-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम कोना की जय कोनापाठ स्व-सहायता समूह की महिलाएं कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग (आत्मा) द्वारा हरित क्रांति विस्तार योजना के तहत् प्रशिक्षण लेकर वर्मी कम्पोस्ट खाद, गोबर के कण्डे एवं जैविक कीटनाशक बना रहीं हैं। जय कोनापाठ महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्री सुमित्रा धु्रव एवं सचिव श्रीमती कांति ध्रुव ने बताया कि गॉव की 13 महिला सदस्यों के साथ मिलकर हमनें एक स्व-सहायता समूह का गठन किया।
उन्होंने बताया कि पहले वे लोग समूह में नहीं जुड़े थे तब वे कृषि, मजदूरी एवं अन्य दैनिक कार्य किया करते थे। कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 में उन्हें सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिलाकर वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के लिए आवश्यक सामग्रियां जैसे वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन में लगने वाले कृषि सामग्री, वर्मी बेड, पैकिंग मटेरियल, तराजू, सिलाई मशीन, हजारा, रस्सी, ड्रम, कीटनाशक के लिए पैकिंग सामग्री सहित अन्य मटेरियल उपलब्ध कराया गया। इसके उपरांत समूह की महिलाएं नियमित रूप से वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन कर स्थानीय कृषकों तथा वन विभाग को विक्रय कर आर्थिक लाभ प्राप्त कर रही हैं। जिससे उनके आय में वृद्धि तथा जीवन स्तर में काफी सुधार आया है। इसके अलावा वे लोग आगामी समय में मशरूम उत्पादन एवं जैविक उत्पाद बनाने की विधि का भी प्रशिक्षण लेना चाहते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु हेमनानी होंगी पिथौरा के एसडीएम
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय भवन नया रायपुर अटल नगर द्वारा महासमुन्द जिले के पिथौरा अुनविभाग में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्री बहादुर सिंह मरकाम को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित कर डिप्टी कलेक्टर कोरिया के पद पर पदस्थ किये जाने के फलस्वरूप उन्हें मंगलवार 21 सितम्बर 2021 को कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने नवीन पदस्थापना कोरिया जिले के लिए भारमुक्त किया है।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी पिथौरा श्री बहादुर सिंह मरकाम का संपूर्ण प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त तक डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु हेमनानी को सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु हेमनानी को पूर्व में सौंपे गये संपूर्ण प्रभार डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल को सौंपा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद ज़िले के बाग़बाहरा ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकमा में मौसमी बीमारी के चलते बच्चों की एंटीजन से कोविड टेस्टिंग की जाँच की गई। एंटीजन जाँच में 5 बच्चे कोरोना संक्रमित मिलें। इन बच्चों की आरटीपीसीआर से भी जाँच की गई है। जिसकी जाँच रिपोर्ट नहीं आई है। सभी बच्चों की उम्र लगभग 14 से 15 वर्ष के बीच है। चिकित्सकों की निगरानी में सभी बच्चों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने क्षेत्र के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को फ़िलहाल सात दिनों के लिए बंद किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने बच्चों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों का कांटेक्ट ट्रेसिंग करने को कहा है। स्कूल में लगभग 340 बच्चें पढ़तें है। मामला सामने आने पर स्कूलों को सैनिटाइज कराया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया की मौसमी बीमारी के चलते बच्चों की जाँच की गई। जाँच में 5 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए। आरटीपीसीआर से भी जाँच की गई जिसकी रिपोर्ट आना बाकि है। फ़िलहाल बच्चों को होम आइसोलेशन कर निगरानी में रखा गया है। वही उन्हें ज़रूरी दवाइयाँ उपलब्ध करायी गई है। एहतियात के तौर पर क्षेत्र के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को एक सप्ताह के लिए बंद किया गया है। पूरे बाग़बाहरा ब्लाक में पात्र लोगों को कोविड का टीका लग चुका है। यानि यहाँ शत-प्रतिशत टीकाकारण हुआ है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले के 05 स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिये अंग्रेजी, हिन्दी माध्यम के व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक, कम्प्यूटर शिक्षक, ग्रंथपाल, व्यायाम शिक्षकों पद पर संविदा भर्ती का विज्ञापन 07 अगस्त 2021 को जारी किया गया था। जिसका दस्तावेज सत्यापन के आधार पर डेमों व वॉक-इन इंटरव्यू 18 से 27 अगस्त 2021 तक आयोजित किया गया। पात्र अभ्यर्थियों की निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको पर 70 अंक, एक वर्ष से अधिक आवेदित पद के अनुभव पर 10 अंक, डेमों क्लास पर 10 अंक इंटरव्यू पर 10 अंक इस प्रकार कुल 100 अंकों के प्राप्तांको के आधार पर 56 पदों के लिये पात्र पाये गये अभ्यर्थियों की चयनित प्रावधिक मैरिट व प्रतीक्षा सूची जारी की गई है। जिसका अवलोकन जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in में कर सकते है।
आवेदकों द्वारा प्रावधिक मैरिट, प्रतीक्षा सूची पर दावा आपत्ति 25 सितम्बर 2021 को सायं 5.30 बजे तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद, पिन कोड- 493445 के पते पर भेज सकते है अथवा कार्यालयीन समय पर जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद कार्यालय में उपस्थित होकर जमा कर सकते है। दावा-आपत्ति में आवेदक अपना नाम पद विषय एवं पता का स्पष्ट उल्लेख करें। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति के आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कांतिरावा स्टेडियम बैंगलोर (कर्नाटक) में शामिल हुए दिव्यांग छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं शॉल देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, फॉर्चुन नेत्रहीन संस्था के श्री निरंजन साहू सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि 19वां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक प्रतियोगिता 2020-21 का आयोजन 24 मार्च 2021 से 27 मार्च 2021 तक हुआ था।
जिसमें समाज कल्याण विभाग महासमुंद से मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संस्था फॉर्चून नेत्रहीन हायर सेकेण्डरी स्कूल करमापटपर बागबाहरा में अध्ययनरत् 03 नेत्रहीन दिव्यांग छात्राएं कु. ईश्वरी निषाद, कु० डिलेश्वरी ध्रुव एवं कु० प्रीति यादव ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में शामिल होकर जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि कु० ईश्वरी निषाद ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, 1500 मीटर दौड़ में कास्य पदक तथा 400 मीटर दौड़ में शामिल हुई। इसी प्रकार कु. डिलेश्वरी निषाद ने 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ में भाग ली तथा कु. प्रीति यादव ने गोला फेंक में शामिल हुई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पी.ए.टी) एवं प्री वेटनरी पॉलीटेक्निक टेस्ट (पी.व्ही.पी.टी.) की प्रवेश परीक्षा रविवार 26 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 09ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक निर्धारित 06 केन्द्रों में आयोजित होगी। जिसमें कुल 773 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु हेमनानी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है एवं 03 सदस्यीय उड़नदस्ता का गठन किया गया है इनमें तहसीलदार श्री प्रेमूलाल साहू, जिला पंजीयक श्री दीपक मंडावी एवं जिला खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार धृतलहरें शामिल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष मेें जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक हुई। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एस.एस. धकाते ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कामों की जानकारी दी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, मुख्य कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री जे.के. चंद्राकर, उप संचालक कृषि श्री एस.आर. डोंगरे सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सर्वाधिक प्रभावित गांवों में रोजगार मूलक काम शुरू करें: कलेक्टर श्री डोमन सिंह
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने इस साल अब तक अल्प वर्षा एवं खण्ड वर्षा के कारण खरीफ फसल कुछ इलाकों में प्रभावित हुई है। ऐसे ग्रामों में संबंधित विभाग के अधिकारी जाकर फसल की स्थिति का स्थल निरीक्षण कर आंकलन करें। प्रभावित इलाकों में अधिकारी जाकर स्थानीय निवासी एवं किसानों को राहत पहुंचाने के लिए मनरेगा के माध्यम से ग्रामीणों के मांग के अनुरूप कार्य स्वीकृत करें। जिन विभागों के लंबित कार्य जो शुरू नहीं हुए है, उन्हें तत्काल शुरू करें। ताकि लोगों को रोजगार मिलें। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को संभावित सूखा क्षेत्र प्रभावित की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पेयजल एवं निस्तारी के लिए पानी की उपलब्धता हेतु आवश्यकतानुसार व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जिले में भू-अर्जन संबंधित प्रकरणों के कार्यों में गति लाने, भू-अर्जन प्रकरणों में पारित अवार्ड अनुसार प्रभावित कृषकों को मुआवजा राशि शीघ्र प्रदाय करने एवं पारित अवार्ड प्रकरणों में राजस्व अभिलेख दुरुस्ती तत्काल करने को कहा। उन्हांेने कृषि अधिकारियों को कहा कि बारिश की कमी से फसल प्रभावित क्षेत्रों में किसानों के लिए कोदो-कुटकी, कुल्थी, तोरिया, तिवरा, उड़द, मूंग उद्यानिकी फसलें लेने के लिए गांवों में जाकर प्रेरित करें और उन्हें बीज उपलब्ध कराएं। यदि किसी क्षेत्र में बारिश अधिक हुई है जिसके कारण वहां जनहानि एवं मकान की क्षति हुई है ऐसे प्रकरणों की जानकारी राहत शाखा को संबंधित एसडीएम उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी हाट-बाजार में मनरेगा के माध्यम से एक-एक चबुतरा निर्माण की स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना के तहत् मरीजों के उपचार के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहें हैं। जहां लोगों का स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें जरूरी दवाईयॉ भी उपलब्ध करायी जा रही है। जिन हाट-बाजारों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हो रहा है वहां के ग्राम पंचायत सचिव की जिम्मेदारी है कि वे चिकित्सकों, मरीजों की बैठक व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि नरवा-गरवा-घुरूवा-बाड़ी के अंतर्गत स्वीकृत चारागाहों में नेपियर रूट लगाने की प्रक्रिया प्रारम्भ करें। चारागाह में नेपियर ग्रास और लगाई जाने वाली नेपियर रूट के बारें में भी जानकारी ली।
उन्होंने गौठानों में महिला समूहों के साथ-साथ पुरूषों के लिए अलग समूह गठन करने पर जोर दिया है। पुरूष समूहों को गौठानों के मल्टी एक्टिविटी केन्द्र पर मुर्गी पालन, बकरी पालन एवं मशरूम उत्पादन सहित अन्य कार्य करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण प्रदाय करने को कहा। जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी हो सके। गौठानों मंे मुर्गी पालन, बकरी पालन एवं मशरूम उत्पादन हेतु शेड निर्माण के लिए भी स्वीकृति दी गई है।
कलेक्टर ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के गणना के अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण के साथ-साथ सत्यापित करने का काम करते रहे। एसडीएम, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतत् इसका निरीक्षण करें।
कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिले में टीकाकरण की गति बढ़ाने की दिशा में पूरी टीम को मेहनत से कार्य करना होगा। जिले में टीके पर्याप्त संख्या में है तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए पूरी ऊर्जा एवं उत्साह से रणनीति बनाकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने सभी बीएमओ से कहा कि जिन क्षेत्रों में टीकाकरण कराने से लोग छूट गए हैं ऐसे स्थानों का चिन्हांकन कर वहां शिविर लगाकर कार्य करें और टीकाकरण की गति बढ़ाएं। टीकाकरण के लिए सामुदायिक सहभागिता बहुत जरूरी है और इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए हम जितना अधिक टीकाकरण करा पाएंगे, उतना ही सुरक्षित रहेंगे। टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक तैयारी रखें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला पंचायत महासमुन्द में नियुक्त मनरेगा लोकपाल श्री आर.देवांगन ने जानकारी दी कि मनरेगा के अंतर्गत लोकपाल को कोई भी नागरिक मनरेगा के क्रियान्वयन आदि संबंधित समस्या या शिकायत ज़िला पंचायत कार्यालय के कक्ष क्रमांक 28 में लोकपाल को प्रस्तुत कर सकता है।मालूम हो कि राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के अंतर्गत शिकायतों की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सुनवाई के लिए माह जून में प्रदेश में 14 नए लोकपालों की नियुक्ति की गई है। जिला पंचायत महासमुन्द में नियुक्त लोकपाल श्री आर.देवांगन है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मनरेगा के अंतर्गत जारी लोकपाल के निर्देश के अनुसार कोई भी नागरिक मनरेगा के क्रियान्वयन आदि संबंधित समस्या या शिकायत लोकपाल को प्रस्तुत कर सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2021 से अब तक 887.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गयी। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा बसना विकासखण्ड में 1049 मिलीमीटर, महासमुन्द में 950 मिलीमीटर, बागबाहरा में 927 मिलीमीटर, सरायपाली विकासखण्ड 917 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 599.2 मिलीमीटर पिथौरा ब्लॉक में दर्ज की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतकों के स्वजनों के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें बसना तहसील के ग्राम परगला निवासी श्री पवन कुमार चौहान की मृत्यु 10 सितम्बर 2017 को तालाब में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती अमिता चौहान के लिए चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी गई है।
इसी प्रकार तहसील पिथौरा के ग्राम चौकबेड़ा निवासी श्री सुन्दर सिंग की मृत्यु 27 जनवरी 2020 को तालाब में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती जमुना बाई पटेल के लिए एवं ग्राम भोकलूडीह निवासी श्रीमती उगेश्वरी सिदार की मृत्यु 05 अगस्त 2018 को आग में जलने से होने पर उनके पति श्री वीरेन्द्र सिदार के लिए चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षा मेें शामिल होने शिक्षार्थी का नाम स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल में दर्ज होना जरूरी
महासमुंद : पढ़ना-लिखना अभियान के अंतर्गत 30 सितंबर को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रौढ़ शिक्षार्थी के आंकलन के लिए महापरीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। पढ़ना-लिखना अभियान के तहत जिले के दस हजार असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य है। साक्षर बनाने के लिए यह सभी असाक्षर महापरीक्षा अभियान में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए शिक्षार्थी सुविधा अनुसार निर्धारित समय के भीतर आंकलन में सम्मिलित हो सकेंगे। शिक्षार्थी को प्रश्न-पत्र हल करने के लिए तीन घण्टे का समय दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विकास खण्ड परियोजना अधिकारी साक्षरता मिशन को महापरीक्षा अभियान के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए है।
संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि शिक्षार्थी आंकलन में गुणवत्ता बनाए रखने की दृष्टि से यह आवश्यक है कि केवल ऐसे शिक्षार्थी ही आंकलन में शामिल होंगे जिनका नाम सीजीस्कूलडॉटइन (www.cgschool.in) पोर्टल में अपलोड हो और जिनके द्वारा मोहल्ला साक्षरता केन्द्र में बुनियादी प्रवेशिका ऑखर झांपी का पठन-पाठन पूर्ण कर लिया गया हो। पंजीयन के आधार पर ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय के वार्डवार आंकलन में सम्मिलित होने वाले शिक्षार्थियों की सूची तैयार की जाए इसके बाद संबंधित ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय के वार्ड के नजदीक वाले शासकीय स्कूल के परीक्षा केन्द्र बनाए। शिक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र व समय की जानकारी अनिवार्य रूप से विभिन्न माध्यमों से प्रदान की जाए। किन्हीं स्थानों पर यदि शिक्षार्थी कम हो तो ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय के वार्ड के नजदीक शासकीय स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया जाए। किसी भी स्थिति में शिक्षार्थी को एक स्थान से दूसरे स्थान न जाना पड़े। परीक्षा केन्द्र में शिक्षार्थी के लिए पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, बैठने के लिए टेबल-कुर्सी की समुचित व्यवस्था की जाए।
महापरीक्षा तिथि 30 सितंबर के कम से कम तीन दिवस पूर्व ग्राम और वार्ड प्रभारी स्वयंसेवी शिक्षक की सहायता से प्रत्येक पंजीकृत शिक्षार्थी के घर-घर संपर्क कर शिक्षार्थी पर्ची का वितरण करें, जिसमें शिक्षार्थी का नाम, नामंकन क्रमांक, परीक्षा की तिथि, समय व परीक्षा केन्द्र का नाम स्पष्ट लिखा हो। स्वयंसेवी शिक्षक से शिक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक जाने तथा पेन, पेंसिल या निर्धारित कक्ष में बैठाने के लिए सहयोग के लिए अनुरोध करें।
परीक्षा का समय तीन घण्टे का है, यह जानकारी शिक्षार्थियों को पूर्व में ही प्रदान कर दी जाए। प्रश्न-पत्र के तीन भाग- पढ़ना, लिखना और गणित होंगे। प्रत्येक भाग 50 अंकों का होगा और सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा। प्रश्न-उत्तर पुस्तिका का वितरण 4-5 शिक्षर्थियों की उपस्थिति के बाद ही किया जाए। केन्द्र का निर्धारण केन्द्र प्रभारी, मूल्यांकनकर्ता या पर्यवेक्षक का चिन्हांकन कर उन्हें शिक्षार्थी आंकलन के लिए जानकारी प्रदान की जाए। परीक्षा के बाद प्रश्न-उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन समय-सीमा में कराकर पोर्टल में इसकी पूर्ण जानकारी दर्ज की जाए। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
10 दिव्यांगजनों को मिली जरूरी सामग्री
महासमुंद : महासमुंद जिले के सरायपाली विकासखंड के ग्राम छुईपाली में शुक्रवार को दिव्यांगजन प्रमाणीकरण/नवीनीकरण एवं कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय करने तथा न्क्प्क् (दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र) हेतु चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर दीनदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास कार्यक्रम के तहत लगाया गया था। शिविर में 612 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया जिसमें नवीनीकरण पत्र 93, मेडिकल प्रमाण पत्र का नवीनीकरण 106 का किया गया। वहीं दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र हेतु 299 फार्म संकलित किए गए।
विधायक श्री किस्मत लाल नंद ने निःशुल्क सहायक उपकरण योजनांतर्गत जरूरतमंद दिव्यांगों को चार मोटराईज्ड ट्राई साइकिल, तीन ट्राईसायकल (तिपहिया साइकिल), एक व्हीलचेयर और दो दिव्यांगों को श्रवण यंत्र प्रदाय किए गए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील है। ऐसे व्यक्तियों के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है। श्री नंद ने कहा कि जिन दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर मिली है। वे अपने काम-काज के सिलसिले में आसानी से आ-जा सकेंगे।श्रीमती कुमारी भास्कर जनपद अध्यक्ष सरायपाली, श्री अमृत पटेल नगर पालिका अध्यक्ष सरायपाली, श्री जी.डी. सोनवानी जी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सरायपाली, श्रीमती संगीता सिंह, उप संचालक समाज कल्याण विभाग महासमुंद, जिला मेडिकल बोर्ड के चिकित्सक दल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारियों तथा ग्राम वासियों उपस्थित थे। जिले में दिव्यांग हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने हेतु ग्राम स्तर पर शिविरों का आयोजन कर यू0डी0आई0डी0, सहायक उपकरण वितरण कर लाभान्वित करने का लगातार काम किया जा रहा है। दीनदयाल दिव्यांग पुनर्वास योजना का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक सक्षम वातावरण बनाना है। जिससे दिव्यांग के लिए समान अवसरों, समानता, सामाजिक न्याय और उसके सशक्तिकरण को सुनिश्चित किया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आजीविका के लिए करते है बढ़ई का काम, अब आने-जाने में होगी आसानी
महासमुंद : समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण योजनांतर्गत विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम बकमा के दिव्यांग श्री देवलाल चक्रधारी को पिछली माह मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान किया गया। दिव्यांग श्री देवलाल चक्रधारी बताते है कि वे जन्म से ही अस्थिबाधित दिव्यांग है। वे अपने आजीविका के लिए बढ़ई (कारपेंटर) का काम करते है। लेकिन दिव्यांगता के कारण उन्हें काम में आने-जाने में अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था और हर कार्य के लिए उन्हें दूसरों पर आश्रित रहना पड़ता था।
श्री देवलाल चक्रधारी ने बताया ग्राम पंचायत खल्लारी में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं सेवा सुविधा शिविर में उन्हें मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदाय किया गया। अब मुझे अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। मैं अपने कामों के लिए अब साइकिल (बैटरी चलित) की मदद से आसानी से आवाजाही कर सकता हूॅ। इसके लिए मैं जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग का आभार व्यक्त करता हॅू। मालूम हो कि ये मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की कीमत लगभग 40 हजार रुपए है। माह जनवरी 2021 से अब तक 28 जरूरतमंद दिव्यांगों को इस तरह की मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दी गयी है। ये सभी इसे पाकर बहुत खुश है और अपनी आजीविका चला रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खुबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 15 से 30 सितंबर के दौरान् राज्य में आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान् योजनांतर्गत् सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने, योजनांतर्गत् निःशुल्क ईलाज की जानकारी का प्रचार-प्रसार करने एवं योजनांतर्गत् लाभ प्रदान करने को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक दिवस एवं आयुष्मान भारत दिवस को विशेष गतिविधियां संचालित की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे ने जिले के लोगों से अपील है, कि आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिये अपना राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड/शासकीय फोटो पहचान पत्र लेकर नजदीक के लोक सुविधा केंद्र में जाए और 30 सितम्बर 2021 तक निःशुल्क पंजीयन कराकर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवायें। योजना संबंधी जानकारी एवं किसी प्रकार की सहायता के लिये टोल-फ्री नम्बर 104 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
पखवाड़ा के प्रत्येक दिन हर विकासखण्ड में शासकीय एवं निजी अस्पताल, वैक्सिनेशन सेंटर इत्यादि में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाओं की जानकारी दिया जा रहा है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों में लोक सुविधा केन्द्र (च्वाइस सेंटरों) के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं योजना का प्रचार-प्रसार किया जाना है। समस्त पंजीकृत अस्पतालों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति (ओ.पी.डी. या भर्ती मरीज़) का आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2021 से अब तक 881.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गयी। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा बसना विकासखण्ड में 1036 मिलीमीटर, महासमुन्द में 935.9 मिलीमीटर, बागबाहरा में 927 मिलीमीटर, सरायपाली विकासखण्ड 917 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 590.7 मिलीमीटर पिथौरा ब्लॉक में दर्ज की गयी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : हाल ही में महासमुन्द जिले के वन क्षेत्र से लगे शहर हो या गांवों में वन्य प्राणियों की लगातार खासकर जंगली हाथियों की आमद से प्रभावित इलाकों से लगे शहर के अंतिम छोर व गांवों के रहवासियों में चिंता अवश्य बढ़ी है। किंतु वन विभाग भी गम्भीर घटनाओं को टालने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। हाल ही में जंगली हाथियों के अचानक हमले से हुई मौतों पर वन मण्डल ने हाथी मानव द्वंद प्रबंधन कार्यशाला भी आयोजित की। वन विभाग द्वारा हाथी प्रभावित इलाके के ग्रामीणों को जागरूक करने के समय-समय पर अधिकारी-कर्मचारी की कार्यशाला भी आयोजित करता आया है। इसके अलावा प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों को हाथी के व्यवहार आदि के बारे में बारीकी से भी बताया गया है। लोगों को हाथी के पास न जाने की हिदायतें और सेल्फी इत्यादि न लेने की भी अपील की जा रही है। इसके अलावा पुलिस के सूचना तंत्र का सहयोग और ग्रामीणों से हाथी की लोकेशन संबंध में सूचना एकत्रित की जाती है। ग्रामीणों से सुझाव भी लिए जा रहे हैं। धान कटाई कार्य शुरू होने पर हाथियों के लिए यह मौसम अनुकूल हो जाता है। उन्हें जंगल मंे पर्याप्त भोजन नहीं मिलने के कारण हाथियों का दल जंगल से गांवों में घूंसता है विशेषकर धान कटाई के समय हाथियों का आवाजाही बढ़ जाती है। ये हाथी किसानों के खेत एवं खलिहानों में आकर फसल खा जाते है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2018-19 से आज (20 सितम्बर) तक वन्य प्राणियों खासकर हाथियों के हमले से जनहानि के 27 प्रकरणों में वन विभाग द्वारा एक करोड़ 46 लाख रूपए की सहायता राशि दी गयी। वहीं 181 जन घायलों को 28 लाख 96 हजार रूपए की क्षतिपूर्ति सहायता राशि मिली। इसी प्रकार हाथी कारीडोर क्षेत्र में जंगली हाथियों से प्रभावित 7187 किसानों की फसलों को वन्य प्राणी (हाथी, जंगली सुअर आदि) द्वारा हानि पहुंचाने पर 4 करोड़ 94 लाख 82 हजार 499 रूपए की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को भी सावधानी बरतनें कहा जाता रहा है। आधुनिक तकनीकी का बेहतर उपयोग कर व्हाट्स एप्प ग्रुप के जरिए गॉव के लोगों को जोड़ा जा रहा है। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है। राज्य शासन की वन विभाग ने वर्ष 2019 से वन्य प्राणियों के हमले से घायलों, अपंगता की स्थिति और किसी की मृत्यु हो जाने पर दिए जाने वाले मुआवजे में बढ़ोतरी की है।राज्य शासन के वन विभाग द्वारा वन्य पशुओं के हमले से यदि मृत्यु हो जाए तो मृतक के परिजन को वन विभाग 4 लाख के बजाए पिछले वर्ष से 6 लाख रुपए मुआवजा दे रहा है। शासन ने वन्य पशुओं से होने वाली घटनाओं पर पीड़ित को दिए जाने वाले मुआवजा राशि में वृद्धि की है। शासन ने यह आदेश वन विभाग को वर्ष वर्ष 2019 से ही जारी कर दिया है, जिसे लागू कर दिया गया है। ज्ञात रहे कि पहले वन्य पशुओं से होने वाली घटनाओं में मुआवजा राशि बहुत ही कम थी। नए आदेश से वन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को राहत मिल रही है। वन क्षेत्रों में ज्यादातर वन्य प्राणी मवेशियों को अपना शिकार बनाते हैं। इससे ग्रामीणों को पशुधन की हानि अधिक होती है।
पशु धन हानि होने पर प्रभावित किसान को 30 हजार रुपए मुआवजा दिया जाता है। वन्य प्राणी के हमले से जनहानि (मृत्यु) होने पर पहले 4 लाख रुपए दिया जाता था, लेकिन अब 6 लाख रुपए मुआवजा दिया जाता है। वहीं वन्य प्राणियों के हमले से मनुष्य के स्थाई रूप से अपंग होने पर 2 लाख रुपए मुआवजा दिया जा रहा है। वहीं घायल होने पर इलाज के लिए 59 हजार 100 रुपए की मदद दी जाती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को जब ग्राम पंचायत स्तर के छोेटे से छोटे कार्याें के लिए अनेक विभागों की लम्बी और थकाने वाली दौड़ लगाने से निज़ात मिल जायें, तो यह उस क्षेत्र के निवासियों के लिए सबसे ज्यादा सुकून और राहत देने वाला कार्य होता है। ऐसा ही एक उदाहरण महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक में राजस्व गांव घोटिया पानी नई ग्राम पंचायत बनने से मिला है। नवीन पंचायत भवन के निर्माण से अब सभी कार्य एक ही छत के नीचे सुचारू रूप से संचालित होने से घोटियापानी निवासी राहत और सुकून का अहस़ास कर रहें है।
घोटिया पानी राजस्व गांव में लगभग 1029 की जनसंख्या है, जो पहले टेका ग्राम पंचायत से जुडे़ हुए थे। यहां के निवासियों को पहले अपने काम के लिये पंचायत भवन टेका जाने के कुछ लम्बा रास्ता तय करना पड़ता था। राज्य शासन के हितग्राही मूलक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कामों या अन्य कार्य से टेका ग्राम पंचायत आना-जाना पड़ता था। यहां के लोग खेती बाड़ी और मजदूरी आदि काम छोड़ पूरा दिन इन्हीं कामों के लिए देना होता था।
राज्य सरकार ने यहां के ग्रामीणों की लम्बे समय से चल रही राजस्व गांव की मांग को स्वीकार कर नई पंचायत का गठन कर दिया। पंचायत गठन के बाद पंचायत के संसाधनों का निर्माण सबसे बड़ी चुनौती थी। नवीन गठित पंचायत का अपना भवन नहीं होने से विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कार्य संपादन में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। कार्मिकों को छोटे स कमरे में समस्त प्रभागों के कार्याें का संपादन, दस्तावेजों का उचित संधारण एवं अन्य राजकीय कार्याें को करने में बड़ी कठिनाई आ रही थी। ग्राम सभा में ग्रामीणों के लिये बैठने के लिये पर्याप्त और उपयुक्त जगह-स्थान उपलब्ध नहीं होने कारण कठिनाईयां महसूस हो रही थी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग की योजनाओं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, 15वे वित्त अन्तर्गत कन्वर्जेंसन के तहत 14.42 लाख की स्वीकृति ने ग्रामवासियों के सपने को साकार किया। घोटिया पानी पंचायत में एक राजस्व गांव है, घोटिया पानी में पंचायत भवन का निर्माण करने के लिये भूमि का निर्धारण करना बड़ी चुनौती था। ग्रामीणों ने आपसी रजामंदी से गांव के मध्य में भूमिका का चयन किया। मनरेगा व 15वे वित्त योजना से कन्वर्जेन्स कर ग्राम पंचायत के लिये नवीन पंचायत भवन की स्वीकृति जारी की गई। ग्रामीणों ने भी श्रमदान कर 732 मानव दिवस सृजित करते हुए मनरेगा, 15 वे वित्त योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत के नवीन भवन को तैयार कर दिया।
अब इस नवीन पंचायत भवन बनने से एक छत के नीचे ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारी कार्यालयीन समय पर नियमित उपस्थित होकर यहां के स्थानीय लोगों के कामकाज का निपटारा करते है। इसके साथ ही राज्य शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक और जन कल्याणकारी योजनाओं के फायदे के बारे में यहां के निवासियों को बताते हैं। इसके साथ ही इस भवन में सभागार होने से ग्राम सभा संपादन करने में भी राहत मिली है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं के साथ ई-मित्र, सचिव एवं कार्मिक की उपस्थिति रहने से ग्रामीणों को दोहरा फायदा हो रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द जिले को 102.11 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यांे की सौगात
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के 28 जिलों में 2 हजार 834 करोड़ रूपए लागत के 401 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इन कार्यों में मुख्य रूप से सड़क और भवन निर्माण से संबंधित 284 और पुल-पुलियों से संबंधित 48 कार्य शामिल हैं। लोकार्पण और भूमिपूजन के कामों में लोक निर्माण विभाग के अलावा 125 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत के अन्य विभागों के 69 कार्य शामिल है।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महासमुन्द जिले में 102.11 करोड़ के 16 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इनमें 91 करोड़ 75 लाख 69 हज़ार के 13 विकास कार्यों का भूमि पूजन किया और 10 करोड़ 2 लाख 12 हज़ार के 3 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इनमें 13 काम लोक निर्माण विभाग के है। एक-एक काम उच्च शिक्षा, न्याय विभाग और स्वास्थ्य विभाग का है। सभी कामों की निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग का है। इनमें भूमिपूजन के 13 विकास कार्यों में मार्ग उन्नयन एवं नवीनीकरण के तहत खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के पिथौरा-बागबाहरा-कोमाखान-छुरा मार्ग लम्बाई 8.50 किलोमीटर, बसना विधानसभा के पिरदा-भंवरपुर मार्ग लम्बाई 12 किलोमीटर एवं सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के सराईपाली-उमरिया-भंवरपुर-बड़ेसाजापाली मार्ग लम्बाई 13.50 किलोमीटर शामिल है। इसी प्रकार मार्ग निर्माण कार्य पुलिया सहित सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के टेमरी से अरतुण्डा मार्ग लम्बाई 2.30 किलोमीटर, भुरसापाली-पोड़ागढ़-सिरबोड़ा मार्ग लम्बाई 04 किलोमीटर, समदरहा-सरगुनाभाठा मार्ग लम्बाई 2.7 किलोमीटर, छोटे टेमरी से खोरापाली मार्ग लम्बाई 2.45 किलोमीटर, भंवरपुर रोड-भुलका सराईपाली से जोगीपाली मार्ग लम्बाई 1.50 किलोमीटर एवं सिंघनपुर से छुईपाली मार्ग लम्बाई 1.70 किलोमीटर शामिल है।
खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के द्वारतराकला खुर्द लम्बाई 4 किलोमीटर एवं गबौद-डोकरपाली मार्ग लम्बाई 2.00 किलोमीटर शामिल है। इसी प्रकार महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के चिरको में शासकीय नवीन महाविद्यालय का भवन निर्माण तथा सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में न्यायिक अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
इसी प्रकार 10 करोड़ 2 लाख 12 हज़ार के 3 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इनमें खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा में विभिन्न निर्माण कार्यों एवं फुडगुना गढ़बेड़ा मार्ग पर सूखा नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण तथा महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के झलप-तेलीबांधा रामपुर मार्ग में पुल निर्माण शामिल है।
इस अवसर पर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक श्री विनोद चंद्राकर, महासमुन्द जनपद अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, पिथौरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा नाग, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.आर. सिन्हा, सेतु निगम के एस.डी.ओ. श्री एल.डी. महाजन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपस्थित हुए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब जिले के तीन ब्लॉकों के पात्र नागरिकों का हुआ शत्-प्रतिशत् टीकाकरण
महासमुंद : ज़िले के बागबाहरा विकासखण्ड शनिवार 18 सितम्बर को अंतिम पात्र हितग्राही का कोविड-19 के प्रथम चरण का टीकाकरण कर शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाला तीसरा विकासखंड बना। इससे पूर्व सरायपाली एवं बसना विकासखण्ड में सभी पात्र लोगों को टीकाकरण किया जा चुका था। जिले में शुरू की गई कोरोना मुक्त मुहिम अब और तेज हो गई है। महासमुंद एवं पिथौरा ब्लॉक के नागरिक भी शत्-प्रतिशत् टीकाकरण कराने के लिए आतुर है। इस वजह से टीकाकरण के लिए छूटे हुए महासमुंद जिले के पात्र नागरिक शत-प्रतिशत् टीकाकरण कराने उत्सुक हैं।
बता दें कि जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में सभी पात्र लोगों को कोविड टीका का लक्ष्य शत्-प्रतिशत् पूरा हो चुका है। जिला प्रशासन द्वारा जहां कोविड के संक्रमण के फैलाव होने की संभावना अधिक थी। ऐसे क्षेत्रों का चयन कर चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण किया गया। जिसमें सबसे पहले नगरीय क्षेत्रों एवं ओड़िशा सीमा क्षेत्र से लगे हुए विकाखण्डों के अंतर्गत आने वाले गांवों के पात्र नागरिकांे का टीकाकरण कराया गया। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी पात्र हितग्राहियों का शत्-प्रतिशत् टीकाकरण हो इसके लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर टीकाकरण कराया जा रहा है। आगामी कुछ दिनों में महासमुन्द एवं पिथौरा विकासखण्ड के नागरिकों का भी शत्-प्रतिशत् टीकाकरण कार्य पूरा हो जाएगा।
पूर्व में सरायपाली के ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख एक लाख 42 हज़ार 928 पात्र लोगों को टीकाकरण, बसना के ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख 23 हजार 164 पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया है। इसके उपरांत बागबाहरा के ग्रामीण क्षेत्रों में 18 सितम्बर को एक लाख 28 हजार 354 पात्र सभी आयु श्रेणी के पात्र लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। गांवों में टीकाकरण के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा गया था। ग्रामीण जनों ने भी टीकाकरण कराने में काफी सहयोग दिया।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने सरायपाली, बसना एवं बागबाहरा के ग्रामीण जनों को शत्-प्रतिशत् टीकाकरण कराने पर शुभकामनाएं दी है तथा महासमुन्द एवं पिथौरा विकासखण्ड के छूटे हुए अन्य गांवों के लोगों को भी आने वाले दिन में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने की अपील की। उन्होंने सरपंचों, पंचायत सदस्यों और गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, युवा संगठनों, समाज प्रमुखों, स्वास्थ्य अमले सहित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी और अधिक से अधिक सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक सहयोग के साथ ही इस महामारी को हराया जा सकता है। इसलिए ज़रूरी है कोई भी पात्र व्यक्ति वैक्सीनेशन से न छूटे। कोविड टीकाकरण की प्रतिदिन योजना बना कर काम किया जा रहा है। अभी 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस गांवों में या घरों में घर के लोगों को एक भी कोरोना टीका नहीं लगा है, उनको चिन्हांकित कर टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। क्योंकि अब स्कूल खुल गए है और बच्चे भी स्कूल पढ़ने के बाद घर जाते है ऐसे स्थिति में घर के सदस्यों को एक भी टीका नहीं लगा है तो वह संक्रमित हो सकते है। इसे रोकने के लिए ऐसे लोगों को चिन्हांकित कर कोरोना की पहली डोज लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र को लोगों को प्लान अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों पर दूसरी डोज़ लगायी जा रही है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह रोज़ टीकाकरण प्रगति की हर घंटे रिपोर्ट ले रहे है। गांव में मोबिलाइजेशन हेतु प्रचार-प्रसार मुनादी कराया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : लोगों की बेहतर सेहत और जागरूक करने के साथ ही उनकी इम्यूनिटी सिस्टम को और मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आज शनिवार को ‘गुड मॉर्निंग महासमुन्द’ बैनर से सबेरे 06ः00 बजे से 08ः00 बजे तक दो घंटे का कार्यक्रम महासमुंद के मिनी स्टेडियम में रखा। ‘गुड मॉर्निंग महामसुन्द’ का यह दो घंटे का कार्यक्रम लोगों में इम्यूनिटी बढ़ाने और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए किया गया। यह कार्यक्रम 04 सितम्बर से प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है। आज हुए इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों सहित 21 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी संभाग से शामिल स्कूली खिलाड़ियों बच्चें, युवाओं और महिलाओं ने भी विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया। उपस्थित लोगों ने म्यूजिक पर जुंबा, योगा किया। इसके साथ ही विभिन्न खेल हॉकी, हैण्डबॉल, सॉफ्टबॉल, कराटे, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल व क्रिकेट के साथ विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां हुई। खिलाडियों के लिए सेल्फी जोन भी बनाए गए थे। इस दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं रोग-प्रतिरोधक क्षमता बेहतर (इम्यूनिटी सिस्टम) को मजबूत करने के लिए आयुष विभाग द्वारा खिलाड़ियों को आयुष काढ़ा का वितरण किया गया।
यह आयोजन खेल विभाग व जिला खेल संघ और जिला प्रशासन के सहयोग से हो रहा है। आज के गुड मॉर्निंग महासमुन्द 6ः00 से 8ः00 बजे (दो घंटे) तक कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने बच्चों सहित बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग भी आए। कलेक्टर श्री डोमन सिंह सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, सहित संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया और योगा भी किया। कलेक्टर ने मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों एवं बच्चों के साथ योगा, क्रिकेट, बॉस्केटबॉल, बॉलीबाल खिलाड़ियों की भॉति खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया। खिलाड़ियों ने कलेक्टर और ज़िला पंचायत सीईओ के साथ सेल्फी भी ली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री सुनील सन्नी अग्रवाल द्वारा शुक्रवार 17 सितंबर को महासमुंद प्रवास के दौरान औघोगिक क्षेत्र बिरकोनी का दौरा किया गया। जिसमें सर्वप्रथम विश्वकर्मा पूजा में सम्मिलित होते हुए भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही उपस्थित श्रमिकों से मुलाकात किया । उसके पश्चात् श्रम पदाधिकारी कार्यालय में श्रम विभाग द्वारा संचालित मंडल की योजनाओं की समीक्षा की गई एवं अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे श्रमिकों के प्राप्त आवेदनों का त्वरित गति से निराकरण करें, साथ ही उनके द्वारा मंडल द्वारा श्रमिकों के हित में प्रसूति सुविधा एवं ई-रिक्शा सहायता योजना के संबंध में लिए गये निर्णयों से अवगत कराते हुए, जानकारी दी गई कि महिला श्रमिकों को प्रसूति सुविधा के अंतर्गत एक मुश्त दस हजार रूपये का लाभ दिया जाएगा।
इसके अलावा ई-रिक्शा सहायता योजना, जो काफी दिनों से बंद थी, उसे मंडल द्वारा पुनः प्रारंभ किया गया है। योजना प्रारंभ होने से श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही उपकर वसूली समीक्षा की गई व कार्यालय भवन हेतु निर्देश दिये गये व समस्त मंडल के कर्मचारियों का समय से वेतन भुगतान किये जाने हेतु प्लेसमेंट एजेंसी को निर्देशित किया गया। जिले में सप्ताह में दो बार शिविर आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया व श्रम मित्रों के नियुक्ति के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही श्रमिक पंजीयन का सरलीकरण करते हुए उसे निः शुल्क कर दिया गया है ताकि श्रमिकों को पंजीयन में आ रही कठिनाई को समाप्त किया जा सकें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : सिरपुर को राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय हेरिटेज के रूप में विकसित करने और ज़्यादा पहचान दिलानें शासन कटिबद्ध है। जो भी ज़रूरी कार्य है किए जा रहे है । सिरपुर बहुत ही विस्तृत है। जो लगभग 10 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और इस तरह अन्य जगह विस्तारित बौद्ध केन्द्र नहीं हैं। सिरपुर, डोंगरगढ़ और मैनपाट को टूरिज्म सर्किट से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। पर्यटन सर्किट से जुड़ जाने से इस ओर सैलानियों का रूझान बढ़ेगा। जल्दी ही सिरपुर पूरे विश्व मानचित्र पर अंकित होगा। छत्तीसगढ़ का प्राचीनकाल से ही सभी क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर योगदान रहा है। छत्तीसगढ़ हमेशा से देवभूमि रहा है। सिरपुर शिव, वैष्णव, बौद्ध धर्मों के प्रमुख केन्द्र भी है।सिरपुर अपनी ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्ता के कारण आकर्षण का केंद्र हैं। यह पांचवी से आठवीं शताब्दी के मध्य दक्षिण कोसल की राजधानी थी। यह स्थल पवित्र महानदी के किनारे पर बसा हुआ हैं। सिरपुर में सांस्कृतिक एंव वास्तुकौशल की कला का अनुपम संग्रह हैं
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल माह अप्रैल में सिरपुर बौद्ध महोत्सव में शामिल हुए थे। उन्होंने सिरपुर के विकास के लिए 213.43 लाख के कार्याें की घोषणा की। इनमें 25 लाख रूपए से भव्य स्वागत गेट का निर्माण, 73.15 लाख रूपए से सिरपुर मार्ग पर 04 तालाबों का सौंदर्यीकरण, 45.28 लाख रूपए से सिरपुर मार्ग पर 05 सुन्दर सुगंधित उपवन निर्माण, कोडार-पर्यटन (टैटिंग एवं बोटिंग) 31.76 लाख रूपए, कोडार जलाशय तट पर वृक्षारोपण 17.38 लाख रुपए से और सिरपुर के रायकेरा तालाब के लिए 30.86 लाख रूपए की लागत से बनाए जा रहे है। मुख्यमंत्री की घोषणा अनुरूप सभी काम अंतिम चरण में है । सैलानियों के लिए रायकेरा तालाब में बोटिंग चालू माह के अंत तक शुरू हो जाएगी।सिरपुर पहले से ही प्राकृतिक दृश्यों से भरपूर है। वृक्षारोपण के ज़रिए इसे और भी हरा-भरा किया जा रहा है। पर्यटकों के विश्राम सुविधा के लिए सुगंधित फूलों वाली सुंदर उपवन वाटिकाएँ तैयार करने पर ज़्यादा ध्यान दिया जा रहा है। वृक्षारोपण में बेर, जामुन, पीपल, बरगद, नीम, करंज, आंवला आदि के पौधें शामिल किए गए है।ताकि ऐतिहासिक महत्व के साथ-साथ लोगों को जैव विविधता का ऐहसास भी हो।इस इलाक़े में राम वन गमन पथ में छह ग्राम पंचायतों को मुख्य केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिसमें अमलोर, लंहग़र, पीढ़ी, गढ़सिवनी, जोबा एवं अछोला शामिल है। सड़क के दोनों किनारों पर फलदार, छायादार पौधें लगाए जा रहे है। इसके लिए राशि भी स्वीकत की गयी है।
सिरपुर रास्ते को और भी सुंदर बनाने के लिए सड़क किनारे के पेड़ों पर विगत माह पहले युवाओं ने चित्रकारी की। चित्रकारी में युवाओं ने अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत करते हुए छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक दिखाई। युवाओं ने पेड़ों के तनों पर और सड़क किनारें पड़े बड़े-बड़े पत्थरों पर बौद्ध के चित्र के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाजों के साथ ही देवी-देवताओं के बेहतरीन चित्र बनाए, जिसकी तारीफ़ हुई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : लोगों की बेहतर सेहत और जागरूक करने के साथ ही उनकी इम्यूनिटी सिस्टम को और मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पिछले शनिवार 4 सितम्बर को अनूठी पहल की गयी। ‘गुड मॉर्निंग महासमुन्द’ बैनर से सबेरे 06ः00 बजे से 08ः00 बजे तक दो घंटे का कार्यक्रम महासमुंद के मिनी स्टेडियम में रखा। ‘गुड मॉर्निंग महामसुन्द’ का यह दो घंटे का कार्यक्रम लोगों में इम्यूनिटी बढ़ाने और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए किया गया।ज़िला खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे ने बताया कि यह कार्यक्रम माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को किया जाएगा । यह कार्यक्रम शनिवार 18 सितम्बर को महासमुंद के मिनी स्टेडियम में सबेरे 6.00 से 8.00 बजे (दो घंटे) तक का होगा।
जनप्रतिनिधि,अधिकारी-कर्मचारी सहित स्कूल-कालेज के छात्र-छात्रायें,बच्चें, युवाओं सहित गणमान्य नागरिक विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा ले सकते है । म्यूजिक पर जुंबा, योगा जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न खेल हॉकी, हैण्डबॉल, सॉफ्टबॉल, कराटे, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल व क्रिकेट के साथ विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां भी होंगी। इस दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं रोग-प्रतिरोधक क्षमता बेहतर (इम्यूनिटी सिस्टम) को मजबूत करने के लिए आयुष विभाग द्वारा खिलाड़ियों को आयुष काढ़ा का वितरण किया जाएगा । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : श्रीमती नम्रता जैन और श्री निखिल अशोक कुमार रखेचा परिणय सूत्र में बंधे। श्रीमती नम्रता जैन (आइएएस) वर्तमान में महासमुंद ज़िले के सरायपाली अनुविभाग में एसडीएम है और श्री निखिल अशोक कुमार रखेचा (आईपीएस) वर्तमान में पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षण पर है। दोनों अधिकारी वर्ष 2019 बैच के है।
दोनों की शादी आज सादगी पूर्ण तरीक़े से कोविड नियमों का पालन करते हुए परिजनों और नज़दीकी रिश्तेदारों की मौजूदगी में कोर्ट में हुई। प्रभारी अपर कलेक्टर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने दोनों की शादी की कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की। इस मौक़े पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा भी मौजूद थे। सभी अधिकारियों ने वर-वधु को आशीर्वाद एवं दाम्पत्य जीवन शुरू करने की शुभकामनाएँ दी।
मालूम हो कि श्रीमतीनम्रता जैन की शुरुआती शिक्षा बस्तर, दंतेवाड़ा में ही हुई। यहां से उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद वे भिलाई चली गईं और बारहवीं वहीं से की। नम्रता की मां श्रीमती किरन जैन होममेकर हैं जबकि पिता श्री झनवरलाल जैन एक बिजनेसमैन हैं। दंतेवाड़ा जिले की रहने वाली नम्रता जैन ने साबित कर दिया कि मुश्किल हालातों के बावजूद भी अपने सपने को पूरा किया जा सकता है। दंतेवाड़ा जैसे नक्सल प्रभावित जिले की रहने वाली श्रीमती नम्रता जैन को महासमुंद में पोस्टिंग मिली है और वे सरायपाली एसडीएम की जिम्मेदारी संभाल रही है। इससे पहले वह रायपुर में ट्रेनी असिस्टेंट कलेक्टर थीं।