- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासबकी सहभागिता जरूरी-कलेक्टर श्री विनय लंगेह
कोरिया, : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि गर्मी के मौसम में जंगलों या सूखे कचरे, कबाड़ में आग लगने की आशंका बनी होती है, इसके लिए नगरीय निकाय, फायर ब्रिगेड व वन विभाग को समुचित व्यवस्था कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। श्री लंगेह ने कहा कि जंगलों में आग न लगे इसके लिए संबंधित विभाग के अलावा सबकी सहभागिता भी जरूरी है।
श्री लंगेह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगजनी की घटना रोकने व आग न लगे इसके लिए स्वयं जागरूक होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में जंगलों में जली हुई बीड़ी, सिगरेट या माचिस न छोड़े। श्री लंगेह ने कहा कि सूखे कचरे, कबाड़ में आग लगने की आशंका बनी होती है। इसलिए इसके आसपास माचिस या किसी भी ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग बिल्कुल न करें।
वन मंडलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलको ने बताया कि जंगलों में आग न लगे इसके लिए गांवों व कस्बों में लगातार मुनादी कराई जा रही और आग लग जाने पर तत्काल इसकी सूचना देने के लिए आम लोगों से अपील भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांवों में फायर वार्चर भी रखा गया ताकि जंगलों में आग लगने पर इनके माध्यम से सूचना मिले और आग पर काबू को किया जा सके। जिले के रेंजर, एसडीओ द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को जंगलों को आग से बचाने के उपाय बताए जा रहे हैं। श्रीमती खलको ने बताया कि वन प्रबंधन सूचना प्रणाली (एफएमआईएस) के तहत जंगलों में आग लगने पर तत्काल मोबाइल पर सूचना मिल जाती है, जिसके तहत आग को रोकने में मदद मिलती है। उन्होंने मोबाइल नम्बर 9981884978 पर भी आग लगने पर सूचना देने की अपील की है।
बता दें गर्मियों के मौसम में ट्रेन के पहिए से निकली चिंगारी भी आग लगा सकती है। इसके अलावा आग प्राकृतिक रूप से भी लग जाती है। यह आग ज्यादा गर्मी या बिजली कड़कने से भी लगती है। कई बार जंगलों में आग लगने की वजह आगजनी, कैम्प फायर, बिना बुझी बीड़ी-सिगरेट फेंकना, जलता हुआ कचरा छोड़ना भी आग लगने का मुख्य कारण बनता है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगरीय निकाय तथा जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर, सोनहत के अधिकारियों से कहा कि गर्मी के मौसम में भू-जल नीचे चले जाने से पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण तथा नगरीय निकायों में पेयजल समस्या न हो इसके लिए माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करें।
श्री लंगेह ने कहा कि जिले के सभी गांवों, कस्बों के घरों तथा पारा-मोहल्ले में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी व उनके अमले सतत दौरा करें व आम लोगों से जानकारी प्राप्त करें। श्री लंगेह ने कहा कि किसी भी स्थिति में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए विशेष रूप से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी छात्रावास, आंगनवाड़ी, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, वार्ड, ग्राम पंचायत आदि स्थानों से जानकारी प्राप्त करें और पेयजल की समस्या को तत्काल निराकरण करें। श्री लंगेह ने कहा कि जिन स्थानों में बोर सूखने की शिकायत मिल रही है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था करें ताकि आम लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिले। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवारात में अफसर कर रहे हैं दौराअवैध कोयला परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही
कोरिया, : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने विगत दिनों खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जिले में अवैध रूप से गिट्टी, कोयला, ईंट खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें।इसी कड़ी में विगत दिनों खनिज अधिकारी एवं उनके अमला द्वारा रात में ही छापामार कार्यवाही की गई थी। बैकुण्ठपुर तहसील क्षेत्र में छापामार कार्यवाही के दौरान वाहन क्रमांक एम.पी. 18 जी.ए. 0170 में तीन टन अवैध कोयला, वाहन चालक रामेश्वर राजवाड़े द्वारा परिवहन करते पाया गया। जानकारी के मुताबिक उक्त वाहन का मालिक नरेश कुमार बताया गया है।
वाहन को जब्त कर चरचा थाना में सुपुर्दगी की कार्यवाही की गई तथा वाहन मालिक से अर्थदण्ड 34 हजार 396 रुपए की वसूली भी की गई है। खनिज अधिकारी ने बताया कि अवैध खनिज उत्खननकर्ता, परिवहनकर्ता व भण्डारकर्ताओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
बता दें विगत दिनां कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन आदि को रोकने के लिए आवश्यक व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, यह कार्यवाही भी उसी निर्देश का असर माना जा रहा है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान
कोरिया : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने आज समय-सीमा की बैठक में लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर संबंधित नोडल अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। श्री लंगेह ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान तेजी से और गांव-गांव तक चलाने के निर्देश दिए।
श्री लंगेह ने मतदान पूर्व सभी मतदान केंद्रों में रैम्प बनाने के साथ बिजली, पानी तथा शौचालय कक्ष बनाने के निर्देश दिए। श्री लंगेह ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान आने वाले केन्द्रीय एवं राज्य सुरक्षा बलों के ठहरने के स्थानों पर पेयजल, कूलर, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निर्वाचन कार्य से जुड़े नोडल अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन के दौरान वाहन व्यवस्था, वाहनों में जीपीएस इंस्टाल करना, मतदान दलों के अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों के लिए स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, अनुमति संबंधी ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदनों का निराकरण, एसएमएस मानिटरिंग का कार्य करना आदि व्यवस्था मतदान पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर एवं सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी मतदान केन्द्रों में मतदान व निर्वाचन संबंधी प्रमुख जानकारी दीवार में लिखे जाए ताकि आम मतदाताओं को अपने मतदान केन्द्रों के बारे में जानकारी हो।
बता दें कोरबा लोकसभा संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले कोरिया जिले में तृतीय चरण के तहत मंगलवार 7 मई 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 12 अप्रैल को अधिसूचना का प्रकाशन किया गया है, 19 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा तथा 22 अप्रैल को नाम वापसी की तिथि है। मतगणना, मंगलवार 4 जून 2024 को होगी।प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंकलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि प्रत्येक व्यक्तियों तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो, मरीजों को समय पर जांच, उपचार, दवाई मिले यह सुनिश्चित करना प्रत्येक डॉक्टर व उनके अमले की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा विगत दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोड़ी (बचरा), पटना, सोनहत, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, घुघरा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सरडी, शिवपुर-चरचा का औचक निरीक्षण किया गया, जहां अस्पताल की व्यवस्था, गुणवत्ता, ओपीडी, आईपीडी, मेडिकल व्यवस्था, संस्था में होने वाले प्रसव की जानकारी, शिशु तथा प्रसूता माता सहित अन्य मरीजों से मिलकर अस्पताल की व्यवस्था एवं साफ-सफाई की जानकारी प्राप्त की।अस्पताल प्रबंधन को 24 घंटे अस्पताल सुचारू रूप से संचालन के लिए निर्देश दिए। टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, एनीमिया, सिकलसेल जांच, आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य हासिल करने के साथ मौसमी बीमारियों जैसे लू से बचाव एवं महामारियों से निपटने की कार्ययोजना, टी.बी. कार्यक्रम, लेप्रोसी कार्यक्रम आदि की जानकारी समुचित रूप से ऑन लाइन दर्ज करने के निर्देश भी दिए। बता दें जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा मितानिन संकुल बैठक में शामिल होकर स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई है।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए अधिकारी, कर्मचारियों को समय पर स्वास्थ्य केन्द्रों में उपस्थित होने के निर्देश दिए ताकि मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना करना न पड़े। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
10 संगवारी मतदान केन्द्रों में सिर्फ महिला मतदान दल कराएंगे मतदान
कोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 में महिला, दिव्यांग एवं युवा मतदान दलों की भागीदारी सुनिश्चित करने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विशेष पहल की जा रही है। इसके तहत 10 संगवारी मतदान केन्द्रों में सिर्फ महिला मतदान दल एवं 1-1 मतदान केन्द्रों में दिव्यांग एवं युवा मतदान दलों द्वारा आगामी 7 मई को मतदान कराया जाएगा। मतदान प्रक्रिया के लिए सभी महिला मतदान दलों को जिला पंचायत के ऑडिओरियम में एवं दिव्यांग व युवा मतदान दलों को सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने प्रशिक्षण का अवलोकन किया एवं मतदान प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने महिला, दिव्यांग एवं युवा मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया की बारिकियों को ध्यान से समझने और किसी भी तरह की शंका होने पर निःसंकोच उसका समाधान कराने कहा।कलेक्टर ने मतदान दलों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए निष्पक्ष एवं सफलता पूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने को कहा।कलेक्टर ने मतदान दलों को प्रत्येक मतदान अधिकारी के कार्याे-मतदाता सूची चिन्हित प्रति से मिलान, मतदाता पर्ची, अमिट स्याही, मतदाता रजिस्टर में हस्ताक्षर, पर्ची जमा कर वैलेट जारी करने तथा मतदान कंपार्टमेंट में मत डालने की प्रक्रिया से व्यवहारिक रूप से अवगत कराया और बेहतर कार्य संपादन के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता, स्वीप के नोडल अधिकारी श्री के.के गुप्ता रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सक्षम एप्प या 1950 डायल कर दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाता ले सकेंगे लाभ
कोरिया : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशन में कोरिया जिले में भी दिव्यांग रथ उपलब्ध कराए जाएंगे। इस सुविधा के लिए बुजुर्गों या दिव्यांग मतदाता को केवल 1950 नम्बर पर डायल करना होगा। इस सुविधा के व्यापक स्तर पर प्रचार के लिए जगह जगह रैली निकालकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया कि निर्वाचन में प्रत्येक मतदाता महत्वपूर्ण है और इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए पहली बार दिव्यांग मतदाता को मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने के लिए दिव्यांग रथ चलाया जाएगा।इस सुविधा का लाभ बुजुर्गों को भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांग रथ की सुविधा का इस्तेमाल बेहद आसान तरीके से किया जा सकता है। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता 1950 नम्बर पर फोन करके मतदान दिवस पर इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। साथ ही इस सुविधा के लिए बुजुर्ग मतदाता और दिव्यांग मतदाता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए सक्षम एप्प के माध्यम से भी इस निःशुल्क सुविधा का लाभ ले सकते हैं और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।जिले में चिन्हित सभी दिव्यांग मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु जिले के सभी ग्राम पंचायतों में इस रथ का लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के लिए नोडल अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी के देखरेख में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में दिव्यांग रथ सुविधा से जुड़ने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओ को मतदान दिवस अनिवार्य रूप से इस सुविधा का लाभ लेने का आग्रह किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिस के लिए 08 लाख रूपये की राशि मंजूर दी है। तहसील बैकुंठपुर के ग्राम रोबो के रामलाल की पहाड़ से पत्थर गिरने (नैसर्गिक) विपत्ति के कारण मृत्यु होने पर उनके वारिस परमेश्वरी एवं तहसील पटना के रामकुमार साहू की तेज/अतिवर्षा होने के कारण दिवाल गिरने से मृत्यु होने पर उनके वारिस आशा साहू के लिए क्रमशः 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लोकसभा निर्वाचन 2024मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश
कोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल रामपुर में आज से पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने प्रशिक्षण स्थल पहुंच कर प्रशिक्षण ले रहे अधिकारी-कर्मचारियों से ई.व्ही.एम मशीन के संचालन सहित कई विषयों पर चर्चा की और मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों से स्वतंत्र तथा शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निदेर्शों का विस्तार से अध्ययन करने तथा प्रशिक्षण के दौरान बताया गई बातों को ध्यानपूर्वक सुनने व अमल में लाने के भी निर्देश दिये।इस अवसर पर कलेक्टर श्री लंगेह ने मास्टर टेªनर्स को सुगमता पूर्वक मतदान के लिए गुणवत्ता पूर्व प्रशिक्षण देने निर्देशित दिये। उन्होनें मतदान दलों को ईवीएम का हैंड्स ऑन कराने तथा उनके शंकाओं का समाधान सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान दलों के अधिकारियों से ई.वी.एम संचालन की जानकारी रखने तथा किसी भी प्रकार शंका होने पर मास्टर टेªनर्स से इसके समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
प्रशिक्षण में मास्टर टेªनर्स के द्वारा मतदान दल के अधिकारियों को ई.व्ही.एम, वीवीपैट मशीनों के संचालन विभिन्न गतिविधियों, बरती जानी वाली सावधानियों के बारे में प्रशिक्षण दिय गया। इस दौरान मशीनों में टैग लगाने, संचालन करने, चालू-बंद करने, मॉक पोल, वास्ताविक मतदान कराने के साथ मतदान दलों को निर्वाचन की गतिविधियों को चरणबद्व तरीके से संपन्न कराने आदि सभी पहलुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता, स्वीप के नोडल अधिकारी श्री के.के गुप्ता रहें। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा12 अप्रैल से शुरू होंगे प्रथम चरण का प्रशिक्षण
कोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 को सफल बनाने के लिए पीठासीन एवं मतदान अधिकारियां के प्रथम चरण का प्रशिक्षण 12 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। बैकुण्ठपुर के सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल में 12 अप्रैल को पीठासीन, मतदान अधिकारी 1 तथा 13 अप्रैल को मतदान अधिकारी 2 एवं 3 एवं जिला पंचायत के ऑडिटोरियम में 15 अप्रैल को संगवारी मतदान केन्द्र के तहत महिला कर्मचारियों, युवा मतदान केन्द्र व दिव्यांग मतदान केन्द्र के लिए नियोजित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में पूरी सावधानी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें साथ ही प्रशिक्षकों से कहा है कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश व बताए नियमों के तहत प्रशिक्षण प्रदान करें। इन कर्मियों को प्रशिक्षण केन्द्रों में निर्धारित समय पर पहुंचने के निर्देश भी दिए।श्री लंगेह ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों से कहा है कि जिला स्वीप समिति द्वारा तैयार लोगो को अपने मोबाइल के डीपी में जरूर लगाएं ताकि लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बने और मतदान के लिए आम मतदाता भी इससे प्रेरित हो। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक 38 जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन कुशल प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण कक्ष भी आवंटित कर दी गई है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाआबकारी नियंत्रण कक्ष स्थापित, दूरभाष पर भी होगी शिकायत दर्ज
कोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित तमाम विभाग अलर्ट है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार मार्च 2024 में मदिरा के अवैध विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रतिबंध रखने हेतु लगतार सघन गस्त व छापामार की कार्यवाही की गई।जिले में 85 जांच एवं छापा मारे गए थे तथा 47 प्रकरणों के तहत 268 बल्क लीटर मदिरा, 750 किलोग्राम महुआ लाहन एवं एक कार जब्त की गई है। धारा 34 (1) (क) के तहत 20, धारा 34 (1) (ख) के तहत 2, धारा 34 (1) च के तहत एक, 34 (2) के तहत 9, धारा 36 (क) के तहत एक, धारा 36 (सी) के तहत 5 तथा धारा 36 (च) (1) के तहत 9 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी दी है कि बैकुण्ठपुर में आबकारी नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे खुला रहेगा। दूरभाष नम्बर 07836-232199 पर या नियंत्रण कक्ष में जाकर अवैध शराब बिक्री के संबंध में कोई भी व्यक्ति जानकारी व शिकायत दर्ज करा सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनपद पंचायत के कर्मियों ने मतदान करने-कराने का लिया संकल्प‘कोरिया ने ठाना-मतदान प्रतिशत बढ़ाना’
कोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री विनय कुमार लंगेह ने आज निर्वाचन से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर नोडल अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। 12 एवं 13 अप्रैल से पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के होने वाले प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक तैयारियां करने तथा प्रशिक्षण स्थल में पानी, बिजली आदि व्यवस्था के निर्देश भी दिए। श्री लंगेह ने अधिकारियों-कर्मचारियों को सफल, निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र, भयमुक्त निर्वाचन कराने के लिए प्रेरित भी किए।जानकारी के मुताबिक बैकुण्ठपुर, सोनहत विकासखण्ड में मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बैकुण्ठपुर के शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लेते हुए रैली निकालते हुए आम मतदाताओं को मतदान के महत्व बताया और 7 मई को मतदान केन्द्र पहुंचकर, मतदान करने के लिए प्रेरित किए तथा मतदान करने-कराने का संकल्प भी लिए।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने आम मतदाताओं से कहा कि देश के विकास के लिए, स्वस्थ लोकतंत्र के लिए, प्रत्येक मतदाता, मतदान अवश्य करें। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कोरिया जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है, इसलिए सबकी भागीदारी जरूरी है। इन छात्र-छात्राओं ने आम मतदाताओं से कहा कि स्वयं मतदान करें और अपने पड़ोसियों व परिवार को लोकतंत्र के इस महादान, मतदान में भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाकोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिस के लिए 08 लाख रूपये की राशि मंजूर दी है। तहसील बैकुंठपुर के ग्राम नरकेली के अतीत कुमार की आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर उनके वारिस कलेश्वरी एवं ग्राम परसापानी (कोट) के सोनकुवंर की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर उनके वारिस मनीराम के लिए क्रमशः 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई है।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासूकर पालक अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करायेंकोरिया : पशु चिकित्सा सेवायें के उप संचालक ने बताया कि जिले के समस्त सूकर पालकों को होने वाले पशुधन की क्षति के बचाव हेतु पशुधन विकास विभाग द्वारा क्लासिकल स्वाईन फिवर नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन 15 मार्च से 30 अप्रैल 2024 तक कर दिया गया है। जिसके तहत सूकर पालकों से आग्रह किया जाता है कि वे अपने सूकरों में अधिक से अधिक संख्या में स्वाइन फीवर का टीकाकरण एवं टैगिंग का कार्य शत-प्रतिशत कराएं एवं टीकाकरण में सावधानी बरतें।बता दें कि टीकाकरण के पूर्व कृमिनाशक दवापन कराना आवश्यक है, 3 माह के उपर के सूकरों को टीकाकरण अवश्य कराएं साथ ही बीमार या पूर्व से ग्रसित बीमार सूकरों को टीका न लगवायें। गर्भावस्था के अंतिम चरण यानी आखिर 40 दिनों के दौरान में मादा सूकरों का टीकाकरण न करवाएं तथा कुपोषित, त्वचा रोग से ग्रसित और परजीवी से ग्रसित सूकरों का टीकाकरण न करवाए।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाजिले में मतदान करबो-कराबो अभियान जारी
कोरिया : स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जितना जरूरी है, उतना ही आम मतदाताओं में जागरूकता होना आवश्यक है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदान को लेकर अलग-अलग विधाओं व स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन व मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यकम के तहत विधानसभा भरतपुर-सोनहत व बैकुण्ठपुर में बाइक रैली का आयोजन किया गया।स्वीप कोर कमेटी की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियों के मध्य मतदान के प्रति आकर्षण उत्पन्न करने के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गो को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा गया। विकासखण्ड मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा यातायात के नियमों का पालन करते हुए बड़ी संख्या में बाइक रैली निकाली गई। जनपद पंचायत, सोनहत से नगर की फेरी लगाकर मिनी स्टेडियम में समाप्त किया गया एवं बैकुण्ठपुर में जनपद पंचायत से प्रारंभ होकर रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल स्टेडियम में पहुंचकर समाप्त की गई। इस अवसर पर इन कर्मियों द्वारा शपथ लेकर मतदान के प्रति जनजागरण देने का निर्णय लिया। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवासि-विजिल एप आम नागरिकों के लिए कारगर
कोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 की गहमागहमी बढ़ती जा रही है। लगातार अधिकारियों की बैठक, निर्देश, प्रशिक्षण, निरीक्षण व जन जागरूकता अभियान देखने को मिल रही है। कोरिया कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने आम नागरिकों की समस्याओं को समाधान करने के लिए सी-विजिल एप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस एप के माध्यम से किसी प्रकार की समस्या होने पर शिक़ायत की जा सकती है ताकि इस ऑन लाइन एप के माध्यम से मिनटों में समाधान हो सके।
बता दें निर्वाचन अवधि के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघनों के संबंध में सूचना देने हेतु नागरिकों के लिए ऑनलाइन एप कारगर है। इस एप्लिकेशन का नाम ‘‘सी-विजिल‘‘ है और यह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचनों के संचालन में निर्वाह की जाने वाली सक्रिय एवं जिम्मेवार भूमिका को निर्दिष्ट करता है।
आदर्श आचार संहिता की घोषणा की तारीख से मतदान के एक दिन बाद तक प्रभावी रहते हैं, इस दौरान किसी भी प्रकार की आचार संहिता के उल्लंघनों पर इस एप का उपयोग करके कोई भी आम नागरिक शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सी-विजिल एप का उपयोग करते समय गतिविधियों, घटनाओं की फोटो या वीडियों बनाना होगा तथा मोबाइल एप्लिकेशन पर इसे अपलोड करने से पहले इसका विवरण देना होगा जहां से यह सूचना जिला नियंत्रण कक्ष में बीप करेगी। यह उड़न दस्तों को कुछ ही मिनटों में उस निर्धारित स्थान तक पहुंचने में सक्षम बनाएगी। सी-विजिल नागरिकों को जिला नियंत्रण कक्ष, रिटर्निंग अधिकारी तथा क्षेत्रीय सत्यापन यूनिट (उड़न दस्तो)/ स्थैतिक निगरानी दलों से जोड़ेगी, जिससे तुरंत और सटीक रिपोर्टिंग तथा कार्रवाई एवं निगरानी प्रणाली तैयारी की जा सकेगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय, कोरिया ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार इस एप के माध्यम से अपने आस-पास आदर्श आचार संहिता के उल्लंघनों के संबंध में आम नागरिक तुरंत इस एप में शिकायत दर्ज कराएं ताकि ऐसी किसी भी घटनाओं को रोका जा सके और आयोग के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन करवाने के उद्देश्य को हासिल करने में मदद मिल सके।
शिकायत का 100 मिनिट के अंदर कार्रवाई -सी-विजिल एप को आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत के लिए बनाया गया है, सीविजिल ऐप की मदद से अब कोई भी व्यक्ति आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मिनटों में फोटो या वीडियो संलग्न कर सकते हैं। इसके साथ ही शिकायत करने के 100 मिनिट के भीतर कार्रवाई की जाएगी।
अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर करें सी-विजिल एप डाउनलोड -सी-विजिल एप को मोबाइल में डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं, इस एप को उपचुनाव, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में होने वाली आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत करने के लिए बनाया गया है। यह एप शिकायत करते समय ऑटो मोड में लोकेशन सिलेक्ट करता है, जिससे शिकायतकर्ता को आचार संहिता उल्लंघन के स्थान के बारे में ब्यौरा देने की जरूरत नहीं होती। - संयुक्त जवाबदारी के साथ गंभीरता से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें-कलेक्टर श्री लंगेह
कोरिया : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने कलेक्टर सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए गठित स्थैतिक एवं उडनदस्ता दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण में संयुक्त जवाबदारी के साथ गंभीरता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषों का पालन करते हुए जांच की कार्यवाही करने को कहा।मास्टर ट्रेनर्स श्री ओमकार साय एवं श्री शैलेन्द्र गुप्ता ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री दीपिका नेताम की उपस्थिति मे दल के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।प्रषिक्षण में बताया गया कि स्थैतिक जांच दल प्रमुख मुख्य सड़कों व जिले की सीमाओं पर स्थापित चेकपोस्ट में कार्यरत होंगे और अपने क्षेत्र में अवैध शराब, रिष्वत की वस्तुओं या भारी मात्रा में नगदी, हथियार एवं गोला-बारूद कोे लाने एवं ले जाने तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर भी नजर रखेगा। जांच किये जाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की विडियोग्राफी की जाएगी। निर्धारित फार्मेट में दैनिक कार्यकलाप रिर्पोट भेजा जाएगा।उडनदस्ता दल आदर्श आचार संहिता के उलंघनों और संबंध सभी मामलों पर कार्यवाही करेगे। जब कभी नगदी या शराब या रिश्वत की कोई अन्य वस्तुओं के संबंध में या असामाजिक तत्वों या हथियारों और गोला-बारूद के लाने और ले जाने के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उडनदस्ता दल मौके पर तत्काल पहुंच कर कार्यवाही करेगा तथा कार्यवाही की विडियो रिकार्डिग की जाएगी।एनआईसी के डी.आई.ओ. श्री सुखदेव पटेल ने बताया कि स्थैतिक एवं उडनदस्ता दल के अधिकारी-कर्मचारियों को सी-विजिल व ईएसएमएस ऐप में किए जाने वाले प्रविष्टि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्थैतिक निगरानी दलों के द्वारा संपूर्ण जांच प्रक्रिया कार्यपालन मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की जाएगी और उसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। मजिस्ट्रेट के द्वारा ईएसएमएस ऐप में प्रविष्टि की जाएगी तथा जानकारी संबंधित नोडल अधिकारी को प्राप्त होगी। संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिले में आपसी भाईचारे, सदभाव के साथ होली पर्व मनाने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, कोरिया ने होलिका दहन 24 मार्च व होली पर्व 25 मार्च के अवसर पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डॉ. अमृता सिंह, तहसीलदार व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, बैकुंठपुर को थाना बैकुंठपुर, श्री ओ.पी. सिंह, तहसीलदार व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, पोड़ी(बचरा) को थाना पोड़ी (बचरा), श्रीमती मोनल साय, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट,पटना को थाना चरचा,श्री उमेश कुमार कुशवाहा, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, पटना को थाना पटना, श्री कामेश सिंह कश्यप, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, बैकुंठपुर को थाना कटकोना, पंडोपारा चौकी, परमानन्द कौशिक, प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, सोनहत को थाना सोनहत तथा शुभ कोसले नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, रामगढ़ को चौकी रामगढ़ नियुक्त किया गया है। वहीं अनुविभागीय दंडाधिकारी बैकुंठपुर, सोनहत अपने-अपने क्षेत्र के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रभावित किसान टोल फ्री नम्बर पर दें जानकारी व पटवारी से करें सम्पर्क
कोरिया : जिले में लगातार वोलावृष्टि व बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है। इसको ध्यान में रखते हुए जिले के किसानों को राहत देने के लिए कृषि विभाग ने किसानों से अपील करते हुए जानकारी दी है कि असामयिक वर्षा से गेंहूँ सिंचित, गेहूँ असिंचित, चना, अलसी एवं राई सरसों फसलों को नुकसान होने की आशंका बनी हुई है।विभाग ने जानकारी दी है कि जिन कृषकों के द्वारा इन अधिसूचित फसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा कराया गया है, ऐसे कृषकों की बीमित फसल में नुकसान होने पर प्रावधान के अनुसार बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी के पास 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नंबर 18002095959 या फार्ममित्र एप अथवा कंपनी के व्हाट्सएप नंबर 7030053232 में अनिवार्य रूप से दर्ज कराया जाना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार के किसान शिकायत निवारण टोल फ्री नबंर 14447 पर भी फसल क्षति की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।फसल क्षति की सूचना देते समय किसानों को फसल संबंधी जानकारी, किसान आवेदन आई.डी., खाता नंबर, आधार नंबर, भूमि संबंधी विवरण तथा मोबाइल नंबर आदि विवरण साथ में रखना जरूरी है। फसल क्षति की सूचना प्राप्ति उपरांत प्रभावित कृषकों को उनके फसल क्षति आकलन के आधार पर प्रावधान अनुसार क्षति पूर्ति राशि प्रदाय की जाएगी।इसी प्रकार जिन कृषकों द्वारा फसल बीमा नहीं कराया गया है, उन सभी कृषकों से विभाग ने अपील की है कि फसल क्षति की सूचना पटवारी के माध्यम से भी राजस्व विभाग को देते हुए आर बी सी 6-4 के तहत मुआवजा हेतु आवेदन कर सकते हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाहन करें - कलेक्टर श्री लंगेह
कोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होनें अधिकारियों से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाहन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला अधिकारियों को कार्यालयीन समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये है। उन्होनें शख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी जिला निर्वाचन अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर नही रहेगा। बैठक में कलेक्टर ने सभी निर्माण एजेंसियों से स्वीकृत कार्य की जानकारी ली तथा जो कार्य अप्रांरभ है उन्हें प्रारंभ न करने के निर्देश दिये। उन्होनें मतदान का बहिष्कार करने के लिए भडाकाने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने मतदान केंद्रों की जानकारी एवं एएमएफ की सुविधा उपलब्ध कराना, बीएलओ की नियुक्ति, मतदान दिवस के दिन एनएसएस, एनसीसी व अन्य वॉलंटियर की नियुक्ति, विशेष मतदान केंद्र तैयार करना, ग्रीष्म कालीन समय होने के कारण पानी एवं छाया की व्यवस्था, वेबकास्टिंग, जहां नेटवर्क नही है वह रनर की पहचान कर कार्याेजना पूर्ण करना, माइक्रो आब्जर्वर हेतु आवश्यक व्यवस्था, मतदान दलों का आंकलन, रवानगी, वापसी, मतदान दलों का प्रशिक्षण, निर्वाचन गतिविधियों का प्रचार प्रसार और स्वीप गतिविधियों का संचालन करने की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को दी है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपर कलेक्टर श्री अरूण मरकाम को अनुमति संबंधी आवेदनों का निराकरण, अनुमति हेतु प्राप्त आवेदनों का निराकरण, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया के समन्वय कर निराकरण, प्रत्याशियों, राजनैतिक दलों द्वारा की गई अनैतिक आलोचना तथा निंदा जनक भाषण को जानकारी संकलित करना, सार्वजनिक संपत्तियों के विरूपण तथा अनैतिक आचरण की रिपोर्ट तैयार करने, एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी, वीएसटी के साथ समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है।मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति के नोडल अधिकारी श्री विनय कश्यप को सभी प्रकार के मीडिया को प्रमाणित कर स्वीकृति प्रदान करना, फेक न्यूज़ का खण्डन, मतदान कर्मियों का आईडी कार्ड जारी करने, डेटाबेस तैयार करने, मतदान दिवस को प्रत्येक 2 घंटे की रिपोर्ट तैयार करने, कंट्रोल रूम एवं सी विजिल आप के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश पटेल को मतदान दलों के लिए वाहन एवं डीजल व्यवस्था, तथा डाक मतपत्र व निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र, मुद्रण कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। एसडीएम सोनहत श्री राकेश साहू को ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रबंधन, मतपत्र की व्यवस्था निर्वाचन कार्यों में लगे इलेक्ट्रोनिक सिस्टम की व्यवस्था करने तथा एसडीएम बैकुंठपुर श्रीमती अंकिता सोम को सामग्री वितरण एवं प्राप्ति केंद्र प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है। इसके साथ निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर भी समीक्षा की गई।बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील
कोरिया : आगामी होली एवं ईद-उल-फितर त्यौहार को शांतिपूर्ण रूप से मनाए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
कलेक्टर श्री लंगेह ने इस अवसर पर कहा कि आगामी त्यौहारों की तैयारी और आवश्यक व्यवस्था में पूर्व की भांति जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने समिति के सदस्यों, सभी समुदाय के लोगों और युवाओं को शांति एवं उचित कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय सहभागिता निभाने अपील की है। साथ ही डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाते हुए शांतिपूर्वक होली एवं ईद-उल-फितर त्यौहार मनाने कहा है। बैठक में कलेक्टर ने ट्रैफिक व्यवस्था तथा त्यौहार के अनुरूप गरिमामय, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु बल तैनात किया जाएगा जिसके साथ ही उन्होंने बताया कि होली पर्व पर नशे के हालत में पाए जाने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिला स्तरीय कुशल प्रशिक्षण हेतु जिला पंचायत सभाकक्ष में आज 20 मार्च और 21 मार्च को सुबह 11 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में 64 जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर जुड़ेंगे। प्रथम चरण का प्रशिक्षण नियोजित कुशल प्रशिक्षको द्वारा लोकसभा निर्वाचन से जुड़ी सभी जानकारी साझा की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्धारित तिथि को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के वार्ड के नजदीक वाले शासकीय स्कूलों को बनाया जाएगा परीक्षा केन्द्र
कोरिया : उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली की पहल पर आयोजित राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा 17 मार्च 2024 रविवार को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिक्षार्थी सुविधानुसार उक्त समय के भीतर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा। शिक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3ः00 घण्टे को समय दिया जाएगा।परीक्षा में ऐसे विद्यार्थी जिनका पूर्व में पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत प्रमाणीकरण नहीं हुआ है। जो मोहल्ला साक्षरता केन्द्र में पढ़ाई किए हो अथवा जो बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान की परीक्षा में शामिल होना चाहते है। पंजीयन के आधार पर ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के वार्डवार आकलन मेें सम्मिलित होने वाले षिक्षार्थी की सूची तैयार की जावे इसके बाद संबंधित ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय के वार्ड के नजदीक वाले शासकीय स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महिलाओं को पापड़ और मिलेट्स से बने व्यंजनों के उत्पादन पर मिलेगा प्रशिक्षणकोरिया : महिला बाल विकास विभाग द्वारा दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत जिले की महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा गया। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। बता दें कि विकासखंड बैकुंठपुर और सोनहत की कुल 50 महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए डिंडोरी मध्यप्रदेश ले जाया गया है। डिंडोरी के समूहों द्वारा उच्च गुणवत्ता के साथ पापड़, कोदो और कुटकी से बनने वाले मिलेट्स कुकीज और नमकीन आदि का उत्पादन किया जा रहा है,जिसके प्रशिक्षण के लिए जिले के विभिन्न समूहों की महिलाओं को भेजा गया है ताकि प्रशिक्षण लेकर वे भी यहां आकर गुणवत्तापूर्ण उत्पादन कर सकें। कलेक्टर श्री लंगेह ने आज हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया है साथ ही सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी और विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लापरवाह कर्मी पर होगी कड़ी कार्यवाहीजीवनदीप समिति की बैठक सम्पन्न
कोरिया : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा लगातार प्रदेश की स्वास्थ्य अधोसंरचना एवं स्टाफ की पूर्ति के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे है। विगत दिनों कोरिया जिले के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है।इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जीवनदीप समिति के कार्यकारिणी की बैठक हुई। विभिन्न विषयों पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के मंशानुसार हर हाल में हम सबको मरीजों के बेहतरी के लिए काम करना है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों व परिजनों के साथ शालीनता से व्यवहार करें और उन्हें बेहतर जांच-उपचार उपलब्ध कराएं।कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा अस्पताल परिसर में साफ-सफाई रखे साथ ही डॉक्टरों, नर्साे व अन्य कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने तथा लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने एजेण्डा पर बिन्दुवार चर्चा करते हुए जीवन दीप समिति के आय-व्यय के मदों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जीवन दीप समिति की राशि का व्यय करने के पूर्व समिति से अनुमोदित कराने को कहा। बैठक में पोस्टमार्टम हेतु स्वीपर, सुरक्षागार्ड की नियुक्ति, गार्डन में फिनिसिंग तार से घेराव, स्टोर कक्ष का सुधार कार्य कराए जाने, औषधि वितरण केन्द्र को बाहर किए जाने, स्नानागार का स्थल बदलने तथा सिंटेक्स टंकी बदलने की स्वीकृति प्रदान की।कलेक्टर ने वार्ड के शौचालयों का सुधार कार्य तथा महिला वार्ड के परिचालिका कक्ष में शौचालय निर्माण कार्य की स्वीकृति देते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ करने को कहा। उन्होंने नगर पालिका बैकुण्ठपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को जिला चिकित्सालय के सामान्य कचरे का प्रतिदिन उठाव कराने का निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए चिकित्सालय परिसर में पर्याप्त स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने को कहा।बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सेंगर, सिविल सर्जन डॉ आर बनसरिया, आर एम ओ. डॉ अनित बखला, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सी. बी. सिंह, नगर पालिका के अधिकारी, ई एण्ड एम के अनुविभागीय अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जीवन दीप समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जरूरतमंद तबकों के लिए आयुष्मान बना संजीवनीजिला अस्पताल में गरीब मरीजों का बढ़ा विश्वास
कोरिया : बैकुण्ठपुर स्थित जिला अस्पताल सहित प्राथमिक, सामुदायिक अस्पताल को लेकर बैकुण्ठपुर के विधायक श्री भइया लाल राजवाड़े एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह बहुत ही गंभीर हैं। मरीजों के बेहतर इलाज हो, इसके लिए लगातार जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं।प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं विधायक श्री भइया लाल राजवाड़े के प्रयासों के कारण विगत दिनों बड़ी संख्या में डाक्टरों की पदस्थपना आदेश भी हुए हैं। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एस. सेंगर ने जानकारी दी कि जिला अस्पताल स्थित सीटी स्कैन में अब तक 1 हजार 420 मरीजों का सीटी स्कैन हुआ है, इनमें से 870 मरीजों के आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क जांच की गई है। जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन होने से करीब 1 हजार 641 मरीजों का डायलिसिस किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मरीजों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही है, जिसके तहत गर्भावस्था माताएं और बच्चे के जन्म के समय, नवजात एवं शिशुओं के स्वास्थ्य, बाल एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य, गैर संचारी रोगों की जांच, बुजुर्गों और प्रशामन स्वास्थ्य देखभाल, आंख, कान, नाक एवं गला से संबंधित रोगों के देखभाल के लिए आपातकालीन चिकित्सकीय सेवाएं के अलावा मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं भी दी जा रही है। जिला अस्पताल में निश्चेतना विशेषज्ञ एवं रेडियोलॉजिस्ट की पदस्थापना होने से अंचल के मरीजों को लाभ मिलेगा।सोनोग्राफी मशीन लगने से सोनहतवासियों की तकलीफ दूर हुई है। सोनहत विकासखण्ड के रामगढ़ क्षेत्र के गर्भवती माताओं को इलाज एवं सोनोग्राफी के लिए 80 किलोमीटर का सफर करते हुए बैकुण्ठपुर जिला अस्पताल आना होता था। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनहत में सोनोग्राफी मशीन स्थापित होने से 413 गर्भवती माताओं को निःशुल्क जांच की गई और इस तरह आर्थिक, मानसिक व शारीरिक समस्याओं से छुटकारा भी मिलने लगी है।बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के सरईगहना स्थित हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर की व्यवस्थाओं को लेकर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत राष्ट्रीय प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 तक 17 हाट बाजारों में करीब 74 हजार मरीजों की जांच, दवाई दिए गए हैं। इन हाट बाजारों में शिविरों के माध्यम से हीमोग्लोबिन, खून, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, मलेरया व अन्य रोगों की जांच की जाती है। बता दें वर्ष 2022-23 हेतु प्रदेश में कोरिया जिले को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के सभी स्वास्थ्य अमले में समुचित डॉक्टरों, स्टॉफ, दवाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को दूरस्थ अंचल के अस्पतालों में लगातार दौरा करने के आदेश भी दिए हैं।