोंगियाकला मे दो नाबालिग बलिकाओ का बाल विवाह रुकवाया गया। बाल विवाह की सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय से गठित टीम समय पर विवाह स्थल पर पहुँच कर बाल विवाह को रुकवाने मे सफल रही। उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा बलिकाओ के परिजनों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 जिसके अंतर्गत 21 वर्ष का लड़का और 18 वर्ष की लड़की के उम्र के पहले अगर विवाह करता या करवाता है तो 2 साल की सजा या 1 लाख का जुर्माना या दोनो से सजा का प्रावधान है यह समझाइस दी गई, परिजनों के द्वारा सहमति देते हुए बताया गया की वह बाल विवाह अनजाने मे कर रहे थे उनको बाल विवाह के बारे में जानकारी नही थी, समझाइस देने पर परिजनों ने विवाह स्थगित कर दिया।
टीम में श्री राजकुमार मरावी नायब तहसीलदार दाढ़ी, सुश्री मीला बंजारे (पर्यवेक्षक परियोजना साजा), सुश्री यीश्वरी वाल्दे ( विधिक सह परिविक्षा अधिकारी), श्री सुरेन्द्र कुमार साहू, हितेश्वरी साहू (आउटरिच वर्कर), श्री दिनेश कश्यप, श्री चेतन सिंह, टीम मेंबर चाइल्ड लाइन बेमेतरा और पुलिस विभाग से श्री भलेन्तिनुस पन्ना, श्री सौरभ सिंह (पु. आ.) उपस्थित थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा द्वारा कार्य मे लापरवाही बरते एवं वरिष्ठ अधिकारियों को बाल विवाह की पूर्व सूचना नही देने के कारण सम्बंधित आँगन बाड़ी कार्यकर्ता दाढ़ी श्रीमती शमीना बेगम तथा महिला सुपरवाइजर मुख्यालय ग्राम दाढ़ी श्रीमती उत्तरा बंजारे को शो काज नोटिस जारी किया गया है। जवाब सन्तोष जनक नही पाए जाने पर कड़ी अनुशानात्मक कायर्वाही की चेतावनी दी गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में अंग्रेजी माध्यम हेतु चयनित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरला में संविदा नियुक्ति / प्रतिनियुक्ति के लिए लोक शिक्षण संचालनालय छ.ग. प्रथम तल सी खण्ड, इन्द्रावती, नवा रायपुर अटल नगर रायपुर के पत्र कमांक/ स्वा.आ.अ.मा. / 2021-22 / 161 / रायपुर दिनांक 10:05.2021 के द्वारा प्राचार्य (अंग्रेजी माध्यम) प्रतिनियुक्ति हेतु आरक्षित व्याख्याता हिन्दी 04 पद व्याख्याता अंग्रेजी 04 पद व्याख्याता संस्कृत 02 पद, व्याख्याता गणित 02 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता गणित 02 (हिन्दी माध्यम), व्याख्याता भौतिक - 02 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता जीवविज्ञान - 02 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता जीवविज्ञान-02 पद (हिन्दी माध्यम), व्याख्याता रसायन-02 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता वाणिज्य 04 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता सामाजिक विज्ञान-02 पद (अंग्रेजी माध्यम), प्रधान पाठक प्राथमिक शाला-02 पद (अंग्रेजी माध्यम), प्रधान पाठक पूर्व मा. शाला-02 पद (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक-08 पद (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक 04 पद (हिन्दी माध्यम), व्यायाम शिक्षक 02 पद, सहायक शिक्षक 10 पद (अंग्रेजी माध्यम), ग्रंथपाल-02 पद, कम्प्यूटर शिक्षक 02 पद (अंग्रेजी माध्यम), सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला-06 पद लेखापाल / सहायक ग्रेड-2, 02 पद, सहायक ग्रेड-03 02 पद, कुल 70 पद प्राप्त हुआ है।
उपरोक्त पदों में संविदा / प्रतिनियुक्ति भर्ती हेतु विज्ञापन जिला बेमेतरा के शासकीय वेब-साईट https:// bemetara.gov.in जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरला के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने जानकारी दी है कि आवेदन पत्र दिनांक 27.05. 2021 से 15.06.2021 सायं 5.00 बजे तक कार्यालयीन दिवस एवं समय पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा के निर्धारित कॉउन्टर में आवेदन पत्र स्वीकार किया जावेगा। डाक / स्पीड पोस्ट / ई-मेल के माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। उक्त दोनो विद्यालयों के स्वीकृत पदों के लिए पृथक-पृथक आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जायेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी के शहादत दिवस में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत कृषि आदान सहायता राशि की पहली किस्त का भुगतान किया गया जिसके लिए बेमेतरा जिले के ग्राम-कठौतिया निवासी राधेहरि साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धान से लिखकर धन्यवाद ज्ञापित किया। किसान न्याय योजना के पहली किस्त की राशि सीधे किसानों के खातों में आने से ग्रामीण क्षेत्रों के किसान अत्यंत प्रसन्न है -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी के शहादत दिवस में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत कृषि आदान सहायता राशि की पहली किस्त 95.72 करोड़ रूपए का भुगतान जिले के 113 उपार्जन केंद्रों में संलग्न 126501 कृषकों के द्वारा बेचे गए धान 5876089.20 क्विंटल धान की समर्थन मूल्य पर 1098.91 करोड़ राशि का भुगतान किया गया है। जिसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 370.10 करोड़ रुपए की कुल राशि में से प्रथम किश्त के रूप में 95.75 करोड़ रूपए का भुगतान आज जिले के 18 सहकारी केन्द्रीय बैंकों से ऑनलाइन किया जा रहा है। विगत वर्ष में भी 111069 किसानों को किसान न्याय योजना के अंतर्गत 351.02 करोड़ रुपए का भुगतान 04 सामान किस्तों में किया गया है। इस प्रकार विगत वर्ष 2019-20 की तुलना में इस वर्ष 2020-21 में राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत 15432 किसानों एवं प्रथम किस्त की राशि में 1.52 करोड़ की वृद्धि हुई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन कलेक्टोरेट में आज शुक्रवार को सवेरे 11 बजे आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने अधिकारी-कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई गई।
अधिकारी-कर्मचारियों ने हम भारतवासी अपने देश की अंहिसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखने तथा सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली तथा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, उपसंचालक जनसम्पर्क छगन लाल लोन्हारे, अधीक्षक श्री आर.के.निर्मलकर सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। बेमेतरा जिले के विकासखण्डों, तहसील स्तर के कार्यालयों में भी शासकीय सेवको ने आतंकवाद से लड़ने की शपथ ली।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र, उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर तेजी से कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में दुर्ग क्षेत्र के विभागीय संभाग बेमेतरा के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र नांदघाट में पाॅवर ट्रांसफार्मर की क्षमता 3.15 एम.व्ही.ए. से बढ़ाकर 05 एम.व्ही.ए. किया गया। विद्युत उपकेंद्र में पाॅवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का कार्य 28 लाख 93 हजार रुपए की लागत से मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत संपन्न किया गया।
बेमेतरा संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री उमेश ठाकुर ने बताया कि उपकेंद्र के पाॅवर ट्रांसफार्मर में क्षमता वृद्धि से विद्युत उपकेंद्र नांदघाट के लगभग 13 गांवों के उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज एवं ओवर लोडिंग की समस्या से राहत मिलेगी एवं सभी घरों तक उच्च गुणवत्ता की बिजली पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत उपकेंद्र नांदघाट में पाॅवर ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि से ग्राम तारपोंगी, मगरघटा, धोबघट्टी, मलदा, कान्हरपुर, खपरी, केशला, तिरैय्या, भदाराली, घोघराली, खम्हरिया, मुटपुरी एवं मउ के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने अधीक्षण अभियंता श्री ए.के.गौराहा कार्यपालन अभियंता द्वय श्री जे.जगन्नाथ प्रसाद एवं श्री उमेश ठाकुर, सहायक अभियंता श्री विवेक पैकरा, कनिष्ठ अभियंता श्री निरंजन दास एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए बताया कि पाॅवर कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाने के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि पाॅवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने से उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लाॅकडाउन के दौरान कुल 1 करोड़ 18 लाख का किया गया लेन देन
बेमेतरा : बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान जहा बैंक से वित्तिय लेनदेन मे परेशानी हो रही है, ऐसे में बीसी सखी एवं डीजी-पे दीदी ग्रामीण क्षेत्रो मे बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। कलेक्टर एवं महात्मा गांघी नरेगा के जिला समन्वयक श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव के निर्देशन में कोरोनाकाल में भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पैसो के लेन देन मे परेशानी न हो इस बात को ध्यान मे रखते हुए बीसी सखी को कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं समय पर लोगों को मजदूरी, किसान सम्मान निधि योजना, समस्त पेंशन योजना, बीमा योजना आदि की राशि समय पर निकासी हो इस पर प्रमुख रूप से ध्यान दिया गया ताकि लोगों को लाकडाउन में किसी भी प्रकार के वित्तिय संकट का सामना न करना पड़े। पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गांव- गांव तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन’’बिहान’’ योजना अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूह की महिलाओं को बैक सखी, डीजी-पे सखी नियुक्त कर उन्हे इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया है। वर्तमान में बिहान योजना अंतर्गत जिले में कुल 90 बीसी सखी एवं डीजी-पे दीदीयों द्वारा कार्य किया जा रहा है। बैक सखी बायोमेट्रिक डिवाइस, एन्ड्राइड फोन के साथ गांव-गांव जाकर मोबाइल बैंकिग यूनिट के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है।
बैंक सखी की नियुक्ति से लोगों को छोटी-छोटी राशियों के लेनदेन के लिए बार-बार बैंक जाने की आवश्यकता नही पड़ रही है। इन महिलाओं द्वारा अब तक कुल 9 करोड़ 63 लाख रूपये का वित्तिय लेनदेन किया जा चुका है। लाकडाउन के दौरान महिलाओं द्वारा 1 करोड़ 18 लाख रूपये का लेनदेनकिया गया है। बैंकिंग सुविधायें के साथ- साथ महिलाओं द्वारा ग्रामीण अंचल मे कोरोना जागरूकता एवं टिकाकरण हेतु प्रोत्साहन का कार्य भी किया जा रहा है।




























.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)