- Home
- विदेश
-
दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस अब 165 मिलियन डॉलर से बेवर्ली हिल्स हवेली खरीद कर रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। ब्लूमिंग बर्ग के मुताबिक Amazon.com इंक के संस्थापक की हवेली लॉस एंजिल्स क्षेत्र में है। नौ एकड़ में फैली बेवर्ली हिल्स हवेली के लिए उन्होंने 165 मिलियन डॉलर का भुगतान करने पर बेजोस ने सहमति व्यक्त की है।
क्या है खास ?
1930 के दशक में हॉलीवुड फिल्म टाइटन जैक वार्नर के लिए डिज़ाइन की गई इस हवेली को 1992 में आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट द्वारा "आर्कटिप्पल स्टूडियो मोगुल की संपत्ति" के रूप में वर्णित किया गया था, जो विशाल छतों और नौ गोल्फ कोर्स के साथ जॉर्जियाई शैली में बनाया गया था। इस हवेली के अंदर नौ-होल गोल्फ कोर्स हैं। रिपोर्ट के अनुसार विनियामक फाइलिंग में पता चला कि उन्होंने अमेज़न के 4.1 बिलियन डॉलर शेयरों को भुनाया। हाल ही में बेजोस ने अपनी पत्नी से तलाक पर बड़ा समझौता किया था, जिसमे उन्हें एक बड़ी संपत्ति पत्नी को मुआवजे के रूप में देनी पड़ी थी। रिपोर्ट के अनुसार वह लम्बे समय से एक संपत्ति की खरीदारी की खोज में थे।
इससे पहले सियाडल के संस्थापक केन ग्रिफिन ने 220 सेंट्रल पार्क साउथ में न्यूयॉर्क के एक पेंटहाउस के लिए रिकॉर्ड 238 मिलियन डॉलर का भुगतान किया था। वहीं मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक के बेटे लाचलन मर्डोक ने एक बेल-एयर एस्टेट के लिए लगभग 150 मिलियन डॉलर का भुगतान कर चुके हैं। यह "बेवर्ली हिलबिलीज़" टीवी शो में लगभग आधी सदी पहले दिखाया गया था। हेज फंड अरबपति स्टीवन शोनफेल्ड और उनकी पत्नी ब्रुक फ्लोरिडा के पाम बीच में एक मेगा-हवेली पर 111 मिलियन डॉलर खर्च कर चुके हैं।
-
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस महीने के अंत में दो दिवसीय यात्रा पर भारत जाएंगे. व्हाइट हाउस ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने बताया कि ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ट्रम्प भी उनके साथ भारत जाएंगी. वे 24 और 25 फरवरी की इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान नयी दिल्ली और अहमदाबाद जाएंगे.
ग्रिशम ने बताया कि सप्ताहांत में फोन पर हुई बातचीत में ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सहमति जताई कि यह यात्रा भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करेगी तथा अमेरिकी-भारतीय लोगों के बीच मजबूत एवं स्थायी संबंधों को रेखांकित करेगी. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी 2010 और 2015 में भारत यात्रा पर आ चुके हैं.
‘इंडियास्पोरा’ के प्रमुख एम. आर. रंगास्वामी ने कहा, ‘‘ द्विपक्षीय व्यापार के मुद्दों को हल करने और अमेरिका-भारत के बीच सहयोग को रेखांकित करने के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प सही समय पर भारत जा रहे हैं.’’ अमेरिकी-भारत रणनीतिक एवं भागीदारी मंच के प्रमुख मुकेश अघी ने कहा, ‘‘ क्षेत्र को यह संदेश देना जरूरी है कि भारत एक महत्वपूर्ण भागीदार है और राष्ट्रपति इसकी कद्र करते हैं.’’
-
मीडिया रिपोर्ट
बीजिंग: चीन में घातक कोरोना वायरस (Corona Virus) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 908 हो गई है और इसके संक्रमण के 40,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि रविवार को इससे 97 और लोगों की जान चली गई और 3,062 नए मामले सामने आए. उसने बताया कि शनिवार को जिन 97 लोगों की जान गई उनमें से 91 हुबेई प्रांत के थे, जहां इस विषाणु के कारण सबसे अधिक लोग मारे गए हैं. इसके अलावा दो लोग अनहुइ में मारे गए. हीलोंगजियांग, जिआंगशी, हैनान और गान्सू में इससे एक-एक व्यक्ति की जान गई है. आयोग के अनुसार 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में इससे अब तक कुल 908 लोगों की जान जा चुकी है और कुल 40,171 मामलों की पुष्टि हुई है.
उसने बताया कि रविवार को 296 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए, 6,484 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और 23,589 लोगों के इससे संक्रमित होने की आशंका है. वहीं कुल 3,281 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है, लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं. इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है, लेकिन ‘सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम' (सार्स) ऐसा कोरोना वायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी. -
मीडिया रिपोर्ट
खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा के दूसरे नंबर के सरगना कासिम अल रिमी को अमेरिका ने यमन में मार गिराया है। खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिमी को ढेर किए जाने का दावा किया है। कासिम अल रिमी को अलकायदा ने अरब देशों में आतंक की कमान संभालने की जिम्मेदारी दे रखी थी। उसे आतंकी सरगना अयमान-अल जवाहिरी के बाद अलकायदा में दूसरे नंबर पर माना जाता था।
वाइट हाउस के सूत्रों के मुताबिक खुद डोनाल्ड ट्रंप ने रिमी को मार गिराने के लिए ऑपरेशन को मंजूरी दी थी। अल रिमी ने बीते साल अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित नौसैन्य के हवाई ठिकाने पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस घटना में एक सऊदी ट्रेनी ने तीन अमेरिकी नौसैनिकों की हत्या कर दी थी।
व्हाइट हाउस ने एक ट्वीट में लिखा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर यमन में एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया, जिसमें अलक़ायदा के आतंकी कासिम अल-रिमी को खत्म कर दिया गया।’ रिमी अरब प्रायद्वीप में आतंकी नेटवर्क को बढ़ाने के लिए कुख्यात था। खासतौर पर अमेरिका में कई आतंकी हमलों की साजिश को अंजाम देने में उसकी अहम भूमिका थी। -
तुर्की के इस्तांबुल शहर में बुधवार को एक यात्री विमान हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया और उसके तीन टुकड़े हो गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 170 से अधिक घायल हो गए।
तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में सबीहा गोकीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तुर्की पेगासुस एयरलाइंस का एक विमान खराब मौसम के कारण हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान हवाई पट्टी से फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और 170 से अधिक घायल हो गए। तुर्की प्रशासन के अनुसार विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद तीन हिस्सों में टूट गया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना के समय विमान में 12 बच्चे भी सवार थे। तुर्की के परिवहन मांलय के अनुसार दुर्घटना के समय के बीच अफरातफरी मच गई थी। इस्तांबुल के गर्वनर अली येरलिकाया ने कहा, ‘‘हमें इस दुर्घटना का बहुत दुख है लेकिन इस बात की खुशी भी है कि बहुत बड़ा नुकसान होने से बच गया।’’
उन्होंने कहा दुर्घटना के बाद विमान में आग भी लग सकती थी। एनटीवी प्रसारक ने बताया कि विमान इज़मिर शहर के एजियन से खराब मौसम में इस्तांबुल के साहिबा गोकचेन हवाईअड्डे पर आया। प्रसारक ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त विमान और उसके अंदर लगी आग की तस्वीर भी जारी की है। बाद में अग्निशमन दल ने आग को बुझा दिया। तुर्की के टेलीविजन चैनल पर प्रसारण में टूटे हुए हिस्से और पिछले हिस्से में डैने के करीब से यात्रियों को बाहर निकलते हुए देखा गया।
सरकारी प्रसारक टीआरटी के मुताबिक विमान तुर्की की किफायती विमानन कंपनी पेगैसस एयरलाइंस का है और हादसे के समय उसमें 177 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। तुर्की के परिवहन मंत्री मेहमत काहित तुरहान ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और अधिकतर यात्री स्वयं विमान से बाहर निकल आए। -
नई दिल्ली। भूटान ने भारत से आने वाले पर्यटकों की फ्री एंट्री को खत्म कर दिया है, अब यहां आने वाले पर्यटकों को शुल्क का भुगतान करना है। भूटान सरकार ने फैसला लिया है कि भारत से आने वाले पर्यटकों को प्रतिदिन 1200 रुपए का शुल्क देना होगा। यह शुल्क ना सिर्फ भारत बल्कि मालदीव, बांग्लादेश के पर्यटकों को भी देना होगा। यह शुल्क जुलाई 2020 से लागू होगा। इस शुल्क को सस्टेनेबल डेवलपमेंट फीस (एसडीएफ) यानि सतत विकास शुल्क के तौर पर लिया जाएगा। भूटान में तेजी से बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए यहां की सरकार ने नई पर्यटन नीति के तहत यह फैसला लिया है।
भूटान सरकार के इस फैसले को मंगलवार को यहां की राष्ट्रीय सदन में पास किया गया। भारत के अधिकतर पर्यटक भूटान के पश्चिमी क्षेत्र की यात्रा पर जाते हैं। यहा काफी विकसित क्षेत्र है, जिसकी वजह से पर्यटक यहां आते हैं। भूटान सरकार की ओर से यह फैसला पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है। भारत, मालदीव और बांग्लादेश से आने वाले बच्चों जिनकी उम्र 5 वर्ष से कम उन्हें किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। जबकि 6 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए 600 रुपए का शुल्क देना होगा।
भूटान के टूरिस्ट काउंसिल डायरेक्टर दोर्जी ध्रदुल ने बताया कि एसडीएफ का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है। इस शुल्क के जरिए क्षेत्रीय पर्यटकों को बेहतर अनुभव देने की कोशिश की जाएगी। वहीं भूटान सरकार के इस फैसले से पश्चिम बंगाल के क्षेत्रीय टूर ऑपरेटर खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि एसडीएफ की वजह से पर्यटकों की संख्या में कमी आएगी। वहीं भारत के विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस शुल्क को लेकर पिछले कुछ महीनों में भूटान की सरकार से चर्चा की गई थी। नवंबर 2019 में जब भूटान के विदेश मंत्री टांडी दोर्जी भारत के दौरे पर आए थे उस वक्त माना जा रहा है कि इसपर चर्चा की गई थी। -
IANS
बीजिंग: चीन (China) के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि उसे 31 प्रांत स्तरीय क्षेत्रों और शिनजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमण के 3,235 नए मामलों तथा 64 और लोगों की मौत की जानकारी मिली है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, मौत के सभी मामले हुबेई प्रांत के थे. आयोग ने कहा कि सोमवार को 5,072 नए संदिग्ध मामलों की सूचना मिली.
आयोग के अनुसार, सोमवार को ही 492 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए और 157 लोग इलाज से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए. आयोग ने बताया कि सोमवार रात तक चीन के मुख्य भाग में 20,438 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 425 लोगों की मौत हो चुकी है.
आयोग ने कहा कि 2,788 मरीज अभी भी गंभीर हालत में हैं और 23,214 लोग संदिग्ध रूप से इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इलाज से ठीक होकर अब तक कुल 632 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
आयोग ने कहा कि इससे करीबी संपर्क में रहे 2,21,015 लोगों को ट्रेस किया जा चुका है, और उनमें 12,755 को सोमवार को स्वास्थ्य निरीक्षण के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और 1,71,329 लोग अभी भी स्वास्थ्य निगरानी में हैं. आयोग ने कहा कि सोमवार रात तक हांगकांग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन (एसएआर) में इसके 15 मामलों और ताईवान में 10 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी.
-
चीन के वुहान शहर से पूरी दुनिया में पैर पसार रहे कोरोना वायरस को डब्लूएचओ (WHO) ने वैश्विक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। बीबीसी की एक खबर के अनुसार डब्लूएचओ के चीफ टेड्रॉस एडनॉम घेबायियस ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि लगभग 21 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस को ग्लोबल इमरजेंसी करार दिया गया है।
उन्होंने कहा कि चीन में वायरस से जूझ रहे लोग ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वहीं, अमेरिका ने अपने वासियों से चीन न जाने की अपील की है। इस खबर के मुताबिक गूगल, टेस्ला, स्टारबक्स जैसी बड़ी कंपनियों ने चीन में अपनी सेवा बंद कर दी हैं। -
मीडिया रिपोर्ट :
चीन में घातक कोरोना वायरस का कहर इस कदर बढ़ता जा रहा है कि इससे मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना वायरस के कहर से चीन में मृतकों की संख्या 170 हो गई है। गुरुवार को चीनी सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस से हुबेई प्रांत में 37 की मौतें सामने आई हैं। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले प्रांत हुबेई में 1032 नए मामले भी सामने आए हैं। करीब 6,000 लोगों के इसकी चपेट में आने की भी पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि वायरस संक्रमण अगले 10 दिन में चरम पर पहुंच जाएगा जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में लोगों की मौत होगी।
कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं। इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन 'सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (सार्स)' ऐसा कोरोना वायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी।
चीन ने उतारी सेना
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने की मुश्किल जिम्मेदारी सेना को उठाने का बुधवार को आदेश दिया। यह 17 देशों में फैल गया है। इस बीच, कई वैश्विक एयरलाइनों ने चीन के विभिन्न शहरों के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। चीन में इस वायरस से छह विदेशी भी संक्रमित हुए हैं। जर्मनी में चार मामलों की पुष्टि हुई है। इस तरह, फ्रांस के बाद यह दूसरा यूरोपीय देश हो गया है।
पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रमुख राष्ट्रपति शी ने सेना से अपने उद्देश्य को दृढ़ता से मन में रखने और कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने में योगदान देने की मुश्किल जिम्मेदारी उठाने को कहा है। वहीं, पीएलए ने हुबई प्रांत की राजधानी वुहान में अपने हजारों मेडिकल कर्मियों को इस वायरस से संक्रमित लोगों को बचाने के कार्य में लगाया है, ताकि चिकित्सकों की मदद की जा सके। यह शहर इस वायरस से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। -
मीडिया रिपोर्ट
अमेरिका के कैलीफोर्निया में एक हेलिकॉप्टर हादसे में अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट समेत 9 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में उनकी बेटी गियाना मारिया (13) भी शामिल थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त ब्रांयट अपने प्राइवेट हेलिकॉप्टर से यात्रा कर रहे थे। उनका हेलिकॉप्टर जैसे ही कैलाबैसस शहर के ऊपर से गुजरा उसमें आग लग गई और वह क्रैश हो गया। इस हादसे में हेलिकॉप्टर में मौजूद कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी समेत 9 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा लॉस एंजिलिस से करीब 65 किमी दूर पर हुआ। बताया जाता हे कि हेलिकॉप्टर में हवा में ही आग लग गई थी, जिसके बाद वह चक्कर खाते हुए नीचे झाड़ियों में गिर गया। हेलिकॉप्टर के जमीन पर गिरते ही उसमें धमाका हुआ और सभी 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
41 वर्षीय कोबी प्रतिष्ठित नैशनल बास्केटबॉल असोसिएशन (NBA) में 20 साल खेले और इस दौरान 5 चैंपियनशिप अपने नाम कीं। कोबी ने अप्रैल 2016 में एनबीए से संन्यास ले लिया था। ब्रायंट की उपलब्धियों में 2008 एनबीए मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर और दो बार एनबीए फाइनल एमवीपी शामिल है। वह दो बार एनबीए स्कोरिंग चैंपियन और दो बार ओलंपिक चैंपियन भी रहे. उन्होंने 2018 में बास्केटबॉल पर बनी एनिमेटेउ फिल्म के लिए ऑस्कर भी जीता। इस हादसे के बाद न्यू ऑरलियन्स पेलिकन और बोस्टन सेल्टिक्स के बीच शुरू हुए मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने कोबे ब्रायंट के सम्मान में 24-सेकंड के शॉट-क्लॉक उल्लंघन के साथ खेल शुरू किया। -
फैसलाबाद: पाकिस्तान के पंजाब मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन ने एक फरमान जारी कर छात्रों व छात्राओं को जींस पहनकर कॉलेज आने से मना कर दिया है. प्रबंधन ने मेडिकल के छात्र व छात्राओं के लिए यूनिफॉर्म लागू किया है. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इस बारे में कॉलेज प्रबंधन द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि छात्र व छात्राओं के लिए जींस के साथ-साथ टीशर्ट, स्कर्ट, जॉगर जैसी चीजों को पहनने पर भी सख्त मनाही है.
अधिसूचना में कहा गया है कि तीन फरवरी से यह पाबंदी लागू होगी. इस तारीख से छात्राओं को सफेद सलवार, सफेद कमीज, गुलाबी दुपट्टा और काले रंग के जूते पहनकर कॉलेज आना होगा, यही उनका यूनिफार्म होगा.
छात्रों को सफेद सलवार व सफेद कमीज या सफेद शर्ट और ग्रे पैंट पहनकर मेडिकल कॉलेज पढ़ाई करने के लिए आना होगा. -
अंकाराः
तुर्की के पूर्वी हिस्से में 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि पूर्वी एलाजिग सिवरिस कस्बे के आस पास भूकंप के झटके महसूस किए गए। जोरदार झटकों के कारण कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी है और दो अन्य लोग घायल हो गए।
बोगाज़ीकी विश्वविद्यालय और भूकंप अनुसंधान संस्थान की वेबसाइट पर जारी जानकारी के अनुसार भूकंप स्थानीय समय अनुसार रात को आठ बजकर 55 बजे सिवरिस जिले में आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.5 मापी गयी है। तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सयलु ने अपने बयान में कहा कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के कारण चार या पांच इमारतें ढह गई हैं और करीब दस इमारतों को नुकसान पंहुचा है।
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमारतों के नीचे दबे लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। भूकंप इतना जोरदार था कि आस-पास के चार प्रांतों में भी झटके महसूस किये। -
मीडिया रिपोर्टबीजिंग: चीन में कोरोनावायरस विषाणु के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है और इससे 830 लोगों के पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इस विषाणु के कारण 25 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 24 की मौत मध्य चीन के हुबेई प्रांत में और एक की मौत उत्तरी चीन के हेबेई में हुई है. उसने बताया कि गुरुवार तक कोरोनावायरस के कारण निमोनिया से पीड़ित होने के 830 मामलों की पुष्टि हुई है. आयोग ने बताया कि देश के 20 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में कुल 1072 संदिग्ध मामले सामने आए हैं.
चीन ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाते हुए बृहस्पतिवार को वुहान सहित पांच शहरों को सील कर दिया था. चीनी नववर्ष के पहले सड़कों पर भीड़भाड़ बढ़ने के मद्देनजर गाड़ियों, ट्रेनों और विमानों समेत आवागमन के विभिन्न माध्यमों को रोक दिया गया है। इन शहरों में तकरीबन दो करोड़ लोग रहते हैं. चीनी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार शाम हुबेई प्रांत में पांच शहरों - हुगांग, एझाओ, झिजियांग, क्विनजिआंग और वुहान में सार्वजनिक परिवहन को रोकने की घोषणा की.
इस विषाणु से मरने वालों की औसत उम्र 73 साल है. मृतकों में सबसे उम्रदराज शख्स 89 साल का था जबकि सबसे कम उम्र के लिहाज से 48 साल के व्यक्ति की मौत हुई. भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि चीनी अधिकारियों ने प्रांत में रह रहे भारतीयों को खाद्य आपूर्ति सहित सभी सहयोग का आश्वासन दिया है. भारत के लिहाज से भी चिंता की वजह है क्योंकि करीब 700 भारतीय छात्र वुहान और आसपास के इलाके में रहते हैं. इन छात्रों में ज्यादातर चीनी विश्वविद्यालयों में चिकित्सा की पढ़ाई करते हैं. -
वाशिंगटन :अमेरिका में इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. भारतीय मूल की अमेरिकी नेता तुलसी गबार्ड ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिटंन पर मानहानि का केस कर दिया है. हिलेरी द्वारा लगाए गए रूसी जासूस होने के आरोप पर तुलसी ने ये मुकदमा किया है. मानहानि के मुकदमे के बदले तुलसी गबार्ड ने हिलेरी क्लिंटन से 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर का मुआवजा मांगा है.तुलसी गबार्ड डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से सांसद हैं और राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्राइमरी चुनाव लड़ रही हैं. बीते दिनों चुनाव प्रचार के दौरान हिलेरी क्लिंटन ने एक रैली में आरोप लगाया था कि तुलसी रूसी सरकार का फेवरेट हैं और अमेरिका में एक रूसी एसेट के तौर पर काम कर रही हैं.न्यूयॉर्क की एक अदालत में दायर किए गए मानहानि के केस में आरोप लगाया गया है कि हिलेरी के बयान से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है. साथ ही इसी आरोप के कारण उनके चुनावी कैंपेन को धक्का लगा है. अपने मुकदमे में तुलसी गबार्ड ने लिखा है कि मुझे रूसी एसेट बुलाकर मेरे राष्ट्रपति चुनाव के कैंपेन को ठेस पहुंचाई गई है, ये आरोप पूरी तरह से गलत हैं.बता दें कि हिलेरी क्लिंटन भी डेमोक्रेट्स पार्टी से ताल्लुक रखती हैं और साल 2016 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार थीं. वहीं तुलसी गबार्ड इस बार इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
-
पेशावरः भारत के खिलाफ अपने विवादित व बेतुके बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। इमरान खान ने पाक में सेक्स क्राइम को लेकर एक ऐसी बात कह दी जिससे उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान इमरान खान ने कहा कि उनके देश में सेक्स क्राइम के लिए बॉलीवुड जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि मोबाइल पर जो कंटेंट आते हैं वह बॉलीवुड और हॉलीवुड के होते हैं। जिनकी वजह से पाकिस्तान में क्राइम को लेकर बहुत बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोबाइल में बच्चों को हॉलीवुड व बॉलीवुड के खतरनाक व अश्लील कंटेंट मिल रहे हैं जो पहले नहीं मिलते थे। मुझे इस बारे में बिल्कुल भी एहसास नहीं था लेकिन जब से मैं सत्ता में काबिज हुआ हूं तब से मुझे इस बात का पता चला है। इमरान खान ने आगे कहा कि सेक्स क्राइम जो बाल यौन शोषण के रूप में पाकिस्तान में फैल रहा है, बहुत दुखद है।
इमरान खान ने बॉलीवुड और हॉलीवुड के कंटेंट पर कमेंट करते हुए कहा हम जो कंटेंट ले रहे हैं वह हॉलीवुड फिर बॉलीवुड से होता हुआ पाकिस्तान आ रहा है। पाकिस्तान के लोगों को एहसास नहीं है कि हम पश्चिमी सभ्यता की सबसे हानिकारक चीज का सेवन कर रहे हैं। जिसके वजह से कई पाकिस्तानियों के घर टूट रहे हैं। बता दें कि इमरान खान के बेतुके बयान देना यह पहली बार नहीं इसके पहले भी इमरान खान ने भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज करने पर बैन लगा दिया था। -
बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार देर रात अमेरिकी दूतावास पर हमला किया गया. सुरक्षा सूत्रों की मानें तो अमेरिकी दूतावास के पास तीन रॉकेट दागे गये हैं. हालांकि, हमले में फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
न्यूज चैनल अल अरबिया ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से खबर दी और कहा कि धमाके के बाद ग्रीन जोन में सुरक्षा अलार्म बजने लगा. आपको बता दें कि अमेरिकी दूतावास बगदाद के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र ग्रीन जोन में स्थित है.
गौर हो कि बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर 7 और 8 जनवरी को भी रॉकेट से हमला किया गया था. 7 जनवरी को ईरान ने इराक में स्थित दो अमेरिकी सैन्य बेसों पर 22 मिसाइलें दागी थीं. इस हमले के बाद ईरान ने दावा किया था कि अनबर प्रांत में ऐन अल-असद एयर बेस और इरबिल के एक ग्रीन जोन पर हमले में अमेरिका के 80 सैनिक ढेर हुए. -
नई दिल्ली : 17 और 24 साल की दो बहनों की मौत कथित तौर से बाथरूम में खतरनाक गैस लीक की वजह से हो गई. ये मामला पाकिस्तान के पंजाब के दौलत नगर का है. दोनों बहनें ब्रितानी नागरिक हैं और अपने दादा की पुण्यतिथि पर पाकिस्तान आई थीं. ऐसा कहा जा रहा है कि बाथरूम में गीजर से गैस लीक होने से मारिया (24) और नादिया रहमान (17) की मौत हुई. दोनों घर के फर्श पर गिरी मिली थीं.12 जनवरी को हुई मौत की खबर इंटरनेशनल मीडिया में अब सामने आई हैं. पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जुड़ी जानकारी भी अभी सामने नहीं आई हैं. वहीं, पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि पैरेंट्स ने बेटियों की मौत को दुर्घटना मान लिया है और कानूनी कार्रवाई पर विचार नहीं कर रहे हैं. पाकिस्तान में मौजूद लड़कियों के रिश्तेदार कई दिन बाद भी घटना को लेकर बात करने से पीछे हटते दिखे. इसके बाद कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर आने लगीं.द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों का मानना है कि मारिया और नादिया की ऑनर किलिंग हुई है. लेकिन बहनों की सौतेली मां ने ऐसे आरोपों को खारिज किया और कहा कि उन्हें पता है कि बहनों की मौत गैस लीक से हुई है.
-
भाषा की खबरजकार्ता: इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर एक पुल ढहने से सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग लापता हो गए। बेंगकुलु प्रांत के कौर कस्बे में रविवार दोपहर को करीब 30 लोग नवनिर्मित पुल पार कर रहे थे, तभी यह पुल अचानक ढह गया। इन लोगों में अधिकतर छात्र थे। पुल ढहने के कारण कुछ किशोर पानी में गिर गए और कुछ रेलिंग पकड़कर लटक गए।
पुल के नीचे बह रही नदी का जलस्तर क्षेत्र में बारिश के कारण सामान्य से अधिक था और तेज लहरें उठ रही थीं। आपदा कार्रवाई एजेंसी के प्रमुख उजांग सैयाफिरी ने कहा, ‘‘पुल संभवत: भार वहन नहीं कर सका और ढह गया। सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य अब भी लापता हैं।'' उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश करने के लिए तलाश एवं बचाव दल ने 20 किलोमीटर के दायरे में अभियान चलाया जिनमें सभी किशोर हैं। पानी में गिरे कुछ छात्रों को बचा लिया गया है। जकार्ता और इसके आस पास इस महीने बाढ़ और भूस्खलनों के कारण करीब 67 लोगों की मौत हो गई थी।