-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 परिशिष्ट-1 (पांच) के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा एक विपत्तिग्रस्त परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला विकासखण्ड के ग्राम-भिलौरी निवासी गणेश्वरी साहू की आग मे जलने से होने पर परिजन लेखूराम साहू को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कोरोना संक्रमण के मामलों मे गिरावट के बाद एक बार फिर दुनियाभर मे इसके मामलों मे वृद्धि होने लगी है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कोरोना से बचाव और प्रसार को रोकने के लिए कोविड-19 प्रभावित सभी लोगों को अपने पिछले दिनो मे मिलने-जुलने वाले प्राथमिक कॉन्ट्रैक्ट की जानकारी अनिवार्य रुप से देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा हैं कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए यह जरूरी हैं कि कोरोना प्रभावित लोेंगो के काॅन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग का कार्य पूर्व सावधानी और प्रभावी रूप से किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। जिलाधीश ने कहा कि कोविड टीकाकरण के बाद भी नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क धारण करना आवश्यक है। यह समझना सबसे बड़ी भूल होगी कि महामारी खत्म हो गई है।
कलेक्टर ने कोरोना संक्रमित क्षेत्र में नियमित रूप से सेनेटाइजेशन करने को कहा है तथा शासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ नागरिकों से अपील की हैं कि वे कोरोना नियंत्रण के लिए निर्धारित सामाजिक आचरण और कोरोना संबंधी नियमों का पालन स्वयं करें और दूसरों को भी कराये। इन नियमों का पालन नहींे करने वालों पर कड़ी कार्रवाई किया जायेगी।
जिलाधीश ने कहा है कि कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के लिए यह बेहद जरूरी है कि करोना प्रभावित लोग पिछले दिनों में अपने किन- किन रिश्तेदारों ,घर -परिवार के लोगों, ऑफिस , व्यापार, यार -दोस्तों से मिले हैं उनकी सूची अनिवार्य रूप से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग टीम को उपलब्ध करें । इससे उनके ऐसे आत्मीयजन, प्रियजनऔर अपने लोगों के बीच कोरोना वायरस को रोकने और उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा करनें में सहायता मिलेगी ।
कलेक्टर श्री तायल ने अधिकारियो को यह भी निर्देशित किया है कि ऐसे लोग जो जानबूझकर या लापरवाही से ऐसी जानकारी को नहीं देते हैं या छुपाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें । उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के न्यूनतम 15 प्राथमिक कॉन्टेक्ट लोगों की सूची बनाई जाती है जिससे इन लोगों की भी जांच की जा सके और उनमें करोना पाए जाने पर उनका भी तत्काल ईलाज किया जा सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री शिव अनंत तायल ने जिले मे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रभावशील भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता के धारा 144 के अन्तर्गत दुकानों एवं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खोलने एवं बन्द करने के समय निर्धारण सहित संचालन के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये है। कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी कार्यालय द्वारा कल 30 मार्च को जारी आदेश के अनुसार भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) नियंत्रण के संबंध में पूर्व में लागू अधिकांश प्रतिबंधों में समय-समय पर स्वतः छूट प्रदान की गयी थी। उपरोक्त आंशिक प्रतिबंधों संबंधी आदेशों की समीक्षा की गई, जिसमें वर्तमान में कोरोना पाॅजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के फलस्वरूप जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक स्तर पर पूर्व में अधिरोपित प्रतिबंधों/शर्तो का कढ़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु इस कार्यालय के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 1973 की धारा 144 प्रभावशील की गयी है 24 मार्च 2021 के द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये थे।
जिले में प्रभावशील धारा 144 के परिपेक्ष्य में समस्त नगरीय निकायों/नगर पालिका बेमेतरा के सीमा क्षेत्र के भीतर स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालन का समय प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक, रेस्टोरेन्ट होटल ढाबा मे केवल प्रातः8ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक, रेस्टोरेंट होटल ढाबा से केवल टेक-अवे (पार्सल) एवे होम डिलीवरी रात्रि 11ः30 बजे तक निर्धारित किया किया गया है।
पेट्रोल पम्प एवं मेडिकल स्टोर्स नियंत्रण से मुक्त रहेंगे। सभी दुकानों के सामने दुकानदारों को स्वयं फ्लैक्स छपवाकर दुकानों के खुलने एवं बंद करने के समय सीमा को प्रदर्शित करना होगा। सभी व्यापारियों/कर्मचारियों/ग्राहकों को मास्क पहनना अनिर्वाय होगा। समस्त व्यापारिक गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिर्वाय होगा। सभी व्यवसायियों को अपने दुकान/संस्थान में विक्रय हेतु मास्क रखना अनिर्वाय होगा, ताकि बिना मास्क पहने खरीददारी करने के लिए आये ग्राहकों को सर्वप्रथम मास्क का विक्रय/वितरण किया जावे एवं तत्पश्चात अन्य वस्तुओं/सेवाओं का विक्रय किया जावे। प्रत्येक दुकान/संस्थान में स्वयं तथा आगंतुकों के उपयोग हेतु सैनिटाईजर रखना अनिर्वाय होगा, अगर किसी बाजार या अन्य किसी क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन घोषित हो जाता है तो उस क्षेत्र के समस्त व्यवसाय बंद हो जायेंगे एवं उस क्षेत्र में कंटेनमेंट जाने के समस्त नियमों का पालन करना होगा। यदि किसी व्यवसायी के द्वारा उपरोक्त शर्तो में से किसी एक या एक से अधिक शर्तो का उल्लंघन किया जाता है तो उसकी दुकान/संस्थान को तत्काल प्रभाव से 15 दिवस के लिए सील कर दिया जावेगा। -
बेमेतरा 30 मार्च 2021-बाल विकास योजना बेमेतरा अन्तर्गत 22 सेक्टरों मे आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पूरक पोषण आहार रेडी-टू-ईट निर्माण/प्रदाय हेतु सक्षम स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों से प्रस्ताव आमंत्रित किया गया था। जिसकी ग्रेडिंग एवं अभिलेखों के आधार पर चयन समिति द्वारा अंतिम वरीयता सूची तैयार किया गया है। उक्त अंतिम वरीयता सूची जिला कार्यालय के सूचना पटल तथा बेमेतरा जिले के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटसीजीडाॅटबेमेतराडाॅटजीओव्हीडाॅटइन (www.cg.bemetara.gov.in) पर देखी जा सकती है। अंतिम वरीयता सूची के आधार पर जिला कार्यालय मे 06 अप्रैल 2021 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत कक्षा पहली से आठवी तक शालाओ में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चो के शिक्षको का जिला स्तरीय पांच दिवसीय ऑनलाइन (वर्चुअल) 22 मार्च से 26 मार्च 2021 तक जिला परियोजना कार्यालय बेमेतरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त ऑनलाइन कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ के चयनित 80 शिक्षकांे को जिले के मास्टर ट्रेनर श्रीमती रेणुका चौबे (समावेशी शिक्षा प्रभारी) एवं श्रीमती रजनी देवांगन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में विशेष आवश्यकता वाले बच्चो की समस्याओं तथा उनकी शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर कर उनके शिक्षण/प्रशिक्षण को उपयोगी बनाने के लिए दिव्यांगतावार पाठ्यक्रम अनुकूलन, दिव्यांगतावार चिन्हांकन चेक लिस्ट तथा समावेशी शिक्षा का नियोजन एवं प्रबंधन की अवधारणा से अवगत कराने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में प्रतिभागियो की भौतिक उपस्थिति संभव नही है जिस कारण से कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया।उक्त पाठ्यक्रम अनुकलन कार्यक्रम में जिले के जिला मिशन समन्वयक श्री कमोद सिंह ठाकुर, सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री कमलनारायण शर्मा, ऑनलाइन के माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज एक आदेश जारी कर वर्तमान मे कोरोना महामारी के चलते भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशो एवं गाइडलाईन का पालन करते हुए, 28 मार्च को होलिका दहन एवं 29 मार्च 2021 को होली पर्व के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश वर्मा को बेमेतरा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रश्मि ठाकुर को साजा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री संदीप ठाकुर को बेरला एवं तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सुश्री रेणुका रात्रे को नवागढ़ अनुभाग क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक भीड़-भाड़ मे जाने से बचें। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरुर पहने सोशल डिस्टेंस का पालन करें।उन्होंने कहा कि कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन कर हम कोरोना के इस गंभीर संकट से बच सकते हैं। हमें और अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है।
18 से 42 वर्ष आयु समूह के लोगों की सामान्यतः प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होती है लेकिन इस बात की आशंका होती है कि ये कोरोना कैरियर बन जाएं और काफी लोगों तक संक्रमण फैला दें।इससे आपके परिवार के वृद्धजनों अथवा कम प्रतिरोध वाले लोगों को कोविड की आशंका होती है। इसलिए ऐसे आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर को मेंटेन करने की आवश्यकता है।
पुलिस कप्तान दिव्यांग कुमार पटेल ने कहा कि घर में यदि एक भी व्यक्ति पाजिटिव पाया जाता है तो अन्य व्यक्तियों को भी कोरोना होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति को तुरंत आइसोलेट कर देना चाहिए तथा पूरी तरह से होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करना चाहिए।
तीसरे बिन्दु पर बात करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के लक्षण पाये जाने पर तुरंत जांच करानी चाहिए। अभी तक हुई कोविड मौतों पर यह निष्कर्ष निकला है कि टेस्टिंग में विलंब कराये जाने के चलते मरीज की हालत गंभीर हुई। चैथे बिन्दु पर कलेक्टर ने कहा कि जांच में पाजिटिव आने पर चिकित्सकों के परामर्श का पूरी तरह से पालन करें।
यदि हास्पिटलाइजेशन या होम आइसोलेशन के लिए कहा जाता है तो चिकित्सक के निर्देश का पूरी तरह से पालन करें। इसके अलावा कलेक्टर ने कोविड संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा भीड़भाड़ वाली जगह में जाने से बचने का आग्रह भी किया।’
कलेक्टर ने जिले वासियों से प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील भी की। कहा कि यह पूर्ण रूप से सुरक्षित और प्रभावी टीका है, जिसके कोई भी विपरीत प्रभाव अभी तक सामने नहीं आए हैं। लिहाजा निर्भय होकर सभी नागरिक कोरोना का टीका लगवाएं तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी प्रोटोकाल का पालन करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने जारी किया आदेश
बेमेतरा : कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अब सार्वजनिक स्थलों में बिना मास्क या फेसकवर के पाए जाने पर 500 रूपए का अर्थदण्ड लगाने का निर्णय लिया है।राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इसके लिए महामारी रोग अधिनियम-1897 के तहत पूर्व में जारी अधिसूचना में संशोधन का आदेश जारी कर दिया हैः-जिसके तहत अब सार्वजनिक स्थलों में बिना मास्क या फेस कवर के पाए जाने पर लोगों से 500 रूपए अर्थदण्ड वसूला जाएगा, पूर्व में यह राशि 100 रूपए थी जिसे बढ़ाकर अब 500 रूपए कर दिया गया है।कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों से मास्क लगाकर ही अपने घरों से बाहर निकलने, मास्क लगाने, सोशल और फिजिकल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करने और थोड़ी-थोड़ी देर में अपने हाथों को साबुन से धोते रहने की पुनः अपील भी की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : वर्तमान समय मे कोरोना संक्रमण के फैलाव को ध्यान मे रखकर उस पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष श्री शिव अनंत तायल ने आज शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली।
जिलाधीश ने कोविड-19 के सेम्पलिंग एवं वैक्सिनेशन कार्य की प्रगति की जानकारी ली। 45 वर्ष से अधिक आयु समुह के लोगों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए।श्री तायल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आरटीपीसीआर, एन्टीजन, टू-नाॅट टेस्ट के लक्ष्य अनुसार जांच पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस हेतु डोर टू डोर सर्वे कर लक्षणग्रस्त लोगों का कोविड जांच अनिवार्य रुप से कराने की बात कही।
बैठक मे डिप्टी कलेक्टर एवं कोविड-19 टीकाकरण के नोडल अधिकारी श्री संदीप ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस के शर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. वन्दना भेले, डीएचओ डाॅ प्रदीप कुमार घोष, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुपमा तिवारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक (मितानिन) अल्का दुबे एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य डाॅक्टर बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेंगे। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों मे कोरोना जांच कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने कहा कि सभी बीएमओ अपने विकासखण्ड के अन्तर्गत जनपद पंचायत सीईओ एवं बीईओ सहायक बीईओ से संमन्वय स्थापित कर उनके अधिनस्थ मैदानी अमले को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर ने होली पर्व के दौरान डाॅक्टरों की आपातकालीन ड्यूटी लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। बैठक के दौरान सीएमएचओ डाॅ. शर्मा ने बताया कि जिले मे 25 मार्च को कोरोना के 113 पाॅजिटिव प्रकरण पाये गये।
जिला बेमेतरा जिले मे अब तक कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम डोज 8016 व दूसरा डोज 6367 लगाया जा चुका है। उन्होने बताया कि 60 वर्ष से उपर के कुल 12178 व 45 से 59 वर्ष आयु समूह के कुल 1661 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।
डाॅ. शर्मा ने लोगों से अपील की है कि होली पर्व के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे न जायें, दो गज की दूरी मास्क है जरुरी नियम का पालन करें। समय-समय पर साबून से हाथ धोते रहें, सनेटाईसर का उपयोग करें। ताकि कोरोना का संक्रमण एवं फैलाव को रोका जा सके।
डाॅ. शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें और अधिक एहतियात बरतने की जरुरत है। लोग यह न समझें कि कोरोना टीका लगने के बाद हम सुरक्षित हैं बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : वर्तमान समय मे कोरोना संक्रमण के फैलाव को ध्यान मे रखकर उस पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष श्री शिव अनंत तायल ने आज शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली।
जिलाधीश ने कोविड-19 के सेम्पलिंग एवं वैक्सिनेशन कार्य की प्रगति की जानकारी ली। 45 वर्ष से अधिक आयु समुह के लोगों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए।श्री तायल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आरटीपीसीआर, एन्टीजन, टू-नाॅट टेस्ट के लक्ष्य अनुसार जांच पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस हेतु डोर टू डोर सर्वे कर लक्षणग्रस्त लोगों का कोविड जांच अनिवार्य रुप से कराने की बात कही।
बैठक मे डिप्टी कलेक्टर एवं कोविड-19 टीकाकरण के नोडल अधिकारी श्री संदीप ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस के शर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. वन्दना भेले, डीएचओ डाॅ प्रदीप कुमार घोष, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुपमा तिवारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक (मितानिन) अल्का दुबे एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य डाॅक्टर बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेंगे। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों मे कोरोना जांच कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधीश ने कहा कि सभी बीएमओ अपने विकासखण्ड के अन्तर्गत जनपद पंचायत सीईओ एवं बीईओ सहायक बीईओ से संमन्वय स्थापित कर उनके अधिनस्थ मैदानी अमले को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर ने होली पर्व के दौरान डाॅक्टरों की आपातकालीन ड्यूटी लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। बैठक के दौरान सीएमएचओ डाॅ. शर्मा ने बताया कि जिले मे 25 मार्च को कोरोना के 113 पाॅजिटिव प्रकरण पाये गये। जिला बेमेतरा जिले मे अब तक कोविड-19 टीकाकरण का प्रथम डोज 8016 व दूसरा डोज 6367 लगाया जा चुका है।
उन्होने बताया कि 60 वर्ष से उपर के कुल 12178 व 45 से 59 वर्ष आयु समूह के कुल 1661 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। डाॅ. शर्मा ने लोगों से अपील की है कि होली पर्व के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे न जायें, दो गज की दूरी मास्क है जरुरी नियम का पालन करें।
समय-समय पर साबून से हाथ धोते रहें, सनेटाईसर का उपयोग करें। ताकि कोरोना का संक्रमण एवं फैलाव को रोका जा सके। डाॅ. शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें और अधिक एहतियात बरतने की जरुरत है। लोग यह न समझें कि कोरोना टीका लगने के बाद हम सुरक्षित हैं बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल द्वारा बेमेतरा जिले में रंग पर्व होली के अवसर पर आगामी 29 मार्च 2021 दिन सोमवार को जिस दिन रंग खेला जाएगा उस दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
29 मार्च शुष्क दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण जिले में स्थित समस्त देशी-विदेशी मंदिरा एफ.एल.-1(घघ) सी.एस.-2(घघ), सी.एस.-2(घघ-कम्पोजिट) एवं मद्य भंडारण भण्डारागार बंद रहेगा।कलेक्टर ने पुलिस एव आबकारी अमले को सम्भावित मंदिरा विक्रय अड्डों पर सतत निगरानी और नियन्त्रण रखने के आदेश दिये है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी के तहत बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के ग्राम पलेनी, सोमईकला, देउरगांव के महिला समूह द्वारा गौठानों मे उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट को उद्यानिकी फसल लेने वाले कृषकों को विक्रय किया गया गौठान ग्राम पलेनी से 25.80 क्विं., सोमईकला से 17.40 क्विं., देउरगांव गौठान से 5 क्विं. वर्मी कम्पोष्ट का विक्रय सब्जी भाजी की खेती करने वाले कृषकों को किया गया क्षेत्र में वर्मी कम्पोष्ट की मांग कृषकों द्वारा किया जा रहा है, कृषक आगामी खरीफ में जैविक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु तैयारी कर रहे है।
आने वाले समय में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग में कमी होना संभावित है। कृषि विभाग द्वारा संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण के माध्यम से वर्मी कम्पोष्ट, हरी खाद, डी-कंपोजर, पीएसबी, रायजोबियम, एजेक्टोवेक्टर, गौमूत्र का प्रयोग करने हेतु कृषकों को प्रेरित किया जा रहा है, कृषक भी परिस्थिति अनुसार जैविक खेती करने की मंशा जाहिर कर रहे है।
इससे कृषकों को कम खर्च कर लाभ प्राप्त करने में सहयोग मिलेगा। जिले के अनेक महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा गौठानों मे वर्मी कम्पोष्ट के साथ-साथ लाल, पालक भाजी, चुकन्दर, पलाश फूल से गुलाल बनाकर विक्रय किया जा रहा है। जिससे समूहों का आत्मबल बढ़ रहा है एवं उन्हे आर्थिक लाभ मिल रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे से बीते दिनों उनके राजधानी रायपुर स्थित शासकीय निवास मे बेमेतरा जिले के स्वसहायता समूह द्वारा तैयार किये गये हर्बल गुलाल भेंट किया गया। बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम झालम की आदिवासी स्व-सहायता महिला समूह द्वारा तैयार किया गया हर्बल गुलाल उन्हे भेंट किया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अन्तर्गत होली पर्व को ध्यान मे रखते हुए हर्बल गुलाल तैयार किया गया है। कैबिनेट मंत्री श्री चौबे ने महिला समूह द्वारा तैयार किये गये हर्बल गुलाल की सराहना करते हुए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा :‘‘जहां चाह वहां राह’’ इस उक्ति को आदर्श मानकर बेमेतरा जिला के थानखम्हरिया तहसील के ग्राम ठेलका मे जय मां कर्मा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अन्तर्गत होली पर्व को ध्यान मे रखते हुए हर्बल गुलाल तैयार किया गया है।
कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करते हुए इस बार सादगीपूर्वक होली मनाई जायेगी। स्व-सहायता समूह द्वारा गोबर की धुप का निर्माण भी किया गया है। समूह से जुड़ी श्रीमती मीना मारकण्डे ने बताया कि समूह द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय मे हर्बल गुलाल का स्टाॅल बिक्री हेतु लगाया था।
अब तक 3800 रुपये की बिक्री हुई है। उन्होने बताया कि पलाश (टेशु) फूल, चुकन्दर, पालक, लालभाजी, गैंदा फूल का उपयोग कर हर्बल गुलाल का निर्माण किया गया है।पर्यावरण मैत्री उत्पाद निर्माण की दिशा मे समूह का बढ़ता कदम है। प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप सुराजी गांव योजना के अन्र्तगत गौठान ग्रामीण क्षेत्रों मे आजीविका केन्द्र के रुप मे उभर रहे हैं।
बेमेतरा तहसील के अन्तर्गत ग्राम झालम के सरस्वती स्व-सहायता महिला समूह एवं आदिवासी स्व-सहायता महिला समूह द्वारा भी हर्बल गुलाल तैयार कर बिक्री हेतु आज संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) परिसर मे स्टाॅल लगाया गया था। समूह से जुड़ी श्रीमती धनन्या नेताम ने बतया कि समूह द्वारा अब तक लगभग 3000 हजार रुपये का हर्बल गुलाल बेचा है।
इसी तरह बेलगांव की जय बजरंग स्वसहायता समूह द्वारा भी हर्बल गुलाल तैयार कर स्टाॅल लगाया गया। जिले के ग्राम-सरदा, सोंढ़, बिलई, चंदनू, बालसमुन्द, ओडिया, खाती, देउरगांव, केंहका, टीपनी एवं मोहतरा के स्व-सहायता समूह द्वारा भी हर्बल गुलाल तैयार किया गया है।
होली के दौरान केमिकल युक्त रंग-गुलाल मानव त्वचा को हानि पहुंचाते हैं ऐसे मे हर्बल गुलाल का उपयोग करगर माना गया है। हर्बल गुलाल के फायदे-स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नही बल्कि ठण्डक प्रदान करता है, आंखों मे चले जाने से काई जलन नही, हल्दी गैंदा, टेशु फूल, गुलाब चुकन्दर अनार जैसे प्राकृतिक पुष्प फलों से बने जैविक गुलाल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के अन्तर्गत श्रमिकों को 1 अप्रैल 2021 से प्रतिदिन 193 रुपये मजदूरी मिलेगी।भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के जिए राज्यवार प्रतिदिन मजदूरी की दर का राजपत्र मे प्रकाशन कर दिया गया है।
मनरेगा के तहत काम करने वाले अकुशल हस्त कर्मकारों हेतु छत्तीसगढ़ के लिए 193 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी तय की गई है। यह नई दर 1 अप्रैल 2021 से प्रभावी होगी।केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 190 रुपये मजदूरी दर निर्धारित थी। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए इसमें तीन रुपये की बढ़ोतरी की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खाद्य प्रतिष्ठानों में साफ सफाई रखने व अमानक खाद्य पदार्थ का विक्रय नही करने के दिए निर्देश
बेमेतरा : होली की त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार तथा अनुविभागीय अधिकारी सह अभिहीत अधिकारी श्री दुर्गेश वर्मा के मार्गदर्शन मंे खाद्य एवं औषधि प्रशासन, बेमेतरा (छ.ग.) की टीम द्वारा कल जिला बेमेतरा के अंतर्गत किराना दुकान, मिठाई दुकान, ढाबा, गन्ना जूस सेंटर का आदि का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
जिला बेमेतरा के अन्तर्गत फर्म अनिल स्वीट्स बेमेतरा से पेड़ा, फर्म सरस्वती स्वीट्स से मिक्चर, फर्म मुरारी स्वीट्स से बेसन लड्डू तथा फर्म जंभशक्ति बीकानेर स्वीट्स बेमेतरा से पेड़ा का नमूना जांच हेतु लिया गया है।साथ ही खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारीयों द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओ को प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखने व किसी भी तरह से अमानक खाद्य पदार्थ का विक्रय नही करने का निर्देश दिया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही श्री राजकुमार मरावी नायब तहसीलदार बेमेतरा, श्री कमलेश वर्मा राजस्व निरीक्षक बमेेतरा, श्री भपून्ेद्र सिन्हा पटवारी बेमेतरा तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रोशन वर्मा, श्री राजू कुर्रे एवं श्री जितेन्द्र कुमार नेले की टीम द्वारा किया गया।
जिले में त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही लगातार जारी रहेगा। जिसे जन सामान्य को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। अमानक खाद्य प्रदार्थो का निमार्ण/विक्रय/भण्डारण करने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं/निर्माणकर्ताओं को माननीय न्यायालय द्वारा जुर्माने से दण्डित किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
होली के मद्देनजर शांति समिति का बैठक सम्पन्नबेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे होली पर्व के मद्देनजर आज बुधवार शाम जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टोरेट परिसर के दृष्टि सभाकक्ष मे आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि हमें कोरोना संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए शासन के गाईडलाइन का पालन करना होगा।
उन्हाने कहा कि समाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा बेमेतरा जिले की गौरवशाली परंपरा रही है, हमे इसे आगे भी कायम रखना है। बैठक के दौरान कलेक्टर ने अवगत कराया कि भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर होलिका दहन नही करने के निर्देश जारी किये गये हैं।
बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मंगत साहू, उपाध्यक्ष पंचू साहू, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान ए.एस.पी. विमल कुमार बैस एस.डी.एम. बेमेतरा श्री दुर्गेश वर्मा एवं शांति समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने कहा कि कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है।
इसे ध्यान मे रखकर सार्वजनिक स्थानों पर होली मिलन समारोह आदि का कार्यक्रम स्थगित रहेंगे। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र मे संक्रमितों की संख्या मे लगातार वृद्धि हो रही है। नागपुर शहर से छत्तीसगढ़ वासियांे का आवागमन पहले से होता रहा है।
होली मे कोरोना से बचने के लिए हम सब का दायित्व बनता है कि इसके संक्रमण के फैलाव को रोकें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस के शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें और अधिक एहतियात बरतने की जरुरत है। लोग यह न समझें कि कोरोना टीका लगने के बाद हम सुरक्षित हैं बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है। दो गज की दूरी मास्क है जरुरी के नियम का पालन हमें करना होगा।
बैठक मे होली त्यौहार में शहर की सामाजिक सद्भावना को हर हाल मे बनाये रखने का आग्रह भी उपस्थित लोगों से की गई। त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध मे जानकारी दी।
वाद्ययंत्र साउण्ड सिस्टम (डीजे) का उपयोग नही किया जायेगा। बोर्ड परीक्षा को ध्यान मे रख कर अपर कलेक्टर द्वारा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन करेने की अपील की गई। होली पर्व के दौरान सोशल मीडिया मे कोई आपत्ति जनक सामग्री पोस्ट न करें ।
अन्यथ उनके विरुध आई. टी. एवं आई पी सी की धारा के तहत कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप मे भड़काउ एवं आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करना गंभीर मामला बनता है एवं दण्डनीय अपराध भी है।
अन्यथा जिला प्रशासन की ओर से कार्यवाही की जायेगी। एसडीओपी राजीव शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, नगर निरीक्षक बेमेतरा राजेश मिश्रा के अलावा शांति समिति के सदस्य सैय्यद नवाब अली, सैय्यद अंजुम अली, सैय्यद नजीर अली, शाहिन बानो, संजय सुराना, प्रकाश शीतलानी, मनोज मंगवानी, मोहम्मद अफजल मेमन, शाहिद बेग, राजा पाण्डेय, महेश शर्मा, राजेश पाण्डेय, बिसंभर यादव, पार्षद नीलू ठाकुर, मदन सिंह वर्मा पूर्व पार्षद उपस्थित थे।
संयम बरतने की अपील- होली पर्व के दौरान सोशल मीडिया मोबाईल फोन मे किसी भी प्रकार से धार्मिक, राजनितिक, सामाजिक द्वेष को बढ़ाने वाले संदेशों को फारवर्ड न करें और साथ ही अपने आस पास के लोगों को ऐसा करने से रोकें जिला प्रशासन हमेशा आपके सहयोग के लिए अग्रसर है और साथ ही आप सभी से सहयोग अपेक्षित है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज बुधवार को एक आदेश जारी कर कहा है कि वर्तमान में बेमेतरा जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या पर नियंत्रण हेतु आम जनता को आगामी होली त्यौहार के दौरान और भी अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है, इस हेतु निम्नानुसार प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये जाते हैः-सभी प्रकार के धरना/प्रदर्शन/जुलूस/रैली आदि प्रतिबंधित रहेंगे।
सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम/सार्वजनिक सभा-धार्मिक/सामाजिक/राजनैतिक आदि भीड़ वाले सभी कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे। धार्मिक स्थल केवल पूजा के लिए खुले रहेंगे। किसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजन नहीं होगा।
शादि/अंत्योष्ठि/दशगात्र में केवल 50 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति रहेगी। सभी प्रकार के स्पोर्ट्स/खेलकूद/इवेंट्स के कार्यक्रम/आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे।होटल/रेस्टोरेंट/मैरिज पैलेस/क्लब/काॅलोनी एवं अन्य सार्वजनिक भवनों में होली मिलन समारोह प्रतिबंधित रहेगा। पूर्व निर्धारित एवं नये कार्यक्रमों के लिए भी अनुमति अनिवार्य होगी।
सभी प्रकार की अनुमति संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा जारी की जावेगी। यह आदेश सम्पूर्ण बेमेतरा जिले में 24 मार्च से 10 अप्रैल 2021 तक प्रभावशील रहेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर मे प्राप्त 67 आवेदनों मे से 46 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देश पर राजस्व मामलों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने खण्ड स्तरीय राजस्व शिविर का आयोजन कल बेमेतरा तहसील के खंडसरा के ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित किया गया।
नागरिकों, किसानों को अपनी-अपनी समस्याओं के संबंध में आवश्यक दस्तावेज और आवेदनों हेतु तैयारी के लिए जन अवाम को समाचार पत्र व मुनादी के माध्यम से अवगत कराया गया था।शिविर मे निवास प्रमाण पत्र 19, जाति प्रमाण पत्र-18, फार्म सी-03, आय प्रमाण पत्र-01, अविवादित नामांतरण 05, अविवादित बंटवारा-08, सीमांकन-05, अभिलेख दुरुस्ती-1 एवं ऋणपुस्तिका-1 कुल 67 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 46 आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर ही किया गया। शेष 21 आवेदन न्यायालयीन प्रकरण होने के कारण संबंधित राजस्व न्यायालय मे दर्ज कर लिया गया है।
राजस्व के विभिन्न मामलों का निराकरण करने ब्लॉक के सभी प्रकरण आमंत्रित किये थे जिसमें कुछ त्वरित तो कुछ मामलों को निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित किया गया।समस्या निराकरण हेतु एस डी एम बेमेतरा दुर्गेश वर्मा अपने अधिनस्थ अधिकारियों तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, नायाब तहसीलदार राजकुमार मरावी, रोशन साहू, सतरूपा साहू तथा राजस्व निरीक्षक लक्ष्मीनारायण शर्मा, कमलेश शर्मा, खुमानसिंह देशमुख, प्रेमप्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।
शिविर मे राजस्व मामलों के निराकरण सहित ग्राम के सरपंच नरोत्तम जायसवाल द्वारा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के ऐतिहात स्वरूप जनता में मास्क वितरण तथा आवश्यक सभी सावधानियों से अवगत कराते हुए पूरे परिसर को सेनिटाइज कराया गया। आए हुए सभी पटवारियो के लिए अलग अलग काउंटर की व्यवस्था की गई थी।
तथा उपस्थित कोटवारों को समस्या लेकर आए लोगो के मार्गदर्शन हेतु निर्देशित किया गया था। जनपद कार्यालय बेमेतरा से संदीप वारे कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा,कोमल चंद्रवंशी समाज शिक्षा समन्वयक, विकास राजपूत विकासखण्ड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अमित कुमार साहू सहायक विकास विस्तार अधिकारी व घनश्याम सिन्हा समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र खंडसरा से डॉ महेंद्रसिंह ठाकुर, महिला बाल विकास कार्यालय खंडसरा से अधिकारी सरस्वती चंद्रवंशी व पर्यवेक्षक रुचि ठाकुर की उपस्थिति के साथ साथ इस कार्यक्रम में खंडसरा हल्का पटवारी कोमल चंद्राकर सहित रामचरण वर्मा, अनूप सिन्हा, भूपेंद्र सिन्हा, भूपेंद्र तिवारी, महेंद्र वर्मा, कुंदन राजपूत, रोहित लहरी व अन्य पटवारियों सहित खण्डसरा ग्राम पंचायत सचिव लोकपाल वर्मा, रोजगार सहायक आफरोजा ,उपसरपंच मनोज सिन्हा, पंच रज्जु साहू, रामकुमार साहू राजकुमार वर्मा, भोला यादव सहित अन्य पंच व भृत्य आंनद राम सोनी उपस्थित रहे। अगला शिविर बेरला अनुविभाग के आनंदगांव पंचायत भवन मे 26 मार्च को आयोजित होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बेमेतरा के निर्देशानुसार दीवार लेखन कार्य गांव-गली और मोहल्ला व शालाओं में जोरों से चल रहा है।शासकीय प्राथमिक शाला मुर्रा एवं प्राथमिक शाला मगरघटा, संकुल केन्द्र नांदघाट विकासखण्ड नवागढ़ व प्राथमिक शाला कन्तेली विकासखण्ड बेमेतरा में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं गांव-गली और मोहल्ला व शालाओं में दीवार लेखन का कार्य कर रहे है।
दीवाल से छपी हुई शिक्षा को प्राप्त करने के लिये बच्चो को प्रेरित किया जा रहा है। इस कार्य में लगे शिक्षिका ने बताया की छात्रों के लिए साक्षरता का पहला चरण वह होता है, जब वे इस बात से अवगत होने लगते है कि उनके चारो ओर दिखाई देने वाले प्रिंट में कोई अर्थ छिपा होता है।
प्रिंटरिच वातावरण शिक्षा के माध्यम से बच्चे हर समय दीवार में लिखे लेखन को देखता रहता है जिससे उसे जल्दी ही वह लेखन याद हो जाता है। घर पर और समुदाय में परिवेशी प्रिंट ही अक्सर वह पहला लेखन होता है, जिसे पढ़ना छात्र सीखते है, यह ऐसा लेखन है जो दैनिक जीवन का एक अंग है।
हमारे आस-पास विभिन्न संकेतो, अखबारो, पैकटो और पोस्टरो पर दिखने वाला लेखन आदि। छात्र जब स्कूल आते हैं तो परिवेशी प्रिंट के नए स्वरूप देखने को मिलते है, चार्ट, सूचियाँ, अनुसूची लेबल और इसी तरह की पठन सामग्री आदि। शिक्षक अंग्रेजी सीखाने के लिए स्कूल और समुदाय का अच्छा उपयोग कर सकते है।
गांव-गली और मोहल्ला में बच्चो के पढ़ने के लिए प्रिंट रिच शैक्षिक वातावरण तैयार कर कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों के लिए शासकीय प्राथमिक शाला मुर्रा, प्राथमिक शाला मगरघटा के शिक्षिकाओ व शिक्षको के द्वारा दीवार लेखन किया जा रहा हैं। जिससे बच्चे अपने कक्षा अनुरूप दक्षता प्राप्त कर सके। दीवाल लेखन में सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व प्रधान पाठक सभी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार 26 मार्च 2021 को सवेरे 11ः00 बजे संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर के दृष्टि सभाकक्ष बेमेतरा मे आयोजित किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 परिशिष्ट-1 (पांच) के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा 04 विपत्तिग्रस्त परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 04 प्रकरण मे बेमेतरा तहसील के ग्राम-सांवतपुर निवासी यशोदा निषाद की आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन प्रेमशंकर निषाद, ग्राम-बहुनवागांव निवासी भीखम गायकवाड़ की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन पूनाराम गायकवाड़ एवं मीना वर्मा की आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन झूलाराम वर्मा, ग्राम-मजगांव निवासी रितु साहू की आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन दिनेश साहू शामिल हैं। इन सभी जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रुपए (कुल 16 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शासकीय प्रयासों के साथ ही जनजागरूकता की जरूरत भी है। लोगों को यह समझना होगा कि यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति के दूसरे के निकट संपर्क में आने से, खांसने, छींकने, बोलने से होती है और हवा के जरिये फैलती है।
इससे बचने का उपाय सरल है मास्क सही तरीके से लगाया जाए,मुंह और नाक अच्छी तरह ढंककर, गले में नही लटकाकर। गले में मास्क लगा कर हम अर्थ दंड से बच सकते है पर कोरोना से नही। मास्क को बोलते समय भी नही हटाया जाए क्योंकि उसी समय अपनी थूक के साथ इसके कण तेजी से बाहर निकलते हैं।
लोगों को यह आशंका होती है कि बोलते समय मास्क उतारने से ही आवाज साफ सुनाई देगी जबकि ऐसा नही है। मास्क पहने रहने से भी आवाज साफ सुनाई देती है, बस थोड़ी उंची आवाज में बोलना पड़ता है जो कि स्वयं संक्रमित होने या दूसरों को करने से बेहतर है।
एक जन अभियान शुरू करना होगा कि जो व्यक्ति मास्क न पहना हो ,उसे प्रेरित किया जाए,जो दुकानदार या उसके कर्मचारी मास्क न पहने हों और बोलने पर भी नही मान रहे हो ,उनसे सामान न लिया जाए। लोग इसे स्वयं अपनी सोसायटी, कालोनी ,कांम्प्लेक्स में लागू करा सकते हैं।
हर व्यक्ति यदि ऐसा सोचेगा और करेगा तभी हम अपने गांव, शहर, प्रदेश और देश में कोरोना के संक्रमण को रोक सकते हैं। जिन देशो में सामान्य गतिविधियां प्रारंभ हो गई हैं वहां भी मास्क पहन कर ही सभी कार्य किए जा रहे हैं। अभी भी समय है संभलने का क्योंकि त्यौहारो का मौसम भी आ रहा है,जब सबसे अधिक सतर्कता की आवश्यकता है। कोरोना से बचने के तीन मूल मंत्र मास्क सही तरह से पहनें, भीड़ से बचें और हाथों को साफ रखें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि आने वाले दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं हल्की वर्षा होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए गेहूँ एवं चने फसल की कटाई का कार्य एक-दो दिनों तक नही करें।
किसान को सलाह दी गई है कि ग्रीष्म कालीन धान की फसल में तना छेदक कीट के प्रकोप से फसल को बचाने हेतु प्रारम्भिक नियंत्रण के लिए प्रकाश प्रपंच अथवा फिरोमेन ट्रेप का उपयोग करें।
रासायनिक कीट नियंत्रण फरटेरा (रायनेक्सीपार) दस किलोग्राम प्रति हेक्टेयर या करटाप बीस किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से छिडकाव करें। अभी मक्का की फसल में तना छेदक का प्रकोप बढ़ सकता है। अतः इसकी सतत निगरानी करते रहे।
किसान को सलाह दी जाती हैं कि आने वाले दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं हल्की वर्षा होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए फसलों में थ्रिप्स कीट की उपस्थिति की जाँच करें। मैदानी भागो के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की बौछारे पड़ने की संभावना को देखते हुए पकी हुई दलहनी एवं तिलहनी फसलों की कटाई का कार्य भी अभी नही करंे।
इसी तरह से सब्जी एवं फलों की फसलों के लिए सलाह दी गई है कि बेल वाली फसलों की मचानध्सहारे को ठीक करें तथा कुंदरू एवं परवल में उर्वरक देवें।बेर की किस्म के उन्नयन के लिए मातृवृक्ष में कलिका की तैयारी करें। फरवरी में बुवाई की गई फसले जैसे भिन्डी, बरबटी, ग्वारफली इत्यादि में गुडाई कर सिंचाई करें। केला एवं पपीता के पौध में सप्ताह में एक बार पानी अवश्य देवें तथा टपक सिंचाई में सिंचाई समय बढ़ाए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक आज मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर के दृष्टि सभाकक्ष मे बाल संरक्षण समिति, जिला निरीक्षण समिति, सखी वन स्टाॅप सेंटर के संचालन समिति की त्रैमासिक बैठक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बालक कल्याण समिति के विगत त्रैमास का पुर्नविलोकन जिलाधीश द्वारा सम्पन्न कराया गया।
सर्वप्रथम उक्त समितियों के पूर्व एजेण्डा का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए नवीन एजेण्डो पर चर्चा की गई जिसमें बाल विवाह के रोकथाम हेतु समस्त संबंधित विभागों के समेकित प्रयास किये जाने पर चर्चा की गई जिस पर कलेक्टर द्वारा सभी संबंधित विभाग को इस कुरीति को दूर किये जाने हेतु सक्रिय रूप सहभागिता दिये जाने के निर्देश दिये गये।
स्कूल बसों में चाईल्ड हेल्प लाईन टोल फ्री नंबर 1098 अंकित किये जाने का निर्देश परिवहन विभाग व शिक्षा विभाग को दिये गये, विधि विवादित किशोर को पकडे़ जाने के सूचना उनके अभिभावक सहित विधि सह परिवीक्षा अधिकारी को दिये जाने का निर्देश पुलिस विभाग को दिये गये।
सखी वन स्टाॅप सेंटर के द्वारा पूर्व एजेण्डा का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कुल प्रकरणों, लंबित प्रकरणों, निराकृत प्रकरणों की जानकारी दी गई, जिस पर कलेक्टर द्वारा लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत किये जाने का निर्देश दिये गये तथा सखी वन स्टाॅप सेंटर की आधारभूत आवश्यकताओं को शीघ्र पूर्व कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश संबंधितों को दिये गये।
इस बैठक में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, श्रमपदाधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, बेमेतरा जिला महिला बाल विकास अधिकारी, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि जिला बाल संरक्षण अधिकारी, बालक कल्याण समिति के सदस्य द्वय श्रीमती मनीषा तिवारी व मुमताज रवानी, संरक्षण अधिकारी नवाबिहान, केन्द्र प्रशासक सखी वन स्टाॅफ सेंटर, परार्मशदाता, क्रेस वर्कर, जिला बाल संरक्षण इकाई के विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी, परार्मशदाता, आऊटरीच वर्कर, चाईल्ड लाईन केन्द्र समन्वयक, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रश्मि ताम्रकार, श्री ताराचंद माहेश्वरी उपस्थित थे।