-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
14 मार्च को प्रसारित लोकवाणी प्रदेश की नारी शक्ति पर होगी केन्द्रित
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार प्रदेश की नारी शक्ति को संबोधित करेंगे। इस संबंध में महिलाएं (महिला वर्ग) आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 25 एवं 26 फरवरी तक अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकती हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 16 वीं कड़ी का प्रसारण 14 मार्च 2021 को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों,एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को मौसम आधारित सामयिक सलाह दी है कि गेंहू की फसल बालियां निकलने की अवस्था में है अतः जो किसान भाई बीज उत्पादन करना चाहते हैं वे विजातीय पौधों को निकालकर खेत से अलग करें। लगातार बादल छाए रहने के कारण चने में इल्ली का प्रकोप होने की संभावना है अतः इल्ली को हाथ से चुनकर नष्ट करें।
किटहारी पक्षियों की खेतों में सक्रियता बढ़ाने हेतु 20-25 नग लकड़ियां प्रति हेक्टर की दर से अलग-अलग स्थानों में लगाएं। व्यस्क कीटो कि निगरानी हेतु फिरोमेन ट्रेप 2 नग प्रति एकड़ की दर से लगाएं। सरसों फसल में माहूँ (एफिड) कीट की शिशु और वयस्क दोनों ही हानिकारक अवस्थाएँ है।
इस कीट की अधिक प्रकोप होने पर नियंत्रण के लियें इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. 250 मि.ली. प्रति हेक्टेयर की दर से घोल बनाकर 10-15 दिन के अंतराल पर आवश्यकतानुसार दो से तीन बार छिड़काव करें।किसान भाइयों को सलाह दी गई है कि ग्रीष्म कालीन धान की फसल में तना छेदक के प्रकोप से फसल को बचाने हेतु प्रारम्भिक नियंत्रण के लिए प्रकाश प्रपंच अथवा फिरोमेन ट्रेप का उपयोग करें।दलहनी फसलों में पीला मोजेक रोग दिखाई देने पर रोगग्रस्त पौधों को उखाड कर नष्ट कर दें तथा मेटासिस्टाक्स या रोगोर कीटनाशक दवा एक मिली लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
फल और सब्जियों की फसलांे में प्याज में बैगनी धब्बा बीमारी दिखने या पत्तियां सूखने पर साफ नामक दवा को 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। लगातार बादल छाए रहने के कारण सब्जियों में एफिड (मैनी) एवं भटा में फल एवं तनाछेदक लगने की संभावना हैं।
अतः किसान भाइयों को सलाह हैं की प्रारम्भिक कीट नियंत्रण हेतु एकीकृत कीट प्रबंधन का प्रयोग जैसे फीरोमोन प्रपंच, प्रकाश प्रपंच या खेतों में पक्षियों के बैठने हेतु खूटी लगाना लाभकारी होता है। आम में इस समय बौर आ चुका है तथा फल लगना प्रारम्भ हो रहा है।
इस अवस्था में बौर में भभूतिया रोग लगने की संभावना रहती है। अतः सलाह दी जाती है कि इसकी सतत निगरानी करें तथा रोग के लक्षण दिखाई देने की स्थिति में बॉविस्टीन 1.5 ग्राम अथवा सल्फेक्स 3 ग्राम प्रतिलीटर पानी के हिसाब से घोल बनाकर छिडकाव करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा जिला बेमेतरा में प्राकृतिक राॅल एवं गोंद का संग्रहण, प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन पर नेटवर्क परियोजना के अंतर्गत कृषि प्रसंस्करण एवं खाद अभियांत्रिकी विभाग इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा गोंद उत्पादन तकनीक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा के अधिष्ठाता डाॅ. डी.एस. ठाकुर ने गोंद के महत्व को बताते हुये कृषकों को गोंद उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किये।कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में पादप कार्यिकी के प्राध्यापक डाॅ. प्रतिभा कटियार के द्वारा विभिन्न वृक्षों के गोंद का आर्थिक महत्व के औषधि गुण, उत्पादन तकनीक, गोंद दोहन की तकनीक के साथ साथ विपणन श्रृंखला संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक इंजीनियर पी. एस. पिसालकर एवं इंजीनियर पूजा साहू द्वारा वृक्षों से गोंद निकालने के तरीकों को प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डाॅ. के. एन. कोशले, डाॅ. युवराज सिंह ध्रुव, श्री चन्द्रकांत शर्मा, जनप्रतिनिधि गण एवं कृषक गण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : दाउ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा (दुर्ग) अंतर्गत डेयरी पाॅलिटेक्निक (02 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स) शासन द्वारा जिला परियोजना लाइवलीहुड काॅलेज चोरभट्ठी जिला-बेमेतरा मे स्थापित किया जा रहा है। जिसमें गणित, भौतिकी, रसायन विषयों में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा।
प्रवेश की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2021 तक निर्धारित की गई है। जिसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता एवं दस्तावेज के साथ जिला परियोजना लाइवलीहुड काॅलेज चोरभट्ठी बेमेतरा मे प्रातः 10ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक प्रवेश ले सकते हैं।
प्रवेश संबंधित या अन्य आवश्यक जानकारी हेतु दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर के अधिकारी एवं कर्मचारी के पास पाॅलिटेक्निक स्थल जिला परियोजना लाइवलीहुड काॅलेज चोरभट्ठी बेमेतरा में उपस्थित होकर संपर्क कर सकतें हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बेमेतरा जिले के नगर पंचायत मारो में आम निर्वाचन 2021 सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचक नामावली (वोटर लिस्ट) तैयार/पुनरीक्षित करने हेतु श्री बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अपर कलेक्टर दुर्ग को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।वे 25 फरवरी 2021 को नगर पंचायत मारो का भ्रमण कर निर्वाचक नामावली तैयार करने संबंधी कार्य का निरीक्षण करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारतीय थल सेना भर्ती रैली का आयोजन 03 मार्च 2021 तक पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग मे होनो है। इस भर्ती रैली में केवल वे ही आवेदक भाग ले सकेंगे जिनके द्वारा 31 मार्च 2020 तक आॅनलाइन आवेदन किया गया है।
रैली मे शामिल होने से पूर्व 25 फरवरी से 01 मार्च 2021 तक शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण जिले के प्रत्येक विकासखण्ड मे आयोजित है। विकासखण्ड बेमेतरा हेतु प्रशिक्षण स्थल बेसिक स्कूल मैदान बेमेतरा मे पी.एस.राजपुत व्यायाम शिक्षक शासकीय क.उ.मा.वि. बेमेतरा, उपेन्द्र सिंह सेंगर व्या.शि.शा.उ.मा.वि. पचभैया की ड्यूटी लगाया गया है।
इसी प्रकार विकासखण्ड बेरला के प्रशिक्षण स्थल शासकीय बालक उ.मा.वि. बेरला हेतु भूपेन्द्र प्रसाद वैष्णव व्या.शि.शा.उ.मा.वि. कुसमी, कमल नारायण साहू व्या.शि.शा.उ.मा.वि. सोंढ़, विकासखण्ड साजा हेतु प्रशिक्षण स्थल शा.उ.मा.वि. परपोड़ी हेतु श्री विपुल प्रकाश महोबिया व्या.शि.शा.उ.मा.वि. परपोड़ी, जावेद कुरैशी व्या.शि.शा.उ.मा.वि. हाटरांका तथा विकासखण्ड नवागढ़ के प्रशिक्षण स्थल शासकीय बालक उ.मा.वि. नवागढ़ हेतु देवेन्द्र देवांगन व्या.शि.शा.उ.मा.वि. गोढ़ीकला, अखिलेश मिश्रा व्या.शि.शा.उ.मा.वि. प्रतापपुर को नियुक्त किया गया है।भारतीय सेना भर्ती रैली हेतु ऐसे आवेदक जिन्होने 31 मार्च 2020 तक आॅनलाइन आवेदन किया हो, वे निर्धारित प्रशिक्षण स्थल मे शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण मे सम्पर्क कर भाग ले सकतें हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजनांतर्गत तैयार स्थायी प्रतीक्षा सूची (पीडब्ल्यूएल) में विभिन्न कारणो से अपात्र पाये गये परिवारो को योजनांतर्गत लाभान्वित किया जाना संभव नही है। ऐसे सभी परिवारो के नाम को स्थायी प्रतीक्षा सूची (पीडब्ल्यूएल) से विलोपित हेतु ग्राम सभा से अनुमोदन कर सूची इस कार्यायल को प्राप्त हुआ है।
दावा आपत्ति के लिए पात्र/अपात्र परिवारो के विस्तृत सूची कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़ के सूचना पटल पर चस्पा की गई है,इसके अतिरिक्त जिला के वेबसाईट www.Bemetara.gov.in पर भी अवलोकन किया जा सकता है।
प्रकाशित सूची में दर्शित परिवार के संबंध में किसी भी उम्मीदवार या किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो 23 फरवरी 2021 से 01 मार्च 2021 समय 05.00 बजे तक साक्ष्य के साथ कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़ में प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नही किया जावेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शासन द्वारा विभिन्न मान्यता प्राप्त शासकीय कर्मचारी संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों की जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक आज मंगलवार शाम को संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के दृष्टि सभाकक्ष में कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
श्री तायल की सहृदयता एवं उदारता के लिए विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाधीश ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को मुस्तैदी से ड्यूटी निर्वहन के लिए अपनी बधाई दी।
उन्होने कहा कि संकट की घड़ी मे स्वास्थ्य अमला दिन-रात मेहनत किए हैं। बैठक मे कर्मचारी संगठनों ने जिला मुख्यालय बेमेतरा मे कर्मचारी भवन के लिए भू-खण्ड आवंटन की मांग रखी। संयुक्त जिला कार्यालय मे आगंतुकों के लिए पेयजल का निदान करने की मांग पर कहा कि कलेक्टोरेट परिसर मे पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है।
इसके अलावा परामर्शदात्री समिति की बैठक नियमित रुप से आयोजित करने की मांग रखी गई। विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने कलेक्टोरेट मे ए.टी.एम मशीन की स्थापना लिफ्ट का संचालन चालू होने के लिए जिलाधीश के प्रति आभार प्रकट किया।
कलेक्टर ने कहा कि सभी शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी पहले अपने कत्र्तव्यों एवं दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कर्मचारी हितों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का नियमानुसार शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिलास्तर के अधिकारी समय-समय पर अपने विभाग में भी बैठक आयोजित कर कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें।
संयुक्त जिला कार्यालय परिसर (कलेक्टोरेट) बेमेतरा में वाहन चालकों के लिए आवंटित कक्ष को दूसरे संस्था को दिया गया है, उसे पुनः वाहन चालकों के लिए उपलब्ध कराया जाये, इस संबंध मे मांग रखी गई जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
सौहाद्रपूर्ण वातावरण में आयोजित बैठक में एजेण्डावार विभिन्न विभागों में लंबित पदोन्नति, क्रमोन्नति, समय-मान वेतनमान, अनुंकम्पा नियुक्ति, अर्जित अवकाश, पेंशन प्रकरण, चिकित्सा सहायता, विभागीय जांच, वार्षिक वेतन वृद्धि आदि के संबंध में चर्चा की गई। इसके अलावा पे-स्लिप, समय पर गोपनीय चित्रावली लिखा जाना, लघु वेतन कर्मचारियों को वर्दी का प्रदाय एवं सेवा पुस्तिका पासबुक का इंद्राज समय पर हो आदि विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में छ.ग. तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ, लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, लघु वेतन कर्मचारी संघ, शालेय शिक्षक संघ, राज्य कर्मचारी संघ, वाहन चालक संघ आदि के प्रतिनिधियों के अलावा अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, उप संचालक कृषि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, जलसंसाधन सहित मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि एवं जिले के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सचिवालय संभागायुक्त कार्यालय जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ (पी. एन. जी.) से प्राप्त पत्रों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के संबंध मे जानकारी ली। कलेक्टरने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों के सभी शिक्षकों का कोविड टेस्ट अनिवार्य रुप से करावाएं। कलेक्टर ने भू-अर्जन की गई जमीन का मुआवजा राशि दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री तायल ने जिले के प्रत्येक विकासखण्ड मे 10-10 बाड़ी विकसित करने के निर्देश दिए साथ ही उद्यान विभाग के सहायक संचालक को वर्मी कम्पोष्ट खाद खरीदने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने जनपद पंचायत के सीईओं को निर्देशित किया की वर्तमान एवं पूर्व सरपंचों से शासकीय राशि की बकाया वसूली के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी के जरिए आर.सी.सी. जारी करें।
और बकाया वसूली मे प्रगति लायें। बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जनपद पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष में जल जीवन के अंतर्गत तकनीकी प्रशिक्षण एवं कार्यशाला संपन्न हुआ। कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एस.डी.ओ. ने कार्यशाला में उपस्थित पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत प्रत्येक गांव के प्रत्येक परिवार को मानक गुणवत्ता को शुद्ध पेयजल 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन निरंतर प्रदान किया जाना हैै।
इस मिशन में ग्राम पंचायतों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। जल जीवन मिशन के उद्दश्यों की पूर्ति में यह आवश्यक है कि हम सबको मिलकर जल के उचित प्रबंधन, रख-रखाव करना होगा।
उनके विभिन्न पहलुओं पर विचारों को आदान-प्रदान आवश्यक है, जिससे हमारे ग्राम पंचायत की पेयजल से संबंधित समस्या का स्थायी निराकरण हो सकें।
जनपद पंचायत में हुई जल जीवन मिशन तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला में जल जीवन मिशन को गति प्रदान करने जल का महत्व, अपव्यय, प्रबंधन, हर घर में नल कनेक्शन योजना को शुद्धिकरण के लिए हितग्राही का अंशदान, हितग्राही की भूमिका ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के कार्य एवं अधिकार तथा ग्राम निगरानी समिति के कार्य व अधिकार विषय पर विस्तार से चर्चा की गई है।
इस दौरान जल जीवन मिशन में ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव के दायित्वों पर भी प्रकाश डाला गया है। स्कूल, आंगनबाड़ी एवं गांव में निर्मित शासकीय भवनों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के संबंध में विस्तार से रनिंग वाटर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सम्पूर्ण जानकारी दी गई साथ ही इस कार्यशाला में पानी की गुणवत्ता फिल्ड टेस्ट कीट के माध्यम से परीक्षण कर प्रशिक्षण दिया गया।
आयोजित कार्यशाला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्गेश कुमार वर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एस.डी.ओ. विप्लव घृतलहरे, रवि कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एस. आर. नारनौरे उपअभियंता उपखण्ड बेमेतरा उपस्थित रहे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शासन द्वारा विभिन्न मान्यता प्राप्त शासकीय कर्मचारी संगठनों की जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक मंगलवार 23 फरवरी 2021 को अपरान्ह 4ः00 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित होगी। जिले के सर्व विभाग प्रमुख अधिकारियों को पिछली बैठक का पालन प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शासकीय उ.मा. विद्यालय मोहगांव विकासखण्ड साजा जिला बेमेतरा में स्काउट गाइड के जन्मदाता लार्ड राबर्ट स्टीफेंसन स्मिथ बेडेन पाॅवेल व लेडी बेडेन पावेल के जन्म दिवस को विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना व स्वच्छता अभियान व रंगोली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे श्रीमती मधुलिका तिवारी जिला शिक्षा अधिकारी, सुश्री नीलिमा गड़करी वि.ख. शिक्षा अधिकारी एवं ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती दुर्गेश पारस साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री महेश कुमार साहू, श्रीमती रजनी रेड्डी, जिला सचिव सत्यनारायण साहू, जिला संगठन आयुक्त श्री धनुष सिन्हा, विकासखंड सचिव श्री अमित क्षत्रि, श्री माखन लाल वर्मा, श्री हीरउ राम ध्रुव, श्री रेवा राम साहू, श्री परमेश्वर साहू, श्री ईश्वर साहू, श्री बनवली प्रसाद चेलक, संस्था के प्राचार्य श्री एस के चिंतारे एवं स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती तिवारी ने स्काउट गाइड को कल के भविष्य की जवाबदेही, अनुशासन एवं सेवाभाव की भावना से प्रेरित होकर निरन्तर कार्य करने की प्रेरणा दी।इस प्रार्थना सभा में शास. उ.मा. विद्यालय मोहगांव, शासकीय हाई स्कूल परसबोर्ड, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक साजा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या देवकर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तेंदुआ, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक साजा लगभग 215 स्काउट गाइड स्काउट गाइड रोवर दीपक साहू, नंदकुमार सिन्हा एवं स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा शासकीय हाई स्कूल कोदवा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजामोहगांव का भी निरीक्षण किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत कक्षा पहली से आठवी तक शालाओ में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चो की चिन्हांकन में आ रही समस्याओ के निराकरण एवं उनके शिक्षण प्रशिक्षण हेतु सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के लिए 17 से 20 फरवरी 2021 तक विकासखंड स्तर पर दो दिवसीय ऑनलाइन (वर्चुअल) वातावरण निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त ऑनलाइन कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ के शिक्षको को निम्नाकिंत विषय वस्तु-समावेशी शिक्षा की गतिविधियां ,चिन्हांकन चेक लिस्ट, दिव्यांग बच्चो से व्यवहार के तरीके, दिव्यांगता के प्रकार, नई शिक्षा नीति एवं समावेशी शिक्षा की अवधारणा, निःशक्तजन अधिकार अधिनियम 2016, दिव्यांगजनो के जीवन को बेहतर बनाने की कवायद पर प्रशिक्षण दिया गया। वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में प्रतिभागियो की भौतिक उपस्थिति संभव नही है जिस कारण से कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया।
वातावरण निर्माण कार्यक्रम में जिले के जिला मिशन समन्वयक श्री कमोद सिंह ठाकुर, सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री कमलनारायण शर्मा, समावेशी शिक्षा प्रभारी श्रीमती रेणुका चैबे एवं मास्टर ट्रेनर श्रीमती रजनी देवांगन, सुश्री गंगा प्रसाद, श्रीमती सरिता सतनामी एवं श्री चंद्रकांत वर्मा ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन कार्यक्रम में सम्मिलित हुऐ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम अन्तर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आज कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित की गई। जिलाधीश ने डीईओ को निर्देश दिए हैं कि स्कूलों के सभी शिक्षकों का कोविड टेस्ट अनिवार्य रुप से करवायें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस. के. शर्मा ने बताया कि पहला डोज लगने के बाद दूसरा डोज लगाया जाना जरुरी है, तभी टीका कारगर होगा। उन्होने बताया कि गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को टीका नही लगाया जाना है। इसके अलावा कोविड पाॅजिटिव का इलाज जारी है, उन्हे स्वस्थ होने के उपरान्त ही कोरोना का टीका लगाया जायेगा।
बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के वैक्सिनेशन का लक्ष्य 5521 के विरुद्ध 4856 हासिल कर लिया गया है जिसका प्रतिशत 88 है। फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रथम खुराक 16 जनवरी 2021 से प्रारंभ हुई है। जिसका दूसरा डोज 28 दिन के बाद लगाया जाना है।
कोविड टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है जिसके तहत पुलिस राजस्व नगरीय निकाय के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के टीकाकरण का कार्य शुरु हो गया है। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान समय मे कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण प्रभावी उपाय है।
जिन अधिकारी/कर्मचारियों और फ्रंटलाईन वारियर्स का टीकाकरण के लिए नम्बर आया है वे अनिवार्य रुप से टीका लगवायें। सीएमएचओ डाॅ. शर्मा ने कहा कि कोविड-19 वैक्सिन पुरी तरह सुरक्षित और असर कारक है। कोविड-19 की टीकाकरण से घबराने का जरुरत नही है।
संबंधित अधिकारी/कर्मचारी जिनका नाम कोविड पोर्टल पर पंजीकृत है वे संबंधित टीकाकरण स्थल पर जाकर जरुर टीका लगवायें। समाज व घर परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण बहुत आवश्यक है। कोविड से बचने के लिए दो गज की दूरी, हाथ साबुन से धोना तथा मास्क पहनना आवश्यक है तभी इसके संक्रमण से बच सकते हैं।
बैठक मे जिला कार्यक्रम अधिकरी म.बा.वि. बिद्याधर पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी/बी एम ओ खण्डसरा (बेमेतरा) डाॅ. शरद कोहाडे़, जिला मितानिन समन्वयक श्रीमती अल्का दुबे, बीएमओ बेरला डाॅ. जितेन्द्र कुंजाम, साजा डाॅ. ए के वर्मा, नवागढ़ डाॅ. आशीष वर्मा, ए एस ओ सुनील तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। - 'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'गुरु रुद्र कुमार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने किया रेट्रोफिटींग कार्य का शिलान्यास
बेमेतरा : -प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्राम उद्योग मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार आज बेमेतरा जिले के बेरला विकासखण्ड के ग्राम सांकरा मे आयोजित संत शिरोमणी बाबा गुरुघासी दास जयंती महोत्सव मे मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुए और विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन, किया, साथ ही केबिनेट मंत्री सम्मान समारोह एवं मेला मड़ई कार्यक्रम मे भी शरीक हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा ने की। केबिनेट मंत्री श्री रुद्र कुमार ने लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अन्तर्गत 88 लाख रुपये की लागत से रेट्रोफिटींग कार्य हसदा, आनंदगांव लागत राशि 77 लाख 75 हजार का भूमिपूजन किया एवं बेरला कंडरका मार्ग (मुख्य जिला मार्ग) से मिडिल स्कूल सांकरा पहुंच मार्ग निर्माण लागत 20 लाख, बेरला कंडरका मार्ग (मुख्य जिला मार्ग) से सामुदायिक भवन सांकरा पहुंच मार्ग निर्माण लागत 20 लाख का लोकार्पण, मंत्री ने सांस्कृतिक मंच (चैरा) ग्राम सांकरा, सांस्कृतिक मंच हाई स्कूल के पास सांकरा का लोकार्पण किया और ग्रामीणों को अपनी शुभकामनाएं दी।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि बाबा गुरुघासीदास ने सम्पूर्ण मानव समाज मे सामाजिक समरसता, एकता प्रेम भाईचारा का संदेश दिया। उन्होने मनखे-मनखे एक समान का संदेश देकर सम्पूर्ण मानव जगत मे भेदभाव को दूर करने का प्रयास किया। जब पूरी दुनिया मे अशांति, बढ़ते आतंकवाद की समस्या के कारण बाबा गुरुघासीदास का शांति एवं सद्भाव का संदेश आज के समय मे भी और अधिक प्रासंगिक हो गये हैं। विधायक श्री आशीष कुमार छाबड़ा ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम आनंदगांव एवं सांकरा मे रेट्रोफिटींग कार्य के भूमिपूजन के लिए पीएचई मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। विधायक ने गुरुघासीदास जयंती समारोह एवं मण्डाई की ग्रामीणों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरा वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष बेरला श्री नवाज मो.मुशी खान, नगर पंचायत अध्यक्ष बेरला रासबिहारी कुर्रे, नगर पंचायत उपाध्यक्ष भारत भूषण साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़, सहित सर्वश्री खेदूराम बन्जारे, मोजी राम साहू, टीआर जनार्दन, रामेश्वर देवांगन, कुलेश्वर कुर्रे, ओनी महिलांग, दीपक मिरी, श्रीमती उषा सोनवानी, श्रीमती भूपेश्वरी राय सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष से रायपुर एवं बिलासपुर में खेल अकादमी हेतु चयन के लिए जिला स्तरीय चयन परीक्षण 18 फरवरी 2021 को शासकीय उच्चतर माध्य.विद्याालय जेवरा में तीरंदाजी एवं हाॅकी का तथा 19 फरवरी 2021 को एलंस पब्लिक स्कूल बेमेतरा में एथलेटिक्स का दो दिवसीय आयोजित किया गया।
जिला स्तरीय चयन समिति के प्रशासनिक अधिकारी श्री ज्योति सिंह संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा के उपस्थिति में प्रतिभागियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया।चयन परीक्षण में जिले के सभी विकासखण्डों से 09 से 17 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं ने परीक्षण में सम्मिलित होकर मोटर एबिलिटि टेस्ट जिसमें उंचाई वनज वर्टिकल जम्प शटलरन, 30मीटर फ्लाईटस्टार्ट बालथ्रों एवं 800 मीटर दौड का परीक्षण किया गया। इसके पश्चात् स्कील टेस्ट अंतर्गत खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
जिला स्तरीय चयन ट्रायल में श्री नागेश्वर तिवारी खेल अधिकारी, श्री अरूण पाल एथलेटिक्स कोच, श्री मृत्यंजय शर्मा तीरंदाजी कोच, श्री जवारलाल कुर्रे हाॅकी कोच, श्री उपेन्द्र सेंगर, श्री खेमलाल साहू, श्री भूपेन्द्र वैष्णव, श्री पी.एस राजपूत, श्री चोवाराम मधुकर श्री सोमप्रभ श्रीवास सुश्री उमा जाटव श्रीमति शिक्षा भोई श्री मोहन लाल कोसरे आदि के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी द्वारा कल शुक्रवार को शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल, नवागढ़, एवं शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल झाल विकासखण्ड नवागढ़ का निरीक्षण किया गया। श्री सुनील तिवारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं श्री खिरामन वर्मा एम.आई.एस.प्रशासक भी जिला शिक्षा अधिकारी के साथ उपस्थित थे।
डी.ई.ओ. श्रीमती तिवारी झाल संकुल में ‘‘इतना तो मेरे बच्चे कर ही सकते हैं’’ कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसीय सरल प्रशिक्षण में भी सम्मिलित हुईं तथा प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को कक्षा पहली से कक्षा 8वीं तक के बच्चों के आंकलन एवं ‘‘इतना तो मेरे बच्चे कर ही सकते हैं’’ के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने हेतु आवश्यक निर्देश दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन दिवस था।
शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल झाल के निरीक्षण के दौरान श्री सुरेश कुमार वर्मा 19 फरवरी को तथा मनीषा बंजारे ग्रंथपाल 18 एवं 19 फरवरी 2021 को बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। संस्था के प्राचार्य को अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल नवागढ़ में सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित पाए गए। विद्यालय एवं परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषप्रद नहीं होने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य को स्चछता पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। डी.ई.ओ. श्रीमती तिवारी ने विद्यालय का संचालन प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक करने हेतु भी उपस्थित प्राचार्य को निर्देशित किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं कृषि मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक
बेमेतरा : प्रदेश के महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री एवं बेमेतरा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, प्रदेश के कृषि पशुपालन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज शनिवार को यहां जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो आम लोगों को इसका लाभ मिले मुख्य मंत्री के ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’’ का सपना साकार हो सके।केबिनेट मंत्री श्री चौबे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप सुराजी गांव योजना नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी का ग्रामीण क्षेत्र मे बेहतर क्रियान्वयन हो ताकि इसका लाभ लोगों को मिले इस दिशा मे अधिकारी परस्पर ताल-मेल बनाकर काम करें।
केबिनेट मंत्री द्वय ने बारी बारी से विभाग वार प्रदेश सरकार द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जानकारी ली। कृषि मंत्री श्री चौबे ने कहा कि गौठान को आजीविका ठौर के रुप मे विकसित करें और महिला स्व-सहायता समूह को गौठान की गतिविधियों से जोड़े जिससे समूह आत्मनिर्भर हो सके।इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे, विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा ,कलेक्टर श्री शिव अनन्त तायल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ,अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, जिला पंचायत सी ई ओ श्रीमती रीता यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
कृषि मंत्री श्री चौबे ने कृषि विभाग के उप संचालक से हाल ही मे जिले मे हुई बेमौसम बारिश के कारण रबी फसल के नुकसान के संबंध मे जानकारी ली अधिकरी ने बताया कि जिले मे तेज बारिश नही हुई है, इस कारण फसल को नुकसान नही हृआ है। बारिश गेंहू के लिए लाभदायक है। कृषि मंत्री ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए जिले के स्वास्थ्य विभाग को मुस्तैदी से ड्यूटी निर्वहन के लिए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी मंत्री ने कहा कि संकट की घड़ी मे स्वास्थ्य अमला जिसमें डाॅक्टर से लेकर वाहन चालक एवं वार्ड ब्वाय एवं भृत्य तक दिन रात मेहनत किये हैं वे बधाई के पात्र हैं।
बैठक मे जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि जिले मे गौठान निर्माण के 362 कार्य स्वीकृत हुए हैं इनमे 175 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। जिले के सभी चार विकासखण्डों मे एक-एक आदर्श गौठान भी तैयार किया गया है। जिले मे नाला बंधान के 254 कार्य पूर्ण कर लिये गये है। चारागाह विकास के कार्य जारी है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने जिले मे कुपोषण दूर करने के लिए रेडी-टू-ईट, गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को गरम पौष्टिक भोजन के संबंध मे जानकारी ली।
प्रभारी मंत्री एवं कृषि मंत्री ने खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए की वास्तविक एवं जरुरतमंद लोगों को किफायती चावल योजना का लाभ मिले और बीपीएल श्रेणी के लोग जिनका राशन कार्ड नही बना है उसे तैयार करें। समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत सामाजिक सुरक्षा पंेशन योजना की राशि का समय पर वितरण, दिव्यांग जनों को बैटरीयुक्त सायकल 100 नग और आवश्यकता है, इस दिशा मे कार्य करें।
कृषि मंत्री ने कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा एवं उद्यानिकी विभाग बेमेतरा के सहयोग से जिले के सभी चार विकासखण्डों मे 10-10 नग बाड़ी विकसित करने के निर्देश दिए। बैठक मे किसानों को विद्युत पम्प कनेक्शन के संबंध मे जानकारी ली गई।
कलेक्टर श्री तायल ने कहा कि विभागीय अधिकारी परस्पर समन्वय से कार्य करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचायें। इसके अलावा बैठक मे जलसंसाधन, उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, आदिमजाति कल्याण विभाग, लोक निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सहकरिता, मछली पालन, आबकारी, खनिज अदि विभागों की समीक्षा की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज शासकीय कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र मोहगांव (साजा) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित आधारभूत सुविधाओं जैसे-शैक्षणिक कक्ष, पुस्तकालय, प्रयोगशाला आदि का निरीक्षण किया।
तथा महाविद्यालय के कृषि यत्रों एवं उपकरणों के कार्यविधि एवं उपयोगिता के संबंध मे जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होने काॅलेज परिक्षेत्र मे हो रहे मनरेगा के कार्याें के प्रगति का मुआयना किया।तथा परिक्षेत्र मे हो रहे चना, धनिया, मेथी, हल्दी आदि फसलों के बीजोत्पादन कार्यक्रम का भ्रमण किया साथ ही नवनिर्मित प्लग टाइप नर्सरी के अधोसंरचना का अवलोकन किया एवं इसके उपयोगिता पर चर्चा करते हुए इन संरचनाओं मे तैयार की जाने वाली सब्जी, फलदार पौधों एवं सजावटी पौधों के संबंध मे अवलोकन कर जानकारी ली।
कलेक्टर ने कहा कि कृषि प्रधान बेमेतरा जिले मे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधन केन्द्र का अधिक से अधिक लाभ किसानों को मिले इस दिशा मे कार्य करें।इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. डी.एस ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा आशुतोष चतुर्वेदी, कृषि वैज्ञानिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने ली मोहगांव मे राजस्व अधिकारियों की बैठक
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। आज शुक्रवार को कृषि महाविद्यालय मोहगांव (साजा) मे आयोजित बैठक मे विवादित, अविवादित नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, के प्रकरणों का तहसीलवार जानकारी लेकर समीक्षा की।
उन्होने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, कृषि महाविद्यालय के डीन डाॅ. डी.एस. ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा-दुर्गेश कुमार वर्मा, बेरला-संदीप ठाकुर, नवागढ़-श्रीमती रश्मि ठाकुर एवं जिले के सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री तायल ने स्पष्ट किया कि नामांतरण के पुराने प्रकरण आगामी तीन माह के भीतर तथा बंटवारे के प्रकरण छह माह तक हर हाल में निराकृत करें। सीमांकन प्रकरणों के निराकरण के लिए हल्का पटवारीवार सूचीबद्ध कर लें और आगामी बैठक तक लंबित प्रकरणों का निराकरण कर लिया जावे। जिले मे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कम है, इसकी जांच कर प्रकरण दर्ज करें और नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। डायवर्सन के प्रकरणों मे नगर तथा ग्राम निवेश एवं वन विभाग से एनओसी लंबित है ऐसे प्रकरणों की सूची प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने कहा कि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत सभी लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर लिया जावे। राजस्व अधिकारी मानवीय सहानुभूति बरत कर पीड़ितों को शीघ्र लाभ पहुँचाने की दिशा मे कार्यवाही करें।इस दौरान उन्होंने विभिन्न राजस्व प्रकरणों पर सिलसिलेवार समीक्षा की। बैठक मे 11वीं कृषि संगणना जुलाई 2021 से प्रारंभ की तैयारी हेतु क्षेत्रीय अभिलेख खसरा, बी-1 का अद्यतीकरण एवं रबी गिरदावरी कार्य का समय पर पूर्ण कर आॅनलाईन दर्ज करना की समीक्षा की।
बैठक के दौरान ई-कोर्ट मे दर्ज प्रकरण की समीक्षा, नगरीय क्षेत्रों के अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन/आबंटन एवं भू-भाटक मद की वसूली, शासकीय विभागों को भूमि आबंटन प्रकरणों की जानकारी, नगरीय क्षेत्रों मे रियायती एवं गैर रियायती दर मे आबंटित भूमि को फ्री होल्ड करना, राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण, नजूल पट्टा निर्माण, राजस्व प्रकरणों का निराकरण-नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, बटांकन, अतिक्रमण हटाने की कार्यचाही डायवर्सन भू-अर्जन की समीक्षा की। राजस्व मद की वसूली-भू-राजस्व, पंचायत उपकर, शाला उपकर, परिवर्तित भूमि का लगान वसूली, नजूल प्रीमियम के संबंध मे जानकारी लेकर इस कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले मे इस खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 मे कुल 102 सहकारी समितियों के 113 उपार्जन केन्द्रों में एक लाख 26 हजार 501 कृषकों के एक लाख 60 हजार 970.27 रकबे मे कुल एक लाख 9 हजार 798.58 लाख राशि का 5 लाख 87 हजार 608.92 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है, जिसका समस्त भुगतान आॅनलाईन कृषकों के खाते मे कराया गया है।
खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल ने बताया कि संग्रहण केन्द्रों और मिलरों के धान खरीदी केन्द्रों से उठाव पश्चात 2 लाख 94 हजार 336.73 मीट्रिक टन मात्रा मे धान उपार्जन केन्द्रों में शेष हैं।शेष धान के सुरक्षा हेतु एवं उचित रख रखाव हेतु जिला के 102 अधिकारियों को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है एवं 113 अधिकारियों को ब्लाॅक स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है, साथ ही खाद्य, राजस्व एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को उनके प्रभार क्षेत्र के अन्तर्गत सतत् भ्रमण कर धान सुरक्षा हेतु समस्त उपाय सुनिश्चित कराया जा रहा है।
इस वर्ष योजनानुसार भारतीय खाद्य निगम द्वारा 40 लाख मीट्रिक टन चावल लेने के स्थान पर मात्र 24 लाख मीट्रिक टन चावल लेने के कारण राज्य तक 20.78 मीट्रिक टन धान का निराकरण योजना लंबित है जिसमें बेमेतरा जिले के कुल उपार्जित धान मे से 440017 मीट्रिक टन की योजना लंबित है, जो जिले के कुल उपार्जित धान का 74.9 प्रतिशत होता है।
कलेक्टर श्री शिव अनंल तायल ने समस्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों एवं खाद्य, राजस्व एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को धान सुरक्षित रखने हेतु पूरे स्टेको मे केप कव्हर लगवाना समुचित ढाॅल अनुसार नाली निर्माण कर असामयिक वर्षा से पानी निकासी पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों से धान की कस्टम मिलिंग मे तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी एवं समस्त समिति प्रबंधक को भी निर्देशित किया गया है कि आने वाले कार्य योजना तक धान को सुरक्षित एवं गुणवत्ता पूर्ण रखें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारत सरकार द्वारा सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम (सुमन) प्रारंभ किया गया है। जिसका लक्ष्य गर्भवती महिला को आश्वस्त सुरक्षित मातृत्व उपलब्ध कराना है, जिसमंे महिला का गर्भावस्था के दौरान व प्रसव पश्चात् निशुल्क एंबुलेंस सेवा, दवाईयां तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करना शामिल है। साथ ही नवजात बच्चों को भी दवाईयां, एंबुलेंस सेवा आदि स्वास्थ्य सेवाआंे की निशुल्क उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना है।
जिले मे सुमन कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष कलेक्टर बेमेतरा श्री शिव अनंत तायल को बनाया गया है।समिति के सदस्य सचिव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के. शर्मा को बनाया गया है, एवं समिति के सदस्यों मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री होरी सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. वन्दना भेले, जिला अयुर्वेद अधिकारी डाॅ.स्मिता श्रीवास्तव, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बी.डी.पटेल, कार्यपालन अभियंता (पीएचई) श्री जीएन रामटेके, सहायक आयुक्त अदिवासी विभाग मेनका चन्द्राकर, परिवहन विभाग अधिकारी विवेक सिन्हा, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री सी.एल. लोन्हारे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी, जिला सलाहकार श्रीमती शोभिका गजपाल, अस्पताल सलाहकार जिला चिकित्सालय श्रीमती आरती दत्त, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन अब्दुल कलाम, डेवलपमेंट पार्टनर डाॅ. बालु मोटे शामिल हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेेमेतरा : पिछले 2-3 दिनों से मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने छत्तीसगढ़ के मैदानी भागों के लिए मौसम संबंधित पूर्वानुमान जारी की है। इसके अनुसार बालौद, रायपुर, दुर्ग, धमतरी एवं गरियाबंद जिलों में वायु की गति सामान्य से अधिक होगी।
वायु की रफ्तार 5 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है। इसके साथ ही इन मैदानी भाग में आने वाले 3 से 4 दिनों में हल्की वर्षा का भी पूर्वानुमान है। परिस्थिति को देखते हुए रबी फसल के लिए किसानों को जरूरी सलाह दी गई है।
जारी सलाह के अनुसार वर्तमान में होने वाली हल्की वर्षा गेहूँ फसल के लिए लाभदायक है, अतः पानी गिरने पर सिंचाई न करें। रबी फसल के अंतर्गत आने वाले चना एवं अन्य दलहन फसलों में कीड़े मकोड़े इत्यादि लगने की संभावना है।
इसको देखेते हुए मौसम साफ होते ही अनुशंसित कीटनाशकों का उपयोग करें। चने में इल्लियों के नियंत्रण हेतु प्रोफेनोफास एवं साइपरमेथ्रिन मिश्रित कीटनाशक 400 मि.ली. प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में घोल कर छिड़काव करंे।
बादल छाए रहने के कारण धान की फसल में इल्लीयों का प्रकोप बढ़ सकता है इसलिए इसकी सतत् निगरानी करते रहे। इल्ली के प्रारम्भिक नियंत्रण हेतु एकीकृत कीट प्रबंधन जैसे फीरोमोन प्रपंच, प्रकाश प्रपंच या खेतों में किटहारी पक्षियों की खेती में सक्रियता बढ़ाने हेतु टी या वाय आकार की लकड़ियां 20-25 नग प्रति हेक्टर की दर से अलग-अलग स्थानों में लगाएं। सरसों फसल में माहू (एफिड) कीट की शिशु और वयस्क दोनों ही हानिकारक अवस्थाएं है।
इस कीट की अधिक प्रकोप होने पर नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. 250 मि.ली. प्रति हेक्टेयर की दर से घोल बनाकर 10-15 दिन के अंतराल पर आवश्यकतानुसार दो से तीन बार छिड़काव करें। सरसों फसल में निचली पत्तियों पर रोग के लक्षण दिखाई देने पर मेटालेकिसल एक ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें। रोग की तीव्रता के अनुसार 10-12 दिन बाद एक छिड़काव और किया जा सकता है।
सूरजमुखी फसल में पहली सिंचाई फसल बोने के 35-40 दिन बाद देना चाहिए एवं पहली सिंचाई के समय नत्रजन की शेष मात्रा डालनी चाहिए। पत्तियों पर भूरा धब्बा रोग दिखने पर ताम्रयुक्त फफूंदनाशी 3 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें। जिन किसानों ने खरीफ फसलों का भंडारण सही से नहीं किया है वे अपनी फसलों को तथा अगले वर्ष उपयोग में आने वाले बीज की सुरक्षा करें।
रबी तिलहनी फसलों में कीड़े-मकोड़ें की वर्तमान मौसम को देखते हुए अधिक प्रकोप होने की संभावना को देखेते हुए अनुशंसित कीटनाशकों का उपयोग करें। साफ मौसम में निंदाई कर भी सकते है। दलहनी फसलों में पीला मोजेक रोग दिखाई देने पर रोगग्रस्त पौधों को उखाड़ कर नष्ट कर दें तथा मेटासिस्टाक्स या रोगोर कीटनाशक दवा एक मि.ली. या एक लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
दलहनी फसलों में उकठा (विल्ट) रोग दिखाई देने पर सिंचाई न करें अथवा स्प्रिंकलर द्वारा सिंचाई करें। बादल छाए रहने के कारण साग-सब्जियों में एफीड (मैनी) एवं भटा में फल एवं तनाछेदक लगने की संभावना को देखते हुए प्रारम्भिक कीट नियंत्रण हेतु एकीकृत कीट प्रबंधन का प्रयोग जैसे फीरोमोन प्रपंच, प्रकाश प्रपंच या खेतों में पक्षियों के बैठने हेतु खूंटी लगाना लाभकारी होगा। केला के पौधे में फूल आने की स्थिति में वर्तमान मौसम को देखते हुए पौधे को संरक्षित करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम कठौतिया मे श्रीमद् भागवत मे होंगे शामिल
बेमेतरा : प्रदेश के संसदीय कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट मंत्री श्री रविन्द्र चैबे शनिवार 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय बेमेतरा मे जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।
अपरान्ह 3ः00 से 4ः00 बजे जिला खनिज संस्थान न्यास परिषद (डीएमएफ) की बैठक मे शामिल होंगे। केबिनेट मंत्री श्री चैबे शाम 4ः00 बजे बेमेतरा से कार द्वारा प्रस्थान कर ग्राम कठौतिया (वि.स.नवागढ़) के लिए प्रस्थान करेंगे।शाम 4ः30 से 5ः30 तक ग्रात कठौतिया मे श्रीमती ममता चंद्राकर विधायक के निवास मे आयोजित श्रीमद् भागवत कथा मे शामिल होंगे। तत्पश्चात वे शाम 5ः30 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अनुपस्थित शिक्षकों को शो-काज नोटिश
बेमेतरा : राज्य शासन द्वारा हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए गये हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने कल शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल कुसमी, मोहरेंगा, बालसमुंद, भनसुली, शासकीय हाई स्कूल करंजिया का निरीक्षण किया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में शिक्षिका संगीता देवी व्याख्याता द्वारा 10.46 बजे विद्यालय में उपस्थित हुई तथा उन्हीं के द्वारा विद्यालय का ताला खोला गया। उपस्थिति पंजी के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि संगीता देवी व्याख्याता 16 एवं 17 फरवरी 2021 को बिना सूचना के अनुपस्थित थी।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री पी.एल.यदु व्याख्याता 15 से 17 फरवरी 2021 तक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। डाॅ. रीता तिवारी व्याख्याता 18 फरवरी 2021 को, श्री ओ.के.साहू व्याख्याता 15 से 17 2021 फरवरी तक, श्री कमलेश सिंह व्याख्याता, श्रीमती रेणुका अग्रवाल शिक्षक एवं श्री संतोष वैष्णव सहा.शिक्षक 18 फरवरी 2021 को बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए।
शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल मोहरंेगा के प्रभारी प्राचार्य श्री सी.एल.शर्मा निर्धारित विद्यालयीन समय से विलम्ब से 11.30 बजे विद्यालय में उपस्थित हुए। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती तिवारी द्वारा उन्हें विद्यालयीन समय में विद्यालय में उपस्थिति हेतु निर्देशित किया गया।
श्रीमती देव कुमारी साहू व्याख्याता 16 से 18 फरवरी, श्री बिरेन्द्र कुमार पटेल व्यायाम शिक्षक 17 एवं 18 फरवरी को बिना सूचना के अनुपस्थित थे। शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल बालसमुंद पाठकान के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि 17 फरवरी को विद्यालय के 11 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित थे तथा निरीक्षण दिनांक को भी शाला लगने के समय पर 10 शिक्षक अनुपस्थिति पाए गए। शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल भनसुली में सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित पाए गए तथा कक्षाओं का संचालन होता पाया गया।
शासकीय हाई स्कूल नवागांव (क) में विद्यालय भवन को साफ-सुथरा रखने तथा रख-रखाव के लिए किए गए प्रयासों की जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रशंसा की तथा उपस्थित शिक्षकों के द्वारा कक्षाओं के संचालन के लिए प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने बच्चों से भी आगामी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में चर्चा की।डी.ई.ओ. श्रीमती तिवारी ने समस्त अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया।