-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा 04 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 04 प्रकरण मे ग्राम-भोईनाभाठा, तहसील बेमेतरा निवासी धनेश्वरी पाटिल की आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन महेन्द्र पाटिल, ग्राम एवं तहसील-थानखम्हरिया निवासी राखी सिन्हा की सर्प के काटने सेे मृत्यु होने पर परिजन कृष्णा सिन्हा कोे, तहसील साजा के ग्राम कंदई निवासी राजकुमार की पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन जगराखन निषाद को एवं ग्राम परसबोड़ निवासी सेवती साहू की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन गिरवर साहू को 4-4 लाख रुपए (कुल 16 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले के नगर पंचायत मारो की निर्वाचित परिषद की कालावधि का अवसान होने के कारण राज्य सरकार के निर्देश पर कृत्यों के निर्वहन हेतु आगामी आदेश पर्यन्त श्रीमती रश्मि ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) नवागढ़, जिला बेमेतरा को प्रशसक नियुक्त किया गया है। इस आशय का आदेश कलेक्टर बेमेतरा द्वारा जारी कर दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारत के स्वतंत्रता संग्राम मे अपने प्राणों की आहुुति देने वाले शहीदों की स्मृति मे शनिवार 30 जनवरी को सवेरे 11.00 बजे शासकीय कार्यालयों मे सामुहिक मौन धारण किया जायेगा। प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा इस संबन्ध मे परिपत्र जारी किया गया है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : बेमेतरा जिला के विकासखण्ड के साजा के सोनपुरी निवासी श्री प्रशांत पटेल पिता श्री पवन पटेल की उम्र 36 वर्ष शैक्षणिक योग्यता बी.काॅम-एमएसडब्ल्यू के साथ राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान मैनेज हैदराबाद से एक वर्षीय देशी पाठ्यक्रम करने के बाद उनके द्वारा स्वयं की 15 एकड़ भूमि पर फसल चक्र की पद्धति को अपनाते हुए चना, धनिया, पपीता व जैविक कम्पोस्ट का प्रयोग करते हुए आत्मा योजनांतर्गत नियुक्त बी.टी.एम./ए.टी.एम. के मार्गदर्शन में उनके द्वारा अपने अनुभव को कृषको के बीच प्रचार-प्रसार करने हेतु कृषक द्वारा अपने खेत पर कृषक खेतपाठशाला का आयोजन कर 25 कृषक को प्रशिक्षित किया गया।
उनके द्वारा चना फसल के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जिसमें कृषको को रबी मे चना फसल का ड्रिप पद्धिति से उत्पादन कर कम बीज प्रति एकड़ 09 किग्रा. का उपयोग कर अधिक फसल उत्पादन किया जाने की तकनीक का प्रायोगिक विधि को बताया गया।
पिछले वर्ष 2018-19 में जिले के 100 कृषको का दल उनके क्षेत्र का भ्रमण किया था। जिससे कृषको को स्वयं के द्वारा तैयार किया गया वेस्ट डी कम्पोजर का उपयोग घुरूवा उपचार हेतु कर रहे है कि सलाह दिया गया। वर्तमान में शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाडी के अंतर्गत स्वयं के द्वारा घुरूवा उन्नयन कर ग्राम के कृषको को भी जानकारी दी जा रही है।
ताकि कृषको को रासायनिक खाद से मुक्त किया जा सके। श्री प्रशांत पटेल हमेशा कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी व कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिको के संपर्क में रहते है एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी जाने वाली जानकारीयों का अनुश्रवण कर उन्नत प्रगतिशील कृषक के रूप में कम लागत पर अधिक उत्पादन ले रहे है।
उनके यह प्रयास व लगनशीलता को देखते हुए एक्स्टेंशन रिफाम्र्स (आत्मा) योजनांतर्गत वर्ष 2020-21 के विकासखण्ड स्तरीय उन्नत कृषक पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र व 10 हजार रू. प्रदाय किया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं बेमेतरा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया की अध्यक्षता मे गुरुवार 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे होने वाली जिला स्तरीय 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक स्थगित कर दी गई है। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
प्रभारी मंत्री लेंगी बैठक
बेमेतरा : महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं बेमेतरा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया की अध्यक्षता मे गुरुवार 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे जिला स्तरीय 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
31 मार्च 2021 तक ले सकते हैं योजना का लाभ
बेमेतरा : छ.ग.शासन, परिवहन विभाग के अनुसार परिवहन विभाग द्वारा एकमुस्त निपटान योजना (One time settalment scheme) लागू की गई है।इस योजना के अंतर्गत मासिक एवं त्रैमासिक कर देय वाहनों में 31 मार्च 2013 तक वाहन के असंदत कर शास्ति एवं ब्याज की राशि में पूर्णतः छूट होगी।
01 अप्रेल 2013 से 31 दिसंबर 2018 तक असंदत कर, शास्ति एवं ब्याज की राशि में से केवल असंदत कर एवं अधिरोपित ब्याज ही देय होगा, अधिरोपित शास्ति की राशि में पूर्णतः छूट होगी। जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा टैक्स बकायादारों की सूची जारी का दी गई है।
बकायादार वाहन स्वामी जिला परिवहन कार्यालय बेमेतरा मे जाकर सूची देख सकते हैं। इस योजना के लाभ हेतु 31 मार्च 2021 तक निर्धारित की गई है।जिला परिवहन अधिकारी बेमतरा (छ.ग.) द्वारा टैक्स बकायादार वाहन स्वामियों से अनुरोध किया जाता है कि है एकमुश्त निपटान व्यवस्था के माध्यम से टैक्स अदा कर छुट का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : 72वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिले के बेसिक स्कूल मैदान पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय, विधानसभा बेमेतरा विधायक श्री आशीष कुमार छाबड़ा, बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनन्त तायल के द्वारा जिला स्तर पर 03 शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार व 7000 रुपये और विकासखण्ड स्तर पर शिक्षा दूत पुरस्कार 5000 रुपये जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी की उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया। सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को बहुत बहुत बधाई। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : छ.ग. राज्य पिछड़ वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू गुरुवार 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे बेमेतरा मे पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधियों चर्चा एवं भेंट करेंगे। तत्पश्चात श्री साहू अपरान्ह 2 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके उपरांत वे शाम 4 बजे प्रेसवार्ता लेंगे। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा, में 25 जनवरी 2021 को राज्य कृषि विकास परियोजना अंतर्गत, पशु आहार ‘‘साइलेज बनाने की विधि एवं उपयोगिता’’ विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्रीमति दुर्गेश पारस साहू, सरपंच ग्राम-पंचायत मोहगांव के उद्बोधन से हुआ।
इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा के अधिष्ठाता, डाॅ. डी. एस. ठाकुर, ने कृषकों को पशुधन का महत्व, पशु आहार, चारा की उपलब्धता एवं इसके परिक्षण के संबंध मे ं संबोधित किया।साथ ही श्री आर. एस. लांझियाना, सहायक प्राध्यापक ने ‘‘पशु आहार हेतु प्रचलित फसलों की खेती’’ डाॅ. ए. के. श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक ने ‘‘चारा उत्पादन हेतु कृषि यंत्रों का महत्व एव ं उपयोगिता’’ तथा डाॅ. के. एन. कोशले, सहायक प्राध्यापक, ने साइलेज बनाने की विधि एवं उपयोग विषय पर कृषको ं को वृहद जानकारी दिया गया। इस प्रशिक्षण में डाॅ र्वाइ. एस. ध्रव, डाॅ. एच. के. जांगड़े एवं श्री चन्द्रकांत शर्मा एवं मोहगाँव, भोजेपारा, मौहाभाठा तथा अतरझोला के 25 कृषकों ने भाग लिया। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : 72वंे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त जिला कार्यालय भवन (कलेक्टोरेट में) कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने ध्वाजारोहण किया।इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों को संवैधानिक दायित्वों के प्रति सजग होकर कार्य करने की अपील की।इस अवसर पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
कोरोना वारियर्स किये गये सम्मानित
बेमेतरा : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस जिला मुख्यालय बेमेतरा सहित पूरे जिले मे गरिमामय वातावरण मे मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास, धर्मस्व एवं पर्यटन विभाग श्री विकास उपाध्याय ने आज मुख्य समारोह स्थल स्थानीय बेसिक स्कूल ग्राउण्ड मे ध्वजारोहण कर सलामी ली।
उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम दिए संदेश का वाचन किया। उत्साह उमंग के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश मे उड़ाये।संसदीय सचिव श्री उपाध्याय ने शहीदों के परिजनों को शाॅल श्रीफल भेट कर सम्मानित किया। इस मौके पर कोरोना वायरस कोविड-19 के अंतर्गत कोरोना वारियर्स एवं उत्कृष्ट अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र वितरित किये।
कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम नही रख गया था। मुख्यमंत्रा सुपोषण अभियान के अन्तर्गत आकर्षक रंगोली सजाई गई थी। रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा ने सम्मान गार्ड का नेतृत्व किया।
समारोह मे विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, एएसपी विमल कुमार बैस, नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुंतला साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, नगर के गणमान्य नागरिक, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के जिला प्रतिनिधि सहित नगरवासी उपस्थित थे। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतेरा : भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के उपलक्ष्य में पूरे देश में 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी भारत 11 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है।भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मतदाता। 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद इस सार्वभौमिक अधिकार का निर्वहन करना सभी भारतीय का कर्तव्य है।
इन्हीं लोकतांत्रिक कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया, बेमेतरा में आज सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। इस दिवस का मुख्य विषय देश के मतदाताओं को सशक्त, सर्तक, सुरक्षित और जागरूक बनाना है।
इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के डाॅ. टीडी साहू, (सहायक प्राध्यापक) ने समस्त स्टाफ को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान करने की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में डाॅ. असित कुमार, डाॅ. यू.के. ध्रुव, श्री संजीव मलैया, डाॅ. प्रीती पैंकरा, डाॅ. भारती बघेल, श्रीमति प्रतिभा सिंग, श्री एस.आर. साहू, श्रीमति श्वेता अग्रवाल, श्रीमति रीना कुर्रे, श्री सी.एस. ठाकुर, श्री तुकेश्वर साहू एवं श्री प्रफुल्ल सोनी की उपस्थिति रही। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने जारी किया निर्देश
बेमेतरा : जिला बेमेतरा अन्तर्गत मिठाई खाद्य कारोबारकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार मिठाई खाद्य प्रतिष्ठानों मे बिक्री हेतु रखे मिठाई के पात्र/ट्रे/बर्तन में अनिवार्य रुप से best before date तथा date of manufacturing को प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें, साथ ही जिले के समस्त खाद्य कारोबारकर्ता खाद्य अनुज्ञप्ति/पंजीयन हेतु आॅनलाईन आवेदन वेबसाइट www.foscos.fssai.gov.in मे कर सकते हैं। जिससे की खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 का अनुपालन सुनिश्चित करें। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : 150 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों को आश्रय देने वाला ‘‘गिधवा‘‘ और ‘‘परसदा‘‘ गांव में छत्तीसगढ़ का पहला पक्षी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी तीन दिनों तक चलेगा।कार्यक्रम के पहले दिन गिधवा और परसदा के समस्त ग्रामवासी लोगों का स्वागत और अभिनन्दन करेंगे और इस दिन सुबह 06ः00 बजे से पिनटेल मैराथन का आयोजन किया जायेगा जो परसदा से गिधवा तक 7 किमी. की दूरी तय की गइ्र है।
जिसमें 12 से 18 वर्ष के बच्चे प्रतियोगिता मे भाग ले सकते हैं। इसके पश्चात सुबह 11 बजे से फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसका विषय गिधवा-परसदा, आद्रभूमि और उस पर निर्भर जीव है।सभी फोटोग्राफर्स को दोपहर 12 बजे तक प्रवेश देनी है। और वह अपने फोटोग्राफ्स मेल आई.डी. ([email protected]) के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
इसके पश्चात इसी दिन सुबह 11 बजे से चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विषय पंछी और हमारी लोक संस्कृति है। दूसरे दिन सुबह 6 से 8 बजे और शाम 3 से 6 बजे तक पक्षी विशेषज्ञों के द्वारा पक्षियों के दर्शन कराए जाएंगे दोपहर को विशेषज्ञों के द्वारा अलग विषयों जैसे वेटलैंड पक्षियों के प्रवास सांप और उसके व्यवहार के ऊपर व्यख्यान देंगे।
प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण और प्रमाण पत्र के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा। तीनों दिन शाम को सांस्कृतिक आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 700292971, 8234932032 मे संपर्क कर सकते हैं। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
नये मतदाताओं का बैज लगाकर सम्मान किया
बेमेतरा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में आज सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमें नये मतदाताओं को बैज लगाकर सम्मान किया गया एवं मतदाता फोटो परिचय पत्र (कलर वोटर आईडी कार्ड)का वितरण किया गया।कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव अनंत तायल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए के सिंघल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्गेश कुमार वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्याति सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि के रुप मे जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंघल ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्रात्मक देश भारतवर्ष है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए बिना डर-भय एवं प्रलोभन के हमंे मतदान अवश्य करना चाहिए। वोट देना हमारा मौलिक अधिकार है।
उन्होंने नये मतदाताओं का स्वागत करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य आम नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता लाना है। जिला एवं सत्र न्यायधीश ने मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।
कलेक्टर श्री तायल ने कहा कि नये मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड प्रदान किया जा रहा है, मैं उन्हें अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हँू। किसी व्यक्ति की नागरिकता तब पूरी होती है जब वहां के नागरिकों को वोट देने का अधिकार है। उन्होने कहा कि वर्तमान मे आॅनलाइन मतदाता परिचय पत्र का रजिस्टेªशन होता है जिससे की 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं को सुविधा होती है। आज बूथ लेवल आॅफिसर (बीएलओ) जिन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान अच्छा कार्य किया है उन्हें भी सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने नागरिको से अपील किया कि अपने मत का उपयोग जिम्मेदारी से करें।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने मतदाता दिवस के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी 2011 से शुरु हुआ था। और कहा कि विश्व मे भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र मे मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था।
इसके पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केन्द्र वाले क्षेत्रों मे हर साल उन मतदाताओं की पहचान की जाएगी। जिनकी उम्र 01 जनवरी को 18 साल हो चुकी होगी। अपर कलेक्टर श्री दीवान ने भी अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम के दौरान नये मतदाताओं को इपिक कार्ड देकर सम्मानित किया गया।
बी. एल. ओ. को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बावामोहतरा निवासी काष्ठ शिल्पकार मोहित विश्वकर्मा ने अशोकचक्र निर्मित स्मृति चिन्ह जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भंेट किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुनिल झा ने किया। संयुक्त कलेक्टर दुर्गेश कुमार वर्मा ने आभार प्रकट किया। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज सोमवार को सवेरे 11ः00 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर में विभिन्न विभागो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।
जिले के जनपद पंचायत, तहसील, नगरपालिका, नगरपंचायत सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों मे भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ ली गई। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
अधिकारियों-कर्मचारियों ने शपथ ली कि ‘‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’
’ इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, संयुक्त कलेक्टर ज्योति सिंह, श्रम अधिकारी एन.के. साहू., अधीक्षक रमेश निर्मलकर एवं कलेक्टोरेट के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में सवेरे 9ः00 बजे प्रदेश के संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। संसदीय सचिव ध्वजारोहण के पश्चात् प्रदेश के मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। जिले के कोरोना वारियर्स एवं उत्कृट अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया जायेगा। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज रविवार को नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम गिधवा परसदा का दौरा कर 31 जनवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव की तैयारी का जायजा लिया ।श्री तायल ने कहा कि जैवविविधता और पर्यावरण संरक्षण में पक्षियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
गिधवा जलाशय में 150 से अधिक पक्षियों का अनूठा संसार है। इनमे जलिय और थलिय दोनों ही प्रकार के पक्षी शामिल है। पक्षी महोत्सव 31 जनवरी से शुरू होकर 2 फरवरी तक चलेगा।जलाशय मे स्वदेशी के अलावा विदेशी मेहमान पक्षी का जमावड़ा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल भी उपस्थित थे। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : जिला परियेाजना कार्यालय बेमेतरा मे समावेशी शिक्षा के अंतर्गत कक्षा पहली से 8वी तक के शालाओं में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की समस्याओ तथा उनकी शिक्षा में आ रही बाधाओ को दूर कर संवेदनशील सृजनात्मक वातावरण निर्मित किये जाने हेतु एक दिवसीय ऑनलाइन (वर्चुअल) क्षमता निर्माण उन्मुखीकरण कार्यशाला (Orientation of principal Educationl Administrators Etc) का आयोजन आज शनिवार को दोपहर 12ः00 बजे से 02ः00 बजे तक किया गया। वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में प्रतिभागियो की भौतिक उपस्थिति संभव नही है जिस कारण गूगल मीट के माध्यम से कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया।
उक्त ऑनलाइन (वर्चुअल) क्षमता निर्माण उन्मुखीकरण कार्यशाला में जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी/विकासखण्ड स्रोत व्यक्ति, 40 सी.ए.सी. तथा 30 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक को मास्टर ट्रेनर श्रीमती रेणुका चौबे एवं श्रीमती रजनी देवांगन के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यक्रम में निम्नाकिंत विषय-वस्तु पर प्रशिक्षण दिया गया - समावेशी शिक्षा की गतिविधियां, चिन्हांकन चेक लिस्ट, दिव्यांग बच्चो से व्यवहार के तरीके, दिव्यांगता के प्रकार, नई शिक्षा नीति एवं समावेशी शिक्षा की अवधारणा, निःशक्तजन अधिकारी अधिनियम 2016, दिव्यांगजनो के जीवन को बेहतर बनाने की कवायद शामिल है। उक्त कार्यशाला में जिला मिशन समन्वयक श्री कमोद सिंह ठाकुर एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री कमलनारायण शर्मा शामिल थे। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : बेमेतरा जिले मे कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ कोरोना वैक्सीन के साथ लाडाई का आगाज शुरु हो गया है। 16 जनवरी से टीकाकरण का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत 3 केन्द्रों मे कुल 798 लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है। कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। अभी तक किसी भी व्यक्ति मे कोई गंभीर प्रतिकुल प्रभाव नही देखा गया है। कोरोना टीकाकरण के सत्र तक जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस के शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं निजी अस्पतालों से कई अधिकारी व डाॅक्टरों ने टीका लगवाया।21 फरवरी को जिला चिकित्सालय मे पलक हाॅस्पीटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. पवन घृतलहरे व उनके अस्पताल के सभी स्टाॅफ ने कोविड टीका लगवाया। डाॅ पवन ने कहा कि वे टीका लगाने के बाद गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा के लिए कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करायें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। कोरोना का टीका बिना डरे निर्धारित समय पर लगवाएं।सभी वैक्सीनेशन सेंटर मे आॅबजर्वेशन रुम भी बनाये गए हैं। टीका लगवाने के बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों की निगरानी मे आधे घण्टे तक टीकाकरण केन्द्र पर हितग्राहीयों को रखा जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी श्री सरद कोहाड़े ने बताय कि वैक्सीनेशन के बाद भी व्यक्ति को कोरोना के अनुरुप व्यवहारों जैसे मास्क पहनना, हाथ धोना एवं दो गज की दूरी का पालन करना जरुरी है।
इसके साथ ही अजीम प्रेमजी फाॅउन्शन से अब्दुल कलाम एवं उनके साथियों को भी टीकाकृत किया गया। चाईल्ड लाईन 1098 की सेन्टर कोआर्डिनेट दसोति सिंह एवं उनकी टीम ने काविड का टीका लगवाया उन्होने बताया कि उन्हे कोई तकलीफ नही हुई, भविष्य मे कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सभी व्यक्तियों को कोविड का टीका अवश्य लगवाना चाहिए। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति के कारण तारमिस्त्री परीक्षा जुलाई 2020 हेतु संभागीय अनुज्ञापन समिति राजनांदगांव को मात्र 02 आवेदन प्राप्त होने पर तारमिस्त्री परीक्षा 2020 को निरस्त कर दिया गया है।तारमिस्त्री परीक्षा 2020 के लिए प्राप्त आवेदनों को आगामी सत्र की परीक्षा मे शामिल करने का अनुमोदन किया गया है। इस आशय की जानकारी कार्यपालन अभियंता (वि.सु.) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक छ.ग. शासन संभाग-राजनांदगांव ने दी। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छ.ग. रायपुर के निर्दशानुसार प्रति वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। जिले मे 25 जनवरी 2020 को जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष बेमेतरा में दोपहर 01 बजे किया जावेगा। जिसमें मुख्य अतिथि बेमेतरा के जिला एवं सत्र न्यायधीश होंगे तथा अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे।समारोह मे नये मतदाताओं को इपिक कार्ड एवं बैज प्रदाय कर सम्मानित किया जायेगा, एवं निर्वाचन मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन बूथ लेबल आॅफिसर एवं एक प्राध्यापक नोडल आॅफिसर को पुरस्कृत किया जायेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा इस वर्ष के लिए सभी मतदाता बनें, सशक्त, सतर्क एवं जागरुक यह थीम निर्धारित किया गया है। आयोग द्वारा इस अवसर ई-इपिक भी लांच किया जायेगा। इलेक्ट्राॅनिक मतदाता फोटो पहचान पत्र एक पीडीएफ संस्करण है, जिसे प्रमाणिक और सुरक्षित क्यू आर कोड रीडर एप्लीकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। इसे मोबाईल या कम्प्यूटर से डाउनलोड किया जा सकता है। मतदाता इसे मोबाईल पर स्टोर कर सकता है।डिजीटल लाॅकर पर अपलोड कर सकता है या इसे यह नये मतदाताओं को जारी किये जा रहे पीवीसी इपिक के अतिरिक्त है। प्रिंट और सेल्फ लेमिनेट भी कर सकता है। इस कार्यक्रम को दो चरणों मे विभाजित किया गया है। जिसमें 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक नये मतदाता इ-इपिक डाउनलोड कर सकते हैं जिन्होने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पंजीकरण के समय अपना यूनिक मोबाईल नम्बर दिया है। दूसरे चरण मे 01 फरवरी 2021 से एसे मतदाता ई-इपिक डाउनलोड कर सकते है जिनके मोबाईल नम्बर पूर्व से निर्वाचन नामावली मे दर्ज है। शेष मतदाता जिनके मोबाईल नम्बर निर्वाचक नामावली में दर्ज नही है, उनको ई-केवाईसी करना होगा। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार प्रति वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखो को पत्र जारी कर इसका आयोजन करने का निर्देश दिये है।ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा शासकीय कार्यालयो में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सवेरे 11ः00 बजे अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाये जाने के संबंध में एक परिपत्र जारी किया गया है। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSलगभग 7.50 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया भूमिपूजनबेमेतरा : प्रदेश के कृषि पशुधन विकास, मछली पालन, जलसंसाधन एवं आयकट मंत्री श्री रविन्द्र चौबे कल साजा विकासखण्ड के ग्राम कातलबोड़ मे आयोजित मातर महोत्सव एवं मण्डाई मेला मे शामिल हुए, और लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होने सड़क निर्माण एवं पेयजल टंकी का भूमिपूजन किया। ग्राम-निनवा से सेमरिया तक 7 किमी. लंबाई तक सड़क निर्माण लागत राशि 3 करोड़ 86 लाख, गाम-खैरझिटी से बरगा सड़क निर्माण भूमिपूजन लागत राशि 3 करोड़ 60 लाख, कातलबोड़ मे किसान भवन का भूमिपूजन लागत 10 लाख रु., पेयजल टंकी निर्माण भूमिपूजन लागत 12 लाख 5 हजार , सीसी रोड का लोकार्पण 34 लाख रु. शामिल है। कृषि मंत्री श्री चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार सही मायने मे किसानों, समाज के कमजोर वर्गों मजदूरों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है।सरकार ने अपने वायदे के अनुरुप प्राथमिकता से सर्वप्रथम किसानों की कर्जमाफी, बिजली बिल हाॅफ, 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मुल्य पर धान खरीदी का वादा निभाया। कार्यक्रम मे जनपद पंचायत अध्यक्ष साजा श्री दिनेश वर्मा, उपध्यक्ष श्रीमती सीमा चंद्राकर के अलावा सर्वश्री-बंशी पटेल, संतोष वर्मा, ओमप्रकश वर्मा, भुनेश्वर चंद्रकार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित थे।