-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रेक्षक की देखरेख में पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ ईव्हीएम का वितरण
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में नगर निकाय चुनाव 2025 के तहत चुनाव आयोग द्वारा नामित प्रेक्षक श्री अमिताभ बाजपेयी की देखरेख में आज नगर पंचायतों को ईव्हीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का सफलतापूर्वक वितरण किया गया। इस प्रक्रिया में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहे। ईव्हीएम मशीनों की गिनती के अनुसार वितरण किया गया, ताकि हर नगर पंचायत के चुनाव की तैयारी पूरी हो सके। यह वितरण 07 फरवरी को कृषि उपज मंडी में ईव्हीएम की कमिशनिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज 09 फरवरी कों दोपहर मे किया गया। अधिकारियों ने इस दौरान विशेष रूप से ध्यान दिया कि चुनाव संबंधी सभी प्रक्रियाएँ निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी रहें।
प्रेक्षक श्री अमिताभ बाजपेयी ने ईव्हीएम वितरण की प्रक्रिया की निगरानी करते हुए इसे संतोषजनक और सुव्यवस्थित बताया। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की, जो जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम हैं। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी ने इस बात को और मजबूती दी कि ईव्हीएम मशीनों का वितरण निष्पक्षता के साथ हुआ है और कोई गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है। नगर पंचायतों में होने वाले चुनावों के लिए अब सारी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं, जिससे जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद की जा रही है। नगर निकाय चुनाव जिले में महत्वपूर्ण हैं, और प्रशासनिक अधिकारियों ने हर स्तर पर तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 का आयोजन 09 फरवरी 2025, रविवार को किया जा रहा है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी, प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और द्वितीय पाली अपराह्न 03:00 बजे से 05:00 बजे तक होगी। बेमेतरा जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 2149 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। जिला बेमेतरा में परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 05 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जो इस प्रकार हैं, जिसमे शासकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान पी.जी. कॉलेज, बेमेतरा, शासकीय लक्ष्मण प्रसाद बैध गर्ल्स कॉलेज बेमेतरा, शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल, बेमेतरा, शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, बेमेतरा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा शामिल हैं |
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा द्वारा परीक्षा की समुचित निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु डॉ. दीप्ती वर्मा, संयुक्त कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा के दिन सामग्री को सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए दो उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा केंद्र पर अपने प्रवेश पत्र और एक मूल फोटो पहचान पत्र के साथ परीक्षा प्रारंभ होने के 01 घंटे पूर्व उपस्थित हों। पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड या आयोग द्वारा स्वीकृत अन्य पहचान पत्र मान्य होंगे। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने 07 फरवरी 2025 को जिला मुख्यालय के दृष्टि सभाकक्ष में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी और सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्ष उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनज़र जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए लगातार रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। “जगाव वोटर” अभियान के अंतर्गत आज नगर पालिका परिषद् में स्वच्छता दीदियों ने एक विशेष मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली का उद्देश्य मतदाताओं को उनके मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करना और आगामी 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनावों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है। इस अभियान में स्वच्छता दीदियों ने भाग लेकर आम नागरिकों को यह संदेश दिया कि मतदान सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है। उनका यह प्रयास था कि हर एक मतदाता अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित हो और अपने क्षेत्र के विकास में भागीदार बने।
कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट रणबीर शर्मा ने इस अवसर पर जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे निर्भीक और निष्पक्ष होकर मतदान करें। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र की सशक्त नींव तभी बन सकती है, जब हम सभी मिलकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। शत-प्रतिशत मतदान ही स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र की पहचान है।" कलेक्टर ने जिले में जागरूकता फैलाने के लिए कई रैलियों और कार्यक्रमों का आयोजन करने की बात कही, ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग ले सकें। जिला प्रशासन के प्रयासों में रैलियों के साथ-साथ विभिन्न माध्यमों से जनजागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर, बैनर, और स्थानीय मीडिया का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भी इस अभियान को बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है, ताकि विशेषकर युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया जा सके। प्रदेश में 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के लिए जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि इस बार बेमेतरा जिले में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो और लोग बिना किसी दबाव या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा: बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के अध्यक्षता एवं कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, श्रीमान मोहित सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती निधि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू की उपस्थिति में 08 मार्च 2025 आगामी नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक ली गई। अध्यक्ष द्वारा पुलिस विभाग को न्यायालय से पक्षकारों का प्री-सीटिंग हेतु जारी किये जा रहें नोटिस की तामिली पर विशेष ध्यान दिये जाने एवं राजस्व न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण के निराकृत किये जाने के संबंध में चर्चा किया गया। आगामी नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों के मध्य विवादों का वैकल्पिक समाधान के तहत लोक अदालत में उनके मध्य राजीनामा की सम्भावनाओं को तलाश करते हुए, उक्त नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए चिन्हांकित प्रकरणों में से प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के पक्षकारों पर नोटिस की तामिलि एवं उनके साथ सौहाद्रपूर्ण रूप से राजीनामा करने पर चर्चा की गई।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज सुबह 10 बजे कलेक्टरेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उद्यानिकी, कृषि विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग और आबकारी विभाग सहित अन्य विभाग शामिल थे। कलेक्टर के इस औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि अधिकारी और कर्मचारी समय पर अपने कार्यालयों में उपस्थित हो रहे हैं या नहीं। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा लगातार सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय मे स्थित विभिन्न शासकीय कार्यालयों एवं कलेक्टरेट परिसर के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान वे यह देखते हैं कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति समयबद्धता दिखा रहे हैं या नहीं। जो अधिकारी या कर्मचारी देरी से पहुंचते हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही कि जाती है। हाल ही में कलेक्टर ने उन कर्मचारियों पर एक दिन का वेतन काटने का भी निर्देश दिया है, जो बार-बार देरी से कार्यालय पहुंच रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कार्यालय में अनुशासन और समयबद्धता बनाए रखना आवश्यक है, ताकि नागरिकों को समय पर सेवाएं मिल सकें। कलेक्टर रणबीर शर्मा के इस कड़े रुख से सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता और समय की पाबंदी सुनिश्चित हो रही है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति, कार्यालय में आने और जाने के समय, और लंच ब्रेक के दौरान उपस्थिति की स्थिति का गहन अवलोकन किया। कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी की भी जांच की और पाया कि कुछ कर्मचारी एवं अधिकारी समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। कर्मचारियों की इस लापरवाही पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि अनुपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। कलेक्टर शर्मा ने स्पष्ट किया कि सरकारी कार्य में अनुशासन हीनता और लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे समय पर कार्यालय में उपस्थित हों और अपने कार्यों का सही समय पर निर्वहन करें। लंच ब्रेक के बाद सभी को तुरंत कार्यस्थल पर लौटना अनिवार्य है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि अनुशासनहीनता के मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज सुबह 10 बजे कलेक्टरेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उद्यानिकी, कृषि विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग और आबकारी विभाग सहित अन्य विभाग शामिल थे। कलेक्टर के इस औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि अधिकारी और कर्मचारी समय पर अपने कार्यालयों में उपस्थित हो रहे हैं या नहीं। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा लगातार सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय मे स्थित विभिन्न शासकीय कार्यालयों एवं कलेक्टरेट परिसर के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान वे यह देखते हैं कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति समयबद्धता दिखा रहे हैं या नहीं। जो अधिकारी या कर्मचारी देरी से पहुंचते हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही कि जाती है। हाल ही में कलेक्टर ने उन कर्मचारियों पर एक दिन का वेतन काटने का भी निर्देश दिया है, जो बार-बार देरी से कार्यालय पहुंच रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कार्यालय में अनुशासन और समयबद्धता बनाए रखना आवश्यक है, ताकि नागरिकों को समय पर सेवाएं मिल सकें। कलेक्टर रणबीर शर्मा के इस कड़े रुख से सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता और समय की पाबंदी सुनिश्चित हो रही है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति, कार्यालय में आने और जाने के समय, और लंच ब्रेक के दौरान उपस्थिति की स्थिति का गहन अवलोकन किया। कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी की भी जांच की और पाया कि कुछ कर्मचारी एवं अधिकारी समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। कर्मचारियों की इस लापरवाही पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि अनुपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। कलेक्टर शर्मा ने स्पष्ट किया कि सरकारी कार्य में अनुशासन हीनता और लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे समय पर कार्यालय में उपस्थित हों और अपने कार्यों का सही समय पर निर्वहन करें। लंच ब्रेक के बाद सभी को तुरंत कार्यस्थल पर लौटना अनिवार्य है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि अनुशासनहीनता के मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर ने आगामी आम और उपनिर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा की है। इसके तहत नगरपालिकाओं के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए मतदान 11 फरवरी 2025, मंगलवार को संपन्न होगा। इसके अलावा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान 17 फरवरी 2025 सोमवार, 20 फरवरी 2025 गुरुवार और 23 फरवरी 2025, रविवार को होगा।
राज्य सरकार ने मतदान की इन तिथियों को ध्यान में रखते हुए परक्राम्य लिखित अधिनियम, 1881 की धारा 25 के अंतर्गत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए 11, 17 और 20 फरवरी को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश की घोषणा की है। 23 फरवरी 2025 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मतदान शासकीय अवकाश के दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा, इसलिए उस दिन अलग से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की आवश्यकता नहीं है। यह निर्णय शासकीय कार्यालयों और संस्थानों पर लागू होगा, ताकि मतदान में सभी शासकीय कर्मचारियों की पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव मे लापरवाही बरतने वालों पर होगी शख्त कार्यवाही - कलेक्टर
अवैध शराब बिक्री पर सख्त कार्रवाई और विकास योजनाओं को वित्तीय नियमों के तहत निष्पादन के निर्देश
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, एडीएम अनिल वाजपेयी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के सुचारू आयोजन के लिए प्रशिक्षण, कमिशनिंग और रेंडमाईज़ेशन की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक प्रशिक्षण समय पर पूरा किया जाए, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए। कमिशनिंग के तहत मतदान सामग्री की तैयारी और ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की जांच की प्रक्रिया पर जोर दिया गया, ताकि सभी मशीनें पूरी तरह कार्यशील हों और चुनाव के दिन उपयोग के लिए तैयार हों। रेंडमाइजेशन के तहत मतदान केंद्रों और मतदान कर्मियों का चयन निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से करने पर भी चर्चा की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का भेदभाव या पक्षपात न हो। इसके लिए सॉफ्टवेयर आधारित रेंडमाइजेशन प्रणाली का उपयोग करने पर जोर दिया गया, ताकि सभी कर्मियों का आवंटन निष्पक्षता के साथ हो सके। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि वे सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक तैयारियों को समय पर पूरा करें, जिससे चुनाव प्रक्रिया में कोई दिक्कत न हो। सभी संबंधित अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन की कोई भी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करना होगा।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बैठक के दौरान केंद्रीय विद्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों से निर्माण कार्य को गति देने और गुणवत्तापूर्ण ढंग से इसे समय पर पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि विद्यार्थियों को जल्द से जल्द शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने आगामी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) की परीक्षा के संबंध में आवश्यक तैयारियों की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परीक्षा के सुचारू और निष्पक्ष संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित की जाएं। परीक्षा केंद्रों पर विधिवत प्रबंध, सुरक्षा, और सभी सुविधाओं की उपलब्धता के लिए कलेक्टर ने विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। चुनावी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने जिले में अवैध रूप से बेचे जा रहे शराब के मामलों पर भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिले में अवैध शराब बिक्री पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण रखने के लिए नियमित छापेमारी और निगरानी बढ़ाई जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर इस दिशा में समय पर कार्रवाई नहीं की गई, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कृषि क्षेत्र की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कृषि विभाग से पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों की आईडी और लाभ प्राप्त करने वाले किसानों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचे, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।
इसके पश्चात कलेक्टर ने पीएम आदर्श ग्राम योजना की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने इस योजना के अंतर्गत चयनित गांवों में किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं, जिससे ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं और सेवाएं बेहतर रूप से उपलब्ध हो सकें। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और कलेक्टर ने जिले की विकास योजनाओं को समय पर पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया। अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे शासकीय कार्यों में गुणवत्तापूर्ण और समर्पित कार्य करना सुनिश्चित करें, जिससे जिले का समग्र विकास हो और जनता को योजनाओं का पूरा लाभ मिले। साथ ही, उन्होंने सभी कार्यों को वित्तीय नियमों के अनुसार निष्पादित करने का निर्देश भी दिया, जिससे कोई अनियमितता न हो और सार्वजनिक धन का सही उपयोग हो सके।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन कार्यों में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित और निर्वाचन कार्यों में असमर्थता व्यक्त करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इस कार्यवाही में सुनील राजपूत (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला मौहाभाटा), नवीन दास गोस्वामी (हेड मास्टर, शासकीय प्राथमिक शाला नवागांवखुर्द), और होरिलाल घृतलहरे (हेड मास्टर, शासकीय प्राथमिक शाला मुढ़िया) शामिल हैं। इन सभी शिक्षकों से निर्वाचन प्रक्रिया में लापरवाही बरतने के संबंध में 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि निर्वाचन कार्य में उदासीनता सिविल सेवा आचरण नियम 1965, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 और छत्तीसगढ़ स्थानीय प्राधिकारी (निर्वाचन अपराध) अधिनियम 1964 के तहत दंडनीय है। यदि निर्धारित समयावधि में संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं प्राप्त होता है, तो इनके विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव शासन को भेजने की चेतावनी भी दी गई है। इस मामले को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है और निर्वाचन कार्य में लापरवाही को गंभीरता से लिया जा रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्वाचन कार्यों मे उदासीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी - कलेक्टर
बेमेतरा: नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदान दलों का प्रशिक्षण 2 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया, जिसका निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए और कुछ द्वारा निर्वाचन कार्यों में उदासीनता बरती गई। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने इस पर गंभीर संज्ञान लेते हुए उक्त कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है।
कलेक्टर ने बताया कि अनुपस्थित और उदासीन कर्मचारियों का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, और छत्तीसगढ़ स्थानीय प्राधिकारी (निर्वाचन अपराध) अधिनियम 1964 के तहत दंडनीय है। इन नियमों के उल्लंघन के आधार पर उक्त कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की सूची में विकास कुमार वर्मा (सहायक शिक्षक, स्वामी आत्मानंद स्कूल, ठेलका), निर्मल ठाकुर (व्याख्याता, हायर सेकेंडरी स्कूल, बोरतरा), कमलेश कुमार वर्मा (हायर सेकेंडरी स्कूल, बोरतरा), नागेश्वर चौहान (सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, केशतरा), मनोज कश्यप (शिक्षक एलबी, शासकीय माध्यमिक शाला, घिवरी), और चैन सिंह ठाकुर (शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला, कोंगियाकला) शामिल हैं।
निलंबन अवधि के दौरान इन सभी कर्मचारियों का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बेमेतरा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन ने निर्वाचन कार्य को गंभीरता से लेने और सभी कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाने की अपील की है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा: नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत सभी विकासखंड मे मतदान दल का प्रशिक्षण 2 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया | जिसका निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा ने निर्वाचन कार्य की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सभी को अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता से निभाने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण मे शिक्षक एलबी गेंदराम डेहरे ग्राम जोगीपुर एवं चन्द्रिका प्रसाद शिक्षक एलबी ग्राम खैरझिटी द्वारा निर्वाचन ड्यूटी करने में असमर्थता व्यक्त की गई। इस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंभीर संज्ञान लेते हुए गेंदराम डेहरे को कारण बताओ सूचना जारी की है। कलेक्टर द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षक का यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों का उल्लंघन है और इसे अनुशासनहीनता के रूप में देखा जा रहा है। कलेक्टर ने उन्हें निर्देशित किया है कि 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अगर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव शासन को भेजने की चेतावनी भी दी गई है। इस मामले को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है और निर्वाचन कार्य में लापरवाही को गंभीरता से लिया जा रहा है।
इसके अलावा प्रशिक्षण ले रहे मतदान कर्मियों को कलेक्टर शर्मा ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से किया जाना चाहिए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। इस मौके पर उन्होंने कर्मचारियों से किसी भी समस्या या चुनौती के समाधान के लिए तत्पर रहने की अपील की, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके | निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर दीप्ती वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे |
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवास्थानीय चुनाव और सरकारी योजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करें - कलेक्टरगणतंत्र दिवस के सफल आयोजन पर दी बधाई, निर्वाचन और प्रशासनिक कार्यों में अनुशासन पर दिया जोरबेमेतरा : कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक के दौरान कलेक्टर ने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को जनहित से जुड़ी शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी स्थानीय निर्वाचन के मद्देनजर सभी संबंधित अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन की कोई भी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करना होगा। कलेक्टर ने बैठक में स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के लिए सभी सरकारी विभागों को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि आचार संहिता के लागू होने के बाद किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि या सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग की शिकायत नहीं आनी चाहिए।
उन्होंने निर्वाचन के दौरान सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर निगरानी समितियों को सक्रिय करने और किसी भी प्रकार की अनियमितता की तुरंत जांच कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य है, और इसकी अवहेलना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने अधिकारियों से यह भी कहा कि जनता में जागरूकता फैलाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं, ताकि वे भी आचार संहिता के नियमों से अवगत रहें और किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह गौरवपूर्ण आयोजन जिले की एकता और समर्पण का प्रतीक है।कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा की आगामी स्थानीय निर्वाचन में उन्हें दिए गए दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें। साथ ही, उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने ई-ऑफिस प्रणाली की प्रगति के बारे में जानकारी मांगी, ताकि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और गति लाई जा सके। उन्होंने अधिकारियों से समयबद्ध तरीके से फाइलों के निपटारे के निर्देश दिए। खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने चावल संग्रहण की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुनिश्चित करें कि सभी गोदामों में पर्याप्त मात्रा में चावल सुरक्षित रूप से जमा हो।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे समय पर कार्यालय पहुंचकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि कार्यालय में उपस्थिति के नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए, जिससे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी न हो। कलेक्टर ने सभी योजनाओं के कार्यान्वयन में वित्तीय नियमों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं में पारदर्शिता और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी शासकीय कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए, और सभी कार्य समय पर और निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार पूरे होने चाहिए।स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने स्नेक बाइट (सर्पदंश) से संबंधित मामलों की जानकारी मांगी और इस दिशा में किए गए प्रयासों पर चर्चा की। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग से परीक्षा की तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए, कलेक्टर ने शिक्षकों को समय पर स्कूल पहुंचने और छात्रों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारी के दौरान बच्चों को अतिरिक्त मदद और मार्गदर्शन प्रदान किया जाए, ताकि वे अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकें। अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे शासकीय कार्यों में गुणवत्तापूर्ण और समर्पित कार्य करना सुनिश्चित करें, जिससे जिले का समग्र विकास हो और जनता को योजनाओं का पूरा लाभ मिले। बैठक मे एडीएम अनिल वाजपेयी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे | - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए जनपद पंचायत बेमेतरा में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती दिव्या पोटाई द्वारा किया गया। इस बैठक में सभी सेक्टर अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रही। बैठक में बेमेतरा जनपद के अंतर्गत आने वाले कुल 285 मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन की समीक्षा की गई। इस समीक्षा के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं जैसे भवन, बिजली, पेयजल, शौचालय, रेम्प और मतदान केंद्र तक पहुंच मार्ग की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली गई। रिटर्निंग ऑफिसर ने निर्देश दिया कि जिन मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की कमी पाई गई है, उन्हें संबंधित विभाग द्वारा आगामी तीन दिनों के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके। बैठक के दौरान सभी सेक्टर अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिससे चुनावी तैयारियों की गहन समीक्षा संभव हो सकी।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनोज तिर्की ने भी बैठक को संबोधित किया और बताया कि शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित निर्वाचन के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही हैं। उनका मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके अलावा, बैठक में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (ए.आर.ओ.) श्री नवीन कुमार, श्री विरेन्द्र साहू और थाना प्रभारी श्री राकेश साहू सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने हेतु समन्वय के महत्व पर जोर दिया गया, ताकि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जा सके। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत नाम निर्देशन पत्र जमा करने के दूसरे दिन मंगलवार 28 जनवरी 2025 को जनपद पंचायत बेमेतरा कार्यालय में जनपद सदस्य पद के लिए कुल 33 नामांकन फार्म लिए गए। इनमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 छिरहा से 01, क्षेत्र क्रमांक 15 ढ़ारा से 02, और क्षेत्र क्रमांक 20 कंतेली से 01 नामांकन जमा किए गए। वहीं सरपंच और पंच पद के लिए विभिन्न सेक्टरों में नामांकन जारी है। सेक्टर क्रमांक 01 छिरहा से 11 पंचायतों में सरपंच पद हेतु 12 और पंच पद हेतु 39 नामांकन जमा हुए।इसी प्रकार, सेक्टर क्रमांक 02 उमरिया से 05 सरपंच व 30 पंच, सेक्टर क्रमांक 03 खण्डसरा से 02 सरपंच व 17 पंच, सेक्टर क्रमांक 04 झाल से 04 सरपंच व 21 पंच, सेक्टर क्रमांक 05 चन्दनु से 02 सरपंच व 16 पंच, सेक्टर क्रमांक 06 बालसमुन्द से 03 सरपंच व 19 पंच, सेक्टर क्रमांक 07 जेवरा से 06 सरपंच व 27 पंच, सेक्टर क्रमांक 08 बावामोहतरा से पंच पद हेतु 05, सेक्टर क्रमांक 09 बेमेतरा 1 बी.पी.आर.सी. से 05 सरपंच व 38 पंच, और सेक्टर क्रमांक 10 बेमेतरा 2 से 05 सरपंच व 22 पंच नामांकन जमा हुए। नाम निर्देशन पत्र 03 फरवरी 2025 तक जमा किए जा सकते हैं। 04 फरवरी 2025 को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी और 06 फरवरी को नाम वापसी ली जाएगी, जिसके बाद प्रतीक चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। मतदान 17 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2025) कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण किया। कलेक्ट्रेट में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियों सहित समस्त जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल,अपर कलेक्टर डॉक्टर अनिल बाजपेयी,श्रीमती अंकिता गर्ग, संयुक्त कलेक्टर डॉ.दीप्ति वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे ।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवातीन रंग के गुब्बारे शांति स्वरूप आकाश में छोड़ेशहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित कियाविभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दीबेमेतरा : 26 जनवरी 2025 (गणतंत्र दिवस) पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर ज़िला मुख्यालय बेमेतरा के मुख्य समारोह में विधायक आरंग गुरु खुशवंत साहेब ध्वजारोहण कर परेड की सलामी मिली। मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। गणतंत्र दिवस समारोह बेमेतरा के बेसिक मैदान में आयोजित किया गया था। उन्होंने ने तीन रंग के गुब्बारे शांति स्वरूप आकाश में छोड़े। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू, श्री ईश्वर साहू,कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक,श्री सी रामकृष्ण सहित अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह ज़िला मुख्यालय के बेसिक मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ख़ुशवंत साहेब द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात अर्द्ध सैनिक बलों, पुलिस एवं नगर सेना की टुकडिय़ों द्वारा सलामी दी गयी। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। वही पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्यपालन, पशुपालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,उद्यानिकी,पशु चिकित्सा विभाग, आदिमजाति कल्याण विभाग,मत्स्य, इत्यादि विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों एवं विभागीय गतिविधियों पर आधारित आकर्षक झांकी प्रदर्शित की गयी। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कि प्रस्तुति दी गयी । गणतंत्र दिवस समारोह में शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया। वहीं उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन करने के लिए पुलिस जवानों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, स्वच्छता कर्मचारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षणचुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी - कलेक्टरपारदर्शिता, निष्पक्षता, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से हैं तैयार - कलेक्टरबेमेतरा : नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन हेतु सभी सेक्टर अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज जिला पंचायत के सभागार में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रणबीर शर्मा ने स्वयं उपस्थित रहकर अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ, जबकि नगरीय निकाय चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण दोपहर 12:00 बजे से आयोजित किया गया। प्रशिक्षण मे जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, एडीएम अनिल वाजपेयी, अपर कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने मतदान प्रक्रिया, मतदाता सूची की सत्यता, ईवीएम/मतपेटी के संचालन और आदर्श आचार संहिता के पालन पर विशेष जोर दिया। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा, कलेक्टर ने मतदान केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था, और मतदान के दिन की प्रक्रियाओं पर भी विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की, कि वे आपसी समन्वय और तत्परता के साथ कार्य करेंगे, जिससे चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
मास्टर ट्रेनर सुनील झा ने त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण में दी गई चुनाव संबंधी विस्तृत जानकारी दी। जानकारी कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर केंद्रित थी जिसके अंतर्गत सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर चुनावी प्रक्रिया, मतदाता सूची की सत्यता, और वोटिंग मशीनों (ईवीएम/मतपेटी) के संचालन की जानकारी दी गई। उन्हें मतदाताओं की पहचान सत्यापित करने, वोटिंग प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने और किसी भी अनियमितता की रिपोर्टिंग का प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारियों को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसमें प्रचार-प्रसार की सीमाएं, प्रत्याशियों के व्यवहार, सरकारी संसाधनों के उपयोग पर प्रतिबंध, और चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए आवश्यक कदमों की जानकारी दी गई। मतदान केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं, जैसे पानी, शौचालय, रैंप, और बिजली व्यवस्था का निरीक्षण और समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
मतदान केंद्रों और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर अधिकारियों को पुलिस बल के साथ समन्वय बनाए रखने की जानकारी दी गई। आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई और चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने वाले किसी भी प्रयास पर तुरंत नियंत्रण पाने के निर्देश दिए गए। मतदान के दिन सेक्टर अधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारियां समझाई गईं, जिसमें समय पर मतदान सामग्री वितरण, मतदान प्रारंभ करने की समयबद्धता, किसी भी समस्या का त्वरित समाधान, और मतदान समाप्ति के बाद सामग्री जमा करने की प्रक्रिया शामिल थी। प्रशिक्षण में वोटों की गिनती, परिणाम संकलन, और सटीक रिपोर्टिंग के तरीकों पर भी चर्चा की गई, जिससे चुनावी परिणाम की पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।
कलेक्टर ने सभी सेक्टर ऑफिसर्स को जिला प्रशासन के मुख्य कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें बताया कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के कोर वर्क, जैसे कानून-व्यवस्था बनाए रखना, विकास कार्यों की निगरानी, जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देना, प्रशासन के सफल संचालन के लिए आवश्यक है। इसके साथ ही, उन्होंने निर्वाचन कार्य को एक संवैधानिक जिम्मेदारी बताते हुए उसकी सटीकता और निष्पक्षता पर जोर दिया, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके। कलेक्टर ने सेक्टर ऑफिसर्स की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए उन्हें निर्वाचन मे प्रशासनिक लीडरशिप का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।
उनके नेतृत्व में विभिन्न निर्वाचन प्रक्रियाओं की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित होती है। कलेक्टर ने बताया कि सेक्टर ऑफिसर्स को हर चुनौती का सामना करते हुए टीम का मार्गदर्शन करना होता है, समय पर निर्णय लेना होता है, और निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करनी होती है। उन्होंने यह भी कहा कि सेक्टर ऑफिसर्स का क्षेत्रीय निरीक्षण और समस्याओं का समाधान निर्वाचन कार्य को सफल बनाने में महत्वपूर्ण होता है। अंत में, कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना है, और इसके लिए सभी अधिकारियों का सही प्रशिक्षण और तैयारी आवश्यक है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, नवा रायपुर द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा के आदेशानुसार जिले मे आगामी 25 जनवरी 2025 को सभी 10 नगरीय निकायों में नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया सामान्य रूप से जारी रहेगी। निर्देश है कि 25 जनवरी को कोई सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है। जिले के 10 नगरीय निकायों में अध्यक्ष एवं पार्षद पदों के लिए आम चुनाव की प्रक्रिया के तहत नामांकन जमा करने की शुरुआत 22 जनवरी 2025 से हो चुकी है।नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, शनिवार 25 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्र लिए जाएंगे। चूंकि यह दिन सार्वजनिक अवकाश नहीं है, इसलिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सामान्य रूप से जारी रहेगी। जिला प्रशासन ने सभी संबंधित उम्मीदवारों और दलों से अपील की है कि वे समय सीमा के भीतर अपने नामांकन पत्र जमा कर लें।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवापंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का कलेक्टर ने किया अवलोकन, अधिकारियों को दिए सुचारू व्यवस्था के निर्देशबेमेतरा : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले में नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है। इस सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज तहसील कार्यालय में चल रही नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बेमेतरा एसडीएम कार्यालय परिसर में जाकर जनप्रतिनिधियों द्वारा भरे जा रहे नाम निर्देशन पत्रों की जांच की और समस्त चुनावी प्रक्रियाओं की समुचित व्यवस्था का गहन जायजा लिया। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने इस अवसर पर चुनाव प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्हें निर्देश दिए कि नामांकन प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी तरीके से संपन्न किया जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उम्मीदवारों को नामांकन भरने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और इसके लिए हर संभव उपाय किए जाएं।
उन्होंने यह सुनिश्चित करने की बात कही कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो। श्री शर्मा ने बताया कि चुनाव के सभी चरणों के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव दोनों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और प्रशासन का लक्ष्य है कि चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों। इस दौरान एसडीएम कार्यालय के अधिकारियों सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया को सही ढंग से संपन्न कराने और किसी भी बाधा से बचने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा कि | इस अवसर पर एसडीएम दिव्या पोटाई सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे | - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 की घोषणा कर दी गई है। इस घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला बेमेतरा में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रणबीर शर्मा द्वारा छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, 1985 की धारा 18 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किया गया है।आदेश के अनुसार, 20 जनवरी 2025 से लेकर निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक जिले में बिना अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर पूर्णतरू प्रतिबंध रहेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के लिए अनुमति प्राप्त करने हेतु संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अधिकृत किया गया है। वे सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशों, निर्वाचन आयोग के निर्देशों, और कोलाहल नियंत्रण अधिनियम में उल्लिखित शर्तों के तहत ही अनुमति प्रदान करेंगे। यह आदेश जिले में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है, जिससे शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में मदद मिलेगी, साथ ही चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सकेगी।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर द्वारा 20 जनवरी 2025 को नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 की आधिकारिक घोषणा की गई। इस घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है। इसके तहत जिले में विभिन्न प्रशासनिक गतिविधियों और निर्माण कार्यों पर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आदेशित किया कि आयोग के निर्देशों के अनुसार, घोषणा की तिथि के बाद जिले में कोई भी नया निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जाएगा, यदि उन कार्यों के लिए कार्यादेश जारी हो चुका हो लेकिन स्थल पर वास्तविक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ हो।ऐसे कार्य अब निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही प्रारंभ किए जा सकेंगे। हालांकि, यदि कोई निर्माण कार्य स्थल पर पहले से ही शुरू हो चुका है, तो उसे जारी रखने की अनुमति दी गई है। यह निर्देश चुनाव समाप्ति तक पूरे बेमेतरा जिले में लागू रहेगा। इस आदेश का मुख्य उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न करना है ताकि किसी भी प्रकार की प्रशासनिक गतिविधि का दुरुपयोग चुनाव परिणामों को प्रभावित करने के लिए न हो सके। जिले के सभी विभागों को इस संबंध में सूचित किया गया है और सभी संबंधित अधिकारी इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करेंगे।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : जिले में चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज जिले के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य आगामी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से सम्पन्न करना था। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी दलों से चुनावी नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से नामांकन प्रक्रिया के दौरान सावधानी बरतने पर जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि नाम निर्देशन पत्र भरते समय उम्मीदवारों को सभी दस्तावेजों और सूचनाओं की पुनः जांच करनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न हो। यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि सभी आवश्यक दस्तावेज सही और पूर्ण रूप से प्रस्तुत किए जाएं।बैठक में नामांकन के दौरान विभिन्न पदों के लिए जमा की जाने वाली डिपॉजिट राशि के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 15,000 रुपये और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 10,000 रुपये की राशि जमा करनी होगी। नगर पालिका पार्षद के लिए 3,000 रुपये और नगर पंचायत पार्षद के लिए 1,000 रुपये की राशि निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए यह राशि आधी होगी। चुनावी खर्च की सीमा पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 8 लाख रुपये और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 6 लाख रुपये की सीमा निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को नामांकन से पहले बैंक खाता खोलना अनिवार्य होगा, जिसमें सभी चुनावी खर्चों का लेखा रखना होगा।
निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने की प्रतिबद्धताकलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि प्रशासन की ओर से चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हो सके।
नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की घोषणाछत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिले के 1 नगर पालिका परिषद और 9 नगर पंचायतों में चुनाव होंगे। बेमेतरा नगर पालिका परिषद में 21 वार्ड और 36 मतदान केंद्र होंगे, जबकि नगर पंचायतों में 15-15 वार्डों के लिए 15-15 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। जिले में कुल 171 मतदान केंद्र होंगे। कलेक्टर ने यह भी बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 14 जिला पंचायत, 97 जनपद पंचायत, 425 सरपंच और 5565 पंचों के लिए मतदान होगा। इन चुनावों के लिए कुल 1159 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया को समयबद्ध और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
मीडिया मॉनिटरिंग और व्यय निरीक्षण समिति का गठनकलेक्टर ने बताया कि चुनाव के दौरान मीडिया कवरेज और चुनावी खर्चों की निगरानी के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति एमसीएमसी का गठन किया गया है। यह समिति पेड न्यूज की शिकायतों की जांच करेगी और चुनाव प्रचार के विज्ञापनों को प्रमाणित करेगी। जिलाधीश ने बैठक के माध्यम से कलेक्टर ने सभी राजनीतिक दलों को चुनावी नियमों के पालन का संकल्प दिलाया और निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की दिशा में प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराया।बैठक मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, एडीएम अनिल वाजपेयी, भारतीय जनता पार्टी से मोतीलाल (मोंटी) साहू ,विकास घरडे, निखिल साहू, दीनानाथ साहू , संतोष वर्मा, राहूल शर्मा, देवेन्द्र कुमार वैष्णव, सनतधर दिवान,पिंकी नेमा और इंडियन नेशनल कांग्रेस से सुमन गोस्वामी, नवीन ताम्रकार, राजू साहू, सिध्दांत दिवान, मंजूलता रात्रे, रीना देवी साहू सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 0-18 वर्ष की आयु के आंगनबाड़ी और शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण चिरायु दल द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत होंठ एवं तालू की विकृति (ब्समजि स्पच - च्ंसंजम) से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क इलाज भी सुनिश्चित किया गया है। होंठ एवं तालू की विकृति एक गंभीर समस्या है, जिसमें बच्चे के होंठ के एक या दोनों ओर कटाव हो सकता है। यह समस्या जन्म के समय ही दिखाई देने लगती है, जिससे बच्चे को निगलने, बोलने और कान से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। इसके साथ ही माता-पिता अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं। इस विकृति का इलाज सर्जरी के माध्यम से किया जाता है, जिसमें होंठ की मरम्मत के लिए एक या दो सर्जरी की आवश्यकता होती है।
पहली सर्जरी तब की जाती है जब बच्चा 3 से 6 महीने का होता है, जबकि दूसरी सर्जरी आवश्यकतानुसार 6 महीने की आयु के बाद की जाती है। जिला बेमेतरा में 1 अप्रैल 2024 से 21 जनवरी 2025 तक होंठ एवं तालू की विकृति से जुड़े कुल 6 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 5 बच्चों का ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। एक बच्चे का वजन कम होने के कारण उसे जिला पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में भर्ती किया गया है, जहां वजन बढ़ने के बाद उसका ऑपरेशन किया जाएगा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के नेतृत्व में विशेष प्रयास किए गए। जिले के 3 बच्चों के माता-पिता ऑपरेशन के लिए सहमत नहीं थे, परंतु कलेक्टर श्री शर्मा ने उन्हें प्रोत्साहित किया और इलाज के लाभों के बारे में परामर्श दिया। इसके बाद सभी बच्चों का सफल ऑपरेशन किया गया। होंठ एवं तालू की विकृति का ऑपरेशन पूरी तरह से सुरक्षित है और जिला प्रशासन द्वारा इसके प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ बच्चों के माता-पिता को प्रोत्साहित किया जा रहा है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाहर वर्ष 25 जनवरी को देशभर में मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवसबेमेतरा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हर वर्ष 25 जनवरी को देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस बार 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। आयोग ने शनिवार को अवकाश वाले राज्यों में अधिकारियों-कर्मचारियों को 24 जनवरी को सवेरे 11 बजे शपथ दिलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं जहां शनिवार को अवकाश नहीं है, वहां 25 जनवरी को इसका आयोजन किया जाएगा।राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन के लिए सभी विभागों के सचिवों, राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को परिपत्र जारी किया है। परिपत्र में शनिवार को अवकाश वाले कार्यालयों में 24 जनवरी को सवेरे 11 बजे अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने शपथ लेने की कार्यवाही की जाएगी।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासभी अधिकारी-कर्मचारी आदर्श आचरण संहिता का पालन करेंबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक हुई । कलेक्टर ने नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन हेतु आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के जारी निर्देशों के बारें में जानकारी दी । कहा कि आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाए ।उन्होंने खासकर जिले के सभी एसडीएम से कहा कि जारी निर्देशों को पढ़ लें और उसका पालन करें। कलेक्टर ने नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर ऑफिसर्स का प्रशिक्षण कराने की बात कही।उन्होंने सभी अधिकारी - कर्मचारियों से कहा कि बिना अनुमति के अवकाश पर ना जाए और ना ही मुख्यालय से बाहर जाए । आचार संहिता नियमों का पालन करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने को कहा। उन्होंने अब तक के धान खरीदी और उठाव की जानकारी ली। बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग ने निर्वाचन संबंधी जानकारी और प्रशिक्षण की तारीख के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कल 22 जनवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा । बैठक में सी ई ओ जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, सहित जिले के सभी एसडीएम विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।