-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने की जनता और अधिकारियों-कर्मचारियों से भाग लेने के लिएऑनलाइन पंजीयन कराने की अपील कीमहासमुंद : मुख्यमंत्री द्वारा पिछले 9 जून को जिले के विकास कार्यों का किया गया वर्चुअल लोकार्पण और भूमिपूजन संबंधित कार्य संबंधित विभागों के अधिकारी कार्य शुरू कर समय सीमा में पूरा करें। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को अपने खेतों में धान के बदले अन्य फसल एवं वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए राज्य शासन द्वारा उन्हें 03 वर्ष तक प्रति एकड़ 10-10 हजार रूपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 21 जून 2021 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मैराथन के लिए महासमुंद जिले में लगभग अभी तक 12 हजार से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया है। उक्त बातें कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी जरूर हुई है। पर अभी पूरी तरह खत्म नही हुआ है।अतः जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। कलेक्टर ने कहा है कि सभी पात्र लोग टीका जरूर लगवाएं क्योंकि कोरोना से बचने का यही सबसे मजबूत उपाय है। टीके को लेकर किसी भी तरह के अफवाह या भ्रम में पड़ने से बचें। उन्होंने समय सीमा के प्रकरणो के निराकरण की विभागवार जानकारी ली। लंबित पत्रों के निराकरण के निर्देश दिए। आपदा कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करें। यह सुनिश्चित किया जाए।
इस बात को हम चाह के भी झूठला नहीं सकते हैं कि हमारे शरीर के स्वस्थ रहने पर ही हमारा मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है और मस्तिष्क से ही शरीर की समस्त क्रियाओं का संचालन होता है। इसी के साथ स्वस्थ और तनावमुक्त होने पर ही शरीर की सारी क्रियाएं भली प्रकार से सम्पन्न होती हैं और बस इस प्रकार हमारे शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आत्मिक विकास के लिए योगासन अति आवश्यक माना जाता है। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, पुलिस के जवानों, शिक्षकों, मीडियाकर्मियों, विद्यार्थियों, समाज सेवी संगठनों सहित अन्य लोगों को अधिक-से-अधिक संख्या में छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन पंजीयन कराकर शामिल होने की अपील की है ।
छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन में भाग लेने प्रतिभागी अब 20 जून 2021 तककर सकते हैं ऑनलाइन पंजीयनइस मैराथन में सम्मिलित होने के लिए प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए शासन ने पंजीयन की अंतिम तारीख 15 जून से बढ़ाकर अब 20 जून 2021 तक कर दिया गया है।प्रतिभागी http://jansampark-cg-gov-in/yogwithchhattisgarh/Registration-aspÛ लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है।सभी पंजीयनकर्ताओ को डिजिटल प्रणाम पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही हर जिले के प्रथम 100 पंजीयन को टीशर्ट प्रदान किया जाएगा।समाज कल्याण विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथनश् में भाग लेने हेतु आवेदक को योगासन करते हुए अपना फोटो/वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर #yogwithchhattisgarh के साथ शेयर करना है। इसके अलावा प्रतिभागी अपना फोटो/वीडियो [email protected] पर मेल भी कर सकते हैं।
नगरीय क्षेत्रों में डोर-टू-डोर पौधा वितरण करेंश्री सिंह ने नगरीय क्षेत्रों में वाहन लगाकर सभी के यहां डोर-टू-डोर पौधा वितरण करें। इसके लिए एसडीएम, एसडीओ फॉरेस्ट समन्वय करें। जिले के सभी नर्सरी में गुणवत्ता युक्त पर्याप्त पौधें हैं। प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक बड़े स्थलों का वृक्षारोपण के लिए चयन करें। वहां जन सहभागिता के माध्यम से पौधरोपण कराएं। इस बार जिले में 06 लाख 65 हजार पौधरोपण करने का लक्ष्य है। जिन कार्यालयों के परिसर में पौधरोपण किया जा रहा है, वहां पौधरोपण अनिवार्य रूप से कराएं। ताकि पौधें जीवित रहें। प्रत्येक आंगनबाड़ी में मुनगे के कम-से-कम 05 पौधें ट्री-गार्ड के साथ अनिवार्य रूप से लगाएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : उपसंचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने जिले के गणमान्य नागरिकों, विद्यार्थियों के साथ जिलाधिकारियों से अनुरोध किया कि योगाभ्यास करते हुए (आसन, प्राणायाम, बंद अथवा मुद्रा) 05 से 10 मिनट का वीडियो बनाकर व्हाट्सएप नंबर 8962346176 ,9907982410 भेजने का कष्ट करें ताकि वर्चुअल योग मैराथन दिनांक 21 से 22 जून को 24 घंटे तक ऑनलाइन चलने वाले वीडियो में महासमुंद जिले की 01 घंटे की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सभी वीडियो 17 जून की शाम तक भेजने का का आग्रह किया। उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक मीडिया सहित सोशल मीडिया से भी अपील की है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : वर्षा ऋतु में मछलियों के प्रजनन काल को देखते हुए जिले में कल बुधवार 16 जून से मत्स्याखेट पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 15 अगस्त 2021 तक जारी रहेगा। जिला मत्स्य पालन विभाग के अनुसार सभी नदी तालाब मत्स्योद्योग अधिनियम के प्रावधान के तहत यह प्रतिबंध लगाया है। जिले के समस्त नदियों, नालों तथा छोटी नदियों, सहायक नदियों में जिन पर सिंचाई के तालाब, जलाशय (बड़े या छोटे) निर्मित किए गए हैं, उनमें किये जा रहे केज कल्चर के अतिरिक्त सभी प्रकार का मत्स्याखेट पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। यह प्रतिबंध छोटे तालाब या अन्य जल स्त्रोत जिनका संबंध किसी नदी नाले से नहीं है, के अतिरिक्त जलाशयों में किये जा रहे केज कल्चर में लागू नहीं होंगे। छत्तीसगढ़ राज्य मत्स्य क्षेत्र (संशोधित) अधिनियम के नियम-3(6) के अंतर्गत अपराध सिद्ध होने पर एक वर्ष का कारावास अथवा 10 हजार रूपए का जुर्माना या दोनों एक साथ होने का प्रावधान है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष स्कूल फीस नही बढ़ाने का आग्रह किया गया
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शुल्क विनियमन समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूल शुल्क विनियमन के लिए अधिनियम और नियम बनाए गए है। इस नियम के अधीन यह बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में समिति सदस्यों और निजी शाला प्रबंधकों को अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया गया और पालन सुनिश्चित करने कहा गया। निजी शालाओं द्वारा लिए जा रहे शुल्क और शुल्क में की गयी बढ़ौतरी पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष स्कूल फीस नही बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने प्रत्येक निजी स्कूल के बनाए गए नोडल अधिकारियों,और सदस्यों का नाम कलेक्ट्रेट एवं संबंधित स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चम्पा अवश्य करें ।
इस अवसर पर शुल्क समिति के सदस्य जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, जनपद पंचायत सरायपाली उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार, जनपद पंचायत बागबहरा उपाध्यक्ष श्री भेखलाल साहू, नगर पालिका महासमुन्द उपाध्यक्ष श्री कृष्णा चन्द्राकर, जिला कोषालय अधिकारी श्री पी.डी.वर्मा, श्री के.आर.चन्द्राकर, अधिवक्ता श्री अनिल २ार्मा, श्रीमती २ाभा चन्द्राकर, श्री पारस चोपड़ा, तथा फीस समिति के सचिव जिला शिक्षा अधिकारी श्री राबर्ट मिंज, एडीपीओ श्री हिमांशु भारतीय, सहायक संचालक श्री सतीश नायर, श्री एन.के.सिन्हा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थें -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के 126 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की प्रथम डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 16 जून 2021 को टीकाकरण प्रातः 10:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगा।
इनमें बागबाहरा विकासखण्ड के 25 स्वास्थ्य केन्द्रों जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खम्हरिया, खल्लारी, कोमाखान, तेन्दूकोना, एचडब्ल्यूसी एमके बाहरा, कमरौद, बोडराबांधा, बीकेबाहरा, परसुली, पण्डीपानी, बिन्द्रावन, उप स्वास्थ्य केन्द्र गबौद, खुसरूपाली, हाडाबंध, डोकरपाली, गांजर, भालुचुवा, कौंसरा, कसेकेरा, बोकरामुड़ा, करहीडीह, बोडरीदादर, मोंगरापाली एवं सिर्री में टीकाकरण होगा। बसना विकासखण्ड 25 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चनाट, लंबर, बड़े साजापाली, भंवरपुर, बरोली, उप स्वास्थ्य केन्द्र जमदरहा, सिंघोड़ा, भूकेल, बरोली, बिछिया, चिमरकेल, खरोरा, बड़ेढाबा, रसोड़ा, कोलिहादेवरी, हबेकांटा, गढ़फुलझर, मेदनीपुर, सागरपाली, दुर्गापाली, बरगांव, मोखा, अरेकेल, सलखंड एवं २ाासकीय कन्या २ााला बसना शामिल है।
इसी तरह महामसुन्द विकासखण्ड में 24 स्वास्थ्य केन्द्रों जिसमें जिला चिकित्सालय महासमुन्द, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा महासमुन्द, उप स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव, नरतोरा, बावनकेरा, जोबा, बेमचा, उमरदा, बरोंडाबाजार, लभराखुर्द, छिन्दौली, भोरिंग, चिरको, अचानकपुर, बेलसोंडा, घोडारी, बिरकोनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरकोनी, झलप, खट्टी, पटेवा, सिनोधा, एचडब्ल्यूसी गढ़सिवनी एवं अछोली में टीकाकरण होगा। पिथौरा विकासखण्ड में 25 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भुरकोनी, सांकरा, पिरदा, बम्हनी, सल्डीह, भिथीडीह, उपस्वास्थ्य केन्द्र दुरूगपाली, छिबर्रा, अनसुला, कोहाकुड़ा, ठाकुरदियाकला, भगतदेवरी, सागुनढाप, कोल्दा, बढ़ईपाली, एचडब्ल्यूसी सुखीपाली, सावित्रीपुर, छोटे लोरम, लारीपुर, गोपालपुर, धनोरा, लिलेसर, कोटगढ़ एवं मुढ़ीपार शामिल है। इसके अलावा सरायपाली विकासखण्ड के 27 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली, उप स्वास्थ्य केन्द्र झिलमिला, कनकेवा, केजुवां, कोसमपाली, बानीगिरोला, सिरबोडा, पाटसेन्द्री, चट्टीगिरोला, केना, पुटका, खपरीडीह, नावगढ़, बिरकोल, चारभाठा, रेहटीखोल, बाजीबहाल, मोहगांव, सेमलिया, बिलाईगढ़, जलगढ़, आवलाचक्का, अमरकोट, जम्हारी, एचडब्ल्यूसी गेर्रा, पसकोल, एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंघोड़ा में पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम २ौक्षणिक संस्थान समिति द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे है। आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त संस्थाओं में शिक्षण सत्र 2021-22 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन कर प्रवीण्यता के आधार पर 60 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। चयन परीक्षा गुरूवार 15 जुलाई 2021 को प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक आयोजित होगी। चयन परीक्षा के लिए निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास २ाखा महासमुद, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पिथौरा, सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सभी खण्ड प्रभारी आदिवासी विकास एवं विभागीय वेबसाईट www.trib.cg.gov.in से प्राप्त कर कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास में दिनांक 30 जून 2021 तक जमा कर सकतें है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह द्वारा तहसील पिथौरा के ग्राम तरेकेला को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। इस क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) पॉजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था।
अब इसे कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। इस आशय के आदेश कल सोमवार को जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में पॉजिटिव मरीज के मकान को छोड़कर शेष क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है। उपरोक्त कंटेनमेंट जोन में विगत 14 दिवस में ( 30 मई 2021 को) कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला फीस समिति की बैठक कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में कल जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रखी गयी थी। इस अवसर पर जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय के उपाध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अशासकीय विद्यालयों में फीस में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं किए जाने के लिए प्रबंधकों को प्रेरित किया। साथ ही शासन के निर्देशानुसार फीस में 8 प्रतिशत से अधिक वृद्धि नही किये जाने एवं आवश्यक होने पर ही फीस में 8 प्रतिशत से कम वृद्धि करने पर निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर फीस समिति के सदस्य जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, जनपद पंचायत सरायपाली उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार, जनपद पंचायत बागबहरा उपाध्यक्ष श्री भेखलाल साहू, नगर पालिका महासमुन्द उपाध्यक्ष श्री कृष्णा चन्द्राकर, जिला कोषालय अधिकारी श्री पी.डी.वर्मा, श्री के.आर.चन्द्राकर, अधिवक्ता श्री अनिल २ार्मा, श्रीमती २ाभा चन्द्राकर, श्री पारस चोपड़ा, तथा फीस समिति के सचिव जिला शिक्षा अधिकारी श्री राबर्ट मिंज, एडीपीओ श्री हिमांशु भारतीय, सहायक संचालक श्री सतीश नायर, श्री एन.के.सिन्हा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला चिकित्सालय महासमुन्द में जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 01 से 30 तक के 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले पात्र हितग्राहियों को कोवैक्सीन एवं कोविशिल्ड का टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार टीकाकरण कल 15 जून 2021 को प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के 112 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की प्रथम डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 15 जून 2021 को टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
इनमें बागबाहरा विकासखण्ड के 25 स्वास्थ्य केन्द्रों जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खम्हरिया, खल्लारी, कोमाखान, तेन्दूकोना, एचडब्ल्यूसी कमरौद, तमोरा, बीकेबाहरा, मोहन्दी, भलेसर, परसुली, पण्डीपानी, उप स्वास्थ्य केन्द्र गबौद, खुसरूपाली, भदरसी, कोल्दा, कौंसरा, कसेकेरा, बोकरामुड़ा, नर्रा, देवरी, कुसमी, मोंगरापाली, सराईपाली एवं घुचापाली में टीकाकरण होगा। बसना विकासखण्ड 25 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चनाट, लंबर, बड़े साजापाली, भंवरपुर, बरोली, उप स्वास्थ्य केन्द्र खोगसा, सरकन्डा, सागरपाली, दुर्गापाली, धनापाली, भूकेल, सिंघनपुर, बड़ेडाभा, चिमरकेल, हबेकाटा, संतपाली, जमदरहा, रसोड़ा, मेदनीपुर, अंकोरी, खरोरा, कोलिहादेवरी, गढ़फुलझर एवं सलखंड शामिल है।
इसी तरह महामसुन्द विकासखण्ड में 17 स्वास्थ्य केन्द्रों जिसमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा महासमुन्द, उप स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव, तुरेंगा, कनेकेरा, बेलटुकरी, नरतोरा, कौवाझर, डुमरपाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झारा, बिरकोनी, झलप, खट्टी, सिरपुर, पटेवा, सिनोधा, एचडब्ल्यूसी गढ़सिवनी एवं अछोली में टीकाकरण होगा। पिथौरा विकासखण्ड में 20 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भुरकोनी, सांकरा, पिरदा, बम्हनी, सल्डीह, भिथीडीह, उपस्वास्थ्य केन्द्र ठाकुरदियाकला, भगतदेवरी, सागुनढाप, बढईपाली, एचडब्ल्यूसी सुखीपाली, सावित्रीपुर, छोटे लोरम, लारीपुर, गोपालपुर, धनोरा, लिलेसर, कोटगढ़ एवं मुढ़ीपार शामिल है। इसके अलावा सरायपाली विकासखण्ड के 25 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली, उप स्वास्थ्य केन्द्र झिलमिला, कनकेवा, कुटेला, कोसमपाली, बानीगिरोला, सिरबोडा, पाटसेन्द्री, चट्टीगिरोला, केना, पुटका, खपरीडीह, नावगढ़, बिरकोल, बाजीबहाल, मोहगांव, सेमलिया, बिलाईगढ़, जलगढ़, आवलाचक्का, अमरकोट, जम्हारी, एचडब्ल्यूसी गेर्रा, रूढ़ा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंघोड़ा में पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : श्री अनुराग प्रधान फड़ प्रभारी एवं विक्रेता प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सल्डीह पंजीयन क्रमांक 1253 को धान के सुरक्षित उपार्जन केन्द्र में धान के सुरक्षित रख-रखाव में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है।
सहकारिता विस्तार अधिकारी पिथौरा द्वारा बीते शुक्रवार को धान उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने पाया कि उपार्जन केन्द्र सल्डीह में धान का कोई भी स्टेक व्यवस्थित नहीं है और ना ही धान के स्टेकों को ढककर रखा गया।
धान के बारदाने अव्यवस्थित होने के कारण भौतिक सत्यापन किया जाना संभव नही हो पाया। इस संबंध में कारण बताओ नोटीस जारी किया गया था, संतोषजनक जवाब ना होने एवं लापरवाही के कारण समिति हित को देखते हुए प्राधिकृत अधिकारी ग्रामीण सेवा सहकारी समिति सल्डीह द्वारा तत्काल प्रभाव से श्री अनुराग प्रधान को निलंबित कर दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : लोकसभा सांसद श्री चुन्नी लाल साहू की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक 16 जून को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में दोपहर 12ः00 बजे आयोजित होगी। बैठक में सर्वसंबंधितों को उपस्थित होने को कहा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जैविक खेती को बढ़ावा देने किसानों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें: कलेक्टर श्री सिंह
खाद-बीज के भण्डारण और ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए
बुवांई के समय खाद-बीज के लिए किसानों को परेशान न होना पड़े
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज दोपहर कृषि और उससे जुड़े संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर खरीफ फसल 2021 की तैयारियों की गहन समीक्षा की। बैठक कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में हुई। उन्होंने अधिकारियों को जिले की सभी सहकारी समितियों में नियमित रूप से खाद-बीज का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण सुनिश्चित करने और कृषि ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, कृषि, सहकारिता, मार्कफेड, बीज निगम, उधानिकी, मत्स्य और बीज प्रमाणीकरण संस्था के जिला अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर श्री सिंह ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के नवीन प्रावधानों तथा धान के बदले अन्य प्रमुख खरीफ फसलों की खेती एवं वृक्षारोपण करने वाले किसानों को प्रति एकड़ दी जाने वाली आदान-सहायता राशि का भी व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गौठानों में महिला समूहों द्वारा उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट खाद के उपयोग के बारे में भी किसानों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने माह मई और जून के निःशुल्क राशन वितरण की जानकारी ली एवं धान के उठाव में तेजी लाने को कहा।
बैठक में कृषि उपसंचालक ने बताया कि खरीफ फसल 2021 में महासमुंद जिले में 2 लाख 59 हजार हेक्टेयर में अनाज सहित दलहन-तिलहन, मक्का, गन्ना आदि की खेती का लक्ष्य है, जिसमें से 2.40 लाख हेक्टेयर में धान, जिंक धान, जैविक धान, मक्का, कोदो, कुटकी, दलहन एवं तिलहन इत्यादि फसल लेने का विशेष कार्यक्रम तैयार किया गया है। खरीफ सीजन 2021 में 76 हजार 900 क्विंटल बीज की आवश्यकता है। बीज निगम द्वारा 34 हजार 249 क्विंटल बीज की आपूर्ति की जा रही है, जबकि शेष क्विंटल बीज की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर किसानों के माध्यम से की जाएगी। समितियों में अब तक 34 हजार 240 क्विंटल बीज का भण्डारण तथा 19 हजार 600 क्विंटल बीज का वितरण किसानों को किया जा चुका है। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि जिले में खरीफ 2021 में 98 हजार 800 मेट्रिक टन रासायनिक उर्वरक के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 40 हजार मेट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण सहकारी एवं निजी क्षेत्रों में किया गया है। जिसमें से अब तक 38 हजार मेट्रिक टन उर्वरक का उठाव किसानों द्वारा किया जा चुका है।
कलेक्टर श्री सिंह ने खाद-बीज के अग्रिम उठाव के लिए किसानों को मैदानी अमले के माध्यम से प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए, ताकि बुवाई के समय खाद-बीज के लिए किसानों को परेशान न होना पड़े। बैठक में बताया गया कि गौठानों में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट का भी विभिन्न समितियों में भण्डारण कराकर किसानों को दोनों कम्पोस्ट खाद, कृषि ऋण के रूप में प्रदाय की जा रही है। अब तक किसानों को 12 हजार 830 क्विंटल वर्मी एवं सुपरकम्पोस्ट खाद, जिसका मूल्य 71 लाख 64 हजार रूपए है, कृषि ऋण के रूप में उपलब्ध कराया गया है। जानकारी दी गई कि वर्ष 2021 में 379 करोड़ रूपए का कृषि ऋण वितरण किए जाने का लक्ष्य है, जिसके विरूद्ध अब तक 111 करोड़ रूपए का ऋण किसानों को दिया जा चुका है।
कलेक्टर श्री सिंह ने सुराजी गांव योजना के प्रमुख घटक गरूवा के तहत गांवों में निर्मित गौठानों को ग्रामीणों के स्व-रोजगार एवं आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा है कि गौठानों में स्व-रोजगार संबंधी विविध गतिविधियों का संचालन कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से निर्मित एवं उत्पादित सामग्रियों के मार्केटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने गौठानों में वृहद पैमाने पर पौध रोपण के साथ ही उसके निचले हिस्से में तालाब का निर्माण करने पर बल दिया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गौठानों के एरिया में ही मत्स्यपालन, पोल्ट्री एवं बकरी पालन की गतिविधिया को भी शुरू कराया जाए। उन्होंने गौठानों के बेहतर संचालन के लिए इसे आय मूलक गतिविधियों से जोड़ने की भी बात कही। उन्होंने उधानिकी को कहा कि अभी समय है गौठानो में फलदार छायादार पौधों का रोपण किया जाए । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन लॉकडाउन लागू रहेगा
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने ज़िले में वर्तमान कोविड 19 प्रकरणो में निरन्तर कमी को देखते हुए सार्वजनिक गतिविधियों पर अधिरोपित प्रतिबंधो में छूट दी गई है । इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है ।
जारी आदेश में कहा गया है कि सभी स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, थियेटर, वाटर पार्क, थीम पार्क तथा सामूहिक भीड़-भाड़ वाले स्थल जैसे चौपाटी आगामी आदेश पर्यन्त पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। स्कूल एवं कालेज विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे। छात्रावास में केवल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को आवास की अनुमति होगी। शासन से अनुमति प्राप्त समस्त परीक्षाओं को छोड़कर कोचिंग क्लासेस एवं अन्य समस्त शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी। सभी प्रकार की सभा, रैली, जुलूस, धरना, प्रदर्शन तथा सामाजिक, राजनैतिक, खेल, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।
सभी प्रकार की स्थायी एवं अस्थायी दुकानें, शॉपिंग मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सुपर मार्केट, सुपर बाजार, फल एवं सब्जी मंडी-बाजार, अनाज मंडी, शो-रूम, क्लब, मदिरा दुकानें, ठेला, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क व जिम इत्यादि रविवार को छोड़कर अन्य दिवस में उनके प्रचलित समय से रात्रि 8 बजे तक खोले जा सकेंगे। होटल, रेस्टोरेंट, क्लब एवं बार रात्रि 10 बजे तक खुल सकेंगे। आउटसाइड डाइनिंग की भी अनुमति होगी किन्तु डायनिंग हॉल, रूम में उनकी बैठक क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं होगी। होटल, रेस्टोरेन्ट्स ऑनलाईन-टेलीफोनिक आर्डर पर होम डिलिवरी तथा टेक-अवे को प्राथमिकता देंगे। क्लब-रेस्टोरेंट्स, होटल एवं रेस्टोरेंट्स से डिलिवरी का समय रात्रि 9 बजे तक तथा आम जनता व ग्राहक के निवास तक डिलिवरी का अधिकतम समय रात्रि 10 बजे तक ही रहेगा। होटलों में इन हाऊस अतिथियों के लिए होटल किचन, स्वयं के रेस्टोरेंट के उपयोग की अनुमति रहेगी।
वैवाहिक कार्यक्रम वर अथवा वधू के निवास-गृह, होटल, मैरिज रिसार्ट, मैरिज हॉल, धर्मशाला इत्यादि में कोविड-प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की शर्त पर आयोजित किया जा सकेगा। जिसके लिए अनुमति संबंधित तहसीलदार से लिया जाना आवश्यक होगा। शासन के आदेशानुसार वैवाहिक कार्यक्रम आयोजन में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 50 रहेगी। इसी प्रकार अंत्येष्टि, दशगात्र इत्यादि मृत्यु संबंधी कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 20 रहेगी। होटल, मैरिज हॉल में किसी एक आयोजन के दौरान सभी पक्षों को मिलाकर मैरिज हॉल क्षमता के 50 प्रतिशत सीमा के अधीन अधिकतम 50 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। जिनकी सूची मैरिज हॉल संचालक द्वारा संधारित की जायेगी। आयोजन के दौरान मास्क लगाना तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। राजनांदगांव जिला अंतर्गत सभी कार्यालय शत-प्रतिशत अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। सभी अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारित मापदंड जैसे मास्क लगाना, एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाये रखना, सेनिटाईजर का समय-समय पर उपयोग करना इत्यादि का कड़ाई से पालन करेंगे। आम जनता के प्रवेश को कोविड-19 के लिए निर्धारित निर्देशों के पालन की शर्त पर शिथिल किया जाता है।
सभी अस्पताल, मेडिकल दुकानें, क्लिनिक एवं पशु चिकित्सालय को उनके निर्धारित समय में संचालन की अनुमति होगी। मेडिकल दुकान संचालक मरीजों के लिए दवाओं की होम डिलिवरी को प्राथमिकता देंगे। पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी एवं मेडिकल दुकानें पूर्ण समयावधि तक खुल सकेंगे। किन्तु गैस एजेन्सियां टेलीफोनिक या ऑनलाईन आर्डर माध्यम से ग्राहकों को गैस सिलेण्डर की होम डिलिवरी को प्राथमिकता देंगे। शासकीय उचित मूल्य दुकानों को जिला खाद्य अधिकारी राजनांदगांव द्वारा निर्धारित समयावधि में मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग, नियमित सेनिटाईजेशन एवं भीड़-भाड़ नहीं होने देने की शर्त का कड़ाई से पालन कराने के अधीन, टोकन व्यवस्था के साथ खोलने की अनुमति होगी। सभी संचालित दुकानों, स्थापनाओं में नि:शुल्क वितरण, विक्रय हेतु मास्क रखना तथा दुकान में कार्यरत कर्मचारियों एवं ग्राहकों के उपयोग हेतु सेनिटाईजर रखना अनिवार्य होगा। होम डिलिवरी व्यवस्था में संलग्न सभी व्यक्तियों को नियमित अंतराल में कोविड-19 जांच कराना आवश्यक होगा। साथ ही होम डिलिवरी के दौरान मास्क का उपयोग एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा।
प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन लॉकडाउन लागू रहेगा। जिसके दौरान होटल, रेस्टोरेंट्स से होम डिलिवरी तथा थोक माल, वेयर हाऊस, फल, सब्जी की लोडिंग व अनलोडिंग की अनुमति निर्धारित समयावधि में रहेगी। आपातकालीन आवागमन को छोड़कर अन्य समस्त गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रखा जायेगा। जिसके दौरान केवल अस्पताल, क्लिनिक, मेडिकल दुकान, पेट्रोल पंप तथा निर्धारित समयावधि में शासकीय उचित मूल्य की दुकानें, एलपीजी, पेट शॉप, न्यूज पेपर, दुग्ध, फल, सब्जी तथा अनुमति प्राप्त अन्य वस्तुओं व सेवाओं की होम डिलिवरी के ही संचालन की अनुमति होगी। आपात स्थिति में यात्रा के दौरान 4 पहिया वाहनों में ड्रायव्हर सहित अधिकतम 3, ऑटो में ड्रायव्हर सहित अधिकतम 3 एवं 2 पहिया वाहनों में अधिकतम 2 व्यक्तियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।
जिले के नागरिकों को निर्देश दिया गया है कि अतिआवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले, सार्वजनिक स्थलों में अनिवार्य रूप से मास्क पहले तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में दोहरे मास्क का उपयोग किया जाना अपेक्षित है। मास्क तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन अनिवार्य है। किसी दुकान, मॉल, हॉल को फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए भीड़-भाड़ एकत्रित कर या राज्य शासन, जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार अर्थदण्ड अधिरोपित करने एवं 30 दिवस के लिए दुकान सील करने की कार्रवाई की जायेगी। साथ ही भारतीय दण्ड सहिता 1860 की धारा 188 एवं अन्य सुसंगत विधान के अधीन आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला चिकित्सालय महासमुन्द में जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 01 से 30 तक के हितग्राहियों को कोवैक्सीन का टीका 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 12 जून 2021 को पात्र हितग्राहियों को कोवैक्सीन की डोज लगेगी। टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के 10 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगायी जाएगी। इसी तरह 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 12 जून 2021 को पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन की डोज लगेगी। टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
इनमें बागबाहरा विकासखण्ड के अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खल्लारी, कोमाखान में टीकाकरण होगा। बसना विकासखण्ड के अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना शामिल है। महासमुन्द विकासखण्ड के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा, महासमुन्द शामिल है। पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र भीखापाली, बुन्देली एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा में टीकाकरण किया जाएगा। इसी तरह सरायपाली विकासखण्ड के अंतर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र झिलमिला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के 79 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 12 जून 2021 को 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की डोज लगेगी। टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
कोविशिल्ड की दूसरी खुराक 45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र हितग्राहियों को बागबाहरा विकासखण्ड के स्वास्थ्य केन्द्रों जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खम्हरिया, तेन्दूकोना, मुनगासेर, एचडब्ल्यूसी पंडरीपानी, बकमा, कुसमी, पचेड़ा, कोसमर्रा, बोकरामुड़ा, कौंसरा, उप स्वास्थ्य केन्द्र खोपली, नर्रा एवं सिवनीकला में टीकाकरण होगा। बसना विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लंबर, बरोली, बड़े साजापाली, भंवरपुर, एचडब्ल्यूसी जमदरहा, चिमरकेल, कुदारीबाहरा, नवगेड़ी, सिंघनपुर, संतपाली, भुकेल, बड़ेढाबा, खोग्सा, बिछिया, धानापाली, रसोड़ा, सरकंडा, उप स्वास्थ्य केन्द्र हबेकांटा एवं अंकोरी शामिल है।
इसी तरह महामसुन्द विकासखण्ड में जिला अस्पताल सहित स्वास्थ्य केन्द्रों जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झलप, पटेवा, सिरपुर, बिरकोनी, झारा, खट्टी, समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव, एचडब्ल्यूसी गढ़सिवनी, पचरी, जलकी, उप स्वास्थ्य केन्द्र सिंघी एवं सोरिद में टीकाकरण होगा। पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी, सल्डीह, भिथीडीह, सांकरा, पिरदा, भुरकोनी, उपस्वास्थ्य केन्द्र कौहाकुड़ा, एचडब्ल्यूसी सुखीपाली, सावित्रीपुर, छोटे लोरम, लारीपुर, गोपालपुर, धनोरा, लिलेसर, कोटगढ़ एवं मुढ़ीपार शामिल है। इसके अलावा सरायपाली विकासखण्ड के अंतर्गत एचडब्ल्यूसी केदुआ, केन्दुढार, किसड़ी, बिरकोल, बानीगिरोला, रूढ़ा, केना, अमरकोट, आंवलाचक्का, बिलाईगढ़, बांजीबहाल, उप स्वास्थ्य केन्द्र बोन्दा, जलगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रसिंघोड़ा, बालौदा एवं तोषगांव में कोविशिल्ड की दूसरी खुराक का टीका पात्र हितग्राहियों को लगाया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 18 वीं कड़ी का प्रसारण 13 जून रविवार को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के विस्तार पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10ः30 से 11ः00 बजे तक होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवेदन प्राप्त करने एवं जमा करने की अंतिम तिथि 16 जून
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के तीन कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बागबाहरा विकासखण्ड के सुनसुनिया, पिथौरा विकासखण्ड के लाखागढ़ और बसना विकासखण्ड के बंसुला में नये शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गया है। जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि कक्षा सातवीं और आठवीं में रिक्त सीट की उपलब्धता के आधार पर पात्र बालिकाओं को प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गृह त्यागी बालिकाए, अनाथ बालिकाएं, एकल पालक बालिकाएं, दुरस्थ अंचल की बालिकाएं, निर्धन बालिका, अल्प संख्यक वर्ग की बालिकाओं तथा दिव्यांग वर्ग की बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
जिला के मिशन समन्वयक ने बताया कि आवासीय विद्यालय में कार्यालय समय में सम्पर्क कर 16 जून 2021 तक आवेदन फार्म प्राप्त कर जमा कर सकतें हैं। उन्होंने बताया कि सीट की उपलब्धता के आधार पर आवेदन फार्म प्राप्त/जमा करने की तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अधिक जानकारी के लिए सबंधित कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राजस्व प्रकरणों की सुनवाई सप्ताह में पाँच दिन करें : कलेक्टर डोमन सिंहएसडीएम पटवारियों की साप्ताहिक बैठक करें
शासन की योजनाओं से पात्र हितग्राहीं लाभान्वित हो यह सुनिश्चित करेंःकलेक्टर
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ज़िला राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन के कल्याणकारी योजनाओं के सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित करें, ताकि इनका लाभ लक्षित वर्गों को मिल सकें। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन कर लक्ष्य समय पर पूरा करें। कलेक्टर ने कहा कि शासन की योजनाओं से पात्र हितग्राहीं लाभान्वित हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों और तहसीलदारों से नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, वन अधिकार पत्र, भू-अर्जन, राजस्व वसूली सहित आम ग्रामीणों से जुड़े राजस्व प्रकरणों की विस्तार से जानकारी ली। नगरीय क्षेत्र में नजूल पट्टे की शासकीय भूमि का इच्छुक पात्र हितग्राहियों को गाइड लाइन अनुसार मालिकाना हक़ देने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी अन्य कार्यों के साथ अपने मूल काम पर भी विशेष ध्यान दें।
कलेक्टर श्री सिंह ने ज़िले के राजस्व प्रकरणों पर सप्ताह में पाँच दिन सुनवाई करते हुए प्रकरण निपटाने के निर्देश दिए। ताकि लोगों को बार-बार कार्यालय न आना पड़े। उन्होंने सभी एसडीएम को कहा कि सप्ताह में एक दिन पटवारियों की बैठक लेकर किए गए या सौंपे गए कार्यों का ब्यौरा लें। कलेक्टर श्री सिंह ने व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्र जल्द से जल्द वितरण करने को कहा। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा करें, ताकि पात्र हितग्राही लाभान्वित हो सकें। उन्होंने इस बात पर ख़ुशी जताई कि विगत 6 माह में के आवेदनों पर पुनर्विचार 828 पात्र हितग्राहियों को लाभ मिला। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, श्रीमती सीमा ठाकुर, श्रीमती ऋतु हेमनानी, सुश्री पूजा बंसल बैठक में मौजूद थे। ज़िले के अन्य एसडीएम सर्वश्री राकेश कुमार गोलछा, भागवत जायसवाल, बी.एस. मरकाम, एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार वीडियो कान्फ्रेंसिंग के ज़रिये जुड़े ।
उन्होंने सभी मदों के राजस्व वसूली सहित जैसे बैंक, बाह्य आरआरसी के संबंध में जानकारी ली। सभी भू-अर्जन, सामान्य भू-अर्जनतथा राष्ट्रीय राजमार्ग के भू-अर्जन के प्रकरणों के निराकरण एवं मुआवजा भुगतान के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि जिन प्रकरणों के भू-अर्जन के भुगतान लम्बित है, उन प्रकरणों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए संबंधितों को मुआवजा भुगतान की कार्रवाई करें। इसके अलावा भू-अर्जन प्रकरणों पर रिकॉर्ड दुरूस्तीकरण अनिवार्य रूप से करें। बैठक में उन्होंने निराकृत राजस्व प्रकरणों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन प्रकरणों का निराकरण राजस्व विभाग द्वारा कर लिया गया है। ऐसे प्रकरणों को रिकॉर्ड रूम में जमा करें। इसके लिए कुशल कर्मचारी को लगाए। राजस्व विभाग के लोक सेवा गारंटी योजना के तहत् जिन हितग्राहियों ने किसी कार्य के लिए आवेदन किए है, ऐसे आवेदनों या प्रकरणों को निर्धारित समय पर निराकृत करें। राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत् पात्र हितग्राहियां को लाभान्वित करें। इसके अलावा उन्होंने डिजीटल हस्ताक्षरित खसरों के सत्यापन, राजस्व अभिलेखों में आधार सीडिंग, मोबाईल नम्बर व जेंडर प्रविष्टि की प्रगति, आबंटन, नियमितीकरण, आबादी नजूल पट्टों की भूमि को फ्री होल्ड, नए आबादी पट्टों का वितरण, स्लम पट्टो का नवीनीकरण, नियमितीकरण एवं नवीन स्लम पट्टों का वितरण, एवं जातिप्रमाण-पत्र की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक के अंत में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि ज़िले में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार धीमी हुई है। लेकिन उन्होंने टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेशन, क्लीनिकल ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन पर अधिक से अधिक ध्यान देने को कहा। कलेक्टर ने कोविड-19 की तीसरी लहर के की आशंका को देखते हुए पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर तीसरी लहर आती है तो उससे निपटने के लिए ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 10-10 बैड, जम्बो ऑक्सिजन सिलेंडर और इंवेटेर सुविधा की व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। इसकी पूरी जानकारी आपको और सम्बंधित को दी जाएगी । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला चिकित्सालय महासमुन्द में जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 01 से 30 तक के हितग्राहियों को कोवैक्सीन का टीका 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 11 जून 2021 को पात्र हितग्राहियों को कोवैक्सीन की डोज लगेगी। टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के 32 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगायी जाएगी। इसी तरह 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 11 जून 2021 को पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन की डोज लगेगी। टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
इनमें बागबाहरा विकासखण्ड के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र खोपली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोमाखान, उप स्वास्थ्य केन्द्र नर्रा, सिवनी कला, समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खल्लारी तथा तेन्दूकोना में टीकाकरण होगा। बसना विकासखण्ड के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र हबेकाटा, अंकोरी, बरोली, समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना, बड़े साजापाली एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भंवरपुर शामिल है।
महासमुन्द विकासखण्ड के अंतर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र झालखम्हरिया, सोरिद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरकोनी, खट्टी, झारा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा, महासमुन्द एवं समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव शामिल है। पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र कौहाकुड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरा, पिरदा, भुरकोनी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा में टीकाकरण किया जाएगा। इसी तरह सरायपाली विकासखण्ड के अंतर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र बोन्दा, जलगढ़, झिलमिला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा, सिंघोड़ा, तोषगांव एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के 56 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगायी जाएगी। यह डोज उन्हीं 20 केन्द्रों पर लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 11 जून 2021 को 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की डोज लगेगी। टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।कोविशिल्ड की दूसरी खुराक 45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र हितग्राहियों को बागबाहरा विकासखण्ड के स्वास्थ्य केन्द्रों जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खम्हरिया, तेन्दूकोना, मुनगासेर, एचडब्ल्यूसी पंडरीपानी, बकमा, कुसमी, पचेड़ा, कोसमर्रा, बोकरामुड़ा, खुसरूपाली एवं एचडब्ल्यूसी कौंसरा में टीकाकरण होगा। बसना विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लंबर, एचडब्ल्यूसी लंबर, जमदरहा, चिमरकेल, कुदारीबाहरा, नवगेड़ी, सिंघनपुर, संतपाली, भुकेल, बड़ेढाबा, खोबसा, बिछिया, धानापाली, रसोड़ा, सरकंडा शामिल है।
इसी तरह महामसुन्द विकासखण्ड में जिला अस्पताल सहित स्वास्थ्य केन्द्रों जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झलप, पटेवा, सिरपुर, एचडब्ल्यूसी गढ़सिवनी, पचरी, जलकी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र सिंघी में टीकाकरण होगा। पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी, सलही, भीथिडीह, एचडब्ल्यूसी सुखीपाली, सावित्रीपुर, छोटे लोरम, लारीपुर, गोपालपुर, धनोरा, लिलेसर, कोटगढ़ एवं मुढ़ीपार शामिल है। इसके अलावा सरायपाली विकासखण्ड के अंतर्गत एचडब्ल्यूसी केदुआ, केन्दुढार, किसड़ी, बिरकोल, बानीगिरोला, रूढ़ा, केना, अमरकोट, आंवलाचक्का, बिलाईगढ़ एवं एचडब्ल्यूसी बांजीबहाल में कोविशिल्ड की दूसरी खुराक का टीका पात्र हितग्राहियों को लगाया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विभिन्न पदों की भर्ती प्रक्रियाधीन है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके मंडपे ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के तहत संविदा पद फिजियोथेरिपिस्ट, डेन्टल असिस्टेंस, इन्वेस्टिगेटर के लिए 16 जून 2020 को जारी अंतिम मेरिट सूची के आधार पर चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी किया जा रहा है। अभ्यर्थियों के अवलोकन के लिए चयन एवं प्रतीक्षा सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है तथा जिले की वेबसाईट www.mahasamund.gov.in मे अपलोड कर दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विभिन्न पदों की भर्ती प्रक्रियाधीन है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके मंडपे ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के तहत संविदा पद फिजियोथेरिपिस्ट, डेन्टल असिस्टेंस, इन्वेस्टिगेटर के लिए 16 जून 2020 को जारी अंतिम मेरिट सूची के आधार पर चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी किया जा रहा है। अभ्यर्थियों के अवलोकन के लिए चयन एवं प्रतीक्षा सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है तथा जिले की वेबसाईट www.mahasamund.gov.in मे अपलोड कर दिया गया है।