-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पिछले कुछ दिनों से ऐसे मामले बहुत आ रहे हैं, जिसमें लॉकडाउन की अवधि में अंतर्राज्यीय और अंतर्जिला परिवहन के लिए काफी लोग ऑनलाइन ई पास के लिए आवेदन कर रहे हैं। ऐसे मामलों में कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर यह जरूरी है कि लोग अनावश्यक रूप से अन्य राज्य अथवा जिलों में ना जाएं। केवल अत्यंत आवश्यक अथवा इमरजेंसी की स्थिति में ही ई-पास के लिए आवेदन करें। इमरजेंसी की स्थिति जैसे मेडिकल सुविधा, मृत्यु इत्यादि के मामले में ही ई-पास के जरिए अंतर्राज्यीय अथवा अंतर्जिला परिवहन के लिए अनुमति दी जाएगी।
अतः बेवजह परेशान ना हों और ई-पास के लिए अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनका मोबाईल नम्बर 9406017077, 7000730811 है, उनके सहायता के लिए सहा. अधीक्षक भू-अभिलेख बेमेतरा श्री राधाकिशन 7745977600 इनको ई-पास, अंतर्जिला तथा अंतर्राज्यीय आवागमन की अनुमति, जिलाधीश ने कहा है कि अत्यावश्यक काम होने पर आवेदक ऑनलाइन आवेदन करें उन्हें इस आधार पर ई-पास जरूर जारी किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले के अनुविभाग मुख्यालय नवागढ़ स्थित आईटीआई छात्रावास को कोविड-19 अस्पताल के रुप मे चिन्हांकित किया गया है। अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान ने आज नये भवन का अवलोकन किया।इस अवसर पर तहसीलदार रेणुका रात्रे, नगर पालिका अधिकारी श्री बी एल बर्मन और लोक निर्माण विभाग के श्री देवांगन उपस्थित थे। कोविड-19 हॉस्पिटल में जेनरेटर, आर.ओ लगाने व स्लोगन लिखवाये जाने हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा: होम आइसोलेशन में रह रहें मरीज कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान सही जानकारी दें। होम आइसोलेशन में कोविड पॉजिटिव मरीजों की प्रॉपर मॉनिटरिंग कांटेक्ट ट्रेसिंग बेहद महत्वपूर्ण कार्य है। यह सबसे प्रथम स्टेज होता है जब किसी को भी पॉजिटिव मरीज से दूरभाष के माध्यम से प्रथम बार संपर्क किया जाता है। इस दौरान मरीजों द्वारा सही-सही जानकारी देना बहुत आवश्यक है। इसी के आधार पर मरीजों को दवाइयां एवं इनकी मॉनिटरिंग होम आइसोलेशन के दौरान की जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस के शर्मा ने लोगो को समझाईश देते हुए कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग में पॉजिटिव व्यक्ति का नाम, उम्र, संपर्क नंबर, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, पूर्ण पता, वार्ड, जिला, व्यवसाय, सर्दी, खासी, बुखार, सिर दर्द या अन्य कोविड-19 के लक्षण, यदि महिला है तो क्या वह गर्भवती है, इसका विवरण।
कोविड सैंपल के प्रकार जैसे एंटीजन, आरटीपीसीआर, ट्रूनाॅट, सैंपल एवं इसका तिथि, परिणाम आने की तिथि, अन्य गंभीर बीमारी जैसे बीपी, शुगर, गर्भवती, कैंसर, लकवा, टीबी, सिकलिंग, हृदय रोग इत्यादि के बारे में जानकारी एकत्र की जाती है। परिवार में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों की संख्या, परिवार में 10 वर्ष के उम्र वाले व्यक्तियों की संख्या, परिवार में गर्भवती महिला की संख्या, यात्रा का विवरण, क्या विगत 15 दिनों में कहीं यात्रा किया गया है, यदि किया गया है तो उसका संपूर्ण विवरण। एक ही घर या परिवार में रहने वाले व्यक्तियों का विवरण, घर में बाहर से आने वाले व्यक्तियों का विवरण की जानकारी कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान ली जा रही है। पाॅजिटीव मरीजों द्वारा सही जानकारी देने पर होम आइसोलेशन की काउंसलिंग के दौरान मरीजों को घर पर ही देखरेख में मदद मिलती है। होम आइसोलेशन के गंभीर मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भी पहुंचाया जाता है। काउंसलिंग के दौरान सही सही जानकारी देने की सलाह भी दी जाती है। कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान मरीज घर पर है या अस्पताल में इसकी भी जानकारी ली जाती है, इसके लिए जो भी कर्मचारी तैनात है, जो पॉजिटिव की सूची प्राप्त होते ही कांटेक्ट ट्रेसिंग का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं, इस दौरान पॉजिटिव व्यक्ति से सही जानकारी मिलने पर उनका उपचार होम आइसोलेशन के दौरान सही तरीके से किया जा सकता है। इसलिए सैंपल देते वक्त अपना सही मोबाइल नंबर देना अति आवश्यक है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कोरोना महामारी की वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के.गोयल द्वारा इस सम्बन्ध में जारी आदेश में उल्लेखित है कि मंडल द्वारा जारी असाइनमेंट के आधार पर विद्यार्थियों को अंक प्रदाय किये जायेंगे। यदि किसी छात्र ने असाइनमेंट नहीं किये हैं या असाइनमेंट में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त नहीं किये हैं, तो ऐसी स्थिति में उसे न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्रदाय किये जायेंगे। यदि कोई विद्यार्थी प्राप्तांकों से असंतुष्ट रहता है तो कोरोना महामारी नियंत्रित होने के पश्चात् उसे श्रेणी सुधार हेतु परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 03 मई 2021 से 24 मई 2021 तक आयोजित होने वाली कक्षा 12वीं की परीक्षाएं स्थगित की जाती है। कोरोना महामारी की परिस्थिति में सुधार के पश्चात् नई समय सारिणी जारी की जायेगी। -
बेमेतरा 09 अपै्रल 2021-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज एक आदेश जारी कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30, 34 सहपठित एपिडेमिक एक्ट 1987 यथासंशोधित 2020 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बेमेतरा जिले के अन्तर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र को 10 अप्रैल 2021 शाम 06ः00 बजे से 19 अप्रैल 2021 तक कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। 10 अप्रैल 2021 को दुकानें 02ः00 बजे के स्थान पर शाम 06ः00 बजे बन्द होंगे।
-
बेमेतरा 09 अप्रैल 2021-उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर ईलाज उपलब्ध कराने वाले जिला बेमेतरा में विकासखंड बेरला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरबीजा को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस-नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। कंेद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की विशेषज्ञों की टीम द्वारा कोविड संक्रमण के कारण आॅनलाईन माध्यम से विगत फरवरी माह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरबीजा में उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान विशेषज्ञों की टीम द्वारा ओ.पी.डी., आई.पी.डी., लैब, प्रसव कक्ष, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और जनरल एडमिन व्यवस्था का मूल्यांकन किया गया। कोरोना महामारी के संकट काल में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरबीजा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण-पत्र हासिल करने वाला जिले में प्रथम संस्था है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरबीजा को विगत पांच वर्षों से कायाकल्प में भी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
कलेक्टर बेमेतरा श्री शिव अनंत तायल ने समर्पित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पताल के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को बधाई दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस. के. शर्मा ने भरोसा जताया कि ये अस्पताल आगे भी अपनी उत्कृष्टता बरकरार रखते हुए मरीजों की सेवा करेंगे। उन्होने इस उपलब्धि के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरबीजा के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्री खिया सिंह पटेल, हरजीत सिंह वर्मा, नर्सिंग स्टाफ अनु वर्मा, हेमा साहू, हेमलता साहू, गेंदी वर्मा एवं जे.एस.ए. अखिलेश एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी। -
बेमेतरा 09 अप्रैल 2021-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज शाम को एक आदेश जारी कर छ.ग.शासन से प्राप्त निर्देशानुसार लाॅकडाउन के दौरान अन्तर्राज्यीय आवागमन हेतु बेमेतरा जिले से अन्य जिले मे आवागमन से संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ई-पास जारी किये जाने हेतु आदेशित किया है। शासन से ई-पास जारी किये जाने हेतु युसर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होने तक मैनुअल पास जारी किया जायेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021 हेतु निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षण करने हेतु जारी कार्यक्रम आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
वर्तमान में कोविड-19 कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश के कुछ जिलो में लाॅकडाॅउन की स्थिति निर्मित है, जिससे निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित किये जाने में कठिनाईयां होगी। जिसे देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत के उप निर्वाचन हेतु जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम स्थगित किया गया है। जिले में 06 सरपंच एवं 21 पंच के लिए निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 09 अप्रैल 2021 को किया जाना था। आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम पृथक से जारी किया जावेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मेडिकल दुकानों को अपने निर्धारित समय मे खुलने की अनुमति होगी
बेमेतरा : छ.ग. शासन एवं भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) नियंत्रण के संबंध में इस कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के अनुक्रम में जिला बेमेतरा में सार्वजनिक आवागमन एवं अन्य गतिविधियों पर कड़े प्रतिबंध अधिरोपित किया जाना आवश्यक हो गया है।
दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30, 34 सहपठित ऐपिडेमिक एक्ट 1987 यथा संशोधित 2020 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिला अंतर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र को 10 अप्रैल 2021 शाम 06ः00 बजे से 19 अप्रैल 2021 प्रातः 06ः00 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है। उपरोक्त दर्शित अवधि में बेमेतरा जिले की सभी सीमाएॅ पूर्णतः सील रहेगी। उपरोक्त अवधि में केवल मेडिकल दुकानों को अपने निर्धारित समय में खुलने की अनुमति होगी। मेडिकल दुकान संचालक मरीजों के लिए दवाओं की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगे। इस अवधि में रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टीशनर के दवाखाने भी संचालित रहेंगी। पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा केवल शासकीय वाहनों/शासकीय कार्य में प्रयुक्त वाहन, ए.टी.एम. कैश वैन, अस्पताल/मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित निजी वाहन/एम्बुलेंस, एल.पी.जी. परिवहन कार्य में प्रयुक्त वाहन, विधिमान्य ई-पास धारित करने वाले वाहन, एडमिट कार्ड/काॅल लेटर दिखाने पर परीक्षार्थी/उनके अभिभावक, परिचय पत्र दिखाने पर मीडियाकर्मी/प्रेस वाहन/न्यूज पेपर हाॅकर, दुग्ध वाहन तथा छत्तीसगढ़ में नहीं रूकते हुये एक राज्य से सीधे अन्य राज्य जाने वाले वाहनों को पी.ओ.एल. प्रदाय किया जावेगा। अन्य सभी वाहनों हेतु पी.ओ.एल. प्रदान करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। दुग्ध पार्लर व दुग्ध वितरण तथा न्यूज पेपर हाॅकर द्वारा समाचार पत्रों के वितरण की समयावधि प्रातः 06ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक एवं संध्या 05ः00 बजे से संध्या 06ः30 बजे तक होगी। साथ ही यह स्पष्ट किया जाता है कि दुग्ध व्यवसाय हेतु कोई भी दुकान/पार्लर नहीं खोले जायेंगे। केवल दुकान/पार्लर के सामने फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं मास्क संबंधी निर्देशों का पालन करते हुये उपरोक्त समयावधि में केवल दुग्ध विक्रय की अनुमति होगी। पैट शाॅप/एक्वेरियम को केवल पशुओं को पशुचारा देने हेतु प्रातः 06ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक एवं संध्या 05ः00 बजे से संध्या 06ः30 बजे तक शाॅप खोलने की अनुमति होगी। एल.पी.जी. गैस सिलेन्डर की एजेंसियाॅ केवल टेलीफोनिक या आॅनलाईन आर्डर लेंगे तथा ग्राहकों को होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध रहेंगी।
औद्योगिक संस्थाओं में कैम्पस के भीतर मजदूरों को रखकर अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने पर उद्योगों के संचालन व निर्माण कार्यो की अनुमति होगी। इस अवधि में जिले में संचालित समस्त शराब दुकानें बंद रहेंगी। सभी धार्मिक/सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल आम जनता के लिए पूर्णतः बंद रहेंगी। इस अवधि में बेमेतरा जिला अंतर्गत सभी केन्द्रीय/शासकीय/सार्वजनिक/अर्द्धसार्वजनिक एवं निजी कार्यालय तथा बैंकों का संचालन बंद रहेंगा, तथापि टेलिकाॅम सर्विसंेस का संचालन व रख रखाव से जुड़े कार्यालय, खाद्य सामाग्री के थोक परिवहन, धान कस्टम मिलिंग हेतु परिवहन एवं शासन से अनुमति प्राप्त समस्त परीक्षाओं को छोड़कर अन्य समस्त शैक्षणिक गतिविधियाॅ बंद रहेंगी, परंतु अस्पतालों, ए.टी.एम. का संचालन पूर्ववत होता रहेंगा। इस अवधि में सम्पूर्ण जिले में सभा, जुलूस, सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक आयोजन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी। कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु जिले में समस्त कार्य यथा, कान्टेंक्ट ट्रेसिंग, एक्टीव सर्विलांस, होम आईसोलेशन, दवा वितरण आदि के कार्य पूर्ववत चलते रहेगे तथा इस कार्य में संलग्न कर्मचारियों की उपस्थिति पूर्व अनुसार अनिवार्य होगी। कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों के लिए परिवहन की व्यवस्था हेतु संलग्न वाहन पूर्ववत संचालित रहेंगे। अपरिहार्य परिस्थिति में बेमेतरा जिले से अन्यत्र आने-जाने वाले व्यक्तियों को ई-पास के माध्यम से पूर्ववत अनुमति लिया जाना अनिवार्य होगा। तथापि प्रतियोगी/अन्य परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी को उनके एडमिट कार्ड/रेलवे, ऐरोप्लेन टिकिट, संचालन एवं रख-रखाव कार्य अथवा हास्पीटल कोविड-19 ड्यूटी के संबंध में संलग्न कर्मचारियों/चिकित्सकों को सक्षम अधिकारी नियोक्ता द्वारा जारी आई.डी. कार्ड ई-पास के रूप में मान्य होगा। कोविड-19 टीकाकरण हेतु पंजीयन, कोविड-19 जांच हेतु मेडिकल दस्तावेज या आधार कार्ड, मेडिकल दस्तावेज विधिमान्य परिचय पत्र दिखाने पर कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र, अस्पताल/पैथोलाजी लैंब में आने-जाने की अनुमति होगी, परंतु अनावश्यक भ्रमण पूर्णतः प्रतिबंधित होगा।आपात स्थिति में यात्रा के दौरान चार पहिया वाहनों में ड्रायवर सहित 03 सवारी, आॅटो में ड्रायवर सहित 03 सवारी व दो पहिया वाहन में 02 सवारी को यात्रा की अनुमति होगी। रेलवे स्टेशन/एयर पोर्ट, बस स्टैंण्ड, हास्पीटल आवागमन हेतु आॅटो, टैक्सी परिचालन की अनुमति रहेंगी परंतु अन्य परियोजनों हेतु यह प्रतिबंधित रहेंगा। निर्देशों का उल्लंघन होने पर 15 दिवस हेतु वाहन जप्त करते हुये चालानी व अन्य विधिक कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
मीडियाकर्मीयों द्वारा यथा संभव वर्क फ्राम होम द्वारा कार्य सम्पादित करेंगे। अत्यावश्यक कार्य होने पर बाहर निकलने पर अपना आई.डी. कार्ड साथ रखेंगे तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क संबंधी कोरोना प्रोटोकाॅल का सख्त पालन सुनिश्चित करेंगे।
यह आदेश कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, जिला पंचायत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, तहसील, थाना व पुलिस चैंकी पर लागू नहीं होगा। इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े संस्थानों, विद्युत, पेयजल आपूर्ति, नगर पालिका सेवायें, जिसमें सफाई, सिवरेज एवं कचरे का डिस्पोजल शामिल है तथा अग्नि शमन सेवाओं के संचालन हेतु संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों के उनके कार्यस्थल में आवागमन की अनुमति होगी किन्तु इस अवधि में आम जनता का उपरोक्त कार्यालयों में प्रवेश चिकित्सालय को छोड़कर प्रतिबंधित रहेगा। इसके अतिरिक्त राज्य शासन के विशेष आदेश द्वारा अनुमति प्राप्त किसी सेवा के संचालन की अनुमति होगी। उपरोक्त बिन्दुओं को छोड़कर जिले में समस्त गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी। इस आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति/प्रतिष्ठान पर भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 तथा अन्य सुसंगत विधि अनुसार कड़ी कार्यवाही की जावेगी।
यह आदेश समयावधि में लागू किया जाना आवश्यक है वर्तमान परिस्थितियों में प्रभावित होने वाले व्यक्तियों को सम्यक रूप से सूचना समय में तामील संभव नहीं होने के कारण यह आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किया जाता है। आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जावे। किसी भी प्रकार की संशय की स्थिति में जिला मजिस्ट्रेट बेमेतरा द्वारा जारी निर्देश अंतिम व सर्व संबंधितों को मान्य होगा। यह आदेश 10 अप्रैल 2021 से शाम 06ः00 बजे से 19 अप्रैल 2021 के प्रातः 06.00 बजे तक प्रभावशील होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज एक आदेश जारी कर कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग के अलावा जिले के सभी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी लगे हैं, यह एक अपात स्थिति है, जिसमे सभी की सक्रिय भूमिका आवश्यक है।अतः जिले के समस्त डाॅक्टर्स, नर्सेस, स्वास्थ्य अधिकरी एवं अन्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं उनके अधिनस्त को यह निर्देश दिये है कि वे कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम हेतु सौंपे गये कार्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं तत्परता से संपादित करें तथा इस दौरान मुख्यालय में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहे, ताकि उन्हे आवश्यकतानुसार कोरोना वायरस की आपातकालीन परिस्थिति मे कार्य हेतु नियुक्त किया जा सके। अनुपस्थिति की दशा मे संबंधित अधिकारी/कर्मचारी पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में एक्टिव सर्विलेंस दलों के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर पहुंच कर कोरोना के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों से कोरोना वैक्सीनेशन करवाने और कोरोना के लक्षण लगने पर तत्काल कोरोना टेस्ट कराने की अपील की जा रही है।
कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने बताया कि कंटेनमेंट जोन के अलावा पूरे क्षेत्र में एक्टिव सर्विलेंस दलों के माध्यम से घर-घर जाकर कोरोना के संबंध में समझाईश दी जा रही है। सभी कंटेनमेंट जोन के बाहर कैम्प लगाकर उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों काकोरोना टेस्ट किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को हराने कोरोना गाइडलाईन के नियमों का पालन करते हुए घर पर सुरक्षित रहे हैं। घर पर परिवार के बड़े बुजुर्गों की सेवा व ध्यान रखें। किसी भी प्रकार के बीमारी का लक्षण लगने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराकर दवाइयां लें। वहीं परिवार में 45 साल से अधिक उम्र के सदस्य होने पर स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन लगवाएं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बी.डी. पटेल ने बताया कि जिले मे 1079 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा कोरोना का सर्वेक्षण किया जा रहा है। साथ ही साथ कोरोना से बचाव और नियंत्रण के लिए कोरोना अनुरूप व्यवहारों का पालन करने, जैसे मास्क पहने,सामाजिक दूरी बनाए रखें, सैनिटाइजर का उपयोग करने का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिले के शहरी इलाके बेमेतरा, नगर पंचायत थानखम्हरिया, साजा, परपोड़ी, देवकर, बेरला, नवागढ़ एवं मारो में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लोगों को सर्दी-खांसी सहित किसी भी तरह के लक्षण नजर आने पर मेडिकल से दवाइयां नहीं लेते हुए जांच कराने की समझाइश दी जा रही है।
समय पर जांच व इलाज से ही कोरोना को हराने में सफलता मिल सकती है। चिकित्सकों का मानना है कि कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों को सकारात्मक सोच के माध्यम से डर के माहौल से बाहर निकाला जा सकता है। ऐसे लोग जो पूर्व में किसी तरह के बीपी, शुगर, किडनी, टीबी, एड्स जैसे बीमारी से जुझ रहे हैं उनको सतर्क रहने की जरुरत है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहकर ही कोरोना संकट से उबर सकते हैं। संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर के साथ ही दो गज की दूरी और टीका भी जरुरी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले मे बढ़ते कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु कान्टेक्ट ट्रेसिंग जरुरी है जिसके सुचारु संचालन एवं निगरानी हेतु तीन वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल/सहा. नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह को नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बिद्याधर पटेल एवं कृषि विभाग के उप संचालक श्री महादेव मानकर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर ने कान्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य की सतत् निगरानी एवं रिपोर्टिग करने के निर्देश दिए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 17 वीं कड़ी का प्रसारण 11 अप्रैल रविवार को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार नया बजट, नए लक्ष्य विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : काॅर्डियोलाॅजी एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट मेडिकल कालेज रायपुर के विभागाध्यक्ष-डॉ स्मित श्रीवास्तव, अनुसार कोविड 19 की वैक्सीन इस बीमारी से होने वाली मृत्यु को रोकने में शत प्रतिशत प्रभावी है। इसे लगाने के बाद यदि व्यक्ति को संक्रमण होता है तो भी वह गंभीर प्रकार का नही होगा। उन्होने कहा कि .उच्च जोखिम वाले समूह यानि 45 वर्ष से अधिक आयु की आबादी का टीकाकरण करने से मृत्यु दर में बहुत कमी हो जाएगी, क्योंकि वर्तमान में, यह समूह लगभग 90 प्रतिशत रोगियों का निर्माण करता है जो इस बीमारी से मृत्यु के शिकार हैं। इसलिए इन आयु वर्ग के लोगों को अवश्य टीका लगाना चाहिए।
डाॅ श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व में कोविड संक्रमण वाले लोगों को ठीक होने के 8-12 सप्ताह के बाद टीका लगवाना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति ने कोविड -19 संक्रमण के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी प्राप्त की है, उसे टीका लेने से पहले 8-12 सप्ताह तक इंतजार करना चाहिए। उच्च रक्तचाप, मधुमेह, गुर्दे की विफलता और हृदय रोग ,जो बाईपास, पोस्ट-एंजियोग्राफी और डायलिसिस से गुजर चुके हैं, के रोगियों में वैक्सीन सुरक्षित है। ’ब्लड थिनर जैसे वॉर्फरिन या नए एंटी-कोअगुलेशन एजेंट्स’ के मरीजों को इंजेक्शन साइट पर सूजन का एक छोटा जोखिम होता है। जो रोगी इन नए एजेंटों पर हैं वे अपनी सुबह की खुराक को छोड़ सकते हैं, टीका ले सकते हैं और अगली नियमित खुराक जारी रख सकते हैं।स्ट्रोक, पार्किंसंस डिजीज, डिमेंशिया जैसी न्यूरोलॉजिकल जटिलताओं वाले मरीजों को वैक्सीन लेना चाहिए क्योंकि यह उनके लिए सुरक्षित है। किसी भी प्रकार के इम्युनोसप्रेसेन्ट (यानी अंग प्रत्यारोपण से गुजरने वाले मरीज) मरीज सुरक्षित रूप से वैक्सीन ले सकते हैं। हालांकि, प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया पूरी नहीं हो सकती है। नामांकन करने से पहले अपने चिकित्सक से जाँच करानी चाहिए। उन्होने कहा कि यह टीका नपुंसकता का कारण नही बनता है और न हीे किसी वैक्सीन से किसी व्यक्ति का डीएनए बदल सकता है। यह वैज्ञानिक तथ्य नही है।
कैंसर वाले और कीमोथेरेपी से गुजरने वाले मरीजों को अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए और कीमोथेरेपी चक्रों के बीच टीकाकरण के लिए एक उपयुक्त समय की तलाश करनी चाहिए। आदर्श रूप से, रोगी को टीके लेने के लिए कम से कम 4 सप्ताह बाद कीमोथेरेपी का इंतजार करना चाहिए। टीकाकरण के बाद बुखार, शरीर में दर्द, चक्कर आना, सिरदर्द सामान्य लक्षण हैं। यदि आवश्यक हो तो पैरासिटामोल को टीकाकरण के बाद लिया जा सकता है, और अधिकांश लक्षणों को अच्छी तरह से नियंत्रित किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : यूनीसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डाॅ श्रीधर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड वैक्सीनेशन जरूर कराना चाहिए क्योंकि इससे बीमारी के विरूद्ध सुरक्षा मिल जाएगी। लेकिन यदि वैक्सीनेटेड व्यक्ति को कोरोना संक्रमण होता भी है तो स्थिति उतनी गंभीर नही होगी और अस्पताल मे भर्ती होने की जरूरत नही होगी। उन्होने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद व्यक्ति को कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना, मास्क लगाना, भीड़ से बचना और हाथों की नियमित साबुन पानी से सफाई करना अनिवार्य है।
डाॅ श्रीधर ने कहा कि वैक्सीनेटेड व्यक्ति को यदि कोरोना संक्रमण हुआ तो लक्षण नहीं भी होगा लेकिन वे बीमारी के कैरियर हो सकते हंै और दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं। अतः सभी को मास्क लगाना, भीड़ से बचना आवष्यक है। सभी के समन्वित प्रयासों से ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
टीकाकरण के प्रति लोगों मे देखा जा रहा है उत्साह
बेमेतरा : जिला बेमेतरा जिले मे 05 अप्रैल 2021 तक 63749 लोगों को कोविड टीकाकरण किया गया है। हेल्थ केयर वर्कर (एचसीउब्ल्यू) और फ्रंट लाईन वर्कर (एफएलडब्ल्यू) को प्रथम डोज 8206 व दूसरा डोज 6781 लगाया जा चुका है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस के शर्मा ने बताया कि 45 से 59 वर्ष आयु समुह के लोगों को प्रथम डोज 22827 एवं 60 वर्ष से उपर प्रथम डोज 24850 लगाया जा चुका है। कोरोना टीका का दूसरा डोज 45 से 59 वर्ष आयु समुह के लोगों को 166 एवं 60 वर्ष से उपर के आयु समूह के लोगों की संख्या 919 है।
डाॅ. शर्मा ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे न जायें, दो गज की दूरी मास्क है जरुरी नियम का पालन करें। समय-समय पर साबून से हाथ धोते रहें, सनेटाईसर का उपयोग करें। ताकि कोरोना का संक्रमण एवं फैलाव को रोका जा सके। डाॅ. शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें और अधिक एहतियात बरतने की जरुरत है। लोग यह न समझें कि कोरोना टीका लगने के बाद हम सुरक्षित हैं बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : वैश्विक महामारी के इस दौर में युवाओं को समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए आगे आना चाहिए। राज्य में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए आम जनता विशेषकर युवा, स्वयं सेवी स्ंास्थाएं और शासन मिलकर काम करेंगे तो इस पर नियंत्रण कर सकते हैं। युवाओं को स्वयं जागरूक रहना है कोरोना से बचने के लिए और अपने परिवार को ,मित्रों को भी इसके तरीके बताना है।
सभी को कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क लगाना,भीड़ वाली जगहों में नही जाना,साबुन पानी या सेनेटाइजर से हाथ धोना आदि बार- बार बताना होगा। साथ ही युवाओं को अपने माता पिता और दूसरे बुजुर्गों केा वैक्सीन का महत्व भी बताना होगा तथा वैक्सीन से जुड़ी भ्रांतियों को लेकर भी सही जानकारी देनी होगी और अपुष्ट जानकारी साझा करने से बचना चाहिए। सही जानकारी राज्य शासन, स्वास्थ्य विभाग या भारत सरकार की अधिकृत वेबसाइट, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) आदि की वेबसाइट से लेकर ही सोशल मीडिया में साझा करना चाहिए।
आम लोगों मंेे यह प्रचारित करना होगा कि वैक्सीन लगाने के बाद भी मास्क लगाना और दूसरी सावधानियां जरूरी हैं क्योंकि वैक्सीन की दोनो डोज लगने के बाद भी 70-80 प्रतिशत सुरक्षा ही मिलती है। नए निर्देश के बाद वैक्सीन की पहली डोज के 4से 8 सप्ताह के बाद दूसरी ड्रोज लगाई जा रही है दूसरी डोज के 15 दिन बाद शरीर में एंटीबाडी बनती है, यही एंटीबाडी शरीर को सुरक्षा देती है, तब तक और उसके बाद भी संक्रमण से बचने के लिए कोविड अनुकूल व्यवहार करना जरूरी है, यह प्रचारित किया जाना होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के हेतु जिले के समस्त नगरीय निकायों को कंटेनमंेट जोन घोषित किया गया है, ऐसी स्थिति मे राजस्व न्यायालय मे पक्षकारों एवं उनके अधिवक्ता, प्रकरणों में नियत सुनवाई तिथि को उपस्थित हो रहे हैं। जिसके कारण राजस्व न्यायालय मे बड़ी संख्या मे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के पक्षकारों के इकट्ठे होने से पुनः कोरोना संक्रमण की संभावना बढ़ रही है।कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु राजस्व न्यायालय में सुनवाई हेतु माह अपै्रल-2021 में नियत समस्त राजस्व प्रकरणांें को स्थगित रखा जाकर आगामी माहों मे सुनवाई हेतु तिथि नियत की जावे। इस आशय का आदेश कलेक्टर बेमेतरा द्वारा जारी कर दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में कोविड संक्रमण एक बार फिर दूसरी लहर के रुप मे अपना पैर पसार रहा है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए पहले की तरह ही जिला प्रशासन ने कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के नेतृत्व में गंभीरता से काम शुरू कर दिया है। इस बार प्रशासन का मुख्य टारगेट कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाकर प्राथमिक स्तर पर ही मरीजों की पहचान कर उन्हंे ईलाज उपलब्ध कराना और 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण कराना है।
कोविड वैक्सीनेशन पर फोकस-श्री तायल ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाने की गति बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने आने वाले एक सप्ताह के लिए ग्राम वार, ग्राम पंचायतवार 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की पहचान कर टीकाकरण का दिन एवं स्थान निर्धारित करते हुए पूरा रोस्टर बनाने के निर्देश दिए। चिन्हांकित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को निर्धारित दिनवार टीकाकरण सेंटर में ले जाकर कोविड का टीका लगवाया जाएगा। ग्राम पंचायतवार इसके लिए ग्राम सचिव, सरंपचो, मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित संबंधित गांव के शिक्षकों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वैक्सीनेशन सेंटरों पर व्यवस्थाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ-साथ प्रभारी के रूप में पटवारी भी काम पर लगाए जाएंगे। गांव-गांव में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को उनके स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति के हिसाब से दिन निर्धारित कर कोविड वैक्सीनेशन के लिए टोकन दिया जाएगा। टीकाकरण के एक दिन पहले गांव-गांव में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराई जाएगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों मे मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सक्रिया महिला समूहों की सदस्यों और शिक्षकों को अधिक से अधिक लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को अपने-अपने क्षेत्र में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे इन्फ्लूएंजा लाइक लक्षणों वाले लोगों की पहचान कर उनका कोरोना टेस्ट अनिवार्यतः करने के निर्देश दिए। श्री तायल ने संक्रमित पाए गए लोगों के सम्पर्क में आए दूसरे लोगों की 12 घंटे के भीतर पहचान कर उनका अनिवार्यतः कोविड टेस्ट कराने के लिए भी कहा। सम्पर्क में आए लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर स्थिति के अनुसार उन्हें कोविड अस्पताल या होम आईसोलेशन में रहकर कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए ईलाज कराने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर पालिका परिषद बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत सब्जी बाजार के लिए स्थल निर्धारित किया है। जारी आदेश मे कहा गया है कि भद्रकाली परिसर के सामने मे स्थित नवीन मार्केट के समस्त सब्जी, फल, मुर्रा, पसरा व्यापारियों को मंगलवार 06 अप्रैल 2021 से अपना व्यवसाय अस्थाई रुप से प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर प्रातः 06ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक संचालित करेंगे। मार्केट संचालित होने वाले स्थान-शिव मंदिर के पास पिकरी मे कवर्धा/नवागढ़ रोड से आने वाले सभी व्यवसायी अपनी दुकान लगायेंगे। कृषि उपज मण्डी बेमेतरा मे माता भद्रकाली मंदिर परिसर नवीन मार्केट के व्यवसायी बेमेतरा शहर से आने वाले सभी व्यवसायी अपनी दुकान लगायेंगे।
मोहभट्ठा बस्ती मे मोहभट्ठा रोड से आने वाले सभी व्यवसायी अपनी दुकान लगायेंगे। बी.टी.आई मैदान कोबिया मे रायपुर/बेरला रोड से आने वाले सभी व्यवसायी अपनी दुकान लगायेंगे। शीतला मंदिर सिंघौरी मे सिंघौरी/दुर्ग रोड से आने वाले सभी व्यवसायी अपनी दुकान लगायेंगे। आगामी आदेश तक बेमेतरा के नवीन मार्केट मे दुकाने नही लगाई जायेगी। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा, तहसीलदार एवं सीएमओ बेमेतरा को इस संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा उक्त आदेश का पालन नही किया जाता है तो उसके विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी। दुकानदार स्वयं मास्क लगावें तथा ग्राहको को भी मास्क लगाकर ही समान देवे बिना मास्क के व्यवसाय करने पर 500 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना संक्रमण के निरंतर वृद्धि को देखते हुए कोराना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव के लिए संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गुरुदयाल सिंह बन्जारे ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि स्वयं, परिवार एवं समाज की सुरक्षा के लिए सभी 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति एवं पात्र नागरिक यथाशीघ्र कोविड का टीका अवश्य लगवाएं।
उन्होंने कहा कि टीका लगवाने से डरने की कतई आवश्यकता नहीं है, टीका पूरी तरह सुरक्षित है। श्री बन्जारे ने कहा कि टीका लगवाने के बाद भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की स्वच्छता जैसे निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर के चलते संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इसे रोकने के लिये सरकार लगातार लोगों से टीकाकरण की अपील कर रही है। संसदीय सचिव श्री बन्जारे ने लोगों से अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक आगे आएं और कोरोना का टीका लगवाएं। कोरोनो वायरस से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : बेमेतरा जिले मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना-वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य शासन से प्राप्त लक्ष्य 46.98 लाख मानव दिवस के विरुद्ध कुल 52.96 लाख मानव दिवस का रोजगार दिलाया गया है, जो कि लक्ष्य का 112.7 प्रतिशत उपलब्धि रहा तथा 1.14 लाख जॉबकार्डधारी परिवारों को रोजगार मिला। वर्ष 2020-21 में कोरोना संक्रमण के चलते अधिकांश जगह मंदी और श्रमिकों को रोजगार की कमी देखी गई। बेमेतरा जिला भी इससे अछूता कैसे रह सकता था। किन्तु इस दौरान में कोविड की गाइडलाइन और दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जिले में कोविड-19 के चलते शासन की योजनाओं जैसे महात्मा गांधी नरेगा योजना में अधिक से अधिक जॉबकार्डधारी श्रमिक परिवारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। जिले की छवि राज्य स्तर पर उठाया गया है। जिले में 1.14 लाख जॉबकार्डधारी परिवारों को कोविड-19 जैसी महामारी के समय में भी कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन मे एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव के कुशल निर्देशन में एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए गए प्रयास ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक एवं महात्मा गांधी नरेगा के कार्यालय व फील्ड स्तर के अमले द्वारा किए गए अथक परिश्रम एवं प्रयासों से चलते रोजगार के अधिकाधिक अवसर प्रदान किए गए।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में मिट्टी मूलक कार्य जिसमें नया तालाब निर्माण के 316 कार्य, निजी डबरी निर्माण के 216 कार्य, भूमि सुधार/मेड़ बंधान कार्य के 2793 कार्य, तालाब गहरीकरण के 452 कार्य, सिंचाई/कच्ची नाली निर्माण के 567 कार्य की स्वीकृति दी गई। इसी प्रकार सोकपीठ/रिचार्ज पीठ के 135 कार्य, नर्सरी के 09 कार्य, जलाशय, नहर मरम्मत व जीर्णोद्धार के 11 कार्य, नवीन ग्राम पंचायत भवन के 42 कार्य, आंगनबाड़ी भवन निर्माण के 17 कार्य, सामुदायिक पशु आश्रय (गौठान) के 176 कार्य, धान संग्रहण केंद्र (चबूतरा) निर्माण के 467 कार्य, वर्मी टैंक 3982 कार्य, सामुदायिक शौचालय के 300 एवं अन्य कार्यो की भी स्वीकृति दी गई। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 52.90 लाख मानव दिवस अर्जित किया गया जिसमें से 47.09 प्रतिशत महिलाओं को रोजगार दिया गया। जो कि योजनापर्यंत से जिले का अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि रही। इसी प्रकार प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन कार्य के व्यय का 65 प्रतिशत भाग शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें लक्ष्य के विरुद्ध 90.27 प्रतिशत उपलब्धि हुई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा उचित मूल्य की दुकानों एवं हॉकरों द्वारा अप्रैल माह में उपभोक्ताओं को वितरण के लिए केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रचलित राशनकार्डांे एवं हॉकरों के लिए माह अप्रैल 2021 मे बेमेतरा जिले के लिए कुल 96 किलो लीटर केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है। अप्रैल 2021 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित सभी प्राथमिकता, अंत्योदय एवं अन्नपूर्णा राशनकार्डों को केरोसिन की पात्रता होगी।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों के राशनकार्ड धारियों को अधिकतम 2 लीटर मिट्टी तेल, ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों में अधिकतम 3 लीटर तथा गैर अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों को अधिकतम 2 लीटर केरोसिन की पात्रता होगी। केरोसिन वितरण करने वाले हॉकर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित उचित मूल्य के दुकान के समक्ष खड़े होकर राशनकार्ड धारियों को केरोसिन वितरण करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा: कोरोना संक्रमण के मामले पूरी दुनिया सहित भारत में फिर बढ़ रहे हैं। इस समय सभी को सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक हो गया है। डाॅक्टरों, विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनीसेफ के साथ राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा लोगों से बार-बार अपील किया जा रहा है कि कोरोना के हल्के लक्षण दिखने पर भी तुरंत कोरोना जांच कराना चाहिए। जल्दी जांच और दवाइयां समय पर मिलने से रिकवरी तेजी से होताी है। संक्रमण से बचने के लिए अभी सार्वजनिक स्थलों में मास्क पहनना, दूसरों से दो गज की सुरक्षित दूरी रखना, भीड़ से बचना और हाथों की साबुन पानी से सफाई करना जरूरी है। राज्य शासन द्वारा एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को कोविड 19 वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके लिए विभाग द्वारा प्रदेश में वैक्सीनेशन केन्द्रों और वैक्सीनेटरों की संख्या बढ़ाए जाएगी।
विभाग ने सभी पात्र लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग ने वर्तमान में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45 साल से अधिक के ऐसे व्यक्तियों जिन्हे अन्य कोई गंभीर बीमारी जैसे किडनी रोग, डायबिटीज, कैंसर, सांस की तकलीफ और हृदय की बीमारी है, उन्हे खास ध्यान रखने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों से अपील की है कि मास्क लगाएं, लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखें तथा अपने हाथों की बार-बार सफाई करते रहे। अगर कोई भी कोरोना के लक्षण दिखते हैं या नए लक्षण जैसे अचानक कमजोरी आना या थकान लगना तो तुरंत कोरोना की जांच कराएं। कोरोना जांच कराना अपने लिए जरूरी तो है ही अपने परिवार या अन्य लोगों के लिए भी जरूरी है। अगर जांच में देरी हो रही है इसका मतलब है कि जांच में देरी से फैलाव की संभावना बढ़ जाएगी और इससे अपने परिवार के साथ साथ अन्य लोग भी संक्रमित हो सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस के शर्मा ने कहा कि बार बार सभी लोगों से अपील किया जा रहा है कि बुजुर्ग और ऐसे व्यक्ति जिन्हे किसी भी प्रकार की अन्य कोई बीमारी है उन्हे विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। उन्होने कहा कि युवा एवं बच्चों को बुजुर्गों से दूरी रखनी चाहिए क्योंकि वे स्वयं यदि संक्रमित होंगे तो बिना लक्षण वाले हो सकते हैं और प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने के कारण ठीक भी हो जाते हैं लेकिन बुजुर्ग उनसे आसानी से संक्रमित हो सकते हैं। उन्होने कहा कि टी. बी., सांस की बीमारी, अधिक रक्त चाप, डायबिटीज, कैंसर आदि गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों के परिजनों को भी उनका ध्यान रखना चाहिए और हल्के लक्षण दिखने पर भी तुरंत कोरोना जांच कराना चाहिए। सीएमएचओ ने बताया कि पिछले कुछ समय में नागरिक लापरवाह हुए है, जिसमें मास्क ना लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना शामिल है। इस तरह मरीजों में अपने आप को छुपाने की प्रवृत्ति भी बढ़ी है। कई बार जांच देर से कराने या देरी से हॉस्पिटल पहुंचने के कारण गंभीर अवस्था में मरीजों को बचाया जाना संभव नहीं हो पाता बचाव हमेशा इलाज से बेहतर होता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : शासन के निर्देशानुसार 01 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके लिए अब डाॅक्टर के सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता नही होगी। 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो को पहले की तरह वैक्सीन लगती रहेगी। कलेक्टर ने जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं कि जिले में 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र हितग्राहियों से टीका लगवाने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। कोरोना से बचाव के लिए सभी पात्र लोगों को कोविड टीके का दोनो खुराक नियत समय पर लगवाना चाहिए।01 जनवरी 1977 से पहले पैदा हुए सभी लोग लगवा सकते हैं कोविड टीका-स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि एक जनवरी 2022 को जो लोग 45 वर्ष के हो जाएंगे या इससे अधिक उम्र के सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं। जिले के सीएमएचओ डाॅ. एस के शर्मा ने बताया कि एक जनवरी 1977 से पहले पैदा हुए कोई भी व्यक्ति या 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोग कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। वैक्सीन के विपरीत प्रभाव नगण्य हैं और इससे कोरोना संक्रमण से सुरक्षा मिलेगी। लेकिन वैैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करना आवश्यक है। कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराक के बीच का समय अंतराल वर्तमान 4-6 सप्ताह से बढ़ाकर 4-8 सप्ताह कर दिया गया है। यदि वैक्सीन 6-8 सप्ताह में लिया जाता है तो सुरक्षा अधिक होगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टीके के पहली खुराक लगवाने के छठवें से आठवें सप्ताह तक दूसरी खुराक अवश्य लगवाने की अपील की गई है।




























.jpeg)
.jpeg)



.jpg)

.jpg)