-
कोरिया 14 जुलाई : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 12.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 32.3 मिमी वर्षा खड़गवा तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 393.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 14 जुलाई 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 426.5, सोनहत तहसील में 507.8, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 348.8, खड़गवां तहसील में 321.0, चिरमिरी तहसील में 348.7 और भरतपुर तहसील में 407.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। - कोरिया 13 जुलाई : शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महलपारा के प्राचार्य ने आज यहां बताया कि विद्यालय में कक्षा 1 ली से 12वीं तक के प्रवेष हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। प्रत्येक कक्षा में 40 सीट निर्धारित हैं, जिस पर प्रवेष हेतु दिये गये नियम व षर्तों के अनुसार प्रवेष उपरान्त षेश बचे सीटों पर लाॅटरी के माध्यम से प्रवेष दिया जाना है। जिसके लिए 15 जुलाई को प्रातः 11 बजे से षासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर के सभाकक्ष में लाटरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें कोविड 19 के निर्देषों का पालन करते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर के साथ संबंधित व्यक्ति उपस्थित हो सकते हैं।
-
कोरिया 13 जुलाई : जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम बड़ेसाल्ही के कोरेन्टाईन सेंटर संयुक्त शाला परिसर प्रा.शा. रंताजीपारा में 01 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के कारण क्वारेंटाईन सेंटर से 500 मी0 परिधि क्षेत्र के तहत पूर्व दिशा में जंगल, पश्चिम दिशा में चोपनपारा सीमा से पहले, उत्तर दिशा में दिनेश साहू किराना दुकान तक तथा दक्षिण दिशा में रंताजीपारा लाल प्रताप के घर तक की सीमा को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था।
उक्त घोषित कन्टेनमेंट जोन में पिछले 28 दिवस में कोई भी नए कोरोना पॉजीटिव केस नही पाया गया है। इसलिए कलेक्टर श्री एस एन राठौर द्वारा कन्टेनमेंट जोन को दिनांक 11.07.2020 को रात्रि 12.00 बजे से समाप्त करते हुए चिन्हित क्षेत्र आवश्यक निर्देशों के साथ मुक्त किया गया है, जिसके तहत उक्त कन्टेनमेंट जोन में जिन व्यक्तियों को होम कोरेन्टाईन किया गया है, उनके कोरेन्टाईन अवधि तक यथास्थिति बनी रहेगी। चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यक प्रतिष्ठान शासन के नियमानुसार संचालित होंगे। चिन्हित क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण होने पर तत्काल कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी एसडीएम खड़गवां-चिरमिरी श्री पी.व्ही. खेस के मोबाईल नं - 9977875252 पर सूचित करेंगे। -
कोरिया 13 जुलाई : कोरिया जिले के नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र में 06 नये कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण नवीन कन्टेनमेंट जोन बनाये गये हैं। इनमें कोरेन्टाईन सेंटर जेट हॉस्टल, कुरासिया, गोदरीपारा के 03 मरीज, कोरेन्टाईन सेंटर एस.ई.सी.एल. हास्पिटल कोरिया कॉलरी वार्ड कं. 06 में 01 मरीज तथा कोरेन्टाईन सेंटर आई.टी.आई. चिरमिरी, वार्ड कमांक 05 में 02 मरीज शामिल हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये कोरेन्टाईन सेंटर जेट हॉस्टल कुरासिया, गोदरीपारा चिरमिरी से पूर्व दिशा में बी टाईप पार्क गोदरीपारा (वार्ड क. 31), पश्चिम दिशा में सत्संग भवन गोदरीपारा (वार्ड क. 34), उत्तर दिशा में जोन वार्ड कार्यालय वार्ड ऑफिस (वार्ड क. 33) तथा दक्षिण दिशा में परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास, लाल बहादुर शास्त्री मैदान(वार्ड क. 31) को सील करते हुए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।इसी तरह नगर पालिक निगम चिरमिरी के कोरेन्टाईन सेंटर एस.ई.सी.एल. हास्पिटल से पूर्व दिशा में अम्बेडकर चैक की ओर जाने वाली पक्की सड़क, पश्चिम दिशा में उड़िया दफाई, कृष्णा मंदिर, उत्तर दिशा में मो0 उस्मान, मुकेश, अनिल का मकान तथा दक्षिण दिशा में हेमा सरकार व संतोषी का मकान तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नगर पालिक निगम चिरमिरी के कोरेन्टाईन सेंटर आई.टी.आई. चिरमिरी, वार्ड कमांक 05 में 02 मरीज पॉजीटिव पाये जाने के कारण कोरेन्टाईन सेंटर आई.टी. आई. चिरमिरी से पूर्व दिशा में पल्थाजाम पहाड़ चिरमिरी, वार्ड कमांक 05, पश्चिम दिशा में नगर पालिक निगम चिरमिरी का एस.एल.आर.एम. सेंटर की बाउण्ड्री, उत्तर दिशा में सरभोखा पहाड़ तथा दक्षिण दिशा में आई.टी.आई. छात्रावास भवन तक कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
आम नागरिकों का उक्त क्षेत्र में सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उपरोक्त कन्टेनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी एसडीएम खड़गवां-चिरमिरी श्री पी.व्ही. खेस मोबाईल नं - 9977875252 को नियुक्त किया गया है। -
कोरिया 13 जुलाई : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 4.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 25.7 मिमी वर्षा बैकुण्ठपुर तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 380.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 13 जुलाई 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 412.3, सोनहत तहसील में 504.3, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 341.5, खड़गवां तहसील में 288.2, चिरमिरी तहसील में 334.5 और भरतपुर तहसील में 404.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। -
कोरिया 13 जुलाई :आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने आज यहां बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु 14 जुलाई 2020 को आयोजित चयन परीक्षा तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 16 जुलाई 2020 को आयोजित चयन परीक्षा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण स्थगित कर दी गई है। उक्त परीक्षा हेतु आगामी तिथि की घोशणा पृथक से की जायेगी। - पर्यटकों को मिलेगी कॉटेज में ठहरने की सुविधाकोरिया 12 जुलाई 2020 : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने मनेन्द्रगढ विकासखण्ड के अंतर्गत स्थित पर्यटन स्थल अमृतधारा के विश्राम गृह में अमृतधारा जलप्रपात को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने गत माह जून में आयोजित बैठक में दिए निर्देशों की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में एसपी श्री चन्द्रमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तुलिका प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आर.पी.चौहान तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने कॉटेज में पर्यटकों के ठहरने के लिए कॉटेज में सुधार, फर्नीचर, बिजली, कैंटीन आदि सभी आवश्यक सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। यहां ठहरने के लिए शीघ्र ही राशि भी तय कर आनलाईन बुकिंग की सुविधा दी जायेगी। साथ ही विश्राम गृह के समीप पुराने भवनों को डिस्मेंटल किये जाने की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अधिकारी से कॉटेज में पानी की समस्या पर चर्चा करते हुए शीघ्र पानी की आपूर्ति कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कॉटेज में पानी संग्रहण के लिए पानी टंकी स्थापित करने, सुरक्षा के लिए वन रक्षक एवं कॉन्स्टेबल की ड्यूटी लगाने, पर्यटन स्थल में स्वच्छता बनाये रखने एवं निगरानी के लिए सीसी टीवी कैमरा लगाने, बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल के साधन, सार्वजनिक शौचालय में साफ-सफाई, साइन बोर्ड लगाने, मुख्य गेट के रंग-रोगन एवं पर्यटन स्थल के सौंदर्यीकरण हेतु पौधरोपण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने पर्यटन सूचना केंद्र एवं जलप्रपात के पास पर्यटकों की सुरक्षा के लिए रेलिंग बनाने के निर्देश दिये।बैठक में कलेक्टर ने केन्टीन भवन को शीघ्र ही प्रारंभ करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए पर्यटकों को आकर्षित करने अधिकारियों से सुझाव लिए। कलेक्टर ने पर्यटन स्थल अमृतधारा में बनाये गये जिला पंचायत संसाधन केंद्र भवन, पुलिस सहायता केंद्र, लोकल हैन्डीक्राफ्ट मार्केट, कॉटेज आदि का अधिकारियों के साथ जायजा लिया।
-
कोरिया 10 जुलाई : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने आज यहां बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा 14 जुलाई 2020 को प्रातः 10ः30 बजे से निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने अभी तक प्रवेष पत्र प्राप्त नहीं किया है वे आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय से कार्यालयीन समय पर प्रवेष पत्र प्राप्त कर सकते हैं। कोविड 19 को देखते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा दिवस को अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर आना होगा। -
कोरिया 10 जुलाई : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 3.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 10.8 मिमी वर्षा खड़गवां तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 361.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 10 जुलाई 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 371.5, सोनहत तहसील में 482.9, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 334.1, खड़गवां तहसील में 271.6, चिरमिरी तहसील में 313.0 और भरतपुर तहसील में 397.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। -
कोरिया 10 जुलाई : कृशि विभाग के उप संचालक ने कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-03 श्रीमती रष्मि चैरसिया, जो कि मध्य प्रदेष राज्य के टीकमगढ़ जिले के निवाड़ी तहसील अंतर्गत ग्राम एवं पोस्ट टेहरका निवासी हैं, को पत्र प्राप्ति के 15 दिवस के भीतर कार्य में उपस्थित होने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि निर्धारित समय सीमा में कार्य में उपस्थित नहीं होने पर षासकीय सेवा से पृथक करने हेतु वरिश्ठालय को पत्र लिखा जायेगा। जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगी। श्रीमती चैरसिया विगत 4 सितंबर 2014 से स्वास्थ्य ठीक न होने का उल्लेख करते हुए आज तक अनुपस्थित हैं। -
कोरिया 10 जुलाई : जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति कोरिया द्वारा जिले के अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए संचालित विभिन्न टर्म लोन योजनाओं में वर्श 2020-21 हेतु प्राप्त लक्ष्य के विरूध्द जिले के बेरोजगार एवं इच्छुक आवेदकों से 25 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा सहित अन्य जानकारी के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति कोरिया के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता हैं। -
संभाग कमिश्नर श्री अलंग के हाथों जिले के 5 विद्यार्थी हुए सम्मानित
कोरिया 09 जुलाई : जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के दो विद्यालय रामानुज हायर सेकेंडरी तथा शा कन्या विद्यालय के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रत्येक वर्ष दिया जाने वाला लज्ज्या-अशोक कुमार अलङ्ग स्मृति सम्मान समारोह 2020 स्थानीय विश्राम गृह में संभाग के कमिश्नर श्री संजय अलङ्ग और जिले के कलेक्टर श्री सत्यनारायण राठौर की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
विदित हो कि संभागायुक्त श्री अलङ्ग अपने दिवंगत माता पिता के सम्मान में शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत उत्कृष्ठ विद्यार्थियों को प्रत्येक वर्ष सम्मानित करते हैं, इस क्रम में यह आयोजन का पांचवा वर्ष था। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए अत्यंत संक्षिप्त में रखे इस कार्यक्रम में 05 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र,मैडल,स्मृति चिन्ह और उपहार से सम्मानित किया गया । इस वर्ष यह सम्मान प्राप्त करने वालो में रामानुज उच्च विद्यालय से दसवीं के बालदीप सिंह तथा बारहवीं से अनिल कुमार राजवाड़े शा कन्या विद्यालय में दसवीं कक्षा से हेमा राजवाड़े और बारहवीं से रुखसार को सम्मान प्रदान किया गया। प्रदेश की प्रावीण्य सूची में दसवाँ स्थान प्राप्त करने वाली सुष्मिता पाल को विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया । कार्यक्रम में अतिरिक्त कलेक्टर श्री एस एन अहिरवार, एस डी एम बैकुण्ठपुर श्री ज्ञानेंद्र ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता, जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार भीष्म पटेल, संबंधित विद्यालय के प्राचार्य ए एल गुप्ता, टोप्पो मैडम व पूर्व प्राचार्य उमाशंकर शुक्ल, राजस्व निरीक्षक फरीद खान व पटवारी योगेश गुप्ता तथा पालकगण उपस्थित थे। -
कोरिया 09 जुलाई : कलेक्टर श्री सत्य नारायण राठौर द्वारा जिले के उप तहसील पटना अंतर्गत ग्राम पंचायत कटोरा के कोरेन्टाईन संेटर सामुदायिक भवन कटोरा में 1 मरीज का कोविड जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने पर कोरेन्टाईन संेटर सामुदायिक भवन कटोरा पूर्व दिशा में रमेश कोटवार का मकान, पश्चिम दिशा में ललन पि.लखन का आंगनबाडी भवन भंडारपारा, उत्तर दिशा में आंगनबाडी भवन भंडारपारा तथा दक्षिण दिशा में महेन्द्र पि.रामलाल का मकान तक के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि आम नागरिकों का उक्त क्षेत्र में सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इन क्षेत्रों में समस्त कार्यों के निर्वहन हेतु नायब तहसीलदार पटना मोबाईल नंबर 8085105158 प्रभारी अधिकारी होंगी। -
किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण होने पर तत्काल कंट्रोल रूम के प्रभारी को करना होगा सूचित
कोरिया 09 जुलाई : कलेक्टर श्री सत्य नारायण राठौर द्वारा नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के स्कूलपारा में घोषित कन्टेनमेंट जोन में विगत 28 दिनों में कोई भी नए कोरोना पाजीटिव केस नहीं मिलने पर घोषित कन्टेनमेंट जोन को दिनांक 8 जुलाई 2020 को रात्रि 12 बजे से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र में जिन व्यक्तियों को होम क्वारेंटाईन किया गया है उनके कोरेन्टाईन अवधि तक यथास्थिति बनी रहेगी। चिन्हांकित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान शासन के नियमानुसार संचालित होंगे। इन क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित लक्षण होने पर तत्काल कंट्रोल रूम के प्रभारी श्री सुखनाथ अहिरवार अपर कलेक्टर के मोबाईल नंबर 7587371661 पर सूचित करना होगा। -
जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. डहरिया की अध्यक्षता में डीएमएफ की शासी परिषद की बैठक संपन्नकोरिया 09 जुलाई : प्रदेश के नगरीय प्रशासन और विकास एवं श्रम मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अध्यक्षता में जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएमएफ के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए प्रभारी मंत्री डॉ. डहरिया ने डीएमएफ की राशि का सदुपयोग कर स्थानीय लोगों तक शतप्रतिशत लाभ पहुंचाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।प्रभारी मंत्री ने कहा कि संपूर्ण जिले को खनन प्रभावित क्षेत्र निर्धारित किया गया है। जिसमें जिले में 118 ग्राम एवं 7 नगरीय निकाय अति खनन प्रभावित, 244 ग्राम मध्यम प्रभावित तथा 276 ग्राम कम प्रभावित क्षेत्र की श्रेणी में आते हैं। बैठक में उन्होंने जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत 60ः40 के अनुपात के संबंध में नवीन संशोधन के संबंध में कहा कि 60 प्रतिशत की राशि उच्च प्राथमिकता क्षेत्र के कार्यों हेतु व्यय की जायेगी तथा 40 प्रतिशत की राशि में से भौतिक अधोसंरचना के कार्यों हेतु अधिकतम 20 प्रतिशत एवं शेष 20 प्रतिशत की राशि सिंचाई विकास, ऊर्जा जल विभाजक, सार्वजनिक परिवहन, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण, युवा गतिविधियों का बढावा, न्यास निधि के अंतर्गत विभिन्न योजना तैयार करने एवं निगरानी और ग्राम सभा का क्षमता विकास हेतु प्रशिक्षण में व्यय की जायेगी।प्रभारी मंत्री ने जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत वर्श 2016-17 से लेकर अब तक स्वीकृत कार्यों हेतु किये जाने वाले 52 करोड़ 85 लाख की लंबित भुगतान की राशि, वर्ष 2020-21 में प्राप्त होने वाली राशि एवं नवीन संशोधन अंतर्गत व्यय की सीमा, जिले में स्वीकृत कार्यों की भौतिक प्रगति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री स्लम अस्पताल योजना, सुपोषण योजना एवं वार्ड कार्यालय योजना के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गई।प्रभारी मंत्री डॉ. डहरिया ने बैठक में कहा कि शासन की योजनाएं हर व्यक्ति के उन्नति के लिए हैं। समस्त विकास कार्यों का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया जाये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य विकास की नींव हैं, इसलिए निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये और इसके साथ ही गुणवत्ता की जांच भी होती रहे। इसी क्रम में डॉ. डहरिया ने राजस्व, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, मनरेगा, वन, क्रेडा, नगरीय निकाय सहित सभी विभागों द्वारा संचालित डीएमएफ के कार्यों की समीक्षा की।बैठक में मंत्री ने क्रेडा विभाग के अधिकारी को बिना जानकारी के बैठक में उपस्थित होने पर नोटिस जारी करने कलेक्टर को निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने जल संसाधन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जांच पीडब्लूडी एवं आरईएस विभाग को टीम बनाकर करने तथा 15 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा। डाॅ. डहरिया ने गौठान समिति के पुनर्गठन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में पेंशन की राशि नियमित रूप से मिलनी चाहिए।बैठक में मंत्री ने विद्युत कटौती की समस्या का निराकरण करने, बडे शासकीय भवनों में तडित चालक लगाने, एकल शिक्षकीय स्कूलों में एक अतिरिक्त शिक्षक की नियुक्ति, कलेक्टोरेट में कैंटीन आदि के संबंध में चर्चा करते हुये सम्बधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत बैठक में शामिल हुई। साथ ही सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो, बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल, कलेक्टर श्री सत्य नारायण राठौर, पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित वन मंडलाधिकारी, एसईसीएल क्षेत्र के महाप्रबंधक, स्थानीय जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। -
कोरिया 08 जुलाई : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिला खनिज संस्थान न्यास योजनांतर्गत वित्तीय वर्श 2019-20 में 40 प्रतिषत अन्य प्राथमिकता के क्षेत्र भौतिक अधोसंरचना के तहत दी गई 12 लाख 90 हजार रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति को निरस्त कर दिया है। उन्होंने क्रियान्वयन एजेंसी के प्रस्ताव पर वार्ड क्रमांक 3 भुईहारपारा तथा कोलपारा में नवीन आंगनबाडी भवन निर्माण कार्य के लिए प्रतिकार्य 6 लाख 45 हजार रूपये की मान से दी गई प्रषासकीय स्वीकृति को निरस्त कर दिया है। -
कोरिया 08 जुलाई : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 5.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 7.6 मिमी वर्षा चिरमिरी तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 353.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 08 जुलाई 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 367.3, सोनहत तहसील में 468.7, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 333.0, खड़गवां तहसील में 258.8, चिरमिरी तहसील में 303.0 और भरतपुर तहसील में 387.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। -
कोरिया 7 जुलाई : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने प्रदेष के नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अध्यक्षता में कल 8 जुलाई को आयोजित जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक के पूर्व सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण करने संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देषित किया। उन्होंने कहा कि बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास के कार्यों की प्रगति एवं भौतिक-वित्तीय स्थिति की समीक्षा की जायेगी तथा नये कार्यों पर प्रस्ताव भी पारित किया जायेगा।
बैठक में कलेक्टर ने वृक्षारोपण के संबंध में वन मंडल बैकुण्ठपुर एवं मनेन्द्रगढ के अधिकारियों से राम वन गमन मार्ग पर वृक्षारोपण करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राम वन गमन मार्ग के षुरूआती बिंदु हरचैका से पौधरोपण किया जाये। उन्होंने वन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों जिला पंचायत, होर्टिकल्चर आदि से भी वृक्षारोपण पर चर्चा की। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को होर्टिकल्चर विभाग से समन्वय कर आंगनबाडियों में मुनगा एवं अन्य फलदार पौधे लगाने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने होर्टिकल्चर विभाग के अधिकारी से जिले में बनायी गयी सभी नर्सरी की जानकारी ली। संबंधित विभाग के अधिकारी ने मनेन्द्रगढ में नर्सरी निर्माण का सुझाव दिया। जिस पर कलेक्टर ने नर्सरी बनाये जाने के निर्देष दिये।
बैठक में कलेक्टर ने पीडीएस एवं नान विभाग से राषन दुकानों में भण्डारण की जानकारी प्राप्त की एवं षेश बची दुकानों में षीघ्र भण्डारण पूर्ण करने के निर्देष दिये। इसी तरह उन्होंने धान संग्रहण एवं उपार्जन केंद्रों में चबूतरा निर्माण की भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने चालू मानसून के दौरान अब तक हुई वर्शा तथा कृशि विभाग के अधिकारी से फसल बुआई व रोपाई की जानकारी प्राप्त की। संबंधित अधिकारी ने बताया कि जिले में फसल बुआई का कार्य 21 प्रतिषत पूर्ण हो गया है। इसी तरह उन्होंने योग भवन, फिष एक्वेरियम एवं हाउसिंग बोर्ड के तहत बन रहे षासकीय आवासों की भी जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने जिले में पर्यटन को बढावा देने की संभावनाओं पर भी चर्चा की। इस अवसर पर बैकुण्ठपुर एवं मनेन्द्रगढ वनमंडलाधिकारी, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। - कोरिया 07 जुलाई : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर ने जिले के नियमित एवं संविदा षासकीय सेवकों को, जो आमजनों को आवष्यक सेवाएं उपलब्ध कराते हैं, उन्हें आवास उपलब्ध कराने समिति गठित कर दी है। जिसमें कलेक्टर स्वयं अध्यक्ष तथा डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी आवास आबंटन सदस्य सचिव होंगे। वहीं अपर कलेक्टर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता सदस्य के रूप में कार्य करेंगे।
- कोरिया 07 जुलाई : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर ने जिला स्तर पर शासकीय भूमि आबंटन एवं अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन के आवेदनों के परीक्षण कर जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए समिति का गठन किया है। जिसमें अपर कलेक्टर अध्यक्ष होंगें, वहीं नगर पालिक निगम चिरमिरी की आयुक्त तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी और नगर एवं ग्राम निवेष बैकुण्ठपुर के सहायक संचालक सदस्य के रूप में कार्य करेंगे।
-
कोरिया 07 जुलाई : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में सडक दुर्घटना में मृतक के परिवारजनों तथा घायलों को वित्तीय सहायता हेतु आर्थिक सहायता मद अंतर्गत सभी तहसीलों को राशि पुर्नआबंटित कर दी है। जिसके अनुसार तहसील बैकुण्ठपुर को 1 लाख 50 हजार, खडगवां-चिरमिरी को 1 लाख, मनेन्द्रगढ़ को 1 लाख, भरतपुर को 75 हजार एवं तहसील सोनहत को भी 75 हजार रूपये की राशि पुर्नआबंटित कर दी गई है। -
जिले में 680 स्थानों पर 3600 से ज्यादा मुनगा एवं अन्य पौधों का हुआ रोपण
कोरिया 07 जुलाई : गांव-घर में मुनगा की भाजी और फल दोनों की सब्जी बड़े चाव से खाई जाती है। बड़े-बुजुर्ग हमेशा कहते मुनगा खाओ, खून बढ़ेगा। आज मुनगा के औषधीय गुणों को जानकर आश्चर्य होता है कि ये साधारण-सी भाजी इतने काम की है। मुनगा के इन्हीं गुणों के महत्व को समझते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश को कुपोषण से मुक्ति दिलाने राज्य सरकार द्वारा अभियान के रूप में पूरे प्रदेश में पौष्टिक एवं औषधीय गुणों से भरपूर मुनगा रोपण का कार्य किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप कलेक्टर श्री सत्य नारायण राठौर के निर्देशानुसार वनमण्डल बैकुण्ठपुर एवं मनेन्द्रगढ़ द्वारा मुनगा महाभियान की शुरुआत 6 जुलाई से की गई है। इस अभियान को पूरे माह संचालित किया जायेगा। अभियान की शुरूआत में ही जिले में 3600 से अधिक मुनगा एवं अन्य पौधों का रोपण किया गया है। वनमण्डल बैकुण्ठपुर के अधिकारी ने बताया कि यहां कुल 530 आंगनबाड़ी, आश्रम, छात्रावास तथा शालाओं में चिन्हांकित स्थलों पर 2650 मुनगा एवं अन्य लाभकारी पौधों का रोपण किया गया है। इसी तरह वनमण्डल मनेन्द्रगढ़ के अधिकारी ने मुनगा पौधरोपण महा अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि यहां कुल 150 आंगनबाड़ी, आश्रम, छात्रावास तथा शालाओं में चिन्हांकित स्थलों पर 980 पौधों को रोपण किया गया है।
आपको बता दें कि मुनगा स्वादिष्ट सब्जी तो है ही इसके साथ ही मुनगा में प्रचूर मात्रा में आयरन उपलब्ध होने के कारण इसका सेवन कुपोषण से बचाव के लिए भी किया जाता है। इसके पत्तियों और फल दोनों गुणकारी होते हैं। खून की कमी, शुगर, ह्दय, किडनी आदि की बीमारी में भी यह फायदे मंद होता है। राज्य सरकार द्वारा मुनगा सेवन के प्रति लोगों को विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
गत दिवस प्रारंभ हुए मुनगा पौधरोपण महाभियान में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आम जन ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। बीते 25 जून को निःशुल्क घर पहुंच पौधा प्रदाय अभियान की भी शुरूआत की गयी है। इस अभियान के माध्यम से कोरिया जिले की नैसर्गिक सुंदरता को सहेजने और स्वस्थ कोरिया बनाने हेतु अपने आंगन, खेत एवं बाड़ी में अधिक से अधिक मुनगा एवं अन्य पौधे लगाने की अपील की जा रही है। -
कोरिया 06 जुलाई : विधानसभा क्षेत्र बैकुंठपुर की विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव के द्वारा आज कलेक्टर श्री एस एन राठौर की उपस्थिति में नवनिर्मित कोविड-19 लैब का उद्घाटन किया गया। इस दौरान सीएमएचओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। यह लैब जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के कंचनपुर स्थित कोविड हॉस्पिटल परिसर में स्थापित की गई है।
कोविड-19 लैब में अब संदिग्ध मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच की जायेगी। राजधानी रायपुर स्थित एम्स एवं मेकाहारा से आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त कोविड-19 लैब में कार्यरत स्वास्थ्य टीम ने उदाहरण स्वरूप टेस्टिंग की प्रक्रिया को समझाते हुए बताया कि सावधानी पूर्वक प्रक्रिया संपन्न की जाने पर 1 से डेढ़ घंटे में कोविड-19 की रिपोर्ट प्राप्त हो जायेगी। इस दौरान विधायक श्रीमती सिंहदेव एवं कलेक्टर श्री राठौर ने कोविड टेस्टिंग की पूर्ण प्रक्रिया को समझा। कोविड-19 लैब के माध्यम से पॉजिटिव मरीजों की पहचान करना आसान हो जायेगा। -
कोरिया 06 जुलाई : नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 8 जुलाई को प्रातः 11ः30 बजे मरवाही से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर पहुंचेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे शाम 4ः30 बजे से जिला कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक लेंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे अम्बिकापुर जिला सरगुजा के लिए रवाना होंगे। -
कोरिया 06 जुलाई : चालू मानसून के दौरान जिले के सभी तहसील में आज सबेरे समाप्त 24 घण्टे के दौरान 9.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 29.9 मिमी वर्षा सोनहत तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में एक जून से अब तक 322.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि 01 जून 2020 से 06 जुलाई 2020 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 337.3, सोनहत तहसील में 400.8, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 304.7, खड़गवां तहसील में 245.9, चिरमिरी तहसील में 275.3 और भरतपुर तहसील में 370.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।