-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पहुँचे बाल संप्रेक्षण गृह
महासमुन्द : शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह महासमुन्द से आज सुबह 14 अक्टूबर को 9 बालक शयन कक्ष में नहीं थे। मिली जानकारी अनुसार ये बालक बुधवार 13 अक्टूबर को रात्रि में सोये हुए थे। आज सुबह 05ः30 बजे शयन कक्ष का अवलोकन करने पर 09 बच्चे संस्था में नहीं पाये गये। रात्रिकालीन ड्यूटी में नगर सैनिक श्री भोई एवं केयर टेकर श्री पिताम्बर ध्रुव व श्री जैनदास टण्डन मौजूद थे। सभी बालकों की उम्र 15 से 17 वर्ष है।
जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल सुबह बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचकर पूरी जानकारी ली। कलेक्टर ने लापरवाही बरतने पर कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम महासमुन्द को जांच करने के निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने वहां ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड श्री भोई को निलंबित करने के निर्देश दिए। मिली जानकारी अनुसार ये 9 नाबालिग अपचारी बालक महासमुंद ज़िला सहित पड़ोसी ज़िला बलौदाबाज़ार और एक बालक हमीरपुर (उत्तरप्रदेश) का है। जो अलग-अलग मामलों के चलते संप्रेक्षण गृह में थे।
बच्चों की तलाश जारीज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एव बाल विकास श्री समीर पांडेय ने बताया कि बच्चे खिड़की का रॉड तोड़कर फरार हुए हैं। उन पर ज्यादा दबाव तो नहीं डाला जा सकता, उन्हें सुधार के लिए रखा जाता है। बच्चों की खोजबीन पुलिस द्वारा की जा रही है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि संप्रेक्षण गृह के 9 अपचारी बालक फरार हुए हैं। इसकी सूचना पुलिस और बच्चों के परिजनों को दी गई है। परिजनों को जानकारी मिलने पर तत्काल सूचित करने निर्देशित किया गया है। बच्चों की तलाश जारी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : राज्य शासन के मंशानुरूप कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा हायर सेकेण्डरी विद्यालय को आईटीआई से संबध्द कर रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम में जोड़ने के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से जिला मुख्यालय स्थित शासकीय डीएमएस स्कूल के कक्षा 11 वीं के 44 विद्यार्थियों को वेल्डर और मैकेनिकल डीजल ट्रेड में डिप्लोमा कोर्स के लिए चयनित किया गया है। इन विद्यार्थियों के लिए वेल्डर और मैकेनिकल डीजल के प्रायोगिक कक्ष में व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम का संचालन किया जाएगा। इस अवसर पर महासमुन्द विधायक श्री विनोद चन्द्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय, आईटीआई के प्राचार्य श्री जी. एस. साहू, कौशल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री अशोक साहू, डीएमएस स्कूल के प्राचार्या श्रीमती आरती झा ने व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम के लिए विधिवत् शुभारंभ किया।
इस दौरान महासमुन्द विधायक श्री विनोद चन्द्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हायर सेकेण्डरी विद्यालय के विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के अध्ययन के साथ-साथ रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम संचालन करने की जो योजना तैयार की गई है। इसका दूरगामी परिणाम हमारे युवाओं के लिए बेहतर और सार्थक होगा। इससे स्कूली शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर विद्यार्थी आत्मनिर्भर बनने में सक्षम होंगे। जीविकोपार्जन के लिए आर्थिक स्थिति मजबूत करने में हमारे विद्यार्थी सक्षम बन सके इस उद्देश्य से इस रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक शिक्षा योजना का क्रियान्वयन किया गया है। उन्होंने इस योजना से जुड़े सभी विद्यार्थियों, प्रशिक्षण अधिकारियों सहित क्रियान्वयन विभाग को बधाई दी।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय ने कहा कि इस योजना का क्रियान्वयन स्कूल शिक्षा विभाग, आईटीआई एवं कौशल विकास विभाग के संयुक्त समन्वयक से हो रहा है। इसके तहत हायर सेकेण्डरी विद्यालय को आईटीआई से संबद्ध कर कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को वेल्डर और मैकेनिक डीजल ट्रेड में अध्यापन कराया जाएगा। विद्यार्थी तीन दिवस अपने विद्यालय में एवं तीन दिवस आईटीआई में संबंधित ट्रेड का अध्ययन करेंगे। स्कूली शिक्षा सहित व्यावसायिक शिक्षा में डिप्लोमा सर्टिफिकेट की मान्यता नियमित रूप से आईटीआई में अध्ययनरत विद्यार्थियों के समान होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरोना वैक्सीन की शत प्रतिशत खुराख देने और जागरुक करने में सभी की मेहनत :- मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया
ज़िले में भी सभी के सहयोग के कारण कोरोना की रफ़्तार थमी
महासमुंद : महासमुंद जिला कोविड-19 टीकाकरण में छत्तीसगढ़ में दूसरे स्थान पर है। महासमुंद जिले के नगर पंचायत पिथौरा कोविड के प्रथम एवं द्वितीय डोज का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने में प्रदेश में प्रथम स्थान आने पर नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने नगर पंचायत अध्यक्ष श्री आत्माराम यादव, जनप्रतिनिधियों सहित नगर पंचायत पिथौरा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के 61 उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि कोविड 19 के रोकथाम एवं बचाव के लिए जनप्रतिधियों, अधिकारी कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिको के जागरूकता होने के कारण यहां के लोगों को लक्ष्य के अनुरूप सभी के सहयोग से शत प्रतिशत टीकाकरण होने पर शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में राज्य शासन और ज़िला प्रशासन के बेहतर क्रियान्वयन के कारण इसमें कमी आयी । ज़िले में भी सभी के सहयोग के कारण कोरोना की रफ़्तार थमी है ।सभी ने अपनी जान की परवाह किए बिना निस्वार्थ भाव से सेवाएं दी हैं। वहीं जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने भी कोरोना की रोकथाम व कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल व कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों,नगर पंचायत के अथक प्रयासों के चलते कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाने में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का खिताब नगर पिथौरा को मिला । संक्षिप्त कार्यक्रम लोकनिर्माण सर्किट हाउस पिथौरा में आयोजित था ।कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बताया कि जिले का पिथौरा नगर पंचायत नौ अक्टूबर को दूसरे चरण के अंतिम पात्र हितग्राही को कोविड का दूसरी डोज लगाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाला पहला नगरीय निकाय बना। इससे पहले पूरा महासमुंद जिले में सभी पात्र लोगों को कोरोना की पहली खुराक दी जा चुकी है । ज़िले में लगभग 50 प्रतिशत पात्र लोगों को दूसरा टीका लगाया जा चुका है। वही पिथौरा नगर में शत-प्रतिशत पात्र लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। जिले में शुरू की गई कोरोना मुक्त मुहिम और तेज हो गई है। वहीं जिले में लगभग 42 फीसद लोगों का दूसरे चरण का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पिथौरा नगर पंचायत में प्रथम एवं दूसरे चरण के दूसरी डोज के लिए 6,200 पात्र लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य था, जो पूरा कर लिया गया है। पिथौरा नगर पंचायत जिले की पहली नगर पंचायत बनी, जहां सभी पात्र लोगों को पहली और दूसरी कोरोना की डोज लगाई गई।यहां कोविड टीकाकरण के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा गया था। कलेक्टर डोमन सिंह ने नगर पंचायत पिथौरा को दूसरे चरण में पहले लक्ष्य हासिल करने पर वहां के सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों, मितानिनों अधिकारी-कर्मचारियों को इसकी बधाई दी । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल,ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री आत्माराम यादव,जनपद अध्यक्ष श्री सत्यभाभा नाग सहित स्वास्थ्य अमला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।
मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की पहली,दूसरी डोज लगाने एवं लोगों को जागरुक करने में सभी की मेहनत रंग ला रही है । इस काम को स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत लोग कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाएं, इसके लिए जनप्रतिनिधि ऐसे लोगों को जागरूक व प्रेरित करें, जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के निर्धारित तिथि को लगवाये। ताकि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी शत प्रतिशत लोगों को लगाने में पूरा ज़िला नंबर वन का खिताब हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि लोग कोरोना के प्रति लापरवाही बरतने लगे हैं जो कि सही नहीं हैं, क्योंकि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। लिहाजा जनप्रतिनिधि लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा उपाय अपनाने के प्रति जागरूक करें ।
इस अवसर पर मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का परिणाम है कि विगत ढ़ाई वर्ष में प्रदेश के किसानों की आमदनी बढ़ी है और किसान समृद्धि की राह पर आगे बढ़े हैं। कोरोनाकाल में भी राज्य की आर्थिक स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर रही। किसानों के खाते में पैसे डाले जाने से राज्य में व्यवसायों में भी वृद्धि हुई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पुतला दहन खुले स्थान पर होगा
आयोजन के दौरान किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन प्रतिबंधित
पुतला दहन कार्यक्रम में समिति के मुख्य पदाधिकारी सहित किसी भी स्थिति में 50 व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं होंगे
महासमुंद : जिला प्रशासन ने दशहरा उत्सव के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है। कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण और बचाव के लिए ज़िले में विभिन्न स्थानों में निर्धारित निर्देशों का पालन करने पर ही त्यौहार मनाने की अनुमति होगी। कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी के अनुमोदन के बाद अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी ने 15 अक्टूबर को होने वाले दशहरा उत्सव और पुतला दहन के संबंध में 19 बिंदुओं के दिशा- निर्देश जारी कर दिए हैं।जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि पुतला दहन खुले स्थान पर किया जाए। पुतला दहन कार्यक्रम में समिति के मुख्य पदाधिकारी सहित किसी भी स्थिति में 50 व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं होंगे, आयोजक एक रजिस्टर संधारित करेंगे व पुतला दहन कार्यक्रम में आने वाले सभी व्यक्तियों का नाम, पता, मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा,ताकि उनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने पर कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जा सके। पुतला दहन में कही भी सांस्कृतिक कार्यक्रम,भंडारा और पंडाल लगाने की अनुमति नही है।
प्रत्येक समिति एवं आयोजक समय पूर्व सोशल मीडिया में यह जानकारी देवें कि कोविड 19 कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम सीमित रूप से किया जाएगा। आयोजन में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक दूरी, मास्क लगाना तथा समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा। पुतला दहन स्थल से 100 मीटर के दायरे में आवश्यकतानुसार अनिवार्यतः बेरिकेटिंग कराया जाए। आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार के वाद्य यंत्र,ध्वनि विस्तारक यंत्र, डीजे, धुमाल, बैंड पार्टी बजाने की अनुमति नहीं होगी।पुतला दहन में किसी भी प्रकार के अतिरिक्त साज-सज्जा, झांकी की अनुमति नहीं होगी। अनुमति उपरांत समिति द्वारा सैनिटाइजर,थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीमीटर, हेंडवाश व क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। थर्मल स्क्रीनिंग में बुखार पाए जाने अथवा कोरोना संबंधित कोई भी सामान्य या विशेष लक्षण पाए जाने पर कार्यक्रम में प्रवेश नहीं देने की जिम्मेदारी समिति व आयोजकों की होगी। कार्यक्रम आयोजन के दौरान अग्नि शमन की पर्याप्त व्यवस्था अनिवार्यतः किया जाना होगा। आयोजन के दौरान यातायात नियमों का पालन किया जावे। किसी प्रकार का यातायात बाधित न हो यह सुनिश्चित किया जावे। आयोजन के दौरान एनजीटी व शासन के द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए निर्धारित मानकों, कोलाहल अधिनियम, भारत सरकार, सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाना होगा। नियमों के उल्लंघन करने पर समिति, आयोजक जिम्मेदार होगें।
यदि कोई व्यक्ति जो पुतला दहन स्थल पर जाने के कारण संक्रमित हो जाता है तो इलाज का संपूर्ण खर्च पुतला दहन आयोजकों या समिति द्वारा किया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में पुतला दहन की अनुमति नहीं होगी। यदि पुतला दहन कार्यक्रम के अनुमति के पश्चात् उपरोक्त क्षेत्र कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित हो जाता है तो तत्काल कार्यक्रम निरस्त माना जाएगा व कंटेनमेंट जोन के समस्त निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। आयोजन के दौरान किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नही किया जाएगा। इन सभी शर्तो के अतिरिक्त भारत सरकार, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेश जारी एसओपी का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना होगा। उपरोक्त दिए गए निर्देशों में किसी शर्तो का उल्लंघन अथवा किसी प्रकार के अव्यवस्था होने पर इसकी समस्त जिम्मेदारी आयोजन समिति की होगी, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। यह निर्देश तत्काल प्रभावशील हो गया है। निर्देश के उल्लंघन करने पर एपीडेमिक डिसीज एक्ट व विधि अनुकुल नियमानुसार अन्य धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला पंचायत महासमुन्द के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने आदेश जारी कर ग्राम पंचायत कोमा के सचिव को तत्काल निलंबित कर दिया है। जनपद पंचायत बागबाहरा के ग्राम पंचायत कोमा के पंचायत सचिव श्री पुनुराम साहू को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने, तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश, निर्देशों के अव्हेलना करने एवं अपने पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप छ.ग. पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के नियम 4 (1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। श्री साहू द्वारा शौचालय निर्माण की राशि बिना मूल्यांकन किए आहरण कर लिया गया था।
पूर्व में उन्हेें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। जवाब संतोषप्रद न पाए जाने के कारण निलंबन की कार्यवाही की गयी। निलंबन अवधि में श्री साहू को जनपद पंचायत बागबाहरा मुख्यालय निर्धारित किया गया है तथा उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की नियमानुसार पात्रता होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खल्लारी विधायक व संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव एवं सराईपाली विधायक व प्राधिकरण उपाध्यक्ष नन्द जी ने असम के माननीय मुख्यमंत्री व मेघालय के वरिष्ठ गृह मंत्री व माननीय मुख्यमंत्री के विशेष सचिव व संस्कृति सचिव से भेंट कर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का निमंत्रण पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर उन्हें व उनके सांस्कृतिक दल को नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल 2021 में शामिल होने का न्योता दिया l
छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने दिनांक 28 अक्टूबर 2021 से 01 नवंबर 2021 तक राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले द्वितीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन में असम ,मेघालय व नागालैंड के मुख्यमंत्री, एवं इन राज्यों के संस्कृति विभाग के माध्यम से वहां के आदिवासी दलों को इस महोत्सव में सम्मिलित होने हेतु संसदीय सचिव एवं प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं अधिकारीगण भारत के इन उत्तरपूर्व राज्यों के मुख्यमंत्रियों व दलों को आमंत्रण देने प्रवास पर पहुंचे हुए हैं l
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने हेतु राज्य सरकार के ओर से इस निमंत्रण दल में संयोजक के रूप में आईएफएस वरुण जैन व महासमुंद एसडीएम भागवत जायसवाल साथ है। आज इस दल ने सर्वप्रथम मेघालय के संस्कृति सचिव व प्रमुख अधिकारियों के साथ साथ माननीय गृह व शिक्षा मंत्री लहकमेंन रिम्बुई से राज्य का सांस्कृतिक दल भेज इस कार्यक्रम में मेघालय की उपस्थिति का आग्रह किया।
इसके साथ ही असमिया संस्कृति को छत्तीसगढ़ के इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में आने के लिए माननीय मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा एवं उनके माध्यम से उनके दलों को आमंत्रित किया। साथ ही मुख्य सचिव व उनके संस्कृति विभाग को इस हेतु विशेष आग्रह आमंत्रण दिया गया। दल प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलराम भोई व रमेश कुमार साहू भी उपस्थित रहे।
दोनों ही राज्यो के मुखियाओं ने छत्तीसगढ़ के परिवेश, रोजगार, वन ,आदिवासियों के साथ साथ सांस्कृतिक व राजनीतिक चर्चाओं के रूप में छत्तीसगढ़ के बारे में जानकारी प्राप्त की।दोनों ही राज्यो के प्रमुखों ने इस आमंत्रण को स्वीकार किया व अपने दलों व प्रतिनिधि मंडल को इस कार्यक्रम में शामिल होने तैयार रहने का निर्देश दिया। पूर्व में दिसम्बर 2019 को पहला आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन हुआ था जिसमे अन्य राज्यो के साथ साथ विदेशों के आदिवासी दलों का आगमन हुआ था।
इस वर्ष रायपुर में होने वाले इस राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में अंतराष्ट्रीय दलों के साथ सभी राज्यो के सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व वाले कार्यक्रमो की तैयारी में उत्तरपूर्व राज्यो में इन दलों द्वारा दी जा रही व्यक्तिगत विशेष आमंत्रण इस आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण स्थान रखेगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से छत्तीसगढ़ को देश विदेश के समृद्ध आदिवासी सँस्कृति के बारे में जानने व मेलमिलाप का अवसर प्राप्त होता है। इस राज्यदल का आगामी पड़ाव नागालैंड व जोन सांस्कृतिक केंद्र दीमापुर है जहां वो व्यक्तिगत भेंट कर उनके दलों को आमंत्रित करने जाने वाले है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पिथौरा नगर पंचायत में पात्र लोगो का कोरोना की दूसरी डोज़ लगाकर सौ फ़ीसदी टीकाकरण हुआ
महासमुंद : ज़िले का पिथौरा नगर पंचायत शनिवार 09 अक्टूबर को दूसरे चरण के अंतिम पात्र हितग्राही को कोविड का दूसरा टीकाकरण कर शतप्रतिशत टीकाकरण करने वाला पहला नगरीय निकाय बना। इससे पहले पूरा महासमुन्द जिला सभी पात्र लोगों को पहला और कुछ लोगों को दूसरा टीकाकरण किया जा चुका है। ज़िले में सभी पात्र लोगों को प्रथम डोज़ लगायी जा चुकी है आज पिथौरा में शतप्रतिशत पात्र लोगों को दूसरी डोज़ लगायी जा चुकी है । जिले में शुरू की गई कोरोना मुक्त मुहिम और तेज हो गई है।
वही जिले में लगभग 42 फ़ीसदी लोगों का दूसरे चरण का टीकाकरण लगाया जा चुका है। पिथौरा नगर पंचायत में प्रथम एवं दूसरे चरण के दूसरी डोज़ के लिए 6200 पात्र लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य था। जो पूरा कर लिया गया है। पिथौरा नगर पंचायत ज़िले की पहली नगर पंचायत बनी जहाँ सभी पात्र लोगों को पहली और दूसरी कोरोना की डोज़ लगायी गयी। यहाँ कोविड टीकाकरण के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा गया था। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने नगर पंचायत पिथौरा को दूसरे चरण में पहले लक्ष्य हासिल करने पर वहां के सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों, मितानिनों अधिकारी- कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने इसके साथ ही ज़िले के सभी पात्र नागरिकों को शतप्रतिशत टीकाकरण करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सामूहिक सहयोग के साथ ही इस महामारी को हराया जा सकता है। इसलिए ज़रूरी है कोई भी पात्र व्यक्ति वेक्सिनेशन से न छूटे।
महासमुंद ज़िले के ग्रामीण इलाक़ों में कोरोना के कहर पर पूरी तरह काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन जोर शोर से चल रहा है। यहाँ कोविड टीकाकरण की प्रतिदिन योजना बना कर काम किया जा रहा है। अभी 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसके अलावा पात्र लोगों को प्लान अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों पर दूसरी डोज़ लगायी जा रही है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह रोज़ टीकाकरण प्रगति की हर घंटे रिपोर्ट ले रहे है। गांव में मोबिलाइजेशन हेतु प्रचार-प्रसार मुनादी आदि करवाने कहा गया।
मालूम हो कि ज़िले में 45 से अधिक उम्र के लोगों को लक्ष्य पर पहली डोज़ लगायी जा चुकी है। वही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का दूसरे टीकाकरण युद्धस्तर पर जारी है । ज़िले में 18-44 साल वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान तय समय पर शुरू हुआ था। अभी हाल ही ज़िले में पर्याप्त मात्रा में डोज़ सरकारी टीकाकरण केंद्रों के लिए उपलब्ध है। मालूम हो कि सबसे पहले महासमुंद की पहली ग्राम पंचायत जोगीडीपा बनी थी जिसमें सौ फ़ीसदी लोगों का वेक्सिनेशन हुआ था। इसके बाद यह सिलसिला चल पड़ा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शहर में पार्किंग के साथ यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने में व्यावसायी सहयोग करें-श्री जायसवाल
महासमुंद : महासमुंद शहर में यातायात पार्किंग व्यवस्था के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम महासमुंद में श्री भागवत जयसवाल,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व(SDM) की अध्यक्षता में बैठक हुई। श्री जायसवाल ने कहा कि शहर अब बड़े नगर का स्वरूप ले रहा है, जिससे यातायात का दबाव एवं पार्किंग की समस्या बन रही है। त्योहारों को देखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित की जानी चाहिए ।
व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा पार्किंग व्यवस्था तथा गाड़ियों को दुकान के सामने व्यवस्थित करने में सहयोग करें ।उनके दुकान के पास अव्यवस्थित पार्किंग न हो इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि बैंक के सामने भी व्यवस्थित वाहनों की पार्किंग हो इसका ध्भी पूरा ख़्याल रखा जाए। इसके लिए बैंक अपने शाखा मैं एक गार्ड रखकर पार्किंग व्यवस्था करें। इसके साथ यातायात विभाग भी भारी मालवाहक को एवं अन्य मालवाहक गाड़ियों के द्वारा शहरी क्षेत्रों में सुरक्षित गति या नियंत्रित गति में वाहन चालन न करें इस बात का ध्यान और बेहतर तरीक़े से रखे। कहीं भी वाहन को अवैधानिक रूप से पार्किंग नहीं करने दें। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), श्री राजेश देवांगन तहसीलदार, यातायात प्रभारी निरीक्षक दीपेश जयसवाल तथा महासमुंद शहर के समस्त बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक, व्यवसायिक प्रतिष्ठान के संचालक, बस यूनियन ट्रांसपोर्ट यूनियन आदि के अध्यक्ष/संचालक में उपस्थित थे।
उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), श्री राजेश देवांगन ने बताया कि यातायात व्यवस्था में और अधिक सुधार हेतु निरंतर पेट्रोलिंग सघन चेकिंग अभियान,नो पार्किंग की व्यवस्था एवं नो पार्किंग पर कार्यवाही डीजल एवं पैट्रोल ऑटो म,रिक्शा को निर्धारित स्थानों स्टैंड लगाना आदि कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। त्यौहार को देखते हुए और काम करने की ज़रूरत है ।इसमें सभी व्यवसायियों,दुकानदरों का सहयोग भी महत्वपूर्ण है। ताकि त्यौहार पर अव्यवस्थित पार्किंग से आमजन को परेशानी न हो।इसकी सही तरीक़े से वाहनों की पार्किंग करने के लिए लोगों को आदत डालनी पड़ेगी। इसमें सभी का सहयोग ज़रूरी है। उन्होंने आमजन से भी अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थान में पार्क करना सुनिश्चित करने की अपील की। साथ ही कहा कि यातायात पुलिस का सहयोग करने से हम नगर में एक अच्छी व्यवस्था दे सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार के लिए जिले के कृषकों से 15 अक्टूबर तक आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन पत्र उप संचालक कृषि कार्यालय तथा कृषि विभाग के साईट ंहतपकमचजण्हवअण्पद से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरकर जिले के उप संचालक कृषि कार्यालय व संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी कृषि विभाग के उप संचालक कार्यालय व संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद ज़िले के पिथौरा विकासखंड के समीप के ग्राम अंसुला में बुधवार को दशगात्र भोज खाने से बच्चों सहित कुछ लोगों को फ़ूड पॉइज़न हो गया है। सभी प्रभावितों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है। महासमुंद कलेक्टर श्री डोमन सिंह जानकारी मिलते ही तुरंत पिथौरा पहुँचे। उन्होंने फ़ूड पॉइज़न से प्रभावित बच्चों और लोगों से बातचीत कर स्वास्थ्य का हालचाल पूछा। चिकित्सकों को सभी के बेहतर उपचार करने कहा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री आकाश छिकारा और एसडीएम पिथौरा भी मौक़े पर थे।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर अंसुला प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक दिलीप साहू की माताजी के निधन के बाद दोपहर दशगात्र के अवसर पर भोज करने अंसुला सहित आसपास के ग्रामीण एवं बच्चे भी शामिल हुए। भोजन के कुछ देर बाद अचानक एक के बाद एक शामिल ग्रामीण एवम बच्चों को दस्त होने लगे। कुछ को उल्टियां भी होने लगी थी। इसके बाद आनन फानन में बच्चों एवं ग्रामीणों को पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। मिली जानकारी में भोज में फुटू (मशरूम) भी बनाया गया था। शायद इसी से फ़ूड पॉइज़निंग की संभावना जतायी जा रही है। स्थानीय डॉक्टर उपचार में लगे है। अब तक 46 ग्रामीणों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है इनमे 8 एडल्ट एवं बाकी सभी 6 से 8 साल उम्र के बच्चे है। इनमें कुछ दस्त एवं कुछ उल्टी होने की शिकायत थी। सभी का उपचार जारी है। सभी खतरे से बाहर है। डॉक्टरों द्वारा मरीजो को घर वापस जाने की भी अनुमति दे दी गयी है। कुछ लोग एहतियातन रुके है।
स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की टीम उक्त मामले में उपचार हेतु जुटी है। अभी और मरीजों के आने की संभावना को देखते हुए कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ज़िला मुख्यालय से भी डॉक्टरों की टीम पिथौरा बुलाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर पूरी स्थिति पर पिथौरा रहकर नज़र रखें है। सभी बच्चों और लोगों का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। ख़तरे की कोई बात नहीं है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : फैंसी सामग्री (आईटम) की मांग आजकल हर जगह है। चाहे गांव हो, देहात हो या शहर हर जगह यह व्यवसाय चलता है। क्योंकि हर भारतीय लड़की या महिला जो कीमती गहनें या साज-सज्जा या मेकअप की सामग्री नहीं खरीद सकती वह साज-सज्जा की फैंसी सामग्री खरीदकर अपना शौक पूरा करती है। यह एक ऐसा व्यवसाय है जो अपने घर से ही शुरू कर सकते है। यह डोर-टू-डोर जाकर भी इन सामानों की बिक्री कर सकते है। यह व्यवसाय अन्य व्यवसाय की तुलना में ज्यादा तेजी से फैल रहा है।
यह बात छोटे से गांव मोहंदी की घरेलू महिला श्रीमती भारती विश्वकर्मा बखूबी समझ चुकी थी। यह गांव महासमुन्द जिले के बागबाहरा में स्थित है। शादी के बाद श्रीमती भारती ने अपने आर्थिक स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए स्व-सहायता समूह से जुड़कर उन्होंने चक्रीय निधि (रिवॉल्विंग फंड) और सामुदायिक निवेश कोष (कम्युनिटी इनवेस्टमेंट फंड) से ऋण और किराए की दुकान लेकर फैंसी स्टोर्स खोला। धीर-धीरे उनकी दुकान चलने लगी। उन्होंने अपनी दुकान में महिलाओं के साज संवरने की सभी जरूरत की आर्टिफिशियल सामग्री रखी है। दुकान खोलने के कारण गांव की लडकियां और महिलाओं को उनकी संवरने की सभी साज-सामग्री इसी गांव में मिल जाती है। उसके लिए ग्रामीण महिलाओं को अब दूर शहर में अपने सामग्री खरीदने आना-जाना नहीं पड़ता है। इससे उनके समय और आने-जाने में होने वाले खर्च में भी बचत होती है।
श्रीमती भारती कहती है कि बदलते हुए वक्त के साथ लोग की पसंद और फैशन भी बदलते है। ऐसे में वे अपनी दुकान पर सामग्री लाते समय इन बातों का ख्याल भी रखती है। वो कहती है कि इस दौर में किस सामग्री की आवश्यकता है या किन बनावटी गहनों की और सामानों को लोग ज्यादा पसंद कर रहें हैं और किन चीजों को नहीं। वो कहती है कि जो सामग्री चलन से बाहर हो गयी है वो अपनी दुकान में नहीं रखती। जिससे उन्हें ज्यादा घाटा भी नहीं होता। भारती ने बातों-बातों में बताया कि इस छोटे से गांव में भी चार-पांच हजार की सामग्री बेच लेती है। इससे उन्हें आर्थिक लाभ भी हो जाता है। उनकी शादी को 9 वर्ष बीत चुके है। नन्हें बच्चे है। पति रेशम केन्द्र में काम करते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुन्द जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2021 से अब तक 932.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गयी। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा बसना विकासखण्ड में 1087 मिलीमीटर, बागबाहरा में 990.6 मिलीमीटर, महासमुन्द में 980.7 मिलीमीटर, सरायपाली विकासखंड में 973.7 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा पिथौरा ब्लॉक में 631.2 मिलीमीटर दर्ज की गयी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एलिम्को और लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से होगा हितग्राहियों का निःशुल्क पंजीयन
महासमुंद : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा आर्थिक एवं शासकीय रूप से कमजोर वर्ग के हित में दो प्रमुख योजनाएं जिसमें एडिप योजना दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण सहायता के लिए एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था से संबंधित उपकरण निःशुल्क प्रदाय किया जाता है।
इन योजनाओं के सहायक उपकरण के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन शिविर आयोजित कर चिन्हांकित किया जाता है। इसके पश्चात चयनित हितग्राहियों को उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाता है। चूंकि वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी के कारण हितग्राहियों का चिन्हांकन, पंजीयन एक ही जगह पर एकत्रित होकर किया जाना उचित नहीं है। भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप सामाजिक नियमों का पालन करते हुए हितग्राहियों का चिन्हांकन, पंजीयन ब्लॉक स्तर पर कराए जायेंगे। इसके अलावा एलिम्को और लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से हितग्राहियों का पंजीयन निःशुल्क किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत नगरीय निकायों में संचालित 38 शासकीय उचित मूल्य की दुकानो में ‘‘वन नेशन वन राशनकार्ड‘‘ के क्रियान्वयन के लिए इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल (ई-पॉस) मशीन के माध्यम से राशन सामग्रियों के वितरण का पूर्व परीक्षण (ट्रायल रन) प्रारंभ हो चुका हैं। जिला खाद्य अधिकारी श्री नितीश त्रिवेदी ने बताया कि जिले में बुधवार 06 सितम्बर से माह के अंत तक सभी नगरीय निकायों में संचालित 38 उचित मूल्य की दुकानों से संलग्न 31 हजार 23 राशन कार्ड में से 19 हजार 678 (63 प्रतिशत) राशन कार्डधारियों को वन नेशन वन राशन कार्ड के अंतर्गत ई-पॉस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया गया है। उचित मूल्य की दुकान के विक्रेताओं को ई-पॉस मशीन के पूर्व परीक्षण के दौरान हितग्राहियों को वितरित खाद्यान्न की एंट्री टैबलेट में भी करने का निर्देश दिया गया है। जिले में ई-पॉस मशीन से खाद्यान्न के वितरण के दौरान कुछ तकनीकी समस्याएं आई थी, जिनका जिले में पदस्थ प्रोग्रामर्स एवं राज्य स्तरीय तकनीकी सहायकों के द्वारा त्वरित निराकरण किया गया है तथा वर्तमान में सभी मशीनों से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। माह अक्टूबर 2021 में जिले के पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत 09 ग्राम पंचायत इनमें भजपुरी (बिजेमाल), सावित्रीपुर, घोंच, बढ़ईपाली, मोहंदा, छिबर्रा, छिन्दौली, गड़बेड़ा एवं बगारपाली की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में ई-पॉस मशीन उपलब्ध कराई जा रही है।
ई-पॉस मशीन के द्वारा आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से राशन सामग्रियों का वितरण किया जाता है, जिससे राशनकार्ड के वास्तविक मुखिया अथवा उसके परिवार के सदस्य को राशन प्राप्त हो रहा हैं। वन नेशन वन राशनकार्ड के अंतर्गत पोर्टेबिलिटी का उपयोग करके राशनकार्डधारी को अपनी पंसद की उचित मूल्य की दुकान से राशन सामग्री प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। ई-पॉस मशीन में राशनकार्ड के सदस्य का आधार नम्बर दर्ज करने तथा गलत पाए गए आधार में संशोधन करने की सुविधा उपलब्ध होने के कारण हितग्राही उचित मूल्य की दुकान पर अपने राशनकार्ड में परिवार के सदस्य का आधार नम्बर दर्ज अथवा संशोधित करा सकेंगे। ई-पॉस मशीन को ब्लूटूथ के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से जोड़ने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, जिससे उचित मूल्य की दुकान द्वारा उपभोक्ता को वितरित खाद्यान्न का वास्तविक वजन ऑनलाईन सर्वर में दर्ज हो सकेगा। शासन द्वारा जिले में संचालित सभी उचित मूल्य की दुकानो में वन नेशन वन राशन कार्ड के अंतर्गत ई-पॉस मशीन के माध्यम से राशन सामग्री वितरित कराने की योजना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, बच्चियों से की बातचीत और कुशलक्षेम पूछा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय स्थित 50-50 सीटर प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले छात्रावास में किए गए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही छात्रावास के हर कमरें में जाकर साफ-सफाई का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने छात्रावास में बच्चियों से बातचीत करते हुए उनकी पढ़ाई-लिखाई के साथ ही उनका कुशलक्षेम जाना। इस मौके पर कलेक्टर ने बच्चों से छात्रावास की व्यवस्थाओं, भोजन आदि के संबंध में भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि छात्रावास में उन्हें अगर कोई दिक्कत, तकलीफ हो तो बताएं। बच्चियों ने कहा कि उन्हें यहां कोई दिक्कत नहीं है। हर काम और खाना आदि समय पर उपलब्ध हो रहा है।
कलेक्टर श्री सिंह ने सहायक आयुक्त श्री एस.एल. कुर्रे को छात्रावास के प्रवेश द्वार पर किसी भी बाहरी व्यक्तियों और पुरुष कर्मचारी को प्रवेश निषेध का साइन बोर्ड लगाने कहा। उन्होंने सभी छात्राओं को कोविड-19 के नियमों का पालन करने की समझाईश दी और उनसे पूछा कि उनके परिवार के सदस्यों माता, पिता, भाई-बहन, दादा-दादी या अन्य जो कोविड टीका लगाने के श्रेणी में आते है उन्होंने लगाया है कि नहीं। अगर नहीं लगाया है तो उन्हें लगवाने के लिए कहने की बात बच्चियों से कही। कलेक्टर ने छात्रावास के भोजन कक्ष, शयन कक्ष तथा पूरे परिसर का अवलोकन किया एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और आवश्यकतानुसार मरम्मत कराकर संस्था परिसर को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास अधीक्षिका को बच्चों के लिए गुणवत्तायुक्त और पौष्टिक आहार पर ज्यादा ध्यान देने को कहा। बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हो इस बात का विशेष ध्यान रखने कहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य में हाथकरघा उद्योग एक मुख्य कुटीर उद्योग के रूप में स्थापित है। हाथकरघा उद्योग में रोजगार की विपुल संभावनाओं और हाथकरघा बुनाई की समृद्ध परम्परा, हाथकरघा बुनकरों और हाथकरघा उद्योग को और अधिक बढ़ावा देने के लिये शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है।
छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग 60 हज़ार बुनकर एवं 8 हज़ार महिलाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बुनाई एवं सिलाई के माध्यम से रोजगार मिल रहा है। राज्य हाथकरघा संघ द्वारा शासकीय विभाग को लगने वाले लगभग 59 प्रकार के वस्त्रों का उत्पादन किया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से स्कूल गणवेश, बेडशीट, दरी, टाटपट्टी, पर्दा क्लॉथ, बस्ता, क्लाथ, गाज बेंडेज, वर्दी आदि शामिल है। इन उत्पादित वस्त्रों को ज़रूरत के मुताबिक़ सरकारी विभाग में क्रय करने हेतु अनुमोदित किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के बुनकरों को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शासकीय वस्त्र प्रदाय योजना लागू की गई है, जिसके तहत् राज्य के समस्त शासकीय विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों में लगने वाले वस्त्र एवं रेडिमेड गारमेंट की पूर्ति छत्तीसगढ़ के बुनकरों के द्वारा उत्पादित हाथकरघा, खादी से वस्त्रों का क्रय करने का अनुरोध सभी विभागों से महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य में हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित ने किया है।
विभागों को वस्त्र प्रदाय के लिए छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित को नोडल एजेंसी अधिकृत किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित रायपुर से शासकीय वस्त्र क्रय के लिये भण्डार क्रय नियम 2002 के नियम 08 में आवश्यक प्रावधान किये गये है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला स्तर पर विशेष रणनीति से विकास की नई राह भाग-दो पर होगी केंद्रित
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 22 वीं कड़ी का प्रसारण रविवार 10 अक्टूबर को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार जिला स्तर पर विशेष रणनीति से विकास की नई राह भाग-दो विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे।लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10ः30 बजे से 11ः00 बजे तक होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरूवार 07 अक्टूबर को रोजगार कार्यालय परिसर में प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक ‘‘(आईसीआई बैंक) सेल्स एकेडमी रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा ‘‘सेल्स ऑफिसर‘‘ के 11 पद के लिए स्नातक आवेदकों की भर्ती 14 हजार रुपए या अधिक के मासिक वेतन पर की जाएगी। उक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते है। उन्होंने कहा है कि आवेदकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होना होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान द्वितीय चरण का प्रारंभ अगस्त 2021 से किया गया था, जिसकी अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2021 निर्धारित थी। ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान द्वितीय चरण की तिथी को बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2021 किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिसके तहत् आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पात्र परिवारों का लोक सेवा केन्द्रों (च्वाइस सेंटरों) में निःशुल्क पंजीयन किया जाएगा। जिले में 12 लाख 61 हजार 272 लोगों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने का लक्ष्य है। जिसमें 04 अक्टूबर 2021 तक 6 लाख 63 हजार 274 लोगों का पंजीयन कर लिया गया है। माह मार्च 2021 से माह अप्रैल 2021 तक किए गये पंजीयन के आधार पर लोक सेवा केन्द्रों में आयुष्मान कार्ड पहुंचना प्रारंभ हो गया है। जिसके तहत् लगभग 03 लाख आयुष्मान कार्ड लोक सुविधा केन्द्रों को प्राप्त हो गया है, जिसका वितरण किया जा रहा है। जिन लोगों ने पूर्व में जिस लोक सेवा केन्द्र में अपना पंजीयन कराया है, उस लोक सेवा केन्द्र से पुनः बायोमेंट्रिक अथेंटीकेशन उपरांत निःशुल्क प्लास्टिक आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते है। यदि कोई आयुष्मान कार्ड के लिये राशि की मांग करता है तो उसकी सूचना टोल-फ्री नम्बर 104 पर दें।
केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 की चयनित श्रेणियों में सूचीबद्ध परिवारों को प्रतिवर्ष 05 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही राज्य शासन द्वारा संचालित डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का संचालन राज्य के खाद्य विभाग द्वारा जारी राशन कार्ड के आधार पर किया जा रहा है। जिसमें अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों को 05 लाख रुपए तक एवं शेष ए.पी.एल. परिवारों को 50 हजार रुपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिये अपना राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड, शासकीय फोटो पहचान पत्र लेकर नजदीक के लोक सेवा केन्द्र में जाए और पंजीयन कराकर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाएं। लोक सेवा केंद्र में जाने के दौरान केंद्र व राज्य शासन के द्वारा कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य है। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं किसी प्रकार की सहायता के लिए टोल-फ्री नम्बर 104 पर संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिनीमाता सम्मान (महिला उत्थान) के लिए विभिन्न वर्गों से उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं से आवेदन 10 अक्टूबर तक आमंत्रित किये गये हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सम्मान महिलाओं, विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। इसके तहत किसी एक महिला अथवा संस्था को दो लाख रूपए की राशि तथा प्रशस्ति पट्टिका सम्मान के तौर पर दिये जाने का प्रावधान है।
पुरस्कार के लिए निर्धारित आवेदन पत्र ज़िले के विकासखंड स्तर एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालयों तथा ज़िला स्तर पर महिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय महासमुंद में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते है। उक्त तिथि के पश्चात् प्राप्त प्रविष्टियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आयुर्वेद विभाग महासमुन्द द्वारा वार्ड क्रमांक 26 क्लबपारा के ऑगनबाड़ी क्रमांक 01 में वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सम्मान शिविर का आयोजन किया गया।जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ एस.आर. पटेल ने बताया कि शिविर में 37 विरष्ठ नागरिकों का रक्त शर्करा, रक्त चाप, वजन एवं अन्य जॉच कर उन्हंे स्वस्थ रहने के लिए उत्तम आहार-विहार एवं योग संबंधित पॉम्प्लेट तथा आयुष काढ़ा का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्राकर, स्थानीय पार्षद श्री मनीष शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों को श्रीफल देकर सम्मानित किया। शिविर का आयोजन कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दोपहिया वाहन चालक जरूर लगाएं हेलमेट - कलेक्टर श्री सिंह
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहाँ जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस महासमुंद -बागबाहरा मुख्य सड़क पर सुरक्षित तरीक़े से हेलमेट पहन कर यातायात नियमों का पालन करने वाले दोपहिया वाहन चालकों को शॉल्, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। उनके साथ मुख्य कार्य पालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री आकाश छिकारा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री एस.आर.सिन्हा, जिला परिवहन अधिकारी श्री आर.के. ध्रुव, आरईएस के कार्यपालन अभियंता श्री भोला प्रसाद चंद्राकर, ने भी हेलमेट पहन कर दुपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को सम्मानित किया । उन्होंने आते-जाते वाहन चालकों को सुरक्षित तरीक़े से रोकते हुए कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन करें। वाहनों को तकनीकी रूप से ठीक रखें। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। हम सभी को स्वयं अपने अंदर सुधार लाना होगा। इसका असर पूरे समाज पर दिखाई पड़ेगा।
कलेक्टर ने बिना हेलमेट पहन कर दुपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को आगे से हेलमेट और यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया। ऐसे लोगों ने आगे से हेलमेट पहन कर वाहन चलाने का संकल्प लिया। कलेक्टर श्री सिंह के हाथ सम्मान होने पर श्री ओमप्रकाश विश्वकर्मा बोले कि उनका कोसरंगी गाँव में फ़ैंसी स्टोर की दुकान है। घर से कही बाहर वाहन से जाने पर वे नियमित रूप से हेलमेट पहनते है और यातायात नियमों का पालन करते है। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहन कर वाहन चलाने से थकान नहीं होता। सभी को अपने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। इससे दुर्घटना से बचाव भी होता है।
वही सम्मानित 31 वर्षीय श्री पुरुषोत्तम साहू बागबाहरा जो काम से जा रहे थे। उन्होंने ज़िला प्रशासन की इस अच्छी पहल की तारीफ़ करते हुए कहा की उनके दोस्त के भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। वह बिना हेलमेट के मोटर सायकल चला रहे थे। उसके बाद वे हमेशा हेलमेट पहन कर ही अपनी मोटर सायकल चलाते है और अन्य लोगों को भी हेलमेट पहनने की समझाईश देते है। बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों ने जीवन भर हेलमेट पहन कर अपनी दुपहिया वाहन चलाने का भी संकल्प लिया। इसी तरह पतेरापाली के श्री रूपेश कुमार यादव, तुलसी बाराडेरा के श्री लेखराम तोड़े, बागबाहरा के श्री दिलीप कुमार गजेन्द्र एवं श्री कमल नारायण यादव जो हेलमेट पहनकर मोटर सायकल में थे उन्हंे भी सम्मानित किया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने आने-जाने वाले नागरिकों को रुकवा कर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अनिवार्य रूप से पहनने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते हुए यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है। सडक पर सुरक्षित यात्रा कराना ही पुलिस एवं जिला प्रशासन की मंशा है। कलेक्टर ने कहा कि हेलमेट पहनने वाले को सम्मान देने से न पहनने वाले को प्रेरणा मिलेगी। सम्मान का यह सिलसिला जारी रहेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले कृषको को धान फसल हेतु एकीकृत किसान पोर्टल में नवीन पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं
महासमुंद : खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का की खरीदी करने, खेती करने वाले किसानों को समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का विक्रय करने के लिए ‘‘एकीकृत किसान पोर्टल ¼Unified Farmer Potel-UFP ) पर पंजीयन कराना आवश्यक होगा। इस संबंध में सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए है।
छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों का विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने अलग-अलग सरकारी कार्यालयों में आवेदन के साथ पंजीयन कराना होता था। जिससे उनका समय एवं संसाधन पर अपव्यय होता था। लेकिन अब राज्य शासन द्वारा इस प्रक्रिया में सरलीकरण कर प्रौद्योगिकी आधारित एकीकृत किसान पोर्टल बनाया गया है। इसमें किसानों के धारित भूमि एवं बोएं गए फसलों के रकबा सत्यापन हेतु भुईया पोर्टल से लिंक किया गया है। एकीकृत किसान पोर्टल में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, धान एवं मक्का का समर्थन मूल्य पर उपार्जन, कोदो, कुटकी एवं सभी उपार्जन योजना को सम्मिलित है। इस पोर्टल में फसल के निर्धारण हेतु भुईया पोर्टल में संधारित भूमि एवं गिरदावरी के आंकड़ो का उपयोग किया जाएगा। सभी फसलों का किसानवार, खसरावार, बोएं गए फसल के क्षेत्राच्छादन की जानकारी राजस्व विभाग द्वारा गिरदावरी के माध्यम से संकलित की जाएगी।
जिला खाद्य अधिकारी श्री नितीश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले कृषको को धान फसल हेतु एकीकृत किसान पोर्टल में नवीन पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है। किन्तु ऐसे धान उत्पादक कृषक जो खरीफ वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने हेतु पंजीयन नहीं कराये थे, उन कृषको को नवीन पंजीयन कराना होगा। नवीन पंजीयन हेतु कृषक को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज ऋण पुस्तिका, बी-1, आधार नम्बर बैंक की पासबुक इत्यादि की छायाप्रति ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पास जमा करनी होगी। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा कृषक के आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों का परीक्षण एवं सत्यापन किया जाएगा तथा पोर्टल पर कृषक के संबंधित ग्राम का चयन कर सत्यापन किया जावेगा। तत्पश्चात ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कृषक का आवेदन संबंधित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में जमा करेगा जिसके आधार पर सहकारी समिति द्वारा पोर्टल पर कृषक के पंजीयन की कार्यवाही की जाएगी।
एकीकृत किसान पोर्टल में कृषको के नवीन पंजीयन तथा पंजीयन तथा पंजीकृत फसल अथवा रकबे में संशोधन की कार्यवाही 31 अक्टूबर तक किये जाने के निर्देश है। कलेक्टर ने जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का के उपार्जन हेतु एकीकृत किसान पोर्टल से संबंधित सभी अधिकारियों को कृषक पंजीयन तथा कृषक के फसल एवं रकबा में संशोधन की कार्यवाही शासन द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है तथा समर्थन मूल्य पर धान अथवा मक्का विक्रय करने के इच्छुक कृषको से एकीकृत किसान पोर्टल में अपना पंजीयन कराना सुनिश्चित करने की अपील की है।
संयुक्त खातेदार कृषकों का पंजीयन नंबरदार के नाम से अथवा समस्त खाताधारकों द्वारा नामित व्यक्ति के नाम से अथवा सभी खातेदारों की सहमति से हिस्सेदारी अनुसार अलग-अलग किया जा सकेगा। इसके लिये संबंधित कृषको को आवेदन पत्र के साथ समस्त खाता धारकों की सहमति सह स्वघोषणा पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। संस्थागत/रेगहा/बटाईदार/लीज/डुबान क्षेत्र के कृषकों का पंजीयन हेतु खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा पृथक से लिंक दिया जाएगा। कृषक का आवेदन स्वीकृत अथवा अस्वीकृत होने की जानकारी कृषक को sms के माध्यम से दी जाएगी। पंजीयन उपरांत प्रत्येक कृषक को एक यूनिक आई डी दिया जाएगा।
ऐसे कृषक जो पंजीकृत फसल अथवा रकबा में संशोधन कराना चाहते है अथवा व्यक्तिगत विवरण में संशोधन कराना चाहते है, उन्हे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेज जैसे ऋण पुस्तिका, बी-1 की छायाप्रति के साथ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पास जमा करना होगा। पंजीकृत कृषक की मृत्यु होने अथवा वारिस घोषित करने अथवा भूमि में विवाद होने की स्थिति में एवं कृषक के भूमि की जानकारी भुंईया पोर्टल में अपडेट नहीं होने पर कृषक को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेज जैसे ऋण पुस्तिका, बी-1, आधार नम्बर, शपथ पत्र इत्यादि सहित तहसीलदार के पास जमा करना होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : 01 नवम्बर को राज्य स्थापना के 21 वर्ष पूरा होने पर राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमोें के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय (महानदी) भवन, नवा रायपुर अटल नगर से इस आशय के आज दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जारी दिशा-निर्देशानुसार राज्योत्सव की तैयारी के लिए सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि जिला मुख्यालय में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की विशेष उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जाएगी। जिसमें राज्य शासन की विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा 1 नवम्बर 2021 को एक दिवसीय शासकीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सादगी एवं गरिमामय हो इसका ध्यान रखने कहा गया है। इसके अलावा राज्योत्सव 01 नवम्बर 2021 को जिला मुख्यालय के समस्त सरकारी भवनों में रात्रि को रोशनी होगी। इसके अलावा शासन के कल्याणकारी योजनाओं और हितग्राही मूलक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : विगत माह बसना थाना क्षेत्र के ग्राम अखराभाठा में पुलिस द्वारा जुआ खेलते लोगों को पकड़ा था। जिसमें तीन शिक्षक भी शामिल थे। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने इसको गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी को सिविल सेवा आचरण नियमों का पालन करना चाहिए। ऐसे प्रकरणों से विभाग की छवि भी खराब होती है।
सहायक संचालक स्कूल शिक्षा श्री हिमांशु भारतीय ने बताया कि इसके लिए तीन सदस्यीय जांच समिति बनायी गयी है। जिसकी रिपोर्ट आना बाकि है। कलेक्टर श्री सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक में कहा कि संबंधित शिक्षकों को तत्काल कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जरूरी कार्यवाही करें। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही किया जाए।