- Home
- मनोरंजन
-
अनिल बेदाग़
मुंबई : जल्द ही रूपहरे पर्दे पर निर्माता व लेखक अवनि मोदी की फिल्म मोदी जी की बेटी आ रही हैं।इस फिल्म में वह स्वयं मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।अवनि के साथ इस फ़िल्म में जाने माने एड फ़िल्म निर्देशक एडी सिंघ भी इस फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक हैं। वर्तमान समय में जहां अधिकांश फिल्में या तो रिमेक होती है या फिर बायोपिक या फिर पुराने कॉन्सेप्ट पर आधारित रहती हैं। ऐसी फिल्मों को देखकर दर्शक ऊब चुके हैं।अब उन्हें नवीन दृष्टिकोण या अलग सोच की कहानी पसंद आती हैं। ऐसे ही दृष्टिकोण और सोच वाली कहानी मोदी जी की बेटी फ़िल्म को बाक़ी फ़िल्मों से अलग बनाती है।
मोदी जी की बेटी फिल्म एक लड़की की कहानी हैं, जो पाकिस्तान जाकर भारत को गौरवान्वित करती हैं। फिल्म हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच के तनाव और सोच को दर्शाती हैं। भारत हमेशा ही पड़ोसी देश के दोगलेपन को बर्दाश्त करता आया है।अब वह समय आ गया है कि उसका सही प्रकार से जवाब दिया जाए।ताकि वे दोबारा भारत से उलझने की हिम्मत ना करे। इस फिल्म की कहानी में गंभीरता के साथ-साथ ढेर सारी कॉमेडी भी है।
फिल्म में अवनि मोदी कैसे पाकिस्तान पहुँच जाती है और वहां जाके कैसे पूरे पाकिस्तान पर भारी पड़ती है यह दिखाया है। इसमें काफ़ी सारे ट्विस्ट और टर्न है,जो फिल्म को दिलचस्प मोड़ पर ले आते हैं।
फ़िल्म के संवाद भी ऐसे है जो लोगों की ज़ुबान पर काफी वर्षों तक रहने वाले हैं। फिल्म का नाम मोदी जी की बेटी क्यूँ है यह भी बहुत जल्द दर्शकों के सामने आने वाला हैं।अवनि मोदी इससे पहले काफ़ी सारी तमिल और गुजराती भाषा की फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। बॉलीवुड में उनकी डेब्यू फिल्म मधुर भंडारकर निर्देशित कैलेंडर गर्ल थी जिसमें उनके काम को काफ़ी सराहना मिली।
इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक एडी सिंघ भी पहले काफ़ी एड फ़िल्म का निर्देशन कर चुके हैं और मोदी जी की बेटी उनकी पहली फ़ीचर फ़िल्म है। फिल्म का निर्माण ऐ इ क्रीएटिवस ने किया है और फ़िल्म के प्रेज़ेंटर ब्रांडेक्ष इंडिया है।अवनि मोदी, एडी सिंह और अर्पित गर्ग फ़िल्म के निर्माता हैं।
फिल्म की पटकथा, कहानी और संवाद अवनी मोदी ने लिखे हैं। फ़िल्म में अवनि के साथ बेगमजान तथा टोटल धमाल फ़ेम पितोबाश त्रिपाठी और सेक्रेड गेम्ज़, केसरी और लोकप्रिय टीवी सीरीयल सुमित सम्भाल लेगा के ऐक्टर विक्रम कोचर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। तीनों ऐक्टरों की जुगलबंदी इस फ़िल्म को मज़ेदार और धमाकेदार बनाती है।
फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर मार्क डी म्यूज़,उज़ैर और संतोख सिंह हैं। फिल्म के गाने को रैपर पैरी जी,उज़ैर और संतोख सिंह ने गाया है। फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में हुई है। फ़िल्म नारी शक्ति के साथ देशभक्ति की भावना भी ओतप्रोत है।
फिल्म का अखिल भारतीय प्रदर्शन 14 अक्टूबर को होगा।
-
अनिल बेदाग़
मुंबई : ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा की झलक के बाद फैन्स फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म की दिलचस्प कहानी ने जहां फैन्स को फिल्म का इंतजार करने पर मजबूर कर दिया है वहीं फिल्म में सैफ के साथ अपने फेवरेट सुपरस्टार ऋतिक रोशन को देखने के लिए फैन्स बेहद उत्साहित हैं।हाल में रिलीज हुए विक्रम बेधा के टीजर को दर्शकों द्वारा काफी धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और जिसके बाद ये सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले हिंदी फिल्म के टीजर के रूप में सामने आया है।
इस टीजर ने ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के लुक्स और ऑनस्क्रीन किरदारों की झलक दी हैं, वहीं माना जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर एक एक्शन पैक्ड थ्रिल राइड पर ले जाएगा और जो टीजर को भी पीछे छोड़ देगा।
वैसे फिल्म में ऋतिक के किरदार वेधा को लेकर खबरे हैं कि फिल्म में वो तीन तरह के अलग अलग लुक्स में नजर आएंगे।
इसके अलावा विक्रम वेधा ऋतिक रोशन के लिए करियर के लिए एक माइनस्टोन फिल्म है क्योंकि यह उनकी 25वीं फिल्म है।
सूत्रों का कहना हैं, "एक अभिनेता के रूप में ऋतिक ने हमेशा अपने ऑनस्क्रीन किरदारों में ढलने की हिम्मत रखी है। अपने किरदारों की तरह दिखने से से लेकर, तौर-तरीकों को अपनाने तक, अपनी पहली फिल्म कहो ना .. प्यार है से लेकर उनकी आखिरी रिलीज सुपर 30 और वॉर तक, जब भी ऋतिक ने कोई फिल्म की उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि वो खुद को ट्रांसफॉर्म करने के साथ लोगों को सरप्राइज भी करें।"
आगे बात करते हुए सोर्स ने कहा, "विक्रम वेधा, वेधा की यात्रा और बैकस्टोरी को शोकेस करेगी। इसके लिए, ऋतिक फिल्म में 3 अलग-अलग लुक में दिखाई देंगे। ट्रेलर विक्रम वेधा की दुनिया की और भी झलक देगा, जहां दर्शक वेधा की पूरी महिमा देख सकते है।"
ऋतिक रोशन को सबसे बहुमुखी भारतीय अभिनेताओं में से एक के रूप में जाना जाता हैं, जो अपनी हर रिलीज के साथ अपने दर्शकों के लिए एक विसुअल ट्रीट लेकर आते हैं।ऐसे में अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा इससे कुछ अलग नहीं है। यही नही पोस्टर्स और टीजर में वेधा के रूप में ऋतिक को देखने के बाद दर्शक उनके जबरदस्त लुक की तारीफ की जा रही है।
आपको बता दें, विक्रम वेधा पुष्कर-गायत्री द्वारा लिखित और निर्देशित एक एक्शन-थ्रिलर है। विक्रम वेधा की कहानी ट्विस्ट और टर्न से भरी है, क्योंकि एक सख्त पुलिस वाला विक्रम (सैफ अली खान) एक खतरनाक गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) को ट्रैक करने और उसका पीछा करने के लिए निकलता है। जो एक तरह से एक बिल्ली और चूहे को पकड़ने जैसा लगता है, जहां वेधा - एक मास्टर स्टोरीटेलर विक्रम को कहानियों की एक सीरीज के माध्यम से परतों को वापस हटाने में मदद करता है जो सोची-समझी नैतिक अस्पष्टता की ओर ले जाता है।
विक्रम वेधा को गुलशन कुमार, टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फ्राइडे फिल्मवर्क्स एंड जियो स्टूडियोज और वाई नॉट स्टूडियोज प्रोडक्शन के सहयोग से प्रस्तुत किया है। यह फिल्म पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार और एस शशिकांत द्वारा निर्मित हैं, जो 30 सितंबर 2022 को विश्व स्तर पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
-
अनिल बेदाग़
मुंबई : विकोनेक्ट स्टार इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स इंटरनेशनल ग्लोरी अवार्ड्स 2022 जो 27 अगस्त को ग्लैमर, मस्ती और की शानदार रात थी। आपको बता दें इस इवेंट्स में, ग्लैमरस सितारों और स्टाइलिश व्यक्तित्वों से भरी एक शाम में कई हस्तियों की उपस्थिति देखी गई। शानदार अनुभव के साथ अद्भुत नजारा था। इस मे मुख्य अतिथि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपनी उपस्थिति और प्रकाश से मंच पर आग लगा दी। पैर की गंभीर चोट के बावजूद उन्होंने कार्यक्रम में शामिल हुए। और मौजूद सभी दर्शकों आकर्षित किया था।
अक्षय ओबेरॉय, भाग्यश्री, अर्जुन बिजलानी, चिंकी मिंकी, करण मेहरा, नकुल मेहता, अदिति और मोहित मलिक, सिकंदर खेर, विशाल कोटियन, शिवम शर्मा, नेहा जैसे कई हस्तियां मौजूद थीं और उन्हें उनके करियर में परिश्रम और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया था। भसीन, युविका चौधरी और कई अन्य बड़ी हस्तियां इस अवार्ड्स शो में शामिल हुए थी।
अमृता रॉय क्रिएटिव डायरेक्टर और श्रीधर वर्मा (एमडी) ने इन शब्दों में इस आयोजन का वर्णन किया, "सभी सेलेब्स के स्टाइलिशने काफी प्रभाव छोड़ा और हर कोई अपना आकर्षक लुक में नजर आए। इंटरनेशनल ग्लोरी अवार्ड्स 2022 का सबसे शानदार और सफल शो में से एक था।
-
अनिल बेदाग़
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का सुल्तान कहा जाता है। लेकिन सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री ने पहली बार 26 अगस्त 1988 को 'बीवी हो तो ऐसी' के साथ स्क्रीन्स पर देखा गया था। जबकि, इस फिल्म में सलमान खान का रोल काफी छोटा था, उन्होंने एक साल बाद 1989 में मैंने प्यार किया के साथ इंडस्ट्री में अपनी स्थिति मजबूत की। ऐसे में अब 34 साल बाद सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के बिगेस्ट सुपरस्टार्स में से एक हैं और इतने सालों के अपने सफर के दौरान उन्होंने इंडियन सिनेमा को कई सबसे बड़ी हिट्स और मोस्ट आइकोनिक ब्लॉकबस्टर्स दी हैं।
इस खास मौके को सलमान के फैन्स ने सेलिब्रेट किया है और सुपरस्टार ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर उनके इस प्यार को स्वीकार किया है। सलमान ने प्यार और समर्थन के लिए उन सभी को धन्यवाद दिया और इसके बाद अपनी नई फिल्म किसी का भाई की घोषणा की। किसी की जान को एक व्यक्तिगत अनोखे तरीके से जो उनके लिए सिग्नेचर है, क्योंकि सुपरस्टार अपने फैंस प्रशंसक को डायरेक्ट अपनी खबर साझा करने में विश्वास करते हैं।
सलमान द्वारा एक रीड करने वाले पोस्ट, जिसमें उनकी आने वाली फिल्म के बारे में एक नया वीडियो है, उन्होंने लिखा है, "34 साल पहले अब था और 34 साल बाद भी अब है। मेरे जीवन की यात्रा कहीं से भी शुरू हुई, जो अब और यहां 2 शब्दों से बनी है। मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद जो अब था और अब मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद। असल में इसकी सराहना करता हूं।"
सलमान ने अपने अनोखे अंदाज में वीडियो के अंत में फिल्म के टाइटल का खुलासा करते हुए कहा है, "किसी का भाई.. किसी की जान" और हम सिर्फ सलमान पर भरोसा करते हैं कि वे फिल्मों की घोषणा करें और अपने फैंस को इस तरह के दिलचस्प तरीके से अपडेट दें।
सलमान खान की फिल्में देश भर में जश्न के साथ अपने आप में एक त्योहार बन गई हैं। उन्हें बॉक्स ऑफिस का सुल्तान और सिंगल स्क्रीन का राजा कहा जाता है, जिसे पिछले दशक में बड़े पैमाने पर सिनेमा की कल्चर को अकेले ही पुनर्जीवित करने का श्रेय दिया जाता है। वह 3 साल के लंबे समय के बाद 'किसी का भाई.. किसी की जान' के साथ एक फुल फ्लेज्ड रोल में बड़े पर्दे पर लौटने वाले हैं, और सुनने में आ रहा है कि फिल्म उन सभी एलिमेंट्स से भरी हुई है जो एक सलमान खान की फिल्म से उम्मीद की जाती हैं - जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा , रोमांस और जबरदस्त म्यूजिक। ऐसे में फैंस फिल्म पर एक आधिकारिक अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस नए स्टिल और एक क्विर्की कैप्शन के साथ, ऐसा लगता है कि उन्हें आखिरकार एक मिल गया है।
और जैसा कि सलमान ने सुझाव दिया है कि यह अभी शुरुआत है, रास्ते में कई और अपडेट आने बाकी हैं। यह पोस्ट पिछले 34 साल में अपने फैंस से मिले सभी प्यार के लिए सलमान का एक जेस्चर है। जैसा कि वे कहते हैं, यह सलमान खान का जमाना है और हम बस इसमें जी रहे हैं!
-
अनिल बेदाग़
करण राज़दान की फ़िल्म हिंदुत्व का रिलीज़ डेट सामने आ गया है। जी हां, यह फ़िल्म 7 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। जयकारा फिल्म्स और लॉर्ड शिव कम्युनिकेशंस द्वारा निर्मित इस फ़िल्म को प्रगुणभारत ने प्रस्तुत किया है। यह फिल्म करण राज़दान द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित है और इसमें युवा प्रतिभाएँ आशीष शर्मा, सोनारिका भदौरिया और अंकित राज मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का मोशन पोस्टर आउट हो चुका है जिसमे रिलीज़ की तारीख का एलान कर दिया गया है।
फ़िल्म के मुख्य अभिनेता आशीष शर्मा ने सोशल मीडिया पर फ़िल्म हिंदुत्व का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है "जिस सच से रखा वंचित हमें, सच्चाई अब वो सुनानी है, हिंदुत्व कोई कहानी नहीं, यह सत्य की वाणी है।" बड़े सम्मान और गर्व के साथ हम फ़िल्म "हिंदुत्व" 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं।
फिल्म निर्माता, निर्देशक करण राज़दान कहते हैं, "हिंदुत्व प्यार, दोस्ती, छात्र राजनीति और हिंदुत्व के वास्तविक सार के बारे में है। फिल्म हिंदूवाद के बारे में कुछ ऐसे विवरण प्रकट करेगी, जिसे देश के कुछ हिंदू भी नहीं जानते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मीडिया में, विशेष रूप से राजनीतिक हलकों में बहुत चर्चा हुई है कि हिन्दू धर्म और हिंदुत्व के बीच एक बड़ा अंतर है। जहाँ हिन्दू धर्म को एक शांतिपूर्ण जीवन शैली माना जाता है, जबकि हिंदुत्व को कट्टरपंथी और चरमपंथी के रूप में बताया जा रहा है। और हिंदुत्व का पालन करने वाले हिंदुओं को कट्टरपंथियों के रूप में चित्रित किया जा रहा है। ये लोग यह नहीं समझते हैं कि हिंदी में अनुवादित हिंदुइज़्म का शाब्दिक अर्थ हिंदुत्व है। इसका मतलब हिंदू धर्म नहीं है, क्योंकि हिंदुइज़्म एक धर्म नहीं है। तो इसका शाब्दिक अनुवाद क्या है , यह हिंदुत्व है। मेरी फिल्म हिंदुत्व वास्तव में दस कदम आगे जाती है और इन तथाकथित सेक्युलरिस्ट को बताती है कि हिंदुत्व का वास्तव में क्या मतलब है। बॉलीवुड द्वारा बहुत सारे हिंदू को कोसा जा रहा है, चाहे वह हम लोग हों या हमारे देवी-देवता, सभी को बॉलीवुड ने या तो नकारात्मक रूप में दिखाया है या हास्यास्पद तरीके से। दोनों मेरे लिए अस्वीकार्य हैं और इसी तरह मेरी फिल्म हिंदुत्व का जन्म हुआ। चाहे वह भारत में हो या पूरी दुनिया में, हिंदुत्व का एक गलत अर्थ और संदेश फैलाया जा रहा है, मैं सीधे रूप से यह बात कहना चाहता हूं।"
बता दें कि करण राजदान ने बॉलीवुड की कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्में लिखी हैं जिनमें दिलवाले, त्रिमूर्ति, दुश्मनी, दिलजले जैसी फिल्में शामिल हैं और गर्लफ्रेंड और मिस्टर भट्टी ऑन छुट्टी जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है। उन्होंने हमेशा अलग और बोल्ड विषयों पर फिल्में बनाई हैं और उनकी आने वाली फिल्म हिंदुत्व भी अपने आप मे एक अनूठी फ़िल्म है।
-
अनिल बेदाग़
यह कहते हुए कि 'ब्रह्मास्त्र' भारतीय संस्कृति को दुनिया के सामने ले जाएगी, 'आरआरआर' और 'बाहुबली' से चर्चित एस.एस. 'अस्त्र' की कहानी कह रहे हैं। चेन्नई में एक पूर्व-रिलीज़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेते हुए फिल्म प्रस्तुत कर रहे निर्देशक ने कहा कि 'ब्रह्मास्त्र' न केवल सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, बल्कि यह साल की सबसे महंगी प्रस्तुतियों में से एक है।
राजामौली ने कहा, "अयान ने एक ऐसी दुनिया बनाने का सपना देखा था जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा था - अस्त्रों की शानदार दुनिया जो हमने अपने इतिहास, अपने पुराणों से सीखी है।" इक्का-दुक्का निर्देशक ने कहा, "बच्चों के रूप में, हमने इन अस्त्रों के बारे में सुना, लेकिन उनकी भव्यता कभी नहीं देखी।"
उन्होंने कहा, "अयान ने यही सपना देखा है। 2014 से यह एक लंबा सफर रहा है। उसे करण जौहर, रणबीर, आलिया, नागार्जुन और अमित सर का पूरा समर्थन मिला है। मुझे इस शानदार यात्रा का हिस्सा बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद।"
यह बताते हुए कि उन्हें 'ब्रह्मास्त्र' इतना पसंद क्यों आया, राजामौली ने कहा, "अयान ने जो दुनिया बनाई है, उसे बनाना आसान नहीं है। अयान ने एक ऐसी शक्ति बनाई है जिसकी अभी भी कुछ सीमाएँ हैं। उसने एक बड़ा खलनायक बनाने की गुंजाइश प्रदान की और एक गुंजाइश भी बनाई। बुराई पर जीत के लिए अच्छाई के संघर्ष के लिए। यह एक परी कथा की तरह नहीं है। यह अस्त्रों की कहानी कहने के एक व्यावसायिक तरीके की तरह है। यही मुझे 'ब्रह्मास्त्र' के बारे में पसंद है।"
यह बताते हुए कि उन्हें फिल्म क्यों पसंद आई! निर्देशक ने कहा, "अयान ने यह सुनिश्चित किया कि 'वानर अस्त्र', 'अग्नि अस्त्र', 'जलास्त्र' और 'ब्रह्मास्त्र' सहित सभी अस्त्रों में प्रेम सबसे मजबूत है। सिर्फ नहीं। संवादों में इस तथ्य को बताते हुए उन्होंने सुनिश्चित किया कि उनकी बात सामने आए। वह प्यार हर चीज पर जीत हासिल करेगा।" ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा 9 सितंबर को रिलीज हो रही है
-
एजेंसी
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने फिल्म लाल सिंह चढ्ढा को बनाने मे 4 साल का लंबा वक्त लगा दिया। फिल्म को हिट बनाने के लिए एक्टर ने हर संभव कोशिश की, लेकिन रिलीज के बाद लाल सिंह चढ्ढा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड भी खूब देखने को मिला। इसे फिल्म के फ्लॉप होने की एक बड़ी वजह माना जा रहा है। अब लाल सिंह चढ्ढा की असफलता पर अभिनेता अनुपम खेर ने आमिर खान को उनकी पुरानी गलती याद दिलाते हुए तंज कसा है।
सोशल मीडिया पर लाल सिंह चढ्ढा का बायकॉट तब शुरू हुआ जब लोगों ने देश पर आमिर खान द्वारा की गई पुरानी टिप्पणी को कुरेदा। साल 2015 में आमिर ने कहा था कि वह भारत में हो रही चीजों से चिंतित महसूस करते हैं। एक्टर ने कहा था, "जब मैं घर पर किरण के साथ बात करता हूं, तो वह कहती हैं, 'क्या हमें भारत छोड़कर चले जाना चाहिए?' किरण के लिए यह एक बड़ा बयान है। उसे अपने बच्चे की फिक्र है। उसे डर है कि हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा। उसे रोज अखबार खोलने में डर लगता है।” एक्टर के इस बायन पर देश में खूब बवाल भी मचा था। अनुपम खेर ने भी आमिर को फटकार लगाई थी और एक ट्वीट करते हुए पूछा था, "क्या आपने किरण राव से पूछा कि वह किस देश में जाना पसंद करेंगी? क्या आपने उसे बताया कि इस देश ने आपको आमिर खान बनाया है।"
अब आमिर खान के इस बयान का जिक्र करते हुए अनुपम ने इंडिया टुडे से कहा, "अगर आपने अतीत में कुछ कहा है, तो यह निश्चित रूप से आपको परेशान करेगा। अगर किसी को लगता है कि उन्हें कोई ट्रेंड शुरू करना चाहिए तो वो ऐसा करने के लिए आजाद हैं। ट्विटर पर हर दिन नए ट्रेंड आ रहे हैं।"
बता दें कि आमिर खान और अनुपम खेर ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, इनमें दिल, दिल है कि मानता नहीं जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।
-
एजेंसी
सुकेश चंद्रशेखर के 215 करोड़ रुपये की वसूली के केस में फंसी ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के वकील प्रशांत पाटिल का बयान आया है। ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को ईडी ने अपनी चार्जशीट दायर
सुकेश चंद्रशेखर के 215 करोड़ रुपये की वसूली के केस में ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को ईडी ने अपनी चार्जशीट दायर करते आरोपी बनाया है. ये पहली बार है जब जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी बनाया गया है. इससे पहले ईडी ने इसी केस के सिलसिले में जैकलीन से कई बार पूछताछ भी की. जैकलीन को चार्जशीट में आरोपी बनाने को लेकर उनके वकील का बयान भी आया है।
अरोपी बनाए जाने को लेकर क्या कहा जैकलीन के वकील ने ?
जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने ईटाइम्स को बताया है कि उनकी क्लाइंट जैकलीन को अभी तक कंपलेट की कोई ऑफिशियल कॉपी नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘हमें केवल मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से प्रवर्तन निदेशालय ED द्वारा दायर की जा रही शिकायत के बारे में जानकारी मिली है। ED या कोर्ट से अभी कोई भी आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है। मेरे मुवक्किल को ED की ओर से की गई शिकायत की कोई भी कॉपी नहीं दी गई है। । हालांकि, अगर मीडिया रिपोर्ट्स सच हैं, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे मुवक्किल को इस मामले में आरोपी के रूप में पेश किया गया है।’
ED ने जैकलीन को दिया धोखावकील ने आगे कहा कि एक्ट्रेस अपनी गरीमा और स्वतंत्रता को बचाने के लिए कानून के तहत जो भी आवश्यक कदम होगा वो उठाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जांच के दौरान जैकलीन का व्यवहार बहुत कॉपरेटिव रहा। और वह एक बड़ी साजिश की शिकार हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘जैकलीन ने हमेशा इंवेस्टिगेशन एजेंसियों के साथ सहयोग किया है और अब तक जारी सभी समन में वो मौजूद रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी ओर से ईडी को वो पूरी जानकारी देने की कोशिश की जो वो दे सकती थीं। एजेंसियों ने इस बात का भी लिहाज नहीं किया और एक्ट्रेस की इस बात के लिए सराहना करने की बजाय उनसे धोखा किया।
जैकलीन पर नहीं बनता कोई केस
जैकलीन के वकील ने भी कहा कि इस पूरे मामले में जैकलीनी पर कोई केस नहीं बनता। उन्होंने कहा, इस मामले को लेकर अभियोजन पक्ष की सभी दलीलों को सच भी मान लिया जाए तब भी जैकलीन के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट या किसी अन्य लागू कानून का मामला नहीं बनता। वकील ने कहा, यह दुर्भावनापूर्ण अभियोजन का मामला है और मेरी मुवक्किल अपनी गरिमा और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए कानून के तहत आवश्यक कदम उठाएगी।’
-
अनिल बेदाग़
सिंगर से एक्ट्रेस बनी अमिका शैल इंडियन आइडल विनर सलमान अली के अगले सिंगल 'धोखा' में नजर आने वाली हैं। विजय वर्मा द्वारा निर्देशित और संजीव शर्मा द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस वीडियो में अमिका के साथ टेलीविजन हार्टथ्रोब गौरव सरीन भी हैं।
इस एसोसिएशन पर टिप्पणी करते हुए अमिका कहती हैं, "यह गाना कई कारणों से मेरे लिए बेहद खास है। सलमान अली और गौरव सरीन जैसे कुछ अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली नाम इस ट्रैक से जुड़े हैं और मैं वास्तव में उनके काम की प्रशंसा करती हूं। गाने की शूटिंग उत्तराखंड में अद्वितीय स्थानों में हुई जिसका अनुभव शानदार रहा। यह गहरा, सार्थक और कुछ ऐसा है जिस पर मुझे व्यक्तिगत रूप से गर्व है। मैं इस टीम के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं।"
यह गीत आगामी त्योहारी सीजन के दौरान रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है और अभिनेत्री के अन्य दो गाने भी शूट हो चुके है और फिलहाल संपादन प्रक्रिया में हैं। “मुझे उन लोगों से कई संदेश मिल रहे हैं जिन्होंने संपादन के दौरान गीत को देखा है। कथित तौर पर इसे देखकर सभी रो पड़े। यह गीत मेरे सभी प्रशंसकों और दर्शकों के लिए है, जिन्होंने वर्षों से अपना समर्थन और अंतहीन प्यार दिया है, ”अमिका ने इस पल के लिए साइन आउट करते हुए कहा।
-
अनिल बेदाग़
कॉफ़ी विद करण का नवीनतम एपिसोड बहुत हँसी, सच्चाई बम, कुछ दिलचस्प खुलासे और भाई-बहन की जोड़ी सोनम कपूर और अर्जुन कपूर के बीच एक मजेदार सौहार्द के साथ आता है।
जहां सोनम ने कान्स में अपनी गर्भावस्था से लेकर मेहमानों तक कई विषयों पर बात की, वहीं उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख को उनके सोशल मीडिया गेम के लिए भी सराहा। उन्होंने कहा "मुझे उनकी रील देखना बहुत पसंद है। मैं लगातार सोशल मीडिया पर उनको फॉलो कर रही हूं।"
सोनम ने जेनेलिया और रितेश के बीच प्यार पर भी कमेन्ट्स कर बताया कि मुझे लगता है कि हम सभी इसके लिए निश्चित रूप से सहमत हो सकते हैं। रीलों, वीडियो या यहां तक कि इंटरव्यू में दोनों को देखकर, खुलापन और आराम जो वे एक दूसरे के साथ साझा करते हैं।
-
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। जानें ओपनिंग डे में किसने बाजी मारी है बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाने वाले अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन 11 अगस्त को रिलीज हुई और हर कोई इस बात के लिए एक्साइटिड था कि पहले दिन कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी। दोनों ही फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।
लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन का कलेक्शन
साल 2022 वैसे ही बॉलीवुड के लिए कुछ खास नही रहा है। ऐसे में लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन से ट्रेड एनालिस्ट्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये दोनों फिल्में उस पर खरी नहीं उतर पाई हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन 10.75 करोड़ रुपये और रक्षा बंधन ने 7.5 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया है। इन दोनों ही फिल्मों से काफी ज्यादा उम्मीदे थीं, वहीं ये क्लैश भी साल 2022 का अभी तक का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश है।
टॉप 3 में शामिल हुई लाल सिंह चड्ढा
साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर एक ओर जहां साउथ इंडियन फिल्मों का बोलबाला देखने को मिला तो दूसरी ओर भूल भुलैया 2, द कश्मीर फाइल्स और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी कुछ बॉलीवुड फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखा पाईं। 10.75 करोड़ रुपये के ओपनिंग डे कलेक्शन के साथ आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, साल 2022 की टॉप 3 बॉलीवुड ओपनिंग फिल्मों में शुमार हो गई है। नीचे देखिए 2022 की
टॉप ओपनिंग वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट...
भूल भुलैया 2: 13.50 करोड़ रुपये
बच्चन पांडे: 12.30 करोड़ रुपये
लाल सिंह चड्ढा: 10.75 करोड़ रुपये
पृथ्वीराज: 10.50 करोड़ रुपये
शमशेरा: 10 करोड़ रुपये
गंगूबाई काठियावाड़ी: 9.60 करोड़ रुपये
जुग जुग जियो : 8 करोड़ रुपये
रक्षा बंधन: 7.5 करोड़ रुपये
एक विलेन रिटर्न्स: 6.50 करोड़ रुपये
क्रिटिक्स ने किया फिल्म को पसंद
बता दें कि लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन, दोनों ही फिल्मों को अधिकतर क्रिटिक्स ने पसंद किया है और अच्छी रेटिंग्स दी हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने भी एक ओर जहां फिल्म को बढ़िया बताया तो दूसरी ओर फिल्म का बायकॉट भी जारी दिखा। याद दिला दें कि फिल्म की रिलीज के पहले आमिर खान काफी नर्वस थे और उन्होंने कई बार बातचीत में इसका जिक्र भी किया। गौरतलब है कि लाल सिंह चड्ढा का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है, जबकि रक्षा बंधन के निर्देशक आनंद एल राय हैं।
-
दिल्ली : राजू श्रीवास्तव बुधवार सुबह वर्कआउट सकते समय ट्रेडमिल पर अचानक गिर गए थे। इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया गया। अस्पताल से फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।कॉमेडियन और भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव बुधवार को जिम में वर्कआउट करने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। उनके भाई ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें हर्ट अटैक आया है।
राजू श्रीवास्तव बुधवार सुबह वर्कआउट सकते समय ट्रेडमिल पर अचानक गिर गए थे। इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया गया। अस्पताल से फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।राजू श्रीवास्तव भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं। नोएडा में फिल्म सिटी स्थापित करने में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वे अगृणी भूमिका निभा रहे हैं। -
एजेंसी
शाहरुख खान और महिमा चौधरी स्टारर फिल्म परदेस हिट हुई थी और फिल्म ही नहीं इसके गाने भी खूब पसंद किए गए. खासकर इस फिल्म की एक्ट्रेस महिमा चौधरी इस फिल्म के बाद चर्चा में आ गई. फिल्म में महिमा को बेहद पसंद किया गया था.
शाहरुख खान और महिमा चौधरी स्टारर फिल्म परदेस हिट हुई थी और फिल्म ही नहीं इसके गाने भी खूब पसंद किए गए. खासकर इस फिल्म की एक्ट्रेस महिमा चौधरी इस फिल्म के बाद चर्चा में आ गई. फिल्म में महिमा को बेहद पसंद किया गया था. अब सालों बाद फिल्ममेकर सुभाष घई ने खुलासा किया है कि उन्होंने पहले माधुरी दीक्षित को परदेस की कहानी सुनाई, लेकिन बाद में एक स्टार के बजाए नए चेहरे को लेने का फैसला किया.आज फिल्म की रिलीज को 25 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म में महिमा चौधरी और शाहरुख खान लीड रोल में थे. यह फिल्म सुभाष के घई के निर्देशन में थी. एक्टिंग स्कूल व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल के लिए किए गए एक एक इंटरव्यू में सुभाष ने कहा, “मैंने शुरुआत में माधुरी दीक्षित को कुसुम गंगा की कहानी और कैरेक्टर सुनाया और उन्हें यह कहानी पसंद आई. माधुरी उस समय तक पहले से ही एक बड़ी स्टार थीं. मेरे ऑफिस में लोगों ने भी सुझाव दिया कि हम उसे लें”
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन जब मैंने इसके बारे में विस्तार से बताया- एक युवा और मासूम गांव की लड़की. एक लड़की जो आसमान में हवाई जहाज देखती है और अमेरिका जाने की सोचती है, एक लड़की जो अमेरिका जाना चाहती है क्योंकि उसके दोस्तों की भी वहां शादी हो चुकी है... कोई है जो शादी करके अमेरिका जाने का सपना देखता है. लेकिन वह भी एक किशोरी की मासूमियत है. मुझे एहसास हुआ कि मुझे वह मासूमियत किसी स्टार में नहीं मिलेगी, जबकि कोई नया चेहरा इसे कर लेगा, जो कि महिमा चौधरी ने किया.”
फिल्म मेकर ने यह भी कहा कि महिमा की मासूम हंसी ने उन्हें प्रभावित किया और उन्होंने उसे लेने का फैसला किया. सुभाष घई ने यह भी कहा कि शाहरुख खान शुरू में अपनी जींस और शर्ट को छोड़ कर पतलून पहनने के लिए तैयार नहीं थे. "शाहरुख को तकलीफ थी की फिल्म में ट्राउजर क्यों पहना रहे, जींस क्यों नहीं?"
सुभाष ने ट्वीट किया, "8 अगस्त 1997 को रिलीज हुई मेरी फिल्म परदेस में मेरे सितारों को कास्ट करने के अपने वास्तविक अनुभव आपके साथ शेयर कर रहा हूं. यह अभी भी 25 युवाओं और परिवारों के लिए सबसे पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में बनी हुई है. उन्होंने महिमा का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म के लिए फैंस प्रशंसकों और क्रू को धन्यवाद दिया. -
निखिल सिद्धार्थ, अनुपम खेर और अनुपमा परमेश्वरन स्टारर 'कार्तिकेय 2' रिलीज के लिए तैयार है. इस तेलुगु फिल्म को 5 भाषाओं में डब किया गया है. हाल ही में इसका जबरदस्त ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसके बाद फैंस को फिल्म के रिलीज का इंतजार है.
निखिल सिद्धार्थ, अनुपम खेर और अनुपमा परमेश्वरन स्टारर 'कार्तिकेय 2' रिलीज के लिए तैयार है. इस तेलुगु फिल्म को 5 भाषाओं में डब किया गया है. हाल ही में इसका जबरदस्त ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसके बाद फैंस को फिल्म के रिलीज का इंतजार है. 'कार्तिकेय 2' का ट्रेलर काफी दिलचस्प है जो अपने पहले फ्रेम से लेकर आखिरी फ्रेम तक दर्शकों को अपनी सीट से बंधे रहने पर मजबूर करती है, यह जानने के लिए कि आगे क्या होने वाला है.
इसके साथ निर्देशक चंदू मोंडेती ने अपने अनोखे विजन को स्क्रीन्स पर दर्शाने में पूरी तरह से कामयाबी हासिल की है. फिल्म के एक्टर निखिल सिद्धार्थ ने अपने किरदार टी को पूरे आत्मविश्वास के साथ निभाया है. फिल्म में एक्टर अनुपम खेर भी दमदार रोल में है.
इस फिल्म को पीपल मीडिया फैक्ट्री और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स द्वारा प्रेजेन्ट किया गया है. यह सुपरनैचुरल मिस्ट्री थ्रिलर 2014 में आई कार्तिकेय की सीक्वेल है. इस फिल्म को चंदू मोंडेती ने लिखा और निर्देशित किया हैं. वहीं फिल्म का प्रोडक्शन टीजी विश्व प्रसाद और अभिषेक अग्रवाल का हैं.
इस फिल्म में निखिल सिद्धार्थ, अनुपम खेर, अनुपमा परमेश्वरन, श्रीनिवास रेड्डी, विवा हर्षा और आदित्य मेनन जैसे एक्टर्स नजर आएंगे. फिल्म की कोरियोग्राफी कार्तिक घट्टामनेनी ने की है और म्यूजिक काला भैरव ने दिया है. पैन इंडिया फिल्म 'कार्तिकेय 2' 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. -
भारतीय ओटीटी स्पेस में ऐसी कई वेब सीरीज हैं, जिनमें अपराध और सियासत के गठजोड़ को तड़का मारकर दिखाया गया है, मगर विशुद्ध सियासी सीरीज कम हैं। सोनी-लिव की वेब सीरीज महारानी ने इस खाली जगह को कुछ हद तक भरने की कोशिश की है। इस सीरीज का पहला सीजन काफी मशहूर हुआ था और अब दूसरा सीजन स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है।
सीरीज का टीजर दो हफ्ते पहले रिलीज करके महारानी के आने की सूचना दे दी गयी थी। अब सोमवार को इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है। साथ ही रिलीज डेट की पुष्टि भी कर दी गयी है। महारानी सीजन 2 सोनी-लिव पर 25 अगस्त से स्ट्रीम किया जा रहा है।
दूसरे सीजन में खूब राजनीति करेंगी हुमा कुरैशीइस पॉलिटिकल सीरीज का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। सीरीज का पहला सीजन जब रिलीज हुआ था तो लोगों ने लीड कैरेक्टर रानी भारती और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी में काफी समानताएं खींची थीं, क्योंकि सीरीज 90 के दशक में बिहार में हुए सियासी उथल-पुथल पर आधारित था। हालांकि, दूसरे सीजन में कहानी काफी बदल चुकी है और रानी भारती खुद एक तेज-तर्रार सियासतदां के अंदाज में दिखेगी।
साड़ी, बिंदी और मांग में सिंदूर की गाढ़ी लकीरसीरीज में रानी भारती के किरदार में हुमा कुरैशी के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। सोशल मीडिया में अपने ग्लैमर से होश उड़ाने वाली हुमा सीरीज में एक बेहद सादा अंदाज में नजर आ रही हैं। साड़ी, मांग में गहरा सिंदूर हुमा के किरदार को प्रभावशाली बना रहा है।
पहले सीजन में पति के एक घोटाले में जेल जाने पर रानी को सीएम बना दिया जाता है। दूसरे सीजन में रानी भारती के सियासी सफर को कवर किया गया है। रानी के पति भीमा भारती के रोल में सोहम शाह हैं, जबकि विपक्ष के नेता के किरदार में अमित सियाल हैं। इनके अलावा विनीत कुमार, इनामुल हक भी अहम किरदारों में नजर आते हैं। -
अनिल बेदाग़
अमित कुमार की पॉलिटिकल सटायर फिल्म "लव यू लोकतंत्र" का ट्रेलर और म्युज़िक लॉन्च
मुम्बई : रियल लाइफ एडवोकेट अमित कुमार अब एक फ़िल्म में वकील के रूप में नजर आने वाले हैं। जुरिच मीडिया हाउस एलएलपी के बैनर तले बनी पॉलिटिकल सटायर कॉमेडी फिल्म "लव यू लोकतंत्र" का ट्रेलर और म्युज़िक लांच भव्य रूप से मुम्बई के द क्लब में लांच किया गया जहां चीफ गेस्ट जैकी श्रॉफ, जावेद अख्तर मौजूद थे। वहीं गेस्ट्स में पूनम ढिल्लो, कश्मीरा शाह सहित कई सेलेब्रिटीज़ मौजूद रहीं। फ़िल्म के कलाकारों में ईशा कोपिकर, रवि किशन, सपना चौधरी, स्नेहा उल्लाल, कृष्णा अभिषेक, अली असगर, मनोज जोशी और अमित कुमार के नाम उल्लेखनीय हैं।इस इवेंट में संगीतकार ललित पंडित, गायक शान, अभिजीत भट्टाचार्य और अमृता फडणवीस भी मौजूद थीं। फ़िल्म के लेखक संजय छैल,संगीतकार ललित पंडित हैं। इस अवसर पर ब्राइट आउटडोर के योगेश लखानी भी उपस्थित रहे।कृष्णा अभिषेक इस फ़िल्म में एक स्पेशल सांग में डांस करते नजर आएंगे। कृष्णा अभिषेक ने कश्मीरा शाह के साथ इस गाने का हुक स्टेप भी करके दिखाया। उन्होंने कहा कि यह एक माइंड ब्लोइंग गाना है, यह मेरे फेवरेट गीतों में से एक है। मैं डांस करने के लिए हमेशा आगे रहता हूँ, क्योंकि मुझे डांस बेहद पसंद है, यह मेरा पैशन है। यह गाना मुझे जैसे ही ऑफर हुआ मैंने तुरंत हामी भर दी क्योंकि यह एक कमाल का डांस नम्बर है।वहीं कश्मीरा शाह ने कहा कि मेरा पति आइटम बॉय बन गया है। मुझे तो यह गाना बहुत ही अच्छा लगा।इस फ़िल्म से बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपनी शुरुआत कर रहे अमित कुमार ने बताया कि अदालत में तो हम वकील के रूप में काम करते हैं मगर यहां बतौर वकील अभिनय करना काफी चैलेंजिंग था। यह पिक्चर करने का पूरा अनुभव अच्छा रहा। कोविड के दौरान हमने शूटिंग की। हम काफी समय से फ़िल्म बनाने का सोच रहे थे लेकिन कोई कहानी मुझे पसन्द नहीं आ रही थी। फिर संजय छैल ने मुझे स्टोरी आईडिया दिया। महाराष्ट्र की राजनीति में हाल में जो कुछ हुआ वैसा ही कुछ हमने इस फ़िल्म की कहानी में डेढ़ साल पहले सोचा था। यह इत्तेफाक है कि हमारी कल्पना हकीकत में बदल गई।फ़िल्म में सपना चौधरी के आइटम नम्बर के बारे में अमित कुमार ने बताया कि फ़िल्म में एक सिचुएशन आती है जहां कुछ एमएलए को एक रिसॉर्ट में बंद कर दिया जाता है, वहां पर एक सांग की जरूरत थी और उसके लिए हम सब के जेहन में सपना चौधरी का नाम आया। उनको जब गाने के बारे में बताया तो वह तुरंत तैयार हो गई और उन्होंने कोरोना काल मे भी आकर यह सांग किया। -
एजेंसी
गदर एक प्रेम कथा' फेम एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का देर शाम दिल की बीमारी के चलते निधन हो गया है। उन्होंने कई अपकिमंग वेब सीरीज भी साइन की थीं जिनमें मानिनी डे की 'टल्ली जोड़ी' नाम की एक वेब सीरीज भी शबॉलीवुड सीनियर एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक देर शाम सीने में दर्द होने के चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया। ज्यादा तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ लाया गया और वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। एक्टर दिल की बीमारी से पीड़ित थे।रिपोट्स के मुताबिक, उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ, जैसे ही उन्हें दर्द की शिकायत हुई एक्टर को उनके होमटाउन लखनऊ ले जाया गया। लेकिन वहां दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी देर रात मौत हो गई।
इन हिट फिल्मों में किया था काम
एक लंबे अरसे से इंडस्ट्री में काम कर रहे ये बेहतरीन कलाकार बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे। इन फिल्मों में ऋतिक रोशन के साथ 'कोई... मिल गया', सनी देओल के साथ 'गदर एक प्रेम कथा', 'सत्या', 'बंटी और बबली।
वेब सीरीज में आने वाले थे नजर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवंगत एक्टर ने मानिनी डे के साथ 'टल्ली जोड़ी' नाम से एक वेब सीरीज भी साइन की थी। पिछले साल खबर आई थी कि इस एक्टर को कई अपकमिंग सीरीज के लिए भी चुना गया था। हालांकि, ये का खुलासा नहीं किया हुआ है कि ये सीरीज कौन सी हैं। -
अनिल बेदाग़
मुम्बई : प्रोड्यूसर विशाल मेहता की हिंदी फ़िल्म "मैच ऑफ लाइफ" 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है, इस फ़िल्म से बॉलीवुड में एक नए हीरो यश मेहता की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है। यश मेहता का लुक, उनकी परफॉर्मेंस फ़िल्म के ट्रेलर में जबरदस्त दिख रही है। याशिका मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फ़िल्म "मैच ऑफ लाइफ" को स्क्रीनशॉट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप द्वारा ऑल इंडिया रिलीज किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि यश मेहता ने मारवा एक्टिंग स्कूल नोएडा से 3 वर्षों का एक्टिंग कोर्स किया है और उन्होंने काफी थिएटर भी किया है। वह इस फ़िल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। यश मेहता का कहना है कि अगर एक आम आदमी किसी सेलेब्रिटी जैसी शक्ल लेकर पैदा होता है तो उसके साथ क्या क्या होता है, यह कहानी है इस फ़िल्म की।पिछले 3 वर्षो से हम इस फ़िल्म की मेकिंग में लगे हुए थे, शुरुआत छोटे लेवल पर हुई थी, लेकिन यह बड़ी पिक्चर बन गई है। मथुरा, नोएडा, गाज़ियाबाद, लख़नऊ, मुम्बई, ऋषिकेश, दिल्ली सहित कई रमणीय लोकेशन्स पर इस फ़िल्म की शूटिंग हुई है। सेट पर मुझे यश नहीं मेरे किरदार अर्जुन के नाम से बुलाया जाता था।"साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री स्टेफी पटेल इसमे यश मेहता के अपोजिट हीरोइन हैं। स्टेफी के साथ उनका वर्किंग एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा रहा। 40 दिनों की शूटिंग में सभी साथी कलाकारों के साथ बेहतर बॉन्डिंग बन गई थी।फ़िल्म में चार अलग अलग जॉनर के खूबसूरत गाने हैं और यश मेहता का फेवरेट सांग यारियां है।यश मेहता अपने सीन को रियलिस्टिक बनाने पर जोर देते हैं। अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में यश मेहता ने बताया कि फिलहाल तो हम सब मैच ऑफ लाइफ की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फ़िल्म के अंत मे हमने इसके पार्ट 2 की संभावना भी रखी है। साथ ही मैं कई अपकमिंग म्युज़िक वीडियो में भी दिखाई देने वाला हूँ।यश मेहता अक्षय कुमार को अपना फेवरेट स्टार मानते हैं क्योंकि वह अपने सारे एक्शन खुद करते हैं। फ़िल्म के प्रोड्यूसर विशाल मेहता गाजियाबाद से बिलॉन्ग करते हैं और मैच ऑफ लाइफ बतौर निर्माता उनकी पहली फ़िल्म है। उन्होंने बताया कि विराट कोहली के हमशक्ल को देखकर उनके दिमाग मे इस फ़िल्म की कहानी का आईडिया आया। फ़िल्म में लीड रोल यश मेहता ने निभाया है जिन्होंने अपने लुक और परफॉर्मेंस पर काफी जबर्दस्त मेहनत की है। मथुरा में हमने फ़िल्म की 10 दिनों की शूटिंग कर ली थी। फ़िल्म को और बेहतर बनाने के लिए एक और निर्माता कपिल पूरी को जोड़ा। जब फ़िल्म का बजट बढ़ा तो कास्ट भी बढ़ गई। यह एक पारिवारिक सिनेमा है जिसमें रोमांस, कॉमेडी, एक्शन और म्यूजिक का बेहतरीन तालमेल है। डायरेक्टर अमन सागर ने बड़ी मेहनत से इस फ़िल्म को बनाया है।विशाल मेहता ने आगे बताया कि यश पर्दे पर काफी अच्छे लग रहे हैं। एक्शन सीक्वेंस में उन्होंने कमाल किया है। वह बाकायदा अभिनय का प्रशिक्षण लेकर इंडस्ट्री में आए हैं।फ़िल्म में एक पार्टी सांग, एक इमोशनल सांग, एक सांग ऋषिकेश में शूट हुआ है और एक टाइटल सांग है जिसे शबाब साबरी ने गाया है।विशाल मेहता कहते हैं कि अमित का किरदार ऐसा है कि वह सपने में कहीं भी पहुंच जाता है। गली के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगता है। अमित का कैरक्टर लूज़र का है जबकि यश मेहता उसे हर जगह बचाता है। याशिका मोशन पिक्चर्स के तले हम मैच ऑफ लाइफ 2 भी बनाएंगे।"फ़िल्म में एक प्रोड्यूसर का किरदार भी दिखाया गया है जिसे विशाल मेहता ने निभाया है। विशाल मेहता ने बताया कि फ़िल्म की कास्टिंग से लेकर रिलीज तक इसरार अहमद का भी काफी योगदान है।हमने कम बजट में काफी बेहतरीन सिनेमा बनाया है जिसकी कहानी दर्शकों का दिल जीत लेगी।इस फ़िल्म में यश मेहता हीरो हैं उनके अलावा अमित मिश्रा, राजपाल यादव, स्टेफी पटेल, गजाला परवीन, सुप्रिया कार्णिक, सुधा चंद्रन, अनिल धवन, ज़ाकिर हुसैन, अखिलेंद्र मिश्रा, हेमंत पाण्डेय, वृजेश हिर्जे, अरुण बाली और पंकज बेरी ने भी अभिनय किया है।मोस्ट टैलेंटेड एक्टर यश मेहता का मानना है कि वास्तव में जीवन भी एक मैच है, उसी बात को इस फ़िल्म मैच ऑफ लाइफ में दर्शाने की कोशिश की गई है। फ़िल्म की कहानी, पटकथा और संवाद लेखक खुद प्रोड्यूसर विशाल मेहता हैं। फ़िल्म के संगीतकार श्वेता बहेती तायल और रवि चोपड़ा हैं।