- बेमेतरा : कलेक्टर श्री शि अनंत तायल ने कोविड-19 की सेम्पल जांच कार्य मे तेजी लाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अमले को दिए। उन्होने प्रत्येक विकासखण्ड मे एन्टीजन टेस्ट एवं टू नाॅट टेस्ट के जरिए आम नागरिकों का अधिक से अधिक जांच करने को कहा।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों का स्वास्थ्य जांच कर ली गई है। कलेक्टर ने आम नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने ऐहतियात बरतने की अपील की। ’’दो गज की दूरी माॅस्क है जरुरी‘‘ इस नियम का पालन करना बहुत ही आवश्यक है समय-समय पर अपने हाथ को सनेटराईज करते रहें।
कल शाम संयुक्त जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष मे आयोजित बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा, जिला सर्वेलेंस अधिकारी डाॅ. ज्योति जसाठी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कोविड-19 सेम्पल जांच मे नवागढ़ एवं बेमेतरा मे अपेक्षित प्रगति नही होने पर इस कार्य मे सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान 31 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध मे चर्चा की गई। सीएमएचओ ने बताया कि जिले मे शिशु संरक्षण माह जारी है।
कोरोना संक्रमण से निपटने टीकाकरण के द्वितीय चरण की तैयारियों के संबंध मे भी चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। प्रथम चरण के टीकाकरण का कोई साइड इफेक्ट अथवा विपरीत प्रभाव देखने को नही मिला अतः इससे घबराने की जरुरत नही है। आम नागरिकों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई। - कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। कल शाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक मे राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत सभी लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर लिया जावे।
राजस्व अधिकारी मानवीय सहानुभूति बरत कर पीड़ितों को शीघ्र लाभ पहुँचाने की दिशा मे कार्यवाही करें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न राजस्व प्रकरणों पर सिलसिलेवार समीक्षा की।बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा-दुर्गेश कुमार वर्मा, बेरला-संदीप ठाकुर, नवागढ़-श्रीमती रश्मि ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस के शर्मा, सीएमओ बेमेतरा होरी सिंह ठाकुर, खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल, सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार एवं बीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री तायल ने स्पष्ट किया कि नामांतरण के पुराने प्रकरण आगामी तीन माह के भीतर तथा बंटवारे के प्रकरण छह माह तक हर हाल में निराकृत करें। सीमांकन प्रकरणों के निराकरण के लिए हल्का पटवारीवार सूचीबद्ध कर लें और आगामी बैठक तक लंबित प्रकरणों का निराकरण कर लिया जावे।
जिले मे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कम है, इसकी जांच कर प्रकरण दर्ज करें और नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। डायवर्सन के प्रकरणों मे नगर तथा ग्राम निवेश एवं वन विभाग से एनओसी लंबित है ऐसे प्रकरणों की सूची प्रस्तुत करें।
कोविड-19 के सेम्पल की जांच हेतु सरपंच से सहायता लेकर प्रगति लायें एवं आरटीपीसीआर के जांच मे तेजी लायें। कलेक्टर ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर तहसील स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।उक्त दिन नये मतदाताओं को इपिक कार्ड का भी वितरण करें। बैठक मे 11वीं कृषि संगणना जुलाई 2021 से प्रारंभ की तैयारी हेतु क्षेत्रीय अभिलेख खसरा, बी-1 का अद्यतीकरण एवं रबी गिरदावरी कार्य का समय पर पूर्ण कर आॅनलाईन दर्ज करना की समीक्षा की।
बैठक के दौरान ई-कोर्ट मे दर्ज प्रकरण की समीक्षा, नगरीय क्षेत्रों के अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन/आबंटन एवं भू-भाटक मद की वसूली, शासकीय विभागों को भूमि आबंटन प्रकरणों की जानकारी, नगरीय क्षेत्रों मे रियायती एवं गैर रियायती दर मे आबंटित भूमि को फ्री होल्ड करना, राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण, नजूल पट्टा निर्माण, राजस्व प्रकरणों का निराकरण-नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, बटांकन, अतिक्रमण हटाने की कार्यचाही डायवर्सन भू-अर्जन की समीक्षा की।राजस्व मद की वसूली-भू-राजस्व, पंचायत उपकर, शाला उपकर, परिवर्तित भूमि का लगान वसूली, नजूल प्रीमियम के संबंध मे जानकारी लेकर इस कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। - अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
बेमेतरा : आज सुबह 9 बजे से गणतंत्र दिवस की तैयारी का अंतिम रिहर्सल स्थानीय बेसिक स्कूल मैदान में किया गया। इसमें बतौर अपर कलेक्टर ने परेड की सलामी ली।साथ में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, ए.एस.पी. श्री विमल कुमार बैस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, कार्यपाालन अभियंता लो.नि.वि. निर्मल सिंह ठाकुर, एसडीओपी राजीव शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमतरा श्री होरी सिंह ठाकुर, नगर निरीक्षक राजेश मिश्रा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान ने मुख्य समारोह स्थल पर की गई तैयारी पंडाल, बेरीकेट्स, पेयजल, यातायात, बैठक आदि व्यवस्थाओ का जायजा लिया। आज के रिहर्सल में प्लाटून ने परेड में भाग लिया। -
शिक्षक पात्रता परीक्षा अपर कलेक्टर नोडल अधिकारी
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आगामी माह मे आयोजित होने वाली छ.ग. शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) हेतु अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान को बेमेतरा जिले के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
तहसीलदार बेमेतरा आशुतोष गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। उक्त परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय बेमेतरा मे 8 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें कुल 2600 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराये हैं।इनमे शास.पं.जवाहर लाल नेहरु विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैठक क्षमता 500, लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शास.कन्या महाविद्यालय बैठक क्षमता 250, शास. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैठक क्षमता 250, शास.कन्या उ.मा.वि. बैठक क्षमता 300, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बैठक क्षमता 200, समाधान महाविद्यालय बैठक क्षमता 200, एलांस पब्लिक स्कूल बैठक क्षमता 700, शास.उ.मा.वि. बावामोहतरा बैठक क्षमता 200 शामिल है। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSजिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक आयोजित
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे आज शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जिला स्तरीय निगरानी समिति (डीएलएमसी) की बैठक आयोजित की गयी। जिलाधीश ने बीमा कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए की लंबित दावा राशि का भुगतान शीघ्र करें। बेमेतरा जिला हेंतु अधिकृत फसल बीमा कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री किर्तीचंद बहेरा, एग्रीकल्चर इंश्योरंेस कंपनी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में खरीफ वर्ष 2020 में एक लाख 7 हजार 845 कृषक एवं रबी 2020-21 में 65 हजार 632 कृषक बीमित हुए। एजेण्डावार समीक्षा की गई जिसमें रबी फसल 2019-20 के लंबित कृषकों के दावा भुगतान की स्थति पर चर्चा की गई एवं शेष भुगतान तत्काल करने हेतु संबंधित बीमा कंपनी को निर्देशित किया गया साथ ही किसानों द्वारा इस संबंध में की गई शिकायत का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इस पर बीमा कंपनी द्वारा अवगत कराया गया कि रबी 2019-20 के 2717 आवेदन लंबित थे जिसमें से 157 आवेदन पर संबंधित कृषकों को उनके दावा राशि का भुगतान 22 दिसम्बर 2020 को किया जा चुका है एवं शेष कृषकों का भुगतान उनकी संबंधित बैंक से जानकारी प्राप्त कर जल्द से जल्द भुगतान करने की कार्यवाही की जावेगी।खरीफ वर्ष 2020 के फसल कटाई प्रयोग के परिणाम बीमा कंपनी को उपलब्ध कराये जा चुके है, इस पर कलेक्टर द्वारा बीमा कंपनी का निर्देशित किया गया कि जिले के चारो विकासखण्ड के बीमित फसलों पर दावा भुगतान की गणना कर बीमा राशि का भुगतान जल्द से जल्द करावें।खरीफ वर्ष 2020 में स्थानीय जोखिम के तहत् प्राकृतिक आपदाओं से व्यक्तिगत फसल क्षतिपूर्ति राशि के भुगतान करने हेतु अध्यक्ष द्वारा बीमा कंपनी को निर्देशित किया गया। इस पर बीमा कंपनी द्वारा अवगत कराया गया की 723 कृषकों की 32 लाख रूपये के क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया जा चुका है एवं शेष कृषकों की भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।रबी वर्ष 2020-21 में बीमित कृषकों के बीमित प्रक्षेत्रों में फसल कटाई प्रयोग का आयोजन किया जाना है, इस पर अध्यक्ष द्वारा राजस्व एवं कृषि विभाग के अमलों को समय पर फसल कटाई प्रयोग करने के निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में जिला स्तरीय निगरानी समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहें। उप संचालक कृषि एवं समिति के सदस्य सचिव श्री एमडी मानकर, लीड बैंक आॅफिसर संतोष आयम, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल आर के वारे, सहायक नोडल अधिकारी अरविन्द वर्मा, एसडीओ कृषि आर के सोलंकी, सहायक संचालक कृषि राकेश शर्मा, सहायक संचालक उद्यान हितेन्द्र मेश्राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्याल, रायपुर के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवीन उद्यानिकी महाविद्यालय, साजा (बेमेतरा) का शुभारंभ तथा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा भवन, बालक एवं बालिका छात्रावास का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने एक करोड़ की लागत से निर्मित हाई-टेक पौध-नर्सरी अधोसंरचना का लोकार्पण भी किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें कृषि महाविद्यालय साजा के अधिष्ठाता डाॅ. डी. एस. ठाकुर, समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधि, किसान व अन्य नागरिक उपस्थित थे। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSबेमेतरा : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा एवं मशरूम उत्पादन प्रयोगशाला इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में टीएसपी परियोजना के अंतर्गत बीते माह 14 दिसम्बर से 17 दिसम्बर 2020 तक बेरला विकासख्ंाड के 150 महिलाओं को जिसमें 20 स्वसहायता समूह की महिलाऐं सम्मिलित थी, को मशरूम उत्पादन तकनीक में चार दिवसीय ‘करके सिखो‘ के आधार पर प्रशिक्षण दिया गया था। जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर सिखने के लिए रूचि दिखायी थी। महिलाओं को परियोजना की तरफ से मशरूम उत्पादन के लिए आवश्यक सामाग्री एक बार के लिए प्रदाय की गयी थी।जिसका निरीक्षण करने के लिए स्वतः कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेेमेतरा के अधिष्ठाता, डाॅ. के.पी. वर्मा 16 जनवरी 2021 को बेरला विकासखंड गये थे। उन्होंने प्रशिक्षित महिलाओं का मशरूम उत्पादन स्थल का निरीक्षण किया जिसमें महिलाओं ने अपने घर मंे ही स्थानीय सामाग्री का उपयोग कर मशरूम उत्पादन शुरू किया। लगभग 1 से 2 महिलाओं का ही मशरूम खराब हुआ बाकी सभी महिला समूहों को अच्छा उत्पादन मिला। महिलाऐं 1 कि.ग्रा. से 2 कि.ग्रा. तक हार्वेस्ट कर चुकी थी। उनसे जब पूछा गया ये कार्य आगे बढ़ायेंगे कि नहीं तो उन्होंने सहर्स स्वीकारा कि वे मशरूम उत्पादन की खेती वृहद एवं व्यवसायिक रूप में करना चाहते हैं मगर हमें समय से बीज उपलब्ध हो जाये यानिकि उनको बीज की अनुपलब्धता की चिंता है। अधिष्ठाता ने सभी को प्रोत्साहित किया और उनके इस कार्य को देखकर खुशी जाहिर की और उनको आस्वस्थ किया की मशरूम के बीज का प्रबंध किया जायेगा।
-
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं बेमेतरा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया की अध्यक्षता मे 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे जिला स्तरीय 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : छ.ग. राज्य पिछड़ वर्ग आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री थानेश्वर साहू गुरुवार 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे बेमेतरा मे पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधियों चर्चा एवं भेंट करेंगे। तत्पश्चात श्री साहू अपरान्ह 2 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके उपरांत वे शाम 4 बजे प्रेसवार्ता लेंगे। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSबेमेतरा : स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों से बेहिचक कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने टीकाकरण करने की अपील की है। विभाग ने यह भी कहा है कि इसके कोई दुष्प्रभाव की खबरें नही आयी है, अतः अफवाहों पर ध्यान न देवें। जैसा कि आप सभी जनते हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण विश्वव्यापी महामारी के रुप मे सामने आया है।आम जनता का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, साथ ही विभिन्न आयामों में असंतुलन की स्थिति निर्मित हो गई है। आमजन अपने घर की ओर लौटने लगे। गाड़ी, घोड़ा, हवाईजहाज, रेलगाड़ी मोटर सभी का मार्ग अवरुद्ध हो गया। आर्थिक, सामाजिक, एवं व्यवहारिक दृष्टिकोण बदल गया है। हम सभी को दो गज दूरी मास्क है जरुरी हाथों को धोना, हैण्ड सेनेटाईज के लिए प्ररित किया गया। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने भविष्य मे आम नागरिको से टीकाकरण कार्य मे सहयोग करने की अपील की है।भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर इस बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दिवस 16 जनवरी 2021 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस के शर्मा भी टीका लगवाकर सहभागी बने। उन्होने कहा कि मेरी आयु 65 वर्ष है, मुझे टीका लगने के बाद किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव सामने नही आया है, मैं पूर्णतया सुरक्षित एवं स्वस्थ्य हूं। 28 दिवस के पश्चात टीके की दूसरे डोज लगाई जायेगी, जिसके पश्चात् शरीर मे कोविड-19 से लडने के लिए रोध प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने में समय लगता है। इसलिए कोविड संक्रमण से बचने हेतु उचित व्यवहार (मास्क का उपयोग, दो गज दूरी एवं साबुन से हाथ धोना) का पालन हमें करना ही होगा। मेरे साथ जिला सर्वेलेंस अधिकारी डाॅ. ज्योति जसाठी द्वारा भी यह टीका लगवाया गया है, जो कि पूर्व मे संक्रमित होकर पूर्णतया स्वस्थ हो चुंकी है। टीकाकरण के पश्चात पूर्णतः सुरक्षित एवं स्वस्थ है।बेमेतरा जिले मे कोविन पोर्टल मे पंजीकृत स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनें एवं अन्य विभाग से पंजीकृत अधिकारी एवं कर्मचारियों से अपील है कि यह टीका अवश्य लगवायें। सुरक्षा ही बीमारी से बचने का मूल मंत्र है। दो गज की दूरी मास्क है जरुरी।
- WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSबेमेतरा : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का फायनल पूर्वाभ्यास (रिर्हसल) शनिवार 23 जनवरी को सवेरे 9 बजे जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान मे होगा। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।
- WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : प्रदेश के कृषि जैवप्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कल साजा प्रवास के दौरान 60 लाख 85 हजार रुपये की लागत से जनपद पंचायत संसाधन केन्द्र जीर्णोद्धार का लोकार्पण किया।केबिनेट मंत्री ने मीटिंग हाॅल मे प्रोजेक्टर एवं माइक सिस्टम विधायक निधि से स्वीकृत करने की बात कही। उन्होने विकासखण्ड मुख्यालय साजा मे छत्तीसगढ़ी व्यंजन गढ़कलेवा प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इससे महिला स्व-सहायता समूह के स्वरोजगार का साधन बनेगा।
कृषि मंत्री श्री चौबे ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के गौठान को आजीविका के ठौर के रुप मे विकसित करने को कहा इससे स्व-सहायता समूह आर्थिक रुप से मजबूत होंगे। कार्यक्रम स्थल मे स्वच्छ भारत स्वच्छ साजा पर आकर्षक रंगोली सजाई गई थी।कार्यक्रम मे जनपद पंचायत अध्यक्ष साजा श्री दिनेश वर्मा, उपध्यक्ष श्रीमती सीमा चंद्राकर के अलावा सर्वश्री-बंशी पटेल, संतोष वर्मा, ओमप्रकश वर्मा, भुनेश्वर चंद्रकार, सरपंच ग्राम पंचायत डोंगीतराई श्रीमती दीपिका देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशुतोष चतुर्वेदी, जनपद पंचायत सीईओ कुमारी कांति ध्रुव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। -
(With TNI News Service inputs)
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर जिले में संचालित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों को मंगलवार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं शनिवार 30 जनवरी महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देशानुसार शुष्क दिवस घोषित किया है।
जिले में स्थित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें सी.एस. -2 (घघ), एफ.एल. -1 (घघ) एवं मद्य भंडारण/भाण्डागार को बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है।उक्त अवधि में मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित करने उन्होंने पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को उक्त निर्देशों-आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा गया है। -
(With TNI News Service inputs)
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज गुरुवार को धान संग्रहण केन्द्र सरदा-लेंजवारा को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने नये धान के संग्रहण का मुआयना किया। जिलाधीश ने फड़ प्रभारी से धान की सुरक्षा एवं बेमौसम बारिश से बचने तिरपाल आदि के व्यवस्था की जानकारी ली।
कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को पुराने धान के उठाव मे तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएमओ ने बताया कि गत वर्ष का धान 4.50 लाख क्विंटल शेष है जिसका मिलर्स द्वारा उठाव किया जा रहा है।उन्होने बताया कि कस्टम मिलिंग के लिए राईस मिलर्स को एक लाख क्विंटल का डी ओ काटा जा चुका है। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल, डीएमओ बी एल चंद्राकर उपस्थित थे। -
(With TNI News Service inputs)
बेमेतरा : जिले के राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार 22 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित की गई है।कलेक्टर ने अद्यतन जानकारी के साथा उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। बैठक मे जिले के सभी चार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार/नायब तहसीलदार एवं जनपद पंचायतों के सी.ई.ओ को भी उपस्थित रहेंगे। -
(With TNI News Service inputs)
27, 28 एवं 29 जनवरी को फोन करके करा सकते हैं रिकाॅर्डिंग
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ’’उपयोगी निर्माण, जनहितैषी अधोसंरचनाएं, आपकी अपेक्षाएं‘‘ विषय पर प्रदेश वासियों से बातचीत करेंगे।इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 27, 28 एवं 29 जनवरी को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकाॅर्ड करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 15 वीं कड़ी का प्रसारण रविवार 14 फरवरी 2021 को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों,एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा। -
(With TNI News Service inputs)
बेमेतरा : इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर कल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमेतरा का ई-लोकार्पण किया गया, कार्यक्रम का संचालन मुख्यमंत्री निवास रायपुर से किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा किया गया वे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रोद्योगिकी विभाग छ.ग.शासन श्री रविन्द्र चैबे एवं श्रीमति अनिला भेड़िया, मंत्री छ.ग. शासन महिला बाल विकास, समाज कल्याण प्रभारी मंत्री जिला- बेमेतरा एवं श्री प्रदीप शर्मा मुख्यमंत्री जी.के. सलाहकार योजना, नीति, कृषि एवं ग्रामीण विकास की बहुमूल्य उपस्थिति रही।
इस आनलाइन कार्यक्रम का संचालन रायपुर से विभिन्न संस्थाओं में आनलाइन किया गया था जिसमें कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया बेमेतरा के ई-लोकार्पण के आलावा बालिका छात्रावास का लोकार्पण एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा, प्रशासनिक भवन व कृषक छात्रावास का शिलान्यास किया गया तथा इस कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के प्रगतिशील किसानों के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान के संयुक्त तत्वाधान में कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
कृषि महाविद्यालय परिसर बेमेतरा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे, संसदीय सचिव, विधायक नवागढ़ की उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम के साक्षी बने।इस कार्यक्रम मं श्री संजय दिवान, अपर कलेक्टर बेमेतरा एवं श्री दुर्गेश वर्मा एस.डी.एम बेमेतरा की गरिमामयी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की जिला प्रशासन की ओर से साक्षी बने। कार्यक्रम के उपरांत माननीय अतिथियों के द्वारा महाविद्यालय भवन एवं उपस्थित प्रयोगशालाओं का गहन निरीक्षण किया गया।
भ्रमण के दौरान उपस्थित वैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञ के द्वारा अपनी अपनी प्रयोगशालाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी इसी के साथ-साथ महाविद्यालय में हो रहे अनुसंधानों का भी अवलोकन कराया गया।इस कार्यक्रम के संचालन में विशेष मार्गदर्शन कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डाॅ के.पी. वर्मा व कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के वरिष्ठ एवं प्रमुख वैज्ञानिक डाॅ. जी. पी. आयाम द्वारा किया गया।
उन्होंने विशिष्ट अतिथि एवं अन्य सदस्यों को कृषि महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों से अवगत करवाया एवं कृषि के समस्त संकाय के प्रायोगिक क्रियाकलापों की जानकारी दी।इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, के समस्त अधिकारी डाॅ. टी.डी. साहू, डाॅ. असित कुमार पांडे, डाॅ. यू.के. धु्रव, डाॅ. संजीव मलैया, डाॅ. प्रीती पैंकरा, डाॅ. भारती बघेल, श्रीमति प्रतिभा सिंग, श्री एस.आर साहू एवं इंजी. जितेन्द्र जोशी, डाॅ. प्रज्ञा पांडे, डाॅ. चेतना, डाॅ. वेदिका एवं अन्य सभी कर्मचारीगण शामिल रहे। - बेमेतरा : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार 26 जनवरी को जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान मे सवेरे 9 बजे प्रदेश के संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ध्वजारोहण करेंगे और प्रदेश के मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।
- बेमेतरा : कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे बेमेतरा जिले के नगर पंचायत-मारो के वार्डों के आरक्षण के कार्यवाही संपादित कीइस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा श्री होरी सिंह ठाकुर, सीएमओ मारो श्री कोमल सिंह सहित मारो के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
-
बेमेतरा : कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा आज जिला मुख्यालय बेमेतरा में आयोजित उद्यम समागम जिला स्तरीय कार्यशाला मे शामिल होने के उपरांत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अन्तर्गत 05 महिला स्व-सहायता समूह द्वारा लगाये गये स्टाॅल का अवलोकन किया, और समूह को शाबाशी दी।
इन समूह मे जय मां अम्बे स्वसहायता समूह जैतपुरी, ज्योति स्वसहायता समूह एरमसाही, जय सतनाम स्वसहायता समूह कटई, आर्शिवाद स्वसहायता समूह लोहडंगिया एवं मा शाकम्बरी स्वसहायता समूह देवरी शामिल है। इन समूहों द्वारा साबुन, हेण्डवाॅश, पेन, वर्मी कम्पोष्ट फिनाईल, गमला आदि निर्माण कर विक्रय किया जा रहा है।
भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे कौशल आधारित स्वरोजगार एवं कौशल आधारित मजदूरी हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर गरीबी दूर करने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) योजना चलाई जा रही है। इस मौके पर विधायक बीजापुर विक्रम मण्डावी, विधायक बेमेतरा आशिश कुमार छाबड़ा, बंशी पटेल, अवनीश राघव, टीआर जनार्दन, ललित विश्वकर्मा उपस्थित थे।
- अनुदान का प्रावधान-उद्योग मंत्री श्री लखमा
बेमेतरा : वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा आज मंगलवार को बेमेतरा मे जिला स्तरीय कार्यशाला में उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा शिरकत की और उन्होने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि औद्योगिक नीति 2019-24 वर्तमान में छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति दूसरे विकसित राज्यों से भी अच्छी है।
जिसमें स्टील और आयरन उद्योगों को जिला बेमेतरा में 100 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। इसके साथ ही मंत्री द्वारा छ.ग.राज्य में हुए 104 एमओयू की जानकारी भी प्रदान की गई, जिसके माध्यम से राज्य में निवेश तथा हजारों लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
मंत्री द्वारा जिले में फूड पार्क निर्माण की प्रगति से अवगत कराते हुए जानकारी दी गई कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में फूडपार्क हेतु भूमि उद्योग विभाग को प्राप्त हो चुकी है तथा चंदनू व रवेली में फूडपार्क निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया। वर्तमान नीति में जिले का विकास छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासियों द्वारा किया जायेगा तथा रोजगार भी स्थानीय निवासियों को मिलेगा।
उद्योग विभाग द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला ‘‘उद्यम समागम’’ का आयोजन किया गया। कार्यशाला उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, बीजापुर विधायक श्री विक्रम मंडावी, बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बेरला क्षेत्र के विकास की संभावनाओं सहित पूरे जिले में औद्योगिक माहौल बनाने हेतु उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। बेमेतरा कृषि उत्पादक जिला है, जिसमें अनेक खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की संभावनाएं हैं। मंत्री ने काॅटन जिनिंग प्लांट का उल्लेख करते हुए जिले में हो रहे औद्योगिक विकास हेतु उद्योग विभाग को बधाई दी तथा बताया कि चंदनू एवं रवेली फूडपार्क खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों हेतु मिल का पत्थर साबित होगा। -
छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति हिन्दुस्तान मे सबसे बेहतर-उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा
उद्योग विभाग द्वारा बेमेतरा मे ‘‘उद्यम समागम‘‘ का आयोजन
बेमेतरा : प्रदेश के कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जलसंसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे के मुख्य आतिथ्य एवं वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा की अध्यक्षता मे, जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगांे को बढ़ावा देने हेतु वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा आज मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला ‘‘उद्यम समागम‘‘ का आयोजन जिला मुख्यालय बेमेतरा के एक निजी स्कूल मे किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप मे विधायक बेमेतरा श्री आशिष कुमार छाबड़ा एवं विधायक बीजापुर विक्रम मण्डावी उपस्थित थे।
कृषि मंत्री श्री चौबे ने कहा कि कृषि प्रधान बेमेतरा जिले मे कृषि आधारित उद्योग लगाने की काफी संभावनाएं हैं। प्रदेश सरकार द्वारा फल,फूल सब्जी एवं अन्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को अधिकाधिक प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु अनेक प्रावधान किये गये है। जिसकी जानकारी आज कार्यशाला के माध्यम से दी जा रही है।
केबिनेट मंत्री श्री चौबे ने कहा कि आदिवासी बहुल जिलों की भांति बेमेतरा जिले मे यदि कोई उद्यमी अपना उद्योग स्थापित करना चाहते है, उन्हे सरकार द्वारा सबसिडी दी जायेगी। उनके लिए यह सुनहरा अवसर है, अन्यथा सबसिडी का लाभ आने वाले वर्षों मे नही मिल सकेगा।छ.ग. देश का सबसे बड़ा औद्योगिक हॅब बन सकता है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ की फिजां शांत है, यहां के लोग एवं जनमानस परिश्रमी है। छ.ग. मे पानी है, खनिज, उर्जा एवं कायला प्रचुर मात्रा मे उपलब्ध है। उन्होने कहा कि कोरोना संकट के काल मे माह सितम्बर मे छ.ग. मे 23 प्रतिशत जीएसटी का संग्रहण हुआ, यह अपने आप मे एक कीर्तिमान है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे प्रदेश सरकार द्वारा एक नयी औद्योगिक नीति बनाई गई है, जिससे प्रदेश का समावेशी विकास एवं युवा आत्मनिर्भर एवं परिपक्व हो सके। छ.ग. मे रोजगार के अवसर कैसे देना है, भूपेश सरकार के नेतृत्व मे एक नयी औद्योगिक नीति का निर्माण किया गया।
हिन्दुस्तान की सबसे अच्छी उद्योग नीति छ.ग. की है। श्री लखमा ने कहा कि हमने देश के अन्य राज्य आन्ध्रप्रदेश कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात की उद्योग नीति देखी है, उनसे बेहतर छ.ग. की उद्योग नीति है। बेमेतरा एक मैदानी जिला है, जो-जो उद्यमी यहां अपना उद्योग स्थापित करना चाहते हैं उन्हे आदिवासी बहुल बस्तर की भांति सबसिडी का लाभ मिलेगा।उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार गौठान को आजीविका के केन्द्र के रुप मे विकसित कर रही है। महिला स्व-सहायता समूहों को गौठान गतिविधियों से जोड़कर उन्हे आत्म निर्भर बनाया जा रहा है।
विधायक बीजापुर श्री मण्डावी ने कहा कि उद्यम समागम का लाभ बेमेतरा जिले वासियों को मिलेगा। भविष्य मे उद्योग स्थापित होने से स्थानीय युवाओं को स्व-रोजगार मिलेगा। एक दिवसीय कार्यशाला के आयोजन के लिए मै उद्योग विभाग को धन्यवाद देता हूं।विधायक आशिष छाबड़ा ने कहा कि बेमेतरा एक नया जिला है, यहां उद्योग धंधे की व्यापक संभावना है। उद्योग के लिए यहां स्थान भी चिन्हीत कर लिया गया है। बेमेतरा जिले मे कृषि आधारित उद्योग लगने की काफी संभावनाएं है।
उद्योग विभाग के अपर संचालक श्री प्रवीण शुक्ला ने भी संबोधित किया। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री कमल सिंह मीणा ने बताया कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में फूडपार्क हेतु कुल 118.41 हे. भूमि उद्योग विभाग को प्राप्त हुई है, तथा ग्राम-चंदनू में प्रथम चरण में 60 एकड़ भूमि पर फूडपार्क निर्माण के लिए प्लाॅन तैयार किया जा रहा है।
जिसमें खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों हेतु भूमि आबंटन, उद्योग स्थापना की प्रक्रिया एवं नियमों संबंधी जानकारी कार्यशाला में दी गई। सीआईटीकोन रायपुर से आये श्री प्रसन्न निमोनकर ने पाॅवरपाईंट प्रजेंटेशन के जरिए उद्योग स्थापना के संबंध मे जानकारी दी।कार्यशाला मे पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, एएसपी श्री विमल कुमार बैस के अलावा सर्वश्री बंशी लाल पटेल, अवनिश राघव, टीआर जनार्दन, ललित विश्वकर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। - बेमेतरा : राज्य शासन द्वारा धान खरीदी के लिए बारदानों की संभावित कमी की पूर्ति के लिए पीडीएस के बारदानों से खरीदी करने की अनुमति दी गई है।अतिरिक्त बारदानों की प्रतिपूर्ति के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत माह फरवरी 2021 के खाद्यान्न का आवंटन एवं वितरण माह जनवरी में ही करने की अनुमति प्रदान की गई है। राज्य के सभी जिलों के खाद्य नियंत्रक एवं खाद्य अधिकारियों से खाद्यान्न वितरण पश्चात पीडीएस के बारदानों को धान खरीदी के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य सरकारी विपणन संघ मर्यादित नवा रायपुर द्वारा गत दिनों आदेश जारी कर राज्य के समस्त जिला विपणन अधिकारियों को खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान उपार्जन के लिए बारदाना उपयोग के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
आदेश के अनुसार राज्य में धान खरीदी के लिए भारत सरकार से नये जूट बारदानों की बहुत कम आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए किसानों के पुराने जूट बारदानों में भी धान खरीदी की अनुमति दी गई है। अब तक हुई धान खरीदी में उपयोग किए गए बारदानों की समीक्षा करने पर यह पाया गया है कि प्रायः समितियों में मिलर, एचडीपीई, पीपी व अन्य किश्म के बारदाने उपलब्ध होने के बावजूद किसान बारदाने में खरीदी की जा रही है।
आगामी सप्ताह की धान खरीदी में उपलब्ध एचडीपीई, पीपी एवं एक भर्ती एचडीई, पीपी बारदानों का शत-प्रतिशत उपयोग किया जाए। आगामी सप्ताह के अंत में किसी भी जिले में नए एचडीपीई, पीपी के बारदाने समितियों, गोदामों में शेष नहीं होने चाहिए। मिलरों से प्राप्त होने वाले पुराने बारदानों की लक्ष्य के अनुसार पूर्ति कराएं।
आदेश में यह भी कहा गया है कि राज्य के सभी जिलों की सभी समितियों को धान उपार्जन के लिए उपलब्ध मिलर व एचडीपीई, पीपी बारदानों का उपयोग उनके द्वारा नहीं किया जाता है, तो उनके पास इन शेष बारदानों की वापसी नहीं किया जाएगा और शेष बारदानों की राशि की कटौती संबंधित समितियों से की जाएगी।
किसानों के द्वारा अब तक उपलब्ध कराए जा चुके पुराने जूट बारदानों के भुगतान के संबंध में निर्धारित प्रक्रिया अनुसार प्रस्ताव देने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को निर्धारित दर पर अविलम्ब भुगतान भुगतान किया जा सके। - बेमेतरा : छ.ग. मोटरयन प्रदूषण जांच केन्द्र योजना 2001 के अन्तर्गत बेमेतरा जिले मे मोटरयान प्रदूषण की जांच हेतु प्रदूषण केन्द्र की स्थापना एवं प्राधिकार पत्र प्राप्त करने हेतु इच्छुक अभ्यार्थियांे से 28 जनवरी 2021 को कार्यालयीन समय तक निर्धारित प्रारुप मे आवेदन आमंत्रित किया गया है।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित आवेदन प्रारुप-1, अहर्ता, फीस एवं आमंत्रित स्थान की जानकारी जिला परिवहन कार्यालय बेमेतरा के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट बेमेतरा डाॅट जीओव्ही डाॅट इन मे देख सकते हैं। - बेमेतरा : छ.ग. राजपत्र (असाधारण) प्राधिकरण से प्रकाशित अधिसूचना 22 अक्टूबर 2020 में परिवहन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर द्वारा छ.ग. मोटरयान कराधान अधिनियम 1981 (क्र 25 सन 1991) की धारा-21 की उपधारा (1) के तहत विभागीय अधिसूचना 28 मार्च 2020 के द्वारा राज्य सरकार ने एक मुश्त निपटान (ओटीएस) व्यवस्था के अन्तर्गत उक्त अधिनियम की धारा-15 के प्रावधान के अनुसार कर शास्ति एवं ब्याज की वसूली योग्य राशि में 30 सितम्बर 2020 तक छूट प्रदान किया गया था।
चंूकि कोविड-19 महामारी से विषय परिस्थितियां उत्पन्न हो रही है। अतएव राज्य सरकार द्वारा उक्त अवधि को 01 अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक अस्थाई रुप से वृद्धिकृत किया गया है।उक्त उल्लेखित शास्ति में छूट केवल एक मुश्त निपटान योजना अवधि तक होगी। परंतु एक मुश्त निपटान योजना की समाप्ति के पश्चात् शास्ति सहित पूर्ण वसूली की जायेगी।