- Home
- विदेश
-
वॉशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपेयो ने कहा है कि चीन ने जानबूझकर कोरोना वायरस की गंभीरता को छिपाया है। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के उस दावे को आगे बढ़ाया जिसमें कहा गया था कि चीन ने कोशिशें की कि इस बात को दुनिया से छिपाया जा सके कि कोविड-19 वायरस कितना जानलेवा है। प्रशासन ने यह भी कहा कि चीन ने महामारी की गंभीरता को तो छिपाया ही साथ ही मेडिकल सप्लाई का ढेर इकट्ठा कर कर लिया।
पोंपेयो ने रविवार को एबीसी न्यूज के 'दिस वीक' को दिए इंटरव्यू में यह बात कही है। उनसे पूछा गया था कि चीन ने जानबूझकरर जनवरी की शुरुआत में मेडिकल सप्लाई को इकट्ठा किया औरर कोविड-19 की गंभीरता को छिपाया? इस पर उन्होंने कहा, 'आपने एकदम सही बात कही है। हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने वह सब किया जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि दुनिया को सही समय पर पता न चल सके कि क्या हो रहा है।' पोंपेयो ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है कि जब ट्रंप प्रशासन की तरफ से चीन को सजा देने के प्लान को आगे बढ़ाया जा रहा है।राष्ट्रपति ट्रंप कह चुके हैं कि वह कई मोर्चो पर महामारी पर चीन को सजा देने की तैयारी में हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अब दोनों देशों के रिश्तों में और कड़वाहट आ सकती है। सीएनएन ने ट्रंप प्रशासन के सूत्रों के हवाले से बताया है कि कई विकल्पों पर विचार चल रहा है जिसमें प्रतिबंधों से लेकर अमेरिकी कर्ज बाध्यता और नई ट्रेड पॉलिसी का निर्धारण करना भी शामिल है। सूत्रों की मानें तो अमेरिका चीन और दूसरे देशों को यह संदेश देना चाहता है कि उन्हें अपनी जिम्मेदारियां समझनी होगी। -
तेहरान। ईरान में कोरोनावायरस के मामलों में अब कुछ कमी आने के संकेत दिखने लगे हैं। ईरान मध्यपूर्व के उन देशों में शामिल है, जो इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। हालांकि वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या अब भी 20610 है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि कोरोनवायरस से मरने वालों की संख्या बढक़र 1556 हो गई, वहीं ठीक हुए लोगों की संख्या बढक़र 7635 हो गई है। यहां की राज्य टीवी ने स्वास्थ्य मंत्री अलिर्जा राईसी के हवाले से बताया है कि लगभग सभी प्रांतों में कोरोना प्रकोप में कमी आई है, जिसमें तेहरान और मजंदरन भी शामिल हैं।ईरान के इन दोनों शहरों में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया था। वहीं तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने ट्वीट कर कहा कि पिछले 24 घंटों में 2953 संदिग्ध मामलों के लिए परीक्षण किए गए और उनमें से 277 परीक्षण पॉजिटिव निकले। हमारे यहां रोगियों की संख्या 947 तक पहुंच गई है। आज हमने अपने 12 बुजुर्ग मरीजों को खो दिया। हमने अब तक कुल 21 जीवन खो दिए हैं।AGENCY -
वाशिंगटन: चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब वैश्विक महामारी बन चुका है। हालांकि चीन में इसके संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी के बीच बृहस्पतिवार को वहां घरेलू संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया, लेकिन दुनियाभर के अन्य देशों में इसका प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। अमेरिका में बुधवार को 2 सांसद इस वायरस से संक्रमित पाए गए। अमेरिका में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 150 का आंकड़ा पार कर गई है जबकि 10,000 लोग इससे संक्रमित हैं। चीन में कोरोना वायरस के मामले जनवरी में दर्ज करना शुरू किए जाने के बाद से पहली बार बृहस्पतिवार को ऐसा हुआ कि देश में संक्रमण का एक भी घरेलू मामला सामने नहीं आया लेकिन विदेशों से ‘आयातित' संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज की गई है।
चीन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि विदशों से संक्रमण के 34 मामले सामने आए हैं और यह आंकड़ा पिछले दो सप्ताह में सर्वाधिक है। रिपब्लिकन पार्टी के फ्लोरिडा से कांग्रेस सदस्य मारियो डियाज बलार्ट पहले अमेरिकी सांसद हैं जो इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। बलार्ट के कार्यालय ने बताया कि सांसद को शनिवार को बुखार और सिर दर्द की शिकायत हुई थी और बुधवार को उन्हें बताया गया कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य एवं सांसद बेन मैक्एडम ने बताया कि उन्हें भी शनिवार को जुकाम जैसे लक्षणों की शिकायत महसूस हुई थी और अब उनके इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा कर दी थी। अमेरिकी सीनेट ने कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए संकट में अमेरिकी कर्मियों की मदद करने के लिए 100 अरब डॉलर के आपदा पैकेज को आसानी से मंजूरी दे दी। प्रतिनिधि सभा से इसे पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। राष्ट्रपति ट्रम्प के हस्ताक्षर के बाद यह लागू हो जाएगा। -
कोरोना वायरस दुनियाभर के देशों के लिए चुनौती बनते जा रहा है. इस खतरनाक वायरस के चलते इटली में अब तक 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2503 लोगों की मौत और करीब 31506 संक्रमित मामलों की पुष्टि की. इधर, अमेरिका में मरने वालों का आंकड़ा 100 पहुंच गया है.
फिलहाल इटली में 26000 से अधिक मामले पॉजिटिव हैं और लगभग 3,000 लोग ठीक हो गए हैं. बता दें कि इटली द्वारा दर्ज की गई मौतों की संख्या चीन के अलावा किसी भी देश से सबसे अधिक है. चीन में 3000 से अधिक लोगों की जान गई है.
Johns Hopkins University के आंकड़ों के अनुसार, COVID -19 के 195,000 से अधिक मामलों की विश्व स्तर पर पुष्टि की गई है. साथ ही जारी आंकड़ों में दुनिभा भर में कम से कम 7868 लोग इस खतरनाक वायरस से मर चुके हैं. -
चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का कहर अब 145 देशों में फैल चुका है। इस बीमारी से अबतक 7171 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब पौने दो लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए अमेरिका के दो बड़े राज्यों न्यू जर्सी और सैन फ्रांसिस्को में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। अमेरिकी नागरिकों को कहा गया है कि जब बेहद जरूरी हो तभी वे घर से बाहर निकले। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को देशवासियों से कहा कि लोग 10 से ज्यादा की संख्या में जमा न हों।
इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। यहां सोमवार को भी 349 मौतें दर्ज की गईं. इस तरह इटली में मरने वालों की संख्या 2158 हो गई है। जबकि यहां पर 27,980 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं।3213 की संख्या के साथ मरने वालों का आंकड़ा अभी भी चीन में सबसे ज्यादा है।
कोरोना वायरस से संक्रमित पोलैंड के पर्यावरण मंत्री माइकल वोस पृथक रहने के बाद अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। करीब 3.8 करोड़ लोगों की आबादी वाले यूरोपीय संघ राष्ट्र में कोविड-19 से तीन लोगों की जान जा चुकी है और 156 लोग संक्रमित पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर देश ने विदेशी यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं सील करने के साथ ही स्कूल भी बंद कर दिए हैं। -
कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ है. अभी तक इस वायरस का कोई वैक्सीन नहीं बना है. वहीं एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार कोरोना वायरस वैक्सीन का परीक्षण अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहा है. साथ ही इस वायरस से संक्रमित पहले व्यक्ति पर सोमवार से परीक्षण किया जाएगा और देखा जाएगा कि इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा है. इस परीक्षण को राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान कर रहा है. ये परीक्षण वॉशिंगटन के हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट में होगा. विशेषज्ञों का कहना है कि इसके सफल परीक्षण के बाद वैक्सीन को पूरी तरह से विकसित करने में एक साल का समय लग सकता है.
बता दें कि दुनिया भर में कई फार्मास्युटिकल कंपनियां वर्तमान में कोरोना वायरस के टीके पर काम कर रही हैं. अब तक कोरोना वायरस की वजह से 1 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को संक्रमित हैं. वहीं इस वायरस की वजह से 6 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड की एक टीम ने पिछले महीने घोषणा की थी कि उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन तैयार कर लिया है. फिलहाल उस वैक्सीन का जानवरों पर परीक्षण चल रहा है. यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री प्रोफेसर पॉल यंग का कहना है कि इस पर 20 से अधिक टीमें काम कर रही हैं. -
नई दिल्ली : कोरोना वायरस का प्रकोप विश्वभर में तेजी से बढ़ रहा है। सऊदी अरब ने कोरोना वायरस से प्रभावित सभी देशों के लिए हवाई और समुद्री यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी है। इसमें बहरीन, मिस्र, इराक, इटली, कुवैत, लेबनान, दक्षिण कोरिया, सीरिया, संयुक्त अरब अमीरात आदि शामिल हैं। संयुक्त अरब अमीरात थल मार्ग से अपनी सीमा में प्रवेश पहले ही रोक दिया है।वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर रात 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरे अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कई तरह के एतिहयाती कदम उठाए जा रहे हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए 50 अरब डॉलर का फंड भी घोषित किया है। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के सभी राज्यों में कोरोना वायरस से निपटने के लिए पर्याप्त इमरजेंसी सेंटर स्थापित करने के लिए भी कहा है।बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही 40 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए अमेरिका ने यूरोप से अमेरिका की सभी तरह की यात्राओं पर 30 दिन के लिए बैन लगा दिया है। -
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की पत्नी सोफी का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है। ट्रुडो के सलाहकार कैमरून अहमद ने कहा है कि डॉक्टर्स द्वारा दी गई सलाहों को ध्यान में रखते हुए सोफी को 14 दिन के लिये अलग रखा गया है। स्वास्थ्य अधिकारी उन लोगों की पहचान कर रहे हैं जिनसे हालिया समय में सोफी मिली थीं। अहमद ने कहा कि हालांकि प्रधानमंत्री में इस वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं और उनका स्वास्थ्य बेहतर है।
कनाडा में अब तक इस वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या 158 हो गई है जबकि दुनिया भर में सवा लाख से ज़्यादा लोग इसकी चपेट में है और 4980 से ज़्यादा मौतें हो गई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। जस्टिन ट्रुडो ने बीमारी से निपटने को लेकर गुरुवार को अमेरिका, ब्रिटेन के अधिकारियों से बात की है।
कुछ दिन पहले ब्रिटेन की उप स्वास्थ्य मंत्री नेडिन डॉरीज़ का भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजीटिव आया था। उन्होंने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि वह अपने आप को बाक़ी लोगों से अलग कर रही हैं और कुछ समय के लिए सार्वजनिक जीवन से दूर रहेंगी। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है।
-
फॉरेस्ट गम्प, कास्टअवे, कैप्टन फिलिप और द पोस्ट जैसी फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. टेस्ट में टॉम और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 63 वर्षीय टॉम ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान उन्हें ये वायरस लग गया है और इसके बाद उन्हें बहुत ज्यादा ठंड लगना और शरीर पर रैशेज़ पड़ने जैसी दिक्कतें हो रही हैं.
टॉम ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ एक एल्विस प्रेसली फिल्म की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे. उन्हें वहां से लौटते वक्त सर्दी, थकान और शरीर पर रैशेज़ जैसी दिक्कतें होने लगी थीं. हैंक्स ने बताया कि जिस तरह चीजों को ठीक रखने के लिए हर जगह कोरोना का टेस्ट हो रहा है, हमारा भी किया गया था और हम इस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. -
इटली में कातिल कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एक ही दिन में 133 मौतों से इटली में हडकंप मच गया है. सिनेमाघर, थिएटर, ओपेरा हाउस समेत ऐसी सारे जगहें बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं जहां भी भीड़ जुटती है. इतना ही नहीं यहां एक दिन में 1492 नए संक्रमित मामले भी एक दिन में देखने को मिले हैं. कोरोना के इस कहर के बाद इटली सरकार ने 2 करोड़ से अधिक मास्क के ऑर्डर दे दिए हैं.
आपको बता दें कि कातिल कोरोना के कहर के मामले में चीन के बाद अब सबसे प्रभावित देश इटली ही बन गया है. यहां मौत का आंकड़ा 366 और संक्रमित लोगों की संख्या 7375 पहुंच गई है. इटली की सुरक्षा एजेंसी के अनुसार ज्यादातर मौतें इटली के लोंबार्डी शहर में हुई हैं. इतनी बड़ी तादाद में मौत होने के बाद इटली सरकार अलर्ट मोड पर है और लगातार सार्वजनिक जगहों से लोगों को दूर रहने के लिए कहा जा रहा है. वहीं ऐसी जगहों को सैनेटाइज भी किया जा रहा है. -
भाषा की खबरबीजिंग: चीन में घातक वायरस (Corona Virus) से 22 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 3,119 पर पहुंच गया है. जनवरी के बाद से किसी एक दिन में हुई ये सबसे कम मौतें हैं. वहीं संक्रमण के नए मामलों में भी कमी देखी गई है और रविवार को ऐसे महज 40 मामले दर्ज किए गए. वायरस के मामलों में लगातार देखी जा रही गिरावट के बाद अधिकारियों ने वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान में 11 अस्थायी अस्पतालों को बंद कर दिया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने सोमवार को बताया कि देश भर में 40 नए मामले सामने आए और रविवार को 22 लोगों की मौत हो गई. रविवार तक संक्रमण के मामलों की संख्या 80,735 पर पहुंच गई जिनमें 3,119 मृतक, इलाज करा रहे 19,016 मरीज और सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाले 58,600 लोग शामिल हैं.
रविवार को हुई मौतों में से 21 हुबेई प्रांत में और एक गुआंगदोंग प्रांत में हुई. आयोग ने बताया कि 60 लोगों के संक्रमित होने का संदेह है. इसी के साथ संदिग्ध मामलों की कुल संख्या 421 पर पहुंच गई. रविवार को ही संक्रमण के चार ऐसे मामले भी सामने आए जिनमें संक्रमित व्यक्ति विदेश से आए थे. ये सभी मामले गांसू प्रांत के हैं. एनएचसी ने बताया कि अब तक ऐसे 67 मामले सामने आए हैं जो बाहर से संक्रमित होकर चीन पहुंचे हैं. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी कि रविवार तक हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में तीन मौतों के साथ 114 लोग संक्रमित पाए गए, वहीं मकाऊ एसएआर में 10 मामलों की पुष्टि हुई और ताइवान में एक मौत समेत 45 मामलों की पुष्टि हुई है. -
बीजिंग: चीन ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवाओं एवं उपचार का विस्तार किया है और अन्य तरीके ढूंढे हैं जिससे हल्के मामले गंभीर नहीं बन सके और गंभीर रूप से बीमार रोगियों को भी बचाया जा सका. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सरकारी शिन्हुआ संवाद समिति ने बताया कि दवा टोसिलिजुमैब जिसका सामान्य ब्रांड नाम एक्टेरमा है, को कोविड-19 के जांच एवं उपचार में शामिल किया गया. चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के उप महासचिव और शिक्षाविद झाउ क्वी ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टोसिलिजुमैब काफी प्रभावी साबित हुई है.
झाउ ने बताया कि शुरुआती क्लीनिकल ट्रायल में टोसिलिजुमैब का प्रयोग कोविड-19 के 20 गंभीर मामलों में किया गया और सभी रोगियों के शरीर का तापमान एक दिन के अंदर नीचे आ गया. 19 रोगियों को दो हफ्ते के अंदर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि एक अन्य व्यक्ति भी ठीक हो गया. झाउ ने कहा कि वर्तमान में इस दवा का वुहान के 14 अस्पतालों में क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है. यह शहर कोरोना वायरस के संक्रमण का केंद्र है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने शुक्रवार को बताया कि 30 और लोगों की मौत के साथ वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 3042 हो गया है. जबकि संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 80552 हो गई है. एनएचसी ने शुक्रवार को कहा कि 53726 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. -
भाषा की खबर
वाशिंगटन: अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर छह हो गई है जबकि देशभर में 90 से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि सभी छह मौतें वाशिंगटन राज्य में हुईं. 43 स्थानीय लोग और विदेश से लौटे 48 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर से फैलने शुरू हुए कोरोना वायरस से चीन में अबतक 2,943 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 80 हजार से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं. दूसरे देशों में भी इसके संक्रमण और मौत के मामले सामने आए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को उपराष्ट्रपति पेंस, शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों और दवा कंपनियों के प्रमुखों के साथ व्हाइट हाउस में हालात की समीक्षा की.
पेंस ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, 'आज मिले दुखद समाचारों के बीच मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार के साथ काम कर रहे सभी विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिकी लोगों को कोरोना वायरस से कम खतरा है.' उन्होंने कहा, 'जैसा की राष्ट्रपति ने कहा है, हम किसी भी परिस्थिति के लिये तैयार हैं, लेकिन इसके लिये सभी को मिलकर प्रयास करना होगा.' पेंस ने कहा कि गर्मियों तक कोरोना वायरस का इलाज उपलब्ध हो सकता है. दवा उद्योग के प्रमुखों के साथ बैठक में ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत से ही उनका प्रशासन इससे निपटने के लिये कड़े कदम उठा रहा है, जिसमें सीमाओं को बंद करना शामिल है. -
भाषा की खबर
वाशिंगटन: भारत की राजधानी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को ले कर हुई हिंसा पर अमेरिकी सांसदों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के साथ ही मीडिया इन घटनाओं की भी खबरें दे रहा है. अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा कि भारत में धार्मिक असहिष्णुता में वृद्धि भयावह है. जयपाल ने ट्वीट किया, ‘लोकतांत्रिक देशों को विभाजन और भेदभाव बर्दाशत नहीं करना चाहिए या ऐसे कानून को बढ़ावा नहीं देना चाहिए जो धार्मिक स्वतंत्रता को कमजोर करता हो.' उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया देख रही है.' गौरतलब है कि सीएए को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा में 20 लोगों की जान चली गई और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं.सांसद एलन लोवेन्थाल ने भी हिंसा को ‘नैतिक नेतृत्व की दुखद विफलता' करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हमें भारत में मानवाधिकार पर खतरे के बारे में बोलना चाहिए.'
राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की दावेदार एवं सांसद एलिजाबेथ वारेन ने कहा, ‘भारत जैसे लोकतांत्रिक साझेदारों के साथ संबंधों को मजबूत करना अहम है लेकिन हमें मूल्यों पर सच्चाई से बात करनी चाहिए जिनमें धार्मिक स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता शामिल है. शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा स्वीकार्य नहीं है.''
कांग्रेस सदस्य रशीदा तालिब ने ट्वीट किया ‘‘इस सप्ताह ट्रंप भारत गए लेकिन फिलहाल तो दिल्ली में असली खबर सांप्रदायिक हिंसा होनी चाहिए. इस पर हम चुप नहीं रह सकते.'' मीडिया ने भी इन घटनाओं को पूरी तवज्जो दी है. वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘ये दंगे विवादित नागरिकता कानून पर महीनों तक चले प्रदर्शनों के बाद चरम पर पहुंचे तनाव को दिखाते हैं. साथ ही यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के समर्थकों और आलोचकों के बीच बढ़ रहे मतभेद को भी दिखाता है.'' वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप जब भारत की राजधानी की यात्रा पर थे उसी दौरान वहां हुए साम्प्रदायिक दंगों में कम से कम 11 लोग मारे गए.'
‘अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग' ने ट्वीट कर कहा कि नयी दिल्ली में मुसलमानों को निशाना बनाने वाली भयानक भीड़ हिंसा की खबरों से चिंतित है. आयोग ने मोदी सरकार से भीड़ को नियंत्रित करने और धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की अपील की.
-
बीजिंग: चीन में जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण से 118 और मौतें होने से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 2236 हो गई है जबकि संक्रमण के मामले बढ़ कर 75,465 हो गए. इनमें से अधिकतर मामले सर्वाधिक प्रभावित हुबेई प्रांत से हैं. चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मरने वालों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले अधिक है जहां वायरस की चपेट में आकर 114 लोगों की मौत हो गई थी लेकिन लगभग एक महीने के बाद अब देश में संक्रमण के मामलों में कमी आई है. इससे उम्मीद बढ़ी है कि बीजिंग के इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रयास कारगर साबित हो रहे हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति (एनएचसी) ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा कि चीन और उसके 31 प्रांतीय क्षेत्रों में गुरुवार के अंत तक कोरोना वायरस से 2236 लोगों की मौत हुई जबकि संक्रमण के 75,465 मामले दर्ज किए गए. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, सभी 118 मौतें और संक्रमण के 889 नए मामले पूरे देश में दर्ज किए गए. एनएचसी के मुताबिक, गुरुवार को संक्रमण के 1614 संदिग्ध मामले सामने आए जबकि 5206 अन्य लोगों के भी संक्रमित होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि मरने वालों में 115 लोग हुबेई प्रांत से हैं जबकि एक-एक मौत झेजियांग, चोंगकिंग और युन्नान में हुई. गुरुवार के अंत तक तक सेहत में सुधार के बाद 18,264 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
-
भाषा की खबरकराची: पाकिस्तान में शायद अपनी तरह के पहले फैसले में एक अदालत ने नाबालिग हिन्दू लड़की की शादी को अमान्य ठहरा दिया है. इस लड़की को इस्लाम कुबूल करवा कर सिंध प्रांत में एक मुस्लिम लड़के से शादी करा दी गई थी. नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली महक कुमारी का 15 जनवरी को अली रज़ा सोलंगी ने जैकोकाबाद जिले से कथित रूप से अपहरण कर लिया था और बाद में उससे शादी कर ली थी. उसके पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराकर दावा किया था कि सोलंगी ने उनकी बेटी का अपहरण कर जबरन उससे शादी कर ली. उन्होंने यह भी कहा था कि जब उनकी बेटी को अगवा किया गया था तब उनकी बेटी की उम्र 15 साल थी.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गुलाम अली कनासरो ने व्यवस्था दी है कि सोलंगी से शादी करने के लिए मुस्लिम नाम अलीज़ा रखने वाली महक नाबालिग है. प्रतिवादी ने दावा किया कि महक ने एक धार्मिक स्थल पर इस्लाम अपनाया था जिसके बाद उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की. न्यायाधीश ने सबूतों और दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा कि महक नाबालिग है और सिंध बाल विवाह निरोध अधिनियम की धारा तीन और चार के तहत शादी के लायक नहीं है.
उन्होंने लरकाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया जो बाल विवाह कराने में शामिल हैं. महक को लरकाना के महिला आश्रय गृह से अदालत लाया गया था. सोलंगी और महक को हिरासत में लेने के बाद उसे अदालत के आदेश पर आश्रय गृह भेज दिया गया था. किसी भी तरह की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अदालत के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. हिन्दू, पाकिस्तान का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है.
-
बीजिंग: चीन में घातक कोरोना वायरस से 136 और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को 2,000 के पार हो गई और इसके कुल 74,185 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि इससे मरने वालों की संख्या 2,004 हो गई है. वहीं इसके 1,749 नए मामले सामने आए हैं.आयोग ने कहा कि जिन 136 लोगों की जान गई उनमें से 132 हुबेई में जबकि हेइलोंगजियांग, शानदोंग, गुआंगदोंग और गुइझोऊ में एक-एक व्यक्ति मारे गए.आयोग ने बताया कि इसके 1,185 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं. मंगलवार को 236 मरीजों की हालत काफी गंभीर थी जबकि 1,824 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ' की खबर के अनुसार आयोग ने बताया कि 11,977 मरीजों की हालत गंभीर बनी है और 5,248 लोगों के इससे पीड़ित होने की आशंका है.एनएचसी ने कहा कि अभी तक कुल 14,376 संक्रमित लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.वहीं चीन में वुहान स्थित वुचांग अस्पताल के निदेशक डॉक्टर लिउ झिमिंग की कोरोना वायरस से मंगलवार को मौत हो गई थी. एनएचसी ने गत शुक्रवार को कहा था कि कुल 1,716 चिकित्सा कर्मियों को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है. 11 फरवरी तक मरीजों के इलाज में लगे छह चिकित्सा कर्मियों की जान जा चुकी थी. -
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ होंगी. वह 24 फरवरी को भारत पहुंचेंगे. ट्रंप और मेलानिया अहमदाबाद और दिल्ली भी जाएंगे. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ हजारों लोगों की सभा को संबोधित भी कर सकते हैं. यह कार्यक्रम मोटेरा स्टेडियम में रखा जाएगा. इसे दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बताया जा रहा है. भारत दौरे से पहले शनिवार सुबह (भारतीय समयानुसार) ट्रंप ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी और फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग का जिक्र किया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मुझे लगता है कि ये बड़ा सम्मान है. मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में बताया था कि डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक पर नंबर 1 हैं. दूसरे नंबर पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी हैं. दरअसल मैं अगले दो हफ्ते में भारत जा रहा हूं.' भारत दौरे से पहले ट्रंप ने कहा था कि वह इस माह अपनी पहली भारत यात्रा को लेकर उत्सुक हैं. उन्होंने संकेत दिए कि उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. मोदी ने बुधवार को अपने ट्वीट में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा विशेष है और यह भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगी.