-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ’’बिहान’’ अंतर्गत विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम पंचायत किसड़ी के जय माॅ दुर्गा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा सेंट्रिंग सामान से आजीविका संबंधित गतिविधि का कार्य कर रही है।
जय माॅ दुर्गा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा इण्डियन ओवरसीज बैंक से एक लाख का बैंक लिंकेज के माध्यम से सेंट्रिंग का सामान खरीदकर स्थानीय स्तर पर आवास निर्माण कार्य में लगाकर अच्छी आय प्राप्त कर रही हैं।साथ ही आस-पास के गांवों में भी सेंट्रिंग सामान को किराया देकर आमदनी प्राप्त कर रहे हैं, जिसके कारण उनके आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। इस कार्य से वे बहुत खुश है।
आज समूह की महिलाओं के पास आमदनी के कई जरिये हैं। जिससे वे नियमित रूप से ऋण की राशि भुगतान कर रही है। कभी चन्द रुपए के लिए कड़ी धूप या बरसते पानी में रोजी रोटी कमाकर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाली यह महिलायें आज सच्ची लगन और ईमानदारी से हजार रुपए हर दिन कमा कर क्षेत्र के लोगों के लिए मिसाल बनी हुई है। आत्म विश्वास से लबरेज ये महिला समूह आर्थिक रूप से ही नहीं, बल्कि सामाजिक रूप से सशक्त हो गई है।
सेंट्रिंग सामान से उन्हें स्थानीय स्तर पर घर से ही काम मिल जाने के कारण समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी हो रही हैं। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को समय-समय पर आजीविका संबंधित कार्यों की जानकारी संबंधित अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा दी जाती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी और तेज गति से काम कर हितग्राहियों को लाभ पहुुंचाएॅ
योजनाओं को ध्यान में रखकर गिरदावरी कार्य में सावधानी एवं पारदर्शिता रखें: कलेक्टर श्री सिंह
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में मैदानी स्तरीय अधिकारियों से और तेज गति से काम करने और हितग्राहियों को लाभ पहुुंचाने की बात कही। उन्होंने गौठानों और चारागाहों में पशु चिकित्सक, कृषि विज्ञान केन्द्र से उपलब्ध नेपियर रूट लगाने के बारें में भी जानकारी ली।
उन्होंने सभी एसडीएम से इस संबंध में कृषि से जुड़े ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों से सतत् सम्पर्क बनाए रखने और प्रगति की रिपोर्ट लेने को कहा। उक्त बातें कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक मंे कही। बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला श्री आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र कुमार नायक, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। जिले के सभी एसडीएम एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने गोधन न्याय योजना के तहत् तैयार वर्मी कम्पोस्ट के शत्-प्रतिशत् विक्रय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां होगी तो ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में भी बढ़ोतरी होगी।
उन्होंने कहा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार की जाने वाली विभिन्न सामग्रियों के लिए मार्केट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत् नियमित तौर पर आयोजन कर लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार भी किए जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता देने कहा।
कलेक्टर ने एक-एक करके संबंधित विभागों से प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार जिले में खोले गए आॅगनबाड़ी केन्द्रों को कोविड गाईड लाईन के पालन करने और बच्चोें और गर्भवती महिलाओं को गरम पौष्टिक, गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलें यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आगामी 2 अगस्त से जिले में स्कूल खुल रहें हैं, उसमें भी शासन के सभी नियमों का पालन शत्-प्रतिशत् सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने कृषि आदान सहायता हेतु राजीव गांधी किसान न्याय योजना क्रियान्वित की जा रही है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ की गयी है। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों योजनाओं में गिरदावरी के आधार पर भू-स्वामी कृषकों को लाभान्वित किया जाना है।
उन्होंने कहा कि इस बार गिरदावरी कार्य को शत्-प्रतिशत् त्रुटि रहित पूर्ण किया जाना है। उन्होंने कहा राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना को ध्यान में रखते हुए गिरदावरी कार्य में पर्याप्त सावधानी एवं पारदर्शिता का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए तहसील स्तर पर गिरदावरी के संबंध में राजस्व पंचायत तथा कृषि, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण समय रहते आयोजित कर लिया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिले के दो नगरीय क्षेत्र बागबाहरा एवं महासमुन्द में सौ फीसदी टीकाकरण जल्द से जल्द हो इस पर कार्ययोजना बनाकर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बागबाहरा में टीकाकरण के लिए कम लोग हैं लेकिन महासमुन्द में इसकी संख्या अधिक है।
इसके लिए घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों से सटे बड़ें कस्बों में भी शत्-प्रतिशत् टीकाकरण के लिए कार्ययोजना बनाकर पूरा करें। उन्होंने चिटफंड के संबंध में तहसील कार्यालयों से जानकारी नहीं आने पर चिंता जताई और कहा कि चिटफंड संबंधी चाही गई जानकारी चिटफंड से संबंधित व्यक्ति की अचल सम्पति की जानकारी तत्काल भेजंे। उन्होंने महतारी दुलार योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा और छात्रवृत्ति की व्यवस्था की गयी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के पहले पूरे स्कूल को किया जाएगा सेनेटाइज
ऑनलाईन कक्षायें यथावत संचालित होंगी
महासमुंद : जिले के बंद स्कूलों में आगामी सोमवार 2 अगस्त से बच्चों की चहल-पहल नज़र आने लगेगी । छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) से कुछ शर्तों के साथ स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए है । जारी आदेश में कहा गया है कि ऑफलाईन कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है।
सहायक संचालक स्कूल शिक्षा श्री हिमांशु भारती ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर स्कूलों में बच्चों के स्कूल प्रवेश के पहले पूरे स्कूल को सेनेटाइज किया जाने की कार्रवाई शुरू की जा रही है ।साफ़ सफ़ाई का विशेष तौरपर ध्यान दिया जा रहा है ।
स्कूल खुलने पर बच्चों का टेम्परेचर चेक करने के बाद कक्षा में सोशल डिस्टेंस के साथ पढ़ाई कराई जाएगी ।उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है । काफ़ी दिनों बाद स्कूल खुलने से कक्षा दसवीं के छात्र-छात्रा काफी प्रसन्न है. उन्होंने कहा कि यहां अच्छी व्यवस्था है और पूरी सुरक्षा की जा रही है. हम भी सुरक्षित रहकर पढा़ई करेंगे।
प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग की ऑफलाईन कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में निम्नानुसार शर्तों के आधार पर अनुमति प्रदान गयी है। स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी निजी एवं शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की कक्षायें सोमवार 02 अगस्त 2021 से शुरू होंगी ।
स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी निजी एवं शासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 5वीं एवं कक्षा 8 वी की कक्षायें प्रारंभ करने के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत तथा स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त की जाए। शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद एवं स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त की जाए उनकी अनुशंसा प्राप्त होने पर यह कक्षायें सोमवार 2 अगस्त, 2021 से प्रारंभ की जायेंगी ।
आदेश में कहा गया कि यह कक्षायें उन्ही जिलों में प्रारंभ की जाए जिनमें कोरोना की पॉजिटिविटी दर 7 दिनों तक 1 प्रतिशत से कम हो। विद्यार्थियों को कक्षाओं में 1 दिवस के अंतर पर बुलाया जाए। अर्थात् प्रतिदिन केवल आधी संख्या में ही विद्यार्थी बुलाये जाए।
स्कूल शिक्षा से जारी ताज़ा आदेश अनुसार किसी भी विद्यार्थी को यदि सर्दी, खाँसी, बुखार आदि हो तो उसे कक्षा में नहीं बैठाया जाएगा।इसके अलावा ऑनलाईन कक्षायें यथावत संचालित की जाती रहेंगी। किसी भी विद्यार्थी के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी।केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोरोना संक्रमण
से बचाव के निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए और सभी शिक्षण संस्थाओं के कमरों की साफ-सफाई ठीक प्रकार से की जाए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : आयुष विभाग द्वारा शनिवार 24 जुलाई को स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन बाजार चौक ग्राम परसदा में आयोजित किया गया। इस शिविर में श्रीमती सारिका ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत परसदा, श्री माखनलाल सिन्हा उप सरपंच ग्राम पंचायत परसदा, श्री गोवर्धन प्रधान गांव के गणमान्य नागरिक श्री संतोष सिन्हा के द्वारा भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया गया । चिकित्सकों ने बताया कि जागरूकता शिविर में कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु आयुर्वेदिक उपाय के बारे में बताया गया एवं वर्षा ऋतु में उत्पन्न होने वाले बीमारियां जैसे उल्टी दस्त,मलेरिया,डेंगू,पीलिया, टाइफाइड,वायरल बुखार आदि बीमारियों से कैसे बचाव हो सके एवं गैर संचारी रोग जैसे असमाइक जीवन शैली से उत्पन्न होने वाले मोटापा,उच्च रक्तचाप, मधुमेह,ह्रदय रोग, ब्रेन हेमरेज आदि बीमारियों से कैसे बचाओ हो सके इसके बारे में शिविर प्रभारी डॉक्टर जी डी पंडा द्वारा जन सामान्य को विस्तार से बताया गया एवं इन विषयों का ब्रोशर एवं पंपलेट वितरण भी किया गया इस शिविर में आयुष काढ़ा का वितरण भी किया गया। जिसमें 500 लाभार्थी इसका लाभ लिए एवं विभिन्न प्रकार के 1000 भरोसा एवं पंपलेट का वितरण किया गया।
शिविर में कुल 177 मरीजों का उपचार किया गया। जिसमें मुख्य रूप से वातरोग 62,ज्वर 07, कास 17, उदर रोग 23, स्त्री रोग 17, चर्म रोग 13, अर्श भगंदर 05,उच्च रक्तचाप 12, अन्य रोग 21 का उपचार आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के द्वारा किया गया । शिविर को संपन्न कराने में शिविर प्रभारी डॉक्टर जी डी पंडा के अलावा डॉक्टर एस पी ध्रुव आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, नरेश देवांगन, राम कुमार दीवान फार्मेसिस्ट , खोमन साहू, गेंदालाल सिन्हा,दिलीप चंद्राकर औषधालय सेवक का विशेष योगदान रहा । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बागबाहरा अनुविभाग के अंतर्गत सहकारी समितियों के द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों का समर्पण किया गया है। इन ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है।इस संबंध में शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाना है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री राकेश गोलछा ने बताया कि विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम पंचायत टोगोपानी कला, टेमरी, नरतोरी, धरमपुर, ढोड, खम्हरिया, आमाकोनी, कौसरा, बोकरामुडा खुर्द, कुलिया, पतेरापाली (स), भलेसर, द्वारतरकला, हथीबाहरा, कोसमर्रा, उखरा, पोटिया एवं जामली में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पंजीकृत वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देश्य सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व सहायता समूहों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए इच्छुक है।उनसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ 13 अगस्त 2021 तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय बागबाहरा में कार्यालयीन समय पर जमा कर सकते है। नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान की आबंटन की कार्रवाई छत्तीगसढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खरोरा के शहीद स्मारक परिसर के विकास के लिए कलेक्टर ने भूतपूर्व सैनिकों से की चर्चा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जवानों की शौर्यता को नमन करते हुए कारगिल युद्ध के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध में देश के वीर सपूतों ने अपने अदम्य साहस और हौसलों से विपरीत परिस्थितियों में भी विजय हासिल कर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया था। देश के इन सपूतों के साहस ने 26 जुलाई 1999 को कारगिल में विजय दिलाई। यह पूरे देश के लिए गौरवशाली दिन हैं।
जिले के भूतपूर्व सैनिकों ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री डोमन सिंह से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर कलेक्टर ने उनसे परिचय प्राप्त किया। उन्होंने जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पंचायत खरोरा में शहीदों के लिए बनाए गए शहीद स्मारक के विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए चर्चा की गयी। कलेक्टर ने भूतपूर्व सैनिकों से आग्रह किया कि वे जिले के युवाओं एवं विद्यार्थियों को भारतीय सेना में भर्ती के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालय में जाकर मार्गदर्शन प्रदान करें। उन्होंने खरोरा के शहीद स्मारक परिसर पर पगौड़ा, तालाब सौंदर्यीकरण, शहीदों के जीवनी एवं डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखानें के लिए म्यूजियम, शौंचालय, नलकूप खनन, बाउण्ड्री वॉल सहित अन्य विकास कार्य कराने के लिए चर्चा की गयी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, ग्राम पंचायत खरोरा की सरपंच श्रीमती सुनीता चन्द्राकर सहित जिले के भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आयुष विभाग द्वारा शनिवार 24 जुलाई को स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन बाजार चौक ग्राम परसदा में आयोजित किया गया। इस शिविर में श्रीमती सारिका ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत परसदा, श्री माखनलाल सिन्हा उप सरपंच ग्राम पंचायत परसदा, श्री गोवर्धन प्रधान गांव के गणमान्य नागरिक श्री संतोष सिन्हा के द्वारा भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया गया ।
चिकित्सकों ने बताया कि जागरूकता शिविर में कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु आयुर्वेदिक उपाय के बारे में बताया गया एवं वर्षा ऋतु में उत्पन्न होने वाले बीमारियां जैसे उल्टी दस्त ,मलेरिया ,डेंगू ,पीलिया, टाइफाइड ,वायरल बुखार आदि बीमारियों से कैसे बचाव हो सके एवं गैर संचारी रोग जैसे असमाइक जीवन शैली से उत्पन्न होने वाले मोटापा ,उच्च रक्तचाप, मधुमेह ,ह्रदय रोग, ब्रेन हेमरेज आदि बीमारियों से कैसे बचाओ हो सके इसके बारे में शिविर प्रभारी डॉक्टर जी डी पंडा द्वारा जन सामान्य को विस्तार से बताया गया एवं इन विषयों का ब्रोशर एवं पंपलेट वितरण भी किया गया इस शिविर में आयुष काढ़ा का वितरण भी किया गया । जिसमें 500 लाभार्थी इसका लाभ लिए एवं विभिन्न प्रकार के 1000 भरोसा एवं पंपलेट का वितरण किया गया।
शिविर में कुल 177 मरीजों का उपचार किया गया। जिसमें मुख्य रूप से वातरोग 62,ज्वर 07, कास 17, उदर रोग 23, स्त्री रोग 17, चर्म रोग 13, अर्श भगंदर 05,उच्च रक्तचाप 12, अन्य रोग 21 का उपचार आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के द्वारा किया गया ।शिविर को संपन्न कराने में शिविर प्रभारी डॉक्टर जी डी पंडा के अलावा डॉक्टर एस पी ध्रुव आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, नरेश देवांगन , राम कुमार दीवान फार्मेसिस्ट , खोमन साहू, गेंदालाल सिन्हा ,दिलीप चंद्राकर औषधालय सेवक का विशेष योगदान रहा । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कार्यालय कलेक्ट्रेट राजस्व महामसुन्द के अधीन विभिन्न शासकीय वाहन जहां जैसी है विक्रय हेतु भाव पत्र आमंत्रित किए गए है। इच्छुक व्यक्ति आगामी 06 अगस्त 2021 को अपरान्ह 03ः00 बजे तक अपने भाव पत्र कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।भाव पत्र उसी सायं 04ः00 बजे से खोले जायेंगे। विस्तृत जानकारी एवं शर्तें कार्यालयीन समय पर पता जिले के वेबसाईट mahasamund.gov.in पर भी देखी जा सकती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गौठान में प्रगतिरत् वर्मी टैंक 15 अगस्त से पहले पूरे करें: कलेक्टर श्री सिंह
शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ कृषकों को ज्यादा से ज्यादा मिलें
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि कृषि से जुड़े संबंधित विभाग के अधिकारी कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं। कलेक्टर ने शासन की नवीन योजना मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना में अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाने पर बल दिया। उन्होंने इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, सहकारिता नोडल अधिकारी श्री के.एल. नायक, सहायक संचालक कृषि श्री यू.एस. तोमर, कृषि विज्ञान के डाॅ. एस.के. वर्मा सहित पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने गोधन योजना सक्रिय गौठानों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन गौठानों में प्रगतिरत् वर्मी टैंक है, उनका कार्य 15 अगस्त से पहले पूरा कर लिया जाए। इसके साथ ही गौठानों में अप्रारम्भ कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गौठान में राशि भुगतान की भी जानकारी ली।
वे गौठानों मंे मवेशियोें के लिए संग्रहित पैरा की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने रोका-छेका कार्यक्रम के तहत् चारागाह एवं वृक्षारोपण करनेे को कहा। कलेक्टर ने गौठान में स्वीकृत नर्सरी के प्रगति के बारें में भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड-19 नियंत्रण हेतु जनपद द्वारा की जाने वाली सामग्री क्रय के बारें में भी पूछा।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राज्य शासन के फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ कृषकों को ज्यादा से ज्यादा मिलें, यह राज्य सरकार की मंशा है। उन्होंने किसानों से भी आग्रह किया कि वे भी कृषि विभागीय योजनाओं की गतिविधियों में हिस्सा लें।
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि किसानों से लगातार सम्पर्क में रहकर शासन की नवीनतम योजनाएं बताएं और लाभान्वित करें। कलेक्टर ने कृषि अधिकारियों से कहा कि वे खाद-बीज एवं दवा विक्रेताओं की लगातार जाॅच करते रहें। विक्रेताओं द्वारा अधिक मूल्य पर कृषि सामग्री बेचनें पर जरूरी कार्रवाई करें। उन्होंने कृषि विभाग के मैदानी अमलें से योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर से बेहतर काम करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने जिले में संचालित गौठानों और उसमें की जा रही आजीविका संबंधी गतिविधियों के बारें में जानकारी दी। श्री छिकारा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के गौठानों में 1369 वर्मी टांका है। जिनमें 1112 वर्मी टांके भरें हुए है। वहीं शहरी क्षेत्र में 1897 वर्मी टांकों में से 1605 वर्मी टांके भरें हुए है। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट खाद का विक्रय किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने पशु चिकित्सा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र से अब तक प्राप्त नेपियर ग्रास रूट और प्राप्त होने वाली नेपियर ग्रास के लिए गौठानों एवं चारागाहों में जमीन की पहले से तैयारी करके रखें। उन्होंने कहा नगरीय क्षेत्र में स्थित कांजी हाऊस में पर्याप्त उपलब्ध जमीन है तो वहां भी नेपियर ग्रास लगायी जा सकती है। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के गौठानों में वर्मी टैंक, वर्मी टांका के अलावा वर्मी कम्पोस्ट खाद के विक्रय की जानकारी भी ली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिक्षक परिस्थिति, परिवेश के हिसाब से बच्चों को पढ़ाने की सकारात्मक पहल करेंः- कलेक्टर श्री सिंह
स्कूल के बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र जल्द बनाकर सौंपने के दिए निर्देश
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाये। शिक्षा के साथ संस्कार देने में शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों के घर-परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक परिस्थिति, परिवेश के हिसाब से बच्चों को पढ़ाने की सकारात्मक पहल करें। उक्त बातें कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा की समीक्षा करते हुए कही।
समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई। कलेक्टर ने वीडियों कांफ्रेंसिंग से जुड़े खण्ड शिक्षा अधिकारी, बी.आर.सी., संकुल समन्वयक शिक्षकों से कहा कि स्कूल में बच्चों को अच्छा वातावरण मिलें।उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में जरूरी सुविधाओं पर ध्यान दिया जाए और कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं होना चाहिए। बैठक में बच्चों के जाति प्रमाण पत्र जल्द से जल्द बनाकर सौंपने को कहा।
बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की भी जानकारी ली। सहायक संचालक स्कूल शिक्षा ने बताया कि 10वीं एवं 12वीं की कक्षाएँ 2 अगस्त से खुलने की खबर है। आदेश आने पर सही स्थिति पता चलेगी। इसके लिए स्कूलों में साफ-सफाई से लेकर सभी जरूरी काम किए जा रहे है।
कलेक्टर ने जिले के शालाओं की अद्योसंरचना और बच्चों के प्रवेश आदि की जानकारी ली। उन्होंने स्कूलों में निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश वितरण के बारे में भी पूछा। इसके साथ ही बालिकाओं को सरस्वती सायकल वितरण भी किया जाये। श्री सिंह ने कक्षा 10 वीं पास बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन राशि प्रदाय करने को कहा।
कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 26 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक है। इस अवधि में कोई भी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपना मोबाईल भी चालू रखें। बैठक में डीपीओ साक्षरता श्री रेखराज शर्मा ने सर्व शिक्षा अभियान संबंधित शिक्षा की जानकारी दी।कलेक्टर ने पढ़ना-लिखना अभियान के तहत् स्वयं सेेवी शिक्षकों और असाक्षरों की पोर्टल में सही-सही जानकारी अपलोड करने कहा। उन्होंने मोहल्ला साक्षरता केन्द्र लक्ष्य एवं अध्ययनरत् विकासखण्डवार जानकारी ली। उन्हांेने मोहल्ला साक्षरता केन्द्र का प्रत्येक स्तर पर माॅनिटरिंग करने कहा।
उन्होंने शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूलों में शिक्षक नियमित रूप से उपस्थित रहे। ताकि बच्चों के अध्यापनकार्य में बाधा उत्पन्न न हो। इस हेतु शालाओं का नियमित निरीक्षण किया जाये। जिन स्कूलों में जरूरी मरम्मत का काम हो वह पूरा किया जाये। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज नगर पंचायत कार्यालय पिथौरा के सभाकक्ष में पहुंचकर पिथौरा नगरीय निकाय क्षेत्र में सौ फीसदी लोगों का कोविड टीकाकरण होने पर सभी पार्षदों को शॉल, श्रीफल एवं विभिन्न प्रजातियों के पौधें भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बी.एस. मरकाम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री महेन्द्र गुप्ता, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. तारा अग्रवाल, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप प्रधान, विशेष रूप से उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि यह हमारें लिए गौरव की बात है कि विगत दिनों पिथौरा नगर पंचायत के लोगों ने शत्-प्रतिशत् टीकाकरण करा लिया है। इसके लिए उन्होंने नगरीय निकाय क्षेत्र के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारी-कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए एकजुटता से कार्य करने पर शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि पिथौरा नगरीय क्षेत्र के लोगों द्वारा टीकाकरण कराकर अपने तथा परिवार की सुरक्षा के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से पिथौरा आने वाले लोगों को भी सुरक्षा प्रदान किया गया है। उन्होंने नगर पंचायत पिथौरा के सभी पार्षदों के टीम भावना के कार्य को देखते हुए उनकी सराहना की।
इस अवसर पर नगर पंचायत पिथौरा के अध्यक्ष श्री आत्माराम यादव ने कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग हमें मिलता रहता है। लेकिन कोविड-19 के महामारी के समय प्रशासन का काफी सहयोग मिला है। कोरोना के द्वितीय चरण में नगर पंचायत पिथौरा के सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में घूम-घूमकर लोगों को इससे बचने के लिए प्रेरित किया है।
इसके उपरांत वैक्सीनेशन कराने के लिए भी व्यापक प्रचार-प्रसार एवं डोर-टू-डोर जा-जाकर लोगों को समझाईश दी गयी। अध्यक्ष निधि, पार्षद निधि एवं जन सहयोग के माध्यम से भी वार्डों में कोरोना से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्रियॉ क्रय की गयी। इसके अलावा कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत पिथौरा द्वारा
इससे निपटने के लिए 07 नग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, 10-10 नग ऑक्सीजन सिलेन्डर, थर्मामीटर एवं ऑक्सीमीटर की व्यवस्था की गयी है। इसके अलाव 04 नग एयर कन्डीसनर, 02 नग 1500 लीटर की पानी टंकी, 05 नग डस्टबीन, 01 नग सेनिटाईजर स्प्रेयर मशीन एवं 15 लीटर सेनिटाईजर आदि की व्यवस्था कर लिया गया है। इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री दिलप्रीत सिंह खनूजा एवं पार्षदगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 41 प्रकरण दर्ज कर 11.46 लाख अर्थदण्ड लगाया गया
कलेक्टर द्वारा गठित जाँच दल द्वारा अवैध रेत खनन पर सतत नज़र
महासमुन्द : महासमुंद जिले मे वित्तीय वर्ष 2020-21 मे खनिज उड़न दस्ता द्वारा रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन/भंडारण के 165 प्रकरण दर्ज कर 32,42,288 रुपए अर्थदण्ड की वसूल किया गया।इसमें रेत खनिज अवैध उत्खनन के 04 प्रकरण दर्ज हुए जिसमें समझौता राशि 2,34,650.00 अर्थदण्ड की वसूली की गयी। इसी दौरान रेत के अवैध खनिज परिवहन के 157 प्रकरण दर्ज हुए जिसमें समझौता राशि के रूप में 28,36,638.00 रूपये अर्थदण्ड खनिज मद मे जमा कराया गया।
वही वर्ष 2020-21 मे खनिज रेत के अवैध भडारण के कुल 04 प्रकरण दर्ज कर 1,71,000.00 रूपये अर्थदण्ड जमा कराया गया। जिले मे संचालित रेत खदानों को हरित प्राधिकरण के निर्देश के परिपालन मे 10 जून 2021 से 15 अक्टूबर 2021 तक की अवधि के प्रतिबंध लगाया गया है। जिले में उक्त अवधि मे अवैध उत्खनन एवं भंडारण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु कलेक्टर द्वारा दिनांक 17 जून को गठित संयुक्त जांच दल का गठन किया है।
ज़िला खनिज अधिकारी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 (15 जुलाई 2021 तक) 41 अवैध रेत खनिज के के प्रकरण दर्ज किए गए जिसमें 11,45,800 रुपए का अर्थदण्ड की वसूली की गयी। जिसमें अवैध परिवहन के कुल 34 प्रकरण दर्ज किया गया।
जिसमें समझौता शुल्क 7,41,650.00 वसूल किया गया। रेत के अवैध भडारण के कुल 07 प्रकरण दर्ज किया गया। जिसमें से गठित संयुक्त जांच दल द्वारा 05 प्रकरण तैयार किया गया 02 प्रकरणां में समझौता राशि रूपये 1,89,750.00 अर्थदण्ड खनिज मद मे जमा कराया गया तथा शेष 05 प्रकरण प्रक्रियाधीन है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर द्वारा गठित संयुक्त जांच दल द्वारा 22 जुलाई को बड़गांव, बरबसपुर, घोड़ारी मे रेत खनिज के अवैध उत्खनन/परिवहन/भंडारण की आकस्मिक जांच किया गया।जांच मे बड़गांव रेत घाट के नदी किनारे रेत खनिज का अवैध भंडारण लगभग 80 घनमीटर रेत एवं 02 जेसीबी मशीन सीजी 04 एल. 3281 वाहन मालिक श्री शंकर लाल चंद्राकर निवासी भिलाई जिला रायपुर एवं सीजी 05 ए.ई 2370 वाहन मालिक श्री संतोष साहू निवासी भैसबोड़ तहसील अभनपुर जिला रायपुर को जप्त किया गया तथा समझौता शुल्क 1,20,000.00 अर्थदण्ड आरोपित किया गया।
बरबसपुर रेत घाट के किनारे ट्रेक्टर क्रमांक महेन्द्रा सीजी 04 एम.जेड. 0293 वाहन मालिक श्री राजेश रात्रे निवासी बरबसपुर तहसील व जिला महासमुंद एवं ट्रेक्टर क्रमांक स्वराज सीजी 04 एच.एक्स. 5144 वाहन मालिक श्री लोकेश कुमार साहू निवासी मोखेतरा जिला रायपुर जिसमें क्रमशः 3 घनमीटर रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया है।
जिसमें खनिज नियमों के तहत् वसूली की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। साथ ही 03 हाईवा ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 04 एम. 4340 वाहन मालिक श्री ओमप्रकाश यादव निवासी मंदिर हसौद तहसील व जिला रायपुर रेत खनिज 10 घनमीटर एवं ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 04 जे.डी. 8873 रेत खनिज 10 घनमीटर तथा वाहन मालिक श्री नरेश साहू निवासी टेंमरी जिला रायपुर तथा ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 04 एल.डब्लू 8046 मे रेत खनिज 12 घनमीटर वाहन मालिक श्री पवन साहू निवासी कंचना जिला रायपुर के सभी वाहनों मे कुल अर्थदण्ड राशि 94,500.00 रूपये आरोपित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इससे पहले सरायपाली, बसना और पिथौरा शहर के सौ फीसदी पात्र लोगों को कोविड का टीका लग चुका है
महासमुन्द : महामसुन्द जिले के नगरीय क्षेत्र तुमगॉव में सभी पात्र लोगों को कोविड का टीका लग गया है। ज़िले का यह चौथा शहरी क्षेत्र है जहाँ शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीन लगाई गई है। इससे पहले ज़िले के नगरीय क्षेत्र सरायपाली, बसना और पिथौरा में भी सौ फीसदी लोगों का कोविड टीका लगा चुका है।
नगरीय क्षेत्र तुमगॉव के नागरिकों ने शत्-प्रतिशत् टीकाकरण कराया है। कलेक्टर ने इस काम की सराहना की। इसके लिए जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और आम जनता के साथ जनप्रतिनिधियों आदि का आभार व्यक्त किया।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अधिकारियों को पूर्व में निर्देशित किया था तुमगॉव नगरीय क्षेत्र के शत्-प्रतिशत पात्र लोगों को भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगें।इस पर अमल करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों ने व्यापक कार्ययोजना बनाकर चरणबद्ध तरीकें से छूटे हुए लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण कराने में सफलता प्राप्त किया। कोरोना की तीसरी लहर को नियंत्रित करने में टीकाकरण बहुत जरूरी है।
इसलिए शहरी क्षेत्र के सभी पात्र लोगों को कोविड का टीका लगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग जिन्हें टीका नहीं लगा है, उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहें। ताकि वे अपने परिजनों और आस-पास के लोगों को संक्रमित होने से बचा सकें।
टीकाकरण कराने के लिए लोगों को जनप्रतिनिधियों, समाज सेवी संगठनों, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों तथा विभिन्न प्रचार माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा डोर-टू-डोर जाकर भी लोगों को समझाया जा रहा है।
तुमगॉव के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सौरभ तिवारी ने बताया कि नगर पंचायत तुमगॉव के लक्षित 5,425 पात्र नागरिकों को टीकाकरण कराना था जो आज शत्-प्रतिशत् पूर्ण हो चुका है। इनमें फ्रंटलाईन वर्कर 110, 18-44 आयु वर्ग के 2,493, 45 से 59 वर्ष के 1279, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1406 एवं 137 हेल्थ वर्कर शामिल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिलें के 403 रोजगार सहायक होंगे प्रशिक्षित, एसआईआरडी देगी वर्चुअल प्रशिक्षण
महासमुन्द : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में कार्यस्थलों पर कोविड अनुकूल व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए जिलें के रोजगार सहायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देश पर राज्य मनरेगा कार्यालय द्वारा जिलें के 403 रोजगार सहायकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने की कार्ययोजना तैयार की गई है।
ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा द्वारा 6 जुलाई 2021 ऑनलाइन सत्र में ग्राम रोजगार सहायकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई थी। जिसमें से बागबाहरा के 61, बसना के 33, महासमुन्द के 37, पिथौरा के 22 एवं सरायपाली के 50 रोजगार सहायक इस प्रकार जिलें के कुल 203 रोजगार सहायकों का प्रशिक्षण हो चुका है तथा शेष बचें रोजगार सहायकों का प्रशिक्षण 24 जुलाई को आयोजित किया गया है।
इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र के माध्यम से प्रशिक्षण के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। रोजगार सहायकों को कोविड अनुकूल व्यवहार के प्रशिक्षण से मनरेगा कार्यस्थलों में संक्रमण से बचने जरूरी सावधानियों और उपायों को लागू करने में सहायता मिलेगी।
वे मनरेगा श्रमिकों को इसके बारे में बेहतर ढंग से सेन्सिटाइज कर पाएंगे। जिला मनरेगा कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान के माध्यम से कोविड अनुकूल व्यवहारों पर ग्राम रोजगार सहायकों के लिए 24 जुलाई तक व्ही.सी. नेटवर्क व लिंक के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए सभी विकासखंड के रोजगार सहायकों के प्रशिक्षण के लिए 24 जुलाई को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 01ः30 बजे का समय निर्धारित किया गया है।
एसआईआरडी द्वारा प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जनपद में प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र में अधिकतम दस प्रतिभागियों के बैठने की व्यवस्था करने कहा गया है। प्रशिक्षण के दौरान पूरे समय कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
ऐसे प्रतिभागी जो किसी केन्द्र में नहीं बैठ पा रहे हैं और जो मोबाइल, डेस्कटॉप या लेपटॉप के माध्यम से प्रशिक्षण में शामिल होंगे, उनके लिए निर्धारित प्रशिक्षण तिथि से एक दिन पहले ऑनलाइन-लिंक भेजने की व्यवस्था भी की गई है। प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग के लिए इसमें शामिल प्रतिभागियों की सूची प्रशिक्षण के बाद जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश भी सभी विकासखंडो को दिए गए हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तीसरी लहर से निपटने सभी तरह के इंतज़ाम करने कहा
जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बनाया जाएगा ब्लड बैंक
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने गुरूवार को देर शाम जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य एवं कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी अस्पतालों में मरीजों के उपचार के लिए सुव्यवस्थित एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
ताकि मरीजों के स्वास्थ्य का बेहतर उपचार त्वरित हो सकें। कलेक्टर ने बताया कि जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को बेहतर बनाने के लिए विधायक निधि, डीएमएफ एवं सीएसएआर मद से राशि की व्यवस्था की जा रही है।
जिससे चिकित्सकीय उपकरण, ब्लड बैंक, एम्बुलेंस, विशेषज्ञ चिकित्सकों, प्रयोगशाला विशेषज्ञों की भर्ती की कार्रवाई प्रक्रिया नियमों के तहत की जाए। इसके लिए शीघ्र ही विज्ञापन जारी किए जाए। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ज़रूरी जॉच की सुविधा उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए।
इसके अलावा उन्होंने कोविड-19 के सम्भावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी तरह के इंतज़ाम करने कहा। कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में अभी से ही सभी प्रकार की स्वास्थ्य उपचार संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए है।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने बताया कि जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा में निर्बाध गति से विद्युत की आपूर्ति हो सके। इसके लिए एक-एक नग जनरेटर की व्यवस्था की जा रही है। इसी तरह सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में हमर लैब की स्थापना के लिए पर्याप्त राशि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती उनके मानदेय भुगतान हेतु राशि स्वीकृत है।
जिला चिकित्सालय में नेत्र ऑपरेशन कक्ष के लिए एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लड बैंक स्थापना के लिए भी राशि उपलब्ध है। सभी कार्यों के लिए डीएमएफ एवं सीएसएआर मद से राशि की व्यवस्था होगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, डीपीएम श्री रोहित वर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली जिला महासमुंद में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा बुधवार 11 अगस्त 2021 को जिले के 28 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि सभी पंजीकृत परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है। इसके उपरांत सभी परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड संबंधित परीक्षा केंद्र में प्रस्तुत करना होगा तथा विद्यार्थियों को निर्धारित कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मनरेगा श्रमिकों, स्वसहायता समूहों और पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि 1 अगस्त तक लगाएंगे पौधे
महासमुंद : भारत देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 19 जुलाई से प्रदेश भर में विशेष पौधरोपण अभियान की शुरूआत की गई।
अभियान के तहत मनरेगा श्रमिकों, स्वसहायता समूहों के सदस्यों, दिव्यांगजनों, त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के पदाधिकारियो,अधिकारी-कर्मचारियों एवं महिलाओं द्वारा किया जाएगा । इसकी शुरुआती 19 जुलाई से हो गई है ।यह गांवों में पौधरोपण आगामी 1 अगस्त तक किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री आकाश। छिकारा ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ के साथ महासमुंद ज़िले मैं भी इस दौरान सड़कों के किनारे, ग्राम पंचायतों, शासकीय स्कूलों व आंगनबाड़ी परिसरों तथा डबरी व तालाब की मेड़ों पर वृक्षारोपण के साथ ही सामुदायिक भूमि पर ब्लॉक प्लांटेशन किया जा रहा है ।राज्य मनरेगा कार्यालय ने पौधरोपण के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपायों और दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश मैदानी अमले को दिए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : ज़िले में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से दम तोड़ती नज़र आ रही है। माह मई के दूसरे पखवाड़े से कोरोना संक्रमण में गिरावट देखी गई। ज़िले में आज गुरुवार के दिन 1343 लोगों की कोरोना जाँच की गई। एक भी कोरोना पॉज़िटिव नही मिला।
आज की ज़ीरो रिपोर्ट देखकर लोगों को राहत मिली यानि एक भी कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट नही आयी। जहां तक जानकारी है ज़िले में माह माई 2020 में कोरोना पॉज़िटिव का पहला केस मिलने के बाद यह तीसरा मौक़ा है जब ज़ीरो की स्थिति यानि एक भी व्यक्ति की जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव नही आयी है।
यह ज़िले के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। महासमुंद सहित सभी ब्लॉक बागबाहरा,पिथौरा, सरायपाली और बसना कही भी आज की गई कोरोना की जाँच भी कोई पॉज़िटिव नही मिला।ज़िला प्रशासन की बेहतर रणनीति,स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनो की कड़ी मेहनत,जनप्रतिनिधियो, पंच, सरपंच, और जनता के बेहतर तालमेल के कारण संभव हुआ । ज़िले में मात्र 46 कोविड एक्टिव केस है ।
ज़िला स्वास्थ्य से मिली आज की मेडिकल बुलेटिन में बताया की आज 1343 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई। ज़िले के सभी पाँचों ब्लॉक से रिपोर्ट ज़ीरो है ।आज की जाँच आरटीपीसीआर से 223,ट्रू नाट से 217 और एंटीजन से सबसे ज़्यादा 803 टेस्ट किए गए । इस प्रकार कुल 2343 टेस्ट किए गए । अब तक ज़िले में 31266कोरोना पॉज़िटिव मिले जिसमें से 30858 पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर सुरक्षित पहुँचे । इस दौरान 362 लोगों की मृत्यु हुई । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए बच्चों के पढ़ाई के लिए नई पहल करते हुए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के उद्देश्य से 19 जुलाई 2021 से जिले के 75 केन्द्रां में कोचिंग संचालित करने के निर्देश दिए है।
शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष शासकीय विद्यालय के कक्षा 10वीं में 12 हजार 815 तथा कक्षा 12वीं में 08 हजार 401 अध्ययनरत विद्यार्थियों का लक्ष्य लेकर यह कोचिंग आयोजित की जा रही है। विगत शैक्षणिक सत्र में भी परीक्षा के पूर्व मार्च 2021 में 40 केन्द्रां में कोचिंग आयोजित किया गया था। जिसमें 05 हजार 500 विद्यार्थी लाभांवित हुए थे।
कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पालकों, समुदाय की सतत् निगरानी में स्वच्छ व सुरक्षित वातारण में कोचिंग के क्रियान्वयन के लिए पालक, शिक्षक, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, विद्यार्थी, प्रोफेशनल लर्निंग कम्यूनिटी के साथ-साथ समुदाय के विभिन्न सेवा क्षेत्रां से जुड़े व्यक्ति को भी सहभागी बनाया गया है।
“कोचिंग तुहर दुआर” का क्रियान्वयन के प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री रॉबर्ट मिंज एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय होंगे। अवकाश दिवस व शनिवार, रविवार को कोचिंग बंद रहेगी। कोचिंग समय ऑनलाईन क्लास, मोहल्ला क्लास के पूर्व या पश्चात् लिया जाएगा।
राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार 02 अगस्त 2021 से विद्यालय प्रारंभ किया जाना है। जिसमें 50 प्रतिशत क्षमता से कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षाएॅ संचालित की जाएगी। कोचिंग तुहर दुआर भी विद्यालय में संचालन के निर्धारित समय के पूर्व या पश्चात् 50 प्रतिशत क्षमता से विद्यालय में शासन के दिशा-निर्देश अनुसार कोचिंग आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोचिंग का आयोजन कर विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर परीक्षा परिणाम में सुधार लाना व प्रतियोगी परीक्षाओं में जिलें के विद्यार्थियों का अच्छा परिणाम लाना है। कक्षा 10वीं के कोचिंग के लिए दो कालखण्ड होंगे। जिसमें चयनित विषय प्रथम दिवस गणित या विज्ञान, द्वितीय दिवस अंग्रेजी या सामाजिक विज्ञान और कक्षा 12वीं में कोचिंग के लिए तीन कालखण्ड होंगे। जिसमें चयनित विषय प्रथम दिवस भौतिकी या रसायन, द्वितीय दिवस अंग्रेजी या गणित/जीवविज्ञान, वाणिज्य विषय एक दिवस के अंतराल में अध्यापन कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोचिंग में 01 घण्टे अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहन राशि 100 रूपए दिया जाएगा। कक्षा 10वी एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विषयों का निर्धारित ब्लू प्रिंट के आधार पर मार्गदर्शन किया जाएगा। कोचिंग केन्द्र प्रभारी प्राचार्य के द्वारा विद्यार्थी, शिक्षक की उपस्थिति पंजी का संधारण करते हुये निर्धारित गूगल शीट में प्रतिदिन उपस्थिति की प्रविष्टि की जायेगी।
उपरोक्त गतिविधियां केन्द्र शासन व राज्य शासन द्वारा जारी कोविड-19 के प्रोटोकाल के दिशा-निर्देशो का पालन करते हुये आयोजित की जायेगी। कोचिंग तुंहर दुआर कार्यक्रम में मोहल्ला कक्षाओं के दिशा-निर्देश का पालन किया जाना है।
सभी छात्रों व शिक्षकों को घर से मास्क लगाकर कक्षा में आना होगा और कक्षा में अन्य छात्रों से कम से कम 6 फीट की दूरी मास्क का उपयोग करना होगा। छात्रों को कक्षा के दौरान पीने के शुध्द पानी अपने घर से लाना होगा। सभी केन्द्रों के संस्था प्रमुख संबंधित विद्यालय के प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोचिंग के केन्द्र प्रभारी होगें और विकासखण्ड के प्रभारी अधिकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी होगें। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इससे पहले सरायपाली और पिथौरा शहर के सौ फीसदी पात्र लोगों को कोविड का टीका लग चुका है
महासमुन्द : महामसुन्द जिले के नगरीय क्षेत्र बसना में सभी पात्र लोगों को कोविड का टीका लग गया है। ज़िले का यह तीसरा शहरी क्षेत्र है जहाँ शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीन लगाई गई है।इससे पहले ज़िले के नगरीय क्षेत्र सरायपाली और पिथौरा में भी सौ फीसदी लोगों का कोविड टीका लगा। नगरीय क्षेत्र बसना के नागरिकों ने शत्-प्रतिशत् टीकाकरण कराया है। कलेक्टर ने इस काम की सराहना की। इसके लिए जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और आम जनता के साथ जनप्रतिनिधियों आदि का आभार व्यक्त किया।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अधिकारियों को कहा है कि महासमुन्द, बागबाहरा और तुमगॉव नगरीय क्षेत्र के शत्-प्रतिशत पात्र लोगों को भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगें, इसकी कार्ययोजना बनायी जाए।उन्होंने बागबाहरा एवं महासमुन्द में टीकाकरण की प्रगति कम होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को नियंत्रित करने में टीकाकरण बहुत जरूरी है।
इसके लिए छूटे हुए लोगों को टीकाकरण कराने के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करें। जिला मुख्यालय महासमुन्द में ग्रामीण और आस-पास के लोग व्यापार, व्यवसाय तथा विभिन्न जरूरी आवश्यकताओं के लिए शहर की ओर रूख करते है। इसलिए शहरी क्षेत्र के सभी पात्र लोगों को कोविड का टीका लगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग जिन्हें टीका नहीं लगा है, उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहें।
ताकि वे अपने परिजनों और आस-पास के लोगों को संक्रमित होने से बचा सकें। टीकाकरण कराने के लिए लोगों को जनप्रतिनिधियों, समाज सेवी संगठनों, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों तथा विभिन्न प्रचार माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा डोर-टू-डोर जाकर भी लोगों को समझाया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : अनुविभाग सरायपाली के अंतर्गत सहकारी समितियों के द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों का समर्पण किया गया है। इन ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। उक्तानुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाना है।
इनमें सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत छिबर्रा, खैरझिटकी, अंतरझोला, कसलबा, कलेण्डा, माधोपाली, गोहेरापाली, अंतरला, कसडोल, लिमगांव, पैकिन एवं परसकोल में शासकीय उचित मूल्य दुकान के आबंटन के लिए समय-सीमा में वृद्धि करते हुए शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणली के तहत पंजीकृत वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देश्य सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियांे, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व-सहायता समूहों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए इच्छुक है।
उनसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ 26 जुलाई 2021 तक मंगाए गए है। आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सरायपाली में कार्यालयीन समय पर जमा कर सकते है। सभी ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य की दुकान की आबंटन की कार्रवाई छत्तीगसढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के तहत की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अंतिम तिथि 29 जुलाई
महासमुन्द : जिला पंचायत कार्यालय परिसर में कर्मचारियों और आगन्तुकों के लिए कैन्टीन खोलें जाने हेतु महिला स्व-सहायता समूह से आवेदन आमंत्रित किए गए है।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना (एनआरएलएम) के तहत् पंजीकृत इच्छुक स्व-सहायता समूह निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2021 है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि इच्छुक समूह निर्धारित आवेदन प्रपत्र जिला पंचायत कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डिजी पे के माध्यम से अब तक 5 करोड़ 35 लाख से ज्यादा राशि का किया गया भुगतान
महासमुन्द : काॅमन सर्विस सेंटर के राज्य प्रभारी श्री मदन मोहन राउत आज कलेक्टर श्री डोमन सिंह से मुलाकात की। श्री राउत ने काॅमन सर्विस सेंटर के तहत् दी जा रही सेवाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्हांेने बताया सी.एस.सी. केन्द्रों में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने एवं वितरण का कार्य प्रारंभ होने की जानकारी दी गई।
राज्य प्रभारी सी.एस.सी. ने बताया कि सी.एस.सी. डिजी पे के माध्यम से पेंशन तथा विभिन्न योजनाओं का भुगतान ग्राम स्तर पर वी.एल.ई. के माध्यम से किया जा रहा है। उन्हांेने कलेक्टर को बताया कि गत् माह डिजी पे के माध्यम से जिले में 457 वी.एल.ई. के द्वारा हितग्राहियों को कुल 5,35,53,250 (पांच करोड़ पैंतीस लाख तिरपन हजार दो सौ पचास रूपए) राशि का भुगतान किया गया जिससे महासमुन्द जिला राज्य में प्रथम स्थान पर था।राज्य प्रभारी सी.एस.सी. ने कलेक्टर को बताया कि जिले में अब तक फसल बीमा योजना के अंतर्गत सी.एस.सी. के द्वारा वर्तमान तिथि तक 4,400 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है। पंजीयन का यह कार्य आगामी 31 जुलाई तक निरंतर चलेगा। पंजीयन में महासमुन्द जिले का तीसरा स्थान है।
महासमुन्द में सी.एस.सी. के माध्यम से आधार सेवा केन्द्र का संचालन किया जा रहा है जिसमें नवीन आधार पंजीयन तथा सुधार का कार्य किया जा रहा है। सी.एस.सी. के अंतर्गत जिले में 663 ग्रामीण स्तर पर वी.एल.ई. (ग्रामीण स्तर उद्यमी) कार्य कर रहे हैं, जिनके द्वारा गांव में केन्द्र व राज्य स्तर के विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं, कार्यक्रमों का लाभ दिया जा रहा है, ग्रामीणों को योजनाओं में पंजीयन कराने, जानकारी प्राप्त करने अथवा विभिन्न योजनओं में भुगतान प्राप्त करने के लिये विकासखंड या जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं हो रही है।
जिले में सी.एस.सी. (कॉमन सर्विस केन्द्र) का संचालन कर हजारों युवाओं को रोजगार का सुअवसर प्राप्त हुआ है जिसमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं। चर्चा के दौरान ई-जिला प्रबंधक श्री भूपेन्द्र अंबिलकर, सी.एस.सी. जिला समन्वयक श्री श्यामल शर्मा उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अंतिम तिथि 07 अगस्त
महासमुन्द : जिला महासमुन्द में उपभोक्ता आयोग में महिला सदस्य के पद पर नियुक्ति की जानी है। इसके लिए जिला खाद्य महासमुन्द द्वारा इच्छुक महिला पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन की अंतिम तारीख 07 अगस्त 2021 हैै।
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिला उपभोक्ता आयोग में महिला सदस्य के पद की नियुक्ति हेतु महिला आवेदक की आयु कम से कम 35 वर्ष की हो। शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि हो।
इसके साथ उपभोक्ता मामलें, विधि, लोक मामलें, प्रशासन, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, उद्योग, वित्त, प्रबंधन, लोक स्वास्थ्य अथवा औषधि आदि में कम से कम 15 वर्ष का अनुभव हो।ऐसी महिला अभ्यर्थी कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा महासमुन्द में 07 अगस्त 2021 तक आवेदन कार्यालयीन अवधि में प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय खाद्य से सम्पर्क किया जा सकता है या जिले की वेबसाईट www.mahasamund.gov.in पर देखी जा सकती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रायकेरा तालाब का किया अवलोकन
सिरपुर गेट सहित सुगंधित फुलों वाली सुंदर वाटिकाएं जल्द तैयार करें: कलेक्टर श्री सिंह
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह बीते मंगलवार देर शाम मानसून की हल्की फुहार के बीच कुहरी से सिरपुर तक राम वन गमन पथ, उपवन वाटिकाएं, सिरपुर गेट, रायकेरा तालाब एवं अन्य कार्यों का अवलोकन कर जमीनी स्तर का जायजा लिया। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द सभी काम पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिरपुर पहले से ही प्राकृतिक दृश्यों से भरपूर है। वृक्षारोपण के जरिए और भी हरा-भरा किया जाए।सुगंधित फुलों वाली सुंदर वाटिकाएं तैयार करने पर ज्यादा ध्यान दिया जाए। वृक्षारोपण में बेर, जामुन, पीपल, बरगद, आम, नीम, करंज, आंवला आदि के पौधें भी शामिल किया जाए। ताकि राम वन गमन पथ के माध्यम से लोगों को जैव विविधिता का एहसास भी हो।
कलेक्टर श्री सिंह ने राम वन गमन पथ के रास्तों पर साईन बोर्ड लगाने एवं लक्ष्मण मंदिर सिरपुर के सामने रायकेरा तालाब में सैलानियों के लिए जल्द बोटिंग शुरू करने भी कहा। कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। जिले का प्राचीनतम सिरपुर के सौंदर्यीकरण के लिए सभी स्तर पर प्रयास किए जा रहें हैं।
उन्हांेंने कहा कुछ ही माह पहले छात्र-छा़त्राओं द्वारा सड़क के किनारें लगे पेड़ों पर सुंदर चित्रकारी की थी। बारिश के बाद भी और पेड़ों, तनों पर मनमोहक चित्रकारी की जाएगी।निकट भविष्य में आने वाले सैलानियों के लिए सिरपुर में जरूरी बेहतर सुविधाओं के साथ सुगंधित फुलों वाली वाटिकाएं और रायकेरा तालाब में बोटिंग की सुविधा मिलेगी। कलेक्टर ने इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों से भी चर्चा की।