-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज आॅगनबाड़ी केन्द्र आंवराडबरी पहुंचे। वहां चल रहे नन्हें-मुन्नंे बच्चों के वजन के बारें में जानकारी ली। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री मनोज सिन्हा भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से लिए जा रहे बच्चों की वजन के बारें में पूछा कि पहले इन बच्चों का वजन कितना था और अब कितना हुआ है यानि कितने वजन की बढ़ोतरी हुई। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पहले की वजन की तुलना में बच्चों का वजन 200 से 300 ग्राम तक बढ़ा है। कुछ बच्चों का इससे भी ज्यादा बढ़ा है। कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड गाईड लाईन का पालन करने के लिए भी कहा।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि लक्ष्य के मुताबिक शत्-प्रतिशत् बच्चों के पोषण स्तर की जाॅच करें। कुपोषित और गम्भीर कुपोषित बच्चों के योजनाओं के मुताबिक लाभान्वित और उपचार करके पोषण के सामान्य स्तर पर लाएं। उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय करके लक्ष्य पूरा करें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज सिन्हा ने बताया कि 07 जुलाई से 16 जुलाई तक वजन त्यौहारा का आयोजन किया जा रहा है। जिले के सभी आॅगनबाड़ी केन्द्रांे में 0 से लेकर 5 साल तक के बच्चों का वजन और ऊॅचाई का माप भी लिया जा रहा है। सिन्हा ने बताया कि निर्देशानुसार किशोरी बालिकाओं के हीमोग्लोबिन की जाॅच स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से की जा रही है, एनीमिक पाए जाने पर आयरन फाॅलिक एसिड दवाई भी दी जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने पर दिया जोर
समय-सीमा के भीतर प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें: कमिश्नर श्री टोप्पो
महासमुन्द : रायपुर संभागायुक्त श्री कुलभूषण टोप्पो ने आज कार्यालय तहसील पिथौरा का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया, कर्मचारियों से भी बातचीत की।उन्होंने आम लोगों के राजस्व संबंधी आवेदनों का समय-सीमा पर निराकरण सुनिश्चित करने तथा कार्यालय में प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने आवेदनों के निराकरण की स्थिति, कार्यालय प्रबंधन, साफ-सफाई का भी जायजा लिया।
उन्होंने तहसील कार्यालय के समस्त रिकाॅर्ड रूम का मूल्यांकन करने तथा राजस्व प्रकरणों, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि को तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौकें पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह उनके साथ थे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री बी.एस. मरकाम ने लम्बित प्रकरणों का निराकरण के साथ ही सीमांकन, भू-आबंटन, भू-अर्जन आदि के संबंध में संभागायुक्त को अवगत कराया।
आयुक्त श्री कुलभूषण टोप्पो ने न्यायालयीन कार्यों को समय-सीमा के भीतर त्वरित निराकरण करने को कहा। तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान रिकाॅर्ड रूम देखा और उसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील परिसर को हरा-भरा करने, वाहन पार्किंग, साफ-सफाई बेहतर से बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कानून भू-शाखा, वीसी कक्ष सहित अन्य शाखाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने कोटवारों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने को भी कहा। इसके साथ तहसील में बिना ड्रेसकोट के भृत्य दिखाई देने पर अधिकारियों को ड्रेसकोट का पालन कराने के निर्देश दिए। आयुक्त ने स्टाॅफ संबंधी जानकारी ली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ज़्यादा क़ीमत पर स्टाम्प बिक्री करने पर कार्रवाई के निर्देश
अधिकृत ई.स्टाम्प चॉइस सेंटर से स्टाम्प ले सकते है
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने स्टाम्प पेपर की किल्लत की मिल रही खबरों को देखते हुए आज उप कोषालय सरायपाली, पिथौरा और उप कोषालय बागबाहरा को स्टाम्प उपलब्ध करा दिए है।उप कोषालय सरायपाली को 50 रुपए वाले 6000 स्टाम्प नग और 100 रुपए वाले 2000 नग उपलब्ध कराए गए है। इसी प्रकार उप कोषालय पिथौरा को 20 रुपए वाले 5000 नग, 50 रूपए वाले 6000 नग और 100 रुपए वाले 2000 नग प्रदाय किए गए वहीं बागबाहरा उप कोषालय को 50 और 100 रुपए के 2000-2000 नग पहुँचाए गए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ई-स्टाम्प चॉइस सेंटर (अधिकृत) से सभी प्रकार के स्टाम्प रुपए 1 से लेकर अधिकतम के प्राप्त क़र सकते है। लोगों के काम की ज़रूरत के मुताबिक़ क़ीमत के स्टाम्प उपलब्ध नहीं होने से जिन वेंडरो के पास कम स्टॉक था वहां अधिक क़ीमत लेकर बेचने की शिकायत सामने आ रही थी।
पंजीयन के लिए खरीदें जाने वाले स्टाम्प पेपरों पर ओवरचार्जिंग किए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने संबंधित तहसीलदारों को नज़र रखने कहा। उन्होंने जिला पंजीयक अधिक दाम पर स्टाम्प बिक्री करते पाए जाने पर संबंधित स्टाम्प विक्रेता का लाइसेंस सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा ज्यादा कीमत पर स्टाम्प बेचना गलत है। स्टाम्प पेपर पर सरकार जो कमीशन देती है वेंडर उससे अधिक रुपए नहीं ले सकते हैं। ज्यादा कीमत लेकर स्टाम्प बेचना गलत है। अब आप अपनी जरूरतों के मुताबिक़ क़ीमत के ई-स्टाम्प चॉइस सेंटर (अधिकृत) से ले सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति के मेधावी विद्यार्थियों को बेहतरीन स्कूलों में उत्कृष्ट शिक्षा मुहैया कराने के लिए श्रेष्ठ नामक योजना शुरू की है। जिसके तहत पढ़ाई का खर्च सरकार द्वारा वहन की जाएगी।सरकार अनुसूचित जाति के मेधावी विद्यार्थियों को सर्वोत्तम स्कूलों में कक्षा नौ से 12 तक उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए लक्षित क्षेत्र में हाईस्कूल में छात्रों के लिए निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदाय करेगी।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस योजना में छत्तीसगढ़ राज्य के लिए वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 9 वीं के लिए 32 एवं 11 वीं हेतु 41 सीट आबंटित की गई है। जिसके अनुक्रम महासमुंद जिले में कक्षा नवमीं के लिए पांच सीट और 11 वीं के लिए छह सीट इस प्रकार कुल 11 सीट आबंटित है।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत कक्षा आठवीं एवं दसवी पास छात्र-छात्राएं जिनके अभिभावक की अधिकतम वार्षिक आय ढाई लाख रुपए हो, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र धारी हो, छात्र-छात्राएं अनुसूचित जाति वर्ग के हो वें आवेदन कर सकते है।
ऑन लाइन आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एन.आई.सी.महासमुंद की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थी 15 जुलाई 2021 तक संबंधित प्राचार्य के पास जमा कर सकते है।
चयनित अनुसूचित जाति के निःशुल्क आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही स्कूल द्वारा अपेक्षित आवासीय शिक्षण शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए समाज कल्याण कार्यालय महासमुंद से सम्पर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य शासन द्वारा समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है। जिसका लाभ पात्रतानुसार हितग्राहियों को दिए जा रहें हैं।समाज कल्याण विभाग द्वारा विगत दिनों कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनांतर्गत जिला मुख्यालय महासमुन्द के वार्ड क्रमांक 06 नयापारा निवासी 21 वर्षीय कु० परमेश्वरी यादव को मोटराईज्ड ट्रायसायकल सौंपी गई।
कु. परमेश्वरी यादव ने बताया कि वे 80 प्रतिशत् अस्थिबाधित दिव्यांगता से ग्रसित है। दिव्यांग होने के कारण उसे अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए घर से बाहर आने-जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। किसी ने उन्हें बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को पात्रतानुसार लाभान्वित किया जाता है।
फिर उन्होंने समाज कल्याण विभाग महासमुंद पहुंचकर मोटोराईज्ड ट्रायसायकल के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया। उनके स्थिति को ध्यान में रखकर विभाग द्वारा उनके आवेदन पर कार्रवाई करते हुए बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदाय किया गया।
उन्होंने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के कारण उनके घर वाले मोटराईज्ड ट्रायसायकल खरीदकर नहीं दिला पा रहे थे। विभाग द्वारा मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से वे काफी खुश है। उन्होंने राज्य शासन, जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा उनके आवेदन पर शीघ्रता से कार्रवाई करने पर सहृदय आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से अपने निजी कार्यो के लिए दूसरों पर निर्भर होना नहीं पडे़गा। अब वे आत्मनिर्भर हो गई है, अपना निजी कार्य के लिए स्वयं आना-जाना सुगमता से कर सकेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 14 प्रकार के विभिन्न 75 रिक्त संविदा पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार संविदा पदों पर भर्ती के लिए वांछित योग्यताधारी अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र, स्वप्रमाणित दस्तावेजों के साथ 15 जुलाई 2021 शाम 05ः30 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला चिकित्सालय परिसर खरोरा, महासमुंद जिला महासमुंद (छ0ग0), पिन 493445 के पते पर कार्यालयीन समय में रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट या स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं।इस संबंध में विस्तृत विज्ञापन, सामान्य शर्ते, दिशा-निर्देश, आवेदन का प्रारूप एवं आवेदन शुल्क का विवरण महासमुन्द जिले की वेबसाईट www-mahasamund-gov-in में एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति के मेधावी विद्यार्थियों को बेहतरीन स्कूलों में उत्कृष्ट शिक्षा मुहैया कराने के लिए श्रेष्ठ नामक योजना शुरू की है। जिसके तहत पढ़ाई का खर्च सरकार द्वारा वहन की जाएगी।सरकार अनुसूचित जाति के मेधावी विद्यार्थियों को सर्वोत्तम स्कूलों में कक्षा नौ से 12 तक उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए लक्षित क्षेत्र में हाईस्कूल में छात्रों के लिए निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदाय करेगी।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस योजना में छत्तीसगढ़ राज्य के लिए वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 9 वीं के लिए 32 एवं 11 वीं हेतु 41 सीट आबंटित की गई है। जिसके अनुक्रम महासमुंद जिले में कक्षा नवमीं के लिए पांच सीट और 11 वीं के लिए छह सीट इस प्रकार कुल 11 सीट आबंटित है।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत कक्षा आठवीं एवं दसवी पास छात्र-छात्राएं जिनके अभिभावक की अधिकतम वार्षिक आय ढाई लाख रुपए हो, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र धारी हो, छात्र-छात्राएं अनुसूचित जाति वर्ग के हो वें आवेदन कर सकते है।
ऑन लाइन आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एन.आई.सी.महासमुंद की वेबसाइट www-mahasamund-gov-in पर जाकर फॉर्म अपलोड कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थी 15 जुलाई 2021 तक संबंधित प्राचार्य के पास जमा कर सकते है।
चयनित अनुसूचित जाति के निःशुल्क आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही स्कूल द्वारा अपेक्षित आवासीय शिक्षण शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए समाज कल्याण कार्यालय महासमुंद से सम्पर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में 15 जुलाई 2021 को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आहुत की गई है। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक सबेरे 11ः00 बजे से तथा सामान्य सभा की बैठक दोपहर 12ः00 बजे से रखी गई है।
बैठक में 15 वें वित्त आयोग वर्ष 2021-22 कार्ययोजना का अनुमोदन, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थिति रहने के निर्देश दिए गए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में 15 जुलाई 2021 को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आहुत की गई है। सामान्य सभा की बैठक दोपहर 12ः00 बजे से रखी गयी है।बैठक में 15 वें वित्त आयोग वर्ष 2021-22 कार्ययोजना का अनुमोदन, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थिति रहने के निर्देश दिए गए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई
महासमुंद : केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति के मेधावी विद्यार्थियों को बेहतरीन स्कूलों में उत्कृष्ट शिक्षा मुहैया कराने के लिए श्रेष्ठ नामक योजना शुरू की है। जिसके तहत पढ़ाई का खर्च सरकार द्वारा वहन की जाएगी।सरकार अनुसूचित जाति के मेधावी विद्यार्थियों को सर्वोत्तम स्कूलों में कक्षा नौ से 12 तक उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए लक्षित क्षेत्र में हाईस्कूल में छात्रों के लिए निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदाय करेगी।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस योजना में छत्तीसगढ़ राज्य के लिए वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 9 वीं के लिए 32 एवं 11 वीं हेतु 41 सीट आबंटित की गई है। जिसके अनुक्रम महासमुंद जिले में कक्षा नवमीं के लिए पांच सीट और 11 वीं के लिए छह सीट इस प्रकार कुल 11 सीट आबंटित है।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत कक्षा आठवीं एवं दसवी पास छात्र-छात्राएं जिनके अभिभावक की अधिकतम वार्षिक आय ढाई लाख रुपए हो, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र धारी हो, छात्र-छात्राएं अनुसूचित जाति वर्ग के हो वें आवेदन कर सकते है। ऑन लाइन आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एन.आई.सी.महासमुंद की वेबसाइट ूू.उींंंउनदक.हवअ.पद पर जाकर फॉर्म अपलोड कर सकते है।
ऑफलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थी 15 जुलाई 2021 तक संबंधित प्राचार्य के पास जमा कर सकते है। चयनित अनुसूचित जाति के निःशुल्क आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही स्कूल द्वारा अपेक्षित आवासीय शिक्षण शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए समाज कल्याण कार्यालय महासमुंद से सम्पर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : ज़िले में समय पर अच्छी मानसून बारिश होने से खेती किसानी के कामकाज ने ज़ोर पकड़ लिया है। किसानों के चेहरे पर ख़ुशी देखी जा रही है। ख़रीफ़ वर्ष 2021-22 के किसानों को अल्पक़ालीन ऋण उपलब्ध कराया गया है। किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर राज्य सरकार अपने स्तर पर कई योजनाएं चला रही है जिसका किसानों को फायदा भी हो रहा है।
कृषि की तरफ सरकार का ज्यादा फोकस होने से खेती-किसानी व पशुपालन को बढ़ावा मिल रहा है। इसके सकात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। किसान सहकारी समितियों से अपनी खेती बाड़ी की सुविधा और ज़रूरत के मुताबिक़ खाद बीज का उठाव कर रहे है । कुछ किसान फेरो पावर खाद भी ले रहे है ।
उपसंचालक कृषि श्री एस.आर.डोगरे ने जानकारी देते हुए बताया कि फेरो पावर खाद सूक्ष्म तत्व है, जिसमें 19 प्रतिशत फेरस सल्फेट होता है तथा फेट्रोजन पौधे के वृद्धि हेतु ग्रोथ रेगुलेटर का काम करता है। फसल के उत्पादन में फॉस्फेट तत्व का प्रमुख योगदान होता है!
रासायनिक उर्वरकों के लगातार उपयोग करने से खेती की लागत भी बढ़ती जा रही है, जमीन सख्त हो रही है, भूमि में पानी सोखने की क्षमता घटती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ भूमि तथा उपभोक्ताओं के स्वास्थ पर प्रतिकूल असर भी पड़ रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए नया उत्पाद विकसित किया गया है, जिसमें कार्बनिक खाद के साथ-साथ रॉक फॉस्फेट की मौजूदगी भी होती है। जिसे हम प्रोम के नाम से जानते हैं।
फेरो पावर खाद राज्य शासन के विभाग संचालनालय कृषि छ.ग. रायपुर द्वारा स्रोत प्रमाण पत्र अनुमोदित है। लाइसेंस में स्रोत प्रमाण जोड़ने की प्रक्रियाशील है । कुछ सहकारी समितियों द्वारा कृषकों के मांग पर इसका वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि कुछ खबर आयी कि कुछ समितियों में किसानों की बिना माँग के यह उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि ज़िले की कुछ समितियों ने किसानों की माँग पर उन्हें उपलब्ध कराया है ।
उन्होंने कहा कि जब तक लयसेंस में स्रोत प्रमाण नही जुड़ जाता तब तक सहकारी समितियों को निर्देशित किया गया है कि वह किसी भी कृषकों को बिना माँग करे उक्त खाद का वितरण नही किया जाये। जिसके लिए नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित महासमुंद को पत्र लिखा गया है।
साथ ही विभाग के समस्त उर्वरक निरीक्षकों एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को निरीक्षण कर इस प्रकार के वितरण पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है तथा उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : ज़िले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेही आने लगी है ।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि के कारण राजस्व के कामकाज और प्रकरणों के निराकरण में अपेक्षाकृत गति धीमी रही ।कोरोना की रफ़्तार धीमी होने पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जनता हित के कामकाज में यही के साथ निराकरण के निर्देश बैठकों में अधिकारियों को दिए ।
इसी का परिणाम रहा की आज महासमुंद के ग्राम बरोंडाबाज़ार में लगाए गए राजस्व कैंप कोर्ट में 37 नामांतरण, किसान किताब आदि प्रकरणों का निराकरण किया गया । आज शुक्रवार को ग्राम बरोंडाबाज़ार में नामांतरण, बंटवारा, खाता विभाजन, सीमांकन, नक्शा बटांकन, अभिलेख अपडेट करने एवं किसान किताब से संबंधित समस्या के निराकरण के लिए विशेष शिविर लगाया गया।
वहीं नव पदस्थ अनुविभागीय दंडाधिकारी बागबाहरा श्री राकेश गोलछा ने तहसील कार्यालय में हल्का पटवारी एवं राजस्व निरीक्षकों की समीक्षा बैठक ली गई तथा उन्हें प्राथमिकता वार कार्य करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने बारी-बारी से सभी का परिचय लिया ।
उन्होंने कहा कि कोविड के चलते लोगों के काम का निराकरण अब समयबद्ध योजना बना कर पूरा करना है । किसी भी नागरिक या किसान को राजस्व संबंधी काम के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर ना लगाने पड़े हमें इस प्रकार से कामकरना है । उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को मिले यह सुनिश्चहित करना हमारा दायित्व है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आगे भी इसी मेहनत और ईमानदारी से काम करने की उनसे अपेक्षा की
महासमुंद : राजस्व विभाग के सहायक ग्रेड-03 एवं चतुर्थ श्रेणी पदोन्नत कर्मचारियों ने कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मुलाक़ात की। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के सहायक ग्रेड-03 एवं चतुर्थ श्रेणी पदोन्नत कर्मचारियों को शाल श्रीफल भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें पदोन्नति की बधाई और शुभकामनाएँ दी। आगे भी इसी मेहनत और ईमानदारी से काम करने की उनसे अपेक्षा की।
बतादें की कल राजस्व विभाग के 13 कर्मचारी सहायक ग्रेड-02 में पदोन्नत हुए ।वही पॉच चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहायक ग्रेड-03 के पद पर पदोन्नत हुए । कलेक्टर श्री डोमन सिह ने गुरुवार देर शाम इन सभी के पदोन्नत आदेश जारी किए। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में महिला बाल विकास, स्कूल शिक्षा, खाद्य, आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों से चर्चा की।खाद्य व्यवस्थाओं एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम से संबंधित विषयों पर अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण अधिनियम पूरक पोषण आहार मध्यान्ह भोजन, मातृत्व लाभ योजना प्रदाय, बी.पी.एल. दर पर जिले में खाद्यान्न की पात्रता क्रियान्वयन की विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
श्री बाबरा ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में वितरित की जाने वाली पूरक पोषण आहार की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधा का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचना चाहिए। बाबरा ने आमजनों से काल सेंटर में प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण कर प्रतिवेदन देने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
उन्होंने कहा कि सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में निगरानी समिति का गठन करें तथा निगरानी समिति की नियमित बैठक कर रजिस्टर संधारित करें। इसके अलावा जिला स्तर पर भी निगरानी समिति का गठन करें।
राशन कार्डधारी हितग्राहियों के लिए राशन सामग्री सही समय, सही मात्रा एवं गुणवत्ता पूर्वक मिलें, इस पर विशेष ध्यान रखें। राशन दुकानों में शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित जानकारी के लिए खाद्य विभाग के निःशुल्क टोल फ्री नम्बर प्रदर्शित करें।
राशन दुकानों में नियमित साफ-सफाई पर विशेष जोर दें। कोई भी उचित मूल्य की दुकान निजी भवनों पर संचालित ना हो इसके लिए आस-पास के शासकीय भवन का चिन्हांकन कर तत्काल स्थानांतरित करें। दुकानों का चिन्हांकन भी ऐसे स्थलों पर किया जाए जहां राशन कार्डधारियों को ज्यादा दूरी एवं असुविधा ना हो। इस अवसर पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह भी उपस्थित थे।
ज़िला खाद्य अधिकारी श्री नितिन त्रिवेदी ने बताया कि जिले में कुल 590 शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित है। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 552 और नगरीय क्षेत्रों में 38 दुकानें संचालित की जा रही है। इनमें से 442 उचित मूल्य की दुकान शासकीय भवन पर, 54 ग्राम पंचायत भवन पर, 28 सामुदायिक भवन पर, 27 अन्य शासकीय भवन पर तथा 39 किराए के भवन पर संचालित किए जा रहें हैं।
जिले में 03 लाख 15 हजार से अधिक राशन कार्ड प्रचलित है। इनमें से 99.19 प्रतिशत् से भी अधिक लोगों का आधार सीडिंग किया जा चुका है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, जिला खाद्य अधिकारी श्री नीतिश त्रिवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रॉबर्ट मिंज, सहायक आयुक्त सुश्री पूजा बंसल, डीपीओ श्री मनोज सिन्हा, कृषि विभाग के उप संचालक श्री एस.आर. डोंगरे सहित अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
साक्षरता इंसान के जीवन को आकार देने के साथ ही उनकी सांस्कृतिक पहचान भी बनाता हैः कलेक्टर श्री सिंह
साक्षरता के लिए हम सभी मिलकर काम करें
महासमुंद : शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा को लेकर आज यहाँ कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में ज़िला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई।कलेक्टर ने पढ़ना-लिखना अभियान के अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षार्थियों के लिए मोहल्ला साक्षरता क्लास का संचालन करने व मोहल्ला साक्षरता क्लास का शुभारंभ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और पंचायतीराज प्रतिनिधियों कराए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार स्त्रोत व्यक्ति, कुशल प्रशिक्षकों, स्वयंसेवी शिक्षकों का उन्मुखीकरण एवं नए स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण करा लिए जाएं। मोहल्ला साक्षरता क्लास का चिन्हांकन एवं कक्षावार प्रभारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।महासमुंद जिले में 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुष साक्षरता दर 82.05 प्रतिशत और महिला साक्षरता दर 60.25 प्रतिशत है। कुल औसत साक्षरता दर 71.02 प्रतिशत है।
ज़िला परियोजना अधिकारी श्री रेखराज शर्मा ने बताया की ज़िले में 10 हज़ार असाक्षरों को साक्षर करने के लिए 998 स्वयं सेवी शिक्षकों को ऑनलाईन और ऑफ़ लाईन प्रशिक्षण दिया गया है। पढ़ना लिखना अभियान एप में 10 हज़ार असाक्षरों का बुनियादी प्रवेशिका पुस्तक सहित फ़ोटो अपलोड की कार्रवाई की जा रही है। बैठक में अध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली श्रीमती कुमारी भास्कर, अध्यक्ष जनपद पंचायत महासमुन्द ने असाक्षरों को साक्षर करने के बारे में अपने विचार और सुझाव दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले की कम साक्षरता दर को लेकर इस बात पर जोर दिया कि असाक्षर को साक्षर करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि साक्षरता की दर कम होना हमें कई मायनों में पीछे ले जाता है। इसलिए जरूरी है कि विशेष कार्ययोजना बनाकर इस पर काम किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 15 वर्ष से अधिक आयु के ड्राप आउट पात्र महिला एवं पुरूषों को शिक्षा से जोड़ने पर बल दिया।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि साक्षरता इंसान के जीवन को आकार देने के साथ ही उनकी सांस्कृतिक पहचान को भी बनाता है। गरीबी को मिटाना, बाल मृत्यु दर को कम करना, जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करना, लैंगिक समानता को प्राप्त करना आदि को दूर करने साक्षरता महत्वपूर्ण है। इसके साथ ज़्यादा साक्षरता से परिवार, समाज, राज्य और देश की प्रतिष्ठा बढ़ती है।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन सुव्यवस्थित एवं योजना बनाकर करें। आगामी 8 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस व साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम कर विकासखण्डों, ग्राम पंचायतों एवं मोहल्ला स्कूलों में विविध गतिविधियां संचालित की जाए।
इसके साथ जिले में संपूर्ण साक्षरता के संबंध में गांव स्तर तक प्रत्येक सरकारी कर्मचारी को जोड़कर सतत अभियान चलाकर साक्षरता दर को बढ़ाने की कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा इस दौरान कोविड-19 गाइड लाईन का पालन भी किया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पढ़ना-लिखना अभियान ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में संचालित की जा रही है। साक्षरता के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पोषण साक्षरता के साथ ही वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, व शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी असाक्षरों को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ दी जाए । योजना का मुख्य उद्देश्य 10 फीसदी जेंडर गैप कम करने का लक्ष्य है।
उद्देश्य की पूर्ति के लिए कार्यक्रम में महिला साक्षरता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर जनपद पंचायत महासमुन्द के अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, जनपद पंचायत सरायपाली के अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त सुश्री पूजा बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रॉबर्ट मिंज, पंचायत विभाग के उप संचालक सुश्री दीप्ति साहू, जिला परियोजना अधिकारी श्री रेखराज शर्मा, एन.एस.एस. के जिला समन्वयक डांॅ मालती तिवारी, एन.सी.सी. प्रभारी श्री प्रदीप कन्हेर, डाईट प्राचार्य श्री अरूण प्रधान, सुनीता तांडी पी.सी.पुरोहित श्री अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त श्री विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में गुरूवार 08 जुलाई को आबकारी विभाग द्वारा ओड़िशा राज्य की अवैध मदिरा विक्रय पर बड़ी कार्रवाई की गई।आबकारी दल द्वारा गश्त कर ग्राम द्वारतला चौकी टूहलू थाना बागबाहरा में आरोपी मनहरण निवासी ग्राम भैंसादरहा थाना धर्मबांधा जिला नयापारा (ओड़िशा) को भारी मात्रा में ओड़िशा राज्य की मदिरा विक्रय करते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया।
उसके कब्जे से एक बोरी तथा एक पिट्ठू बैग में भरी 250 नग जेब्रा छाप ओड़िशा निर्मित मदिरा प्रत्येक में 200 मिलीलीटर इस प्रकार कुल 50 लीटर मदिरा जप्त किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59(क), 36 के तहत न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया।
कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती सविता रानी मेश्राम, श्री मधुकर श्याम हरित, तथा श्री कौशल किशोर सोनी के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक श्री यज्ञशरण शुक्ला, आबकारी आरक्षक श्री लेखराम देशमुख, श्री इरफान अली एवं वाहन चालक श्री गांधीराम ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : बागबाहरा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री राकेश कुमार गोलछा ने बताया कि अनुविभाग बागबाहरा अंतर्गत नवीन ग्राम पंचायत एवं सहकारी समितियों द्वारा निर्धारित मानक से अधिक संख्या में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का समर्पण किया गया है।
नगरीय निकाय में शासन के निर्देशानुसार शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। इस संबंध में शासकीय उचित मूल्य दुकान नगरीय निकाय बागबाहरा (1) वार्ड क्रमांक 07 और 08 के मध्य, (2) वार्ड क्रमांक 13 और 14 के मध्य का आबंटन किया जाना है।
नगरीय निकाय बागबाहरा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत् विकास खण्ड बागबाहरा में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि शाख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व-सहायता समूहां, ग्राम पंचायतों एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु ईच्छुक है, ऐसे समितियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेज सहित आमंत्रित किए गए है। ईच्छुक संस्था अपना आवेदन 16 जुलाई 2021 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा में कार्यालयीन अवधि में जमा कर सकते है।
नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान नगरीय निकाय बागबाहरा (1) वार्ड क्रमांक 07 और 08 के मध्य, (2) वार्ड क्रमांक 13 और 14 के मध्य नगरीय निकाय बागबाहरा में आबंटन की कार्यवाही छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के मध्य कार्य विभाजन कर पूर्व में दिए गए प्रभार में आंशिक संशोधन करते हुए आगामी आदेश तक कार्य विभाजन कर विभिन्न शाखाओं के लिए प्रभार सौंपा गया है।
इनमें संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी को उप संचालक पंचायत, खाद्य शाखा, सत्कार शाखा, एस.डब्ल्यू. शाखा, अभियोजन शाखा, लोक आयोग के कारणों का निराकरण, लायसेंस शाखा, पुरातत्व शाखा, वरिष्ठ लिपिक शाखा-01 आवास आवंटन सहित, जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) एवं नगरीय निकाय से संबंधित, वाचक कलेक्टर न्यायालय, ई-प्रशासन अंतर्गत सॉफ्टवेयर का क्रियान्वयन, नीति आयोग/आकांक्षी जिला से संबंधित कार्य, अल्प बचत शाखा, विभिन्न स्तर से कार्यालय को प्राप्त होने वाले समस्त डाक की मार्किंग के लिए प्रभारी अधिकारी एवं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य का प्रभार दिया गया है।
इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर को भू-अभिलेख शाखा (आहरण संवितरण सहित कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी), नजूल शाखा (आहरण संवितरण सहित कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी, भू-अर्जन/भू-आबंटन (नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी), 20 सूत्रीय शाखा, तकाबी शाखा, अधिक अन्न उपजाओं शाखा, देवस्थान, राजस्व लेखा/राहत शाखा (राजस्व पुस्तक परिपत्र से संबंधित व सोलेशियम फंड योजना) के लिए प्रभारी अधिकारी होंगे। डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन (आहरण एवं संवितरण सहित कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी), वरिष्ठ लिपिक शाखा 02 (नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी, लोक सेवा गारंटी, ई-डिस्ट्रीक्ट/लोक सेवा केन्द्र, जनगणना, जिला अस्पताल एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण विभाग, नगर एवं ग्राम निवेश के लिए प्रभारी अधिकारी एवं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य के लिए प्रभार दिया गया है।
इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु हेमनानी को सहायक अधीक्षक (राजस्व सामान्य), शिकायत एवं जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, वित्त एवं स्थापना (नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी), जनसमस्या निवारण शिविर, समय सीमा के तहत दर्ज आवेदन पत्रों/प्रकरणों के लिए प्रभारी अधिकारी (नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी), नाजरात शाखा (नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी), जिला खनिज संस्थान न्यास (डी.एम.एफ.) एवं सी.एस.आर. मद अंतर्गत समस्त कार्य, सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ एवं जनसूचना अधिकारी निम्नलिखित विभागों के लिए प्रभारी अधिकारी, नापतौल एवं कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य। डिप्टी कलेक्टर श्री शशिकांत कुर्रे को जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा महासमुन्द, आवक-जावक, पुस्तकालय शाखा, विकास शाखा, अभिलेखागार (हिन्दी/अंग्रेजी), अभिलेख एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन, प्रतिलिपि शाखा का प्रभार सहित कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पढ़ना-लिखना अभियान के तहत् जिले के 10 हजार असाक्षरों को साक्षर बनाने, 998 स्वयंसेवी शिक्षकों को ऑनलाईन व ऑफलाईन दिया गया प्रशिक्षण
महासमुन्द : जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के कार्यकारिणी समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पढ़ना-लिखना अभियान के तहत् जिले के 10 हजार असाक्षरों को साक्षर करने के लिए 998 स्वयंसेवी शिक्षकों को ऑनलाईन व ऑफलाईन प्रशिक्षण दिया गया है। पढ़ना-लिखना अभियान एप में 10 हजार असाक्षरों का बुनियादी प्रवेशिका पुस्तक सहित तथा स्वयं सेवी शिक्षकों का अनुदेशक मार्गदर्शिका पुस्तक सहित फोटो अपलोड की कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर श्री सिंह ने फोटो अपलोड के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से तत्काल कार्य पूर्ण कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए तथा स्वयं सेवी शिक्षकों को 120 घंटा में बुनियादी प्रवेशिका आखर झांपी पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के लिए समय सारणी दिया जाए, जिससे समय-सीमा मे पढ़ाई का कार्य पूर्ण हो सकें।
उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, डाइट के छात्र अध्यापक, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक साक्षरता केन्द्र के संचालन में स्वयं सेवी शिक्षकों को अपने ग्राम, वार्ड में सहयोग करने को कहा।इसी तरह महिला बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, उपसंचालक पंचायत समाज कल्याण विभाग, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आदिम जाति विकास विभाग के मैदानी कर्मचारियों से साक्षरता केन्द्र संचालन में सहयोग करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया और जिले में पूर्व में संचालित साक्षरता कार्यक्रम के नवसाक्षरों के द्वारा असाक्षरों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर जनपद पंचायत महासमुन्द के अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, जनपद पंचायत सरायपाली के अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त सुश्री पूजा बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रॉबर्ट मिंज, पंचायत विभाग के उप संचालक सुश्री दीप्ति साहू, जिला परियोजना अधिकारी श्री रेखराज शर्मा, एन.एस.एस. के जिला समन्वयक डांॅ मालती तिवारी, एन.सी.सी. प्रभारी श्री प्रदीप कन्हेर, डाईट प्राचार्य श्री अरूण प्रधान, सुनीता तांडी पी.सी.पुरोहित श्री अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद ज़िले में आज गुरुवार को शाम 5 बजे तक को 14106 पात्र लोगों ने वेक्सिन की पहली और दूसरी डोज़ लगवायी। ज़िले की स्वास्थ्य केंद्र समेत 300 सुरक्षित जगहों पर टीकाकरण किया गया। ज़िले मैं लक्ष्य का 47 प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ। इस दौरान महिला और पुरुष टीकाकरण स्थल आकर टीका लगवाया।आज 18-45 उम्र और 45 से अधिक उम्र के पात्र व्यक्तियों का अलग-अलग केंद्रों ओर पहली और दूसरी डोज़ लगाने की व्यवस्था की गयी ।आज कोविशिल्ड की पहली और दूसरी डोज़ लगायी गयी। महासमुंद ब्लाक 51 केंद्रों पर 3334 लोगों ने टीके लगवाए ।
बागबाहरा के 75 केंद्र पर 2100 पात्र व्यक्तियों का वेक्सिनेशन किया गया ,बसना में 50 टीकाकरण सेंटर में 2085 व्यक्तियों को पहली और दूसरी डोज़ दी गयी ।इसी तरह पिथौरा विकासखंड के 69 कोविड -19 केंद्रों पर 2114 लोगों ने आकर कोरोना का टीका लगवाया ।वही सरायपाली ब्लॉक में 55 सेंटर पर सर्वाधिक 4473 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला प्रशासन महासमुंद के अंतर्गत राजस्व विभाग के भृत्य (चतुर्थ श्रेणी) कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान करते हुए विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा 07 जुलाई 2021 की गई अनुशंसा अनुसार भृत्य (चतुर्थ श्रेणी) कर्मचारियों को कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अस्थाई एवं स्थानापन्न रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सहायक ग्रेड-03 के पद पर वेतनमान रू. 5200-20200 ग्रेड वेतन-1900 पे-मैट्रिक्स लेवल-4 पर अधोलिखित शर्तों के अधीन पदोन्नत किया गया है।
इनमें श्री बंशीराम बांधे तहसील कार्यालय महासमुंद, श्रीमती भारती देवांगन जिला कार्यालय महासमुंद (संलग्न- तहसील कार्यालय पिथौरा), श्री अजय कुमार चन्द्राकर तहसील कार्यालय बागबाहरा, श्री गजेन्द्र कुमार चन्द्राकर तहसील कार्यालय महासमुंद, श्री पुरूषोत्तम साहू जिला कार्यालय महासमुंद कार्यालय, शाखा में पदस्थ किया गया है। पदोन्नत कर्मचारी को इस आदेश के जारी होने के दिनांक से 10 दिवस के भीतर पदोन्नत स्थान पर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशानुसार तथा छत्तीसगढ़ लोक सेवा (पदोन्नति) नियम, 2003 के प्रावधान अनुसार जिला प्रशासन महासमुंद के अंतर्गत राजस्व विभाग के सहायक ग्रेड-03 कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान करते हुए विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा 07 जुलाई को की गई अनुशंसा अनुसार सहायक वर्ग-03 कर्मचारियों को कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अस्थाई एवं स्थानापन्न रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सहायक ग्रेड-02 के पद पर वेतनमान रू. 5200-20200 ग्रेड वेतन-2400 पे-मैट्रिक्स लेवल-6 पर पदोन्नत किया गया है।
इनमें श्री चुन्नीलाल साहू तहसील कार्यालय बागबाहरा (संलग्न- जिला कार्यालय महासमुंद), श्री विजय कुमार मिश्रा जिला कार्यालय (निर्वाचन शाखा) महासमुंद, श्री राकेश कुमार बारले जिला कार्यालय महासमुंद, श्रीमती योगेश्वरी गोस्वामी जिला कार्यालय महासमुंद, श्री कदीर अहमद जिला कार्यालय महासमुंद, श्री रोशन लाल सोनी तहसील कार्यालय सरायपाली (संलग्न तहसील कार्यालय बागबाहरा), श्री रविन्द्र कुमार टण्डन जिला कार्यालय महासमुंद (संलग्न-तहसील कार्या. महासमुंद), श्री प्रेमलाल साहू जिला कार्यालय महासमुंद, श्री अनंत कुमार प्रधान जिला कार्यालय महासमुंद, कु. मंजूलता साहू तहसील कार्यालय सरायपाली, श्री गजपति जगत जिला कार्यालय महासमुंद (संलग्न-तहसील कार्या. बसना) को तहसील कार्यालय बसना, श्री ईश्वर सिंह ध्रुव तहसील कार्यालय बसना (संलग्न-तहसील कार्यालय सरायपाली) एवं श्रीमती सरोजनी मिश्रा जिला कार्यालय महासमुंद से जिला कार्यालय (निर्वाचन शाखा) महासमुंद में पदस्थ किया गया है। पदोन्नत कर्मचारी को इस आदेश के जारी होने के दिनांक से 10 दिवस के भीतर पदोन्नत स्थान पर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महामसुन्द : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 19 वीं कड़ी का प्रसारण रविवार 11 जुलाई को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार विकास का नया दौर विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे।लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : श्री भागवत प्रसाद जायसवाल ने अनुविभागीय दंडाधिकारी महासमुंद का बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। तत्कालीन एसडीएम श्री सुनील चंद्रवंशी ने उन्हें पदभार सौंपा। इससे पहले श्री जायसवाल बागबाहरा के एसडीएम थे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मंगलवार को प्रशासकीय कार्यों के सुचारु संपादन के लिए संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए थे।महासमुंद एसडीएम श्री सुनील चंद्रवंशी को जिला कार्यालय महासमुंद पदस्थ किया गया है। वही डिप्टी कलेक्टर महासमुंद श्री राकेश गोलछा को बागबाहरा एसडीएम का दायित्व सौंपा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
0 से 5 वर्ष के बच्चों का लिया जा रहा वजन
डेढ़ वर्ष में लगभग 3 प्रतिशत बच्चों के कुपोषण में कमी आयी
महासमुंद : बुधवार 7 जुलाई से महासमुंद जिले में बच्चों में कुपोषण स्तर की जाँच के लिए वजन-त्यौहार की शुरुआत हो गई। जिसमें ज़िले हर आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन किया जा रहा है। इससे उनके कुपोषण का पता चलेगा। यह वज़न तिहार 10 दिन यानि 16 जुलाई तक चलेगा।
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री मनोज सिन्हा ने बताया कि लगभग 23 प्रतिशत बच्चों में कुपोषण है। पिछले लगभग डेढ़ साल पहले 26.86 प्रतिशत बच्चे कुपोषित थे।डेढ़ वर्ष में लगभग 3 प्रतिशत बच्चों के कुपोषण में कमी आयी है। कोरोना काल के चलते पिछले वर्ष वजन तिहार नहीं मनाया गया। अधिकारियों ने बताया कि फ़रवरी 2019 के बाद इस साल फिर से ये वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। ताकि कुपोषण की वास्तविक स्थिति सामने आ सके और इससे बचने के उपाय कर सके। 2012 से वजन त्यौहार मनाने का कार्यक्रम शुरू हुआ था।
महिला बाल विकास अधिकारी के मुताबिक़ लगभग 20 हजार बच्चें कुपोषण की श्रेणी में है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश पर ज़िला स्वास्थ्य के सहयोग से 11 से 18 उम्र की किशोरी बालिकाओं के हीमोग्लोबिन की भी जाँच की जाएगी। बच्चों में कुपोषण दूर करने उन्हें पौष्टिक आहार, रेडी टू ईट में सोया ग्रान्यूल्स प्रोटीन, एनर्जी, विटामिन, आयरन सहित कई पोषक तत्वों उपलब्ध कराया जा रहा है। कुपोषण दूर करने जिले को इस्निप परियोजना में भी शामिल किया गया है।
विशेष पिछड़ी जनजाति में शुमार कमार आदिवासी परिवारों के 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बालक और 1 वर्ष से 49 वर्ष तक के बालिकाओं और महिलाओं को सप्ताह में तीन दिन उनके घर निःशुल्क उबला अण्डा का उपलब्ध कराया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण के कारण कुछ दिनों के लिए इसे रोका गया था। कोरोना की रफ़्तार में आयी कमी को देखते हुए कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने पुनः वितरण करने कहा और 16 जून से पुनः निःशुल्क अण्डा वितरण शुरू हो गया है। यह एक तरह का प्रोटीन का खजाना माना जाता है।
साथ ही इसमें 8 अमीनो एसिड भी होता है। यह बात कोई भी अंडा खाने वाला व्यक्ति जरुर जानता होगा कि अंडा खाने से शरीर को कितना ज्यादा प्रोटीन मिलता है और पेट भरने में कितना काम आता है। कलेक्टर श्री सिंह ने बच्चों के अभिभावकों को जागरुक करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि जागरूकता से कुपोषण में कमी आएगी।
राज्य सरकार ने कुपोषण दूर करने बजट में प्रावधान किया है। इससे पोषण आहार में फंड बढ़ाने व गुणवत्ता लाने के साथ नए तरीकों से भी काम हो रहा है। जिले के अति कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने सोया ग्रान्यूल्स (सोया पौष्टिक) दी जा रही है। आंगनबाड़ी के बच्चों को ताजा सब्जी से पौष्टिक देने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका बनाई जा रही है। रेडी-टू-ईट व अन्य पोषण आहार की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग अफसरों के अलावा समिति के सदस्य भी करते हैं।