-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून
महासमुंद : केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति के मेधावी विद्यार्थियों को बेहतरीन स्कूलों में उत्कृष्ट शिक्षा मुहैया कराने के लिए श्रेष्ठ नामक योजना शुरू की है। जिसके तहत पढ़ाई का खर्च सरकार द्वारा वहन की जाएगी। सरकार अनुसूचित जाति के मेधावी विद्यार्थियों को सर्वोत्तम स्कूलों में कक्षा नौ से 12 तक उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए लक्षित क्षेत्र में हाईस्कूल में छात्रों के लिए निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदाय करेगी ।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस योजना में छत्तीसगढ़ राज्यके लिए वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 9 वीं के लिए 32 एवं 11 वीं हेतु 41 सीट आवंटित की गई है । जिसके अनुक्रम महासमुंद जिले में कक्षा नवमीं के लिए पांच सीट और 11 वीं के लिए छह सीट इस प्रकार कुल 11 सीट आबंटित है ।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत कक्षा आठवीं एवं दसवी पास छात्र-छात्राएं जिनके अभिभावक की अधिकतम वार्षिक आय ढाई लाख रुपए हो, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र धारी हो, छात्र-छात्राएं अनुसूचित जाति वर्ग के हो वें आवेदन कर सकते है। ऑन लाइन आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी एन.आई.सी.महासमुंद की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर जाकर फार्म अपलोड कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थी 28 जून 2021 तक संबंधित प्राचार्य के पास जमा कर सकते है। चयनित अनुसूचित जाति के निःशुल्क आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही स्कूल द्वारा अपेक्षित आवासीय शिक्षण शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए समाज कल्याण कार्यालय महासमुंद से सम्पर्क किया जा सकता है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतकोंके स्वजनों के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें विकासखण्ड बसना अंतर्गत ग्राम केशरपुर निवासी खेमसिंग चैहान की मृत्यु 29 अप्रैल 2019 को डबरी (तालाब) में डूबने से होने पर उनके पिता श्री गणेशराम चैहान के लिए चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हंै। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिस किसी बच्चे के माता-पिता करोना में मृत्यु हो गयी हो तो ऐसे बच्चों को छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के तहत निःशुल्क शिक्षा हेतु आवेदन फॉर्म स्कूल के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।इस संबंध अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय महासमुंद से संपर्क किया जा सकता है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सप्ताह में तीन दिन क़रीबन 1600 हितग्राहियों के घर पहुँच रहा नि:शुल्क उबला अण्डा
महासमुन्द : विशेष पिछड़ी जनजाति में शुमार कमार आदिवासी परिवारों के 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बालक और 1 वर्ष से 49 वर्ष तक के बालिकाओं और महिलाओं को 16 जून से पुनः उनके घर नि:शुल्क उबला अण्डा का वितरण शुरू हो गया है । ज़िले में कोरोना महामारी के नियंत्रण और रोकथाम के चलते लगाए गए लॉक डाउन के कारण महासमुंद और बाग़बाहरा विकासखंडों में अण्डा वितरण नही किया जा रहा था ।परन्तु पिथौरा ब्लॉक के दो गाँव में अण्डा वितरण सुचारु रूप से चालू था । कलेक्टर श्री डोमन सिंह की पहल पर पिछले 01 मार्च से सप्ताह में तीन दिन निशुल्क अण्डा दिया रहा था ।इस पर होने वाला व्यय जिला खनिज न्यास निधि से किया जा रहा है । अभी हाल ही में ज़िला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत पुनः कमार जाति के पात्र हितग्राहियों को उबला अण्डा वितरण के निर्देश दिए थे। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अण्डा वितरण पुनः शुरू करने कहा था ।
बता दें कि 01 मार्च 2021 से कमार जाति परिवारों के 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के बालक और 01 वर्ष से 49 वर्ष तक की क़रीबन 1600 बालिकाओं और महिलाओं को उनके घर अण्डा पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है । मार्च से दिए गए निर्देशानुसार बच्चें, बालिकाओं और महिलाओं को अण्डा मुहैय्या कराया जा रहा था । किंतु लॉक डाउन के चलते इसका वितरण प्रभावित हुआ । इस जनजाति को भारत सरकार द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा दिया गया है। बतादें कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् महासमुन्द जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 फरवरी से कुपोषित बच्चें और 15 से 49 वर्ष के चिन्हांकित एनीमिक महिलाओं को सप्ताह में तीन दिन गुणवत्तापूर्ण गरम पौष्टिक भोजन देने की शुरूआत हुई। इसके लिए भी राशि जिला खनिज न्यास निधि उपलब्ध कराई जा रही है। कोरोना के कारण अभी हाल आंगनबाड़ी केंद्र संचालित नही है ।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक महासमुन्द सहित बागबाहरा और पिथौरा में कमार जाति के परिवार निवासरत् है। इनमें सबसे ज्यादा परिवार बागबाहरा विकासखण्ड में है। पूर्व वर्षों की सर्वे के मुताबिक जिले के 70 गांवों में कमार जनजाति के 671 परिवार थे। तब संयुक्त परिवारों में पुरूष की संख्या 1428 दर्ज है। तब अवयस्क रहें पुरूष भी अब वयस्क होकर अलग परिवार के रूप में रह रहें हैं। मौजूदा आंकड़ों में 1600 हितग्राहियों को सप्ताह में तीन दिन नि:शुल्क अण्डा दिया जा रहा है । कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कमार जनजाति परिवारों के हितग्राहियों को राज्य सरकार की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का उन्हें पूरा-पूरा लाभ दिलाया जाये । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर टीकाकरण प्रगति की हर घंटे ले रहे रिपोर्ट
ज़िले की पहली ग्राम पंचायत बनी जोगीडीपा जिसमें सौ फ़ीसदी लोगों का हुआ वेक्सिनेशन
अब तक ज़िले के 20 गाँवों में शत प्रतिशत टीकाकरण
महासमुंद : महासमुंद ज़िले में कोरोना के कहर पर पूरी तरह काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन जोर शोर से चल रहा है। महासमुंद कोविड टीकाकरण की प्रतिदिन योजना बना कर काम किया जा रहा है । अभी 18 से साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका दिया जा रहा है । इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र को लोगों को प्लान अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रथम एवं दूसरी डोज़ लगायी जा रही है । कलेक्टर श्री डोमन सिंह रोज़ टीकाकरण प्रगति की हर घंटे रिपोर्ट ले रहे है । गांव में मोबिलाइजेशन हेतु प्रचार-प्रसार मुनादी आदि करवाने कहा गया ।
मालूम हो कि ज़िले में 45 से अधिक उम्र के लोगों को लक्ष्य से अधिक का पहली डोज़ लगायी जा चुकी है । वही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण युद्धस्तर पर जारी है । ज़िले में 18-44 साल वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान तय समय पर शुरू हुआ। अभी हाल ज़िले में पर्याप्त मात्रा में डोज़ सरकारी टीकाकरण केंद्रों के लिए ही उपलब्ध है। ज़िले के डेढ़ दर्जन से ज़्यादा गाँवों में शतप्रतिशत टीकाकरण हुआ है ।
जानकारी अनुसार महासमुंद की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जोगीडीपा है जिसमें सौ फ़ीसदी लोगों का वेक्सिनेशन हुआ है। अब तक महासमुंद ज़िले 20 गाँवों में शत प्रतिशत कोविड की पहली डोज़ पात्र लोगों को लगायी जा चुकी है । महासमुंद ब्लॉक के गाँवों मोरदा,मुगईमाता,मधुवन, व जोगीडिह में भी शतप्रतिशत लोगों का टीकाकरण हुआ । इसी प्रकार बागबाहरा विकासखंड के 9 गाँवों पटपरपाली खुर्द, टोंगोपानी, कुशपाली, डोकरपाली, पनिकाडीह, खुसरुपाली, कस्तूरबोड, धामनतोरी और बागबाहरा खुर्द है । वही पिथौरा ब्लॉक के जगदीशपुर एवं जगदीशपुर टुकडा इस में शामिल है । सरायपाली के 4 गांव अर्जुण्डा ,करलूढुड़ा, तिलाईमाल और दीवानगुड़ी ग्रामों में पात्र शतप्रतिशत लोगों को वेक्सिन की पहली डोज़ लगायी गई है । इनमें वे लोग जो रोज़ीरोटी कमाने या अन्य काम से बाहर गए है या गर्भवती महिलायें या गम्भीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति आदि भी शामिल नही है ।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कल सोमवार 21 जून से आयोजित टीकाकरण केंद्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए ,एसडीएम विकासखंड स्तर के एक एक अधिकारी की ड्यूटी एक-एक केंद्र में लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पटवारी कोटवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिक्षक रोजगार सहायक पंचायत सचिव मोबिलाइजेशन हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने कहा ।
कलेक्टर श्री सिंह सोशल मीडिया, व्हाट्सअप के ज़रिए इस पर पूरी नज़र बनाए हुए है ।उन्होंने ज़िले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारो को आज रविवार को टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने और फोटो शेयर करने के निर्देश दिए है । अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर टीकाकरण की प्रगति एवं फ़ोटो भी भेज रहे है । आज के टीकाकरण की प्रगति जहाँ अत्यंत ही कम है । वहाँ के मैदानी अधिकारी कर्मचारी को मोबिलाइजेशन हेतु निर्देशित भी कर रहे है । ब्लॉक स्तर के अधिकारियो को भ्रमण के कहा गया ।श्री सिंह ने एसडीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार ,नायब तहसीलदार, खंड चिकित्सा अधिकारी , सीडीपीओ , बीपीएम से प्रभावी कार्य करने कहा ।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कल सोमवार 21 जून से आयोजित टीकाकरण केंद्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए ,एसडीएम विकासखंड स्तर के एक एक अधिकारी की ड्यूटी एक-एक केंद्र में लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पटवारी कोटवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिक्षक रोजगार सहायक पंचायत सचिव मोबिलाइजेशन हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने कहा । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुन्द जिले में मानसून पूरी तरीके से सक्रिय है। इसके चलते जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश होना शुरू होना शुरू हो गई है। किसानों के भी चेहरे खिले हुए है। वें भी खेतों में तैयारी करते नजर आ रहें हैं। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार जिले में 01 जून से अब तक 165.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। तहसीलवार वर्षा में सर्वाधिक वर्षा महासमुन्द में 230 मिली मीटर वर्षा दर्ज। वहीं पिथौरा में 164 मि.मी., बागबाहरा में 170 मि.मी., सरायपाली में 85 मि.मी और बसना में 167 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी सुराजी योजना नरवा, गुरूवा, गरवा और बाड़ी के अंतर्गत कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज ग्राम गोपालपुर एवं बासकुड़ा गोठान का अवलोकन किया। वहां उन्होंने समूह की महिलाओं से बात की एवं बनाए गए वर्मी कम्पोस्ट और सुपर कम्पोस्ट खाद के भुगतान के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने क्रय किए हुए वर्मी कम्पोस्ट खाद को तुरंत सहकारी समिति को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट खाद को सुरक्षित रखें। उन्होंने गोबर खरीदी की भी जानकारी ली। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा मौजुद थे।कलेक्टर श्री सिंह ने समूह की महिलाओं से बात-चीत करतें हुए कहा कि यह योजना ग्रामीणों के आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए लाभकारी है। राज्य शासन द्वारा सभी गोठानों को शीघ्रता से स्वावलंबी बनाने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोठानों के स्वावलंबी होने पर उन्हें राज्य शासन से राशि की आवश्यकता नहीं होगी और वे अपने गतिविधियों का समयबद्ध ढंग से संचालन कर अधिक-से-अधिक आय अर्जित कर पाएंगे। उन्होंने गोबर के आवक के हिसाब-किताब सही रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि गोठानों में जरूरत के मुताबिक मवेशियों के लिए छायादार पौधा रोपण किया जाए। अपनी जरूरत के मुताबिक पौधों के लिए वन विभाग से मांग की जा सकती है। वन विभाग निःशुल्क पौधा प्रदाय कर रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रशासन द्वारा इस कार्य के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ स्थानीय ग्रामीणों को दी बधाई
महासमुंद : जिले में चल रहे टीकाकरण में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लक्ष्य से ज्यादा पहली डोज का टीकाकरण हो चुका है। वहीं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण भी युद्ध स्तर पर जारी है। पूरे छत्तीसगढ़ में महासमुन्द जिला टीकाकरण में अच्छा काम कर रहा है। शासन स्तर पर इसकी सराहना और प्रशंसा हुई है। जिले का अर्जुण्डा गांव 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का शत-प्रतिशत पहली डोज लगाकर पहला गांव बना। वहीं आज जिले के 07 गांव ने भी 18 आयु वर्ग के पात्र लोगों का पहली डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण कर अपना नाम किया। इस प्रकार जिले में कुल 08 गांव शत-प्रतिशत पहली डोज की टीकाकरण की श्रेणी में आ गए है।
कलेक्टर द्वारा आज ली गई बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि विकासखण्ड सरायपाली के 03 गांव करलूढुड़ा, तिलाईमाल और दीवानगुड़ी है। इसी प्रकार बागबाहरा विकासखण्ड के 04 गांव पटपरपाली खुर्द, टोंगोपानी, कुशपाली और डोकरपाली शामिल है। इन 07 गांवों में पात्र 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड की पहली डोज शत-प्रतिशत लगाई जा चुकी है। इनमें वे लोग शामिल नही है, जो गांव से रोजी-रोटी कमाने के लिए देश और प्रदेश के अन्य शहरों में गए है। इसके अलावा गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति भी शामिल है। जिला प्रशासन ने इन सभी गांव पात्र लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण होने पर वहां के स्वास्थ्य कर्मियों, मितानिनों, जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों एवं स्थानीय ग्रामीणों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले के अन्य गांव के स्वास्थ्य केन्द्रों में चल रहे टीकाकरण के लिए पात्र लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करने कहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : विश्वव्यापी महामारी कोरोना के कहर के कारण कई लोगों की मौत हुई है। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा राहत की कई योजनाएं संचालित भी कर रही है। एक योजना कोविड-19 से अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के मृत व्यक्ति के परिजनों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं पिछ़डा वर्ग वित्त एवं विकास निगम की ओर से आशा एवं स्माईल योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत कोविड-19 के कारण अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के मृत व्यक्तियों के परिजनों को अपना व्यावसाय शुरू करने के लिए अधिकतम 05 लाख रूपए तक का ऋण दिए जाने का प्रावधान किया गया है। जिसमें 20 प्रतिशत पूंजीगत अनुदान शामिल होगा।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग के सदस्य के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य होगा। आवेदक महासमुन्द जिले का मूल निवासी हो, सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। अधिकारियों ने बताया कि आवेदक की वार्षिक परिवारिक आय 03 लाख रूपए तक होनी चाहिए। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच की हो। आवेदन करने की तिथि 28 जून 2021 है। अधिक जानकारी के लिए जिला अन्त्याव्यावसायी सहकारी विकास समिति से सम्पर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले की जिन ग्राम पंचायतों में गोबर की खरीदी शुरू नही हुई, वहां करावाएं: कलेक्टर
कोविड-19 टीकाकरण की पहले से प्लानिंग बनाएं, ताकि समय प्रचार-प्रसार हो सके
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज विडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए जिले के सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, बीएमओं और नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने 18 उम्र से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण लक्ष्य के अनुरूप कार्य तेजी से करने को कहा। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के चिन्हिंत गांवों में शत-प्रतिशत टीका कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कुछ गांव में बारिश के कारण टीकाकरण में कोई दिक्कत या कठिनाई आ रही हो तो उसके स्थान पर दूसरे गांव को ले सकतें है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा जिले में टीकाकरण के अच्छे काम के लिए मुख्य सचिव द्वारा जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के कामों की सराहना और प्रशंसा की है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, डाॅ. अरविंद गुप्ता और मुकुन्द राव मौजुद थे। जिले के एसडीएम, जनपद सीईओ, बीएमओं और नगर पालिका के अधिकारी विडियो काॅन्फ्रेंस के जरिए जुड़े।कलेक्टर ने जिले की ग्राम पंचायतों में गोबर की खरीदी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में गोबर की खरीदी शुरू नहीं की गयी है, वहां खरीदी की कार्रवाई की जाए, ताकि वहां के पशुपालकों को इसका लाभ मिल सके। । मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने बताया कि जिले की 520 ग्राम पंचायतों में गोबर खरीदी हेतु बैंक में खाता खुल चुका है और जिन ग्राम पंचायतों में गोबर की खरीदी नही की गई है वहां तत्काल शुरू कराए। कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण की प्लानिंग पहले से बना लें, ताकि उसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके और लोगों को भी समय पर टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है।कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जनपद अधिकारियों से कहा कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों मंे वृक्षारोपण के लिए जगह चिन्हांकित कर प्रस्ताव भेजें। ताकि वन विभाग के माध्यम से पौधे उपलब्ध कराएं जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा वृक्षारोपण कार्य को अधिक-से-अधिक प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 01 जून से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। इसमें राज्य के सभी नागरिक निजि भूमि की उपलब्धता अनुसार सभी ग्राम पंचायतों एवं संयुक्त वन प्रबंधन समितियां योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजनांतर्गत जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली है, यदि वे धान फसल के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते है, तो उन्हें आगामी तीन वर्षों तक प्रतिवर्ष 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी तरह गा्रम पंचायतों के पास उपलब्ध राशि से यदि वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जाएगा, तो एक वर्ष बाद सफल वृक्षारोपण की दिशा में संबंधित ग्राम पंचायतों को शासन की ओर से भी 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इससे भविष्य में पंचायतों के आय में वृद्धि हो सकेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने टीकाकरण के लिए महिलाओं को किया प्रोत्साहित
दर्जन भर से अधिक महिलाओं ने तुरंत लगवाया कोविड-19 का टीका
टीका कराने पहुँचे युवाओं से भी पात्र लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने कहा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज महासमुन्द विकासखण्ड के टीकाकरण केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। । ज़रूरी स्वास्थ्य सुविधाओं और टीकाकरण व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया । उन्होंने पहले जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम तुमाडबरी एवं उप तहसील पटेवा के अंतर्गत पतईमाता पहुंचे। इस केंद्र पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग टीकाकरण कराने पहुंचे थे। उनसे चर्चा की और कहा कि अपने पात्र मित्र और नाते रिश्तेदार और पड़ोसियों को जिन्होंने अब तक कोविड का टीका नही लगवाया है उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करें । कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं नर्सों से चल रहे टीकाकरण कार्य के प्रगति की जानकारी लेते कहा कि यह ध्यान रखा जाए की वेक्सिन वेस्ट ना हो । लोगों को टीकाकरण संबंधी जानकारी अवश्य दी जाए । मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा बताया गया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के प्रथम चरण के टीकाकरण का कार्य हो चुका है। वर्तमान में द्वितीय चरण के टीकाकरण के लिए लोग आ रहें है। इसी तरह 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है ।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने टीकाकरण के लिए पहुंचे नागरिकों को वैक्सीन लगाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वर्तमान में मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने, बार-बार हाथ को साबुन से धोने एवं कोविड-19 का टीकाकरण ही एक मात्र विकल्प है। जिससे हम कोविड-19 की बीमारी से बच सकतें है। कलेक्टर के समझाईश पर दर्जनों पात्र महिलाओं ने तत्काल टीका लगवाया। कलेक्टर ने महिलाओं को कहा कि आप लोग भी अन्य लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें।जिससे घर, परिवार, समाज, गांव के लोगों को सुरक्षित रह सकें। इस दौरान पतईमाता ग्राम प्रमुख 65 वर्षीय श्री जानु राम ध्रुव ने बताया कि उन्होंने सर्वप्रथम कोविड-19 का प्रथम एवं द्वितीय चरण का बैक्सीनेशन कराया है और अन्य लोगों को भी कोविड-19 का वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहा हुं। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, एसडीएम श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, नायब तहसीलदार श्री देवेन्द्र नेताम एवं श्री क्षीरसागर बघेल उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब तक 30400 से हज़ार से ज़्यादा पूरी तरह ठीक होकर अपने घर पहुँचेंमहासमुंद : महासमुंद जिले में ज़िला प्रशासन बेहतर रणनीति,अधिकारियों कर्मचारियों,जनता के सहयोग और स्वास्थ्य अमले की कर्मठता के कारण ज़िले में कोरोना की रफ़्तार धीमी पड़ गयी है । अब ऊँगलियो में गिनती के ही कोरोना पॉज़िटिव मिल रहे है । आज गुरुवार को सिर्फ़ 9 व्यक्तियों की जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । वहीं आज 22 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए । ज़िले में अब तक कुल 31 हजार 044 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए जिनमें से 30 हजार 482 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक होकर अपने घर सुरक्षित पहुँच गए है । आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 207 है ।
ज़िला स्वास्थ्य से मिली आज की मेडिकल बुलेटिन में बताया की आज 01 हजार 573 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई। जिसमें 9 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । महासमुंद सहित ज़िले के सभी विकासखंडों में इकाई की संख्या में कोरोना पॉज़िटिव मिले है । महासमुंद और सरायपाली में 3 -3 और बसना, पिथौराएवं सरायपाली में 1-1 कोरोना पॉज़िटिव मिले । यानि कुल 9 कोरोना पॉज़िटिव मिले । आज की जाँच आरटीपीसीआर से 270 , ट्रू नाट से 286 और एंटीजन से सबसे ज़्यादा 1017 टेस्ट किए गए । इस प्रकार कुल 1573 टेस्ट किए गए । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : माननीय ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा छत्तीसगढ़ में वर्षा काल में 10 जून 2021 से 15 अक्टूबर 2021 तक गौण खनिज रेत का नदी-नालों से उत्खनन एवं परिवहन प्रतिबंधित किया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में संचालित समस्त रेत घाटों में रेत का उत्खनन एवं परिवहन प्रतिबंधित किया है। इसके आलावा महासमुन्द विकासखण्ड में रेत के अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण के संबंध में नागरिकों, जनप्रतिनिधियों मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए महासमुन्द विकासखण्ड में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के रोकथाम के लिए खनिज विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त जांच दल का गठन कर 02 दल प्रभारी अधिकारी एवं सहायक कर्मचारी की नियुक्ति की गई है। जिनमें प्रथम दल प्रभारी अधिकारी महासमुन्द खनिज निरीक्षक श्री जितेन्द्र चन्द्राकर एवं नायब तहसीलदार पटेवा श्री क्षीरसागर बघेल शामिल हैं। इनके सहायक कर्मचारी नगर सैनिक श्री प्रदीप प्रधान, श्री नीलकण्ठ चन्द्राकर, श्री इमरान खान, श्री मनीष ढीढी एवं श्री तीर्थराज ठाकुर होंगे। इसी तरह द्वितीय दल प्रभारी अधिकारी महासमुन्द अतिरिक्त तहसीलदार श्री प्रेमुलाल साहू एवं नायब तहसीलदार झलप श्री देवेन्द्र नेताम शामिल है। इनके सहायक कर्मचारी नगर सैनिक श्री गज्जु ध्रुव, श्री लीलाधर चन्द्राकर, श्री प्रशांत कालू, श्री प्रसन्न कुमार, श्री अनंतराम चन्द्राकर शामिल है। इन दलों द्वारा प्रत्येक दिवस बारी-बारी से रात्रि 08ः00 बजे प्रातः 06ः00 बजे तक अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के रोकथाम के लिए नियमानुसार कारवाई करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिले के मूल निवासी एवं इच्छुक पात्र उद्यमी से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। ग्रामोद्योग के प्रभारी प्रबंधक ने बताया कि योजना की निर्धारित आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जनसंख्या, अनापत्ति प्रमाण पत्र, प्रतिवेदन, शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। अपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का आवेदन ूूूणअपबण्पदध्चउमहचवदसपदमंचचसपबंजपवद वेबसाईट पर आॅनलाईन तथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आवेदन पत्र 02 प्रतियों में कार्यालय सहायक संचालक ग्रामोद्योग जिला पंचायत महासमुन्द में जमा कर सकतें है।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के ‘‘आत्मनिर्भरभारत‘‘ अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत् महासमुंद जिले के लिए वन डिस्ट्रीक, वन प्रोडक्ट के रूप में दुग्ध आधारित उत्पाद का चयन किया गया है जिसमें दुग्ध आधारित उत्पाद प्रसंस्करण के निजी क्षेत्र में सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्ािापना पर पात्र परियोजना लागत की 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट-लिंक्ड पूॅंजी सब्सिडी परंतु अधिकतम 10 लाख रूपए दिए जाएंगे। ओडीओपी दृष्टिकोण के तहत उत्पादन करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। हालाॅकि अन्य उत्पादों का उत्पादन करने वाले उद्यमों का भी समर्थन दिया जाएगा। पीएमएफएमई योजनांतर्गत आवेदन के लिए भी कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, महासमुंद़ में संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिकनीति 2019-24 अंतर्गत वनोपज हर्बल तथा खाद्य प्रसंस्करण उत्पादोें के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए ‘‘वनांचल उद्योग पैकेज‘‘ अधिसूचित की गयी है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि महासमुंद जिले के बसना एवं पिथौरा विकासखण्ड में स्ािापित होने वाले वनोपज, हर्बल तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को प्लांट एवं मशीनरी मद में न्यूनतम 50 लाख रूपए तथा अधिकतम 5 करोड़ रूपए निवेश करते हुए 31 अक्टूबर 2024 तक उत्पादन में आने पर विशेष आर्थिक प्रोत्साहन का प्रावधान है।
जिसमें कुल मान्य स्थाई पूंजी निवेश राशि का 40 प्रतिशत अनुदान, पाॅंच वर्षों में अधिकतम 40 लाख रूपए प्रतिवर्ष होगी। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरणों में 10 प्रतिशत की राशि प्रात्रता अनुसार अतिरिक्त देय होगी। वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ करने के दिनांक से 12 वर्ष तक भुगतान किए गए नेट राज्य वस्तु एवं सेवा कर (नेट एसजीएसटी) की प्रतिपूर्ति अधिकतम सीमा स्थायी पूंजी निवेश के 65 प्रतिशत तक होगी। उद्योग विभाग, सीएसआईडीसी के लैण्ड बैंक में उपलब्ध अविकसित भूमि आबंटन के मामले में छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम 2015 के प्रावधानों के अन्तर्गत नियमानुसार एवं पात्रतानुसार तत्समय प्रचलित केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड द्वारा क्षेत्र के लिए निर्धारित गाईडलाईन दरों पर 25 प्रतिशत छूट उपलब्ध होगी।
उद्योगों को विभाग, सीएसआईडीसी के क्षेत्रों, पार्कों मेें भू-आबंटन में भू-प्रीमियम पर 50 प्रतिशत भू-प्रब्याजी देय होगी। बैंको, वित्तीय संस्थाओं से उद्योग स्ािापना के लिए प्राप्त ऋण पर 09 वर्षों की अवधि तक अधिकतम 60 प्रतिशत अनुदान, अधिकतम सीमा 35 लाख रूपए प्रतिवर्ष होगी।उपरोक्त आर्थिक प्रोत्साहन के अतिरिक्त निवेशकोें को औद्योगिक नीति 2019-24 में उल्लेखित नियमानुसार एवं पात्रतानुसार आर्थिक निवेश प्रोत्साहन प्राप्त होंगे। इन प्रोत्साहनों के लिए सामान्य नियम, शर्तें एवं परिभाषाएं औद्योगिक नीति 2019-24 में उल्लेखित अनुसार मान्य होंगी। इच्छुक उद्यमी ‘‘वनांचलउद्योगपैकेज‘‘ का लाभ लेने के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पुराना तहसील आॅफिस परिसर हनुमान मंदिर के पीछे महासमुंद में संपर्क कर सकते है।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के ‘‘आत्मनिर्भरभारत‘‘ अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत् महासमुंद जिले के लिए वन डिस्ट्रीक, वन प्रोडक्ट के रूप में दुग्ध आधारित उत्पाद का चयन किया गया है जिसमें दुग्ध आधारित उत्पाद प्रसंस्करण के निजी क्षेत्र में सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्ािापना पर पात्र परियोजना लागत की 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट-लिंक्ड पूॅंजी सब्सिडी परंतु अधिकतम 10 लाख रूपए दिए जाएंगे। ओडीओपी दृष्टिकोण के तहत उत्पादन करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। हालाॅकि अन्य उत्पादों का उत्पादन करने वाले उद्यमों का भी समर्थन दिया जाएगा। पीएमएफएमई योजनांतर्गत आवेदन के लिए भी कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, महासमुंद़ में संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्य सचिव श्री जैन ने जिले में टीकाकरण में अच्छा काम होने पर तारीफ की, प्रशासन की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं भी दी
45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र लोगों को लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण कर महासमुंद जिला प्रदेश में अव्वल
2 लाख 4 हजार लक्ष्य के विरुद्ध 2 लाख 34 हजार से ज्यादा पात्र लोगों को लगा कोविड टीका
महासमुंद : पूरे छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिला टीकाकरण में अच्छा काम कर रहा है। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों को पीछे छोड़ लक्ष्य से अधिक लोगों का टीकाकरण कर अव्वल आने और जिले के ग्राम अर्जुण्डा में पात्र लोगों को पहली डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण होने पर खुशी जताते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने जिला प्रशासन की पूरी टीम के साथ स्वास्थ्य अमले सहित जनता को भी बधाई और शुभकामना दी। उक्त जानकारी आज कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने दी। कलेक्टर ने कहा हमें और काम करने की जरूरत है। जिले में हर पात्र लोगों को कोविड की दोनांे डोज लगे यह हम सब की जिम्मेदारी है।कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीडियों कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के टीकाकरण के संबंध में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को प्रथम चरण का टीकाकरण एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र व्यक्तियों को द्वितीय चरण का टीकाकरण शत-प्रतिशत कराएं। इसके लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ और अधिक मुस्तैदी से काम करना होगा। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों को प्रथम चरण के टीकाकरण कराने तथा महासमुन्द जिले के सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम अर्जुण्डा के 18 से 44 वर्ष पात्र हितग्राहियों का पहली डोज शत-प्रतिशत टीकाकरण होने पर जिला प्रशासन की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए आगामी समय में भी और अच्छे कार्य करने की सलाह दी है।
कलेक्टर श्री सिंह ने 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हितग्राहियों के टीकाकरण की उपलब्धि के संबंध में जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में पात्र 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 02 लाख 04 हजार 282 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य हैं। जिनमें से लक्ष्य से अधिक 02 लाख 34 हजार 070 लोगों का प्रथम चरण का टीकाकरण किया जा चुका है। इसी तरह द्वितीय चरण के टीकाकरण कार्य जारी है। जिसमें निर्धारित दिवस पूर्ण होने पर 53 हजार 494 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसी तरह जिले में पात्र 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 04 लाख 49 हजार 420 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य हैं। जिनमें से पात्र 47 हजार 553 लोगों ने प्रथम चरण का टीकाकरण कराया हैं। वहीं द्वितीय चरण के टीकाकरण 849 लोगों ने कराया है।कलेक्टर ने कहा कि जिन लोगों को पहली डोज लग चुकी है और दूसरी डोज की निर्धारित अवधि पूरी हो गयी है, ऐसे हितग्राही लोगों को कंट्रोल रूम से टेलीफोन के माध्यम से सूचना, मुनादी अनिवार्य रूप से कराएं। टीकाकरण केन्द्र में निर्धारित हितग्राही पहुंचने पर वैक्सीनेशन कराएं ताकि वैक्सीन का वेस्टेज कम हो। टीकाकरण केन्द्र स्थलों से प्रति घण्टे गुगल सीट में रिपोर्ट आनॅलाईन एन्ट्री कराएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड में प्रतिदिन कम-से-कम एक हजार लोगों का वैक्सीनेशन कराएं। जिन गांवों में टीकाकरण के लिए छुटे हुएं है ऐसे लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण कराएं। टीकाकरण के संबंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सभी नगरीय निकाय के सीएमओ के साथ जिले के सभी अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, बीपीएम उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बैंड पार्टी बजाने वालों की कुल संख्या 10 लोगों से ज्यादा नहीं
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने ज़िला अंतर्गत सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान धुमाल/ब्रास बैण्ड एवं बैंड पार्टी बजाने की सशर्त अनुमति प्रदान की है।
इसके तहत धुमाल/ब्रास बैण्ड एवं बैंड पार्टी बजाने वालों की कुल संख्या 10 लोगों से ज्यादा नहीं होगी। धुमाल/ब्रास बैण्ड एवं बैंड पार्टी में केवल बैण्ड के बजाने की अनुमति होगी। साउण्ड बॉक्स जिनका पी.एम.पी.ओ. 200 वॉट से अधिक न हो को ही बजाने की अनुमति होगी। धुमाल/ब्रास बैण्ड एवं बैंड पार्टी किसी भी सार्वजनिक रोड पर नहीं बजाया जायेगा। केवल कार्यक्रम के नियत स्थान पर बजाने की अनुमति अधिकतम समय रात्रि 10.00 बजे तक के लिए मान्य होगा। जिस क्षेत्र में धुमाल/ब्रास बैंण्ड एवं बैंड पार्टी बजाया जाना है, उसके पूर्व उस क्षेत्र के थाना प्रभारी को पूर्व सूचना देना होगा।
जारी ताज़ा आदेश में कहा गया है कि धुमाल/ब्रास बैण्ड एवं बैंड पार्टी बजाते समय उसमें सम्मिलित होने वाले समस्त व्यक्तियों को भारत सरकार/राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जारी समस्त निर्देशों का पालन किया जाना होगा। धुमाल/ब्रास बैण्ड एवं बैंड पार्टी के बजाने वालों में सम्मिलित होने वाले समस्त व्यक्तियों का थर्मल स्क्रीनिंग कराया जाना, मास्क पहनना, समय-समय पर हैण्ड सेनेटाइजर का उपयोग करना, फिजिकल डिस्टॅशिंग तथा सोशल डिस्टेंसिंग अर्थात व्यक्तियों के मध्य कम से कम दो मीटर/06 फीट दूरी रखना अनिवार्य होगा।
कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी ने आदेश में कहा है कि धुमाल/ब्रास बैण्ड एवं बैंड पार्टी बजाते समय एन.जी.टी. एवं शासन के द्वारा ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के लिए निर्धारित मानकों कोलाहाल अधिनियम, भारत सरकार एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाना होगा।यदि उपरोक्त शर्तो का उल्लघन करना पाया जाता है, तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी धुमाल/ब्रास बैण्ड एवं बैंड पार्टी के प्रबंधक की होगी तथा भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधि अनुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं को स्वरोजगार योजना के अंतर्गत अधिकतम 25 लाख रूपए, विनिर्माण क्षेत्र में अधिकतम रूपए 10 लाख रूपए तक, सेवा क्षेत्र में अधिकतम 2 लाख रूपए तक, व्यवसाय क्षेत्र में वित्तीय संसाधनों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग महासमुन्द द्वारा जानकारी दी गयी कि इच्छुक युवा जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण हैं और जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हैं, जो छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी है, जिनकी परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपए से अधिक नहीं है। वे इस योजना का लाभ उठा सकते है।
ऐसे इच्छुक आवेदक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुन्द में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 जून 2021 है। अधिक जानकारी के लिए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुन्द में सम्पर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के अंतर्गत सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम अर्जुण्डा के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र नागरिकों को कोविड-19 के पहला डोज का शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन कराने वाला जिले का पहला गांव है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में यहां 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का पहले चरण का टीकाकरण पूर्व में किया जा चुका है। फिर भी अपवाद स्वरूप मात्र 15 से 20 ऐसे लोग छुटे हुए हैं। जिनमें गर्भवती माताएं, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति एवं किसी अन्य कारणों से गांव से बाहर गए हुए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में 18 जून 2021 को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आहुत की गई है। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक प्रातः 11ः00 से दोपहर 01ः00 बजे तक तथा सामान्य सभा की बैठक दोपहर 02ः00 बजे से रखी गयी है। बैठक में कृषि विभाग, वन विभाग एवं जिला पंचायत विकास निधि के कार्यों के संबंध में समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थिति रहने के निर्देश दिए गए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी पूर्ण जवाबदेही एवं समयबद्धता से कार्य निष्पादन करें: लोकसभा सांसद श्री साहूसांसद ने पात्र लोगों से कोविड टीका लगाने और अफवाहों से बचने की अपील की
महासमुन्द : केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के जिले में क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु आज लोकसभा सांसद श्री चुन्नीलाल साहू की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई। सांसद श्री साहू ने जिले की जनता की भलाई और केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन और जिले के समग्र विकास को लेकर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही।
उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की एवं विभागों के अधिकारियों को पूर्ण जवाबदेही एवं समयबद्धता से कार्य निष्पादित करने को कहा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्य योजनाओं, गतिविधियों और प्रगति के बारे में बैठक के शुरूआत में लोकसभा सांसद श्री चुन्नीलाल साहू को अवगत कराया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा ने पॉवर प्रेजेंटेशन के जरिए विभिन्न विभागों की गतिविधियों को बताया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ऊषा पटेल, पूर्व विधायक श्री रामलाल चैहान एवं श्रीमती रूपकुमारी चैधरी सहित जनप्रतिनिधि और डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर, सुश्री पूजा बंसल तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कोविड गाईडलाईन का पालन किया गया।
लोकसभा सांसद श्री साहू ने जिले में निर्माणाधीन कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग पर जोर देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जनता की बेहतरी एवं उन्हें आर्थिक सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अनेक जनकल्याणारी योजनाएं संचालित की जा रही है। केन्द्र की योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सफल क्रियान्वयन कराने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों का दायित्व है। इसके साथ ही उन्होनें जनप्रतिनिधियों से दूरस्थ अंचल में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों को जल्द पूर्ण करने एवं लोगों को समझाने का आग्रह किया। विशेषकर विकासखण्ड के अन्दरूनी ग्रामीण इलाकों में।
इसके साथ ही उन्होनें अपूर्ण कार्यों के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाईयों की भी जानकारी ली। उन्होनें सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों की जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने उनके स्वावलंबन के लिए कार्य करने की बात कही। स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग दोनों समन्वय से कार्य कर बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण के कार्य को आगे बढ़ाने को कहा। लोकसभा सांसद ने जिले में कुपोषण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर एवं स्वास्थ्य अमले के साथ सभी अधिकारियों कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियो सहित जनता का शुक्रिया अदा किया और उन्हें अच्छे कार्य करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना खत्म नही हुआ है। हम सभी को सतर्क रहने और काम करने की जरूरत है। श्री साहू ने कहा कि लोगों को टीका लगवाने और किसी भी भ्रम या अफवाह में नही आने हेतु लोगों को जागरुक करने का आग्रह किया। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि पात्र व्यक्ति कोविड का टीका अवश्य लगवायें स्वयं तथा अपने परिवार के साथ समाज को भी इस महामारी से सुरक्षित रखें।
मालूम हो कि जिला निगरानी समिति को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया समेत कुल 28 योजनाओं का विकास समन्वय एवं निगरानी का दायित्व जिला विकास एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) को सौंपा गया है। बैठक में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप जिले में क्रियान्वित प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित अन्य जनहित योजनाओं में किये जा रहे कार्यों एवं प्रगति की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : इस मैराथन में सम्मिलित होने के लिए प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए शासन ने पंजीयन की अंतिम तारीख 15 जून से बढ़ाकर अब 20 जून 2021 तक कर दिया गया है।प्रतिभागी http://jansampark-cg-gov-in/yogwithchhattisgarh/Registration-aspÛ लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है।सभी पंजीयनकर्ताओ को डिजिटल प्रणाम पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही हर जिले के प्रथम 100 पंजीयन को टीशर्ट प्रदान किया जाएगा।समाज कल्याण विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथनश् में भाग लेने हेतु आवेदक को योगासन करते हुए अपना फोटो/वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर #yogwithchhattisgarh के साथ शेयर करना है। इसके अलावा प्रतिभागी अपना फोटो/वीडियो [email protected] पर मेल भी कर सकते हैं।
नगरीय क्षेत्रों में डोर-टू-डोर पौधा वितरण करेंश्री सिंह ने नगरीय क्षेत्रों में वाहन लगाकर सभी के यहां डोर-टू-डोर पौधा वितरण करें। इसके लिए एसडीएम, एसडीओ फॉरेस्ट समन्वय करें। जिले के सभी नर्सरी में गुणवत्ता युक्त पर्याप्त पौधें हैं। प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक बड़े स्थलों का वृक्षारोपण के लिए चयन करें। वहां जन सहभागिता के माध्यम से पौधरोपण कराएं। इस बार जिले में 06 लाख 65 हजार पौधरोपण करने का लक्ष्य है। जिन कार्यालयों के परिसर में पौधरोपण किया जा रहा है, वहां पौधरोपण अनिवार्य रूप से कराएं। ताकि पौधें जीवित रहें। प्रत्येक आंगनबाड़ी में मुनगे के कम-से-कम 05 पौधें ट्री-गार्ड के साथ अनिवार्य रूप से लगाएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम २ौक्षणिक संस्थान समिति द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे है। आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त संस्थाओं में शिक्षण सत्र 2021-22 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन कर प्रवीण्यता के आधार पर 60 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। चयन परीक्षा गुरूवार 15 जुलाई 2021 को प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक आयोजित होगी। चयन परीक्षा के लिए निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास २ाखा महासमुद, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पिथौरा, सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सभी खण्ड प्रभारी आदिवासी विकास एवं विभागीय वेबसाईट www.trib.cg.gov.in से प्राप्त कर कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास में दिनांक 30 जून 2021 तक जमा कर सकतें है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह द्वारा तहसील पिथौरा के ग्राम तरेकेला को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। इस क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) पॉजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। अब इसे कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। इस आशय के आदेश कल सोमवार को जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में पॉजिटिव मरीज के मकान को छोड़कर शेष क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है। उपरोक्त कंटेनमेंट जोन में विगत 14 दिवस में ( 30 मई 2021 को) कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला फीस समिति की बैठक कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में कल जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रखी गयी थी। इस अवसर पर जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय के उपाध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अशासकीय विद्यालयों में फीस में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं किए जाने के लिए प्रबंधकों को प्रेरित किया। साथ ही शासन के निर्देशानुसार फीस में 8 प्रतिशत से अधिक वृद्धि नही किये जाने एवं आवश्यक होने पर ही फीस में 8 प्रतिशत से कम वृद्धि करने पर निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर फीस समिति के सदस्य जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, जनपद पंचायत सरायपाली उपाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार, जनपद पंचायत बागबहरा उपाध्यक्ष श्री भेखलाल साहू, नगर पालिका महासमुन्द उपाध्यक्ष श्री कृष्णा चन्द्राकर, जिला कोषालय अधिकारी श्री पी.डी.वर्मा, श्री के.आर.चन्द्राकर, अधिवक्ता श्री अनिल २ार्मा, श्रीमती २ाभा चन्द्राकर, श्री पारस चोपड़ा, तथा फीस समिति के सचिव जिला शिक्षा अधिकारी श्री राबर्ट मिंज, एडीपीओ श्री हिमांशु भारतीय, सहायक संचालक श्री सतीश नायर, श्री एन.के.सिन्हा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थें।