-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पदेन उपसंचालक डॉ. जे.पी. मेश्राम द्वारा 11 जनवरी 2024 को सहायक औषधि नियंत्रक, औषधि निरीक्षक व खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। प्राप्त जानकारी अनुसार औषधि निरीक्षकों द्वारा माह अप्रेल 2023 से दिसम्बर 2023 तक कुल 1058 फर्मों का निरीक्षण किया गया जिसमें से 53 फर्मों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया, 30 फर्मों पर निलंबन की कार्यवाही की गई।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवारिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अफसरों की नियुक्ति
दुर्ग : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने राज्य के शासकीय राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत 07 दुर्ग लोकसभा निर्वाचन के लिए अधिसूचित पदनाम के अनुरूप सुचारू रूप से कार्य संपादन हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 07 दुर्ग के रिटर्निंग अधिकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी होगी।इसी प्रकार विधानसभावार क्रमशः 62 पाटन के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पाटन श्री दीपक कुमार निकुंज, 63 दुर्ग ग्रामीण के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) दुर्ग श्री मुकेश रावटे, 64 दुर्ग शहर के लिए अपर कलेक्टर दुर्ग श्री अरविन्द कुमार एक्का, 65 भिलाई नगर के लिए अपर कलेक्टर दुर्ग श्री गोकुल रावटे, 66 वैशाली नगर के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी तथा 67 अहिवारा के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) धमधा श्री विनय कुमार सोनी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सामान्य पुस्तक परिपत्र में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कैलेण्डर वर्ष 2024 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार 22 जनवरी 2024 को अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, शुक्रवार 11 अक्टूबर 2024 को दशहरा (महाअष्टमी/महानवमी) एवं शुक्रवार 01 नवम्बर 2024 को दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश बैंक व कोषालय पर लागू नहीं होगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन केन्द्र की सतत निगरानी, धान की गुणवत्ता, भंडारण, खरीदे गए धान का परिवहन, किसानों द्वारा धान विक्रय और उसका भुगतान प्राप्त करने आदि में आने वाली कठिनाईयों को नियमित जांच, पंजीकृत किसानों से धान की खरीदी एवं मॉनिटरिंग करने हेतु धान केंदों में पूर्व में नियुक्त नोडल अध्धिकारियों के अतिरिक्त अधिकारियों की ड्युटी धान उपार्जन की अवधि तक लगाई है। नियुक्त अधिकारी प्रत्येक सप्ताह मे 02 बार एवं धान खरीदी के अंतिम 03 दिनों में अनिवार्य रूप से उर्पाजन केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार उपार्जन केंन्द्र में निकुम व कुथरेल के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री अरविंद एक्का, बोरिद व कुर्मीगुडरा के लिए जिला पंचायत केमुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन, भेडसर व रसमड़ा के लिए अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे, भरर व बटरेल के लिए आयुक्त नगर निगम रिसाली श्री आशीष देवांगन, उतई व खोपली के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, तेलीगुंडरा व डंगनिया के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश धु्रव, बोरीगारका के लिए डिप्टी कलेक्टर (परि.) श्री उत्तम धु्रव, थनौद व कोलिहापुरी के लिए खाद्य नियंत्रक श्री सी.पी. दीपांकर, चंदखुरी व मंचादूर के लिए संयुक्त संचालक नगर तथा गाम निवेश श्री सूर्य भांत सिंह ठाकुर, कोड़िया व ननकठठी के लिए मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री हरीश सक्सेना, तिरगा के लिए सीएसआईडीसी महाप्रबंधक श्री एन.के बरडे, आलबरस के लिए जनपद पंचायत मुख्य कार्यपलन अधिकारी श्री शैलेष कुमार भगत, सिरसा व कचांदुर के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जयसवाल, करंजा भिलाई व कोहका के लिए उपसंचालक खनिज दुर्ग श्री दीपक मिश्रा, अंडा व रिसामा के लिए सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जयसवाल, उपार्जन कंेद्र नगपुरा व दमोदा के लिए उपसंचालक कृषि श्री ललित मोहन भगत को नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार उपार्जन कंेद्र अहिवारा, नंदनी खुुंदनी, औंधी व उरला के लिए उप संचालक मत्स्य श्रीमती सीमा चंद्रवंशी, पाहरा व गोढ़ी के लिए कार्यपालन अभियंता ए.डी.बी. श्री बी.के. पटोरिया, ओटेबंद व मुरमंदा के लिए कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग श्री प्रकाश देवरे, अहेरी व मोहरेंगा के लिए प्रभारी कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री उत्कर्ष पांडे, माटरा व कोडिया के लिए माटरा व कोडया के लिए कार्यपालन अभियंता पीएमएमएमजीएसवाई श्री राहुल कश्यप, धमधा व करेली के लिए जिला पंजीयक सुश्री पुष्पलता धुर्वे, बरहापुर व देवरी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अजय शर्मा, राहटादाह व पेन्ड्रावन के लिए बीज प्रबंधक बीज निगम श्री संतोष बेहरा,ठेंगाभाठ व दारागांव के लिए उप आयुक्त वाणिज्य कर श्री हेम हिडको, घोंठा व हिरेतरा के जिला आयुवेद अधिकारी डा. जी.पी. तिवारी, घोटवानी व भाठाकोकड़ी के लिए मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी श्री श्यामल दास, रौंदा के लिए सहायक संचालक जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री बिलियम लकड़ा, राजपुर व पेंडी के लिए जिला अधिकारी बीज निगम श्रीमती माधवी कवाची, कन्हारपुरी व नारधा के लिए जिला मिशन समन्वयक सुरेंद्र पांडे, खिलोरकला व तुमाकला के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एस.के जोशी, बोरी व दनिया के लिए सहायक अभियंता क्रेडा श्री रंजीत कुमार यादव, नवागांव व पथरिया के लिए सहायक श्रमायुक्त श्रीमती श्रद्धा केशरवानी, लिटिया व छोटे पुरदा के लिए सहायक प्राध्यपक डॉ प्रदीप जांगड़े,डोडकी व टेमरी के लिए सहायक संचालक ग्राम उद्योग श्री नितील वैश, बिरेझल व हिर्री के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी धमधा श्री कौशिक, लिमतरा व नंदौरी के लिए अधीक्षण अभियंता छ.ग. विद्युत वितरण कंपनी मार्या. ग्रा. क्षेत्र श्री एन.के. गौराहा, कुम्हारी के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद कुम्हारी श्री जितेन्द्र कुशवाहा, जामगाव आर व कुम्हली के लिए सहायक संचालक हाथकरधा श्री राजू नागरे, बेल्हारी व सुरपा के लिए सचिव कृषि उपज मंडी डा एम आर पोर्ते, सांकरा व झीट के लिए जिला विपणन अधिकारी छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ श्री भौमिक बघेल, घुुघवा व जमराव के के लिए जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री आकाश राही, सावनी के लिए सेतु संभाग कार्यपालन अभियंता श्री डी के महेश्वरी, तर्रा व जामगांव के लिए सीजीएमएसी कार्यपालन अभियंता श्री विक्रम गांधी को नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार पाटन व पंदर के लिए जनपद पंचायत पाटन मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकेश कोठारी, बठेना व सोनपुर के लिए ई/एम कार्यपालन अभियंता श्री आर एल गायकवाड़, सोरम व केसरा के लिए तांदुला जल संसाधन कार्यपालन अभियंता श्री सुरेश पांडे, डीडाभाठा व निपानी के लिए उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री ए.के. मिश्रा, सेलूद व फेकारी के लिए उप संचालक उद्यानिकी श्रीमती पूजा कश्यप साहू, फुंडा व मर्रा के लिए पशु चिकित्सा उप संचालक डॉ. सुधीर प्रताप सिंह, गाड़ाडीह व सांतरा के लिए उप संचालक समाज कल्याण श्री अमित परिहार, भिलाई 3 के लिए उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी उपसंचालक डी.एस. वर्मा, बटंग के लिए उप संचालक रोजगार एवं स्वरोजगार मार्ग केंद्र, पहंडोर व घुघवा के लिए कार्यपालन अभियंता छ.ग. गृह निर्माण मंडल श्री राम ठाकुर नियुक्त किया गया है।उपरोक्त नामांकित अधिकारियों के द्वारा सही गुणवत्ता का धान क्रय करने एवं वास्तविक धान बोने वाले कृषक से क्रय किया जाना सुनिश्चित करेंगे तथा धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। पंजीकृत किसान के शेष बची भूमि में अन्य किसी व्यापार, अवांछित व्यक्ति का धान विक्रय न होने पाए। धान उपार्जन केंद्रों में आवक एव राईस मिल को प्रदाय की जाने वाली मात्रा पर सतत् निगरानी तथा वास्तविक उठाव सुनिश्चित करेंगे। धान उपार्जन का कार्य टोकन के आधार पर ही किया जाना है, सप्ताहिक लक्ष्य यदि अधिक खरीदी हो तो तत्काल अवगत कराएंगे। उपार्जन केंद्र में किसी भी ऐसे बारदानों में धान की खरीदी न हो जिसे भारतीय खाद्य निगम एवं संग्रहण कंेद्र में आवक न ले सके। किसी भी उपार्जन केंद्र में 17 प्रतिशत से अधिक नमी का धान क्रय न किया जावे। किसी उपार्जन केंद्र का धान नमी अधिक होने के कारण अस्वीकृत किए जाने पर ऐसे धान की जवाबदारी समिति प्रबंधक के साथ-साथ निगरानी समिति की भी होगी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : संभागीय मुख्यालय दुर्ग स्थित ऐसे संभागीय कार्यालय जो वर्तमान में किराये के भवनों में संचालित हो रहे हैं, वे जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के नवनिर्मित भवन जो रिक्त है, वहां शिफ्ट होंगे। संभाग आयुक्त श्री एस.एन. राठौर की अध्यक्षता में आज आयुक्त कक्ष में संभागीय स्तर पर कार्यालयों की उचित व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी भी सम्मिलित हुई। वर्तमान में संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग संभाग, क्रेडा और छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा क्षेत्रीय कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग भवन में शिफ्ट होंगे।बैठक में भवन किराया एवं अन्य सुविधाओं पर चर्चा हुई, तत्पश्चात् भाड़ा नियंत्रक अधिकारी को किराये की दर निर्धारित करने कहा गया। इसी प्रकार संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिला उद्योग भवन का अवलोकन करने भी कहा गया है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के मुख्य महाप्रबंधक श्री हरिश सक्सेना, संयुक्त पंजीयन सहकारी संस्थाएं श्री मुकेश ध्रुव सहित लोक निर्माण, क्रेडा एवं स्थानीय संपरीक्षा निधि विभाग के अधिकारी उपस्थित थेद न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाभिलाई उप स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर उपलब्ध कराने एवं पेयजल व शौचालय संधारण की लगाई गुहार
जनदर्शन में प्राप्त हुए 134 आवेदन
दुर्ग : कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रति सोमवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के विभिन्न स्थानों से आवेदन लेकर पहंुचें लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही करने के लिए आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में आज 134 आवेदन प्राप्त हुए।जनदर्शन में ट्रायसायकल प्रदाय करने हेतु आवेदन लेकर पहंुचे कुम्हारी निवासी दिव्यांग तत्काल व्हीलचेयर प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि वह अत्यंत गरीब व असहाय है, जिसके चलते उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सुरेश गेंडरे को समाज कल्याण विभाग के द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर तत्काल ट्रायसायकल प्रदान किया गया। व्हीलचेयर मिलने पर सुरेश गेंडरे ने खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने 22, 26 एवं 30 जनवरी 2024 को जिले के सभी मदिरा दुकानों के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है। 22 जनवरी दिन सोमवार को अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजित होना है, वहीं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाना है। इस अवसर पर जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें एवं लायसेंस अर्थात् सी. एस.-2 (घघ), सी.एस.-2 (घघ कम्पोजिट), एफ.एल.-1 (घघ), एफ.एल.-1 (घघ कम्पोजिट) एफ. एल. 3 (होटल बार), एफ.एल.-3 (क), एफ.एल.-3 (ग), एफ.एल. 4 (असैनिक विनोद गृह), एफ.एल.-4क (व्यवसायिक क्लब), एफ.एल. 7/8 (सैनिक कैंटीन), एफ.एल.-9/9ए, सी.एस.1-ख थोक भांग एवं भांग घोटा की फुटकर दुकानों तथा भण्डारण भाण्डागार भिलाई को पूर्णतः बंद रहेंगे। आदेश का कड़ाई से पालन कराने कहा गया है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा- विभिन्न तकनीकी कार्यों का किया लोकार्पण
- स्वामी जी के विचारों से निरंतर प्रेरणा लेते रहना चाहिए: श्री विजय शर्मा
- उप मुख्यमंत्री द्वारा आठ लोगों को स्टार्टअप के लिए चौतीस लाख वित्त अनुदान सीड मनी के रूप में प्रदान किया गया
- कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास सहित विभिन्न कक्षों का किया अवलोकन
दुर्ग : उप मुख्यमंत्री एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री विजय शर्मा ने युवा दिवस के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने 12 जनवरी 2024 को तकनीकी विश्श्वद्यालय भिलाई में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि इस विश्वविद्यालय का नाम स्वामी विवेकानंद जी के नाम से है। हमें उनके विचारों से निरंतर प्रेरणा लेनी चाहिए। जीवन में आगे बढ़ने के लिए आत्म विश्वास की आवश्यकता होती है। हमें स्वयं पर विश्वास करना चाहिए। उन्होनें स्वामी विवेकानंद जी द्वारा वेदांत के बारे में बताई गई बातों को सुनने और समझने का आग्रह किया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- धान खरीदी के निर्धारित अवधि तक सभी किसानों के धान खरीदने के दिये निर्देश
दुर्ग : जिले के नव पदस्थ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज धान उपार्जन केंद्र सिरसा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहाँ पर खरीदी की गई धान, धान की उठाव, स्टैग व्यवस्था, नमी मापी मशीन, बरदाना आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने मौके पर खरीदी की गई धान की आद्रता की माप नमी मापी मशीन से कराई। उन्होंने तौल हेतु इलेक्ट्रॉनिक कांटा पर जोर देते हुए सभी उपार्जन केंद्रों में इसकी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को जो किसान अभी तक धान नही बेच पाए हैं, उन्हें खरीदी के निर्धारित अवधि तक धान बेचने प्रेरित करने, धान बेच चुके छोटे किसानों का रकबा समर्पण कराने के निर्देश दिए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दो ट्रक लगभग 20 हरा सब्जी अयोध्या धाम के लिए रवाना किया
- उन्नत किसानों को किया सम्मानित
- दुर्ग जिले के खपरी में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
दुर्ग : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी पहचान भारत के धान उत्पादक राज्य के रूप में होती है। किसानों के मेहनत और परिश्रम के कारण ही छत्तीसगढ़ को धान के कटोरा के नाम से जाना जाता है। हमारी सरकार किसानों की चिंता करने वाली सरकार है। हमारी सरकार किसानों के उतरोत्तर उन्नति के हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि यशश्वी प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ने देश के किसानों का चिंता किया। उन्होंने किसानों को साहूकारों से मुक्ति दिलाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू किया और करोड़ो किसानों कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने का काम किया। इससे किसानों को काफी राहत मिली।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-प्रधानमंत्री द्वारा देश के युवाओं के नाम संदेश
- निगम द्वारा मोतीलाल वोरा सभागार में सीधा प्रसारण की व्यवस्था
दुर्ग : देश के प्रतिभाशाली युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और राष्ट्र निर्माण की ओर उन्हें प्रेरित करने के लिए हर साल राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज 12 जनवरी को महाराष्ट्र के नासिक में 27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ के दौरान दोपहर 12ः00 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के युवाओं के नाम संदेश का वाचन वर्चुअल सीधा प्रसारण के माध्यम से नगर निगम कार्यालय स्थित मोतीलाल वोरा सभागार में किया गया।राष्ट्रीय युवा महोत्सव वर्चुअल कार्यक्रम में मौजूद आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,उपायुक्त मोहेंद्र साहू, पार्षद काशीराम कोसरे, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, आरके पालिया,संजय ठाकुर, वीपी मिश्रा, आरके बोरकर,जावेद अली, पंकज साहू, शुभम गोइर, हेमलता वर्मा,रेखा कुर्रे,किरण अग्रवाल,पूर्णिमा तिवारी,सत्यनारायण शर्मा,संजय मिश्रा,विजय राजपूत के अलावा नागरिकगण, युवा एवम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधसनमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने अभिभाषण में कहा आज 12 जनवरी से 22 जनवरी तक देश के तीर्थ स्थानों में साफ सफाई करने एवं देश के सभी मदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- मिनी गिरौदपुरी सतनाम धाम गिरहोला में संत समागम कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री साय
- गिरहोला में आडिटोरियम के लिए 50 लाख रूपए और तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 25 लाख रूपए की घोषणा
दुर्ग : जिले के मिनी गिरौदपुरी धाम ग्राम गिरहोला में आयोजित संत समागम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय बतौर मुख्य अतिथि सम्मलित हुए। कार्यक्रम में खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम भी साथ मौजूद थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि मिनी गिरौदपुरी आस्था के इस केंद्र पर आयोजित संत समागम में सम्मिलित होने का सुअवसर मिला। बाबा गुरु घासी दास जी एक महान संत थे। जिन्होंने मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया। गुरू घासीदास बाबा जी का संदेश एकता और शांति का मूलमंत्र है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : युवा कार्यकम खेल मंत्रालय के स्वायत्त संस्था मेरा युवा भारत द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव पर 12 जनवरी 2024 को पूरे राष्ट्र में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला दुर्ग द्वारा नेशनल स्कूल दुर्ग में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 150 युवाओं ने भाग लिया ।सहायक संचालक से मिली जानकारी अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अथिति प्रचार्य नेशनल स्कूल विद्यालय दुर्ग श्रीमती मधु गोस्वामी, अध्यक्षता सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री विलियम लकड़ा सभी अथितियों ने स्वामी विवेकानंद जी की छाया चित्र पर दीप प्रजवलन कर माल्या अर्पण किया और सभी युवाओं ने स्वामी विवेकानंद जी जयंती पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप कुमार भुवाल ने किया ।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2024 को 14 वंे राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 का आयोजन बी.आई.टी. ऑडिटोरियम में किया जायेगा। आयोग द्वारा 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु थीम ’’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ निर्धारित किया है। थीम की सार्थकता को सिद्ध करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : दुर्ग जिले के ग्राम खपरी (कुम्हारी) में 12 एवं 13 जनवरी 2024 को छत्तीसगढ़ युवा प्रगति किसान संघ एवं उद्यानिकी व प्रक्षेत्र वानिकी छत्तीसगढ़ रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय किसान मेला व कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। उप संचालक उद्यानिकी से मिली जानकारी अनुसार यह आयोजन में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन मंत्री श्री केदार कश्यप एवं वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम कोलिहापुरी में शिविर के माध्यम से रक्तदान जीवनदान का आयोजन संपन्न
- जिला न्यायालय परिसर दुर्ग में भी रक्तदान जीवनदान शिविर
दुर्ग : राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शासकीय पाटणकर कन्या महाविद्यालय दुर्ग द्वारा दुर्ग विकासखण्ड के ग्राम कोलिहापुरी में बुधवार 10 जनवरी को शासकीय प्राथमिक शाला विशेष शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में विशेष अतिथि के रूप में श्री आशीष डहरिया व्यवहार न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा शिविर में उपस्थित छात्राओं ग्रामीणजनों को कानून क्या है, कानून का निर्माण कैसे होता है तथा कानून के प्रति हमारे कर्तव्य व अधिकार क्या है, से अवगत करते हुए साइबर क्राइम, यातायात के नियमों का पालन करना, बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाना, पोक्सो एक्ट, नालसा हेल्पलाइन के जरिए मुक्त कानूनी सलाह सहायता कैसे प्राप्त किया जा सकता है एवं ऐसे व्यक्ति जो आर्थिक तंगी की वजह से अपने मामलों में पैरवी हेतु अधिवक्ता नियुक्त करने में असमर्थ रहते है, किस प्रकार से निःशुल्क पैनल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से प्राप्त कर सकते हैं, इसकी जानकारी देते हुए अनेक विधि संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम कोलिहापुरी में आयोजित उक्त शिविर में शासकीय पाटणकर कन्या महाविद्यालय दुर्ग के प्राचार्य डॉक्टर सुशील चंद्र तिवारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर यशेश्वरी ध्रुव, श्रीमती वंदना बंजारे, प्राध्यापक डॉक्टर आरती राठौर, कुमारी रश्मि, दीपक कश्यप, अमित तथा स्थानीय शासकीय प्राथमिक शाला कोलिहापुरी के प्रधान पाठिका तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण व आम ग्रामीणजन उपस्थित रहे हैं, जो विधिक ज्ञान से लाभान्वित हुए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- जनभागीदारी से शहर की होगी सफाई
दुर्ग : जिले के नवपदस्थ कलेक्टर सुश्री ऋृचा प्रकाश चौधरी ने गुरूवार 11 जनवरी को नगर निगम भिलाई क्षेत्र के जोन 4 खुर्सीपार में वार्ड 42 में स्थापित मणिकंचन केन्द्र (एस.एम.एल.आर. सेंटर) का निरीक्षण किया। उन्होनंे यहां पर कचरे के पृथ्थकीकरण कर, कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया को देखी। कलेक्टर ने निगम आयुक्त को मणिकंचन केन्द्र के रिक्त भूमि मे पेड़ पौधे लगा कर हरियाली से अच्छादित करनें निर्देशित किया। उन्होने डोर टू डोर कचरा संग्रहण की प्रक्रिया कि जानकारी प्राप्त कर कहा कि शहर की सफाई जनभागीदारी के बिना पुरा नहीं हो सकता लोगो में जागृति लाना होगा, कि घर से निकलने वाले गीला एवं सुखा कचरा को अलग कर के डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले वाहन में देवें।जिलाधीश ने सुखा कचरा से आय अर्जित करने के टीप भी दिये। उन्होने शास्त्री मार्केट, नंदनी रोड व्यावसायिक क्षेत्र तथा दुर्गापारा, शक्तिपारा वार्ड 38 एवं 42 क्षेत्र में चल रहे नाली एवं सड़क सफाई कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति हेतु बिछाये हुए पाईप लाईन का समय समय मे जाँच करे ताकि लोगो को शुद्ध पानी मिले। इस अवसर पर नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश कुमार ध्रुव और अन्य अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थे।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : जिले के आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा वर्ष 2023-24 में माह दिसम्बर 2023 तक अवैध शराब के परिवहन, धारण, चौर्यनयन एवं विक्रय पर सतत् कार्यवाही करते हुए देशी मदिरा 1060.44 लीटर, विदेशी मदिरा 625.21 लीटर, 4630 लीटर महुआ शराब, 116405 किलोग्राम महुआ लाहन, 2.25 किलोग्राम गांजा, कुल 20 वाहन जिसमें 18 दोपहिया वाहन तथा 02 चारपहिया वाहन जप्त किया गया, जिसका कुल बाजार मूल्य 87 लाख 24 हजार 11 रूपये है। इन प्रकरणों में कुल 38 आरोपियों को जेल दाखिला करवाया गया है।सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जायसवाल से मिली जानकारी अनुसार विभाग द्वारा 11 जनवरी 2024 को दोपहर 2.30 बजे अवैध शराब की सूचना के आधार पर मड़ौदा बाजार थाना नेवई के पास आरोपी मनोज कुमार लहरे निवासी खुर्सीपार भिलाई तथा दीपक चन्दन, निवासी सुपेला भिलाई की तलाशी पर आरोपियों के कब्जे से एक सफेद बोरे में रखे कार्टून से 12 बोतल मैवडावल नम्बर 1 व्हिस्की, प्रत्येक बोतल में 750 एम.एल. कुल मात्रा 9 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर लिया जाकर प्रकरण की विवेचना की जा रही है। विभाग द्वारा अवैध शराब के धारण, विक्रय एवं परिवहन पर नियंत्रण तथा रोकथाम हेतु बार, होटल, ढाबों के साथ-साथ बस स्टेशनों, रेल्वे स्टेशनों, पारम्परिक एवं मुख्य मार्गों में लगातार गश्त एवं जांच की कार्यवाही की जा रही है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
- कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने मतदान सामग्री वितरण केन्द्रों का किया अवलोकन
दुर्ग : आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने अधिकारियों के साथ आज विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण एवं सामग्री वापसी केन्द्रों का अवलोकन किया और अधिकारियों से व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर सुश्री चौधरी ने मतदान सामग्री वितरण केन्द्र मानस भवन दुर्ग, पॉलिटेक्निक कॉलेज दुर्ग और साईंस कालेज दुर्ग तथा मतदान सामग्री वापसी कंेद्र शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज दुर्ग में पूर्व की व्यवस्था से अवगत हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर श्री बी.के. दुबे ने बताया कि मानस भवन दुर्ग से विधानसभा पाटन, दुर्ग शहर, साजा एवं बेमेतरा (आंशिक) के लिए, पालिटेक्निक कॉलेज से दुर्ग ग्रामीण एवं अहिवारा तथा साईंस कालेज दुर्ग से भिलाई नगर एवं वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों के सामग्री वितरित की गई थी।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा- छत्तीसगढ़ के विकास में बिजनेसमैन और सीए से किया सहयोग का आह्वान
दुर्ग : दुर्ग जिले के सिविक सेंटर भिलाई स्थित महात्मा गांधी कला मंदिर में आज आयोजित भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेट संस्थान भिलाई शाखा के सम्मलेन में प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिककर, आवास, पर्यावरण, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि किसी भी देश के समुचित विकास के लिए वहां की राजनीतिक स्थिरता होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रजातांत्रिक प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए योग्य, शिक्षित एवं बुद्धिजीवी वर्ग को राजनीति में आना चाहिए।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली एवं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा शीतलहर एवं ठंड से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। शीत ऋतु के मौसम को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारियों हेतु क्या करें, क्या न करें जारी किया गया हैं। जारी एडवायजरी में नागरिकों से कहा गया है कि शीत लहर आने के पहले पर्याप्त संख्या में गरम कपड़े रखें, ओढऩे के लिए बहुपरत के कपड़े भी उपयोगी है। आपातकाल की आपूर्ति हेतु तैयार रहे। शीत लहर के दौरान यथासंभव घर के भीतर रहें, ठंडी हवा से बचने के लिए कम से कम यात्रा करें। सूखा रहें, यदि गीले हो जाएं तो शरीर की गर्मी को बचाने के लिए शीघ्रता से कपड़े बदलें। निरंगुल दस्ताने ठंड में ज्यादा गरम और ज्यादा अच्छा रक्षा कवच होता है।
मौसम की ताजा खबर के लिए रेडियो सुने, टीवे देखें और समाचार पत्र पढ़ें। नियमित रूप से गरम पेय सेवन करें। बुजुर्ग और बच्चों को ठीक से देखभाल करें। ठंड में पाइप जम जाता है, इसलिए पेयजल का पर्याप्त संग्रहण करके रखें। उंगलियों, अंगुठों के सफेद होना या फीकापन, नाक के टिप में शीत दंश लक्षण प्रकट होते है। शीत दंश से प्रभावित क्षेत्रों क्षेत्रों को गर्म नहीं करें, गर्म पानी डालें (शरीर के अप्रभावित हिस्सों के लिए तापमान स्पर्श करने के लिए आरामदायक होना चाहिए)।
शीत लहर के दौरान हायपोथरमिया होने की स्थिति में प्रभावित व्यक्ति को गरम स्थान पर ले जाकर उसके कपड़े बदले। प्रभावित व्यक्ति के शरीर को शरीर के साथ संपर्क करके गरम करें, कंबल के बहु परत, कपड़े, टावेल या शीट से ढकें। शरीर को गरम करने के लिए गरम पेय दें। शराब नहीं दें। हालत बिगडऩे पर डॉक्टर की सलाह लें। हायपोथरमिया होने की स्थिति में प्रभावित व्यक्ति शराब का सेवन न करें, यह शरीर के तापमान को घटाता है। शीतदंश क्षेत्र की मालिश न करें, इससे अधिक नुकसान हो सकता है। कंपकंपी को नजरअंदाज नहीं करें। यह एक महत्वपूर्ण पहला संकेत है कि शरीर गर्मी खो रहा है और प्रभावित व्यक्ति को तुरंत घर के भीतर करें।
कृषि को शीत लहर से बचाने जारी एडवायजरी - कृषि के संबंध में शीत लहर व ग्राऊंड फ्रॉस्ट के दौरान फसलों को ठंड से बचाने के लिए प्रकाश की व्यवस्था करें और बार-बार सिंचाई व स्प्रिंकलर सिंचाई करें। बिना पके फलों के पौधों को सरकंडा, स्ट्रॉ, पॉलीथिन शीट्स, गनी बैग से ढक दें। केले के गुच्छों को छिद्र युक्त पॉलीथीन बैग से ढक दें। धान की नर्सरी में रात के समय नर्सरी क्यारियों को पॉलीथिन की चादर से ढक दें और सुबह हटा दें। शाम को नर्सरी क्यारियों की सिंचाई करें और सुबह पानी निकाल दें। सरसों, राजमा और चना जैसी संवेदनशील फसलों को पाले के हमले से बचाने के लिए सल्फ्यूरिक एसिड/0.1 प्रतिशत (1000 लीटर पानी में 1 लीटर भ्2ैव्4) या थियोरिया/500 पीपीएम (1000 लीटर पानी में 500 ग्राम थियोरिया) का छिड़काव करें। यदि आपका क्षेत्र शीत लहर से ग्रस्त है, तो इसका प्रभाव आश्रयों से खत्म करें, गली (बड़े पेड़ों के कतारों के बीच) फसलें उगाएं। फरवरी के अंत या मार्च की शुरूआत में पौधों के प्रभावित हिस्सों की छंटाई करें। काटे गए पौधों पर तांबा कवकनाशी का छिड़काव करें और सिंचाई के साथ एनपीके दें।
ना करें- ठंड के मौसम में मिट्टी में पोषक तत्व न डालें, खराब जड़ गतिविधि के कारण पौधे नहीं अवशोषित नहीं कर सकते हैं। खेत के मिट्टी की गुड़ाई ना करें, ढीली सतह निचली सतह से गर्मी के प्रवाहकत्व को कम कर देती है। पशुपालकों के लिए जारी एडवायजरी -पशुपालक मवेशियेां को रात के समय शेड के भीतर रखें और उन्हें सूखा बिस्तर लगाकर ठंड से बचाने के लिए प्रबंध करें। ठंड की स्थिति से निपटने के लिए पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए आहार में प्रोटीन स्तर और खनिजों को बढ़ाएं। जानवरों की ऊर्जा की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पशुओं को नियमित रूप से नमक के साथ खनिज मिश्रण और गेहूं के दाने, गुड़ आदि 10-20 प्रतिशत दैनिक आहार में दें। पोल्ट्री में, पोल्ट्री शेड में कृत्रिम प्रकाश प्रदान करके चूजों का गर्म रखें। पशुपालक सुबह के समय मवेशियों व बकरियों को चरने नहीं दें। रात के समय पशु व बकरी को खुले में नहीं रखें।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिले के अंतर्गत खनिजों के अवैध परिवहन, उत्खनन एवं भंडारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु खनिज विभागीय टीम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों (उतई, सेलूद, मचांदुर, अण्डा, पाटन आदि) का भ्रमण व निरीक्षण किया गया। जिसमें विभिन्न वाहनों के माध्यम से खनिज चूनापत्थर के 03 हाईवा एवं खनिज रेत के 02 हाईवा कुल 05 वाहनों की जांच की गयी। जिसमें ड्राइवरों द्वारा परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त वाहनों को मौके पर ही जब्ती की कार्यवाही करते हुए थाना उतई एवं मचांदुर के अभिरक्षा में रखवाया गया है।जप्त वाहनों पर खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। आगामी समय में भी खनिजों के अवैध परिवहन, उत्खनन एवं भंडारण पर सतत निगरानी एवं कार्यवाही हेतु कलेक्टर के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध खनन परिवहन पर कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए जिला स्तर पर टीम गठित की गयी है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-ईवीएम मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
दुर्ग : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रायपुर के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कार्यालय दुर्ग में ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर की स्थापना की गयी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा आज ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया। साथ ही गठित टीम के साथ मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहन के माध्यम से सभी 06 विधानसभा एवं 02 आंशिक विधानसभा अंतर्गत 1479 मतदान केन्द्रों में निर्धारित रूट में भ्रमण कर मतदाताओं को ईवीएम में वोटिंग प्रक्रिया से अवगत कराते हुए मतदान हेतु जागरूक किया जाएगा।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-जिला मुख्यालय में रविशंकर स्टेडियम में आयोजित होगा गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह
- समारोह में विभागीय झांकी और स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी
- 24 जनवरी को होगी फायनल रिहर्सल
दुर्ग : प्रतिवर्ष की भांति गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का आयोजन जिले में गरिमामयी एवं हर्षाेल्लास के साथ जिला मुख्यालय स्थित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 9ः00 बजे से किया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों में सुबह 8ः00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के आयोजन के लिए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज अधिकारियों की बैठक में विभागवार जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने परेड की रिहर्सल प्रारंभ करने निर्देशित किया है। जिला आरक्षक बल, विशेष बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, होमगार्ड द्वारा परेड में शामिल होंगे। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए समिति बनाने तथा जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयारी प्रारंभ करने कहा है। कार्यक्रम स्थल में बेरिकेटिंग एवं बैठक व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग को, साफ सफाई, पेयजल, शौचालय सहित शामियाना, कुर्सियां, लाउडस्पीकर आदि की व्यवस्था के लिए नगर निगम दुर्ग/रिसाली को, विशिष्ट अतिथियों के लिए आवश्यक व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग को, कार्यक्रम स्थल में चबूतरा निर्माण, झण्डे आदि की व्यवस्था के लिए लोक निर्माण व रक्षित निरीक्षक को जिम्मेदारी दी है।द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
-अधिकारियों के साथ मोटर बोटिंग का आनंद लिये
-छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का उठाया लुत्फ
दुर्ग : नगर पालिक निगम दुर्ग और भिलाई सीमा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा 16 करोड़ की लागत से माधो वाटिका (ठगड़ा बांध) सौंदर्यीकरण एवं पिकनिक स्पॉट का निर्माण कराया गया है। बांध के बीचों बीच बने आईलैंड और चारों ओर बने पाथवे पर दुधिया रोशनी में इस बांध की खुबसुरती बढ़ा दी है। सोमवार की संध्या 7 बजे संभागायुक्त श्री एस¬.एन. राठौर और कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने अधिकारियों के साथ माधो वाटिका (ठगड़ा बांध) सौंदर्यीकरण का घुमकर अवलोकन किये। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बांध में मोटर बोटिंग का आनंद भी लिए और चौपाटी में बैठकर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुप्त उठाया।Facebook




























.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
