-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
9 फरवरी तक कर सकते है आवेदन
बेमेतरा : जिले के बेरोजगार युवक/युवतियों को उद्यमिता का गुर सिखाकर उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करने 2 दिवसीय औद्योगिक अभिप्रेरणा शिविर 50 प्रतिभागियों हेतु तथा 2 सप्ताह का उद्यमिता अवेयरनेस कार्यक्रम 25 हितग्राहियों हेतु फरवरी के तृतीय सप्ताह से आयोजित किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा बीपीएल कार्ड के साथ आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कक्ष क्रमांक 83, संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर, बेमेतरा में 09 फरवरी तक जमा कर सकते हैं। कार्यक्रम में शामिल होने हेतु 50/-फीस निर्धारित है। अनुसूचित जाति/ जनजाति/ महिला/ दिव्यांग/बीपीएल कार्डधारी हेतु कार्यक्रम निःशुल्क है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को कृषि कार्य हेतु सामयिक सलाह दी है गेहूं फसल में दूसरी सिंचाई बुवाई के लगभग 40-50 दिन बाद करना चाहिये। इस समय नाइट्रोजन की तीसरी मात्रा की टॉप ड्रेसिंग करना चाहिये।इसके पश्चात् लगभग हर बीस दिन के अंतराल पर सिंचाई करना चाहिए। पत्ती में भूरे रंग की धब्बे अंगमारी (ब्लाइट) दिखाई देने पर ताम्रयुक्त फफूंदनाशक दवा का 3 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।
रबी मक्का की बुवाई का समय आ गया हैं अतः किसान भाई इसकी बुवाई हेतु तैयारी करें। चना फसल में पहली सिंचाई बुवाई के 40 से 45 दिन बाद करना चाहिए। सरसों की फसल में माहूँ कीट के शिशु और वयस्क दोनों ही हानिकारक अवस्थाएँ है।
इस कीट के अधिक प्रकोप होने पर नियंत्रण के लियें इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. का 250 मिली लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से घोल बनाकर 10 से 15 दिन के अंतराल पर आवश्यकतानुसार दो से तीन बार छिड़काव करें। रबी सूरजमुखी की बुवाई का समय आ गया हैं अतः किसान भाई इसकी बुवाई हेतु तैयारी करें।
सब्जियों और फल की फसलों में कद्दूवर्गीय सब्जियों की अगेती फसल के लिए बैग में पौध तैयार करें। केला एवं पपीता के पौध में सप्ताह में एक बार पानी अवश्य दे एवं फूल आने की स्थिति में केला पौध में सहारा देवें। आम में बौर आना प्रारम्भ हो रहा है, अतः 50 प्रतिशत बौर आने पर आम में 15 दिन के अंतराल में सिंचाई करें।
लगातार पानी देने से बौर पत्तियों में परिवर्तित हो जाता हैं। इसी तरह से अनार, फालसा, आंवला व बेर के फलों में कीट नियंत्रण हेतु आवश्यक कीटनाशक दवा का छिडकाव करने की सलाह किसानों को दी गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ में कोरोना वैैैक्सीनेशन शुरू हो गया है। पहले चरण में 2 लाख 67 हजार हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगाया जाना हैै। लेकिन चिकित्सक अभी भी वही सावधानी बरतने को कह रहे हैं जैसे मास्क लगाना, सुरक्षित दूरी बनाए रखना, भीड़ में जाने से बचना।
मेडिकल काॅलेज हाॅस्पीटल (मेकाहारा) के विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ ओ पी सुंदरानी का मानना है कि कोरोना संक्रमण पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। अभी भी कोविड के केस आ रहे हैं और मृत्यु भी हो रही है। इसलिए सभी को चाहे उन्हे कोरोना वैैैक्सीन लगा हो या नही,मास्क सही तरह से पहनना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होने कहा कि सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर एंटीबाडी का सुरक्षात्मक स्तर इम्यूनिटी विकसित होती है। इसीलिए वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना आवश्यक होगा जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा उचित मूल्य की दुकानों एवं हॉकरों द्वारा फरवरी माह में उपभोक्ताओं को वितरण के लिए केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है।छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रचलित राशनकार्डांे एवं हॉकरों के लिए बेमेतरा जिला हेतु माह फरवरी 2021 के लिए कुल 108 किलो लीटर केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है।
फरवरी 2021 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित सभी प्राथमिकता, अंत्योदय एवं अन्नपूर्णा राशनकार्डों को केरोसिन की पात्रता होगी।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों को अधिकतम 2 लीटर मिट्टी तेल, ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों में अधिकतम 3 लीटर तथा गैर अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों को अधिकतम 2 लीटर केरोसिन की पात्रता होगी। केरोसिन वितरण करने वाले हॉकर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित उचित मूल्य के दुकान के समक्ष खड़े होकर राशनकार्डधारियों को केरोसिन वितरण करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राज्य शासन द्वारा बेमेतरा जिले के एक सिंचाई परियोजना के निर्माण एवं जीर्णोद्धार राशि स्वीकृत की है। जल संसाधन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा जारी आदेशानुसार बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला की तांदुला परियोजना अंतर्गत खर्रा वितरक नहर के माईनरों का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य के लिए 25 करोड़ 15 लाख 17 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। योजना के पूरा होने से 4478 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज बुधवार को एक आदेश जारी कर परीक्षा को ध्यान मे रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगाया है।वर्तमान में शैक्षणिक तौर पर दसवीं-बारहवीं बोर्ड के सत्र प्रारंभ करने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये है इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आगामी माह में होने वाले है अतः विद्यार्थियों की पढ़ाई, वृद्ध/निःशक्त व्यक्तियों को कोलाहल से होने वाली असुविधा तथा बेमेतरा जिले में लोक शांति को ध्यान में रखते हुए कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा-4 एवं 5 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए मैं शिव अंनत तायल, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, बेमेतरा एतद् द्वारा बेमेतरा जिला के राजस्व सीमा के अंतर्गत बिना लिखित पूर्व अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर आगामी आदेश पर्यन्त प्रतिबंधित करता हूं।
परन्तु विशिष्ट परिस्थितियों में विद्यार्थियो की पढ़ाई, वद्ध निःशक्त आदि को होने वाले व्यवधान एवं क्लेश को ध्यान में रखते हुए आम सभा, जुलुस तथा स्थानीय धार्मिक आयोजनों के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रो के लिए सीमित मात्रा में दी जा सकेगी परन्तु यह अनुमति किसी भी परिस्थिति में रात्रि 10-00 से सुबह 06-00 बजे के लिए नहीं होगी।
उक्त अधिनियम के अंतर्गत निम्नलिखित अधिकारियों को प्राधिकृत किया जाता हैः-बेमेतरा अनुविभागीय दण्डाधिकारी, बेमेतरा, साजा-थानखम्हरिया अनुविभागीय दण्डाधिकारी, साजा, बेरला अनुविभागीय दण्डाधिकारी, बेरला, नवागढ़ अनुविभागीय दण्डाधिकारी, नवागढ़, उपरोक्त आशय की अनुमति किसी चिकित्सालय/नर्सिंग होम/शासकीय कार्यालय/न्यायालय/शैक्षणिक संस्थान/छात्रावास/बैंक से 200 मीटर की दूरी के भीतर नहीं दिया जा सकेगा।
निर्देशों का उल्लंघन कर तथा प्रतिबंधित अवधि व बगैर पूर्व अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्रो के ऊपर वैधानिक कार्यवाही कर ध्वनि विस्तारक यंत्र अधिग्रहित किया जा सकेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज बुधवार को एक आदेश जारी कर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के 100 मीटर की परिधि में विभिन्न विभाग यथा-खाद्य शाखा, आदिवासी विकास विभाग, कृषि विभाग, आबकारी विभाग, खनिज विभाग आदि संचालित है जहां दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं महिलाओं का आवागमन रहता है।
संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में जुलूस, धरना एवं प्रदर्शन होने से दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा शासकीय कार्य प्रभावित होता है।अतएव संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के 100 मीटर की परिधि के आसपास शंाति, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखना आवश्यक है, ताकि शासकीय कार्य सुगमता से सम्पन्न कराया जा सके। अतः यह आवश्यक है कि उपरोक्त क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश प्रसारित कर जुलूस, धरना, सभा एवं प्रदर्शन आदि के आयोजन को रोका जावे।
यह संवेदनशील क्षेत्र है जिसके आसपास लोक शांति बनाए रखने हेतु जुलूस, धरना, आमसभा एवं प्रदर्शन को रोका जाना आवश्यक है। उपरोक्त के आधार पर मुझे यह समाधन हो गया है कि लोक शांति बनाए रखने के लिए उपरोक्त क्षेत्रों में जुलूस, धरना, आमसभा व प्रदर्शन हेतु प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक है।
पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इस आदेश से प्रभावित होने वाले व्याक्तियों को सूचना की तामीली एवं सूने जाने हेतु पर्याप्त समय न होने के कारण एकपक्षीय रूप से यह आदेश पारित किया जा रहा है।
मैं शिव अनंत तायल, जिला दंडाधिकारी बेमेतरा धारा 144 दं.प्र.स. में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बेमेतरा नगर स्थित संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के 100 मीटर की परिधि में जुलूस, धरना, आमसभा, प्रदर्शन पर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करता हूं।
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी/सुरक्षाकर्मी को छोड़कर कोई भी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के समूह द्वारा भले ही वे अनुज्ञप्तिधारी हो, किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ, अस्त्र-शस्त्र, धार-धार घातक हथियार आदि लेकर नहीं चलेगा। धार्मिक परम्परा अनुसार रखे जाने वाले कृपाण आदि पर यह कंडिका प्रभावशील नहीं होगी।
विभिन्न सभाओं, रैली, जुलूस, आदि करने के पूर्व संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी/कार्यपालिक दण्डााधिकारी से अनुमति लिया जाना आवश्यक होगा। आवेदन पत्र में सभाओं, रैली, जुलूस आदि के स्थान, दिनांक एवं समय का उल्लेख करते हुए पूर्ण विवरण दिया जाना आवश्यक होगा।
सभा, रैली, जुलूस आदि में लाउड स्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि के लिए उपयोग किये जाने के पूर्व संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी/कार्यपालिक दण्डाधिकारी से अनुमति लिया जाना अनिवार्य होगा। कार्यालय परिसर के 100 मीटर के भीतर 05 से अधिक व्यक्ति एकसाथ प्रवेश नहीं करेंगें।
यह आदेश सभी प्रकार के दलों, संगठनों, संघो तथा आम जनता पर लागू होगा तथा जारी तिथि से 02 माह तक प्रभावशील रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 188, भा.द.वि. के अंतर्गत अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले मे इस बार 97 प्रतिशत किसानों ने धान उपार्जन किया
बेमेतरा : जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर 05 लाख 87 हजार 608 मिट्रिक टन धान की रिकार्ड खरीदी की गई। वहीं पिछले वर्ष की तुलना में 11 हजार 965 अधिक किसानों ने धान बेचे है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का समुचित इंतजाम किया गया था।
प्रत्येक केन्द्रों में नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई थी। जिनके द्वारा प्रतिदिन माॅनीटरिंग कार्य किया जा रहा था। खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में इस खरीफ सीजन में पंजीकृत 130180 किसानों से 587608 मिट्रिक टन धान का रिकार्ड उपार्जन किया गया। जबकि गतवर्ष समर्थन मूल्य पर 111069 किसानों से 526315 मिट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया था।
इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में 61293 मिट्रिक टन अधिक धान की खरीदी की गई। कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ राज्य में समृद्ध हो रही खेती-किसानी के लिए यह एक सुखद भविष्य का संकेत है।राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों के चलते धान की खेती के पंजीयन का रकबा और पंजीकृत किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है। राज्य में खेती-किसानी को एक सम्बल मिला। कृषि छोड़ चुके लोग फिर कृषि कार्य की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में किसानों को अब तक 1015 करोड़ 11 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु जिले में 128799 हेक्टेयर के धान के रकबे का पंजीयन किया गया था।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के नोडल अधिकारी श्री आर के वारे ने बताया कि जिले के 18 बैंक शाखाओं के जरिए किसानों के खाते में आॅनलाइन भुगतान की व्यवस्था की गई है। किसान अपनी सुविधानुसार राशि आहरण कर रहे है।जिला सहकारी बैंक की जिले में 18 शाखाएं-बेमेतरा जिले में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 18 शाखाएं संचालित है जिसके जरिए किसानों को धान उपार्जन की राशि उनके बैंक खाते में अंतरित कर दी गई है। इन शाखाओं में बेमेतरा, जेवरा, बालसमुंद, दाढ़ी, साजा, देवकर, बेरला, देवरबीजा, परपोड़ी, नवागढ़, नांदघाट, संबलपुर, मारो, ठेलका, थानखम्हरिया, भिंभौरी, खण्डसरा एवं केंहका (चेचानमेटा) शामिल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा लोगों में उद्यमिता के संबंध में जागरूकता प्रदान करने हेतु सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम संस्थान, रायपुर तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बेमेतरा द्वारा 2 सप्ताह का उद्यमिता अवेयरनेस कार्यक्रम जिला कौशल एवं प्रशिक्षण संस्थान, बेमेतरा में फरवरी माह के द्वितीय सप्ताह से आयोजित किया जायेगा।
महाप्रबंधक ने बताया कि शासन द्वारा फूड पार्क, नवीन औद्योगिक नीति, वनांचल पैकेज जैसे विभिन्न योजनाएं संचालित है, जिनकी जानकारी युवाओं को प्रदान करने तथा उन्हें उद्यमिता हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिससे जिले के युवा रोजगार मांगने वाले की जगह रोजगार प्रदाता की भूमिका निभा सकें।
जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं, जिसके बारे में युवा कार्यक्रम में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए 25 प्रतिभागियों को शामिल किया जाना है।इसमें शामिल होने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कक्ष क्रमांक 83 कलेक्ट्रेट परिसर, बेमेतरा व जिला कौशल एवं प्रशिक्षण केन्द्र, बेमेतरा में 50/-राशि जमा कर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।
अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/महिला/दिव्यांग हेतु प्रशिक्षण निःशुल्क है। प्रतिभागियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजनांतर्गत तैयार स्थायी प्रतीक्षा सूची (पीडब्ल्यूएल) में विभिन्न कारणो से अपात्र पाये गये परिवारो को योजनांतर्गत लाभान्वित किया जाना संभव नही है।ऐसे सभी परिवारो के नाम को स्थायी प्रतीक्षा सूची (पीडब्ल्यूएल) से विलोपित हेतु ग्राम सभा से अनुमोदन कर सूची इस कार्यायल को प्राप्त हुआ है।
दावा आपत्ति के लिए पात्र/अपात्र परिवारो के विस्तृत सूची कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़ के सूचना पटल पर चस्पा की गई है,इसके अतिरिक्त जिला के वेबसाईट ूूूण्ठमउमजंतंण्हवअण्पद पर भी अवलोकन किया जा सकता है।
प्रकाशित सूची में दर्शित परिवार के संबंध में किसी भी उम्मीदवार या किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो 06 फरवरी 2021 समय 05.00 बजे तक साक्ष्य के साथ कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़ में प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नही किया जावेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री ने की घोषणा-गिधवा-परसदा क्षेत्र मे पक्षी जागरुकता एवं प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जायेगाप्रवासी पक्षियों के संरक्षण जिम्मेदारी छ.ग.राज्य जैवविविधता बोर्ड को
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज बेमेतरा जिले के गिधवा-परसदा पक्षी महोत्सव के समापन कार्यक्रम मे शामिल हुए। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा हमर चिरई-हमर चिन्हारी के अन्तर्गत तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव का आयोजन किया गया था।ग्राम नगधा मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 158 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया और हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया।मुख्यमंत्री ने दो महत्वपूर्ण घोषणा की इनमे गिधवा एवं परसदा ग्रामों के आस-पास जिन क्षेत्रों मे प्रवासी पक्षी आते हैं उसके संरक्षण की योजना बनाकर छ.ग. राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा कार्य किया जावेगा।
साथ ही क्षेत्र मे एक पक्षी जागरुकता एवं प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जायेगा, जहां राज्य के प्रवासी एवं स्थानीय पक्षियों की जैवविविधता संबंधी जानकारी एवं प्रशिक्षण जन सामान्य को दी जायेगी।दूसरी घोषणा राज्य के समस्त ऐसे वेटलैण्ड जिसमे प्रवासी पक्षी आते हैं एवं जैवविविधता के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है उनके संरक्षण एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी छ.ग.राज्य जैवविविधता बोर्ड को दी जावेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने की विशिष्ट अतिथि के रुप मे संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे, विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा उपस्थित थे।इस मौके पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, पीसीसीएफ पीवी नरसिंह राव, राज्य जैवविविधता बोर्ड के सदस्य सचिव श्री अरुण पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर बेमेतरा शिव अनन्त तायल मुख्य वनसंरक्षक दुर्ग वृत्त शालिनी रैना डी एफ ओ धम्मशील गनवीर एस पी दिव्यांग कुमार पटेल सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि गिधवा-परसदा के तालाब मे सात समुन्दर एवं हिमालय पार कर 150 प्रजाति के पक्षी आते हैं। हमर चिरई-हमर चिन्हारी के अन्तर्गत पक्षी महोत्सव के आयोजन के लिए मैं वन विभाग सहित जिला प्रशासन एवं गांव वालों को बधाई देता हूं। इसके आयोजन से देश भर से पर्यटक आयेंगे।
इससे रोजगार के अवसर भी मिलेंगे, गिधवा-परसदा की देश दुनिया मे ख्याति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने तीनों गांवों के युवाओं एवं सरपंचों की सराहना करते हुए कहा कि वे पक्षियों के सुरक्षा के प्रति विशेष ध्यान दे रहे हैं। वसुधैव कुटुम्बकम यानि पुरी धरती (दुनिया) ही परिवार है। की भावना को लेकर पक्षी एक स्थान से दुसरे स्थान की ओर उड़ान भरते हैं, पक्षियों मे एकता है, हमसे बेहतर चिरई है। उसी प्रकार मानव जाति को भी मिलजुल कर रहना चाहिए।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस साल 92 लाख मीट्रीक टन धान का उपार्जन किया गया है जो एक रिकार्ड है। प्रदेश मे धान खरीदी केन्द्र 1900 से बढ़ाकर 2300 कर दिया गया है। उन्होने कहा कि 20 साल का रिकार्ड इस साल धान खरीदी मे टूटा है।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अन्तर्गत 31 मार्च 2021 के पहले चैंथी किश्त की राशि किसानों के खाते मे जमा होगी। प्रदेश सरकार हर परिस्थिति मे किसानों के साथ खड़ी है। उन्होने यह भी बताया कि किसानों को 17 हजार 322 करोड़ रु. धान उपार्जन का भुगतान किया गया। प्रदेश मे किसान खुशहाल है।
वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि पक्षियों के संरंक्षण एवं संवर्धन के लिए गिधवा-परसदा मे तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमे देश-विदेश के 150 प्रजाति के पक्षी का बसेरा है। विभिन्न राज्यों से पक्षी विशेषज्ञ भी इसमे शामिल हुए।
वनमंत्री ने पक्षी महोत्सव के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा 36 मे से 24 वायदा को पूरा कर लिया गया है। संसदीय सचिव श्री बन्जारे के अपने क्षेत्र मे पक्षी महोत्सव के आयोजन के लिए आये हुए अतिथियों एवं नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन किया।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि वन विभाग द्वारा प्रकृति की संरक्षण की दिशा मे कार्य किये जा रहे हैं। उन्होने यह भी बताया कि माह अक्टूबर से फरवरी तक प्रदेश के जिन-जिन स्थानों मे प्रवासी पक्षियों का डेरा रहता है। उन स्थानों को चिन्हांकित किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 02 फरवरी को नगधा-परसदा पर प्रवास के दौरान कुल 158 करोड़ 43 लाख रु. के विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।लोकार्पण के 16 कार्य लागत राशि 124 करोड़ 81 लाख 39 हजार, भूमिपूजन के कुल 37 कार्य लागत राशि 33 करोड़ 61 लाख 77 हजार रुपये शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने की विशिष्ट अतिथि के रुप मे संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक गुरुदयाल सिंह बन्जारे उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जिन कार्यों का लोकार्पण किया। इनमे प्रमुख रुप से जलसंसाधन विभाग के तहत नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सकरी फेस-2 मुख्य नहर एवं शाख नहरों का रिमाडलिंग लाईनिंग एवं पक्के कार्यो का जिर्णाेद्धार लागत राशि 15 करोड़ 98 लाख रु., साजा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत नर्बदा व्यपवर्तन योजना के मुख्य नहर एवं लघु नहरों के रिमाडलिंग, लाईनिंग एवं पक्के कार्यों का निर्माण लागत राशि 15 करोड़ 97 लाख रु., कर्रा व्यपवर्तन योजना के अन्तर्गत शीर्ष कार्य एवं मुख्य नहर रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य लागत राशि 11 करोड़ 93 लाख रु., लोकनिर्माण विभाग-वि.स. नवागढ़ के अन्तर्गत जिला बेमेतरा के चाका पेण्ड्रा मुख्य मार्ग गाड़मोर रनबोड़ प्रतापपुर मार्ग उन्नयन कार्य लंबाई 24 किमी. लागत राशि 60 करोड़ 74 लाख रु., विकासखण्ड नवागढ़ के ठेंगाभाट एवं नगधा मे हाईस्कूल भवन प्रत्येक भवन के लिए 73 लाख 73 हजार रु., बेमेतरा शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट (अंग्रजी माध्यम स्कूल) अहाता निर्माण के साथ ग्राउण्ड लेवलिंग कार्य लागत राशि 83 लाख 33 हजार रु., खण्डसरा मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन लागत राशि 02 करोड़ 43 लाख रु., अक्षय विकास अभिकरण (क्रेडा) जिला बेमेतरा के विभिन्न ग्रामों मे पेयजल हेतु 56 सोलर ड्यूल पम्प की स्थापना कार्य लागत राशि 08 करोड़ 28 लाख रु., जिले मे सौरसुजला योजना अन्तर्गत सिंचाई हेतु कृषकों के यहां 175 सोलर पम्प का स्थापना कार्य लागत राशि 5 करोड़ 79 लाख रु., जिला बेमेतरा के विभिन्न ग्रामों मे 09 सोलर पाॅवर प्लांट के माध्यम से स्ट्रीट लाईट का स्थापना कार्य लागत राशि एक करोड़ 21 लाख रु. शामिल है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत बहरबोड़, अंधियारखोर एस मे नवीन पंचायत भवन निर्माण, सेमरिया मे धान खरीदी केन्द्र मे चबुतरा निर्माण, मोढ़े मे आंगनबाड़ी भवन निर्माण केन्द्र क्रमांक-01 लागत राशि 43 लाख 2 हजार रुपये शामिल है।
मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किये गये प्रमुख कार्यों मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-सिंघौरी रजकुड़ी मोहलाई डंगनिया लागत राशि 503 लाख 24 हजार रु., नेवरा अकोली से कुसमी खुडमुड़ी रोड लागत राशि 284 लाख 4 हजार रु., मुख्य मार्ग सिलघट से ढाबा लागत राशि 314 लाख 54 हजार रु., मुख्य मार्ग टेमरी से खम्हरिया लागत राशि 243 लाख 53 हजार रु., भाठासोरही कुम्हीगुड़ा बचेड़ी से खपरी लागत राशि 541 लाख 25 हजार रु., गाड़ामोर सिंगारडीह से बोहरडीह रोड 335 लाख 8 हजार रु. शामिल है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा-शासकीय शिवलाल राठी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में लघु निर्माण के अन्तर्गत 5 कक्ष, 2 प्रयोगशाला कक्ष एवं 5 शौचालय कक्ष का निर्माण कार्य लागत राशि 58 लाख 41 हजार रु., शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेण्डरी स्कूल देवकर में बाउण्ड्रीवाल, ग्राउण्ड लेवलिंग एवं प्रवेश द्वार का कार्य लागत राशि 59 लाख 8 हजार रु., उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन देवकर निर्माण कार्य लागत राशि 99 लाख 34 हजार शामिल हैं।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग- ग्राम चिचोली, गाड़ामोर, नारायणपुर, गांगपुर एवं नवागांव मे रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना कुल लागत 177 लाख 41 हजार रु., अदिवासी विकास विभाग-साजा मे प्री.मै.अनु.जाति बालक छात्रावास भवन निर्माण कार्य 152 लाख 97 हजार रु., पो.मे.अनु.जाति कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य 191 लाख 51 हजार रु., पो.मे.अनु.जाति बालक छात्रावास भवन निर्माण कार्य 191 लाख 51 हजार रु., ग्राम बहेरा, गोढ़ीकला मे उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रत्येक के लिए लागत राशि लाख 73 हजार, थानखम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पोस्टमार्टम कक्ष निर्माण लागत राशि 15 लाख 40 हजार रुपये शामिल है। जनपद पंचायत नवागढ़ अन्तर्गत बघुली, मल्दा, तेन्दुआ, परसदा, नगध, नेवसा, बिनैका, बेवरा, दर्री मे सामुदायिक पशु आश्रय स्थल कुल लागत राशि 93 लाख 75 हजार रु. विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-कुरुद, खम्हरिया आर, सांकरा, डंगनिया-ख, खिसोरा, बहेरघट, बहिंगा एवं सल्धा आदि गावों मे सामुदायिक पशु आश्रय स्थल एवं चारागाह निर्माण कार्य के लिए 44 लाख 89 हजार रुपये का भूमिपूजन शामिल है।
इस अवसर पर वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे, विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, पीसीसीएफ पीवी नरसिंह राव, राज्य जैवविविधता बोर्ड के सदस्य सचिव श्री अरुण पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर बेमेतरा शिव अनन्त तायल मुख्य वनसंरक्षक दुर्ग वृत्त शालिनी रैना डी एफ ओ धम्मशील गनवीर एस पी दिव्यांग कुमार पटेल सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज गिधवा परसदा पक्षी महोत्सव के दौरान विविध प्रकार के पक्षी पुस्तिका का विमोचन किया। पक्षियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए, पक्षी महोत्सव के आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे, विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, पीसीसीएफ पीवी नरसिंह राव, राज्य जैवविविधता बोर्ड के सदस्य सचिव श्री अरुण पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर बेमेतरा शिव अनन्त तायल मुख्य वनसंरक्षक दुर्ग वृत्त शालिनी रैना डी एफ ओ धम्मशील गनवीर एस पी दिव्यांग कुमार पटेल सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामुख्यमंत्री ने विविध प्रजातियों के पक्षियों के विहंगम दृश्यों को कैमरे में किया कैद
गिधवा-परसदा पक्षी विहार को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र में शामिल करने किया जाएगा प्रयास
जैव विविधता के विकास और पारिस्थितिक तंत्र के संतुलन के लिए हर संभव मदद
क्षेत्र का होगा समुचित विकास
बेमेतरा : मनुष्य ही नही, पशु-पक्षियों का भी संरक्षण और संवर्धन करने राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। गिधवा- परसदा पक्षी-विहार को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र में शामिल करने के लिए सरकार की ओर से आवश्यक कदम उठाया जाएगा।
साध ही गिधवा -परसदा पक्षी विहार को पर्यटन के हिसाब से क्षेत्र का समुचित विकास किया जाएगा। श्री बघेल पक्षी विहार में ग्रामीणों से संक्षिप्त मुलाकात में हर संभव विकास का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने पक्षी विहार भ्रमण के दौरान विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के फोटो क्लीक किये।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग वनमंडल के अंतर्गत बेमेतरा जिले के गिधवा-परसदा, नगधा, एरमशाही जलीय नमी क्षेत्रा अवस्थित हैं। जलीय स्थल जैव विविधता की बहुलता के साथ-साथ पारिस्थितिकीय व स्वस्थ्य पर्यावरण के लिये उपयुक्त माना जाता है।गिधवा-परसदा स्थल मुख्यतः जलीय नमी युक्त क्षेत्रा है। इसका भौगोलिक विस्तार लगभग 06 कि.मी., 180 हे. क्षेत्र में है। यह गिधवा-परसदा में मुख्य 02 बड़े तथा 02 मध्यम आकार के जलाशय हैं, नजदीकी ग्राम एरमशाही में 05 जलाशय भी स्थित हैं।
गिधवा-परसदा जलीयतंत्र में भरपूर जलीय खाद्य वनस्पति व जीव होने के कारण यहां पक्षियों के लिए रहवास उपयुक्त देखा गया है। अध्ययनों से अवलोकन द्वारा पक्षियों की कुल 143 प्रजातियां जिसमें कुल 26 स्थानीय प्रवासी प्रजातियॉं, 11 विदेशी प्रवासी प्रजातियॉं तथा 106 स्थानीय आवासीय प्रजातियॉं पक्षी पायी गयी है।
राज्य सरकार छत्तीसगढ़ जंहा 44 प्रतिशत वन आच्छादित राज्य होने के साथ-साथ जैव विविधता एवं वनस्पति में भी अग्रणी राज्य है। गिधवा-परसदा स्थल पूर्णतः पक्षी आधरित जैव विविधता उपयुक्त स्थलहैं। यहॉं विश्व के विभिन्न प्रवासी पक्षियों का आवागमन होता हैं।
विशेषकर ये पक्षी साल के माह नवम्बर से मार्च (05 माह) में यहॉं रहवास करते है। जिस कारण यहॉं पक्षियों की प्रचुरता से क्षेत्र का विशेष महत्व हो रहा है। गिधवा-परसदा के जलाशयों में पक्षियों के संरक्षण एवं ग्रामीणों को ईको-पर्यटन से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ विश्व स्तरीय पक्षी पर्यटन स्थल का स्थान दिलाने के लिए यहॉं इस वर्ष पक्षी महोत्सव 2021 का आयोजन 31 जनवरी से 02 फरवरी 2021 तक आयोजित था।
वन विभाग के अधिकारियो ने बताया कि जलाशयों का संयुक्त रूप से पक्षी रहवास स्थल होने से स्थानीय एवं प्रवासी पक्षी वर्षभर इन सुरक्षित स्थलों की ओर आकर्षित होंगे।इस कार्य से पक्षियों के संरक्षण के साथ-साथ जैव विविधता संरक्षण तथा स्थानीय लोगों को ईको-पर्यटन के माध्यम से होम/विलेज स्टे से रोजगार उपलब्ध होगा।
पक्षी महोत्सव कार्यक्रम से स्थानीय स्तर में जैव-विविधता में वृद्धि के लिये स्थानीय ग्रामीण अपने स्तर से प्रयास करेंगे।प्रवासी एवं स्थानीय पक्षियों को पर्यटन से जोड़कर स्थानीय ग्रामीण युवाओं को भविष्य में रोजगार उपलब्ध होगा। स्थानीय ग्रामीणों को जैव एवं पक्षी विविधता की विस्तृत जानकारी प्राप्ति एवं पक्षी संरक्षण के प्रति जागरूक होंगे।
इस अवसर पर वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे, विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, पीसीसीएफ पीवी नरसिंह राव, राज्य जैवविविधता बोर्ड के सदस्य सचिव श्री अरुण पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर बेमेतरा शिव अनन्त तायल मुख्य वनसंरक्षक दुर्ग वृत्त शालिनी रैना डी एफ ओ धम्मशील गनवीर एस पी दिव्यांग कुमार पटेल सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मंगलवार 02 फरवरी को बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम नगधा-परसदा के दौरे पर आयेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेलीकाॅप्टर से अपरान्ह 2ः30 बजे ग्राम कचान्दुर जिला दुर्ग से प्रस्थान कर 3ः00 बजे ग्राम नगधा पहुंचेंगे।
अपरान्ह 3ः00 बजे नगधा हेलीपेड आगमन, अपरान्ह 3ः05 से 4ः30 बजे तक ग्राम नगधा मे गिधवा परसदा पक्षी महोत्सव 2021 कार्यक्रम मे शामिल होंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री शाम 4ः35 बजे हेलीकाॅप्टर से भिलाई-3 के लिए रवाना होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : लोकनिर्माण विभाग ने निःशुल्क ई-पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई है। अनुसूचित जाति क्षेत्र के लिए 12 वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं व सामान्य क्षेत्रों के लिए स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवाआंे को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक साल में 50 लाख रुपये तक का कार्य दिया जाना है।ई-पंजीयन प्रणाली मे ब्लाॅकवार पंजीयन किया जायेगा। ई-पंजीयन का कार्य लोक निर्माण विभाग संभाग बेमेतरा द्वारा 25 फरवरी तक किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 02 फरवरी को नगधा-परसदा पर प्रवास के दौरान कुल 158 करोड़ 43 लाख रु. के विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। लोकार्पण के 16 कार्य लागत राशि 124 करोड़ 81 लाख 39 हजार, भूमिपूजन के कुल 37 कार्य लागत राशि 33 करोड़ 61 लाख 77 हजार रुपये शामिल है।
मुख्यमंत्री जिन कार्यों का लोकार्पण करेंगे उनमे प्रमुख रुप से जलसंसाधन विभाग के तहत नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सकरी फेस-2 मुख्य नहर एवं शाख नहरों का रिमाडलिंग लाईनिंग एवं पक्के कार्यो का जिर्णाेद्धार लागत राशि 15 करोड़ 98 लाख रु., साजा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत नर्बदा व्यपवर्तन योजना के मुख्य नहर एवं लघु नहरों के रिमाडलिंग, लाईनिंग एवं पक्के कार्यों का निर्माण लागत राशि 15 करोड़ 97 लाख रु., कर्रा व्यपवर्तन योजना के अन्तर्गत शीर्ष कार्य एवं मुख्य नहर रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य लागत राशि 11 करोड़ 93 लाख रु., लोकनिर्माण विभाग-वि.स. नवागढ़ के अन्तर्गत जिला बेमेतरा के चाका पेण्ड्रा मुख्य मार्ग गाड़मोर रनबोड़ प्रतापपुर मार्ग उन्नयन कार्य लंबाई 24 किमी. लागत राशि 60 करोड़ 74 लाख रु., विकासखण्ड नवागढ़ के ठेंगाभाट एवं नगधा मे हाईस्कूल भवन प्रत्येक भवन के लिए 73 लाख 73 हजार रु., बेमेतरा शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट (अंग्रजी माध्यम स्कूल) अहाता निर्माण के साथ ग्राउण्ड लेवलिंग कार्य लागत राशि 83 लाख 33 हजार रु., खण्डसरा मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन लागत राशि 02 करोड़ 43 लाख रु., अक्षय विकास अभिकरण (क्रेडा) जिला बेमेतरा के विभिन्न ग्रामों मे पेयजल हेतु 56 सोलर ड्यूल पम्प की स्थापना कार्य लागत राशि 08 करोड़ 28 लाख रु., जिले मे सौरसुजला योजना अन्तर्गत सिंचाई हेतु कृषकों के यहां 175 सोलर पम्प का स्थापना कार्य लागत राशि 5 करोड़ 79 लाख रु., जिला बेमेतरा के विभिन्न ग्रामों मे 09 सोलर पाॅवर प्लांट के माध्यम से स्ट्रीट लाईट का स्थापना कार्य लागत राशि एक करोड़ 21 लाख रु. शामिल है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत बहरबोड़, अंधियारखोर एस मे नवीन पंचायत भवन निर्माण, सेमरिया मे धान खरीदी केन्द्र मे चबुतरा निर्माण, मोढ़े मे आंगनबाड़ी भवन निर्माण केन्द्र क्रमांक-01 लागत राशि 43 लाख 2 हजार रुपये शामिल है।
मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किये जाने वाले प्रमुख कार्यों मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-सिंघौरी रजकुड़ी मोहलाई डंगनिया लागत राशि 503 लाख 24 हजार रु., नेवरा अकोली से कुसमी खुडमुड़ी रोड लागत राशि 284 लाख 4 हजार रु., मुख्य मार्ग सिलघट से ढाबा लागत राशि 314 लाख 54 हजार रु., मुख्य मार्ग टेमरी से खम्हरिया लागत राशि 243 लाख 53 हजार रु., भाठासोरही कुम्हीगुड़ा बचेड़ी से खपरी लागत राशि 541 लाख 25 हजार रु., गाड़ामोर सिंगारडीह से बोहरडीह रोड 335 लाख 8 हजार रु. शामिल है। लोक निर्माण विभाग द्वारा-शासकीय शिवलाल राठी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में लघु निर्माण के अन्तर्गत 5 कक्ष, 2 प्रयोगशाला कक्ष एवं 5 शौचालय कक्ष का निर्माण कार्य लागत राशि 58 लाख 41 हजार रु., शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेण्डरी स्कूल देवकर में बाउण्ड्रीवाल, ग्राउण्ड लेवलिंग एवं प्रवेश द्वार का कार्य लागत राशि 59 लाख 8 हजार रु., उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन देवकर निर्माण कार्य लागत राशि 99 लाख 34 हजार शामिल हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग- ग्राम चिचोली, गाड़ामोर, नारायणपुर, गांगपुर एवं नवागांव मे रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना कुल लागत 177 लाख 41 हजार रु., अदिवासी विकास विभाग-साजा मे प्री.मै.अनु.जाति बालक छात्रावास भवन निर्माण कार्य 152 लाख 97 हजार रु., पो.मे.अनु.जाति कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य 191 लाख 51 हजार रु., पो.मे.अनु.जाति बालक छात्रावास भवन निर्माण कार्य 191 लाख 51 हजार रु., ग्राम बहेरा, गोढ़ीकला मे उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रत्येक के लिए लागत राशि लाख 73 हजार, थानखम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पोस्टमार्टम कक्ष निर्माण लागत राशि 15 लाख 40 हजार रुपये शामिल है। जनपद पंचायत नवागढ़ अन्तर्गत बघुली, मल्दा, तेन्दुआ, परसदा, नगध, नेवसा, बिनैका, बेवरा, दर्री मे सामुदायिक पशु आश्रय स्थल कुल लागत राशि 93 लाख 75 हजार रु. विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-कुरुद, खम्हरिया आर, सांकरा, डंगनिया-ख, खिसोरा, बहेरघट, बहिंगा एवं सल्धा आदि गावों मे सामुदायिक पशु आश्रय स्थल एवं चारागाह निर्माण कार्य के लिए 44 लाख 89 हजार रुपये का भूमिपूजन शामिल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हमर चिरई-हमर चिन्हारी के अन्तर्गत गिधवा-परसदा मे पक्षी महोत्सव का हुआ शुभारंभ
प्रत्येक वर्ष शीतऋतु मे होगा गिधवा-परसदा मे पक्षी महोत्सव-पीसीसीएफ राकेष चतुर्वेदी
बेमेतरा : आदिकाल से मनुष्य एवं पक्षियों का सामंजस्य रहा है। वेदों मे भी पक्षियों का चित्रण किया गया है। मनुष्य प्राचीन समय से पेड़ एवं पशु पक्षियों की पूजा करते आ रहा है।गिधवा परसदा की पहचान आने वाले समय मे अन्तराष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित होगी। जहां बड़ी संख्या मे देशी एवं विदेशी पक्षी हर साल आते हैं, इस आशय के उद्गार प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी ने आज रविवार को प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा हमर चिरई-हमर चिन्हारी के अन्तर्गत ग्राम-गिधवा-परसदा मे तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव की शुरुआत करते हुए व्यक्त किये।
श्री चतुर्वेदी ने कहा कि सामान्यतः बारिश के बाद अक्टूबर एवं फरवरी के बीच गिधवा-परसदा जलाशय मे पक्षी अपना डेरा डालते हैं। यहां का परिवेश देशी एवं विदेशी पक्षियों को भाता है। इन जलाशयों मे पक्षियों के लिए अच्छा भोजन मिलता है।
आने वाले समय मे कोशिश होगी की दिसम्बर 2021 माह के अन्त मे पक्षी महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जायेगा। श्री चतुर्वेदी ने गिधवा-परसदा-नगधा के ग्रामीणों की सराहना की जो पक्षियों के संरक्षण के लिए आगे आ रहे है।
पीसीसीएफ श्री चतुर्वेदी ने यह भी बताया कि आने वाले समय मे दिसम्बर माह मे प्रदेश के 07 स्थानों मे इस तरह के आयोजन किये जाएंगे। उन्होने यह भी बताया कि सलीम अली इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों से चर्चा कर विस्तृत परियोजना तैयार की जायेगी।राज्य जैवविविधता बोर्ड के सदस्य सचिव श्री अरुण पाण्डेय ने कहा कि गिधवा-परसदा मे आयोजित पक्षी महोत्सव अपने तरह का एक अलग कार्यक्रम है। पक्षियों के प्रति प्रेम एवं लगाव इस गांव मे देखी जा सकती है, यह अपने आप मे एक मिशाल है। भारत के केवलादेव नेशनलपार्क मे भी पक्षियों का संरक्षण किया जा रहा है।
गिधवा-परसदा के ग्रामीणों की भावना पक्षियों के संरक्षण मे मदद् करेगी। उन्होने आयोजन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। वन विभागके सचिव श्री पे्रम कुमार ने कहा कि वनों एवं वाइल्ड लाईफ का क्या योगदान है, गिधवा-परसदा के ग्रामीण पक्षियों के संरक्षण के दिशा मे बेहतर काम कर रहे है। गिधवा-परसदा गांव के विकास के लिए जो भी योजना बनेगी उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।कलेक्टर बेमेतरा श्री शिव अनंत तायल ने कहा कि पक्षियों के संरक्षण के लिए वन विभाग द्वारा यहां बेहतर प्रयास किये जा रहे है। ग्रामीणों की सहभागिता पक्षियों की संरक्षण मे महत्वपूर्ण भूमिका है।तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव के आयोजन से छत्तीसगढ़ एवं बाहर के सैलानी इसका लाभ उठायेंगे। हमारा प्रयास रहेगा की शीतऋतु मे पक्षी महोत्सव (बर्ड फैस्टिवल) हर वर्ष आयोजित हो।मुख्य वन संरक्षक श्रीमती संजिता गुप्ता ने कहा कि गिधवा-परसदा मे विगत 25 साल से विदेशी पक्षी आ रहे हैं। यूरोप-आफ्रिका महाद्वीप से भी हजारो मील समुद्र पार कर पक्षी आते हैं। इनको यहां संरक्षण मिलता है, उनको यहां खाना उपलब्ध होता है। गिधवा-परसदा की पहचान देश ही नही विदेश मे भी होने लगी है।
उन्होने उदाहरण देते हुए कहा कि गरियाबन्द-महासमुन्द की सरहद पर ग्राम लचकेरा मे भी बाहर से पक्षी आते हैं ग्रामीण इसे नुकसान नही पहुंचाते। यदि कोई नुकसान पहुंचाता है तो ग्रामीणों ने एक हजार रुपये जुर्माना तय किया है।
मुख्य वन संरक्षक दुर्ग वृत्त श्रीमती शालिनी रैना ने कहा कि दिसम्बर से फरवरी के बीच गिधवा-परसदा मे देशी एवं विदेशी पक्षी बड़ी संख्या मे आते है। यहां के जलाशय इन पक्षियों को रास आ गये हैं। तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव प्रदेश का यह पहला आयोजन है। आज कार्यक्रम के दौरान एक नया नारा उभर कर आया हमर चिरई-हमर दुवारी, हम करबो एकर रखवारी।
डीएफओ दुर्ग श्री धम्मशील गणवीर ने तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गिधवा-परसदा के दो बड़े जलाशयों मे देशी एवं विदेशी 150 प्रजाति के पक्षी आते हैं। अक्टूबर से फरवरी तक उनका निवास रहता है। उन्होने पक्षियों की संरक्षण के लिए ग्रामीणों के सहभागिता की सराहना की।
तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान चित्रकला फोटो प्रदर्शनी रंगोली पिनटैन मैराथन का आयोजन एवं स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। हमारा यह आयोजन प्रकृति से और नजदीक जुड़ने का प्रयास है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने दोनों हाथ उठाकर पक्षियों के संरक्षण के लिए सहमति जताई। यदि कोई ग्रामीण पक्षियों को हानि पहुंचाता है तो उन्हे आर्थिक रुप से दण्डित किया जायेगा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी एवं अतिथियों ने दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, एएसपी विमल कुमार बैस, एसडीओ वन बेमेतरा पुष्पलता, सरपंच ग्राम पंचायत गिधवा केशव साहू, सरपंच नगधा थानसिंह वर्मा, सरपंच परसदा राजेश साहू, सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 में किये गये संशोधन उपरांत अब नगरीय निकायों की मतदाता सूची में उन्ही मतदाताओ के नाम दर्ज होंगे, जिनका नाम उस निकाय की विधानसभाक्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल हो। जिन मतदाताओं के नाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित निर्वाचक नामावली में दर्ज नही है, ऐसे व्यक्तियों से प्ररूप क, ख और ग में कोई आवेदन प्राप्त नही किया जाएगा।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के परामर्श से किए गए संशोधन के अनुसार ऐसा कोई भी व्यक्ति, जिसका नाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे क्षेत्र जो नगरपालिक क्षेत्र की सीमा में हो, की मतदाता सूची में दर्ज हो, किन्तु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा नियम 4 के अधीन जारी नगरपालिका की मतदाता सूची में प्रविष्ट न किया गया हो या गलत स्थान पर अशुद्ध विशिष्टियां सहित नाम प्रविष्ट किया गया हो या कोई ऐसा व्यक्ति, जिसका नाम सूची मेे सम्मिलित कर लिए जाने पर आपत्ति हो, नियम 4 के अधीन सार्वजनिक सूचना में यथा विनिर्दिष्ट दावा आपत्ति के अंतिम दिन को अधिक से अधिक 3 बजे अपरान्ह तक निर्धारित प्रारूप में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को, उसके द्वारा सम्यक रूप से हस्ताक्षरित लिखित आवेदन देकर अपना दावा या आपत्ति प्रस्तुत कर सकेगा और उसके पश्चात प्रस्तुत कोई भी दावा या आपत्ति ग्रहण नही की जायेगी।
संशोधित नियम के अनुसार नगर पंचायत की मतदाता सूची मंे नाम दर्ज कराने हेतु मतदाता उस निकाय क्षेत्र की विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर दावा या आपत्ति के निराकरण की अंतिम तिथि तक प्रारूप क-1 में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष आवेदन कर सकेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
देश भर से विख्यात पक्षी विज्ञानी एवं पक्षी प्रेमी जुटेंगे गिधवा में
पक्षियों की दुनिया से जुड़ी बातें होंगी और बर्डिंग से जुड़ी डाक्यूमेंट्री, फिल्में दिखाई जाएंगी, व्याख्यान भी होंगे
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम-गिधवा-परसदा में रविवार 31 जनवरी से पक्षी उत्सव का आगाज हो जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस बर्ड फेस्टिवल में देश भर से आई पक्षी विज्ञानी अपने अनुभव साझा करेंगे और अपने ज्ञान से बर्ड वाचर्स को समृद्ध करेंगे।
इस कार्यक्रम में शिरकत करने पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कनार्टक के पक्षी विज्ञानी एवं बर्ड वाचर जुट रहे हैं। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए डीएफओ श्री धम्मशील गणवीर ने बताया कि गिधवा-परसदा में होने वाला बर्ड फेस्टिवल अपने तरह का अनोखा बर्ड फेस्टिवल है। छत्तीसगढ़ की धरती पक्षियों की अनेक प्रजातियों से समृद्ध रही है।
छत्तीसगढ़ी भाषा में पक्षियों के अनेक तरह के नाम एवं उनके गुणधर्म से जुड़े हुए किस्से शामिल हैं। प्रवासी पक्षियों की भी अनेक किस्म यहाँ आती है। गिधवा-परसदा के बड़े सरोवरों में भी यह प्रवासी पक्षी जुटते हैं। इस धरोहर को सहेजने, इसके बारे में ज्ञान को साझा करने एवं इस बाबत और भी जानने बर्ड फेस्टिवल मनाने का निर्णय लिया गया।
आयोजन में पक्षियों के सुंदर संसार के बारे में दिलचस्प बातें साझा की जाएंगी। साथ ही देश के जाने-माने पक्षी विज्ञानी अपने अनुभव साझा करेंगे। इस फेस्टिवल के माध्यम से इनके संरक्षण के संबंध में भी लोग अधिक जागरूक हो सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि उत्सव के पहले दिन क्रो फाउंडेशन के रवि नायडू पक्षी दर्शन और उसका महत्व विषय पर व्याख्यान देंगे। नोवा नेचर वेल्फेयर सोसायटी के एम सूरज आर्द्र भूमि संरक्षण एवं जीविकोपार्जन विषय पर अपना व्याख्यान देंगें। शाम को डाक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे।
स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता से यह कार्यक्रम होंगे। आयोजन समिति के सदस्य श्री राजू वर्मा ने बताया कि गिधवा-परसदा बर्ड वाचिंग की दृष्टि से उम्दा साइट है। अपनी इस धरोहर के बारे में नई पीढ़ी के लोग जानेंगे और इस संबंध में आने वाले बर्ड वाचर्स को भी अवगत कराएंगे तो उनके लिए भी आय का रास्ता खुलेगा। एक फरवरी सोमवार को पक्षी विशेषज्ञ श्री एमके भरोस का संबोधन होगा।
इसके बाद ग्रामीणों के साथ पक्षियों के संरक्षण पर परिचर्चा होगी। पक्षी किसानी के लिए किस तरह से उपयोगी होते हैं। इस विषय पर कुरुद कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री हितेंद्र टंडन का व्याख्यान होगा। सेनि पीसीसीएफ श्री केसी बेबर्ता पक्षी एवं जल संरक्षण विषय पर अपना व्याख्यान देंगे।
बर्ड फ्लू पर मानव जीवन का प्रभाव विषय पर वैज्ञानिक डाॅ. जसमीत सिंह अपना व्याख्यान देंगे। सुश्री नम्रता, सीईओ एसआरटी गिधवा परसदा जलाशय संरक्षण के लिए जैविक खेती विषय पर अपना व्याख्यान देंगी। शाम को नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा। दूसरे दिन बच्चों के लिए चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
तीसरे दिन होगा पिनटेल मैराथन- मंगलवार को पिनटेल मैराथन का आयोजन होगा। यह परसदा से गिधवा तक 7 किमी तक होगा। इसके बाद पक्षी एवं उनका रहवास विषय पर आलोक चंद्राकर का संबोधन होगा। हम और जल विषय पर इको साल्यूशन के श्री यतेंद्र अग्रवाल का व्याख्यान होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षा स्थानीय स्तर पर
मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों कमे लिए जारी किया निर्देश
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा छात्र हित में निर्णय लिया गया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए विलंब शुल्क के साथ फार्म भरा जा सकता है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा इसके लिए 1 फरवरी से 5 फरवरी तक पोर्टल खोला जाएगा।
बोर्ड परीक्षा फार्म एक हजार रूपए की विलंब शुल्क के साथ भरा जा सकेगा। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के. गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा स्थानीय स्तर पर होगी। प्रत्येक शाला स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार होंगे और शाला स्तर पर ही मूल्यांकन करके परिणाम घोषित किए जाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा इस संबंध में सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए निर्देश जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव ने बताया कि परीक्षा आयोजित करते समय कोविड-19 से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि तथा भारत के स्वतंत्रता संग्राम मे अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदो की स्मृति मे आज शनिवार सवेरे 11.00 बजे संयुक्त जिला कार्यालय परिसर (कलेक्टोरेट) सहित जिले के तहसील, जनपद पंचायत, नगरपालिका/नगर पंचायत सहित विभिन्न कार्यालयों मे दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के नेतृत्व मे जिला कार्यालय मे दो मिनट का मौनधारण कराया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, उपसंचालक कृषि एम.डी.मानकर, उपसंचालक जनसंपर्क विभाग छगन लोन्हारे, कार्यालय अधीक्षक आर के निर्मलकर निर्वाचन सुपरवाइजर संतोष नामदेव, सहित अधिकारी/कर्मचारियों ने मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विश्व पोलियों उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला बेमेतरा में सघन पल्स पोलियों दिवस 31 जनवरी 2021 से 02 फरवरी 2021 तक आयोजित होगा। तीन दिवसीय इस अभियान में शून्य से 05 साल उम्र तक जिले के कुल 96223 बच्चों को पोलियों की खुराक दी जायेगी, अभियान के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
अभियान में पहले दिन 31 जनवरी 2021 को बूथ स्तर पर शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जाएगी, दूसरे एवं तीसरे दिवस में 02 व 03 फरवरी को बूथ में दवा पिने से छुटे हुए बच्चों को पोलियों टीम के द्वारा घर-घर भ्रमण कर पोलियों की खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित किया जायेगा।
श्री शिव अनंत तायल, कलेक्टर जिला बेमेतरा द्वारा जिले के सभी जन सामान्य से अपील करते हुए कहा गया की अपने शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों को रविवार 31 जनवरी 2021 को नजदीकी पोलियों बूथ में ले जाकर पोलियों की दो बूंद की खुराक अवश्य पिलायें।
कलेक्टर ने कहा की दूसरे दिनों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर आकर बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का इंतजार करने की मानसिकता से हमें निकलना होगा और पहले दिन बूथ में ले जाकर अपने बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाना होगा।
पोलियों को देश में फिर से प्रवेश ना कर सके इसके लिए हमें पालकों एवं जिले के समस्त निवासियों को जागरूक होकर अपनी सहभागिता देना जरूरी है। जिससे पूरे विश्व से पोलियों जैसी बिमारी को खत्म कर पाएंगें। इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए आवश्यक व्यवहार का पालन करने संबंधी दिशा निर्देश का पालन करने की अपील किया गया।
डाॅ. एस.के. शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा के द्वारा जानकारी दी गई कि पल्स पोलियों अभियान के दौरान विकासखण्ड बेमेतरा में 26492, विकासखड साजा में 22554, विकासखण्ड नवागढ़ में 24919 एवं विकासखण्ड बेरला में 22258 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाया जायेगा, जिसके लिए जिले में 785 पोलियों बूथ में 2862 पोलियों बूथ टीम सदस्यों में ए.एन.एम., आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों एवं कोटवारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पल्स पोलियों कार्यक्रम के गतिविधि की निगरानी निरीक्षण के लिए 70 पर्यवेक्ष की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में पहूंच विहीन क्षेत्र, मेला बाजार, ईंट भट्ठों, घुमंती सहमूहों और मलीन बस्ती में जाकर शून्य से 05 वर्ष के बच्चों का चिन्हांकन कर पोलियों की खुराक पिलाने के लिए जिले में कुल 10 मोबाईल टीम का गठन किया गया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ. शरद कोहाडे़ ने बताया कि पल्स पोलियों अभियान की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, कोविड-19 महामारी को देखते हुए कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पोलियों बूथ एवं घर-घर भ्रमण कर पोलियों की खुराक दी जायेगी।
बूथ में आने वाले सभी अभिभावकों को कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक व्यवहार का पालन (मास्क लगाना, दो गज की दूरी बनायें रखने) जैसे बातों को ध्यान रखते हुए पोलियों बूथ में बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने लेकर आये।
अभियान की सफलता के लिए जिला स्तर से विकासखण्डों में निगरानी व निरीक्षण के लिए अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है, जिनके द्वारा अभियान की सतत् निगरानी व माॅनिटरिंग की जायेगी। अभियान की तिथि की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाने और जनजागरूकता के लिए बैनर, पोस्टर एवं माईंकिंग की गतिविधियां की जा रही है, डाॅ. कोहाडे़ ने बताया की स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मितानिन कार्यक्रम, शिक्षा विभाग के आवश्यक सहयोग से सफल बनाया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छ.ग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष मे पत्रकारवार्ता लेकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध मे जानकारी दी।अध्यक्ष श्री साहू ने पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोगों को क्रीमीलेयर मापदण्ड हेतु सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों के संबंध मे कहा कि 08 लाख रुपये तक की वार्षिक आय के पिछड़ा वर्ग के लोगों को क्रीमीलेयर का लाभ मिलेगा।
इसमे कृषि से जुड़ी आय शामिल नही है। उन्होने यह भी बताया कि द्वितीय श्रेणी के अधिकारी जो 40 वर्ष की आयु के पश्चात् प्रथम श्रेणी अधिकारी के पद पर पदोन्नत होते हैं तो उनके बच्चों को क्रीमीलेयर का लाभ मिलेगा।
आयोग के अध्यक्ष श्री साहू ने बताया कि अब तक प्रदेश के 06 जिलों का दौरा कर समीक्षा बैठक ले चुके हैं, बेमेतरा 07 वां जिला है। इसमे जो नये तथ्य उभर कर आ रहे हैं उन्हे शासन स्तर पर अवगत कराया जायेगा। श्री साहू ने समाजकल्याण विभाग द्वारा पिछ़डा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संचालित छात्रवृत्ति योजना के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 20 हजार रुपये एवं मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 50 हजार रुपये का प्रावधान है।
आयोग अध्यक्ष ने चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि प्रचार-प्रसार क अभाव मे बेमेतरा जिले से मात्र एक विद्यार्थी को इसक लाभ मिल पाया है। श्री साहू ने राशन कार्ड के संबंध मे बताया कि साधन सम्पन्न एवं नौकरीपेशा लोग अपना राशन कार्ड नही बनाते। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी मंशा जता चुके हैं कि राशन कार्ड को आधार मानकर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए।आयोग अध्यक्ष श्री साहू ने वर्ष 2021 मे होने वाली भारत की जनगणना के प्रपत्र (काॅलम) मे ओबीसी का काॅलम होना चाहिए इस संबंध मे ध्यान आकर्षित किया। इससे छ.ग. मे ओबीसी की जनसंख्या कितनी है ज्ञात हो सकेगी। श्री साहू ने जिले के अन्य पिछड़ा वर्ग संवर्ग के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए शासन द्वारा निर्धारित क्रीमीलेयर निर्धारण प्रावधानों का सावधानी से उपयोग करने के निर्देश दिए।
उन्हांेने क्रीमी लेयर निर्धारण के लिए कृषि आय को शामिल नहीं करने और पिछड़ा वर्ग के तृतीय एवं द्वितीय श्रेणी के कर्मचारियों की आय को भी छुट होने की जानकारी बैठक में दी। उन्होंने राज्य शासन द्वारा संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण संबंधित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने और योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर नवागढ़ विधायक प्रतिनिधि श्री जावेद खान, ब्लाॅक अध्यक्ष बेमेतरा लुकेश वर्मा, के अलावा इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के संगवारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष मे समीक्षा बैठक लेकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन किया जाता है, किन्तु प्रचार-प्रसार के अभाव मे वास्तविक एवं जरुरतमंद व्यक्ति को इसका लाभ नही मिल पाता इस ओर ध्यान दिये जाने की जरुरत है।
बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव श्री एस.एल. साहू, सहायक आयुक्त अजाक श्रीमती मेनका चंद्राकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आयोग के अध्यक्ष श्री साहू ने बैठक मे विभागवार अधिकारियों से शासकीय योजनाओं से अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।उन्होंने राज्य शासन द्वारा संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण संबंधित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने और योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।श्री साहू ने जिले के अन्य पिछड़ा वर्ग संवर्ग के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए शासन द्वारा निर्धारित क्रीमी लेयर निर्धारण प्रावधानों का सावधानी से उपयोग करने के निर्देश दिए।उन्हांेने क्रीमी लेयर निर्धारण के लिए कृषि आय को शामिल नहीं करने और पिछड़ा वर्ग के तृतीय एवं द्वितीय श्रेणी के कर्मचारियों की आय को भी छुट होने की जानकारी बैठक में दी।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग की योजनाओं से संबंधित लाभान्वित और अपने आर्थिक विकास करने वाले हितग्राहियों की सूची उपलब्ध करायें।उन्होंने ऐसे हितग्राहियों और उसकी उपलब्धियों का व्यापक प्रचार प्रसार करने कहा, ताकि अन्य हितग्राही उनसे प्रेरणा ले सकें। अंत्यावसायी, जिला व्यापार उद्योग केंद्र की समीक्षा करते हुए उन्होंने ऋण योजनाओं की हितग्राही चयन समिति में बैंक अधिकारियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए ताकि बैंकों को भेजे जाने वाले सभी ऋण प्रकरणों को स्वीकृति मिल सके।उन्होंने स्वरोजगार योजनाओं के तहत दिए जाने वाले बैंक ऋण के लिए लक्ष्य बढ़ाने के लिए भी राज्य शासन से मांग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।