-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद, जो की बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा प्रायोजित है। इस संस्थान द्वारा 09 जुलाई से दोपहिया वाहन मरम्मत और 26 जुलाई 2021 से महिलाओं के लिए 30 दिवसीय निःशुल्क आवासीय सिलाई प्रशिक्षण की शुरूआत की जाएगी।
बड़ौदा आरसेटी के निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए इच्छुक व्यक्ति फोन नंबर पर कॉल करके या संस्थान पहुॅंचकर पंजीयन करवा कर प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए अपने साथ बी.पी. एल.राशन कार्ड,आधार कार्ड की फोटो कॉपी,पासपोर्ट साइज की 03 फोटो तथा आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए श्री कमलेश पटेल मोबाईल नम्बर 79997-00673 एवं प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974 पर संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुंद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत वर्ष 2021-22 अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के हितग्राहियों का चयन के लिए बुधवार 07 जुलाई 2021 को साक्षात्कार लिया जाएगा।जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इसके लिए समस्त हितग्राही जिनके द्वारा उक्त योजनांतर्गत आवेदन किया है। वें साक्षात्कार के लिए जिला पंचायत सभाकक्ष, महासमुंद में प्रातः 11ः30 बजे समस्त दस्तावेजों सहित उपस्थित रहेंगें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में पढ़ना-लिखना अभियान के तहत् जिले के दस हजार असाक्षरों को साक्षर करने के लिए 998 अनुदेशकों को आन लाइन व आफ लाइन प्रशिक्षण दिया गया है। बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के आगमन पर अनुदेशक रोशनी चन्द्राकर वार्ड न.07 को राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छ.ग. से प्रदत्त अनुदेशक मार्गदर्शिका पुस्तक को प्रदान किया गया तथा असाक्षर श्रीमती डेरहीन बाई एवं श्रीमती हीरा बाई वार्ड नम्बर 04 को आखर झांपी प्रवेशिका पुस्तक प्रदान किया गया।
जिले में अब मोहल्ला साक्षरता केन्द्र का संचालन किया जाएगा तथा असाक्षर शिक्षार्थियों को पढ़ना-लिखना सिखाया जाएगा। मालूम हो कि पढ़ना-लिखना अभियान के तहत् वितरित पुस्तक आखरझांपी प्रवेशिका का असाक्षर शिक्षार्थी के साथ तथा अनुदेशक मार्गदर्शिकाका अनुदेशक के फोटो को पढ़ना-लिखना अभियान एप में अपलोड किया जा रहा है। इसके लिए जिले के कुल 129 ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के 83वार्ड का चिन्हाकंन किया गया है तथा 998 अनुदेशक स्वयं सेवी शिक्षक के द्वारा उक्त साक्षरता केन्द्र संचालन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विकासखण्ड साक्षरता मिशन समिति का गठन प्रत्येक विकास खण्ड में जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी की अध्यक्ष तथा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है।
पुस्तक वितरण समारोह में जिले के चारां विधायकगण सर्वश्री विनोद चन्द्राकर, श्री द्वारिकाधीश यादव, श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, श्री किस्मत नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, नगर परिषद् महासमुन्द के उपाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार चन्द्राकर, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, वनमण्डालाधिकारी श्री पंकज राजपूत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.मिन्ज,सहायक संचालक श्री हिमांशु भारतीय, श्री एम.जे.सतीश नायर, जिला परियोजना अधिकारी श्री रेखराज शर्मा, बी.आर.सी.सी. श्री जागेश्वर सिन्हा, श्रीमती भारती सोनी, श्री मंयक दुबे, धनेश यादव, वेदप्रकाश साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
किसान रोका-छेका एवं फसल चक्र परिवर्तन में आगे आकर लाभ उठायें
महासमुंद : जिले में खरीफ फसल की सुरक्षा व किसानों की आय में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ की कृषि की पारंपरिक पद्धति रोका-छेका अभियान की शुरुआत ज़िले में आज गुरुवार 01 जुलाई से ग्राम स्तर तथा शहरों से हुई। अलग-अलग जगहों पर क्षेत्रीय विधायक, पंच, सरपंचों ने की। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में खरीफ फसल को खुले पशुओं द्वारा चराई से बचाने के लिए रोका-छेका अभियान का शुभारंभ किया। खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव ने ग्राम सोहागपुर एवं महासमुन्द विधायक श्री विनोद चन्द्राकर ने ग्राम गोपालपुर एवं बसना विधायक श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह ने गनेकेरा में रोका-छेका कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण का शुभारंभ किया।
लोक निर्माण, गृह एवं प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने बुधवार को महासमुंद संजय कानन उद्यान में वृक्षारोपण कार्यक्रम में सरपंचों के सम्मान एवं किसानों से मुलाक़ात कर बताया कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना मे धान के बदले वृक्ष लगाने पर तीन साल तक दस हजार रुपये प्रति एकड़ देने की व्यवस्था की गई है। सरकार वृक्षारोपण को वैकल्पिक खेती के रूप में प्रोत्साहन दे रही है। इसका भरपूर लाभ उठाए और अपने अन्य किसान भाइयों को फसल चक्र परिवर्तन का लाभ उठाने प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि खरीफ फसल को खुली चराई से बचाने के लिए 01 जुलाई से रोका-छेका अभियान प्रारंभ है। रोका छेका में मवेशियों को गौ-शालाओं में रखा जाए। मंत्री श्री साहू ने बातचीत में सरपंच एवं किसानों से कहा कि पुनः इस पद्धति के अमल में लाने से किसान बारहमासी फसल ले पायेंगे तथा पशुधन की भी बेहतर देखभाल की जा सकेगी।
खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव ने आज ग्राम सुहागपुर में रोका-छेका कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी प्रकार पिथौरा के ग्राम भुरकोनी में रोका-छेका एवं वृक्षारोपण किया गया। ग्राम पंचायत सीमा के भीतर निर्मित गौठान के अंतर्गत आज गुरुवार 01 जुलाई 2021 से पशुपालकों द्वारा मवेशियों को खुले में नहीं चराने का संकल्प लिया गया। जिसके अनुसार ग्राम स्तर पर पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि, ग्राम के गणमान्य नागरिक, ग्रामवासी और चरवाहे मिलकर ग्राम में रोका छेका की व्यवस्था करेंगे, जिससे गौठान का भी सदुपयोग सुनिश्चित होगा। नगरीय क्षेत्रों को भी आवारा पशु से मुक्त, साफ-सुथरा एवं दुर्घटना मुक्त रखने के लिए ज़िले के सभी नगरीय निकायों में ‘‘रोका-छेका अभियान’’ चलाया जाएगा। इस दौरान पशुपालकों से अपने आसपास के वातावरण तथा शहर को स्वच्छ, साफ-सुथरा तथा दुर्घटना मुक्त रखने के के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसी प्रकार आज जिले के विभिन्न गांवों इनमें एमके बाहरा, तिलाईदादर, बांदुमुड़ा, गड़बेड़ा, रायतुम, रूमेकेल, परसापाली, डुमरपाली, पथ्थरी सहित अन्य गौठान ग्रामों में रोका-छेका एवं वृक्षारोपण किया गया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गौठानों को मल्टी एक्टिविटी के रूप में विकसित करें
तीसरी लहर की आशंका को गंभीरता से लें, समय रहते सभी जरूरी तैयारियां करें
महासमुंद : छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण, गृह एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज राज्य शासन की फ्लैगशिप योजना एवं समस्त शासकीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंनें कहा कि प्रभारी मंत्री के बनने के बाद उनका यह पहला दौरा है और पहली बैठक है। इसलिए बताए हुए आंकड़ों पर ना जाकर सभी अधिकारियों से कह रहा हूं कि कार्य संस्कृति में बदलाव लाकर और बेहतर और बढ़िया काम करें। उन्होंनें कहा कि अधिकारी इस तरह कार्य करे कि सरकार के प्रति जनता का विश्वास और सुदृढ़ हो। मंत्री श्री साहू ने कहा कि राज्य सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। गौठानों को मल्टी एक्टिविटी के रूप में बनाया जाए, यह राज्य सरकार की मंशा है। उन्होंने फसल चक्र परिवर्तन को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने को कहा। किसानों को मांग अनुसार खाद-बीज का वितरण हो, यह भी देखें।
उन्होंने कहा कि समाज के गरीब, मजदूर और जरूरतमंदों की सुनवाई समय पर हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर जरूरी कार्रवाई कर उन्हें अवगत भी कराया जाए। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कोविड-19 पर किए गए कार्यों का पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। मुख्य कार्यपान अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने विभिन्न विभागों की प्रगति बताई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने अन्य अतिथियों का स्वागत किया। बैठक में संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चन्द्राकर, देवेन्द्र बहादुर सिंह, द्वारिकाधीश यादव, किस्मत लाल नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थें।उन्होंने कहा कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। उसकी रोकथाम एवं नियंत्रण को गंभीरता से लें। कोरोना की पहली और दूसरी लहर से मिले अनुभव का भी पूरा-पूरा इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बच्चों के वार्ड हों व सभी जरूरी स्वास्थ्य उपकरणों से भी सुसज्जित हों, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जैसी आशंका जताई जा रही है कि इस तीसरी लहर का बच्चों पर असर पड़ेगा क्योंकि 18 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है। इसके नीचे के उम्र के लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है। इस कारण उन पर कोरोना के असर की चिंता जताई जा रही है। पर्याप्त मात्रा में दवाइयां है कि नहीं, यह भी देख लिया जाए।
प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने एक-एक करके विभिन्न विभागों के कामकाज की भी समीक्षा की । उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी नामांतरण, बटवारा और सीमांकन प्रकरणों को प्राथमिकता से करने को कहा। नल-जल योजना के तहत हर घर को पानी मिले और कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खाली जमीनों पर फलदार वृक्षों का रोपण और स्कूल के खेल मैदान के लिए जमीन आरक्षित करने के बारे में कहा। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करना ही एकमात्र उद्देश्य नहीं है, उसकी देखभाल भी जरूरी है। उन्होंने वनमण्डलाधिकारी से कहा कि अगली बैठक में ब्यौरा लेकर आए कि अब तक कितना वृक्षारोपण किया गया है। जर्जर सरकारी कार्यालय एवं स्कूल भवन को डिस्मेंटल कर नए भवन की कार्रवाई की जाए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व, पर्यटन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज संजय कानन उद्यान में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को प्रतीकात्मक तौर पर सामग्री, चेक वितरण किया। इनमें समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत दो हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपए का चेक दिया गया। इनमें तुमगांव के श्रीमती प्रभा गिरी गोस्वामी एवं श्रीमती रजनी शामिल है। दिव्यांग कृत्रिम अंग उपकरण योजना के तहत 42-42 हजार रूपए के मोटराइज्ड सायकल ग्राम लभराखुर्द के श्री पोखन लाल यादव एवं महासमुन्द के परमेश्वरी यादव को प्रदान किया गया। तथा दिव्यांग कृत्रिम अंग सहायक उपकरण के तहत ग्राम खैरा के श्रीमती गंगाबाई बंसोड़ को श्रवण यंत्र दिया गया।इसके अलावा आदिम जाति कल्याण विभाग तीन गांवों के लोगों को सामुदायिक वन संसाधनों के लिए वन अधिकार पट्टा प्रदान किया गया। इनमें पीढ़ी, पतईमाता, जोगीडीपा तथा नवागांव शामिल है। दो व्यक्तियों को वन अधिकार पट्टा तथा पांच हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका प्रदान किया गया। वन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना अंतर्गत सर्वाधिक वृक्षारोपण करने वाले जिले के पांच सरपंचों को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इनमें ग्राम पंचायत बड़गांव के सरपंच श्रीमती हुलसिया निषाद, करहीडीह के श्री खेमराज ठाकुर, कायतपाली के श्रीमती समारी पारेश्वर, तोरेसिंहा के विनय पटेल एवं सांकरा के श्रीमती मेमबाई नेताम शामिल है। मत्स्य पालन विभाग द्वारा दो मत्स्य पालकों को दो आईसबॉक्स एवं दो तराजू दिया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा दो उद्यानिकी किसानों को सब्जी बीज का वितरण किया गया।इसी तरह कृषि विभाग द्वारा दो हितग्राहियों को वर्मी कम्पोस्ट पैकेट प्रदान किया गया। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले में सर्वाधिक कम्पोस्ट उत्पादन करने वाले स्व-सहायता समूह की महिलाओं को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इनमें ग्राम बम्हनी के जय मां सररस्वती महिला स्व-सहायता समूह, गड़बेड़ा के मां शितला स्व-सहायता समूह, जगत के दुर्गा महिला स्व-सहायता समूह, मोंहदी के कल्याणी स्व-सहायता समूह एवं मुंधा के जय मां शारदा महिला स्व-सहायता समूह शामिल है। पशुपालन विभाग द्वारा दो हितग्राहियों को नेपयर रूट एवं चारा बीज पैकेट प्रदान किया गया। क्रेडा विभाग द्वारा दो हितग्राहियों को सबमर्सिबल मोटर पंप प्रदान किया गया।स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाले ग्राम पंचायतों के सरपंचो को सम्मानित किया गया। इनमें श्री मनीहर ध्रुव ग्राम पंचायत जोगीडीपा, श्री हरिश चन्द्राकर खुसरूपाली, श्री सुधीर राम भोई सीतापुर, श्रीमती शकुंतला पटेल धनापाली एवं श्री चित्रसेन बिसी अर्जुण्डा शामिल है। शिक्षा विभाग के तहत तीन हितग्राहियों को जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त अनुदेशक मार्गदर्शिका पुस्तक तथा आखर झांपी प्रदेशिका पुस्तक का वितरण किया गया। राजस्व विभाग के तहत दो हितग्राहियों को नगरीय निकाय क्षेत्र में शासकीय भू-खंड का भूमि स्वामी हक में व्यवस्थापन, बंटन विलेख का वितरण किया गया।इसके अलावा छह लोगों को विभान्न विभागों के तहत अनुकम्पा नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इनमें राजस्व विभाग में श्री जितेन्द्र ध्रंव, स्वास्थ्य विभाग में श्री मनेज कुमार सिदार, शिक्षा विभाग में श्रीमती संध्या साहू, पशुपालन विभाग में श्री चुड़ामणी भोई, वन विभाग में श्रीमती कुसुमलता चौहन एव पुलिस विभाग में श्रीमती कविता बगर्ती शामिल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व, पर्यटन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज नगर पालिका परिषद महासमुंद के अंतर्गत संजय कानन उद्यान में बहु-उपयोगी पौध पाठशाला में कुल्लू के पौधे का रोपण किया। वन विभाग द्वारा संजय कानन उद्यान में 1.400 हेक्टेयर में छत्तीसगढ़ राज्य में विलुप्त हो रहें प्रजातियों एवं बहु-मूल्य प्रजातियों के पौधें का रोपण किया गया। संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चन्द्राकर, देवेन्द्र बहादुर सिंह, द्वारिकाधीश यादव, किस्मतलाल नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री आकाश छिकारा, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत सहित गणमान्य नागरिकों ने विभिन्न प्रजातियों के पौध रोपण किया।जिसमें वृक्ष प्रजाति, औषधि प्रजाति, बेला प्रजाति का संग्रहण कर लगभग 200 प्रजातियों के पौधे का रोपण किया जाएगा। यहां भ्रमण करने वाले विद्यार्थियों, गणमान्य नागरिकों एवं रिसर्चर द्वारा इन प्रजातियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकेंगें। जैसे पौधे का स्थानीय नाम, वानस्पतिक नाम, परिवार, पौध के विभिन्न उपयोगी भाग, पौधों का विभिन्न प्रकार, बीज संग्रहण का समय, बीज की संख्या प्रति किलोग्राम अंकुरण प्रतिशत, अंकुरण क्षमता, बीजोपचार एवं अन्य विषयों में जानकारी प्राप्त कर सकेंगें। जिससे लोगों को वनों के बारे में एवं पौधों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। इन प्रजातियों के पौधों का रोपणी भी तैयार भी किया जा रहा है। जिससे उच्च गुणवत्ता के पौधे प्राप्त हो सकेंगे। ताकि लोगों में वृक्षारोपण करने के संबंध में जागरूकता बढ़ेगी। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री साहू नें निःशुल्क पौधा तुंहर द्वार के गाड़ी को को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पुलिस के प्रति लोगों में और अधिक विश्वास और सम्मान की भावना आए, ऐसे कार्य करें : गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू
प्रभारी मंत्री श्री साहू ने पुलिस कार्यालय परिसर किया पौधारोपण
महासमुंद : लोक निर्माण, गृह एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज दोपहर पुलिस अधीक्षक सभागार में लोक निर्माण और गृह विभाग के जिला अधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की। मंत्री श्री साहू ने जिले में कोराना के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिले के सभी अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को उनकी कड़ी मेहनत और किए गए काम की प्रशंसा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग की कार्य संस्कृति में बदलाव की बात कही। उन्होंनें कहा कि अब पुराने तौर-तरीकों से काम नहीं बल्कि आज की स्थिति और परिस्थिति हिसाब से तेजी के साथ काम करें लेकिन निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय-सीमा से कोई समझौता ना किया जाए और यह ध्यान रखा जाए की निर्माण कार्य स्वीकृत राशि में ही हो। उस पर रिवाईज्ड इस्टीमेट ना भेजा जाए। मंत्री श्री साहू ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी कार्य जनता के लिए है, ठेकेदार के लिए नहीं।
बैठक में कलेक्टर श्री डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक ने मंत्री का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चन्द्राकर, देवेन्द्र बहादुर सिंह, द्वारिकाधीश यादव, किस्मतलाल नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल सहित लोक निर्माण एवं गृह विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस अधीक्षक परिसर में आम का पौधा रोपा। इस मौके पर सभी विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी परिसर में वृक्षारोपण किया।
प्रभारी मंत्री श्री साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री का पूरा फोकस निर्माण संबंधी कार्यों और उनकी गुणवत्ता पर है। मंत्री ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में जिले की सभी नवीन पक्की सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाए। ताकि उनकी स्वीकृति की प्रक्रिया की जा सके। जिले की सड़कें पक्की और गड्ढा मुक्त हो, इस बात का ध्यान रखा जाए। सड़क, पुलिया के मरम्मत का कार्य पूरे कर लिए जाए। उन्होंनें कहा कि लोक निर्माण विभाग के कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में शिकायतें प्राप्त होती है, जो उचित नहीं है।गृह मंत्री ने गृह विभाग के समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों से कहा की आम नागरिकों को आसानी से पुलिस प्रशासन का सहयोग मिले, इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंनें कहा कि पुलिस के प्रति लोगों में और अधिक विश्वास और सम्मान की भावना आए, ऐसे कार्य किए जाए। पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने चालू वर्ष में अपराधियों, अपराध रोकने, तस्करी, गांजा-शराब, सोना-चांदी की स्मगलिंग पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा पॉवरपॉईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दिया। पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर ने प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जारी किया आदेश
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री डोमन सिंह ने वर्तमान में जिले में कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार कमी को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त कोचिंग सेंटर एवं ट्यूशन क्लासेस को कोविड-19 गाइडलाइन के पालन की शर्तों पर संचालन की अनुमति दी है।जारी आदेश के अनुसार स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे किंतु राज्य शासन के निर्देशानुसार ओपन स्कूल/कॉलेजों में बाह्य एवं आंतरिक मूल्यांकन की उत्तर-पुस्तिकाएं जमा करने संबंधित विद्यार्थी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जा सकेंगे। संबंधित प्राचार्य सुचारू व्यवस्था के लिए उत्तरदायी होंगे। छात्रावास केवल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को आवास की अनुमति होगी। शासन से अनुमति प्राप्त समस्त परीक्षाओं एवं ऑनलाईन शिक्षा को छोड़कर अन्य सभी समस्त शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेगी किन्तु कोचिंग क्लासेस उनकी बैठक क्षमता के 50 प्रतिशत तथा एक समय में अधिकतम 50 विद्यार्थियों की सीमा के साथ प्रचलित समय से रात्रि 08ः00 बजे तक खोले जा सकेंगे।सभी कोचिंग क्लासेस से मास्क धारण करना एवं फिजिकल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन कराना कोचिंग संचालक के लिए अनिवार्य होगा। फिजिकल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने या भींड़-भाड़ की स्थिति निर्मित होने पर अथवा राज्य शासन/इस कार्यालय द्वारा जारी आदेशों का उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार अर्थदण्ड अधिरोपित करने एवं 30 दिवस के लिए संबंधित संस्थान को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने प्रशासकीय कार्यों के सुचारू संपादन के लिए बागबाहरा के नायब तहसीलदार श्री राममूर्ति दीवान को अन्य आगामी आदेश पर्यन्त तक तहसील पिथौरा के कार्य संपादन के लिए आदेशित किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले के 45 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के तथा 18 से 44 वर्ष के पात्र व्यक्तियों को कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 30 जून 2021 को टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
इनमें बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत 07 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खल्लारी, कोमाखान, तेंदुकोना, खम्हरिया, हाथीबाहरा एवं मुनगासेर पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। बसना विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना शामिल है। इसी तरह महामसुन्द विकासखण्ड में जिला अस्पताल सहित 04 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नयापारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झलप एवं पटेवा में टीकाकरण होगा।
इसके अलावा पिथौरा विकासखण्ड में 06 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा, उप स्वास्थ्य केन्द्र सुखीपाली, मेमरा, गड़बेड़ा, घोंच एवं सल्डीह शामिल है। सरायपाली विकासखण्ड के 04 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली (ए), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंघोड़ा, बलौदा एवं तोषगांव में पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पशुपालकों को पशुओं को गौठान में रखने के लिए किया जा रहा है प्रेरित
महासमुंद : राज्य शासन की महत्वपूर्ण कार्यक्रम रोका-छेका अभियान के लिए कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार पशु चिकित्सा विभाग ने तैयारी कर ली है। इसके लिए समस्त गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर, कृषक संगोष्ठी, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, पैरा का यूरिया उपचार प्रदर्शन तथा विभागीय व्यक्ति मूलक योजनाओं के प्रकरण तैयार किए जाएंगे।पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डॉ.डी.डी.झारिया ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में रोका-छेका अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी गौठान ग्रामों में कृषक संगोष्ठी एवं गौठान कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित कर ग्रामीणजनों को अपने पशुओं को खुला न छोड़ने तथा पशुओं को गौठान में ही रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिससे आगामी खरीफ फसल को नुकसान होने से बचाया जा सके। चरवाहों तथा पहाटियो के माध्यम से ग्राम के समस्त पशुओं को गौठान में रखने के लिए समझाईश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक शिविरों के माध्यम से बरसाती संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए पशुओं में 60 हजार 098 गलघोटू, 65 हजार 255 एकटंगिया टीकाकरण किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खेल एवं युवा कल्याण एवं जिला बाल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम के बॉल बैडमिंटन ग्राउंड में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक श्री विनोद चंद्राकर, स्काउट गाईड संघ के जिला अध्यक्ष श्री दाऊ लाल चंद्राकर सहित जनप्रतिनिधिगण श्रीमती राशि महिलांग, बादल मक्कड़, निर्मल जैन, साहिल सरफराज, बबलू हरपाल, दीपक ठाकुर, खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे, राजेश शर्मा, नुरेंद्र चंद्राकर, राकेश थवाईत, मोबिन कुरैशी वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि विधायक श्री चंद्राकर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी एक-एक पौधे की जिम्मेदारी ले। जिससे उन्हें बड़े होते तक उसका देखभाल करें। इस दौरान खिलाड़ियों ने भी पौधे की देखभाल करने की जिम्मेदारी ली। खिलाड़ियों की मांग पर उन्होंने स्टेज निर्माण करने की अनुमति प्रदान की गई। स्टेज निर्माण का कार्य नगर पालिका द्वारा किया जाएगा।विधायक द्वारा अनुमति प्रदान करने की घोषणा करते ही बाल बैडमिंटन संघ के खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल रहा। कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी श्री धृतलहरे द्वारा किया गया एवं बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा विधायक श्री चंद्राकर का स्टेज निर्माण की अनुमति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। खिलाड़ियों द्वारा अतिथियों को भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव अंकित लूनिया, त्रिपेश साहू, अभिषेक अंबिलकर, शुभम तिवारी, रमन सिंह ठाकुर, मुरली सिंह राजपुरोहित, रेशम सेंद्रे, माही व विभिन्न खेल संघों बॉल बैडमिंटन बास्केट बॉल, संघ क्रिकेट संघ के खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार 30 जून 2021 को महासमुन्द आएंगे। वे यहां कल बुधवार को राज्य शासन की फ्लैगशिप योजना और सभी शासकीय योजनाओं की जिला स्तरीय समीक्षा भी करेंगे। कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री साहू राजधानी रायपुर से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे सर्किट हाउस महासमुंद पहुंचेंगे। वे यहां सर्किट हाउस में आम जनता से भेंट करेंगे। मंत्री प्रातः 11ः30 बजे शहर के टाऊन में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 12ः30 बजे पुलिस अधीक्षक सभाकक्ष में लोक निर्माण एवं गृह विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद शाम 03ः05 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की जिला स्तरीय कामकाज की समीक्षा करेंगे। मंत्री शाम 06ः00 बजे महासमुन्द से सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्ट्रेट बिल्डिंग के प्रथम तल पर कार्यालयों के लिए होगा निर्माण
जनता की सुगम आवाजाही के लिए कलेक्ट्रेट मार्ग का युद्ध स्तर पर चल रहा चौड़ीकरण
महासमुंद : सरकारी काम में तेजी लाने के लिए जल्द ही एक छत के नीचे कलेक्ट्रेट भवन में अधिकांश सरकारी कार्यालय लगने शुरू होंगे। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आम जनता की सहूलियत और उनको एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों के कामकाज के लिए ज्यादा दूरी तय ना करना पड़े और उनके सरकारी कामकाज जल्द निपट सकें, इसके लिए सामान्य तौर पर कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में लगने वाली कार्यालय जो वर्तमान में कलेक्ट्रट से दूसरी जगह या निजि भवनों में लग रहें है, वो अब इस वर्ष के अंत तक कलेक्ट्रेट भवन में शिफ्ट होंगें।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में लगने वाले कार्यालय सामाज कल्याण, आदिम जाति, स्कूल शिक्षा, खेल विभाग आदि के लिए निर्माण कार्य कर शिफ्ट करने की तैयारी की है। इसके लिए संबंधित विभागों से भवन स्वीकृति की राशि की जानकारी मांगी है। कलेक्ट्रेट में कार्यालय शिप्ट होने से पहले प्राथमिक तैयारियों में कलेक्ट्रेट तक पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। ताकि आम जनता के साथ अधिकारी कर्मचारी की आवाजाही सुगम और सरल हो सके। पहले जो सड़क सकरी थी वाहन के आने जाने में दिक्कत आ रही थी। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण का कार्य भी किया जा रह है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इस परंपरा में अहम भूमिका सरपंच, कोटवार, पटेल, चरवाहों की: कलेक्टर श्री सिंह
आत्मानंद इंग्लिस मिडियम स्कूल में 2250 से ज्यादा विद्यार्थियों को मिला दाखिला
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज साप्ताहिक समय-सीमा के पत्रों और किए गए निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने जिले में आगामी 01 जुलाई से रोका-छेका अभियान के लिए की गई तैयारी और राज्य शासन की फ्लैगशिप योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, किसान न्याय योजना, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना सहित जिले में कोविड-19 की स्थिति, टीकाकरण और आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में ऑनलाइन प्रवेश की जानकारी ली। बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक, एसडीएम सुनील कुमार चन्द्रवंशी सहित डिप्टी कलेक्टर और विभिन्न विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि कल बुधवार 30 जून को लोक निर्माण, गृह एवं प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू फ्लैगशिप योजना के साथ ही लोक निर्माण और गृह विभाग के कामकाज की समीक्षा करेंगे। इसके लिए अभी से पूरी तैयारी कर ली जाए। उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम और विधायक आदर्श ग्राम की जानकारी लेते हुए कहा कि राज्य शासन की सभी हितग्राही मूलक योजना और विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा मवेशियों को नियंत्रण में रखने पुरानी परंपरा रोका-छेका को पिछले वर्ष प्रदेश में लागू किया है। इस वर्ष आगामी 01 जुलाई से रोका-छेका अभियान शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इस परंपरा में अहम भूमिका सरपंच, कोटवार, पटेल, चरवाहों आदि की रहती है। इस दौरान ये लोग आपस में बैठकर खेतों में मवेशियों को खुले में चरने पर प्रतिबंध के बारे में विस्तार से चर्चा करतें हैं। अक्सर लोग मवेशियों को खुला छोड़ देते है और वे फसलों को नुकसान पहुंचाते है। कलेक्टर ने जिला पंचायत अधिकारियों और कृषि से जुड़े अधिकारियों को गांवों में बैठक आयोजित करने के लिए निर्देश दिए। श्री सिंह ने जिले की गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर, कृषक संगोष्ठी, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, पैरा का यूरिया उपचार आदि के बारे में पशु चिकित्सक अधिकारी को निर्देशित किया।कलेक्टर ने स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में ऑनलाइन विद्यार्थियों के दाखिले की स्थिति के बारे में जानकारी ली। शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में 3320 सीटों के विरूद्ध अब तक 2279 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। अभी प्रवेश प्रक्रिया जारी है। कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार ऑनलाइन क्लास और मोहल्ला क्लास शुरू करने कहा। उन्होंने कहा सभी कार्यक्रमों और पढ़ाई के दौरान कोविड-19 गाईडलाइनों का पूरी तरह से पालन किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा ग्राम पंचायतों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूल परिसरों, सरकारी कार्यालय परिसरों आदि में वृक्षारोंपण किया जाए। वृक्षारोपण का यह उचित समय है।
वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत ने कहा कि जिले के नगरीय क्षेत्रों में कल से डोर टू डोर पौधों का वितरण किया जाएगा। लोग जरूरत के मुताबिक पौधे ले सकते है । उन्होंने कहा कि पौधा लेना, पौध लगाना से काम खत्म नही होता बल्कि उसके बाद पौधे की देखभाल भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यालयों से पौधों की मांग आ रही है। वे वन विभाग की समीप की नर्सरी से पौधे ले सकते है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिले का कोमाखान सांसद आदर्श ग्राम है और इसी प्रकार जिले के विकासखण्डों में विधायक आदर्श ग्रामों की जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी ग्रामों में सभी सरकारी योजना का लाभ ग्रामीणों को मिलना चाहिए। इस काम को जनता के सहयोग के साथ सरपंच, सचिव भी देखे। इन सभी गांवों में वैक्सीनेशन का काम पूरा हुआ है या नहीं। जिले का कोई भी पात्र व्यक्ति कोरोना के टीके लगाने से ना छुटे यह भी ध्यान में रखें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक ने कहा है कि सभी प्रकार के उद्यानिकी फसल उत्पादन कर रहे कृषकों के लिए खरीफ फसल हेतु टमाटर, बैगन, अमरुद, केला, पपीता, मिर्चं, एवं अदरक के लिये वर्ष 2021-22 अंतर्गत पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना शासन की अधिसूचना के साथ छत्तीसगढ़ मे लागू हो गई है। महासमुन्द जिले के ईच्छुक ऋणी, अऋणी कृषक 15 जुलाई 2021 तक लोक सेवा केन्द्र, बैंक शाखा, सहकारी समिति या बीमा कंपनी बजाज एलायंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि से संपर्क कर अपने उपरोक्तानुसार उद्यानिकी फसलों का बीमा करवा सकते है। इसके लिए बीमा कंपनी के राज्य स्तरीय प्रतिनिधि श्री गोपाल राय मोबाईल नम्बर 8059840961 एवं जिला स्तरीय प्रतिनिधि श्री दीपक प्रधान मोबाईल नम्बर 7987262887 से संपर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि इस योजना मे सभी अऋणी कृषक भू-धारक एवं बटाईदार जो इस योजना मे शामिल होने के ईच्छुक है ऐसे कृषकों को घोषणा पत्र के साथ फसल बुआई प्रमाण-पत्र अथवा प्रस्तावित फसल बोने के आशय का स्वघोषणा पत्र सहित संबंधित अन्य अनिवार्य दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। चयनित उद्यानिकी फसलों का बीमा कराये जाने के लिये किसानों को उन फसलों के लिए निर्धारित ऋणमान का 5 प्रतिशत प्रीमियम राशि के रुप मे देना होगा शेष प्रीमियम की राशि 50-50 प्रतिशत राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा दिया जाएगा।ऋणी कृषक जो योजना मे शामिल नहीं होना चाहते है। उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी चयन प्रपत्रानुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र बीमा आवेदन की अंतिम तिथि के 07 दिवस पूर्व तक संबंधित वित्तीय संस्थान मे अनिवार्य रुप से जमा करना होगा। निर्धारित समय-सीमा मे हस्ताक्षरित घोषणा पत्र जमा नहीं करने पर संबंधित बैंक द्वारा संबंधित मौसम (खरीफ) के लिए स्वीकृत, नवीनीकृत की गई अल्पकालीन कृषि ऋण को अनिवार्य रुप से बीमाकृत किया जाएगा।उन्होंने बताया कि अधिसूचित फसलों में बीमित राशि प्रति हेक्टेयर कृषक अंश राशि प्रति हेक्टेयर इस प्रकार है। इनमें टमाटर बीमित राशि प्रति हेक्टेयर एक लाख रूपए कृषक अंश राशि प्रति हेक्टेयर पांच हजार रूपए है। इसी प्रकार बैगन 70 हजार रूपए तथा तीन हजार 500, अमरुद 40 हजार एवं दो हजार रूपए, केला एक लाख 50 हजार एवं सात हजार 500 रूपए, पपीता एक लाख 10 हजार एवं पांच हजार 500 रूपए, मिर्च 80 हजार एवं चार हजार रूपए, अदरक एक लाख 30 हजार एवं छह हजार 500 रूपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले के 45 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के तथा 18 से 44 वर्ष के पात्र व्यक्तियों को कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 29 जून 2021 को टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।इनमें बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत 09 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खल्लारी, कोमाखान, तेंदुकोना, उप स्वास्थ्य केन्द्र देवरी, करहीडीह, खोपली, घुचापाली एवं भदरसी में पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा।बसना विकासखण्ड 19 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना (अ), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चनाट, लंबर, बड़े साजापाली, भंवरपुर, बरोली, उप स्वास्थ्य केन्द्र सागरपाली, हबेकांटा, बडेढाबा, गढ़फुलझर, भुकेल, चिमरकेल, धानापाली, सिंघनपुर, बरगांव, खरोरा, दुर्गापाली, रसोड़ा एवं नौगड़ी शामिल है। इसी तरह महामसुन्द विकासखण्ड में जिला अस्पताल सहित 07 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा, उप स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खट्टी, झलप, बिरकोनी एवं पटेवा में टीकाकरण होगा।
इसके अलावा पिथौरा विकासखण्ड में 05 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी, पिरदा, भुरकोनी, उप स्वास्थ्य केन्द्र सुखीपाली एवं छोटे लोरम शामिल है। सरायपाली विकासखण्ड के 05 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली (ए), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटसेन्द्री, सिंघोड़ा, बलौदा एवं तोषगांव में पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले के 04 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु तथा 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 29 जून 2021 को टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा। इनमें बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र खोपली, घुचापाली एवं भदरसी में टीकाकरण होगा। इसके अलावा सरायपाली विकासखंड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली (बी) में पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले में कोरोना के कहर पर पूरी तरह काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन जोर शोर से चल रहा है। नगरीय क्षेत्र की तरह अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग वेक्सिनेशन को ले कर जागरुक और गम्भीर होने लगे है ।इसके अब सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे है ।ज़िले के सभी पाँचो विकासखंड से एक-एक ग्राम पंचायतो और 54 गाँवों में शतप्रतिशत टीकाकरण हो चुका है । महासमुंद की जोगीडीपा, सहित 6 गाँव बागबाहरा की खुसरुपाली, सहित 12 गाँव पिथौरा की सितापुर,बासना की धनापाली समेत 5-5 गाँवों में सौ फीसदी टीकाकरण हुआ ।इसी प्रकार सरायपाली की अर्जुण्डा ग्राम पंचायत सहित सबसे अधिक 26 गाँवों में शत प्रतिशत पात्र लोगों को पहली और दूसरी डोज़ लगी है। इस शतप्रतिशत टीकाकरण में अधिकारी -कर्मचारी के साथ स्थानीय ग्राम वासियों, जनप्रतिनिधियो, समाज प्रमुखों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने इन सभी की सराहना और प्रशंसा की है ।
प्रशासन द्वारा महासमुंद ज़िले में कोविड टीकाकरण की प्रतिदिन योजना बना कर काम किया जा रहा है। अभी 18 से साल से ऊपर के सभी पात्र लोगों को टीका दिया जा रहा है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र को लोगों को प्लान अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रथम एवं दूसरी डोज लगायी जा रही है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह रोज टीकाकरण प्रगति की हर घंटे रिपोर्ट ले रहे है। गांव में मोबिलाइजेशन हेतु प्रचार-प्रसार मुनादी आदि करवाने कहा गया। मालूम हो कि जिले में 45 से अधिक उम्र के लोगों को लक्ष्य से अधिक का पहली डोज लगायी जा चुकी है। वही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण युद्धस्तर पर जारी है। जिले में 18-44 साल वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान जोरो से चल रहा है। जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन के डोज टीकाकरण केंद्रों में उपलब्ध है।
प्राप्त जानकारी अनुसार महासमुंद की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जोगीडीपा है जिसमें सौ फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। ग्राम पंचायत जोगीडीपा सहित ग्राम जोगीडीपा, मुंगईमाता, पतईमाता, मधुबन, मोरधा एवं परसवानी में शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हुआ।
इसी प्रकार बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत खुसरुपाली एवं ग्राम पटपरपाली खुर्द, टोंगोपानी खुर्द, खुसपाली, डोकरपाली, पनिकाडीह, खुसरूपाली, कस्तूरबोड, धामनतोरी, बैगा खम्हरिया, चिंगरिया, बागबाहरा खुर्द एवं अमुरदा है। वही पिथौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सीतापुर सहित ग्राम जगदीशपुर, हरदी, सीतापुर एवं जगदीशपुर टुकडा इस में शामिल है। सरायपाली के ग्राम पंचायत अर्जुण्डा सहित गांव करलूढुड़ा, तिलाईमाल, सोनपुरी, कटंगपाली, बनहरडीह, गम्हारडीह, गौरबहारली, जोबा, मौलीखार, खैरमाल, दीवानगुड़ी, अर्तुण्डा, दीवानपाली, अमलीपदर, डोंगरीपाली, साल्हेभाठा, डेब्रीगढ़, छिर्राखार, कनपला, बम्हनीद्वार, बांझापाली, केन्दुमुड़ी, माकरमुता, सागरपाली, बान्दुपाली एवं कन्हारडीह में पात्र शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगायी गई है। इसी तरह बसना विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धनापाली तथा गांव धानापाली, समनलोर, पिपालीपाली, नानकसागर एवं परसकोल शामिल है। इनमें वे लोग जो रोजी-रोटी कमाने या अन्य काम से बाहर गए है या गर्भवती महिलाएं या गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति आदि भी शामिल नही है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा अन्य निर्धारित शर्तों के अधीन सभी पूजा/धार्मिक स्थल संचालित हो सकेंगे किन्तु धार्मिक स्थल परिसर में एक समय में अधिकतम 05 व्यक्तियों को ही अनुमति होगी।
महासमुंद : ज़िले में वर्तमान में कोविड-19 प्रकरणों में लगातार कमी को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला महासमुन्द, आज जारी आदेश में कुछ छूट दी है:
01. निम्नलिखित गतिविधियां आगामी आदेश पर्यन्त पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी:-i. स्कूल एवं काॅलेज विद्यार्थियों हेतु बंद रहेंगे। छात्रावास में केवल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को आवास की अनुमति होगी। शासन से अनुमति प्राप्त समस्त परीक्षाओं एवं आॅनलाईन शिक्षा को छोड़कर सार्वजनिक रूप से संचालित कोचिंग क्लासेस एवं अन्य समस्त शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेगी।ii. सभी प्रकार की सभा, रैली, जूलूस, धरना, प्रदर्शन तथा सामाजिक, राजनैतिक, खेल, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।iii. प्रतिदिन रात्रि 08ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक रात्रिकालीन लाॅकडाउन लागू रहेगा। जिसके दौरान इस आदेश/राज्य शासन द्वारा अनुमति प्राप्त गतिविधियों एवं आपातकालीन आवागमन को छोड़कर अन्य समस्त सार्वजनिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा।
02. सभी प्रकार की स्थायी एवं अस्थायी दुकानें, शाॅपिंग माॅल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सुपर मार्केट/सुपर बाजार, फल एवं सब्जी मंडी/बाजार, अनाज मंडी, शो-रूम, क्लब, मदिरा दुकानें, ठेला, चैपाटी, सैलून, ब्यूटी-पार्लर, स्पाॅ, पार्क, जिम व ग्रंथालय इत्यादि रविवार सहित सभी दिवस में उनके प्रचलित समय से रात्रि 08ः00 बजे तक खोले जा सकेंगे, किन्तु सभी ग्रंथालय का संचालन उनकी बैठक क्षमता के 50 प्रतिशत की सीमा के साथ तथा कोविड-19 टीके के दोनो डोज ले चुके सदस्यों को प्राथमिकता देते हुए पहले आओ, पहले पाओ के नियम अनुसार किया जा सकेगा।
03. सभी वाटर पार्क, थीम पार्क, सिनेमा हाॅल/थियेटर, स्विमिंग पूल तथा सामूहिक स्थल आम जनता हेतु उनके प्रचलित समय से अधिकतम रात्रि 08ः00 बजे तक खोले जा सकेंगे, किन्तु सिनेमा हाॅल/थियेटर का संचालन उनकी कुल क्षमता के 50 प्रतिशत व्यक्तियों के लिए ही किया जा सकेगा। संबंधित व्यवसायिक प्रतिष्ठान तथा नगरीय निकाय/विभाग इसके लिए उत्तरदायी होंगे। भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी गाईडलाईन का कड़ाई से पालन अनिवार्य होगा।
04. होटल, रेस्टोरेंट्स, रेस्टोरेंट-बार एवं क्लब रात्रि 10ः00 बजे तक खुल सकेंगे। आउटसाइड डायनिंग की भी अनुमति होगी किन्तु डायनिंग हाॅल/रूम में उनकी बैठक क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं होगी। होटल, रेस्टोरेंट्स आॅनलाईन/टेलीफोनिक आॅडर पर होम डिलीवरी तथा टेक-अवे को प्राथमिकता देंगे। होटलों में इन-हाउस अतिथियों के लिए होटल किचन/स्वयं के रेस्टोरेंट्स के उपयोग की अनुमति रहेगी।
05. वैवाहिक कार्यक्रम निवास-गृह, होटल अथवा मैरिज हाॅल में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन की शर्त पर आयोजित करने की अनुमति होगी। आयोजन में शामिल होने वाले व्यक्तियों की कुल अधिकतम संख्या 50 रहेगी। इसी प्रकार अंत्येष्टि, दशगात्र इत्यादि मृत्यु संबंधी कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की कुल अधिकतम संख्या 20 रहेगी। होटल/मैरिज हाॅल में किसी एक आयोजन के दौरान सभी पक्षों को मिलाकर मैरिज हाॅल की क्षमता के 50 प्रतिशत की सीमा के अधीन अधिकतम 50 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे, जिनकी सूची मैरिज हाॅल संचालक द्वारा संधारित की जावेगी। आयोजन में धुमाल/ब्रास बैंण्ड/बैण्ड पार्टी होने पर निर्धारित शर्तों का कड़ाई से पालन करना होगा। आयोजन के दौरान मास्क धारण करना तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन अनिवार्य होगा।
06. मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा अन्य निर्धारित शर्तों के अधीन सभी पूजा/धार्मिक स्थल संचालित हो सकेंगे किन्तु धार्मिक स्थल परिसर में एक समय में अधिकतम 05 व्यक्तियों को ही अनुमति होगी।
07. सभी कार्यालयों में सभी श्रेणी के अधिकारियों/कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जावे। उप पंजीयक कार्यालय आवश्यक स्टाफ सहित पूर्ववत् टोकन/आॅनलाईन सिस्टम के साथ संचालित होंगे। कार्यालयों में आम जनता के प्रवेश को कोविड-19 के लिए निर्धारित निर्देशों यथा फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा मास्क अनिवार्यतः धारण करने की शर्त पर शिथिल किया जाता है। सभी निजी/सार्वजनिक कार्यालय के प्रमुख कोविड-19 टीकाकरण को प्राथमिकता देंगे। जिन कार्यालयों में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है, वह आम जनता हेतु यह सूचना प्रदर्शित करेंगे कि ‘‘इस कार्यालय में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को टीका लग चुका है।’’
08. सभी अस्पताल, मेडिकल दुकानें, क्लिनिक एवं पशु-चिकित्सालय को उनके निर्धारित समय में संचालन की अनुमति होगी। मेडिकल दुकान संचालक मरीजों के लिए दवाओं की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगे।
09. पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी एवं मेडिकल दुकानें पूर्ण समयावधि तक खुल सकेंगे, किन्तु गैस एजेंसियां टेलीफोनिक या आॅनलाईन आॅर्डर के माध्यम से ग्राहकों को गैस सिलेण्डरों की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगी।
10. शासकीय उचित मूल्य दुकानों को प्रातः 10ः30 बजे से सायं 05ः30 बजे तक खुलने की अनुमति होगी। मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग, नियमित सेनिटाईजेशन एवं भीड़-भाड़ नहीं होने देने की शर्त का कड़ाई से पालन कराने के अधीन, टोकन व्यवस्था के साथ खुलने की अनुमति होगी।
11. सभी संचालित दुकानों/स्थापनाओं में निःशुल्क वितरण/विक्रय हेतु मास्क रखना तथा दुकान/स्थापना में कार्यरत कर्मचारियों एवं ग्राहकों के उपयोग हेतु सेनिटाईजर रखना तथा कोविड-19 टीकाकरण को प्राथमिकता देना अनिवार्य होगा। जिन दुकान/स्थापना में सभी कर्मचारियों/दुकान संचालक का टीकाकरण हो चुका है, वह आम जनता हेतु यह सूचना प्रदर्शित करेंगे कि ‘‘इस दुकान/स्थापना के संचालक तथा सभी कर्मचारियों को टीका लग चुका है।’’ होम डिलीवरी व्यवस्था में संलग्न सभी व्यक्तियों को नियमित अंतराल में कोविड-19 जाॅच कराना आवश्यक होगा, साथ ही होम डिलीवरी के दौरान मास्क धारण करना एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा।
12. आम जनता को निर्देश दिया जाता है कि वे आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें। सार्वजनिक स्थलों में अनिवार्य रूप से मास्क धारण करें तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में दोहरे मास्क का उपयोग किया जाना अपेक्षित है। निजी/सार्वजनिक वाहनों में यात्रा के दौरान भी मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का कड़ाई से पालन किया जावे।
13. प्रतिदिन रात्रि 08ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक रात्रिकालीन लाॅकडाउन के दौरान वैवाहिक कार्यक्रम, होटल/रेस्टोरेंट में इन-हाऊस डायनिंग एवं होम डिलीवरी, रेस्टोरेंट-बार, क्लब, राज्य शासन के निर्देशानुसार संचालित सेवाएं तथा थोक माल/वेयरहाउस/कार्गो/ फल/सब्जी की लोडिंग/अन-लोडिंग की अनुमति निर्धारित समयावधि में रहेगी।
14. छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक 488 दिनांक 23.04.2021, 489 दिनांक 28.04.2021 सहपठित परिपत्र क्रमांक 493 दिनांक 20.05.2021 का कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य होगा, जिसके अनुसार हवाई यात्रा, रेल मार्ग या सड़क मार्ग से आने वाले जिन यात्रियों के पास 96 घंटे पूर्व के भीतर की आर.टी.पी.सी.आर. जांच टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होगी अथवा कोविड वैक्सीन के दोनो डोज लगे होने का प्रमाण-पत्र होगा, उन्हें ही महासमुन्द जिले के भीतर रेलवे स्टेशन अथवा बार्डर चेक पोस्ट से आगामी यात्रा हेतु अनुमति होगी। जिन यात्रियों के पास निर्धारित समय अवधि 96 घंटे पूर्व तक की आर.टी.पी.सी.आर. जांच टेस्ट रिपोर्ट नहीं होगी उनकी कोविड टेस्ट जांच रेलवे स्टेशन/बार्डर चेक पोस्ट पर की जायेगी तथा रिपोर्ट प्राप्त होने तक यात्रियों को स्वयं को होम आईसोलेशन में रखना अनिवार्य होगा।
15. मास्क तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन अनिवार्य होगा, उल्लंघन पर नियमानुसार अर्थदण्ड अधिरोपित किया जावेगा। किसी दुकान/माॅल/हाॅल को फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए भीड़-भाड़ एकत्रित कर या राज्य शासन/इस कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार अर्थदण्ड अधिरोपित करने एवं 30 दिवस हेतु दुकान सील करने की कार्यवाही की जावेगी। साथ ही भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 188 एवं अन्य सुसंगत विधान के अधीन आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जावेगा।
16. होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड पाॅजिटीव मरीजों को स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न होने पर कोविड केयर सेंटर आवश्यकतानुसार भेजा जावेगा। आपात स्थिति में होम आईसोलेशन कंट्रोल रूम में निम्न नंबरों पर आवश्यकतानुसार संपर्क किया जा सकता है:- 07723-222100, 07723-222101, 82693-7940517. यह आदेश कार्यालय कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ समस्त कार्यालय, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसील, अस्पताल, थाना एवं पुलिस चैंकी पर लागू नहीं होगा। इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सेवा से संबंधित अधिकारी, विद्युत, पेयजल आपूर्ति एवं नगर पालिका सेवाएं जिसमें सफाई, सिरवेज एवं कचरे का डिस्पोजल, इत्यादि भी शामिल है तथा अग्निशमन सेवाओं के संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यालय संचालन एवं आवागमन की अनुमति होगी।18. राज्य शासन या इस कार्यालय के विशेष आदेश द्वारा अनुमति प्राप्त किसी सेवा के संचालन की अनुमति होगी।19. अपरिहार्य स्थिति में जिला दण्डाधिकारी/अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी/अनुविभागीय दण्डाधिकारी उपरोक्त प्रतिबंध से छूट देने हेतु सक्षम होंगे।
इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति/प्रतिष्ठानों पर भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51-60 तथा अन्य सुसंगत विधि अनुसार, कड़ी कार्यवाही की जावेगी।
यह आदेश अल्प समयावधि में लागू किया जाना आवश्यक है। वर्तमान परिस्थितियों में इस आदेश से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों को सम्यक समय में तामिली संभव नहीं होने के कारण यह आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किया जाता है। आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जावे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।क्रमांक/148/2152 -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला मुख्यालय महासमुन्द सटे ग्राम खैरा में बड़े झाड़ के जंगल में लगभग 10 हजार वर्गफीट तक किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह क्षरा सराकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए।इसी सिलसिले में आज तहसीलदार श्री मूलचंद चोपड़ा के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं पंचायत विभाग के मैदानी अमलों द्वारा ग्राम खैरा के बड़े झाड़ के जंगल में दो अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ हटाने की कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेन रोड खैरा में दो लोगों द्वारा बड़े झाड़ के जंगल में 10 हजार वर्गफीट अतिक्रमण किया गया था। जिसे मौके स्थल पर जाकर जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त तहसीलदार श्री प्रेमुलाल साहू, नायब तहसीलदार श्री सुरज बंछोर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कृषि विभाग के उपसंचालक ने जिले में उर्वरक, बीज, कीटनाशी एवं कृषि उर्वरक क्रय में लापरवाही करने वाले समिति प्रबंधक एवं निजी विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उप संचालक कृषि द्वारा इन समितियों का औचक निरीक्षण कर लापरवाही पकड़ी गयी। उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन कृषि विभाग की ओर से उर्वरक भण्डारण एवं वितरण का कार्य पीओएस मशीन के माध्यम से करने के निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि पीओएस मशीन के माध्यम से विक्रय एवं बचत की स्थिति का अवलोकन करने के पश्चात् उर्वरक राज्य एवं जिला को वितरण किया जाता है। पीओएस मशीन से वितरण नहीं करने से बचत स्कंध वेब पोर्टल में अधिक प्रदर्शित हो रहा है। इसके कारण बागबाहरा विकासखण्ड के देवरी एवं खेमड़ा सोसायटी तथा सरायपाली विकासखण्ड के केना सोसायटी प्रबंधकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है तथा तत्काल वितरण किये गये समस्त उर्वरकों का इंद्राज पीओएस मशीन में करने के निर्देश दिये गये है अन्यथा समिति का लायसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की जाएगी।
इसी प्रकार बसना विकासखंड के निजी बीज विक्रेता कंसल बीज भंडार को बिना स्रोत प्रमाण पत्र के बीज बेचने तथा अवसान तिथि के पश्चात के दवा का स्टॉक दुकान में रखने तथा पीओएस स्टॉक अद्यतन नहीं रखने के कारण कार्यवाही करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा महेश ट्रेडिंग कंपनी बसना, कृषि सेवा केन्द्र महासमुंद, चन्द्राकर खाद भंडार महासमुंद को पीओएस स्टाॅक अद्यतन नहीं रखने एवं मेसर्स राजेश अग्रवाल सरायपाली को उर्वरक स्कंध का स्टाॅक परिसर में प्रदर्शित नहीं करने पर कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कृषि से जुड़े विभागों की जिला स्तरीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के गौठानों को बहुउपयोगी और बहुउद्देश्यीय कार्यस्थल के रूप में विकसित किया जाए। इससे और स्थानीय लोगों के लिए ज्यादा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने फसल चक्र परिवर्तन के लिए भी कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को इस दिशा में जागरूक कर कार्य योजना बनाई जाए। समीक्षा बैठक में कृषि, खाद्य, पशुधन, नागरिक आपूर्ति निगम, सहकारिता, कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यानिकी तथा मार्कफेड अधिकारी उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धान के बदले अन्य फसल लेने एवं वृक्षारोपण हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएं प्रारंभ की गई है। कृषि विभाग के अधिकारी जिले के किसानों की हर संभव मदद करें और उनकी समस्याओं का समाधान करें। समीक्षा के दौरान उन्होंने गौठानों के माध्यम से बनाए गए उपयोगी वर्मी कम्पोस्ट और सुपर कम्पोस्ट के उपयोग के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने को कहा तथा कहा कि इससे रसायनिक खाद् जैसे डी.ए.पी तथा यूरिया आदि की निर्भरता भी कम की जा सकती है। उन्होंने चालू खरीफ मौसम में खेती-किसानी, फसलों के लिए खाद-बीज के वितरण की जानकारी भी ली। उन्होंने खाद-बीज का पर्याप्त भंडारण रखने कहा।उन्होंने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम, रोका-छेका अभियान, गांवों में चारागाह के लिए अतिक्रमित भूमि को रिक्त करवाने एवं उसमें उन्नत किस्म के चारे उगाने की कार्ययोजना की जानकारी ली। कलेक्टर ने गौठानों में चारागाह बनाने और इनमें अच्छी किस्म का चारा लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी एक जुलाई से प्रदेश भर में चलाए जाने वाले रोका-छेका अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम सभाओं का आयोजन कर लोगों का सहयोग लेने को कहा। उन्होंने इसके लिए गौठान प्रबंधन समिति बैठक आयोजित करने, गौठानों में पशु चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराने को कहा। धान खरीदी केन्द्र से धान उठाव की स्थिति की समीक्षा की गयी तथा शेष रह गए धान का उठाव शीघ्र करवाने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रदेश के लोक निर्माण, गृह एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू द्वारा 30 जून को महासमुंद में लोक निर्माण एवं गृह विभाग के अलावा जिला स्तरीय कामकाज की समीक्षा करेंगे। इसी सिलसिले में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपनी सटीक जानकारी पॉवरपॉईंट प्रेजेन्टेशन (पीपीटी) में अद्यतन कर लें और कल समय-सीमा की बैठक में इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि प्रभारी मंत्री 30 जून को पूर्वान्ह 11ः00 बजे पुलिस अधीक्षक सभाकक्ष में लोक निर्माण एवं गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे। उसके बाद दोपहर 12ः30 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय कामकाज की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि हितग्राही मूलक विभिन्न योजना के अंतर्गत जो विभाग हितग्राहियों को सामग्री वितरण करना चाहते है उनकी सूची कल मंगलवार तक दे दें। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।