-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मल्टीएक्टीविटी केन्द्र के रूप में गौठान में कृषि संबंधी गतिविधियां मशरूम उत्पादन, मछलीपालन, मुर्गीपालन, सामुदायिक बाड़ी एवं अन्य गतिविधियां संचालित करें
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने गुरूवार को बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम कमरौद, तुसदा एवं तमोरा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत भवन में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की। कलेक्टर ने सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का पंजीयन, सर्वेक्षण, सत्यापन के संबंध में ग्रामीणों एवं मैदानी अधिकारियों से जानकारी ली। शासन के सुराजी गांव योजना शासन की फ्लैगशिप योजना है और इसके क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि सुराजी गांव योजना की सफलता के लिए गौठान में मवेशी का आना जरूरी है। सभी गौठानों में गोबर खरीदी होना चाहिए तथा गौठान सक्रिय रहना चाहिए। वर्मी कम्पोस्ट तथा सुपर कम्पोस्ट के निर्माण के साथ ही वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री भी होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि गौठान मल्टीएक्टीविटी केन्द्र बन रहे हैं और यहां कृषि संबंधी गतिविधियां मशरूम उत्पादन, मछलीपालन, मुर्गीपालन, सामुदायिक बाड़ी एवं अन्य गतिविधियां संचालित होती रहे। उन्होंने कहा कि गौठान में एक से अधिक गतिविधियां संचालित होने से समूह की महिलाओं को लाभ होगा। वर्मी कम्पोस्ट की लाभांश राशि मिलने से उनका उत्साह बढ़ता है। उन्हें अन्य मल्टीएक्टिविटी गतिविधियों से जोडऩे की जरूरत है। ऐसे गौठान जहां विशेष ध्यान देने की जरूरत है, वहां सुविधाएं बढ़ाएं। महिलाओं के लिए आजीविका संवर्धन का कार्य प्रारंभ करें। महिला स्वसहायता समूह को विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर प्रोत्साहित करें। वर्मी कम्पोस्ट निर्माण पर विशेष ध्यान दें। ताकि समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत बनें।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि सूखा संभावित प्रभावित इलाकों में रोजगार संबंधी काम शुरू करने तथा जिन विभागों के लम्बित कार्य जो शुरू नहीं हुए है, उन्हें तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए गए। ताकि लोगों को रोजगार मिलें। उन्होंने कहा मनरेगा के काम भी सुचारू रूप से चलते रहे यह सुनिश्चित किया जाए। दकलेक्टर ने गांवों में भू-अर्जन संबंधित प्रकरणों के कार्यों में गति लाने, भू-अर्जन प्रकरणों में पारित अवार्ड अनुसार प्रभावित कृषकों को मुआवजा राशि जल्द प्रदाय करने एवं पारित अवार्ड प्रकरणों में राजस्व अभिलेख दुरूस्ती तत्काल करने को कहा। उन्होंने संभावित सूखा प्रभावित क्षेत्रों को भ्रमण करने एवं गिरदावरी के संबंध में शत्-प्रतिशत् कार्य पूर्ण करने के साथ ही ग्रामीणों और किसानों से फसल आदि बचानें के संबंध में बातचीत करने को भी कहा।
कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि टीकाकरण के लिए छूटे हुए पात्र व्यक्ति कोविड-19 का टीकाकरण शीघ्र करा लें और सभी की जिम्मेदारी है कि पात्र व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें । उन्होंने ग्रामीणों से आयुष्मान कार्ड बनाने, मॉस्क पहनने, पेंशन, मकान क्षति, जल-जीवन मिशन सहित अन्य कार्याें की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, एसडीएम बागबाहरा श्री राकेश कुमार गोलछा, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने उत्कृष्ट प्रतिभागियों स्वयंसेवी शिक्षकों, ग्राम एवं वार्ड प्रभारी, संकुल समन्वयक, मास्टर ट्रेनर और अधिकारी-कर्मचारी को सम्मानित किया
महासमुन्द : अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आयोजित साक्षरता सप्ताह का समापन जिला मुख्यालय महासमुन्द के शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में सम्मान समारोह कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री डोमन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि साक्षरता कार्यक्रम बड़े बुजुर्ग असाक्षरों को पढ़ने का अवसर प्रदान करता है। घर मंे बड़े बुजुर्ग यदि पढ़ने-लखने लगते है तो उसका प्रभाव घर के सभी युवा, बच्चों पर होता है और घर-मोहल्ला में पढ़ाई का सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। पढ़ने-लिखने-सीखने और जानने के लिए कोई उम्र का बंधन नहीं रहता। जीवन में हर पल पढ़ा लिखा जा सकता है सुबह अखबार से प्रारंभ होने वाला पढाई का क्रम रात्रि तक जारी रहता है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय ने भी संबोधित किया। साक्षरता सप्ताह का आयोजन 8 सितम्बर से किया जा रहा था। इस दौरान शिक्षा साक्षरता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले में अनेक कार्यक्रम का आयोजन राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण तथा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। जिसमें विकासखण्ड स्तर पर आयोजित निबंध, चित्रकला, रंगोली शामिल है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रतिभागियों सहित स्वयंसेवी शिक्षकों, ग्राम प्रभारी, वार्ड प्रभारी, संकुल समन्वयक, मास्टर ट्रेनर एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा पढ़ना लिखना अभियान कार्यक्रम के शिक्षार्थियों को प्रोत्साहित करने अपील पत्र जारी किया गया।
साक्षरता सप्ताह अन्तर्गत जिले के सभी विकासखण्डो में 08 सितम्बर 2021 को जिला स्तर पर जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में साक्षरता दिवस का आयोजन कर प्रौढ़ एवं युवाओं के लिए डिजिटल साक्षरता, विषय पर संगोष्ठी, साक्षरता पर, निबंध लेखन, रंगोली प्रतियोगिता, साक्षरता पर केन्द्रित विचार गोष्ठी, महिला साक्षरता पर केन्द्रित जागृति शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्री रेखराज शर्मा जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण महासमुन्द ने किया। कार्यक्रम में डॉ. मालती तिवारी जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, श्री पाल जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, प्रभारी प्राचार्य डाईट, श्री एम.पी. साहू विकासखण्ड शिक्षा, महासमुन्द, श्री धु्रव सहा. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महासमुन्द, श्री लीलाधर चौधरी, श्रीमती खेमीन साहू, श्रीमती बद्रिका ध्रुव, श्री अरूण कुमार देवता, श्री जे.आर. राणा, श्री ललित कुमार साहू, श्री जागेश्वर सिन्हा, श्री ईश्वर चन्द्राकर, श्री तुलसी जायसवाल सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं स्वयंसेवक शिक्षक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खरीफ बोवाई से लेकर खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में ज़िला प्रशासन सख्त है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) व कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी स्थिति में जिले में खाद-बीज की समस्या न आए। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करें कि किसानों को जरूरत के मुताबिक समय पर खाद-बीज उपलब्ध हो। कृषि विभाग के उप संचालक श्री एस.आर. डोंगरे के मार्गदर्शन में कृषि अधिकारियों ने जिले के अमानक बीज-खाद के विक्रय तथा कालाबाजारी की रोकथाम के लिए कृषि आधारित दुकानों का औचक निरीक्षण कर कालाबाजारी में लिप्त दुकानदारों पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रहें हैं।
कृषि सामग्री विक्रेता यूरिया की कालाबाजारी व अधिक दर पर बेचने की शिकायत मिलने पर विकासखण्ड बागबाहरा में अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री अमित कुमार मोहंती एवं उर्वरक निरीक्षक श्री भीमराव घोड़ेसवार को निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने 16 सितम्बर को भेजा गया। उनके द्वारा बागबाहरा शहर के निजी उर्वरक प्रतिष्ठान किसान बीज भण्डार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 265 रूपए प्रति बैग में यूरिया कृषकों को उनके रकबे के आधार पर विक्रय किया गया। किसानों ने बताया कि उन्हंे दुकानदार द्वारा 265 रूपए प्रति बैग में यूरिया दी जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कृषि विभाग के उप संचालक श्री एस.आर. डोंगरे ने उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मेसर्स मुकेश ट्रेडिंग कम्पनी (राजेश अग्रवाल सरायपाली) द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर यूरिया उर्वरक का विक्रय कृषक को किया गया है।मेसर्स राजेश अग्रवाल सरायपाली को बार-बार हिदायत देने के बावजूद उनके द्वारा यूरिया उर्वरक अधिक दर में विक्रय किया जाना उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के कंडिका 3 एवं 7 का उल्लंघन है। मेसर्स राजेश अग्रवाल उर्वरक विक्रेता सरायपाली को उप संचालक कृषि कार्यालय द्वारा जारी किया गया उर्वरक प्राधिकार पत्र को उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के कंडिका 31 के तहत 14 दिवस हेतु निलंबित किया जाता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतक के स्वजन के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम जर्रा निवासी श्री रोहित नायक की मृत्यु 07 जनवरी 2018 को आग में जलने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती सुभाषिनी नायक के लिए चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2021 से अब तक 869.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गयी। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा बसना विकासखण्ड में 1023 मिलीमीटर, महासमुन्द में 934.7 मिलीमीटर, बागबाहरा में 927 मिलीमीटर, सरायपाली विकासखंड में 877.8 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा पिथौरा ब्लॉक में 586.2 मिलीमीटर दर्ज की गयी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द: अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुन्द ने सड़क दुर्घटना मंे मृतक के परिवारजनों तथा घायलों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता अंतर्गत मृतक के स्वजन के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें विकासखण्ड महासमुन्द के ग्राम अछरीडीह निवासी श्री जनक यादव की मृत्यु सड़क दुर्घटना में 11 अक्टूबर 2016 को होने पर उनकी पत्नी श्रीमती कमला यादव के लिए 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पंजीयन तिथि 20 सितंबर
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मेनेजमेंट, केटरिंग टेक्नालॉजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशियन, रायपुर द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया है कि तीन वर्षीय बीएससी हॉस्पिटल एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स एवं 18-18 माह के डिप्लोमा कोर्स, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज सर्विस एवं डिप्लोमा इन हॉऊस कीपिंग ऑपरेशन’’ पाठ्यक्रम के लिए विशेष पिछड़ी जनजाति कमार जाति के विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा।
उपरोक्त पाठ्यक्रम के लिए जिले के कमार जनजाति के इच्छुक अभ्यर्थी को 50 प्रतिशत् के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थी मूल दस्तावेज (कक्षा दसवीं, बारहवीं, जाति, निवास, आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं पासपोर्ट साईज की फोटो) एवं एक प्रति स्व प्रमाणित छायाप्रति के साथ सोमवार 20 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास महासमुन्द में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते है।
निर्धारित समय उपरांत पंजीयन पर विचार नहीं किया जायेगा। पाठ्यक्रम हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू उक्त तिथि को दस्तावेज परीक्षण उपरांत समय 2.00 बजे से किया जायेगा। विद्यार्थियों का चयन 12वीं के प्राप्तांको के आधार पर किया जायेगा। चयनित छात्रों के शैक्षणिक शुल्क एवं छात्रावास शुल्क का वहन जिला खनिज न्यास मद महासमुन्द द्वारा किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य सरकार की हाफ बिजली बिल योजना ने कोरोना काल में ज़िले की बिजली उपभोक्ताओं को राहत दी है। लॉकडाउन के दौरान उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान में हो रही दिक्कत को बिजली बिल 2 महीने के हिसाब से दो भागों में जारी किया गया। इन दोनों माहों का बिजली बिल में 800 यूनिट पर बिल हाफ योजना का लाभ भी मिला। इससे जिले के 82 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को फायदा हुआ। हाफ बिजली योजना के तहत महासमुंद विद्युत संभाग में यह योजना लागू होने के बाद से अब तक 82026 घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 1 करोड़ 7 लाख 6 हज़ार रुपए की छूट मिली है। इस छूट से उपभोक्ताओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ। इसके साथ ही बिजली विभाग से मिलने वाली सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हुई है। इस योजना से विद्युत उपभोक्ताओं के चेहरे खिल गए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के बाद ऐसा निर्णय पहली बार लिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने आगामी 3 से 5 वर्षों की 113981 बिजली उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने की योजना की तैयारी पर काम किया जा रहा है। महासमुंद विद्युत डिविज़न में विभिन्न श्रेणियों के 1 लाख 3 हज़ार विद्युत कनेक्शन है।
मालूम हो कि बिजली हब छत्तीसगढ़ में किसानों, गरीब परिवारों को रियायती दरों पर बिजली आपूर्ति की अनेक योजनाएं संचालित की जाती रही हैं। मार्च 2019 में नई सरकार द्वारा पहली बार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए भी नई योजना शुरु की गई। हाफ बिजली बिल योजना के नाम से शुरु की गई इस योजना में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के 400 यूनिट तक के बिल में आधे बिल की राशि में छूट दी गयी है। हाफ बिजली बिल योजना में अब तक की स्थिति में कुल 82026 उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले रहे है। विद्युत विभाग ने बिजली उपभोगताओं को सुविधा देने के लिए ज्यादा सुविधाएं बढ़ाई है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने हाफ बिजली बिल योजना के बाद उपभोक्ताओं को राहत देने के ऑनलाइन ऐप भी इस दौरान लांच किया गया है। इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ता कई प्रकार की सुविधाएं ले सकते है।
छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार उपभोक्ताओं को छूट दी जा रही है। स्पॉट बिलिंग कंज्यूमर के अलावा अन्य ऐसे विद्युत उपभोक्ता हैं जिन्हें कंप्यूटराइज्ड बिजली बिल प्रदाय किए जा रहे है। उनके बिल में राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई बिजली बिल हाफ योजना का भी उल्लेख प्रमुखता से किया जा रहा है। विभाग की योजनाओं को एसएमएस के जरिए रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं के मोबाईल नंबर पर भेजने की भी पहल की गई है।
लोगों ने कहा कि यह योजना बहुत ही अच्छी है खास तौर पर बिजली बिल हाफ किए जाने के ऐलान के बाद उन्हें काफी राहत मिली है, इससे वे बेहद खुश हैं. लोगों का कहना है कि अब वे कितने भी देर तक टीवी देख सकते हैं क्योंकि अगर 1000 रुपए का भी बिल आएगा तो उन्हें महज 500 रुपए ही देना पड़ेगा। लोगों का यह भी कहना है कि सरकार ने छत्तीसगढ़ में किए अपनी वादों को पूरा किया है. इसमें चाहे किसानों के धान का समर्थन मूल्य बढ़ाना हो, कर्ज माफी हो या फिर बिजली बिल हाफ करना इन सब वादों को पूरा कर सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के संरक्षण और उनका नियमानुसार क्रियान्वयन के लिए सजग है। समाज कल्याण की विभिन्न विभागीय योजानाओं के तहत् महासमुंद जिले में सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं में 95 हजार 304 हितग्राहियों को छः प्रकार की पेंशनों से लाभान्वित किया जा रहा है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन में 60-79 वर्ष आयु वर्ग के 31916 और 80 आयु वर्ग से ऊपर 3217 वृद्धावस्था व्यक्तियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। वही इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना के तहत् 9099 विधवा महिलाओं को जिनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक और 59 वर्ष से कम है पेंशन धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रतिमाह उपलब्ध करायी जा रही है। जिससे वे अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके।
इंदिरा गांधी निःशक्तजन (दिव्यांग) पेंशन योजना के तहत् गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 990 लोगों को पंेशन का लाभ मिल रहा है। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 26 हजार 730, सुखद सहारा योजनांर्तत 9219 लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत् 14133 पात्र हितग्राहियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। ऐसे व्यक्तियों जो 60 वर्ष या उससे अधिक आयु निराश्रित वृद्ध या 50 वर्ष या उससे अधिक आयु की निराश्रित विधवा परित्यक्त महिलाओं को लोगों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।
जिला समाज कल्याण के उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि इन पेंशन हितग्राहियों के बैंक खातों में प्रतिमाह तकरीबन 03 करोड़ 50 लाख की राशि सीधे उनके बैंक खातों में पहुंच रही है। अब तक लगभग 93 हजार से ज्यादा पेंशन हितग्राहियों के खातों की आधार सीडिंग हो चुकी है। लगभग 2 हजार ही आधार सीडिंग हेतु शेष है। जिसकी कार्रवाई प्रचलन में है।
प्रदेश में निःशक्त व्यक्तियों की पहचान से लेकर उनके सामाजिक एवं आर्थिक पुनर्वास के लिए भी योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के दीर्घकालीन अनुभवों तथा उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो के प्रति भी अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (एक अक्टूबर) को सम्मानित किया जाता है। महासमुंद जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृ़द्धावस्था पेंशन योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 35133 वृद्धावस्था वाले 60 साल से 79 और 80 साल से ऊपर वालों को पेंशन दी जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गांवों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा
महासमुंद : आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव अंतर्गत कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत् स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत् स्वच्छता रथ जिले के प्रत्येक ब्लॉक के गांवों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बताया कि यह रथ यात्रा जिला पंचायत द्वारा चलायी जा रही है। इस रथ यात्रा के माध्यम से लोगों को गांव/शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने तथा स्थानीय उत्पादक अपनाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इसके जरिए ओ.डी.एफ., ग्रे वाटर प्रबंधन, सोख्ता गड्ढा निर्माण, मल-जल प्रबंधन एवं प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा, संक्रामक बीमारियों के संबंध में जागरूकता, जलाशयों, भू-जल स्त्रोतों और पर्यावरण को बचाने के लिए स्वच्छता का संदेश और लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर श्री सुनील चंद्रवंशी, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
इस मौके पर बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत टेमरी के सरपंच श्रीमती धनेश्वरी साहू को सामुदायिक शौचालय और स्वच्छता के कार्य के लिए कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने प्रशस्ति पत्र एवं 21 हजार रूपए का चेक प्रदान किया। बतादें कि श्रीमती साहू को जिला स्तर पर प्रथम स्थान एवं राज्य स्तर पर तृतीय प्राप्त करने पर 19 नवम्बर 2020 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मं़त्री श्री टी.एस. सिंह देव ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्हें सम्मानित किया था। सरपंच श्रीमती धनेश्वरी साहू ने बताया कि इस राशि का उपयोग वे स्वच्छता संबंधित कार्यों के लिए करेंगी। उन्होंने आगे कहा कि उनके गांव के सभी घर एक ही रंग से रंगे हुए है और सभी घरों के सामने फुलवारी भी की गयी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महिलाओं को बाड़ी लगाने के लिए प्रेरित करेंमहासमुन्द : शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल ने बुधवार को महासमुंद जिले में संचालित उद्यानिकी की राज्य एवं केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर बोर्ड के सदस्य श्री पवन पटेल भी मौजूद थे। अधिकारियों ने वर्ष 2020-21 और 2021-22 के योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। श्री पटेल ने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन को और तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 2020-21 में जिन योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय पूर्ति शत्-प्रतिशत् नहीं हुआ है। उस पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर पूरा करने कहा। उन्होंने कहा कि किसानों को शासन की हर हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ मिलें यह सुनिश्चित किया जाए। किसानों को खेती के साथ-साथ बाड़ी लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए।
उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को जमीन चिन्हांकित कर साग-सब्जी लगाने के लिए प्रेरित करें। ताकि उनकी आय में अतिरिक्त इजाफा हो। शासन द्वारा ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने स्थानीय स्तर पर 8 से 10 एकड़ शासकीय भूमि का चिन्हांकन कर नियमानुसार कार्यवाही कर महिला स्व-सहायता समूह को सब्जी की खेती हेतु प्रोत्साहित करें एवं सामूहिक बाड़ी की अवधारणा को विकसिक करें, जिससे महिलाओं को ग्राम मे ही रोजगार उपलब्ध हो सकें। सब्जी की खेती से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बुधवार महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम लभरा खुर्द एवं कनेकेरा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल प्रदाय योजना के तहत चल रहे कार्यों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने लभरा खुर्द नल जल प्रदाय योजना के अंतर्गत बनायी जा रही पेयजल टंकी के निर्माण प्रगति का भी जायजा लिया। निर्मित की जा रही पानी की टंकी 60 हजार लीटर क्षमता की है। उन्होंने पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। गांव में इस योजना के तहत् 4100 मीटर पाईप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे 281 घरों में शुद्ध पेयजल के लिए नल कनेक्शन दिया जाएगा। कलेक्टर ने ग्राम के सरपंच, सचिवों सहित ग्रामीणों से भी चर्चा की। कलेक्टर ने इस मौके पर अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण हेतु लिए जा रहे आवेदन और किए जा रहे सत्यापन कार्यों को भी देखा। उन्होंने कोविड गाईड लाईन का पालन करने को भी कहा। पंचायत भवन में पंचायत का नाम लिखवानें को कहा।
इसी तरह ग्राम कनेकेरा में 60 हजार लीटर क्षमता की पानी टंकी निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जहां गांव में 850 मीटर पाईप लाईन बिछाया गया है और यहां 140 घरों में नल कनेक्शन दिया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह इस मौके पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अधिकारियों को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के और बेहतर ढंग से पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किए जा रहें हैं सिरपुर, खल्लारी और घुंचापाली में योजना का कार्य तेज गति के साथ पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने लभराखुर्द एवं कनेकेरा के सरपंच सचिव एवं ग्रामीणों से चर्चा की और ग्राम में ओ.बी.सी. सत्यापन एवं टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.एस. धकाते, सहायक अभियंता श्री मनोज कुमार ठाकुर, उप अभियंता श्री एस.एस. लोधी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक शिविर जाकर मरीजों का हालचाल जानामहासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज गुरुवार को बागबाहरा विकासखंड के ग्राम तुसदा के साप्ताहिक हाट बाजार पहुंचे। उन्होंने देखा कि कोविड गाइड लाइन के अनुसार दुकानदार दूरी बनाकर सब्जी-भाजी और जरूरी समान की बिक्री कर रहे है। अधिकांश दुकानदार और ग्राहक मुंह ढके हुए और मॉस्क पहने हुए थे। उन्होंने बिना मॉस्क पहनने वाले ग्राहकों और दुकानदारों को मॉस्क पहनने हेतु कहा। कलेक्टर ने हाट बाजार में आए स्थानीय दुकानदारों से बातचीत की और सोशल डिस्टेंसिंग एवं मॉस्क पहनने की सलाह दी। व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, एसडीएम बागबाहरा श्री राकेश कुमार गोलछा, डिप्टी कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, सुश्री नेहा भेड़िया साथ थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने तुसदा हाट बाजार में लगाए गए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना शिविर भी पहुंचे। उपचार कराने पहुंचे मरीजों से भी स्वास्थ्य का हालचाल जाना। स्टाफ से जरूरी दवाइयों और स्वास्थ्य परीक्षण के उपकरण की जानकारी ली। टीकाकरण से छूटे हुए लोगों को टीकाकरण कराने को कहा। उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि आसपास के गांव में स्टॉफ द्वारा लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। जागरूकता के कारण मलेरिया के मरीज कम हैं। मौसमी बीमारी के मरीज जरूर जांच कराने आते हैं। स्थानीय ग्राम वासियों ने बिजली, पानी और बेहतर नेट कनेक्टिविटी के बारे में कलेक्टर से अनुरोध किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद क्षेत्र में रविवार से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के चलते बीती रात तहसीलदार महासमुंद को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुढ़ेना के पत्थर खदान में एक ग्रामीण पानी से भरे खदान के बीच फंसा हुआ है, तहसीलदार ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए घटना की सूचना कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी (रा) महासमुंद को दी।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने तुरंत एसडीएम श्री भागवत प्रसाद जायसवाल को बचाव के लिए निर्देशित किया और अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित किया। एसडीएम, एसडीओपी,तहसीलदार और नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी महासमुंद की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुँची। पहुंच कर पाया कि मुढ़ेना स्थित बड़े पत्थर खदान के बीच टापू में बने झोपडी में एक व्यक्ति हंसराज निषाद फंसा हुआ है। टापू के दोनों तरफ से खदान से तेज बहाव के साथ पानी निकल रहा था।
ग्रामीणों के साथ पूछताछ करने पर पता चला कि इतने तेज़ बहाव के साथ बचाव किए जाने के लिए एक्सपर्ट टीम का सहयोग जरूरी है। इसी बीच खदान के किनारे बिजली 11 केवी का विद्युत प्रवाहित तार सहित ट्रांसफार्मर खदान में पाया जाने पर तत्काल विद्युत विभाग को सूचना दिया गया, विद्युत विभाग द्वारा सक्रियता दिखाते हुए लाइन बंद की। इसके बाद एसडीएम ने बेमचा स्थित होम गार्ड की टीम से सम्पर्क स्थापित करके मोटर नाव के साथ बचाव दल को बुलवाया। उस समय रात करीब 12.30 बजे मध्य को बचाव दल घटना स्थल पर पहुचा, सुबह का इंतज़ार न कर टीम आधी रात को तेज़ बारिश के बीच रेस्क्यू टीम उसको निकालने आगे बढ़ गयी।
स्थानीय ग्रामीण अमले और हंसराज के पुत्र के साथ स्व स्फूर्त लोगो खदान के दूसरी तरफ से बचाव हेतु रवाना हुए और बहते तेज़ धार और बारिश के बीच रात करीब 2.30 बजे भारी मशक्कत के बाद हंसराज को खदान से बाहर सुरक्षित निकाला जा सका एवं सुरक्षित घर पहुच गया।आसपास के इकट्ठा ग्रामीणों को एसडीएम एसडीओपी और तहसीलदार द्वारा भविष्य में ऐसी घटना टाले जाने के लिए सतर्क रहने समझाइश दी गई,पूरे घटना के दौरान कलेक्टर सभी लोगों से सतत संपर्क में रहते हुए और विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए बचाव ऑपरेशन का सफल नेतृत्व किया। एसडीएम,एसडीओपी, तहसीलदार,नायब तहसीलदार,थाना प्रभारी और होम गार्ड ने सूझ बुझ के साथ बचाव ऑपरेशन का उल्लेखनीय क्रियान्वयन किया। इसमे विशेष रूप से स्थानीय ग्रामीण व फसे व्यक्ति के पुत्र मीनू निषाद का योगदान भी सराहनीय रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 21 सितम्बर 2021 से महामसुन्द जिले के 18 से 45 वर्षीय निवासियों के लिए मोबाईल रिपेयरिंग व इलेक्ट्रशियन में प्रशिक्षण हेतु पंजीयन प्रारम्भ हो गया है। बड़ौदा आरसेटी के निदेशक श्री संजीव प्रकाश ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए जिसमें भी 30 से 35 प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन पहले होगा उस प्रशिक्षण की शुरूआत की जाएगी।
प्रशिक्षण के लिए पंजीयन हेतु बड़ौदा आरसेटी संस्थान पहुंचकर या कार्यालय के फोन नम्बर 07723-299155, श्री कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673 व श्री प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974 पर सम्पर्क कर सकते है। प्रशिक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेज बी.पी.एल. राशन कार्ड, आधार कार्ड, 3 पासपोर्ट साईज फोटो साथ लाना होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
घटना की जानकारी होने पर तत्काल कंट्रोल रूम पर सूचना दें - कलेक्टर श्री सिंह
महासमुन्द : जिले में बाढ़ से होने वाली जनहानि और धनहानि को रोकने के मकसद से जिला स्तर पर तैयारियां पिछले जून से शुरू हो गई है। मानसून के चलते भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि नदी-नालों, पुराने पुल-पुलिया आदि को पार करते समय एहतियात बरतें। इसके साथ ही आपदा की जानकारी मिलने पर जिला स्तरीय बाढ़ कन्ट्रोल रूम 07723-223305 में इसकी सूचना दें। यह कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे काम कर रहा है।महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान विगत एक जून से आज 15 अगस्त तक 854 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गयी है। सर्वाधिक बारिश बसना में 1019 मिलीमीटर, महासमुंद में 929, बागबाहरा तहसील में 888 मिलीमीटर, सरायपाली में 871 और पिथौरा तहसील में 561 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
कलेक्टर श्री सिंह ने जन सामान्य से कहा कि वे अपने शहर या गांव में बाढ़ की संभावना और विगत वर्ष में बाढ़ के सबसे उच्च स्तरों को जानें। अपनी बहुमूल्य वस्तुओं और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित रखें। अपने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य तथा सहायता केन्द्र की जानकारी रखें। आपातकालीन किट तैयार करें, जिसमें सूखा खाद्य पदार्थ, पेयजल, आवश्यक दवाएं, रेडियों, टॉर्च, जरूरी कागजात, आपात दूरभाष नम्बर सूची, मोमबत्ती, माचिस, रस्सी आदि शामिल हों तथा इन्हें उपयोग हेतु चालू हालत में रखंे।बाढ़ की संभावना को देखते हुए पालतू जानवरों को पहले से ही सुरक्षित तथा ऊंचे स्थानों पर भेज दें या जल स्तर बढ़ रहा हो, तो उन्हें खुला छोड़ दें। बाढ़ की चेतावनी मिलने पर उसका पालन करें, अपने पड़ोसियों को सूचित करें तथा सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर चले जाएं यदि स्थान छोड़ रहे हैं, तो अपने साथ आपातकालीन किट जरूर ले जाएं। घर छोड़ने से पहले बिजली का मुख्य स्विच, गैस और पानी के नलों को बंद कर दें एवं मित्रों व रिश्तेदारों को अपने प्रस्थान की जानकारी दें। पुलिस और अधिकारियों के अनुदेशों का पालन करें व उन्हें सहयोग दें, आपकी सुरक्षा उनका ध्येय है। उबाला हुआ या क्लोरीन की टेबलेट से साफ किया हुआ पानी पियें। सांप, विषधर प्राणियों से बचकर रहें, प्रायः बाढ़ के समय सांप के काटने की घटनाएं होती है। नवीनतम जानकारी हेतु स्थानीय मौसम और समाचार रिपोर्टों को सुनें। अपने आसपास वातावरण को साफ एवं स्वच्छ रखें।
कलेक्टर ने कहा कि बाढ़ का पानी न पियें और न ही उससे भोजन पकाएं। बाढ़ के पानी के सम्पर्क में आया हुआ खाद्य पदार्थ न खायें। बाढ़-ग्रस्त क्षेत्र में न जाएं तथा गाड़ी चलाने से बचें। मदद के बिना बाढ़ के पानी में न जाएं, बच्चों को बाढ़ के पानी के पास खेलने ना दें। उन बिजली उपकरणों का प्रयोग न करें, जो बाढ़ के पानी में भीगे हों। अफवाहें न फैलायें और न ही उन पर ध्यान दें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतक के स्वजन के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम किशनपुर निवासी श्री प्रकाश की मृत्यु सॉप के काटने से होने पर उनके पिता श्री ऋषिकेश के लिए चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हैं। स्वीकृत राशि का भुगतान संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार के माध्यम से किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट व्यावसायिक पाठ्यक्रम (व्होकेशनल कोर्स) की पूरक परीक्षा वर्ष 2021 की परीक्षा समय सारणी जारी कर दी है। यह परीक्षा 17 सितम्बर से 19 सितम्बर तक होगी। महासमुन्द जिले में हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा का आयोजन जिला समन्वयक केन्द्र शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुन्द में शुक्रवार 17 सितम्बर से शुरू होकर 19 सितम्बर तक सम्पन्न होगी। परीक्षा का समय प्रातः 8ः30 बजे से 11ः30 बजे ( तीन घंटे) तक निर्धारित है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला में एक ही परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने जिले के सभी हायर सेकेण्डरी के प्राचार्यों को निर्देश दिए है कि उनके स्कूल के पूरक आने वाले विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा में शामिल होने हेतु सूचित करें। अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं संबंधित स्कूल से सम्पर्क कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त श्री विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में 14 सितम्बर को आबकारी दल द्वारा अवैध मदिरा विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की गई। आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती सवितारानी मेश्राम व श्री मधुकर श्याम हरित की टीम द्वारा श्री डमरू सतनामी द्वारा सरायपाली जोंक नदी के किनारे थाना कोमाखान को 75 नग जेब्रा छाप उडी़सा राज्य की मदिरा कुल 15.0 लीटर मदिरा तथा दीपक राजपूत ग्राम घुचापाली थाना बागबाहरा को 8.0 लीटर हाथभट्ठी महुआ मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया। आबकारी उपनिरीक्षक श्री वतन चौधरी की टीम द्वारा चन्द्रशेखर डड़सेना, ग्राम रिसीकेला थाना सरायपाली को 09 लीटर महुआ मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया, तथा उपनिरीक्षक कौशल सोनी की टीम द्वारा जेठूराम सारथी, डोंगरीपाली थाना पिथौरा को 06 लीटर महुआ मदिरा के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकार 4 प्रकरणों में चार आरोपियों से कुल 38.0 लीटर अवैध मदिरा जब्त कर उक्त चारों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा के तहत न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आयुर्वेदिक पद्धति के बताए गए फायदे
महासमुन्द : कुपोषण के खात्मे के लिए कई तरह की राज्य और केन्द्र सरकार स्तर पर योजनाएं चलायी जा रही है। राष्ट्रीय पोषण अभियान 1 से 7 सितम्बर तक चला। उसके बाद राष्ट्रीय पोषण माह 30 सितम्बर तक चल रहा है। तमोरा के ऑगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1 में आयुर्वेदिक औषधालय द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर आयोजित किया गया। इसमें पॉच ऑगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1, 2, साल्हेभाठा, तमोरी और ठोंगा ऑगनबाड़ी केन्द्र के कार्यकर्ता, सहायिका, बच्चे, गर्भवती महिला और शिशुवती माता एवं बालिका हितग्राही शामिल हुए।
आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिला, कुपोषित बच्चों और शिशुवती माताओं को आयुर्वेदिक पद्धति से कैसे जीवन शैली हो के साथ ही खान-पान, दिनचर्या, योगासन और प्राणायाम के फायदें बताए गए। इसके साथ ही स्थानीय औषधि पौधों के बारे में भी जानकारी दी गयी। इस मौके पर ऑगनबाड़ी परिसर में अड़ूसा (वासा) औषधि पौधों का रोपण किया गया एवं इस पौधें की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। इस माह की पहली तारीख को लोगों को जागरूक करने सुपोषण रथ को रवाना किया गया है। जो जिले के सभी विकासखण्डों के विभिन्न ग्रामों में सुपोषण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है।
मालूम हो कि महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर की बेहतरी के उद्देश्य से इस वर्ष भी सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य जन आंदोलन और जनभागीदारी से कुपोषण को मिटाना है। पोषण माह का मुख्य उद्देश्य अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित और उनकी मॉनिटरिंग करना तथा दूसरा किचन गार्डन को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण अभियान है। पूरे छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद ज़िले में कुपोषण एवं एनीमिया कमी लाने के उद्देश्य से प्रदेश में एक से 30 सितम्बर तक जन-आंदोलन के रूप में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं मैदानी अमलांे केे द्वारा बच्चों और महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए कार्य कर रहें है। उनके द्वारा कोविड के समय पर भी बच्चों एवं गर्भवती माताओं को रेडी-टू-ईट, पोषण आहार, राशन, गरम भोजन दिलाने का कार्य बड़े ही जिम्मेदारी पूर्वक की गई। बच्चों एवं शिशुवती माताओं को सुपोषित करने का प्रयास भी लगातार किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग बच्चें के जन्म लेने से पूर्व एवं बाद में भी उनके स्वास्थ्य का देखभाल करने में जुट जाता है। गर्भवती माताएं एवं उनके बच्चें कुपोषित न हो इसके लिए ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन हितग्राहियों से घर-घर जाकर लगातार सम्पर्क करती है। जिससे उनके स्वास्थ्य सही तरीके से रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
हैंडबॉल, बाल बैडमिंटन एवं रग्बी फुटबाल में खिलाड़ी दिखायेंगे अपना जोहर
महासमुंद : 21 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज मशाल जलाकर संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर ने किया। कार्यक्रम का आयोजन मिनी स्टेडिय महासमुन्द में था। इसी के साथ राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज हो गया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू सहित अन्य अतिथि उपस्थिति थे। प्रतियोगिता में पॉचों संभाग के 660 खिलाड़ी शामिल हो रहे है।शुभारम्भ अवसर के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन करते हुए आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में शामिल सभी जोन के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को निर्धारित नियमों एवं विधियों का निष्ठापूर्वक पालन करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य शासन द्वारा खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए प्राधिकरण की घोषणा की गयी है। इसके अलावा खेलगढ़िया कार्यक्रम के तहत् स्कूलों को जरूरी राशि भी मुहैया करायी जा रही है। ताकि छत्तीसगढ़ के परम्परागत् खेलों को बढ़ावा मिल सके। इससे स्कूल स्तर से ही खेल के प्रति रूचि बढ़े जिससे आगामी समय में अच्छे खिलाड़ी बन सके। संसदीय सचिव ने उद्घाटन अवसर पर बस्तर और रायपुर संभाग के खिलाड़ियों के बीच हैण्डबॉल का शो मैच हुआ। टॉस संसदीय सचिव ने कराया। यह स्पर्धा 18 सितम्बर तक चलेगी।
जिला मुख्यालय में खिलाड़ियों को स्कूलों में ठहरानें की व्यवस्था की गयी है। खिलाड़ियों के लिए बृजराज पाठशाला में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। प्रतियोगिता में बाल बैडमिंटन, हैंडबॉल, रग्बी के खेल खिलाड़ी अपना जोहर दिखायेंगे। खेल प्रतिस्पर्धा हैंडबॉल में अंडर 17 और 19, वॉल बैडमिंटन में अंडर 14 और 17, रग्बी में अंडर 17 और 19 वर्ग में बालक-बालिकाओं की प्रतिस्पर्धा होगी। अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर एवं बस्तर संभाग से 143-143 खिलाड़ी, दुर्ग संभाग से 144, रायपुर संभाग से 140 एवं सरगुजा संभाग से 90 खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए पहुंचे है। खेेल प्रतियोगिताओं में कोविड-19 संबंधी सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्राकर ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को हार-जीत की परवाह किए बिना खेल भावना के साथ खेलने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती त्रिलोकी धु्रव, पार्षद श्री मुन्ना देवार, स्काऊट गाईड के जिलाध्यक्ष श्री दाऊलाल चन्द्राकर, अपर कलेक्टर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुलकर, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय, खेल अधिकारी (शिक्षा) सुश्री अंजली बरमाल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बच्चों में कुपोषण दूर करने सप्ताह में तीन दिन गरम पौष्टिक भोजन
महासमुंद : कोरोना काल की पहली और दूसरी लहर के बीच कर्तव्य पथ पर डटे रहकर काम करना सीखना हो तो महासमुंद जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सीखा जा सकता है। विपरीत स्थिति और विषम परिस्थितियों में डटे रहकर पूरी निष्ठा, ईमानदारी और ज़िम्मेदारी से काम करना जैसे इनकी फ़ितरत में है। ये वो आँगनबड़ी कार्यकर्ताएं है, जो ज़िले के दूरस्थ अंचल में रहने वाले गरीब, कमजोर वर्ग के लोगों के साथ आदिवासी जनजाति लोगों के घर पर सूखा राशन और रेडी-टू-ईट का वितरण कर रही थी। ताकि उनके मासूम बच्चों और परिवार को भूखा नहीं रहना पड़े। लॉकडाउन के चलते पहले चरण और दूसरे में मुख्यमंत्री सुपोषण कार्यक्रम के तहत 15 से 49 आयु वर्ग की एनीमिया पीड़ित, शिशुवती माताओं और 06 माह से 3 वर्ष के आयु वर्ग के कुपोषित बच्चों के घर पर पोषणयुक्त सूखा राशन उपलब्ध कराया था। लॉकडाउन के दूसरे चरण में भी और राशन पहुंचाने की व्यवस्था की। इसके साथ ही जिले की 1780 आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज बच्चों गर्भवती और शिशुवती समेत कुल हितग्राहियों को हेल्दी रेडी-टू-ईट फूड घर-घर जाकर दिया था।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत पिछले माह 10 अगस्त से पुनः सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गुणवत्तापूर्ण गरम पौष्टिक भोजन हितग्राहियों को पुनः उपलब्ध कराया जा रहा है। लॉकडाउन और कोरोना के चलते बच्चों के बेहतर सेहत के चलते बंद किया गया था। पुनः 10 अगस्त से जिले की 1710 ऑगनबाड़ी केन्द्रों में 6645 कुपोषित बच्चों और 15 से 49 आयु के 9489 एनीमिक पीड़ित बालिकाएं एवं महिलाओं को ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताएं और सहायिकाएं अब गरम भोजन परोस रही है। ताकि बच्चें सुपोषित हो और बालिका और महिलाएं एनीमिक की कमी से बाहर निकले। इस योजना के तहत जिले के ऑगनबाड़ी केन्द्रों में 16134 हितग्राहियों को सप्ताह में तीन दिन गरम पौष्टिक भोजन मिल रहा है। इसी प्रकार खनिज न्यास निधि से कमार जनजाति के 3 से 6 आयु वर्ग के 96 बालकों और 1 से 49 आयु वर्ग की 1428 बालिका और महिलाओं को सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को उनके घर जाकर उबला अण्डा प्रदाय किया जा रहा है। जिले में 6 माह से 3 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों की संख्या अलग-अलग श्रेणियों 23613 है। वही 15 से 49 आयु वर्ग की एनीमिक पीड़ित बालिका एवं महिलाओं की संख्या 39521 है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप राज्य शासन के महिला बाल विकास की ओर से पोषण युक्त सूखा राशन बांट रही थी, ताकि कोरोना के चलते कोई भूखा नहीं रहे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जहाँ एक ओर क़ोरोना से लड़ रही तो, वही दूसरी घर-घर राशन बाँटने का काम कर रही है। ताकि उनके यहाँ भोजन बन सके। इसके साथ ही लोगों को कोरोना महामारी से बचने के उपाय के बारे में बता रही है। इसके साथ ही लोगों को घर में रहने की समझाईश भी दे रही थी। वे टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित और जागरुक का काम भी बखूबी निभाया। उनके इस सहयोग से ज़िले में दो विकासखंडों सरायपाली और बसना में शतप्रतिशत वेक्सिनेट हुआ। वही ज़िले के सभी छहों नगरीय क्षेत्र में भी सौ फ़ीसदी लोगों का टीकाकरण करने में कामयाबी हासिल की।
कोरोना काल के उस दौर में छत्तीसगढ़ के हर गरीब जरूरतमंद माँ-बच्चे के चेहरे पर मुस्कराहट लाने के पीछे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की बेहतर रणनीति का परिणाम था। उनका कहना था कि प्रदेश में कोई भूखा न रहे। भूखा उठे तो वह रात को भूखा सोये नहीं। मुख्यमंत्री श्री बघेल सभी आवश्यकताओं पर स्वयं पैनी नजर बनाये हुए थे। वह कोराना के चलते लोगों से विभिन्न माध्यमों के जरिए बातचीत भी कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं चिठठी लिख कर होैसला अफजाई भी की और उनके काम की सराहना भी की थी। वे प्रदेश की जनता को कोरोना लड़ने के लिए हिम्मत दे रहे थे। वही नियमों और सोशल डिस्टेसिंग की बात हर प्लेटफार्म पर लगातार कर रहे है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मानसून के दौरान महासमुंद सहित पड़ौसी ज़िलों,ऊपरी इलाक़ों में हो रही बारिश के चलते कलेक्टर श्री श्री डोमन सिंह ने आज जारी संदेश में कहा कि व्यक्ति अपनी सुरक्षा के साथ-साथ मवेशियों का भी ख्याल रखें ।
बाढ़ की आशंका होने पर बंधे मवेशियों को खोल दें ताकि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर यह मूक प्राणी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें। कलेक्टर ने कहा कि तेज बारिश में उफनते नालों को व्यक्ति पार न करें। पानी उबालकर-छान कर पीयें। बारिश में आपके आसपास बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने या प्राकृतिक आपदा, घटना-दुर्घटना की जानकारी बाढ़ आपदा नियंत्रण केन्द्र महासमुंद के दूरभाष क्रमांक 07723-223305 पर कर सकते है। प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए कार्यालय कलेक्टर महासमुंद में आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे चालू रहेगा। जिले वासी किसी भी विपरीत परिस्थिति की सूचना नियंत्रण कक्ष में दे सकते है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि बारिश के मौसम में पशुओं का खास ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि इस मौसम में पशुओं में कई तरह की बीमारियां हो सकती है, जिसमें कई बार उनकी जान भी चली जाती है। इसलिए जरूरी है कि किसान-पशुपालक अपने पशुओं को समय-समय पर देखते रहे, उनमें किसी बीमारी के लक्षण तो नजर नहीं आ रहें, बीमारी के लक्षण नजर आने पर तुरंत पशु चिकित्सक की सलाह लें। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में मवेशियों को खुर और मुख संबंधी बीमारियां ज्यादातर होती है। खुर और मुख संबंधी बीमारियां खासकर फटे खुर वाले पशुओं में अधिक मात्रा में पायी जाती है, जिनमें शामिल है,भैंस, भेड़, बकरी, सुअर खेतों में काम करने वाले पशु। इसके चलते किसानों या पशुपालकों को काफी आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है। बारिश से बचने के लिए तिरपाल, छप्पर आदि का बंदोबस्त करें। अपने पशुओं को पशु चिकित्सा द्वारा लगाए जाने वाले टीका अवश्य लगवायें। ताकि आपके पशु स्वस्थ रहें । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पॉचों जोन संभाग के सात सौ से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल
खिलाड़ियों का आने का सिलसिला शुरू
महासमुंद : कल बुधवार 15 सितम्बर को 21 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर करेंगे। प्रतियोगिता जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में पूर्वाह्न 11ः30 बजे से होगी। प्रतियोगिता 18 सितम्बर तक चलेगी। यह प्रतियोगिता में पॉचों संभाग के 720 खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके अलावा उनके 100 कोच मैनेजर भी साथ आयेंगे। सहायक संचालक स्कूल शिक्षा श्री हिमांशु भारतीय ने बताया कि आज से खिलाड़ियांे का आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
मिली जानकारी अुनसार खिलाड़ियों को स्कूलों में ठहरानें की व्यवस्था की गयी है। खिलाड़ियों के लिए बृजराज पाठशाला में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। प्रतियोगिता में वॉल बैडमिंटन, हैंडबॉल, रग्बी के खेल आयोजित होंगे। खेल प्रतिस्पर्धा हैंडबॉल में अंडर 17 और 19, वॉल बैडमिंटन में अंडर 14 और 17, रग्बी में अंडर 17 और 19 वर्ग में बालक-बालिकाओं की प्रतिस्पर्धा होगी। प्रतियोगिता में कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद लोकसभा श्री चुन्नीलाल साहू करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी श्री द्वारिकाधीश यादव, विधायक श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, विधायक श्री किस्मत लाल नंद, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती उषा पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री प्रकाश चंद्राकर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री लक्ष्मण पटेल आदि होंगे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने विगत 17 तारीख को अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजित प्रतियोगिताओं कोविड-19 संबंधी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने कहा। इसके लिए संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील चंद्रवंशी को नोडल अधिकारी एवं संगठन सचिव श्री हिमांशु भारतीय जिला शिक्षा अधिकारी एवं सुश्री अंजनी बरमाल सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी को बनाया गया है। इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जवाबदेही तय की गयी है।