-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के 32 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के तथा 18 से 44 वर्ष के पात्र व्यक्तियों को कोवैक्सीन की डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 28 जून 2021 को टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
इनमें बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खल्लारी, कोमाखान एवं तेंदुकोना में पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। बसना विकासखण्ड 07 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना (अ), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना (ब), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चनाट, लंबर, बड़े साजापाली, भंवरपुर एवं बरोली शामिल है। इसी तरह महामसुन्द विकासखण्ड में जिला अस्पताल सहित 09 स्वास्थ्य केन्द्रों जिसमें २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा, उप स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खट्टी, झलप, बिरकोनी, सिरपुर, सिनोधा, झारा, गढ़सिवनी एवं पटेवा में टीकाकरण होगा।
पिथौरा विकासखण्ड में 07 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी, पिरदा, सल्डीह, सांकरा, भुरकोनी एवं भिथीडीह शामिल है। इसके अलावा सरायपाली विकासखण्ड के 05 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटसेन्द्री, सिंघोड़ा, बलौदा एवं तोषगांव में पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद ज़िले में आज रविवार को 6364 पात्र लोगों ने वेक्सिन की पहली और दूसरी डोज़ लगवायी। ज़िले के स्वास्थ्य केंद्र समेत 286 सुरक्षित जगहों पर टीकाकरण किया गया । इस दौरान महिला और पुरुष टीकाकरण स्थल आकर टीका लगवाया ।
आज 18-45 उम्र और 45 से अधिक उम्र के पात्र व्यक्तियों का अलग-अलग केंद्रों ओर पहली और दूसरी डोज़ लगाने की व्यवस्था की गयी ।आज कोविडशील्ड और को-वेक्सिन की पहली और दूसरी डोज़ लगायी गयी। महासमुंद ब्लाक 52 केंद्रों ओर 1360 लोगों ने टीके लगवाए । बागबाहरा के 67 केंद्र पर 1004पात्र व्यक्तियों का वेक्सिनेशन किया गया ,बसना में 50 टीकाकरण सेंटर में 860 व्यक्तियों को पहली और दूसरी डोज़ दी गयी ।इसी तरह पिथौरा विकासखंड के 66 कोविड -19 केंद्रों पर 960 लोगों ने आकर कोरोना का टीका लगवाया ।वही सरायपाली ब्लॉक में 51 सेंटर पर सर्वाधिक 2180 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने पात्र लोगो को टीकाकरण कराने कि की अपील
महासमुंद : महासमुंद जिले में टीकाकरण का कार्य काफी अच्छे से चल रहा है। शासन द्वारा भी जिले को पर्याप्त मात्रा में टीकाकरण उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि पात्र नागरिकों का अधिक से अधिक वैक्सीनेशन किया जा सके। अन्य जिलों की अपेक्षा महासमुन्द जिला पात्र नागरिकों का टीकाकरण कराने में आगे है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में आज तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के एक लाख 11 हजार 111 नागरिकों ने टीकाकरण कराया है। जिले में प्रतिदिन लगभग 15 हजार लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है। मालूम हो कि जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र व्यक्तियों का प्रथम चरण में लक्ष्य से अधिक टीकाकरण का कार्य कराया जा चुका है। इसी तरह द्वितीय चरण को टीकाकरण का कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा हमें और काम करने की जरूरत है। जिले में हर पात्र लोगों को कोविड की दोनां डोज लगे यह हम सबकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि जिले में 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को प्रथम चरण का टीकाकरण एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र व्यक्तियों को द्वितीय चरण का टीकाकरण शत-प्रतिशत कराएं। इसके लिए जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, समाज सेवी संगठनों, समाज प्रमुखों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित सभी विभागों को समन्वय के साथ टीकाकरण के लिए छुटे हुए लोगों को प्रेरित करने का काम करना होगा। ताकि हम आगामी एक माह में जिले के सभी पात्र आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण करा सकें। जिससे हम जिले को कोविड 19 से मुक्त कर सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने घोड़ारी और बेलसोण्डा टीकाकरण केंद्रों का जायज़ा लिया
टीकाकरण कराने आए लोगों से की बातचीत
महासमुंद : जिले में कोरोना से निपटने के लिए रणनीति के तहत वैक्सीनेशन का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। पूरे ज़िले में कोविड टीकाकरण की प्रतिदिन कार्य योजना बना कर काम किया जा रहा है। अभी 18 से साल से ऊपर के सभी पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जा रहा है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्लान अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रथम एवं दूसरी डोज लगायी जा रही है।कलेक्टर श्री डोमन सिंह प्रतिदिन टीकाकरण प्रगति की जानकारी प्रति घंटे ले रहे है। गांव में मोबिलाइजेशन के लिए प्रचार-प्रसार, मुनादीआदि की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में 45 से अधिक उम्र के लोगों को लक्ष्य से अधिक का पहली डोज लगायी जा चुकी है। वहीं 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण युद्धस्तर पर चल रहा है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज बारिश के बीच जिला मुख्यालय महासमुंद के नजदीकी गांव घोड़ारी एवं बेलसोण्डा के टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे। वहाँ किए जा रहे टीकाकरण की जानकारी स्वास्थ्य अमलों से ली। उन्होंनें केन्द्र पर टीकाकरण कराने आए लोगों से चर्चा भी की।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि हम सभी लोगों को शासन द्वारा निःशुल्क में कोविड 19 का वैक्सीन लगाया जा रहा है। यह वैक्सीन कोविड 19 जैसे गंभीर वायरस के महामारी से निपटने में कारगर है। जितना जल्दी हम वैक्सीन कराएंगें, तो हमें कोरोना के संक्रमण से लड़ने में काफी मदद मिलेगी और हम अपने घर-परिवार, आस-पड़ोस एवं गांव को सुरक्षित रख पाएंगें।आप सभी लोग जानतें है कि इस महामारी ने पूरे विश्व में लाखों लोगों को चपेट में लिया था और हजारोंं लोगों की इस महामारी के कारण अकाल मृत्यु भी हुई है। कलेक्टर श्री सिंह ने ज़िले की सभी पात्र लोगों से अपील की कि अगर कोरोना से बचना है, तो टीकाकरण जरूर लगवाएं। वैक्सीनआज के समय में जरूरत बन गई है। इससे कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से लोगों के टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण के लिए और अधिक से अधिक प्रगति लाने को कहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : पूरे छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद ज़िले में भी अब कोरोना संक्रमण की गति धीमी होती जा रही है। कोरोना में लगातार कमी को देखते हुए जिला महासमुन्द में आम जनता के आवागमन एवं अन्य सार्वजनिक गतिविधियों पर आगामी आदेश तक ज़िले की स्थायी एवं अस्थायी दुकानें अपने प्रचलित समय से रात्रि 8.00 बजे तक खोलने का ताज़ा आदेश जारी कर दिया है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की स्थायी एवं अस्थायी दुकानें, शॉपिंग मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सुपर मार्केट, सुपर बाजार, फल एवं सब्जी मंडी, बाजार, अनाज मंडी, शो-रूम, क्लब, मदिरा दुकानें, ठेला, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पॉ, पार्क व जिम इत्यादि रविवार सहित सभी दिवस में उनके प्रचलित समय से रात्रि 08.00 बजे तक खोले जा सकेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : पूरे महासमुंद ज़िले में आज शुक्रवार को 8005 पात्र लोगों ने वेक्सिन की पहली और दूसरी डोज़ ली । ज़िले के स्वास्थ्य केंद्र समेत 300 सुरक्षित जगहों पर टीकाकरण किया गया । ज़िले मैं लक्ष्य का साढ़े छब्बीस प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ । इस दौरान महिला और पुरुष टीकाकरण स्थल आकर टीका लगवाया ।
आज 18-45 उम्र और 45 से अधिक उम्र के पात्र व्यक्तियों का अलग-अलग केंद्रों ओर पहली और दूसरी डोज़ लगाने की व्यवस्था की गयी ।आज कोविडशील्ड और को-वेक्सिन की पहली और दूसरी डोज़ लगायी गयी । महासमुंद ब्लाक 53 केंद्रों ओर 1542 लोगों ने टीके लगवाए । बागबाहरा के 80 केंद्र पर 1520 पात्र व्यक्तियों का वेक्सिनेशन किया गया ,बसना में 50 टीकाकरण सेंटर में 1042 पहली और दूसरी डोज़ दी गयी ।इसी तरह पिथौरा विकासखंड के 69 कोविड 19 केंद्रों पर 1731 लोगों ने आकर कोरोना का टीका लगवाया ।वही सरायपाली ब्लॉक में 48 सेंटर पर सर्वाधिक 2170 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार कम जनसंख्या वाले गांवों में कोविड-19 के २ात-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए पूर्ण ग्राम अच्छादित के रूप में पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम सीतापुर एवं सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम मुरमुरी़, डोंगरक्सा एवं बानीगिरोला को चिन्हांकित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 26 जून 2021 को टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के 38 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की प्रथम डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 26 जून 2021 को टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
इनमें बागबाहरा विकासखंड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार बसना विकासखण्ड के अंतर्गत 06 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना (बी), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चनाट, लंबर, बड़े साजापाली, भंवरपुर एवं बरोली शामिल है। महामसुन्द विकासखण्ड में 15 स्वास्थ्य केन्द्रों जिसमें २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा (बी), २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा (सी), २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा (डी), २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा (ई), २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा (ए), उप स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खट्टी, झलप, बिरकोनी, सिरपुर, सिनोधा, झारा, गढ़सिवनी एवं पटेवा में टीकाकरण होगा।
इसके अलावा पिथौरा विकासखण्ड में 08 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा (बी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा (सी), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी, पिरदा, सल्डीह, सांकरा, भुरकोनी एवं भिथीडीह शामिल है। सरायपाली विकासखण्ड के 06 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली (बी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली (सी), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटसेन्द्री, सिंघोड़ा, बलौदा एवं तोषगांव में पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के 05 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को तथा 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 26 जून 2021 को टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
इनमें बागबाहरा विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा, बसना विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना (ए), महासमुन्द विकासखण्ड के अंतर्गत जिला अस्पताल महासमुन्द, पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा एवं सरायपाली विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली (ए) पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इच्छुक अभ्यर्थी 15 जुलाई तक कर सकतें है आवेदन
महासमुंद : समग्र शिक्षा द्वारा संचालित जिले के विकासखंड बागबाहरा अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुनसुनिया एवं विकासखंड बसना अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बंसुला में गणित शिक्षक (महिला) का 01-01 पद रिक्त है। जिला मिशन समन्वयक से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पद हेतु नियमित महिला शिक्षिका (शिक्षक एल.बी.) की आवश्यकता है। शासकीय विद्यालयों में कार्यरत गणित विषय की महिला शिक्षिकाएं जो कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सुनसुनिया या कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बंसुला मे अध्यापन कार्य करने हेतु इच्छुक हों वे 15 जुलाई 2021 तक सादे कागज में संपूर्ण बायोडाटा एवं सहमति पत्र सहित कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बागबाहरा एवं कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बसना में आवेदन कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में अब तक 3,33,000 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों की कोरोना जांच हुई
महासमुंद : कोरोना की दूसरी लहर ने देश-प्रदेश के साथ साथ हर जगह अपना भयंकर रूप दिखाया जिले में भी इसका असर दिखा लेकिन अब जिले में संक्रमण के आंकड़े एक बार फिर से ढलान पर है। महासमुन्द जिले में जिला प्रशासन की बेहतर रणनीति, अधिकारी-कर्मचारियों, जनता के सहयोग और स्वास्थ्य अमले की कार्य की कर्मठता के कारण जिले में कोरोना ढीला पड़ने लगा है। अब उंगलियों पर गिनती के ही कोरोना पॉजीटिव मिल रहे है। कल गुरूवार को जिले में 14 पॉजीटीव केस मिले। इससे एक दिन पहले 8 पॉजीटीव केस आये।गुरूवार 24 जून को जिले में 310 स्थलों पर कोविड का वैक्सीनेशन किया गया, जहां 15329 पात्र लोगों का पहले और दूसरे डोज का टीकाकरण किया गया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने इस बेहतरीन कार्य के लिए जिले के सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, नगरपालिका अधिकारी और नायब तहसीलदार सहित अन्य सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि पात्र लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने जनता द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए सराहना की। इस दौरान सर्वाधिक वैक्सीन बागबाहरा विकासखण्ड में 4015 वैक्सीन लगाई गई। वहीं महासमुन्द विकासखण्ड में 3013, बसना विकासखण्ड में 2499, पिथौरा 2270 और सरायपाली में 3532, 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनो डोज लगाई गई।
गुरूवार को जिले में 127 एक्टिव केस हैं। जिले में अब तक 3,33,252 संदिग्ध व्यक्तियों का कोरोना जांच की गई है, जिसमें सबसे अधिक रैपिड एन्टीजेन टेस्ट 2,26,059, आरटीपीसीआर से 73,328 और टू-नॉट से 33,865 टेस्ट किए गए। 24 जून को किए गए टेस्ट में 14 लोगों की रिर्पोट पॉजीटीव आई। पॉजीटीविटी दर 2.0 प्रतिशत है। वर्तमान में जिले में एक मात्र एक्टिव कन्टेंटमेन्ट जोन है।जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार 69 ऑक्सीजन सिलेण्डर और 29 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर लोगों ने दान किए। वहीं जरूरतमंद लोगों एवं बेहतर उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 33 ऑक्सीजन सिलेण्डर और 14 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर क्रय किए गए।ं जिले में किए गए चालानी कार्रवाई में अब तक मास्क ना पहनने वालों 8711 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गयी। वहीं लॉकडाउन का उलंघ्घन करने वाले 244 दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गयी।जिले मे कोरोना की रोकथाम नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन, अधिकारी-कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं जनता का भी सहयोग लिया गया। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 859 जागरूकता दल का गठन, 4199 मुहल्ला समिति बनाई गई। लोगों को जागरूक करने दिवाल लेखन किया गया। अब वर्तमान में 337 ग्राम पंचायत और 735 ग्रामों में कोरोना पॉजीटीव केस नहीं है। इसी प्रकार नगरीय निकाय के 74 वार्डों में भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जानकारी नहीं मिली है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एक दिवस में दो स्थलों का होगा टीकाकरण
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के 257 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की प्रथम डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 25 जून 2021 को टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
इनमें बसना विकासखण्ड 43 स्वास्थ्य केन्द्रों में, बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत 76 स्वास्थ्य केन्द्रों में एवं महामसुन्द विकासखण्ड में 37 स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण होगा। इसके अलावा पिथौरा विकासखण्ड में 60 स्वास्थ्य केन्द्रों में, सरायपाली विकासखण्ड के 41 स्वास्थ्य केन्द्रों में पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के 38 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की प्रथम डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 25 जून 2021 को टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
इनमें बागबाहरा विकासखंड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार बसना विकासखण्ड के अंतर्गत 06 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना (बी), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चनाट, लंबर, बड़े साजापाली, भंवरपुर एवं बरोली शामिल है। महामसुन्द विकासखण्ड में 15 स्वास्थ्य केन्द्रों जिसमें २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा (बी), २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा (सी), २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा (डी), २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा (ई), २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा (ए), उप स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खट्टी, झलप, बिरकोनी, सिरपुर, सिनोधा, झारा, गढ़सिवनी एवं पटेवा में टीकाकरण होगा।
इसके अलावा पिथौरा विकासखण्ड में 08 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा (बी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा (सी), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी, पिरदा, सल्डीह, सांकरा, भुरकोनी एवं भिथीडीह शामिल है। सरायपाली विकासखण्ड के 06 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली (बी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली (सी), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटसेन्द्री, सिंघोड़ा, बलौदा एवं तोषगांव में पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुन्द : महासमुन्द जिले के 05 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को तथा 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 25 जून 2021 को टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
इनमें बागबाहरा विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा, बसना विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना (ए), महासमुन्द विकासखण्ड के अंतर्गत जिला अस्पताल महासमुन्द, पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा एवं सरायपाली विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली (ए) पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के 25 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की प्रथम डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 24 जून 2021 को टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
इनमें बसना विकासखण्ड 05 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चनाट, लंबर, बड़े साजापाली, भंवरपुर एवं बरोली शामिल है। इसी तरह महामसुन्द विकासखण्ड में 10 स्वास्थ्य केन्द्रों जिसमें २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा (ए), उप स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खट्टी, झलप, बिरकोनी, सिरपुर, सिनोधा, झारा, गढ़सिवनी एवं पटेवा में टीकाकरण होगा।
पिथौरा विकासखण्ड में 06 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी, पिरदा, सल्डीह, सांकरा, भुरकोनी एवं भिथीडीह शामिल है। इसके अलावा सरायपाली विकासखण्ड के 04 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटसेन्द्री, सिंघोड़ा, बलौदा एवं तोषगांव में पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मानसून के दौरान पड़ोसी ज़िलों, ऊपरी इलाक़ों सहित महासमुंद जिले में हो रही बारिश के चलते कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जारी संदेश में कहा कि व्यक्ति अपनी सुरक्षा के साथ-साथ मवेशियों का भी ख्याल रखें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि बारिश के मौसम में पशुओं का खास ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि इस मौसम में पशुओं में कई तरह की बीमारियां हो सकती है, जिसमें कई बार उनकी जान भी चली जाती है। इसलिए जरूरी है कि किसान-पशुपालक अपने पशुओं को समय-समय पर देखते रहे, उनमें किसी बीमारी के लक्षण तो नजर नहीं आ रहें, बीमारी के लक्षण नजर आने पर तुरंत पशु चिकित्सक की सलाह लें।
उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में मवेशियों को खुर और मुख सबंधी बीमारियां ज्यादातर होती है। खुर और मुख संबंधी बीमारियां खासकर फटे खुर वाले पशुओं में अधिक मात्रा में पायी जाती है, जिनमें शामिल है भैंस, भेड़, बकरी, सुअर खेतों में काम करने वाले पशु। इसके चलते किसानों या पशुपालकों को काफी आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है। बारिश से बचने के लिए तिरपाल, छप्पर आदि का बंदोबस्त करें। बाढ़ की आशंका होने पर बंधे मवेशियों को खोल दें ताकि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर यह मूक प्राणी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अपने पशुओं को पशु चिकित्सा द्वारा लगाए जाने वाले टीका अवश्यक लगवायें। ताकि आपके पशु स्वस्थ्य रहें। कलेक्टर ने कहा कि तेज बारिश में उफनते नालों को पार न करें। पानी उबालकर-छान कर पीयें। बारिश में आपके आसपास बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने या प्राकृतिक आपदा, घटना-दुर्घटना की जानकारी बाढ़ आपदा नियंत्रण केन्द्र महासमुंद के दूरभाष क्रमांक 07723-223305 पर कर सकते है। प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए कार्यालय कलेक्टर महासमुंद में आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे चालू रहेगा। जिलेवासी किसी भी विपरीत परिस्थिति की सूचना नियंत्रण कक्ष में दे सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रोका-छेका प्रथा अंतर्गत खुले में पशुओं की चराई रुकेगी
कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों, सीईओ जनपद को दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई के दिए निर्देश
महासमुंद : राज्य सरकार की महत्वकांक्षी सुराजी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी अंतर्गत राज्य शासन द्वारा 20 जून को प्रत्येक गौठान में रोका छेका का आयोजन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके तहत धान फसल को चराई से बचाने के लिए मवेशियों के का खुले में चराना प्रतिबंधित किया गया है। इसके लिए रोका छेका की व्यवस्था की जाती है।पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि, ग्राम के गणमान्य नागरिक, ग्रामवासी और चरवाहे मिलकर 20 जून 2021 से ग्राम में रोका छेका की व्यवस्था लागू करने के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा बैठक के माध्यम से निर्णय लेकर प्रथम चरण 22 जून 2021 को बसना एवं सरायपाली, द्वितीय चरण 23 जून 2021 को पिथौरा एवं तृतीय चरण 24 जून 2021 को महासमुन्द एवं बागबाहरा में प्रस्तावित किया गया है। इससे गौठान का भी सदुपयोग सुनिश्चित होगा।उन्होंने कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए क्रियान्वित सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन के लिए समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र के अधिकारी, सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग, महात्मा गांधी नरेगा के समस्त तकनीकी सहायक, मत्स्य पालन विभाग के मैदानी अमले, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के मैदानी अमले को गौठान प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार कम जनसंख्या वाले गांवों में कोविड-19 के २ात-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए पूर्ण ग्राम अच्छादित के रूप में पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम हरदी एवं सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम डेब्रीगड़, साल्हेभाठा तथा डोंगरीपाली को चिन्हांकित किया गया है।
इन गांवों में २ात-प्रतिशत टीकाकरण के लिए पिथौरा विकासखड के अंतर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र धनोरा एवं सरायपाली विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र पुटका, रेहटीखोल एवं सिंघोड़ा में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड का प्रथम डोज लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 23 जून 2021 को टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के 13 स्वास्थ्य केन्द्रों में 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की प्रथम डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 23 जून 2021 को पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड डोज लगेगी। टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
इनमें बागबाहरा विकासखण्ड के अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा में टीकाकरण होगा। इसी प्रकार पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा (ए) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा (बी) में टीकाकरण किया जाएगा।
इसके अलावा महासमुन्द विकासखण्ड के अंतर्गत २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा (बी), २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा (सी), २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा (डी) एवं २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा (ई) में पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार बसना विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेन्द्र बसना (बी) में टीकाकरण किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के 25 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की प्रथम डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 23 जून 2021 को टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
इनमें बसना विकासखण्ड 06 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चनाट, लंबर, बड़े साजापाली, भंवरपुर एवं बाराडोली शामिल है। महामसुन्द विकासखण्ड में 10 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा (ए), उप स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खट्टी, झलप, बिरकोनी, सिरपुर, सिनोधा, झारा, गढ़सिवनी एवं पटेवा टीकाकरण होगा।
इसके अलावा पिथौरा विकासखण्ड में 05 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भुरकोनी, सांकरा, पिरदा, बम्हनी एवं सल्डीह शामिल है। सरायपाली विकासखण्ड के 04 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटसेन्द्री, सिंघोड़ा, बलौदा एवं तोशगांव में पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
धामनतोरी में सी.सी.रोड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत
रोका-छेका की व्यवस्था और उसके फ़ायदे बताए
महासमुंद : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून का दिन महासमुंद ज़िले के बागबाहरा विकासखंड दाबपाली पंचायत की सरपंच श्रीमती माहेश्वरी पटेल के लिए ख़ास और यादगार रहा । दाबपाली पंचायत आश्रित ग्राम धामनतोरी ग्राम जो कि सम्पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त रहा, को पूर्ण वैक्सीनेट होने पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने गाँव पहुँच कर उन्हें शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया । श्रीमती पटेल ने कोविड टीकाकरण शतप्रतिशत कराने और लोगों में जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । कलेक्टर ने इसके लिए उनका और ग्रामवासियों का धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि कोरोना की रफ़्तार धीमी ज़रूर हुई है ।पर पूरी तरह ख़त्म नहीं हुआ ।इसलिए भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और जाए तो मुँह पर मास्क अवश्य लगाए ।सामाजिक दूरी का पालन करें ।हाथों को भी धोते रहे । साफ़-सफ़ाई का ध्यान रखें ।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने श्रीमती पटेल और गाँववासियो की माँग पर जर्जर मार्ग के लिए 5 लाख लागत की सीमेंट कंक्रीट (सी.सी.) रोड भी स्वीकृत की । उन्होंने कहा कि मानसून समय पर आने से खेती-किसानी का काम भी शुरू हो गया है ।फसल बुआई का काम भी देखने मिल रहा है । फसल बुआई के कार्य के पूर्व खुले में चराई कर रहे पशुओं के नियंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में रोका-छेका प्रथा का प्रभावी ढंग से लागू है । इसका उद्देश्य फसल उत्पादकता को बढ़ावा देना तथा पशुओं की खुली चराई से फसल को होने वाले हानि से बचाना है। इसके लिए पशुपालक और ग्रामवासियों द्वारा पशुओं को बांधकर रखने अथवा पहटिया की व्यवस्था गांवों सुनिश्चित करने में भी सहयोग करें और इसके अपने लोगों को बताए । रोका-छेका की व्यवस्था को लागू करने और उसके फ़ायदे लोगों को बताए अपने सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के 07 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों एवं 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोवैक्सीन की द्वितीय डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 22 जून 2021 को टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
इनमें बागबाहरा विकासखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा में टीकाकरण किया जाएगा। बसना विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना में टीका लगाया जाएगा। इसी तरह महामसुन्द विकासखण्ड में जिला अस्पताल महासमुन्द, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झलप एवं पटेवा में टीकाकरण होगा। पिथौरा विकासखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा में टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा सरायपाली विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में टीकाकरण किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के 11 स्वास्थ्य केन्द्रों में 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की प्रथम डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 22 जून 2021 को पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड डोज लगेगी। टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
इनमें बागबाहरा विकासखण्ड के अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा में टीकाकरण होगा। इसी प्रकार पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा (ए) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा (बी) में टीकाकरण किया जाएगा। इसी तरह सरायपाली विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली (बी) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली(सी) में पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा।
महासमुन्द विकासखण्ड के अंतर्गत २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा (बी), २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा (सी), २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा (डी) एवं २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा (ई) में पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार बसना विकासखण्ड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेन्द्र बसना में टीकाकरण किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के 153 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की प्रथम डोज लगायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 22 जून 2021 को टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
इनमें बागबाहरा विकासखण्ड के 35 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें उपस्वास्थ्य केन्द्र पचेड़ा, एमके बाहरा, कमरौद, खुटेरी, खम्हरिया, बोडराबांधा, सुखरीडबरी, कोल्दा, बीकेबाहरा, गबौद, मोंहन्दी, कसेकेरा, बोकरामुड़ा, भलेसर, खैरटकला, पलसीपानी, बोईरगांव, सिवनीकला, कोमाखान, नर्रा, परसुली, बोडरीदादर, करहीडीह, देवरी, गांजर, कौसरा, डोकरपाली, भालुचुवा, बिहाझर, घुचापाली, सराईपाली, सिर्री, खोपली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खल्लारी एवं तेन्दूकोना टीकाकरण होगा। बसना विकासखण्ड 33 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चनाट, लंबर, बड़े साजापाली, भंवरपुर, बाराडोली, उप स्वास्थ्य केन्द्र इन्दरपुर, चिमरकेल, सरकण्डा, सागरपाली, दुर्गापाली, कोलिहादेवरी, बाराडोली, घनापाली, बारगांव, भुकेल, सिंघोड़ा, बड़ेढाबा, गढ़फुलझर, खरोरा, कुदारीबाहरा, जमदरहा, रसोड़ा, खोगसा, सलखण्ड, लंबर, संतपाली, भंवरपुर, बारोली, गणेशपुर, मेदनीपुर, कायतपाली एवं अंकोरी शामिल है।
इसी तरह महामसुन्द विकासखण्ड में 28 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें २ाहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा, उप स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खट्टी, झलप, बिरकोनी, सिरपुर, सिनोधा, झारा, गढ़सिवनी, पटेवा, उप स्वास्थ्य केन्द्र छिन्दौली, पचरी, झलप, बरोण्डाबाजार, कोसरंगी, लभराकला, झालखम्हरिया, पासीद, भोरिंग, जोबा, सोरिद, ठुमसा, पटेवा, झारा, बेलटुकरी, अछोली, बेलसोंडा एवं बिरकोनी में टीकाकरण होगा। पिथौरा विकासखण्ड में 26 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भुरकोनी, सांकरा, पिरदा, बम्हनी, सल्डीह, उपस्वास्थ्य केन्द्र सांकरा, भिथिडीह, सागुनढाप, मुढ़ीपार, दुरूगपाली, बढ़ईपाली, ठाकुरदियाकला, छिबर्रा, मेमरा, पिरदा, लारीपुर, बरनाईदादर, कोटगढ़, खुर्सीपार, कोल्दा, जगदीशपुर, अरंगी, परसदा, मोहगांव, एचडब्ल्यूसी धनोरा एवं अनसुला शामिल है।
इसके अलावा सरायपाली विकासखण्ड के 31 स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें उप स्वास्थ्य केन्द्र झिलमिला, किसडी, बालसी, केजुवां, सिरबोड़ा, चट्टीगिरोला, केदुवां, गोहेरापाली, जम्हारी, जलगड, पाटसेन्द्री, सिंघोड़ा, पझरापाली, नवागड, चारभाठा, कलेण्डा, रूढ़ा, खपरीडीह, बिलईगढ़, बोन्दा, बानीगिरोला, केना, बिरकोल, सेमलिया, कुटेला, अमरपुर, संगदरहा, साहजपानी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा, तोषगांव एवं एचडब्ल्यूसी टेमरी में पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर टीकाकरण प्रगति की हर घंटे ले रहे रिपोर्ट
अब तक जिले के 33 गाँवों एवं तीन ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत टीकाकरण
महासमुंद : महासमुंद जिले में कोरोना के कहर पर पूरी तरह काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन जोर शोर से चल रहा है। महासमुंद कोविड टीकाकरण की प्रतिदिन योजना बना कर काम किया जा रहा है। अभी 18 से साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका दिया जा रहा है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र को लोगों को प्लान अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रथम एवं दूसरी डोज लगायी जा रही है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह रोज टीकाकरण प्रगति की हर घंटे रिपोर्ट ले रहे है। गांव में मोबिलाइजेशन हेतु प्रचार-प्रसार मुनादी आदि करवाने कहा गया। मालूम हो कि जिले में 45 से अधिक उम्र के लोगों को लक्ष्य से अधिक का पहली डोज लगायी जा चुकी है। वही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण युद्धस्तर पर जारी है। जिले में 18-44 साल वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान तय समय पर शुरू हुआ। अभी हाल जिले में पर्याप्त मात्रा में डोज सरकारी टीकाकरण केंद्रों के लिए ही उपलब्ध है। जिले 33 गाँवों में शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ है ।
जानकारी अनुसार महासमुंद की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जोगीडीपा है जिसमें सौ फीसदी लोगों का वेक्सिनेशन हुआ है। अब तक महासमुंद जिले के 33 गाँवों में शत प्रतिशत कोविड की पहली डोज पात्र लोगों को लगायी जा चुकी है । महासमुंद ब्लॉक के गाँवों पतईमाता, मधुबन, मोरधा, मुंगईमाता, धनगांव एवं ग्राम पंचायत जोगीडीपा में भी शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हुआ। इसी प्रकार बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पटपरपाली खुर्द, टोंगोपानी, डोकरपाली, पनिकाडीह, कस्तूरबोड, धामनतोरी, खुसरूडीह, बागबाहरा खुर्द एवं ग्राम पंचायत खुसरुपाली है। वही पिथौरा ब्लॉक के ग्राम जगदीशपुर, हरदी, बड़े टेमरी, भैंसानाला एवं जगदीशपुर टुकडा इस में शामिल है। सरायपाली के गांव करलूढुड़ा, तिलाईमाल, सोनपुरी, कटंगपाली, बनहरडीह, गम्हारडीह, गौरबहारली, जोबा, मौलाखार, खैरमाल, दीवानगुड़ी एवं ग्राम पंचायत अर्जुण्डा में पात्र शत प्रतिशत लोगों को वेक्सिन की पहली डोज लगायी गई है। इसी तरह बसना विकासखण्ड के गांव समनलोर, पिपलापाली, नानकसागर एवं परसकोल शामिल है। इनमें वे लोग जो रोजी-रोटी कमाने या अन्य काम से बाहर गए है या गर्भवती महिलायें या गम्भीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति आदि भी शामिल नही है ।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कल सोमवार 22 जून से आयोजित टीकाकरण केंद्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए एसडीएम, विकासखंड स्तर के एक-एक अधिकारी की ड्यूटी एक-एक केंद्र में लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पटवारी कोटवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिक्षक रोजगार सहायक पंचायत सचिव मोबिलाइजेशन हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने कहा ।
कलेक्टर श्री सिंह सोशल मीडिया, व्हाट्सअप के जरिए इस पर पूरी नजर बनाए हुए है। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारो को टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने और फोटो शेयर करने के निर्देश दिए है। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर टीकाकरण की प्रगति एवं फोटो भी भेज रहे है। आज के टीकाकरण की प्रगति जहाँ अत्यंत ही कम है। वहाँ के मैदानी अधिकारी कर्मचारी को मोबिलाइजेशन हेतु निर्देशित भी कर रहे है। ब्लॉक स्तर के अधिकारियो को भ्रमण के कहा गया। श्री सिंह ने एसडीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड चिकित्सा अधिकारी, सीडीपीओ, बीपीएम से प्रभावी कार्य करने कहा।